india news मास्टरमाइंड रमनजीत सिंह रोमी के प्रत्यर्पण संबंधी पंजाब पुलिस की अपील हांगकांग ईस्टर्न कोर्ट ने मंजूर की By Published On :: Tue, 19 Nov 2019 23:28:05 GMT पटियाला.नाभा जेल ब्रेक के मास्टरमाइंड रमनजीत सिंह रोमी के प्रत्यर्पण संबंधी पंजाब पुलिस की अपील हांगकांग ईस्टर्न कोर्ट ने मंजूर कर ली। हालांकि रोमी को हाईकाेर्ट में 30 दिन में अपील करने की मोहलत भी दी है। इससे रोमी को भारत लाने में एक महीने से ज्यादा लग सकता है। रोमी को अरबों की डकैती मामले में फरवरी 2018 में हांगकांग में गिरफ्तार किया गया था।20 में से 18 मामलों में मिली प्रत्यर्पण की इजाजत... रोमी का प्रत्यर्पण हासिल करने के लिए पंजाब पुलिस ने रोमी के खिलाफ 20 ऐसे मामले साक्ष्य सहित पेश किए थे, जिसमें परोक्ष या अपरोक्ष रूप से रोमी की शमूलियत दिखाई गई थी। खास यह है कि इस्टर्न कोर्ट ने इनमें से 18 मामलों में रोमी की भूमिका मानी जिसके आधार पर ही पंजाब पुलिस को प्रत्यर्पण हासिल करने की सफलता मिली है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today रमनजीत रोमी। Full Article
india news पंजाबी यूनिवर्सिटी में लड़कियों के वॉशरूम में ताक-झांक करता था पुराना ड्राइवर, एक महीने के ट्रैप लगाकर किया काबू By Published On :: Wed, 20 Nov 2019 15:12:11 GMT पटियाला. पंजाबी यूनिवर्सिटी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक ड्राइवर लड़कियों के वॉशरूम में ताक-झांक करता था। महीनों पहले इस संबंध में शिकायत दी गई थी, वहीं पिछले करीब 1 महीने से ट्रैप लगाकर इसे मुश्किल से काबू किया गया है।पुलिस को दी शिकायत में यूनिवर्सिटी के सिक्युरिटी ऑफिसर अमरजीत सिंह ने बताया कि स्टूडेंट्स ने बड़ी बारादरी के रहने वाले ध्रुव मांगट के बारे में शिकायत दी थी कि वह उनके वाशरूम की दीवार से झांकता है। थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस के मुताबिक ध्रुव गांगट पहले किसी प्रोफेसर की गाड़ा पर ड्राइवर था और यूनिवर्सिटी में उसका आना-जाना लगा रहता था। उसकी हरकत के बारे में पता चलने के बाद वह थोड़ा सतर्क हो गया, लेकिन पिछले एक महीने से उसे पकड़ने के लिए कोशिशों का दौर जारी था। मंगलवार को यूनिवर्सिटी पहुंचा तो कैंपस में मौजूद लड़कियों ने उसे धर-दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया।मामले की जांच कर रहे थाना अर्बन एस्टेट इंचार्ज हैरि बोपाराय ने बताया कि आरोपी के पकड़े जाने की शिकायत मंगलवार को ही उनके पास आई थी, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया और आरोपी जमानत ले ली। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Punjabi University Surveillance seeing nake girls in washroom, Police arrested a driver Full Article
india news 1500 मीटर रेस में 78 वर्षीय बख्शीश ने स्वर्ण जीता; रिलेक्स होते ही हार्टअटैक, मैदान में मौत By Published On :: Thu, 21 Nov 2019 03:02:29 GMT संगरूर (पुनीत गर्ग).78 साल के एथलीट बख्शीश सिंह की 1500 मीटर दौड़ जीतने के बाद मैदान पर ही हार्टअटैक से मौत हो गई। पंजाब मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन द्वारा बुजुर्गों के लिए करवाई गई एथलेटिक मीट के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा। होशियारपुर के जलोवाल के रहने वाले बख्शीश सिंह ने 1500 मीटर में पहला और 800 मीटर में तीसरा स्थान प्राप्त किया था।1500 मीटर की रेस पूरी करने के बाद रिलेक्स होते हुए उन्हें अटैक आ गया। साथियों ने उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल संगरूर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पिछले शनिवार को एथलीट मीट करवाई गई थी। रिश्तेदार महिंदर सिंह विर्क ने बताया कि 1500 मीटर दौड़ में बख्शीश ने गोल्ड मेडल जीता था।दौड़ पूरी होने के बाद वे बहुत खुश थे। उन्होंने बख्शीश सिंह को बधाई भी दी और रिलेक्स होने को कहा। रिलेक्स होने के लिए जब वह अपने कपड़े डालने गए तो वह कपड़े भी नहीं पहन सके और वहीं पर गिर पड़े। उन्होंने बताया कि दौड़ना इतना पसंद था कि दोस्तों से कहते थे कि जब भी मौत आए तो मैदान में ही खिलाड़ी की तरह मरूं।अब तक जीते 200 से ज्यादा मेडलबख्शीश के दोस्त एसपी शर्मा ने बताया कि बख्शीश होशियारपुर टीम की अगुवाई करते थे। फौज से रिटायर होने के बाद वह टीचर भी रहे। दौड़ने के शौकीन थे। 1982 में उन्होंने खेलों में भाग लेना शुरू किया। कई स्टेट में खेले। वह 200 से भी ज्यादा मेडल पा चुके थे। बख्शीश 800 मीटर, 1500 मीटर और 5 हजार मीटर दौड़ में भाग लेते थे। हमेशा कहते थे कि अस्पतालों में इंजेक्शन लगवाकर मरने से अच्छा है कि मेहनत करते हुए मैदान में मौत हो तो खुशनसीबी होगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today बख्शीश सिंह। Full Article
india news इनोवा कार चालक ने 6 सेकंड्स में 4 पैदल दोस्तों को रौंदा,एक की मौत; 4 पर केस दर्ज By Published On :: Thu, 21 Nov 2019 06:32:55 GMT आनंदपुर साहिब (रोपड़). रोपड़ जिले के आनंदपुर साहिब इलाके में रोड रेज का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार रात 9 बजे की है, जब एक इनोवा कार पैदल चल रहे चार दोस्तों को रौंदकर निकल जाती है। महज छह सेकंड्स में की इस घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से सिविल अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस ने घायलों के बयान पर चार के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 307 और 323 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। कार पर नंबर प्लेट नहीं थी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।मृतक की पहचान सोनू सोढीके रूप में हुई जिसे भाई जैता जी सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने सोनू की गंभीर घायल हालत को देखते हुए पीजीआई रेफर कर दिया और कुछ समय बाद रास्ते में सोनू की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार अमृतपाल सिंह उर्फ सोनू मंगलवार रात करीब नौ बजे अपनी दुकान बंद कर 3 दोस्त हरजीत सिंह (पुत्र बेअंत सिंह निवासी भोरा साहिब), सुखविंदर सिंह (पुत्र जगतार सिंह निवासी मोहल्ला धरेलपुरा) और तलविंदर सिंह (पुत्र बलविंदर सिंह मोहल्ला केसगढ़ साहिब आनंदपुर साहिब) के साथ श्री केसगढ़ साहिब रोड पर जा रहा था, तभी मोहल्ला नई आबादी की ओर से बिना नंबर प्लेट के आई इनोवा ने चारों को रौंद दिया।सोनू और और तलविंदर सिंह कार के आगे और दूसरे दो नौजवान दोनों तरफ गिर गए। चालक ने कार को चंद सेकंड के लिए रोका। इस दौरान तलविंदर सिंह उठकर अलग हो गया और सोनू कार के नीचे ही फंस गया और वह आधा किलोमीटर तक घसीटता चला गया। लोगों ने पीछा किया, लेकिन कार चालक फरार हो गया। पुलिस के दिए बयान में घायल दोस्तों ने कहा कि उन पर हमला रंजिशन हुआ है।सीसीटीवी की मदद से जांच शुरूडीएसपी दविंदर सिंह ने कहा कि मंगलवार रात हुई घटना की सीसीटीवी फुटेज निकलवाए गए हैैं। उन्होंने कहा कि वह शिकायतकर्ता को भी अस्पताल में मिलकर आए हैं और पूरी घटना की उनसे जानकारी ले ली है। इनका पहले भी कोई आपसी झगड़ा था और टक्कर मारने वालों पर पहले कई मामले दर्ज हैं, जिसमें यह जमानत पर हैं। शिकायतकर्ता ने 3 नौजवानों का नाम भी बताए हैं। घटना में कुल 4 व्यक्ति शामिल थे। डीएसपी ने बताया कि तीन व्यक्तियों के नाम पर और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आआईपीसी की धारा 302, 307 और 323 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है, इन कथित आरोपियों में नीरोरज कुमार उर्फ गग्गू, परमिंदर कुमार, जगजीत सिंह एवं एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Road rage Death, A car with no number Plate crushed four friends walking on road Road rage Death, A car with no number Plate crushed four friends walking on road Road rage Death, A car with no number Plate crushed four friends walking on road Road rage Death, A car with no number Plate crushed four friends walking on road Road rage Death, A car with no number Plate crushed four friends walking on road Road rage Death, A car with no number Plate crushed four friends walking on road Full Article
india news पीआरटीसी की बस बची दो बार पलटने से, शिकायत के बाद अफसरों ने रास्ते में उतारा शराबी ड्राइवर-कंडक्टर को By Published On :: Fri, 22 Nov 2019 06:58:00 GMT लुधियाना. चंडीगढ़ से बुधवार रात कोलुधियाना आ रही पीआरटीसी की बस दो बार पलटते-पलटते बची। बताया जा रहा है कि बस के ड्राइवर ने बहुत अधिक मात्रा में शराब पी रखी थी। बार-बार डगमगा रही बस को सवारियों ने शोर मचाया रुकवाया। एक सवारी ने पीआरटीसी डायरेक्टर को फोन कर दिया और जीएम ने रास्ते में ही बस के चालक और कंडक्टर को उतार लिया। इसके बाद बस में सवार एक निजी बस के ड्राइवर ने बस संभाली और उसे लुधियाना ले आया।बस में सवार नीरज कुमार ने बताया कि वह चंडीगढ़ से लुधियाना के लिए बैठे थे। रास्ते में कंडक्टर और ड्राइवर दोनों ही शराब के नशे में धुत थे। दोनों ने खूब शराब पी थी। जब उन्हें रोका गया तो कहने लगे यह कौन सी पहली बार पी रहे हैं, अगर शराब नहीं पी तो गाड़ी चलेगी कैसे। यही नहीं समराला आते ही बस डिवाइडर पर चढ़ने लगी थी और पलट जानी थी, मगर किसी ने बचाव कर लिया। सवारियों के शोर मचाने पर ड्राइवर गाली-गलौच करने लगा और बस साइड पर लगा दी।इस दौरान बस में सवार गांव लैहल के प्राइवेट बस चालक बब्बू ने बस संभाली और उसे लुधियाना लेकर आया। बस में ही सवार एक सवारी ने पीआरटीसी डायरेक्टर को इसकी शिकायत की तो उन्होंने पीआरटीसी के जीएम सुखजीत सिंह ग्रेवाल प्रताप चौक पहुंचे और ड्राइवर और कंडक्टर को बस से उतारकर अपनी गाड़ी में बिठा ले गए। जीएम के अनुसार ड्राइवर का नाम गुरमीत सिंह और कंडक्टर का नाम चरणजीत सिंह है, जिन्हें सस्पेंड किया जाएगा।शराब के नशे में धुत ड्राइवरों की अनदेखी के कारण सात दिन पहले हार्डीज वर्ल्ड के पास पुल से निजी कंपनी की बस पलट गई थी। उसका चालक भी शराब के नशे में धुत था और इसके बाद तीन दिन पहले चौकी रामगढ़ के पास भी बस के चालक ने पुलिस पर ही बस चढ़ा दी थी। इसमें दो अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today लुधियाना में बस ड्राइवर और कंडक्टर से पूछताछ करते पीआरटीसी के अधिकारी। सवारियों के द्वारा हल्ला करके रुकवाई गई बस को प्राइवेट बस के चालक ने पहुंचाया लुधियाना। Full Article
india news पंजाब पुलिस के एएसआई ने सिविल इंजीनियर को किडनैप कर लूटे 15 लाख, 10 साथियों के साथ मिल दिया था अंजाम By Published On :: Fri, 22 Nov 2019 07:15:00 GMT पटियाला. पंजाब पुलिस के एक एएसआई ने जनता की सेवा के लिए काम करने वाली पुलिस के विभाग को कलंकित किया है। आरोप है कि चंडीगढ़ में कार्यरत एएसआई ने अपने 10 साथियों के साथ मिलकर पटियाला के थाना बनूड़ इलाके के एक सिविल इंजीनियर का अपहरण कर लिया। इसके बाद उसने इंजीनियर से 15 लाख रुपए लूट लिए। उसने इंजीनियर को नशे के मामले में फंसाने की धमकी दी और उससे नकदी के अलावा गहने व एटीएम कार्ड लूट लिया। लंबी जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है। हालांकि अभी भी वारदात में शामिल तीन लोगों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।मामला लगभग 10 महीने पहले जनवरी का है। हरियाणा के हिसार जिले के हांसी के निवासी विक्रम दलाल ने बताया कि वह नेशनल हाईवे पर होने वाले निर्माण कार्य का ठेका लेने वाली कंपनियों के लिए बतौर सिविल इंजीनियर काम करते हैं। 20 जनवरी को जीरकपुर रोड पर बिजली निगम के ऑफिस के बाहर से उसे कार में अगवा कर लिया। कार में फकीर चंद पुलिस वर्दी में था। चंडीगढ़ का नेता होने का दावा कर आरोपी जबरन कार में डालकर ले गए। इस दौरान उसे नशे और हथियारों की तस्करी करने के मामले में फंसाने की धमकी दी गई।विक्रम ने खुद को बचाने का रास्ता पूछा तो आरोपियों ने जबरन उससे खाली स्टैंप पेपर पर तीन और तीन चेक पर साइन करवा लिए। इसके बाद इन लोगों ने उससे सात लाख 96 हजार कैश, सोने की चेन, अंगूठी और कड़ा छीन लिया। साथ ही ये लोग जाते-जाते गाड़ी की सेल डीड और एटीएम कार्ड भी ले लिए। दो दिन बाद आरोपितों ने एटीएम कार्ड से 73 हजार और चेक से 1 लाख 80 हजार रुपए निकाले। यही नहीं अपनी कार में 19000 का पेट्रोल भी एटीएम के जरिए डलवाया।विक्रम दलाल की मानें तो वारदात के बाद एसएसपी मोहाली को शिकायत दी तो जांच अधिकारी का तबादला हो गया। इस वजह से केस दर्ज होने में देरी हुई। दूसरी ओर इसके बाद भी लगतार आरोपी धमकी दे रहे थे। अब मोहाली के एसपी डी हरमीत सिंह हुंदल ने जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक यह अलग बात है कि अभी भी वारदात के तीन आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है। अभी भी वो अज्ञात की भूमिका में एफआईआर में शामिल हैं।ये हैं वारदात के ज्ञात आरोपियों के नामपुलिस ने वीना रानी, उसके बेटे अभी समाना की आनंद कॉलोनी निवासी, चंडीगढ़ की सेवक कॉलोनी निवासी एएसआइ फकीर चंद, देवीगढ़ निवासी सौरभ भारद्वाज, गांव झील निवासी अवतार सिंह, संतनगर निवासी मनिंदर जीत सिंह, संगरूर के सियाल गांव निवासी सतपाल सिंह, सचिन गोयल, अशोक कुमार, नरेंद्र सिंह को नामजद किया है। इनमें से वीना रानी पहले ही जेल में किसी अन्य केस में बंद है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today पटियाला में लूट का शिकार हुआ हरियाणा का विक्रम दलाल और वारदात का मुख्य आरोपी पुलिस वाला फकीर चंद। Full Article
india news आमिर खान ने सतलुज किनारे खेतों में डाला डेरा, केसरी पगड़ी में पहुंचे गुरुद्वारा भट्ठा साहिब By Published On :: Fri, 22 Nov 2019 14:36:08 GMT रोपड़. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने इन दिनों रोपड़ जिले के सतलुज किनारे खेतों मेें डेरा डाल रखा है। इसे पूरे क्षेत्र में रौनक छाई हुई है और लोग आमिर की झलक पाने को खासे उत्साहित हैं। शुक्रवार को आमिर खान ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री भट्ठा साहिब में नतमस्तक हुए। वह यहां एक घंटा रुके और लंगर छका। इस दौरान आमिर खान पूरे सिख लिबास में थे और केसरी पगड़ी सजाई हुई थी। आमिर खान का दौरा गोपनीय था, लेकिन पता लगने पर बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक गुरुद्वारे पहुंच गए।आमिर खान यहां अपनी आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग करने पहुंचे हैं। आमिर ने इसके लिए गांव के बाहर खेतों में सेट बनाया गया है। आमिर खान सहित पूरी यूनिट यहां शूटिंग में व्यस्त है। शूटिंग के लिए बनाए सेट और लोकेशन से अंदाजा लगाया जा रहा है कि आमिर जमींदार बनकर फसल की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने गांव गढडोलियां के खेतों में फिल्म प्रोडक्शन कंपनी ने जमीन किराये पर ली है। खेतों के बीच एक हवेली की तरह मकान बनाया गया है, जिसके बाहर ट्रैक्टर खड़ा किया है। सेट के पीछे पापुलर के पेड़ हैं। कुछ दिन पहले खेतों के एक छोर पर पेड़ों को काटने के लिए यूनिट को मुश्किलों का सामना करना पड़ा था, जिसे बाद में प्रशासन ने इसका हल करवाया था।प्रोडक्शन यूनिट से जुड़े लोगों के अनुसार रोपड़ के गांव में जो दृश्य फिल्माए जा रहे हैं, उनकी शूटिंग हिमाचल में होनी थी, लेकिन जगह की समस्या के कारण बाद में शूटिंग के लिए रूपनगर में यह जगह चुनी गई है। शूटिंग के लिए आमिर खान ने अपनी दाढ़ी बढ़ाई हुई है। सिर पर दस्तार देखकर कोई भी उन्हें जल्दी पहचान नहीं सकता कि यह आमिर खान हैं। सेट के आसपास खेतों में धान की कटाई के बाद फिलहाल कोई फसल नहीं हैं। खेतों में सरसों की बिजाई की गई है। फरवरी में फिर से यहां शूटिंग होगी। जब तक सरसों की फसल लहलहाने लगेगी। आमिर फिर टीम के साथ यहां आएंगे।आमिर खान शूटिंग से समय निकालकर ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री भट्ठा साहिब कोटला निहंग पहुंचे। उन्होंने वहां माथा टेका। आमिर खान डेढ़ से दो घंटे तक गुरुद्वारा साहिब में रुके और इसके इतिहास के बारे में पूरी जानकारी हासिल की। उन्होंने गुरुद्वारा साहिब में ही लंगर भी छका। कथावाचक भाई पवित्र सिंह ने आमिर की आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा की सफलता के लिए अरदास की। गुरुद्वारा साहिब के प्रबंधक अमरजीत सिंह जिंदवड़ी और रिकॉर्ड कीपर गुरमीत सिंह ने आमिर को सिरोपा भेंट किया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today शुक्रवार को रोपड़ के ऐतिहासिक गुरुद्वारा भट्ठा साहिब पहुंचे आमिर खान। फिल्म लाल सिंह चड्ढा के लिए बनाया गया सेट। फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के दौरान फुल सरदार गेटअप लिए हुए अभिनेता आमिर खान। गुरुद्वारा साहिब के प्रबंधक अमरजीत सिंह जिंदवड़ी और रिकॉर्ड कीपर गुरमीत सिंह आमिर खान को सिरोपा भेंट करते हुए। गुरुघर में अरदास करते आमिर खान और अन्य। रोपड़ पहुंचे मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को तलवार भेंट कर किया गया सम्मानित। Full Article
india news विधायक कंबोज बोले, 2 दिन में जांच नहीं की तो मैं बताऊंगा किस अफसर ने पैसे लेकर तस्कर छोड़ा By Published On :: Fri, 22 Nov 2019 22:18:00 GMT पटियाला(राणा रणधीर).पटियाला में तस्कर को बिना कार्रवाई के छोड़े जाने, समाना के विधायक काका राजिंदर सिंह की पत्नी का फोन टेप किए जाने और घनौर में कांग्रेसी सरंपच से मारपीट मामले में पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई न किए जाने के आरोप पर शुक्रवार को एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू ने सफाई दी।उन्होंने मीडिया के सामने तीनों विधायकों के सवालों के जवाब भी पेश किए। हालांकि एसएसपी के जवाब पर तीनों विधायक असंतुष्ट दिखे। असल में दो दिन पहले जिला शिकायत निवारण कमेटी की मीटिंग से यह कंट्रोवर्सी शुरू हुई।विधायक हरदयाल कंबोज ने एसडीएम और उनके स्टाफ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। आरोपों के बाद सरकार ने एसडीएम का ट्रांसफर कर दिया और उनके रीडर को सस्पेंड। उन्होंने राजपुरा सीआईए स्टाफ पर नशीली गोलियों के साथ पकड़े युवक को रिहा करने का आरोप भी लगाया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today विधायक हरदयाल कंबोज। Full Article
india news लुघियाना में प्लास्टिक के गोदाम में लगी आग By Published On :: Sun, 24 Nov 2019 08:39:54 GMT लुधियाना.शहर के एक इलाके में आज सुबह प्लास्टिक के एक गोदाम में भयंकर आग लग गई। आग इतनी जबरदस्त है की यहां से काला धुंआ निकल रहा है। रिहायशी एरिया में बनाए गए इस प्लास्टिक के गोदाममें काफी माल रखा होने की बात कही जा रही है।आग लगते ही आसपास के घरों व दुकानों से लोग बाहर आ गए।आगलगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है। फायर ब्रिगेड कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। अभी तक मौके पर चार से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग को बुझाने का काम कर रही है।आसपास लोगों के घर और दुकानें होने के कारण इसआग को रोकने के लिए प्रयास किया जा रहा है। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today लुधियाना में प्लास्टिक गोदाम में लगी आग, काला धुंआ निकल रहा Full Article
india news गांव की लड़की से छेड़छाड़ करने वाले युवक की परिजनों ने पिटाई की By Published On :: Sun, 24 Nov 2019 09:47:28 GMT मोगा (नवदीप सिंगला).पिछले कुछ दिनों से गांव धल्लेके में एक युवक द्वारा लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। रविवार को लड़की के परिजनों द्वारा युवक को पकड़कर उसकीगांव के मुख्य चौक परजमकर पिटाई कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव वालों द्वारा मुख्य चौक पर रविवार की सुबह कुछ देर के लिए सड़क पर जाम लगाकर रोष प्रदर्शन भी किया गया।गांव धल्लेके में एक युवक की ओर से पिछले कुछ समय से एक लड़की कोगांव में आते जाते समय छेड़छाड़ की जा रही थी। रविवारसुबह लड़की के परिजनों को जब इस बारे में पता चला तो उनके द्वारा युवक को गांव में घेरकर उसकी पिटाई की तथा मामले की जानकारी थाना सदर पुलिस को दी गई। उधर गांव के लोगों ने कुछ देर के लिए गांव में ही सड़क जाम लगाकर इस घटना के विरोध में प्रदर्शन किया गया तथा लड़की से छेड़छाड़ करने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई।पुलिस के पास यह मामला पहुंच गया है। पुलिस की ओर से गांव वालों को कहा गया है कि जांच के बाद युवक पर कार्रवाई की जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Girl beat up for harassing girl Full Article
india news नाराज तीनों विधायकों को चाॅपर में बैठा सत्संग सुनाने नूरमहल ले गईं परनीत कौर By Published On :: Sun, 24 Nov 2019 23:09:22 GMT पटियाला (राणा रणधीर).पटियाला पुलिस और विधायकों में छिड़ी कंट्रोवर्सी को कंट्रोल करने के लिए सांसद परनीत कौर ने रविवार को पहल की। वो तीनों नाराज विधायकों समाना से काका राजिंदर सिंह, राजपुरा से हरदयाल कंबोज और घनौर से मदन लाल जलालपुर को अपने सरकारी चौपर में साथ बिठाकर नूरमहल स्थित दिव्य ज्योति जागृति संस्थान लेकर गईं।रविवार को नूरमहल में सत्संग कार्यक्रम था। रास्ते में तीनों से इस कंट्रोवर्सी पर खुल कर बात की गई और उन्हें भरोसा दिया गया कि सरकार इस मामले में उचित कार्रवाई करेगी। सांसद ने तीनों विधायकों को सरकार द्वारा की गई कार्रवाई से अवगत करवाया।परनीत कौर ने भरोसा दिया है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के विदेश दौरे से वापस आने पर तीनों विधायकों की हर तरह की शिकायत को प्रमुखता से दूर किया जाएगा। वहीं, तीनों विधायकों ने परनीत कौर के सामने एक बार फिर साफ कर दिया है कि वो इस मामले में संतुष्ट नहीं हैं और एक वफ्द के रूप में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को मिलकर अपनी नाराजगी व्यक्त करेंगे।महिला अायोग को जवाब देने को तैयार मदन लालतख्तुमाजरा के कांग्रेसी सरपंच हरसंगत सिंह पर जानलेवा हमला करने के बाद अकालियों की औरतों को चुक्क के लै आउण जैसे बयान देने पर महिला आयोग के निशाने पर आए घनौर के विधायक मदन लाल जलालपुर ने अपना जवाब तैयार कर लिया है। जलालपुर ने कहा कि फिलहाल उन्हें आयोग का कोई नोटिस नहीं मिला है, लेकिन अगर उनसे जवाब मांगा जाता है तो वो इसके लिए तैयार है। जलालपुर के मुताबिक उन्होंने आरोपियों की पत्नियों से पूछताछ करने के संदर्भ में यह शब्द कहे थे कि अगर आरोपी नहीं मिल रहे तो उनकी महिलाओंको महिला पुलिस घर से उठाकर पूछताछ करे। उनके मुताबिक इसमें कुछ गलत नहीं है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today पटियाला से सरकारी चॉपर में नाराज विधायकों के साथ जालंधर के नूरमहल के लिए रवाना होतीं सांसद परनीत कौर। Full Article
india news 90% इंडस्ट्री जॉब वर्क पर आधारित, ई-बिल में छूट खत्म होने से छोटे कारोबारियों की परेशानी बढ़ी By Published On :: Sun, 24 Nov 2019 23:27:00 GMT लुधियाना.राज्य में ही एक जगह से दूसरी जगह माल भेजने के लिए ई-वे बिल में दी गई एक लाख रुपए तक की छूट खत्म हो जाने से लुधियाना समेत पंजाब भर के कारोबारियों की परेशानी बढ़ गई है। अब कहीं भी 50,000 रुपए से ज्यादा का माल भेजने के लिए ई-वे बिल जरूरी है। जबकि लुधियाना की ज्यादातर इंडस्ट्री एमएसएमई कैटेगरी की है और 90 फीसदी कारोबार जॉब वर्क पर आधारित है। ऐसे में एक आइटम पूरी तरह से बनकर तैयार होने से पहले कई जगहों पर भेजना पड़ता है। बार-बार ई-वे बिल काटना इस सेक्टर के लिए बोझ की तरह है।खासकर होजरी व टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए। कारोबारियों की इन्हीं दिक्कतों को देखते हुए 13 सितंबर, 2018 को पंजाब सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर राज्य में कहीं भी एक लाख रुपए तक का माल लाने-ले जाने पर ई-वे बिल से छूट की राहत दी थी, लेकिन एसजीएसटी का यह नोटिफिकेशन एक साल के लिए था और 13 सितंबर, 2019 को समाप्त हो गया। सरकार दोबारा नोटिफाई करना भूल गई, जबकि कारोबारियों की परेशानी बढ़ गई है। अब राज्य के भीतर या शहर में ही कहीं भी माल भेजने के लिए ई-वे बिल की लिमिट दोबारा एक लाख से घटकर 50 हजार ही रह गई है। राज्य के छोटे व्यापारियों और फैब्रिकेटर्स को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।दरअसल, पंजाब भर में तकरीबन 3.95 लाख मैन्युफैक्चरिंग यूनिटें हैं। इसमें से 95% एमएसएमई सेक्टर में आते हैं। कोई माल या प्रोडक्ट पूर्ण रूप से बनकर तैयार होने से पहले कम से कम तीन से चार बार जॉब वर्क के लिए अलग-अलग वेंडर के पास भेजा जाता है। ऐसे में हर बार ई-वे बिल जनरेट करना सिर्फ और सिर्फ परेशानी बढ़ाने वाला है। प्रोडक्ट तैयार होने और डिलीवरी देने में अनावश्यक रूप से प्रभावित होती है। लिहाजा छोटे कारोबारियों को नुकसान झेलना पड़ता है। इसके अलावा ऐन टाइम पर सर्वर या जीएसटी साइट ठप होने से भी ई-वे बिल जनरेट करने में दिक्कत आती है।होजरी-टेक्सटाइल इंडस्ट्री छोटे उद्योग पर ज्यादा असरई-वे बिल में छूट खत्म होने से होजरी, टेक्सटाइल, साइकिल, मशीन टूल्स, सुइंग मशीन, फास्टनर्स, फर्नेस जैसे उद्योग धंधों पर बुरा असर पड़ रहा है। कारोबारियों का मानना है कि एक तो मंदी का माहौल है, दूसरे सरकारें एक के बाद एक कारोबारी सहूलियतें खत्म करती जा रही है। ऐसे तो व्यापार ठप हो जाएगा। जॉब वर्क से जुड़ी तमाम छोटी यूनिटें के पास जीएसटी नंबर नहीं होता है। जीएसटी नंबर ले भी लें तो सीए-अकाउंटेंट का खर्च भारी पड़ता है। ऐसे में उन्हें काम मिलना ही बंद हो जाता है।जीएसटी लागू होने के 11 माह बाद आया ई-वे बिल सिस्टम2017 में एक जुलाई को जीएसटी लागू होने के 11 महीने बाद एक जून, 2018 से ई-वे बिल सिस्टम शुरू हुआ था। मकसद था टैक्स चोरी को खत्म करना। केंद्रीय प्रावधानों के मुताबिक अगर 50000 रुपए से ज्यादा का माल 10 किलोमीटर से ज्यादा दूर राज्य में ही कहीं भेजना है तो ई-वे बिल अनिवार्य है। बिना ई-वे बिल के सामान पकड़े जाने पर कई गुना तक पेनाल्टी लगाई जा सकती है। ई वे बिल के लिए कौन मॉल भेज रहा, किसके पास भेज रहा है, किस काम या मकसद के लिए भेज रहा है जैसा तमाम ब्योरा भरना होता है। एक्सपर्ट व्यू-लिमिट फिर से 50 हजार होने से छोटे व्यापारियों का धंधा हो रहा चौपटइनडायरेक्ट टैक्सेस कंसल्टेंट्स एसोसिएशन के उपप्रधान सीए सुमीर गुप्ता ने कहा कि छोटे कारोबारियों के पास इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं होता कि वे बार-बार ई वे बिल जनरेट कर सकें। कुछ फैब्रिकेटर्स को बड़े घराने इसलिए काम नहीं देते कि उनके पास जीएसटी नंबर नहीं होता। क्लेम के लिए जीएसटी नबंर वाले कारोबारियों से धंधा करना चाहते हैं। वहीं, इंडियन टैक्सेशन एडवोकेट एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट जतिंदर खुराना का कहना है कि जीएसटी पोर्टल की खामियों से व्यापारियों को ई वे बिल निकालने में परेशानी हाेती है। छोटे से छोटा ऑर्डर भी एक लाख का हो जाता है। ई-वे बिल की लिमिट फिर से 50 हजार होने से छोटे व्यापारियों का कारोबार चौपट हो रहा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today प्रतीकात्मक फोटो। Full Article
india news आलमगीर में बैसाखी तक शुरू हो जाएगा 50 बेड का नेकी का अस्पताल By Published On :: Mon, 25 Nov 2019 07:45:36 GMT लुधियाना.पैसों के अभाव में असहाय औरगरीब मरीजों का इलाज न रुके, इसी भावना के साथ नेकी का अस्पताल आलमगीर में आकार ले रहा है। करीब 70 फीसदी निर्माण हो चुका है और आने वाली बैसाखी पर इसका शुभारंभ करने की तैयारी है। 50 बेड के इस हॉस्पिटल में जरूरतमंद लोगों का इलाज फ्री में किया जाएगा।अस्पताल में ओपीडी, सर्जरी, डायलिसिस जैसी कई सुविधाएं होंगी। अस्पताल का खर्च गुरु की संगत उठाएगी। दरअसल, पैसों की कमी के चलते अक्सर ही जरूरतमंद या गरीब मरीजों को इलाज के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है। एक नूर सेवा केंद्र ने ऐसे मरीजों का दर्द समझा और एक ऐसा अस्पताल बनाने की पहल शुरू की जहां पैसों की खातिर कोई इलाज से वंचित न रहे। आलमगीर में 2018 में इसकी नींव रखी गई।2020 में बैसाखी के खास मौके पर इसके उद्घाटन की पूरी तैयारी है। संस्था के सीनियर मेंबर 82 साल के सरदार अजीत सिंह अरनेजा व 78 साल के सरदार गुरबचन सिंह अरनेजा की देखरेख में निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। एक नूर सेवा केंद्र के वॉलंटियर अमरजीत छाबड़ा ने बताया कि नेकी के अस्पताल में जरूरतमंद का चेकअप से लेकर पूरा इलाज तक बिल्कुल फ्री होगा। वे मरीज जो थोड़ा बहुत अपना खर्च उठा कर सकते हैं, उनके लिए 10 या 20 रुपए फीस रहेगी।नेकी की दुकान की तरह ही इसका कॉन्सेप्ट है वहां फ्री में भी कपड़े दिए जाते हैं और जो 20 रुपए देने की स्थिति में है वे अपनी इच्छा से दे सकते हैं। असल में संस्था लोगों को डिपेंडेंट नहीं बनाना चाहती है। कोशिश रहती है कि जरूरतमंद को ही पूरी मदद मिल सके। इसके लिए एंक्वायरी ब्रिगेड बनी हुई है। अस्पताल में प्रॉफिट नहीं, बल्कि सिर्फ सेवा का भाव होगा। ये एक जरूरतमंदों के लिए प्लेटफॉर्म बन जाएगा जहां पर गुरु की संगत की सेवा से जरूरतमंदों का इलाज कराया जा सकेगा।ऑर्थो और आंखों की विशेष ओपीडी, 7 मशीनों के साथ डायलिसिस सेंटर होगानेकी के अस्पताल में ऑर्थो, आंखों की विशेष ओपीडी होगी। सर्जरी के विशेष प्रबंध और लेप्रोस्कॉपी की सुविधा के साथ 7 मशीनों के साथ एक डायलिसिस सेंटर खोला जाएगा। अस्पताल में लुधियाना ही नहीं, बल्कि दूर दराज के शहरों के जरूरतमंद भी आकर अपना इलाज करवा सकते हैं। संस्था का कहना है कि अस्पताल गुरु के घर के समान होता है, जहां किसी को आने से मनाही नहीं होती। यह भी नेकी का मंदिर और नेकी का गुरुद्वारा ही है, जहां जरूरतमंदों की मदद होगी और गुरु की संगत को सेवा का सौभाग्य मिल जाएगा।एक नूर सेवा केंद्र के वालंटियर्स स्मार्ट सलूजा, राधिका, सुखमिंदर सिंह सूरज, रमनदीप, लवली गांधी व गगनदीप का कहना है, 'एक नूर का फाउंडर एक नूर खुद ही है। हम तो सिर्फ सेवादार हैं, जो एक नूर की मर्जी से सेवा कार्यों में लगे हुए हैं। दया ही धर्म भावना के साथ कोई भी व्यक्ति इससे जुड़ सकता है।' Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today लुधियाना में अस्पताल तैयार हो रहा है जहां फ्री में इलाज होगा Full Article
india news वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते दो दिन बारिश और ओले गिरने के आसार By Published On :: Mon, 25 Nov 2019 08:27:38 GMT लुधियाना। सूबे में दो दिन में मौसम करवट बदल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते सोमवार-मंगलवार को सूबे के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक बारिश से सूबे में ठंड बढ़ सकती है। कई खुले इलाकों में विभाग ने ओले गिरने की भी आशंका जताई है।राज्य के दक्षिण पश्चिम हिस्से में बादल छाएंगे। 26-27 नवंबर को कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 27 नवंबर के बाद मौसम सामान्य रहेगा और न्यूनतम तापमान में गिरावट हो सकती है। हालांकि रविवार को कई जगह धूप खिली। हालांकि सूबे में प्रदूषण के मामले में मामला राहत देने वाला नहीं है। बठिंडा के एक्यूआई में रविवार को इजाफा हुआ। यहां पीएम 2.5 बढ़कर 125 हो गया। अमृतसर का एक्यूआई 79, पटियाला का 100 दर्ज किया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Punjab Weather Forecast Updates: Rain, hail predicted in Punjab Full Article
india news सिटी सेंटर मामले में बहस पूरी कोर्ट आज सुना सकती है फैसला By Published On :: Tue, 26 Nov 2019 22:48:00 GMT लुधियाना | सिटी सेंटर मामले में जिला सेशन अदालत में 27 नवंबर को सुनवाई होगी। इस दिन सभी आरोपियों को कोर्ट ने पेश होने के आदेश दिए हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि केस में कोई अहम फैसला आ सकता है। मामले में सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह समेत 36 आरोपी हैं। गौर हो कि शिअद के समय विजिलेंस ने निर्माणाधीन सिटी सेंटर मामले में घाेटाले का केस दर्ज कर कोर्ट में चालान पेश िकया था। लेकिन कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद विजिलेंस ने मामले में आरोपी सीएम कैप्टन को क्लीन चिट देते हुए कोर्ट में कैंसिलेशन रिपोर्ट दायर की थी। मामले में गवाह सुनील ने कैंसिलेशन रिपोर्ट पर फैसला लेने से पहले अपना पक्ष रखने की अर्जी लगाई थी। इसे लेकर दोनों पक्षों की बहस भी पूरी हो चुकी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह। Full Article
india news ट्रक से टकरा कर स्कूल बस पलटी, वैष्णो देवी से दर्शन कर पानीपत लौट रहे 12 घायल By Published On :: Wed, 27 Nov 2019 10:37:07 GMT खन्ना (लुधियाना). लुधियाना जिले में गांव बीजा के पास बुधवार करीब 4 बजे सड़क हादसे में 12 लोगघायल हो गए। इनमें ज्यादातरपानीपत के रहने वाले छात्र हैं। हादसा उस वक्त हुआ, जबये लोग वैष्णो देवी से दर्शन करके पानीपत वापस लौट रहे थे। यहांबस की टक्कर ट्रक से हो गई। हादसे के बाद बस पलट गई। घटना के बाद आसपास के लोगों कीमदद से घायल छात्रों औरस्कूल स्टाफ को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया।हादसे का शिकार हुई स्कूल बस पानीपत के पीवीआरएन सीनियर सेकंडरी स्कूल की है। स्कूल के प्रिंसिपल रामनिवास ने बताया कि 23 नवंबर शनिवार को वह बच्चों व स्टाफ के साथ मां वैष्णो देवी के दरबार के लिए निकले और मंगलवार रात को वापसी के लिए रवाना हुए। हादसे के वक्त बस में 50लोग सवार थे।घायलों मेंसोमदत्त शर्मा, राम मेहर कौशिक, सुरेश कुमार, रमेश कुमार, जेंडर (10) और विशाल (12) को गंभीर चोटें आई हैं। कुछ गंभीर घायलों कोपटियाला के राजिंदरा अस्पताल में रेफर किया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today खन्ना इलाके में हादसे में घायल हुए पानीपत के पीवीआरएन सीनियर सेकंडरी स्कूल के स्टाफ मेंबर्स। खन्ना इलाके में हादसे में घायल हुए पानीपत के पीवीआरएन सीनियर सेकंडरी स्कूल के स्टाफ मेंबर्स। हादसे में घायल हुए लोगों में ज्यादातर विद्यार्थी हैं। अस्पताल में उपचाराधीन घायल विद्यार्थी। अस्पताल में उपचाराधीन घायल विद्यार्थी। Full Article
india news लुधियाना सिटी सेंटर घोटाले में मुख्यमंत्री अमरिंदर और उनके बेटे समेत सभी 29 आरोपी बरी By Published On :: Wed, 27 Nov 2019 11:38:37 GMT लुधियाना. बहुचर्चित सिटी सेंटर घोटालेमामले में जिला अदालत ने बुधवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया है।मामले में मुख्यमंत्री के अलावा उनके बेटे रणइंदर सिंह, दामाद रमिंदर सिंह और अन्य 29 लोगआरोपी थे। फैसलेके बाद सीएम ने कहा कि अदालत ने हमारी दलीलों को मान लिया है। हमारे खिलाफ झूठे आरोप लगाकर केस दर्ज किया गया था। कोर्ट का फैसला आने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जश्न का माहौल है।पंजाब की सियासत गरमानेवाले 1144 करोड़ रुपए के कथित सिटी सेंटर घोटाले के मामले में भ्रष्टाचार की बात 13 साल पहले सितंबर 2006 में तब सामने आई थी, जब कैप्टन की सरकार थी। उसके बाद मामले की जांच शुरू हुई। 2007 में सत्ता परिवर्तन के बाद मामला दर्ज किया गया। इसमें कैप्टन का नाम भी शामिल था। एफआइआर तत्कालीन एसएसपी विजिलेंस कंवलजीत सिंह ने दर्ज करवाई थी। दिसंबर 2007 में 130 पेज की चार्जशीट दाखिल की गई थी। मामले में 36 आरोपियोंमें चार की मौतहो चुकी है। अन्य 32 के खिलाफ कैप्टन की सरकार बनने के बाद विजिलेंस ब्यूरो ने लुधियाना की अदालत में अगस्त 2017 में क्लोजर रिपोर्ट दायर की थी। केस दर्ज होने के बाद 12 साल बीत चुके हैं।लुधियाना का सबसे बड़ा सिटी सेंटर अब खंडहर में तब्दील हो चुका है। अदालत ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को बुधवार को तलब किया था।नवजोत सिद्धू ने भी खोला था मोर्चामुख्यमंत्री के खिलाफ रहने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने भी इस मामले में मोर्चा खोल रखाथा। उस वक्त सिद्धू भाजपा के सांसद थे और उन्होंने अविनाश राय खन्ना औरअन्य के साथ कैप्टन समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ थाना सराभा नगर में एफआईआर दर्ज करने के लिए शिकायत दी थी। यह अलग बात है कि तब पुलिस ने सुनवाई नहीं की थी। इसका जिक्र विजिलेंस ने अपनी एफआईआर में भी किया था, लेकिन अब स्थिति उलटहै। अब सिद्धू कांग्रेस के ही विधायक हैं।जज ने की यह टिप्पणीपुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल की अगुवाई में सीएम कोकड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोर्ट के अंदर ले जाया गया। कोर्ट मेंफैसला सुनाते वक्त जज ने कहा कि किसी भी आरोपी के खिलाफ क्रिमिनल केस के सुबूत नहीं मिले, इसलिए केस से सभी की बरी किया किया जाता है। इसी के साथ अदालत ने मामले को बंद करवाने के लिए विजिलेंस ब्यूरो की क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया।यह है सिटी सेंटर प्रोजेक्टसिटी सेंटर प्रोजेक्ट की योजना साल 1979 में बनाई गई थी। इसके लिए शहीद भगत सिंह नगर की 475 एकड़ जमीनमें 26.44 एकड़ जगह सिटी सेंटर के लिए आरक्षित रखी गई थी। प्रोजेक्टसालों लटकने के बाद 2005 में प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत इसको तैयार किया गया था। यहां पर मल्टीप्लेक्स, मॉडर्न शॉपिंग मॉल, सुपर मार्केट, ऑफिस, ट्रेड सेंटर, फूड प्लाजा, सिटी म्यूजियम, रीक्रिएशन सेंटर, आईटी सेंटर, हेल्थ सेंटर, बैंक, रिवॉल्विंगरेस्टोंरेंट, एससीओ (शॉप कम ऑफिस) तैयार होने थे। इस साइट का कुल एरिया 10 लाख 70 हजार 553 वर्ग फुट है। यहां पार्किंग समेत 26 लाख 89 हजार 604 वर्ग फुट एरिया में निर्माण होना था। 2300 कारों के लिए कार पार्किंग का निर्माण किया जाना था। इसकी ऊंचाई 100 फुट तक रखी गई थी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today लुधियाना में कोर्ट की सुनवाई पर पहुंचे मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह। फैसले की सुनवाई के चलते किए गए कड़े सुरक्षा प्रबंध। Full Article
india news पंजाब की चारों सरकारी एजेंसियों से एफसीआई का चावल खरीदने से इंकार By Published On :: Wed, 27 Nov 2019 23:55:00 GMT पटियाला (राणा रणधीर).फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) ने पंजाब की चारों सरकारी एजेंसियों पनग्रेन, पनसप, मार्कफैड और वेयर हाउस का चावल लेने से इंकार कर दिया है। पंजाब सरकार को भेजे पत्र में एफसीआई ने तर्क दिया कि राज्य में आढ़तियों ने अब तक किसानों को डायरेक्ट पेमेंट नहीं की है। दूसरी ओर पड़ोसी सूबे हरियाणा में एफसीआई अब तक सरकारी एजेंसियों का करीबन 2 लाख टन चावल ले चुकी है। एफसीआई के इस फैसले से सूबे का 4200 शेलर मालिक परेशान हैं।कारण, शेलरों में करीबन 159 लाख टन धान पड़ा है। राइस मिलर्स एसोसिएशन पंजाब का एक वफ्द सूबा प्रधान ज्ञान चंद भारद्वाज के नेतृत्व में इस मामले में बुधवार को फूड एंड सिविल सप्लाइज डिपार्टमेंट की डायरेक्टर अनिदित्ता मित्रा को मिला और इस मामले का कोई हल निकालने की अपील की है। जानकारों के मुताबिक अगर एफसीआई ने 15 दिसंबर तक पंजाब का चावल न लिया तो उसके बाद धुंध पड़ने से चावल में नमी की मात्रा बढ़ सकती है। अगर चावल में नमी बढ़ी तो पंजाब का चावल केंद्रीय पूल में रिजेक्ट हो सकता है। यहीं चिंता राइस मिलर्स को सता रही है कि अब तक सूबे में चावल की मिलिंग शुरू न हो पाने से कहीं बाद में चावल रिजेक्ट न हो जाए।## Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today प्रतीकात्मक फोटो। Full Article
india news आरआईएमटी यूनिवर्सिटी के हॉस्‍टल में छात्र की मौत, गुस्साए साथियों ने तोड़फोड़ की By Published On :: Thu, 28 Nov 2019 07:55:58 GMT खन्ना/फतेहगढ़ साहिब. मंडी गोबिंदगढ़ की आरआईएमटी यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में बुधवार देर रात एक छात्र की मौत हो गई। इस पर यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी भड़क उठे और जमकर हंगामा किया। गुस्साए छात्रों ने मौत के हॉस्टल के वार्डन को जिम्मेदार ठहराया है। इन विद्यार्थियों ने गुरुवार को यूनिवर्सिटी के बसों में तोड़फोड़ की और बिल्डिंग के शीशे तोड़ डाले। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से स्थिति को काबू किया।छात्र की पहचान नेपाल के रहने वाले हेमंत के तौर पर हुई। वह सिविल इंजीनियरिंग डिप्लोमा कर रहा था। प्रदर्शनकारी छात्रों के अनुसार, बुधवार शाम हेमंत की सेहत खराब हुई। उसे असहनीय दर्द होने लगा। उसने वाॅर्डन को बताया, लेकिन वाॅर्डन ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। दर्द बढ़ता गया तो हेमंत ने खुद अपने साथियों की मदद से अस्पताल जाने की इजाजत मांगी। वाॅर्डन ने इसकी इजाजत नहीं दी और उसे अस्पताल से बाहर नहीं जाने दिया। जब तक यूनिवर्सिटी में एम्बुलेंस बुलाई गई, काफी देर हो चुकी थी। इस लापरवाही में हेमंत की मौत हो गई।उधर, यूनिवर्सिटी में छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बाद देर रात ही यूनिवर्सिटी को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था। सरहिंद के एसएचओ रजनीश सूद ने कहा कि छात्र की कुदरती मौत है और पुलिस ने स्थिति काबू में की हुई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today मंडी गोविंदगढ़ स्थित आरआईएमटी यूनिवर्सिटी के बाहर तैनात पुलिस। नेपाल मूल का छात्र हेमंत, जिसकी मज्ञैत पर हंगामा हुआ। Full Article
india news साहनेवाल में तुलसी के पत्तों पर उभरी ओम की आकृति, लोग मान रहे चमत्कार By Published On :: Sat, 30 Nov 2019 03:07:00 GMT साहनेवाल.लुधियाना के पुराने साहनेवाल के एक घर में लगे तुलसी के पौधे के दो पत्तों पर ओम चिह्न बन गया। इसे घरवाले चमत्कार मान रहे हैं। राज कुमार मेनी (हैप्पी मेनी) ने बताया कि उनके घर में ठाकुर जी विराजमान हैं। इसलिए हर रोज वह खुद और उनकी पत्नी ठाकुर जी की पूजा करते हैं।उन्होंने बताया किबीते दिन कीसुबह उनकी पत्नी तुलसी के पौधे को जल चढ़ाने गई,तभी उनकी नजर एकाएक तुलसी के दो पत्तों पर पड़ी, जिसपर ओम की आकृति बनी थी। इसके बाद ये खबर पूरे साहनेवाल में फैल गई। आसपास के लाेग तुलसी के दर्शन करने काे पहुंच रहे हैं। हर कोई इसे एक चमत्कार बता रहा है। दर्शन करने पहुंच रहे लोग तुलसी की पूजा कर रहे हैंऔर मन्नतें मांग रहे हैं। तुलसी जी की पूजा व भजन कीर्तन किए जा रहे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today The image of Om emerged on the Basil leaves in Sahnewal, people are assuming miracles Full Article
india news हॉलीवुड फिल्म में अहम रोल निभा रहे लुधियाना के अमनदीप, सिविल इंजीनियर से चुनी एक्टिंग By Published On :: Sat, 30 Nov 2019 03:15:00 GMT लुधियाना.फेमस होने के शौक के चलते 2014 में मुंबई का रुख किया। अनुपम खेर एक्टिंग स्कूल के बाद ओम प्रकाश एक्टिंग स्कूल में एक्टिंग की बारीकियां सीखीं। इस दौरान ही कई शो-वीडियो में काम करने का मौका तो मिला, लेकिन अलग पहचान नहीं बन पाई।यह कहानी है जगराओं के रहने वाले सिविल इंजीनियर से एक्टर बने 26 साल के अमनदीप सिंह का, जो अब 26/11 पर बनी हॉलीवुड मूवी में अहम किरदार में नजर आएंगे।अमनदीप ने आगे बताया-बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग भी पूरी की, लेकिन वह फिल्म रिलीज ही नहीं हो पाई। इसके बावजूद मैंने हिम्मत नहीं हारी और जब भी कहीं ऑडिशन का मौका मिलता तो ऑडिशन देने जाता। कई बार एक दिन में 8-8 ऑडिशन भी दिए। किस्मत के सितारे तब बुलंद हुए, जब मार्च 2016 में हॉलीवुड फिल्म होटल मुंबई के लिए ऑडिशन देने गया। इस ऑडिशन में अपना बेस्ट दिया और सेलेक्शन कॉल पर खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा, क्योंकि बॉलीवुड में एंट्री तो हर स्ट्रगलर का सपना होता है, लेकिन जब आपके काम को हॉलीवुड लेवल पर सराहा जाए तो उसकी खुशी और भी दोगुनी हो जाती है।पहले खिलाफ थे पैरेंट्स, अब परिवार का पूरा सपोर्टअमनदीप सिंह ने बताया कि पेरेंट्स राजिंदर सिंह और मनजीत कौर हालांकि पहले एक्टिंग करियर के खिलाफ थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने फाइनेंशयली सपोर्ट किया। इस फिल्म में एंट्री के बाद वह काफी खुश हुए। इसके साथ ही चाचा रुपिंदर सिंह ने भी पूरा सपोर्ट किया। फैमिली के सपोर्ट के कारण ही आगे बढ़ पाया और इस फिल्म में एंट्री के लिए फैमिली सपोर्ट, स्ट्रगल के साथ ही लक की अहम भूमिका रही। फोकस क्लियर था तो इधर-उधर भटकने के बजाय उसपर ही ध्यान देते हुए एक्टिंग सीखता रहा और मुंबई में ही थियेटर भी किया, जिससे एक्टिंग स्किल में इंप्रूवमेंट हुई। एक्टिंग लर्निंग एक कभी न खत्म होने वाला प्रोसेस है तो इसमें गहराई तक उतरना चाहता हूं।टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ प्रीमियरअमनदीप सिंह ने बताया कि डायरेक्टर एंथनी मार्स की हॉलीवुड फिल्म होटल मुंबई में अहम किरदार निभाना अपने आप में एक बड़ी कामयाबी का हासिल करने जैसा है। यह फिल्म मुंबई में 26/11 के आतंकवादी हमलों पर आधारित है। इसमें इमरान नाम के एक आतंकवादी की भूमिका निभाई है, जो सीधा सादा लड़का है, लेकिन उसे जबरदस्ती आतंकवादी बनने के लिए मजबूर कर दिया जाता है। इस फिल्म में अनुपम खेर, देव पटेल, आर्मी हैमर (इंटरनेशनल स्टार) जैसे कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला। फिल्म का प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ, जहां रेड कारपेट का अनुभव हुआ। इस प्रीमियर के दौरान फिल्म को ही नहीं, इस किरदार को भी काफी सराहना मिली। पीपुल चॉइस अवॉर्ड भी मिला। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Amandeep of Ludhiana, playing an important role in Hollywood film, selected acting from civil engineer Amandeep of Ludhiana, playing an important role in Hollywood film, selected acting from civil engineer Full Article
india news स्कूल में छोटी पैंट पहनने पर छात्र की पिटाई होती थी, खुदकुशी की; वीडियो में कहा- प्रिंसिपल-डायरेक्टर ने प्रताड़ित किया By Published On :: Sat, 30 Nov 2019 04:15:39 GMT लुधियाना. यहां के एक स्कूल में टीचर-प्रिसिंपल द्वारा एक छात्र को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। टीचर और प्रिंसिपल द्वारा छोटी पैंट और हेयर स्टाइल को लेकरबार-बार बेल्ट से पीटने और पैंट उतारे जाने से दुखी 11वीं के छात्रधनंजय तिवारी (17) ने शुक्रवार तड़के फांसीलगाकर खुदकुशी कर ली। मौत से पहले धनंजयने वीडियो भी बनाया, जिसमें प्रिंसिपल और टीचर को दोषी बताया।शुक्रवार तड़के 3 बजे गुरमेल नगर में रहने वाले धनंजय की मां मिथिलेश रानीछत पर गई तो धनंजय फंदे से लटका था और तड़प रहा था। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने प्रिंसिपल सरोज शर्मा, डायरेक्टर प्रभुदत्त और टीचर पूनम के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है। सभी आरोपी फरार हैं।‘टॉर्चर किया गया’धनंजय में वीडियो में कहा, ‘‘लव यू मम्मी... वीडियो में कहा, लव यू मम्मी-पापा... मुझे टीचर, प्रिंसिपल और डायरेक्टर ने मेंटली व फिजिकली टॉर्चर किया... इसलिए मैं जा रहा हूं, गुड बाॅय...।’’प्रिसिंपल-डायरेक्टर ने पैंट उतारकर पीटाधनंजय का परिवार उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले का रहने वाला है। पिता बृजराम तिवारी (40) ने बताया कि धनंजय पहले प्राइवेट स्कूल में पढ़ता था, 10वीं में 93% आए थे। उसके बाद 11वीं में उसने ढंढारीस्थित एसजीडी सीनियर सेकंडरी स्कूल में दाखिला लिया था। टीचर पूनम उसे हेयर स्टाइल और छोटी पैंट परबेल्ट से पीटती थी। पूनम ने धनंजय की मां को स्कूल बुलाया और उसके सामने भी पिटाई की। जब मां ने विरोध किया तो उसे धक्के देकर निकाल दिया।बृजराम ने आगे यह भी बताया कि इसके बाद हमने स्कूल से ही नई पैंट ले ली,लेकिन वो भी छोटी निकली। बुधवार को उसी टीचर ने फिर उसके हाथ बांधकर पीटा और उसे प्रिंसिपल सरोज शर्मा और डायरेक्टर प्रभुदत्त के पास ले गई। प्रिंसिपल और डायरेक्टर ने उसकी पैंट उतार दी और सबके सामने दोबारा पीटा। धनंजय इसे बर्दाश्त नहीं कर पाया। गुरुवार को वह स्कूल नहीं गया और बिना खाए-पिए बैठारहा। देर रात उसने मां से कहा कि वहपढ़ने के बाद छत के नीचे आ जाएगा। जब वह नीचे नहीं आया तो तड़के करीब 3 बजे पत्नी छत पर गई तो बेटा फंदे से लटका था और तड़प रहा था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today धनंजय तिवारी (फाइल)। Full Article
india news देश में 2.1 मिलियन एड्स राेगी, अकेले पंजाब में 56 हजार, अमृतसर में सबसे अधिक 16116 By Published On :: Sat, 30 Nov 2019 23:27:00 GMT पटियाला (राज पारचा).पंजाबवासियाें काे एड्स जैसी घातक बीमारी से बचाने के लिए पंजाब एड्स कंट्राेल साेसायटी (पीएसीएल) हर संभव प्रयास कर रही हैं, लेकिन यह सब नाकाफी साबित हाे रहे हैं। यह बात अांकड़ें खुद बयां कर रहे हैं। दाे सालाें में पंजाब में 14881 एड्स राेगी बढ़े हैं।राेगियाें की संख्या सबसे ज्यादा अमृतसर में हैं, यहां 2017 में 14309 राेगी थे, जाे 2019 में बढ़कर 16116 हाे गए, दूसरे नंबर पर लुधियाना जहां 6639 से बढ़कर 8436 हाे गई है जबकि जालंधर तीसरे नंबर पर हैं। यहां एड्स राेगियाें की संख्या 5916 से 7509 हाे गई है। दुनियाभर में हर साल एचआईवी संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 1 दिसंबर को वर्ल्ड एड्स डे मनाया जाता है। शुरुआती दौर में विश्व एड्स दिवस को सिर्फ बच्चों और युवाओं से ही जोड़कर देखा जाता था। जबकि एचआईवी संक्रमण किसी भी उम्र के व्यक्ति को प्रभावित कर सकता है।नया नारा-एड्स डैथ सेंटस नहींवर्ल्ड एड्स डे मनाने का उद्देश्य एचआईवी संक्रमण की वजह से होने वाली महामारी एड्स के बारे में हर उम्र के लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाना है। एड्स वर्तमान युग की सबसे बड़ी स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है। यूएनआईसीईफ की रिपोर्ट की मानें तो पंजाब में लगभग 56 हजार से अधिक है जबकि भारत सरकार द्वारा जारी किए गए आकड़ों के अनुसार भारत में एचआईवी के रोगियों की संख्या लगभग 2.1 मिलियन बताई जा रही है। एड्स से लड़ने वालों का अब नया नारा है- 'एड्स अब डैथ सेंटस यानी मृत्यु दण्ड नहीं।' एड्स रोग को मैनज किया जा सकता है ठीक वैसे जैसे डॉक्टर उच्च रक्तचाप और डायबटीज का प्रबंधन करते हैं। जैसे डायबटीज के साथ इंसान लंबी उम्र जी सकता है।क्या है एचआईवी एड्सएचआईवी एक प्रकार के जानलेवा इंफेक्शन से होने वाली गंभीर बीमारी है। जिसे मेडिकल भाषा में ह्यूमन इम्यूनोडेफिशिएंसी वायरस यानी एचआईवी के नाम से जाना जाता है। जबकि लोग इसे आम बोलचाल में एड्स यानी एक्वायर्ड इम्यून डेफिशिएंसी सिंड्रोम के नाम से जानते हैं। इस रोग में जानलेवा इंफेक्शन व्यक्ति के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्यून सिस्टम) पर हमला करता है। जिसकी वजह से शरीर सामान्य बीमारियों से लड़ने में भी अक्षम होने लगता है। खास बात है कि ये बीमारी तीन चरणों (प्राथमिक चरण, चिकित्सा विलंबता होना और एड्स) में होती है।एआरटी रोगियों के लिए वरदानवर्ल्ड एड्स डे 2019 की थीम की करें तो इस बार की थीम है कम्युनिटीज मेक द डिफरेंस। जबकि साल 2018 में वर्ल्ड एड्स डे की थीम अपनी स्थिति जानें था। जिसका मतलब था कि हर इंसान को अपने एचआईवी स्टेटस की जानकारी होनी चाहिए। तमाम ताजा शोध पत्रों से यह बात सामने आई कि एंटीरिटरोवायरल थेरेपी यानी एआरटी एड्स रोगियों के लिए वरदान साबित हो रही है। यह दवा वायरस को तो खत्म नहीं करती, लेकिन एचआईवी ग्रस्त इंसान की जिन्दगी आसान कर सकती है और मरीज के जिस्म में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए जिम्मेदार सीडी4 काउंट को नीचे गिरने से रोकती है। शर्त है कि यह दवा हर रोज ली जाए। यह दवा किसी वरदान से कम नहीं है। इस दवा के लगातार सेवन से शरीर में इम्यूनिटी बढ़ जाती है और मरीज लंबा समय काटता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today प्रतीकात्कम फोटो। Full Article
india news शादी समारोह इंजॉय करने जा रहा था परिवार, कार में लगी आग तो मुश्किल से कूदकर बचाई जान By Published On :: Sun, 01 Dec 2019 12:03:39 GMT लुधियाना. लुधियाना में रविवार दोपहर एक चलती कार में अचानक आग लग गई। इस कार में सवार हो दो बच्चों समेत एक परिवार के पांच लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। जैसे ही कार के इंजन में धुआं उठना शुरू हुआ, आनन-फानन में इसमें सवार सभी लोग जान बचाकर बाहर निकले। इसके बाद आग देखते ही देखते कार में आग भड़क गई, जिसे बाद में फायर ब्रिगेड ने आकर काबू किया।मिली जानकारी के अनुसार राम कृपाल अपने दोस्त के साथ गाड़ी में सवार होकर हैबोवाल में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। यहां शेवरॉन होटल के सामने रोड पर दौड़ रही कार में अचानक धुआं उठना शुरू हो गया। अचानक दो बच्चों समेत कार में सवार सभी पांच लोग कार से नीचे उतरे, लेकिन अगले ही पल में कार में भयानक आग भड़क गई। संयोग रहा कि पांच जानें बच गई।इसके बाद आनन-फानन में दमकल टीम को सूचित किया गया और दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। दूसरी ओर सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गईथी। बहरहाल घटना की वजह की जांच का क्रम जारी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today लुधियाना में रोड के बीच खड़ी कार से उठती लपटें। Full Article
india news दिव्यांग के पास नहीं थे अस्पताल जाने काे पैसे, ट्रैफिक इंचार्ज ने देखा ताे चलवा दिए 8 ई-रिक्शा By Published On :: Mon, 02 Dec 2019 01:53:36 GMT पटियाला.अच्छे कारनामाें की बजाय पंजाब पुलिस नशे और रिश्वतखाेरी के लिए ज्यादा बदनाम है। लेकिन पंजाब पुलिस में ऐसे भी कुछ मुलाजिम हैं जिन्हें दूसरे की सेवा संभाल करने में आनंद आता है। पटियाला ट्रैफिक इंचार्ज इंस्पेक्टर रणजीत सिंह और उनके बेटे फूड सप्लाई विभाग में इंस्पेक्टर कनवप्रीत ने पटियाला में दिव्यांगों काे उनकी मंजिल तक छोड़ने को ई-रिक्शा सेवा शुरू की है।इनमें ड्राइवर जितने दिव्यांगाें को उनकी मंजिल तक पहुंचाते हैं उसकी पेमेंट पिता-पुत्र खुद करते हैं। करीब 1 माह पहले इंस्पेक्टर रणजीत सिंह ट्रैफिक कंट्राेल कर रहे थे। एक विकलांग अस्पताल पहुंचाने की ऑटाे वाले से गुहार लगा रहा था। पैसे न होने से वे बैठा नहीं रहे थे। ये देख जेब से पैसे निकाल कर उन्होंने ऑटाे वाले काे दिए और अस्पताल पहुंचवाया। उन्हाेंने विकलांगाें के लिए मदद की साेची और अब उनकी सेवा के लिए 8 ई-रिक्शा चलवा दिए।रणजीत सिंह ने बेटे से सहयाेग मांगा ताे तुरंत हाे गया तैयारभले ही हमारे समाज में समाजसेवी संस्थाएं हर प्रकार की लोगों को मदद देने में आगे आती है लेकिन पटियाला ट्रैफिक इंचार्ज इंस्पेक्टर रणजीत सिंह ने अपने फूड सप्लाई विभाग में इंस्पेक्टर बेटे से सहयोग मांगा ताे वह भी इस नेक काम के लिए तुरंत तैयार हाे गए। शहर में दिव्यांगाें काे उनकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए ई-रिक्शा की सेवा शुरू कर दी है। जिनमें ड्राइवर दिन भर में जितने भी दिव्यांग लोगों को उठाकर मंजिल तक पहुंचाते हैं ड्राइवरों को दोनों बाप बेटा अपनी सैलरी से उनका खर्चा देते हैं।ई-रिक्शा के पीछे लिखा है विकलांगाें की सेवा नि:शुल्कदिव्यांग व्यक्ति से कोई भी पैसा नहीं दिया जाएगा और उन्हें उनकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए वह ई रिक्शा ड्राइवर पाबंद है। इसके लिए ई-रिक्शा के पीछे बकायादा लिखा गया है कि विकलांगाें के लिए सेवा निशुल्क है। शहर में आपको कहीं भी जाना हाे रिक्शा चालक आपको फ्री में छाेड़कर आएगा। अगर रिक्शे वाला आपसे काेई पैसे मांगे ताे आप मुझे बताएं।हर सवारी के हिसाब से ई रिक्शा वाले लेते हैं ₹10 रुपएरंजीत सिंह ने बताया कि राजेंद्रा अस्पताल माता कौशल्या अस्पताल बस स्टैंड रेलवे स्टेशन गुरुद्वारा दुखनिवारण साहिब श्री काली माता मंदिर के अलावा दो ई-रिक्शा चालक शहर में चक्कर लगाते हैं और जहां से भी उन्हें दिव्यांग सवारी मिलती है उसे उठाकर वह उसकी मंजिल तक पहुंचाते हैं और इसी तरह वह दिनभर उठाए जाने वाली दिव्यांग सवारियों की उन्हें डिटेल देते हैं जिसके बाद उन्हें ₹10 रुपए पर सवारी के हिसाब से पैसा अपनी जेब से देते हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today दिव्यांगों के लिए मुफ्त सवारी। Full Article
india news नवजोत कौर सरकार से नाराज विधायक कंबोज के परिवार से मिलीं, निकाले जा रहे कई सियासी मायने By Published On :: Tue, 03 Dec 2019 02:03:00 GMT पटियाला.पटियाला जिले के चार कांग्रेस विधायकों की नाराजगी के बीच सोमवार को वायरल एक तस्वीर ने सियासी गलियारों में नई चर्चाएं छेड़ दी। असल में राजपुरा से कांग्रेसी विधायक हरदयाल कंबोज जो दो दिन पहले ही प्रेस कान्फ्रेंस करके अपनी सरकार कीब्यूरोक्रेसी पर सवाल खड़े कर चुके हैं, के बेटे निर्भय सिंह कंबोज की फोटो नवजोत कौर सिद्धू के साथ वायरल हुई।बताया गया कि यह फोटो राजपुरा की है अौर नवजोत कौर सिद्धू खास तौर पर कंबोज परिवार से मिलने राजपुरा अाई हैं। यह फोटो वायरलहोते ही राजनीतिक हलकों में घमासान मच गया।मैडम सिद्धू दो दिन से पटियाला में, मामले पर साधी चुप्पीमीडिया से बातचीत में निर्भय कंबोज ने माना कि नवजोत कौर सिद्धू राजपुरा में अाई थी अौर वो सिर्फ वेलकम करने के लिए उनसे मिलने गए थे क्योंकि वो पार्टी की सीनियर लीडर है। उन्होंने बाकी सब अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today MLA angry with Navjot Kaur government met with Kamboj's family, many political meanings are being removed Full Article
india news किसान ट्रैक पर, कर्मचारी सड़क पर By Published On :: Tue, 03 Dec 2019 21:16:00 GMT अमृतसर/ जालंधर/ पटियाला/ लुधियाना/ फिरोजपुर.पंजाब सरकार के आर्थिक संकट का असर सूबे के लोगों पर दिखना शुरु हो गया है। जहां गन्ने का करीब 900 करोड़ रुपए का बकाया नहीं मिलने से खफा किसानों ने अमृतसर में रेल ट्रैक जाम किया वहीं पॉवरकॉम समेत कई विभागों के कर्मचारियों ने नवंबर का वेतन व पेंशन (400 करोड़) नहीं मिलने व 4227 करोड़ बकाया मुद्दे पर कार्यालयों के गेट जाम किए।अमृतसर में किसानों द्वारा अल सुबह धरना लगाने से करीब 28 ट्रेनेंप्रभावित हुईं। 11 पैसेंजर ट्रेनें रद्द हुईं। शाम को आईजी एसपीएस पन्नु व डीसी अमृतसर शिव दुलार सिंह ढिल्लों व सीएम से मिलाने के भरोसे के बाद किसानों ने ट्रैक खाली किया। दूसरी ओर पॉवरकॉम-कर्मचारियों के बीच मीटिंग बेनतीजा रही। प्रदर्शन व हड़ताल का खामियाजा आम जनता ने भुगता।ये हैं मांगेंकिसान: 900 करोड़ बकाया देना, गन्ने की सही तुलाई करना, पराली संभालने 6000 रुपए प्रति एकड़ देना, बाढ़ मुआवजे आदि की मांग की है।मुलाजिम: नवंबर का वेतन देना, पेंशन देना, पावरकॉम को 4225 करोड़ बकाया जारी करना, इंजीनियर्स एसो. के 2150 करोड़ सब्सिडी देना।ब्यास, जालंधर में ट्रेनें रोकी, 11 रद्द, कई लेट, रुट भी बदलेस्वर्ण शताब्दी व गौरखपुर जनसाधारण एक्सप्रेस को ब्यास जबकि शान-ए-पंजाब को जालंधर से रद्द किया गया। गंगा सतलुज एक्सप्रेस लोहियां खास से रद्द हुई। दिल्ली-पठानकोट वाया जालंधर कैंट व मुकेरिया, जम्मू तवी एक्सप्रेस वाया लुधियाना, मोगा, फिरोजपुर, बठिंडा, जम्मू टाटा जालंधर कैंट, लुधियाना व साहनेवाल से रवाना की गईं।वित्त मंत्री को बदलने के लगाए नारेपीएसपीसीएल मुलाजिमाें ने जालंधर, लुधियाना, कपूरथला, फिरोजपुर, मुक्तसर, मानसा, बटाला, होशियारपुर, गुरदासपुर समेत सभी जिलों मेंें हड़ताल की। पटियाला हेड ऑफिस के तीनों गेट बंद कर वित्तमंत्री को बदलने के नारे लगाए।सरकार का अर्थ तंत्र 35 हजार करोड़ बकाया है सरकार पर 60 करोड़ सिर्फ कर्मचारियों का डीए, एरियर का ही है 05 हजार करोड़ के विभिन्न विभागों के बिल भी पेंडिंग पड़े हैं 41 सौ करोड़ जीएसटी का सरकार को नहीं मिला है 2.13 लाख करोड़ का कर्ज है, जिसका ब्याज ही पौने 5 करोड़ दे रही है Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today पटियाला में कर्मचारियों ने सड़क पर परिवहन रोका। अमृतसर में किसानों ने ट्रक जाम कर किया प्रर्दशन Full Article
india news यूथ कांग्रेस के चुनाव में गोलियां चलने से मचा हड़कंप, पुलिस से भी भिड़े कांग्रेस वर्कर By Published On :: Wed, 04 Dec 2019 10:57:43 GMT लुधियाना. लुधियाना में बुधवार को कांग्रेसी आपस में ही भिड़ गए। मामला यूथ कांग्रेस की चुनाव प्रक्रिया के चलते सामने आया। बताया जा रहा है कि वहां एक गुट ने कई हवाई फायर किए, जिससे दहशत का माहौल बन गया। पता चलने पर पुलिस ने हालात पर काबू पाने की कोशिश की तो कांग्रेस वर्कर्स पुलिस के साथ भी भिड़ गए, जिसके चलते पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और गुरप्रीत गोपी नाम के युवक को हिरासत में ले लिया। हालांकि कांग्रेस नेताओं के दवाब में उसे छोड़ दिया गया। मौके पर डीसीपी अश्वनी कपूर पुलिस अधिकारियों व भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे।मिली जानकारी के अनुसार लुधियाना के मॉडल टाउन स्थित एक स्थान पर कांग्रेस की यूथ विंग के चुनाव की प्रक्रिया चल रही थी। इस दौरान पार्टी के वर्कर्स आपस में भिड़ गए। एक पक्ष का आरोप है कि पीड़ित पक्ष का कहना है कि दूसरे पक्ष ने झड़प के बाद हवा में पांच फायर करके दहशत फैला दी थी, जिसके बाद उन्हें मजबूरन विरोध में उतरना पड़ा। इसी दौरान जब पुलिस ने हालात पर काबू पाने की कोशिश की तो मौके पर कांग्रेस वर्कराें और पुलिस में भी तीखी झड़प हो गई, जिसके चलते पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और गुरप्रीत गोपी नाम के युवक को हिरासत में ले लिया। हालांकि कांग्रेस नेताओं के दवाब में उसे छोड़ दिया गया।मौके पर डीसीपी अश्वनी कपूर पुलिस अधिकारियों व भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। अभी तक इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। कांग्रेसियों ने पुलिस पर धक्केशाही का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। डीसीपी अश्वनी कपूर का कहना है कि सुबह वोटिंग शुरू होने से लेकर यहां पुलिस को तैनात किया गया है। वोटरों के शिनाख्ती पत्र जांचने के बाद अंदर जाने दिया जा रहा है। किसी तरह की जाली वोटिंग नहीं हुई है। पुलिस वीडियोग्राफी करा रही है जांच में फायरिंग की बात सामने नहीं आई है। माैके से खाली खोल बरामद हुआ है।Co Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Firing caused by firing in youth congress elections, Congress workers also clash with police पार्षद गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी को हिरासत में लेती पुलिस। Full Article
india news छुट्‌टी मांगने पर किया प्रिंसिपल ने दुर्व्यवहार, बुरी तरह घसीटा गर्भवती टीचर को By Published On :: Wed, 04 Dec 2019 14:33:00 GMT लुधियाना. लुधियाना से सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। मामला 20-25 दिन पुराना बताया जा रहा है। जहां तक इस हंगामे की वजह की बात है, स्कूल में पढ़ा रही एक टीचर ने छुट्टी मांगी थी। इसको लेकर प्रिंसिपल पर दुर्व्यवहार करने का आरोप है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि गर्भवती टीचर को कितनी बेरहमी से घसीटा जा रहा है। हालांकि पुलिस सूत्रों की मानें तो इस संबंध में पीड़ित ने कार्रवाई करवाने से इनकार कर दिया है।मामला लुधियाना के आलमगीर इलाके का है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने आरोप लगाया था है कि उसने स्कूल प्रिंसिपल से छुट्टी मांगी थी, लेकिन छुट्टी मंजूर करने की बजाय प्रिंसिपल ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया। गर्भवती होने के बावजूद उसे बुरी तरह घसीटा गया। बुधवार को करीब 25 दिन पुरानी इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में पीड़ित टीचर के आरोप साबित हो रहे हैं। साफ-साफ देखा जा सकता है कि कितनी बेरहमी के साथ महिला गर्भवती टीचर को घसीट-घसीटकर पीटा गया। वह चीखती रही और प्रिंसिपल का कहर उस पर टूटता रहा, इतना ही नहीं मौके पर मौजूद काफी लोग भी कुछ नहीं कर पाए।उधर जब इस बारे में थाना डेहलों की प्रभारी इंस्पेक्टर मनजीत कौर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 20-25 दिन पहले आलमगीर इलाके के एक सरकारी स्कूल में टीचर्स की लड़ाई संबंधी शिकायत उनके पास आई थी। पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए छानबीन शुरू की थी, लेकिन दोनों पक्षों में समझौता हो जाने के चलते संबंधित पीड़ित टीचर ने कार्रवाई करवाने से इनकार कर दिया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today लुधियाना के सरकारी स्कूल में लेडी टीचर के साथ मारपीट करती प्रिंसिपल। मामले के बारे में जानकारी देती थाना डेहलों की इंचार्ज मनजीत कौर। Full Article
india news 6 साल के बच्चे को घसीटता ले गया जीप ड्राइवर, पिछले टायर के नीचे आने से मौत By Published On :: Wed, 04 Dec 2019 20:14:00 GMT लुधियाना.गुलचमन गली के नजदीक बुधवार सुबह स्कूल बस का इंतजार कर रहे बच्चे व उसकी बुआ को रांग साइड आ रही ओवरलोड जीप ने चपेट में ले लिया और घसीटता ले गया। इससे बच्चे की मौत हो गई। लोगों ने हर्षित (6) व कृति (19) को निजी अस्पताल में पहुंचाया। जहां बच्चे की मौत हो गई।नशेड़ी ड्राइवर जीप छोड़कर फरार हो गया वहीं, गुस्साए लोगों ने जीप तोड़ दी और उसे आग लगाने की कोशिश की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बच्चे के दादा रमेश चंद ने बताया कि शहर में वो लड्डू पतंगवाला के नाम से मशहूर हैं। पोता हर्षित पहली कक्षा का छात्र है और डीएवी में पढ़ता था। बुधवार सुबह बेटी कृति पोते हर्षित को एक्टिवा से छोड़ने ले गई थी। वह बस का इंतजार करने लगी इस दौरान पंसारी बाजार की तरफ से एक तेज रफ्तार जीप आई जो ओवरलोड थी। एक कार को ओवरटेक करते हुए उसका बैलेंस बिगड़ गया और उसने दोनों को टक्कर मार दी। टक्कर होते ही कृति साइड पर गिर गई और हर्षित की शर्ट जीप की हुक में फंस गई, जिसके चलते वो उसे घसीटता ले गया।कुछ दूरी पर जाकर हर्षित हुक से छूट गया और नीचे गिर गया, जिसके बाद जीप के पिछले टायरों के नीचे आ गया। लोगों ने उसे सीएमसी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today बच्ची की मौत के बाद बिलखते परिजन। Full Article
india news शादी में खाने के दौरान पूर्व सरपंच ने चाचा-भतीजे को मारी गोलियां, मौत By Published On :: Wed, 04 Dec 2019 20:35:00 GMT खन्ना.दोराहा के कश्मीर गार्डन पैलेस में एनआरआई परिवार के शादी समारोह में गोलियां चलने से दो लोगों की मौत हो गई। गोलीबारी अंदर हाल में हुई जबकि बाहर गार्डन में मशहूर गायक बब्बू मान का प्रोग्राम चल रहा था। बताया जा रहा है पुरानी सियासी रंजिश के चलते पूर्व सरपंच ने चाचा भतीजा पर गोली चला दी, जिसमें दोनों की मौत हो गई।गोली की अवाज सुनकर भगदड़ मच गई, बब्बू मान की सिक्योरिटी उन्हें लेकर वापस चली गई। मृतकों की पहचान गुरप्रीत सिंह (28) और बंलवंत सिंह (50) , लुधियाना के तौर पर हुई है। आरोपी की पहचान जगजीत सिंह के तौर पर हुई है, जो पूर्व सरपंच बताया जा रहा है। पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ 302 का मामला दर्ज कर लिया है। गोली चलाने वाला भी घायल बताया जा रहा है।खमाणों के हरजीत सिंह की बेटी डॉ. हेमजोत सराओ और लुधियाना के धांदरा गांव के हरबंस सिंह के बेटे गुरकमलप्रीत सिंह का विवाह समारोह दोराहा के पैलेस में चल रहा था। दोनों परिवार अमेरिका में सेटल हैं। शादी के लिए वह भारत आए थे। समारोह में दूल्हा पक्ष द्वारा बुलाए गए गुरप्रीत सिंह और बलवंत सिंह की पहले से जगजीत सिंह से चुनावी रंजिश चली आ रही थी।बताया जा रहा है कि पैलेस के हाल में दोनों गुटों के लोग खाना खा रहे थे, इतने में एक ने दूसरे पक्ष के लोगों को घूर कर देखा तो दूसरे ने कुछ कमेंट कर दिया। इससे दोनों पक्षों में बहस हो गई। इसी दौरान जगजीत ने पिस्टल से गोली चला दी। इसमें भतीजे गुरप्रीत सिंह , चाचा बलवंत सिंह की मौत हो गई। आरोपी लुधियाना के गांव धान्द्रा का पूर्व सरपंच है। फायर होते ही पैलेस में भगदड़ मच गई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today प्रतीकात्मक फोटो। Full Article
india news राजीव गांधी को बचाने के लिए मनमोहन सिंह दे रहे ऐसे बयान By Published On :: Fri, 06 Dec 2019 20:31:00 GMT लुधियाना.1984 के सिख विरोधी दंगों पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह द्वारा दिए बयान की पंजाब भाजपा अध्यक्ष श्वेत मलिक ने निंदा की है। शुक्रवार काे लुधियाना पहुंचे श्वेत मलिक ने कहा कि 1984 में जो जघन्य अपराध हुआ, उसमें निर्दोष सिखों के गले में टायर डालकर जलाया गया, उनकी प्राॅपर्टी जलाई और परिवारों को जलाया गया, जबकि भारी संख्या में सिखों ने पलायन भी किया।मलिक ने आरोप लगाया कि सबसे शर्मनाक बात ये है कि कांग्रेस पार्टी के इशारे पर ये सब हुआ और ये सिद्ध हो भी चुका है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने इस अपराध की जांच दोबारा शुरू करवाई और जांच में साबित होने पर सज्जन कुमार और बाकी कांग्रेसी जेल में भेजे गए, जो इस अपराध के लिए जिम्मेदार हैं। श्वेत मलिक ने कहा कि पंजाब की जनता को ये पता है, लेकिन इन सभी बातों से लोगों को डायवर्ट करने के लिए मनमोहन सिंह ने बयान जारी किए हैं और ये सीधे तौर पर राजीव गांधी को बचाने के लिए हुआ।मनप्रीत बादल फेल मंत्रीमलिक ने बताया कि वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल आज तक के सबसे फेलियर मंत्री रहे हैं, वो जीएसटी पर बयान दे रहे हैं। आज पूरे देश को जीएसटी मिल रही है, वहां पर कांग्रेसी की सरकारें भी हैं, कानून के अनुसार ही जीएसटी जारी होती है। मनप्रीत बताएं कि पंजाब क्या जीएसटी पर ही खड़ा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्वेत मलिक। Full Article
india news 3 दिन पहले भतीजे संग भागी चाची, घर लौटते ही चाचा ने दोनों की टांगों में मारीं गोलियां By Published On :: Fri, 06 Dec 2019 20:40:00 GMT पटियाला.थाना सदर के गांव नैणा कलां की रहने वाली 3 बच्चों की मां 28 साल की हरविंदर काैर 3 दिसंबर की रात अपने 24 साल के भतीजे गुरदीप सिंह के साथ फरार हाे गई थी। परिवारवालों ने दोनों को तलाशकर पुलिस के पास ले गए। इसके बाद पुलिस ने दोनों परिवाराें में समझाैता करा दिया था। लेकिन शाम 4 बजे ढिल्लो फनवर्ल्ड के पास चाचा ने भतीजे गुरदीप काे मिलने के लिए राेका औरपिस्टल से उसकी जांघ में गाेली मार दी।इसके बाद घर पहुंचकर अपनी पत्नी की टांगाें में गाेली मारकर फरार हाे गया । दोनों को इलाज के लिए राजिंदरा अस्पताल दाखिल करवाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस व डीएसपी देहात माैके का जायजा लिया और आराेपी गुरप्रीत सिंह के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी देहाती अजयपाल सिंह ने बताया कि गुरप्रीत ने अपनी पत्नी के लापता हाेने में गुरदीप सिंह के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। इसके बाद दाेनाें परिवाराें में समझाैता करवा दिया था। इसके बाद किसी के खिलाफ काेई कार्रवाई नहीं की थी। इसके बाद भी गुरप्रीत सिंह ने अपनी पत्नी व गुरदीप सिंह काे गाेली मारकर जख्मी कर दिया।5 तोले सोना व 1 लाख रुपए ले फरार हुई थी चाचीआराेपी गुरप्रीत सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई की 3 दिसंबर की रात को पत्नी हरविंदर काैर बिना बताए कहीं चली गई । अपने साथ 5 ताेला साेना और 1 लाख रुपए भी लेकर गई है। गुरप्रीत ने बताया कि दूर के रिश्तेदारी में भतीजा लगने वाला गुरदीप ने उसकी पत्नी काे अपनी हिरासत में रखा है। शिकायत पर पुलिस ने आराेपी के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। बाद में दाेनाें परिवाराें में समझाैता हाे गया और महिला के बयान भी अदालत में दर्ज करवाए गए।आरोपी ने युवक को जफ्फी डालने के बहाने मारी गोलीशुक्रवार शाम 4 बजे गुरदीप देवीगढ़ राेड पर जा रहा था तभी सामने से आ रहे गुरप्रीत ने उसे राेक लिया। इसके बाद जफ्फी डालने के बहाने जांघ में गाेली मारकर फरार हाे गया। इसके बाद गुरप्रीत घर गया और पत्नी को भी गाेली मारकर जख्मी कर दिया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today गोली लगने के बाद अस्पताल में इलाज कराती महिला। Full Article
india news गोली चलाने के बाद स्विच ऑफ किए मोबाइल फोन, पार्षद पति और भतीजा गिरफ्त से बाहर By Published On :: Fri, 06 Dec 2019 21:09:00 GMT लुधियाना.माॅडल टाउन इलाके में यूथ कांग्रेस के इलेक्शन के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले पार्षदपति जसविंदर ठुकराल, भतीजा मनराज ठुकराल और बाकी के अज्ञात आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस रेड करने की बात तो कह रही है, लेकिन सूत्रों की माने तो कोई भी रेड नहीं की गई। क्योंकि आरोपियों के मोबाइल फोन बंद है और लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही।वहीं, विभागीय सूत्रों की माने तो उक्त मामले में कई वरिष्ठ नेता उक्त मामले में दोनों पक्षों में समझौता करवाने में जुटे हैं, जिसकी वजह से पुलिस लोकेशन ट्रेस न होने का बहाना बना रही है। इस संबंध में थाना डिविजन 8 के एसएचओ पवन कुमार ने बताया कि सभी आरोपी फरार है, मोबाइल उन्होंने वारदात करने के तुंरत बाद बंद कर दिए थे। जिसकी वजह से कुछ पता नहीं चल पा रहा। बता दें कि 4 दिसंबर को कांग्रेस यूथ इलेक्शन चल रहे थे। जहां जाली वोटों को लेकर समर्थकों में बहस हो गई। जिसके बाद आरोपियों ने फायरिंग कर दी, जिसमें तजिंदर सिंह नाम का समर्थक घायल हो गया था। जिसकी टांग में गोली लगी थी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today प्रतीकात्मक फोटो। Full Article
india news प्रदेश के प्रदूषित शहरों में जालंधर पहले और पटियाला दूसरे नंबर पर By Published On :: Fri, 06 Dec 2019 21:15:00 GMT पटियाला. फाॅग पड़ने के साथ ही सूबे में करीब 15 दिन बाद एक बार फिर पाॅल्यूशन का स्तर गंभीर स्थिति में पहुंच गया है। एयर क्वालिटी इंडेक्स के हिसाब से हवा की गुणवत्ता की स्थिति 50 तक होने पर ही यह सांस लेने के लिए शुद्ध हवा मानी जाती है। इस समय औसतन एक्यूआई 263 दर्ज किया गया, जाेकि खराब है। अन्य इंडेक्स की तरह की ही एयर क्वालिटी इंडेक्स भी हवा की गुणवत्ता को बताता है। यह बताता है कि हवा में किन गैसों की कितनी मात्रा घुली हुई है। हवा की गुणवत्ता के आधार पर इस इंडेक्स में 6 केटेगरी बनायीं गयीं हैं। जैसे अच्छी, संतोषजनक, थोड़ा प्रदूषित, खराब, बहुत खराब और गंभीर. जैसे जैसे हवा की गुणवत्ता ख़राब होती जाती है वैसे ही रैंकिंग अच्छी से ख़राब और फिर गंभीर की श्रेणी में आती जाती है। सूबे में सबसे ज्यादा एक्यूआई जालंधर-263,पटियाला-226 दर्ज किया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today प्रतीकात्मक फोटो। Full Article
india news धर्मकोट के विधायक पर हमला करने वाले 5 आरोपी अरेस्ट, 1 दिन के रिमांड पर By Published On :: Fri, 06 Dec 2019 21:27:00 GMT मोगा.2 दिसंबर को कर्ण हत्या कांड के विरोध में हो रहे धरने पर धर्मकोट के विधायक पर हमले के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान गुरदित सिंह, परमजीत सिंह, बोबी, तरसेम सिंह व जसवीर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने अदालत में पेश करके एक दिन के रिमांड पर लिया है।एसएचओ गुरप्रीत सिंह ने बताया कि गाड़ी चालक सवरन सिंह के बयान पर नौजवान भारत सभा के कर्मजीत सिंह कोटकपूरा , पेंडू मजदूर यूनियन के जरनल सक्तर मंगा सिंह, जमूरियत अधिकार सभा के दर्शन सिंह तूर, लोक संग्राम मंच के तारा सिंह निवासी जीरा रोड मोगा के अलावा 80 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ एफआईआर नंबर 256, दो अक्तूबर 2019 को धारा कातिलाना हमला, मारपीट, तोड़फोड़ के आरोप में केस दर्ज किया था।यह है पूरा मामलाबीते शनिवार की रात को गांव मस्तेवाला में नरवैर सिंह की शादी से एक रात पहले डीजे का प्रोग्राम चल रहा था। डीजे वाले युवकों ने सरकारी आदेशों को ध्यान में रखते हुए रात दस बजे डीजे बंद कर दिया था। इसपर युवक खुशी में गोलियां चला रहे थे। इसी में डीजे संचालक कर्ण सिंह को एक गोली लग गई थी। इससे उसकी मौत हो गई थी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 5 accused arrested for attacking Dharmkot MLA, on remand for 1 day Full Article
india news 3 दिन हड़ताल पर रहे मुलाजिमाें को अब नहीं मिलेगी सेलरी By Published On :: Sat, 07 Dec 2019 17:03:00 GMT पटियाला.नवंबर महीने की सैलरी न मिलने के विराेध में मुलाजिम तीन दिन 3,4 व 5 दिसंबर काे काम छाेड़ हड़ताल पर चले गए थे। मुलाजिमाें के दबाव के बाद पंजाब स्टेट बिजली कॉरपोरेशन ने सैलरी जारी कर दी थी, लेकिन अब मैनेजमेंट ने काम न करने वाले मुलाजिमाें की तीन दिन की सैलरी काटने और सर्विस में ब्रेक लगाने काे लेकर पत्र जारी किया है। इससे मुलाजिमाें में राेष है।बिजली मुलाजिमों की जत्थेबंदियां इंप्लाइज फेडरेशन एटक, इंप्लाइज फेडरेशन चाहल, आईटीआई इंप्लाइज एसोसिएशन, इंप्लाइज फेडरेशन पावरकाॅम और ट्रांसको के आधरित बिजली मुलाजिम एकता मंच सूबे के नेता हरभजन सिंह पिलखनी,जनरल सेक्रेटरी गुरवेल सिंह, मनजीत सिंह चाहल, अवतार सिंह शेरगिल और महेंदर सिंह लहरा ने मैनेजमेंट की निंदा की है। उन्होंने कहा कि मुलाजिमों के संघर्ष के लिए मैनेजमेंट और सरकार जिम्मेदार है। जिसने पूरा महीने मुलाजिम और अफसरों से काम करवा कर सैलरी नहीं दी थी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today प्रतीकात्मक फोटो। Full Article
india news एप डाउनलोड करते ही फोन हैक,खाते से निकले 48 हजार By Published On :: Sat, 07 Dec 2019 20:04:00 GMT लुधियाना.एक व्यक्ति गूगल प्ले स्टोर पर एप डाउनलोड कर रहा था। इसी दौरान अचानक मोबाइल हैक हुआ और नौसरबाज ने अकाउंट से 48040 रुपए निकाल लिए। जब मोबाइल पर पैसे निकलने का मैसेज आया तो ठगी का पता चला। थाना डिवीजन नंबर-8 की पुलिस ने हैबोवाल जोशी नगर के प्रवीन कुमार चौधरी की शिकायत पर मामला दर्ज किया।इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता को उसके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने नेट बैंकिंग की सुविधा शुरू होने की बात कही। इसके बाद कॉलर ने प्ले स्टोर पर जाकर क्विक स्पोर्ट एप डाउनलोड करने को कहा। शिकायतकर्ता ने फोन काटकर एप डाउनलोड की। उसे डाउनलोड करते अचानक उसका मोबाइल हैक हो गया।इसी दौरान नेट बैंकिंग के जरिए उसके एसबीआई के खाते से 48 हजार 40 रुपए निकाल लिए। जब शिकायतकर्ता का मोबाइल सही हुआ तो उसे अकाउंट में से पैसे निकलने का मैसेज आया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today प्रतीकात्मक फोटो। Full Article
india news पंजाब में मेडिकल इक्यूपमेंट और सर्जिकल टूल्स बनाएगी कंपनियां, लोगों को मिलेगा राेजगार By Published On :: Sat, 07 Dec 2019 22:21:00 GMT चंडीगढ़ (सुखबीर सिंह बाजवा). पंजाब में मेडिकल इक्यूपमेंट और सर्जिकल टूल्स बनाने वाले की जानकारी रखने वाले लोगों को जल्द सूबे में ही काम मिल सकेगा। राज्य सरकार मेडिकल इक्यूपमेंट बनाने वाली कंपनियों को पंजाब लाने की तैयारी कर रही हैं। पंजाब प्रोग्रेसिव मीट के दौरान देश-विदेश के उद्योगपतियों ने सरकार के साथ बातचीत में इसके लिए रुचि दिखाई। इसलिए सरकार अब इस क्षेत्र की बंद पड़ी (सिक) इंडस्ट्री को रिवाइव करने के लिए बड़े स्तर पर प्रोत्साहित करेगी ताकि पंजाब के लोगों को अपने राज्य में ही काम मिल सके। कभी मेडिकल इक्विपमेंट और सर्जिकल टूल के लिए जालंधर हब हुआ करता था, लेकिन समय बीतने के साथ राज्य के कुछ सुविधाओं का अभाव होने के चलते यह इंडस्ट्री राज्य से बाहर चली गई, इनमें अधिकतर कंपनियों ने अपने प्लांट पड़ोसी राज्य हिमाचल के बद्दी में लगा लिए। इसलिए सरकार अब इन्हें पुन: स्थापित करेगी, ताकि निवेश आए और लोगों को रोजगार के अवसर मिले। इस संबंध में राज्य के उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि हमारी सरकार छोटे छोटे उद्योगों को बढ़ावा देकर अधिक से अधिक रोजगार देना चाहती है। क्योंकि जेसे स्पोर्टस, सर्जीकल टूल्स जैसे छोटे उद्योगों में काफी लोगो को रोजगार मिलता है। इसी के चलते अब छोटे उद्योगों को अामंत्रित किया है।जालंधर, लुधियाना और पटियाला में किए जाएंगे प्लाॅट्स ऑफरछोटी जगह में शुरू किया जा सकता है कामजानकारी के अनुसार मेडिकल इक्विपमेंट और सर्जिकल टूल्स का काम विभिन्न कैटेगरी में किया जाता है। इसके तहत कुछ कैटेगरी के टूल्स छोटी जगह में भी बड़ी संख्या में बन सकते हैं। इसलिए जो लोग अब ऐसा करना चाहेंगे सरकार उन्हें प्रोत्साहित करेगी ताकि वे अपना काम आसानी से शुरू कर सकें। इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा।फोकल प्वाइंट्स में प्लॉट देने के साथ मिलेगी सब्सिडीमेडिकल इक्विपमेंट और सर्जिकल टूल्स बनाने वाली इच्छुक कंपनियों काे सरकार सूबे में स्थित फोकल प्वाइंट्स में जगह उपलब्ध कराएगी। फोकल प्वाइंट्स, जालंधर, लुधियाना, अमृतसर और पटियाला में स्थित हैं, सरकारी इन्हीं शहरों में कंपनियों को प्लॉट देगी ताकि वे आसानी से अपना काम शुरू कर सकें। इसके साथ ही सरकार इन्हें अपना काम शुरू करने के लिए सब्सिडी भी देगी।निवेशकों आंमत्रित करने को होगा सम्मेलनएक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मेडिकल इक्विपमेंट और सर्जिकल टूल्स बनाने वाली कंपनियों को राहत देने पर सरकार विचार कर रही हैं। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से बात हो चुकी है। इस क्षेत्र में निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए जल्द एक विशेष सम्मेलन बुलाया जाएगा। इसमें मेडिकल इक्विपमेंट और सर्जिकल टूल्स बनाने वाले बड़े उद्योगपतियों को आमंत्रित किया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today प्रतीकात्मक फोटो। Full Article
india news पटियाला:महिला टीचर से लूटे एग्जाम फीस के 20 हजार रुपए, टेंशन से मौत By Published On :: Sat, 07 Dec 2019 22:31:00 GMT नाभा/पटियाला. नाभा के प्राइवेट स्कूल मुखी 61 वर्षीय मनजीत काैर से बाइक सवारों ने फीस के 20 हजार रुपए लूट लिए। इन पैसों को भरने में असमर्थ महिला की टेंशन से मौत हो गई। विश्वकर्मा पब्लिक स्कूल की मुखी मनजीत कौर शुक्रवार को स्कूल से बच्चों के एग्जाम फीस के रुपए लेकर घर जा रही थी। रास्ते में दो नकाबपोश बाइक पर आए और पर्स छीनकर फरार हो गए। पर्स में 20 हजार नकदी, बैंक पासबुक, मोबाइल व कुछ दस्तावेज थे। स्कूल मैनेजमेंट को पैसे लौटाने की टेंशन में महिला सदमे में चली गई और देर शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां शनिवार को उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक पति व बेटे की मौत के बाद घर का सारा खर्च मनजीत ही चला रही थी। महिला के 2 बेटे और 1 बेटी है। बड़े बेटे की मौत हो चुकी है। उसके भी 2 बच्चे हैं। इसी टेंशन में वह सदमे में चली गई थी। पुलिस ने 2 अज्ञातों पर केस दर्ज कर लिया है। उनके अनुसार पर्स में 9 हजार रुपए थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today प्रतीकात्मक फोटो। Full Article
india news लंबी छलांग लगाने को थोड़ा पीछे जाना पड़ता, दो तिमाही बाद विकास दर उम्मीद के मुताबिक होगी : नीति आयोग By Published On :: Sun, 08 Dec 2019 02:09:39 GMT पटियाला. पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के सेंटर फार डल्पमैंट इकनौमिकस एंड इन्नोवेशन स्टड्डीज़ (सीडीईआईएस) की तरफ से करवाई जा रही 61वीं इंडियन सोसायटी आफ लेबर इकनौमिकस कान्फ़्रेंस की शुरूआत पंजाबी यूनिवर्सिटी में नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने की। उनका स्वागत पीयू के वीसी डॉ. बीएस घुम्मन ने किया।इस दौरान उन्होने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि लेवर से संबंधित करीब 400 कानून बने थे जिनको सरकार एक साथ ला रही है। उन्होने बताया किसंसद के इस विंटर सेशन में वर्कर्स सेफ्टी एंड वर्किंग कोड पास किया जाएगा। आने वाले समय में सोशल सिक्योरिटी कोड रखा जाएगा। जबकि इंड्रस्ट्रियल रेलेशन कोड भी रखा जाना है।करीब 400 कानून को मर्ज किया जा रहा है। इसका यह फायदा होगा कि जो मजदूर अनऑग्रेनाइज सेक्टर में काम करते है उनको ऑर्गेनाइ सेक्टर में कुछ हद तक लाएंगे। वहीं जब उनसे पूछा कि रिजर्व बैंक ने ब्याज दर में कटौती को रोक कर विकास दर 5 फीसदी कर दिया, इससे 2024-25 में 5 ट्रिलियन डॉलर की इक्नॉमी कैसे बनेगी इसके लिए 15 फीसदी ग्रोथ चाहिए कैसे आएगी।इस पर नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि कई बार देखा होगा लंबी छलाग लगाने के लिए थोड़ा पीछे जाना पड़ता है। फिर दौड़कर आना पड़ता है, शायद यह वह दौर है जिसमें हम पीछे हट रहे है। यह जो कम दर की है वह टेपरेरी है।नीति आयोग के उपाध्यक्ष को सम्मानित करते वीसी।किसानों को अब धान की खेती के अलावा अन्य विकल्प भी तलाशने होंगेेमुझे पूरे उम्मीद है आने वाले दो तिमाही के बाद हमारी विकास दर उम्मीद के मुताबिक हो जाएगी। आप जो कह रहे की 15 फीसदी ग्रोथ रेट होनी चाहिए वह 15 फीसदी नॉमिनल ग्रोथ रेट है। अभी भी हमारी 12 फीसदी नॉमिनल ग्रोथ रेट पर आ गए है। जब हमारी 7 और 8 फीसदी हमारी रियल ग्रोथ रेट हो जाए तो हम 15 फीसदी नॉमिनल ग्रोथ रेट हासिल कर लेगे। बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया कि करीब 8 स्टेट जिसमें पंजाब भी शामिल है उनको जीएसटी का हिस्सा नहीं मिल पा रहा है। इस पर उन्होंेने कहा कि यह जीएसटी काउंसिल का मामला है उनको स्टेट का हिस्सा देना चाहिए।एक सवाल के जवाब में कहा कि मुद्रा स्पूर्ति नहीं बढ़ रही है। आरबीआई 4.3 फीसदी की मुद्रा स्पूर्ती की बात कर रहा है। जबकि डब्ल्यूपीआई 1.5 फीसदी है। अकेले प्याज के रेट बढ़ने से मुद्रा स्पूर्ति नहीं बढ़ेगी। पंजाब की खस्ताहाल इक्नॉमी पर पर उनसे बात की तो उन्होने कहा कि पंजाब सरकार इकनॉमी दुरुस्त करने के लिए कदम उठाए तो वह पंजाब सरकार की मदद करेंगे। इक्नॉमकी में एग्रीकल्चर पर बात की तो उन्होंनेकहा कि पंजाब में एग्रीकल्चर को डायवर्जन करना होगा। धान की खेती के अलावा अन्य विकल्प भी तलासने होगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार। Full Article
india news सीएम की चुनौती, पंजाब में लागू नहीं होने देंगे एनआरसी, हमें बहुमत By Published On :: Sun, 08 Dec 2019 02:10:00 GMT चंडीगढ़.देश में एनआरसी लागू करने की केंद्र की योजना के खिलाफ शनिवार को पंजाब भी खुल कर सामने आ गया है। चंडीगढ़ में एक कार्यक्रम में सीएम अमरिंदर सिंह ने इसे लोकतांत्रिक भावना के खिलाफ बताया। उन्होंने केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि वह सूबे में इसे लागू नहीं होने देंगे।हैदराबाद एनकाउंटर: कोर्ट से बाहर न्याय ठीक नहींहैदराबाद एनकाउंटर पर कैप्टन ने कहा, वह वह चाहे पुलिस पर हमले की सूरत में गोली चलाने के हक में हैं, लेकिन वह अदालतों से बाहर जाकर न्याय देने के खिलाफ हैं क्योंकि यह देश की संवैधानिक भावना के उलट है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह। Full Article
india news अब इमरजेंसी में ई-मेल और फैक्स के जरिए छुट‌्टी ले सकेंगे पुलिस मुलाजिम By Published On :: Sun, 08 Dec 2019 23:40:00 GMT लुधियाना.इमरजेंसी में छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लेकर पुलिस मुलाजिमों को अब इधर-उधर चक्कर काटने की जरूरत नहीं। क्योंकि अब उनके लिए ई-मेल और फैक्स की सुविधा दी जा रही है। जिसकी मदद से कहीं से भी वो अपनी छुट्टी अप्लाई कर सकते हैं और उसे मंजूर भी किया जाएगा। इस सिस्टम को सिर्फ एमरजेंसी के लिए शुरू किया गया है। जिसका मुलाजिमों को काफी फायदा मिलेगा।विभागीय सूत्रों के मुताबिक पहले एमरजेंसी छुट्टी के लिए मुलाजिम या उसके परिजनों को अलग-अलग अधिकारियों के चक्कर काटने पड़ते थे। वहीं, अधिकारियों के पास वर्कलोड होने की वजह से एप्लीकेशन आॅन द टेबल ही रह जाती थी, जब तक मुलाजिम छुट्टी भी काट आता था। फिर देरी की वजह से एडजस्टमेंट नहीं हो पाती थी और मुलाजिमों को तनख्वाह कटवानी पड़ती थी। लेकिन इस सिस्टम से सभी की परेशानी का हल कर दिया गया है।ऐसे अप्लाई कर सकेंगे छुट्टीएमरजेंसी छुट्टी, जैसे कि बीमारी, एक्सीडेंट हो जाता है, तो उसके लिए मुलाजिम अपनी लिखित छुट्टी को (cpo.ldh.police@punjab.gov.in) पर ई-मेल या फिर 0161-2414943 पर फैक्स कर सकते हैं। जिसे देखने के बाद अधिकारी उसी पर रिवर्ट करेंगे, जिससे छुट्टी मंजूर माना जाएगा।दस्तावेज न दिखा पाने पर कटेगी सैलरीजब मुलाजिम छुट्टी से आएगा तो उसको सारे दस्तावेज साथ लेकर आना पड़ेगा, जिस बेस पर उसने छुट्टी ली है। उदाहरण के लिए एक्सीडेंट और बीमारी में डाक्टर की रिपोर्ट, माता-पिता की मौत का सर्टिफिकेट व आदि। जिसे देखने के बाद ही छुट्टी के प्रोसेस को पूरा समझा जाएगा और उसी को देखकर तनख्वाह को अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा।सूत्र बताते है कि पिछले दिनों कुछ मुलाजिमों ने एमरजेंसी की बात कहकर छुट्टियां तो ले ली, लेकिन असलियत में वो थे कहीं और। अधिकारियों के पास 5 से 6 मामले ऐसे आ चुके हैं। एडीसीपी द्वारा ये ऑर्डर इंटर्नल तौर पर जारी किया गया है। जो थानों, पीसीआर, ट्रैफिक मुलाजिम और पुलिस लाइन में तैनात मुलाजिमों के लिए है। इस नए सिस्टम से अधिकारियों की परेशानी हल होगी और उन्हें पता चलेगा कि एक समय में कितने मुलाजिम छुट्टी पर हैं, जबकि पहले इसका भी अंदाजा ही लगाया जाता रहा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today प्रतीकात्मक फोटो। Full Article
india news तीन दिन से बेटे सहित लापता है पटियाला का कारोबारी दंपती, 20 लाख रुपए था कर्ज By Published On :: Tue, 10 Dec 2019 23:47:02 GMT पटियाला.रविवार शाम को भाखड़ा नहर किनारे से एक स्कूटी और सुसाइड नोट बरामद हुआ था। पता चला कि यह स्कूटी जेपी कॉलोनी निवासी उमेश गुप्ता की है जो अपने 6 साल के बच्चे कुनाल और पत्नी सुमन सहित लापता हैं। थाना इंचार्ज हरबिंदर सिंह ने बताया कि स्कूटी बरामद करने के बाद गोताखोर की सहायता से लापता दंपति और बच्चे की तलाश में जुटी हुई है।3 दिन बीत जाने के बाद भी तीनों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। बताया जा रहा है कि उमेश गुप्ता पर करीब 20 लाख का कर्ज था। लापता उमेश कुमार के भाई हिमांशु गुप्ता ने बताया कि उमेश 2 साल से अलग किराए के मकान में रह रहा था। 3 महीने पहले ही उसने जेपी कॉलोनी में किराए का मकान लिया था और स्टेशनरी की दुकान चला रहा था। लेकिन कर्ज लेने का पता नहीं है।भाई हिमांशु ने बताया कि उसके भाई ने करीब 6 लाख का कर्ज ले रखा था। इसके चलते उसने और पिता ने उसका 6 लाख का कर्ज उतार दिया था। वहीं अब 20 लाख का कर्ज फिर कैसे हो गया उन्हें कोई जानकारी नहीं है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today उमेश गुप्ता पत्नी सुमन और उनका बेटा कुनाल। Full Article
india news मुर्राह नस्ल की भैंस ने 33 लीटर दूध देने का रिकॉर्ड बनाया, पाकिस्तानी भैंस से 160 मिली ज्यादा By Published On :: Wed, 11 Dec 2019 04:50:52 GMT लुधियाना.हरियाणा की मुर्राह नस्ल की एक भैंस सरस्वती ने 32.66 लीटर दूध देकर रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के फैसलाबाद की एक भैंस के नाम था, जिसने 32.50 लीटर दूध दिया था। सरस्वती के मालिक हिसार के सुखबीर सिंह ढांडा हैं।उन्होंने बताया,लुधियाना के जगरांव में चल रहे अंतरराष्ट्रीय पीडीएफ डेयरी एक्सपो 2019 में यह रिकॉर्ड कायम हुआ। सुखबीर ने कहा कि कई लोगों ने सरस्वती को खरीदने के लिए मुझसे संपर्क किया। कुछ ने तो मुझे 51 लाख रुपए तक का ऑफर दिया,लेकिन मैंने इनकार कर दिया। मैं इसको खुद से दूर नहीं कर सकता।ऐसी दो और भैंसेगंगा और जमुना हैंंसुखबीर ने बताया,हमने हाल ही में उसके एक बछड़े को तमिलनाडु के एक शख्स को 4.5 लाख रुपए में बेचा है। हमारे पास दो और भैंसें- गंगा, जमुना हैं। मेले में रिजल्ट का ऐलान होने के बाद सरस्वती को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today मुर्राह नस्ल की भैंस। Full Article
india news अमृतसर व जालंधर में छाई घनी धुंध, विजिबिलिटी घटी, ठंड से दो की मौत By Published On :: Wed, 11 Dec 2019 21:35:00 GMT लुधियाना | सूबे के कई जिलों में बुधवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। जालंधर, अमृतसर में कई जगह विजिबिलिटी 100 मीटर रही। अमृतसर में कई फ्लाइट्स देरी से पहुंचीं। दोपहर को कोहरा छंटा तो शाम तक बादल छा गए और ठंडी हवाएं चलीं। वहीं, रामपुरा फूल बस अड्डे व कपूरथला में करतारपुर चुंगी के पास दो की ठंड से मौत की खबर है। वीरवार व शुक्रवार को बारिश का अलर्ट है। हिमाचल व जेएंडके में बर्फबारी की चेतावनी दी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today तल्लन रोड, जालंधर, सुबह 7:30 बजे। Full Article
india news जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू ने कहा- मेरा एनकाउंटर कर देगी पुलिस अमृतसर जेल में करा दें शिफ्ट By Published On :: Thu, 12 Dec 2019 05:00:23 GMT चंडीगढ़/नाभा. पटियाला जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया ने बुधवार काे हाईकाेर्ट में याचिका डालकर आराेप लगाया कि पंजाब पुलिस उसका फर्जी एनकाउंटर करना चाहती है। जेल में उसे भागने के माैके दिए जा रहे हैं ताकि भागते वक्त एनकाउंटर किया जा सके।इसलिए उसे पटियाला जेल से अमृतसर जेल में शिफ्ट किया जाए। भगवानपुरिया की संबंधित याचिका पर जस्टिस हरनरेश सिंह गिल ने पंजाब सरकार को 21 जनवरी के नोटिस जारी करते हुए उसके खिलाफ दर्ज मामलों और शिकायतकर्ताओं की जानकारी मांग ली है।भगवानपुरिया के एडवोकेट प्रदीप विर्क ने अदालत को बताया कि याचिकाकर्ता का जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा व अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से किसी भी प्रकार का काेई संबंध नहीं है। मजीठिया, याचिकाकर्ता के नाम का इस्तेमाल करके रंधावा के खिलाफ अकाली नेता दलबीर सिंह ढिलवां की हत्या मामले में एफआईआर दर्ज करवाना चाहते हैं। इसलिए भगवानपुरिया को रंधावा का गुर्गा बताने की कोशिश की जा रही है। इस पर कई सहमत नहीं दिख रहे।तारीख पर जाते समय अबसुरक्षा भी की जा रही कम पटियाला जेल से अमृतसर अदालत में पेशी के लिए ले जाते हुए उसे दी जाने वाली सुरक्षा को कम किए जाने की शिकायत करते हुए विर्क ने कहा कि जेल में याचिकाकर्ता को पुलिस अधिकारियों द्वारा पीटा जा रहा है, जो कि नियमों का उल्लंघन है। देशद्राेह मामले के 5 आराेपी नाभा मैक्सिमम सिक्योरिटी जेल में, शुरू की भूख हड़ताल देशद्राेह के मामले में जेल में बंद महिला समेत 6 आरोपियाें काे पुलिस डेढ़ साल से काेर्ट में पेश नहीं कर रही है। मोहाली की एडवोकेट कुलविंदर कौर ने वीडियाे जारी कर ये आराेप लगाए हैं। उनका कहना है कि आराेपियाें में एक महिला पटियाला जेल और रणदीप सिंह, जरनैल सिंह, परमिंदर सिंह, हरबिंदर सिंह और सतनाम सिंह नाभा की मैक्सिमम सिक्योरिटी जेल में बंद हैं। पेश न किए जाने से पांचों आराेपियाें ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। लेकिन जेल प्रबंधन ने भूख हड़ताल और पेशी के आरोपों को नकार दिया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today पटियाला जेल (फाइल फोटो) Full Article
india news मुहम्मद फैज खान देश भर में पैदल घूमकर सुना रहे गोकथा; ‘एक गाय की आत्मकथा’ उपन्यास पढ़कर नौकरी छोड़ी By Published On :: Thu, 12 Dec 2019 05:50:08 GMT जालंधर/राजपुरा (बलराज सिंह). तन पर गेरूए कपड़े पहने बुधवार को एक जोगी ने हरियाणा से पंजाब की सीमा में प्रवेश किया। यह समाज को गोसेवा का संदेश देने के लिए देशभर के भ्रमण पर पैदल ही निकले हैं। जितना इनका संदेश मायने रखता है, उससे कहीं ज्यादा प्रेरक इनके इस संदेश के पीछे की कहानी है। यह जोगी छत्तीसगढ़ के रहने वाले मुहम्मद फैज़ खान हैं।38 साल के फैज छत्तीसगढ़ की रायपुर के नया पारा के रहने वाले हैं। इनकी पहचान आज की तारीख में बड़े गोकथा वाचक के रूप में हैं। इनके माता-पिता शिक्षक हैं। फैज ने खुद राजनीति विज्ञान से डबल एमए किया है। चार साल पहले वह रायपुर के सूरजपुर डिग्री कॉलेज में राजनीतिक शास्त्र के प्रवक्ता थे। बात 2012 की है। एक दिन गिरीश पंकज का लिखा उपन्यास ‘एक गाय की आत्मकथा’ पढ़ा तो उसके बाद इनकी जिंदगी ही बदल गई और नौकरी छोड़ गोसेवा में लग गए।देश के कई हिस्सों में गोकथा की। गोहत्या पर प्रतिबंध लगाने को लेकर दिल्ली में अनशन भी कर चुके हैं। फैज ने बताया कि उन्होंने श्री गुरुनानक देव जी से लेकर महात्मा बुद्ध तक के बारे में पढ़ा है। पता चला कि इन महापुरुषों ने भी पदयात्रा की हैं। इन्हीं महापुरुषों की प्रेरणा से आज वह 14 हजार किमी की यात्रा के समापन के करीब हैं। गो सद्भावना का संदेश देने के लिए 24 जून, 2017 को फैज़ ने लेह से कन्याकुमारी तक पैदल यात्रा शुरू की।विभिन्नराज्यों से होते हुई यात्रा 28 सितंबर, 2018 को कन्याकुमारी पहुंची।इसके बाद 15 नवंबर, 2018 को यात्रा का दूसरा पड़ाव शुरू किया। फैज बताते हैं कि पहले यात्रा का समापन अमृतसर में करना था, लेकिन जम्मू-कश्मीर के अलग राज्य बनने के बाद समापन वैष्णो देवी में करने का फैसला किया। आज उनकी यह पदयात्रा राजपुरा के रास्ते पंजाब में प्रवेश कर गई। यात्रा मार्ग में आने वाला पंजाब 22वां राज्य है। अब तक वह 13500 किमी की पदयात्रा कर चुके हैं। करीब 500 किमी यात्रा बाकी है, जिसके बाद समापन 1 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के वैष्णो देवी में होगा।गाय का दूध शिफाफैज खान का कहना है कि कुछ लोगों ने गोमांस को मुस्लिम धर्म के साथ जोड़ दिया है, जबकि यह पूरी तरह गलत है। पैगंबर हजरत मुहम्मद साहिब ने कहा है कि गाय का दूध शिफा (स्वास्थ्यवर्धक) है। उसका मक्खन दवा है और गोश्त बीमारी है। उनका कहना है कि हमारे देश में गाय सबसे जरूरी है। गाय से हमें स्वास्थ्यवर्धक दूध, दही, घी के साथ ही उपयोगी गोबर और गोमूत्र मिलता है। देश के ताजा हालात को लेकर मुस्लिम राजनीति करने वाले हैदराबाद के नेता असदुद्दीन ओवैसी की सोच पर करारी चोट करते नजर आए। फैज़ खान की मानें ताे उनका पैदल चलते का वीडियो देखकर शायद ओवैसी या उनके समर्थक यही कहेंगे कि एक मुसलमान देश छोड़कर जा रहा है, लेकिन हकीकत इसके उलट है।सामान लेकर साथ चलता है ‘कार रथ’फैज ने बताया कि राजस्थान के एक गो सेवक ने यात्रा के लिए उन्हें कार भेंट की थी। इसी को रथ का नाम दिया गया। इसमें उनकी जरूरत का पूरा सामान रहता है। यात्रा में उत्तर प्रदेश के बलिया से पीयूष राय, गाजीपुर से किशन राय, छत्तीसगढ़ से बाबा परदेसी राम साहू और चित्तौड़गढ़ राजस्थान से कैलाश वैष्णव लगातार यात्रा में सहयोग बनाए हुए हैं। पूरी यात्रा के दौरान इस कार रथ को कैलाश वैष्णव ही चला रहे हैं। यात्रा के दौरान वह त्रिपुरा, मेघालय, असम, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश नहीं जा पाए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today छत्तीसगढ़ के रहने वाले मुहम्मद फैज़ खान लोगों को गोकथा का रसास्वादन करवाते हुए। गोसेवा का संदेश देने के लिए पदयात्रा पर निकले फैज खान और उनके सहयोगी। श्रद्धालुओं ने फैज खान को गाय की सुंदर कलाकृत्ति भेंट की। फाइल फोटो हरियाणा से पंजाब की सीमा में प्रवेश करने से पहले विदाई लेते गोसेवक मुहम्मद फैज़ खान। Full Article
india news सूबे में दिनभर बारिश, दिन भी रात जैसा ठंडा By Published On :: Thu, 12 Dec 2019 22:42:00 GMT लुधियाना. सूबे में गुरुवारको दिनभर रुक-रुककर हुई बारिश से दिन भी रात जैसा ठंडा रहा। जालंधर, लुधियाना, व अमृतसर समेत कई जिलों में बारिश के बाद दिन का पारा 8 डिग्री तक लुढ़क गया है। इससे दिन-रात के पारे में 2 से 3 डिग्री का ही फर्क है।आईएमडी के मुताबिक सूबे में गुरुवारको 2 एमएम बारिश हुई। सबसे ठंडा शहर बठिंडा रहा। यहां दिन का पारा 13.9 डिग्री रहा। वहीं, इस बार शीतलहर नए साल से 19 दिन पहले शुरू हो गई है। पिछले साल दिसंबर में कम बारिश से रात का ही पारा गिरा था। किसानों ने बारिश को गेहूं, सरसों के लिए फायदेमंद बताया है।आगे क्या- आज भी बारिश के आसारविभाग ने शुक्रवार को भी सूबे में बारिश की संभावना जताई है। शनिवार से घना कोहरा पड़ सकता है। रविवार से फिर मौसम में बदलाव आएगा। वहीं, गुरुवारको सुबह के समय कई जगह घना कोहरा छाया रहा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today शिमला @ शाम 6:00 बजे : रिज पर सीजन की पहली बर्फबारी Full Article
india news पावरकाॅम काउ सेस के नाम पर अब प्रति यूनिट 2 पैसे वसूलेगा By Published On :: Fri, 13 Dec 2019 21:58:00 GMT पटियाला.पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) काउ सेस के नाम पर उपभोक्ताओं से पहले ही करोड़ों रुपए वसूल रहा है। अब सूबे की 18 नगर काैंसिल व पंचायताें से पावरकाॅम काउ सेस के नाम पर प्रति यूनिट 2 पैसे वसूल करेगा।लाेकल बाॅडी से मिली मंजूरी के बाद पावरकाॅम ने नाेटिफिकेशन जारी करके संबंधित अधिकारियाें काे बिजली बिल के साथ प्रति यूनिट 2 पैसे काउ सैस वसूल करने के आदेश जारी किए हैं। सूबे में पहले 99 नगर काैंसिल व पंचायते थीं, अब 18 ओर नगर काैंसिल ओर पंचायतें जुड़ने के बाद इनकी संख्या 117 हाे गई है। जानकारी अनुसार पावरकाॅम ने 99 नगर काैंसिल अाेर पंचायताें से हर महीने 90 लाख के करीब काउ सैस इकट्ठा हाेता है, जाे अब बढ़कर एक कराेड़ से ज्यादा हाेने की उम्मीद है।ये हैं नई नगर काैंसिल और पंचायतेंनगर पंचायत भाई रूपा, नगर पंचायत बाेहा, नगर पंचायत काेट समीर, नगर पंचायत महराज, नगर पंचायत तलवंडी साबाे, नगर पंचायत माेड है अाेर नगर काैंसिल सानेवाल, नगर काैंसिल नकाेदर, नगर काैंसिल संगत, नगर काैंसिल रामपुराफुल, नगर काैंसिल सुनाम, नगर काैंसिल लालडु, नगर काैंसिल फाजिल्का, नगर काैंसिल रमन, नगर काैंसिल धुरी, नगर काैंसिल फरिदकाेट, नगर काैंिसल नाभा का नाम शामिश हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today प्रतीकात्मक फोटो। Full Article