india news महिलाओं की 800 मीटर दौड़ में नेशनल फिजिकल काॅलेज की हरमिलन का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन By Published On :: Sat, 19 Oct 2019 01:50:35 GMT पटियाला. पंजाबी यूनिवर्सिटी में खेल की सालाना एथलेटिक्स मीट में शुक्रवार को महिलाओं की 800 मीटर दौड़ में नेशनल फिजिकल काॅलेज चुपकी समाना की राष्ट्रीय एथलीट हरमिलन बंैस ने रिकॉरउ तोड़ प्रदर्शन किया। उसने अपने पिछले साल का रिकाॅर्ड, जो कि 2:13.76 सेकेंड था, को तोड़ा। 2:13.15 सेकेंड का नया रिकाॅर्ड कायम किया। श्री गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व को समर्पित मीट वीसी डा. डॉ. बीएस घुम्मन की अध्यक्षता में हो रही है।800 मीटर में ही सरकारी महिंद्रा काॅलेज की ऐथलीट रेनू रानी और ज्योति ने क्रमश: 2:19.41 सेकेंड के साथ दूसरा और 2:50.40 सेकेंड के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। मुख्य मेहमान मदन लाल जलालपुर ने हरमिलन को 31, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं रेनू रानी और ज्योति को 21-21 हजार नकद इनाम दिया।40 लड़कियां और 45 लड़कों की टीम ले रही हिस्सास्पोर्ट्स डॉयरेक्टर डा. गुरदीप कौर रंधावा के नेतृत्व में तीन तीन तक चलने वाले इन मुकाबलाें में पीयू के काॅलेजों की 40 लड़कियां और 45 लड़कों की टीमों के 900-900 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। पहले दिन विधायक मदन लाल जलालपुर मुख्य मेहमान रहे। सहायक डायरेक्टर स्पोर्ट्स डा. दलबीर सिंह रंधावा और महेन्दरपाल कौर ने मेहमानों का स्वागत किया। ए क्लास आफिसर्स एसोसिएशन ने मुख्य मेहमान का स्वागत किया। डीन अकादमिक मामले डा. गुरदीप सिंह बत्रा ने विभाग के काम की सराहना की। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today एथलेटिक्स मीट में दौड़तीं हरमिलन। Full Article
india news चाकू दिखाकर युवती का बैग छीन भागा बदमाश, चाय वाले ने बहादुरी दिखा पकड़ा By Published On :: Sat, 19 Oct 2019 11:18:40 GMT लुधियाना. लुधियाना के सराभा नगर में खरीददारी कर रही एक युवती को सब्जी काटने वाला चाकू दिखा एक बदमाश ने बैग छीन लिया। भाग खड़े हुए इस युवक को पास ही मौजूद चाय वाले ने दौड़कर दबोच लिया। इसके बाद सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपीको पुलिस के हवाले कर दिया गया।साउथ सिटी में रहने वाली पंजाब यूनिवर्सिटी में बी-कॉम फाइनल ईयर की छात्रा गुरनूर कौर किप्स मार्केट के आर्चीज शोरूम से खरीदारी कर घर लौट रही थी। जैसे ही वह सड़क पर पार्क की अपनी कार में बैठने लगी तो एक युवक उसके पास आया और सब्जी काटने वाला चाकू दिखाकर पर्स मांगने लगा। उसने शोर मचाया और पर्स जोर से पकड़ लिया। इस दौरान आरोपी युवक ने वहां से भागने का प्रयास किया। घटनास्थल के पास ही चाय की रेहड़ी लगाने वाले युवक ने आरोपी को पकड़ लिया।किप्स मार्केट में चाय की दुकान चलाने वाले गुरप्रीत सिंह ने बताया कि झपटमारी के बाद युवती द्वारा शोर मचाने पर बदमाश वहां से भाग चुका था, मगर गुरप्रीत ने उसका पीछा कर कुछ ही दूरी पर दबोच लिया। उसके पास चाकू था, जिससे उसने गुरप्रीत को डराने का भी प्रयास किया था।जब तक बदमाश को पकड़ा गया, सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी थी। इसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। उसकी पहचान ढोलेवाल निवासी अरविंदर सिंह के रूप में हुई है। थाना डिवीजन पांच के सब इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह के अनुसार आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।& Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today पुलिस की गिरफ्त में बैग छीनने का आरोपी। Full Article
india news हैलो राजीव जी! मैं विधायक रणदीप बाेल रहा, मेरे पीए की लड़की की फीस भर दो By Published On :: Sun, 20 Oct 2019 00:25:44 GMT अमलोह. अमलोह हलके में विधायक का पीए बन एक व्यक्ति से 87 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित राजीव कुमार ने बताया कि उसकी अमलोह सराफा बाजार में मनी ट्रांसफर की दुकान है। 17 अक्टूबर को सुबह साढ़े 9 बजे एक व्यक्ति का फोन आया और कहा कि मैं विधायक रणदीप सिंह का पीए सहगल बोल रहा हूं। मेरी बेटी चंडीगढ़ में पढ़ती है उसकी ट्यूशन फीस 24 हजार के करीब भरनी है। उसने एसबीआई बैंक का अकाउंट नंबर (20383624740) दिया और कहा कि साक्षी नाम के इस खाते में 24 हजार रुपए डाल देना।मैं इलेक्शन में बिजी हूं आप पेमेंट विधायक काका रणदीप सिंह के घर से ले जाना या फिर राहुल नाम का लड़का आपको पैसे दे जाएगा। इसके बाद आरोपी ने किसी और साथी से बात करवाई जो विधायक रणदीप की आवाज से मिलती थी उसने कहा कि हैलो राजीव, मैं रणदीप बोल रहा हूं मेरे पीए की बेटी की फीस भर देआ। इसके बाद आरोपियों के बताए खाते में दो बार 22876, 22876 रुपए ट्रांसफर कर दिए। पीड़ित ने बताया कि इसके बाद फिर सहगल का फोन आया और बोला कि आपके खाते में 60000 रुपए की राशि एनईएफटी करवा दी है। जब मैने रुपए आने से मना किया तो आरोपी ने कहा कि कोई बात नहीं मैं फिर से करवा देता हूं। आप बाकी के 13600 रुपए भी उसी खाते में ट्रांसफर कर दो। इसके बाद 13600 रुपए भी आरोपियों के खाते में ट्रांसफर कर दिए।ऐसे हुआ खुलासा : विधायक के ऑफिस से पता चला कि ठगी कोई और कर रहा हैपीड़ित ने बताया कि 18 अक्टूबर को फिर से आरोपी का फोन आया और कहा कि रुपए मिल गए हैं। मना किया तो आरोपी ने कहा कि आप 28644 रुपए और भेज दो। राहुल नाम का लड़का 2 बजे आपको 50 हजार रुपए दे जाएगा। फिर से उनके खाते 28644 रुपए जमा कर दिए। पीड़ित ने बताया कि जब शाम को कोई भी पैसे देने नहीं आया तो मैं खुद विधायक रणदीप सिंह के दफ्तर पर पहंुचा और सहगल के बारे में पता किया। तब पता चला कि यहां सगहल नाम को कोई व्यक्ति नहीं है। तब तक आरोपी 87906 रुपए ठग चुके थे।साक्षी नाम का है अकाउंट: एसएचओथाना अमलोह के एसएचओ अमरदीप सिंह ने कहा कि मामले में पीड़ित ने जिस खाते में रुपए ट्रांसफर किए हैं वह अकाउंट एसबीआई का है जो मुजफ्फरनगर की साक्षी के नाम पर है। वहीं, जिस एटीएम से ट्राजेंक्शन हुई है वह गोआ के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।विधायक रणदीप बोले, मेरे पास सहगल नाम का कोई पीए नहींविधायक काका रणदीप सिंह ने बताया कि उनके पास सहगल या राहुल नाम का कोई भी व्यक्ति काम नहीं करता है। मामला ध्यान में हैं और इसकी जांच के लिए अमलोह के डीएसपी को केस दर्ज करने के लिए कह दिया है।पीए ने कहा, सभी जानते हैं कौन है विधायक का पीएविधायक काका रणदीप सिंह के पीए राम कृष्ण भल्ला ने बताया कि विधायक के नाम पर किसी व्यक्ति द्वारा उनका पीए सहगल बनकर जो ठगी की है, उसका दुख है। सहगल ने काका रणदीप सिंह के नाम का गलत इस्तेमाल किया है। सभी इलाके को पता है कि उनका पीए कौन है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today प्रतीकात्मक फोटो। Full Article
india news कैदी पति जेल से देता था ऑर्डर, 2 कांस्टेबल संग पत्नी हेरोइन की डिलीवरी देती गिरफ्तार By Published On :: Sun, 20 Oct 2019 00:34:09 GMT लुधियाना. पंजाब पुलिस की खाकी एक बार फिर दागदार हुई है। एसटीएफ की टीम ने महिला तस्कर अंजू भारती के साथ मिलकर नशे की सप्लाई करने वाले दो कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह और धरमिंदर सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 12 ग्राम हेरोइन, 10 ग्राम चरस और एक एक्टिवा बरामद हुई है। तीनों को अदालत में पेश कर पुलिस ने रिमांड पर लिया है।वहीं, जेल में बंद महिला के पति बब्बू भारती को पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ करेगी। एसटीएफ इंचार्ज हरबंस सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी मिली थी कि दोनों कांस्टेबल महिला तस्कर के साथ मिलकर नशे का कारोबार करते हैं जो कि सीपी आॅफिस के नजदीक पोस्ट आॅफिस के पास नशे की डिलीवरी संबंधी इकट्ठा होंेगे। सूचना के आधार पर उन्होंने रेड की और तीनों को गिरफ्तार कर लिया। नशा आरोपियों ने एक्टिवा की डिग्गी में दस्तावेजों के नीचे छिपाकर रखा था। फिलहाल मुलाजिमों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है।हत्या के केस में बंद आरोपी की कांस्टेबलों से जेल में हुई थी मुलाकातपूछताछ के दौरान आरोपी कांस्टेबल गुरप्रीत ने बताया कि वो सेंट्रल जेल में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर था, लेकिन अब वो पुलिस लाइन में शिफ्ट हो गया, जबकि धरमिंदर पहले से ही पुलिस लाइन में तैनात था। जेल की ड्यूटी के दौरान आरोपी गुरप्रीत जेल में हत्या के मामले में बंद बब्बू भारती के संपर्क में आया। जिसने उसे कहा कि वो उसके लिए नशे की सप्लाई करेगा तो उसे अच्छे पैसे मिलेंगे। इसके बाद गुरप्रीत के मन में लालच आ गया और उसने अपने साथी धरमिंदर को भी साथ मिला लिया। जेल के अंदर से फोन पर बब्बू दोनों मुलाजिमों से बात करने लगा और अपनी पत्नी अंजू को उनका नंबर दे दिया। जेल से बब्बू नशा लेकर आने की जगह बताता था। पत्नी नशा लाकर दोनों मुलाजिमों को दे देती थी। फिर बब्बू दोनों को नशा पहुंचाने की जगह बताता था। आरोपियों को हर चक्कर के 8 से 10 हजार रुपए मिलते थे।नेताओं का गनमैन रहा है धरमिंदरपुलिस के मुताबिक आरोपी धरमिंदर पुलिस के कई अधिकारियों के साथ-साथ धार्मिक नेताओं का गनमैन भी रह चुका है। इसके अलावा गुरप्रीत जेल में भी रहा है। पुलिस उसका जेल का रिकाॅर्ड भी चैक करवा रही है कि कहीं वहां भी वो नशे की सप्लाई तो नहीं करता था। यही नहीं पुलिस जेल में बंद आरोपी बब्बू को भी प्रोडक्शन वारंट पर ला रही है ।मोहाली लैब में भेजे गए मोबाइलदोनों मुलाजिमों व महिला के मोबाइल फोन को पुलिस द्वारा मोहाली लैब में भेजा गया है, ताकि टेक्निकल तौर पर उसकी जांच की जा सके। क्योंकि जेल में बंद आरोपी और बाहर इन तीनों आरोपियों की मोबाइल लोकेशन और काॅलिंग को ट्रेस करने के बाद पता चला है कि आरोपियों में दिन में चार से पांच अलग-अलग बार बातें होती रहती थी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today प्रतीकात्मक फोटो। Full Article
india news एक दिन में 500 जगह जली पराली, मालवा में सबसे ज्यादा, जागरुकता मुहिम भी बेअसर By Published On :: Sun, 20 Oct 2019 22:16:24 GMT पटियाला. सरकार की ओर से किसानों को पराली न जलाने को लेकर चलाई जा रही मुहिम बेअसर साबित होती जा रही है। सूबे में रविवार को ही एक दिन में 500 पराली जलने की घटनाएं सामने आई हैं। सरकार की लाख काेशिशाें के बाद भी पराली जलाने की घटनाएं कम होने बजाय तेजी से बढ़ रही हैं। 23 सितंबर से 19 अक्टूबर शाम सात बजे तक राज्य में 2641 जगह पराली जलने की घटनाएं सामने अाई हैं जो पिछले वर्ष की तुलना में 383 घटनाएं ज्यादा हैं।किसान पराली काे अाग न लगाएं इसकाे लेकर सरकार ने हर जिले में डीसी की अगुवाई में एक टीम गठित की है जाे गांव-गांव जाकर ग्रामीणाें काे पराली न जलाने के लिए जागरूक करेंगे। लेकिन पिछले वर्ष के टूटते रिकाॅर्ड जागरूकता की पाेल खाेलने के लिए काफी हैं। पंजाब रिमाेट सेंसिंग सेंटर द्वारा सैटेलाइट से पराली काे अाग लगने की ली गईं तस्वीराें के मुताबिक 19 अक्टूबर को 446 घटनाएं रिकाॅर्ड की गईं थीं।कहां कितनी जगह जली परालीअमृतसर में 18, बरनाला में 1, बठिंडा में 15, फतेहगढ़ में 18, फरीदकाेट में 34, फाजिल्का में 20, फिराेजपुर में 167, गुरदासपुर में 130, हाेशियारपुर में 06, जालंधर में 13, कपूरथला में 13, लुधियाना में 2, मानसा में 16, मोगा में 6, मुक्तसर में 13, एसबीएस नगर में 02, पटियाला में 68, रुपनगर में 01, एसएएस नगर में 11, संगरूर में 12 जगह और तरनतारन में 134 जगह पर पराली जलाई गई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today प्रतीकात्मक फोटो। Full Article
india news मुलाजिमों पर नजर रखने को बनाई इंटरनल विजिलेंस टीम By Published On :: Sun, 20 Oct 2019 22:28:33 GMT लुधियाना (गगनदीप रत्न).खाकी को दागी करने वाले मुलाजिमों की लिस्ट लंबी होती जा रही है। जिसे देखकर अब अधिकारी खुद परेशान हैं। यही वजह है कि एसटीएफ टीम द्वारा हेरोइन समेत पकड़े गए पंजाब पुलिस के दो कांस्टेबल का मामला सामने आने के बाद सीपी राकेश अग्रवाल ने विभाग में इंटरनल विजिलेंस टीम बना दी है। जोकि संदिग्ध मुलाजिमों की डिटेल जुटाएगी, जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।पिछले एक साल की बात करें तो अलग-अलग मामलों में 19 पुलिस मुलाजिमों के खिलाफ पर्चा दर्ज व विभागीय कार्रवाई की जा चुकी है। इनमें 6 मुलाजिम विजिलेंस के ट्रैप में रिश्वत लेने, 5 नशा तस्करी व नशे का सेवन के, 3 मुलाजिम केस प्राॅपर्टी को बेचने और 5 मुलाजिम लापरवाही दिखाने के मामले में विभाग से दागदार होकर निकले हैं। इनमें से कुछ को विजिलेंस विभाग ने पकड़ा तो कुछ को लोकल पुलिस ने।टीम को अलग से दिए वाॅकी-टाॅकीपुलिस के इंटर्नल विजिलेंस विंग को एक आईपीएस अधिकारी लीड करेंगे। उनके नीचे 10 मुलाजिम रहेंगे, जोकि थानों और पुलिस के अलग-अलग आफिसों में विजिट करके वहां काम करने वाले मुलाजिमों पर नजर रखेंगे। अगर कोई पीड़ित सीपी या आईपीएस अधिकारी को शिकायत देता है, तो टीम उक्त मुलाजिम की सुबह से शाम तक की रिपोर्ट अधिकारियों को देंगे। पैसे लेन-देन का दिन जब तय हुआ तो अधिकारियों को साथ ले जाकर मुलाजिम का ट्रैप लगाया जाएगा। इस टीम को अलग से वाॅकी-टाॅकी सैट भी दिए जा रहे हैं।शिकायत करने के िलए होती थी परेशानीइससे पहले मुलाजिमों के खिलाफ की शिकायत करने के िलए कोई साधन नहीं था। लेकिन अब लोग पुलिस के वाह्ट्सएप नंबर 78370-18600 पर शिकायत कर सकते। इसके अलावा सीपी के नंबर 78370-18501 पर भी अपनी परेशानी बता सकते है या उन्हें cpludhiana.city@gmail.com पर लिखित मेल कर अपना नाम गुप्त रख सकते है। इस पर लोग पुलिस द्वारा रिश्वत मांगने, मामले को दबाने के िलए प्रैशर बनाने, नाकों पर रिश्वत मांगने और थानों में हो रही कोई भी गड़बड़ी की शिकायत कर सकते है।पब्लिक स्पीक गुरशरण सिंह का कहना है कि अगर एेसा कुछ किया जा रहा है तो उसे आगे तक लेकर जाना होगा। एेसा न हो कि अधिकारियों के बदलते ही मुहिम भी ठप हो जाए। हमने एक इंटरनल विजिलेंस विंग बनाया है, जोकि मुलाजिमों पर नजर रखेगा। अगर वो सही मिलती है तो मुलाजिम को नौकरी से बर्खास्त किया जाएगा, क्योंकि दागदार मुलाजिमों की विभाग को जरूरत नहीं। इस विंग को मैं खुद और बाकी के अधिकारी देखेंगे। -राकेश अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर ऋषि जैन का कहना है कि पुलिस का कदम काफी सराहनीय है। इससे करप्शन पर रोक लगेगी और लोग बेझिझक थानों में अपना काम करवा सकेंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today पंजाब पुलिस। Full Article
india news प्रचार बंद हो जाने के बावजूद फेसबुक पर वोट मांग आचार संहिता तोड़ी अकाली उम्मीदवार ने, नोटिस By Published On :: Mon, 21 Oct 2019 09:22:39 GMT लुधियाना. पंजाब विधानसभा उपचुनव में लुधियाना की दाखां सीट से शिरोमणि अकाली दल-भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारमनप्रीत सिंह अयाली को सोमवार को चुनाव आयोग ने नोटिस किया है। अयाली पर आरोप है कि मतदान प्रक्रिया के शुरू होने से 48 घंटेपहले बंद हो चुके चुनाव प्रचार संबंधी नियम का उन्होंने उल्लंघन किया है। चुनाव अधिकारी अमरिंदर सिंह मल्ली ने बताया कि शिअद के उम्मीदवार मनप्रीत अय्याली ने सोमवार सुबह आठ बजे फेसबुक पर लाइव होकर वोट मांगे हैं। इसके लिए उन्हें नोटिस जारी किया गया है।एसडीएम अमरिंदर सिंह मल्ली ने बताया कि चुनाव आयोग के नियम के अनुसार कोई भी किसी सी भी पार्टी का उम्मीदवार मतदान के 48 घंटे पहले प्रचार नहीं कर सकता। चुनाव के लिए सोशल मीडिया पर भी प्रचार नहीं किया जा सकता है, इसलिए शिअद प्रत्याशी को नोटिस जारी किया गया है। दरअसल प्रदेश की बाकी तीन विधानसभासीटों की तरह दाखां के लिए भी सुबह 7 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी,लेकिन इस करीब 1 घंटे बाद 8 बजेशिअद-भाजपा प्रत्याशी मनप्रीत सिंह अयालीने फेसबुक पर लाइव आकर लोगों से वोट की अपील की।वर्करों में भिड़ंत के बाद दी थी चेतावनीमतदान से एक दिन पहले सामान बांटने को लेकर कांग्रेस और अकाली वर्कर आमने-सामने हो गए थे। वर्करों के बीच हुई भिड़ंत के बाद सांसद रवनीत सिंह बिट्टू और शिअद उम्मीदवार मनप्रीत सिंह अयाली फेसबुक पर लाइव हो गए थे। शिअद उम्मीदवार अयाली ने कांग्रेस सरकार को चेतावनी दी कि चुनाव में अगर किसी प्रकार की धक्केशाही की कोशिश की जाएगी तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।इसी दौरान सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने फेसबुक पर लाइव होकर शिअद को चेतावनी दी थी कि गुंडागर्दी बंद कर दें। अगर वह नहीं मानेंगे तो चुनाव वाले दिन शिअद वर्करों को घर से बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today शिअद-भाजपा उम्मीदवार मनप्रीत सिंह अयाली। Full Article
india news कंपनियां एक माह में डालें स्पैन की 4 छतें : एनएचएआई By Published On :: Tue, 22 Oct 2019 23:19:23 GMT लुधियाना. फिरोजपुर रोड चुंगी से लेकर भारत नगर चौक तक बन रहे 8 किमी के एलिवेटेड रोड का निर्माण काफी धीमा हो चुका है। ये डेडलाइन अप्रैल 2020 तक पूरा नहीं हो पाएगा। दैनिक भास्कर ने प्रोजेक्ट को लेकर ग्राउंड रिपोर्ट भी प्रकाशित की, जिसमें बताया गया कि सिर्फ 14 फीसदी ही दो सालाें में काम हो पाया है। शहरवासी रजत सूद ने एनएचएआई की देखरेख में चल रहे इस धीमी गति वाले प्रोजेक्ट के संबंध में ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज ऑफ इंडिया के मंत्री नितिन गडकरी को शिकायत भेजी है।शिकायत में ये भी बताया गया है कि पानीपत-जालंधर हाईवे प्रोजेक्ट भी शहर में अधूरा है, जिसके कारण करीब 100 मौतें सड़क हादसे में हो चुकी हैं। ऐसे में एनएचएआई के इस अधूरे प्रोजेक्टों के कारण ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने निवेदन किया है कि इन प्रोजेक्टों को पहल के आधार पर पूरा कराया जाए। वहीं, इसके बाद एनएचएआई ने कंस्ट्रक्शन कंपनियों पर सख्ती करते हुए कहा कि एक महीने में स्पैन की चार छतें डालने का लक्ष्य रखें।एक महीने में बन रही हैं स्पैन की दो छतेंबता दें कि एनएचएआई ने जाॅइंट वेंचर में दो काॅन्ट्रेक्ट कंपनियों को 8 किलोमीटर का पुल निर्माण का कार्य सौंपा है। इसमें एक कंपनी की तरफ से 3.5 किलोमीटर एरिया फिरोजपुर चुंगी से वेरका मिल्क प्लांट नहर तक, जबकि दूसरी कंपनी ने वेरका मिल्क प्लांट नहर के आगे से भारत नगर चौक 4.5 किलोमीटर का एरिया कवर करना है। ऐसे में दोनों कंपनियों ने एक साथ एक महीने में स्पैन वाली एक साथ 6 छतें डालनी थी। इस हिसाब से अप्रैल 2020 तक यह कार्य पूरा होता। लेकिन मौजूदा समय में सिर्फ एक ही कंपनी स्पैन वाली छतें डाल रही है, जो महीने में सिर्फ दो ही स्पैन डाल पा रही है। अभी तक 28 छतें डाली जा चुकी हैं, जबकि 196 टोटल डाली जानी हैं। अगर इस हिसाब से ही काम चलता रहा तो ये कार्य सात सालों में पूरा होगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today प्रतीकात्मक फोटो। Full Article
india news 633 में से 397 को 2 साल के लिए मिली नौकरी, फिर होंगे बेरोजगार By Published On :: Tue, 22 Oct 2019 23:56:03 GMT रोपड़. जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो में प्लेसमेंट कैंप लगाया गया और रोजगार कैंप के दौरान 633 प्रार्थियों ने भाग लिया और 397 प्रार्थियों का चयन किया गया। सिक्योरिटी गार्ड, सुपरिवाइजर, कंप्यूटर आप्रेटर व अन्य पदों के लिए दसवीं से लेकर बीटैक तक किए युवा पहुंचे थे।कैंप के दौरान पहुंची विभिन्न कंपनियों ने प्रार्थियों को विभिन्न राज्यों दिल्ली, गुड़गांव, पूना, हिमाचल प्रदेश, फरीदाबाद में रोजगार देने के लिए 8 हजार से 14 हजार रुपए तक वेतन देने के लिए कहा लेकिन वह भी पक्के तौर पर रोजगार नहीं दिया जाएगा केवल 2 वर्ष के लिए नौकरी पर रखा जाएगा और उसके बाद अगर काम ठीक लगा तो नौकरी रहेगी नहीं तो फिर बे- रोजगार होना पड़ेगा। ऐसे में अगर बे-रोजगार नौजवान नौकरी करते भी हैं तो इतने कम वेतन मेंे गुजारा करना मुश्किल साबित हो रहा है। सीपीआईएम पंजाब राज्य कमेटी मेंबर कामरेड सुरजीत सिंह ढेर ने कहा कि नौजवानों को याेगयता अनुसार कम से कम 21 हजार रुपए वेतन देना चाहिए जोकि सुप्रीम कोर्ट का भी फैसला है। नौजवानों को दो-तीन वर्ष की ट्रेनिंग देने के बहाने उनका शोषण किया जा रहा है।1994 में किया था अप्लाई आज तक नजदीक नहीं मिला रोजगारगांव पुरखाली के बलदेव सिंह ने बताया कि उन्होंने वर्ष 1994 में रोजगार दफ्तर में रोजगार के लिए अप्लाई किया था और अभी तक कोई भी रोजगार नहीं मिला है और अब बार-बार विभाग की तरफ से बुलाया जाता है। उन्होंने कहा कि उक्त कंपनी की तरफ से बद्दी (हिमाचल प्रदेश) में नौकरी देने के लिए कहा गया और वेतन 8 हजार रुपए प्रति महीना देने के लिए कहा और वह भी 2 वर्ष के लिए उसके बाद यह पक्का नहीं कि नौकरी रहेगी या नहीं। इसी तरह गांव मानखेड़ी के कर्म सिंह ने बताया कि उन्होंने दसवीं पास के चलते 1994 में रोजगार के लिए अप्लाई किया था और बार-बार इंटरव्यू देने पर उक्त कंपनियों ने 2 वर्ष के लिए नौकरी पर रखा गया था और अब पूना राज्य के लिए तीन वर्ष के लिए 3 लाख रुपए का पैकेज दिया जा रहा है जोकि 8 हजार रुपए की करीब महीना बनता है लेकिन तीन वर्ष के बाद कुछ पता नहीं की नौकरी रहेगी कि नहीं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today रोजगार मेले में हिस्सा लेने पहुंचे लोग। Full Article
india news नेशनल फुटबॉल खिलाड़ी को गोली मारने पर 20 के खिलाफ केस दर्ज, कांग्रेस नेता भी शामिल By Published On :: Wed, 23 Oct 2019 09:59:46 GMT लुधियाना. लुधियानाजिले में मुल्लापुर दाखां विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतदान के दौरान जाली वोटों को लेकर हुई झड़प में फुटबॉल के नेशनल खिलाड़ी गोपी को गोली लगने के मामले में पुलिस ने 20 लोगों पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। इनमें कांग्रेस के सीनियर नेता दलजीत सिंह भोला का नाम भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में छापेमारी करनी शुरू कर दी है। दूसरी ओर डीएमसी अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक गोपी की हालत स्थिर है। कुछ ही दिनों में उसे छुट्टी मिल जाएगी।सोमवार शाम करीब 5 बजे गांव जांगपुर इलाके में कांग्रेसी नेता दलजीत सिंह भोला अपने साथियों के साथ बूथ पर पहुंच गए। आरोप है कि इन लोगों ने जाली वोटें डालने की कोशिश की और उसके बाद बूथ ही कैप्चर करने की कोशिश करने लग गए। जब अकाली दल समर्थकएवं गांव जांगपुर फुटबाल के नेशनल खिलाड़ी गुरप्रीत गोपी ने रोकने की कोशिश की तो कांग्रेसियों ने उन पर हमला कर दिया। इस दौरान जमकर पथराव हुआ और दलजीत सिंह भोला समेत कांग्रेसियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। गोली फुटबॉल के नेशनल खिलाड़ी गुरप्रीत गोपी को लगी। हमला करने के बाद कांग्रेसी मौके से चले गए। घायल गोपी को इलाज के लिए डीएमसी अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही दाखां डीएसपी गुरबंस सिंह बैंस मौके पर पहुंचे।लोक इंसाफ पार्टी और अकाली दल में भी रहे हैं भोलागांव जांगपुर फुटबाल के नेशनल खिलाड़ी पर गोली चलाने के आरोपी दलजीत सिंह भोला पिछले लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जिला प्रधानगी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए थे। इससे पहले वह लोक इंसाफ पार्टी के संयोजक एवं विधायक सिमरजीत सिंह बैंस के सबसे खासमखास थे। भोला ने बैंस के साथ मिलकर रेत माफिया के खिलाफ अभियान चलाया था। इस मामले में भी भोला के खिलाफ के पुलिस ने मामला दर्ज किया था। दलजीत सिंह भोला कुछ समय के लिए सिमरजीत सिंह बैंस के साथ मिलकर अकाली दल में भी शामिल हुए थे। भोला को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल किया था।इन पर हुई एफआईआर दर्जअब फायरिंग के मामले में पुलिस ने घायल फुटबॉल खिलाड़ी गोपी के दोस्त शमशेर सिंह की शिकायत पर टिब्बा रोड निवासी कांग्रेसी सीनियर नेता दलजीत सिंह उर्फ भोला, उसके भाई कुलविंदर सिंह ग्रेवाल, जांगपुर निवासी कांग्रेसी सरपंच अमरजीत सिंह, दलजीत सिंह उर्फ हैप्पी, जगतार सिंह उर्फ जग्गी, सिमरणजीत सिंह उर्फ सिम्मी, अश्वनी कुमार, कर्ण सपरा के अलावा कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।घायल गोपी का हाल जानने पहुंचे कांग्रेसीगांव जांगपुर इलाके में गोली कांड के दौरान घायल हुए गुरप्रीत गोपी का हाल जानने के लिए कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु, कांग्रेसी उम्मीदवार संदीप संधू, विधायक संजय तलवाड़ समेत कई अन्य सीनियर कांग्रेसी नेता डीएमसी अस्पताल पहुंचे। इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने घायल गोपी का हाल पूछा और पूरे मामले की जानकारी भी ली। इस दौरान मंत्री आशु ने कहा कि कांग्रेस घायल गोपी के साथ खड़ी है। वहीं, डीएमसी अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक गोपी की हालत स्थिर है। कुछ ही दिनों में उसे छुट्टी मिल जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today लुधियाना के दयानंद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती घायल खिलाड़ी गुरप्रीत उर्फ गोपी का हाल जानने पहुंचे कांग्रेसी। Full Article
india news बड़ी लूट की तैयारी में था बिश्नोई गैंग, युवती समेत चार चढ़े पुलिस के हत्थे By Published On :: Thu, 24 Oct 2019 14:46:48 GMT खन्ना (लुधियाना). खन्ना पुलिस ने उत्तर भारत के कुख्यात बिश्नोई गैंग के चार सदस्यों को काबू करने में सफलता हासिल की है। इसके साथ ही युवती को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो गैंग की सदस्य है और आरोपित गैंगस्टर शुभम की प्रेमिका भी है। आरोपितों के कब्जे से पुलिस ने बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। सूचना है कि आरोपित खन्ना इलाके में दिवाली के मौके लूट की बड़ी वारदात क अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों से एक .315 बोर पिस्तौल, एक .38 बोर रिवाॅल्वर, एक .12 डबल बैरल गन, 13 जिंदा कारतूस, छह चोरी के मोटरसाइकल और एक ट्रैक्टर ट्राली बरामद की है।मिली जानकारी के अनुसार बिश्नोई गैंग से ताल्लुक रखने वाले हरियाणा के हिसार निवासी शुभम प्रजापत के अलावा पकड़े गए आरोपियों में राजिंदर सिंह उर्फ आशू निवासी गांव इकोलाही (खन्ना), रणजीत सिंह उर्फ लवली निवासी तुरमुरी (खन्ना), गुरजीत सिंहग निवासी इकलाही (खन्ना) शामिल हैं। गिरफ्तार युवती फतेहाबाद (हरियाणा) की रहने वाली है। पुलिस ने उस समय पकड़ा, जब पांचों स्थानीय मैकडाॅनल्ड के पास इकट्ठे होकर किसी वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग बना रहे थे। पकड़े गए शुभम पर मर्डर के अलावा कई संगीन अपराधिक वारदातों के मामले दर्ज हैं।शुभम की मुलाकात जेल में रहने के दौरान खन्ना के आसपास के बदमाशों से हुई थी। इस पर जेल में ही इन लोगों ने एक गैंग बना लिया। बिश्नोई गैंग के इशारों पर गैंगस्टर शुभम हत्या की सुपारी लेने से भी नहीं हिचकिचाता था। एसएसपी खन्ना गुरशरणदीप सिंह ग्रेवाल ने बताया कि गैंगस्टर शुभम की गिरफ्तारी से चंडीगढ़ में भाजपा लीडर सोनू शाह की हत्या की गुत्थी भी सुलझ गई है। शुभम ने ही बिश्नोई गैंग के कहने पर सोनू शाह का मर्डर किया था। पूछताछ में शुभम ने माना के उसने ही सोनू शाह को छह गोलियां मारी थी। गैंगस्टर शुभम पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान पुलिस का वाटेंड है।एसपी (आई) चीमा की अगुवाई में पकड़ाएसएसपी ग्रेवाल ने बताया कि सूचना मिलने पर एक टीम एसपी (आइ) जगविंदर सिंह चीमा की अगुवाई में बनाई गई। इसमें डीएसपी तिरलोचन सिंह, डीएसपी राजन परमिंदर सिंह, सीआईए इंचार्ज गुरमेल सिंह, एसएचओ सिटी 2 विनोद कुमार शामिल थे। इसी टीम ने आरोपितों को काबू कर हथियार बरामद किए। शुभम ने अपना एक छोटा गैंग बना लिया था, जो सरहिंद, गोबिंदगढ़, खन्ना, दोराहा आदि इलाकों में चोरी, लूट जैसी वारदातों को अंजाम देने लगे थे। आरोपी शुभम दौड़ और शाटपुट का नेशनल चैंपियन भी रह चुका है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today खन्ना पुलिस की गिरफ्त में गैंग के बदमाश। Full Article
india news 2004 के बाद भर्ती मुलाजिमों को डेथ कम रिटायरमेंट ग्रेच्युटी By Published On :: Thu, 24 Oct 2019 20:21:21 GMT बटाला/चंडीगढ़.बटाला में हुई कैबिनेट मीटिंग में वीरवार को सरकार ने मुलाजिमों को दिवाली का तोहफा दिया। मीटिंग में मुलाजिमों की 2004 से भर्ती हुए कर्मचारियों को डेथ कम रिटायरमेंट ग्रेच्युटी देने और पेंशन स्कीम में महंगाई भत्ते में राज्य सरकार भी केंद्र की तर्ज पर अपना हिस्सा डाले जैसी मांगें मान ली गईं। मीटिंग में नई पेंशन स्कीम के तहत मुलाजिमों के लिए प्राथमिक वेतन और महंगाई भत्ते के 10% के बराबर डाले जाने वाले सरकार के योगदान को बढ़ाकर 14% कर दिया है।मृत्यु हो जाने पर वारिसों को मिलेगा लाभ1 जनवरी 2004 को या उसके बाद भर्ती हुए मुलाजिमों में से किसी भी मुलाजिम की नौकरी के दौरान मृत्यु हो जाने पर उसके वारिसों को एक्स ग्रेशिया का लाभ देने की इजाजत को मंजूरी दे दी है। वहीं, साझा मुलाजिम मंच पंजाब एवं यूटी के कन्वीनर सुखचैन सिंह खैहरा ने बताया कि संगठन ने इन दोनों मांगों को प्रमुखता से रखा था।‘जजिया’ सिख रवायतों के खिलाफ, इमरान इसे वापस लें: सीएमसीएम ने मीटिंग के बाद कहा कि पाकिस्तान द्वारा करतारपुर कॉरिडोर के दर्शनों के लिए 20 डालर फीस वसूलने का हम विरोध करते हैं और मांग करते हैं कि केंद्र सरकार पाकिस्तान सरकार से बात कर इस फीस पर प्रतिबंध लगाए। यहां तक कि अकबर ने भी जजिया टैक्स माफ किया था। पाक पीएम पीएम इमरान खान को सिख श्रद्धालुओं पर लगाई गई 20 डॉलर की फीस पर फिर विचार करना चाहिए। यह सिख धर्म की रवायतों में नहीं है। वह स्वयं और सभी पार्टियों का प्रतिनिधिमंडल, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी पहले जत्थे में गलियारे के द्वारा गुरुद्वारा साहिब के दर्शनों के लिए जाएंगे।मोहाली मेडिकल कॉलेज में स्टाफ की भर्ती को मंजूरीइस दौरान लोगों को मानक स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने और मेडिकल शिक्षा को पेशे के तौर पर चुनने के लिए विद्यार्थियों को मौका देने के लिए मंत्रिमंडल ने मोहाली में सरकारी मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए फैकल्टी, पैरा मेडिकल स्टाफ और अन्य पदों को क्रमवार भरने की मंजूरी दे दी है। इस फैसले से साल 2020-21 में नए कॉलेज का पहला सेशन चलाने के लिए रास्ता साफ होगा।6 नवंबर को विधानसभा सत्र बुलाने का फैसला: पंजाब मंत्रिमंडल ने श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के ऐतिहासिक मौके को समर्पित 6 नवंबर 2019 को 15वीं विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाने का फैसला किया है। मंत्रिमंडल ने भारत के संविधान की धारा 174 (1) के अंतर्गत सदन का 9वां सत्र बुलाने के लिए राज्यपाल को सिफारिश करने की मंजूरी दे दी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह। Full Article
india news दिवाली पर नहीं जाएगी बिजली, 2 हजार जेई 6 हजार लाइनमैन,480 एसडीअाे तैनात रहेंगे By Published On :: Thu, 24 Oct 2019 22:29:29 GMT पटियाला. दिवाली पर घराें का अंधेरा दूर करने के लिए पावरकाॅम पूरी तरह तैयार है। दीपावली तक बिना रुकावट बिजली सप्लाई के लिए पावरकाॅम ने 6 हजार लाइनमैन 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। इनमें 2 हजार जेई जूनियर इंजीनियर समेत 480 एसडीअाे शामिल हैं।पावरकाॅम का दावा है कि बिजली भंडारण में काेई कमी नहीं है। दीपावली पर बिजली डिमांड 14 अक्टूबर काे 6721 मेगावाट थी। इस साल अच्छी बारिश हाेने के कारण ठंड भी समय पर अा जाने से बिजली की मांग में काफी िगरावट रिकाॅर्ड की गई है। लिहाजा इस साल दीपावली पर बिजली मांग और कम हाेने की उम्मीद है।डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन इंजीनियर अारपी पांडव ने बताया कि पिछले दिनाें सूबे समेत पड़ाेसी राज्य हिमाचल में हुई अच्छी बारिश की वजह से डैमाें का जल स्तर काफी बढ़ गया था। इससे बिजली उत्पादन भारी मात्रा में हुअा। इसी की बदाैलत पावरकाॅम ने दूसराें राज्याें काे 426 हजार मेगावाट बिजली बेचकर रिकाॅर्ड कायम किया था। फिलहाल पावरकाॅम त्याेहारी सीजन में बढ़ने वाली बिजली मांग काे लेकर पूरी तरह तैयार है। अभी माैजूदा समय बिजली की मांग 5 हजार मेगावाट के अासपास ही चल रही है। पावर मैनेजमैंट ने दीपावली पर बिजली की बढ़ती मांग का देखते हुए पावर का अतिरिक्त इंतजाम किया है। एेसा पहली बार हाेगा कि अक्टूबर में ही 8 हजार से 9 हजार मेगावाट के बीच पहुंचेगी। 27 अक्टूबर से डिमांड और बढ़ने की उम्मीद है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today प्रतीकात्मक फोटो। Full Article
india news ब्याज के पैसों के लिए दी आत्मदाह की धमकी, पड़ोसन बोली-पेट्राेल मेरी स्कूटी से ले ले, गुस्से में लगा ली आग By Published On :: Fri, 25 Oct 2019 12:33:59 GMT पटियाला. पटियाला में एक पड़ोसी महिला ने ब्याज पर लिए रुपए लौटाने से इनकार कर दिया तो पैसे देने वालेने खुदको आग लगा लेने की धमकी दे डाली। उसने आगलगा भी ली। पता चलने के बाद परिवार ने एंबुलेंस को बुला पीड़ित को राजिंदरा अस्पताल में दाखिल करवाया, लेकिन वहां से उसे पीजीआईएमएस रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि जब उसने आत्मदाह की धमकी दी तो पड़ोसन ने उसकी स्कूटी से जेल निकालकर आग लगा लेने की बात कह डाली। फिलहाल मामले कीजानकारी पुलिस को दे दी गई है।मामला पटियाला के पुराना बिशन नगर इलाके का है। अस्पताल में भर्ती 43 साल के अरविंद उर्फ गागी ने बताया कि उसने लॉटरी डालने का काम कर रही पड़ोस की महिला को करीब 45 हजार रुपए ब्याज पर दिए थे। कुछ पैसे किसी अन्य व्यक्ति से भी ब्याज पर दिलवाए थे और वह व्यक्ति उससे ब्याज की मांग करता था, लेकिन आरोपी महिला पैसे लेने के बावजूद न तो पैसे वापस कर रही थी और न ही ब्याज दे रही थी। इससे वह आराेपी महिला के घर के चक्कर लगाकर थक गया था और बुधवार को वह उसके घर के बाहर पेट्रोल की बोतल साथ लेकर गया था, जिसने उसे कहा था कि मुझे मेरे पैसे लौटा दो नहीं तो मैं खुद को आग लगाकर खुदकुशी कर लूंगा। इस पर आरोपी महिला बोली कि जाओ मराे तेल मेरी स्कूटी से तेल निकाल लाे तो मैंने गुस्से में आग लगा ली। अगर मुझे कुछ होता है तो उसके लिए जिम्मेदार आरोपी महिला होगी।उधरगागी द्वारा खुद को आग लगा लिए जाने के बाद आसपास भगदड़ मच गई। जानकारी मिलने के बाद परिवार ने एंबुलेंस को बुलाया। बहन अंजलि ने बताया कि आग लगने के बाद 20 मिनट में महिला के घर के आसपास घूमता रहा, जब तक कि एंबुलेंस पहुंची तो एंबुलेंस अंदर नहीं जा पाई। इससे वह करीब 400 मीटर पैदल चलकर जाकर एंबुलेंस में बैठा जिसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अब उसकी आंखें बिल्कुल बंद हैं और वह मुंह से कुछ नहीं बोल पा रहा। डॉक्टरों मुताबिक 60% जल चुका है जिसका चेहरा, पेट, छाती सब जली हुई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today अस्पताल में आत्मदाह की कोशिश करने वाला पटियाला का अरविंद। a man sent himself in the burning fire, money dispute in Patiala Full Article
india news लुधियाना में लॉटरी की 70 से ज्यादा दुकानों पर एक साथ रेड, 18 गिरफ्तार By Published On :: Fri, 25 Oct 2019 21:08:00 GMT लुधियाना.लुधियाना में शायद ये पहली बार होगा कि एक बार में और एक ही समय में पुलिस द्वारा लाॅटरी की 70 से ज्यादा दुकानों पर रेड की गई हो। लुधियाना पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर 28 थानों की पुलिस ने डीसीपी डिटेक्टिव एसपीएस ढींढसा की अगुवाई में कार्रवाई की गई। उक्त मामलों में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीसीपी ढींढसा ने एकदम से सभी थानों के एसएचओ को आर्डर दिए कि अपने-अपने इलाकों में लाॅटरी की दुकानों की लिस्ट एक घंटे में उन्हें दें। इसके बाद धीरे-धीरे सभी थानों से लिस्टें डीसीपी के पास पहुंच गईं। सूत्रों के मुताबिक उक्त लिस्ट में 70 से ज्यादा दुकानें थी। डीसीपी ने तुंरत उन पर रेड कर गिरफ्तारियां करने के लिए कहा। इसके बाद पुलिस थानों में हड़कंप मच गया। तेजी दिखाते हुए सभी थानों ने अपने-अपने इलाकों में रेड की और 22 के करीब पर्चे दर्ज कर 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वहां से पुलिस को सीसीटीवी, डीवीआर और अन्य सामान बरामद हुआ है। जिनकी डिटेल पुलिस खंगाल रही है।दुकानें बंद कर भागेउक्त रेड की सूचना कुछ मुलाजिमों ने दुकानदारों को दे दी, जिनके साथ उनकी सेटिंग थी। लिहाजा उक्त दुकानदार दुकानें बंद कर भाग निकले। जब अधिकारियों को सूचना दी तो उन्होंने कहा कि दुकानों के अंदर घुसकर सामान उठाएं और पर्चा दर्ज करें। जिससे मुलाजिमों की परेशानी और बढ़ गई, लिहाजा उन्हें कार्रवाई करनी पड़ी।फेक लाॅटरी के नाम पर धोखाधड़ीपुलिस ने आरोपियों पर जो पर्चे दर्ज किए, उसमें गैम्बलिंग के साथ-साथ धोखाधड़ी के पर्चे दर्ज किए गए है। क्योंकि पुलिस ने पर्चे में लिखा है कि उक्त दुकानदार फेक लाॅटरी के नाम पर लोगों को ठग रहे थे। सरकारी लाॅटरी की बजाए पर्ची पर ही नंबर को लिखकर ग्राहकों को दिया जा रहा था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today दुकान पर रेड करते पुलिस अधिकारी। Full Article
india news सूबे में अब नई इंडस्ट्री लगाने पर पेरेंटल यूनिट को संचालक नहीं कर सकेंगे बंद By Published On :: Fri, 25 Oct 2019 22:02:12 GMT चंडीगढ़.सरकार अब सूबे की बीमार इंडस्ट्री की हालत को सुधारने के लिए कुछ सख्त कदम उठाने की तैयारी कर रही है। क्योंकि कुछ कारोबारी सरकार द्वारा दिए जाने वाले बेनिफिट्स का फायदा उठाने के चक्कर में पंजाब में इकाई तो स्थापित कर लेते हैं। लेकिन बाद में इन ईकाइयों को छोड़ दूसरे राज्यों में चले जाते हैं। ऐसे में सरकार को इन ईकाइयों को दिए बेनिफिट्स से नुकसान होता है और सूबे की साख भी खराब होती है।क्योंकि अकसर कई ईकाइयों के संचालक दूसरे राज्यों में ज्यादा बेनिफिट्स मिलने की वजह से पंजाब की ईकाइयों को छोड़ कर दूसरी जगह इकाई लगा लेते हैं। लेकिन अब इंडस्ट्री विभाग ने ऐसा करने से रोकने के लिए सख्त नियम लाने की तैयारी कर रही है। जिसके बाद संचालकों को पंजाब में लगाई यूनिट को चलाना ही होगा। नहीं तो सरकार बेनिफिट्स वापस ले लेगी। इंडस्ट्री एंड कामर्स मंत्री श्याम सुंदर अरोडा का कहना है कि विभाग अब बीमार उद्योगों को पटरी पर लाने की तैयारी कर रहा है।नई यूनिट पर भी लागू होगा यह नियमअब पंजाब में औद्योगिक यूनिट लगाने वालों के लिए अब विभाग द्वारा यह नियम बनाने की तैयारी की जा रही है। जिसमें संचालक को कहीं दूसरे राज्य में अपनी यूनिट लगाने पर भी पंजाब में लगाई अपनी यूनिट को चालू रखना होगा। जिससे पंजाब की इंडस्ट्री से भी उत्पादन किया जा सकें और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खुले रहे।यनिट बंद करने का पूछा जाएगा कारणबीते सालों में पंजाब की अपनी यूनिट को खस्ताहाल मे छोड़ कर दूसरे राज्यों में अपनी यूनिट चलाने वालों की एक लिस्ट बनाई जाएगी। इसके बाद इन यूनिटों से संपर्क किया जाएगा कि उन्होंने अपनी यूनिट को पंजाब में क्यों बंद कर दूसरे राज्य में शिफ्ट की। इसके अलावा उस यूनिट की सरकार की ओर देनदारी को भी देखा जाएगा। ऐसे में विभाग के करोड़ों रुपये की लेनदारी निकलेंगी।यूनिटों को रिवाइव करने के लिए भी चल रहा है कामऐेसी यूनिट जिनकी सरकार की ओर देनदारी बनती है और वह उसे चुका नहीं रहा है तो इसके लिए विभाग सेटलमेंट करने को भी तैयारी कर रहा है। जिससे विभाग के पास फंसा हुआ पैसा भी आ जाएगा और पंजाब की बंद होने की कगार पर खड़ी यूनिटें भी चालू हो जाएगी। निवेश बढ़ने से राजस्व में भी होगी बढ़ाेतरीसरकार इंडस्ट्री शुरू करने के लिए कई सुविधाएं देती है ताकि सूबे में उद्योगों को बढ़ावा मिले और निवेश भी बढ़े। किसी भी यूनिट के पंजाब में स्थापित होने से सरकार को टैक्स एवं अन्य करों के रूप में राजस्व मिलता है। ऐसे में सरकार चाहती है कि फिर से पटरी पर लाया जाए। जिससे कंपनियों के संचालक दूसरे राज्यों की ओर रुख न करें।रोजगार पर भी पड़ रहा है असरइंडस्ट्री के दूसरे राज्य में शिफ्ट करने का सीधा असर रोजगार पर पड़ता है। ऐसे में बेरोजगार लाइन में खड़े हो जाते हैं। इसलिए भी विभाग चाह रहा है कि वह संचालक बेशक कही और अपनी दूसरी यूनिट शुरू करें लेकिन पेरेंटल यूनिट को चालू रखना होगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today प्रतीकात्मक फोटो। Full Article
india news फुलझड़ियां और अनार बेचने की परमिशन ले बेच रहे थे बड़े पटाखे, कई दुकानदार हिरासत में By Published On :: Sat, 26 Oct 2019 09:07:53 GMT लुधियाना. लुधियाना जिले के कस्बा जगराओं में शनिवार सुबह पुलिस ने पटाख मार्केट में छापा मारा। यहां से पुलिस टीम ने कई दुकानदारों को हिरासत में भी लिया है। दिवाली से ठीक एक दिन पहले पुलिस की इस की छापेमारी से पटाखा मार्केट में हड़कंप मचा हुआ है।मिली जानकारी के अनुसार जगराओं थाना के एचएचओ निशान सिंह की अगुवाई में शनिवार सुबह करीब 7 बजेपुलिस की टीम पराखा मार्केट पहुंची और दुकानदारों पर कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान पटाखे बेचने वाले दुकानदारों के परमिशन चेक किए। यहां कुछ दुकानदारों ने फुलझड़ियां और अनार बेचने के लिए परमिशन ले रखी थी, लेकिन वह इसके साथ बड़े पटाखे भी बेच रहे थे।पुलिस ने बिना परमिट पटाखे बेच रहे कई दुकानदारों को हिरासत में लिया है। कई दुकानदार से बड़ी मात्रा में पटाखे भी जब्त किए गए हैं। फिलहाल मामले की जांच चल रही है और हिरासत में लिए दुकानदारों की पर्चियाें और परमिट की जांच की जा रही है। जगराओं पुलिस टीम की इस कार्रवाई से पटाखा मार्केट में दुकानें सजाए बैठे दुकानदारों में हड़कंप मच गया है और कई दुकानदार पटाखे बटोर से मार्केट से गायब भी हो गए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today पुलिस हिरासत में जीप में बैठे दुकानदारों को थाने ले जाती टीम। Diwali Fire Works, Police Raid and detaining to fire works seller Full Article
india news 35 हजार में लाया नाैकरानी, 40 हजार लेकर फरार By Published On :: Sat, 26 Oct 2019 20:47:58 GMT पटियाला. अाॅनलाइन साइटें अाजकल घराें में कामकाज के लिए नाैकर-नाैकरानियां उपलब्ध करा रही हैं। पर अाप इनके झांसे में कतई ना अाएं, क्याेंकि पटियाला के युवक ने दिल्ली की एेसी ही एक वेबसाइट से अाॅनलाइन बुकिंग कर 35 हजार रुपए में नाैकरानी मंगाई। नाैकरानी घर दिल्ली से पटियाला पहुंची अाैर युवक के घर दाे दिन रही। तीसरे दिन अपने घर के मालिक के 40 हजार रुपए लेकर फरार हाे गई।मालिक ने पुलिस में नाैकरानी के खिलाफ केस दर्ज कराया। इसके बाद मालिक ने दिमाग लगाया अाैर उसने दाेबारा उसी साइट से 50 हजार में नाैकारानी की अाॅनलाइन बुकिंग की। जैसे ही नाैकरानी पटियाला पहुंची ताे मालिक ने नाैकरानी अाैर उसे छाेड़ने अाए युवक काे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मॉडल टाउन निवासी दिनेश मरवाहा ने बताया कि उसके घर में एक नौकरानी की जरूरत थी।उसने सोमवार को ऑनलाइन साइट के मालिक से 35 हजार रुपए में नाैकरानी का सौदा किया। मंगलवार को उसके पास नाैकरानी पहुंची। बुधवार काे घर में रही अाैर वीरवार रात करीब 10 बजे नौकरानी उसकी जेब से 40 हजार रुपए साथ लेकर फरार हो गई। वेबसाइट के मालिक से बात की तो उसने रिस्पांस नहीं दिया और फोन बंद कर लिया। फिर सिविल लाइन थाने में जानकारी दी।महिला बाेली- मालिक कहता था दाे-तीन दिन में जाे मिले, उठाकर भाग लेनेआरोपी महिला ने माना कि उन्हें भेजने वाला मालिक उन्हें कह कर भेजता था कि 2 या 3 दिन में आप घर से भाग लेना और उसी के तहत हमें भेजा जाता है। पीड़ित मकान मालिक ने बताया कि उन्होंने थाना सिविल लाइन पुलिस के पास आरोपियों को सौंप दिया है जिन्होंने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके अपनी जांच शुरू कर दी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today प्रतीकात्मक फोटो। Full Article
india news तीन सगे भाइयों ने फांसी लगाकर खुदकुशी की, कर्ज नहीं चुका पाने से परेशान थे By Published On :: Mon, 28 Oct 2019 09:57:49 GMT लुधियाना. यहां के ईश्वर नगर में तीन सगे भाइयों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। स्थानीय लोगों के अनुसार, तीनों ने किसी व्यक्ति से कर्ज लिया था। तीनों कर्ज नहीं चुका पाने से परेशान थे। तीनों शनिवार से लापता थे। सोमवार को उनके घर से दुर्गंध फैली तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने बताया कि कुलदीप सिंह (48), मलकीत सिंह (40) और दविंदर (38) के शव घर में अलग-अलग फंदों पर लटके थे। घर में तीनों के पिता हरजिंदर सिंह (73) ही मिले, जो घटना के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे सके। वह चलने फिरने में भी लाचार हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस के अनुसार जिस मकान में तीनों युवक और उनकेपिता रह रहे थे, उस मकान मालिक से भी किसी बात पर झगड़ा हुआ था।मामले में छानबीन के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today आत्महत्या मामले में पुलिस की जांच शुरू। Full Article
india news फाइनांसरों ने 1 करोड़ का लालच दे प्लाॅट पर कब्जा किया, परेशान 3 भाइयों ने फंदा लगाया By Published On :: Tue, 29 Oct 2019 01:21:55 GMT लुधियाना. अपने पिता की ज्यादतियों और दो फाइनांसरों से परेशान होकर चेत सिंह नगर (लुधियाना) में तीन सगे भाइयों ने आत्महत्या कर ली। दो दिन बाद घर से बदबू आने पर पड़ोसियों को घटना का पता चला, और उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मृतक कुलदीप सिंह (37), मलकीत सिंह (35) और दविंदर सिंह (33) के शवों को पोस्टमार्टम के िलए भेज दिया है।वहीं, मृतकों के पास से मिले सुसाइड नोट के आधार पर दो फाइनांसरों कुलदीप सिंह और कुलवंत सिंह के खिलाफ आत्महत्या को मजबूर करने का पर्चा दर्ज किया है। दोनों पर 1 करोड़ का लालच दे प्लाॅट पर कब्जा का अारोप लगाया है। पुलिस अनुसार हरिंदरपाल सिंह अपने 3 बेटों के साथ चेत सिंह नगर इलाके में किराये के मकान पर रह रहा था, जबकि उसकी पत्नी का देहांत हो चुका है। वो खुद दिमागी तौर पर बीमार है।इक डैडी ते दूजा कुलदीप ते कुलवंत तों परेशान हो के सुसाइड कर रहे आंसुसाइड नोट की शुरूआत में लिखा है कि असी तीनों सुसाइड कर रहे आं। साड्डी मौत दा जिम्मेदार कोई नहीं है। इक डैडी ते दूजा कुलदीप ते कुलवंत जोकि फाइनांसर ने ओहनां तो परेशान हो के सुसाइड कर रहे आं। बचपन दी गरीबी देख के दिल टुट गया सी, कारोबार च इंवेस्टमेंट बोहत करनी सी। इस लई असीं अपणा चेत सिंह नगर वाला घर बेच दित्ता, डैडी दी जबरदस्ती दी वजह असीं घर दे बदले कैश नहीं लै सके, सानू इक प्लाट लैणा पया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Financiers capture plot 3 brothers committed suicide Full Article
india news थानेदार करती थी चिट्टा सप्लाई, पति भी नारकोटिक्स विभाग में एएसआई, गिरफ्तार By Published On :: Wed, 30 Oct 2019 02:03:19 GMT पट्टी (तरनतारन).सीआईए स्टाफ पट्टी ने मंगलवार को बस स्टैंड के पास एएसआई महिला थानेदार रेणु बाला (48) पत्नी सुरिंदर सिंह को उसके एक साथी निशान सिंह समेत 50 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया। 21 दिन की मैडिकल लीव पर गई महिला थानेदार पट्टी के निशान के साथ तरनतारन में हेरोइन (चिट्टा) सप्लाई करने का काम करती थी। आरोपी का पति भी पंजाब पुलिस में एएसआई है।फेसबुक से तस्कर निशान के संपर्क में आईपटियाला के अर्बन स्टेट में तैनात रेणु बाला करीब 4 साल पहले पट्टी के रहने वाले नशा तस्कर निशान सिंह के संपर्क में फेसबुक से आई थी। निशान सिंह वर्दी की आड़ में पंजाब के कई जिलों में बड़ी मात्रा में हेरोइन सप्लाई करता था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Female policeman used to supply heroin Full Article
india news हाईकोर्ट ने कहा- पत्नी कहे 'कल की बजाय आज मर जाओ' ये खुदकुशी के लिए उकसाना नहीं By Published On :: Wed, 30 Oct 2019 06:19:12 GMT चंडीगढ़ (ललित कुमार).घरेलू कलह के दौरान अक्सर पति-पत्नी के बीच तल्खियां बढ़ती हैं। इस दौरान होने वाली बातचीत कई बार इतना गंभीर रूप धारण करती है कि बात सुसाइड तक भी पहुंच जाती है। लुधियाना के एक ऐसे ही मामले में पत्नी ने घर लौटने से इनकार करते हुए पति से कहा था कल की बजाय आज मर जाओ। इसके बाद पति ने खुदकुशी कर ली थी। 2017 के इस मामले में हाईकोर्ट ने फैसला दिया कि यह मामला किसी भी तरह से आत्महत्या के लिए उकसाने का नहीं है। पत्नी का घर न लौटना और यह सब कहना खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला नहीं बनता है।पति के पिता की शिकायत पर ही लुधियाना पुलिस ने 10 फरवरी 2017 को उसकी पत्नी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया। 9 फरवरी 2017 को पति ने आत्महत्या की थी। शिकायत में कहा गया है कि इससे पहले दो बार उसे घर लौटने के लिए एसएमएस किए लेकिन जवाब में साफ इंकार के साथ कहा गया कि वह चाहे तो कल मरता आज मर जाए लेकिन वह वापस नहीं लौटेगी। इसके बाद पति ने आत्महत्या कर ली। मंगलवार को जस्टिस अनिल खेत्रपाल ने मौजूदा मामले में लुधियाना पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर और कोर्ट में चार्जशीट और आरोप तय किए जाने की सारी प्रक्रिया को ही खारिज कर दिया।लौटने को किया था मैसेजटपति ने नाराज चल रही पत्नी को घर लौटने के लिए कई बार कहा लेकिन उसने घर लौटने से इनकार कर दिया। मान मनव्वल करते हुए पति ने फोन पर पत्नी को दो मैसेज भी किए और कहा कि यदि वह वापस नहीं लौटी तो वह मर जाएगा। नाराज पत्नी ने पति द्वारा किए मैसेज के जवाब में कहा कि वह कल मरता है तो आज मरे लेकिन वह वापस नहीं आएगी। पत्नी के इनकार के बाद पति ने आत्महत्या कर ली।यह कहा था याचिका मेंपत्नी ने हाईकोर्ट में कहा कि उसने लव मैरिज की थी। जबकि पति की पहले भी 2011 में शादी हो चुकी थी और 2014 में तलाक हो चुका था। पत्नी ने कहा कि वह घर नहीं लौटना चाहती थी, इसका कारण पति से झगड़ा था। ऐसे में पति के आत्महत्या करने का दोषी उसे नहीं ठहराया जा सकता। याचिका में मांग की गई थी कि एफआईआर और आरोप तय की प्रक्रिया खारिज की जाए।कोर्ट ने यह दी उकसाने की परिभाषाकोर्ट ने कहा कि आत्महत्या के लिए उकसाना वह है जहां व्यक्ति को इतना विवश किया जाए या परेशान किया जाए कि वह मरने के लिए मजबूर हो जाए। इस मामले में ऐसा नहीं है। पत्नी पति के घर नहीं लौट रही तो यह आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला नहीं बनता है। हाईकोर्ट ने याचिका को मंजूर करते हुए एफआईआर और आरोप तय किए जाने को खारिज करने के निर्देश दिए हैं।पिता बोले- बेटे ने बताया था वह पत्नी से परेशान हैमृतक के पिता की तरफ से पुलिस को बेटे की खुदकुशी के अगले दिन दी गई शिकायत में कहा गया कि उसकी पत्नी और उसकी मां उनके बेटे को परेशान कर रही थी उनके बेटे ने उन्हें बताया था कि वह अपनी पत्नी से बहेद परेशान है और इस परेशानी के चलते ही किसी दिन आत्महत्या कर लेगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Court acquits wife in husband's suicide case Full Article
india news अगवा कर बच्चे से कुकर्म, गला दबाया, फिर आरी से काटी गर्दन By Published On :: Thu, 31 Oct 2019 01:51:42 GMT लुधियाना.मकंद सिंह नगर इलाके में साढ़े चार वर्षीय बच्चे की कुकर्म के बाद हत्या कर दी गई। लापता बच्चे को ढूंढने के बाद उसका शव सामने के क्वार्टर से मिला तो दहशत का माहौल बन गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद एसीपी क्राइम सुरिंदर मोहन, एसीपी संदीप वढ़ेरा और थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मे मृतक विश्वास के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया। वहीं, क्वार्टर का आरोपी किरायेदार और बच्चे को वहां से निकालने वाले सभी फरार हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।बच्चे की मां ने बताया कि वो दो मंजिला वेहड़े में रहते हैं, यहां 75 के करीब क्वार्टर बने हैं। वो दूसरी मंजिल पर लास्ट के क्वार्टर में रहते हैं। उसका पति अशोक सिलाई मशीन फैक्टरी में नौकरी करता है। उसके दो बच्चे दस महीने की बेटी और साढ़े चार साल का बेटा विश्वास था। बुधवार को उसका पति काम पर गया था। इस दौरान घर पर बच्चे और मोहिनी थे। दोपहर करीब साढ़े 3 बजे विश्वास मां से ये कहकर बाहर बने शौचालय में चला गया कि वो टॉयलेट करने जा रहा है। इसके बाद मोहिनी सो गई। उसने बताया कि नींद में उसे लगा कि उसके बेेटे ने उसे अवाज लगाई है, लेकिन तब उसकी आंख नहीं खुली। कुछ देर बाद जब वो शौचालय के पास गई तो वहां उसका बेटा नहीं था। उसने इधर-उधर तलाशा मगर उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद मोहिनी पास ही पति की फैक्टरी में उसे बुलाने के लिए चली गई। उसने वहां जाकर पति को सारी बात बताई। जिसके बाद पति भी अपने साथियों के साथ स्टेशन व बाकी जगह बेटे को तलाशने लगा।इस दौरान रात करीब साढ़े 9 बजे उसे घर से फोन आया कि उसके बेटे का शव सामने के क्वार्टर से मिला है। ये सुनते ही वो घर पहुंचा तो देखा कि उसका बेटा अर्धनग्न हालत में पड़ा था और उसकी पूरी गर्दन कटी हुई थी, जोकि हल्की सी ही धड़ के साथ जुड़ी थी। उसके पास बेल्ट पड़ी थी। िजसके बाद पुलिस पहुंची और सभी चीजें कब्जे में ले ली।क्वार्टर में ताला लगा सभी आरोपी फरारअशोक ने आरोप लगाया कि सामने कमरे में रहने वाला आरोपी रहता है। जब वो अपने बच्चे को ढूंढ रहा था तो आरोपी अपने क्वार्टर को ताला लगाकर बैग उठाकर ऑटो में जा रहा था। उन्हें लगा कि आरोपी अपने गांव जा रहा है, लेकिन ये नहीं पता था कि वो ये कांड करके जा रहा है। अशोक की पत्नी मोहिनी ने आरोप लगाया कि बुधवार को रहीम और जिन्होंने कमरे को पहले खोला वो सभी क्वार्टर के बाहर शराब पी रहे थे और जुआ खेल रहे थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today प्रतीकात्मक Full Article
india news पराली के धुएं से जीरो विजिबिलिटी, खेत में साइकिल समेत गिरा बच्चा, 30% झुलसा By Published On :: Thu, 31 Oct 2019 23:32:01 GMT खन्ना. एनजीटी, केंद्र सरकार अौर पंजाब सरकार की पराली को लेकर जागरूकता का किसानों पर कोई भी असर नहीं है। जिससे जहां आसमान में जहर घुल रहा है, वहीं हर रोज हादसे हो रहे हैं। वीरवार को लापरवाही की आग में छठी का स्टूडेंट आ गया। पराली को लगी आग से फैले धुएं में जीरो विजिबिलिटी में साइकिल पर घर जा रहा बच्चा सड़क अोर खेत देख ना पाया। वह साइकिल समेत खेत में जा गिरा।जिसमें जहां बच्चा राजिंदर सिंह गोल्डी 30 प्रतिशत तक झुलस गया वहीं उसकी साइकिल, ड्रैस अौर स्कूल बैग भी आग की चपेट में आ गया। हादसे वाली जगह पर काफी देर तक बच्चा गिरा रहा, काफी देर बाद रोड से आ रहे मोटरसाइकिल सवारों ने गोल्डी (10) को देखा तुरंत इसकी सूचना गांव में दी गई, जिसके बाद बच्चे को खन्ना के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां से बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सैंटर में रैफर कर दिया गया। डाक्टरों के अनुसार बच्चे के सिर व ऊपरी भाग के आग की चपेट में आने से उसकी हालत को देखते हुए रैफर किया गया है। वहीं पुलिस के अनुसार उन्हें अभी कोई शिकायत नहीं मिली है, शिकायत आने पर कार्रवाई होगी।धुएं के कारण काफी देर तक हादसे का पता ही नहीं चलाखन्ना के गांव साहिबपुर में रहने वाले पीड़ित गोल्डी की मां ने बताया कि पास में ही स्थित कोटला के सरकारी स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ता है। जब स्कूल से अन्य बच्चों के साथ अपने साइकिल पर घर वापिस आ रहा था तो गांव के समीप पहुंचने पर रास्ते में पड़ते एक खेत में पराली को लगी आग की चपेट में आ गया। काफी देर तक हादसे के बारे में कुछ पता नहीं चला। बच्चे के घर ना लौटने पर वह आसपास पता कर रहे थे, इतने में सूचना मिली कि उनका बच्चा आग की चपेट में आया है। पिता गुरलाभ सिंह ने बताया कि हादसे वाली जगह से लोग निकलते गए लेकिन धुआं ज्यादा होने की वजह से कुछ पता नहीं चला। वहां से गुजर रहे बाइक सवारों की नजर गोल्डी पर पड़ी जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया। उधर, खेत के मालिक द्वारा लापरवाही दिखाते हुए घटित हादसे को मामूली बताते हुए उसे अस्पताल ले जाने को कहा।एक दिन में चार किसानों के काटे चालानउधर, पीपीसीबी द्वारा गठित की टीमों ने पराली को आग लगाने वाले चार किसानों के चालान काटे हैं। लेकिन जागरूकता अौर सख्ती का किसानों पर कोई असर नहीं है। जिससे जहां प्रदूषण बढ़ता जा रहा है, वहीं हादसे भी हो रहे हैं। वीरवार को पीपीसीबी की टीम ने गांव गौह में चार किसानों के 25-25 सौ रूपये के चालान काटे हैं। पीपीसीबी के एक्सईएन ने बताया कि वह साहिबपुर में जांच करवा रहे हैं। पराली को आग लगाने वाले किसान का जहां चालान काटा जाएगा वहीं उसके खिलाफ क्रिमिनल केस चलाने के लिए पुलिस को कहा जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today पराली में गिरकर झुलसा बच्चा। Full Article
india news प्रेमी जोड़े ने जहर निगल की आत्महत्या की कोशिश, सड़क पर गिरे मिले दोनों को पहुंचाया अस्पताल By Published On :: Fri, 01 Nov 2019 12:04:51 GMT मोगा.एकविवाहित महिला कुंवारे प्रेमी से प्रेम प्रसंग के चलते शुक्रवार की शाम को मोगा फिरोजपुर रोड स्थित सिद्धू अस्पताल के बाहर कीटनाशक दवा निगल कर आत्महत्या करने की कोशिश की। लेकिन अस्पताल के बाहर दवाई निकलनेके चलते उनको तुरंत निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया।जहां दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है। मामले की जानकारी पुलिस को देने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार जिला फिरोजपुर के शहर गुरूहरसहाय के गांव पिंडी निवासी बिंदर कौर ने बताया कि उसका बेटा 20 साल का गुरप्रीत सिंह लकड़ी के घर के पास एक आरे पर काम करता है।चार-पांच दिन पहले वह घर से यह कहकर चला गया कि वह अपने दोस्तों के साथ घूमने जा रहा है।शुक्रवार की शाम को उन्हें बेटे के फोन से किसी ने फोन पर जानकारी दी। उन्होंने बताया किउनका बेटा मोगा में सिद्धू अस्पताल में दाखिल है तो वह अपने रिश्तेदारों के साथ सिद्धू अस्पताल पहुंची।उन्होंने बताया कि उसका बेटा जहां काम करता है उसके निकट रहने वाली विवाहिता नंदिनी जिसकी लगभग 5 साल पहले शादी हुई है और एक बच्चे की मां है वह उसके बेटे के साथ प्रेम प्रसंग के चलते लगातार शादी करने के लिए दबाव बना रही है।इसी के चलते आज उसका बेटा घर छोड़कर विवाहिता के साथआया था। यहां आकर दोनों ने दवा निगल ली और दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टर देवेंद्र सिद्धू का कहना है कि दोनों का इलाज किया जा रहा है लेकिन लड़का-लड़की की हालत चिंताजनक बनी हुई है उनको तुरंत इन किसी अन्य अस्पताल में रेफर कर दिया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today लड़के-लड़की ने जहरीली दवा पी। Full Article
india news कार में आए चार लुटेरे, 13 मिनट में एटीएम का शटर तोड़ 23 लाख से भरी मशीन उखाड़ ले गए By Published On :: Sun, 03 Nov 2019 00:13:56 GMT जगराआें/रायकोट/लुधियाना.पक्खोवाल गांव के मेन रोड पर लगे एसबीआई के एटीएम काे स्विफ्ट कार सवार चार लुटेरों ने शनिवार सुबह महज 13 मिनट में गैस कटर से पहले शटर के लॉक को काटा और फिर साढ़े 23 लाख रुपए से ज्यादा भरा एटीएम उखाड़कर साथ ले गए। शनिवार सुबह पहुंचे बैंक के गार्ड ने तुंरत इसकी सूचना मैनेजर को दी और उन्होंने पुलिस को सूचित किया। इसके बाद जगरांव पुलिस में हड़कंप मच गया। एसएसपी संदीप गोयल, फिंगर प्रिंट्स एक्सपर्ट, डाॅग स्कवॉयड और बाकी के अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची।जिन्होंने मामले की पड़ताल शुरू की और मशीन के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया। पुलिस को दिए बयान में बैंक मैनेजर गुरचरण सिंह माही ने बताया कि बैंक के एटीएम पर उन्होंने गांव सराभा निवासी अमरजीत सिंह नाम का गार्ड रखा था, जोकि सुबह 7 से शाम 5 बजे तक ड्यूटी करता है। शुक्रवार की शाम को वो एटीएम को लाॅक कर चला गया था। शनिवार सुबह जब अमरजीत एटीएम पर आया तो पूरी मशीन ही गायब थी। इसके बाद पुलिस व बैंक अधिकारी भी पहुंच गए।प्रोफेशनल थे लुटेरेचारों लुटेरे काफी शातिर थे, जिन्हें प्रोफेशनल कहा जा सकता है। क्योंकि वो अपना कोई भी सबूत छोड़कर नहीं गए। चेहरे पर नकाश, हाथों में दस्ताने और गाड़ी बिना नंबर प्लेट के। कुछ इस तरह की फुलप्रूफ प्लानिंग के साथ लुटेरों ने अंजाम दिया कि फारेंसिक टीम को सिवाए जूतों की मिट्टी के अंदर से कुछ नहीं मिला।ऐसे दिया वारदात को अंजामपुलिस ने मशीन के पास लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो उसमें पता चला कि तड़के 2.45 बजे एक गाड़ी मेन रोड पर एटीएम के बाहर आकर रूकती है। जिसमें सवार चार लोगों में से दो गैस कटर से मेन शटर के लाॅक को काटकर शटर ऊपर उठा देते है। इसके बाद वो गैस कटर से ही एटीएम मशीन को काटने की कोशिश करते है, लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाते। फिर दोनों अपने तीसरे साथी को बुलाते जिसके बाद सभी मिलकर मशीन को ही उखाड़ लेते है।फिर वो बाहर खड़े चौथे साथी (कार चालक) को बुलाते है जोकि गाड़ी को बैक करके लाता है और एटीएम के दरवाजे के पास आकर रोक देता है। उक्त कार को माॅडीफआई किया गया था, जिसमें से पीछे की सीटें गायब थी। लिहाजा आसानी से एटीएम मशीन को कार में डाल दिया और जाते हुए शटर गिराकर लुटेरे फरार हो गए। वहीं सूत्रों के मुताबिक घटनास्थल पर कुछ समय पहले रूरल पुलिस गश्त करके निकली थी। लेकिन अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की।पुलिस ने लिया काॅल डंप, 4 गांवों से उठाए 6 संदिग्धघटना के बाद पुलिस ने सबसे पहले घटनास्थल के काॅल डंप को उठाया, जिसमें कुछ संदिग्ध के नंबर मिले। लिहाजा उसके बाद पुलिस ने रायकोट, सुधार, हलवारा समेत एक अन्य गांव के आधा दर्जन के करीब लोगों को उठाया, जिनसे पूछताछ की गई। वहीं, पुलिस का मानना है कि उक्त मामले में बैंक के किसी एक मुलाजिम की शमूलियत है, जिसे पता था कैश कब और कितना डाला जाता है।रायकोट की तरफ निकले लुटेरेपुलिस को अभी तक जो फुटेज मिली है, उसमें लुटेरे रायकोट की तरफ भागे है। फिलहाल पुलिस वहां से आगे टोल प्लाजा को भी चैक कर रही है। लेकिन अभी तक किसी में फुटेज नहीं आई है। पुलिस को आशंका है कि लुटेरे अभी भी आसपास ही है या फिर उन्होंने रायकोट से पहले अपना रास्ता बदल लिया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today एटीएम उखाड़कर ले जाते बदमाश। Full Article
india news 12 साल के बब्बू ने 35 साल पहले 125 रुपए में शुरू की थी नौकरी, आज खुद का 20 करोड़ सालाना टर्नओवर By Published On :: Sun, 03 Nov 2019 23:41:29 GMT परविंदर अरोड़ा | कोटकपूरा.करीब 35 साल पहले तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी की हत्या के बाद फैले दंगों में ननिहाल कोटकपूरा से यूपी जाते समय दंगाकारियों ने दिल्ली के शकूरबस्ती स्टेशन पर ट्रेन से उतारकर 12 वर्ष के सुखविंदर सिंह बब्बू और उनके परिवार के सामने उनके पिता की हत्या कर दी थी। लेकिन साथ बैठी सवारियों की समझदारी से बब्बू को बचा लिया गया। पिता की मौत के बाद बब्बू यूपी के शहर बाजपूर (जो अब उत्तराखंड में पड़ता है) से कारोबार समेट अपनी माता, 6 बहनों और एक 2 वर्ष के छोटे भाई के साथ वापस ननिहाल कोटकपूरा लौट आए। यहां आकर 125 रुपए प्रति महीना पगार पर एक वर्कशाॅप पर नौकरी करने लगे। 30 साल के कड़े श्रम के बाद आज बब्बू की 20 करोड़ से अधिक की वार्षिक टर्नओवर का गोबिंद एग्रीकल्चर के नाम से कृषि मशीनरी उत्पाद की यूनिट है। उनकी बनाई कृषि मशीनरी पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत करीब दर्जन भर भारतीय राज्यों के साथ पाकिस्तान में भी सप्लाई होती है।माता को 600 रुपए महीना पगार पर सरकार ने दी थी नौकरी, परिवार का खर्चा पूरा नहीं हुआ तो बब्बू को पढ़ाई छोड़ नौकरी करनी पड़ीबब्बू बताते हैं कि पिता की मौत के बाद 1986 में बाजपूर से लौटकर कोटकपूरा आकर रहने लगे। माता जगजीत कौर को दंगा पीड़ित कोटे से पंजाब सरकार ने 600 रुपए प्रति महीना पगार पर सिविल अस्पताल में नौकरी दे दी। 6 बहनों व दो भाइयों के परिवार की गुजर बसर के लिए वह भी पढ़ाई छोड़ सवा सौ रुपए महीने की पगार पर मोगा रोड पर स्थित एक वर्कशाॅप में काम करने लगे। यहीं उन्होंने बेल्डिंग, गेट ग्रिल व लोहा सामान बनाने का काम सीखा। 7 वर्ष की नौकरी के दौरान उनकी पगार 600 तक पहुंच गई। लेकिन उनके दिल की इच्छा अपने दम पर कुछ बड़ा करने की थी। इसी इच्छा को मन में लिए 1994 में वर्कशाॅप का काम सीख उन्होंने कोटकपूरा के देवी वाला रोड पर अपने भाई हरविंदर सिंह बिट्टा के साथ अपनी वर्कशाॅप शुरू की। यहां उन्होंने छोटे मोटे कृषि औजार बनाने व इनकी रिपेयर का काम शुरू किया। इसी दौरान परिवार के पालन में अपनी मां का सहारा बन उन्होंने बहनों व भाई को पढ़ाया लिखाया व सभी छह बहनों की शादी की।9 साल पहले शुरू किया था कारोबार वर्ष 2010 में उन्होंने अपने भाई हरविंदर सिंह बिट्टा से मिलकर मोगा रोड पर गोबिंद एग्रीकल्चर वर्क्स के नाम से अपना कृषि मशीनरी बनाने का कारोबार शुरू किया। पिछले 10 वर्ष में दोनों भाइयों ने परिश्रम कर इसे करीब 20 करोड़ की टर्नओवर तक पहुंचाया। आज उनका नाम क्षेत्र के नामवर उद्योगपतियों में शुमार है।समाजसेवा में भी आगे रहते हैं दोनों भाईआज भी दोनों भाई अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा समाजसेवा के कार्य पर खर्च करते हैं व मोगा रोड पर निर्माणाधीन उनकी कोठी का ग्राउंड फ्लोर उन्होंने निराश्रित लोगों के आश्रय बनाने को समर्पित करने का संकल्प लिया है।पगड़ी उतारकर छिपकर बचाई थी जानगोबिंद एग्रीकल्चर के संचालक सुखविंदर सिंह बब्बू बताते हैं कि 1984 में उनकी उम्र 12 साल थी। पिता की उत्तराखंड के शहर बाजपूर में वर्कशाॅप थी। उनके ननिहाल कोटकपूरा में 15 अक्टूबर 1984 को उनके मामा की शादी थी। वह पिता को छोड़ परिवार समेत वहां आए थे। 30 अक्टूबर को पिता उन्हें लेने आए और यहां आने के बाद 31 अक्टूबर को तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी की मौत का समाचार मिला। 1 नवंबर को सभी पिता के साथ ट्रेन में बाजपूर के लिए रवाना हो गए। दोपहर को जब ट्रेन दिल्ली के शकूरबस्ती स्टेशन पहुंची तो दंगाकारियों ने गाड़ी पर हमला कर सिख सवारियों को मारना शुरू कर दिया। उनके पिता ने पगड़ी पहन रखी थी इस कारण उनकी दंगाकारियों ने हत्या कर दी जबकि उन्होंने पगड़ी उतारकर सवारियों के पीछे छिपकर अपनी जान बचाई। बाद में लड़कियों जैसी चोटी कर वह वापस कोटकपूरा लौट आए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today सुखविंदर, गोबिंद एग्रीकल्चर के संचालक। Full Article
india news पढ़ाई के दबाव से परेशान थी 12वीं की छात्रा, रच डाला आत्महत्या का ड्रामा By Published On :: Mon, 04 Nov 2019 12:25:37 GMT पटियाला. पटियाला में पढ़ाई के दबाव में12वीं कक्षा की एक छात्रा अपनी आत्महत्या काड्रामा रच डाला। हालांकि, अब पुलिस को उसके हरियाणा के फतेहाबाद में होने की जानकारी मिली है।पुलिस के मुताबिक मेडिकल साइंस की स्टूडेंट पढ़ाई के दबाव से मुक्ति चाहती थी। इसलिए उसने पूरा ड्रामा रचा। घर से बिनाकिसी को बताए निकली और इसके बाद एक सुसाइड नोट के साथ स्कूटी नहर के किनारे छोड़ दी।पुलिस को दी शिकायत में छात्रा के पिता ने बताया कि 16 साल की उनकी बेटी 28 अक्टूबर को स्कूटी लेकर घर से निकली थी। नहीं लौटने पर परिवार के सदस्यों ने रिश्तेदारों और संभावित जगहों पर तलाशा, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। इसके बाद थाना बख्शीवाला पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवा शक जताया कि उनकी बेटी को किसी ने बंधक बना रखा है। पुलिस इसमामले की जांच में जुटी थी, वहीं परिवार को सिद्धूवाल नहर के पास उसकी स्कूटी मिली और उसमें सुसाइड नोट पड़ा था। इसमें उसने लिखा कि मेडिकल की पढ़ाई न होने पर परेशान है। इस कारण वह खुदकुशी कर रही है। आसपास पूछताछ की तो किसी ने भी लड़की को नहर में छलांग लगाते नहीं देखा था।शनिवार को इस संबंध में पुलिस ने शिकायत दर्ज करके छानबीन शुरू की तोरविवार को लड़की के हरियाणा के फतेहाबाद में होने की जानकारी मिली। इस बारे में थाना बख्शीवाला के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह बाजवा का कहना है कि सुसाइड नोट के मुताबिक परिजनों के दबाव में 10वीं पास करने के बाद लड़की ने पढ़ाई में मेडिकल विषय रख लिया। इस विषय में ज्यादा रुचि नहीं होने के कारण वह परेशान हो गई और उसे इस विषय में कुछ समझ में नहीं आ रहा था।आखिरकार इससे छुटकारा पाने के लिए उसने अजीब ड्रामा रचा और घर से अपनी स्कूटी पर सिद्धूवाल नहर के पास पहुंची। यहां उसने स्कूटी में सुसाइड नोट लिखकर रख दिया और वहां से भाग गई। घर नहीं लौटने पर परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी थी। पुलिस टीम छात्रा को लाने के लिए गई है। छात्रा के मिलने के बाद ही पता चलेगा कि वह क्यों भागी और फतेहाबाद में कहां व किसके पास थी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today प्रतीकात्मक तस्वीर। Full Article
india news पहली बार हरियाणा के एमएलए होंगे पंजाब के अतिथि, उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडु और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी होंगे शामिल By Published On :: Tue, 05 Nov 2019 12:52:37 GMT चंडीगढ़. गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में बुधवार सुबह 11 बजेपंजाब सरकार ने विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाया है। इसमें पंजाब के साथ हरियाणा के भी विधायक शामिल होंगे। हरियाणा बनने के बाद 53 साल में यह पहला मौका होगा, जब दोनों राज्यों का संयुक्त अधिवेशन हो रहा है।यहां छोटे भाई हरियाणा के विधायकों को बड़े भाई पंजाब की सरकार ने अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है। इस विशेष सत्र में उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, दोनों राज्यों के राज्यपाल व सीएम भी शिरकत करेंगे।गुरु नानक देव जी के जीवन पर केंद्रित होगा सत्र:यह सत्र पूरी तरह से गुरु नानक देव के जीवन पर केंद्रित होगा। कार्यक्रम के अनुसार 6 नवंबर को विधानसभा स्पीकर का आसन नहीं लगेगा। उप राष्ट्रपति, पूर्व पीएम के अलावा पंजाब के राज्यपाल, सीएम, स्पीकर, नेता प्रतिपक्ष व अन्य भी अपनी बात रखेंगे। पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी ने कहा बताया कि यहऐतिहासिक दिन होगा, जब दो राज्यों के विधायक, उपराष्ट्रपति, पूर्व प्रधानमंत्री विधानसभा में उपस्थित होंगे और गुरु नानक देव जी की विचारधारा पर अपने विचार व्यक्त करेंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today पंजाब विधानसभा(फाइल फोटो) Full Article
india news वैंकेया नायडू ने कहा-श्री गुरू नानक देव जी की शिक्षाएं मानवता के लिए कल्याणकारी By Published On :: Wed, 06 Nov 2019 13:09:42 GMT चंडीगढ़. श्री गुरू नानक देवजी के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में पंजाब विधानसभा में आयोजित विशेष सेशन को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने संबोधित किया। उन्होंने सभीऔर खासतौर से युवाओं को गुरू नानक देव की शिक्षाओं पर चलने को कहा।बोले कि उनकी शिक्षाएं समस्त मानवता के लिए कल्याणकारी हैं। उन्होंने सदैव मानवता की राह दिखाई है। नायडू ने आशा जताई कि करतारपुर कॉरिडोर विश्वभर में शांति, सद्भावना व मानवता का पैगाम देगा। बता दें कि वैंकेया नायडू ने पंजाबी भाषा मेंसंबोधन की शुरुआत की।पूर्व पीएमडा. मनमोहन सिंह ने भी पंजाब भाषा में संबोधन किया। उन्होंनेश्री गुरू नानक जी के जीवन पर रोशनी डालते हुए कहा कि गुरू साहिब नेकाम करने की शिक्षा दी। सारी मानवता को उनके बताए रास्ते पर चलते की जरूरत है।पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर, हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायाण आर्य और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल को स्मृति चिन्ह और स्मृति चिन्ह के रूप में 550वें प्रकाश पर्व पर बनाए गए सोने व चांदी के सिक्के भेंट किए।पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद हैं। सदन में पंजाब और हरियाणा के 174 विधायक मौजूद रहे। 53 साल के बाद यह पहला अवसर है कि पंजाब और हरियाणा के विधायक एक साथ बैठे।इससे पहले उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और अन्य नेताओं का पंजाब विधानसभा में पहुंचने पर विधानसभा अध्यक्ष राणा केपी सिंह और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने स्वागत किया। उपराष्ट्रपति को इस अवसर पर गार्ड ऑफ आर्नर दिया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today मनोहर लाल खट्टर, सत्यदेव नारायण आर्य, राणा केपी सिंह, वैंकेया नायडू, मनमोहन सिंह, वीपी सिंह बदनौर और कैप्टन अमिरंदर सिंह Full Article
india news उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे भाजपा सांसद सनी देओल, कहा- अगर मैं नहीं, तो कौन जाएगा By Published On :: Fri, 08 Nov 2019 11:50:38 GMT नई दिल्ली. भाजपा सांसद सनी देओल करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। सनी ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में इसकी पुष्टि की है। उद्घाटन समारोह शनिवार 9 नवंबर को पाकिस्तान के करतारपुर में होगा। पहले जत्थे में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी शामिल हैं। सनी से जब समारोह में शामिल होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- अगर मैं नहीं जाउंगा तो कौन जाएगा।यह मेरा गृह क्षेत्रकॉरिडोर के उद्घाटन समारोह के लिए 550 लोगों का जत्था जाएगा। इसमें मनमोह सिंह और कैप्टन अमरिंदर के अलावा कैबिनेट मंत्री हरदीप पुरी और हरसिमरत कौर बादल भी शामिल हैं। नवजोत सिंह सिद्धू को मंजूरी मिल गई है। अब सनी देओल का जाना भी तय हो चुका है। देओल ने न्यूज एजेंसी से कहा, “आप ही बताइए, अगर मैं इस समारोह में नहीं जाऊंगा तो फिर कौन जाएगा। मैं सौ फीसदी वहां जा रहा हूं। यह मेरा क्षेत्र और मेरा घर है।”दोनों सीमाओं पर होगा उद्घाटन समारोहकरतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन समारोह सरहद के दोनों तरफ होगा। भारतीय सीमा में इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान में वहां के पीएम इमरान खान करेंगे। भारत से पाकिस्तान जाने वाले उच्च स्तरीय जत्थे की सुरक्षा पर बुधवार को सवाल खड़े हो गए। भारत ने आतंकी खतरे के इनपुट पाकिस्तान से साझा किए और करतारपुर जाने वाले वीआईपी जत्थे को कड़ी सुरक्षा मुहैया कराने को कहा। यह जत्था बॉर्डर से आगे गुरुद्वारा दरबार साहिब तक पाकिस्तान की सीमा में चार किमी अंदर जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 12 अक्टूबर को सनी देओल ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी। Full Article
india news रात में सोए परिवार पर हमला, महिला की मौत; बहू और तीन बच्चों की हालत गंभीर By Published On :: Sat, 09 Nov 2019 14:00:31 GMT अंबाला/राजपुरा. अंबाला के साथ लगते पंजाब के गांव तेपला में शुक्रवार रात एक मां और उसके तीन बच्चों पर जानलेवा हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया गया। इस हमले में घायल महिला की सास की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीनों बच्चों और उनकी मां की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। एक बच्ची ने बेड के नीचे छिपकर बचाई अपनी जान, वहीं इस पुरे मामले के बाद से गायब बच्चों का पिता कहां है, इस बात की कोई जानकारी नहीं मिल पाई।मिली जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों को सुबह जब बच्चों के रोने बिलखने की आवाजें सुनाई दी तो उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो उन्हें ये पूरा परिवार खून में लथपथ पड़ा मिला। फिलहाल पंजाब पुलिस भले ही मामले की जांच में जुट गई हो, लेकिन मीडिया के कैमरों के सामने पंजाब पुलिस कुछ भी कहने से बचती दिखाई दी। ग्रामीणों ने बताया कि आज सुबह जब वो उठे तो उन्हें बच्चों के रोने की आवाजें सुनाई दी, जिसके बाद ग्रामीण मौके पर गए तो देखा कि पूरा परिवार खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था।इसके बाद वो तुरंत घायलों को अंबाला शहर के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे। वहीं इस पूरे मामले के बाद से गायब बच्चों का पिता कहां है इस बात की कोई जानकारी नहीं मिल पाई। उधर अंबाला के नागरिक अस्पताल पहुंची पंजाब पुलिस से जब हमने बातचीत करनी चाही तो अधिकारी अभी किसी बात की जानकारी न होने की बात कहकर वहां से चलते बने। घायलों का प्राथमिक इलाज करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि बच्चों की माँ के सिर में गंभीर छोटे आई हुई थी, वहीं सबसे छोटी बच्ची बेसुध थी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today अस्पताल में उपचाराधीन बच्चा Full Article
india news 8 दिन से लापता थी 50 साल की महिला; लोगों ने शव देखा तो निकल रहा था मुंह से खून By Published On :: Sun, 10 Nov 2019 08:22:12 GMT लुधियाना. लुधियाना में रविवार को एक महिला का शव बरामद किया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि महिला पिछले 8 दिन से लापता थी। आज सुबह जब लोग घरों से निकले तो गली के नुक्कड़ पर शव पड़ा हुआ था। इसके मुंह से खून निकल रहा था। सूचना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाते हुए मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।घटना लुधियाना के चंडीगढ़ रोड की है। मिली जानकारी के अनुसार राम नगर की 50 वर्षीय एक महिला पिछले आठ दिन से अपने घर से लापता थी। रविवार सुबह राम नगर की ही गली नंबर आठ के मुहाने पर लोगों ने एक महिला का शव पड़ा देखा। महिला के मुंह से खून निकल रहा था और पास में ही उसका मोबाइल भी पड़ा हुआ था। लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू की। एसीपी सीआईए-1 सुरेंद्र मोहन, जमालपुर थाना के एसएचओ ने खुद माैके का मुआयना किया।प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कर शव यहां फेंका गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया, वहीं महिला के घर से वालों से किसी से रंजिश और विवाद संबंधी जानकारी हासिल की जा रही है। पुलिस का कहना है कि महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। मामले की सच्चाई का जल्द ही पता चल जाएगा। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today लुधियाना में महिला के शव का मुआयना करती पुलिस। Full Article
india news लुधियाना से चिंतपूर्णी मंदिर के दर्शन करने जा रहे युवकों की कार खाई में गिरी, एक की मौत-तीन घायल By Published On :: Mon, 11 Nov 2019 06:28:34 GMT ऊना.चिंतपूर्णीमंदिर में मथा टेकने जा रहे 4 युवकों कीकार अनियंत्रित होकर गहरीखाई में पलट गई। जिससे एक युवक की मौत पर मौत हो गई और तीन युवक घायल हो गए। जानकारी केअनुसार लुधियाना के रहने वाले युवक मंदिर की ओर जा रहे थे तोऊना के पास होशियारपुर-गगरेट मार्ग पर सड़क दुर्घटना हो गई।यहां पर फॉरेस्ट बैरियर के पास सुबह तीन बजे कार गहरी खाई में गिर गई। कार सवार चारों युवक पंजाब के लुधियाना के रहने वाले बताए जा रहे है।इस हादसे की जानकारीमिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और खाई में से घायल युवकों को बाहर निकाला। मृतक की पहचान मुनीश निवासी अब्दुला पुरा बस्ती लुधियानाहुई है।जबकार खाई में गिर गई तो उसमें घायल एक युवक दानिश ने किसी तरह कार से बाहर निकल खाई सेसड़क पर पहुंच लोगों से मदद मांगी और फिर पुलिसऔर लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया। घायलों में अन्ययुवकों की नाम दलजीत और राजकुमारके रूप में हुई है।पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today होशियारपुर-गंगरेट मार्ग पर गहरी खाई में गिरी कार। डेमो फोटो Full Article
india news पंचकर्मा विधि से बिना ऑपरेशन बच्चेदानी की रसौली खत्म करने का दावा By Published On :: Tue, 12 Nov 2019 22:56:19 GMT पटियाला. नाभा के आयुर्वेदाचार्य डॉ. गगनदीप शर्मा (एमडी) ने पंचकर्मा से 32 साल की महिला की बच्चेदानी की रसौली खत्म करने की खोज की है। उन्होंने महिला के इलाज के सभी दस्तावेज, पहले और बाद की लैब रिपोर्ट्स के साथ एक चिट्ठी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखकर मांग की है कि पंचकर्मा से ऐसी लाखों पीड़ित महिलाओं को सर्जरी जैसी पीड़ादायक प्रक्रिया से बचाया जा सकता है, अगर सभी सरकारी आयुर्वेदिक अस्पतालों में अच्छे तरीके से पंचकर्मा शुरू करवा दी जाए।सरकार एेसा करती है तो वो सेवाएं मुफ्त देने को तैयार हैं। डॉ. गगनदीप ने कहा कि राज्य के एकमात्र आयुर्वेदिक अस्पताल पटियाला में पंचकर्मा सुविधा है। इसे सूबे समेत देश के अन्य राज्यों में ज्यादा संख्या में शुरू करना चाहिए। डॉ. गगनदीप के मुताबिक नाभा की 32 साल की रवीना के पास एक 5 साल का बच्चा है। कई दिन तक महावारी बंद होने और कई बार महीने में 2-2 बार आने, पेट में भारीपान, मोटापा, दर्द के रहने जैसी शिकायतों के बीच उन्हें बच्चेदानी की रसौली का पता चला।लगातार 2 साल तक कई जगह इलाज करवाने के बाद जब उसे आखिर में ऑप्रेशन की सलाह दी गई तो वो उनके पास जुलाई 2019 में आई। तब अल्ट्रासाउंड में रवीना की बच्चेदानी में 2.3 सेंटीमीटर की रसौली दिखी। उन्होंने पंचकर्मा से महिला का इलाज शुरू किया।डॉ. गगनदीप ने प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी, कहा-यह सुविधा सरकारी अस्पतालों में शुरू हो तो मुफ्त सेवा दूंगाडॉ. गगनदीप ने कहा कि दो सिद्धांतों पर वर्क किया गया। पहला शमन, जिसमें आयुर्वेदिक दवा दी गईं। वहीं, दूसरा शोधन, जिसमें पंचकर्मा के 5 में से सिर्फ 3 फेज अजमाए गए। पहला, 21 दिन का विरेचन किया गया। इसके 15 दिन बाद 8 दिन की योग बस्ति की गई। इसके 8 दिन बाद सात दिनों की नस्य प्रक्रिया की गई। असल में पंचकर्मा की इन प्रक्रियाओं से शरीर के सभी टॉक्सिन बाहर निकाल कर शरीर के सभी स्त्रोत (चैनल) खोले गए। शरीर की शुद्धि होकर सभी क्रियाएं सामान्य की गईं। हालांकि, पंचकर्मा के 5 चरण हैं, जिसमें वमन, विरेचन, योग बस्ति, नस्य और रक्तमोक्षण है, लेकिन इस रोगी पर सिर्फ 3 पड़ाव ही अजमाए गए। 3 महीनों के पंचकर्मा के बाद 21 अक्टूबर 2019 को जब फाइनल अल्ट्रासाउंड किया गया तो रवीना की बच्चेदानी की रसौली बिल्कुल समाप्त हो चुकी थी। अब वो दूसरे बच्चे के जन्म की प्लानिंग कर रहे हैं।शोध पत्र प्रकाशित कराएंगे ताकि लोगों को फायदा मिलेपहले 2 बार पीएम को आयुर्वेद अौर योग के बढ़ावे संबंधी चिट्ठी लिख चुका हूं। दोनों बार सार्थक जवाब अाया। इस प्रस्ताव को भी वो गंभीरता से लेंगे। पंचकर्मा को सभी शहरों में लागू कर लोगों को फायदा पहुंचाएंगे। मुफ्त सेवा देने को तैयार हूं। इस रिसर्च को अायुर्वेदिक शोध पत्र में भी प्रकाशित करवाएंगे, ताकि लोगों को लाभ हो। डॉ. गगनदीप शर्मा, (एमडी) आयुर्वेदाचार्य नाभा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today सरकारी अस्पताल। Full Article
india news खन्ना में रह रहे पाकिस्तान के पूर्व एमएलए बलदेव का वीजा खत्म, केंद्र सरकार का नहीं आया जवाब By Published On :: Wed, 13 Nov 2019 08:21:55 GMT खन्ना(लुधियाना). पाकिस्तान से आकर भारत में राजनैतिक शरण मांग रहे पूर्व विधायक बलदेव कुमार के वीजा की 3 महीने की अवधि खत्म हो गई है। बावजूद इसके वह भारत छोड़ने को तैयार नहीं हैं। बलदेव का कहना है कि अब भारत ही उनका देश है। पाकिस्तान में उनकी जान को आतंकियों और आईएसआई से खतरा है, इस कारण वापस नहीं जाएंगे। दूसरी ओर, कानूनी माहिरों की मानें तो जब वीजा भले ही खत्म हो गया, लेकिन जब तक सरकार की तरफ से जवाब पेंडिंग है संबंधित व्यक्ति देश में रह सकता है।सिर्फ 36 घंटे के विधायक रहे बलदेव कुमार ने कुछ महीने पहले परिवार को यहां लुधियाना के खन्ना भेज दिया था। 12 अगस्त को तीन महीने के वीजा पर खुद भी यहां आ गए थे, लेकिन अब वह वापस नहीं लौटना चाहते। बलदेव का कहना है कि अल्पसंख्यकोंं पर पाकिस्तान में अत्याचार हो रहे हैं। हिंदू और सिख नेताओं की हत्याएं की जा रही हैं, इसलिए वह जल्द ही भारत में शरण के लिए आवदेन कर चुके हैं।बलदेव ने बताया कि साल 2016 में उनके विधानसभा क्षेत्र के विधायक की हत्या हो गई थी। इस मामले पर उन पर झूठे आरोप लगाए गए और उन्हें दो साल तक जेल में रखा गया। 2018 में विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होने के दो दिन पहले उन्हें हत्या के मामले में बरी कर दिया गया। ऐसे में वह शपथ लेकर 36 घंटे के लिए विधायक रहे।खन्ना की युवती से 2007 में हुई थी शादीबलदेव की शादी 2007 में खन्ना की रहने वाली भावना से हुई थी। बलदेव की पत्नी भावना बताती हैं कि ने कहा कि पाकिस्तान में महिलाओं की हालत बदतर है। वह अपनी मर्जी से घरों से बाहर भी नहीं जा सकती। नौकरी करना तो बहुत दूर की बात है। वहां के हालात देखकर ही शादी के बाद भी उन्होंने भारतीय नागरिकता नहीं छोड़ी थी। इन दिनों वह खन्ना के समराला मार्ग पर स्थित मॉडल टाउन में दो कमरों के किराये के मकान में अपने परिवार के साथ दिन गुजार रहे हैं। उनके दो बच्चे 11 साल की रिया और 10 साल का सैम पाकिस्तानी नागरिक हैं। बेटी रिया थैलेसीमिया से पीड़ित है और उसका इलाज चल रहा है। पाकिस्तान में सेहत सुविधाएं नहीं हैं।सरकार को भेजा रिमाइंडरहालांकि अभी तक भारत में राजनीतिक शरण लेने को केंद्र सरकार को भेजे का अब तक कोई जवाब नहीं आया है, लेकिन दूसरी तरफ बलदेव कुमार ने वीजा खत्म होने के कुछ दिन पहले ही सरकार को रिमाइंडर भी भेज दिया था। बलदेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि वह उन्हें भारत में राजनीतिक शरण दें और जल्द उनका वीजा जारी किया जाए। वहीं, माहिरों की मानें तो बलदेव पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हैं और नागरिकता कानून में किए गए बदलाव के तहत वह वीजा पर फैसला आने तक बिना वीजा भी इंडिया में रह सकते हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today खन्ना में रह रहे पाकिस्तान के पूर्व विधायक बलदेव कुमार पत्नी और बच्चो के साथ। Full Article
india news राजोआना को सजा में छूट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे लुधियाना के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू By Published On :: Wed, 13 Nov 2019 12:19:29 GMT लुधियाना. पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के दोषी बलवंत सिंह राजोआना की सजा में रियायत के फैसले को लुधियाना के सांसद रवनीत बिट्टू सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे। हालांकि मंगलवार को मीडिया ने सवाल किया तो बिट्टू ने गुरु पर्व का हवाला दे कुछ भी कहने से इनकार कर दिया था। दरअसल, मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बलवंत सिंह राजोआना की मौत की सजा को बदलकर उम्रकैद कर दिया है। बुधवार को जहां इस मामले में अगली प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, वहीं बेअंत सिंह के पोते एवं लुधियाना के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने चुनौती देने की बात कही है।चंडीगढ़ में सिविल सचिवालय के बाहर 31 अगस्त, 1995 को मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या कर दी गई थी। आतंकियों ने उनकी कार को बम से उड़ा दिया था। इस घटना में 16 अन्य लोगों की भी जान गई थी। पंजाब पुलिस के कर्मचारी दिलावर सिंह ने आत्मघाती हमलावर की भूमिका निभाई थी। राजोआना ने हत्याकांड की साजिश रची थी। इसके बाद 2007 में चंडीगढ़ की विशेष अदालत ने राजोआना को फांसी की सजा सजा सुनाई थी।बलवंत सिंह को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के मामले में 2007 में फांसी की सजा सुनाई गई थी। पिछले महीने केंद्र ने गुरु नानक देवजी के 550वें प्रकाशोत्सव के मौके पर 9 सिख कैदियों को सजा में छूट देने का फैसला किया था। इनमें बलवंत सिंह का नाम भी शामिल था। गृह मंत्रालय ने पंजाब और चंडीगढ़ प्रशासन को इस फैसले की जानकारी दी है।बुधवार को जहां इस मामले में अगली प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, वहीं बेअंत सिंह के पोते एवं लुधियाना के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने चुनौती देने की बात कही है।कानूनी उलझनों में फंसता रहा फांसी का मामला राजोआना की फांसी का मामला कई कानूनी उलझनों में फंसता रहा है। उसे 31 मार्च, 2012 को फांसी देने की तारीख तय की गई थी, लेकिन केंद्र सरकार ने इस पर रोक लगा दी थी। सीबीआई ने इसका विरोध किया था। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने भी कहा था कि राज्य सरकार राजोआना को फांसी देने के हक में नहीं है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने राजोआना की सजा माफ करने के लिए राष्ट्रपति को दया याचिका भेजी थी। उसकी मुंहबोली बहन कमलजीत कौर ने एक पत्र सार्वजनिक किया था, जिसमें राजोआना ने कहा था कि उसे सरकार की हमदर्दी नहीं चाहिए। उसने अपने गुनाह के लिए जो सजा मांगी है, उसे उसी दिन तय तारीख और समय पर दी जाए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या का दोषी बलवंत सिंह राजोआना। Full Article
india news चावल व्यापारी ने होटल के कमरे में लगाया फंदा, सुसाइड नोट में लिखे आरोपियों के नाम By Published On :: Wed, 13 Nov 2019 13:59:36 GMT लुधियाना. शहर के घंटाघर चौक के पास एक होटल में चावल व्यापारी ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस को मिले इस नोट में चावल की एक कंपनी के अधिकारियों का नाम लिखा है। उसने लिखा है कि उसने जिनका नाम लिखा है, उनसे परेशान होकर खुदकुशी की है।फिलहाल थाना कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है।मिली जानकारी के अनुसार चावल व्यापारी संजीव गांधी सिविल लाइन एरिया का रहने वाला था। खुदकुशी से पहले उसने होटल में शराब भी पी थी और उसके बाद खुदकुशी कर ली। खुदकुशी से पहले उसने अपनी डायरी में सुसाइड नोट लिखा था। पुलिस को मिले इस नोट में चावल की एक कंपनी के अधिकारियों का नाम लिखा है। उसने लिखा है कि उसने जिनका नाम लिखा है, उनसे परेशान होकर खुदकुशी की है। जिनका नाम लिखा गया है वह लोग भी शहर के ही निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने जांच पड़ता ने बाद सभी आरोपितों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज कर लिया है।गुरुद्वारे में माथा टेकने का कहकर निकला था घर सेपरिवार के अनुसार वह घर से गुरु पर्व के लिए गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने का कहकर गया था और वह उसकी तलाश कर रहे थे। मौत के बाद पुलिस जांच में पता चला कि मंगलवार दोपहर को होटल में आया था और रातभर होटल में रुका। बुधवार सुबह जैसे ही कमरा साफ करने के लिए एक कर्मचारी कमरे में जाने का प्रयास करने लगा तो दरवाजा बंद होने के कारण वह अंदर नहीं जा सका। इसके बाद उसने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई। शक होने पर उसने दरवाजा दूसरी चाबी लेकर खोला तो अंदर व्यापारी का शव लटक रहा था। फिलहाल थाना कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today rice trader committed suicide in hotel room Full Article
india news मां-बेटी पर हमला करने वालों पर नहीं की थी कार्रवाई, हाईकोर्ट के आदेश पर इंस्पेक्टर सस्पेंड By Published On :: Wed, 13 Nov 2019 22:13:53 GMT समाना/पटियाला.समाना के गांव फतेहमाजरी में विधवा महिला और उसकी 8 साल की बच्ची से घर में घुसकर तेजधार हथियाराें से हमला अाैर ताेड़फाेड़ की शिकायत के बाद भी कार्रवाई न करने पर हाईकाेर्ट के आदेश पर थाना इंचार्ज गुरदीप सिंह संधू काे संस्पेंड कर दिया गया है। महिला का अाराेप है कि शिकायत पर पुलिस घर भी गई।हमलावराें का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस काे दी लेकिन कार्रवाई नहीं की। इसके बाद महिला ने हमलावरों और पुलिस के घर आने का फुटेज भी हाईकोर्ट में जज के सामने पेश किया। इसी के आधार पर हाईकोर्ट ने थाना इंचार्ज गुरदीप को दोषी माना और उसके खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए।पति की पहली पत्नी की बेटियां और उसके भांजे बने हुए हैं जान के दुश्मनगांव फतेमाजरी की महिला हरविंदर कौर ने बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है। 2 जून 2019 को वह अपनी बेटी के साथ घर में थी। अचानक 15-20 लोग घर में घुसे और हमलाकर मारपीट और तोड़फोड़ की थी। शिकायत थाना सदर समाना पुलिस दी गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। हाईकाेर्ट का दरवाजा खटखटाया अाैर 5 महीने की मेहनत के बाद उसे इंसाफ मिला। अदालत ने उसकी बात सुनी और आईजी पटियाला को थाना इंचार्ज काे सस्पेंड करने के अादेश जारी किए। जबकि अाराेपियाें द्वारा कब्जाई अपनी जमीन काे छुड़वाने की लड़ाई लड़ रही है। हरविंदर काैर ने बताया कि उसके पति हरि सिंह की पहली पत्नी की माैत हो गई थी। फिर उसकी शादी हुई। पति की पहली पत्नी की तीन बेटियां हैं। उनकी शादी हो चुकी हैं।पुलिस की मदद से 12 एकड़ जमीन आरोपियों ने कब्जाईपीड़िता हरविंदर काैर ने बताया कि घटना की जानकारी थाना सदर समाना के इंचार्ज गुरदीप सिंह संधू के अलावा उच्चाधिकारियाें के पास भी इंसाफ की गुहार लगाती रही लेकिन सुनवाई नहीं हुई। उसकी 12 एकड़ जमीन पर भी पुलिस की मदद से अाराेपियाें ने कब्जा कर लिया था। इसके बाद पीड़िता हाईकोर्ट की शरण में पहुंच गई। हाईकाेर्ट ने करीब 5 महीने में कार्रवाई के आदेश दिए। हरविंदर काैर ने बताया कि उसने अदालत में अपने सभी दस्तावेज पेश किए उसके अलावा अाराेपियाें की सीसीटीवी फुटेज भी जज सहिबान केा दिखाई जिसमे अाराेपी घर में दाखिल हुए व उनके हाथ में बंदूकें व डंडे तलवारें अादि नजर अा रहे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today सीसीटीवी फुटेज। Full Article
india news मालकिन को बेड पर बांध घर से 30 लाख रुपए और गहने ले उड़ा नेपाली नौकर By Published On :: Thu, 14 Nov 2019 07:36:03 GMT लुधियाना. लुधियाना मेंहोजरी कारोबारी की पत्नी को बंधक बनाकर नौकर घर से 30 लाख कैश, 25 लाख की सोने की ज्वैलरी और पांच लाख की कीमत के अन्य सामान लूट लिए जाने की घटना सामने आई है।घटना के समय घर की मालकिन अकेली थी, जिसे छुरी और पेचकस से डरा-धमकाकर बेड पर बांध दिया। फिलहाल थाना सराभा नगर की पुलिस मामले की जांच में जुटी है।घटना लुधियाना शहरके बारेवाल रोड स्थित पंचशील विहार एरिया की है। यहां रहने वालेहोजरी कारोबारी राकेश कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह वह साढ़े दस बजे काम पर चले गए थे। घर पर उनकी पत्नी 48 वर्षीय सोनिया और नेपाली नौकर राजू उर्फ छोटू थे। करीब साढ़े 11 बजे घर पर नेपाली नौकर के दो अन्य साथी आए, जिन्होंने आते ही सोनिया को बंधक बना लिया और घर की तलाशी लेने लगे। तकरीबन एक घंटे घर में रहने के बाद वह वहां से नकदी, सोना और अन्य सामान लूट घर को ताला लगा फरार हो गए। राकेश कुमार का 16 वर्षीय बेटा राघव जब घर आया तो उसने घर के दरवाजे तोड़कर मां को आजाद करवाया।अलमारी की चाबी नहीं दी तो मुंह टब में डुबो दियासोनिया के अनुसार साढ़े ग्यारह बजे के करीब छोटू उसके कमरे आया और उसे कुछ सुंघाने का प्रयास करने लगा। विरोध किया तो उसके दो अन्य साथी भी कमरे में आ गए। वह उसके साथ मारपीट करने लगे। वह उससे अलमारी की चाबी मांग रहे थे। मना किया तो उसे बाथरूम में ले गए और मुंह टब में डुबो दिया। इसके बाद बेड पर लिटा दिया और हाथ-पैर बांध दिए। छोटू सोनिया के पेट पर बैठ गया और मुंह और घूंसे मारता रहा। उसने जब चाबी दी तो वह कुछ शांत हुए। वह अलमारियों की छानबीन कर ही रहे थे कि सोनिया ने शोर मचा दिया। आरोपियोंने उसे फिर से पीटना शुरू कर दिया। आरोपी छुरे और पेचकस से उसे डराते रहे।तीन घंटे बाद पहुंची फॉरेंसिक टीम, अफसर नदारदमकान मालिक ने एक बजकर 44 मिनट पर पुलिस को घटना की सूचना दी थी। थाना सराभा नगर पुलिस कुछ ही समय बाद पहुंच गई, मगर सीनियर अधिकारी शाम साढ़े चार बजे तक वहां नहीं पहुंचे थे। यही नहीं फॉरेंसिक टीम भी सबूत जुटाने के लिए पांच बजे पहुंची। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today लुधियाना में लूट की वारदात के बारे में जानकारी देती पीड़ित होजरी व्यापारी की पत्नी। Full Article
india news विवाद को सुलझाने थाने पहुंचे थे सरपंच, भाई के साथ पहले थाने में तो फिर अस्पताल में पीटा अकालियों ने By Published On :: Sat, 16 Nov 2019 05:52:36 GMT राजपुरा/ पटियाला.घनौर के गांव तख्तुमाजरा में गुरुपर्व से पहले हुए विवाद में शुक्रवार को कांग्रेसी और अकाली आपस में भिड़ गए। पहले कांग्रेसी सरपंच व उसके भाई को पुलिस थाने के सामने पीटा फिर सरकारी अस्पताल की इमरजेंसी में जाकर पीटा।श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशपर्व पर गांव की गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जिसमें कई अकाली दल से संबंधित सदस्य हैं, ने गांव में उगराही के दौरान कांग्रेसी घरों को छोड़ दिया था। इससे खफा लोगों ने इस बारे में कांग्रेसी सरपंच हरसंगत सिंह को बताया था।सरपंच ने इस बारे में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों के सामने एतराज जताया था। इस पर पूर्व अकाली सरपंच रणजीत सिंह और परविंदर सिंह ने विवाद शुरू कर दिया था। इसके बाद दोनों पक्षों ने खेड़ी गंडियां थाने में शिकायत दी थी। शुक्रवार को दोनों पक्ष थाने पहुंचेथे इस दौरान दोनों में झगड़ा हो गया।लाइव सीन : 3:30 बजे 10-12 गुंडे लाठी-गंडासों के साथ अस्पताल आएथाने में मारपीट के बाद जख्मी सरपंच हरसंगत भाई गुरमीत के साथ दोपहर को अस्पताल में भर्ती हुए। करीब साढ़े 3 बजे 10 से 12 लोग हथियारों के साथ इमरजेंसी में दाखिल हुए और मरीजों और उनके परिजनों को फोटो खींचने या वीडियाे शूट न करने की धमकी दी। इसके बाद लाठी, गंडासों और लोहे की कुर्सियों को उठा-उठाकर सरपंच अौर उनके भाई की पिटाई की गई। दोनों भाई जान बचाने के लिए आसपास छिपते रहे लेकिन हमलावर उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटते रहे। इसके बाद सरपंच की अस्पताल के बाहर खड़ी गाड़ी को भी हमलावर तोड़ गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।सरपंच का आरोप : बाहर से बुलाए थे गुंडेजख्मी सरपंच हरसंगत ने आरोप लगाया कि वह शुक्रवार को भाई के साथ थाने गए थे। वहां अकालियों ने मारपीट की। जख्मी हालत में दोनों राजपुरा अस्पताल में भर्ती हो गए थे। शाम को अकाली दल के लोगों ने बाहर से गुंडे बुलाकर हथियारों समेत इमरजेंसी के अंदर आकर बुरी तरह उनके साथ मारपीट की।अकाली बोले : थाने में कांग्रेसियों ने पगड़ी उतारीअकाली दल से सुरिंदर सिंह निवासी तख्तुमाजरा ने कहा, सरपंच हरसंगत ने थाने में पुलिस के सामने गाली गलौच करते उसकी पगड़ी उतार दी। उन्होंने कहा कि गुंडागर्दी अकालियों ने नहीं, बल्कि कांग्रेसियों ने की है। सुरिंदर सिंह ने कहा कि कांग्रेसी सरपंच गांव में सरकार की शाह पर गुंडागर्दी करता है।विधायक मदनलाल बोले: ‘लानत है हमारी सरकार में अकाली गुंडागर्दी कर रहे’घटना की जानकारी मिलते घनौर से कांग्रेसी विधायक मदनलाल जलालपुर अस्पताल पहुंचे और कांग्रेसी सरपंच का हाल चाल जाना। उन्होंने अपनी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते कहा, ‘लानत है हमारी सरकार में ही अकाली वाले इतनी गुंडागर्दी कर रहे है। अकालियों को शाह देने में पूर्व विधायक हरप्रीत कौर मुखमैलपुर का हाथ है। वो खुद थाने पहुंची और यह हमला करवाया।झगड़ने वाले सुबह मेरे घर आए थे, मैंने भरोसा दिया था कि मैं सुलह करवा दूंगा, लेकिन उन्होंने घटना को अंजाम दिया। उन्होंने माना कि हमला करने वालों में अकालियों के साथ 2 कांग्रेसी नेता भी शामिल हैं। बहरहाल पुलिस ने देर शाम घायलों के बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।पूर्व विधायक हरप्रीत बोलीं मुझे डीएसपी ने बुलाया था पूर्व अकाली विधायक बीबी हरप्रीत कौर ने कहा, अकाली वर्कर की कांग्रेसियों ने पगड़ी उतारी तो उसने मुझे फोन किया। मैंने तुरंत डीएसपी को फोन कर कार्रवाई की मांग की, डीएसपी ने कहा, वे खुद थाने जा रहे हैं, इसलिए वो भी थाने आजाएं। मैं डीएसपी के कहने पर थाने गईं और अफसरों से कहा कि जो भी दोषी हैं उन पर कार्रवाई की जाए। इसके बाद मैं वापस आगई, अब मुझे नहीं पता कि बाद में क्या हुआक्या नहीं। मुझ पर शाह देने का आरोप गलत हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Congress sarpanch, who reached the police station, to settle the dispute, on Guruparva, in Patiala, was first beaten, by Full Article
india news पति की मौत का कारण पूछते हुए घर में घुसे दो बदमाश, गोली मार ली महिला की जान By Published On :: Sat, 16 Nov 2019 06:39:08 GMT खन्ना (लुधियाना). लुधियाना जिले के गांव भमद्दी में शनिवार सुबह एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि सुबह करीब 6 बजे दो अज्ञात युवक घर आए और महिला के पति की मौत के बारे में बात करते हुए अंदर घुस गए। वह इनसे बात कर ही रही थी कि इनमें से एक ने पीछे से महिला को गोली मार दी। बेटी के शोर मचाने पर जब पड़ोसी बीच-बचाव में आए तो हमलावरों ने एक पड़ोसी को भी गोली मार दी। वारदात में महिला की मौत हो गई, जबकि पड़ोसी को गंभीर हालत में मोहाली रेफर करना पड़ा। दूसरी ओर लोगों ने हमलावरों में से एक को पकड़ लिया है। आज सुबह अंजाम दी गई यह वारदात तीन दिन में तीसरी बार हुई है।गांव भमद्दी में शनिवार सुबह मार दी गई महिला की पहचान 40 वर्षीय जसवीर कौर के रूप में हुई है, जो विधवा थी। उसकी बेटी ने बताया कि शुक्रवार शाम को दो व्यक्ति उनके घर आए थे, जो मां से पैसों के लेन-देन की बात करने लगे। उसने मां के घर पर नहीं होने की बात कही तो वो शनिवार को फिर से आने की कहकर चले गए। शनिवार सुबह करीब 6 बजे फिर दरवाजे पर दस्तक हुई। गेट खोलते ही उसके पिता की मौत की वजह के बारे में बात करने लगे। जब उसकी मां बता रही थी कि एक साल पहले पति ने सुसाइड कर लिया था। अचानक वो घर में खड़ी मोटरसाइकल दिखाने की बात कहने लगे और जब उसकी मां मोटरसाइकल दिखाने लगी तो इसी बीच दोनों में से एक ने गोली चला दी, जिसकी तरफ उसकी मां की पीठ थी। जान बचाकर वह शोर मचाते हुई बाहर भागी तो बचाव में आए पड़ोसी को गोली मार दी।गांव के अवतार सिंह व अन्य लोगों ने बताया कि घर में गोली चलने की बात होने पर जसवीर कौर की लड़की ने बाहर आकर शोर मचाया तो वो एकदम से घर के बाहर आए और मोटरसाइकिल पर भागने की फिराक में दोनों में से एक हमलावर को पकड़ लिया। हालांकि दूसरा भागने में कामयाब रहा। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। इस बारे में डीएसपी राजन परमिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने एक हमलावर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, लेकिन अभी हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है।इस वारदात में घायल पड़ोसी को मोहाली अस्पताल में रेफर किया गया है, जिसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं मृतक जसवीर कौर की बेटी ने बताया कि उनकी दादी ने पिता को मार देने के शक में उन्हें पहले ही घर से निकाल दिया था, अब उसकी मां की भी हत्या कर दी गई। ऐसे में वह और उसका भाई बेसहारा हो गए हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today लुधियाना जिले के गांव भमद्दी निवासी महिला जसवीर कौर की फाइल फोटो, जिसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। Full Article
india news पटियाला से ताबूतों में शराब भर बिहार ले जा रहा युवक गिरफ्तार By Published On :: Sat, 16 Nov 2019 21:47:51 GMT हरदोई/ पटियाला.बिहार में शराबबंदी लागू है। लेकिन उसकी तस्करी के लिए लोग नए-नए तरीके अपना रहे हैं। दरअसल, सारण जिले की पुलिस ने शनिवार को 6 ताबूतों से 4,400 लीटर शराब के 502 कार्टन बरामद किए गए हैं। एसपी हर किशोर राय ने बताया कि मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है।वह पंजाब के पटियाला का रहने वाला है। मामले की छानबीन की जा रही है। वहीं, दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के हरदोई में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बघौली और अतरौली में पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। टीम ने करीब 3000 किलो लाहन नष्ट किया गया। साथ ही करीब 300 लीटर शराब बरामद की गई। मामले में 9 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 6 ताबूतों से 4,400 लीटर शराब रखी थी। Full Article
india news खुला गेट देख घर में घुसा तेंदुआ तो चिल्लाई काम कर रही महिला, साढ़े 5 घंटे बाद आया काबू By Published On :: Sun, 17 Nov 2019 06:34:53 GMT रोपड़. रोपड़ जिले के गांव सरसा नंगल में शनिवार कोदोपहर बाद जंगल से भटककर आया एक तेंदुआ एक घर में घुस गया। बताया जा रहा है कि उस वक्त महिला आंगन में काम कर रही थी। इससे गांव मेंं अफरा-तफरी मच गई। घर वालोंं ने तेंदुए को घर के अंदर बंद कर दिया और इसकी जानकारी वन विभाग को पुलिस को दे दी गई। आखिर साढ़े 5 घंटे की मशक्कत के बाद देर शामइसे काबू कर लिया गया, तब कहीं लोगों ने राहत की सांस ली।मिली जानकारी के अनुसार दोपहरकरीब 1 बजे किसान जसविंदर के घर का मुख्य गेट खुला हुआ था। परिवार के कुछ सदस्य ऊपरी मंजिल में थे, जबकि जसविंदर सिंह की माता जसवंत कौर आंगन में काम में जुटी थी। इसी दौरान जसवंत कौर ने घर के एक कमरे में तेंदुआ दाखिला होता देखा। तेंदुए को देखकर जसवंत ने चिल्लाना शुरू कर दिया। इस पर आसपास के लोग वहां पहुंच गए। लोगों ने सबसे पहले उस कमरे को बाहर से बंद कर दिया, जिसमें तेंदुआ घुसा हुआ था।इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस व वन विभाग को दी गई। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है। तेंदुआ घर में घुसने की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोग एकत्र हो गए। अभी रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची औरतेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा मंगवाया गया, तब कहीं इसे पकड़ने की कोशिश शुरू हुई। आखिर लगभग साढ़े 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने साढ़े 6 बजे तेंदुए को काबू कर लिया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Chaos In Punjab Village, Leopard Enters House in Rupnagar SIRSA NANGAL,; On Camera Chaos In Punjab Village, Leopard Enters House in Rupnagar SIRSA NANGAL,; On Camera Chaos In Punjab Village, Leopard Enters House in Rupnagar SIRSA NANGAL,; On Camera Full Article
india news 3.5 करोड़ की कार में दोस्तों के साथ निकला था दूल्हा, अचानक लगी गाड़ी में आग By Published On :: Sun, 17 Nov 2019 08:13:00 GMT लुधियाना. लुधियाना के लोधी क्लब रोड पर रविवार को बारात में जा रही साढ़े तीन करोड़ की बैंटले कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार दूल्हे और उसके तीन साथी तुरंत बाहर आ गए। इस दौरान कार में छोटा सा धमाका भी हुआ। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। दुकानों व घरों से पानी लाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड गाड़ी ने आग बुझाई। उसके बाद परिजन दूल्हे को दूसरी कार में ले गए। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया।शारू स्टील के मालिक कंवलजीत सिंह ढंग के बेटे बलजीत सिंह उर्फ मिंकल की शादी थी। बलजीत की बारात होटल रेडिसन ब्लू से बसंत सिटी जा रही थी। इस दौरान साउथ सिटी निवासी दवा कारोबारी अश्वनी गुप्ता की कार में बलजीत, उसका दोस्त प्रभजोत सिंह नागपाल, आनंद और रौनक सवार थे। जैसे ही कार लोधी क्लब के नजदीक पहुंची तो कार के इंजन से धुआं निकलना शुरू हो गया। उन्होंने तुरंत कार को साइड लगा दिया। जैसे ही दूल्हा बलजीत और उसके तीनों दोस्त कार से उतरे तो धमाका हो गया। देखते ही देखते आग ने पूरी तरह से कार को अपनी चपेट में ले लिया।कार एक्सपर्ट ज्योति मोटर के मालिक दविंदर सिंह ज्योति ने कहा कि करोड़ों रुपए की कार उद्योगपति इसलिए खरीदते हैं, क्योंकि उनमें सुरक्षा उपकरण अधिक होते हैं, लेकिन बैंटले जैसी कार में आग लगना एक गंभीर बात है। इसके लिए कंपनी को इस पर गंभीरता से एक्शन लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि आग लगने के मुख्य कारणों को भी बैंटले कंपनी को उजागर करे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today लुधियाना में लग्जरी कार बैंटले को देखते लोग, जिसमें आग लग गई। marriage barat fire in a car, groom car burnt in Ludhiana marriage barat fire in a car, groom car burnt in Ludhiana Full Article
india news 4 महीने के दुधमुंहे को चाकू अड़ा लूटे थे लाखों के गहने, 2 महीने बाद किया पुलिस ने केस दर्ज By Published On :: Sun, 17 Nov 2019 12:57:16 GMT लुधियाना. लुधियाना में रविवार को लूट की वारदात में पूरा 2 महीने बाद केस दर्ज किए जाने की बात सामने आई है। बताया जाता है कि बदमाशों ने घर में घुसते ही महज 4 महीने के दुधमुंहे बच्चे को गोद में उठा चाकू से मार देने की धमकी दी और फिर लाखों रुपए के गहने ले भागे था। थाना डाबां पुलिस ने शहीद अजीत सिंह कॉलोनी निवासी अरुण कुमार की शिकायत पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस पर ढीले रवैये का आरोप है, वहीं पुलिस इसे जांच का हिस्सा बता रही है।साहनेवाल एयरपोर्ट पर ठेका आधारित इलेक्ट्रीशियन अरुण ने बताया कि 17 सितंबर को वह और उनका भाई काम पर चले गए। सुबह करीब 11 बजे एक नकाबपोश बदमाश उनके घर में घुस आया। आते ही उसने उनके बेटे को गोद में उठा उस पर चाकू तान दिया। आरोपी ने घर में पड़े जेवर और नकदी उसके हवाले करने की मांग की।महिलाओं ने विरोध किया तो आरोपी ने चाकू से अपनी अंगुली काट ली। उसने धमकाया कि अगर वो अपना खून बहा सकता है तो वो बच्चे को भी बख्शने वाला नहीं है। दहशत में आई महिलाओं ने उसे अलमारी की चाबी थमा दी और इसके बाद उसने अलमारी में रखे 7 ताेला सोने के जेवर निकाले और अपनी पीठ पर टंगे पिट्ठू बैग में डालकर फरार हो गया।सामने के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी नजर आया। यह फुटेज भी शिकायत के साथ पुलिस को उपलब्ध कराई गई थी, लेकिन इसके बाद से वह आए दिन पुलिस थाने के चक्कर लगाकर तंग आ चुका है। अब जाकर पुलिस ने केस दर्ज किया है। इतना ही नहीं, पुलिस आरोपी को गिरफ्तार किए बिना केस दर्ज नहीं करने की बात पर अड़ी रही।दूसरी ओर इस बारे में सब इंस्पेक्टर तरसेम सिंह ने कहा कि शिकायतकर्ता को अपने ही किसी व्यक्ति पर शक था और वह अपने स्तर पर छानबीन करता रहा। इस कारण मामला दर्ज करने में देरी हुई। फुटेज के आधार पर कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई, मगर अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Ludhiana police launched FIR in a loot case after two months Full Article
india news पटरी से मालगाड़ी की चार बोगियां, एक घंटे तक रुकी रही कई यात्री गाड़ियां By Published On :: Tue, 19 Nov 2019 10:03:36 GMT लुधियाना. लुधियाना में रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को एक मालगाड़ी की चार बोगियां पटरी से उतर गई। इस कारण दूसरी रेलगाड़ियों का आवागमन भी ठप हो गया। लगभग एक घंटे तक अप और डाउन की कई गाड़ियां ट्रैक पर ही खड़ी रही। सूचना मिलते ही एरिया ट्रैफिक इंस्पेक्टर सहित सभी उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे। काफी मेहनत के बाद ट्रेनों का आवागमन शुरू करवाया जा सका।घटना मंगलवार सुबह करीब पौने 10 बजे रेलवे स्टेशन से दिल्ली की तरफ पड़ते दोमोरिया पुल के पास की बताई जा रही है। हादसे के कारण ट्रैक बंद होने की वजह से कई ट्रेनें लेट हो गईं और यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। इस दौरान एक चार्ट ट्रेन एक से डेढ़ घंटे तक लेट हो गई। मालगाड़ी की बोगियों के पटरी से उतर जाने की सूचना मिलने के तुरंत फिरोजपुर रेल मंडल के सीनियर अधिकारी मंडल ट्रैफिक इंस्पेक्टर आरके शर्मा व अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे। टीम ने क्रेन की मदद से डी-रेल हुई बोबियों को ट्रैक पर लाकर लुधियाना रेलवे स्टेशन पहुंचाया। इसके बाद कहीं रेलगाड़ियों का आवागमन सुचारू हो पाया।इस कारण हुआ हादसामिली जानकारी के अनुसार दोमोरिया और लक्कड़ पुल के बीच दो दिन पहले कांटा खराब होने से ट्रैक को चेंज करने का सिस्टम ठप हो गया, जिसके कारण आधा दर्जन ट्रेनें घंटों लेट हो गई थी। हालांकि दो दिन पहले अधिकारियों ने दावा किया था कांटे में जो गड़बड़ी थी, उसे ठीक कर दिया गया और ट्रेनों का परिचालन सही होगा। अब फिर से कांटा में खराबी आने से ट्रैक चेंजिंग सिस्टम मैं गड़बड़ी हुई और मालगाड़ी की चार बोगियां पटरी से उतर गई।इन गाड़ियों पर पड़ा असरलेट होने वाली ट्रेनों में अमृतसर की तरफ से दिल्ली या दूसरे शहरों को जाने वाली पश्चिम एक्सप्रेस, अमरपाली एक्सप्रेस जनसेवा एक्सप्रेस व कई अन्य ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा दिल्ली से अमृतसर को जाने वाली शान-ए-पंजाब समेत कई गाड़ियां इस ट्रैक पर भी प्रभावित रही।घटना की जांच के आदेशइस संबंध में ट्रैफिक इंस्पेक्टर आरके शर्मा ने कहा कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच करने के बाद सभी खामियों को जल्द से जल्द दूर कर दिया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today लुधियाना में पटरी से उतरी मालगाड़ी की बोगियां। Full Article
india news दोस्ताना-2 की शूटिंग के लिए पटियाला पहुंचीं जाह्नवी By Published On :: Tue, 19 Nov 2019 21:53:27 GMT पटियाला.जाह्नवी कपूर अपनी नई फिल्म दोस्ताना-2 की शूटिंग के लिए सोमवार देर रात पटियाला पहुंचीं। इसके बाद वो नाभा में शूटिंग के लिए निकल गईं। सुबह शूटिंग से वापस आकर उन्होंने बारांदरी स्थित एक होटल में रूकीं। मंगलवार दोपहर वो बागड़ियां गांव की हवेली में गईं जहां देर शाम तक फिल्म की शूटिंग जारी थी। िफल्म की शूटिंग की खबर सुनते ही भीड़ जुट गई।2008 में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही फिल्म ‘दोस्ताना’ की सीक्वल ‘दोस्ताना-2’ में जाह्नवी, आर्यन, लक्ष्य के अलावा राज बब्बर भी दिखाई देंगे। फिल्म के निर्देशक कोलीन कई दिनों से पटियाला में ही रह रहे हैं। बता दें, कोलीन ने इससे पहले ‘संजू’ और ‘पीके’ में राजकुमार हिरानी को, भाग मिल्खा भाग में राकेश ओमप्रकाश मेहरा को और ‘तलाश’ में रीमा कागती को असिस्टेंट किया है। फिल्म का पहला शेड्यूल पटियाला, चंडीगढ़ और उत्तर भारत की दूसरी लोकेशन में 22 दिनों तक होगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today जाह्नवी कपूर। Full Article
india news जुआरियों को पकड़ने गई पुलिस को ईंटें मार-मारकर दौड़ाया, भागकर बचाई जान By Published On :: Tue, 19 Nov 2019 22:00:23 GMT पटियाला.सैफाबादी गेट लक्क्ड़ मंडी के नजदीक भीम नगर इलाके में जुअा खेल रहे लोगों को पकड़ने गई कोतवाली पुलिस पर ईंट, पत्थरों से हमलाकर दौड़ा लिया। हालांकि इसमें कोई पुलिसवाला जख्मी नहीं हुअा अौर थोड़ी देर बाद ही पथराव करने वालों को काबू कर लिया। थानेदार कुलदीप सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि भीम नगर में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। जैसे ही पुलिस टीम के साथ रेड करने पहुंचे तो आरोपियों ने शोर मचाकर अपने साथियों को इकट्ठा कर ईंट-पत्थर चला दिए। इससे पुलिस पार्टी काे जान बचाकर भागना पड़ा। थानेदार की शिकायत पर पुलिस थाना लाहौरी गेटपुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच करनी शुरू कर दी है।पुलिस का दावा- आरोपी जय बाबा चला रहा जुए का धंधाशिकायतकर्ता एएसआई कुलदीप सिंह ने बताया कि उनकाे जानकारी मिली िक भीम नगर में पीर की दरगाह के पास आरोपी जै बाबा इलाके में जुआ खेलने का काम करता है। इसकी जानकारी मिलने के बाद उन्होंने सोमवार देर रात 8 पुलिस मुलाजिमों के साथ रेड की तो आरोपियों ने शोर मचाकर अपने लोगाें काे इकट्ठा करके ईंट पत्थर बरसाने शुरू कर दिए।इस कारण पुलिसवालाें काे जान बचाकर भागना पड़ा। हमले में भले ही कोई पुलिस मुलाजिम जख्मी नहीं हुआ लेकिन आरोपियों ने हमला करने की पूरी कोशिश की। बाद थाना कोतवाली के इंचार्ज पुलिस फोर्स के साथ वहां पहुंचे तब तक आरोपी फरार हो चुके थे उन्हाेंने बताया कि थाना लाहाेरी गेट पुलिस ने आरोपी जय बाबा, अजय, आरोपी महिला अनु निवासी भीमनगर सर्फाबादी गेट के अलावा इलाके के प्रधान सहित पांच अनजान व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।डीएसपी सिटी-1 याेगेश शर्मा ने बताया कि काेतवाली थानेदार ने रेड की थी लेकिन अाराेपियाें द्वारा हमले का मैसेज मिलते ही माैके पर फाेर्स भेज दी गई थी जिसके बाद अाराेपी माैके से फरार हाे गए जल्द अाराेपियाें काे गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today फाइल फोटो। Full Article
india news पंजाब में घने कोहरे का अलर्ट, पारा गिरा पर प्रदूषण स्तर बढ़ा By Published On :: Tue, 19 Nov 2019 23:21:06 GMT लुधियाना.मंगलवार को सूबे में हल्की धुंध छाई। मौसम विभाग द्वारा वीरवारको घना कोहरा छाने का अलर्ट दिया गया है। मंगलवार को सूबे के न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री की गिरावट देखने को मिली।मंगलवार को जालंधर का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया। अमृतसर 10 िडग्री, लुधियाना 10.6 डिग्री, बठिंडा 11 डिग्री, पटियाला में 11.2 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा। हालांकि सूबे में प्रदूषण का स्तर फिर बढ़ा है। अमृतसर में वायु गुणवत्ता का लेवल खराब होकर फिर 307 पाॅइंट रिकॉर्ड किया गया। लुधियाना 190 के साथ दूसरा प्रदूषित शहर रहा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today फाइल। Full Article