2

कोटा से आए 792 छात्रों समेत 804 का रैपिड टेस्ट, सभी निगेटिव; अब घर पर 14 दिन क्वारैंटाइन रहना होगा

कोरोनावायरस की चेन को तोड़ने के लिएप्रयागराज जिले में स्वास्थ्य विभाग ने रैपिड टेस्ट शुरू कर दिए हैं। राजस्थान के कोटा से आए 792 छात्र-छात्राओं के साथ कुल 804 लोगों का रैपिड टेस्ट किया गया। इनमें कोई पॉजिटिव केस नहीं मिला। देर रात सभी की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सोमवार सुबह से ही बच्चों को घर भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रयागराज में कोरोना का अब कोई केस नहीं है। इससे पहले इंडोनेशिया के एक जमाती में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। अब वह स्वस्थ्य हो चुका है।

गेस्ट हाउसों में रखे गए थे सभी छात्र छात्राएं
राजस्थान के कोटा से छात्रों को प्रयागराज लाया गया था। यहां से प्रतापगढ़, कौशांबी और फतेहपुर के छात्रों को उनके घर भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इससे पहले छात्र-छात्राओं को धूमनगंज में हनुमान वाटिका, सुधा गार्डन, करेली के एचएस गार्डन, रंगोली गेस्ट हाउस, पालकी गेस्ट हाउस, शहनाई गेस्ट हाउस, शगुन गेस्ट हाउस, जनवासा गेस्ट हाउस, अमर पैलेस, सिविल लाइंस में गंगोत्री गार्डन, पृथ्वी गार्डन, पंखुड़ी गार्डन, केसरी भवन, हारमोनी गेस्ट हाउस, कमला गेस्ट हाउस, हमसफर गेस्ट हाउस, कैंट में सारस्वत गेस्ट हाउस में रखा गया था।

14 दिनों तक रहना होगा क्वारैंटाइन
रविवारदोपहर बाद से ही छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ रैपिड डायग्नोस्टिक किट द्वारा कोविड-19 से संबंधित टेस्ट कराया शुरू किया गया, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से 15 टीमों को लगाया गया था। सीएमओ मेजर डॉक्टर जीएस बाजपेई ने बताया कि सभी छात्र छात्राओं की रिपोर्ट देर रात निगेटिव आई। छात्रों से कहा गया है कि घर पहुंचने के बाद भी 14 दिनों तक खुद को वह क्वारैंटाइन रखेंगे।

जिलेवार छात्र-छात्राओं को अलग करने में प्रशासन की हुई फजीहत

छात्रों को जिलेवार एक साथ नहीं रखा गया था। सभी गेस्ट हाउस में मंडल के सभी जिलों के छात्र-छात्राएं ठहराए गए थे। उनको एक साथ करने में प्रशासनिक अफसरों को काफी दिक्कत हुई। एडीएम प्रशासन ने बताया कि छात्रों को जिलेवार एकत्र करके ही घर भेजा जा रहा है। मंडलायुक्त रमेश कुमार ने कोटा राजस्थान से लाया गए छात्र छात्राओं से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से छात्र छात्राओं को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी भी ली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रशासन आज छात्रों को उनके घरों तक भेज रहा है। इनमें प्रतापगढ़, कौशांबी जिले के बच्चे शामिल हैं।




2

पिता के निधन की खबर पाकर नम हुई आंखें, 23 करोड़ जनता के हित में मुख्यमंत्री टीम इलेवन के साथ करते रहे मीटिंग

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट (89) का सोमवार सुबह दिल्ली के एम्स में 10:44 बजे निधन हो गया। निधन की सूचना उस वक्त आई, जब योगी सरकारी आवास पर कोविड-19 की टीम इलेवन के साथ बैठक कर रहे थे। योगी के करीबी बब्लू राय ने उन्हें एक पर्ची थमाई और खड़े हो गए। पर्ची पढ़ने के बाद योगी ने करीब एक मिनट तक किसी से फोन पर बात की और बैठक के बाद दोबारा बात करने का आश्वासन देकर फोन काट दिया। इस दौरान उनकी आंखे नम हो चुकी थी। यह देख सभी को अंदेशा हो चुका था कि, शायद सीएम योगी के पिता का निधन हो गया। कारण रविवार रात से ही सोशल मीडिया पर खबरें चलने लगी थीं कि, योगी के पिता की हालत ज्यादा खराब है। कई अंगों के काम न करने के कारण डॉक्टरों ने भी जवाब दे दिया था।

कुछ ऐसे रहा मीटिंग का घटनाक्रम
सुबह करीब 10:30 बज रहे थे। सीएम के सरकारी आवास (5केडी) पर अफसर आ चुके थे। तभी सीएम योगी सभी का अभिवादन करते हुए मीटिंग हॉल में दाखिल हुए। अमूमन देखा जाता है कि, मीटिंग के दौरान योगी मास्क नीचे रखते हैं। लेकिन आज उनके चेहरे पर कुछ चिंता के भाव थे। उन्होंने मास्क लगा रखा था। मीटिंग शुरू हुई तो मुख्यमंत्री ने हॉटस्पॉट, पुलिसकर्मियों के साथ स्वास्थ्य कर्मियों के सेहत को लेकर चिंता जाहिर की। कहा- सभी लोग सुरक्षा उपकरणों के साथ ड्यूटी करें।

योगी के करीबी ने थमाई पर्ची तो हुई जानकारी
इसी बीच करीब 10 बजकर 44 मिनट के आसपास मीटिंग में सीएम योगी के करीबी बब्लू राय आए। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी को एक पर्ची पढ़ने के लिए दी। इसके बाद बब्लू ने फोन पर किसी से बात कराई। महज एक मिनट बातचीत हुई होगी। मुख्यमंत्री ने फोन पर कहा कि वह मीटिंग के बाद फिर बात करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री कुछ देर तक शांत रहे। उनकी आंखें नम हो गईं। लेकिन उन्होंने खुद को संभाला और फिर से अधिकारियों से सवाल-जवाब शुरू कर दिया। मीटिंग वैसे चलती रही, जैसे रोज होती थी।


अंतिम संस्कार में शामिल न होने के साथ-साथ दिया बड़ा संदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पिता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा- अपने पूज्य पिताजी के कैलाशवासी होने पर मुझे भारी दुख एवं शोक है। वे मेरे पूर्वाश्रम के जन्मदाता है। जीवन में ईमानदारी, कठोर परिश्रम एवं निस्वार्थ भाव से लोक मंगल के लिए समर्पित भाव के साथ कार्य करने का संस्कार बचपन में उन्होंने मुझे दिया। अंतिम क्षणों में उनके दर्शन की हार्दिक इच्छा थी, परन्तु वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ देश की लड़ाई को उत्तर प्रदेश की 23 करोड़ जनता के हित में आगे बढ़ाने का कर्तव्यबोध के कारण मैं न कर सका। कल 21 अप्रैल को अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में लॉकडाउन की सफलता और महामारी कोरोना को परास्त करने की रणनीति के कारण भाग नहीं ले पा रहा हूं। पूजनीया मां, पूर्वाश्रम से जुड़े सभी सदस्यों से भी अपील है कि वे लॉकडाउन का पालन करते हुए कम से कम लोग अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में रहें। पूज्य पिताजी की स्मृतियों को कोटि-कोटि नमन करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा हूं। लॉकडाउन के बाद दर्शनार्थ आऊंगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। -फाइल




2

आज से राहत के बीच 19 जिले लॉक रहेंगे, 23 जमाती जेल भेजे गए: मोदी ने दो नेताओं से चर्चा कर बनारस का हाल जाना

केंद्र सरकार ने आज से कोरोना से कम प्रभावित इलाकों में कुछ रियायत देने का ऐलान किया है। लखनऊ, नोएडा, आगरा समेत कई जिलों में पाबंदियां पूरी तरह से लागू रहेंगी। न तो दफ्तर खुलेंगे और न ही उद्योग शुरू होंगे। हालांकि, राजधानी में सचिवालय में सीमित स्टाफ के साथ आज से काम शुरू हो जाएगा। बाहरी लोगों की एंट्री बंद रहेगी। मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथने लॉकडाउन के दौरान पाबंदियों में छूट के संबंध में डीएम को निर्णय लेने और शासन को अवगत कराने के लिए कहा है। जिन जिलों में कोरोना के 10 से ज्यादा केस हैं, वहां ज्यादा सतर्कता बरती जाएगी। इस दायरे में लखनऊ समेत 19 जिले शामिल हैं।

आज 12 नए केस, अब तक 17 की जान गई

सोमवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना के 12 नए मामले सामने आए। केजीएमयू ने बताया किलखनऊ में 2 और आगरा में 10 नए पॉजिटिव मिले। यूपी के50 जिलों में अब तक1100 कोरोना मरीज मिले हैं।इनमें 781 तब्लीगी जमात से हैं। हालांकि, अभी भी कोरोना के 966 एक्टिव केस हैं। इससे पहले रविवार देर रात तक 125 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 127 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं। इसके अलावा, कोरोना से अब तकबस्ती, वाराणसी, बुलंदशहर, कानपुर, लखनऊ औरफिरोजाबाद में 1-1, मुरादाबाद में 2, मेरठ में 3 औरआगरा में 6 मौतें हुईं हैं।

लखनऊ: लखनऊ में रविवार रात 23 जमातियों को सआदतगंज के म्यूनिसिपल इंटर कॉलेज में बनाईगईअस्थाई जेल में भेज दिया गया। इन परसंक्रमण फैलाने का केस दर्ज किया था। सभी का इलाज लोकबंधु अस्पताल में चल रहा था। अस्थाई जेल में सुरक्षा के कड़े इंतजामहैं। प्रभारी निरीक्षक सआदतगंज महेश पाल सिंह ने बताया किइन सभी जमातियों के पासपोर्ट औरवीजा जब्त कर लिए गए हैं। सभी को ब्लैक लिस्टेड किया गया है। लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया है।
मेरठ: जिले के वैलेंटिस कैंसर अस्पताल द्वारा समाचार पत्रमें दिए गए विज्ञापन पर विवाद हो गया है। इस मामले में अस्पताल संचालक के खिलाफ रविवार को एफआईआर दर्ज की गई है। दरअसल, 17 अप्रैल को दिए गए विज्ञापन में लिखा था कियहां भर्ती होने वाले हिंदू-मुस्लिम मरीजों औरतीमारदारों को कोरोनावायरस की जांच कराना और उसकी रिपोर्ट निगेटिव आना जरूरी है।अब स्पष्टीकरण छपवाते हुए माफी मांगी गई है। अस्पताल के डॉ.अमित जैन ने कहा- विज्ञापन से सभी लोगों से अपील थी कि वे सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करें, ताकि सभी लोग सुरक्षित रहें। इसका धर्म से कोई लेना-देना नहीं है। हम माफी मांगते हैं।अस्पताल काकिसी की भावनाओं को आहत करने का इरादा नहीं था।

मेरठ के निजी अस्पताल ने अखबारों में स्पष्टीकरण प्रकाशित करवाया है।

महाराजगंज: भारत भ्रमण पर कार से निकलाफ्रांसीसी परिवार पिछले 23 दिनसे महाराजगंज जिले के कोल्हुआ गांव में फंसाहै। परिवार में पांच लोग हैं।सभी नेपाल जाने की योजना बना रहेथे,लेकिन लॉकडाउन के बाद वे सभी यहीं फंस गए। प्रशासन ने सभी का परीक्षण कराया है। ये सभी सोनौली बॉर्डर से 30 किमी दूर जंगल किनारे बसे इस गांव में अपना ठिकाना बनाएहैं। प्रशासन ने इनसे शहर के एक होटल में ठहरने की अपील की थी, लेकिन ये लोग गांव नहीं छोड़ना चाहते। प्रधान द्वारा इनके खाने-पीने का इंतजाम कराया जा रहा है।

महाराजगंज में लॉकडाउन से फंसा फ्रांसीसी परिवार।

वाराणसी: पितरकुंडा में शनिवार को एक बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। उसने अपना इलाज महमूरगंज स्थित एक अस्पताल में कराया था। प्रशासन ने अस्पताल में ओपीडी बंद कराते हुए भर्ती मरीज,13 डॉक्टरों और कर्मचारियों को क्वारैंटाइन कर दिया है। वहीं, कोटा से 289 बच्चे जिले के काशी इंस्टीट्यूट पहुंचे। रैपिड टेस्ट के बाद बच्चों को घरों के लिए छोड़ा गया। उधर,प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी ने भाजपा नेता धर्मेंद्र सिंह औरअशोक चौरसिया से फोन पर बातचीत करके शहर का हाल-चाल जाना। मोदी ने कार्यकर्ताओं और जनता से आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने को कहा। यह भी कहा किकोरोना की जंग में उत्साह कम नहीं होना चाहिए। काशी एक मिसाल पेश कर रही है।

बदायूं: जिले में 8 कोरोना संक्रमित हो गए। जिलाधिकारीकुमार प्रशांत ने बताया कि जिले में कोरोना के पांच नएकेस मिले हैं। सीएमओ डॉ. यशपाल सिंह के अनुसार,सभी जिला पुरुष अस्पताल में क्वारैंटाइन थे। इसमें दो शहर के मोहल्ला काबुलपुरा, दो जालंधरी सराय मोहल्ला और एक दहगवां का है, जो जमाती के सम्पर्क में आया था। सभी को बरेली मेडिकल कॉलेज शिफ्ट कर दिया है। इलाके को सील किया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश में जिलेवार कोरोना के केस
अभी तक आगरा में 250, लखनऊ में 167, गाजियाबाद में 41, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 95, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 30, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 57, वाराणसी में 14, शामली में 26, जौनपुर में 5, बागपत में 15, मेरठ में 74, बरेली में 6, बुलंदशहर में 15, बस्ती में 19, हापुड़ में 16, गाजीपुर में 5, आज़मगढ़ में 7, फिरोजाबाद में 48, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 6, सहारनपुर में 72 और शाहजहांपुर में 1, बांदा में 2, महाराजगंज में 6, हाथरस में 4, मिर्जापुर में 3, रायबरेली में 2, औरैया में 6, बाराबंकी में 1, कौशांबी में 2, बिजनौर में 22, सीतापुर में 17, प्रयागराज में 1, मथुरा में 5 और बदायूं में 8, रामपुर में 14, मुजफ्फरनगर में 5, अमरोहा में 10, भदोही में 1, कासगंज में 3 व इटावा में 3, संभल में 7, उन्नाव में 1, कन्नौज में 5, संतकबीरनगर में 1, मैनपुरी में 4, गोंडा में 1 और मऊ में भी एक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लखनऊ में इंडोनेशिया और अन्य देशों से 23 जमाती पकड़े गए थे। इन्हें रविवार रात अस्थाई जेल भेज दिया गया।




2

प्रदेश में एक्सप्रेस वे परियोजनाएं शुरू होंगी; मजदूरों का मेडिकल चेकअप होगा, 325 विदेशी जमातियों पर एफआईआर

जिन जिलों में 10 से ज्यादा कोरोना के संक्रमण का मामला नहीं है, वहां आज से किसानों औरमजदूरों को सशर्त छूट दी गई है। ऐसे में योगी सरकार ने एक्सप्रेस-वे परियोजनाओं का निर्माण कार्य शुरू करने का निर्णय लिया है। हालांकि, सभी मजदूरों का मेडिकल चेकअप किया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश में पुलिसकर्मियों व स्वास्थ्य कर्मियों को सुरक्षा उपकरणों के साथ काम करने की सलाह दी गई है। उत्तर प्रदेश के 52 जिलों में अब तक 1176 केस सामने आए हैं। इनमें 21 से 40 साल आयु के सबसे ज्यादा 48 फीसदी संक्रमित हैं। प्रदेश में 325 विदेशी जमातियों पर एफआईआर दर्ज की गई है। ये सभी टूरिस्ट वीजा पर धर्मप्रचार करने आए थे और संक्रमण की जानकारी छिपाई।

10500 बच्चों को होम क्वारैंटाइन कराया गया

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा- राजस्थान के कोटा से आए 10500 बच्चों को होम क्वारैंटाइन किया गया है। सभी बच्चों के मोबाइल नंबर लिए गए हैं। उन्हें आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराया गया है। पुलिस व मेडिकल टीम संक्रमण से बचने के लिए सुरक्षा उपकरण का प्रयोग करे। जिन मेडिकल कॉलेजों में लैब नहीं है, वहां जल्द ही लैब स्थापित की जााएगी। डोर स्टेप डिलीवरी में लगे लोगों की भी जांच होगी। अधिक से अधिक लोगों को ट्रैक कर टेस्टिंग की जाएगी। पूल टेस्टिंग को बढ़ावा दिया जाएगा।

अवनीश अवस्थी ने बताया कि, विभिन्न राज्यों से प्रदेश वापस पहुंचे श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में गठित समिति की बैठक हुई। जिसमें सीएम ने 10 या उससे अधिक कोरोना पॉजिटिव केसेज वाले जनपदों में लॉकडाउन व्यवस्था को पूरी तरह जारी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि, अब तक धारा 188 के तहत 24446 एफआईआर दर्ज हुई है। अब तक 322 हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं। इनमें 5397000 की आबादी हॉटस्पॉट में है। 325 विदेशी तब्लीगी जमाती पर एफआईआर दर्ज की गई है। सभी नोडल अधिकारी फोन पर उपलब्ध रहकर लोगों की समस्याओं को सुनें एवं समाधान कराएं।

आज तीन जिलों में नए मामले आए
प्रदेश में अब तक 52 जिलों में 1176 केस मिले हैं। इनमें 1030 एक्टिव केस हैं। मऊ, एटा व सुल्तानपुर जिले में आज नाए मामले आए हैं। आठ जिलों में संक्रमण का कोई नया केस नहीं है। लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल को लेवल दो का बनाया जाएगा। यदि उम्रवार आंकड़ों को देखें तो शून्य से 20 आयु के 19.39 फीसदी, 21 से 40 आयु के 48.04 फीसदी, 41 से 60 आयु के 24.9 फीसदी व 60 से ऊपर के 8.50 फीसदी लोग संक्रमित मिले हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा- डोर स्टेप डिलीवरी में लगे लोगों की भी जांच होगी। अधिक से अधिक लोगों को ट्रैक कर टेस्टिंग की जाएगी। पूल टेस्टिंग को बढ़ावा दिया जाएगा।




2

कोरोना पर विजय के लिए वृंदावन में भगवान भोलेनाथ का अभिषेक; 21 देशों में लाइव प्रसारण, 1331 लोगों ने घर में अनुष्ठान किया

कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में देश में लॉकडाउन है। ऐसे में मठ-मंदिरों के कपाट बंद हैं। इस बीच सोमवार को कान्हा की नगरी वृंदावन में कोरोना महामारी के सर्वनाश के लिए महाकाल भगवान भोलेनाथ की वैदिक पद्धति से अभिषेक कर पूजा अर्चना की गई। जिसे 21 से ज्यादा देशों में सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफाॅर्म के जरिए ऑनलाइन दिखाया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान में 1331 लोग जुड़े। लॉकडाउन के बीच लोगों ने घरों में रहकर पूजा अर्चना की। आयोजकों की मानें तो यह विश्व में पहली बार है जब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने घर मे बैठकर रुद्राभिषेक किया है।

तीन घंटे चला अभिषेक कार्यक्रम

कोविड 19 से लड़ने के लिए हर कोई अपने अपने तरीके से प्रयासरत है। ऐसे में धर्म नगरी वृन्दावन के धर्माचार्यों ने एक अनोखी पहल की शुरुआत करते हुए ऑनलाइन पूजा शुरू की है। सोमवार को सोम प्रदोष के अवसर पर यहां के एक मन्दिर में भगवान शिव की पूजा की गई। यहां भगवान का शिव का रुद्राभिषेक आचार्य विष्णुकांत शास्त्री के निर्देशन में हुआ। इस रुद्राभिषेक से धर्माचार्यों ने 21 से ज्यादा देशों के 1331 लोग जुड़े। धर्माचार्य मृदुल कांत शास्त्री ने ऑनलाइन सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म जरिए लोगों से घर बैठे ही पूजा करायी। पूरे विधि विधान से करीब 3 घंटे तक चली इस पूजा में लोगों ने घर बैठे ही अपने परिवार के साथ अनुष्ठान किया।

कुछ इस तरह लोगों ने अपने अपने घरों में ही पूजा अर्चना।

लोगों ने घरों में की पूजा अर्चना

आचार्य मृदुल कांत शास्त्री ने कहा- महमत्र्युजय भगवान की अगर कृपा हो जाए तो निश्चित रूप से सारे विश्व में जो संकट छाया है, उसका विनाश होना है। विश्व के इतिहास में पहली बार हुआ कि श्री धाम वृन्दावन की भूमि से 1331 परिवारों ने पूरे विश्व में 21 से ज्यादा देशों में अपने अपने घरों में बैठकर लॉक डाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए विधि विधान से अभिषेक किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भगवान भोलेनाथ के अभिषेक अनुष्ठान का हुआ लाइव प्रसारण।




2

27वें दिन सरकारी दफ्तरों में पहुंचे 33 फीसदी कर्मचारी; छूट का हवाला देकर रोड पर निकले लोग तो पुलिस ने सिखाया सबक

केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक सोमवार को उत्तर प्रदेश के 56 जिलों में लॉकडाउन में आंशिक छूट दी गई। जबकि, 19 जिलों में 10 से अधिक कोरोनावायरस के केस होने के चलते छूट का फैसला डीएम पर छोड़ा गया था। इसी के साथ सोमवार को लखनऊ में सचिवालय खुल गया। जिलों में भी सरकारी दफ्तर खुल गए। लेकिन 33 फीसदी कर्मी ही पहुंचे। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए काम निपटाया गया। वहीं, हाईवे परियोजनाओं पर भी काम शुरू हो गया है। लॉकडाउन में छूट की खबर पाकर कई जिलों में लोग सड़क पर निकल पड़े तो पुलिस ने उन्हें सबक सिखाया है। एक रिपोर्ट-


अमेठी: काम पर लौटे मजदूर, सरकार का दिया धन्यवाद
यहां शुक्ल बाजार थाना क्षेत्र के छज्जू मोहिउद्दीनपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पुल निर्माण का कार्य चल रहा था, जो लॉकडाउन लगते ही बंद हो गया था। लेकिन सोमवार से यहां काम शुरू हो गया। काम करने वाले मजदूर बिहार से आए हुए हैं। मजदूर कृष्ण कुमार बताते हैं कि, 22 मार्च को हम लोगों ने काम बंद कर दिया था। इस बीच खाने पीने की कुछ दिक्कत हुई तो समाजसेवी खाना देते थे। राम स्वरूप ने कहा- कोरोना से बचाव के लिए गमछा मुंह पर लपेटकर काम कर रहा हूं। लेकिन डर अभी भी है।

पुलिस निर्माण कार्य में जुटे मजदूर।

झांसी: पुलिस ने लॉडाउन तोड़ने वाले युवक को पीटा

जिले में अब तक कोरोना का कोई केस सामने नहीं आया है। इसके चलते सोमवार से झांसी-खजुराहो हाईवे का काम शुरू हो गया। मनरेगा के कुछ काम शुरू कर दिए गए। 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ सरकारी दफ्तर खोले गए।
लॉकडाउन में राहत की खबर पाकर सोमवार को रोड पर लोग उमड़ पड़े। ऐसे लोगों पर पुलिस ने सख्ती दिखाई है। इलाइट चौराहे पर बेवजह अपने घरों से निकले लोगों को पुलिस ने घरों के भीतर रहने के लिए कहा। लेकिन तभी एक बाइक चालक पुलिस वालों से बहस करने लगा। जिसके बाद पुलिस ने सबक सिखाने के लिए उसकी पिटाई कर दी।


गाजीपुर: वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन के लिए नहीं मिले मजदूर
शासन द्वारा मंजूरी दिए जाने के बावजूद 20 अप्रैल को एनएचएआई द्वारा हो रहा हाईवे निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो पाया। मालूम हो कि, एनएचएआई द्वारा वाराणसी गोरखपुर फोरलेन का निर्माण चल रहा था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से विराम लग गया। उम्मीद थी कि, सोमवार से निर्माण कार्य फिर से शुरू होगा। लेकिन कार्य ठप नजर आया। एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर देवराज ने बताया कि मजदूरों की कमी के चलते आज कार्य शुरू नहीं हो पाया है। उम्मीद है कि आने वाले एक-दो दिनों में निर्माण कार्य गति पकड़ लेगा।

ठप पड़ा कार्य।

आगरा:आज 800 चालान, भाजपा नेता के पुत्र की गाड़ी सीज
आगरा में अब तक कोरोना के 255 केस सामने आ चुके हैं। ऐसे में आगरा प्रशासन ने सोमवार को लॉकडाउन में कोई ढील नहीं दी। लेकिन सोमवार को सड़कों पर भीड़ देखने को मिली। पुलिस को लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सख्त कदम उठाने पड़े हैं। रविवार को सब्जी बेचने वाला कोरोना संक्रमित पाया गया तो अब सब्जी व खुले दूध की बिक्री रोक दी गई है। पुलिस ने सोमवार को 800 से अधिक चालान काटा है। कमलानगर व भगवान टाकीज के पास लोगों को मुर्गा बनाकर सजा दी गई तो हरिपर्वत थाना क्षेत्र में भाजपा नेता के पुत्र की गाड़ी सीज कर दी गई।

गोरखपुर: कर्मियों ने सोशल डिस्टेंसिंग कर निपटाया काम
सोमवार को कलेक्ट्रेट व विकास भवन में 33 फीसदी कर्मचारी अपने अपने कार्यालय पहुंचे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी ने अपना अपना काम निटपाया। हालांकि, इस दौरान सभी कार्यालयों में आम जनता के प्रवेश पर रोक है।

गोरखपुर कलेक्ट्रेट में काम निपटाता कर्मी।

प्रयागराज: पुलिस लोगों को घर भेजा
सोमवार को झूसी में लोग अचानक सड़कों पर उतर आए। जिसके चलते न सिर्फ सड़कों पर जाम लग गया, बल्कि पुलिस को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आम आदमी जहां इस बीच छूट का हवाला देकर शहर की सड़कों पर जाने की जिद पर अड़ा रहा। वहीं पुलिस किसी भी तरह की छूट न दिए जाने को लेकर आश्वस्त करती रही।हालांकि एसपी गंगा पार मौके पर पहुंचे और लोगों को घरों लौटाया।

पुलिस रोड पर बेवजट निकले लोगों को घर भेजा।

मिर्जापुर: मास्क लगाकर पहुंचे कर्मचारी
24 मार्च को लॉकडाउन के ऐलान के बाद आज सरकारी कार्यालय खुले। इस दौरान कार्यालय में पहुंचे अधिकारी और कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आए। सरकार की गाइडलाइन के अनुसार, 33 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ सरकारी कार्यालय खोला गया। ड्यूटी पर आए कर्मचारी मास्क लगाए हुए थे। सीडीओ अविनाश सिंह ने बताया कि, मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार आज कार्यालय खुल गए हैं। कुल कर्मचारियों के संख्या का 33 प्रतिशत को बुलाया गया है। कल ही उन्हें सूचित कर दिया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
झांसी में अब तक कोरोना का कोई केस सामने नहीं आया है। सोमवार को लॉकडाउन में सशर्त ढील की खबर पाकर तमाम लोग सड़कों पर निकल पड़े। ऐसे लोगों को पुलिस ने घर भेजा। लेकिन कई बहस करने लगे तो उन्हें पीटा गया।




2

एक गर्भवती महिला समेत 7 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले, अब यहां संक्रमितों की संख्या पहुंची 82

कोरोनावायरस का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है। इस बीच सोमवार देर रात को मेरठ में एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ गई। रिपोर्ट के अनुसार लखीपुरा के पांच और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं जली कोठी की एक महिला की रिपोर्ट भी देर रात पॉजिटिव पाई गई, जबकि दिन में रजबन की गर्भवती महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस तरह मेरठ में अब कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 82 हो गई है।

सोमवार देर रात जिला सर्विलांस अधिकारी डा. विश्वास चौधरी ने बताया कि गत दिनों शास्त्रीनगर, जाकिर कालोनी, लखीपुरा में पूल टेस्टिंग के तहत 101 लोगों के सैंपल लिए गए थे। लखीपुरा बफर जोन की रिपोर्ट में पांच केस पॉजिटिव पाए गए। वहीं शास्त्रीनगर, जाकिर कालोनी के लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। यह रिपोर्ट लखनऊ से देर रात प्राप्त हुई। इसकी विशेष जांच लखनऊ में कराई गई थी।

उधर, सुभारती मेडिकल कॉलेज में क्वारैंटाइन की गई जली कोठी की एक महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, जबकि रजबन की गर्भवती महिला की रिपोर्ट दिन में पॉजिटिव आई। इस तरह सोमवार को जिले में कुल सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अब मेरठ जिले में कोरोना पॉजिटिव केस की कुल संख्या सोमवार को 82 हो गई। वहीं मवाना में भी पूल टेस्टिंग के तहत 67 सैंपल लिए गए थे, जिसमें सभी निगेटिव पाए गए। अब भी कई इलाकों में पूल टेस्टिंग का काम जोरों से चल रहा है।

मेरठ में अब 22 हॉटस्पॉट बन चुके हैं
शास्त्रीनगर सेक्टर-13, जली कोठी के बाद अब लखीपुरा कोरोना वायरस संक्रमण का बड़ा सेंटर बन गया। अब तक वहां कुल आठ केस पॉजिटिव आ चुके हैं। पूर्व भी इस इलाके में तीन केस पॉजिटिव आए थे। जिले में अब हॉट स्पॉट की संख्या भी बढ़ती जा रही है। जलीकोठी, लखीपुरा के बाद अब कैंट का रजबन छोटा बाजार भी हॉट स्पॉट घोषित हो चुका है, जो जिले का 22वां हॉट स्पॉट है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मेरठ में सोमवार रात को 7 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके साथ ही जिन इलाकों में संक्रमण के मामले सामने आए हैं उन्हें चिन्हित कर सील किया जा रहा है।




2

शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहुंची 295; आज एक साथ 28 नए मामले सामने आए

उत्तर प्रदेश में कोरानावायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। यूपी में आगरा में अब तक सबसे अधिक 295 मरीज सामने आ चुके हैं। मंगलवार को भी यहां 28 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। आगरा में अप्रैल में एक भी दिन ऐसा नहीं गया है, जब नए मरीज न मिले हों। जबकि मार्च के 31 दिनों में सिर्फ आठ मरीज मिले थे।

प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार इससे पहले जिले में अब तक 267 मरीज मिल चुके थे जिनमें 229 मामले सक्रिय हैं। अब तक 26 लोग ठीक हो गए हैं, जबकि छह मरीजों की मौत हो चुकी है।संक्रमितों में सबसे ज्यादा जमाती और इनके संपर्क में आए लोग हैं। इनकी संख्या 93 है। इनसे जुड़े 400 से ज्यादा लोगों को क्वारैंटाइन में रखा गया है। इसके बाद पारस अस्पताल से संक्रमित की संख्या 80 पहुंच गई है।

आगरा मेंनए मरीज सामने आने के बाद हॉटस्पॉट की संख्या भी बढ़ती जा रही है। अब 86 हॉटस्पॉट क्षेत्र हो गए। 30 हॉटस्पॉट सोमवार को नए बनाए गए। इन इलाकों में फायर सर्विस टीमों ने सैनिटाइजेशन किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आगरा में मंगलवार को एक साथ 28 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद अब यहां कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 295 तक पहुंच गई है, जो यूपी में सबसे ज्यादा है।




2

अब तक 1192 संक्रमित, इसमें 1034 मामले एक्टिव; 52 जिलों में फैला कोरोना का संक्रमण, 14 नई टेस्ट लैब खुलेंगी

कोरोनावायरस का संक्रमण यूपी में तेजी से फैलता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसारकेजीएमयू ने मंगलवार सुबह 8 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि की है। इसमें मेरठ में तीन, लखनऊ में दो और एक मरीज आगरा के हैं। उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर1192 तक पहुंच गई है।इसमें जमाती और उनके संपर्क में आए 820 लोग शामिल हैं। राज्य में एक्टिव केस कीसंख्या 1034 हो गई है।इससे पहले सोमवार शाम तक 86 नए मरीज प्रदेश में अलग-अलग जिलों में पाए गए थे। 52 जनपदों में पांव पसार चुका कोरोना से अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है।

इस बीच, सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना के संदिग्ध मरीजों की अनिवार्य रूप से जांच कराई जाए। पूल टेस्टिंग को प्रोत्साहित किया जाए। अधिक से अधिक लोगों को ट्रैक करते हुए उनकी पूल टेस्टिंग की जाए।

संक्रमण के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए प्रदेश के 14 राजकीय मेडिकल कॉलेजों में नई लैब खोलने की शासन ने अनुमति दे दी है। ये लैब राजकीय मेडीकल कॉलेज अंबेडकर नगर, आजमगढ़, सहारनपुर, बांदा, अयोध्या, बस्ती,बहराइच, फिरोजाबाद, सहारनपुर, जालौन, बदायूं, कन्नौज, गवर्मेंट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडीकल साइंस ग्रेटर नोएडा, सुपर स्पेशियलिटी पीडियाट्रिक हॉस्पिटल एंड पीजी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट नोयडा में खुलेंगी। आठ जिले कोरोना मुक्त हुए,10 हजार लोग क्वारैंटाइन

प्रदेश के 52 में से 8 जनपद कोरोना मुक्त हुए हैं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हाथरस, बरेली, महराजगंज, बाराबंकी और प्रयागराज के कोरोना पेशेंट स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं।वर्तमान में इन जनपदों में एक भी कोरोना पेशेंट नहीं हैं। प्रदेश में 89,032 लोगों ने सर्विलांस की 28 दिन की समय सीमा पूरी की हैं। प्रदेश में कुल 39,316 पैसेंजर्स को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। 10,800 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारैंटाइन में रखा गया है।

18 की मौत,अब तक प्रदेश में 140 मरीजडिस्चार्ज किए गए

आगरा से 18, लखनऊ से 9, गाजियाबाद से 13, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) से 43, लखीमपुर-खीरी से 4, कानपुर नगर से 1, पीलीभीत से 2, मोरादाबाद से 1, वाराणसी से 2, शामली से 2, जौनपुर से 1, मेरठ से 17, बरेली से 6, बुलन्दशहर से 2, फ़िरोज़ाबाद से 3, प्रतापगढ़ से 3, शाहजहांपुर से 1, महराजगंज से 6, हाँथरस से 4, बाराबंकी से 1 व प्रयागराज से 1 कोरोना मरीज कोडिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में अब तक कोरोना से कुल 18 मौतें हुईं हैं। बस्ती, वाराणसी, बुलन्दशहर, कानपुर, लखनऊ व फिरोजाबाद में 1-1, मुरादाबाद में 3, मेरठ में 3 व आगरा में कोरोना से अब तक कुल 6 मौतें हुईं हैं।

किस जिले में कितने संक्रमित

आगरा में 242, लखनऊ में 169, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 100, मेरठ में 78, सहारनपुर में 72, कानपुर नगर में 60, फिरोजाबाद-मुरादाबाद में 58, गाजियाबाद में 46, शामली-बिजनौर में 26, बस्ती में 19, बुलन्दशहर में 18, हापुड़-सीतापुर-अमरोहा में 17, रामपुर-बागपत में 15, वाराणसी में 14, बदायूं में 13, औरैय्या-आज़मगढ़-संभल में 7-7, मथुरा-महराजगंज-प्रतापगढ़-बरेली-गाजीपुर-कन्नौज में 6-6, जौनपुर-मुजफ्फरनगर में 5-5, लखीमपुर खीरी-हाथरस-मैनपुरी में 4-4, मिर्जापुर-इटावा-कासगंज-एटा में 3-3, पीलीभीत-हरदोई-कौशाम्बी-बांदा-रायबरेली में 2-2, शाहजहांपुर-भदोहीं-बाराबंकी-उन्नाव-प्रयागराज-गोंडा-मऊ-सुल्तानपुर-संतकबीरनगर में 1-1 मरीज मिला है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यूपी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शास ने 14 नई टेस्ट लैब खोलने की मंजूरी प्रदान कर दी है। ये लैब अलग अलग मेडिकल कॉलेजों में खोली जांएगी।




2

1192 संक्रमित, इनमें जमाती और उनके संपर्क में आए 820 लोग; झांसी में कच्ची शराब का कारोबार पकड़ाया

लखनऊ के केजीएमयू ने मंगलवार सुबह 8 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि की हैं। इसमें मेरठ में तीन, लखनऊ में दो और एक मरीज आगरा के हैं। उत्तर प्रदेश के 52 जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या 1192 हो गई है, इसमें जमाती और उनके संपर्क में आए 820 लोग शामिल हैं। एक्टिव केस में 1034 संख्या हो गई हैं। 140 संक्रमित मरीजों केठीक होने परडिस्चार्ज किया गया है और 18 मरीजों की मौत हो गई है। सोमवार शाम तक 86 नए मरीज प्रदेश में अलग-अलग जिलों में मिले थे। इनमें मुरादाबाद में 15, नोएडा में 3, आगरा में 12 और मेरठ में 7 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।झांसी में लॉकडाउन में शराब दुकानें बंद होने से कच्ची शराब बेचेजाने का कारोबार पकड़ा गया। पुलिस ने छापेमारी में 1600 लीटर अवैध शराब जब्त की है।

सबसे ज्यादा संक्रमित आगरा में

यूपी में सबसे ज्यदा 242 संक्रमित आगरा में हैं। इसके अलावालखनऊ में 169, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 100, मेरठ में 78, सहारनपुर में 72, कानपुर नगर में 60, फिरोजाबाद-मुरादाबाद में 58, गाजियाबाद में 46, शामली-बिजनौर में 26, बस्ती में 19, बुलन्दशहर में 18, हापुड़-सीतापुर-अमरोहा में 17, रामपुर-बागपत में 15, वाराणसी में 14, बदायूं में 13, औरैय्या-आज़मगढ़-संभल में 7-7, मथुरा-महराजगंज-प्रतापगढ़-बरेली-गाजीपुर-कन्नौज में 6-6, जौनपुर-मुजफ्फरनगर में 5-5, लखीमपुर खीरी-हाथरस-मैनपुरी में 4-4, मिर्जापुर-इटावा-कासगंज-एटा में 3-3, पीलीभीत-हरदोई-कौशाम्बी-बांदा-रायबरेली में 2-2, शाहजहांपुर-भदोही-बाराबंकी-उन्नाव-प्रयागराज-गोंडा-मऊ-सुल्तानपुर-संतकबीरनगर में 1-1 मरीज मिला है।

झांसी में मंगलवार सुबह बड़े पैमाने पर अवैध शराब पकड़ी गई। लॉकडाउन को ताक पर रख अवैध शराब बनाने का गोरखधंधा चल रहा था।

झांसी: 1600 लीटर अवैध शराब बरामद

लॉकडाउन की वजह से शराब की दुकानें नहीं खुल रही हैं,जिसके चलते अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा है। झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र में पुलिस ने आबकारी टीम के साथ छापेमारी में1600 लीटर अवैध शराब पकड़ी। मौके सेशराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए।पुलिस को कई स्थानों से अवैध शराब की सप्लाई की सूचना आ रही थी। यहांआबकारी औरपुलिस ने अवैध कारोबार रोकने के लिए अभियान छेड़ रखा है।

वाराणसी में लोग लॉकडाउन के दौरान अभी भी बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे। ऐसे लोगों से पुलिस सख्ती से पेश आ रही है।

वाराणसी:तीन महिलाओं ने जीती कोरोना के खिलाफ जंग

जिले में कोरोनावायरस से जंग में मंगलवार सुबह अच्छी खबर आईकि 3 कोरोना पॉजिटिव महिलाएं निगेटिव हो गई हैं। डीएम कौशलराज ने बताया कि गंगापुर के कोरोना पॉजिटिव मृतक व्यक्ति की 52 वर्षीय पत्नी और 30 वर्षीय पुत्रवधु का दूसरा टेस्ट भी निगेटिव आया है। दोनों कोरोना से मुक्त हुई हैं। वहीं बजरडीहा की हज से लौटी 42 वर्षीय महिला का भी दूसरा टेस्ट निगेटिव आया है। तीनों महिलाओं ने एक साथ बहादुरी और इच्छा शक्ति से कोरोना की जंग को जीता है। इन तीनों ने इलाज के दौरान डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफका भरपूर साथ दिया है।

बदायूं में एक पुलिसकर्मी पर घर में घुसकर युवतियों के साथ मारपीट करने का आरोप है। पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया।

बदायूं: पुलिसकर्मी ने घर में घुसकर महिलाओं को पीटा

बदायूं जिले के गांव उतरना में मंगलवार को मूसाझाग पुलिस ने एक परिवार पर जमकर कहर बरपाया। एक सिपाही के कहने पर थाने की जीप में पुलिस वाले गांव पहुंचे। आरोप है कि पुलिसवालों ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को जमकर पीटा। इसमें घायल दो किशोरियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना का वीडियो वायरल होने पर एसपी सिटी जितेंद्र श्रीवास्तव ने गांव जाकर पूरे मामले की जानकारी ली। उनकी रिपोर्ट पर एसएसपी ने आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया है।

नोएडा: संक्रमण के 3 नए मामले सामने आए
उत्तर प्रदेश में नोएडा में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए हैं। अब यहां कुल मरीजों की संख्या 100 पहुंच चुकी है। इनमें से 43 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। इस बीच कोरोना से निपटने के लिए एचसीएल प्रदेश सरकार को एक लाख पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट (पीपीई) किट उपलब्ध कराएगा। इसमें 32 हजार किट का ऑर्डर नोएडा की तीन गारमेंट्स मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को जारी कर दिया गया है। इसमें करीब 15 हजार किट सरकार के निर्देश पर लखनऊ, गोरखपुर, मेरठ भेजा भी जा चुका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर की है। यहां वाहनों की लंबी कतारें देखी गई। दिल्ली-गाजियाबाद के बीच यातायात पूरी तरह से प्रतिबंधित है, केवल जरूरी सेवाओं और वैध पास रखने वाले लोगों को अनुमति दी जा रही है।




2

भीड़ का शिकार हुए संत सुशील गिरि सुल्तानपुर के रहने वाले थे, 12 साल की उम्र में पिता की डांट से क्षुब्ध होकर घर छोड़ा था

महाराष्ट्र के पालघर में मॉब लिंचिंग के शिकार हुए संत सुशील गिरि (35 साल) उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के रहने वाले थे। महज 12 साल की उम्र में उन्होंने घर छोड़ दिया था। संन्यास से पहलेलोग उन्हें प्यार से रिंकू दुबे कहते थे। हालांकि, परिवार ने शिवनारायण दुबे नाम रखा था। छह भाई-बहनों में सुशील गिरि सबसे छोटे थे। उनके दो भाई मुंबई में रहते हैं, लेकिन लॉकडाउन के चलते वे अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो सके। सुशील की मौत से उनके परिवार औरगांव में हर कोई गमगीन है। सभी महाराष्ट्र सरकारसे दोषियों परकार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

बिना बताए घर से भाग निकले थे मुंबई

सुल्तानपुर जिला मुख्यालय से करीब 38 किमी दूर चांदा कस्बा है। जूना अखाड़े के संत सुशील गिरि यहीं के रहने वाले थे। सुशील गिरि महाराज ने 12 साल की उम्र में पिता की डांट से क्षुब्ध होकर घर छोड़ दिया था। ये बात वर्ष 1997 की है, तब वे कक्षा छह में पढ़ते थे। घर से निकलकर वेननिहाल पट्टी प्रतापगढ़ चले गए और वहां से बिना किसी को बताए एक ट्रेन से मुंबई पहुंच गए। यहां उनकी भेंट जूना अखाड़े के कुछ संतों से हुई।इसके बाद इन्होंने संन्यास ले लिया। वहां रामगिरि महाराज से दीक्षा लेकर पूजा-पाठ में रम गए।

संन्यास के बाद परिवार के साथ सुशील गिरिजी महाराज।

बचपन के मित्र ने समझाया पर नहीं लौटे घर

सुशील के भाई शेष नारायण दुबे ने बताया किसाल 2005 में वेकानपुर में एक सत्संग में आए थे।यहां उनके बचपन के मित्र ज्वाला दुबे से भेंट हुई।उन्होंने सुशील कोबहुत समझाया बुझाया तो वेघर आए और कुछ दिन रहकर चलेगए। इसके बाद से उसका आना-जाना था। आखिरी बार नवंबर-दिसंबर 2019 में वेयहां पास के एक गांव में शादीमें शामिल होने आए थे। रात में ही वापस चले गए थे, उनकी वाराणसी के बाबतपुर हवाई अड्डे से फ्लाइट थी।

16 अप्रैल की शाम भाइयों से हुई थी बात

भाई ने बताया कि उनके देहांत की सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से मिली। 17 अप्रैल को जब मोबाइल पर देखा कि सुशील गिरी की हत्या हुई है, तब उन्हें फोन किया तो वह बंद जा रहा था। इससे पहले जिस दिन ये घटना हुई, उस दिन बड़े भाई से बात हुई थी तो उन्होंने बताया किसुशील सूरत जा रहे हैं, गुरुजी का देहांत हुआ है। मुंबई में हमारे दो भाई, बड़े वाले और तीसरे नंबर वाले मौजूद थे। वेलोग अंतिम संस्कार में शामिल होना चाहते थे लेकिन पास नहीं होने के कारण शामिल नहीं हो सके।

यह तस्वीर सुशील गिरिजी महाराज के युवावस्था की है।

क्या है मामला?
बीते 16 अप्रैल को महाराष्ट्र के पालघर के गड़चिनचले गांव में दो साधुओं समेत तीन की पीट-पीटकर हत्‍या कर दी गई थी। यह पूरी घटना वहां मौजूद कुछ पुलिसकर्मियों के सामने हुई। आरोपियों ने साधुओं के साथ पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया। इसके बाद साधुओं को अस्पताल ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया। वैन चालक दोनों साधुओं को लेकर कांदिवली से सूरत जा रहा था। वहां एक अंतिम संस्कार में शामिल होना था। उन्होंने वैन किराए पर ली थी। लॉकडाउन के बीच वे 120 किमी का सफर तय कर चुके थे। गड़चिनचले के पास वन विभाग के एक संतरी ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद तीनों की निर्मम हत्या कर दी गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुशील गिरि महाराज जूना अखाड़े के संत थे।- फाइल फोटो




2

रायबरेली में 24 घंटे के भीतर ही 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए; जिले में कुल संख्या हुई 43, इनमें 18 तब्लीगी जमाती

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में चौबीस घंटे के भीतर ही कोरोना पॉजिटिव के 8 और मरीज मिलने से पूरे जिले में दहशत फैल गई है। खबर लगते ही स्वास्थ्य महकमे की टीम कृपालु इंस्टिट्यूट में बने क्वारैंनटाइन सेंटर पहुंची है। अब टीम की निगरानी में सभी आठों पाजिटिव मरीजों को आगे मुख्य क्वारैंनटाइन सेंटर में भेजे जाने की तैयारी हो रही है।

एडीएम प्रशासन रायबरेली राम अभिलाष ने बताया कि जिले में बुधवार को कोरोना के 8 नए मामले सामने आए हैं। ये सभी कृपालु नर्सिंग इंस्टीट्यूट में क्वारैनटाइन किये गए थे, जिनकी रिपोर्ट आज एसजीपीजीआई से पाजिटिव आई है। वहीं मंगलवार शहर कोतवाली क्षेत्र के दक्षिण दरवाजा मोहल्ले से 30 संदिग्धों को लेकर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची थी। जहां सभी का सैम्पल लेकर जांच के लिए लैब भेजा गया है।

इससे ठीक चौबीस घंटे पहले मंगलवार को एक दिन में 33 कोरोना पाजिटिव मरीज जिले में मिले थे। इनमें 16 जमाती थे, जो सहारनपुर जिले के हैं, इसके अलावा रायबरेली निवासी 17 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई थी। ये सभी शहर के फातिमा मस्जिद एरीये में रह रहे थे, जबकि पूर्व में दो जमाती पाजिटिव पाए गए थे। पुलिस ने शहर के फातिमा मस्जिद एरीये और बछरावा क्षेत्र के एरीये को हाट स्पाट कर दिया गया है। सीमाएं सील कर सख्ती बढ़ा दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पिछले दो दिनों में रायबरेली कोरोना का बड़ा सेंटर उभरकर सामने आया है। मंगलवार को जहां 33 पॉजिटिव मरीज पाए गए थे वहीं बुधवार को आठ लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।




2

32 दिनों से घर के भीतर नहीं गया बलिया का कोरोना वॉरियर; पत्नी ने कहा- मैं बच्चों को संभाल लूंगी, आप देश संभालो

पापा आप घर के अंदर क्यों नहीं आते?......हमें प्यार भी नहीं करते... हम अब पापा बदमाशी नहीं करेंगे। ये अल्फाज सात साल की बच्ची सृष्टि के हैं। सृष्टि के पिता दीनानाथ कोरोना वॉरियर (पुलिसकर्मी) हैं। वर्तमान में उनकी तैनाती उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के फेफना थाने में है। बीते 32 दिनों से वे अपने घर के भीतर नहीं गए हैं। तीन-चार दिन बाद जब अपनों की याद आती है तो वे घर के बाहर बैठकर खाना खा लेते हैं और हालचाल लेकर वापस अपनी ड्यूटी पर आ जाते हैं।

सात किमी की दूरी पर सिपाही का घर

फेफना थाने में तैनात सिपाही दीनानाथ का आवास महज सात किमी की दूरी पर है। उनकी दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी सृष्टि सात साल की, जबकि छोटी बेटी चार साल की है। कोरोना महामारी को मात देने के लिए बीते 22 मार्च को जनता ने खुद पर कर्फ्यू लगाया। इसके बाद से उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन है। ऐसी आपदा में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी बढ़ गई है। वे अपराध से दो हाथ तो कर ही रहे हैं, लॉकडाउन का पालन करा रहे हैं। यह सबकुछ खुद की जान जोखिम में डालकर किया जा रहा है। क्योंकि पुलिसकर्मियों के लिए अभी कोरोना से समुचित बचाव का कोई इंतजाम भी नहीं हो सका है।

पत्नी कर रही बच्चों का देखभाल

दीनानाथ की पत्नी सावित्री दोनों बेटियों का देखभाल अकेले कर रही हैं। 22 मार्च को जनता कर्फ्यू वाले दिन ही दीनानाथ घर से कपड़ा, ब्रश व अन्य जरूरत का सामान लेकर थाना फेफना के लिए निकल गए थे। अब तीन से चार दिनों में एक बार घर जाते हैं। पत्नी फोन पर ही सब्जी, राशन व जरूरत की चीजें को बता देती हैं, दीनानाथ उसे घर पहुंचा देता है। दीनानाथ कहते हैं कि, दरवाजे पर ही दो रोटी खा लेता हूं। अंदर नही जाता। डर लगता है कि कहीं मेरी वजह से मेरे परिवार को यह बीमारी न लग जाए।

पत्नी ने बढ़ाया हौसला

आम दिनों में थाने पर ही कभी ब्रेड दूध, किसी ने दिया तो रोटी सब्जी खा लेता हूं। ड्यूटी इस घड़ी में मेरे लिए जुनून सा बन गया है। पत्नी भी कहती है कि बच्चो को संभाल लूंगी आप देश को संभाले।पत्नी सावित्री का कहना है मुझे अपने पति पर गर्व है। ये कठिन समय बीत जाएगा।बड़ी बेटी सृष्टि ने बताया पापा घर के अंदर नहीं आते। लाकडाउन के समय से ही बाहर ही खाना खाते और चले जाते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
घर के बाहर बैठकर खाना खाता सिपाही व सामने खड़ी बेटी।




2

तस्वीरों में देखिए लाॅकडाउन फेज-2 का हाल: कहीं नियम तोड़ने वालों को पुलिस ने पहनायी माला, कहीं स्ट्रीट पेंटिंग के जरिये दिलायी शपथ

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। उप्र में अब तक 53 जिले इसकी चपेट में आ चुके हैं। संक्रमित मरीजों की संख्या 1300 को पार कर गई है। इस बीच वाराणसी में भी लॉकडाउन के दौरान कई जगहों पर लोग नियमों का उल्लंघन करते नजर आए। ऐसे लोगों को पुलिस माला पहनाकर उन्हें दोबारा लॉकडाउन में बाहर न निकलने के लिए शपथ दिलायी।

यह तस्वीर शहर के नई सड़क गोदौलिया की है,जहां पुलिस ने बिना मास्क वालो को पकड़कर माला पहनाकर आरती उतारा।
रोहनियां सब्जी मंडी में सुबह सब्जी लेने वालों की भीड़ उमड़ी और शोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखी।
लक्सा पुलिस और सूरजकुंड सेवा समिति की ओर से आज क्षेत्रीय नागरिकों में सब्जी वितरित की गई.जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया।
कोरोना के कर्मवीर योद्धाओं को सर्मपित स्कूल और कॉलेज के बच्चों द्वारा एक संयुक्त प्रयास कर पेंटिंग बनाया गया,जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
-लंका पुलिस सुबह ही पूरी टीम के साथ फुट पेट्रोलिंग करती दिखी।रास्ते मे लोगो से घर से निकलने की जानकारी लेते रहे।दुकानों को समय से बंद करने को भी कहा।
वाराणसी कोतवाली थाना और अपर उप जिलाधिकारी द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया। कोतवाली थाने के मालवीय मार्केट स्थित होलसेल कंफेसनरी साईं ट्रेडर्स द्वारा लॉक डाउन उल्लंघन में कार्रवाई की गई।
कोरोना वायरस के चलते बुधवार दोपहर को एसएसपी ऑफिस को सेनिटाइज किया जा रहा है।शहर के अन्य इलाकों में भी नगर निगम की टीम लगी है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ये तस्वीर लंका चौराहे की है। जहां लंका इंस्पेक्टर भारत भूषण, पूर्व पार्षद और स्थानीय लोगों ने स्ट्रीट पेंटिंग के जरिये मैसेज लिखवाकर लोगों को जागरूक किया और कोरोना से सुरक्षित रहने का शपथ लोगो को दिलवाया।




2

25 की टीम पर 20 लीटर मिला पानी; नहाने के लिए एक वॉशरूम, वीडियो जारी कर डॉक्टर ने कहा- हमें पिकनिक नहीं, सुरक्षा तो मिले 

लॉकडाउन के बावजूद देश में कोरोना से संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इससे हमारे कोरोना वॉरियर्स भी अछूते नहीं है। इस बीच रायबरेली जिले में 43 कोरोना संक्रमितों के इलाज में लगे डॉक्टरों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। यहां बछरावां में बने आइसोलेशन सेंटर के डॉक्टर ने बुधवार को वीडियो जारी किया। आरोप लगाया कि, उन्हें न तो सही भोजन दिया जा रहा न ही पर्याप्त पानी। 25 की टीम पर 20 लीटर पानी मिल रहा है। सेंटर का बाथरूम चोक है। एक बाथरूम में 25 लोगों को नहाना पड़ रहा है। पीपीई किट भी संक्रमण रोक पाने में अक्षम है। डॉक्टरों ने साफ कहा कि, वे यहां पिकनिक मनाने नहीं आए हैं। लेकिन हमें सुरक्षा तो जरूर चाहिए। यदि कोई एक पॉजिटिव हो गया तो पूरी टीम संक्रमित हो जाएगी। आरोप है कि, शिकायत करने के बाद भी सुविधाएं नहीं दी गई हैं।

उठाए सवाल- क्या हमें पॉजिटिव करने के लिए यहां भेजा गया
डाक्टर ने बताया कि सोने की व्यवस्था ऐसे दी गई है कि एक स्कूल है। जिसमे बड़े-बड़े क्लास रूम हैं और उसमें चार बेड लगाकर दे दिए गए हैं। इसके अलावा यहां तीन जेंट्स वाशरूम हैं, और तीनो चोक हैं। शिकायत पर एक सचल शौचालय बाहर खड़ा कर दिया गया है। नहाने के लिए बाथरूम नहीं है। रात भर लाइट नहीं थी, सुबह से नाश्ता पानी कुछ नहीं आया। पीने का पानी नहीं है। एक बॉटल पानी 20 लीटर का 11:30 बजे दिया गया। कहा गया कि, 25 लोगों के स्टाफ पर प्रतिदिन इतना ही दिया जाएगा।

लाल पॉलीथीन में खाने के पैकेट लपेट दिया जा रहा।

डॉक्टर ने सवाल उठाते हुए कहा- हम जानना चाहते हैं कि हम लोग अगर मरीज को देख रहे हैं तो क्या एक्टिव क्वारैंटाइन के लिए यही मानक हैं? प्रशासन क्या हम लोगों की लाइफ से खिलवाड़ करना चाहता है या वो चाहता है कि डाक्टर जाए ड्यूटी करें, पाजिटिव होंगे तो हम बाद में इलाज कर लेंगे।

खाने में सूखी रोटी व सब्जी।

डाक्टर ने कहा कि जब हम लोगों ने प्रशासन के सामने ये बात रखी तो कहा गया कि हम इससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकते। यहां फर्श पर बड़े-बड़े गढ्ढे हैं। उसको छिपाने के लिए दरी बिछा दी गई है। इस पर सैनिटाइजेशन हो ही नहीं सकता। सेनेटाइजेशन के मानक हैं हर तीन घंटे में सैनिटाइज किया जाए। आज कुछ लोग बाहर और कुछ मोबाइल टायलेट में गए हैं। प्रिंसिपल का आफिस है। वहां एक बाथरूम है। जिसमे 25 लोग नहाते हैं। पीपीई किट पर्याप्त नहीं है। एक तो ये प्लास्टिक का नहीं झिल्ली दार है। चश्मे भी जो मिले हैं वो छोटे साइज के हैं। शू कवर छोटा दिया गया है।

जिस कमरे में डॉक्टरों को ठहराया गया है, उसका ये हाल।

सीडीओ ने खड़े किए हाथ: डॉक्टर का आरोप

डॉक्टर ने कहा- मंगलवार की रात में एक रेड कलर की झिल्ली में पूड़ी डालकर उसे बांध दिया गया था। उसी तरह रेड झिल्ली में पेपर में सब्जी बांध दी गई थी। सुबह से 11 बजे तक चाय नहीं मिली। किंग जार्ज मेडकिल यूनिवर्सिटी से जारी डाक्टरों के चार्ट का वन पर्सेंट भी फालो नहीं हो रहा है। हमें फाइव स्टार व्यवस्था नहीं चाहिए, हम अपनी सुरक्षा मांग रहे हैं, हम यहां पिकनिक मनाने नहीं आए हैं। डाक्टर ने कहा के जब हम लोगों ने सीडीओ अभिषेक गोयल से मांग की तो उन्होंने हाथ खड़े कर दिए। हालांकि इस मामले पर कोई अधिकारी अब कुछ बोलने को तैयार नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रायबरेली में कोरोना संक्रमितों का इलाज कर रहे डॉक्टर ने वीडियो जारी कर बयान की प्रशासनिक उदासीनता।




2

8 नए केस: संक्रमितों की संख्या 335 पहुंची, इनमें 62 मरीज सैफई मेडिकल कॉलेज शिफ्ट

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में संक्रमितों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। गुरुवार को यहां 8 नए संक्रमित मिले। इससे अब संक्रमितों की संख्या 335 पहुंच गई है। इनमें 6 की मौत हो चुकी है। जबकि 30 पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। इसी के साथ यहां हॉटस्पॉट की संख्या भी 84 हो गई है। मेडिकल कॉलेज में एक लैब टेक्नीशियन भी संक्रमित मिला है। यहां कोरोना का सबसे बड़े हॉटस्पॉट पारस अस्पताल को प्रशासन ने दोबारा सील किया है। जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि, यहां से 62 संक्रमित मरीजों को बेहतर इलाज के लिए सैफई पीजीआई शिफ्ट किया गया है।

प्रशासन ने यहां नेशनल हाइवे 2 स्थित हिंदुस्तान कॉलेज कैंपस को नया क्वारैंटाइन सेंटर बनाया है। यहां 600 संक्रमितों को रखने की व्यवस्था है। जिसमें कम्युनिटी किचेन की व्यवस्था की गई है। अभी तक कई जगहों पर कोरोना संदिग्ध रखे गए थे। जिन्हें संभालने में प्रशासन को कठिनाई आ रही थी। प्रशासन के मुताबिक, जिले में अब तक 500 ज्यादा लोगों को इंस्टिट्यूशनल क्वारैंटाइन में रखा जा चुका है।

एसएन मेडिकल कॉलेज का एक लैब टेक्नीशियन भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। टेक्नीशियन कोरोना संदिग्धों के सैंपल लेते हुए वक्त संक्रमित हुआ है। अब तक मेडिकल कॉलेज के चार डॉक्टर समेत छह स्टाफ संक्रमित हो चुके हैं। इससे पहले एक एंबुलेंस ड्राइवर भी संक्रमित मिला था। इसके बाद से अब मेडिकल स्टॉफ में भय है। गुरुवार को माइक्रोबायोलॉजी लैब में टेक्नीशियनों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नेशनल हाइवे 2 स्थित हिंदुस्तान कॉलेज कैंपस को नया क्वारैंटाइन सेंटर बनाया गया है।




2

आज 24 नए केस; तब्लीगी जमात के संक्रमितों की संख्या 1000 के पार, मुरादाबाद में 35 पुलिसवाले क्वारैंटाइन

उत्तरप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1473 हो गई है। गुरुवार को 24 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। इनमेंकानपुर में14, आगरा में8 और लखनऊ में2 मरीजमिले। कुलसंक्रमितों मेंतब्लीगी जमातियों की संख्या 1004 है।राज्य में संक्रमितों की संख्या1473 हो गई है। इनमें से 1279 का इलाज चल रहा है। 173 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 21 की मौत हुई है।राहत की बात यहहै कि11 जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं।

प्रदेश में 472 की रिपोर्ट आना बाकी
संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में सबसे ज्यादा 327 मरीज आगरा में हैं। इसके बाद लखनऊ में 182 मरीजहैं। यूपी में 42192 लोगों के सैम्पलजांच के लिए लैब में भेजे गए।इनमें से 40255 की रिपोर्ट निगेटिव आई। 472 मरीजों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। प्रतापगढ़, पीलीभीत, हाथरस, प्रयागराज, महाराजगंज, बरेली, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, शाहजहांपुर, हरदोई और कौशांबी जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं।

कोरोना से संबंधित अहम अपडेट

  • मुरादाबाद:यहां 35 पुलिसकर्मियों को अलग-अलग होटलों मेंक्वारैंटाइन किया गया है। दरअसल,जिले में 15 अप्रैल को कोरोना से मारे गए व्यक्तिके परिजनको क्वारैंटाइन कराने गई स्वास्थ्य टीम पर हमला किया गया था। इस मामले में पुलिस ने 18 लोगों को हिरासत में लिया था। इनमें पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
  • गौतम बुद्ध नगर:दिल्ली-नोएडा बॉर्डर सील कर दिया गया है। आपातकालीन सेवा में लगे वाहनों को ही आवाजाही की मंजूरी है। 20 अप्रैल को लॉकडाउन में सशर्त छूट दिए जाने के बाद यहां लोग सड़कों पर निकल आएथे। बॉर्डर पर जाम की स्थिति पैदा हो गई थी। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बॉर्डर सील करने का निर्देश दिया था।
  • बहराइच:जिले में गुरुवार को कोरोनावायरस के 8टेस्ट पॉजिटिव पाए गए। जिलाधिकारीने अफसरों के साथ इमरजेंसी मीटिंगकी। संक्रमितों में से 6 को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि,एक को शेल्टर होम और एक को घर पर आइसोलेट किया गया है।
  • आगरा: जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मिलने से प्रशासन औरशहरवासियों की चिंताएं बढ़गईहैं। बुधवार देर शाम कोराना के 19 नए मामले सामने आए। यहां संक्रमितों की संख्या 327 हो गई है। बताया जा रहा है किइनमें सब्जी वाले, दूध बेचने वाले, मेडिकल वाले और एंबुलेंस कर्मी भी शामिल हैं।
वाराणसी में गुरुवार सुबह किराना स्टोर पर ग्राहकों की लाइन लग गई। यहां लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखे।

तीन नई लैब खोलने के लिए 13 करोड़ रुपए रिलीज
योगी सरकार ने अलीगढ़, मुरादाबाद और सहारनपुर में मॉलिक्युलर लैब खोलने के लिए 13 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की है। इससे पहले 12 लैब खोलने के लिए 54 करोड़ रुपए मंजूर किए जा चुके हैं। राज्स में 15 लैब में पहले से ही कोरोना की जांच हो रही है।

प्रदेश में अब1473कोरोना पॉजिटिव

आगरा327, लखनऊ 182, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) 103, सहारनपुर 98,मुरादाबाद 94, कानपुर नगर 91, मेरठ 82, फिरोजाबाद 65, गाजियाबाद 48, रायबरेली 43, बिजनौर 28, शामली 26, अमरोहा 23, बुलन्दशहर 22, बस्ती 20, वाराणसी 19, हापुड़ 18, सीतापुर 17, रामपुर 16, बागपत 15, बदायूं 13, मुजफ्फरनगर 12, औरैया9, बहराइच 8, संभल, आज़मगढ़ और मथुरा 7-7,महाराजगंज, प्रतापगढ़, गाजीपुर, कन्नौज औरबरेली 6-6,जौनपुर औरअलीगढ़ 5, एटा, लखीमपुर खीरी, हाथरस, मैनपुरी 4-4, मिर्जापुर, बांदा,कासगंज 3-3,पीलीभीत, कौशाम्बी, सुल्तानपुर,हरदोई, इटावा में2-2, भदोही, उन्नाव, शाहजहांपुर, संतकबीरनगर, गोंडा, मऊ, बाराबंकी,प्रयागराजमें एक-एककी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

  • 173 डिस्चार्ज किएगए:आगरा 18, लखनऊ 9, गाजियाबाद 13, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) 44, लखीमपुर-खीरी 4, कानपुर नगर 1, पीलीभीत 2, मुरादाबाद 1, वाराणसी 6, शामली 2, जौनपुर 4, मेरठ 17, बरेली6, बुलन्दशहर 2, गाजीपुर 5, आजमगढ़ 3, फिरोजाबाद 3, हरदोई 2, प्रतापगढ़ 6, शाहजहांपुर 1, महाराजगंज 6, हाथरस 4, बाराबंकी 1, कौशाम्बी 2, सीतापुर 6, प्रयागराज 1 औररामपुर 4 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।
  • अब तक 21 हो चुकी मौत: बस्ती, वाराणसी, बुलन्दशहर, कानपुर, लखनऊ, फिरोजाबाद और अलीगढ़ में 1-1, मुरादाबाद में 5, मेरठ में 3 औरआगरा में कोरोना से अब तक कुल 6 मौतें हुईं। 90,248 लोगों ने सर्विलांस की 28 दिन की समय सीमा पूरी की है। प्रदेश में कुल 62,946 पैसेंजर्स को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। 11,826 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारैंटाइन में रखा गया है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
20 अप्रैल को लॉकडाउन में रियायत के बाद दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर जाम लग गया था। इसके बाद योगी सरकार के निर्देश पर इस सीमा को सील कर दिया गया है।




2

महामारी छिपाने वालों की खैर नहीं; 34 जिलों में बनी अस्थाई जेल; यहां 288 लोगों को रखा गया, आगरा में बिगड़े हालात

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। गुरुवार को 24 नए मामले सामने आए। जिनमें लखनऊ के दो, कानपुर के 14 और आठ मामले आगरा के हैं। अब तक राज्य में 1473 संक्रमित हो गए हैं। जबकि, 1279 एक्टिव केस हैं। बुधवार देर रात तक 112 नए केस पॉजिटिव मिले थे। इनमें नेपाल मूल की एक महिला समेत 8 रोगी बहराइच के थे। वहीं, संक्रमित तब्लीगी जमातियों की संख्या 1004 होगई है। राहत की बात यह है कि 11 जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं। अब तक 173 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। प्रदेश के 34 जिलों में अस्थाई जेल का निर्माण किया गया है।


अस्थाई जेलों में बंद हुए 156 विदेशी समेत 288 लोग
कोरोना महामारी छिपाने के आरोप में राज्य में कई कार्रवाई भी हुई है। राज्य सरकार ने प्रदेश के 34 जिलों में अस्थाई जेलों का निर्माण किया है। इन अस्थाई जेलों में अब तक 156 विदेशी नागरिकों समेत 288 लोगोंको रखा गया है। विदेशियों में फ्रांस, मोरक्को, मलेशिया, थाईलैंड, किर्गिस्तान, कजाकिस्तान, बांग्लादेश, सूडान, फिलिस्तीन, सीरिया, माली के नागरिक शामिल हैं। लखनऊ के कश्मीरी मोहल्ला म्युनिसिपल गर्ल्स इंटर कॉलेज को अस्थाई जेल बनाया गया है। यहां 19 पुरुष और 4 महिला विदेशी नागरिक रखे गए हैं। विदेशियों में मलेशिया के 2, किर्गिस्तान के 23, कजाकिस्तान के 2, बांग्लादेश के 54, इंडोनेशिया के 41, सूडान के 4, थाईलैंड के 13 विदेशी नागरिक शामिल हैं। लखनऊ व बुलंदशहर की अस्थाई जेल में 4-4 विदेशी महिला नागरिकों को रखा गया है।


कोरोना पॉजिटिव केसों का जिलेवार विवरण-

ये है आंकड़े: अभी तक उत्तरप्रदेश के आगरा में 327, लखनऊ में 182, गाजियाबाद में 48, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 103, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 91, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 94, वाराणसी में 19, शामली में 26, जौनपुर में 5, बागपत में 15, मेरठ में 82, बरेली में 6, बुलन्दशहर में 22, बस्ती में 20, हापुड़ में 18, गाजीपुर में 6, आज़मगढ़ में 7, फिरोजाबाद में 65, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 6, सहारनपुर में 98 व शाहजहांपुर में 1, बांदा में 3, महराजगंज में 6, हाथरस में 4, मिर्जापुर में 3, रायबरेली में 43, औरैय्या में 9, बाराबंकी में 1, कौशाम्बी में 2, बिजनौर में 28, सीतापुर में 17, प्रयागराज में 1, मथुरा में 7 व बदायूं में 13, रामपुर में 16, मुजफ्फरनगर में 12, अमरोहा में 23, भदोहीं में 1, कासगंज में 3 व इटावा में 2, संभल में 7, उन्नाव में 1, कन्नौज में 6, संतकबीरनगर में 1, मैनपुरी में 4, गोंडा में 1, मऊ में 1, एटा में 3 व सुल्तानपुर में 2, बहराइच में 8,श्रावस्ती के 3व अलीगढ़ में 5 की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

173 डिस्चार्ज किए गए: आगरा से 18, लखनऊ से 9, गाजियाबाद से 13, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) से 44, लखीमपुर-खीरी से 4, कानपुर नगर से 1, पीलीभीत से 2, मोरादाबाद से 1, वाराणसी से 6, शामली से 2, जौनपुर से 4, मेरठ से 17, बरेली से 6, बुलन्दशहर से 2, गाजीपुर से 5, आज़मगढ़ से 3, फिरोजाबाद से 3, हरदोई से 2, प्रतापगढ़ से 6, शाहजहांपुर से 1, महराजगंज से 6, हाथरस से 4, बाराबंकी से 1, कौशाम्बी से 2, सीतापुर से 6, प्रयागराज से 1 व रामपुर से 4 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।

21 हो चुकी मौत: बस्ती, वाराणसी, बुलन्दशहर, कानपुर, लखनऊ, फिरोजाबाद व अलीगढ़ में 1-1, मुरादाबाद में 5, मेरठ में 3, व आगरा में कोरोना से अब तक कुल 6 मौतें हुईं। वहीं 90,248 लोगों ने सर्विलांस की 28 दिन की समय सीमा पूरी की है। प्रदेश में कुल 62,946 पैसेंजर्स को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। 11,826 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारैंटाइन में रखा गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यूपी में महामारी छिपाने के आरोप में अब तक विदेशियों में मलेशिया के 2, किर्गिस्तान के 23, कजाकिस्तान के 2, बांग्लादेश के 54, इंडोनेशिया के 41, सूडान के 4, थाईलैंड के 13 विदेशी नागरिकों को अस्थाई जेल में रखा गया है। 




2

क्रिकेट आयोजित कराने के आरोप में बाराबंकी के भाजपा नेता समेत 29 पर एफआईआर

कोरोनावायरस को मात देने के लिए संपूर्ण भारत में लॉकडाउन है। लोग घरों में कैद हैं। बावजूद इसके कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला बाराबंकी जिले का है। यहां लॉकडाउन के बीच टिकैतनगर थाना क्षेत्र के पानापुर गांव में क्रिकेट खेलने के आरोप में पुलिस ने भाजपा नेता समेत 9 नामजद व 20 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह कार्रवाई दरोगा जवाहर पाल की तहरीर पर हुई है।

दरअसल, कोरोनावायरस को लेकर बाराबंकी जिले में धारा 144 लागू है। लेकिन टिकैत नगर थाना क्षेत्र के पानापुर गांव में दर्जनों की संख्या में लोग क्रिकेट खेल रहे थे। ग्रामीणों ने क्रिकेट मैच खेल रहे लोगों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद टिकैतनगर थाना के दरोगा जवाहर पाल हमराही सिपाहियों के साथ पानापुर गांव पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से पूछताछ की। मामला सही पाए जाने पर वीडियो दिखाकर उसमें शामिल लोगों की पहचान कराई गई। इसके बाद भाजपा नेता सुधीर कुमार सिंह समेत 9 नामजद व 20 अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है।

बाराबंकी यूपी के 11 कोरोना मुक्त जिलों में शामिल है। यहां अब वर्तमान में कोई एक्टिव कोरोना का मामला नहीं है। इसी के चलते इसे कोरोना मुक्त जनपद घोषित किया गया है। हालांकि, जिला अधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा सावधानी बरतने और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि लोग उन सभी सलाह का पालन करें। जिससे कोरोनावायरस के प्रसार को रोका जा सके। शहर की पुलिस ने सभी चौराहों पर बैरिकेडिंग कर दी है और आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों को केवल सड़क पर आने दिया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बाराबंकी जनपद कोरोना मुक्त हो चुका है। बावजूद इसके यहां एहतियातन शहर में पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी है। लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है।




2

कोरोनावायरस से जंग के लिए 7 मंडल के 15 जिलों में नोडल अफसर नियुक्त; यहां 20 से अधिक संक्रमण के मामले

लॉकडाउन के बावजूद उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से अपने पांव पसार रहा है। नतीजा अबतक 1555 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें एक्टिव कुल केस 1299 में 946 एक्टिव तब्लीगी जमाती हैं। राज्य के 56 जिलों में संक्रमण के मामले सामने आए हैं। लेकिन सात मंडलों के 15 जिलों का हाल सबसे ज्यादा खराब है। यहां 20 से अधिक संक्रमण के केस पुष्ट हो चुके हैं। सबसे ज्यादा केस 342 आगरा में व सबसे कम केस अयोध्या में एक है। योगी सरकार ने इन 15 जिलों में नोडल अधिकारी तैनात कर दिए हैं।

सात मंडलों में नोडल अफसर नियुक्त-

मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर 20 या 20 से अधिक काेरोना संक्रमित मामलों वाले जिलों के लिए7 मंडलों के 15 जिलों में नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं।अफसर जिले की प्रशासनिक खामियों को दूर करते हुए बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएंगे।संबंधित जिले में अपने आकलन के आधार पर शासन को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। ये वहां एक हफ्ते कैंप करेंगे।

शहर नोडल अधिकारी
आगरा आलोक कुमार- प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास
फिरोजाबाद अनिल कुमार- प्रमुख सचिव, होमगार्ड विभाग
लखनऊ दीपक कुमार- प्रमुख सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन
रायबरेली मुकेश कुमार मेश्राम- मंडलायुक्त, लखनऊ
मेरठ टी. वेंकटेश- प्रमुख सचिव, सिंचाई एवं जल संसाधन
गाजियाबाद सुधीर गर्ग- प्रमुख सचिव वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन
गौतमबुद्धनगर नरेंद्र भूषण- मुख्य कार्यपालक अधिकारी, ग्रेटर नोएडा
बुलंदशहर अनीता मेश्राम- मंडलायुक्त, मेरठ
कानपुर नगर सुरेश चंद्रा- प्रमुख सचिव, श्रम एवं सेवायोजन विभाग
मुरादाबाद मनोज सिंह- प्रमुख सचिव, समाज कल्याण विभाग
बिजनौर अजय चौहान- आवास आयुक्त
अमरोहा सेंथिल पांडियन सी- प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम
सहारनपुर पी. गुरुप्रसाद- आबकारी आयुक्त
शामली संजय कुमार- मंडलायुक्त,सहारनपुर
बस्ती धीरज साहू- परिवहन आयुक्त

11 जनपद कोरोना फ्री-

जिले का नाम

पीलीभीत, लखीमपुर-खीरी, शाहजहांपुर, हाथरस, बरेली, हरदोई, प्रतापगढ़, महराजगंज, बाराबंकी, कौशाम्बी और प्रयागराज मेंअब कोई भी एक्टिव केस नहीं हैं। पीलीभीत में बीते 14 दिनों के भीतर कोई भी नया केस नहीं आया है।

कोरोना संक्रमितों का विवरण जिलेवार-

अभी तक उत्तरप्रदेश के आगरा में 342, लखनऊ में 174, गाजियाबाद में 52, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 103, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 96, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 97, वाराणसी में 19, शामली में 26, जौनपुर में 5, बागपत में 15, मेरठ में 85, बरेली में 6, बुलन्दशहर में 22, बस्ती में 20, हापुड़ में 18, गाजीपुर में 6, आज़मगढ़ में 7, फिरोजाबाद में 66, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 6, सहारनपुर में 98 व शाहजहांपुर में 1, बांदा में 3, महराजगंज में 6, हाथरस में 4, मिर्जापुर में 3, रायबरेली में 43, औरैय्या में 10, बाराबंकी में 1, कौशाम्बी में 2, बिजनौर में 29, सीतापुर में 17, प्रयागराज में 1, मथुरा में 7 व बदायूँ में 13, रामपुर में 16, मुजफ्फरनगर में 12, अमरोहा में 23, भदोहीं में 1, कासगंज में 3 व इटावा में 2, संभल में 8, उन्नाव में 1, कन्नौज में 6, संतकबीरनगर में 2, मैनपुरी में 4, गोंडा में 1, मऊ में 1, एटा में 3 व सुल्तानपुर में 2 व अलीगढ़ में 8, श्रावस्ती में 3, बहराइच में 8, बलरामपुर और अयोध्या में भी 1 पेशेंट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

206 मरीज ठीक होकर घर पहुंचे-

अब तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 206 कोरोना पेशेंट स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं। इसमें आगरा से 18, लखनऊ से 9, गाजियाबाद से 14, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) से 54, लखीमपुर-खीरी से 4, कानपुर नगर से 7, पीलीभीत से 2, मोरादाबाद से 1, वाराणसी से 6, शामली से 2, जौनपुर से 4, मेरठ से 31, बरेली से 6, बुलन्दशहर से 2, गाजीपुर से 5, आजमगढ़ से 3, फिरोजाबाद से 3, हरदोई से 2, प्रतापगढ़ से 6, शाहजहांपुर से 1, महराजगंज से 6, हाथरस से 4, बाराबंकी से 1, कौशाम्बी से 2, सीतापुर से 8, प्रयागराज से 1 व रामपुर से 4 कोरोना पेशेंट्स को स्वस्थ करवाकर डिस्चार्ज किया गया हैं।

प्रदेश में अब तक कोरोना से कुल 24 मौतें:बस्ती, वाराणसी, बुलन्दशहर, लखनऊ, फिरोजाबाद व अलीगढ़ में 1-1, मुरादाबाद में 5, मेरठ में 3, कानपुर में 3 व आगरा में कोरोना से अब तक कुल 7 मौतें हुई हैं। वहीं, प्रदेश में 90,369 लोगों ने सर्विलांस की 28 दिन की समय सीमा पूरी की है। प्रदेश में कुल 77,616 पैसेंजर्स को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। 12,032 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारैंटाइन में रखा गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रतिदिन सुबह 11 बजे कोविड-19 के लिए बनी टीम इलेवन के साथ बैठक करते हैं। शुक्रवार को सीएम ने लॉकडाउन, डोर स्टेप डिलीवरी व टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाने पर मंथन किया है।




2

खाद्यान्न वितरण ड्यूटी में लगे 2 लेखपालों को दारोगा ने पीटा, एक का फट गया सिर, साथियों में आक्रोश

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में कोरोना वॉरियर्स के रुप में ड्यूटी कर रहे दो लेखपालों की दरोगा ने पिटाई कर दी। यह घटना मोठ थाना क्षेत्र की है। पिटाई से एक लेखपाल बुरी तरह जख्मी और लहूलुहान हो गया। दोनों लेखपाल ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्यान्न वितरण की ड्यूटी में लगाए गए थे।सीओ मोठ अभिषेक राहुल ने कहा- घटना के संबंध में दरोगा के खिलाफ शिकायत मिली है। जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल, क्षेत्र में खाद्यान्न वितरण कराने जाते समय लेखपाल मनमोहन नामदेव और दिव्यांशु मिश्रा को ग्राम बम्हरौली के निकट चेक पोस्ट पर तैनात सब इंस्पेक्टर ने लॉकडाउन के उलंघन में लाठी डंडों से पीट दिया। पीड़ित लेखपाल मनमोहन नामदेव ने बताया कि चौराहे पर पुलिस ने उन्हें यह कहकर रोका कि एसएसपी और अन्य अफसर आ रहे हैं। अफसरों की गाड़ी निकल गई तो हम भी वहां से जाने लगे। इस पर चेक पोस्ट पर तैनात सब इंस्पेक्टर ने हमें डंडा फेंक कर मार दिया।

घटना के बाद एसडीएम मोठ ने सीओ मोठ को पत्र लिखकर मारपीट के दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा है। सीओ मोठ अभिषेक राहुल ने बताया कि घटना के सम्बंध में दारोगा के खिलाफ प्रार्थना पत्र मिला है। जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
घायल लेखपाल ने एसडीएम को घटना की जानकारी दी।




2

13 मदरसा छात्र व अनवरगंज थाने का हेड कांस्टेबल संक्रमित; 2 दरोगा व 12 सिपाही क्वारैंटाइन

गुरुवार को जिले में कोरोनावायरस के छह नए मामले सामने आए। ये सभी कुलीबाजार व उसके आसपास क्षेत्र के हैं। वहीं, गुरुवार देर रात केजीएमयू और जीएसवीएम से आई रिपोर्ट में 24 लोग संक्रमित पाए गए थे। इनमें अनवरगंज थाने में तैनात एक हेड कांस्टेबल व कुली बाजार के एक मदरसे के 13 छात्र भी शामिल हैं। हेड कांस्टेबल के संक्रमित मिलने के बाद थाने को सील कर दिया गया है। जबकि, दो दरोगा व 12 सिपाहियों को क्वारैंटाइन किया गया है। अब यहां संक्रमितों की संख्या 113पहुंच गई है। इनमें तीन की मौत हो चुकी है। सात को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं, हैलट अस्पताल के बाल रोग विभाग में 18 माह की बच्ची की मौत के बाद इमरजेंसी ओपीडी को बंद कर दिया गया है। बच्ची में कोरोना के लक्षण थे। जांच के लिए उसका सैंपल भेजा गया है।

केजीएमयू व जीएसवीएम से आई रिपोर्ट
स्वास्थ्य विभाग ने 136 सैंपल लखनऊ के केजीएमयू जांच के लिए भेजे थे। इसमें 8 टेस्ट पॉजिटिव आए। वहीं, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 लैब में 178 नमूनों की रिपोर्ट दो चरणों में आई। जिसमें 16 लोग संक्रमित पाए गए। एक दिन में 24 लोग संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हलचल तेज हो गई है। संक्रमितों को कांशीराम ट्रामा सेंटर और हैलट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं, शुक्रवार को छह नए मामले सामने आए।

कुली बाजार का हॉटस्पॉट बना डेंजर जोन
इस हॉटस्पॉट एरिया से 53 कोरोना संक्रमित लोग पाए गए हैं। गुरूवार को देर रात आई रिपोर्ट में कुली बाजार के एक मदरसा के 13 छात्र पॉजिटिव मिले। यह सभी छात्र बिहार के हैं। इसके साथ ही कोरोना संक्रमित ब्रश कारोबारी के मृतक पिता की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और उनका एक रिश्तेदार भी संक्रमित पाया गया। वहीं, कोरोना संक्रमण से मरे रोशन नगर के प्रापर्टी डीलर के 6 रिश्तेदार संक्रमित मिले हैं।

हॉटस्पॉट में ड्यूटी करना पड़ा भारी
अनवरगंज थाने में तैनात सिपाही की ड्यूटी हॉटस्पॉट एरिया कुली बाजार में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ लगाई गई थी। 6 सिपाहियों के रैंडम सैंपल लिए गए थे। जिसमें हेडकॉस्टेबल पॉजिटिव पाया गया। जानकारी पाकर डीआईजी अंनतदेव तिवारी और डीएम ब्रह्मदेव राम तिवारी थाने पहुंचे। थाने को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। फिलहाल थाने को कुली बाजार चौकी में शिफ्ट किया गया है। पूरे थाने को कई बार सैनिटाइज कराने के आदेश दिए गए हैं।

डीआईजी अंनत देव ने बताया- संक्रमित सिपाही के संपर्क में आने वाले दो दरोगा व 12 सिपाहियों को एक होटल में क्वारैंटाइन किया गया है। मेडिकल टीम ने थाने के इंस्पेक्टर, सीओ समेत 56 पुलिस कर्मियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। डीआईजी ने आदेश दिया है कि जिनके सैंपल लिए गए हैं वो पुलिसकर्मी 48 घंटे तक अपने घरों को नहीं जाएगें और परिवार के किसी सदस्य से नहीं मिलेंगे। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे तय किया जाएगा कि क्या करना है?
18 माहीने की कोरोना संदिग्ध बच्ची की मौत
गुरूवार को हैलट अस्पताल के बालरोग विभाग की इमरजेंसी में 18 माह की बच्ची को एडमिट कराया गया था। बच्ची को एक हफ्ते से बुखार आ रहा था और उसे सांस लेने में दिक्कत थी। इमरजेंसी में उस दौरान 9 बच्चे और भर्ती थे। इमरजेंसी विभाग के डॉक्टरों को बच्ची में कोरोना जैसे लक्षण समझ आए तो उसे शिफ्ट करने की तैयारी कर रहे थे। उसी दौरान बच्ची की मौत हो गई। डाक्टरों ने बच्ची के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है।

डॉक्टर, नर्स व बच्ची के परिजन क्वारैंटाइन
बालरोग विभागाध्यक्ष्य प्रोफेसर यशवंतराव ने कहा- रायपुरवा से एक बच्ची आई थी। जिसकी मौत हुई है। बच्ची के सैंपल को टेस्ट के लिए भेजा गया है। शुक्रवार को रिपोर्ट आएगी। फिलहाल बालरोग विभाग की इमरजेंसी को बंद कर दिया गया है और दूसरी जगह शिफ्ट की गई है। इमरजेंसी में इलाज करने वाले तीन जूनियर डाक्टर, दो स्टॉफ नर्स, वार्ड ब्वाय और स्वीपर और बच्ची के माता-पिता को क्वारैंटाइन किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ये तस्वीर कानपुर के अनवरगंज थाने के समीप की है। यहां हेड कांस्टेबल के संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने थाने में तैनात सभी पुलिसकर्मियों के सैंपल लिए हैं।




2

आज सात नए केस; तब्लीगी जमाती के संपर्क में आए छह टेस्ट पॉजिटिव, अब यहां रोगियों की संख्या 26 पहुंची

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में शुक्रवार को कोरोनावायरस के सात नए पॉजिटिव केस आए हैं। इनमें से छह लोग मदनपुरा हॉटस्पॉट के हैं। ये दिल्ली के निजामुद्दीनक मरकज से लौटे एक जमाती के संपर्क में आए थे। जबकि सातवां मरीज मंडौली का है। अबतक यहां 26 टेस्ट पॉजिटिव मिल चुके हैं। जबकि 8 स्वस्थ हुए हैं। एक की मौत हुई है।


दरअसल, दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज का मामला सामने आने के बाद मदनपुरा में 55 वर्षीय जमाती का सैंपल लेकर कोरोना टेस्ट कराया गया था। लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आई थी। लेकिन 14 बाद जब दोबारा सैंपल लिया गया तो वह संक्रमित मिला। स्वास्थ्य विभाग ने जमाती के संपर्क में आए लोगों को तलाशा तो मस्जिद में नमाज पढ़ने वाले व अन्य को मिलाकर कुल 41 व्यक्तियों की सूची बनाई गई। उन्ही के सैंपल में से ये 6 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। जमाती व्यक्ति पहले से डीडीयू के आइसोलेशन वार्ड में है।मदनपुरा हॉट स्पॉट में पहले से 7 कोरोना पॉजिटिव लोग हैं।अब नए केस को मिलाकर इस हॉटस्पॉट के 13 लोग पॉजिटव हो गए हैं।

इसके अतिरिक्त एक थाना क्षेत्र मडुआडीह के मंडौली में 29 वर्षीय युवक का टेस्ट पॉजिटिव आया है। यह दवा व्यवसायी है।यह व्यक्ति डीडीयू अस्पताल में जांच के लिए आया था, उस समय उसे खांसी, बुखार था। सीएचसी शिवपुर में सैंपल 20 अप्रैल को लिया गया था।पूर्व के 6 हॉटस्पॉट के साथ अब एक और 7वां हॉट स्पॉट मंडौली बनाया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वाराणसी में मदनपुरा इलाका सील है। यहां अब तक 13 संक्रमित मिल चुके हैं।




2

24 घंटे में 37 कोरोना पॉजिटिव पाए गए, इनमें जमातियों के संपर्क में आए मदरसे के 23 छात्र शामिल; शहर में संक्रमितों की संख्या 144 पहुंची

कानपुर में बीते 24 घंटे में 37 कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की बेचैनी बढ़ गई है। हैरानी वाली बात है कि कुली बाजार हॉटस्पॉट एरिया से 28 संक्रमित पाए गए हैं। तब्लीगी जमातियों के संपर्क में रहे कुली बाजार के एक मदरसे से 23 छात्र संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही एक गर्भवती महिला और एक सिपाही समेत 37 लोगों की रिर्पोट पॉजिटिव आई है। शहर में संक्रमितों की संख्या 144 पहुंच गई है। जिसमें से 9 संक्रमितों को उपचार के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और 3 की मौत हो चुकी है।

कुली बाजार का हॉटस्पॉट एरिया अब डेंजर जोन बन चुका है। शुक्रवार को कुली बाजार से ही 28 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने है। जिसमें जमातियों के संपर्क रहने वाले एक मदरसे के 23 छात्र संक्रमित पाए गए हैं। वहीं गुरूवार को कुली बाजार के मदरसे से 13 छात्र संक्रमित मिले थे। कुली बाजार हॉटस्पॉट एरिया से लगभग 80 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं।

कुली बाजार में तैनात एक और सिपाही संक्रमित पाया गया है। कैंट थाना क्षेत्र के आवासीय परिसर में रहने वाला सिपाही अभियोजन कार्यालय में तैनात था। कचहरी बंद होने की वजह से उसकी ड्यूटी बाजार में लगाई गई थी। सिपाही का सैंपल लिया गया था शुक्रवार को उसकी रिपोर्ट आई है। सिपाही को कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सिपाही के साथ रहने वाले परिवाजनों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। इसके साथ ही सिपाही की ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी जुटाई जा रही है। इसके साथ ही कैंट थाने को सील कर दिया गया है और आवासीय परिसर में बने 80 क्वार्टरों को सैनिटाइज किया जाएगा।

गर्भवती संक्रमित महिला को तलाशने में पुलिस के छूटे पसीने
कुली बाजार में रहने वाली गर्भवती महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। महिला और उसके पति का सैंपल लेने के बाद घर में ही क्वारैंटाइन कराया गया था । लेकिन महिला ने अपने पति के साथ रेलबाजार स्थित फेथफुलगंज चली गई थी। शुक्रवार को महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम उसे कई घंटे तक तलाश करती रही।

दरअसल महिला के अधारकार्ड पर लिखे पते पर पुलिस पहुंची तो पता चला कि अधार कार्ड में लिखा पता गलत है। इसके साथ उसमें लिखा मोबाइल नंबर भी गलत था। किसी तरह से महिला का पता लगाते हुए पुलिस महिला के मायके पहुंच गई और उसे पकड़कर कोविड-19 हॉस्पिटल मे एडमिट कराया। महिला की ट्रेवल हिस्ट्री के अनुसार 85 लोग संपर्क में आए है।

23 हॉटस्पॉट एरिया
शहर में जितनी तेजी से संक्रमितों की संख्या बढती जा रही है। उसी तेजी के साथ शहर में हॉटस्पॉट एरिया भी बढते जा रहे हैं। बीते शुक्रवार को आई रिपोर्ट में चार नए हॉटस्पॉट एरिया घोषित किए गए हैं। जिसमें शौकतअली पार्क, मीरपुर कैंट, चमनगंज का प्रेमनगर और मन्नापुरवा का इलाका है, जहां बैरिकेडिंग लगाकर पूरे एरिया को सील कर दिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कानपुर में 37 नए मरीज सामने आए हैं। इसके बाद शहर में संक्रमितों की संख्या 144 पहुंच गई है। जिसमें से 9 संक्रमितों को उपचार के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।




2

देश में सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले उप्र से रिपोर्ट: लखनऊ में बाजार को 200 करोड़ का नुकसान, जकात का पैसा रमजान के पहले ही जरूरतमंदों में बांटा

देश में इस्लामदूसरा सबसे बड़ा धर्म है और मुसलमानों की सबसे ज्यादा आबादी उत्तरप्रदेश में है। मुसलमानों की बिरादरी और कौम में रमजाम की एक खास रौनक रहती है। अफसोस इस बार कोरोना के चलते वह मौजूद नहीं रहेगी।इस महीने के 9दिन लॉकडाउन में ही गुजरेंगे। दस दिन बाद क्या होगा ये भी कहना संभव नहीं। मस्जिदें बंद रहेंगी। इफ्तार की दावतों पर भी रोक होगी। रमजान का बाजार भी फीका ही रहेगा। अकेले राजधानी लखनऊ में ही 150 से 200 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

लखनऊ में जकात के पैसों से जरूरतमंदों की मदद
मंदी के चलते बाजार की हालत पहले से ही बुरी है। हालांकि, रमजान में रौनक बढ़ा करती है, लेकिन अब वह भी लॉकडाउन की वजह से अधर में है। आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता के मुताबिक,राजधानी में पिछले साल पूरे रमजान में करीब 200 करोड़ का कारोबार हुआ था। इस बार भी यही उम्मीद थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से पहले जैसी रौनक शायद ही नजर आए।

जकात की रकम से लोग रमजान से पहले ही जरूरतमंदों को राशन मुहैया कराने की कोशिश कर रहे हैं। लखनऊ के चौक में ही अनाज के दो कारोबारियों के यहां 4 लाख रुपए का ऑर्डर आ चुका है। अनाज व्यापारी मोहम्मद सईद बताते हैं कि जकात के पैसे से लोगों ने अभी से जरूरतमंदों की मदद शुरू कर दी है। मदद करने वालों की ओर से एक पर्ची उन्हें तो एक जरूरतमंद को दी जा रही है। दोनों पर्चियों का मिलान कर जरूरतमंद को 15 दिन का राशन मुहैया कराया जा रहा है।

मुर्तजा हुसैन रोड पर परचून कि दुकान करने वाले शब्बू बताते हैं कि ज्यादातर मदद करने वाले लोग ऐसे हैं, जो अपना नाम नहीं बताना चाहते। हालांकि, वे राशन की पर्ची देने से पहले राशनकार्ड की कॉपी ले लेते हैं, ताकि एक आदमी दो या तीन बार पर्ची न ले जाए।

ये तस्वीर पिछले साल की है। रमजान के समय बाजारों में जमकर रौनक थी। लेकिन, इस बार ये सब देखने को नहीं मिलेगा।

आधी से ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला रामपुर
रामपुर में 25 लाख की आबादी है। इनमें 55 फीसदी मुस्लिम हैं। यहां की जामा मस्जिद कमेटी ने जिला प्रशासन से रमजान के दिनों में कपड़ों, जूते-चप्पल और दूसरी जरूरी दुकानों को खोलने के लिए इंतजाम कराने की मांग की है। जिला इंतजामिया कमेटी को भी आइसोलेशन में रोजदारों के लिए विशेष प्रबंध कराने को कहा है। यहां रमजान का बाजार 7 से 10 करोड़ रुपए का है।

लॉकडाउन में लोग उधार भी नहीं दे रहे
सहारनपुर जनपद में 45 फीसद से ज्यादा मुस्लिम आबादी है। सहारनपुर के व्यापारी नेता शैलेंद्र भूषण गुप्ता का कहना है कि रमजान इस बार व्यापारियों के लिए फीका ही साबित होने वाला है। लॉकडाउन की वजह से माल नहीं आ पा रहा है। जिन व्यापारियों ने पहले से ऑर्डर दे रखे हैं, उनका माल भी नहीं आ सका।

उन्होंने बताया कि पिछले साल रमजान में 11 करोड़ से ऊपर का कारोबार जनपद में हुआ था। इस साल लॉकडाउन होने की वजह से मार्केट बंद है। शौकीन अहमद का कहना है कि लॉकडाउन में सबसे ज्यादा परेशान गरीब मजदूर वर्ग है। काम-धंधे बंद हैं। लॉकडाउन की वजह से लोग उधार भी नहीं दे रहे हैं। दरअसल, कोई भरोसा नहीं कि लॉकडाउन कितना लंबा चलेगा। उनके परिवार के सामने सबसे बड़ी दिक्कत यही आ रही है कि पैसा न होने की वजह से वह रमजान की खरीदारी करेंगे भी तो कैसे।

मेरठ रेड जोन में, जल्द बाजार खुलने के आसार नहीं
35 प्रतिशत मुस्लिम आबादी वाला मेरठ कोरोना का रेड जोन इलाका है। यहां 80 से ज्यादा संक्रमित हैं। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय महामंत्री लोकेश अग्रवाल के मुतबाकि रमजान के दिनों में मेरठ में 30 से 40 करोड़ रुपये का कारोबार होता है। इस बार इसके लाखों में ही सिमटने के आसार दिख रहे हैं।

मेरठ में मुस्लिम आबादी में ऐसे लोग बड़ी संख्या में हैं, जो इस समय सरकारी मदद के सहारे ही राशन या भोजन प्राप्त कर अपना और अपने परिवार का पेट भर रहे हैं, तो ऐसे में इफ्तार के लिए फल और मेवे का तो सवाल ही नहीं उठता। ऑटो चलाने वाले रहीस का कहना है कि एक महीने से घर में बैठे हैं। जो रुपये जोड़कर रखे थे, अब वह भी खत्म होने की कगार पर हैं। हम तो सब समझते हैं, लेकिन बच्चों को बहुत बेसब्री से इंतज़ार रहता है ईद का। उनको कैसे समझाएंगे।


इनपुट : लखनऊ से आदित्य तिवारी और रवि श्रीवास्तव, रामपुर से शन्नू खान, सहारनपुर से महेश कुमार शिवा, मुरादाबाद से सुशील सिंह।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रमजान में बाजार में रौनक बढ़ा करती है। हालांकि, लोगों का मानना है कि लॉकडाउन की वजह से पहले जैसी रौनक शायद ही नजर आए। -प्रतीकात्मक फोटो




2

यूपी सरकार ने 6 तरह के भत्तों पर लगाई रोक, 16 लाख से भी ज्यादा कर्मचारी व 11.82 लाख पेंशनर होंगे प्रभावित

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 महामारी के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने भी केंद्र की तरह अपने कर्मियों का जनवरी से प्रस्तावित महंगाई भत्ता व पेंशनरों के महंगाई राहत रोकने का एलान किया है। सरकार ने राज्य कर्मचारियों के 6 तरह के भत्तों पर रोक लगाई हैं। इसे 31 मार्च 2021 तक स्थगित रखा जाएगा। इसमें मंहगाई भत्ता विभागीय भत्ते, सचिवालय भत्ता, पुलिस भत्ता भी शामिल हैं।


16 लाख कर्मचारी व 11.82 लाख पेंशनर पर इसका असर पड़ेगा। प्रदेश सरकार केंद्र के फैसले पर हर संभव अमल का प्रयास करती है उसी क्रम में यह निर्णय लिया गया हैं। विधायकों व मंत्रियों के वेतन भत्ते व विधायक निधि में कटौती व स्थगन से लेकर सरकारी दफ्तरों को खोलने से जुड़े सभी निर्णय इसकी बानगी हैं। ऐसे में आर्थिक तंगी का सामना कर रही सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते व महंगाई राहत पर फैसला भी जल्दी ही ले सकती है। डेढ़ वर्ष का डीए व डीआर रोका जाता है तो 9 से 10 हजार करोड़ रुपये की बचत हो सकती है।

हर जिले में फोकस टीम बनाइए: सीएम
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम 11 के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा कि संक्रमण रोकने के लिए हर जिले में फोकस टीम बनाइए। किसी भी सूरत में वायरस के संक्रमण का प्रसार नहीं होना चाहिए। उन्होंने निर्देशित किया कि कोरोना योद्धाओं के लिए पीपीई किट्स N-95 मास्क की उपलब्धता सुनिश्चित करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
केंद्र सरकार की तरह ही अब योगी सरकार ने भी अपने कर्मचारियों के कई भत्तों पर रोक लगा दी है। इससे यूपी सरकार को करीब दस हजार करोड़ रुपए की बचत होने की उम्मीद है।




2

देवबंद से आए युवक ने फैलाया संक्रमण; एक साथ 19 लोग पाए गए पॉजिटिव, जिले में 21पहुंचा मरीजों का आंकड़ा

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार सामने आ रहा है। इस बीच संतकबीरनगर जिले में 19 और नए पॉजिटिव केस मिले हैं। जिसके बाद अधिकारियों में बेचैनी बढ़ गई है। शुक्रवार की रात आई रिपोर्ट में जिले में 19 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए हैं। इसमें 18 लोग मगहर और एक युवक बखिरा इलाके के तिलाठी गांव का है। अब तक जिले में कुल 21 लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं।

अधिकारियों के मुताबिक, इन सभी का नमूना मेडिकल कॉलेज में जांच को भेजा गया था। सीएमओ डॉक्टर हरि गोविंद सिंह ने बताया शुक्रवार की रात आई रिपोर्ट में 19 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमे 18 लोग मगहर के रहने वाले हैं। जबकि एक युवक बखिरा इलाके का निवासी है।

पूरे इलाके को सील करने का आदेश दिया गया

डीएम और एसपी शनिवार को तड़के ही मगहर और तिलाठी गांव पहुंचे और चारों तरफ से सील कराने का निर्देश दिया।देवबंद से आए मगहर का रहने वाला 23 वर्षीय युवक दो दिन पूर्व जांच में कोरोना पॉजिटिव मिला था। उसके परिवार के 30 लोग और संपर्क के 26 लोग जिला अस्पताल क्वारैंटाइन कराए गए थे।

एएसपी असित श्रीवास्तव ने बताया कि मगहर कस्बा और उसके इर्द गिर्द तीन किलोमीटर का दायरा सील करा दिया गया है। जबकि तिलाठी गांव को चारों तरफ से सील कराते हुए पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
देवबंद से आया एक युवक दो दिन पहले ही पॉजिटिव पाया गया था। अब उसी परिवार से जुड़े 19 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिनकी रिपोर्ट आज आयी।




2

दिल्ली मरकज में शामिल तब्लीगियों से मिलने वाले मौलाना की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी, मरीजों की संख्या 2 से बढ़कर 3 हुई

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले मे शहर स्थित खैराबाद मोहल्ले मे जामे इस्लामिया मदरसे के मौलाना की कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आने से हड़कम्प मच गया है। आधिकारिक तौर पर पुष्टि की गई है कि मौलाना निजामुद्दीन तबलीगी मरकज में शामिल व्यक्तियों से मिले थे, इसलिए हाई रिस्क व्यक्तियों मे इन्हे शामिल किया गया था। इससे पूर्व जिले मे दो कोरोना पाजिटिव केस पाए गए। इनमें से एक मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ढेमा और दूसरा पॉजिटिव केस जमात से जुड़े सूडानी नागरिक के रूप मे प्रकाश में आया था।

जानकारी के अनुसार 22 अप्रैल को प्रशासन द्वारा निजामुद्दीन तबलीगी मरकज में शामिल व्यक्तियों की कांटेक्ट ट्रचिंग करते हुए हाई रिस्क कांटेक्ट व्यक्तियों को जनपद सुलतानपुर के केएनआईएमटी फरीदीपुर स्थित फैसिलिटी क्वारंटाइन सेन्टर में क्वारंटाइन किया गया था।

23 अप्रैल को मौलाना मकबूल अहमद खाॅन (45) शिक्षक, मदरसा जामिया इस्लामिया, खैराबाद के साथ 32 लोगों की सैम्पलिंग करायी गयी थी। 24 अप्रैल को देर रात आयी रिपोर्ट के अनुसार 14 सेम्पलोंकी रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें से 13 रिजल्ट निगेटिव व 1 व्यक्तिका रिजल्ट पाॅजिटिव पाया गया है। मौलाना पहलेसे अस्थमा रोग से ग्रसित हैं। इन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कुड़वार में निर्मित एल-1 हास्पिटल में शिफ्ट कर समुचित इलाज किया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुल्तानपुर में शनिवार को एक मौलाना को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। ये मौलाना हाल ही में दिल्ली मरकज में शामिल हुए तब्लीगियों से मिले थे।




2

संक्रमित मरीज 1778, इनमें से 1504 एक्टिव केस; सरकार ने कहा- 82 बसों से 2224 मजूदरों को हरियाणा से वापस लाया गया

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं। वहीं दूसरी ओर योगी सरकार ने यूपी के बाहर रहे हैं यहां के मजूदरों के लिए भी कारगर कदम उठाया है। उप्र सरकार के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा कि शनिवार को हरियाणा से 2224 मजदूरों को 82 बसों से यूपी लाया गया है। घर भेजने से पहले उन्हें क्वारैंटाइन में रखा जाएगा। वहीं,यूपी में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1778 तक पहुंच गई है। यूपी में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है।

उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वासथ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में सक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1778 तक पहुंच गई है। इनमें 1504 एक्टिव केस हैं। अभी तक 243 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है और अब तक यूपी में 26 लोगों की मौत हुई है।

226 कोरोना मरीजस्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए: आगरा से 18, लखनऊ से 9, गाजियाबाद से 16, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) से 56, लखीमपुर-खीरी से 4, कानपुर नगर से 7, पीलीभीत से 2, मोरादाबाद से 1, वाराणसी से 6, शामली से 15, जौनपुर से 4, बागपत से 1, मेरठ से 33, बरेली से 6, बुलन्दशहर से 2, गाजीपुर से 5, आज़मगढ़ से 3, फ़िरोज़ाबाद से 3, हरदोई से 2, प्रतापगढ़ से 6, शाहजहांपुर से 1, महराजगंज से 6, हाँथरस से 4, बाराबंकी से 1, कौशाम्बी से 2, सीतापुर से 8, प्रयागराज से 1 व रामपुर से 4 कोरोना पेशेंट्स को स्वस्थ करवाकर डिस्चार्ज किया गया है।

वहीं अभी तक उत्तरप्रदेश के आगरा में 358, लखनऊ में 205,कानपुर नगर में 125, सहारनपुर में 123, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 112, 2, मुरादाबाद में 104, बरेली में फिरोजाबाद में 75 मामले शामिल आए हैं। इन जिलों ने शासन के अधिकारियों की मुश्किलें भी बढ़ा दी है।

यूपी में अभी तक26की मौतें: प्रदेश में अब तक कोरोना से कुल 26मौतें हुईं हैं। प्रदेश में 90,471 लोगों ने सर्विलांस की 28 दिन की समय सीमा पूरी की गई हैं। प्रदेश में कुल 91,719 पैसेंजर्स को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। 11,936 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन में रखा गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा है कि उप्र सरकार हरियाणा से 2000 से अधिक मजदूरों को यूपी लाई है। उन्हें अलग-अलग जगहों पर क्वारैंटाइन कराया गया है।




2

30 जून तक सार्वजनिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध, योगी सरकार ने 16 लाख कर्मचारियों का महंगाई भत्ता जून 2021 तक रोका

उत्तरप्रदेश में कोरोना केमरीजों की संख्या बढ़कर 1778 हो गई है। इनमें से 26 लोगों की मौत हुई, जबकि 243 मरीज ठीक हो चुके हैं। शनिवार सुबह तक लखनऊ में 19,कानपुर में 37 और आगरा में 23 नए संक्रमित मिले। मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ ने 30 जून तक प्रदेश में सामूहिक कार्यक्रमों पर रोक लगाने के लिए निर्देश दिए हैं। सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता जून 2021 तक रोकने का भी फैसला लिया है। वहीं, हरियाणा में फंसे2 हजार 224 कामगार भी वापस प्रदेश लौटे हैं। इन्हें घर जाने से पहले क्वारैंटाइन किया गया है।

केंद्र की तरह यूपी सरकार ने भी अपने कर्मियों का जनवरी से प्रस्तावित महंगाई भत्ता व पेंशनरों का महंगाई राहत रोकने का ऐलान किया है। सरकार ने छह तरह के भत्ते भी स्थगित कर दिए हैं। यूपी सरकार ने महंगाई भत्ते (डीए) पर भी रोक लगा दी है। अब कर्मचारियों और पेंशनरों को डीए भी नहीं मिलेगा। एक जनवरी 2020 से जून 2021 तक डीए बंद रहेगा। इसके अलावा सचिवालय भत्ता, पुलिस भत्ता भी बंद कर दिया गया है। इससे यूपी में 16 लाख से ज्यादा कर्मचारी प्रभावित होंगे। वहीं, 11.82 लाख पेंशनरों को झटका लगा है। इस फैसले से करीब 10 हजार करोड़ रुपये की बचत हो सकती है।

लखनऊ: राजधानी में कोरोना का असर बढ़नेलगा है। शुक्रवार को बिरहाना में केबल ऑपरेटर की पत्नी समेत 19 लोगों में संक्रमित मिले। इनमें 6 जमाती औरएक कौशाम्बी का रहने वाला बताया गया। उर्दू फारसी विवि में क्वारैंटाइन6 जमातियों की दोबारा जांच में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। हालांकि इनकी पहली रिपोर्ट निगेटिव आई थी। अब तक राजधानी में मरीजों की संख्या 197 तक पहुंच गई। इनमें76 तब्लीगी जमात के लोगशामिल हैं।

वाराणसी:पुलिस को लाॅकडाउन पालन करवाने में मश्क्कत करनी पड़ रही है। प्रतिबंध के बावजूद शहर के सबसे वीआईपी इलाके छावनीमें मॉर्निंग वॉक करने के लिए लोग घरों से निकल रहे हैं। शनिवार कोपुलिस ने लोगों को हिदायत देकर वापस कराया।वहीं, पूर्वांचल की सबसे बड़ी दवा की मंडी सप्तसागर को 3 दिनों के लिए बंद कर दिया गया। शुक्रवार को मड़ौली निवासी एक दवा कारोबारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया। लॉकडाउन के दूसरे चरण में मिली राहत के बाद बिजली उपकरण, स्टेशनरी की कुछ दुकानें भी खुल गई हैं।

वाराणसी में बिजली और स्टेशनरी की दुकानें खुलते ही वहां भी ग्राहक जमा हो गए।

नोएडा:गौतमबुद्धनगर जिलेमें शुक्रवार देर शाम एक साथ 6 मामलेसामने आए। इसके बाद जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 109 पहुंच गई। इनमें अबतक 56 मरीज ठीक हो चुके हैं।जबकि 53 लोगों का इलाज अलग-अलग आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है।

मेरठ:मेरठ में एक और गर्भवती महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया किजिलेमें अब कोरोना के मरीजों की कुलसंख्या 87 हो ग। अब तक चार लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। जबकि 30 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।

सहारनपुर: लॉकडाउन समेत अन्य नियमों का उल्लंघनके आरोप में अस्थाईजेल भेजेगए जमातियों में से एक कोरोना संक्रमित मिला। अब यहां 64 अन्य जमातियों केफिर से सैंपल लिएजाएंगे। संक्रमित जमाती कोकोरोना सर्विलांस टीम ने जांच करआइसोलेट करवाया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लखनऊ के बिरहाना में शुक्रवार देर शाम एक साथ 19 लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि होने के बाद इलाके को सील कराया गया। प्रशासन का कहना था कि बैरीकेड्स लगाकर आवागमन बंद किया जाएगा। आसपास सैनिटाइज किया जाएगा।




2

3 पुलिसकर्मियों समेत 21 नए पॉजिटिव पाए गए; हॉटस्पॉट इलाकों में बढ़ रहे मामले, शहर में संक्रमितों की संख्या 165 पहुंची

कानपुर में शहर के हॉटस्पॉट एरिया में तेजी संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। शनिवार को दो चरणों में आई रिपोर्ट में 21 लोग संक्रमित पाए गए है। जिसमें शहर का डेंजर जोन बन चुके कुली बाजार से 12 लोग संक्रमित पाए गए है। इसके साथ ही तीन और सिपाही संक्रमित पाए है। शहर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 165 पहुंच गई है। जिसमें 9 पेसेंट डिस्चार्ज हो चुके है और तीन की मौत हो चुकी है। वहीं कोरोना ने पुलिस विभाग भी पैर पसारना शुरू कर दिया है। पांच पुलिस कर्मियों में संक्रमण की पुष्टी हो चुकी है।

शनिवार को शहर के तीन और पुलिसकर्मीयों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। कुली बाजार हॉटस्पॉट एरिया में तीनों सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई थी । तीनों सिपाहियों में दो अनवरगंज थाने की बैरक में रहते है और एक सिपाही कोतवाली थाने में बने अवासीय परिसर में परिवार के साथ रहता है। तीनों सिपाहियों को कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सिपाहियों के संपर्क में आने वालों सैंपल लेकर जांच के लिए जांच के लिए भेजा गया है। इसके साथ ही क्लोज संकर्प में आने वालों को क्वारैंटाइन कराया गया है। इसके साथ दो अन्य सिपाही भी संक्रमित पाए गए थे । इनकी भी ड्यूटी कुली बाजार एरिया में लगी थी।

हॉटस्पॉट इलाकों में आ रहे ज्यादा मामले

शहर का हॉटसपॉट एरिया कुली बाजार शहर का सबसे खतरनाक इलाका घोषित किया गया है। कुली बाजार के सबसे अधिक संक्रमित लोग पाए है। इस एरिया में तब्लीगी जमातियों का आना जाना था । जमातियों ने बड़ी संख्या में लोगों के घरों-घरों पर जाकर धार्मिक प्रचार किया था। इनके संपर्क मे आने वाले मदरसा छात्र , मस्जिद के मोअज्जिन और आम लोग हैं। कुली बाजार में बीते शनिवार को 12 नए संक्रमित मिले है। इस क्षेत्र से लगभग 91 संक्रमित सामने आ चुके हैं।

जिस प्रकार से कोरोना मरीजों की संख्या बढ रही है उसी प्रकार शहर में नए हॉटस्पॉट एरिया भी बढ रहे हैं। बीते शनिवार को दो संक्रमित नए मसवानपुर और तलाक महल से मिले हैं। पुलिस ने मसवानपुर और तलाक महल की एक किलोमीटर के एरिया को सील कर दिया हैं। यह दोनों इलाके हॉटस्पॉट घोषित किए गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पिछले 24 घंटोंं के भीतर तीन पुलिसकर्मियों समेत 21 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। यहां स्थिति नियंत्रण से बाहर होती जा रही है। ज्यादातार मामले हॉटस्पॉट इलाकों में ही सामने आ रहे हैं।




2

1843 संक्रमित, 289 मरीज स्वस्थ हुए: सरकार ने कहा- गैर राज्यों से आने वाले लोगों को हर हाल में क्वारैंटाइन कराया जाएगा

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का असर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।उत्तर प्रदेश में अभी तक 1843 केस पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 289 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। अभी तक उप्र में कुल 29 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।इस मौके पर अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा कि अभी तक यूपी में कुल 402 हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं और अब तक लॉकडाउन के दौरान 32000 वाहन सीज किए गए हैं। कहा कि सीएम ने राज्य में पूल टेस्टिंग को बढ़ावा देने का निर्देश जारी किया है।

अवस्थी ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना से मेडिकल टीम को संक्रमण से मुक्त करने के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे। जो भी गैर राज्यों से उप्र में आ रह हैं उन्हें हर हाल में क्वारैंटाइन कराया जाएगा। सभी नोडल अधिकारियों से रिपोर्ट लेकर भी आगे का काम शुरू किया जाएगा। अब तक जो औद्योगिक इकाइयां शुरू हुई हैं वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा।

289कोरोना पेशेंट डिस्चार्ज किए गए: आगरा से 18, लखनऊ से 29, गाजियाबाद से 16, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) से 59, लखीमपुर-खीरी से 4, कानपुर नगर से 7, पीलीभीत से 2, मुरादाबाद से 1, वाराणसी से 6, शामली से 15, जौनपुर से 4, बागपत से 1, मेरठ से 36, बरेली से 6, बुलन्दशहर से 2, गाजीपुर से 5, आज़मगढ़ से 3, फ़िरोज़ाबाद से 3, हरदोई से 2, प्रतापगढ़ से 6, सहारनपुर से 9, शाहजहांपुर से 1, महराजगंज से 6, हाँथरस से 4, बाराबंकी से 1, कौशाम्बी से 2, सीतापुर से 8, प्रयागराज से 1 व रामपुर से 4 कोरोना पेशेंट्स को स्वस्थ करवाकर डिस्चार्ज किया गया है।

कुल 29मौतें हुईं:यूपी में अब तक कोरोना संक्रमण से 29लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें बस्ती, वाराणसी, बुलन्दशहर, लखनऊ, फिरोजाबाद व अलीगढ़ में 1-1, मुरादाबाद में 6, मेरठ में 5, कानपुर में 3 व आगरा में कोरोना से अब तक कुल 9 मौतें हुईं हैं।


प्रदेश में 90,606 लोगों ने सर्विलांस की 28 दिन की समय सीमा पूरी की हैं। प्रदेश में अब तक 18,890 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण की वजह से क्वारैंटाइन किया गया है। प्रदेश के 57 जनपदों में अब तक कुल 1807 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई, इनमें 1040 लोग तब्लीगी जमात से सम्बंधित हैं।उत्तरप्रदेश के 47 जनपदों में अभी भी कोरोना के 1512 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में कुल 1,03,533 पैसेंजर्स को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। 11,715 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन में रखा गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
उप्र में कोरोना मरीजों की संख्या 1800 को पार कर गई है। पिछले एक सप्ताह से कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने रविवार को यह जानकारी दी।




2

आज 20 संक्रमित मिले, पुलिस ने पतंगबाजी पर लगाई रोक, गाना गाकर कहा- ऐसा किया तो जाना पड़ेगा जेल

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में कोरोनावायरस का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। रविवार को 20 नए केस सामने आए। इनमें 10 संक्रमित मुन्नापुरवा व 10 कर्नलगंज के हैं। संक्रमितों में 13 महिलाएं भी शामिल हैं। इस तरह अब यहां कुल संक्रमितों की संख्या 185 हो चुकी है। जिनमें 173 एक्टिव केस हैं। वहीं प्रदेश में1843 मामले आ चुके हैं।आज कानपुर में पतंगबाजी पर भी पाबंदी लगा दी गई है। चमनगंज पुलिस ने गाना गाते हुए पतंगबाजी न करने की अपील की। पतंग उड़ाने पर मुकदमा दर्ज करने की हिदायत दी है। इसे पूरे जिले में लागू किया जाएगा।

लॉकडाउन में देखा गया है कि लोग बड़ी संख्या में अपने घरों की छतों पर पतंग उड़ा रहे हैं। ऐसे में पंतग वायरस को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने का माध्यम बन सकती है। जिला प्रशासन ने पतंग उड़ाने वालों पर सख्ती से नकेल कसने का प्लान तैयार किया है। गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पतंग उड़ाने वालों पर ड्रोन से भी नजर रखा जा रहा है। पुलिस ने शहर के सभी थानों में पंतग उड़ाने वालों को चेतावनी दी है। जगह-जगह इसके लिए पुलिस ने माइक से अनांउस भी किया है। चमनगंज पुलिस ने क्षेत्र में माइक से गाना गाकर अपील की है कि 'भैया मेरे पतंग नहीं उड़ाना नहीं तो पड़ेगा जेल जाना, सभी अपने बच्चों को बताना है छत पर पतंग न उड़ाना'।

सीसामऊ सीओ त्रिपुरारी पांडेय ने बताया कि, चमनगंज पुलिस द्वारा गाने के माध्यम से पतंगबाजी पर प्रतिबंध की सूचना शहरवासियों को दी गई है। पतंग उड़ाने से कोरोना महामारी की घटना हो सकती है। पतंग एक जगह से दूसरी जगह जाती है, उस पतंग को कौन उसको छू रहा है और कौन उसको बना रहा है। ऐसे में संक्रमण बढ़ने की संभवाना बढ़ जाती है। इसके साथ यह भी देखा गया है कि बच्चे पतंग के पीछे दौड़ते है और दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रशासन ने कहा- पतंबाजी पर प्रतिबंध शहर के सभी थाना क्षेत्रों में लागू होगा। यदि कोई पतंगबाजी करता पाया गया तो उस पर केस दर्ज होगा।




2

आज 28 मरीज डिस्चार्ज हुए; गोरखपुर में 3 माह के बच्चे ने तो ग्रेटर नोएडा में 82 साल की बुजुर्ग ने दी कोविड-19 को मात

उत्तर प्रदेश में रविवार को दोपहर चार बजे तक कोरोनावायरस के 36 नए केस सामने आए। जिससे पॉजिटिव केस की संख्या 1843 पहुंच गई। इनमें 29 की मौत हो चुकी है। हालांकि, राहत की बात है कि, अब संक्रमित रोगी के ठीक होने की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। रविवार को गोरखपुर में तीन माह के बच्चे के अलावा आगरा में 19, ग्रेटर नोएडा में 8 मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए। अब तक प्रदेश में 289 लोग ठीक हो चुके हैं।


तीन माह का बच्चा अपनी मां के साथ घर भेजा गया

बस्ती के रहने वाले एक युवक की बीते 29 मार्च को गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई थी। मौत के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इससे पहले ही मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया था। जिसके अंतिम संस्कार में कई लोग शामिल हुए। जब इन लोगों की सैंपलिंग हुई तो पता चला कि, 19 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें तीन माह का बच्चा व उसके माता-पिता भी शामिल थे। जिनका 12 अप्रैल से इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। रविवार को डॉक्टरों व अन्य स्टॉफ ने ताली बजाकर बच्चे व उसकी मां को विदाई दी।

82 साल बुजुर्ग व नवजात शिशु ने कोरोना को दी मात

रविवार को ग्रेटर नोएडा के जिम्स (गवर्मनेट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस) हॉस्पिटल से 8 कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीककर डिस्चार्ज कर दिया गया। हालांकि ये सभी घर पर 14 दिन होम क्वारैंटाइन रहेंगे। रोगियों में 82 वर्षीय वृद्ध महिला भी शामिल थी। एक नवजात शिशु के साथ मां को भी अस्पताल से छुट्टी मिली। डीएम सुहास एलवाइ ने कहा- जिम्स हॉस्पिटल में अब तक 89 फीसदी कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वस्थ कर घर भेज चुका है। अब यहां
सिर्फ 4 मरीज भर्ती हैं। पूरे देश मे नोएडा मरीजों को ठीक करने के मामले में सबसे ऊपर है। इस दौरान डीएम ने सभी डिस्चार्ज हुए मरीजों को गिफ्ट दिए और पूरे स्टाफ ने ताली बजाकर सभी का अभिनंदन किया।


अब तक 140 की रिपोर्ट निगेटिव, आज 19 डिस्चार्ज

यूपी में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज आगरा में हैं। यहां अब तक 372 मरीज मिल चुके हैं। जबकि 9 की जान गई है। लेकिन रविवार ताजनगरी वालों के लिए सुखद एहसास देने वाला रहा। यहां आज 19 संक्रमितों ने कोरोना को मात देकर अस्पताल से छुट्टी ली है। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि अभी तक 140 ऐसे लोग हैं जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी हैं। जिन्हें चरणबद्ध तरीके से डिस्चार्ज किया जा रहा है। अब तक लगभग 65 मरीजो को डिस्चार्ज किया जा चुका है। आगरा में 46 मरीज अन्य शहरों और राज्यों के भर्ती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गोरखपुर में रविवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज से तीन माह के बच्चे को उसकी मां के साथ घर भेजा गया। ये बच्चा बस्ती जिले का रहने वाला है।




2

कानपुर में पतंगबाजी पर रोक; राज्य में कोरोना के 402 हॉटस्पॉट, लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर अब तक 32000 वाहन सीज

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 177 नए केस सामने आए। इसके साथ राज्यों में मरीजों की संख्या बढ़कर 1843 पहुंच गई है। 261 मरीज ठीक हुए हैं। 1040 संक्रमित जमाती और उनसे संपर्क में आए हुए लोगहैं। उधर, झांसी पुलिस ने रविवार कोएक ट्रक को पकड़ा, जिसमें 44 मजदूर सवार थे। ये सभी महाराष्ट्र से आए थे। इन्हें मध्यप्रदेश-यूपी बॉर्डर से लौटा दिया गया।

अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा- अभी तक यूपी में कुल 402 हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं। लॉकडाउन के दौरान 32000 वाहन सीज किए गए हैं। सीएम ने राज्य में पूल टेस्टिंग को बढ़ावा देने का निर्देश जारी किया है। गैर राज्यों से यूपी में आने वालों को हर हाल में क्वारैंटाइन कराया जाएगा। अब तक जो औद्योगिक इकाइयां शुरू हुई हैं वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा। उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा है कि उप्र में अभी तक 1843 केस पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 289 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। अभी तक उप्र में कुल 29 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।

कानपुर में पतंगबाजी पर रोक लगी
कानपुर में पतंगबाजी पर भी पाबंदी लगा दी गई है। चमनगंज पुलिस ने गाना गाते हुए पतंगबाजी न करने की अपील की। पतंग उड़ाने पर मुकदमा दर्ज करने की हिदायत दी है। इसे पूरे जिले में लागू किया जाएगा। कानपुर में रविवार को 20 नए केस सामने आए। इनमें 10 संक्रमित मुन्नापुरवा व 10 कर्नलगंज के हैं। संक्रमितों में 13 महिलाएं भी शामिल हैं। इस तरह अब यहां कुल संक्रमितों की संख्या 185 हो चुकी है। जिनमें 173 एक्टिव केस हैं।

कोरोना अपडेट्स

  • झांसी: लॉकडाउन के बीच महाराष्ट्र में फंसे यूपी के लाखों प्रवासी मजदूर वाहनों में छिपकर घर लौट रहे हैं। ऐसा ही एक ट्रक झासी पुलिस ने पकड़ा। इसमें 44 मजदूर सवार थे। एमपी-यूपी बॉर्डर पर पहुंचे थे। पुलिस ने उन्हें वापस लौटा दिया। मजदूरों ने बताया कि वे लोग दिन में रुकते थे। केवल रात में ही सफर करते थे। इन्होंने बताया कि उन्हें न महाराष्ट्र में और न मध्यप्रदेश में रोका गया।
  • वाराणसी: 7 पुलिस कर्मियों कोरोना हो गया है। इनमें एक उपनिरीक्षक, तीनहेड कॉन्स्टेबल, तीनकॉन्स्टेबल शामिल हैं। ये सभी सिगरा थाने की नगर निगम चौकी पर तैनात हैं। बताया गया कि सबसे पहले चौकी इंचार्ज (उप निरीक्षक) को खांसी और बुखार के लक्षण थे। इसके बाद संपर्क में रहने से चौकी के कुछ और पुलिस कर्मी चपेट में आ गए । ये सभी एक साथ चौकी के ही बैरक में रहते हैं।
  • आगरा:जिले में शनिवार को ताजगंज की 65 साल कीमहिला की मौत हो गई। वह एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती थी। सांस कीबीमारी भीथी। जिले में कुल 371 केस सामने आए हैं।
  • मुजफ्फरनगर: जनपद में जानसठ इलाके के कवाल गांव की मस्जिद में क्वारैंटाइन किए गए दिल्ली के दो जमातीकोरोना संक्रमित पाए गए। खतौली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक विक्रम सैनी इसी गांव के रहने वाले हैं।गांव को चारों तरफसे सील कर दिया गया।
महाराष्ट्र से झांसी आए मजदूरों को रविवार सुबह लौटा दिया गया। यह सभी लोग पांच दिन में झांसी से पहुंचे थे।
आगरा में रविवार को लॉकडाउन के दौरान लोग बेवजह बाहर निकले।

पॉजिटिव केसों का जिलेवार विवरण:

  • आगरा में 375, लखनऊ में 196, सहारनपुर में 160, कानपुर नगर में 149, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 113, मुरादाबाद में 101, मेरठ में 89, फिरोजाबाद में 83, गाजियाबाद में 53, रायबरेली में 43, बुलन्दशहर में 38, बिजनौर में 29, शामली में 27, वाराणसी में 26, अमरोहा में 25, बस्ती में 23, संतकबीरनगर में 21, रामपुर-सीतापुर में 20-20, हापुड़ में 18, मुजफ्फरनगर में 17, बागपत में 15, बदायूं में 13, संभल में 12, अलीगढ़ में 11, औरैया में 10, मथुरा में 9, आज़मगढ़-बहराइच में 8-8, कन्नौज में 7, बरेली-गाजीपुर-प्रतापगढ़-महराजगंज में 6-6, जौनपुर-मैनपुरी में 5-5, लखीमपुर खीरी-हाथरस-प्रयागराज-श्रावस्ती में 4-4, बांदा-मिर्जापुर-कासगंज-एटा-सुल्तानपुर में 3-3, पीलीभीत-हरदोई-कौशाम्बी-इटावा में 2-2, शाहजहांपुर-बाराबंकी-उन्नाव-गोंडा-मऊ-भदोही-बलरामपुर-अयोध्या में 1-1 की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।
  • कुल 28 मौतें हुईं: बस्ती, वाराणसी, बुलन्दशहर, लखनऊ, फिरोजाबाद व अलीगढ़ में 1-1, मुरादाबाद में 6, मेरठ में 4, कानपुर में 3 व आगरा में कोरोना से अब तक कुल 8 मौतें हुईं।

आज अक्षय तृतीया है।वाराणसी के घाटों परसन्नाटादिखा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ये फोटो लखनऊ का है। यहां सड़क पर चित्र बनाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लखनऊ में कोरोना से 196 लोग संक्रमित हैं।




2

5 जिलों में 17 पुलिसकर्मी संक्रमण की चपेट में; एक्टिव 1624 केसेज में 1052 तब्लीगी जमाती

उत्तर प्रदेश में कोरोना कहर जारी है। अब यह कोरोना योद्धाओं को भी अपनी जद में ले रहा है। राज्य के 5 जिलों में 17 पुलिसकर्मी कोरोनावायरस सेसंक्रमित हैं। जिसमें वाराणसी, कानपुर में 7-7, मुरादाबाद, बिजनौर और आगरा में 1-1 पुलिसकर्मी शामिल हैं।डीजीपी मुख्यालय से सभी पुलिसकर्मियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, प्रदेश के 58 जनपदों में कोरोना के 1880 मरीज हो गए हैं। बीते 24 घंटे में 88 नए मरीज प्रदेश भर में आए हैं। जिसमें 1624 एक्टिव केस हैं। इनमें 1052 लोग तब्लीगी जमात से सम्बंधित हैं।

लखनऊ में श्रावस्ती के मरीज की मौत

पीजीआइ में भर्ती 72 वर्षीय श्रावस्‍ती के एक मरीज की रविवार की रातमौत हो गई। उनके 30 वर्षीय बेटे और केजीएमयू में भर्ती उरई के डॉक्‍टर की पत्‍नी भी कोरोना पॉजिटिव मिली है। रविवार को तीन मरीजों में वायरस की पुष्‍ट‍ि के बाद राजधानी में अब कुल 208 मरीज हो गए हैं। वहीं, अब तक दो की मौत और 50 लोग ठीक हो चुके हैं। इसमें सबसे अधिक साढ़ामऊ अस्पताल में ठीक हुए। जिसमें लखनऊ निवासी कुल 30 मरीज हैं। बता दें, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को 166 संदिग्धों के सैंपल भेजे थे। पहली मौत 15 अप्रैल को हुई थी। लखनऊ के नया गांव निवासी 64 वर्षीय बुजुर्ग की मौत केजीएमयू में हुई थी।


रिटायर्ड पुलिसकर्मी की हालात गंभीर: पीजीआइ में भर्ती गोमती नगर निवासी रिटायर्ड पुलिसकर्मी की हालत गंभीर है। यह पहले से गुर्दा पीडि़त रहे हैं, वहीं वायरस की चपेट में आने पर स्थिति बिगड़ती जा रही है।


तबीयत खराब होने के बावजूद नर्स सेकराई रह थी ड्यूटी

लखनऊ केनक्खास निवासी 40 वर्षीय नर्स केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर के पांचवें तल स्थित क्रिटिकल केयर मेडिसिन आइसीयू में तैनात है। 21 अप्रैल को उसे जुकाम, बुखार का अहसास हुआ। ऐसे में अगले दिन छुट्टी पर चली गई। लिहाजा, 22 से 24 अप्रैल वह ट्रॉमा सेंटर नहीं आई। वहीं, चर्चा है कि 25 अप्रैल को उसे नाइट ड्यूटी पर बुला लिया गया। वेंटिलेटर यूनिट में वह रात भर रही। उसका बुखार, जुकाम बढ़ता देख शनिवार को स्वैब कलेक्शन कर सैंपल भेज दिया गया, मगर उसे यूनिट से छुट्टी नहीं मिली। सुबह ड्यूटी कर वह घर चली गई। रविवार को वायरस की पुष्टि हुई। इसके चलते कई डॉक्टर, नर्स, मरीज, तीमारदारों में संक्रमण का खतरा है। इस दौरान क्रिटिकल केयर यूनिट की भर्ती बंद कर दी गई है।


58 में से 10 जनपद कोरोना मुक्त: पीलीभीत, लखीमपुर-खीरी, शाहजहांपुर, हाथरस, बरेली, हरदोई, प्रतापगढ़, महराजगंज, बाराबंकी और कौशाम्बी के कोरोना पेशेंट स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए।वर्तमान में इन जनपदों में एक भी कोरोना पेशेंट नहीं हैं। वहीं प्रदेश में 90,702 लोगों ने सर्विलांस की 28 दिन की समय सीमा पूरी की। प्रदेश में कुल 1,12,404 पैसेंजर्स को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। 11,363 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारैंटाइन में रखा गया है।


पॉजिटिव केसों का जिलेवार विवरण-
अभी तक उत्तरप्रदेश के आगरा में 380, लखनऊ में 208, गाजियाबाद में 58, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 117, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 170, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 101, वाराणसी में 37, शामली में 27, जौनपुर में 5, बागपत में 15, मेरठ में 89, बरेली में 6, बुलन्दशहर में 38, बस्ती में 23, हापुड़ में 25, गाजीपुर में 6, आज़मगढ़ में 8, फिरोजाबाद में 83, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 6, सहारनपुर में 181, शाहजहांपुर में 1, बाँदा में 3, महराजगंज में 6, हाथरस में 4, मिर्जापुर में 3, रायबरेली में 43, औरैय्या में 10, बाराबंकी में 1, कौशाम्बी में 2, बिजनौर में 29, सीतापुर में 20, प्रयागराज में 4, मथुरा में 10 व बदायूँ में 14, रामपुर में 20, मुजफ्फरनगर में 18, अमरोहा में 25, भदोहीं में 1, कासगंज में 3 व इटावा में 2, संभल में 13, उन्नाव में 1, कन्नौज में 7, संतकबीरनगर में 21, मैनपुरी में 5, गोंडा में 1, मऊ में 1, एटा में 3 व सुल्तानपुर में 3, अलीगढ़ में 13, श्रावस्ती में 5, बहराइच में 9, बलरामपुर में 1, अयोध्या में 1 व जालौन में भी 1 पेशेंट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।

327 कोरोना हुए डिस्चार्ज-

आगरा से 49, लखनऊ से 30, गाजियाबाद से 16, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) से 71, लखीमपुर-खीरी से 4, कानपुर नगर से 7, पीलीभीत से 2, मोरादाबाद से 1, वाराणसी से 8, शामली से 18, जौनपुर से 4, बागपत से 1, मेरठ से 36, बरेली से 6, बुलन्दशहर से 5, बस्ती से 5, गाजीपुर से 5, आज़मगढ़ से 3, फ़िरोज़ाबाद से 3, हरदोई से 2, प्रतापगढ़ से 6, सहारनपुर से 10, शाहजहांपुर से 1, महराजगंज से 6, हाँथरस से 4, बाराबंकी से 1, कौशाम्बी से 2, सीतापुर से 12, प्रयागराज से 1, बदायूं से 1, रामपुर से 4 व मुजफ्फरनगर से 3 कोरोना पेशेंट्स को स्वस्थ पूर्णतया करवाकर डिस्चार्ज किया गया हैं।


कोरोना से कुल 31 मौतें हुईं: बस्ती, वाराणसी, बुलन्दशहर, लखनऊ में दो, फिरोजाबाद व अलीगढ़ में 1-1, मुरादाबाद में 6, मेरठ में 5, कानपुर में 3 व आगरा में कोरोना से अब तक कुल 10 मौतें हुईं हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी की तरफ से पुलिसकर्मियों को कोरोना से बचाव के एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं।




2

24 घंटे में 9 नए केस; संक्रमितों की संख्या 381 पहुंची, बुजुर्ग की मौत के बाद आई पॉजिटिव रिपोर्ट, अखिलेश बोले- वुहान न बन जाए

ताजनगरी आगरा में कोरोनावायरस के तेजी से बढ़ रहे संक्रमण व मौत के मामलों से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। रविवार की शाम यहां तीन दिन पहले मृत हुए 70 साल के दूध कोरोबारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। यह आगरा में कोरोनावायरस से 10वीं मौत है। वहीं, बीते 24 घंटे में 9 नए केस सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 381 पहुंच गई है। वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए टि्वट किया है कि, आगरा मॉडल फेल है। ये कहीं वुहान न बन जाए।

23 अप्रैल को हुई थी बुजुर्ग की मौत

मोती कटरा निवासी 70 वर्षीय दूध कारोबारी की 22 अप्रैल को तबियत खराब हुई थी। इसके बाद परिजनों ने उन्हें एसएन अस्पताल में भर्ती करवाया। लेकिन 23 अप्रैल की सुबह मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया। 24 अप्रैल को प्रशासन ने परिजनों को शव सौंप दिया था। बाद में विद्युत शवदाह ग्रह पर शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया। रविवार को उनकी रिपोर्ट में कोरोना मिलने की पुष्टि हुई।

प्रमुख सचिव और एडीजी पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ लगातार बैठक ले रहे हैं। दोनों अफसरों ने मंटोला, नाई की मंडी समेत कई हॉटस्पॉट का निरीक्षण किया। इसके बाद हॉटस्पॉट क्षेत्रों में बदलाव किया गया है। इसका दायरा अब 800 मीटरे से बढ़ाकर 1 किमी कर दिया गया है। इस तरह 90 हॉटस्पॉट को मर्ज करके 33 कर दिया गया है। अब प्रशासन ने इन 33 हॉटस्पॉट को सैनिटाइज कराने में जुटा है।

अखिलेश बोले- जागो सरकार जागो
आगरा में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने टि्वट कर लिखा- मुख्यमंत्री द्वारा बहुप्रचारित कोरोना से लड़ने का आगरा मॉडल मेयर के अनुसार फेल होकर आगरा को वुहान बना देगा। न जांच, न दवाई, न अन्य बीमारियों के लिए सरकारी या प्राइवेट अस्पताल, न जीवन रक्षक किट और उस पर क्वॉरैंटाइन सेंटर्स की बदहाली प्राणांतक साबित हो रही है। जागो सरकार जागो!



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
उत्तर प्रदेश में अब तक 1880 केस मिल चुके हैं। इनमें 381 सिर्फ आगरा के हैं। प्रशासन ने यहां हालात संभालने के लिए प्रमुख सचिव आलोक कुमार, एडीजी अजय आनंद को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।




2

केजीएमयू में कोरोना संक्रमित डॉक्टर को दी गई पहली प्लाज्मा थैरेपी; गोरखपुर पहुंचे पंजाब से 250 मजदूर, 14 दिन में क्वारैंटाइन में रहना होगा

दिल्ली के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी प्लाज्मा थैरेपी से कोरोना संक्रमितों के इलाज की शुरुआत हो गई है। रविवार को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती एक डॉक्टर की जान एक डॉक्टर ने प्लाज्मा डोनेट कर बचाई।इस बीच, दूसरे राज्यों से मजदूरों कावापस लौटना जारी है। उन्हें बसों से उनके गृह जनपद लाया जा रहा है।

शुक्रवार को उरई में तैनात एक एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉक्टर को केजीएमयू में भर्ती किया गया। उनकी तबियत लगातारबिगड़ती जा रही थी। इस पर उन्हें प्लाज्मा थैरेपी देने की योजना बनाई गई। संक्रमित डॉक्टर का ब्लड ग्रुप ओ था। वहीं, इससे पहले कनाडा से लौटी एक महिला डॉक्टर में कोरोना की पुष्टि बीते 11 मार्च को हुई थी। यह लखनऊ की पहली मरीज थी। संयोग से इनका भी ब्लड ग्रुप ओ था। ऐसे मेंकेजीएमयू के डॉक्टरों ने फोन कर उन्हें बुलाया।

कोरोना संक्रमित डॉक्टर को प्लाज्मा थैरेपी दी गई

ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की एचओडीडॉक्टर तूलिका चंद्रा ने महिला डॉक्टर का कोरोना टेस्ट के साथ अन्य जांचें कराई। इसक बाद उनके खून सेप्लाज्मा निकालकर कोरोना संक्रमित डॉक्टर को चढ़ाया गया।अब डॉक्टरों को उनकीहालत में सुधार का इंतजार है। बता दें कि, इससे पहले दिल्ली में प्लाज्मा थैरेपी से संक्रमितों का इलाज करने की शुरुआत हुई थी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोनावायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने की अपील कर चुके हैं।

उत्तरप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1800 के पार

इधर, प्रदेश में अब मरीजों का आंकड़ा 1880पहुंच गया है। 1784 संदिग्ध मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। अब तक 327 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।राज्य में सबसे अधिक 327 मरीज आगरा में हैं। दूसरे स्थान पर 207 मरीजों के साथ लखनऊ है। वहीं, कानपुर में बीते 24 घंटे में 26 मरीज मिलने के बाद अब वहां 191 संक्रमित हो गए हैं। 10 जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं।

कोरोना अपडेट्स

  • मुरादाबाद: जिले में एक पेट्रोल पंप ने कोरोनावायरस के प्रति जागरूकता के लिए अनोखी पहल शुरू की है। पेट्रोल पंप के मैनेजर संजय बिश्नोई ने बताया कि, लोगों को मास्क पहनने पर एक रुपए की छूट दी जा रही है। जबकि, स्वास्थ्य कर्मियों को दो रुपए की छूट दी जा रही है।
  • लखनऊ: रविवार की देर शाम पीजीआई में कोरोना पीड़ित 72 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। वह श्रावस्ती जिले का रहने वाला था। उन्हें किडनी की समस्या थी। बेटे ने 22 अप्रैल को लखनऊ के चंदन अस्पताल में भर्ती कराया। यहां निजी लैब में वायरस से संक्रमित होने कीपुष्टि होने पर 24 अप्रैल कोपीजीआई के कोविड अस्पताल में शिफ्ट करा दिया गया। लेकिन रविवार शाम उनकी मौत हो गई। पिता का इलाज कराने आए 30 वर्षीय बेटे में भी कोरोना की पुष्टि हुई है।
  • झांसी: मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में 59 साल का एक शख्स संक्रमित मिला है। इसके बाद जिला प्रशासन ने ओरछा गेट एरिया को सील करते हुए इसे हॉटस्पॉट घोषित किया है। वहीं, लॉकडाउन के कारण पैदा हुई दुश्वारियों के बीच झांसी में बने सरकारी और गैर सरकारी 80 सामुदायिक रसोईघर लाखों लोगों के लिए राहत का सबब बन गए हैं। ये कम्युनिटी किचन अब तक चार लाख अस्सी हजार से ज्यादा लोगों की भूख मिटा चुके हैं। इनकी गुणवत्ता परखने के लिए स्वयं जिला अधिकारी अलग-अलग जगह जाकर खाना खाते हैं।
  • गोरखपुर: लॉकडाउन के बीच दूसरेराज्यों में फंसे श्रमिकों को योगी सरकार अपने घर पहुंचा रही है। इसी क्रम में सोमवार सुबह रोडवेज की दस बसों से करीब 250 मजदूर गोरखपुर पहुंचे। ये सभी पंजाब में मजदूरी करते थे। सीओ कैंपियरगंज की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी की जांच की। मजदूरों को जांच के बाद क्वारैंटाइन किया जा रहा है।
  • वाराणसी: जिले में कोरोनावायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। रविवार देर शाम आयी रिपोर्ट में 3 नए पॉजिटिव मिले। जिसमें 1 सिगरा थाने की नगर निगम पुलिस चौकी का सिपाही है। अब जिले में 8 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं। जिले में 37 पॉजिटिव और 28 एक्टिव केस हो गए हैं। वहीं, सेवापुरी विकास खंड का ग्राम अर्जुनपुर 8वां हॉटस्पॉट हो गया है। 8 लोग स्वस्थ हुए हैं और 1 की मौत हो चुकी है। नए मिले दो लोग कोलकाता से ट्रक में छिपकर वाराणसी आए थे। ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए इन्हें गांव में घुसने नहीं दिया था। जिससे संक्रमण फैल नहीं सका।

24 घंटे 82 नए केस, 66 डिस्चार्ज हुए
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 82 नए केस सामने आए। इनमें लखनऊ, सहारनपुर व कानपुर में 21-21 वाराणसी में 11, हापुड़ में 7, गाजियाबाद में 5, नोएडा में 4, अलीगढ़ में दो और जालौन, बहराइच, श्रावस्ती, संभल, मुजफ्फरनगर, बदायूं, मथुरा, गोरखपुर, झांसी व आगरा में एक-एक मरीज मिला। इस दिन 66 मरीजों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। यह प्रदेश में एक दिन में डिस्चार्ज होने वाले मरीजों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। वहीं, मेरठ, आगरा व लखनऊ में 1-1 रोगी की मौत भी हुई।

ये फोटो मुरादाबाद के एक पेट्रोल पंप की है। कोरोना की जंग में लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करने को एक रुपए की छूट दी जा रही है। वहीं स्वास्थ्य कर्मियों को दो रुपए की छूट मिली रही है।

अब तक 31 की गई जान: आगरा में 10, छह मुरादाबाद में, मेरठ में 5, कानपुर में 3, लखनऊ में दो और बस्ती, वाराणसी, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, अलीगढ़ में एक-एक रोगी की कोरोना वायरस से जान गई है। अब तक 61799 सैंपल लैब भेजे जा चुके हैं। इनमें से 58,492 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 984 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह तस्वीर गोरखपुर की है। यहां सोमवार सुबह पंजाब से 10 बसें मजदूरों को लेकर पहुंची हैं। एक बस में 25 श्रमिक बैठे थे। सभी की स्क्रीनिंग की गई है। इन्हें 14 दिन क्वारैंटाइन में रहना होगा।




2

हर जिले में बनेंगे 15 से 20 हजार क्षमता वाले क्वारैंटाइन सेंटर, हरियाणा से अब तक 12.2 हजार श्रमिक वापस लाए गए

उत्तर प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए योगी सरकार ने युद्ध स्तर पर प्रयास शुरू कर दिया है। हर जिले में 15 से 25 हजार लोगों की क्षमता के क्वारैंटाइन सेंटर बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी ने 10 से 15 लाख लोगों को क्वारैंटाइन केंद्रों में रखने की क्षमता का विस्तार करने का निर्देश दिया है। इन क्वारैंटाइन सेंटर्स की जियो टैगिंग होगी। योगी ने पीपीई किट, एन-95 मास्क हर जिले में उपलब्ध कराने के लिए कहा है।

हर श्रमिका का होगा मेडिकल टेस्ट

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा- 1 मई से फिर से राशन वितरण होगा।पिछले 2 चरणों मे जो राशन बांटा गया है, उसका पॉजिटिव रिस्पांस आया है। कोविड-19 के एल 1, एल 2 व एल 3 हास्पिटल बढ़ाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि, रविवार को हरियाणा में फंसे 9,992 श्रमिक यूपी आए हैं। हर श्रमिक का मेडिकल टेस्ट हुआ है। श्रमिकों को349 बसों से उनके गृह जनपद के क्वारैंटाइन सेंटर भेजा गया है।अभी तक कुल 12,200 श्रमिक हरियाणा से उत्तर प्रदेश आ चुके हैं।

प्रयागराज से करीब 10 हजार छात्रों को उनके घर भेजा जाएगा

अवस्थी ने कहा-प्रयागराज तमाम बच्चे सिविल सर्विसेज की तैयारी करते हैं। ये बच्चे भी लॉकडाउन में वहां फंसे हैं। इन छात्रों को भी चरणबद्ध तरीके से जनपदों में भेजा जाएगा। इनकी संख्या करीब 9 से 10 हजार है। 300 बसों से इन्हें भी चरणबद्ध तरीके से भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि, निर्णय लिया गया है कि, डिग्री कॉलेज से लेकर बेसिक शिक्षा स्तर तक के अध्यापकों को कोरोना से बचाव की ट्रेनिंग दी जाए।

1784 आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन ने बताया कि, अब तक राज्य में कोरोना के 1955 टेस्ट पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें 1589 एक्टिव केस हैं। कोरोना का संक्रमण राज्य के59 जिलों तक पहुंच चुका है। हालांकि, 9 जिलों में अभी कोई एक्टिव संक्रमित मरीज नहीं है। अब तक 335 मरीज हो डिस्चार्ज हो चुके हैं।31 लोगों की मौत हुई है।1784 मरीज आइसोलेशन में भर्ती हुए हैं। जबकि,11363 मरीज क्वारैंटाइन सेंटर में भर्ती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा- अन्य राज्यों से श्रमिकों को उत्तर प्रदेश में वापस लाया जाना एक बड़ी उपलब्धि है। उत्तर प्रदेश पहला ऐसा राज्य है, जिसने बसें भेजकर कोटा से बच्चों को सकुशल उनके घर तक पहुंचवाया है। प्रत्येक बच्चे को फोन करके उनका हाल-चाल भी लिया जा रहा है।




2

छह स्वास्थ्यकर्मियों समेत 14 का टेस्ट पॉजिटिव, अब संक्रमितों की संख्या 129 पहुंची

तमाम प्रयासों के बावजूद गौतमबुद्धनगर (नोएडा/ग्रेटर नोएडा)में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है। अब जिले के स्वास्थ्यकर्मी भी वायरस की चपेट में आने लगे हैं। जिला अस्पताल की वार्ड आया, चाइल्ड पीजीआई के कुक समेत 6 स्वास्थ्य कर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। अन्य आठ संक्रमितों मेंकुछ का ताल्लुक तब्लीगीजमातियों से है तो कुछ में संक्रमण फैलने काकारण अभी अज्ञात बना है। स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी की ट्रेवेल हिस्ट्री खंगाल रही है।इसके साथ अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 129 पर पहुंच गया है।

बीते 22 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य कर्मचारियों समेत 186 संदिग्धों के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे थे। इनमें 4 सैम्पल रिपीट किएगए थे। रविवार देर रात इन सैम्पलों का नतीजा स्वास्थ्य विभाग को मिला।इनमें 15 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। पॉजिटिव मरीजोंमें 6 स्वास्थ्यकर्मी सेक्टर 30 स्थित चाइल्ड पीजीआइ के हैं, इनमें कुक भी शामिल है। इसके अलावा जिला अस्पताल की वार्ड आया और सेक्टर 39 में बने क्वारैंटाइन वार्ड के प्लम्बर भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। एक मरीज कुलेसरा औरएक मरीज एच्छर गांव में मिला है। इनमें संक्रमण का कारण जमात है।

शेष सिरसा, सुपरटेक, ग्रेटर नोएडा, सेक्टर 63 में भी एक-एक कोरोना के मरीज मिले, जबकि 15वां मरीज दिल्ली का रहने वाला है। एक साथ 15 मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य व प्रशासन के अधिकारी मीटिंग कर अस्पतालों व सेक्टरों को सील करने की तैयारी कर रहे हैं। सीएमओ डॉ. दीपक ओहरी का कहना है किपॉजिटिव मरीजो में एक महिला पहले से ही आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है। उसकी पांचवीरिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। 14 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इसी के साथ अब जिले में कोरोना मरीजो का आंकड़ा 129 पर पहुच गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य कर्मचारियों समेत 186 संदिग्धों के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे थे। जिनकी रिपोर्ट मिली है।




2

कोरोना के दो नए केस मिले; यहां एक छात्र से 20 में फैला संक्रमण, पॉजिटिव रोगियों की संख्या 23 पहुंची

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं। इनमें एक देवबंद से मदरसा छात्र के संपर्क में आई परिवार की एक महिला है, जबकि दूसरा संक्रमित मुंबई से आया एक युवक है। जिला प्रशासन ने संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती करवाया है। साथ ही संपर्क में आए लोगों को क्वारैंटाइन किया गया है।

मुंबई से लौटे युवक की बस्ती में बिगड़ी थी सेहत

संतकबीरनगर जिले में अब तक कोरोना के 23 टेस्ट पॉजिटिव मिल चुके हैं। सीएमओ डॉक्टर हर गोविंद सिंह ने बताया कि, देवबंद से लौटे मगहर के शेरपुर रेहरवा मोहल्ला निवासी छात्र समेत परिवार के 19 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। अब छात्र के संपर्क में आई मगहर कस्बे की 25 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है। इसी तरह परतिया गांव निवासी 27 वर्षीय युवक भी कोरोना से संक्रमित मिला है। वह 25 अप्रैल को मुंबई से लौटा था। लेकिन रास्ते में बस्ती में उसकी तबियत बिगड़ गई थी। इसके बाद उसे सीधे जिला अस्पताल पहुंचाया गया था। डॉक्टरों ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था। अब उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

प्रदेश में 1993 बीमार हुए
उत्तर प्रदेश के 60 जनपदों में अब तक कुल 1993 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इनमें 1089 लोग तब्लीगी जमात से सम्बंधित हैं। राज्य में कोरोना के 1565 एक्टिव केस हैं, यानी ये मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। अब तक कुल 33 मौतें हुईं हैं। जबकि 399 कोरोना पेशेंट स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी पा चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मुंबई से लौटे एक युवक में भी कोरोना का संक्रमण एक्टिव पाया गया।




2

कोरोना पॉजिटिव 25 साल के युवक की मौत: जिले में 12 की जान गई, अब तक कुल 389 संक्रमित

शहरमें कोरोना वायरस का कहर थम नहीं रहा है। एसएन (सरोजिनी नायडू) मेडिकल कॉलेज में सोमवार को 25 वर्षीय कोरोना संक्रमित युवक की मौत हो गई। वहसांस की बीमारी से भी पीड़ित था। चिकित्सकों का कहना है कि दिल का दौरा पड़ने से जान गई। जिले में संक्रमित मृतकों की संख्या 12 हो गई है।आगरा में जगह-जगह हॉटस्पॉट बना दिए गए हैं। ऐसे में हर इलाके के हॉटस्पॉट पर पुलिस लगाना मुश्किल हो गया है। इस पर हॉटस्पॉट क्षेत्र का दायरा बढ़ा दिया गया है। जिले में संक्रमितों की संख्या 389 तक पहुंच गई है।

आगरा में सबसे कम उम्र के युवक की हुई मौत

एसएन मेडिकल कॉलेज में कोरोना उपचार के नोडल अधिकारी डॉ. आशीष गौतम ने बताया कि मस्ता की बगीची निवासी 25 वर्षीय युवक 23 अप्रैल को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। ताजनगरी में जान गंवाने वाले 12 संक्रमितों में यह सबसे कम उम्र का था। सोमवार को कोरोना के 16 नए मरीज मिले। इसके साथ अब संक्रमितों की संख्या 389 हो गई है। इनमें अब तक 54 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।रविवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या में सिर्फ दो मरीज जुड़े थे।

उम्मीद थी कि सोमवार को भी ये आंकड़ा अधिक नहीं होगा। लेकिन सुबह आई रिपोर्ट में आठ नए मामले सामने आए। इसके बाद रात को आठ और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि हॉटस्पॉट की संख्या अब 33 हो गई है। दायरा बढ़ने से कम पुलिसकर्मियों को लगाया जा सकेगा। मानीटरिंग करने में भी आसानी होगी।

सब्जी विक्रेताओं को मुहैया कराया जाएगा टी-शर्ट

जिलाधिकारी पी एन सिंह की मानें तो सब्जी विक्रेताओं को जिला प्रशासन द्वारा अलग से टी-शर्ट मुहैया कराई जा रही है जिससे सब्जी विक्रेता आम जनता में अलग से चिन्हित हो पाएंगे। इस दौरान एसपी पूर्वी प्रमोद कुमार ने बताया कि ताजगंज क्षेत्र की बसई चौकी में इस तरह की पहल की गई है जिसके अंतर्गत स्वस्थ्य विभाग की मोबाइल वैन द्वारा सब्जी विक्रेताओं की कोरोना जांच की गई है। सब्जी विक्रेताओं की जांच करने आई

स्वास्थ विभाग की टीम में मौजूद चिकित्सक ने बताया कि 150 सब्जी विक्रेताओं के सैंपल लिए गए हैं और आगे ताज नगरी आगरा की अन्य सब्जी मंडियों में भी सैंपल लेने का काम बदस्तूर जारी रहेगा।

बसई सब्जी मंडी के सब्जी विक्रेता ने बताया कि प्रशासन द्वारा उन्हें कोरोना के प्रति पूर्ण रूप से जागरूक कर दिया गया है और उनका सैंपल भी लिया गया है प्रशासन द्वारा जो भी दिशा निर्देश दिए गए हैं सभी सब्जी विक्रेता उसका पालन करेंगे



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यूपी के आगरा में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 389 तक पहुंच गया है। आगरा में कल देर रात कोरोना की वजह से 12वीं मौत हो गई। डीएम ने कहा कि सब्जी विक्रेताओं के लिए भी अब टी-शर्ट मुहैया कराया जाएगा ताकि उनकी पहचान की जा सके।




2

बुलंदशहर में 2 साधुओं की मंदिर परिसर में सोते वक्त हत्या, चिमटा चुराने के विवाद में नशेड़ी युवक ने वारदात को अंजाम दिया

महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं की मॉब लिंचिंग के बाद अब उत्तर प्रदेश में साधुओं की हत्या की घटनासामने आई है। बुलंदशहर के अनूपशहर इलाके में दो साधुओं की मंदिर परिसर में सोते वक्त धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी गई।वारदात मेंगांव के ही नशेड़ी युवक मुरारी का नाम सामने आया है। पुलिस हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है।

यहांपगोना गांव में घटना के बाद बुलंदशहर एसएसपी समेत पुलिस के तमाम आला अधिकारीमौके पर पहुंचे और साक्ष्य इकट्‌ठे किए। पुलिस का दावा है कि हिरासत में लिया गया आरोपी मुरारी लंबे समय से भांग के नशे का आदीहै।आरोपी पर दो दिन पहले साधुओं का चिमटा चुराने का भी आरोप लगा था। इसी बात को लेकरसाधुओं और आरोपी मुरारी के बीच कहासुनी हुई थी। इस दौरानआरोपी मुरारी ने दोनों साधुओं को अंजाम भुगत लेने की धमकी भी दी थी।पुलिस अधिकारियों का कहनाहै कि आरोपी अभी नशे की हालत में है। दोनों संतोंके शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। घटनास्थल की फॉरेंसिकजांच भी कराई गई।

एसएसपी ने कहा-चिमटे को लेकर विवाद हुआ था

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक(एसएसपी) संतोष कुमार सिंह ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि कुछ दिन पहले आरोपी ने साधुओं काचिमटाछीन लिया था, जिसके बाद साधुओं ने उसे डांटा था। इससे नाराज होकर आरोपी ने दोनों साधुओं की हत्या कर दी। मामले की जांच की जा रही है।

10 दिन पहले महाराष्ट्र में साधुओं की पीटकर हत्या की गई थी

इससे पहले महाराष्ट्र के पालघर में 16-17 अप्रैल की दरमियानी रात दो साधुओं और उनके ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। ग्रामीणों ने चोर के शक में तीनों की पिटाई की थी।मौके पर पुलिसकर्मी भी बेबस नजर आएथे। मामले में 100 से अधिक लोग गिरफ्तार किए गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बुलंदशहर में दो साधुओं की हत्या के बाद मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है।




2

एक दिन में रिकॉर्ड 12 पॉजिटिव सामने आए ; दवा व्यवसायी से कई लोग हुए संक्रमित, मरीजों की संख्या 49 तक पहुंची

वाराणसी में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। पहली बार शहर में एक साथ 12 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 49 हो गई है। इसमें आठ लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, जबकि एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई है। डीएम ने बताया कि नए मरीजों में संक्रमण एक दवा व्यवसायी की वजह से फैला है।

मढौली निवासी संक्रमित दवा व्यवसायी के परिवार में चार कोरोना मरीज मिले हैं। वाराणसी के मंडुआडीह थाना क्षेत्र के मढौली निवासी कोरोना संक्रमित दवा व्यापारी के परिवार के चार सदस्य और दुकान के तीन कर्मचारियों सहित 12 नए मरीज मंगलवार को सामने आए हैं। दवा व्यवसायी के संपर्क में आने से एक उपभोक्ता भी कोरोना की चपेट में आया है। इसके अलावा कर्नाटक के जमाती के संपर्क में आने से रेवड़ी तालाब और भेलूपुर में तीन लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। काजीपुर निवासी 60 वर्षीयएक अधिवक्ता भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

दवा व्यवसायी की वजह से फैला संक्रमण
जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमित दवा व्यवसायी के 50 वर्षीय पिता, 30 वर्षीय बहन, 24 वर्षीय पत्नी और डेढ़ साल की बेटी भी पॉजिटिव हैं। उसकी दुकान पर काम करने वाले तीन कर्मचारी और एक ग्राहकभी दवा व्यवसाई से संक्रमित हुए हैं।

रेवड़ी तालाब और भेलूपुर में तीन नए मरीज जमाती के संपर्क में आने से सामने आए हैं। सिगरा के काजीपुरा खुर्द निवासी 60 वर्षीय अधिवक्ता की अब तक कोई ट्रैवेल और कांटेक्ट हिस्ट्री नहीं मिली है। बुखार की शिकायत पर उन्हें रेफर किया गया था। नए मरीज सामने आने के बाद कुल संख्या 49 हो गई है। शहर में नए हॉटस्पॉट विकसित होंगे, इसके लिए अधिकारियों की उच्चस्तरीय बैठक बुलाई गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वाराणसी में एक साथ 12 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब तक एक साथ इतने मामले वाराणसी में सामने नहीं आए थे। डीएम ने कहा कि इसको लेकर बैठक बुलाई गई है। जिन इलाकों से मरीज मिले हैं उन्हें सील किया जाएगा।




2

अब तक 2005 पॉजिटिव; अयोध्या में 24 जून तक धारा 144; प्रयागराज से 10 हजार छात्रों को घर भेजा जाना शुरू

उत्तर प्रदेश में127 नए संक्रमित मिले। कुल आंकड़ा 2005 हो गया। 1556 एक्टिव केस हैं। 399 मरीज स्वस्थहोने के बाद डिस्चार्ज किए गए। अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रयागराज में मौजूद छात्रों को इनके घर भेजने की प्रक्रिया सोमवार रात शुरू हो गई। एक अहम खबर अयोध्या से। यहां धारा 144 अब 24 जून तक जारी रहेगी।

मंगलवार को वाराणसी में एक दवा व्यापारी के संपर्क में आने वाले 12 लोग संक्रमित मिले। लखनऊ में6 औरसीतापुर में एक पॉजिटिव मिला। हाल ही में कोरोना मुक्त हुए 4 जनपदों में फिरसंक्रमित मिलेहैं। कुल 60 जनपदों में कोरोना केस पाए गए हैं। कुल 1089 संक्रमितों का जमात से कनेक्शन है। केजीएमयू में जिन दो मरीजों की मौत हुई। उन दोनों की रिपोर्टनिगेटिव आई है।

लखनऊ: छात्रों को घर भेजना शुरू

मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथके निर्देश पर अब प्रदेश के उन छात्रों को भी घर भेजाजा रहा है,जो प्रयागराज में पढ़ाई कर रहे हैं। करीब 10 हजार छात्रों को 300 बसों से उनके गृह जनपद तक भेजने की कवायद शुरू हो गईहै। इससे पहले हरियाणा में फंसे मजदूरों को उत्तर प्रदेश लाया गया था। स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए हर जिले में 15 से 25 हजार क्षमता के क्वारैंटाइन सेंटरतैयार करने का निर्देश दिए गए हैं।

प्रयागराज में कई जिलों के छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। यहां से करीब 10 हजार छात्रों को उनके गृह जनपद भेजने की तैयारी है। सोमवार रात से इन छात्रों को बसों से उनके गृह जनपद तक भेजना शुरू कर दिया गया।

अयोध्या : 24 जून तक धारा 144

जिले में धारा 144 को 24 जून तक बढ़ाया गया है। आदेश में कोविड-19 प्रतिबंधों को भी जोड़ा गया है। गुटखा, मसाला और शराब की बिक्री पर प्रतिबंध जारी रहेगा। सोशल डिस्टेंस जरूरी होगी। बाइक पर एक औरकार मेंदो ही लोग और बेहद जरूरी होेने पर ही जा सकेंगे। मीडिया को डिबेट औरअन्य कार्यक्रमों के लिए मंजूरी लेनी होगी।

संतकबीरनगर: दो और पॉजिटिव

सोमवार रात यहां दो और कोरोना पॉजिटिव मिले। एक बखिरा का रहने वाला युवक है। मगहर की एक महिला को भी संक्रमित पाया गयाा। अब जिले में कुल 23 पॉजिटिव हो गए हैं।

संतकबीरनगर में सोमवार रात दो नए पॉजिटिव केस पाए गए। इसके बाद मरीजों के परिजन का हेल्थचेकअप कर क्वारैंटाइन कर दिया गया है।

झांसी: बॉर्डर परेशानी का सबब

यहांं यूपी - एमपी बॉर्डर परेशानी का कारणबनता जा रहा है।शिवपुरी हाइवे पर हैदराबाद, तेलंगाना, सूरत और इंदौर से हर रोज हजारों प्रवासी मजदूर घर जाने के लिए यहां जुट रहे हैं। पुलिस इन्हें झांसी सीमा में प्रवेश नहीं करने दे रही है। येछिपकर खेतों के रास्ते यूपी-एमपी बॉर्डर पार कर जाते हैं। पुलिस, पीएसी, एनसीसी और एरियल सर्विस के अलावा आसपास के गांव में प्रधानों ने बैरिकेडिंग लगाई है। इसके बावजूद कुछ मजदूर खेतों के रास्ते झांसी जनपद में आ जाते हैं। कुछ को बड़ागांव थाना क्षेत्र में लगी बेरीकडिंग पर रोक दिया जाता है। यहां से इन्हें क्वारैंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है।

झांसी में सुरक्षा के बावजूद अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूर छिपकर खेतों के रास्ते जनपद की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं। ऐसे मजदूरों को बड़ागांव थाना क्षेत्र में बेरीकेडिंग पर रोक लिया जाता है। इसके बाद इन्हे क्वारैंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है।

प्रदेश में अब तक 1993 संक्रमित
आगरा 384, लखनऊ 204, गाजियाबाद 58, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) 133, लखीमपुर खीरी 4, कानपुर नगर 197, पीलीभीत 3, मुरादाबाद 104, वाराणसी 49, शामली 27, जौनपुर 5, बागपत 15, मेरठ 92, बरेली 7, बुलन्दशहर 50, बस्ती 23, हापुड़ 26, गाजीपुर 6, आज़मगढ़ 8, फिरोजाबाद 100, हरदोई 2, प्रतापगढ़ 7, सहारनपुर 181, शाहजहांपुर 1, बाँदा 3, महाराजगंज 6, हाथरस 4, मिर्जापुर 3, रायबरेली 43, औरैया10, बाराबंकी 1, कौशाम्बी 2, बिजनौर 30, सीतापुर 20, प्रयागराज 4, मथुरा 10, बदायूं16, रामपुर 21, मुजफ्फरनगर 18, अमरोहा 25, भदोही1, कासगंज 3,इटावा 2, संभल 13, उन्नाव 1, कन्नौज 7, संतकबीरनगर 21, मैनपुरी 5, गोंडा 1, मऊ 1, एटा 3 औरसुल्तानपुर 3, अलीगढ़ 23, श्रावस्ती 5, बहराइच 9, बलरामपुर 1, अयोध्या 1, जालौन 2, झाँसी 1 औरगोरखपुर में भी 1 की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अयोध्या जिला प्रशासन ने धारा 144 अब 24 जून तक बढ़ा दी है। (फाइल)




2

प्रयागराज से छात्रों को कुशीनगर लेकर जा रही रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त, 12 जख्मी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

उत्तर प्रदेश में अध्योध्या के पास छात्र-छात्राओं को ले जा रही एक रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में बस में सवार 12 लोग घायल हो गए। इसमें से ड्राइवर​ और दो छात्राओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बस प्रयागराज से कुशीनगर जा रही थी। बस में 27 छात्र-छात्राएं सवार थे। वहीं बस का ड्राइवर के अलावा बस में ड्यूटी पर तैनात सिपाही भी दुर्घटना में घायल हुआ है।

बताया जा रहा है कि यह बस प्रयागराज से पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले तक छात्र-छात्राओं ले जा रही थी। अयोध्या के निकट कोतवाली बीकापुर के बिलारी के पास रोडवेज की यह बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि रोडवेज बस ने पीछे से ट्रक में टक्कर मार दी। जिसके चलते बस में सवार सभी 27 लोग घायल हो गए।

शुरु में घायलों को फस्टएड के लिए बीकापुर के स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। इनमें से 11 छात्र छात्राएं जिला अस्पताल में भर्ती करा दी गईं। फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है। बस ड्राइवर व 2 छात्राओं की हालत नाजुक बताई जा रही है।

15 छात्र छात्राओं को इलाज के बाद मिली छुट्‌टी

डीएम अनुज झा ने जिला अस्पताल में घायलों का हालचाल लिया उन्होंने बताया कि ड्राइबर के घुटने फ्रैक्चर हो गया है। स्टूडेंट्स भी घायल हुए हैं पर गंभीर हालत में नहीं हैं। जैसे-जैसे ठीक रहे हैं उनको उनके घरों को भेजा जा रहा है। 10 छात्र छात्रा समेत 12 लोग जिला अस्पताल में भर्ती हैं। साधारण तौर पर घायल 15 छात्र-छात्राओं को जिला अस्पताल से बस लेकर कुशीनगर रवाना हो गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रयागराज से छात्रों को लेकर जा रही बस बीकापुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 12 लोग जख्मी हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।




2

15 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 400 के पार, 2 सब्जी विक्रेता भी पॉजिटिव मिले

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। इसमें आगरा पहले नंबर पर है। यहां पिछले 24 घंटे में 15 कोरोना मरीज पाए गए हैं। इनमें एक प्रशासनिक अधिकारी का सुरक्षाकर्मी भी शामिल है। इसके साथ ही आगरा में संक्रमितों का आंकड़ा 404 पर जा पहुंचा है। वहीं, संक्रमण के मामले में आगरा प्रदेश में पहले और देश में 11वें स्थान पर है। हालांकि प्रशासन के अनुसार 46 अन्य लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सभी को आईसोलेशन वार्ड से क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है। तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सेंटर से उन्हें घर भेजा जाएगा।

आगरा में मंगलवार को कोरोनावायरस की दो बार रिपोर्ट आईं। इनमें प्रशासनिक अधिकारी का होमगार्ड पॉजिटिव होने की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। होमगार्ड दो अप्रैल को प्रशासनिक अधिकारी को आवंटित किया गया था। लेकिन तबियत खराब होने पर घर भेज दिया गया था। अब उसके साथी कर्मचारियों को होम और परिजनों को क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया है।

जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि संक्रमित 46 अन्य लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सभी को आईसोलेशन वार्ड से क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है। तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सेंटर से उन्हें घर भेजा जाएगा। जारी रिपोर्ट के मुताबिक, न्यू आगरा के कौशलपुर निवासी दो भाई भी संक्रमित मिले हैं। इस इलाके से अब तक 10 से ज्यादा संक्रमित मिल चुके हैं। नगला महादेव सेवला जाट में दंपति संक्रमित मिला है। लेडी लॉयल में भर्ती टीला माईथान निवासी प्रसूता की रिपोर्ट भी संक्रमित आई है।

दो और सब्जी विक्रेता संक्रमित
संक्रमितों में सदर के नौलक्खा निवासी सब्जी विक्रेता चाचा-भतीजा भी हैं। दोनों सिकंदरा से सब्जी ले जाकर सदर में बेचते थे। इनसे पहले पांच सब्जी विक्रेता संक्रमित मिल चुके हैं। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि उसके घर के पास बैरियर लगाकर आसपास के लोगों को जानकारी दे दी गई है। इसके अलावा सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज का एक और वार्ड ब्वॉय संक्रमित मिला है। इससे पहले एसएन मेडिकल कॉलेज के पांच और वार्ड ब्वॉय संक्रमित हो चुके हैं। यह जूता मंडी शाहगंज का निवासी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आगरा में संक्रमित मरीजों की संख्या 400 के पार पहुंच गई है। इस बीच अधिकारी संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरी कोशिश जुटे हुए हैं।




2

संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 2115, इनमें 1602 एक्टिव केस: सरकार ने कहा- स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है।उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि उप्र में अब तक 2115 संक्रमित मरीज पाए गए हैं,इनमें एक्टिव मरीज की संख्या 1602 है। अभी तक60 ज़िलों में संक्रमण फैल चुका है और 7 ज़िलों में अभी कोई एक्टिव संक्रमित मरीज नहीं हैं। अभी तक 477 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 36 लोगों की हो चुकी है।
अवस्थी ने पत्रकारों को बताया कि अबतक यूपी में 33000 एफआईआर दर्ज की गई है। सरकार ने तय किया है कि यदि स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला होगा तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सरकार अध्यादेश लाने जा रही है।

उन्होंने बताया कि सीएम ने निर्देश दिया है कि अस्पतालों में बेड की क्षमता बढाकर 52000 की जाए। स्वास्थ्य विभाग में 17000 और चिकित्सा स्वास्थ्य में 35000 बेड बढ़ाए जाएंगे।अवस्थी ने कहा कि सीएम ने कहा है कि अधिकारी ये तय करें कि कहीं भी आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी न होने पाए। सीएम ने रेड जोन, ऑरेंज जोन ओर ग्रीन जोन की भी समीक्षा की है। उन्होंने कहा कि रेड जोन को ऑरेंज में बदलने के साथ ही ग्रीन जोन में बदलने का काम करें।

इससे पहले बुधवार सुबह केजीएमयू की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में 20 पॉजिटिव पाये गए थे।जिसमें लखनऊ के 4, आगरा में 9 और फ़िरोज़ाबाद 7 नए मरीज मिले हैं। प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 462 कोरोना पेशेंट स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। यूपी मेंअब तक 34 लोग की मौतें हुई हैं जिसमेंबस्ती, वाराणसी, बुलन्दशहर, लखनऊ, फिरोजाबाद, अलीगढ़ व श्रावस्ती में 1-1, मुरादाबाद में 6, मेरठ में 5, कानपुर में 4 व आगरा में कोरोना से अब तक कुल 12 मौतें शामिल हैं।

यूपी में डॉक्टरों से मारपीट पर सात साल की सजा : केंद्र की तर्ज पर यूपी में भी कोविड-19 अस्पतालों में क्वॉरेंटाइन के दौरान डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों व अन्य देखभाल करने वालों के साथ मारपीट और तोड़फोड़ अब दंडनीय अपराध होगा। प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश महामारी कोविड-19 विनियमावली में पहला संशोधन कर दिया है। यह तत्काल प्रभाव से लागू हो गया हैं। इसमें आरोपी को दो लाख रुपये का जुर्माना बमव सात साल की सजा का प्रावधान है।

7 जनपद कोरोना मुक्त: लखीमपुर-खीरी, शाहजहांपुर, हाँथरस, हरदोई, महराजगंज, बाराबंकी और कौशाम्बी के कोरोना पेशेंट स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए, वर्तमान में इन जनपदों में एक भी कोरोना पेशेंट नहीं हैं। प्रदेश में 90,916 लोगों ने सर्विलांस की 28 दिन की समय सीमा पूरी की हैं। प्रदेश में कुल 1,24,808 पैसेंजर्स को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। 11,487 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन में रखा गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यूपी में कोरोना से अब तक 34 लोगों की मौत हो गई है जबिक संक्रमित मरीजों का आंकडा दो हजार को पार कर गया है।




2

जौनपुर में 2 हादसे, 5 की मौत, इनमें चार एक ही परिवार के; महिलाओं के चीत्कार से गूंज उठा गांव  

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में बुधवार को हुए दो हादसे में एक परिवार के चार लोगों समेत पांच की मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई-बहन थे। एक साथ पांच मौतों से हर तरफ चीत्कार व क्रंदन की आवाज सुनाई दे रही थी। यह हादसा बरसठी थाना क्षेत्र सरसरा गांव का है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बरसठी थाना क्षेत्र के सरसरा गांव निवासी ननकू सरोज के घरवाले पड़ोसी के मकान से सटी जमीन से बुधवार सुबह नींव खुदाई कर रहे थे। अचानक पड़ोसी के मकान की दीवार भरभराकर ढह गई। जिसमें ननकू का बेटा अखिलेश सरोज (24 वर्ष) व मजदूर पंकज बिंद (27 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि, बेटी कपूरा देवी (39 वर्ष) के पैर में चोट आई। परिजन अखिलेश व पंकज को बोलेरो पर लादकर दोनों को भदोही जिला अस्पताल ले गए।

जबकि, बहन कपूरा को परिवार के लक्ष्मीशंकर (26) व ऊषा देवी (35) बाइक पर बैठाकर मियांचक इलाज के लिए जा रहे थे। लेकिन रास्ते में विपरीत दिशा से आ रही सरकारी खाद्यान्न लदी पिकअप (यूपी 62 एटी 9913) ने बाइक को टक्कर मार दिया। जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

उधर, दीवार के मलबे में दबकर घायल हुए अखिलेश व एक अन्य मजदूर पंकज बिंद (27) ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने पांचों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव में मातम का माहौल है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ये तस्वीर जौनपुर के बरसठी थाने की है। यहां शव पहुंचे तो महिलाओं के विलाप से पूरा थाना गूंज उठा।




2

कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 हजार पार; स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए अध्यादेश लाएगी सरकार

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का असर 60 जिलों में है। बुधवार सुबह लखनऊ केकेजीएमयू कीरिपोर्ट में 20 पॉजिटिव पाए गए।इनमें लखनऊ में 4, आगरा में 9 और फिरोजाबाद में 7 नए मरीज मिले।बीते 24 घंटे में 70 नए मरीज मिले। राज्य में अभी तक कुल 2115 कोरोना पॉजिटिव हैं। इनमें जमातियों और उनके संपर्कमें आने वालों की संख्या 1053 हैं,जबकि 462 कोरोना पेशेंट स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। प्रदेश में 24 घंटे में 63 लोगों कोस्वस्थ होने पर घर भेजा गया।राज्य मेंकोरोना से 34 लोगों की मौत भी हो चुकी है। कोरोना के अभी 1564 एक्टिव केस हैं। मंगलवार को राज्य में कुल 66 मामले सामने आए थे।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा- सरकार ने तय किया है कि यदि स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला होगा तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वही, बरेली में संक्रमित मरीज की बुधवारसुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। यहांहजियापुर के रहने वाले 35 साल के व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफके चलते सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।जांच के बाद पता चला कि पीड़ित कोरोना पॉजिटिव है।इसके बाद उसे निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया।उसके परिवार के सभी 6 सदस्यों को भी निजी अस्पताल में क्वारैंटाइन किया गया है।

आगरा:15 नए पॉजिटिव सामने आए

आगरा में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। जिले में अब तक 400 केस मिले हैं। आला अधिकारी स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं।

आगरा में 15 कोरोना मरीज और मिले हैं। इनमें एक प्रशासनिक अधिकारी का सुरक्षाकर्मी भी शामिल है। शहरमें संक्रमितों का आंकड़ा 404 पर पहुंच गया है।संक्रमण के मामले में आगरा प्रदेश में पहले और देश में 11वें स्थान पर है। बुधवार सुबह 12 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई,जबकि 3 लोगों की मंगलवार देर शाम रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। अधिकारियों ने कई अस्पतालों के इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षणकर मरीजों को मिल रही सुविधाओं का जायजा भी लिया।

मेरठ: मुस्लिमों नेहिंदू की अर्थी को कंधा दिया

मेरठ में मंगलवार को एक हिंदू बुजुर्ग की मौत हो गई। इस दौरान वहां रहने वाले मुस्लिमों ने भाइचारे की मिसाल कायम की और बुजुर्ग की अर्थी को कंधा दिया।

कौमी एकता की यह तस्वीर कई सांप्रदायिक दंगे देख चुके मेरठ के लिए किसी सुखद आश्चर्य से कम नहीं है।शाहपीर गेट स्थित कायस्थ धर्मशाला में नीचे भगवान चित्रगुप्त का ऐतिहासिक मंदिर है। धर्मशाला के प्रथम तल पर मंदिर के पुजारी रमेशचंद माथुर (68) परिवार के साथ रहते थे। वे काफी समय से बीमार चल रहे थे। मंगलवार कोउनका निधन हो गया। घर पर पत्नी रेखा माथुर और छोटा बेटा चंद्रमौलि थे। बड़ा बेटा दिल्ली में था। लॉकडाउन के चलते नहीं पहुंच सका। अर्थी को चार कंधों की जरूरत थी। ऐसे में शाहपीरगेट के मुस्लिम आगे आए और अंतिम संस्कार से पहले की रस्में पूरी कराने के साथ अर्थी को कंधा भी दिया।
वाराणसी: एक दिन के लिए पूरा शहरसील
जिले में बढ़ते संक्रमण कोदेखते हुए प्रशासन नेएक दिन के लिए काशी पूरी तरह बंद करने का निर्णय लिया है। केवल मेडिकल इमरजेंसी के अलावा कोई मिला तो उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। शहर में मंगलवार शाम को 12 केस मिलने से जिलाधिकारीकौशल राज ने बुधवार को संपूर्ण लाॅकडाउन का आदेश जारी किया। किसी भी मंडी और दुकानों के खुलने के आदेश को एक दिन के लिए रद्द किया गया है। सभी पास भी कैंसिल हैं। सुबह से ही बंदी का व्यापक असर देखने को मिला। चौक इलाका, सदर बाजार औरसारनाथ सब्जी मंडी पूरी तरह से बंद दिखीं।

प्रदेश में अब तक 2073 संक्रमित: आगरा 405, लखनऊ 205, गाजियाबाद 60, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) 134, लखीमपुर खीरी 4, कानपुर नगर 205, पीलीभीत 3, मुरादाबाद 109, वाराणसी 50, शामली 27, जौनपुर 8, बागपत 15, मेरठ 94, बरेली 7, बुलंदशहर 50, बस्ती 23, हापुड़ 26, गाजीपुर 6, आज़मगढ़ 8, फिरोजाबाद 100, हरदोई 2, प्रतापगढ़ 7, सहारनपुर 181, शाहजहांपुर 1, बांदा 4, महाराजगंज 6, हाथरस 4, मिर्जापुर 3, रायबरेली 44, औरैया 10, बाराबंकी 1, कौशाम्बी 2, बिजनौर 31, सीतापुर 20, प्रयागराज 4, मथुरा 12, बदायूं 16, रामपुर 21, मुजफ्फरनगर 18, अमरोहा 25, भदोही 1, कासगंज 3, इटावा 2, संभल 14, उन्नाव 1, कन्नौज 7, संतकबीरनगर 23, मैनपुरी 5, गोंडा 2, मऊ 1, एटा 3, सुल्तानपुर 3, अलीगढ़ 24, श्रावस्ती 5, बहराइच 9, बलरामपुर 1, अयोध्या 1, जालौन 3, झांसी 1 और गोरखपुर में भी 1 पेशेंट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

  • अब तक 34 मौतें : आगरा में 12, मुरादाबाद में 6, मेरठ में 5, कानपुर में 4, बस्ती, वाराणसी, बुलंदशहर, लखनऊ, फिरोजाबाद, अलीगढ़ और श्रावस्ती में एक-एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बनारस की सड़कों पर पसरा सन्नाटा है। मंगलवार को यहां 12 पॉजिटिव केस सामने आए। इसके बाद एक दिन के लिए पूरा शहर सील कर दिया गया।