india news

उन्हैल, रायपुर, भालता और पनवाड़ बाॅर्डर पर निजी वाहन के प्रवेश पर भी रोक, जवान तैनात

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के राज्य की सीमाओं पर सख्ती करने के आदेश के बाद जिले की मध्यप्रदेश से लगी हुई सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई। शुक्रवार को किसी भी निजी वाहन को जिले में प्रवेश नहीं करने दिया गया। इसके चलते कई बाइक और कारों में सवार लोगों के पास परमिशन होने के बाद भी उनको नहीं आने दिया गया। अब गृह विभाग से परमिशन के बाद ही जिले की सीमाओं से प्रवेश मिल सकेगा।
हालांकि मध्यप्रदेश की सीमाएं पहले से सील की गई थीं, लेकिन निजी वाहनों का जिला स्तर से परमिशन लेने के बाद लगातार मध्यप्रदेश से जिले की सीमा में प्रवेश करना चल रहा था, लेकिन अब अचानक ऐसे सभी वाहनों को भी रोक दिया गया है। इसके चलते उन्हैल सहित अन्य क्षेत्रों से लगी सीमाओं पर वाहनों की भीड़ भी लग गई, लेकिन उनको प्रवेश नहीं दिया गया। दैनिक भास्कर के पांच रिपोर्टरों ने पांच बोर्डर पर जाकर व्यवस्थाओं को देखा।
जिले के अंतिम छौर पर स्थित डग कस्बे से लगी मप्र की सीमा पर प्रदेश सरकार के आदेश पर चौकसी बड़ा दी गई। कस्बे के तीन तरफ मप्र की सीमाएं लगी हुई है। यहां पुलिस व अध्यापक,पंचायत कर्मी तैनात किए हुए। डग से 15 किमी दूर दुधालिया गांव में अंतरराज्यीय सीमा लगी हुई है।

सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहने ही गुजरे, बाकी को वापस लौटाया गया
मध्यप्रदेश-राजस्थान सीमा पर सतर्कता गुरुवार रात से बढ़ा दी गई। पिछले 45 दिनों से यहां पर सीमाएं सील कर रखी हैं, लेकिन इस दौरान स्थानीय वाहन और मध्यप्रदेश से आने वाले निजी वाहनों पर रोक दिखाई नहीं दे रही थी। यह लोग परमिशन लेकर आ-जा रहे थे, लेकिन गुरुवार रात से अचानक इनको रोकना शुरू कर दिया गया। सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को ही प्रवेश दिया जा रहा है। मध्यप्रदेश के रामपुरा प्वाइंट, चाड़ा प्वाइंट व रतलाम जिले के आलोट-उन्हैल सीमाओं पर थाने के जवान दिन-रात मुस्तैदी के साथ तैनात दिखाई दिए। थानाधिकारी भंवरसिंह गुर्जर ने बताया कि गुरुवार को डीएसपी बृजमोहन मीणा की देखरेख में थाना क्षेत्र से लगी सीमाओं पर सतर्कता बढ़ा दी गई। संवाददाता जब बोर्डर पर पहुंचा तो वहां बीकानेर से एक व्यक्ति अपने पिता को लेकर छत्तीसगढ़ जाने के लिए बोर्डर पर निजी वाहन से खड़ा दिखाई दिया। उधर, बकानी में राजस्थान, मध्यप्रदेश की सीमा आगरिया में अब चौकसी बढ़ा दी गई है। बाहरी लोगों को राज्य में सीमा में नहीं आने दिया जा रहा है। यहां पर पुलिस, होम गार्ड, ग्राम विकास अधिकारी और शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।
मध्यप्रदेश से आने वाले वाहनों पर लगा प्रतिबंध

राज्य सरकार द्वारा अंतर राज्य सीमा पर बॉर्डर सील करने के आदेश के बाद राजस्थान-मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित चंवली बॉर्डर पर थाना रायपुर द्वारा नाकाबंदी पर सख्ती बढ़ा दी गई है। इसके तहत मध्य प्रदेश से आने वाले वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। दोपहिया व चारपहिया वाहनों को किसी भी हालत में राजस्थान में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। थाना प्रभारी बाबूलाल मीणा ने बताया कि बॉर्डर पर 24 घंटे कड़ी नाकेबंदी जारी है। इस कारण मध्य प्रदेश से आने वाले वाहनों पर पूर्णतया प्रतिबंध लग गया है।
निजी वाहनों पर पूरी तरह रोक

मप्र की सीमा महाराजपुरा बाॅर्डर सरहदी गांव पर चौकसी बढ़ा दी गई है। यहां से दुपहिया वाहन भी नहीं निकलने दिए गए हैं। निजी वाहनों की बात करें तो मप्र से आने वाले निजी वाहनों पर पूरी तरह रोक है।
हवा के बवंडर से चेकपोस्ट उड़ी

आकोदिया नहर के रोड पर चेकपोस्ट लगा रखी है। शुक्रवार को ढाई बजे चली तेज हवा ने चेकपोस्ट के टेंट कुर्सी सहित सामान उड़ा दिए। थानाधिकारी इस्लाम अली, सरपंच जगदीश मेहता ने बताया कि चेकपोस्टपर पुलिस जवान व शिक्षा विभाग के कर्मचारी कार्यरत हैं। कुर्सियां, गद्दे हवा से उड़े, जो एक किमी दूर खजूरी गांव के पास खेतों में टूटे हुए मिले।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The entry of private vehicles is also stopped at Unhel, Raipur, Bhalta and Panwar border, troops deployed




india news

लॉकडाउन को मुसीबत न समझें, मुसीबत का मजाक बना लेंगे तो उसमें से कॉमेडी निकलेगी

चूरू पुलिस और फिल्मस्थान व संप्रीति संस्था की तरफ से शुक्रवार को लॉफ्टर शो विजेता कॉमेडियन ख्याली सहारण ऑनलाइन लाइव सेशन में आए, तो अपनी बातों से सबको गुदगुदा दिया। ख्याली ने कहा हंसना एक कला है और हंसी बांटना उससे भी बड़ी कला है। उन्होंने कहा हंसने से चेहरे की सारी मांसपेशियां काम करती हैं। उन्होंने खुद के बारे में कहा कि उनका चेहरा ऐसा है कि गांव में उसे झुर्रिया कहते हैं, लेकिन मुंबई में उसे डिंपल कहते हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को मुसीबत नहीं समझे, मुसीबत का मजाक बना लेंगे, तो उसमें से कॉमेडी निकलेगी।

मैं लाफ्टर की राखी सावंत हूं, बचपन में देवी को चांदी की जीभ चढ़ा कर आया, तब से बोल ही रहा हूं। आप मेरा स्वागत करो, मैं आपका स्वागत करूं और लॉकडाउन खत्म हो जाए। मैं प्लेटफार्म पर सोया भी तो अंग्रेजी अखबार बिछाकर सोया। म्हारे बापू बोले अब तो जानवर भी टीवी में आ गए तू कब आएगा। इन प्रसंगों के जरिए ख्याली ने सेशन में हास्य की बौछार कर दी।

बाल सभा से शुरू हुआ सफर कॉमेडियन में बदल गया : ख्याली सहारण ने कहा कि प्यार शब्द ढाई अक्षर का होता है या फिर उनका नाम ढाई आखर का है। उन्होंने कहा कि वे बचपन से कॉमेडियन नहीं थे, स्कूल में बाल सभा से कॉमेडी का सफर शुरू हुआ। उसके बाद नाटक किए और मुंबई का रुख हुआ। ख्याली ने कहा कि सभी लोग लॉकडाउन जैसे माहौल में उसकी खासियत देखें और बच्चों को बताएं की प्रदूषण कम हो चला है। अब बच्चों को पता चला है कि तारे भी टिमटिमाते हैं।
भक्ति से मिलती है शक्ति : ख्याली ने बताया की उनके जीवन में भक्ति का बड़ा महत्व है। भक्ति से शक्ति मिलती हैं और इस शक्ति से ही समाज के लिए अच्छा और सकारात्मक करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि उन पर परमात्मा के काफी एहसान हैं। ख्याली ने राजस्थानी, हरियाणवी और पंजाबी गीत भी जनता को सुनाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Do not consider lockdown as a problem, if you make fun of trouble, then comedy will come out of it




india news

सीजेआई स्कूल में चल रहीं ऑनलाइन कक्षाएं

वर्तमान वैश्विक महामारी कोविड-19 में वर्तमान शिक्षा प्रणाली को व्यापक रूप से प्रभावित किया है। इस वैश्विक महामारी की वजह से वर्तमान लॉकडाउन परिस्थितियों में ऑन लाइन शिक्षा प्रणाली का महत्व बढ़ गया है।

सीजीआई वर्ल्ड स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाओं द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं विद्यार्थियों के मूल्यवान समय को सहजने के लिए संचालित की जा रही हैं। वहीं विद्यालय प्रशासन के द्वारा वर्तमान परिस्थितियों में नवीन विद्यार्थियों के लिए विद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सुविधा भी आरंभ कर दी गई है ताकि बच्चों को उत्तम शिक्षा उपलब्ध करवाकर उनका सर्वांगीण विकास किया जा सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

गुरुवार रात मिला कोरोना संदिग्ध, शहर में सनसनी, कॉलोनी वासियों ने खुद किए रास्ते सील

शहर में गुरुवार रात एक और व्यक्ति कोरोना संदिग्ध मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इस दौरान शहर में कोरोना संदिग्ध की संख्या 5 हो गई है। इसी दौरान प्रशासन ने छीपा मोहल्ले सहित सब्जीमंडी के आसपास के क्षेत्र को ज़ीरो मोबिलिटी घोषित कर दिया है। शुक्रवार काे दिनभर शहर की सड़कों पर सन्नाटा रहा। ज़ीरो मोबिलिटी क्षेत्र में किसी भी प्रकार की दुकानें नहीं खुली। इस दौरान सुबह सूरजपोल गेट पर भी पुलिस ने बेरिकेड्स लगाकर पूरी तरह से शहर के रास्ते बंद कर दिए। शहर में सुबह सब्जीमंडी में सब्जी विक्रेताओं को भी पुलिस ने गेट के बाहर से ही लौटा दिया। इस दौरान कर्फ़्यू वाले क्षेत्र में प्रशासन की अनुमति से दूध व सब्जी की व्यवस्था करवाई गई।
453 घरों में 3026 लोगों की स्क्रीनिंग की
ब्लॉक सीएमएचओ हरिप्रकाश लकवाल ने बताया कि झालरापाटन के ज़ीरो मोबिलिटी वाले क्षेत्र में शुक्रवार को एक किलोमीटर क्षेत्र में अंदर आने वाले 453 घरों में 3026 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान चिकित्सा विभाग की मेडिकल टीम में अशोक नागर, राजेश, मयंक लववंशी, मुहाजिद,गोविंद, गिरीश, केवलचंद, सुभाष चंद, सोना ने घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग की।
छूट के बावजूद लोग लॉकडाउन की कर रहे अवहेलना
प्रशासन ने जरूरी खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए सुबह 6 से सुबह 11 बजे तक की लोगों को राहत दे रखी है। वहीं क्षेत्र में तीन दिन में 5 कोरोना संदिग्ध मिलने पर आधे से ज्यादा शहर को जीरो मोबिलिटी घोषित किया हुआ है। जिसके बावजूद भी कर्फ़्यू की झालरापाटन शहर में न तो इसकी पालना हो रही है न ही लोग इसे गंभीरता से ले रहे है। हालात यह है कि पुलिस के आते ही लोग दूर-दूर खड़े हो जाते है, उनके जाते ही भीड़ लगा लेते है। ऐसा करके वह खुद के साथ सहित अन्य लोगों को भी खतरे में डाल रहे है। कुछ दुकानदार चंद रुपयों के लिए पुलिस की आंखों मे धूल झोंक रहे है, ऐसा करके वह खुद ग्राहकों को भी मुसीबत में डाल रहे है। शहर के कुछ व्यापारियों ने बेकरी,कपड़े,जूते आदि की दुकानें तक खोल दी।
लोगों ने खुद किए कॉलोनियों के रास्तें बंद: लगातार बढ़ते कोरोना संदिग्ध को देख लोगों ने अपनी गलियों के रास्तों को खुद ही बंद कर दिया है। इसके चलते वसुंधरा कॉलोनी निवासियों ने जनता कर्फ्यू लगा दिया है। कॉलोनी के अंदर आने वाले रास्ते पर कुछ कांटेदार झाड़ियां रख रास्ता बंद कर दिया है।
प्रशासन ने जरूरी खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए सुबह 6 से सुबह 11 बजे तक की लोगों को राहत दे रखी है। वहीं क्षेत्र में तीन दिन में 5 कोरोना संदिग्ध मिलने पर आधे से ज्यादा शहर को जीरो मोबिलिटी घोषित किया हुआ है। जिसके बावजूद भी कर्फ़्यू की झालरापाटन शहर में न तो इसकी पालना हो रही है न ही लोग इसे गंभीरता से ले रहे है। हालात यह है कि पुलिस के आते ही लोग दूर-दूर खड़े हो जाते है, उनके जाते ही भीड़ लगा लेते है। ऐसा करके वह खुद के साथ सहित अन्य लोगों को भी खतरे में डाल रहे है। कुछ दुकानदार चंद रुपयों के लिए पुलिस की आंखों मे धूल झोंक रहे है, ऐसा करके वह खुद ग्राहकों को भी मुसीबत में डाल रहे है। शहर के कुछ व्यापारियों ने बेकरी,कपड़े,जूते आदि की दुकानें तक खोल दी।
लोगों ने खुद किए कॉलोनियों के रास्तें बंद

लगातार बढ़ते कोरोना संदिग्ध को देख लोगों ने अपनी गलियों के रास्तों को खुद ही बंद कर दिया है। इसके चलते वसुंधरा कॉलोनी निवासियों ने जनता कर्फ्यू लगा दिया है। कॉलोनी के अंदर आने वाले रास्ते पर कुछ कांटेदार झाड़ियां रख रास्ता बंद कर दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Corona suspect found on Thursday night, sensation in the city, the residents of the colony sealed themselves




india news

दिव्यांग ने की आर्थिक सहायता दिलाने की मांग

गांव रातूसर का एक दिव्यांग शुक्रवार दोपहर एसडीएम कार्यालय पहुंचा तथा एसडीएम रीना छींपा से आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की। दिव्यांग गणपतराम नायक ने एसडीएम को बताया कि उसके घर में चार सदस्य हैं, सभी दिव्यांग श्रेणी के हैं। लॉकडाउन के दौरान प्रशासन की ओर से राशन के किट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं लेकिन दवाओं की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिव्यांग ने दवाओं के लिए आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

कोरोना वारियर्स काे किया सम्मानित

कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को मात देने के लिए संपूर्ण भारत में लॉक डाउन लागू होने पर लोग घरों में रहकर इस बीमारी से लड़ रहे हैं वहीं स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ता और मीडियाकर्मी जो अपनी जान जोखिम में डालकर अपने दायित्वों व सेवा भाव का निर्वहन कर रहे हैं। यहां तक कि मीडियाकर्मी रेड जोन में भी जाकर खबरों को एकत्रित कर लोगों तक पहुंचा रहे हैं।

मीडियाकर्मियों का यथार्थ सेवा समिति के तत्वावधान में कामां कस्बे के प्रमुख भामाशाह बालाजी ट्रेडिंग कंपनी के संचालक पूर्व पार्षद विशंभर दयाल उर्फ बिल्लू गोयल, सचिन गोयल अंशुल गोयल ने पुष्प वर्षा कर और साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया। तथा सभी वॉरियर्स को उपहार मे प्रदान किया साथ गरीब और जरूरतमंद लोगों के खाने की व्यवस्था व तथा हर गली मोहल्लों को सैनिटाइज कर रही यथार्थ सेवा समिति के सदस्यों का माला व साफा पहनाकर स्वागत व सम्मान किया गया।

नगर में कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव को लेकर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना योद्वाकर्मियों का सम्मान किया गया। इस मौके पर ग्राम पंचायत सुंदरावली में ग्रामीणों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कार्यरत चिकित्साकर्मियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इसी प्रकार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय उपसेवा केन्द्र की ओर से थाना परिसर में थानाधिकारी हरिनारायण मीणा सहित पुलिस व मीडियाकर्मियों का पुष्प वर्षा कर सम्मान किया।

इसके साथ ही राजस्थान जाट महासभा नदबई के सदस्यों ने संयोजक डॉ करनपाल सिंह देशवाल के नेतृत्व में क्षेत्र में कोरोना संक्रमण में कार्यरत कर्मवीरों का माला एवं साफा बांधकर सम्मान किया। जाट महासभा के सदस्य नगरपालिका प्रांगण पहुंचे। जहां पर नगर पालिका कर्मचारी, सफाई कर्मचारी, मीडिया कर्मी सहित सभी कोरोना कर्मवीरों का माला पहना एवं साफा बांधकर सम्मानित कर उत्साह बर्धन किया। इस मौके पर मास्क वितरित किए गए।

सेवर में सेनेटाइज का किया छिड़काव

भरतपुर के सेवर कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्र में सफाई कर्मचारियों का सहयोग करते हुए कोरोना मुक्त करने के लिए वार्ड नं 10 सिकलीगर मोहल्ला सेवर में सेनेटाइजर का छिड़काव किया। इस मौके पर अभिषेक खींची सिकलीगर ने कहा कि डॉक्टर्स, नर्सेस, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी निस्वार्थ भाव से इस विपदा के समय देश की जो सेवा कर रहे हैं वह सराहनीय काम है। हमें इनका समर्थन करना चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

विधायक बुडानिया ने राजफेड प्रबंध निदेशक व सीएम को लिखे पत्र

विधायक नरेंद्र बुडानिया ने किसानों व व्यापारियों की मांगों को लेकर राजफेड जयपुर प्रबंध निदेशक व सीएम को अलग-अलग पत्र लिखे। प्रबंध निदेशक भेजे पत्र में बताया कि समर्थन मूल्य पर बिक्री के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में तारानगर पटवार मंडल प्रदर्शित नहीं हो रहा है। इसके कारण मंडल के अधीन आने वाले किसान रजिस्ट्रेशन नहीं करा पा रहे हैं। व्यापारियों की मांग पर सीएम को भेजे पत्र में बताया कि लॉकडाउन में हलवाई की दुकान व कारोबार के संचालन को स्वीकृति नहीं दी गई है। विधायक ने बताया कि संयुक्त व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष व हलवाई वर्ग की ओर से दिए गए ज्ञापन में दुकानें व व्यापार बंद होने से आर्थिक संकट से अवगत करवाया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

जिले में 2 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, दोनों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं, बाजार में सामान खरीदते समय हुए संक्रमित

जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। गुरुवार रात को आई 202 सैंपलों की रिपोर्ट में दो और नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें एक युवक झालावाड़ से और दूसरा झालरापाटन का है। दोनों युवकों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। नए कोरोना संक्रमित मिलने पर दोनों शहरों में संक्रमित एरिया को जीरो मोबिलिटी घोषित कर सील कर दिया गया है।
झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक डीन डॉ. दीपक गुप्ता ने बताया कि माइक्रोबायोलॉजी की लैब में शुक्रवार को 202 सैंपल जांच के लिए आए थे, रात पौने 11 बजे आई रिपोर्ट में 2 युवक पॉजिटिव मिले हैं। इनमें एक झालावाड़ और दूसरा झालरापाटन से है। रात को ही दोनों संक्रमित युवकों के निवास एरिया में कर्फ्यू लगा दिया। पुलिस ने एरिया के प्रवेश द्वारा पर बेरिकेडिंग कर जगह-जगह पुलिस के जवान लगा दिए हैं। शुक्रवार को कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने दोनों शहरों के संक्रमित एरिया को जीरो मोबिलिटी घोषित कर दिया है। इससे इन एरिया के रहने वाले लोगों को घरों से बाहर निकलने पर प्रतिबंध रहेगा।
बाजार में किसी से हुए संक्रमित
जिले में गुरुवार रात को आए संक्रमितों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। जानकारी करने पर सामने आया कि दोनों मरीज कहीं बाहर नहीं गए हैं। केवल शहर में जरूरी कार्य व घरेलू सामान खरीदने के लिए बाहर आते थे। ऐसे में लग रहा है कि रास्ते में ही किसी कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने पर वे भी संक्रमित हो गए हैं।

ये क्षेत्र रहेगा जीरो मोबिलिटी

कोरोना पॉजिटिव मिलने पर झालावाड़ शहर में बस स्टैंड चौराहा के पूरे क्षेत्र को और झालरापाटन में गिंदौर गेट से सूरजपोल गेट के परकोटे के अंदर तक समस्त एरिया, सूरजपोल गेट से सेठों के चौराहा तक का संपूर्ण क्षेत्र जीरो मोबिलिटी घोषित किया गया है। इन क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों के घरों से बाहर निकलने पर प्रतिबंध रहेगा। जीरो मोबिलिटी क्षेत्र में दूध की सप्लाई झालावाड़ डेयरी द्वारा की जाएगी।

मेडिकल टीमों ने संभाला मोर्चा, सैंपलिंग की

संक्रमित एरियाओं में स्वास्थ्य विभागों की टीमों ने शुक्रवार सुबह ही मोर्चा संभाल लिया। दोनों शहरों के संक्रमित एरियाओं में डोर टू डोर स्क्रीनिंग शुरू की गई। इसके अलावा आसपास के लोगों के सैंपल लिए गए। शाम तक एरियाओं में सैंपल व स्क्रीनिंग का कार्य जारी रहा। सैंपलों को जांच के मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

80 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव, राहत
जिले में कोरोना संदिग्ध के 80 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. दीपक गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को लैब में जांच के लिए प्रथम लाॅट में 80 सैंपल आए थे। जिनकी शाम को निगेटिव रिपोर्ट आई है। ये सैंपल झालावाड़ व झालरापाटन से लिए गए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2 new corona positives found in the district, both have no travel history, infected while buying goods in the market




india news

अजमेर सीएमएचओ के साथ दुर्व्यवहार के विरोध में डॉक्टरों ने काली पट्‌टी बांध किया काम, एसडीएम पर कार्रवाई की मांग

संगठन से जुड़े डॉक्टरों ने अस्पताल के आगे सांकेतिक रूप से काले झंडे दिखाकर आक्रोश भी व्यक्त किया। सुबह ओपीडी में काली पट्‌टी बांधकर आए डॉक्टरों ने दिन भर रोगियों की जांच व उपचार का काम भी किया और विरोध भी जताया। संगठन की चूरू इकाई के अध्यक्ष डॉ. बीएल नायक के नेतृत्व में हुए विरोध प्रदर्शन में सचिव डॉ. महेश शर्मा सहित डॉ. एफएच गौरी, डॉ. जेपी महायच, डॉ. हेमताराम, डाॅ. इकराम हुसैन, डॉ. गोविंद बेसरवाल, डॉ. ओपी धानिया आदि शामिल थे। सभी डाॅक्टरों ने सांकेतिक विरोध के जरिए अजमेर एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
डॉक्टरों की सुरक्षा से लेकर सम्मान तक की मांगों का किया उल्लेख

विरोध करने वाले डॉक्टरों ने सांकेतिक प्रदर्शन के जरिए कोरोना काल में सेवा दे रहे डॉक्टरों की सुरक्षा से लेकर सम्मान तक की मांगों का उल्लेख करते हुए इस पर ध्यान देने की बात कही। डॉक्टरों ने बताया कि निजी डॉक्टरों को लेकर जारी अस्पष्ट गाइड लाइन व अपमानजनक व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संक्रमित होने वाले डॉक्टरो के अलावा सभी डॉक्टरों को रिस्क अलाउंस दिया जाए। कई जगह संक्रमित हुए निजी डॉक्टरों के खिलाफ दर्ज एफआईआर वापस लेने व किसी के भी खिलाफ आगे से एफआईआर दर्ज नहीं कराने की भी मांग की। सरकारी डॉक्टरों की तरह निजी डॉक्टरों को बीमा, सुरक्षा उपकरण यथा पीपीई किट, एन-95 मास्क व सेनेटाइजर रियायती दर पर उपलब्ध करवाएं। निजी अस्पतालों में संक्रमित रोगी आने पर उनको 15 दिन के लिए बंद किए जाने की कार्रवाई पर रोक लगाई जाए। डॉक्टरों ने सांकेतिक प्रदर्शन के जरिए इन सभी मांगों पर विचार कर डॉक्टर हित में कार्रवाई की जाने की मांग की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Doctors tie black slab against Ajmer CMHO for misbehavior, demand action on SDM




india news

रास्ते में कचरा डालने से मना करने पर मारपीट

गांव जरीला में घर के रास्ते में कचरा डालने की मना करने पर नामजद लोगों ने घर में घुसकर मारपीट कर दी। मारपीट में चार जने घायल हो गए।

रुदावल एसएचओ मुकेश कुमार ने बताया कि गांव जरीला निवासी हरिनारायण पुत्र रमेश लोधा ने मामला दर्ज कराया है कि मकान में आने-जाने का स्वयं का रास्ता है। उसमें पडौसी कचरा डालते है।

जब उनसे कचरा डालने से मना किया तो पडौसी विजयसिंह, रामरूप, रोहिताश, मुंशी, भूरा, पंकज, अमरेश, सोनू, आशा, किरनदेई, सुशीला, सीमा एकराय होकर घर में घुस आए और लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। जब बचाने के लिए परिजन आए तो उनके साथ भी मारपीट कर दी। जिसमें हरिनारायण, प्रीतम, बाबूलाल, राहुल घायल हो गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

सामान्य वर्ग की सीटों में कटौती बर्दाश्त नहीं : देवव्रत शर्मा

विप्र फाउंडेशन युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदु शेखर, कार्यकारी जिलाध्यक्ष देवव्रत शर्मा व जिलाध्यक्ष मनीष तिवारी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर राजस्थान में ईडब्ल्यूएस आरक्षण के तहत मेडिकल कॉलेज में पीजी की सीटों में सामान्य वर्ग की सीटों में कटौती पर रोष जताया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

संभागीय आयुक्त व आईजी ने हरियाणा बॉर्डर के नाकों का किया निरीक्षण

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को लेकर राज्य सरकार द्वारा बॉर्डर सील किए जाने के बाद शुक्रवार शाम को बीकानेर संभागीय आयुक्त व आईजी पुलिस ने राजगढ़ पहुंचकर हरियाणा बॉर्डर पर लगाए गए नाकों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। संभागीय आयुक्त छगनलाल श्रीमाली व आईजी बीकानेर जोश मोहन ने कलेक्टर संदेश नायक व एसपी तेजस्वनी गौतम के साथ हमीरवास थानाक्षेत्र व हरियाणा राज्य की सीमा पर स्थित भाकरां में बनी चैकपोस्ट (नाका) का निरीक्षण किया।

आईजी ने निरीक्षण के दौरान नाके पर की गई व्यवस्थाओं की सराहना की। बाद में वे राजगढ़-हिसार हाईवे 52 पर स्थित टोल नाके पर बनी चैकपोस्ट का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां पर स्थानीय अधिकारियों से बॉर्डर की गतिविधियों आदि को लेकर चर्चा की। कमिश्नर व आईजी ने नाकों के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को कहा कि कोई भी दूसरे राज्य का व्यक्ति अवैध रूप से बॉर्डर में प्रवेश नहीं कर सके। पूरी चाैकसी बरतें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

हेनरी ड्यूनेट को किया याद

रेडक्रॉस सोसायटी के संस्थापक नोबेल पुरस्कार विजेता सर हेनरी ड्यूनेट की जयंती अंतर्राष्ट्रीय रेडक्रॉस दिवस के रूप में शुक्रवार को रेडक्रॉस सोसायटी कार्यालय पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मूल सिंह राणा एवं रेडक्रॉस के पदाधिकारियों के आतिथ्य मे मनाई गई।

इस अवसर पर नोबेल पुरस्कार विजेता सर हेनरी ड्यूनेंट की तस्वीर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मूल सिंह राणा शहर, सोसायटी के चेयरमैन एसएन अग्रवाल व शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पार्षद संजय शुक्ला ने उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। सोसायटी के संस्थापक डॉ. धीरेंद्र गोदारा ने सर हेनरी ड्यूनेंट के जीवन परिचय से अवगत कराया।

सोसायटी द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। सचिव पवन खण्डेलवाल ने रेडक्रॉस सोसायटी की महत्ता और निस्वार्थ भाव से किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कि कोरोना महामारी के समय जरूरतमंदों को सोसायटी द्वारा स्क्रीनिंग कार्य, मास्क और सेनेटाइजर एवं राशन सामग्री देकर आमजन को राहत पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।

रेडक्रॉस दिवस के मौके पर सोसायटी द्वारा 500 मास्क, 200 सेनेटाइजर, 50 बड़े फैमिली पैक सेनेटाइजर शहर के समस्त थानों के स्टाफ के लिए सचिव पवन खंडेलवाल संयुक्त सचिव कृष्णकांत गर्ग सदस्य संतोष फौजदार व बृजेंद्र चीमा द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपे गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

सुजानगढ़ में 200 लोगों ने पीएम केयर फंड में 5 लाख रु. दिए, चूरू में दिए एक लाख रुपए

लॉकडाउन में जरूरतमंदों की मदद व सेवा के लिए पीएम केयर्स में पांच हजार रुपए से अधिक रुपए अर्थदान करने वाले लोगों का शुक्रवार को भाजपा की ओर से सम्मान किया गया। पीएम केयर प्रभारी विजय चौहान ने बताया कि मंडल अध्यक्ष पवन माहेश्वरी के नेतृत्व में सभी का सम्मान किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं की प्रेरणा से 200 से ज्यादा दानदाताओं ने करीब पांच लाख रुपए से अधिक पीएम केयर्स फंड में अंशदान किया है। इस अभियान में कंचन देवी पींचा व सांवरमल खुडि़या ने एक-एक लाख रुपए, डॉ. नेहा अग्रवाल ने 51000, प्रमोद मंत्री, जगदीश जोशी ने 21-21 हजार, भारती सेठिया ने 10 हजार, विनीत सेठिया, वेदप्रकाश तिवाड़ी, भींवाराम पारीक, साेनू प्रजापत व सोनू प्रजापत ने पांच-पांच हजार रुपए का सहयोग किया।

कार्यक्रम में भाजपा जिला प्रवक्ता एड. मनीष दाधीच, जिला मंत्री भाजयुमो रिछपाल बिजारणियां, शक्ति केंद्र प्रभारी राजकुमार पारीक, अशोक तिवाड़ी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने सभी के घर जाकर अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मान किया।
चूरू | सरदारशहर के वैद्य मदन लाल सैनी ने पीएम केयर फंड के लिए एक लाख रुपए का चेक जिला कलक्टर संदेश नायक को प्रदान किया। इस दौरान डीएलआर पवन कुमार तंवर, शिव भगवान सैनी आदि भी मौजूद थे। इधर, सरदारशहर के विकास राजीविका महिला ग्राम संगठन की अध्यक्ष मंजू एवं कोषाध्यक्ष बुदी ने इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी चूरू के खाते में 31 हजार रुपए का चेक कलेक्टर को भेंट किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
200 people in Sujangarh, Rs 5 lakh in PM Care Fund. One lakh rupees given in Churu




india news

कृषि मंडी शुल्क की बढ़ोतरी के विरोध में रीको औद्योगिक संघ ने दिया ज्ञापन

राजस्थान सरकार की ओर से हाल ही में दो प्रतिशत कृषि उपज मंडी शुल्क की बढ़ोतरी के विरोध में रीको औद्योगिक संघ ने मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री व विधायक के नाम एसडीएम गौरव सैनी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि कोरोना महामारी के चलते उद्योगों को पहले ही बड़ा नुकसान हो चुका है। उद्योग संघ सरकार से राहत पैकेज की आस लगाए बैठा था, उल्टे सरकार ने कृषक कल्याण कोष के रूप में दो प्रतिशत कर और लगा दिया, जिससे आमजन के साथ-साथ व्यापारियों को भी नुकसान उठाना पड़ेगा। उद्योग संघ इस निर्णय का विरोध करते हुए फैसला लिया है कि जब तक सरकार इस कर को वापस नहीं लेगी, तब तक रीकाे औद्योगिक संघ अपना व्यापार बंद रखेगा। ज्ञापन पर संघ के धन्नाराम सुथार, सचिव बजरंगलाल जांगिड़, उपसचिव बनवारीनाथ मंडा, कोषाध्यक्ष मूलचंद सिंधी, हनुमान सिंघानिया, हरिप्रसाद बबेरवाल सहित कई पदाधिकारियों के हस्ताक्षर हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

लकड़ी के खोखे में लगी आग, हजारों का नुकसान

कस्बा रारह के सीनियर स्कूल के समीप हाइवे के सहारे रखे लकड़ी के खोखे में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे उसमें रखा हजारों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।

सूचना मिलने पर आग पर काबू पाने के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। कांस्टेबल भीम सिंह और रामनरेश ने बताया कि शुक्रवार की अलसुबह सीनियर विद्यालय के समीप हाइवे के सहारे रखे लकड़ी के खोखे में अज्ञात कारणों से आग लग गई।

सूचना पर पहुंच दोनों पुलिस कांस्टेबल ने कहीं आग अधिक न फैल जाए, डंडे और पानी से आग पर काबू पाया। वहीं कुछ ग्रामीण भी एकत्रित हो गए। लकड़ी के खोखे को पूर्णरूप से जल जाने के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। वहीं खोखे में रखा हजारों रुपए का सामान खोखे के साथ जल कर राख हो गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

पार्षद ने गली-गली माइक पर गेहूं-दाल लेने का प्रचार किया, राशन डीलर के पास भीड़ हुई, मामला दर्ज

लॉकडाउन व धारा 144 के बीच प्रचार-प्रसार के जरिए मोहल्ले के लोगों को राशन के लिए एकत्रित करने पर पार्षद के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने बताया कि वार्ड 40 भोजलाई चौराहा निवासी सरोज पत्नी भीखाराम भार्गव ने रिपोर्ट दी है कि पार्षद गणेश मंडावरिया ने चार-पांच दिन तक लगातार वार्ड की गली-गली में सुबह आठ बजे से माइक से प्रचार करना शुरू किया। माइक से बताया कि सरकार की ओर से बीपीएल, अंत्योदय व खाद्य सुरक्षा परिवार को राशन वितरण होने है। ऐसे में सभी राशन डीलर से प्रति व्यक्ति 10 किलो गेहूं व एक किलो दाल ले लें। तीन मई को सुबह आठ बजे वह और वार्ड की काफी महिला-पुरुष राशन डीलर के पास पहुंचगए। इससे सरकार के निर्देशों का उल्लंघन हुआ है। डीलर ने कहा कि पार्षद ने बिना सक्षम अनुमति के लोगों को भ्रमित कर एक जगह इकट्ठा की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

केशवराय मंदिर का टूटा कंगूरा, पट बंद होने से टला हादसा

चंबल नदी के तट पर प्रमुख धार्मिकस्थल भगवान केशवराय मंदिर पर शुक्रवार अलसुबह दक्षिण द्वार पर बने कंगूरों से अचानक बड़ा पत्थर निकलकर सीढ़ियों पर गिर गया, जिससे पुजारी परिवार सहम गया। लॉकडाउन में पट बंद होने से मंदिर परिसर सुनसान पड़ा था, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
मंदिर मुखिया शेषनारायण शर्मा ने कहा कि लॉकडाउन में पुजारी नित्य सेवा पूजा के लिए इसी द्वार का उपयोग कर रहे हैं, लेकिन वहां कोई नहीं था। घटना की जानकारी देवस्थान विभाग को दे दी है। मुखिया ने कहा कि बूंदी नरेश द्वारा संवत 1698 में निर्मित करवाए पाषाणकला के विशाल मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए तत्कालीन सरकार ने 4 करोड़ 75 लाख रुपए स्वीकृत किए थे, जिससे जीर्णोद्धार भी शुरू हो गया था, लेकिन सरकार बदलने के साथ यह कार्य बंद हो गया।
इसको लेकर कई बार संवेदक फर्म व विभाग को अवगत करवाया है। जीर्णोद्धार के अभाव में माणक चौक व मुख्य प्रवेशद्धार पर भी कई बार पत्थर गिर गए।
रघुनाथपुरा मंदिर में चाेरी
रघुनाथपुरा गांव में माताजी के मंदिर की दानपेटी का ताला तोड़कर चाेर नकदी ले गए। पूर्व उपप्रधान अमित शर्मा के साथ क्षेत्रवासियाें ने पुलिस थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने चाेरी की जांच शुरू की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Keshavarai temple collapsed, accident postponed due to closure




india news

कलेक्टर बोले-बाहर से आया हर व्यक्ति संदिग्ध, इन्हें क्वारैंटाइन कर लक्षण दिखने पर तुरंत जांच करवाएं

कलेक्टर संदेश नायक व एसपी तेजस्वनी गौतम ने शुक्रवार को पंचायत समिति सभागार में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर राज्य के बाहर से आ रहे श्रमिकों की चिकित्सा जांच सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया।
कलेक्टर ने कहा कि राज्य के बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना संदिग्ध मानते हुए उनकी स्वास्थ्य जांच करवाकर कड़ी निगरानी रखी जाए। एप के जरिए प्रशासन अपने स्तर पर लोकेशन के आधार पर निगरानी कर रहा है। इसके बावजूद भी अगर कोई होम आइसोलेशन किया गया व्यक्ति घर से बाहर निकले, तो उनकी जानकारी तुरन्त संबंधित एएनएम व प्रशासन को दे। कलेक्टर ने बताया कि प्रशासन के पास छह हजार से अधिक लोगों की सूची है, जो अन्य राज्यों से आए है। मुंबई, अहमदाबाद व सूरत से आए लोगों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है तथा उन्हें होम आइसोलेशन तथा क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है। गांवों में कमेटी बनाई गई है, जो ऐसे लोगों पर नजर रख रही है तथा एडवाइजरी का पालन नहीं इनकी जानकारी तुरन्त प्रशासन को देगी। जिले के बाहर से आए प्रत्येक व्यक्ति को 14 दिन क्वारेंटाइन में रखना जरूरी है। अगर किसी व्यक्ति में लक्षण नजर आए, तो तत्काल उसका सेंपल लेकर जांच करवाई जाए। कलेक्टर ने एसडीएम अर्पिता सोनी व तहसीलदार तेजपाल गोठवाल उपखंड क्षेत्र की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।
एसपी तेजस्वनी गौतम ने कहा कि लॉकडाउन में मिली छूट व बाहर से आ रहे लोगों के चलते प्रशासनिक निर्देशों की अवहेलना की जा रही है, जो सही नहीं है। नियमों का उल्लंघन करने पर कार्यवाही की जाएगी। संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन को सभी का सहयोग चाहिए, तभी कोरोना को हम हरा सकेंगे। कलेक्टर व एसपी ने होम आइसोलेशन का पालन नहीं करने वालों को तुरन्त क्वारेंटाइन सेंटर भेजने के निर्देश दिए। बैठक में नायब तहसीलदार सुल्तान सिंह, बीडीओ अजीत सिंह, महेंद्र प्रजापत आदि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Every person suspected of coming out from the collector spoke, quarantined them and got symptoms checked immediately.




india news

सादपुरा में दो छप्परपोश व तीन गैतबाड़ों में लगी आग

गांव सादपुरा में शुक्रवार की शाम को दो छप्परपोश व तीन गैतबाड़ों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे हजारों रुपए का घरेलू सामान व भूसा व ईधन जलकर राख हो गया। जबकि एक पडिया की झुलसने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची दमकल ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया।

खेरिया मोड़ चौकी प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि गांव सादपुरा में शुक्रवार शाम को धरवीर पुत्र रमेश जाट, रमेश पुत्र मांगीलाल कोली के छप्परपोश मकान व लालसिंह, कमलचंद, नवलसिंह के गैतबाडों में आग लग गई। सूचना पर बयाना से पहुंची दमकल ने आग पर पूर्णरूप से काबू पाया।

जब तक छप्परपोश मकान व गैतबाडों में रखा घरेलू सामान, 15 हजार की नकदी, भूसा व ईधन जलकर खाक हो गया। साथ ही लालसिंह की पडिया जलकर मर गई। सूचना पर पुलिस व पटवारी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और नुकसान का आंकलन किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

जिले में आयुर्वेद विभाग लोगों को पिला रहा काढ़ा

बूंदी को ग्रीन जोन में रखने के लिए आयुर्वेद विभाग अपनी भूमिका निभा रहा है। भारत सरकार के आयुष मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार जिला आयुर्वेद विभाग परिसर में 12 मार्च से नियमित 400-500 लोगों काे काढ़ा बनाकर पिलाया जा रहा है। जिले के 6 हजार कोरोना फाइटर को सूखे काढ़ा के पैकेट दिए जा चुके है। इसके सकारात्मक परिणामस्वरूप एक भी पॉजिटिव केस नहीं आया। अब तक 15 हजार लोगों काे काढ़ा पिलाया गया। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुशवाह के नेतृत्व में डॉ. विकास शर्मा, डॉ. पारुल सोनी, नर्स उर्मिला मीणा, कंपाउडर राकेश गौतम, रामप्रकाश, जाकिर हुसैन जुटे है। अब तक 181 क्वारेंटाइन लोगों को काढ़ा पिलाकर कोरोना पॉजिटिव होने से बचाया। नियमित औषधि देेने के साथ उनके स्वास्थ्य की नियमित जांच और स्वास्थ्य में आए बदलाव का फीडबैक लिया जा रहा है।
डॉ. कुशवाह ने बताया कि आयुर्वेद विभाग की टीम जिले में 2 स्तर पर काम कर रही है। पहला आमजन और कोरोना वायरियर्स की आयुर्वेदिक औषधियों द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर संक्रमण से बचा रहे हैं। दूसरा कोरोना वारियर्स और प्रशासन की ओर क्वारेंटाइन, आइसोलेट व्यक्तियों को आयुर्वेदिक औषधियों से हुए लाभ का आयुष मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार डाटा एकत्र कर शोध कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ayurveda department in the district is giving people a decoction




india news

डाॅक्टर से मारपीट का आरोपी गिरफ्तार

थाना पुलिस ने बुधवार को चिकित्सालय में कोरोना ड्यूटी में लगे चिकित्सक गजेंद्र पाल से की गई मारपीट के आरोपी रूंधिया मोहल्ला निवासी अजीत सिंह को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपी को न्यायिक अधिकारी के समक्ष पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वही चिकित्साकर्मियों पर हो रहे अभद्र व्यवहार के मामलोंके विरोध में आईएमए और सरकारी सेवारत चिकित्सक संघ के आह्वान पर चिकित्सकों ने शुक्रवार को ब्लैक फ्राइडे के रूप में मनाया।

डीग राजकीय चिकित्सालय परिसर में शुक्रवार सुबह ओपीडी के दौरान चिकित्सकों ने समूह में चिकित्सालय गेट पर काला झंडा लहराया। साथ ही काली पट्टी बांधकर मरीजों का उपचार किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

होम आइसोलेशन की सच्चाई जानने घर-घर पहुंचे एसडीएम

उपखंड में बाहर से आए 323 मजदूरों की कड़ी निगरानी करते हुए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। 14 दिन के होम आइसोलेशन में रह रहे प्रवासी लोगों की सच्चाई जानने के लिए शुक्रवार को एसडीएम रजत विजयवर्गीय ने गांव में घर-घर दस्तक दी और मजदूरों से पूछताछ की। जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की शिकायत थी कि बाहर से आए मजदूर होम आइसोलेशन में नहीं रहने के कारण संक्रमण फैला सकते हैं। शिकायत मिलने के बाद एसडीएम ने जाकर पड़ताल की तो सभी बाहर से आने वाले लोग आइसोलेशन में पाए।
प्रवासी मजदूरों को 14 दिनबाद मिलेगा काम
लॉकडाउन में बेरोजगार हुए ग्रामीणों को मनरेगा से जोड़ते हुए बीडीओ जगदीश मीणा ने पंचायत समिति की 33 ग्राम पंचायतों में 9500 श्रमिकों की मस्टररोल जारी की है। बीडीओ के अनुसार अन्य प्रदेशों से आए मजदूरों को 14 दिन होम क्वारेंटाइन में रहने के बाद मस्टररोल से जोड़ा जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
SDM reached from house to house knowing the truth of home isolation




india news

अजमेर एसडीएम को निलंबित करने की मांग को लेकर चिकित्सकों ने ब्लैक फ्राइडे मनाया

अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ ने अजमेर प्रकरण में एसडीएम को निलंबित करने की मांग को लेकर राज्यव्यापी आह्वान पर शुक्रवार को पूरे जिले में ब्लैक फ्राइडे मनाया गया। सभी चिकित्सकों ने पीएचसी, सीएचसी, जिला अस्पताल, प्राइवेट हॉस्पिटल, प्राइवेट क्लीनिक आदि के चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर या काला वस्त्र पहनकर राज्य सरकार को अपना विरोध प्रदर्शित किया।

अरिस्दा के जिलाध्यक्ष डा. मनीष चौधरी ने बताया कि कुछ दिन पहले अजमेर में अरिस्दा की राज्य प्रवक्ता डॉ. ज्योत्सना रंगा व सीएमएचओ अजमेर और आरसीएचओ अजमेर के साथ एसडीएम तथा कुछ अन्य लोगों ने राजकार्य में बाधा उत्पन्न की व करोना महामारी नियंत्रण में कार्य करते हुए व्यवधान उत्पन्न किया था। इस वजह से अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ की तत्कालीन एसडीएम को निलंबित करने की मांग की है। काफी समय बीत जाने के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई इसलिए संघ ने ब्लैक फ्राई-डे मनाया व कोरोना की ड्यूटी पूरे मन से और जोश से करने का आग्रह भी किया।

महासचिव डॉ. शैलेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ. लोकेश शर्मा, आईएमए के सचिव डॉ. लोकेश जिंदल ने कहा कि जब चिकित्सक अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना को हराने का प्रयास कर रहे हैं तो ऐसी विषम परिस्थितियों में प्रशासन को बड़ी सूझबूझ से काम लेना चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

लाखेरी में आज से चार बजे तक खुलेगा बाजार

मॉडिफाइड लाॅकडाउन में मिली छूट के चलते बाजारों में बढ़ती लोगों की भीड़ पर रोक लगाने के लिए प्रशासन और व्यापारियों ने आम सहमति से शनिवार से बाजार शाम चार बजे तक खोलने का निर्णय लिया। समस्या के चलते एसडीएम जनकसिंह, डीएसपी घनश्याम वर्मा, एसएचओ सुरेशकुमार सहित व्यापारियों की चर्चा के बाद बाजार शाम चार बजे तक खोलने का निर्णय लिया।
कापरेन में 8 से 2 बजे तक खुलेंगे बाजार: कापरेन. नगरपालिका कार्यालय में शुक्रवार को व्यापारिक संगठनों की बैठक पालिका चेयरमैन मुकेश मीणा और थानाधिकारी बुद्धिप्रकाश नामा की मौजूदगी में हुई। इसमें अब सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक दुकानें खोलने का निर्णय लिया। शनिवार और मंगलवार को साप्ताहिक अवकाश रखने का निर्णय लिया। ईओ नरेशकुमार राठौर सहित व्यापारिक संगठनों के अध्यक्ष मौजूद रहे।
कार्रवाई की चेतावनी: जजावर. लॉकडाउन-3 की पालना को लेकर शुक्रवार को जजावर कोरोना कोर कमेटी के अध्यक्ष एवं पीईईओ शोजीलाल मीणा, ग्राम विकास अधिकारी रमेश जैन, कोर कमेटी में शामिल कृषि पर्यवेक्षक नरेंद्र मित्तल ने कस्बे में गश्त की। 3 बजे बाद खुली दुकानों को बंद करवाते हुए अनुशासन बिगाड़ने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।
देई में पार्किंग के लिए जगह बनाई: देई. सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए वाहनों की भीड़-भाड़ कम करने के लिए मुख्य बाजार में पार्किंग के लिए जगह बनाई है। थानाधिकारी राजेश मीना ने बताया कि चार जगहों पर बोर्ड लगाए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

डॉक्टर्स, नर्सिंग-पुलिसकर्मियों का सम्मान

भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध राज. राज्य कर्मचारी महासंघ की ओर कोराेना के खतरे के बीच काम कर रहे जिला अस्पताल में विपरीत हालातों में भी काम करने वाले डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ व पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों का पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मान कर उनका हौसला बढ़ाया। महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष मेघवाहनसिंह, जिला महामंत्री रितेश सनाढ्य, कार्यकारी जिलाध्यक्ष विकास दीक्षित, नर्सेज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रीतेश सोनी, जलदाय विभाग अध्यक्ष नरेंद्रसिंह, महावीर मेघवाल, नारायण, ऋषिराज कुमावत सहित महासंघ भामस के कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसी प्रकार महासंघ द्वारा जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री 152 के पैकेट बांटे गए।
करवर. कस्बे में आरएसएस कार्यकर्ताओं ने पुलिस-चिकित्साकर्मियाें, शिक्षकों, कोराेना समिति, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सफाईकार्मिकों का श्रीफल भेट व तिलक लगाकर सम्मान किया। कार्यकर्ताओं ने पुलिस थाने में थानाधिकारी हरिराम जाजुन्दा, प्रशिक्षु एसएचओ रविन्द्र सेन, पुलिसकर्मियों, राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर ग्राम विकास अधिकारी दीनदयाल शर्मा, राजेन्द्र बैरवा, सुनीता शर्मा, अंकुर सुवालका, पंचायत भवन पर उपसरपंच अंतिम दाधीच, नीरज नागर, कुलदीप गुर्जर, सूरजमल नागर, पप्पू सफाईकर्मी, सीएचसी में डॉक्टर-नर्सिंगकर्मियों का सम्मान किया। इस दौरान हरिओम सोनी, मांगीलाल नागर, राजेन्द्र टेलर, मनोज साहू, राधेगोविंद, कृष्ण दीक्षित, आशीष मित्तल साथ थे।
जमीतपुरा. ग्राम पंचायत में पूर्व सरपंच शहाबुद्दीन जेड के नेतृत्व में जावेद जेड, तालेड़ा कांग्रेस ब्लाॅक सचिव बिलाल खान, भूरा, नसरूद्दीन जेड, असलम ने कोरोना कोर कमेटी के सदस्यों को सम्मानित किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

लाखेरी में रेड जोन से आने वालों की स्क्रीनिंग

ग्रीन जोन में रहकर अभी तक कोरोना संक्रमण से बचे शहरवासी रेड जोन से आने वाले लोगों को लेकर चिंतित हैं। प्रशासन की पाबंदियों के बावजूद लोग पैदल और बाइक से लंबी दूरी तय कर शहर, गांवों मे पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को कोटा रेड जोन से एक युवक लाखेरी पहुंचा। ऐसे में शहरवासियो को चिंता सताने लगी है। हालांकि आसपास के लोग बाहर से आने वालों की सूचना दे रहे हैं। जयपुर और कोटा से आए लोगों की मेडिकल टीम ने स्क्रीनिंग की और घरों में रहने की हिदायत दी। इसी तरह बाइक से आगरा से दो युवक बिना अनुमति के उपखंड के गांव पहुंच गए। उनकी भी मेडिकल टीम ने स्क्रीनिंग की है पर शहरवासी इस तरह बिना अनुमति के आने वालों को लेकर चिंतित हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

कोरोना महामारी से बचाने की मांगी दुआ

5 वर्षीय इंशा ने पहला रमजान रखा। पिता जाकिर हुसैन ने बताया कि इतनी कम उम्र और तेज गर्मी में रमजान रखना आसान नहीं है, परिवार और अन्य लोगों ने दुआ की है कि अल्लाह उसके पहले रमजान को कुबूल फरमाएं।शहर की टीचर कॉलोनी में अपने ननिहाल आई एक सात वर्षीय बालिका आसमा नाज ने रमजान माह में सात रमजान किए है। इंसाफ अली ने बताया कि उसकी नवासी आसमा ने कोरोना माहमारी से बचाने की दुआ करते हुए सात रोजे किए हैं।
कापरेनकस्बे के वार्ड 16 निवासी मुबारिक हुसैन के 10 वर्षीय बेटे अरमान व 6 वर्षीय बेटी उल्फिया ने रोजा रख देश में फैली कोरोना महामारी से बचाव के लिए दुआएं मांगी। अरमान ने अपना नवां रमजान पूरा किया और उल्फिया ने शुक्रवार को अपना पहला रोजा रखा।
इंद्रगढ़ शहर के चंपाबाग निवासी आलिया खान (8) ने पहला रोजा रखा। बालिका के पिता अनीस अहमद ने बताया कि आलिया ने स्वयं की प्रेरणा से रोजा रखा है।
लॉकडाउन में 8 वर्षीय आलिया ने पहला रोजा रखकर खुदा की इबादत की। पिता रफीक रंगरेज ने कहा कि परिवार में सभी को रोजा रखते देख आलिया कई दिनों से जिद कर रही थी। जुम्मे पर वह सहरी से पहले उठ गई। नियमों की पालना की। परिजनों ने इफ्तार पर मासूम का स्वागत किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

भामाशाह ने आरबीएम अस्पताल को उपलब्ध कराए 10 कम्प्यूटर

आरबीएम अस्पताल को सरकार एवं भामाशाहों के सहयोग से आधुनिक एवं सभी उपकरणों से सुसज्जित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इन प्रयासों के तहत शुक्रवार को सूर्या बिल्डर्स एवं सोसाइटी द्वारा 10 कम्प्यूटर उपलब्ध कराए हैं।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग द्वारा ने कहा कि जिला आरबीएम अस्पताल को आधुनिकतम चिकित्सा सुविधाओं से सुसज्जित कर संभाग स्तरीय अस्पताल बनाने के लिए राज्य सरकार, जनप्रतिनिधियों एवं भामाशाहों का हरसंभव सहयोग लिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जिला आरबीएम अस्पताल में डाटा एंट्री एवं रिपोर्टिंग के कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए अस्पताल प्रशासन ने कम्प्यूटरों की आवश्यकता बताई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर जाने हालात

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने केपाटन विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तहत बात की। उन्होंने केपाटन विधायक चंद्रकांता मेघवाल, भाजपा नेता अखलेश जैन, मंडल अध्यक्ष मुकेश जिंदल से वार्ता की। अखलेश जैन ने योजना के तहत नैनवां तहसील में नए नामांतरण नहीं खुलने की समस्या बताई।
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से वीडियो कॉल पर हुई भाजपा नेताओं की बातचीत में किसानों के सामने उपखंड क्षेत्र में जिंस बेचने में आ रही समस्याओं से अवगत करवाया। चेयरमैन सुखदेवसिंह संधु, पूर्व जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र मीणा ने बिरला से स्वीकृत केंद्रों को जल्द शुरू करवाने और केंद्रों पर खरीदी जा रही जिंस का लक्ष्य दोगुना करवाने के लिए कहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Lok Sabha Speaker Om Birla goes through video conferencing




india news

विवाहिता की दहेज हत्या के मामले में एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य

कस्बे के लाल दरवाजा इलाके में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या के मामले में शुक्रवार को भरतपुर से आई एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंच कर घटना से संबंधित साक्ष्य जुटाए है तथा पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है कि गुरुवार को लाल दरवाजा निवासी 24 वर्षीया मछला पत्नी पुष्पेन्द्र जाटव की मौत का मामला सामने आया था। जिसे लेकर मृतका के भाई मनोज ने अपने बहनोई पुष्पेन्द्र सहित उसके परिजनों के खिलाफ दहेज में फोर-व्हीलर की मांग को लेकर हत्या कर शव को पंखे से लटकाने का मामला दर्ज कराया था। वहीं बस्ती के लोगों के बीच चर्चा है कि पुष्पेन्द्र आए दिन शराब पीकर मछला के साथ मारपीट करता था। इसी बात से तंग आकर मछला ने खुद ही फांसी लगाकर आत्महत्या की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

मंडियां ठप, आढ़तिया-व्यापारी हड़ताल पर

कस्बे में आढ़तिया व व्यापारियों ने दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल के चलते अपनी दुकानें बंद रखी। किसानों का जिंस खरीद कार्य बाधित रहा। आढ़तिया व्यापार संघ उपाध्यक्ष अशोक नागर ने बताया कि किसान कल्याण कोष के नाम से 2 प्रतिशत अतिरिक्त मंडी शुल्क लेने लेने के सरकार के फैसले के विरोध में सांकेतिक हड़ताल की जा रही है। शनिवार को भी दुकानें बंद व जिंस खरीद बंद रहेगी। अतिरिक्त शुल्क लगाने से किसान अाक्राेशित हैं।
किसान संघ ने उपतहसील में मुख्यमंत्री व कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया, जिसमें बताया कि संक्रमणकाल में किसानों को उपज बेचने, मंडियों में जाने में परेशानी हो रही है, वहीं सरकार ने अतिरिक्त मंडी शुल्क लगा दिया, जिसका सीधा असर किसानों पर पड़ रहा है, मंडियों में व्यापार ठप हो गया है। राज्य के करीबी जिलों का माल भी अन्यत्र जाने से प्रतिस्पर्धा-कालाबाजारी हाे रही है। मंडियों में आढ़तिया-व्यापारी हड़ताल पर हैं। किसानों को जिंसों का उचित भाव मिलने में संशय है। ज्ञापन देने वालों में किसान महासंघ के तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र नागर, महामंत्री राजेश नागर, उपसरपंच अंतिम दाधीच, राजेश सेठी, बिरधीलाल, शंकर कुशवाह थे।
हिंडाैली. भारतीय किसान संघ के शाखा अध्यक्ष नंदकिशोर सैनी के साथ किसानाें ने एसडीएम मुकेशकुमार चौधरी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर मंडी क्षेत्रो में कृषि जिंसों की खरीद व बिक्री पर लगाए गए 2 प्रतिशत कृषक कल्याण शुल्क को स्थगित करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया है कि इससे मंडियों में व्यापार ठप होने से स्थिति विकट हो गई। कृषि जिंसों के भाव पहले से बदतर हो गए।
भारतीय किसान संघ के राजस्व प्रमुख शिवराज पुरी, तहसील अध्यक्ष भंवरलाल मीणा, महामंत्री किशनगोपाल मानव ने एसडीएम को ज्ञापन देकर सरकार द्वारा लगाए टैक्स को किसानों के साथ कुठाराघात बताया। पुरी के अनुसार व्यापारियों ने गेहूं के दामों में 100 से 150 रुपए प्रति क्विंटल कमी कर दी है। किसान आर्थिक शोषित हो रहा है। भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय सदस्य अनिल जैन के साथ किसानों ने इस बारे में एसडीएम रजत विजयवर्गीय को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया। किसान रंगलाल गुर्जर, ग्यारसीलाल गुर्जर, विजय खरेडिया, हीरालाल मालव, गोलू बैरागी, अरविंद बैरागी साथ रहे।
कृषि मंडियों का टैक्स बढ़ाने पर किसानों ने नाराजगी जताई। महाराजा सूरजमल फाउंडेशन जिलाध्यक्ष नवीन चौधरी ने बताया कि राज्य के सभी कृषि जिंसों पर पहले से ही 1.60 फीसदी मंडी शुल्क लागू है और अब 2 फीसदी एक्सट्रा लगाने से मंडी शुल्क बढ़कर 3.60 हो गया है। राज्य सरकार का यह निर्णय किसानों व्यापारियों एवं आम आदमियों को प्रभावित करेगा। इन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर किसान को राहत देने की मांग की है।
सचिव ने लिया खरीद केंद्र का जायजा
सुमेरगंजमंडी. कृषि उपज मंडी समिति सुमेरगंजमंडी में संचालित सरकारी गेहूं खरीद केंद्र का सचिव एनके स्वर्णकार ने निरीक्षण किया। उन्होंने कृषकों द्वारा लाई जा रहे गेहूं की तुलाई, कवर्ड प्लेट फार्म पर ट्रैक्टर-ट्रॉली खाली करना पाया गया। सचिव ने हैंडलिंग एजेंट को निर्धारित स्थान पर गेहूं की तुलाई करने के लिए निर्देशित किया। किसानों से अपील की कि खरीद केंद्र पर कृषक अपनी उपज टोकन की निर्धारित तिथि को लेकर आए।

मिल गई 19 नए खरीद केंद्र खोलने की मंजूरी
जिले में 19 गेहूं खरीद केंद्रों को स्वीकृति मिल गई है। पूर्वमंत्री हरिमोहन शर्मा ने बताया कि खाद्य आपूर्ति विभाग ने शुक्रवार को 19 गेहूं खरीद केंद्र खोलने की अनुमति जारी कर दी है। जिला प्रशासन द्वारा प्रस्ताव भेजने के बाद खाद्यमंत्री रमेश मीणा, खाद्य सचिव सिद्धार्थ महाजन से पूर्वमंत्री शर्मा ने कई बार वार्ता की, जिसका नतीजा शुक्रवार को आ गया। राज्य सरकार के आदेश के अनुसार जिले के सीलोर, अजेता, खटकड़, नमाना, धनातरी, अकतासा, जमीतपुरा, केवीएसस बूंदी, अरनेठा, सारसला, रोटेदा, जजावर, समीधी, जरखोदा, बसोली, थाना रानीपुरा, गोठड़ा व पेच की बावड़ी में खरीद केंद्रों की स्वीकृति मिली है। पूर्वमंत्री शर्मा ने बताया कि इन केंद्रों पर गेहूं की खरीद से किसानों को राहत मिलेगी। अभी किसानों को ट्रॉलियों से अपना गेहूं भरकर दूर जाना पड़ रहा था, जिससे परेशानी हो रही थी। उन्हाेंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व खाद्यमंत्री रमेश मीणा का आभार जताया है।
दो फीसदी कर वापस ले सरकार: किसान संघ

कृषि जिंसों की बिक्री पर 2 प्रतिशत की दर से कृषक कल्याण सेस के नाम से कर लगाने के विरोध में भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री को कलेक्टर के मार्फत पत्र भेजा है।
किसान संघ के जिला संरक्षक श्रीपाल गोयल, प्रांत राजस्व प्रमुख शिवराज पुरी, जिलाध्यक्ष मोहनलाल नागर, जिला कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा बूंदी तहसील अध्यक्ष किशनलाल धाबाई ने पत्र में लिखा कि कोरोना के खतरे के चलते एक तरफ किसान तैयार उपज बेचने को मोहताज है, अब कृषि जिंसों की बिक्री पर सरकार ने कर लगा दिया। यह भी किसानों से लिया जाने वाला अप्रत्यक्ष कर ही है।
इस सेस के लागू होते ही प्रदेश की मंडियों में कृषि जिंसों के भावों में 2 प्रतिशत से अधिक की मंदी आ चुकी है। इसका सीधा असर जिले के किसानों पर भी हो रहा है। राज्य के सीमावर्ती जिलों का माल भी अन्य प्रदेशों में बिक्री के लिए जाने और चोरबाजारी की भी अाशंका बढ़ गई है। हमारे राज्य की कृषि जिंस अन्य राज्यों के प्रति स्पर्धात्मक भावों की तुलना में टिक नहीं पाएगी, इसके चलते मजबूर होकर किसानों को कम भाव में माल बेचना पड़ेगा। हाल ही डीजल पर लगाए गए सेस का असर भी किसानों पर सर्वाधिक पड़ा है। हमारी मांग है कि राज्य सरकार कृषक कल्याण सेस अविलंब वापस लेते हुए पूर्व आदेश निरस्त करें। भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष-पूर्व सरपंच महेंद्रकुमार शर्मा के नेतृत्व में मोर्चा के जिला प्रतिनिधि गुरुवचनसिंह, गुरुमुखसिंह की ओर से कलेक्टर काे राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया। किसानों के कृषि-घरेलू बिजली बिल माफ कर राहत दिलवाएं।
मायजा खरीद केंद्र पर क्षमता बढ़ाने की मांग

किसानों ने मायजा गांव के खरीद केंद्र पर गेहूं खरीद की क्षमता दोगुनी करने की मांग की है। किसानों ने बताया कि खरीद केंद्र पर प्रतिदिन महज एक हजार क्विंटल खरीद करना काफी कम है। किसानों ने एसडीएम के नाम केपाटन तहसीलदार को पत्र दिया है। ज्ञापन देने वालों में बृजमोहन राठौर, धन्नालाल कारपेंटर, भोजराज मीणा, सोहनलाल शर्मा, मस्तराम मीणा, धनराज गुर्जर शामिल थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mandis stalled, broker-merchant on strike




india news

मोटर डालने को लेकर पिता-पुत्र पर हमला

गांव बांध बारैठा में कुएं में मोटर डालने के विवाद को लेकर नामजद लोगों ने मारपीट कर पिता-पुत्र को घायल कर दिया।

रुदावल एसएचओ मुकेश कुमार ने बताया कि गांव बांध बारैठा निवासी ब्रह्मानंद पुत्र सूरजमल खाती ने मामला दर्ज कराया है कि वह अपने पुत्र के साथ सार्वजनिक कुएं में डाली हुई मोटर को देख रहा था कि इसी गांव का सोनू पुत्र त्रिलोक ने मोटर को इधर-उधर करने का आरोप लगाते हुए पुत्र नरेश के सिर पर फावड़े से हमला कर दिया।

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बचाकर घर भेज दिया। रात्रि 11 बजे सोनू, झन्नू अपने साथ नकाबपोश चार जनों के साथ घर में घुस आया और पिता-पुत्र के साथ मारपीट कर घायल कर दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

भूतोली और नैवाडा फीडर के उपभोक्ताओं की अब नहीं कटेगी बिजली

गांव भूतोली व नैवाडा फीडर के 5 गांवों के बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। इन गांवों में उपभोक्ताओं को पहले ओवरलोड के चलते बार-बार बिजली की कटौती झेलनी पड़ती थी, लेकिन अब ओवरलोड की समस्या नहीं रहेगी क्योंकि डिस्कॉम ने नैवाडा बिजली सब स्टेशन पर 3.15 एमवीए पावर का एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया है। जिससे अब नैवाडा व भूतोली फीडर के गांव मुखैना, भूतोली, नैवाडा, नैवाडी व नगरिया के 1200 उपभोक्ताओं को लोड के चलते बिजली कटौती का सामना नहीं करना पड़ेगा।

डिस्कॉम उपखण्ड छोंकरवाडा के कनिष्ठ अभियंता नितिन डागुर ने बताया कि नैवाडा बिजली सब स्टेशन पर पहले 3.15 एमवीए पावर का एक ही ट्रांसफार्मर था जिस पर बिजली के अधिक लोड के चलते बार-बार बिजली आपूर्ति ट्रिप हो जाती थी।

इसलिए डिस्कॉम अधिकारियों ने उक्त स्टेशन पर इतनी ही पावर का एक और ट्रांसफार्मर स्थापित करने की स्वीकृति ली। स्वीकृति मिलने पर एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया गया है। ट्रांसफार्मर स्थापित कर डिस्कॉम अधिकारी व कर्मचारियों ने पूजा अर्चना कर सप्लाई चालू की। इस मौके पर हलैना बिजली सब स्टेशन के जेईएन सुनील कुमार शर्मा, फीडर इंचार्ज लक्ष्मन, रवि, नितिन व विश्वेन्द्र आदि मौजूद थे।

गर्मी व फसल सिंचाई के समय बढ़ता है लोड

डिस्कॉम के जेईएन ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा गर्मी व फसल सिंचाई के समय बार-बार बिजली बंद होने की शिकायत की जाती थी। क्योंकि जीएसएस पर जो पावर ट्रांसफार्मर था। उसके लोड नहीं झेलने पर लाइन ट्रिप हो जाती थी। इस पर एक और पावर ट्रांसफार्मर रखवाने की स्वीकृति ली गई। वरिष्ठ एडवोकेट राजाराम भूतोली ने बताया कि एक और पावर ट्रांसफार्मर रखे जाने से किसानों और घरेलू कनेक्शनधारियों को बड़ी राहत मिलेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Consumers of Bhootoli and Nawada feeders will no longer be cut off




india news

इंद्रगढ़ के दाे पेट्रोल पंपाें पर झगड़ा और पथराव

श्रीराम चौराहे के पेट्रोल पंप पर बालाजी कॉलोनी निवासी अंकित सैनी-रामचरण सैनी द्वारा कर्मचारी हरिओम सैनी छत्रपुरा के साथ गाली देते हुए पेट्रोल पंप पर पत्थर फेंके गए। हरिओम सैनी ने इंद्रगढ़ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उधर, इंद्रगढ़ मेगा हाईवे लालपुरा गांव के पास गुरुवार रात को अजमेरा इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर मोहनपुरा निवासी इंदरराज रैबारी और एक अन्य व्यक्ति के द्वारा शीशे तोड़ दिए गए। ऑयल का डिब्बा ले जाने का मुकदमा दर्ज हुआ है। इस पेट्रोल पंप पर फरियादी छत्रपुरा निवासी कर्मचारी तिलक सैनी द्वारा पुलिस को दी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि उसके साथ में उसका साथी भूपेंद्र सैनी पेट्रोल पंप के ऑफिस में बैठे हुए थे। इसी दौरान आरोपियों ने आकर झगड़ा शुरू कर दिया। पुलिस ने दोनों पेट्रोल पंपों पर हुई घटना को लेकर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

नौहरदा में कोरोना पॉजीटिव निकलने के बाद 128 संदिग्धों के लिए सैंपल

गांव नौहरदा निवासी राजा जाट के कोरोना पॉजीटिव निकलने के बाद कस्बे के राउमावि व किसान सेवा केंद्र के प्रांगण में भरतपुर से आई मेडिकल टीम ने पुलिस, न्यायिक, शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित संदिग्ध 128 लोगो के सैंपल लिए। वही पुलिसकर्मियों को गांव खानसूरजापुर के लालसिंह राउमावि में कोरोंटाइज करके न्यायिक अधिकारी व कर्मचारियों को होम आइसोलेट किया गया हैं।

बीसीएमओ डा. रामअवतार शर्मा ने बताया कि नौहरदा निवासी राजा जाट के कोरोना पॉजीटिव निकलने के बाद 128 लोगो के सैंपल लिए गए हैं। जिनमें न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायिक कर्मचारी, थानाधिकारी, पुलिसकर्मी, चिकित्सक, 108 एंबुलेंस के कार्मिक, नौहरदा स्कूल में डयूटी देने वाले कार्मिक, पत्रकार, पूर्व सरपंच सहित राजा के संपर्क में आने वाले लोग हैं।

ग्राम पंचायत नौहरदा की तीन किमी सीमा से सटे में गांवों व उनमेें रहने वाले सभी लोगों का 14 नर्सिंगकर्मी घर-घर जाकर सर्वे करेंगें तथा तीन प्रपत्रों में पूरी सूचना एकत्रित कर लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ कोरोना से बचाने का काम करेंगे। प्रशासन द्वारा पूरे परिक्षेत्र में कर्फ्यू लगाने के बाद घर-घर दमकल व मशीनों के जरिये सैनेटाइज का काम कराया जा रहा हैं।

लोगों को जागरुक करते हुए मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहाह है। गांव नौहरदा व आसपास के कफर्यूग्रस्त गांवों में एएसपी एडीएफ सुरेश खींची, एसडीएम कमल सिंह यादव, सीओ बयाना खींवसिंह राठौर, तहसीलदार अल्का श्रीवास्तव गश्त कर लोगो से घरो में रहने व उनकी जरूरी सुविधाओं की पूर्ति का काम कर रहे हैं।

मोबाइल यूनिट ने 95 जनो का किया स्वास्थ्य परीक्षण

वैर कस्बा के कुम्हेर गेट वार्ड नम्बर 20 में मेडिकल मोबाइल यूनिट ने 95 जनो को स्वास्थ्य जांच कर दवाई वितरण की। टीम में डाॅ नरेन्द्र वर्मा, गोपेश कुमार धाकड़, मुरारी लाल शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, कार्यकर्ता माया देवी व आशा लक्ष्मी देवी ने शिविर में सहयोग प्रदान किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

शादी की इजाजत लेने पहुंचे, पाबंद हो गए, दूल्हा निकला कम उम्र का

लाॅकडाउन में लोगों के साथ कभी-कभी आजीबोगरीब घटनाक्रम हो जाता है, जिसका मलाल जीवनभर रहता है। ऐसा ही वाकया गांधीपुरा निवासी दूल्हे के एक पिता के साथ हुआ। इस परिवार ने बिना प्रशासन की अनुमति के अपने बेटे की शादी तय कर ली। पिछले दस दिनों से विवाह से पूर्व होने वाली सभी रस्मों को जैसे-तैसे निबटा रहे थे। दूल्हे को हल्दी व तेल चढ़ा दिया गया। इसी बीच जब कोटा बारात जाने का समय आया तो दूल्हे के पिता आनन-फानन में एसडीएम कार्यालय अनुमति लेने चले गए। काफी मशक्कत के बाद जब अनुमति का आवेदन अधिकारी के समक्ष पहुंचा तो दूल्हे की उम्र 21 वर्ष से कम निकली। इस पर विवाह की अनुमति तो दूर, पिता को बेटे के बालिग़ होने तक शादी नहीं करने के लिए वैधानिक रूप से पाबंद होना पड़ा। इसके चलते शादी के मंसूबों पर पानी फिर गया। शादी पीपल पूर्णिमा पर होनी थी।
बिन पिता की दो बेटियाें की हुई शादी

ठीकरियाकला गांव में बिना पिता की दो बेटियाें की शादी परिजनों ने सादगी से कराई। गांव में पहली बार लॉकडाउन के बीच हुई शादी में एएनएम, आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सरपंच, स्कूल स्टाफ ने गाइडलाइन का पालन करवाया। वर पक्ष छोड़ेदा व निमोदा गांव से माता-पिता सहित पांच-पांच लोग बारात में आए। बिना डेकोरेशन, बैंड, टेंट, घोड़ी, गीत-संगीत के सारी रस्मे निभाई। दोनों बहनों की शादी से पूर्व परिजनों ने एसडीएम कार्यालय से अनुमति ली। इनके पिता की 4 साल पहले मृत्यु हो गई थी। परिणय सूत्र में बंधने के बाद दोनों दूल्हों ने दुल्हनों के साथ विदाई लेते हुए खुशी का इजहार किया।

बैंड बजे न बारात आई, हाे गई शादी

केपाटन उपखंड के कान्हीहेड़ा गांव में गुरुवार देररात नवदंपती बिना किसी शानो-शौकत रीति-रिवाज से सात फेरों में बंधे। मायजा निवासी कन्हैयालाल मीणा के पुत्र हरिप्रकाश मीणा की शादी 7 मई को तय हुई थी। पिता ने केपाटन एसडीएम से पास बनवाकर कान्हीहेड़ा के रमेश मीणा की बेटी नीतू के साथ शादी की रस्मे पूरी की। दुल्हन विदा होकर अपने ससुराल चली आई। शादी में बैंड, फोटोग्राफर, घोड़ी-टेंट नजर नहीं आए। शादी में पांच जनाती व पांच बाराती ही शामिल हुए। फेरों के वक्त दूल्हा-दुल्हन, दुल्हन के माता-पिता व पंडित मास्क लगाए थे। सामाजिक दूरी का भी ध्यान रखा गया। दूल्हे के पिता ने कहा कि लॉकडाउन का पालन में बेटे की शादी करवाई है। यह भी जीवन में एक पहचान बनी रहेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Arrived for permission to marry, became restrained, the groom turned out to be young




india news

निशुल्क जांच पर भी संकट, 3 में से 2 काउंटरों पर ताले

जिला अस्पताल में मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना में सालों से काम कर रहे 17 संविदाकर्मियों को आरएमआरएस (राज. मेडिकल रिलीफ सोसाइटी) से हटाकर एनजीओ के अधीन करने के प्रयास हो रहे हैं। इससे सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में मरीजों की निशुल्क जांचें नहीं हो रही, उन्हें बाहर प्राइवेट लेब जाना पड़ रहा है।
तीन रोज से ये संविदाकर्मी सुबह 8 से 2 बजे तक धरने पर रहते हैं। इन संविदाकर्मियों ने हाईकोर्ट में रिट लगाई है। ये कर्मचारी 24 घंटे अस्पताल में सेवा दे रहे थे। रोज 150 से 200 रोगियों की जांच करते थे, समय पर मरीजों को जांच रिपोर्ट दे रहे थे। पीएमओ ने सरकार के आदेश का हवाला देकर उन्हें आरएमआरएस से हटा दिया है। वे रोज अस्पताल आ रहे हैं, लेकिन उनसे जांचे नहीं करवाई जा रही। उनकी जगह सीएचसी-पीएससी से 5 लेब टेक्नीशियन बुलाए हैं, दो पहले से हैं, पर व्यवस्था संभल नहीं रही। तीन दिनों में 300 से 400 रोगी बाहर से जांच कराने जा चुके हैं। तीन निशुल्क जांच काउंटरों में से दो पर ताले लग चुके हैं। एक काउंटर खुला है, उसमें केवल भर्ती मरीजों के ही सैंपल लिए जा रहे हैं। ऐसे में गर्भवती महिलाओं के खून-पेशाब, शुगर, यूरिया क्रिएटिनिन और हीमोग्लोबिन जैसी जांचें नहीं हो रही। 3 दिन पहले जहां रोज 100 से 125 रोगियों की अलग-अलग तरह की 500 जांचें जिला अस्पताल में ही निशुल्क हो रही थीं, अब प्राइवेट जांच केंद्रों पर महंगी रेट में करवानी पड़ रही हैं। वहीं, राज्य विधानसभा में मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने भी कलेक्टर को पत्र लिखा है।
जो जांचें अस्पताल में मुफ्त, चुका रहे रकम: मार्केट में प्राइवेट लेब पर हैपेटाइटिस 150 रुपए, हैपेटाइटस सी-200 रुपए, एचआईवी की 200 रुपए, हीमोग्लोबिन की 50 रुपए, शुगर की 25, यूरिया की 60, क्रिएटिनिन की 60 रुपए, बिलीरुबीन की 60, प्रोटीन की 60, एल्बुमिन 60, यूरीन की जांच 50 रुपए में और प्रेग्नेंसी टेस्ट 50 रुपए में होता है। एक मरीज को कई तरह की जांचें करानी पड़ती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

चाचा ने पत्थर से हमला कर भतीजे को घायल किया

गांव नगला झामरा में चाचा ने भतीजे पर पत्थर से हमला कर घायल कर दिया। जिसे उपचार के लिए रुदावल चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां स्थिति गंभीर होने से जिला चिकित्सालय के लिए रैफर कर दिया।

रुदावल पुलिस ने बताया कि गांव नगला झामरा निवासी सुहानसिंह पुत्र मक्खनलाल जाट ने मामला दर्ज कराया है कि उसका भाई पवन शाम छह बजे खेत पर पिताजी को भोजन लेकर गया। खेत पर चाचा पदमसिंह खेत को हड़पने के लिए पिता मक्खनलाल को बहला-फुसला रहा था।

पवन को आता देख चाचा पदमसिंह ने बांक से हमला कर दिया, लेकिन निशान चूक गया। इसके बाद पदमसिंह ने पत्थर से हमला कर पवन को घायल कर दिया। पूर्व में चाचा पदमसिंह ने पिता को बहला-फुसलाकर उनके हिस्से की जमीन को अपने नाम करवा चुका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

पारिवारिक रंजिश में हमला

काकराडोली गांव में दो परिवारों के बीच पारिवारिक रंजिश में हुए झगड़े में तीन जने घायल हो गए। कुलदीपसिंह के साथ रिश्तेदार बूटासिंह व उसके परिजनाें ने फावड़े से सिर पर हमला कर गंभीर घायल कर दिया। झगड़े में हमलावर बूटासिंह व उसके पुत्र मनप्रीत उर्फ राजू काे भी चोट आई है। कुलदीपसिंह के सिर की गहरी चोट होने पर उसे पहले जिला अस्पताल रैफर किया, जहां कोटा भेज दिया। पुलिस ने कुलदीपसिंह की रिपोर्ट पर बूटासिंह, सोनू, मोनू, बलकारसिंह पर हमले का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, बूटासिंह की रिपोर्ट पर कुलदीपसिंह व उसके भाई रेशमसिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। घायल कुलदीपसिंह का भाई रेशमसिंह व हमलावर बूटासिंह रिश्ते में साडू लगते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

लॉकडाउन का उल्लंघन करते पाए जाने पर 11 गिरफ्तार

कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जिले में घोषित लाॅक डाउन का उल्लंघन करते पाए जाने पर पुलिस ने शुक्रवार को 11 जनों को गिरफ्तार किया है।

बिना जरूरी काम के वाहनों पर घूमते पाए जाने और फल, सब्जी, किराना का सामान लेने के लिए वाहनों का उपयोग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की है। कार्रवाई के दौरान 29 वाहनों को जप्त किया गया है जबकि 64 वाहन चालन के बाद छोड़ दिए गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

चाकूबाजी करने के 7 आरोपी गिरफ्तार विरोध में महिलाओं का प्रदर्शन-घेराव

दाउलपीर बस्ती में दो पक्षों के बीच हुई चाकू व पत्थरबाजी के घटनाक्रम में पुलिस ने शुक्रवार को 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गुरुवार रात को मुस्लिम समाज की महिलाओं ने पुलिस पर बेगुनाहाें को परेशान करने का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन किया। डीएसपी की गाड़ी का घेराव भी किया था। डीएसपी दीपक गर्ग ने बताया कि हमले में घायल श्याम वाल्मीकि ने अबूबकर, उबरने अंसारी, अब्दुल खालिक, मोहम्मद अशरफ व पांच अन्य के खिलाफ जानलेवा हमला करने, एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज करवाया था।
घटनाक्रम की जांच के बाद हमले में शामिल अबूबकर, उबरेन अंसारी, वसीम अकरम, मोहम्मद अशरफ, आशिक मोहम्मद, गुलफाम अंसारी व अब्दुल वहीद को गिरफ्तार कर लिया गया। थाने पर पहुंची महिलाओं को समझाया गया था। जांच कर रहे डीएसपी ने कहा कि पुलिस गुनहगार के खिलाफ ही कार्रवाई कर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

हाइटेंशन लाइन में फाॅल्ट, खेत में इतना तेज करंट दौड़ा कि कुआं ही ढह गया

खेत के ऊपर से गुजर रही 220 केवी हाइटेंशन लाइन में फाल्ट से जमीन में इतना तेज करंट दौड़ा कि रानीपुरा गांव के एक किसान का कुआं ही ढह गया। 75 फीट गहरे सीमेंट और पत्थर के कुएं में बोरिंग, पाइप, मोटर-अन्य सामान भी कुएं में दब गए। किसान के मुताबिक उसे करीब 15 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। जिला परिषद सदस्य महेश दाधीच के साथ किसान महावीर जैन ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर मुआवजे की मांग की है। उसने लिखा कि उसके पास अब सिंचाई का कोई साधन नहीं बचा है। उसकी फसल पानी के बिना नष्ट हो जाएगी। उसे मुख्यमंत्री सहायता कोष से मदद दिलवाई जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

दो नकाबपोशों ने किया एटीएम तोड़ने का प्रयास, सीसीटीवी में कैद

कस्बे में गुरुवार देररात 1:15 बजे दो नकाबपोशों ने एसडीएम कार्यालय के सामने बैंक ऑफ बड़ौदा का सरियों से एटीएम तोड़ने का प्रयास किया। 4 मिनट तक जतन करने के बावजूद वे सफल नहीं हुए तो एक लाख की कीमत वाले कीबोर्ड व मॉनिटर को तोड़कर भाग गए। घटना की सूचना तुरंत एटीएम सॉफ्टवेयर से कोलकाता पहुंची, जहां से कंपनी की ओर से पुलिस थाने को सूचना दी गई। उसी समय हाईवे पर गश्त कर रहे एएसआई इंदरराजसिंह पहुंच गए। सीआई रमेश तिवारी ने आधे घंटे के बाद बैंक मैनेजर को बुलाया। रात को ही बैंक खुलवाकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज से मिले हुलिए की जानकारी सीआई ने चौतरफा नाकाबंदी कर रहे गश्ती दल को दी। इलाके में पुलिसकर्मी भेजे। केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
बैंक प्रबंधक आलोककुमार सिंह के अनुसार एटीएम के प्रबंधन-सुरक्षा की जिम्मेदारी एटीएम कंपनी की होती है। प्रबंधक एटीएम में रखे कैश का विवरण नहीं दे सके। क्षेत्र की सबसे बड़ी बैंक ऑफ बड़ौदा में रात्रिकालीन चौकीदार भी नहीं है। प्रबंधक के अनुसार पुलिस के भरोसे ही बैंक की सुरक्षा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

ठेका खुलते ही सार्वजनिक स्थानों पर पीने लगे लोग

शुक्रवार को कस्बे में शराब ठेका शुरू हुआ। जिससे खुलेआम शराब बिक्री शुरू हुई। कस्बे में लाॅक डाउन चल रहा है। लेकिन लोग नियमों की परवाह किए बिना ही सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर सड़क पर पीकर मदहोश होकर पड़ गया है। यह व्यक्ति बस स्टैण्ड पर स्टेट मेगा हाइवे 45 के किनारे शराब पीकर मदहोश होकर पडा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

लॉकडाउन में आबोहवा बदली तो शहर के मेहमां बन गए जंगल के ये खूबसूरत परिंदे

लॉकडाउन ने शहरों की फिजां ही बदल दी। हवा में धूल-धुआं कम हुआ तो शोर-प्रदूषण भी घट गया। लोग घरों से कम बाहर निकले, माहौल शांत रहा। इसी का नतीजा है कि जिन परिंदों को हम अक्सर जंगलों में फुदकते-चहचहाते देखा करते थे, वे इन दिनों शहर के मेहमान बने हुए हैं। कइयों ने तो शहर के पेड़ों पर घोंसले तक बना लिए हैं। हालांकि लॉकडाउन-03 के बाद ग्रीन जोन में बंदिशें घटने से शोर-वायु प्रदूषण बढ़ने लगा है, पर सर्किट हाउस और कई जगह पेड़ों के झुरमुट में इन परिंदों की अठखेलियां देख सकते है।
पक्षी प्रेमी एवं बूंदी के पूर्व मानद वन्यजीव प्रतिपालक पृथ्वीसिंह राजावत बताते हैं कि इस बार अधिक बरसात से पर्यावरण तंत्र बेहतर हुआ है। इसका असर प्रवासी पक्षियों पर भी देखने को मिल रहा है। कहीं पेड़ों पर तीतर के परिवार दिख रहे हैं तो कहीं नाचते मोर, उल्लू, हॉर्नबिल, रोफस ट्रीपाई, गोल्डन ओरियोल, नीलकंठ, कॉपर स्मिथ बारबेट, सनबर्ड, कोयल, हरियाल, रोज रिंग्ड पाराकीट (तोते), कॉमन इंडियन बारबेट, बुलबुल, मैना, डव, स्पोटेड डव सरीखी प्रजातियों के परिंदे नजर आ रहे हैं। शहर में अठखेलियां करते जंगल के इन खूबसूरत बाशिंदों को पर्यटन अधिकारी विवेक जोशी ने डीएसएलआर कैमरे से कैद किया है।
रंग-बिरंगे विदेशी परिंदों से गुलजार रहती है हाड़ौती की फिजां
जिले की प्राकृतिक आबोहवा विदेशी परिंदों को रास आने लगी है। जलस्रोत व सघन जंगलों में रंग-बिरंगे परिंदों का कलरव बढ़ रहा है। भीमलत वनक्षेत्र में लुप्त होते गिद्धों की कुछ प्रजातियां फिर दिखने लगी है। इनमें उत्तरी चीन, मंगोलिया से आने वाले बड़े आकारवाला यूरेशियन काला गिद्ध भी शामिल है। हिमालयन ग्रिफान, इजिप्शियन व भारतीय गिद्ध भी दिखाई दिए हैं। स्पेन, दक्षिणी अफ्रीका-मध्य यूरोप से भारत के दक्षिणी-पूर्वी राज्यों में शीतकालीन प्रवास पर आनेवाले ब्लैक स्टॉर्क पक्षी अभयपुरा डैम पर जमे हैं। प्रवासी ब्लैक स्टोर्क, काला गिद्ध व ग्रेटर बीटर्न पहली बार दिखाई दिए। इसके अलावा नोर्थन शोवलर, सुर्खाब, पोचार्ड, पैलिकन सहित 25 प्रजातियों के प्रवासी पक्षी सर्दी में यहां के जलाशयों पर जलक्रीड़ा करते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The climate changed in the lockdown when the beautiful birds of the forest became the Meham of the city




india news

पुलिस ने कामां में 22 ड्रमों में भरी 4 हजार और विलानचट्टपुरा में 2500 लीटर वाश नष्ट की

लॉकडाउन में हथकढ़ शराब के कारोबार की सूचना पर शुक्रवार को उच्चैन थाना पुलिस ने गांव विलाचट्टपुरा में अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ छापामार कार्रवाई कर ढाई हजार लीटर वाॅश व शराब बनाने की चार भट्टियों को नष्ट किया है।

साथ ही मौके से 30 लीटर हथकढ़ शराब व एक बाइक को बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। उच्चैन एसएचओ जमील खान ने बताया कि पुलिस को गांव विलाचट्टपुरा में हथकढ़ शराब तैयार कर बेचने की सूचना मिली। जिस पर एसएचओ, एएसआई बृजभानसिंह, हैडकांस्टेबल बृजलाल, भरतसिंह के नेतृत्व में गठित टीमों ने शुक्रवार को गांव विलानचट्टपुरा में अलग-अलग रास्तों से पहुंचकर छापामार कार्रवाई की। जहां घरों व गैतबाडों में भट्टियों पर हथकढ़ शराब निर्मित होती हुई मिली। जिस पर पुलिस ने मौके पर ही चार भट्टियों को तोडकर मटकों व कैनों में भरी साढे ढाई हजार लीटर वाॅश को नष्ट कर दिया।

पुलिस ने गांव विलानचट्टपुरा निवासी बिरजी पुत्र कमलसिंह, राधे पुत्र नवला कंजर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीस लीटर हथकढ़ शराब को बरामद कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही मौके पर लावारिस खड़ी बाइक को पुलिस एक्ट में जब्त किया है।

कामां| एसपी हैदरअली जैदी के निर्देश पर कामां डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत ने जुरहरा के गांव बमनवाडी व खेड़ी में अवैध शराब माफियाओं पर कार्रवाई कर जंगलों में अवैध शराब निर्माण के लिए बनाई गई भट्टियां तोड़ चार हजार लीटर वाश नष्ट कराई। डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि मेवात इलाके में शिकायते मिल रही थी कि अवैध शराब माफियाओं द्वारा जंगलों में अवैध हथकढ़ शराब बनाकर गांवों व शहरी इलाकों में शराब की सप्लाई की जा रही है।

जुरहरा थाना के गांव खेड़ी व बमनवाडी के जंगलों में कार्रवाई कर अवैध शराब निर्माण की भट्टियां तोड़कर 22 ड्रमों में भरी करीब चार हजार लीटर वाश नष्ट कराई। इसके अलावा कार्रवाई के दौरान मौके से बीस लीटर तैयार अवैध शराब भी बरामद की गई। कार्यवाही के दौरान शराब माफिया पुलिस के हाथ नहीं लग सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

बूंदी के लिए खुश खबर, कोरोना फ्री हुई नवजीवन संघ की छात्रा

बूंदीवासियों के लिए अच्छी खबर है। कोटा में रीट की तैयारी कर रही नैनवां रोड स्थित नवजीवन संघ कॉलोनी की छात्रा कोरोना संक्रमणमुक्त हो गई है। उसकी दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आ गई है।
इससे पहले उसके मां-पिता, भाई की पहली रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी थी। इलाज के बाद दो रोज पहले छात्रा का रिपीट सैंपल लिया गया, जांच में रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद छात्रा को कोरोना वार्ड से हटाकर अन्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। पांच-छह रोज बाद उसका तीसरा सैंपल लिया जाएगा। तीसरा सैंपल भी निगेटिव आता है तो उसे मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि 32 वर्षीय छात्रा दो मई को कोटा में कोरोना सैंपल देकर उसी रात भाई के साथ बूंदी लौट आई थी, हालांकि सैंपल की रिपोर्ट नहीं आ जाने तक उसे कोटा में ही घर पर रुकने की सलाह दी गई थी, पर वह रिपोर्ट का इंतजार किए बगैर बूंदी में उसी रात अपने घर लौट आई थी। अगले रोज सुबह रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उसकी तलाश शुरू हुई पता चला कि वह बूंदी जा चुकी है, जिसके बाद कोटा से मेडिकल टीम बूंदी पहुंची और छात्रा, उसके मां-पिता, भाई को कोटा ले गई।
बूंदी क्योंकि ग्रीन जोन में है, जैसे ही कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट मिली, प्रशासन के साथ ही शहरवासियों में भी हड़कंप मच गया। नवजीवन संघ कॉलोनी एक तरह से सील कर दी गई, पुलिस का पहरा लगा दिया गया। छात्रा के घर आई काम वाली बाई, उसके परिवार, दूधिये और इनके संपर्क में आए लोगों को होम आइसोलेट कर दिया गया। यानी कोरोना संक्रमण की चैन नहीं बनने दी गई।

उधर, आइसोलेशन में भर्ती मरीज की मौत, रिपोर्ट आने तक दहशत रही

जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शुक्रवार सुबह 56 वर्षीय बीमार की मौत हो गई। इसकी सूचना पर वार्ड में भर्ती रोगी-स्टाफकर्मी दहशत में आ गए। शहर में भी खबर फैल गई। तीतरवासा गांव के मोहनलाल कुशवाह को टीबी और सांस की तकलीफ थी, जिसे मेडिकल वार्ड से एक दिन पहले ही आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया था। उसका पहले से कोटा में इलाज चल रहा था, कोटा नहीं जा पाने के कारण 5 मई को जिला अस्पताल में दिखाने आए तो भर्ती कर लिया गया। गुरुवार सुबह एहतियात के तौर पर कोरोना जांच के लिए सैंपल लेकर कोटा भिजवाया गया था, पर रिपोर्ट नहीं आई थी। शुक्रवार सुबह उसकी वार्ड में ही मौत हो गई। कोरोना रिपोर्ट नहीं आने से शव को पोस्टमार्टम कक्ष में रखवा दिया गया। सुबह 10 बजे जब जांच रिपोर्ट निगेटिव आई, तब राहत मिली। परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं कराने के लिए लिखित में दे दिया तो शव सौंप दिया गया।
बाहर से आए मजदूर-परिजन भर्ती
जयपुर से 5 मजदूर आने पर उन्हें प्रशासन ने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया है। जांच के लिए सैंपल भेजे गए हैं। ये मजदूर कई दिनों से आने के लिए प्रयासरत थे, जयपुर क्योंकि रेड जोन में है, इसलिए सतर्कता बरती जा रही है।
सीएससी व बीसीएमओ की मेडिकल टीम ने प्रशासनिक निर्देश पर हॉॅट स्पाॅट टोंक व नवलगढ़ (झुंझुनूं) से आए दो परिवारों के 7 जनों को जांच के लिए बूंदी भेजा है। इनमें एक परिवार की महिला व 3 बच्चे-बच्ची भी शामिल है। टीम के डॉ. एसएल मीना, डॉ. लालचंद, डॉ. अनिता, मेलनर्स कमलेशकुमार शर्मा, योगेंद्र महावर, बलराम शर्मा व भूपेंद्र शर्मा ने इनकी स्क्रीनिंग की। सीएचसी प्रभारी डॉ. एसएल मीना ने बताया कि टोंक से दो जने दो दिन पहले नैनवां आए थे, जिनको होम क्वारेंटाइन कर रखा था। नवलगढ़ से कीरों का झोंपड़ा परिवार के पति-पत्नी, दो बच्चे व एक बच्ची शुक्रवार सुबह आए थे। इन्हें जांच व सैंपल के लिए बूंदी भेजा।

531 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव,16 पेंडिंग

सीएमएचओ डॉ. जीएल मीणा ने बताया कि शुक्रवार को 13 सैंपल कोरोना जांच के लिए भिजवाए गए हैं। वहीं पूर्व में भेजे गए 9 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब तक कोरोना संदिग्धों के 556 सैंपल लिए गए, इनमें 9 सैंपल रिजेक्ट होने के बाद 531 सैंपल निगेटिव आ चुके हैं। 16 की रिपोर्ट अभी पेंडिंग है। होम क्वारेंटाइन में रखे गए 283 लोगों को डिस्चार्ज कर कर दिया गया है। अब तक 5 लाख 36 हजार 892 स्क्रीनिंग की गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

मांढेरा नर्सरी में दिखने लगी फल-फूल के साथ छायादार पौधों की रौनक, तैयार पौधों से वन क्षेत्र में होगा पौधरोपण

वायरस के संक्रमण से सुरक्षा को लेकर किए गए लाॅकडाउन मे जहां अधिकतर महकमों में कामकाज ठप पड़े हैं। वही वन विभाग के कर्मचारी पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए मानसून की पूर्व तैयारियों में जुटे हुए हैं।

लाॅकडाउन में वन विभाग की ओर से वन क्षेत्र में प्लांटेशन के लिए 11 हजार पौधे तैयार किए गए हैं। साथ ही गत वर्ष के शेष रहे 7 हजार पौधों को आम लोग खरीद सकेंगे। मानसूून से पहले नर्सरी परिसर में फल और फूल के साथ छायादार पौधों की रोनक देखने को मिल रही है। मानसून के साथ ही पौधों का वितरण शुरू किया जाएगा। डीग-भरतपुर मार्ग स्थित मांढेरा में करीब एक एकड़ में फैली वन विभाग की नर्सरी से पौधों का वितरण किया जाएगा।

वनरक्षक बबीता रानी ने बताया कि केंपा योजना के अंतर्गत 11 हजार पौधे नर्सरी में तैयार किए गए हैं। जो वन विभाग क्षेत्र में सेऊ स्थित जडखोंड में करीब 50 हैक्टेयर भूमि में रोपण किए जाएंगे। साथ ही पूर्व में बचे करीब 7 हजार पौधों को आमजन खरीद सकेंगे। जो वितरण के लिए तैयार हैं।

आमजन के लिए पौधों के दरें निर्धारित की गई हैं। नर्सरी में मानसून से पूर्व पौधे तैयार करने का कार्य किया जाता है। पौधे के लिए खाद, बीज, उपजाऊ मिट्टी के साथ पाॅलीथिन में रोपित कर अंकुरित होने तक पानी का हल्का छिडकाव किया जाता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

गोशालाओं को अनुदान राशि का हो चुका आवंटन : भाया

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश में कोरोना आपदा के तहत गोवंश, मत्स्य, पशुपालन, डेयरी के संबंध में की गई व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि किसान व पशुपालकों को कोरोना संकट के कारण कोई भी समस्या नहीं होनी चाहिए।
साथ ही पशुओं के लिए पशुआहार की उपलब्धता, गोशालाओं को अनुदान सुनिश्चित किया जाना चाहिए। जिला मुख्यालय से वीसी में खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में गोशालाओं को 275 करोड़ रूपए की अनुदान का राशि आवंटित कर जिलों को स्थानान्तरित कर दी गई है। बारां, धौलपुर, उदयपुर एवं बांसवाड़ा मंे गोशालाओं को अनुदान की पूर्ण राशि का वितरण कर दिया गया है। जबकि नागौर, जैसलमेर, चूरू, हनुमानगढ व गंगानगर जिलों में अपेक्षित प्रगति नहीं है। इस संबंध में निर्देश प्रदान किए गए हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री संबल योजना के तहत अनुदान प्रदान किया जा रहा है एवं कोरोना संकट के तहत डेयरी के क्षेत्र में डोर-टू-डोर दूध व दही के वितरण की योजना भी तैयार करने के निर्देश प्रदान किए हैं।
इसी क्रम में नंदी गोशाला योजना के प्रारूप को व्यावहारिक रूप से तैयार किया गया है, जिसके मॉडल का प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अन्नपूर्णा नगरी बारां फिलहाल ग्रीन जोन में है और सभी के सहयोग के साथ इस महामारी के संकट का सामना किया जा रहा है।
वीसी में केबिनेट मंत्री लालचन्द कटारिया, भजनलाल जाटव, मुख्य सचिव डीबी गुप्ता सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Allocation of subsidy to Gaushalas: Pleased