india news

दौसा के सभी कोरोना मरीजों की अस्पतालों से छुट्टी, एक भी पॉजिटिव केस नहीं, पर सतर्क रहना होगा

जिले में सभी कोरोना मरीज ठीक हो गए। सभी की अस्पतालों से छुट्टी भी हो गई। अब एक भी पॉजिटिव केस नहीं है। यह जिले के लिए राहत की खबर है, लेकिन अब भी लॉकडाउन में लापरवाही बरती तो घातक हो सकती है। जिले में 20 कोरोना पॉजिटिव आए थे। ये मरीज ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी हो गई थी। जिले में 22 अप्रैल के बाद कोई पॉजिटिस केस नहीं आया है। हालाकि अब अन्य राज्यों व जिलों से आए संदिग्धों के सैंपल लिए जा रहे हैं। अब 202 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। ऐसे में लापरवाही घातक हो सकती है। गौरतलब है कि जिले में 20 दिन में 20 कोरोना पॉजिटिव मिले थे। पहला मरीज महाराष्ट्र का तबलीगी जमाती 3 अप्रैल को मिला था। 22 अप्रैल को लैब टैक्नीशियन कोरोना पॉजिटिव निकला था। इसके बाद कोई मरीज नहीं आया। लैब टैक्नीशियन 29 अप्रैल से होम क्वारेंटाइन पर है। 22 अप्रैल से 21 दिन पूरे होने तक अन्य कोई मरीज पॉजिटिव नहीं निकला तो जिले को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया जाएगा।
128 कोरोना संदिग्धों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे
जिला अस्पताल व लालसोट से शुक्रवार को 128 काेरोना संदिग्धों के सैंपल लेकर जांच के लिए जयपुर भेजे हैं। अब तक 2500 सैंपल भेजे गए हैं। इनमें 202 सैंपलों की रिपोर्ट अाना शेष है। सीएमएचओ डॉ. पी. एम. वर्मा ने बताया कि अन्य राज्य व जिलों से आए लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। संदिग्धों के सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए जा रहे हैं। जिले में सर्वे जारी है। टीमों ने शुक्रवार को 6 हजार 985 घरों का सर्वे किया। अब तक जिले में 5 लाख 17 हजार 431 घरों का सर्वे कर इनके परिवारों को 23 लाख 1 हजार 313 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। अोपीडी में 1 हजार 754 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। अब तक अस्पतालों में ओपीडी में 62 हजार 460 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। आइसाेलेशन वार्ड में 11 लोग भर्ती हैं। 26 लोगों को क्वारेंटाइन में रखा गया है। 3 हजार 406 लोग होम आइसोलेशन पर हैं। वहीं 18 हजार 202 लोगों का आइसोलेशन पूरा हो चुका है। सीएमएचओ ने बताया कि अब 3400 पीपीई किट, 718 वीटीएम, 5000 एन-95 मास्क, 35 हजार ट्रिपल लेयर मास्क व 500 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट उपलब्ध है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

प्रशासन दम भरता है काेई भूखा नहीं रहे, पर राशन के नाम पर सिर्फ आधा किलाे दलिया ही वितरित

लाॅकडाउन में प्रभावित जरुरतमंदाें काे राशन सामग्री के नाम पर आधा किलाे दलिया वितरित कर प्रशासन द्वारा उनका मजाक उड़ा रहा है। जिला प्रशासन दम भरता है कि एक भी व्यक्ति भूखा नहीं रहना चाहिए, लेकिन आधा किलाे दलिया से कितने दिन तक एक परिवार का पेट भरेगा। इसमें भी महत्वपूर्ण यह है कि गिनती के लाेगाें काे ही दलिया मिलता है, जबकि जरुरतमंद बहुत हैं। वहीं दूसरी बार दलिया मिलने की काेई गारंटी भी नहीं है।इसका एक बड़ा कारण उच्चाधिकारियाें द्वारा माॅनिटरिंग नहीं करना है, जबकि दूसरे जिलाें में एसडीएम/एडीएम राशन वितरण व्यवस्था संभाल रहे हैं।नई मंडी राेड स्थित प्रकाश लाॅन के पीछे कई परिवार रहते हैं, जाे पानी-पतासी और हाेटल में काम करते हैं। वे मध्यप्रदेश के भिंड व हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं। इसमें संताेष, किशाेरी, सुगर सिंह व कल्याण शामिल हैं।लाॅकडाउन में इन सभी का काम-धंधा चाैपट हाे गया।

इससे उनके सामने राेजी-राेटी का संकट खड़ा हाे। यह सभी लाेग मेहनतकश और स्वाभिमानी हैं, लेकिन मजबूरी ने इन्हें लाचार बना दिया।ऐसे में इन्हें दाे जून की राेटी के लिए बाहरी मदद पर निर्भर रहना पड़ रहा है। प्रशासन ने इन लाेगाें काे एक दिन पहले गुरुवार काे आधा किलाे दलिया देकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया। दूसरी ओर दानदाता और आम लाेग स्वेच्छा से इन जरुरतमंद लाेगाें की मदद के लिए हाथ बढ़ाएं ताे इन्हें बड़ी राहत मिलेगी।पिछले माह वरिष्ठ अधिवक्ता डी.पी.सैनी द्वारा इन लाेगाें काे राशन किट दिलाई थी। मदद के विज्ञान की बात करें ताे जरुरतमंदाें की मदद करने वालाें काे उसका फल स्वत: ही मिलता है तथा हारी-बीमारी से भी बचाता है। इस समय दाैर भी बीमारी का ही चल रहा है। एेसे में सभी लाेगाें काे अपनी हैसियत और इच्छा अनुसार जरुरतमंदाें की मदद के लिए तत्पर रहना चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

मीटर रीडिंग का फोटो बिजली मित्र ऐप पर डालने से भी मिलेगा रीडिंग का बिल

लाॅकडाउन के चलते बिजली निगम ने इन दिनों डोर टू डोर बिजली रीडिंग का काम बंद कर रखा है। ऐसे में उपभोक्ताओं को एवरेज के बिल भेजे जा रहे हैं। लेकिन यदि कोई उपभोक्ता मीटर की स्पाट रीडिंग का बिल लेना चाहे तो निगम ने इसकी भी व्यवस्था की है। इसके अंतर्गत उपभोकता को अपने बिजली मीटर की फोटो खेंचकर बिजली मित्र ऐप पर डालनी होगी।
बिजली निगम ने अप्रैल माह से डोर टु डोर रीडिंग कार्य बंद कर रखा है। इसकी एवज में उपभोक्ताओं को एवरेज रीडिंग का मोबाइल पर मैसेज भेजा रहा है। लेकिन निगम ने ऐसे उपभोक्ता जो एवरेज का बिल नहीं लेकर मीटर की वास्तविक रिडिंग का बिल लेना चाहते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

गोदाम पर छापा, ढाई लाख का तंबाकू उत्पाद व गुटखा जब्त, मालिक और नौकर गिरफ्तार

गंगापुर शहर में कोरोना वायरस महामारी के चलते धारा 144, कर्फ्यू और लॉकडाउन के दौरान कोतवाली थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गोदाम से तम्बाकू व गुटखा बेचने के मामले में दो जनों को पकड़ कर उनके कब्जे से लगभग ढाई लाख रुपए का तम्बाकू व गुटखा जब्त किया है।
कोतवाली थाना प्रभारी दिग्विजयसिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि चौपड़ बाजार, सर्राफा बाजार में गोदाम मालिक आलोक कुमार गर्ग पुत्र मुरारी लाल गर्ग अपने गोदाम से तम्बाकू व गुटखा बेच रहा है। इस पर कोतवाली थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और गोदाम से 5 कार्टन में कुल 513 प्रीमियम जर्दा के पैकेट, गोल्ड किंग सिगरेट के 30 पैकट, गोल्ड फाइटर सिगरेट के 30 पैकेट, जिसमें एक पैकेट में 20 डिब्बियां थी, जब्त की। इसके साथ ही हाथी छाप तम्बाकू के 9 पैकेट, 7 बोरी में खुली बीड़ी का जर्दा बरामद किया गया। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि जब्त किए गए माल की अनुमानित कीमत ढाई लाख रुपए है। उन्होंने बताया कि जबकि कोरोना महामारी संक्रमण के चलते तम्बाकू व गुटखा पर प्रतिबंधित है। ऐसे में गोदाम से तम्बाकू व गुटखा बेचा जा रहा था। पुलिस ने गोदाम मालिक आलोक कुमार गर्ग व नौकर चूली की बगीची निवासी शाहबाज अहमद को गिरफ्तार कर लिया। बाद में पुलिस ने जमानत पर दोनों को छोड़ दिया।
तम्बाकू व गुटखा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई
कोतवाली थाना प्रभारी दिग्विजयसिंह ने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण के चलते तम्बाकू व गुटखा पर प्रतिबंधित है। ऐसे शहर में तंबाकू उत्पाद गुप्त रूप से लोगों को बेचा जा रहा है। उन्होंने बताया कि शहर में कोई भी दुकानदार तम्बाकू व गुटखा बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

थूकने से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने की आशंका, इसलिए प्रतिबंध

लॉकडाउन और जीरो मोबिलिटी कर्फ्यू के चलते बाजार बंद हैं। लॉकडाउन के दौरान सरकारी एडवाइजरी के मुताबिक थूकने से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने की आशंका को देखते हुए प्रदेश में गुटखा और तंबाकू की बिक्री व भंडारण पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद शहर में कुछ लोगों द्वारा दबे छिपे गुटखा और तंबाकू उत्पादों का विक्रय किया जा रहा है। इसमें कालाबाजारी भी जमकर हो रही है और लोग मुंह मांगे दाम देकर तंबाकू उत्पाद खरीद रहे हैं। लत के शिकार लोग मनमाना दाम दे रहे हैं और कालाबाजारी करने वाले जमकर चांदी कूट रहे हैं। यही कारण है कि थोक डीलर चोरी छिपे माल मंगवाकर ऊंचे दामों पर दुकानदारों को सप्लाई कर रहे हैं और वे भी मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। इस पूरे गोरखधंधे पर पुलिस और प्रशासन कड़ाई से कार्रवाई करे तो कई और बड़े व्यापारी कार्रवाई के लपेटे में लिए जा सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Warehouse raided, tobacco product and gutkha worth 2.5 lakh seized, owner and servant arrested




india news

शहर में अब जीरो मोबिलिटी केवल कोरोना प्रभावित कॉलोनियों तक सीमित

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने और एक के बाद एक कर 8 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद लॉकडाउन के बाद लगाई गई जीरो मोबिलिटी के आदेश में कलेक्टर ने गंगापुर की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए आंशिक संशोधन किया है। कलेक्टर के नए आदेश के अनुसार गंगापुर नगर परिषद क्षेत्र में अब केवल जीरो मोबिलिटी (कर्फ्यू ) को कोरोना प्रभावित कॉलोनियों तक सीमित कर दिया है।

गौरतलब है कि गंगापुर क्षेत्र में कोविड़-19 से संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने व संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कलेक्टर ने नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा व शांति बनाए रखने की दृष्टि से 19 अप्रैल को गंगापुर नगर परिषद क्षेत्र में जीरो मोबिलिटी लागू कर दी। इसके बाद 3 मई को हुई बैठक में एडीएम, एएसपी, एसडीएम, पुलिस उपाधीक्षक और प्रमुख चिकित्सा अधिकारी व तहसीलदार ने प्रस्ताव भिजवाया था कि 8 मई तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमित 8 में से सभी व्यक्ति रिकवर हो चुके है। अब वर्तमान में गंगापुर उपखंड में एक भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं है, साथ ही सभी 8 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। बैठक में लिए प्रस्ताव के अनुसार अधिकारियों ने कलेक्टर से गंगापुर नगर परिषद क्षेत्र से कफ्र्यू वापस कर केवल कोरोना प्रभावित कॉलोनियों तक ही सीमित क्षेत्र के लिए लगाए जाने का आग्रह किया था।
आदेशों का पालन नहीं किया तो होगी कार्रवाई
शुक्रवार को विभिन्न व्यापारिक संगठनों से जुड़े व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल विधायक रामकेश मीणा से उनके निवास पर मिला। व्यापारियों का कहना था कि गंगापुर में सभी कोरोना संक्रमितों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और अब एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं है, ऐसे में गंगापुर में लगी जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा को हटवाकर शहर के बाजार खुलवाए जाए। इस पर विधायक ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि शीघ्र इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद विधायक ने कलेक्टर व मुख्यमंत्री से से वार्ता कर गंगापुर में लगे कर्फ्यू को हटाने का आग्रह किया। इस पर कलेक्टर ने गंगापुर क्षेत्र में लगी जीरो मोबिलिटी के आदेश में संशोधन कर दिया।

अब नए आदेश के अनुसार केवल कोरोना प्रभावित कॉलोनियों तक ही जीरो मोबिलिटी लागू रहेगी। कलेक्टर के संशोधित आदेश के अनुसार कोरोना प्रभावित अमनपुरा, वसुंधरा कॉलोनी और इस्लामपुरा बैरवा बस्ती तक ही जीरो मोबिलिटी लागू रहेगी। साथ ही कलेक्टर ने सरकार के निर्देश व चिकित्सकीय एडवाइजरी एवं प्रोटोकॉल की पालना किए जाने की शर्तें पर आंशिक छूट प्रदान की है, शर्तों का पालन करना अनिवार्य है, आदेशों की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 व महामारी अध्यादेश 2020 के तहत कार्रवाई की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गंगापुर सिटी | बाजार खुलवाने की मांग काे लेकर शुक्रवार को विधायक रामकेश मीणा से मिलते व्यापारी।




india news

मंडावरा कस्बे में कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

कस्बे के पुलिस थाने में शुक्रवार को लोगों द्वारा कोरोना योद्धाओं का स्वागत व सम्मान किया गया। जानकारी के अनुसार जिपस रोशन हवलदार के नेतृत्व में स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस थाने पहुंचकर कोरोना संकट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले और अपनी जान पर खेलकर लोगों की जान बचाने के लिए दिन-रात ड्यूटी करने वाले योद्धाओं का सामाजिक दूरी बनाते हुए फूलमाला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। गर्मी के मौसम में गर्मी से बचाव के लिए सभी को गमछा भेंटकर सम्मान किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

कोरोना से जंग में सहयोग कर रही 44 एएनएम एवं एलएचवी को प्रोत्साहन राशि का इंतजार

गांव व ढाणियों में रहकर कोरोना से जंग में सरकार का सहयोग कर रही बांदीकुई ब्लॉक की 44 एएनएम व एलएचवी को एक महीने से राज्य सरकार की ओर से दी जा रही पोषण राशि का इंतजार है।
राज्य सरकार ने चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य कर रहे सभी अधिकारी व कर्मचारियों को प्रोत्साहन के रूप में राशि देने का निर्णय लिया था। इसे लेकर डॉक्टर को 5000 तथा अन्य सभी मेडिकल स्टाफ को 2500-2500 रुपए प्रोत्साहन राशि दी जानी थी। बांदीकुई ब्लॉक में कार्यरत चिकित्सा विभाग के 9 डॉक्टर,17 नर्सिंग कर्मी, 10 लैब टेक्नीशियन, 11 वार्ड बॉय, चार स्वीपर,एक वाहन चालक एवं चिकित्सा विभाग की 20 एएनएम व एलएचवी को विभाग अब तक इस राशि का भुगतान कर चुका है।
इसमें खास बात यह है कि विभाग ने चिकित्सा विभाग की 20 एएनएम व एलएचवी को तो प्रोत्साहन राशि का भुगतान 31 मार्च को ही कर दिया। जबकि परिवार कल्याण के अंतर्गत कार्यरत 41 एएनएम व एलएचवी को अभी तक यह प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है।
सरकार की ओर से फील्ड में कार्य कर रही एलएचवी व एएनएम को हौसला अफजाई के लिए सरकार की ओर से दी जाने वाली यह प्रोत्साहन राशि अभी तक नहीं मिलने से एएनएम व एलएचवी मायूस हैं। विभाग इनको भुगतान नहीं करने के पीछे बजट की कमी बता रहा है।
बांदीकुई बीसीएमएचओ कार्यालय के सहायक लेखा अधिकारी मनोहर लाल का कहना है कि हमने चिकित्सा विभाग के अंतर्गत कार्यरत सभी डाॅक्टर व कर्मचारियों का प्रोत्साहन राशि का भुगतान कर दिया है, लेकिन परिवार कल्याण मद में बजट नहीं होने के कारण 44 एएनएम और एलएचवी का भुगतान बाकी है, जिसकी हमने जिला स्तर पर बजट की डिमांड कर रखी है। जैसे ही बजट प्राप्त होगा इन्हें भी प्रोत्साहन राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

पालनपुर से सिरोही आ रही इनोवा असंतुलित होकर सड़क के दूसरी तरफ पहुंची, सामने से आ रही कार से भिड़ंत, 6 की मौत

पालनपुर-उदयपुर फोरलेन हाईवे पर किवरली गांव के समीप शुक्रवार दोपहर हुए भीषण सड़क हादसे में सिरोही जिले के कालंद्री के पास चडुआल व सवराटा के छह लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए तथा मृतक व घायल इनमें फंस गए। इसकी सूचना मिलने पर एलएनटी पेट्रोलियम पार्टी के साथ आबूरोड सदर पुलिस थानाधिकारी अानंद कुमार अपने सहयाेगियाें के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। क्रेन की सहायता से कार में फंसे लोगों को बाहर निकालकर ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया। आवश्यक कार्रवाई के बाद शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है। सदर थाना अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे सिरोही की ओर जा रही इनोवा कार का संतुलन बिगड़ने से वह रोड के दूसरी ओर पहुंच गई। इस दौरान सामने से आ रही एक अन्य कार से भिड़ गई। भिड़ंत इतनी खतरनाक थी कि दोनों कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इसमें सवार सभी लोग फंस गए। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को निकालने का काम शुरू किया। लेकिन कार में शव भी बुरी तरह से फंस गए थे। इस पर क्रेन की मदद से शवों को बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल व एसपी कल्याण मल मीणा मौके पर पहुंचे। घायलों को पहले ट्रोमा सेंटर अाैर वहां से गुजरात रेफर किया गया। कलेक्टर ने हाथों-हाथ पास जारी कर इन्हें गुजरात भेजा। कलेक्टर ट्रोमा सेंटर भी गए अाैर घायलाें के बारे में जानकारी दी।

इन छह लोगों की मौत, तीन घायल

चडुवाल व सवराटा निवासी स्विफ्ट कार में सवार गोविन्द्र पुत्र भोमजी पुरोहित, भागुदेवी (50) पत्नी गोविन्द, सरवाटा, कालंद्री निवासी विपुल कुमार (35)पुत्र कालू, चडुवाल निवासी रेखा (30) प्रवीण पुरोहित, उस्मित (7) पुत्र प्रवीण, अरविन्द (28) पुत्र गोविन्द पुरोहित की मौत हो गई।

ये हुए घायल
स्विफ्ट कार में सवार प्रवीण (32) पुत्र गोविन्द, दिव्यांशी (2) पुत्री प्रवीण तथा जोगेश्वरी वेस्टमुंबई निवासी इनोवा कार चालक चंदन यादव (34)पुत्र अवधनारायण यादव घायल हो गए।
दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके यहां पहुंचने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
आनन्द कुमार, सीआई, पुलिस थाना, आबूरोड सदर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Innova coming from Palanpur to Sirohi reached the other side of the road unbalanced, collided with a car coming from the front, 6 died




india news

कृषि कल्याण शुल्क वापस लेने की गुहार,बिजली बिल माफ करने को एसडीएम को सौपा ज्ञापन

भाजप किसान मोर्चा की ओर से शुक्रवार को भाजपा के जिला अध्यक्ष डॉ.रतन तिवाड़ी व किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष जयसिंह मानोता के नेतृत्व में एसडीएम पिंकी मीना को राज्यपाल के नाम राज्य सरकार की ओर से लगाए गए कृषि कल्याण शुल्क को वापस लेने एवं किसानों के बिजली बिल माफ कर पैकेज देने की घोषणा करने के लिए ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष तिवाड़ी ने बताया कि वर्तमान में किसान वर्ग बेमौसमी वर्षा एवं ओलावृष्टि के कारण पीड़ित है साथ ही कोरोना महामारी के कारण किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य नहीं मिल रहा है। राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने किसान कल्याण के नाम से दो प्रतिशत मंडी शुल्क लागू किया है। जिसका सर्वत्र विरोध हो रहा है। इसका भार भी किसान पर ही है। व्यापारी वर्ग द्वारा भी मण्डी शुल्क का विरोध किया जा रहा है। किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष जय सिंह मानोता ने बताया कि इस वर्ष बार-बार हुई बेमौसम वर्षा एवं ओलावृष्टि के कारण बहुत से किसानों की संपूर्ण फसलें नष्ट हो गई एवं बड़ी संख्या में अन्नदाता प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुए हैं। किसानों की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर हो रही है। इन परिस्थितियों में किसान बिजली बिलों का भुगतान करने में असमर्थ है। उन्होंने बताया कि यदि सरकार ने इस आदेश को वापस नहीं लिया तो भाजपा किसान मोर्चा को प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इस दौरान किसान मोर्चा के जिला महामंत्री पुष्पेंद्र सिंह, कैलाश तांबी, जिला मीडिया प्रभारी बने सिंह माल हरिपुरा, जिला उपाध्यक्ष उदय भान सिंह पटेल,जिला उपाध्यक्ष सुशील खंडेलवाल, मनोज टोडवाल,शिवकुमार शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Request for withdrawal of agricultural welfare fee, memorandum submitted to SDM to waive electricity bill




india news

वजीरपुर-मोहचा व छोटी उदेई में सरकारी खरीद केंद्र शुरू

सरसों, चना खरीद के लिए सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए तीन नए केन्द्रों का शुभारंभ विधायक रामकेश मीणा द्वारा वजीरपुर, मोहचा, छोटी उदेई में शुक्रवार को किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वजीरपुर क्षेत्र में एक भी खरीद केन्द्र स्वीकृत नहीं होने व किसानों की समस्या को देखते हुए उन्होंने जिला कलेक्टर से वार्ता कर नए खरीद केन्द्र शुरू करने के लिए कहा था। इसके बाद उन्होंने कृषि मंत्री से भी इस बाबत वार्ता कर अवगत कराया गया। जनता की मांग पर सरकार ने तीन नए खरीद केन्द्र मोहचा, वजीरपुर एवं छोटी उदेई स्वीकृत कर दिए जिनका शुभारंभ शुक्रवार को किया जा रहा है। किसानों ने बताया कि कोविड-19 करोना महामारी के चलते गंगापुर सिटी में जीरो मोबिलिटी कफ्र्यू होने के कारण गंगापुर स्थित अनाज मण्डी बन्द है, जिससे किसानों को अपनी उपज बेचने में परेशानी आ रही थी। वजीरपुर उपखण्ड में खरीद केन्द्र खुलवाने पर क्षेत्र के सभी किसानों एवं ग्रामीणों ने विधायक रामकेश मीना का आभार व्यक्त किया।
विधायक के साथ एसडीएम विजेंद्र मीना, पुलिस उपाधीक्षक किशोरीलाल, गंगापुर तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन, वजीरपुर तहसीलदार महेन्द्र मीना, मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रय-विक्रय सहकारी समिति चतुर्भुज खटीक, वजीरपुर खरीद केन्द्र प्रभारी हेमराज जाटव आदि मौजूद थे।
गलत गिरदावरी रिपोर्टकी शिकायत
खरीद केन्द्रों के उद्घाटन के दौरान किसानों द्वारा अपनी फसल की सही गिरदावरी नही होने की शिकायत विधायक रामकेश मीना से की। इस पर तुरन्त ही मौके पर मौजूद उपजिला कलेक्टर विजेंद्र मीना व वजीरपुर तहसीलदार महेन्द्र मीना को किसानों की समस्या से अवगत कराया। किसानों ने कहा कि पटवारी व गिरदावरों द्वारा फसल की गिरदावरी मौके पर नहीं आकर अपनी मनमर्जी से गलत ऑनलाइन इन्द्राज की गई। जिससे किसानों को अब राजफैड द्वारा खरीद केन्द्रों पर गिरदावरी रिपोर्ट के आधार पर फसल बेचने के राज्य सरकार के निर्देश हैं, गलत गिरदावरी के कारण किसान अपनी उपज नही बेच पा रहे हैं।

विधायक मीना ने इस विषय को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से मिनी सचिवालय गंगापुर सिटी में प्रशासनिक अधिकारियों की मीटिंग ली जिसमें अतिरिक्त जिला कलेक्टर नवरतन कोली, उपजिला कलेक्टर विजेंद्र मीना, तहसीलदार वजीरपुर महेन्द्र मीना, तहसीलदार गंगापुर ज्ञानचंद जैमन, पुलिस उपाधिक्षक किशोरी लाल मौजूद थे। मीटिंग के दौरान पटवारी व गिरदावर द्वारा की गई गलत गिरदावरी रिपोर्ट को विधायक ने तुरन्त दुरुस्त करने के निर्देश दिए। जिससे किसान अपनी उपज राजफैड द्वारा खरीद केन्द्रों पर बेच सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गंगापुर सिटी | समर्थन मूल्य के कांटे का उद‌्घाटन करते विधायक।




india news

छप्पर पोश में नकदी सहित हजारों का सामान खाक

उप तहसील मुख्यालय स्थित माली कोठी पर शुक्रवार सुबह एक छप्परपोश घर में अचानक आग लग गई, जिससे घर में रखी हजारों रुपए की नकदी, घरेलू सामान और मवेशियों का चारा आग की भेंट चढ़ गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया। आग लगने की सूचना मिलने पर सरपंच कैलाश माली, पटवारी जितेंद्र कुमार, चौकी पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे।
आगजनी की घटना कस्बे की माली कोठी निवासी प्रकाश पुत्र पांच्या माली के यहां हुई। घटना के समय पीड़ित परिवार घर से दूर सब्जी की बाड़ी पर गया हुआ था। ग्रामीणों को आग लगने की घटना का पता लगते ही वे घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने पानी और मिट्टी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयत्न किया, मगर जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते घर में रखा हजारों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि घर में मोटरसाइकिल रखी हुई थी। मोटरसाइकिल की पेट्रोल टंकी में आग लगने से विकराल रूप ले लिया। इस कारण समय रहते ग्रामीण आग पर काबू नहीं पा सके।
यह हुआ नुकसान
पीड़ित ने बताया कि आगजनी की इस घटना में एक मोटरसाइकिल, एक साइकिल, 8000 रुपए की नकदी, दो गाड़ी मवेशियों का चारा, दो क्विंटल प्याज, एक तिरपाल, 4 क्विंटल गेहूं, कपड़े, खाने पीने के बर्तन और अन्य घरेलू सामान आग की भेंट चढ़ गया। सूचना के बाद सरपंच कैलाश माली और पटवारी जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और घटना का मौका मुआयना कर रिपोर्ट तैयार की। उन्होंने पीड़ित को हरसंभव सरकारी मदद करने का भरोसा दिया |



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तलावड़ा | उप तहसील मुख्यालय माली कोठी पर छप्परपोश घर में लगी आग के बाद नुकसान का जायजा लेते पटवारी।




india news

पेट्रोल पंप संचालक ने ‘मास्क नहीं तो पेट्रोल नहीं ’ का नोटिस किया चस्पा

कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी में शामिल सबसे महत्वपूर्ण मास्क लगाने की अनिवार्यता को लोग भले ही अभी भी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, लेकिन इसके बीच कालाखो कस्बे के पास पेट्रोल पंप संचालक युधिष्ठिर शर्मा ने बाकायदा नोटिस चस्पा कर पेट्रोल पंप पर अनूठी मुहीम शुरू की है। उन्होंने बताया कि उनके यहां मास्क लगाकर आने वाले लोगों के ही वाहनों में पेट्रोल-डीजल भरा जा रहा है। दिनभर में रोजाना करीब 10-12 लोगों को मास्क नहीं लगाने पर ईंधन देने से मना किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इससे भले ही उनकी बिक्री कम हो, लेकिन लोगों में जागरूकता तो आएगी। राह में मास्क नहीं लगाने पर पुलिस ने कराई दंड-बैठक गढ़ कस्बे में लोगों के बेवजह घूमने के साथ-साथ मास्क नहीं लगाने पर पुलिस ने कड़ा रुख अपनाना शुरू कर दिया है आज एक युवक को बेवजह घूमने में मास्क न लगाने पर युवक को दंड-बैठक कराई व बेवजह नही घूमने और अगर हो तो मास्क लगाकर ही घूमने की हिदायत दी इधर टीम ने कस्बा के मुख्य बाजार में लोगो को मास्क लगाने के साथ-साथ उचित दूरी बनाने की अपील की



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

आबूराेड में महिला मिली कोरोना संक्रमित, अहमदाबाद से 2 दिन पहले ससुराल आई थी

जिले में शुक्रवार को कोरोना का दूसरा पॉजिटिव केस सामने आया है। आबूरोड शहर के अंबाजी चौराहा के समीप निवासरत एक महिला की रिपाेर्ट पाॅजिटिव अाई है। अब जिले में दो पॉजिटिव केस हैं। इधर, सूचना मिलते ही कलेक्टर भगवतीप्रसाद कलाल, एसपी कल्याणमल मीणा, सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार, एसडीएम डॉ. रवींद्र गोस्वामी, बीसीएमओ डॉ. गौतम मोरारका, तहसीलदार दिनेश आचार्य, आबूरोड शहर पुलिस थानाधिकारी अनिल विश्नोई, नगरपालिका चेयरमैन सुरेश सिंदल एवं ईओ त्रिकमदान चारण मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने आसपास के क्षेत्र में सोडियम हाइपोक्लोराइड का स्प्रे करवाया।

शहर में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू लागू कर गया। अधिकारियों ने बाजार क्षेत्र में निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। जानकारी के अनुसार महिला अपने पीहर, अहमदाबाद गई हुई थी। गत 6 मई को वह कार से आबूरोड आई थी। उसका भाई एवं ड्राइवर उसे यहां छोडक़र गया था। महिला काे उसी दिन होम क्वारेंटाइन कर दिया गया था। अगले दिन 7 मई को वह स्वयं सीएचसी आकराभट्टा पहुंची। सीएचसी प्रभारी डॉ. एमएल हिंडोनिया द्वारा उसका रूटीन सैंपल जांच के लिए भिजवाया गया था। शुक्रवार दोपहर को आई जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाई गई। इसके बाद रात करीब 8:30 बजे एक एंबुलेंस में महिला तथाा दूसरी एंबुलेंस में उसके पति, देवर व सास-ससुर को सिरोही लाया गया। इन दो दिनों में महिला करीब 15 लोगों के संपर्क में आई थी। इन सबको चिह्नित कर लिया गया है। इन्हें किवरली के समीप मानसरोवर आइसोलेशन में भेजा जाएगा।

मेडिकल स्टोर्स के अलावा सभी प्रकार के व्यापारिक प्रतिष्ठान रहेंगे बंद

शहर के सभी मार्गों को बंद कर दिया गया है। तरतोली मोड़ पर मेडिकल टीम एवं पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। शहर में आने वाले हर व्यक्ति को जांच के बाद ही प्रवेश मिलेगा। मेडिकल स्टोर के अलावा अन्य सभी प्रकार के व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। दूध, किराणे व सब्जियों जैसे आवश्यक सामान की प्रशासन द्वारा घर-घर सप्लाई की जाएगी।
शहर की सीमाएं सील, केवल मानपुर मार्ग से हो सकेगा प्रवेश

कर्फ्यू लागू होते ही पूरे शहर की सीमाओं को सील कर दिया गया है। मानपुर मार्ग से ही आवाजाही हो सकेगी। शहर के रेलवे स्टेशन तिराहा, अंबाजी चौराहा, पारसीचाल तिराहा, गुरुनानक कॉलोनी-सिंधी कॉलोनी चौराहा, कोर्ट रोड चौराहा व अन्य क्षेत्रों में बेरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया गया है। किसी को भी घरों से बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी।

तीन किलोमीटर की परिधि में लागू रहेगा कर्फ्यू
3 किमी की परिधि में कर्फ्यू रहेगा। किसी को भी घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं। दूध, किराणे व सब्जियां आदि जरूरत की सामग्री प्रशासन घर-घर पहुंचाएगा।
- अनिल विश्नोई, थानाधिकारी, पुलिस थाना, आबूरोड शहर।

डोर टू डोर सर्वे करवा रहे हैं
काेराेना मरीज सामने आने के बाद संक्रमण नहीं फैले, इसके लिए हर आवश्यक प्रबंध कर रहे हैं। सोडियम हाइपोक्लोराइड स्प्रे करवाने के साथ ही डोर टू डोर सर्वे करवा रहे हैं। किसी को सर्दी, जुकाम, बुखार व खांसी आदि की शिकायत होती है तो तत्काल चिकित्सक का परामर्श लेकर उपचार लें।
- डॉ. रवींद्र गोस्वामी, एसडीएम, माउंटआबू

आबूरोड के तलेटी क्षेत्र में उत्तप्रदेश निवासी बुजुर्ग की मौत, सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा
शहर के तलेटी क्षेत्र में सांस लेने में तकलीफ को लेकर निजी क्लीनिक पहुंचे एक बुजुर्ग की मौत हो गई। सूचना मिलने पर सीएचसी प्रभारी डॉ. एमएल हिंडोनिया अाैर उनकी टीम ने मृतक का सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भिजवाया। जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश निवासी जीवनलाल (60) को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। तलेटी क्षेत्र स्थित निजी क्लीनिक में उनकी माैत हाे गई। सदर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इसके बाद चिकित्सा विभाग की टीम ने सैंपल लिया।

नवाखेड़ा में युवक के संपर्क में आए 21 लोगों की रिपोर्ट आज आने की संभावना
इधर, नवाखेड़ा में एक दिन पहले मिले पॉजिटिव युवक के संपर्क में आए 21 लोगों की रिपोर्ट शनिवार काे आने की संभावना है। सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि इन सभी को क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है। वहीं यह जिस बस में आया था उसमें सबसे अधिक जमारोतरा के 59 लोग सवार थे। इन सभी को मांडवा स्थित एक कॉलेज में बने क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Woman found corona infected in Aburad, in-laws came 2 days before Ahmedabad




india news

दौसा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में आने वालों की स्क्रीनिंग की शुरुआत

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग करने की शुरुआत शुक्रवार से की गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं एडीजे रेखा वधवा ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर कार्यालय में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के हाथों को सेनिटाइज से वॉश करने के बाद प्रवेश दिया जाएगा। प्रति दिन का रिकॉर्ड भी रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा।
इसके लिए एक अलग से कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है, ताकि कार्यालय में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सावधानीपूर्वक स्क्रीनिंग की जा सके। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के एडीआर भवन को नगर परिषद के सहयोग से सेनिटाइज किया जा रहा है। संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए कार्यालय के समस्त कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने, प्रत्येक कर्मचारी को प्रति दिवस मिलने वाले व्यक्तियों का रिकॉर्ड पर्सनल डायरी में संधारित करने, आरोग्य सेतू ऐप को मोबाइल में अनिवार्य रूप से इंस्टाॅल कर एक्टिव करने, कार्यालय समय एवं सार्वजनिक स्थानों पर प्रत्येक कर्मचारी को फेस शील्ड या फेस मास्क का उपयोग करने, कार्यालय में स्वयं की पानी की बोतल का उपयोग करने, प्रत्येक घंटे के अंतराल पर अपने हाथों को सेनिटाइज करने तथा एडीआर भवन में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

समाजसेवियों ने कोरोना कर्मवीरों का किया अभिनंदन

राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल देलाड़ी क्षेत्र के कोरोना योद्धाओं का स्कूल परिसर में सम्मान किया गया। समाजसेवी अशोक मानोता व पांचूराम शर्मा देलाड़ी की ओर से पीईईओ ओम प्रकाश शर्मा, थाना प्रभारी बनवारी लाल, वैद्य रमेश चंद्र शर्मा, गिरदावर वृंदावन शर्मा पटवारी गोपी राम मीणा सहित बीएलओ, अध्यापक व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का माला साफा व शॉल से स्वागत किया गया। समारोह में सरपंच दिनेश मीणा, रतिराम गुर्जर, चौथमल जांगिड़, सीताराम शर्मा, रामदयाल गुर्जर, लल्लू राम शर्मा, सियाराम शर्मा, कैलाश मीणा, हरदयाल गुर्जर, मिथिलेश शर्मा, बनवारीलाल शर्मा, सीताराम सहित अन्य मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

दौसा में प्रत्येक पंचायत मुख्यालय पर बनेंगे क्वॉरेंटाइन सेंटर, रेडजोन से आने वाले लोगों को रखे जाने की तैयारी

कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन अब प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर क्वारेंटाइन सेंटर बनाएगा। इनमे रेडजोन से आने वाले श्रमिकों व लोगों को ठहराया जाएगा। इस तैयारी को लेकर शुक्रवार को एसडीएम पिंकी मीणा ने सभी सेक्टर प्रभारियों को बैठक लेकर निर्देश दिए।
बैठक में एसडीएम मीणा ने सीबीईईओ को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर एक ऐसे उपयुक्त भवन का चयन करें, जिसमें 15 से 20 लोगों को ठहरने की व्यवस्था की जा सके। ऐसे भवन को क्वारेंटाइन सेंटर बनाएं। इसमें रेडजोन से आने वाले प्रवासी श्रमिकों को ठहराया जा सके। इसके अलावा ग्रीन, ऑरेंज जॉन से आने वाले श्रमिकों को सामान्य पाए जाने पर उन्हें आइसोलेशन में रखा जाएगा।
एसडीएम ने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में पीईईओ एमडीएम से भोजन, चाय, नाश्ते की व्यवस्था करेंगे। बीडीओ, ग्राम विकास अधिकारी इन सेंटरों में पानी की व्यवस्था कराएंगे। जहां पानी की व्यवस्था नहीं है वहां टैंकरों की व्यवस्था की जाए। पीईईओ इनमंे पंखे, प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था करेंगे। उन्होंने कहा कि क्वारेंटाइन सेंटर व होम आइसोलेशन में रह रहे लोग एवं प्रवासी श्रमिकों की प्रभावी निगरानी के लिए कार्मिक नियुक्त किए जाए। पीईईओ, ग्राम विकास अधिकारी, हल्का पटवारी, सेक्टर अधिकारी माॅनिटरिंग कर यह सुनिश्चित करेंगे कि वहां रह रहे लोग सामाजिक दूरी व मास्क लगाए हुए हैं या नहीं। क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे लोग आपस में संपर्क नहीं करें तथा बाहर के व्यक्तियों से संपर्क नहीं करें, इस पर प्रभावी निगरानी रखें। एसडीएम ने कहा कि इन निर्देशों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डिप्टी एसपी संजय सिंह चंपावत, तहसीलदार ओम प्रकाश गुर्जर,नगरपालिका ईओ डॉ बीएल मीना, जेईन लाखन सिंह गुर्जर, सीबीईईओ चौथमल मीणा, बीडीओ मोहन सिंह, नायब तहसीलदार धर्मेंद्र मीणा, डॉ. अशोक सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Quarantine center to be set up at every Panchayat headquarters in Dausa, preparations to keep people coming from Redzone




india news

पाली में 5 नए पाॅजिटिव मिले, सुमेरपुर के मृतक की रिपाेर्ट आई निगेटिव

काेराेना मरीजाें की संख्या में लगातार इजाफा हाे रहा है। शुक्रवार काे पांच नए पाॅजिटिव मरीज सामने आए। इनके सैंपल गुरुवार देर रात लगे और शुक्रवार सुबह रिपाेर्ट आई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार काे पाली जिले का एक भी सैंपल जांच के लिए नहीं लगा। जालाेर के 130 सैंपल काे प्राथमिकता के आधार पर लगाया गया। शहर में नाडी माेहल्ला और शिव नगर के बाद सूरजपाेल के नाइयाें की गली से भी एक मामला सामने आया है। कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि शुक्रवार शाम तक 54 काेराेना पाॅजिटिव मरीज सामने आए, लेकिन ऑनलाइन 55 मामले दिखाए जा रहे हैं। इसमें से एक केस जाेधपुर से अभी तक चिह्नित नहीं हुआ है। वर्तमान में जिले में 53 केस एक्टिव हैं। गुरुवार देर रात और शुक्रवार तक 90 सैंपल लगे थे, इनमें से पांच की रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई थी। बाकी सैंपलाें की रिपाेर्ट शनिवार तक आने की उम्मीद है। सूत्राें की माने ताे काम की अधिकता के चलते अभी तक पूर्व में जाेधपुर भेजे गए सैंपलाें की भी रिपाेर्ट अटकी पड़ी है।

शुक्रवार काे पाली के एक भी सैंपल नहीं हो सकी जांच, जालाेर के 130 सैंपल काे दी प्राथमिकता

नेतरा में पाॅजिटीव के संपर्क में आए 15 के सैम्पल लिए
नेतरा गांव में एक युवक काेराेना पाॅजीटिव मिलने के बाद शुक्रवार काे संक्रमित के सम्पर्क में आए सभी 15 जनाें की चिकित्सा विभाग की टीम ने काेराेना सैम्पलिंग लेकर जांच के लिए भेजी। बीसीएमएचओ डॉ शरद सक्सेना के निर्देशन में नेतरा गांव में 7 टीमों ने 390 घरों का सर्वे कर 1624 लोगों की स्क्रीनिंग की। उन्होंने कोरोना से बचाव से संबंधित जानकारी देते हुए हाेम क्वारेंटाइन में रहने के लिए पाबंद किया। प्रशासन ने सुरक्षा के मध्य नजर गांव में आने-जाने के लिए एक ही रास्ता शुरू रखा, जिस पर चैक पाेस्ट स्थापित की गई है। वहीं गांव से जुड़े अन्य सभी रास्ताे पर बेरिकेड लगाकर सील कर दिए हैं। नेतरा गांव में गत 30 अप्रैल काे अहमदाबाद से चाेरी छिपे ट्रक में बैठकर आए युवक की रिपाेर्ट पाॅजिटीव आई थी। जिसके बाद प्रशासन ने गांव पहुंच आने जाने वाले सभी रास्ते सील करवाकर कंटेनमेंट जाेन घाेषित किया था। इसकी परिधि में आने वाले 7 किमी क्षेत्र काे बफर जाेन घाेषित किया एवं सुरक्षा की दृष्टि से सुमेरपुर शहर के कुछ भागाें काे भी नाे माेबिलिटी जाेन बनाया था।

843 प्रवासी पहुंचे
उपखंड क्षेत्र में शुक्रवार काे 843 प्रवासी पहुंचे। इनका अांकडा िदन ब िदन बढ़ता ही जा रहा हैं। अब तक कुुल 6736 प्रवासी पहुंचे हैं। उपखंड प्रशासन के अनुसार सुमेरपुर में 98, तखतगढ़ में 41, दुजाना पंचायत क्षेत्र में 84, अनाेपपुरा में 44, बसंत में 56 सहित नेतरा में भी 36 प्रवासी पहुंचे हैं।

15 की सैंपलिंग हुई
पाली से चिकित्सा विभाग की टीम ने शुक्रवार काे नेतरा पहुंच काेराेना पाॅजिटीव के सम्पर्क में आए 15 जनाें की जांच के लिए सैंपल लिए गए। जिसमें युवक के परिवार के 6 सदस्य भी शामिल है। वहीं सूरत से काेराेना पाॅजिटीव के भाई के साथ आए श्रीसेला के दाे युवकाें काे भी संदिग्ध मानते हुए सैंपल लिए गए।

पाली में 53 केस एक्टिव, नागाैर में 37, काेटा में 62
पाली में काेराेना के 53 केस एक्टिव हैं, जबकि नागाैर में 37 और काेटा के 62 काेराेना के एक्टिव केस हैं। काेटा में अब तक 231 काेराेना पाॅजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से 62 केस एक्टिव हैं। इसी तरह नागाैर में तेजी से 119 मरीज आए थे। इसमें से अब 37 मरीज ही काेराेना संक्रमित शेष रहे हैं।
सुमेरपुर से आए मृतककी रिपाेर्ट निगेटिव
गुरुवार दाेपहर काे ढाेला निवासी मुकेश की तबीयत खराब हाेने के बाद उसे सुमेरपुर से पाली रेफर िकया गया था। बीच रास्ते में ही युवक ने दम ताेड़ दिया। इसके बाद उसे संदिग्ध मानते हुए उसकी सैंपलिंग कर उसके शव काे माेर्चरी में रखवा दिया। पीएमओ डाॅ. आरपी अराेड़ा ने बताया कि उसकी रिपाेर्ट निगेटिव आने के बाद परिजनाें काे शव साैंप दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
5 new positives found in Pali, report of deceased from Sumerpur came negative




india news

नशे में पत्नी से विवाद हुआ तो लाठी से वार कर मार डाला, पति गिरफ्तार

पालडी एम थाना क्षेत्र के सगालिया गांव में एक युवक ने घरेलू विवाद के चलते नशे में धुत होकर लाठी से वार कर पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद पति का नशा कम होने पर उसने पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के लिए आसपास के कृषि कुएं पर रह रहे लोगों से गुहार की, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। खेत मालिक नारायणसिंह ने पुलिस को सूचना देकर बुलवाया। पुलिस ने हत्या के आरोप में वागाराम भील को गिरफ्तार कर लिया।
डीएसपी अंकित जैन ने बताया कि वाण निवासी वागाराम पुत्र हेमा भील सागलिया गांव निवासी नारायणसिंह के कुएं पर परिवार सहित रहकर खेती का काम करता है। गुरुवार शाम करीब 4 बजे वागाराम नशे में कुएं पर पहुंचा तथा वहां उसकी पत्नी इंद्रा से किसी बात को लेकर उलझ गया। दोनों के बीच विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि उसने वहीं पास ही पड़ी हुई लाठी उठा उसके ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। घायल के वार से इंद्रा वहीं बेसुध होकर गिर पड़ी। थोड़ी देर बाद उसका नशा उतरने पर वागाराम आसपास के कुएं पर रह रहे लोगों के पास पहुंचा तथा उसकी पत्नी के बीमार होने की बात कहकर उसे अस्पताल ले जाने की बात कही। वे लोग कुएं पर पहुंचे तथा उन्होंने कुएं के मालिक नारायण सिंह को सूचना देकर बुलवाया। इस दौरान इंद्रा की मौत हो चुकी थी।

नारायणसिंह मौके पर पहुंचे तथा पालडीएम पुलिस को सूचना दी। रात के 8 बजे सूचना मिलते ही पालडीएम के थाना अधिकारी पूराराम दल सहित मौके पर पहुंचे। वहां उन्हें पता चला कि कृषि कुआं सागलिया गांव से करीब 4 किमी दूर पहाड़ी क्षेत्र के पास है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा तो इंद्रा की मौत हो चुकी थी। शव को पालडीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया तथा मृतका के परिजनों को सूचना देकर बुलवाया। मृतका के भाई गोवाराम पुत्र सवाराम भील ने पुलिस को रिपोर्ट दी, इस पर पुलिस ने हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द किया। पुलिस कार्रवाई के दौरान पालडी एम थाना अधिकारी के साथ एएसआई रमेश चंद्र, हैड कांस्टेबल गिरधरसिंह भाटी व डूंगर सिंह, कांस्टेबल नरसिंह, पीराराम, हरीश कुमार, अमराराम, दिनेश कुमार, प्रवीणसिंह व नरेंद्र कुमार शामिल थे। मामले की जांच डीएसपी अंकित जैन कर रहेे हैं।

पुलिस की मौजूदगी में हाेगा अंतिम संस्कार
थाना अधिकारी ने परिजनों को शव सौपने के साथ ही हिदायत दी कि शव घर ले जाएं लेकिन पुलिस की मौजूदगी में ही अंतिम संस्कार किया जाएगा। शव यात्रा में कम से कम लोग शामिल रहेंगे तथा बिना मास्क के कोई भी नहीं जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

एटीएम तोड़ने के मामले में जोधपुर से प्रोडक्शन वारंट पर बदमाश गिरफ्तार

कालाडेरापुलिस ने ढाई साल से फरार चल रही एटीएम तोड़ने वाले गिरोह के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि कस्बे थाने की विशेष टीम का गठन कर कस्बे थाने में दर्ज प्रकरण संख्या 01/ 2018 धारा 457, 380 में टीम ने कार्रवाई करते हुए मामले में शेष वांछित अभियुक्त भवानी शंकर उर्फ भवानी जाति मीणा निवासी खाखड़की, थाना नावां, जिला नागौर को उप कारागृह बिलाड़ा जिला जोधपुर के जरिए प्रोडक्शन वारंट प्राप्त किया एवं बाद में पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार हुए आरोपी ने पूछताछ में अपने साथियों के साथ पिकअप का प्रयोग कर एटीएम तोड़ना व दुकानों की रैकी कर नकबजन की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। मामले में इससे पूर्व सीकर निवासी पवन कुमार, नागौर निवासी मंगेज उर्फ मंगेजाराम, फूलचंद, जयपुर जिला के डोला का बास निवासी मानसिंह आदि पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। गिरफ्तार हुए आरोपी भवानी शंकर के खिलाफ कस्बे थाने के अलावा जो अपने नरैना बोरुंदा जोधपुर थाने में भी प्रकरण दर्ज है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

चाकसू में परचून की दुकान का तोड़ा ताला, नकदी व सामान पार

कृषि उपज मंडी समिति के सामने स्थित शर्मा किराणा स्टोर पर गुरुवार रात चोर शटर तोडकर सामान व नकदी चुरा ले गए। चोरी होने की जानकारी शुक्रवार तडके 5 बजे मिली जब एक ग्राहक सामान लेने दुकान आया, तो शटर टूटे मिले। इस पर उसने इसकी सूचना संबंधित व्यापारी व पुलिस को दी। चोर चीनी, साबुन, घी, तेल, नमकीन, बिस्किट, चाय, मिर्च व आटा तथा 800 रुपए चुरा ले गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

जोरपुरा पंचायत की ढाणियों में पेयजल किल्लत, विरोध-प्रदर्शन

ग्राम पंचायत जोरपुरा की बासनी वालों की ढाणी सहित हरनाथपुरा, नरूको की ढाणी, निठार वालो की ढाणी सहित कई ढाणियों मे बीसलपुर पेयजल योजना का पानी नहीं पहुंचने से पेयजल किल्लत है। ग्रामीणों को महंगे दामों पर टैंकर डलवाना मजबूरी बनी हुई है।
ग्रामीण जयनारायण बासनीवाल ने बताया कि बासनी वालों की ढाणी मे डेढ़ माह से पेयजल आपूर्ति नहीं हुई है। पिछले 2 साल से पंचायत में बीसलपुर का पानी चालू है, लेकिन बासनी वालों की ढाणी में पिछले डेढ़ माह से पानी नहीं पहुंचने से इन परिवारों को महंगे दामों के भाव में टैंकर डलवाने पड़ रहे हैं। पीएसपी पॉइंट शोपीस बने हैं।
जोरपुरा पंचायत क्षेत्र में ही क्षेत्र का सबसे बड़ा बीसलपुर पेयजल योजना का पम्प स्टेशन बना हुआ है। फिर भी पंचायत की आस-पास की ढाणियों को पानी नहीं मिल रहा है। ग्राम वासियों ने स्थानीय पंचायत प्रशासन बीसलपुर के उच्च अधिकारियों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अवगत करा चुके है। पेयजल समस्या को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों में ग्रामीण सत्यनारायण बासनीवाल,भंवरलाल, लालचंद, मंगलचन्द, श्योजीराम, टीकमचन्द नेमीचन्द,जयपाल आदि थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Drinking water shortage, protests in Dhanis of Jorpura Panchayat




india news

बंद रहा सिरोही का बाजार, आज से किराणा दुकानें 5 दिन बंद

नवाखेड़ा में कोरोना का मरीज मिलने के बाद शुक्रवार को सिरोही शहर का पूरा बाजार बंद रहा। व्यापार महासंघ के आह्वान पर समस्त व्यापार मंडलों ने लॉकडाउन-3 के तहत 17 मई तक बाजार को बंद रखने का निर्णय लिया है। इसके बाद शुक्रवार काे ही न्यू बस स्टैंड मार्केट, राजमाता धर्मशाला, जेल रोड, सदर बाजार, पैलेस रोड, नीलमणी चौक, कुम्हारवाडा समेत शहर के तमाम बाजार बंद रहे। केवल किराणा की दुकानें ही खुली। मेडिकल, फल-सब्जी के ठेले और दूध डेरी खुली रही। इधर, अनाज किराणा व्यापार मंडल की बैठक पणिहारी गार्डन में व्यापार महासंघ के अध्यक्ष रघुभाई माली की मौजूदगी में हुई। अनाज किराणा व्यापार मंडल के अध्यक्ष खेताराम माली ने बताया कि सर्वसम्मति से 8 से 12 मई तक दुकानों का अवकाश रखने का निर्णय लिया गया। इस मौके संजय अग्रवाल, मीठालाल, अंबालाल खंडेलवाल, दिनेश पटेल, वरदाराम माली, लालाराम माली, कपूर माली, राजेंद्र माली, जयंतीलाल जैन, गोपाल माली, मदन प्रजापत, दिनेश पुरोहित, सोनाराम प्रजापत, जीवाराम पटेल, प्रकाश माली, गणेश प्रजापत, जोगाराम मेघवाल, दिनेश वैष्णव, रामलाल माली, रामलाल देवासी, मुकेश माली, पंकज माली मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

बुध का वृष राशि में प्रवेश आज, सभी राशियों पर असर

बुध 9 मई को राशि बदलकर मेष से वृष में प्रवेश कर रहा है। वृष राशि में बुध 24 मई तक रहेगा। पं. रामेश्वर शास्त्री और पं. हेमंत कुमार शर्मा ने बताया कि ये बुद्ध के शत्रु शुक्र के स्वामित्व वाली राशि है। राशि परिवर्तन के चलते मेष राशि के लोगों को बुध की वजह से धन लाभ मिल सकता है और मिथुन राशि के लोगों को सावधान रहने का समय है। उन्होंने बताया कि सभी राशियों पर इसका सीधा असर होगा।
किस राशि पर कैसा असर
मेष राशि : इस राशि के जातकों के लिए बुध राशि से द्वितीय हो रहा है। ये शुभ योग बनाएगा और धन संबंधी कामों में राहत मिलेगी व परेशानियों दूर होगी।
वृष राशि : इस राशि के जातकों के लिए बुध शुभ स्थिति में रहेगा, नौकरी में उन्नति, घर-परिवार और समाज में मान-सम्मान मिलेगा।
मिथुन राशि : इस राशि के जातकों के लिए यह समय परेशानियां बढ़ाने वाला रहेगा। द्वादश बुध आर्थिक मामलों में बाधाएं उत्पन्न करेगा, सावधान रहें और जोखिम लेने से बचें।
कर्क राशि : इस राशि के जातकों केलिए बुध एकादश हो रहा है जिससे कार्यों मेंबढ़ोतरी हो सकती है। मनचाहे काम पूरेहोंगे और शुभ समाचार मिल सकता है।
सिंह राशि : इस राशि के जातकों के लिए बुध दशम में रहेगा। आत्मविश्वास बढ़ेगा, अटके काम पूरे होंगे। धन संबंधी कार्यों में गति आ सकती है और परिवार का सहयोग मिलेगा।
कन्या राशि : इस राशि के जातकों के लिए नवम बुध सुख में वृद्धि करने वाला रहेगा। पुराने विवादों का निपटारा हो सकता है, अटके काम फिर से शुरू हो सकते हैं।
तुला राशि : इस राशि के जातकों के लिए अष्टम बुध परेशानियां बढ़ा सकता है। धैर्य से काम करें, सावधान रहेंगे तो हानि से बच सकते हैं। विवादों का सामना करना पड़ सकता है।
वृश्चिक राशि : इस राशि के जातकों के लिए बुध की सप्तम स्थिति सामान्य फल देने वाली रहेगी। अपने काम के अनुसार फल प्राप्त करेंगे और मेहनत करने में पीछे न हटें।
धनु राशि : षष्टम बुध लाभ के योग बना सकता है। शत्रुओं को पराजित कर पाएंगे। परिवार से कोई शुभ समाचार मिल सकता है, समय पक्ष का रहेगा।
मकर राशि : इस राशि के बुध पंचम रहेगा जिससे प्रभाव में वृद्धि होगी। सभी ओर से सहयोग मिलने से मन प्रसन्न रहेगा और धन में बढ़ोत्तरी हो सकती है।
कुंभ राशि : इस राशि के जातकों में अनावश्यक चिंताएं बढ़ सकती हैं। चतुर्थ बुध के कारण नुकसान हो सकता है। विवादों से बचने की कोशिश करें और सावधान रहेंगे तो अच्छा रहेगा।
मीन राशि : इस राशि के लिए तृतीय बुध पक्ष का रहेगा। नए काम कर पाएंगे। बाधाओं से मुक्ति मिलेगी और कार्यों में सफलता के साथ सम्मान मिलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

चौमू में बाहर से आने वाले 934 व सांभर में 86 लोग होम क्वारैंटाइन

लॉकडाउन में फंसे लोगों को जहां अन्य जिलों व प्रदेशों में सरकार द्वारा भिजवाए जा रहा है। वहीं अन्य जिला व प्रदेशों से आने वाले लोगों को घरों में ही क्वारेंटाइन में रखा जा रहा है। सरकार द्वारा अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों को छूट देने के बाद अब तक सरकार चौमू उपखंड क्षेत्र में 148 लोगों को अन्य प्रदेशों से लेकर आई है। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. एसके चौपड़ा ने बताया कि बाहर से आने वाले लोगों को होम क्वारेंटाइन में रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी भी सरकार व अन्य वाहनों से आने वाले करीब 934 लोगों को 14 दिन के क्वारेंटाइन में रखा गया है। जिनका अभी तक 14 दिन का क्वारेंटाइन का समय पूरा नहीं हुआ है। अब तक 3171 लोगों को क्वारेंटाइन में रखा जा चुका है।
सांभरलेक| सांभरलेक उपखंड में सरकार के माध्यम से अब 86 लोगों को सांभर उपखंड क्षेत्र में लाया जा चुका है। प्रशासन की ओर से एहतियात के तौर पर 86 लोगों को ही घरों में ही क्वारेंटाइन किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

मुहाना मंडी से सब्जी लाकर जोबनेर में बेचने पर रोक

जयपुर की मुहाना मंडी में व्यापारी कोरोना पॉजिटिव मिलने पर प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए जोबनेर में सब्जी विक्रेताओं से मुहाना मंडी से सब्जी लाकर बेचने से बचने के निर्देश दिए हैं। पालिका कार्यालय में पालिकाध्यक्ष राजेंद्र दायमा की अध्यक्षता में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। एसडीम सांभर राजकुमार ने सब्जी विक्रेताओं को मुहाना मंडी से सब्जी व फल लाकर नहीं बेचने के निर्देश दिए। पालिका ईओ महिपाल सिंह ने सब्जी विक्रेताओं को क्षेत्र के आसपास के किसानों से सब्जी खरीद कर ही बेचने के लिए कहा। पालिकाध्यक्ष राजेंद्र दायमा ने बताया कि संक्रमण के फैलने के तरीकों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

चाकसू से 62 व कोटखावदा से 19 लोग दो बसों से यूपी के लिए रवाना

लॉकडाउन के बाद चाकसू क्षेत्र में फंसे उत्तरप्रदेश के 62 लोगो को शुक्रवार को तहसीलदार अर्शदीप बरार ने रोडवेज की दो बसो से बरेली व शहजानपुर के लिए रवाना किया। तहसीलदार बरार ने बताया कि इनमें 4 व्यक्ति बरेली के तथा 58 व्यक्ति शहजानपुर के है। इन सभी 62 व्यक्ति की मेडिकल जांच करवा प्रमाण पत्र देकर रवाना किया। 62 लोगों में 35 पुरुष व 27 महिलाएं व 19 बच्चे भी शामिल है। इस अवसर पर ऑफिस कानूनगो प्रभुलाल बागडी, डॉ. शंकर सिंह भी उपस्थित थे।
कोटखावदा| लॉकडाउन में अटके प्रवासी मजदूरों को घर वापसी भेजने के राज्य सरकार के फैसले को लेकर तहसील प्रशासन ने रोडवेज बस से यूपी पीलीभीत 19 प्रवासी मजदूरों महिला व बच्चों को तहसीलदार कोटखावदा मुकेश कुमार अग्रवाल ने बस में बिठा कर शुक्रवार को रवाना किया यूपी पीलीभीत के प्रवासी मजदूर कोटखावदा स्थित सांवरिया रोड पर ईंट भट्टे पर मजदूरी का काम करते थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
62 people from Chaksu and 19 from Kotkhavada left for UP in two buses




india news

सैनिक परिवारों के लिए वापस खुली कैंटीन

काेराेना ने हमारी दिनचर्या काे किस तरह से बदल दिया है इसका अंदाजा शुक्रवार काे सैनिक परिवाराें के लिए संचालित सीएसडी कैंटीन में देखने काे मिला।

काेराेना की वजह से लगे लाॅक डाउन के कारण डेढ़ माह से अधिक समय बाद शुक्रवार काे सीएसडी कैंटीन शुरू हुई। सैनिक परिवाराें के लाेग सामान खरीदने के लिए आए। यहां काेराेना के संक्रमण काे राेकने के लिए रेड कलर के दाे-दाे मीटर की दूरी पर गाेले बनाए गए। उनमें खड़े रहकर साेशल डिस्टेंसिंग की पालना की जा सके।

कैंटीन आने वाले का मैनगेट के बाहर की साबुन से हाथ धुलवाने, सेनिटाइजर का उपयाेग करने काे कहा जाता है। शरीर का तापमान मापकर ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही थी। आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का एड्रेस, माेबाइल नंबर तथा कैंटीन में रहने व आने जाने का समय नाेट किया जाता।

कार्ड धारक काे ही सामान खरीदने के लिए प्रवेश दिया जा रहा था। 37 डिग्री से अधिक तापमान हाेने पर प्रवेश नहीं दिया जा रहा था। आने वाले का मैनगेट के बाहर की साबुन से हाथ धुलवाने, सेनिटाइजर का उपयाेग करने काे कहा जाता है।

शरीर का तापमान मापकर ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही थी। आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का एड्रेस, माेबाइल नंबर तथा कैंटीन में रहने व आने जाने का समय नाेट किया जाता। कार्ड धारक काे ही सामान खरीदने के लिए प्रवेश दिया जा रहा था। 37 डिग्री से अधिक तापमान हाेने पर प्रवेश नहीं दिया जा रहा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

प्रवासियों के लौटने के बाद ग्रीन जोन जिलों में भी आए मामले, 5 हजार लौटे, 50 प्रतिशत रेड जोन से

जिले में करीब पांच हजार प्रवासी बीते दिनों लौटे हैं। इनके अलावा करीब 26650 ने लौटने के लिए आवेदन किया हुआ है। इनमें 50 प्रतिशत लोग महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली और तमिलनाडू प्रदेशों के हैं। प्रशासन के लिए यह आंकड़ा बेहद चिंता का विषय बना हुआ है।

दरअसल, दूसरे प्रदेशों में फंसे हमारे लोगों को लाने के लिए सरकार ने पहल की। ताकि उन्हें राहत मिल सके, लेकिन इससे एक नई समस्या सामने आने लगी है। प्रदेश के ऐसे दो जिले जो अब तक ग्रीन जोन में थे यानी वहां कोरोना का एक भी केस नहीं था बीते दो दिन में वहां छह मामले सामने आ गए। इनमें एक मामला सिरोही में और पांच जालोर में सामने आए। झुंझुनूं में अब तक 42 मामले सामने आ चुके हैं। दो दिन पहले ही ये सभी मरीज सही हुए हैं।

रेड जाेन से आने पर हाेगी सैंपलिंग

जिले में आने वाले प्रवासियाें के लिए प्रशासन ने थ्री लेयर याेजना बनाई है। इसमें जिले में 41 चैक पाेस्ट पर इनकी पूरी जांच की सुविधा दी गई है। रेड जाेन वाले राज्याें से आने वाले लाेगाे की सैंपलिंग करने की याेजना बनाई गई है। इनकी बार्डर पर स्क्रीनिंग हाेगी। इसके बाद इनके सैंपल लिए जाएगे। इनकाे क्वारेंटाइन किए जाने की याेजना भी बनाई गई है।

सीएमएचओ डाॅ. छाेटेलाल गुर्जर ने बताया कि रेड जाेन से आने वालाें काे हाईरिस्क पर रखा जा रहा है। इनकी पूरी निगरानी की जाएगी। ओरेंज और ग्रीन जाेन से आने वालाें की स्क्रीनिंग हाेगी। उनके लक्षण हाेने पर सैंपल लिए जाएगे। बार्डर पर ही माेहर लगाकर इनकाे क्वारेंटाइन का नाेटिस दे रहे हैं। डाॅ. गुर्जर ने बताया कि दूसरे राज्याें से आने वालाें काे अनिवार्य रूप से 14 दिन क्वारेंटाइन किया जा रहा है। इसमें काेताही बरतने पर उनके खिलाफ कार्रवाई हाेगी।

जिले में चैक पाेस्ट के अलावा अन्य रास्ताें से छिपकर आने वालाें की पहचान के लिए शुक्रवार से अभियान चलेगा। इसके लिए हर गांव और कस्बे में ग्रामसेवक, बीएलओ, पटवारी काे ऐसे लाेगाे की पहचान कर उनकी सूचना भिजवाने के निर्देश दिए गए हैं।

कई शहरों में फंसे हैं झुंझुनूके लोग

जिले में आने के लिए किए ऑनलाइन आवेदनों की संख्या देखे ताे महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, थाणे और सिंधदुर्ग से आवेदन अधिक हैं। दूसरे नंबर पर गुजरात के वलसाड़, सूरत, अहमदाबाद, वडाेदरा, गांधीनगर, कच्छ और भरूच से आवेदन आए हैं। इसके बाद दिल्ली में नार्थ, साउथ, वेस्ट और सेंट्रल दिल्ली से काफी आवेदन आए हैं। इसके अलावा पश्चिम बंगाल के काेलकता, हावड़ा, कर्नाटक के बैंगलाेर और तमिलनाडु के तिरूवल्लुवर, यूपी के बरेली, फरूखाबाद, लखनऊ से आवेदन मिले है। आसाम के कामरूप मैट्राेपाॅलीटन, हरियाणा के सिरसा और पंजाब के चंडीगढ़, लुधियाना, जालंधर से काफी आवेदन आ चुके हैं।

5000 अब तक लाैटे, 100 के लिए सैंपल

सीएमएचओ डाॅ. गुर्जर ने बताया कि अब तक जिले में 5 हजार लाेग दूसरे प्रदेशाें से आ चुके हैं। उनका पंजीकरण कर उनकी स्क्रीनिंग कर चुके है। इनमें 100 लाेगाे के सैंपल लिए है। इनकाे रिपाेर्ट आने तक क्वारेंटाइन में भेजा जा चुका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

रमजान के दूसरे जुमे पर घरों में पढ़ी नमाज

लॉकडाउन में शुक्रवार को रमजान के दूसरे जुमे की नमाज अदा की गई। हालांकि मस्जिदों में सिर्फ इमाम पहुंचे। लोगों ने घर पर ही सोशल डिस्टेंसिंग में नमाज अदा की। लोगों ने घरों में रहकर ही जुमे की नमाज अदा कर देश में कोरोना महामारी के खात्मे की दुआ की। साथ ही अन्य लोगों से भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की अपील की। लॉकडाउन व कफ्र्यू का उल्लंघन न हो, इसके लिए पुलिस भी मस्जिदों के बाहर मुस्तैद नजर आई। जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना खलीक ने बताया कि जामा मस्जिद में पांच नमाजियों ने नमाज अदा की। बाकी मोहल्ले वालों ने घरों में नमाज अदा कर मुल्क की सलामती व कोरोना वायरस से निजात की दुआ की। जिन बच्चों ने पहली बार रोजा रखा, उनका इनाम देकर हौसला बढ़ाया। मस्जिदों के मौलानाओं ने रोजेदारों को भी भीड़ से बचने, इफ्तार पार्टी नहीं करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि रमजान का महीना हमें गुनाहों से बचने और भलाई के रास्ते पर चलने की सीख देता है।

दिन भर रोजे से रहकर पांच वक्त की नमाज, शाम को इफ्तारी की तैयारी, रोजा इफ्तार मगरीब की नमाज और फिर रात को ईशा की नमाज के बाद तराबी..रात करीब 11 बजे तक इबादतों का दौर चलता है। दिन भर तेज गर्मी और चिलचिलाती धूप भी रोजेदारों के हौसलों के आगे पस्त दिखाई देती है। रोजेदारों द्वारा दिन में रोजे रखे जा रहे हैं और रातों को कयाम करते हुए अपने गुनाहों की बख्शीस और अमन-चैन की दुआएं मांगी जा रही है। इशा की नमाज के बाद होने वाली तरावीह की नमाज घरों पर अदा की जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

हरियाणा से ट्रक में बैठकर अजमेर पहुंचे यूपी के मजदूर, अब पैदल-पैदल बिलौंची आए, भामाशाहों ने दिए भोजन के पैकेट

एक तरफ सरकार प्रवासी मजदूरों का रजिस्ट्रेशन कर उन्हें संबंधित राज्यों के लिए परिवहन सुविधा उपलब्ध करवा रही है। वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को एक्सप्रेस हाइवे पर बिलौंची में अलग ही नजारा देखने को मिला। यहां मजदूर पैदल ही सड़क मार्ग से जयपुर से दौसा की ओर जा रहे थे। पूछने पर बताया कि वे यूपी से गुड़गांव गेहूं काटने के लिए गए थे। वहां से एक ट्रक चालक ने उनको यूपी छोड़ने की बात कहकर बैठा लिया, बाद में सभी को अजमेर के पास किशनगढ़ में छोड़ दिया। अजमेर से ये मजदूर अब पैदल ही घर के लिए चल पड़े। महिला-बच्चों समेत करीब 60 की संख्या से अधिक मजदूर दोपहर 1 बजे बिलौंची पहुंचे।
किशनगढ़-अजमेर से बिलौंची तक 120 किलोमीटर के रास्ते में मजदूरों को किसी ने न रोका न टोका। ऐसे में बिना स्क्रीनिंग इलाके से इन मजदूरों का गुजरना संक्रमण का बड़ा कारण बन सकता है।सर गांव निवासी भामाशाह प्रकाश गुर्जर, आमेर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सचिव कैलाश इंदौरा, कैलाश यादव, हेमराज गुर्जर ने भूखे-प्यासे मजदूरों को अल्पाहार दिया। बाद में भामाशाह महेश पारीक तथा पवन शर्मा ने सभी मजदूरों को भोजन के पैकेट वितरित किए। बाद में मजदूर मनोहरपुर की तरफ आगे जाने के लिए रवाना हो गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
UP workers arrived in Ajmer in a truck from Haryana, now came on foot, Bhamashah gave food packets




india news

पॉजिटिव आने के बावजूद युवक को क्वारेंटाइन सेंटर में ही रखा, मंत्री को शिकायत के बाद अस्पताल में शिफ्ट

नवाखेड़ा के युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बावजूद उसे राजकीय पीजी कॉलेज के क्वारेंटाइन सेंटर में अपने दूसरे साथी के साथ रखने की लापरवाही सामने आई है। ये दोनों युवक 3 मई से क्वारेंटाइन सेंटर के एक कमरे में साथ-साथ रह रहे थे और गुरुवार को एक जने की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, फिर भी दोनों को साथ रखा। यहीं, नहीं कोरोना पीडि़त युवक के परिजनों व उसके संपर्क में आने वाले 22 लोगों को भी गुरुवार को इसी क्वारेंटाइन सेंटर में लाया गया।
हालांकि, अन्य लोगों को दूसरे कमरों में रखा गया, लेकिन एक ही परिसर में रह रहे अन्य लोगों समेत क्वारेंटाइन सेंटर में सेवा दे रहे कॉलेज स्टाफ की शिकायत के बाद शुक्रवार सवेरे पॉजिटिव युवक को कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट किया गया। जानकारी के अनुसार पीजी कॉलेज को क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है। लॉकडाउन के बाद जिलेभर में जितने भी लोग कोरोना संदिग्ध लगते हैं उनके सैंपल लेने के बाद रिपोर्ट आने तक उनको यहां रखा जा रहा है। कॉलेज प्राचार्य प्रो. के.के. शर्मा को इस क्वारेंटाइन सेंटर का प्रभारी बनाया गया है और आठ-आठ घंटे की शिफ्ट में एक-एक व्याख्याता, मंत्रालयिक कर्मचारी व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की टीम यहां ड्यूटी दे रही है। अहमदाबाद से आए नवाखेड़ा के दो युवकों को संदिग्ध मानकर उनके सैंपल लेकर दोनों को एक ही कमरे यहीं रखा था। गुरुवार को इसमें से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव व दूसरे की नेगेटिव आई थी। पॉजिटिव आने के बावजूद पीडि़त युवक को इसी क्वारेंटाइन सेंटर में रखा। यहीं, नहीं पॉजिटिव युवक के संपर्क में आने 22 लोगों को भी इसी क्वारेंटाइन सेंटर में लाया। इस मामले में छात्रनेता दशरथ सिंह नरूका ने विधायक संयम लोढ़ा से शिकायत की। यह मामला जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में भी पहुंचा। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और शुक्रवार सवेरे करीब 11.30 बजे पॉजिटिव युवक को कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट किया।

विधायक ने चिकित्सा मंत्री से की शिकायत, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में भी पहुंचा मामला

पॉजिटिव आने के बावजूद युवक को अस्पताल की बजाय पीजी कॉलेज क्वारेंटाइन सेंटर में रखने का मामला चिकित्सा मंत्री तक पहुंच गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में भी ये शिकायत हुई। विधायक संयम लोढ़ा ने शुक्रवार सवेरे जयपुर प्रवास के दौरान चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा से भेंटकर ये मामला उनके ध्यान में लाया। विधायक ने बताया कि कॉलेज प्रशासन ने चिकित्सा विभाग को सूचित भी किया, लेकिन गाइड लाइन का हवाला देकर पॉजिटिव युवक को क्वारेंटाइन सेंटर में अन्य लोगों के साथ रख दिया। जबकि, कॉलेज में स्टाफ समेत इग्नू व कोटा ओपन से जुड़े छात्र-छात्राएं परीक्षा आदि की जानकारी के लिए यहां आते रहते हैं। अन्य लोगों की जान खतरे में डालने की शिकायत के बाद चिकित्सा मंत्री ने कलेक्टर भगवतीप्रसाद से बात करके कोरोना संक्रमित मरीज को अस्पताल में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। जिस पर मरीज को शुक्रवार सवेरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया। इस मामले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में भी शिकायत हुई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने भी कलेक्टर को क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे कोरोना संक्रमित को यहां रह रह अन्य लोगों से अलग रखने के निर्देश दिए। छात्रनेता दशरथ सिंह नरूका ने कलेक्टर को ज्ञापन भेजकर पीजी कॉलेज को पूर्ण सेनेटाइज कर कॉलेज स्टाफ को भी मेडिकल संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की।
पीजी कॉलेज क्वारेंटाइन सेंटर में हैं अभी 30 लोग
3 मई को यहां नवाखेड़ा के दो युवकों को रखा गया था। जिसमें से एक गुरुवार को पॉजिटिव आया। गुरुवार को 22 अन्य लोगों को भी यहां लाया गया। शुक्रवार सवेरे करीब 11.30 बजे पॉजिटिव युवक को अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद 7 लोग और यहां लाने से क्वारेंटाइन सेंटर में अभी 30 लोग हो गए हैं।
प्रो. के. के. शर्मा, प्रभारी पीजी कॉलेज क्वारेंटाइन सेंटर, सिरोही



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

लाॅकडाउन बढ़ते ही ठेकेदार ने 100 मजदूरों को कंपनी से निकाला, न पगार दी न खाना, थाने पहुंचे तो मिली फटकार

लॉकडाउन बढ़ते ही 100 मजदूरों से ठेकेदार से नाता तोड़ दिया। मजदूरों को बिना तनख्वाह दिए ही कंपनी से बाहर निकाल दिया। अब मजदूर एक निजी स्कूल में रहकर रात गुजार रहे हैं। मजदूरों ने जब आपबीती बताई तो आंखों से आंसू छलक आए।
मजदूरों से जब भास्कर संवाददाता ने तकलीफ जानी तो बताया कि ठेकेदार ने बाहर निकाल दिया। जेब में पैसे नहीं है। खाने के लिए भामाशाहों पर निर्भर हैं। जिस दिन भामाशाह खाना देने नहीं आते उस दिन भूखा सोना पड़ता है। मजदूरों ने जब नरैना थाने में मदद की गुहार लगाई तो थाने से मदद की जगह फटकार मिली।
मजदूरों की मदद करेंगे
मेरी जानकारी में नहीं है। पता कर के मजदूरों की मदद की जाएगी। - राजकुमार कंस्वा, एसडीएम सांभरलेक
तहसीलदार को बता दिया
मेरे पास मदद के लिए आए थे। मैंने तहसीलदार को अवगत करा दिया| - रघुवीर सिंह, एसएचओ, नरैना



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
As soon as the lockdown progressed, the contractor fired 100 workers from the company, neither paid nor had food, got reprimanded when they reached the police station.




india news

चिकित्सकाें के साथ अभद्रता के विराेध में मनाया ब्लैक फ्राइडे

राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ अरिसदा के प्रदेशव्यापी आह्वान पर शुक्रवार काे जिले के चिकित्सकाें ने काली पट्टी बांध कर विराेध जताया। बीडीके जिला अस्पताल में ओपीडी शुरू हाेने के साथ ही चिकित्सक एकत्रित हाे गए और विराेध करने लगे। इसके बाद चिकित्सकाें ने काली पट्टी बांध कर अब तक हुई घटनाओं की कड़ी निंदा करते हुए विराेध किया।

इस दौरान डाक्टर्स ने कहा कि घटना के 15 दिन बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई। डाॅक्टराें ने विराेध के दाैरान काले कपड़े पहने। प्रदर्शन के दाैरान पीएमओ डाॅ. शुभकरण कालेर, अरिसदा के जिला अध्यक्ष एस. जब्बार, डाॅ. राजेन्द्र ढाका, डाॅ. कैलाश राहड़, डाॅ. रमेश यादव, डाॅ. सहीराम, डाॅ. अनिता गुप्ता, डाॅ. कमलेश कटेवा, डाॅ. शीशराम गाेठवाल, डाॅ. जयसिंह, डाॅ. सुमन भालाेठिया, डाॅ. संजय समेत अन्य चिकित्सक शामिल हुए।

डाक्टराें ने साेशल मीडिया पर डीपी पर ब्लैक फ्राइडे का बैनर लगाया

खेतड़ी राजकीय अस्पताल के चिकित्सकों ने काली पट्टी बांध कर विरोध जताया। सीएचसी प्रभारी डॉ. संजय कुमार सैनी ने बताया कि चिकित्सक समुदाय कोरोना में दिन-रात मेहनत कर काम कर रहा है, लेकिन विभाग के कर्मचारियों पर अत्याचार किया जा रहा है। राज्य में विभिन्न स्थानों पर चिकित्सकों व विभाग के कर्मचारियों पर अत्याचार किया जा रहा है। चिकित्सकों ने बताया कि जल्द ही सरकार ने ठोस कदम नही उठाया तो चिकित्सक आगे की रणनीति तय कर आवाज उठाएंगे। इस दौरान बबाई के सेठ सूरजमल राजकीय अस्पताल में भी चिकित्सकों ने विरोध जताया। डॉ. जीएल शर्मा, डॉ. रणजीत जाखड़, डॉ. सुरेश मील, डॉ. विष्णुदयाल मीणा, डॉ. सोनल ठोलिया, डॉ. आशीष गुप्ता, डॉ. मनोहर बिजारणिया, मेहरचंद जाखड़, जयप्रकाश आदि मौजूद थे।

यहां भी बांधी काली पट्‌टी

बड़ागांव छावसरी की पीएचसी में चिकित्सकों ने हाथों पर काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन किया गया। अस्पताल के सभी चिकित्सकों ने ब्लैक फ्राइडे मनाया।दिन भर अस्पताल में काली पट्टी बांध कर ही काम किया गया। इस दौरान पीएचसी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ. रजनीश कुमार, डॉ. मदन लाल वर्मा, जीएनएम सुमन, जीएनएम सुरेंद्र, एलएचवी शोभना, एएनएम प्रेमलता, एएनएम नीलमणी, लैब असिस्टेंट सज्जना, पीएचएस देशराज आदि शामिल थे।

सूची जारी नहीं होने से रोष

राज्य सरकार की प्रयोगशाला सहायक भर्ती प्रक्रिया 2018 की चयन सूची दो साल बाद भी जारी नहीं होने से प्रदेश के ठेके व संविदा व यूटीआई कार्मिकों में रोष है। गुरुवार को अशोक कौशिक, मंगल चंद सैनी, उमेश कटारिया ने कार्यस्थल पर काली पट्‌टी बांध कर विरोध जताते हुए कार्य किया। इन कार्मिको ने बताया कि नियमित नियुक्ति प्रदान करने के लिए 29 मई 2018 को विभाग द्वारा 1534 पदों की प्रयोगशाला सहायकों की सीधी भर्ती निकाली गई थी। इन पदों के लिए सभी अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन होने के साथ ही प्रोविजनल सूची तक तैयार है। इसे लेकर मंडावा विधायक रीटा चौधरी ने भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर प्रयोगशाला सहायकों की भर्ती प्रक्रिया 2018 की चयन सूची जारी करने की मांग की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Black Friday celebrated against indecency with clinics




india news

कृषि व फल-सब्जी कारोबार पर दाे फीसदी किसान कल्याण फीस से व्यापारियों में राेष

पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने राज्य सरकार द्वारा कृषि एवं फल सब्जी कारोबार पर लागू की गई दो फीसदी किसान कल्याण फीस को वापस लेने की मांग की है। उन्होंने राज्य सरकार के इस कदम का विरोध करते हुए कहा कि किसानों को कर्ज माफी के नाम पर ठगने वाली कांग्रेस सरकार का यह कदम व्यापारियों, किसानों एवं उपभोक्ताओं के लिए नुकसानदेह साबित होगा। जिस प्रकार कृषि मंडियां इसके विरोध में हड़ताल पर चली गई, ऐसी स्थिति में किसान अपनी उपज कहां बेचे और जब जिंस मंडियों में नहीं आएगी तो इसका सीधा असर उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने में प्रदेश के व्यापारी वर्ग का भरपूर सहयोग रहा है। प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के कहने पर व्यापारियों ने खुले मन से सहयोग किया है। ऐसे में सरकार कोरोना के नुकसान कि पूर्ति के लिए पूरा खजाना ही व्यापारियों से भरना चाहती है तो यह बड़ा दुखद पहलू है। सरकार को चाहिए कि इसे तुरंत वापस लें।
पूर्व विधायक ने राज्य सरकार द्वारा लाॅक डाउन में तीसरी बार पेट्रोल डीजल पर वेट बढ़ाने को जनविरोधी कदम बताते हुए कहा कि इससे पूर्व राज्य सरकार ने 21 मार्च को 4 और 15 अप्रैल को 2 प्रतिशत वेट बढ़ाया था। अभी पेट्रोल पर 1.50 रुपए एवं डीजल पर 80 पैसे प्रति लीटर महंगा हो जाएगा, जिसका सीधा सीधा असर सामान्य व्यक्ति पर भी पड़ेगा। उन्होंने कहा कि 3 मई से प्रदेश में छोटा-मोटा कारोबार शुरू हुआ ही था कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना का सारे खर्चे का भार आम आदमी पर डालकर खजाना भरने का जो निर्णय किया है वह पूर्णतया जनविरोधी है। सरकार को किसान कल्याण टैक्स सहित डीजल पेट्रोल पर बढ़ाया गया वेट वापस लेना चाहिए। पिछले लंबे समय से कोरोना के कारण व्यापार घाटे से जूझ रहे व्यापारियों द्वारा हड़ताल पर जाने के दर्द को समझना चाहिए। इसी तरह उप सभापति दीपक सिंघल ने भी सरकार के कृषि, फल-सब्जी कारोबार पर लगाए गए 2 प्रतिशत किसान कल्याण फीस का विरोध जताते हुए इसे वापस लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से कृषि, फल-सब्जी व्यापारियों में रोष है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

रुंडल में खान से पत्थरों की चोरी, मना करने पर खान मालिक पर हमला, जेसीबी तोड़ी

रुंडल में परशुराम तपोस्थली के निकट पहाड़ी पर शुक्रवार को खान मालिक ने स्थानीय ग्रामीणों को अवैध रूप से खनन कर पत्थर ले जाने से मना दिया। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने खान मालिक सहित अन्य मजदूरों पर हमला कर दिया तथा एक जेसीबी को क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची मानपुरा चौकी तथा चंदवाजी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो जनों को गिरफ्तार कर लिया।
चौकी प्रभारी ने बताया कि परमानपुरा निवासी राकेश चौधरी ने इस संबंध में मामला दर्ज करवाया है। प्राथमिकी अनुसार उसकी रूंडल में चेजा पत्थर खान की लीज है। खान से चोरी-छिपे कुछ ग्रामीण पत्थर निकालकर ले जाते हैं। पत्थर निकालने से मना करने पर शुक्रवार को दो ट्रैक्टरों में सवार होकर दर्जनभर लोग खान पर आए तथा राकेश चौधरी सहित अन्य मजदूरों के साथ लाठी, सरियों पत्थरों से मारपीट की। आरोपितों ने सरिए से तोड़फोड़ करते हुए एक जेसीबी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
सूचना पाकर उप निरीक्षक बभ्रुभान यादव, सहायक उप निरीक्षक कबूल सिंह मय पुलिस जाब्ता के मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके से उदावाला की ढाणी तन रूण्डल निवासी रामचंद्र मीणा तथा रामप्रताप मीणा को गिरफ्तार कर लिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

सैनीपुरा में युवक ने फंदा लगा कर दे दी जान

सैनीपुरा गांव में एक युवक ने घर में फंदा लगा कर जान दे दी। थानाधिकारी राकेश कुमार मीणा ने बताया कि सैनीपुरा के सुरेंद्र कुमार मेघवाल ने रिपोर्ट दी कि उसका बड़ा भाई मोहर सिंह मेघवाल (30) आदतन शराबी था। तीन रोज से लगातार शराब पी रहा था।

गुरुवार की रात्रि को भी शराब पीकर आया तथा रात्रि 10 बजे घर के कमरे में कुंडी लगा कर सो गया। सुबह नहीं उठा तो घरवालों ने कमरे की खिड़की से झांक कर देखा तो छत की पाइप से फंदा लगा कर लटका मिला। घटना के समय मोहर सिंह की पत्नी व बच्चे पीहर जाखोड़ा गए हुए थे। पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

आइसोलेशन में रहे डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ को होटल स्टाफ ने न चाय दी और न ही खाना

शहर के एक होटल में आइसोलेशन में रह रहे कोरोना योद्धाओं के प्रति गैर जिम्मेदाराना बर्ताव करने का मामला सामने आया। नवाखेड़ा में पॉजिटिव मिले युवक के सैंपलिंग के दौरान ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ को चिकित्सा विभाग ने गुरुवार शाम को 14 दिन तक आइसोलेशन के लिए होटल में भेज दिया। होटल स्टाफ ने डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ को न तो सवेरे चाय-नाश्ता दिया और न ही दोपहर 2 बजे तक खाना। डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ ने पीएमओ समेत जिला अस्पताल में कार्यरत अन्य साथियों को इसकी जानकारी दी। जिस पर डॉक्टर्स व नर्सिंग स्टाफ होटल पर पहुंच गए और कोरोना मरीजों के इलाज करने वाले डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ के प्रति इस तरह के बर्ताव पर नाराजगी जताई। पीएमओ डॉ. दर्शन ग्रोवर ने प्रशासन को इसकी सूचना दी। जिस पर एसडीएम हसमुख कुमार व तहसीलदार प्रवीण रत्नू होटल पर पहुंचे। एसडीएम से फोन पर बातचीत के दौरान होटल मालिक ने उसके पास स्टाफ नहीं होने का हवाला दिया। मामला बढऩे के बाद होटल संचालक ने खाना दिया और कमरे में एसी भी रिपेयरिंग भी करवाया। गुरुवार की रात नर्सिंग स्टाफ ने बिना एसी-कूलर के निकाली।

सवेरे न चाय-नाश्ता, 2 बजे तक खाना भी नहीं दिया तो डॉक्टर ने की शिकायत
डॉ. राशि अग्रवाल ने बताया कि विभागीय आदेशानुसार दो नर्सिंग स्टाफ व एक वार्ड ब्वॉय समेत वे खुद आइसोलेशन के लिए होटल पहुंचीं। होटल स्टाफ ने सवेरे न तो चाय दी और न ही नाश्ता। दोपहर 2 बजे तक कमरे में खाना भी नही आया तो पीएमओ डॉ. दर्शन ग्रोवर को इसकी शिकायत दी। साथ डॉक्टर्स को भी ये समस्या बताई। पीएमओ के आदेशानुसार एसडीएम से बात की तो एसडीएम मौके पर पहुंचे, फिर भी होटल कर्मचारी को कोई फर्क नहीं पड़ा। एसडीएम ने होटल मालिक से फोन पर बात की तो उसने भी स्टाफ नहीं होने का हवाला दिया। डांट फटकार के बाद खाना पहुंचाया और शाम 4 बजे कमरों में कूलर भी रिपेयर करवाएं। डॉ. राशि अग्रवाल ने बताया कि यदि डॉक्टर्स व नर्सिंग स्टाफ के साथ ऐसा बर्ताव करेंगे तो कोरोना से कैसे लड़ेंगे। इधर, होटल संचालक ने बताया कि उनकी होटल में केवल रहने की सुविधा है और आम दिनों में भी यहां रहने वाले लोग बाहर से खाना मंगवाते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The hotel staff neither provided tea nor food to the doctors and nursing staff who were in isolation




india news

कोरोना वाॅरियर्स पर हमलों के विरोध में चिकित्सा कर्मियों ने मनाया ब्लैक फ्राइडे

ज्य में विभिन्न स्थानों पर चिकित्साकर्मियों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन ब्लैक फ्राइडे के दौरान कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों ने काले कपड़े पहनकर एवं काला मास्क लगाकर विरोध जताया। स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सक जेपी सुंडा ने बताया चिकित्सकों के विरोध के दौरान अस्पताल में सभी चिकित्सक सेवाएं निरंतर जारी रही एवं चिकित्सकों ने काले कपड़े, काला मास्क, काली पट्टी बांधकर काम किया। इस मौके पर चिकित्सक अशोक कुमार चौधरी, सरदार मल यादव, विकास मील आदि मौजूद रहे।
मौजमाबाद| देशभर में चिकित्साकर्मियों पर हो रहें हमलों से नाराज राजस्थान सेवारत चिकित्सा संघ के आह्वान पर मौजमाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत चिकित्साकर्मियों ने ब्लैक फ्राइडे रखते हुए डॉ अशफाक अहमद, डॉ बनवारी लाल जाट, डॉ मदन लाल जाट, मेल नर्स महेंद्र सिंह सहित सीएसची स्टाफ ने काल पट्टी और काला झंडा लहराकर विरोध जताया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Medical workers celebrate Black Friday to protest attacks on Corona Warriors




india news

पांच दिन में समर्थन मूल्य पर काश्तकाराें से 31 लाख मूल्य के चना-सरसाें की खरीद

काश्तकारों को उनकी उपज का उचित दाम दिलाने के उद्देश्य से क्रय विक्रय सहकारी समिति द्वारा शहर के महाराजा उम्मेदसिंह कृषि उपज मंडी में एक मई से शुरू हुए खरीद केन्द्र पर पिछले पांच दिनाें में 31 लाख रुपए कीमत के जिंसाें की खरीद हुई।
मंडी स्थित छाेटी दुकान नंबर 108 पर शुक्रवार काे 6 किसानाें से 134.5 क्विंटल चने व 2 किसानाें से 35 क्विंटल सरसाे की खरीद की गई। समिति व्यवस्थापक करणसिंह ने बताया कि गत 4 मई से शुरू हुए खरीद केंद्र पर शुक्रवार तक 11 किसानाें से कुल 270 क्विंटल चना की खरीद की गई, जिसका समर्थन मूल्य के हिसाब से कीमत 13 लाख 16 हजार 250 रुपए है। उन्हाेंने बताया कि समर्थन मूल्य पर कुल 17 किसानाें से 17 लाख 63 हजार 362 रुपए की 398.50 क्विंटल सरसाें की खरीदी हुई। वहीं सांडेराव जीएसएस उपकेन्द्र पर अब तक 3 किसानाें से 111.5 क्विंटल सरसाें की खरीद हुई।
अब तक 150 किसानाें ने करवाया पंजीयन

कोरोना के चलते खरीद केंद्र 1 अप्रैल की जगह 1 मई से शुरू हुआ है। जिसके तहत एक मई से ही पंजीयन की ऑनलान प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई, जिसमें अब तक करीब 150 काश्तकाराें ने समर्थन मूल्य पर उपज बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। खरीद केंद्र से दूरभाष पर सम्पर्क कर सुविधा अनुसार किसानाें काे सामान बेचने के लिए बुलाया जा रहा है। इसके पीछे का उद्देश्य खरीद केंद्र में काश्तकारों की भीड़ ना पड़े।
समर्थन मूल्य में गत वर्ष की तुलना में हुई बढ़ोतरी
इस बार शुरू हो रहे खरीद केंद्र पर आने वाली उपज में 470 रुपए की समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि खरीद केंद्र पर चना,गेहूं व सरसों की ही खरीद की जाएगी। जहां चना पर 4 हजार 875 रुपए प्रति क्विंटल व सरसों 4 हजार 425 रुपए प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर खरीद की जाएगी। जबकि पूर्व में चना 4 हजार 620 व सरसों 4 हजार 200 रुपए प्रति क्विंटन समर्थन मूल्य पर खरीद की गई थी। ऐसे में इस बार काश्तकारों को चने पर 255 व सरसाे पर 220 रुपए का लाभ प्राप्त होगा।
ई-मित्र पर होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
खरीद केंद्र पर अपनी उपज को बेचने के लिए काश्तकार को ई मित्र द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा कर खरीद का टोकन प्राप्त करना होगा। काश्तकार सुबह 9 से शाम 6 बजे तक ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। इसके लिए काश्तकार को भामाशाह कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, गिरदावरी रिपोर्ट सहित काश्तकार को बायोमेट्रिक प्रणाली से खुद की उपस्थिति में अंगूठे का निशान देना होगा। इस बार काश्तकारों को खरीद केंद्र पर स्वंय आकर अपनी उपज का बेचान करना अनिवार्य होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद जारी की गई तारीख के सात दिन के अंदर ही उपज की तुलाई करवानी होगी। काश्तकार को बैंक खाता,आईएफसी कोड, बैंक का नाम व शाखा का सही विवरण पंजीकरण के समय देना होगा। काश्तकार को राजफैड द्वारा ऑनलाइन भुगतान सीधा ही किसान के बैंक खाते में किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Purchase of 31 lakhs worth of gram-mustard from tenure at support price in five days




india news

सामान्य वर्ग को 50 के बजाय 46, ओबीसी को 21 के बजाय 17 प्रतिशत आरक्षण, एलडीसी भर्ती में गड़बड़ी

राजस्थान में एलडीसी-2018 भर्ती में आरक्षण प्रक्रिया में छेड़छाड़ की गई है। सिर्फ ओबीसी और सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के आरक्षण में ही 587 पदों में सीधे-सीधे छेड़छाड़ की गई है जबकि नोटिफिकेशन और जारी रिजल्ट की प्रेस रिलीज के आंकड़ों के अंतर को देखें तो 1271 पदों पर सवाल उठ रहे हैं। नॉन टीएसपी के 562 पदों के बारे में भी तथ्य सरकार की तरफ से छिपाए गए हैं।
आरक्षण में छेड़छाड़ की स्क्रिप्ट कैसे लिखी गई, इसे समझने के लिए दैनिक भास्कर ने तमाम दस्तावेजों की पड़ताल की है। घोटाले की पूरी कहानी समझने के लिए दो साल पहले के आंकड़े देखने होंगे। 16 अप्रैल 2018 को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर 11,255 पदों के लिए भर्ती निकाली। यह भर्ती लिपिक ग्रेड-2 और जूनियर असिस्टेंट की भर्ती के लिए थी। इसमें स्टेट सेक्रेटेरिएट के लिए 329 सीट, राजस्थान लोक सेवा आयोग में नौ सीट और अधीनस्थ विभागों की 10917 सीटों के लिए आवेदन मांगे गए थे। एक मार्च 2018 को पदों की संख्या बढ़ाकर 12456 कर दी गई।
यह पद इसलिए बढ़ाए गए, क्योंकि-प्रशासनिक सुधार विभाग ने 1175 पदों के लिए और अभिशंषा की। 12 अगस्त से 16 सितंबर 2018 तक चार पारियों में प्री-एग्जाम हुआ। एक मार्च 2019 को नया नोटिफिकेशन जारी हुआ। इसमें पदों की संख्या बढ़ाकर 12456 कर दिया गया। सात मार्च को तीन गुना अभ्यर्थियों को टाइपिंग व एफिशिएंसी टेस्ट के लिए पास किया गया। एक आरटीआई से पता चलता है कि ओबीसी के 227 और सामान्य वर्ग के 360 पदों पर आरक्षण छेड़छाड़ की गई है। क्योंकि-नियमों के अनुसार ओबीसी को 21 और सामान्य वर्ग को 50 फीसदी आरक्षण मिलना चाहिए।
आरटीआई में खुलासा हुआ-ओबीसी व सामान्य वर्ग का आरक्षण करके 587 पद ही गायब कर दिए प्रशासनिक सुधार विभाग के पत्र में ओबीसी वर्ग के कुल पद 2093 बताए गए थे जबकि आरटीआई में इनकी संख्या 1866 दिखाई गई है। सवाल है-227 पद कहां गए? जबकि प्रशासनिक सुधार विभाग के पत्र में सामान्य वर्ग के 5303 पद दिखाए गए हैं, जबकि आरटीआई में इनकी संख्या 4943 ही है। अब सवाल-सामान्य वर्ग के 360 पद कहां गए? दरअसल, ओबीसी को 21 के बजाए 17 प्रतिशत और सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 50 के बजाए 46 प्रतिशत आरक्षण ही दिया गया। ऐसा क्यों किया गया-अधीनस्थ सेवा चयन चुप है? 587 पदों का सीधा-सीधा छेड़छाड़ की गई है?
सवाल इसलिए
आरपीएससी की सभी भर्तियों में सामान्य को 50 और ओबीसी को 21 फीसदी आरक्षण मिला : आरपीएससी की एलडीसी 2013, स्कूल व्याख्याता 2018, ग्रेड सैकंड शिक्षक भर्ती 2018 और रीट में ओबीसी को 21, सामान्य को 50, एससी को 16 और एसटी को 12 फीसदी आरक्षण दिया गया है। जबकि अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड में ओबीसी व सामान्य वर्ग का आरक्षण कम दिया। यह किस नियम के तहत किया गया?
2018 में 11,255 पदों के लिए निकाली भर्ती, बाद में बढ़ाकर 12906 किए, 2020 में भर्ती पूरे होते ही घट गए-
एमबीसी में पांच फीसदी आरक्षण से 450 पद बढ़े, कुल पद हुए 12906 : भर्ती घोटाले की पूरी स्क्रिप्ट यही से लिखनी शुरू हुई। टाइपिंग व एफिशिएंसी टेस्ट के 15 दिन बाद यानी 23 जून 2019 को कार्मिक विभाग ने सभी प्रक्रियाधीन भर्तियों में एमबीसी यानी मोस्ट बैकवर्ड क्लास के लिए पांच प्रतिशत आरक्षण देने के आदेश जारी कर दिए। एमबीसी में गुर्जर, गाडिया लोहार, बंजारा, रेबारी व राइका समुदायों को शामिल किया गया है। हालांकि इस कैटेगरी को एक प्रतिशत आरक्षण पहले से ही दिया जा रहा था। इसलिए एलडीसी में भी 450 पद और बढ़ गए। एलडीसी भर्ती के लिए कुल पदों की संख्या 12906 हो गई।
23 दिसंबर से 11 फरवरी 2020 तक दस्तावेजों का सत्यापन हुआ-
25 अक्टूबर 2019 को खाली सीटों के मुकाबले डेढ़ गुना अभ्यर्थियों को दस्तावेज वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया। इसमें 17451 गैर अनुसूचित क्षेत्र और 977 अनुसूचित क्षेत्र के अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया गया। 23 दिसंबर 2019 से लेकर 11 फरवरी 2020 तक दस्तावेज सत्यापन हुआ।
वर्गवार जानकारी नहीं दी
14 फरवरी 2020 को फाइनल रिजल्ट जारी किया गया। इस रिजल्ट में यह बताया ही नहीं गया कि कुल कितनी सीटों पर भर्ती हुई है। इसमें विभागवार सफल अभ्यर्थियों और एमबीसी के पदों की जानकारी भी नहीं थी। 14 फरवरी को ही जारी प्रेस नोट पर नजर डालिए। इसकी हैड लाइन है-लिपिक ग्रेड द्वितीय के 11 हजार 322 पदों के लिए चयन सूची जारी। छह मार्च को द्वितीय चयन सूची में 313 अभ्यर्थियों के रोल नंबर और जारी किए गए। अब सवाल यह है कि 1271 पद कहां गए?
वे सवाल, जिनके जवाब राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड को देने ही होंगे?-
1. आरटीआई में अभ्यर्थी ने 14 फरवरी 2020 को एलडीसी भर्ती-2018 का अंतिम परिणाम एआरडी के नए वर्गीकरण के आधार पर जारी हुआ है। इसी आधार पर वर्गवार बताए। इसी के जवाब में 10732 पदों की संख्या बताई गई। यह नोन टीएसपी क्षेत्र में अधीनस्थ विभागों के ही आंकड़े है। इसमें टीएसपी के 1241 पदों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। अगर हम आरटीआई के आंकड़ों में 1241 को भी जोड़ दे तो यह संख्या 11973 होती है। इसमें आरपीएससी के 36 और सचिवालय के 335 पदों को भी जोड़ना होगा।
2. अंतिम अपडेट पदों की संख्या 12906 थी। सरकार ने 14 फरवरी 2020 को रिजल्ट जारी किया, उसमें चयनित अभ्यर्थियों की संख्या 11322 थी। छह मार्च 2020 को संख्या 313 बताई गई। इन्हें जोड़े तो यह संख्या 11635 होती है। सवाल उठता है कि 1271 पद कहां गए?



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

आईजी ने खाजपुरा-बोकड़ावास व जोबनेर में संक्रमित क्षेत्र का किया दौरा

ममाणा पंचायत के बोकड़ावास व साली पंचायत के खाजपुरा गांव में कोरोना के दो मामले पॉजिटिव मिलने के बाद शुक्रवार को जयपुर रेंज आईजी एस सेंगाथिर ने दोनों गांवों की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। क्षेत्र में बनाई गई पुलिस चौकियों का निरीक्षण कर वहां तैनात पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाया। नरिना थाना प्रभारी रघुवीर सिंह से पुलिस इंतजामों के बारे में जानकारी ली। रेंज आईजी ने उपखंड अधिकारी दूदू राजेंद्र सिंह शेखावत से दोनों गांवों के पॉजिटिव आए व्यक्तियों के बारे में जानकारी ली। उपखंड अधिकारी ने बताया कि खाजपुरा के वृद्ध की मौत हो गई है व बोकड़ावास के पॉजिटिव युवक सहित दोनों गांवों के 98 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इस मौके पर एसडीएम राजेंद्र सिंह शेखावत, एएसपी लक्ष्मण दास स्वामी, सी ओ देवेंद्र सिंह व नरैना थाना प्रभारी रघुवीर सिंह, ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र प्रताप चारण, कोर ग्रुप के अध्यक्ष विजेंद्र बासवाल भी मौजूद थे।
जोबनेर| नगरपालिका के वार्ड 15 में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कर्फ्यू की व्यवस्थाओं को देखने के लिए 3 दिन में ही पुलिस के दूसरे बड़े अधिकारी ने दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

2 दिन पहले एसपी जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा भी दौरा कर चुके हैं। शुक्रवार दोपहर बाद आईजी रेंज जयपुर अधिकारियों के दल बल के साथ पहुंचे। जयपुर तिराहे पर पुलिस जवानों के साथ चर्चा कर निर्देश दिए। पॉजिटिव आए वार्ड में की गई व्यवस्थाओं को देखा और ड्यूटी दे रहे जवान से जानकारी ली। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष राजेंद्र दायमा, व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित छाबड़ा ने पुलिस महानिदेशक जयपुर का मोतियों की माला से स्वागत किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

कृषक कल्याण शुल्क लगाने के विरोध में शिवगंज फल सब्जी मंडी कल से पांच दिन के लिए बंद

महात्मा ज्योतिबा फूले फल-सब्जी गौण मंडी शिवगंज में शनिवार सुबह 11 बजे सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए फल सब्जी कल्याणकारी समिति की बैठक हुई। बैठक में व्यापारियों ने राज्य सरकार की ओर से 2 प्रतिशत कृषक कल्याण शुल्क लगाने के विरोध में 10 मई से 5 दिन के लिए मंडी बंद रखने का निर्णय लिया है।
बैठक में फल-सब्जी के व्यापारियों ने कृषक कल्याण शुल्क 2 प्रतिशत लगाने का विरोध करते हुए कहा है कि इससे फल-सब्जियां ओर मंहगी होगी और किसानों को आर्थिक नुकसान होगा। वैसे भी इस समय फल सब्जी का व्यवसाय मंदा चल रहा है और इसके भाव भी गिर हुए है। ऐसे में कृषक कल्याण शुल्क के आदेश को निरस्त किया जाए। व्यापारियों ने कृषक कल्याण शुल्क 2 प्रतिशत वापस लेने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को शिवगंज एसडीएम भागीरथराम चौधरी के मार्फत भेजने एवं 10 मई से 5 दिन के लिए मंडी को पूर्णत्या बंद रखने का निर्णय लिया है। बैठक के बाद व्यापारियों ने उपखंड कार्यालय पहुंचकर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन दिया, जिसमें बताया है कि कृषक कल्याण शुल्क को अगर वापस नहीं लिया तो 14 मई के बाद भी विरोध की रणनीति पर विचार किया जाएगा। बैठक में समिति अध्यक्ष अमृतलाल गहलोत, मांगीलाल भाटी, मंछाराम गहलोत, राजेंद्र कुमार परिहार, जिगनेश परिहार, चंपालाल परिहार, अहमद हुसैन, रतनलाल, कालुराम सोलंकी, नरसींगदास हरवानी, हकमाराम परिहार, मोहम्मद हुसैन, मांगीलाल गहलोत, छगनलाल गहलोत, हरीश कुमार परमार, छगनलाल परिहार, परेश कुमार, प्रवीण कुमार, हितेष कुमार भाटी, हितेष कुमार गहलोत, इमरान हुसैन,अशोक कुमार, गोरधन टांक, राजू अडवाणी, अक्षय, शनी व हरीश कुमार हरवानी मौजूद थे।
किसानों को सब्जियां खराब होने की आशंका
किसानों का कहना है कि मंडी लगातार पांच दिन के लिए बंद रहेगी तो उनके खेतों में फल-सब्जियां खराब हो जाएगी। भिंडी, बैंगन समेत कई सब्जियां तो ऐसी है, जिन्हें दूसरे-तीसरे दिन तो तोड़कर बेचने के लिए मंडी मेें लाना ही पड़ता है। लगातार पांच दिन तक अगर इन सब्जियों की पौधों पर रखा गया, तो वे कठोर होकर खराब हो जाएगी। भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष बस्तीमल माली ने बताया कि कृषक कल्याण शुल्क के बारे में सरकार को पुन: विचार करना चाहिए, इससे किसानों को ही नुकसान होगा।
मंडी में नहीं हो रही संक्रमण से बचाव की पालना
कोरोना महामारी को लेकर चल रहे लॉकडाउन के दौरान प्रत्येक व्यक्ति के बीच सोशल डिस्टेंस व मास्क पहनना जरूरी है। लेकिन हाल ही में बाहर से आए कई लोग भी मंडी में आने शुरू हो गए है। लोगों की संख्या अधिक होने से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हो पा रही है। शुक्रवार सुबह तो मंडी में करीब 6 हजार लोग पहुंचे। ऐसे में कोई बाहरी व्यक्ति अगर कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, तो उसके संपर्क में आने वाले लोगों की मुश्किलें भी बढ़ जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

नरेगा कार्याें का निरीक्षण कर मास्क व सेनेटाइजर बांटे

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्या डाॅ रंजू रामावत ने शुक्रवार काे सुमेरपुर पंचायत समिति के सलोदरिया, पालडी जोड, बामनेरा, कोरटा भारूंदा व नोवी ग्राम पंचायत के नरेगा कार्य स्थलाें का निरीक्षण कर श्रमिकों काे कोरोना से बचाव की जानकारी दी। उन्हाेंने कार्य कर रहे श्रमिकाें काे सामाजिक दूरी बनाए रखने, बार-बार हाथ धाेने, मुंह पर मास्क लगाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्हाेंने श्रमिकों को मास्क व सैनेटाइजर वितरित किए। नरेगा श्रमिकों के लिए पंचायत प्रशासन काे कार्य स्थल पर छाया-पानी की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस मौके पर नेपालसिंह पावा, सेवादल ब्लाॅक अध्यक्ष चंपालाल राजपुरोहित, ब्लाॅक महासचिव सोहन गोमतीवाल, जिला सचिव लक्ष्मण मेघवाल, जोगेंद्रसिंह पुनिया, कोसेलाव उप सरपंच महावीरसिंह, ब्लाॅक सचिव फूलाराम देवासी, पार्षद नरेंद्र कुमावत, भरत राठौड, महिपालसिंह बांकली, जसवंतसिंह कानपुरा सहित सरपंच व ग्रामविकास अधिकारी उपस्थित रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Distribute mask and sanitizer after inspecting NREGA works




india news

सिरसी नाडिया का सिविल डिफेंस कर्मी पॉजिटिव, क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया

भांकरोटा, आमेर व हिरनोदा क्षेत्र में कोरोना के तीन पाॅजिटिव केस मिले। इसके बाद क्षेत्र में रास्तों को सील कर दिया गया। भांकरोटा थाना इलाके के नगर निगम क्षेत्र में आने वाले सिरसी नाडिया में एक युवक कोरोना पॉजिटिव आने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गयाl पुलिस ने बताया कि सिरसी के नाडिया निवासी सिविल डिफेंस में कार्य करने वाले एक कार्यकर्ता की स्वास्थ्य जांच की गई, तो उसके कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आईl सूचना मिलते ही चिकित्सा विभाग एवं पुलिस की टीम नाडिया पहुंच गई और यहां की मुख्य मार्ग को सील कर दिया और लोगों को घरों में रहने की अपील की गईl
कॉलोनी सेनिटाइज
इस प्रभावित क्षेत्र में चिकित्सा विभाग सिरसी की टीम मौके पर पहुंच गई और यहां मुख्य कॉलोनी सहित आसपास सेनेटाइज किया। नाडिया में कोरोना पॉजिटिव आने की सूचना मिलते ही सिरसी निमेड़ा, मुंडियारामसर, पांच्यावाला, बिश्नावाला, जयसिंह पुरा नट लालपुरा, भांकरोटा सहित आसपास के क्षेत्र में लोगों में दहशत फैल गई।
परिजनों की सैंपलिंग
बीसीएमएचओ डॉ. विजय सिंह ने बताया की नाडिया के रैगरों के मोहल्ले में परिवार के साथ रहने वाले सिविल डिफेंस के कर्मचारी पॉजिटिव आने के बाद उसे निम्स भेज दिया गया। परिवार के सदस्यों की सैंपलिंग की जा रही है। सिरसी नाडिया में कर्फ्यू लगा दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sirsi Nadia's civil defense personnel positive, curfew imposed in the area




india news

छह सीमा चौकियों पर न जांच न स्क्रीनिंग, बस नाम-पते कर रहे नोट... कोटपूतली पर खतरा

(अनिल कौशिक)कोटपूतली से सटे अलवर व सीकर जिले सहित हरियाणा बोर्डर से काेराेना वायरस के संक्रमण का खतरा कोटपूतली में आ रहा है। औपचारिक तौर पर बनी चौकियां बना रखी है। हरियाणा, अलवर व सीकर सीमा पर शिक्षकों व चिकित्सा कार्मिकाें की डयूटी लगा रखी है जो स्क्रीनिंग के नाम पर आने वाले लोगों के नाम- पते नोट कर रहे है, साथ ही शरीर का तापमान नोट कर उन्हे होम क्वारेंटाइन की हिदायत दे रहे है। मगर सैंपल नहीं लिए जा रहे। आधे-अधूरे उपकरणों के साथ चिकित्साकर्मी व पुलिसकर्मी बॉर्डर पर जांच कर रहे है। बाहर के राज्यों से संक्रमण का खतरा पूरे क्षेत्र को है।
इतना ही नहीं, रात के अंधेरे में ना तो कोई जांच होती है और ना ही स्क्रीनिंग की जाती है। दैनिक भास्कर ने काेटपूतली क्षेत्र में प्रवेश के लिए 6 बॉर्डर पर बनी चौकियों की हकीकत जानी तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। भले ही प्रशासन व पुलिस महकमा शहर के भीतरी इलाकों व शहरों की सीमा पर चौकन्ना हाे मगर क्षेत्र में प्रवेश कर रहे प्रवासियों की जांच और उनकी देखरेख अाैपचारिक ही है। कोटपूतली में मिले दोनों पॉजिटिव केस बाहर से ही आए है। 15 अप्रैल को कूजोता में मिला पॉजिटिव युवक हरियाणा के सोहना स्थित कंपनी से बाइक से आया था। यह युवक वहीं पॉजिटिव युवक के संपर्क में आया था। इसी प्रकार 7 मई को मोहनपुरा-जोधपुरा में मिला पॉजिटिव युवक दिल्ली की आजादपुर मंडी से संक्रमित होकर यहां पहुंचा था।
छह चौकियों पर 70 पुलिस कर्मचारी तैनात
अनुमत वाहनों के अलावा सीकर व अलवर बॉर्डर से बहुत कम वाहन आ रहे है। अलवर सीमा पर चतुर्भुज, सीकर सीमा पर पदमा की ढाणी व जयपुर हाइवे पर बागावास चेकपोस्ट पर पुलिस कर्मी तैनात दिखे। मेडिकल कर्मी भी यहां पर लोगों की स्क्रीनिंग कर रहे थे। पुलिसकर्मी बोले - कोरोना में तो सेवा करना ही सबसे बड़ी बात है। अब लोगों को समझाकर घरों में रहने के लिए प्रेरित कर रहे है। कोटपूतली सीमा में आने जाने वालों की चैकिंग की जा रही थी। डीएसपी दिनेश यादव का कहना है कि कोटपूतली सर्किल में हरियाणा सीमा सहित अलवर व सीकर जिले की सीमा व जयपुर -दिल्ली एनएच पर 6 चेकपोस्ट बना रखी है। यहां करीब 70 पुलिसकर्मी दिन- रात डयूटी कर रहे है। गोनेड़ा चेकपोस्ट पर अंतरराज्यीय सीमा को सील कर दिया गया है। बाहरी प्रदेशों में जाने के लिए अब राज्य सरकार अनुमति देगी।
सोतानाला चेकपोस्ट से हजारों वाहन आ रहे हैं
हरियाणा बॉर्डर सहित दिल्ली हाइवे पर सोतानाला सीमा पर पुलिस कर्मी मुस्तैदी के साथ डयूटी कर रहे है। पुलिस कर्मी बिना परमिशन किसी को भी नहीं आने दे रहे। इस दौरान मेडिकल टीम स्क्रीनिंग में जुटी है। हरियाणा सीमा पर गोनेड़ा चेकपोस्ट से रेाज सैकडों वाहन आ रहे है। दिल्ली हाइवे पर सोतानाला चेकपोस्ट से हजारों वाहन कोटपूतली क्षेत्र में आ रहे है। अनुमत वाहनों के अलावा बिना परमिशन किसी को भी यहां से नहीं निकलने दिया जा रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

होम क्वारेंटाइन में रहने वालों के लिए गाइडलाइन जारी

कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम के लिए वायरस से संक्रमित व्यक्ति से सम्पर्क में आए या संक्रमित देशों से आने वाले यात्री एवं ऐसे यात्रियों के सम्पर्क में आए व्यक्तियों को होम क्वारेंटाइन में रखा जा रहा है। उपखंड अधिकारी राजेन्द्रसिंह ने होम क्वारेंटाइन में रखे व्यक्तियों के लिए शुक्रवार काे एडवायजरी जारी की है। एसडीएम सिंह ने बताया कि हाेम क्वारेंटाइन मे रहने वाले ऐसे कमरे में रहे जो हवादार हो एवं उस कमरे में ही अटैच्ड टायलेट हो। परिवार के किसी अन्य सदस्य को यदि उसी कमरे में रहना पड़े तो दोनों व्यक्तियों के बीच कम से कम एक मीटर की दूरी बनाई रखी जाना आवश्यक है। वह व्यक्ति घर में निवास करने वाले अन्य व्यक्तियों विशेषकर बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं, बच्चों और बीमार व्यक्तियों से दूर रहे। साथ ही आगन्तुकों, मित्राे व रिश्तेदार आदि से नहीं मिले। उन्हाेंने बताया कि वह अपने घर से बाहर न निकले। किसी भी परिस्थिति में किसी भी सामाजिक या धार्मिक सभा में शामिल न हो।
उपयाेग में लिए मास्क काे नष्ट करे

होम क्वारेंटाइन में रहने वाला व्यक्ति समय-समय पर अपने हाथों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह से रगड़ कर धोए या एल्कोहल बेस्ड हैंड सेनेटाइजर का उपयोग करे। वह दैनिक उपयोग में आने वाले घरेलू सामान जैसे पानी का गिलास, कप व अन्य बर्तन, तौलिया, बिस्तर, मोबाइल आदि किसी अन्य से साझा न करें। साथ ही सर्जिकल मास्क हर समय लगाए रखे। मास्क को प्रति 6 से 8 घंटे के भीतर बदले तथा पुराने मास्क को तत्काल नष्ट करे। पुराने मास्क को दुबारा इस्तेमाल में ना ले। उन्हाेंने बताया कि रोगियों की देखभाल करने वाले व्यक्तियों एवं अन्य परिवारजनों द्वारा पहने जाने वाले मास्क साधारण ब्लीच सोल्यूशन 5 प्रतिशत अथवा सोडियम हाइपो क्लोराइड सोल्यूशन 1 प्रतिशत से सेनेटाइज करने के पश्चात् जला कर या जमीन में गहरा दबा कर नष्ट करने चाहिए। नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी योगेश आचार्य ने बताया की होम क्वारेंटाइन में रहने वाले व्यक्ति के परिवार वालों को चाहिए कि वे ऐसे व्यक्ति की देखभाल परिवार के किसी जिम्मेदार एक ही व्यक्ति द्वारा की जानी चाहिए। क्वारेंटाइन किए गए व्यक्ति द्वारा उपयोग में लिए जा रहे बिस्तर, कपड़े, अन्य दैनिक सामान अथवा त्वचा के सीधे सम्पर्क में आने से बचना चाहिए। उन्हाेंने बताया कि कपड़ों अथवा सतह की सफाई करते समय डिस्पोजेबल दस्तानों का उपयोग करना चाहिए। सावधानी पूर्वक दस्ताने निकालने के पश्चात साबुन या एल्कोहल बेस्ड हैंड सेनेटाइजर से अच्छी तरह रगड़ कर हाथ धोने चाहिए। आगन्तुकों को होम क्वारेंटाइन में रहने वाले व्यक्ति से मिलने नहीं देना चाहिए। उन्हाेंने बताया कि होम क्वारेंटाइन में रहने वाले व्यक्ति के कमरे को व उसकी सतहों सहित बैड, टेबिल आदि को प्रतिदिन 1 प्रतिशत सोडियम हाईपोक्लोराइड सोल्यूशन के साथ कीटाणुरहित किया जाना चाहिए। टायलेट एवं उसकी सतहों को कीटाणुरहित करने के लिए नियमित रूप से ब्लीच या फेनोलिक कीटाणुनाशक से साफ करना चाहिए। क्वारेन्टाइन किए व्यक्ति द्वारा इस्तेमाल किए गए कपड़ों की सफाई सामान्य डिटरर्जेंट से अलग-अलग रूप से करनी चाहिए व कपड़े भी अलग से धूप में सुखाने चाहिए।

लक्षण िदखाई देने पर कंट्राेल रूम या नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में सम्पर्क करें
साथ ही कोरोना वायरस के लक्षण खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ दिखाई देने पर तुरन्त नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीए स्टेट कंट्रोल रूम नंबर 0141 2225624 अथवा हेल्पलाइन नम्बर 011 23978046 पर सम्पर्क कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

दौलतपुरा में अप्पू घर के पास मिला युवती का जला हुआ शव

मानपुरा माचेडीएक्सप्रेस हाइवे पर दौलतपुरा के अप्पू घर के पास में एक खेत में शुक्रवार दोपहर 2 बजे एक युवती का अर्द्ध जला शव मिलने से सनसनी फैल गई। हरमाड़ा थाने से मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को एसएमएस अस्पताल के डी-फ्रिज में रखवाया। सूचना मिलने पर मौके पर डीसीपी पश्चिम, एसीपी चौमू भी मौके पर पहुंचे। चरवाहे बाबूलाल बुनकर ने दोपहर को बकरी चराने के दौरान बदबू आने पर देखा ,तो युवती का अर्द्ध जला शव दिखा। उसने शव की सूचना पुलिस को दी।

मौके पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अशोक गुप्ता, जयपुर पश्चिम पुलिस उपायुक्त कावेंद्र सिंह सागर, एडिशनल एसपी बजरंग सिंह, चौमू एसीपी प्रियंका कुमावत पहुंचे तथा मौका मुआयना किया। मौके पर एफएसएल टीम भी पहुंची और साक्ष्य जुटाए। हरमाड़ा थाना प्रभारी रमेश सैनी ने बताया कि युवती की उम्र 25 साल के करीब है और शव करीब 2 दिन पुराना है। पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद शव को जलाने की कोशिश की गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Burnt body of a girl found near Appu Ghar in Daulatpura




india news

बिसाऊ में सुबह 8 से शाम 4 बजे तक खुलेगी दुकानें

कस्बे में अब दुकानदार आठ घंटे खोल दुकान खोल सकेंगे। यह निर्णय शुक्रवार को व्यापार मंडल की बैठक में लिया गया।

प्रमोद बंसल की अध्यक्षता में हुई व्यापारियों की बैठक में लाॅकडाउन तक रोजाना सुबह 8 से शाम 4 बजे तक दुकान खुली रखने का निर्णय लिया गया। इसके बाद कोई दुकान खोलेगा तो पुलिस कार्रवाई के लिए वह खुद जिम्मेदार होगा। बैठक में वरिष्ठ व्यापारी कैलाश चेजारा, प्रमोद कसेरा, लाला बिरमीवाला, रामवतार जेजाणी, मनीष पोदार आदि व्यापारी मौजूद थे।

बैठक के बाद सभी व्यापारियों ने थाने में जाकर थानाधिकारी रिया चौधरी से मिल कर व्यपार मंडल द्वारा दुकानें खोलने व बंद करने के बारे में किए निर्णय से अवगत करवाया। गौरतलब है कि गुरुवार को थानाधिकारी शाम को कस्बे के राउंड पर निकली तो बाजार में कुछ दुकानदार देर शाम तक अपनी दुकानें खोले बैठे नजर आए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




india news

काम ना मिलने से परेशान श्रमिक घराें से बाहर निकले, भाेजन-राशन का इंतजाम हाेने पर वापस लाैटे

काम ना मिलने से परेशान भीनासर और उसके आसपास रहने वाले सैकड़ाें श्रमिक घराें से बाहर निकल आए और इकट्ठा हाेकर प्रदर्शन करने लगे। प्रशासन और पुलिस के अधिकारी माैके पर पहुंचे और उन्हें भाेजन-राशन की व्यवस्था का आश्वासन देकर वापस भेज दिया।
भीनासर, मुरली मनाेहर मंदिर, सुजानदेसर और आसपास के एरिया में सैकड़ाें ऐसे मजदूर हैं जाे ठेले-दुकाने लगाकर, दुकानाें, फैक्ट्री-कारखानाें में काम करते हैं। इनमें ज्यादातर बिहारी हैं। लाॅकडाउन के कारण उनके कामकाज बंद हैं और घराें में रहना पड़ रहा है। इस स्थिति से परेशान सैकड़ाें श्रमिक शुक्रवार काे घराें से बाहर निकल आए और भीनासर में एसबीआई के पास इकट्ठा हाे प्रदर्शन करने लगे। ज्यादातर श्रमिक अपने मूल निवास जाने और भाेजन-राशन की मांग करने लगे। इत्तला मिलने पर गंगाशहर पुलिस थाने के एसएचओ अरविन्द भारद्वाज माैके पर पहुंचे और उन्हें समझाने का प्रयास किया। श्रमिकाें के जमावड़े काे देखते हुए एसडीएम रिया केजरीवाल और सीओ सदर पवन कुमार भदाैरिया भी पहुंच गए। पुलिस की गाड़ियां पहुंचने पर एकबारगी वहां माैजूद श्रमिक इधर-उधर भागने लगे। बाद में अधिकारियाें ने श्रमिकाें से बातचीत की और उन्हें समझाया। श्रमिकाें काे उनके भाेजन-राशन की व्यवस्था का आश्वासन दिया और इसके लिए भामाशाहाें से बातचीत की। करीब 300 श्रमिकाें की लिस्ट बनाई गई जिनके भाेजन और राशन का इंतजाम किया जाएगा। आश्वस्त हाेने के बाद श्रमिक अपने घराें काे लाैट गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Workers get out of the pit because of not getting work, they are back on arrival




india news

चौमू में रक्तदान कर मनाई पुण्यतिथि, 103 यूनिट ब्लड जमा

रक्तदान करना महादान है। यह बात सिमरन निवास निठार वालो की ढाणी नांगल पुरोहितान में युवा सामाजिक कार्यकर्ता स्वर्गीय राजीव निठारवाल की प्रथम पुण्यतिथि पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष में विधायक सतीश पूनिया ने कही।
रामपुरा डाबड़ी भाजपा मंडल अध्यक्ष पप्पू लाल सैनी ने कहा कि राजीव निठारवाल हमेशा रक्तदान शिविरों में अपनी भूमिका निभाते थे। चौमू विधायक रामलाल शर्मा, जीवन ज्योति मानवसेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत सिंह यादव, कार्यक्रम आयोजक रमेश निठारवाल, कमल निठारवाल, मोहनलाल प्रसाद, मुकेश निठारवाल, गोवर्धन निठारवाल, हुकम सिंह निठारवाल सहित आदि ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम आयोजक रमेश निठारवाल ने अतिथियों को सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पुष्पा देवी मेमोरियल ब्लड बैंक ,वडाला ब्लड बैंक के तत्वाधान में 103 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today