india news भामाशाहों ने चीथवाड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को उपलब्ध करवाए पीपीई किट By Published On :: Sat, 09 May 2020 01:37:00 GMT भामाशाह हैल्पिंग हैंड सोसाइटी अध्यक्ष सुरेश सेरावत व चौमू बराला हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. हनुमान बराला ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम में लगे चिकित्सकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पीपीई किट का वितरण किया है। शुक्रवार को हैल्पिंग हैंड सोसाइटी के द्वारा चीथवाड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामधन जाट को मुख्यालय पर पीपीई किट प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि धरती के भगवान विकट परिस्थितियों में इस किट को पहनकर मरीजों की और बेहतर सेवा कर सकेंगे। इस कार्य के लिए चिकित्साधिकारी ने सोसायटी के लोगों का आभार जताया। इस दौरान ट्रस्ट अध्यक्ष राजेंद्र डागर, सरपंच प्रतिनिधि मुकेश डागर, शंकर सेरावत, लेब असिस्टेंट प्रहलाद सैनी, पंचायत कर्मचारी मदनलाल जाट व गणेश मीणा आदि मौजूद रहे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Bhamashahs made PPE kits available to Chithawadi Primary Health Center Full Article
india news अब गंगाशहर के साथ ही नूरानी मस्जिद इलाके में भी सुबह 10 से शाम 5 बजे तक छूट By Published On :: Sat, 09 May 2020 01:38:00 GMT पहले पाॅजिटिव राेगी रिपाेर्ट हाेने के बाद नूरानी मस्जिद क्षेत्र की जिन गलियाें में पहले कर्फ्यू और बाद में महाकर्फ्यू लगा दिया गया था वहां अब सुबह 10 से शाम पांच बजे तक की राहत दी गई है। सदरथाना क्षेत्र के इस इलाकाे काे पहले दी गई छूट में वंचित रखा गया था। जिला मजिस्ट्रेट कुमारपाल गाैतम ने शुक्रवार काे हालात की समीक्षा के बाद मस्जिद वाली गली और सांसियाें के माेहल्ले में छूट का आदेश दिया। इसके साथ ही गंगाशहर थाना क्षेत्र के भी कई इलाकाें में अब कर्फ्यू में छूट दी गई है। हरिरामजी मंदिर के पीछे पुरानी लाइन, टावरवाली गली सहित इसके एक किमी परिधि में छूट दी गई है।कर्फ्यू में छूट के दाैरान लाेग अत्यावश्यक काम से इजाजत लेकर बाहर जा सकेंगे लेकिन पांच बजे से पहले लाैटना हाेगा। इस इलाके में सब्जी, राशन, दवाई, दूध, पंखा मिस्त्री अादि की दुकानें खुल सकेगी। पान-गुटखा, शराब की दुकान अादि यहां भी नहीं खुलेगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news 20 दिन में तीसरा पॉजिटिव केस मिला, 21 परिजन क्वारेंटाइन, कूकडे़ला गांव में कर्फ्यू By Published On :: Sat, 09 May 2020 01:39:00 GMT क्षेत्र में शुक्रवार को एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोनो पॉजिटिव आने पर आसपास क्षेत्र में दहशत हो गई। पुलिस ने पाजिटिव व्यक्ति के घर के अासपास के अाधा किमी क्षेत्र काे सील कर दिया है। सूचना पर ब्लाॅक सीएमएचओ डॉ.मुकेश बैरवा, सीएचसी प्रभारी डॉ.रमेश शर्मा, मेडिकल टीम पॉजिटिव मरीज के घर पहुंचे ओर परिवार के 21 सदस्यों को होम क्वारेंटाइन किया। डॉ.शर्मा ने बताया कि पॉजिटिव व्यक्ति दो दिन पहले अस्पताल में दिखाने आया था। उसको जांच कराने के लिए कहा गया था। वह फोर्टिस अस्पताल में जाकर भर्ती हो गया जिसके हार्ट की मेडिसिन भी चल रही थी। जांच करवाने पर उसकी रिपोर्ट कोरोनो पॉजिटिव आई है। सूचना मिलते ही पॉजिटिव मरीज के घर मेडिकल टीम पहुंची अाैर परिजनाें काे होम क्वारेंटाइन कर दिया। क्षेत्र में 20 दिन में तीसरे व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले 21 अप्रैल को पीली की तलाई निवासी एसएमएस हास्पिटल में कार्यरत कर्मचारी ओर 1 मई को सीआईएसएफ के सामने रहने वाला सब इंस्पेक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इन दाेनाें के परिवार वालों को भी होम क्वारेंटाइन किया गया था।रास्ते सील, पुलिस की नाकाबंदी, मेडिकल टीम की पैनी निगाहमैड़| ग्राम पंचायत भामोद अंतर्गत कूकड़ेला में कोरोना संक्रमण के दस्तक देने के बाद विराटनगर एसडीएम राजवीर सिंह यादव के निर्देश पर गांव में 1 किमी तक शुक्रवार को कर्फ्यू लगा दिया। इसके चलते गांव के मुख्य मार्ग सहित आम रास्तों को पूरी तरह सील कर नाकाबंदी कर दी गई। इलाके में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। क्षेत्र में चिकित्सा महकमे की टीम ने 111 घरों में पहुंचकर 930 लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर स्क्रीनिंग की।एसडीएम ने बताया कि कूकड़ेला निवासी मंजू देवी अपनी बेटी अल्का देवी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद गांव में भी सतर्कता बढ़ा दी गई। मंजू 14 अप्रैल से बेटी के साथ रह रही है, तब से वह गांव नहीं आई है जिससे कोरोना वायरस फैलने का खतरा नहीं है। एहतियाती तौर पर कर्फ्यू लगाकर राशन सामग्री सहित मेडिकल टीम निगरानी रख रही हैं। नवरंगपुरा मोड़ से मनोहरपुर, कूकड़ेला जाने वाली सड़क को सील कर दिया गया। भामोद पंचायत मुख्यालय गांव से नवरंगपुरा मार्ग को बंद कर पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया।ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. सुनील कुमार सिसोदिया ने बताया कि कूकड़ेला निवासी महिला जो बहरोड़ में कोरोना पॉजिटिव अपनी बेटी के संपर्क में आने से कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद चिकित्सा दल ने पूरे इलाके में घर-घर सर्वे कर स्क्रीनिंग करने का कार्य कर दिया। स्वास्थ्य टीम ने भामोद, कूकडेला में 111 घर सहित मैड़ में 193 घरों में 1295 लोगों की स्क्रीनिंग की। शंकरलाल रैगर, माया देवी, आशा वर्मा, गायत्री शर्मा, रमा मीणा, गुलाब यादव, विनोद झिगानिया उपस्थित रहे। सरपंच लक्ष्मी कंवर ने लोगों से घरों में रहने की अपील की। एसडीएम ने बताया कि मैड़, नवरंगपुरा, पालड़ी व आसपास गांव में लॉकडाउन को लेकर उल्लंघन की शिकायत मिलते ही सख्ती से कार्यवाही होगी। इसके लिए पुलिस प्रशासन को निर्देश दे दिए है। थाना अधिकारी सुरेश चंद्र ने बताया कि बेवजह सड़क पर निकलने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Third positive case found in 20 days, 21 family quarantine, curfew in Kukdela village Full Article
india news विधायक निर्मल कुमावत ने 171 परिवारों को दिए खाद्य सामग्री किट By Published On :: Sat, 09 May 2020 01:39:00 GMT मुडियागड में फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत के द्वारा शुक्रवार को जरूरतमंद व असहाय लोगों को 70 राशन के किट वितरण किए गए। इस दौरान प्रशासक सुरेंद्र कुमार देवत, पटवारी मेनका चौधरी इत्यादि मौजूद रहे ।वही दूसरी ओर बीरमपुरा में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में शुक्रवार को बीरमपुरा वीर तेजा समिति पदाधिकारियों द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए 101 नि:शुल्क भोजन किट प्रशासक सुरेंद्र कुमार देवत व पटवारी मेनका चौधरी को सौंपे। समाजसेवी रामेश्वर बांगरवा ने बताया कि गरीबों की सहायतार्थ रमेश कुमार जाट ,कैलाश सिंह ,महेश कुमार,रमेश कुमार, लक्ष्मी नारायण काजला,ओमप्रकाश काजला, गोपाल लाल जाट, महावीर सेपट, बाबूलाल सेपट इत्यादि ने किट सौंपे है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news कृषि मंत्री ने खाद्य सामग्री में 1000 आटे के कटे वितरित किए By Published On :: Sat, 09 May 2020 01:40:00 GMT झोटवाड़ा विधानसभा में शुक्रवार को कृषि मंत्री ने ग्राम पंचायत मांचवा में मजदूर और जरूरतमंद लोगों के लिए खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किए गए। सरपंच जगदीश वर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के कारण कई लोग बेरोजगार हो गए हैं। ऐसी स्थिति में उनके पास खाने-पीने का सामान नहीं है। इसलिए कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने एक हजार आटे के कट्टे भिजवाए हैं।सबसे बड़ी बात तो यह है कि कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने स्वयं आकर सरपंच जगदीश वर्मा को आटे के कट्टे मजदूरों में वितरण करने के लिए दिए हैं। इस अवसर पर सरपंच जगदीश वर्मा, उपसरपंच रामफूल चौधरी, जनसेवक गोपीराम बुरी, रामनिवास चौधरी, मांगीलाल कुड़ी, महेंद्र, रामबाबू ,कमलेश सहित कई लोग उपस्थित थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news बाज्यों की ढाणी में आग लगने से दस मवेशी जिंदा जले By Published On :: Sat, 09 May 2020 01:41:00 GMT ग्राम पंचायत नांगल भरड़ा की बाज्यों की ढाणी में शुक्रवार दोपहर 12 बजे कच्चे घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप घारण कर लिया। जब तक लोगों को आग लगने की जानकारी हुई ,तब तक छप्पर में बंधे 10 मवेशी जल गए।नांगल भरड़ा के हनुमान सहाय देवंदा के एक छप्पर में शुक्रवार दोपहर में आग लग गई। आग की चपेट में आने के कारण घरेलू सामान सहित 2 गाय व 8 भैंस व घरेलू सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंचे रविंद्र निठारवाल, सरपंच मनीष सामरिया, ग्राम विकास अधिकारी मीरा यादव, सामोद थाना हेड कांस्टेबल कैलाश चंद यादव, चौमू फायर ऑफिसर सुरेश यादव, पटवारी मूलचंद मीणा, पूर्व जिला पार्षद महेंद्र चौधरी ने घटनास्थल पर पहुंचकर परिवार को सांत्वना दी। पटवारी मीणा ने नुकसान की रिपोर्ट तैयार की। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग इतनी तेज थी,कि आपके बुझाने के सारे प्रयास विफल रहे। सरपंच मनीष सामरिया, पूर्व जिला पार्षद महेंद्र चौधरी आदि ने पीड़ितों को ढांढस बंधाते हुए राहत कोष से शीघ्र मदद दिलाने का आश्वासन दिया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news तीन गांवों में केवल एक चिकित्सक, उसकी भी ड्यूटी कोविड-19 में By Published On :: Sat, 09 May 2020 01:42:00 GMT ग्राम पंचायत नांगल कोजू में चिकित्सा सुविधा के नाम पर मरीज आयुर्वेदिक औषधालय के भरोसे थे, लेकिन उसके डॉ.राजेश शर्मा को भी कोविड-19 में ड्यूटी लगा दी गई। इससे तीन गांवों के मरीजों को अब सामान्य उपचार के लिए करीब 6 किमी दूर निवाणा जाना पड़ेगा। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत नांगल कोजू, कंवरपुरा, कुंभपुरिया में चिकित्सा सुविधा के नाम पर एकमात्र औषधालय है। इसमें चतुर्थश्रेणी कर्मचारी व चिकित्सक नियुक्त है। डॉ.राजेश शर्मा की ड्यूटी कोविड-19 में खेजरोली चेकपोस्ट पर लगाए जाने पर औषधालय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के भरोसे रह गया है। ग्रामीणों ने चिकित्सक की व्यवस्था करने की मांग करते हुए रोष जताया है| कोविड-19 में बीएलओ श्रीहरि शर्मा ने बताया कि हमारे पास चिकित्सकों की कमी थी। ऐसे में नांगल कोजू चिकित्सक को खेजरोली चेकपोस्ट पर लगाया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news मींडा में करंट लगने से युवक की मौत By Published On :: Sat, 09 May 2020 01:43:00 GMT मींडा गांव में खेत में कार्य करते समय करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे सोहनलाल कुमावत (30) पुत्र जीवणराम अपने खेत में पेड़ की छंगाई कर रहा था। इसी दौरान पेड़ के ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज लाइन टहनियां को छू गई। करंट से युवक पेड़ के नीचे गिर गया। परिजनों ने घायल वस्था में उसे रेनवाल के सीएचसी हॉस्पिटल भर्ती कराया,जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।मारोठ पुलिस ने शव का शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। आर्थिक रूप से कमजोर सोहनलाल के कंधों पर घर की सारी जिम्मेदारी थी। मृतक अविवाहित था। उसके पिता की मौत कई वर्ष पहले हो चुकी है। उसके एक भाई व दो बहिनें है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news लोग बिना अनुमति दुकानें खुलने की झूठी सूचना दे रहे By Published On :: Sat, 09 May 2020 01:43:58 GMT लॉकडाउन के बीच जरुरी सेवाओं की दुकानें खुलने की कुछ राहत पुलिस के लिए नई आफत बन गई है। पुलिस के पास अब उन दुकानें के खुलने की झूठी शिकायतें आनी लगी हैं जिन्हें खोलने की अनुमति नहीं है। हालांकि कुछ ऐसे मामले भी सामने आए जिनमें बिना अनुमति की दुकानें खुली और फिर आस पड़ोस के लोगों ने तुरंत पुलिस को फोन कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर दुकानें बंद करवा दी, लेकिन अब अधिकांश शिकायतें झूठी मिलने लगी हैं।शुक्रवार को ऐसा ही मामला सामने आया। पुलिस को सूचना मिली थी कि कस्बे में कुछ काॅस्मेटिक सामान बेचने वाले लोग दुकान खोले बैठे हैं। इस पर एएसआई दयानंद ने जाप्ते के साथ राउंड लगाया लेकिन कहीं भी काॅस्मेटिक की दुकानें खुली नहीं मिली। बाजार का चक्कर लगाकर पुलिस वापस लौट गई। शीतला चौक पर एक युवक बिना नंबरी बाइक लिए घूमते मिल गया। पुलिस ने बाइक जब्त कर ली।व्यापारी धैर्य रखें, सबको अनुमति मिलेगी : कलेक्टरबिना अनुमति दुकानें खुलने के मामले आने पर कलेक्टर ने व्यापारियों से कहा है कि वे थोड़ा धैर्य रखें। हालात और अधिक सुधरते जाएंगे। सभी को दुकानें खोलने की अनुमति दी जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news कोरोना ने अलग कराए मां-बेटे, मथुरा गेट इलाके के 7 वर्षीय बालक को मिली छुट्टी By Published On :: Sat, 09 May 2020 01:44:00 GMT भरतपुर के लिए राहत की खबर है कि शुक्रवार को कोई नया पॉजिटिव नहीं मिला। जबकि 2 और रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इस तरह अब तक 116 में से हमारे 107 लोग ठीक हो चुके हैं।जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में अब भरतपुर का एक भी संक्रमित रोगी भर्ती नहीं है। जबकि आरबीएम अस्पताल में केवल 7 संक्रमित रोगियों का ही इलाज चल रहा है। हालांकि कोरोना काल का एक दुखद पहलू यह है कि हमारी 2 महिलाओं को जान गंवानी पड़ी है। कोरोना महामारी किस तरह हमारे जीवन पर असर डाल रही है, इसका एक पहलू शुक्रवार को उस समय देखने को मिला जब इसकी वजह से मां-बेटे अलग हो गए।हुआ यह कि मथुरा गेट इलाके में बिजलीघर के पास 29 अप्रैल को ही आगरा से अपनी नानी और माता-पिता के साथ 7 वर्षीय बालक भरतपुर लौटा था। पता चलने पर इन्हें क्वारेंटाइन किया गया। जांच में 3 मई को यह बालक और उसकी मां कोरोना संक्रमित पाए गए। इस पर दोनों को आरबीएम अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया।इस परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही जिला प्रशासन ने मथुरा गेट इलाके को जीरो मोबिलिटी एरिया घोषित करते हुए कर्फ्यू लगा दिया था। सीएमएचओ डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि इन दोनों में से बेटे कृष्णा का दूसरा सैंपल भी शुक्रवार को नेगेटिव आ गया है। इसके बाद इसे कोरोना वार्ड से छुट्टी देकर क्वारेंटाइन में भेज दिया गया है। जबकि इसकी मां को लगातार 2 सैंपल पॉजिटिव आने की वजह से फिलहाल कोरोना वार्ड में ही रखा गया है।कन्नौज का विमंदित भी डिस्चार्जभरतपुर में 23 अप्रैल को संक्रमित मिले कन्नौज (उत्तर प्रदेश) के युवक को भी ठीक होने पर जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल से शुक्रवार को डिस्चार्ज कर दिया गया। 23 अप्रैल को भरतपुर में 50 वर्षीय एक अन्य विमंदित व्यक्ति और पॉजिटिव मिला था। कोरोना वार्ड में हंगामा करने के कारण इन दोनों को जयपुर शिफ्ट करना पड़ा था।नदबई के 76 ईंट-भट्टा श्रमिकों की रिपोर्ट भी नेगेटिवसीएमएचओ ने बताया कि एक और सुखद खबर यह है कि नदबई में एक ईंट-भट्टे पर उत्तर प्रदेश से आए सभी 76 श्रमिकों की जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। इनके लिए ईंट-भट्टे पर ही टैंट लगाकर क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है। दरअसल, हमारे पड़ोस में आगरा बड़ा हॉट स्पॉट बना हुआ है। वहां से अब तक 4 संक्रमित रोगी हमारे यहां मिल चुके हैं। इसलिए आगरा से जुड़ी सीमाओं को सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 5433 सैंपल लिए जा चुके हैं। जबकि 4814 सैंपलों की जांच रिपोर्ट मिल गई है। इनमें से अब तक 4696 लोग नेगेटिव पाए गए हैं। जबकि 602 सैंपलों की जांच रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। हालांकि इनमें 17 सैंपल रिजेक्ट हो गए हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news 80 वार्डों में मौजूद 4500 प्रवासियों की चिंता दरवाजे खटखटा कह रहे कलेक्टर-बाहर मत निकलना By Published On :: Sat, 09 May 2020 01:44:00 GMT मुरलीधर व्यास काॅलाेनी में एक घर के दरवाजे पर पुलिसकर्मी ने दस्तक दी। अंदर से आए व्यक्ति काे उसने बताया, कलेक्टर साब आए हैं। आपसे बात करना चाहते हैं। हैरान व्यक्ति कुछ कह पाता उससे पहले कलेक्टर कुमारपाल गाैतम ने उसका नाम लेकर पूछा, बाहर से आप ही आए हैं। जवाब मिला-हां। तबीयत पूछी। घरवालाें काे बुलाया। पूछा- ये कमरे या घर से बाहर ताे नहीं निकले। उन्हाेंने कहा-नहीं। पड़ाैस का दरवाजा खटखटाया। पड़ाेसी से पूछा-इन्हें बाहर घूमते देखा। जवाब मिला-नहीं। कहा, बाहर निकलते ही फाेन कर देना। बाद में प्रवासी के परिवारजनाें काे समझाया, हाेम क्वारेंटाइन का मतलब 14 दिन तक सबसे अलग रहना है। यह बाहर से आए व्यक्ति, परिवार, समाज और शहर सभी की सुरक्षा के लिए है। यह एक घर की नहीं शहर के बीसियाें घराें में कुछ इसी तरह कलेक्टर ने दस्तक देकर हाेम क्वारेंटाइन रहने की हिदायत दी।इसलिए सतर्कता जरूरीप्रदेश के कई हिस्साें में प्रवासियाें के आने के बाद काेराेना पाॅजिटिव मामले बढ़े हैं। बीकानेर में भी गुजरात, महाराष्ट्र, बंगाल, बिहार, दिल्ली सहित देश के कई हिस्साें से लगभग 15 हजार लाेग आ चुके हैं। इनमें से 11432 पिछले सात दिनाें में आए हैं। सरकार की राेक के बावजूद जरूरत के मुताबिक अब भी लाेगाें का आना-जाना जारी है।अब हर वार्ड में एक डॉक्टर टीम सीएमएचओ ने आयुष, डेंटेस्ट्री, इंटर्न आदि डाक्टराें काे मिलाकर 80 लाेगाें की टीम तैयार कर। प्रत्येक डाक्टर काे एक वार्ड की जिम्मेवारी दी। उसके साथ तीन नर्सिंग स्टूडेंट या नर्सेज काे लगाया। समझाया, पूरी दुनिया एक वार्ड ही है। इस वार्ड में भी वे घर प्राथमिकता पर है जहां प्रवासी रह रहे हैं। हर दिन टीम में से काेई न काेई सदस्य इस घर तक दस्तक देगा। बाहर से आए व्यक्ति के हाल-चाल जानेगा। यह निश्चित करेगा कि व्यक्ति हाेम क्वारेंटाइन के सभी नियमाें का पालन कर रहा है। इसके साथ ही आईटी डिपार्टमेंट ने भी सतर्कता बढ़ा दी। एक-एक व्यक्ति की माेबाइल लाेकेशन के आधार पर दिन में तीन से चार बार ट्रेसिंग हाे रही है। यह स्थिति स्थिति सिर्फं बीकानेर शहर की ही नहीं है वरन जिले के हर उस गांव-तहसील मुख्यालय पर टीमें उन घराें की निगरानी में जुटी है जहां प्रवासी आए हैं। ज्यादा चिंता देश के विभिन्न हिस्साें से पिछले सात दिनाें में आए 11432 प्रवासियाें के स्वास्थ्य काे लेकर हैं। शहर में इन सात दिनाें में आए नए लाेगाें सहित अब तक 4500 लाेग आ चुके हैं। सभी की स्क्रीनिंग हाे चुकी है और रैंडम सैंपल टेस्ट भी हाे रहे हैं। मसलन, नाेखा में104 लाेगाें की जांच रिपाेर्ट नेगेटिव आ चुकी है। शुक्रवार काे श्रीडूंगरगढ़ में आए लाेगाें में से 185 के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।मंत्री कल्ला बाेले, डिस्टेंट-सतर्कता रखो-अनुमति वाली आर्थिक गतिविधियां चलाओबीकनेर पश्चिम के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री डा.बी.डी.कल्ला ने शुक्रवार काे पीबीएम हाॅस्पिटल, मेडिकल काॅलेज के अधिकारियाें सहित जिलेभर के प्रशासनिक अधिकारियाें की मीटिंग ली। इस लंबी मीटिंग में माेटे ताैर पर जहां अब तक के हालात की समीक्षा की वहीं इस बात पर जाेर दिया कि साेशल डिस्टेंस मेंटेन रखते हुए वे सभी आर्थिक गतिविधियां जारी रखी जाएं जिनकी अनुमति हैं। कलेक्टर कुमारपाल गाैतम से औद्याेगिक क्षेत्र में चल रही गतिविधियाें का ब्याैरा लिया। पीबीएम हाॅस्पिटल सुपरिंटेंडेंट डा.माेहम्मद सलीम काे कहा-व्यवस्थाएं इस तरह चाक-चाैबंद करें ताकि हाॅस्पिटल में नाेन-काेविड पेशेंट्स काे भी पूरी चिकित्सा सुविधा मिल सकें। सभी तरह के जरूरी ऑपरेशन शुरू किए जा सके। यह ध्यान रखें कि हाेम क्वारेंटाइन किए गए लाेग बाहर न निकलें। जरूरत पड़े ताे इन्हें स्टेट क्वारेंटाइन में भेजें। पेयजल व्यवस्था सुचारु रखने के निर्देश भी अधिकारियाें काे दिए। मीटिंग में एसपी प्रदीप माेहन शर्मा, नगर निगम आयुक्त डा.खुशाल यादव, अतिरिक्त कलेक्टर ए.एच.गाैरी, सुनीता चाैधरी, मेडिकल काॅलेज प्राचार्य डा.एस.एस.राठाैड़ आदि माैजूद रहे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Collectors saying about 4500 migrants present in 80 wards knocking on doors Full Article
india news भांग के पौधों की अवैध खेती करने वाले चार गिरफ्तार, 3 फरार, 6658 पौधे जब्त, भाबरु व सीतापुर में कार्रवाई By Published On :: Sat, 09 May 2020 01:45:00 GMT जयपुर ग्रामीण पुलिस ने भाबरु व सीतापुर में हैम्प (कनोविस सतिवा, भांग) के पौधों की अवैध खेती करने वालाें पर कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया। ग्रामीणों ने एसपी ग्रामीण के नाम सरपंच को सौंपे ज्ञापन में बताया कि किसान इन पौधों को खरपतवार समझ रहे थे व पौधे के नशीला होने से अनजान थे। पुलिस ने बताया कि हैम्प के पौधों की अवैध खेती की िशकायत मिल रही थी। एसपी ग्रामीण शंकरदत्त शर्मा ने अलग-अलग 7 पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई कराईताे हैंप (कनोविस सतिवा, भांग) के 6658 पौधों को खेतों से उखाड़कर जब्त किया। पुलिस ने इस मामले में का रमेश मीणा, मुरारी लाल योगी, पुखरज मीणा निवासी भाबरु व मुरारी लाल यादव निवासी सीतापुर को गिरफ्तार कर लिया। फरार 3 किसानों की तलाश जारी है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को शुक्रवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां से चारों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।इन पौधे से अनजान थे किसानग्रामीणों ने जयपुर ग्रामीण एसपी को ज्ञापन भेजकर मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की। बताया कि किसान अपनी जमीन की मेड़ में उगे हैम्प के पौधों को खरपतवार समझ रहे थे, जिन्हें कई बार नष्ट भी कर चुके है, लेकिन वह फिर से उग आता है। बताया कि गांव में इन पौधों की कोई भी खरीद फरोख्त नहीं करता है।भाबरु|भांग के पौधों को उखाड़ती पुलिस। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news लाॅकडाउन में शराब की दुकानें खाेलने पर राज्य सरकार से कोर्ट ने मांगा जवाब By Published On :: Sat, 09 May 2020 01:45:00 GMT हाईकोर्ट ने लॉकडाउन में शराब की दुकानों को खोलने के मामले में सरकार से 12 मई तक जवाब मांगा है। प्रार्थी को याचिका की कॉपी व दस्तावेज एजी ऑफिस में देने के लिए कहा है। सीजे इन्द्रजीत महान्ति व जस्टिस एसके शर्मा ने यह निर्देश अधिवक्ता निखिलेश कटारा की पीआईएल पर दिया। प्रार्थी ने कहा सरकार ने शराब की दुकानें खोल दीं और वहां पर सोश्यल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा। अदालत ने सरकार से पूछा क्या हर शराब की दुकान व आबकारी विभाग का कर्मचारी लगाया जा सकता है। राज्य सरकार ने कहा कि यह संभव नहीं है, लेकिन सोश्यल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने का प्रयास करेंगे। मामले की अगली सुनवाई अब 12 मई को होगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news डीआरएम ऑफिस में छत का प्लास्टर गिरा, कर्मी घायल By Published On :: Sat, 09 May 2020 01:47:00 GMT रेलवे स्टेशन रोड स्थित डीआरएम ऑफिस में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। डी आर एम ऑफिस की दूसरी मंजिल पर पे-बिल सेक्शन के कमरे की छत का एक हिस्सा गिर गया। मलबे से कार्यालय अधीक्षक कौशल्या दासवानी घायल हो गई। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए रेलवे अस्पताल भिजवाया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Roof plaster fell in DRM office, personnel injured Full Article
india news क्वॉरेंटाइन सेंटर से घर पहुंची कर्मवीर योद्धा, पति व बेटे ने आरती उतारी By Published On :: Sat, 09 May 2020 01:47:47 GMT महिलाएं पुरुषों से कम नहीं होती हैं जहां लॉकडाउन के चलते लोग घरों में कैद हैं वहीं कई महिलाएं अपने घर परिवार से दूर इस संकट की घड़ी में डटकर अपनी डयूटी कर रही है। कस्बा निवासी सुशीला देवी पत्नी हरज्ञान सिंह सांगानेरी गेट महिला चिकित्सालय में नर्सिंग स्टाफ ग्रेड द्वितीय के पद पर कार्य करते हुए कोरोना पॉजिटिव प्रसूताअाें की सेवा कर रही है। दिन-रात हॉस्पिटल में सेवाएं देने के बाद 14 दिन क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने के बाद नेगेटिव रिपाेर्ट आने पर शुक्रवार को अपने घर पहुंची। घर पर पति व बेटे ने कर्मवीर योद्धा का आरती उतारकर स्वागत किया। सुशीला देवी का कहना है कि इस महामारी के संकट में लोग लाॅकडाउन का पालन करें अाैर बेवजह अपने घरों से नहीं निकल भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचे ताे हम काेराेना से जंग जीत सकते है।घर परिवार से दूर रहकर निभाई जिम्मेदारीसुशीला देवी का कहना है कि काेराेना की जंग में अपनी ड्यूटी और घर-परिवार को संभालना किसी चुनौती से कम नहीं था। हॉस्पिटल में दिन-रात कोरोना पॉजिटिव प्रसूताअाें की सेवा करती थी। मोबाइल फोन से ही अपनों के हालचाल जानती रहती थी। पति रोज हौसला बढ़ाते रहते थे जिससे मुझे हिम्मत मिलती रही। सुशीला देवी ने स्वास्थ्य विभाग में अपनी सेवाएं देकर अपनी जिम्मेदारी निभाई ताे वही पति हरज्ञान सिंह ने लॉकडाउन में परेशान जरूरतमंद लोगों काे खाने के पैकेट सहित खाद्य सामग्री मुहैया करवाई। हरज्ञान सिंह बताते हैं कि लॉकडाउन होने की वजह से मजदूर वर्ग के लोगों का पेट भरना मुश्किल हो गया था ऐसे वक्त में ऐसे लोगों की सेवा करने का बीड़ा उठाया और अपनी रसोई की शुरुआत की। रसोई घर से राेज खाने के 500 पैकेट करीब 25 दिन कानोता थाने को उपलब्ध कराएं। साथ ही आगरा रोड स्थित दर्जनों कॉलोनियों में जाकर 400 असहाय व जरूरतमंद लोगों को चिह्नित कर सूखी खाद्य सामग्री के किट्स उपलब्ध कराए।शाहपुरा उपखण्ड के 40 लोगों की जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव, प्रशासन ने ली राहत, रावपुरा के सभी 28 लोगों को भेजा घरशाहपुरा/अमरसर| शाहपुरा उपखंड क्षेत्र के 40 लोगों की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर प्रशासन एवं परिजनों ने राहत की सांस ली। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. विनोद शर्मा ने बताया कि 27 अप्रैल को रावपुरा निवासी महिला कृष्णा कंवर पत्नी रोहिताश सिंह सवाई मानसिंह चिकित्सालय जयपुर में इलाज के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। 27 अप्रैल को अपराह्न 3 बजे निधन होने के पश्चात कृष्णा के 25 परिजनों, धानोता में एक निजी अस्पताल संचालक तथा उसके भाई व इलाज के दौरान संपर्क में आए निजी मेलनर्स को एहतिहाती तौर पर प्रशासन व चिकित्सा विभाग ने सभी 28 जनों को शाहपुरा के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था। इनकी नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद घर भेज दिया गया। इसी प्रकार करीरी में पॉजिटिव मेलनर्स के संपर्क में आने वाले 6 लोगों की जांच शुक्रवार को सवाई मानसिंह चिकित्सालय में नेगेटिव आने पर क्षेत्र के लोगों तथा प्रशासन ने राहत की सांस ली। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Karmaveer warrior, husband and son reached home from quarantine center, performed aarti Full Article
india news झोटवाड़ा के पांच साल के अर्शिफ ने रखा पहला रोजा By Published On :: Sat, 09 May 2020 01:48:00 GMT झोटवाड़ा स्थित उद्योग नगर (पुलिस स्टेशन) के रहने वाले पांच साल के अर्शिफ ने पहली बार रोजा रखा। सहरी से लेकर इफ्तार कर पूरी शिद्दत से रोजा रखा और नमाज पढ़ी। अर्शिफ के पहले रोजे पर उल्लास सा माहौल था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news मुख्यमंत्री की वीसी में उद्यमी बोले उद्योगों को राहत देने की नीति बने By Published On :: Sat, 09 May 2020 01:49:00 GMT मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने एवं लाकडाऊन 3 के बाद के फीडबेक लेने के लिए आयोजित वीडियो कोंफ्रेंसिंग में उद्योग व व्यवसाय क्षेत्र की समस्याओं पर तथा आगे की रणनीति पर शुक्रवार को शहर के उद्योग व व्यवसाय क्षेत्र के पदाधिकारियों ने अपने सुझाव दिए। इस दौरान राजस्थान वूलन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल कल्ला, बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, करणी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश कोठारी, रमेश अग्रवाल, बीछवाल उद्योग संघ के अध्यक्ष सुंदर जोशी, खारा उद्योग संघ सचिव प्रदीप गुप्ता ने सरकार द्वारा जारी की गई 100 रुपए पर दो रुपए कृषक कल्याण फीस की अधिसूचना को निरस्त किए जाने, कृषि आधारित उद्योग के विकास के लिए अन्य प्रान्तों से आयातित कच्चे माल पर लागू मंडी शुल्क में भूतलक्षी प्रभाव से छूट प्रदान करवाने की मांग की।कर्मचारी राज्य बीमा निगम के फंड में लगभग 90 हजार करोड़ रुपए जमा है जो कि कर्मचारी एवं उद्यमी एवं व्यापारी वर्ग के द्वारा ही जमा होता है कर्मचारी राज्य बीमा निगम के पास पड़े फंड से अप्रैल माह की श्रमिकों एवं कर्मचारियों के वेतन का भुगतान कर्मचारी राज्य बीमा निगम में श्रमिक के अवकाश के समय दिए जाने वाले 70 प्रतिशत भुगतान की तर्ज पर वेतन रूप में देकर उद्यमी एवं व्यापारी वर्ग को राहत प्रदान की जा सकती है।सरकार द्वारा जारी की गई 100 रुपए पर दो रुपए कृषक कल्याण फीस की अधिसूचना को निरस्त किए जाने। बंद पड़ी इकाइयों की ओर ध्यान देते हुए इकाई के बिजली के बिलों में लगने वाले स्थायी शुल्क को 25 मार्च से केंद्र सरकार द्वारा घोषित 17 मई तक के लाॅकडाउन की अवधि तक माफ़ किया जाने। सोलर आधारित इकाइयों के सोलर द्वारा उत्पन्न कुल बिजली का 25 मार्च से केंद्र सरकार द्वारा घोषित 17 मई तक के लाॅकडाउन की अवधि तक भुगतान सरकार की टेरिफ रेट के हिसाब से किए जाने। राज्य सरकार को सभी उद्यमी एवं व्यापारी वर्ग द्वारा इकाई संचालन के लिए बैंकों से लिए टर्म लोन अथवा अन्य बैंकिंग लोन के ब्याज में 6 माह के लिए माफ़ी दी जाने। थ्री डब्ल्यू स्कीम की समय सीमा बढ़ाते हुए इसके इन्वेस्टमेंट की लिमिट को कम किए जाने। पुराने उद्योगों को भी 2019 की उद्योग नीति में शामिल किए जाने। कोरोना से लड़ने की शिक्षा के लिए टास्क फ़ोर्स का गठन किए जाने का सुझाव दिया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Entrepreneurs in Chief Minister's VC said policy should be made to give relief to industries Full Article
india news मोहनपुरा- जोधपुरा में पॉजिटिव मिलने के बाद 790 घरों में डोर टु जोर जांच By Published On :: Sat, 09 May 2020 01:49:00 GMT मोहनपुरा- जोधपुरा गांव में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन सक्रिय हो गया। गांव में चिकित्सा विभाग की 17 टीमों ने शुक्रवार को 790 घरों की डोर टु डोर स्क्रीनिंग करते हुए 2690 लोगों की जांच की। पॉजीटिव व्यक्ति के संपर्क में आए बेटे, चालक सहित 5 लाेगाें की रिपोर्ट अभी नहीं आई है। शुक्रवार को एडीएम डॉ. सत्यवीर यादव, एसडीएम नानूराम सैनी, डीएसपी दिनेश यादव, तहसीलदार अनूप सिंह, एसएचओ नरेन्द्र कुमार, सरूंड एसएचओ सुभाष यादव, ब्लाॅक सीएमएचओ डॉ. रामनिवास यादव ने गांव में फ्लैग मार्च करते हुए लोगाें से घरों में ही रहने की अपील की। एसडीएम सैनी ने बताया कि गांव की सभी सीमाओं को सील करते हुए मोहनपुरा धर्मशाला, मोहनपुरा के सरकारी स्कूल, दादूपंथी रोड व मोहनपुरा ग्राम से कल्याणपुरा तिराहे पर 4 नाकों पर बैरिकेड्स लगाते हुए रास्तों को रोक दिया गया। सभी नाकों पर पुलिसकर्मियों के अलावा राजस्व कर्मियों को लगाया गया। गांव में पॉजिटिव केस के कारण दहशत के बीच शुक्रवार सुबह से ही लोग घरों में कैद रहे। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने माइक से अनाउंस कर लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने के लिए पाबंद किया। घरों में कैद लोग गांव में अधिकारियों की गाडी आने पर खिड़की रोशनदान व छतों से छिपकर हालात देखते रहे। उधर, कूजोता की प्रभू की ढाणी में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कर्फ्यू जैसे हालात बने हुए है। 11 चेकिंग प्वाइंट बनाते हुए उन पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया।जुकाम खांसी के मरीजों को घरों में ही रहने के निर्देशनारेहड़ा सीएचसी प्रभारी डाॅ. राहुल शर्मा ने बताया कि 17 टीमों ने शुक्रवार को 790 घरों का डोर टु डोर सर्वे करते हुए 2609 लोगों की जांच की। इनमें से जुकाम खांसी के 27 मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी।कई की रिपाेर्ट आना अभी बाकीमोहनपुरा -जोधपुरा में मिले पॉजिटिव के संपर्क में आए उसके बेटे, चालक व अन्य तीन की रिपोर्ट शुक्रवार को नहीं आई। अस्पताल प्रशासन ने 141 मरीजों की स्क्रीनिंग की। इसके बाद आजादपुर मंडी नई दिल्ली से आए खेडा निहालपुरा निवासी युवक को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कर सैंपल जांच के लिए जयपुर भेजे गए। अब तक 193 मरीजों के सैंपल लिए गए थे जिनमें से 182 की रिपोर्ट निगेटिव, 2 पॉजिटिव व 8 की रिपोर्ट आना बाकी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Door to loud check in 790 houses after getting positive in Mohanpura - Jodhpur Full Article
india news पुलिस ने कामां में 22 ड्रमों में भरी 4 हजार और विलानचट्टपुरा में 2500 लीटर वाश नष्ट की By Published On :: Sat, 09 May 2020 01:50:00 GMT लॉकडाउन में हथकढ़ शराब के कारोबार की सूचना पर शुक्रवार को उच्चैन थाना पुलिस ने गांव विलाचट्टपुरा में अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ छापामार कार्रवाई कर ढाई हजार लीटर वाॅश व शराब बनाने की चार भट्टियों को नष्ट किया है। साथ ही मौके से 30 लीटर हथकढ़ शराब व एक बाइक को बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।उच्चैन एसएचओ जमील खान ने बताया कि पुलिस को गांव विलाचट्टपुरा में हथकढ़ शराब तैयार कर बेचने की सूचना मिली। जिस पर एसएचओ, एएसआई बृजभानसिंह, हैडकांस्टेबल बृजलाल, भरतसिंह के नेतृत्व में गठित टीमों ने शुक्रवार को गांव विलानचट्टपुरा में अलग-अलग रास्तों से पहुंचकर छापामार कार्रवाई की। जहां घरों व गैतबाडों में भट्टियों पर हथकढ़ शराब निर्मित होती हुई मिली। जिस पर पुलिस ने मौके पर ही चार भट्टियों को तोडकर मटकों व कैनों में भरी साढे ढाई हजार लीटर वाॅश को नष्ट कर दिया।पुलिस ने गांव विलानचट्टपुरा निवासी बिरजी पुत्र कमलसिंह, राधे पुत्र नवला कंजर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीस लीटर हथकढ़ शराब को बरामद कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही मौके पर लावारिस खड़ी बाइक को पुलिस एक्ट में जब्त किया है।एसपी हैदरअली जैदी के निर्देश पर कामां डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत ने जुरहरा के गांव बमनवाडी व खेड़ी में अवैध शराब माफियाओं पर कार्रवाई कर जंगलों में अवैध शराब निर्माण के लिए बनाई गई भट्टियां तोड़ चार हजार लीटर वाश नष्ट कराई।डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि मेवात इलाके में शिकायते मिल रही थी कि अवैध शराब माफियाओं द्वारा जंगलों में अवैध हथकढ़ शराब बनाकर गांवों व शहरी इलाकों में शराब की सप्लाई की जा रही है। जिस पर जुरहरा थाना के गांव खेड़ी व बमनवाडी के जंगलों में कार्रवाई कर अवैध शराब निर्माण की भट्टियां तोड़कर 22 ड्रमों में भरी करीब चार हजार लीटर वाश नष्ट कराई। इसके अलावा कार्रवाई के दौरान मौके से बीस लीटर तैयार अवैध शराब भी बरामद की गई। कार्यवाही के दौरान शराब माफिया पुलिस के हाथ नहीं लग सके। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news ठगाें ने खाताें से उड़ाए 1.83 लाख, पुलिस ने गेटवे का पता कर दिलाए 1.50 लाख रुपए By Published On :: Sat, 09 May 2020 01:50:00 GMT लाॅकडाउन में सायबर ठग खाताें पैसे उड़ाने के लिए सक्रिय हैं। फाेन पर परिचित बन लिंक भेजकर खाताें साफ कर रहे हैं। पुलिस भी मुस्तैदी से ठगी के प्रकरणाें से निपट रही है। कमिश्नरेट के चार थानाें में दर्ज सायबर ठगी के प्रकरणाें में पुलिस ने राशि रिफंड करवाई है। अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अशाेक गुप्ता ने बताया पेमेंट गेटवे का पता कर दाे दिन में 1.83 लाख मेंसे 1.50 लाख रुपए रिफंड करवाए।पहला मामला: जगदीश प्रसाद को फाेन पर ठगों ने खुद काे परिचित बताते हुए खाते में ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने का लिंक भेजा। क्लिक करते पीड़ित और उसके बेटे के खाते से 99 हजार रुपए निकल गए।दूसरा मामला : बरकत नगर निवासी त्रिलाेक चन्द्र के दाे खाताें से 40 हजार निकाल लिए। इधर, सेज थाना में संजय शर्मा के माेबाइल पर लिंक भेज 13 हजार रुपए उड़ा लिए।फेसबुक आईडी हैक 20 हजार रुपए ठगे : इस तरह एक व्यक्ति की फेसबुक आईडी हैक कर रुपए मांगे। इस पर पीड़ित ने 20 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। पीड़ित के दाेस्त ने सायबर थाने में मामला दर्ज करवाया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news अब चयनित परिवारों को ही मिलेगा निशुल्क राशन By Published On :: Sat, 09 May 2020 01:51:00 GMT कोरोना वायरस कोविड-19 के कारण वर्तमान में जिले में प्रभावी लाॅकडाउन के मध्यनजर खाद्य सुरक्षा योजनाओं के तहत केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क राशन वितरण किया जा रहा है। यह देखने में आ रहा है कि जो परिवार खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) में चयनित नहीं हैं, वे भी उचित मूल्य दुकानों पर राशन प्राप्त करने आ रहे हैं। जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर ने इस संबंध में स्पष्ट किया कि निःशुल्क राशन केवल खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित पात्र परिवारों को ही दिया जाएगा। राज्य सरकार के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित पात्र परिवारों को ही आधार कार्ड नम्बर के आधार पर राशन दिया जायेगा। यह निःशुल्क खाद्यान्न सभी राशन कार्डों पर देय नहीं होगा। खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित परिवार के सदस्य ही आधार कार्ड एवं राशन कार्ड के साथ राशन प्राप्त करने उचित मूल्य दुकान पर पहुंचे।सरकारी कर्मचारी वाले राशन कार्ड पर नहीं मिलेगा राशनसमस्त उचित मूल्य दुकानदारों को आदेशित किया गया है कि वे राशन कार्ड में अंकित सदस्यों की सूची में से कोई सदस्य यदि सरकारी सेवा में है तो उस राशन कार्ड पर राशन वितरण नहीं किया जाए। इस प्रकार के राशन कार्ड की सूचना उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा तत्काल जिला रसद कार्यालय को प्रेषित की जायेगी। यदि कोई सरकारी कर्मचारी राशन सामग्री प्राप्त करता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news शाहपुरा से दूसरे दिन भी रोडवेज की 3 बसों से 108 श्रमिक यूपी रवाना By Published On :: Sat, 09 May 2020 01:52:00 GMT शहर के श्रीकल्याणसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर से दूसरे दिन शुक्रवार को भी प्रशासन ने डेढ़ माह से घर वापसी का ब्रेसबी से इंतजार कर रहे उत्तरप्रदेश के 108 मजदूरों को रवाना किया। सहायक कलेक्टर सुनील शर्मा ने बताया कि उत्तरप्रदेश के विभिन्न जिलों के 108 श्रमिकों ने अपने घर जाने के लिए ईमित्र पर ऑनलाइन पंजीयन करवाया गया था। जिला कलेक्टर से अनुमति मिलने के बाद उपखंड क्षेत्र में अलग- अलग स्थानों पर रह रहे इन श्रमिकों को श्रीकल्याणसिंह राउमावि में एकत्र किया गया। यहां पर सभी की चिकित्सा टीम से स्क्रीनिंग एवं जांच की गई। जांच सही पाए जाने पर श्रमिकों को शाहपुरा यूनिट की तीन रोडवेज बसों में बैठाकर रवाना किया गया। श्रमिकों को खाने के पैकेट तथा भामाशाह पुनीत अग्रवाल व साहिल साैंपा जाएगा। गिरदावर मदनलाल मीणा, पटवारी कालूराम जाट, सहायक प्रोग्रामर सुनील मीणा, रोडवेज यूनिट के भवानी सिंह, रोडवेज चालक कैलाश चौधरी, रामचंद्र स्वामी, दिनेश चौधरी, परिचालक प्रकाश जाट, हरफूल जाट, संजय शर्मा मौजूद रहे। लॉकडाउन से मजदूरी नहीं मिलने से परेशान श्रमिकों में खुशी का माहौल नजर आया।मजदूरों की घर वापसी के लिए बसाें से भेजाजमवारामगढ़| एसडीएम विश्वामित्र मीणा व नारायण मीणा ने शुक्रवार को बस को हरी झंडी दिखाकर ईंट भट्ठा मजदूरों को उनके गांव बरेली व पीलीभीत उत्तर प्रदेश के लिए रवाना किया। उन्होंने मजदूरों को गांव भेजने की शुरुआत जीबीसी ईंट भट्टा लांगडियावास से की। रोडवेज बसों से प्रशासन ने दिनभर में 700 मजदूरों को घर भेजने का काम किया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 108 workers from UP Road in 3 buses from Shahpura left for UP Full Article
india news पूर्व निकाय सदस्यों की बहाली की सुनवाई अब 11 मई को By Published On :: Sat, 09 May 2020 01:52:00 GMT हाईकोर्ट ने जयपुर नगर निगम का कार्यकाल खत्म होने के बाद पूर्व में निकाय सदस्य रहे पार्षदों व पूर्व में काम कर रही समितियों को जारी रखने के मामले में प्रार्थी को याचिका की कॉपी एजी को देने का निर्देश देते हुए सुनवाई 11 मई तक टाल दी। अदालत ने यह अंतरिम निर्देश ओपी टांक की पीआईएल पर शुक्रवार को दिया। पीआईएल में कहा था कि राज्य सरकार ने नगर पालिका अधिनियम की धारा 320 के तहत दी शक्तियों का गलत उपयोग करते हुए केवल एक ही व्यक्ति को जयपुर की दोनों नगर निगमों का प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त किया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news मिर्धा अपहरण कांड में आतंकी हरनेक सिंह को विशेष पैरोल By Published On :: Sat, 09 May 2020 01:53:00 GMT हाईकोर्ट ने राजेन्द्र मिर्धा अपहरण केस में जयपुर जेल में उम्रकैद काट रहे आतंकी हरनेक सिंह को सशर्त 28 दिन की विशेष पैरोल पर रिहा करने का निर्देश दिया है। वहीं राज्य सरकार के 17 अप्रैल 2020 के उस आदेश को रद्द कर दिया जिसमेंं अभियुक्त को 13 अप्रैल को दी गई विशेष पैरोल पर रिहा करने का आदेश निरस्त कर दिया था। सीजे इन्द्रजीत महान्ति व जस्टिस एसके शर्मा ने यह आदेश हरनेक सिंह की याचिका पर दिया। अदालत ने कहा अभियुक्त 13 साल से ज्यादा की सजा काट चुका है और पूर्व में मिली पैरोल के तय समय में वापस आ गया था।उसे भी 13 अप्रैल के आदेश से 147 अन्य कैदियों के साथ पैरोल कमेटी की सिफारिश पर विशेष पैरोल मिली थी। 17 अप्रैल को पैराेल आदेश रद्द कर दिया और न ही पैरोल रद्द करने का कारण दिया है। प्रार्थी अभियुक्त को पैरोल मंजूर करने व सरकार का 17 अप्रैल का आदेश रद्द किया जाता है। प्रार्थी के अधिवक्ता विश्राम प्रजापति ने कोर्ट को बताया सरकार ने इस आधार पर हरनेक की मंजूर की गई विशेष पैरोल को रद्द कर दिया था कि वह बाहरी राज्य का है और राजेन्द्र मिर्धा अपहरण कांड का अभियुक्त है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news हरमाड़ा इलाके में जंगल में जली हुई अवस्था में मिली महिला की लाश By Published On :: Sat, 09 May 2020 01:54:00 GMT हरमाड़ा इलाके में सफेदा फार्म के पास दिल्ली-अजमेर एक्सप्रेस हाइवे से करीब 500 मीटर दूर महिला का जला हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची हरमाड़ा थाना पुलिस व एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर शव को मोर्चरी में पहुंचाया। एडिशनल कमिश्नर बजरंग सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया शव दो से तीन दिन पुराना लग रहा है। मृतका की उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है। शुक्रवार दोपहर में जंगल में बकरी चराने गए लोगों ने जली लाश देखकर पुलिस को सूचना दी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news राजस्थान में 11 दिन में दोगुने हो रहे थे केस, 21 अप्रैल के बाद रफ्तार घटी, पिछले 18 दिन में 1844 रोगी ही बढ़े By Published On :: Sat, 09 May 2020 02:27:50 GMT राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या 3579 हो गई है लेकिन इस बीच राहत देने वाले कुछ आंकड़े भी सामने आए हैं।प्रदेश में अब कोरोना के नए केसों की रफ्तार या तो घट रही है या स्थिर है। पहले केसों के दोगुने होने की रफ्तार 11 दिन थी, लेकिन पिछले 18 दिन से इसमें लगाम लग गई है।आंकड़ों के अनुसार 14 अप्रैल तक प्रदेश में 1000 कोरोना मरीज थे लेकिन 11 दिन बाद ही 25 अप्रैल को कोरोना केस 2000 के पार पहुंच गए।इस हिसाब से अगले 11 दिन यानी 6 मई को ही प्रदेश में कुल कोरोना केस 4000 के पार पहुंचने चाहिए थे, लेकिन अभी कुल संख्या 3579 ही है। 21 अप्रैल तक प्रदेश में कुल एक्टिव केसों की संख्या 1435 थी। इसके बाद बीते 18 दिन में प्रदेशभर में केवल 1844 केस ही बढ़े हैं। अब 1465 एक्टिव केस ही बचे हैं।लगातार बढ़ रही है रिकवरी रेटराजधानी जयपुर में प्रदेश के सबसे अधिक 1145 रोगी हैं, लेकिन इनमें से अब 720 रिकवर हो चुके हैं। यानी प्रदेश के कुल मरीजों के 20 फीसदी। जयपुर की ही बात करें तो यहां अब तक 63 फीसदी रोगी रिकवर हो चुके हैं।जोधपुर-चित्ताैड़, अजमेर को छोड़ बाकी जगह रफ्तार कम जोधपुर, चित्तौड़ और अजमेर को छोड़ बाकी जगह केस घट रहे हैं जोधपुर में 21 अप्रैल तक 276 रोगी थे। अब तक 851 हो चुके। अजमेर में 59 रोगी थे। 18 दिन में मरीज बढ़े तो अब 196 हो चुके हैं चित्तौड़गढ़ में एक भी मामला नहीं था। अब 126 रोगी हो चुके हैं। जयपुर में ही बीते 15 दिन में सिर्फ 369 रोगी मिले। यानी रोज 24.6 5वें स्थान पर है राजस्थान देश में कुल संक्रमितों के मामले में। हमसे आगे महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु और दिल्ली है।लगातार बढ़ रही है रिकवरी रेट54.88 फीसदी रिकवरी रेट हो गई है प्रदेश की। रिकवरी के मामले में एक हजार से अधिक मरीजों वाले राज्यों की सूची में राजस्थान पहले नंबर पर है।{यहां अब तक 2012 रोगी रिकवर, 1770 डिस्चार्ज हो चुके हैं।21 अप्रैल, 20201435 कुल कोरोना पाॅजीटिव एक्टिव केस थे प्रदेश में, हर दिन पॉजिटिव बढ़ ही रहे थे।8 मई, 20201465 कुल एक्टिव केसेज हैं राजस्थान में, हालांकि कुल संक्रमितों की संख्या 3579 है। शुक्रवार को 122 रोगी रिकवर।एक मई को 145 रोगी कम मिलेसबसे बड़ी राहत 1 मई को मिली। पिछले दिन के मुकाबले 145 केस कम मिले। कुृल 9 दिनों में मरीज घटे, इन दिनाें में 381 रोगी कम मिले।मौतों पर लगाम कसने में नाकाम103 लोगों की मौत हो चुकी है प्रदेश में अब तक। इनमें सर्वाधिक 54 मौतें जयपुर में हुई।राहत... डेथ रेट 3 से नीचे ही है2.87 फीसदी मृत्युदर है प्रदेश में। यानी हर 100 में से करीब 3 लोगों को ही जान का खतरा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today बीते 18 दिन में प्रदेशभर में केवल 1844 केस ही बढ़े हैं। अब 1465 एक्टिव केस ही बचे हैं। Full Article
india news जयपुर में अप्रैल में सिर्फ एक कार चोरी हुई; बड़े अपराधों में भी 80% तक गिरावट, सड़क दुर्घटनाओं में 39% तक की कमी By Published On :: Sat, 09 May 2020 02:28:05 GMT लॉकडाउन एवं कफ्रयू के चलते जयपुर कमिश्नरेट में अपराधों के मामलों में भारी कमी दर्ज की गई है। जयपुर की ओर से जारी अप्रैल के आंकड़ों के मुताबिक मार्च की तुलना में अपराध 79 प्रतिशत और पिछले साल अप्रैल के मुकाबले 88 फीसदी तक अपराध घटे हैं। हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण एवं चोरी के मामले 80 फीसदी से भी कम सामने आए हैं। यहां तक कि अप्रैल महीने में सिर्फ एक चौपहिया वाहन चोरी गया जबकि मार्च महीने में 37 ऐसे वाहन चोरी हो गए थे।पुलिस कमिश्नरेट के अनुसार इस साल अप्रैल महीने में सिर्फ 307 एफआईआर पुलिस थानों में दर्ज की गई। जो मार्च की तुलना में 1185 यानी 79 फीसदी और पिछले साल अप्रैल के मुकाबले 2316 यानी 88 प्रतिशत कम है। अप्रैल महीने में हत्या, हत्या के प्रयास एवं चौपहिया वाहन चोरी के तो सिर्फ एक-एक मामले ही दर्ज हुए है। लूट के तीन, अपहरण के सात, दुष्कर्म के 10 एवं नकबजनी के दस मामले पुलिस थानों में आए हैं। चोरी के 86 मामले दर्ज किए गए हैं, इनमें 45 दुपहिया चोरी, 40 अन्य चोरी एवं एक मामला चौपहिया वाहन चोरी से संबंधित है। आईपीसी की अन्य धाराओं के तहत 171 मामले पुलिस ने दर्ज किए हैं।महिला अपराध कम तो शराब तस्करी बढ़ीमहिला अत्याचाराें में 70 प्रतिशत कमी हुई है। पिछले अप्रेल में 2926 मामले दर्ज थे वहीं इस साल अप्रैल 879 मामले आए। अप्रैल में अपहरण के 123 मामले सामने आए। प्रदेश में लाॅक डाउन के कारण अवैध शराब के सबसे ज्यादा मामले सामने आए। अप्रेल में 2210 मामले दर्ज किए गए। मादक पदार्थ तस्करी में भी 166 मामले दर्ज किए ।दुर्घटनाओं में 39% तक की कमी आईसड़क दुर्घटनाओं में पिछले अप्रैल की तुलना में इस साल 39% की कमी आई। हादसों में मरने वालों की संख्या में 22 प्रतिशत एवं घायलों की संख्या में 37% कमी आई है। अप्रैल तक 1118 सड़क दुर्घटनाएं हुई थीं। 249 लोगों की मौत और 926 लोग घायल हुए थे। अप्रैल तक 685 दुर्घटनाएं हुई हैं। इनमें 194 मौत और 582 लोग घायल हुए। वेस्ट में 73, ईस्ट में 58, साउथ में 47 और सबसे कम नॉर्थ में 16 मौत हुई है।एडिशनल कमिश्नर अशोक गुप्ता ने बताया लॉक डाउन के कारण अपराधों एवं दुर्घटनाओं में कमी आई है। पुलिस चौकसी की वजह से वाहन चोरी जैसी घटनाओं में गिरावट दर्ज की गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today एडिशनल कमिश्नर अशोक गुप्ता ने बताया लॉक डाउन के कारण अपराधों एवं दुर्घटनाओं में कमी आई है। पुलिस चौकसी की वजह से वाहन चोरी जैसी घटनाओं में गिरावट दर्ज की गई है। Full Article
india news जयपुर के एसएमएस में तैनात गार्ड की मौत, नगर निगम में सिविल डिफेंस कर्मचारी समेत 2 संक्रमित By Published On :: Sat, 09 May 2020 04:46:47 GMT प्रदेश में पहली बार कोरोना वॉरियर की ऑन ड्यूटी मौत हो गई। एसएमएस में गर्ल्स हॉस्टल के सामने मुख्य गेट पर ड्यूटी दे रहे एक्स सर्विसमेन हरीसिंह (65) अचानक बेहोश होकर गिरे और माैत हाे गई। बाद में कोरोना जांच की तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जयपुर में मृतकों की संख्या 54 हो गई है। पूर्व सैनिक की मौत के बाद नजदीकी स्टाफ और अन्य की भी सैंपलिंग कर 15 को क्वारेंटाइन किया है। हरीसिंह वायुसेना में अपनी सेवाएं दे चुके थे।शुक्रवार को 34 नए केस सामने आए। मरीजों का आंकड़ा 1145 हो गया है। नए संक्रमितों में ठठेरों की बस्ती में एक ही परिवार के 11 लोग भी हैं। इसके अलावा महिला चिकित्सालय में भर्ती 8 दिन के एक बच्चे में भी काेरोना मिला है। मां के पॉजिटिव आने के बाद बच्चे के सैंपल लिए गए थे। नगर निगम के सांगानेर जोन में कार्यरत कार्मिक और निगम की ही सेनिटाइज करने वाली टीम में शामिल सिविल डिफेंस का कर्मचारी भी पॉजिटिव पाया गया। दो दिन के लिए निगम मुख्यालय बंद कर दिया गया है।मेडिसिन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर, उनकी पत्नी और पीडियाट्रिक विभाग का रेजिडेंट भी कोरोना पॉजिटिव, असिस्टेंट प्रोफेसर की कोरोना बर्न वार्ड में ड्यूटी थी। पत्नी भी पीडियाट्रिक विभाग में फर्स्ट इयर की रेजिडेंट हैं।नगर निगम के सांगानेर जोन में कार्यरत कार्मिक और निगम की ही सैनेटाइज करने वाली टीम में शामिल सिविल डिफेंस के कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव आने से खतरे की नई घंटी बज गई है। एक साथ दो लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने से नगर निगम की सैनिटाइजेशन टीम, जिला प्रशासन के भोजन वितरण में लगे कार्मिक, क्वारैंटाइन सेंटर्स की देखभाल और सूखी सामग्री वितरण करने वाले कर्मचारी नए सुपर स्प्रेडर के तौर पर सामने आने की आशंका बढ़ गई है। क्योंकि करीब साढ़े पांच हजार कर्मचारी रोजाना यह काम देख रहे हैं। इनके टेस्ट हो नहीं रहे हैं।अलग से जांच कराएंगे : सीएमएचओसीएमएचओ प्रथम डॉ नरोत्तम शर्मा बोले- वैसे तो जांच करवाई जा रही है। फील्ड में लगे कर्मचारियों की अलग से नियमित जांच की व्यवस्था की जाएगी। राशन सामग्री, भोजन वितरण, सैनिटाइजेशन टीम में सबसे अधिक कर्मचारी हैं और ये रोज हजारों के संपर्क में आते हैं। प्रशासन फील्ड में लगे हुए जिन लोगों के भरोसे कोरोना को हराने की जंग लड़ रहा है उन्हीं लोगों की जांच नहीं हो पा रही है। मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ की कलेक्ट्रेट शाखा के अध्यक्ष अमित जैन का कहना है कि 40 दिन में से अभी तक केवल एक दिन स्क्रीनिंग हुई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today शुक्रवार को जयपुर में 34 नए केस सामने आए। मरीजों का आंकड़ा 1145 हो गया है। Full Article
india news जयपुर में एक ही दिन में 9 सब्जीवाले, 3 दुकानदार पॉजिटिव, अब तक 33 संक्रमित मिल चुके; 580 सैंपल की रिपोर्ट आज आएगी By Published On :: Sat, 09 May 2020 07:16:56 GMT जैसे-जैसे सुपर स्प्रेडर्स की सैंपलिंग बढ़ती जा रही है, उनके कोरोना पॉजिटिव मिलने की संख्या भी बढ़ती जा रही है। शुक्रवार काे भी 12 सुपर स्प्रेडर पाॅजिटिव पाए गए हैं। इनमें 9 सब्जी विक्रेता व 3 दुकानदार शाामिल हैं। इनके संपर्क में आने वाले 80 लाेगाें काे क्वारैंटाइन किया गया है। गुरुवार काे विद्याधर नगर, भट्टा बस्ती, रेलवे कॉलोनी, शास्त्री नगर, मुरलीपुरा, फिल्म कॉलोनी, चांदपोल गेट के पास, रामगंज और आदर्श नगर में 1007 रैंडम सैंपल लिए गए थे।इन्हीं की रिपोर्ट शुक्रवार को आई। यही नहीं कोरोना जांच किए बिना ही नगर निगम ने शहरभर में ठेला संलाचकों को 900 पास आंवटित कर दिए। पासधारकों को अनुमति पत्र के साथ पीली टोपी भी दी गई है। बड़ा सवाल यह है कि क्या सभी पास आंवटियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया?सुपर स्प्रेडर्स के 8 दिन में 3937 रैंडम सैम्पल लिए गए। अब तक 33 पाॅजिटिव पाए गए हैं। इनमें इनमें 23 सब्जी वाले व 10 दुकानदार हैं। करीब 350 लोगों को क्वारैंटाइन किया गया।शहर में 10 जगह से 580 सैंपल लिएशुक्रवार काे 10 स्थानाें- विद्याधर नगर में 36, भट्टा बस्ती में 52, शास्त्री नगर में125, ढहर का बालाजी व मुरलीपुरा में 60, आदर्श नगर, राजापार्क, तिलक नगर, गलता गेट व रामगंज में 202, जवाहर नगर में 8, सिविल लाइंस व सोढ़ाला में 24, स्वेज फार्म व नंदपुरी में 17, आमेर क्षेत्र में 56 रेंडम सैंपल लिए गए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today (प्रतीकात्मक तस्वीर) शुक्रवार को जयपुर में 10 जगह से 580 सैंपल लिए गए। Full Article
india news सड़कों पर भीड़ बढ़ी, मुख्य सचिव ने दिए सभी सरकारी दफ्तरों को सैनिटाइज करने के निर्देश By Published On :: Sat, 02 May 2020 05:38:00 GMT शनिवार को शहर की सड़कों पर काफी भीड़ दिखी। संतोषी नगर, टिकरापारा, उरला, राजेंद्र नगर और टाटीबंध इलाकों में लॉकडाउन के पिछले दिनों के मुकाबले लोग सड़कों पर ज्यादा दिखे। जयस्तंभ चौक, घड़ी चौक और शारदा चौक पर भी लोगों को पहले की तरह रोककर पूछताछ करते पुलिसकर्मी नजर नहीं आए। हालांकि की कुछ हिस्सों में नगर निगम ने मास्क लगाकर बाहर ना आने वालों पर कार्रवाई की है। लोगों का चालान काटा जा रहा है। सरकारी दफ्तर जल्द ही खुलेंगे। इन्हें सैनिटाइज करने के निर्देश मुख्य सचिव आरपी मंडल ने जारी कर दिए।सरकारी दफ्तरों में भी हैंडवॉशसरकार की तरफ से जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि रायपुर स्थित राज्य स्तरीय कार्यालयों सहित जिला और मैदानी क्षेत्रों में स्थित सभी शासकीय कार्यालयों में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जाएगा। मुख्य सचिव ने कहा है कि नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते संक्रमण के कारण देश व्यापी लॉकडाउन के चलते सभी दफ्तरों में काम नहीं हो रहे। आने वाले दिनों में लॉकडाउन खत्म हुआ तो कार्यालयों में काम शुरू किया जाएगा। यहां आम लोग बड़ी तादाद में आते हैं। इसलिए सभी जिला, तहसील, जिला पंचायत, जनपद और ग्राम पंचायतों के कार्यालय सहित अन्य मैदानी कार्यालय में नियमित साफ-सफाई, रंग-रोगन, हाथ धोने के लिए हैण्डवाश की व्यवस्था करनी होगी।मास्क ना लगाने वालों से 81 हजार 700 रुपए की वसूलीरायपुर नगर निगम के सभी आठ जोन के नगर निवेश एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों की टीम हर दिन लोगों पर नजर रखने का काम कर रही है। मास्क ना पहनकर नियम तोडने, सडक को थूककर गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई हो रही है। जोन 7 कमिश्नर विनोद पाण्डेय ने बताया कि मुख्य बाजार क्षेत्र जयस्तंभ चौक, आमापारा चौक, लाखे नगर चौक, गोलबाजार और सिटी कोतवाली थाने के पास लोगों पर कार्रवाई की गई। 19 अप्रैल से लेकर 1 मई तक 13 दिनों के भीतर कुल 81700 रूपए का जुर्माना वसूला गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today आम दिनों की तरह तो नहीं मगर लॉकडाउन के हिसाब से यह भीड़ कुछ ज्यादा है, तस्वीर राजधानी के जयस्तंभ चौक की। Full Article
india news अवैध रूप से चल रहा था रेत खनन, देर रात एसडीएम ने बाइक से छापा मारा By Published On :: Sat, 02 May 2020 10:07:35 GMT लॉकडाउन के बीच छत्तीसगढ़ के रायपुर में एसडीएम ने शुक्रवार देर रात फिल्मी स्टाइल से अवैध रेत खनन करने वालों पर छापा मारा। बाइक से पहुंचे आरंग एसीडीएम विनायक शर्मा ने इस दौरान मंदिर हसौद रोड और ग्राम चिखली से जेसीबी सहित 32 ट्रक जब्तकिए हैं। इसके बाद खनिज विभाग को आगे की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।जानकारी के मुताबिक, आरंग एसडीएम विनायक शर्मा का लगातार महानदी के तटों पर रेत के अवैध खनन की सूचना मिल रही थी। इस पर राजस्व अधिकारी के साथ शुक्रवार देर रात करीब 1 बजे उन्होंने बाइक से छापा मारा। महानदी के किनारे ग्राम चिखली के हल्दीडीह रेतघाट पर सबसे पहले कार्रवाई की गई। इस दौरान वहां रेत का खनन चल रहा था।आगे की कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को सौंपा गयाएसडीएम ने मौके से 10 बड़े ट्रक और 1 जेसीबी मशीन जब्त की। इसके बाद मंदिर हसौद क्षेत्र में रेत का अवैध परिवहन करते 16 ट्रक पकड़े। इन सभी वाहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को सौंपा गया है। इसके बाद विभाग को आगे की कार्रवाई के लिए कहा गया है। हालांकि इस दौरान आरोपी पकड़ में नहीं आए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today छत्तीसगढ़ के रायपुर में आरंग एसडीएम ने देर रात बाइक से छापा मारा। यहां रेत का अवैध रूप से खनन कर रहे वाहनों को बड़ी संख्या में जब्त किया। Full Article
india news युवक ने आत्महत्या की, दो दिन बाद उसी गांव की युवती ने भी जहर खाकर जान दी By Published On :: Sat, 02 May 2020 11:01:28 GMT यहां एक युवती ने जहर खाकर जान दे दी। इससे दो दिन पहले एक युवक ने भी आत्महत्या कर ली थी। युवक-युवती दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे। हालांकि दोनों की खुदकुशी का कारण पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस इसे प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही है। अब दोनों मामलों की एक साथ जांच के लिए उसे मैनपुर थाने भेजा जा रहा है।जानकारी के मुताबिक, मैनपुर थाना क्षेत्र के बेगरापाला गांव निवासी नंदनी ठाकुर (21) को गुरुवार देर रात गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां शुक्रवार को उसने दम तोड़ दिया। पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। दो दिन पहले इसी गांव के युवक ज्ञानसिंह मरकाम फंदा लगाकर खुदखुशी कर ली थी। उसके भी मौत के कारणों का पता नहीं चला।दोनों घटनाओं को देखते हुए पुलिस प्रेम प्रसंग का अंदेशा लगा रही है। बताया जा रहा है कि गांव में भी इसी बात को लेकर चर्चा है। ऐसे में गरियाबंद थाने से मैनपुर पुलिस को केस डायरी का इंतजार है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने युवती के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में एक युवती ने आत्महत्या कर ली। दो दिन पहले उसी के गांव के एक युवक ने भी जान दी थी। अब पुलिस इस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही है। हालांकि दोनों की खुदकुशी करने के कारणों का पता नहीं चल सका है। (प्रतिकात्मक फोटो) Full Article
india news दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने पुल तोड़ा, इसी रास्ते से गांव-गांव पहुंच रहे थे स्वास्थ्य कार्यकर्ता By Published On :: Sat, 02 May 2020 11:49:46 GMT जिले के एक गांव में नक्सलियों ने पुल को तोड़ दिया। इसी पुल से ग्रामीण आना-जाना करते थे। अब लोगों के सामने माओवादियों की इस करतूत की वजह से नई मुसीबतें खड़ी होंगी। दंतेवाड़ा के एसपी अभिषेक पल्लव ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में इस पुल के जरिए गांव में स्वास्थ्य कार्यकर्ता पहुंच रहे थे। लोगों की जांच भी हो रही थी। क्षेत्र में सुरक्षाबलों की वजह से लोगों तक कई सुविधाएं पहुंचना शुरू हुई थी, यह बात नक्सली पचा नहीं पाए।तुमकपाल और टेटम गांव में यह घटना हुई है। लॉकडाउन के बीच इस इलाके में अन्य राज्य से ग्रामीण लौट रहे हैं। यह वो लोग हैं जो रोजी-रोटी के लिए तेलंगाना और आंध्रप्रदेश मजदूरी करने गए थे। सभी की जांच के लिए मेडिकल टीम इसी रास्ते का इस्तेमाल करती थी। हालांकि प्रशासन दावा कर रहा है कि जल्द ही इस पुल के मरम्मत का काम पूरा कर लिया जाएगा। इस घटना को अंजाम देने वाले नक्सलियों की तलाश भी की जा रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today दंतेवाड़ा जिले के इस हिस्से में इससे पहले नक्सलियों ने सड़क को काट दिया था, कुछ दिन पहले सड़क के नीचे सुरंग भी मिली थी। Full Article
india news छत्तीसगढ़ के 1.17 लाख श्रमिक 21 राज्य और 4 केंद्र शासित प्रदेश में फंसे, सरकार ने कहा- 28 ट्रेनें चलाएं By Published On :: Sat, 02 May 2020 12:21:40 GMT छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रेलमंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर 28 ट्रेनें चलाने की मांग रखी है। देश के विभिन्न शहरों से इन ट्रेनों का परिचालन किया जाए। जिससे वहां फंसे श्रमिकों की घर वापसी हो सके। साथ ही कोराेना संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन को देखते हुए मानवीयता के आधार पर इन ट्रेनों का परिचालन निशुल्क किया जाए और आने वाले श्रमिकों से टिकट नहीं लिया जाए।केंद्रीय मंत्री को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री बघेल ने कहा है किपिछले कुछ दिनों के दौरान देशभर में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई तेज हो गई है। छत्तीसगढ़ राज्य में भी इसका बहादुरी से मुकाबला किया जा रहा है। हमने अपने राज्य में इस महामारी के संक्रमण को रोकने में काफी हद तक सफलता पाई है। इस समय बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ के प्रवासी श्रमिक देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे हुए हैं।जिलेवार ट्रेनें चलाने के लिए सौंपा ब्यौरा स्थान ट्रेनों की संख्या जम्मू से रायपुर-बिलासपुर 7 लखनऊ से रायपुर-बिलासपुर 3 कानपुर से रायपुर-बिलासपुर 2 चेन्नई से रायपुर-बिलासपुर 1 बैंगलुरू से रायपुर-बिलासपुर 1 पुणे से रायपुर-बिलासपुर 2 इलाहाबाद से बिलासपुर 1 दिल्ली से रायपुर-बिलासपुर 3 हैदराबाद-सिकंदराबाद से रायपुर-बिलासपुर 3 विशाखापट्नम से रायपुर 1 सूरत-अहमदाबाद से रायपुर 1 कोलकाता से रायपुर 1 जयपुर से रायपुर 1 पटना से दुर्ग 1 ट्रेनों के परिचालन के बाद बढ़ सकता है आंकड़ामुख्यमंत्री बघेल ने लिखा कि हेल्पलाइन और अन्य माध्यमों से प्राप्त सूचना के आधार पर पता चला है कि करीब 1.17 लाख से भी अधिक प्रवासी कामगार देश के 21 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में फंसे हैं। परिवहन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद यह संख्या बढ़ सकती है। इनमें छात्र, पर्यटक सहित अन्य लोगों को जोड़ते हैं तो यह संख्या बहुत बड़ी होगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रेलमंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर देश के विभिन्न जिलों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों को लाने के लिए 28 ट्रेनें चलाने का अनुरोध किया है। Full Article
india news प्रदेश में 3 हजार करोड़ से ज्यादा के निर्माण कार्य होंगे शुरू, मंत्री ताम्रध्वज साहू ने काम में तेजी लाने के निर्देश दिए By Published On :: Sat, 02 May 2020 13:15:00 GMT छत्तीसगढ़ में 3022 करोड़ रूपए की लागत के 857 निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होंगे। लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने शनिवार को रायपुर स्थित अपने आवास में एक बैठक ली। राज्य में सड़क, भवन, पुल-पुलिया, अंडरब्रीज-ओव्हर ब्रीज, राष्ट्रीय राजमार्ग और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्वीकृत कार्यों के टेंडर की प्रक्रिया को पूरा करते हुए काम शुरू करवाने के निर्देश दिए। मंत्री ने बताया कि सड़कों और पुलों के मेंटनेंस के लिए निर्धारित अवधि 3 साल से बढ़ाकर 5 साल कर दी गई है। उन्होंने विभागीय जांच समिति बनाकर निर्माण कार्यों की जांच कराने के भी निर्देश दिए।इन कामों को लिए बड़े पैमाने पर अगले दो महीने में निविदा आमंत्रित की जायेगी। रायपुर जिले के चंदेरी से खौली तक, दुर्ग जिले के पुलगाव नाका से अंजोरा तक फोरलेन सड़क निर्माण, जिला दुर्ग के बसनी कन्हारपुरी तुमाकला बोरी पर 15 कि.मी की सड़क, बोरसी हनोदा कोकडी पाउवारा सड़क, तरीघाट कोही रानीतराई , उतई पाउवारा जंजगिरी, अंडा , छुईखदान में सड़कें बनेंगी। सभी कामों की हर अपडेट अधिकारी मंत्री को देंगे। यह तय किया गया है कि आने वाले दिनों में एक और समीक्षा बैठक के जरिए मॉनिटरिंग की जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today यह तस्वीर शनिवार को आयोजित बैठक के दौरान ली गई, मंत्री व अधिाकारियों ने कुछ निर्माण कार्यों को मंजूरी भी दी। Full Article
india news श्रमिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर 3 से बढ़ाकर 7 किए गए; झारखंड के लोगों की वापसी 3 मई को By Published On :: Sat, 02 May 2020 14:43:00 GMT लॉकडाउन के दौरान फंसे हुए लोगों के लिए राज्य सरकार ने हेल्पलाइन नंबराें की संख्या बढ़ा दी है। इसे 3 से बढ़ाकर 7 कर दिया गया है। इन नंबरों पर छत्तीसगढ़ में आने और यहां से अपने प्रदेश को जाने वाले दोनों लोग संपर्क कर सकते हैं। यह नंबर सभी राज्यों के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे। इन नंबरों पर घर वापसी के साथ ही कोई और जरूरत पड़ने पर संपर्क कर सकेंगे।श्रम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर के अलावा छत्तीसगढ़ आने वाले व्यक्ति या उनके रिश्तेदार संबंधित जिले के प्रशासन से भी संपर्क कर सकते हैं। कलेक्टर कार्यालय में श्रमिकों या व्यक्तियों का पूरा नाम, पता, मोबाइल नंबर और आधार कार्ड की लिखित जानकारी के साथ आवेदन देना होगा। अनुमति प्राप्त होने पर, वे आ सकेंगे। हालांकि हॉट स्पॉट वाले जिलों से आने की अनुमति नहीं होगी।इन हेल्पलाइन नंबरों को किया गया है जारी छत्तीसगढ़ स्टेट हेल्पलाइन नंबर 0771-2443809 91098-49992 75878-21800 75878-22800 96858-50444 91092-83986 88277-73986 राज्य का नाम हेल्पलाइन नंबर उत्तर प्रदेश 75878-21800,96858-50444 दिल्ली और हरियाणा 74772-13986 बिहार 88199-53807 पश्चिम बंगाल और उत्तर-पूर्वी राज्य 83494-68006 रायपुर में फंसे लोगों की बस से होगी झारखंड वापसीरायपुर में फंसे झारखंड के श्रमिकों, यात्रियों और नागरिकों की बस से वापसी होगी। इसके लिए 3 मई को झारखंड से बस व अन्य वाहन पहुंचेंगे। यह बसें व वाहन राधस्वामी सत्संग व्यास, ऑफिसर्स कॉलोनी के पास, कृषि महाविद्यालय, धरमपुरा से मिलेंगे। इस संबंध में रायपुर के नोडल अधिकारी चंद्रवंशी (7987774020), झारखंड के नोडल अधिकारी नितांत कुमार सिंह (9472749978) और कुमार कौशमभ (7250818520) से संपर्क कर सकते हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today लाॅकडाउन के कारण छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में फंसे लोगों व श्रमिकों के लिए राज्य सरकार ने टोल फ्री नंबर जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही झारखंड जाने वालों के लिए बस व अन्य वाहन 3 मई को उपलब्ध कराए जाएंगे। (प्रतिकात्मक फोटो) Full Article
india news पीलिया से शहर में दूसरी मौत, अंबेडकर अस्पताल में चल रहा था इलाज, अब 695 हुई मरीजों की संख्या By Published On :: Sat, 02 May 2020 17:11:00 GMT छत्तीसगढ़ की राजधानी में पीलिया से बीते तीन दिनों में दो लोगों की मौत हो गई। एक महिला की मौत शुक्रवार को हुई थी। जिसकी सरकारी पुष्टि शनिवार देर शाम को की गई। राजधानी में मरीजों की संख्या बढ़कर 695 पहुंच गई है। शनिवार को पीलिया के 15 नए मरीज मिले हैं। निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर के अलग-अलग इलाकों में कैंप लगाए हैं। लोग यहां पहुंचकर अपने ब्लड सैंपल टेस्ट करा रहे हैं।पिछले कुछ दिनों से लगातार 30-35 मरीज हर रोज मिल रहे थे। 100 से ज्यादा जगहों पर पीने के पानी की टेस्टिंग की गई है। निगम के एक ड्राइवर ने शनिवार को पीलिया पीड़ित एक गर्भवति को अपना खून देकर उनकी मदद की। मठपुरैना की रहने वाली महिला 29 अप्रैल से अस्पताल में इलाज करवा रही है। उसे बी पाजीटिव ब्लड ग्रुप की जरूरत पड़ने पर जोन-6 के ड्राइवर राजेश वर्मा ने आगे आगकर अपना खून देने की सहमति दी। निगम कमिश्नर सौरभ कुमार ने राजेश की तारीफ भी की। नगर निगम के जोन-6 के इलाके में अब तक लोगों को 1.10 लाख से अधिक क्लोरीन गोलियां बांटी जा चुकी है, ताकि घर में लोग पानी साफ कर सकें। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today रायपुर के इसी असप्ताल में मृत महिला का इलाज हो रहा था, अभी भी यहां कई पीलिया के मरीज हैं। Full Article
india news रायपुुर से कोरोना संक्रमित नहीं, फिर भी रेड जोन में By Published On :: Sat, 02 May 2020 23:30:00 GMT देश के जिन शहरों को रेड जोन में शामिल किया गया है, वहां कोरोना के मरीजों की संख्या बहुत ज्यादा है। मुंबई, दिल्ली, भोपाल, इंदौर, कोलकाता समेत कई शहर ऐसे हैं जहां कोरोना बहुत तेजी से फैला है। इस वजह से इन सभी शहरों को रेड जोन में शामिल किया गया। लेकिन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना का पहला मरीज 18 मार्च को मिला था। इसके बाद केवल 5 और लोग कोरोना प्रभावित हुए। अभी अप्रैल में लगातार 24 दिनों तक कोरोना का कोई नया मरीज नहीं मिला। इसके बावजूद रायपुर को रेड जोन में शामिल कर दिया गया है। 9 दिन पहले ही एम्स का एक पैरामेडिकल स्टाफ कोरोना संक्रमित मिला। अफसरों का दावा है कि राज्यभर के मरीजों का इलाज एम्स रायपुर में होने की वजह से इसे रेड जोन में रखा गया है। लॉकडाउन-3 में लोगों को ग्रीन आैर ऑरेंज जोन में कई प्रकार की राहतें दी जाएंगी, जिससे वे धीरे-धीरे अपने कामकाज में लौट जाएं।इसलिए रेड जोन मेंकेंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार जब आरेंज जोन में 21 दिन तक कोई नया मरीज नहीं मिले, तब यह ग्रीन जोन में तब्दील होगा। इस जोन का मतलब यह है कि क्षेत्र कोरोनामुक्त है। रायपुर में एक भी नया केस नहीं मिलता है तो 15 मई को ग्रीन जोन हो सकता है। लेकिन राज्यभर के कोरोना मरीजों को रायपुर में ही लाया जा रहा है इस वजह से रायपुर को रेड जोन में रखा गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news पीलिया से महिला की मौत, 15 नए मरीज, संकट गहराया By Published On :: Sat, 02 May 2020 23:30:00 GMT राजधानी में पीलिया के नए मरीज मिलने के साथ ही टाटीबंध इलाके में एक महिला की मौत हो गई। महिला को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महिला की मौत के बाद टाटीबंध इलाके में पानी का दोबारा सैंपल लिया गया। नए सिरे से जांच कर बैक्टीरिया की जांच की जाएगी। पूरे इलाके में फिर संदिग्धों की खोज शुरू कर दी गई है। कैंप लगाकर ऑन द स्पॉट संदिग्धों का ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है। रविवार को भी एक-एक घर में दस्तक देकर बीमारों के संबंध में जानकारी इकट्ठा की जाएगी।निगम अफसरों के अनुसार पीलिया पीड़ित महिला की शुक्रवार को ही मौत हो चुकी थी। डाक्टरी रिपोर्ट का परीक्षण करने के बाद शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने उसकी मौत से संबंधित बुलेटिन जारी किया। पिछले तीन दिन में पीलिया से यह दूसरी मौत है। इस बीच 15 नए मरीज मिलने के साथ राजधानी में पीलिया के मरीजों की संख्या बढ़कर 695 पहुंच गई है। लगातार प्रयासों के बावजूद पीलिया के मरीज मिलने का सिलसिला बंद नहीं हुआ उल्टे अब मौत होनी शुरू हो गई है। इससे निगम के अमले में खासी खलबली मची है। पीलिया के नए मरीज वहीं मिल रहे हैं जहां पहले से लोग पीड़ित हैं हालांकि पिछले एक महीने के दौरान पाइप लाइनें बदली जा रही हैं। अमृत मिशन योजना के तहत 100 करोड़ केवल पाइप लाइन बदलने में खर्च किया जा रहा है। उसके बाद भी प्रभावित इलाकों में इसका प्रकोप कम नहीं हो रहा है। निगम कमिश्नर सौरभ कुमार के अनुसार पाइप लाइन के काम में और तेजी लायी जाएगी। फिल्टर प्लांट में 24 फिल्टर बेड में से 8 बदले जा चुके हैं। 16 बेड भी बदले जा रहे हैं। इसकी कवायद शुरू कर दी गई है।एक दिन में सबसे कम मरीज मिलेशहर में पीलिया का प्रकोप फैलने के बाद से ही रोज औसतन 30 से 35 मरीज मिल रहे हैं। शनिवार को एक दिन में मरीजों की संख्या सबसे कम 15 बढ़ी है। अफसरों के अनुसार पाइप लाइन बदलने के साथ क्लोरीन की टेबलेट बांटी जा रही है। उसका असर अब सामने आएगा। गौरतलब है कि निगम प्रशासन दूसरी खेप में 100 से ज्यादा जगहों पर पानी का टेस्ट कर चुका है, इसमें पानी अब मानक मिल रहे हैं। अफसरों का कहना है कि धीरे-धीरे मरीज मिलने कम होंगे।निगम के ड्राइवर ने दिया पीड़ित को खूननिगम के एक ड्राइवर ने शनिवार को पीलिया पीड़ित एक गर्भवती को खून देकर मदद की। दरअसल मठपुरैना की रहने वाली महिला सात माह की गर्भवती है। उसका अंबेडकर अस्पताल में इलाज चल रहा ह। वह 29 अप्रैल से भर्ती है। शनिवार को उन्हें बी पाजिटिव खून की जरूरत पड़ी।इस दौरान निगम जोन-6 की पीलिया नियंत्रण अभियान की नोडल अधिकारी इंजीनियर निवृत्रि परमार व जोन स्वास्थ्य अधिकारी संजीव शर्मा निरीक्षण के लिए अंबेडकर अस्पताल पहुंचे थे। उन्हीं के सामने डाक्टरों ने खून की जरूरत बतायी। महिला के परिवार में किसी का ब्लड बी पाजीटिव ग्रुप का नहीं था। जोन-6 के ड्राइवर राजेश वर्मा ने आगे आगकर अपना खून देने की सहमति दी। निगम कमिश्नर सौरभ कुमार इसके राजेश वर्मा की तारीफ की। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news बारिश-ओलावृष्टि की दोहरी मार झेल रहा किसान गेहूं की 15% और चने की 60% फसल खराब By Published On :: Sat, 02 May 2020 23:30:00 GMT कोरोनाकाल में जब खेत मजदूरों के बगैर सूने पड़े हैं, मौसम ने इसमें दोहरी मार कर दी। एक तरफ खड़ी फसल पक रही है क्योंकि मजदूर नहीं हैं, वहीं दूसरी तरफ ओलावृष्टि ने सब्जियों और फलों को बुरी तरह प्रभावित किया है। ये पूरे प्रदेश का हाल है। फिलहाल के अनुमान के मुताबिक राज्य स्तर पर जो आंकड़े आए हैं, उसमें गेहूं की फसल को 15 प्रतिशत तक और चने की फसल को 60 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है। गर्मी के कारण चना पक रहा है, जबकि मजदूर न होने के कारण कटाई नहीं हो पाई।भास्कर ने पूरे प्रदेश में किसानों की खेती और सरकार द्वारा की जा रही जांच का ब्यौरा निकाला। आलम यह है कि कवर्धा, दुर्ग, धमतरी जिले के किसानों ने तो चने की फसल खेतों में ही छोड़ दी है, क्योंकि उन्हें फसल कटाई में लगने वाले मजदूरों की लागत निकलने का भी भरोसा नहीं है। कवर्धा जिले की किसान सुनीता बघेल के मुताबिक उसने 70 एकड़ में चने की फसल लगाई थी लेकिन फसल पूरी तरह खराब हो गई है। पांच से छह लाख रुपए डूब गए।इधर, राज्य सरकार ने बेमौसम बारिश आैर ओलावृष्टि के कारण खराब हुई फसल के नुकसान का आंकलन के निर्देश सभी जिला कलेक्टरों को दिए हैं। कृषि विभाग के अपर संचालक एमएस केरकेट्टा ने बताया कि प्रदेश में इस बार चने की फसल को बहुत नुकसान हुआ है, लेकिन गेहूं की फसल ज्यादा प्रभावित नहीं होगी। बावजूद इसके यह अभी आकलन के दौर में है। फाइनल रिपोर्ट नहीं है। तकरीबन 60 फीसदी चने फसल खराब हो सकती है।कृषि विभाग के अपर संचालक एमएस केरकेट्टा के मुताबिक सरगुजा, कवर्धा, रायगढ़, बलरामपुर, सूरजपुर, जशपुर-कांसाबेल, कोरिया-भरतपुर, बिलासपुर- पेंड्रा, गरियाबंद आैर धमतरी में गेहूं का उत्पादन होता है। प्रदेश में गेहूं का आैसत उत्पादन 10 से 12 क्विंटल प्रति हेक्टेयर होता है जबकि सरगुजा जिले में इसका उत्पादन 40 से 50 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक होता है।जगदलपुर: 500 एकड़ में लगी सब्जी की फसल तबाह, राहत में जुटा सरकारी अमलाजगदलपुर जिले में 500 एकड़ में सब्जी की फसल को नुकसान पहुंचा है। सबसे ज्यादा नुकसान बकावंड ब्लाक में हुआ है। यहां पर करीब 400 एकड़ में लगी फसल नष्ट हो गई है, जिसमें लौकी, कुम्हड़ा, कुंदरू, करैला, बिन्स, मिर्च, बरबट्टी, टमाटर और पपीता शामिल है। सबसे ज्यादा नुकसान मिर्च की खेती करने वालों को हो रहा है। 15-20 रुपए थोक के रेट में बिकने वाली मिर्च 5-6 रुपए किलों में बिक रही है। उद्यानिकी विभाग के उपसंचालक अजय कुशवाहा ने बताया कि करीब 6 हजार हेक्टेयर में सब्जी की खेती की गई थी। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। इधर बस्तर किसान कल्याण संघ के कोषाध्यक्ष रमेश चावड़ा के अनुसार बस्तर जिले के सब्जी उत्पादक किसानों को करीब 2 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।मिर्च के रेट कम होने से कई किसान इसकी तुड़ाई नहीं करवा रहे हैं, क्योंकि मिर्च की कीमत से ज्यादा खर्च तुड़ाई का आ रहा है।दुर्ग: किसानों ने मुफ्त बांटी सब्जियां, जानवरों को चरायादुर्ग जिले में 31649 हेक्टेयर में गेंहू, चना, तिवरा, मक्का, उड़द की फसलों को नुकसान पहुंचा है। इससे 39819 किसान प्रभावित हुए। दुर्ग ब्लॉक में 5705 किसानों का 3484 हेक्टेयर व पाटन में 9569 किसानों का 20384 हेक्टेयर फसल बर्बाद हो गई। धमधा ब्लॉक में 24545 किसानों का 20384 हेक्टेयर फसल को क्षति पहुंची। यहां टमाटर सहित साग सब्जी 42699 हेक्टेयर में ली गई थी। जिसमें 21 हजार हेक्टेयर की टमाटर, लौकी, करेला, गोभी, मिर्च आदि क्षति हुई है। तीन दिन कर्फ्यू में मंडी बंद रहने से 2490 टन सब्जी इस्तेमाल करने लायक नहीं बची। जिसे मवेशियों को फार्मरों ने खिलाई। मुफ्त भी बांटे।खेतों में यूं ही छोड़ दिए।जांजगीर: 690 एकड़ धान व 250 एकड़ की सब्जी बर्बादजांजगीर में सब्जी, धान, मक्का, दलहन, तिलहन की फसल को नुकसान का आकलन चल रहा है। कृषि विभाग के सर्वे में 690 एकड़ के धान और 250 एकड़ में लगी सब्जी की फसल तथा 75 एकड़ में लगी मक्के की खेती को नुकसान हुआ है। जिले में इस बार 10 हजार हेक्टेयर में धान 54सौ हेक्टेयर में गेहूं, 2820 हेक्टेयर में सब्जी की फसल लगाई गई है। 650 हेक्टेयर में पहली बार मक्का भी लगाया गया गया है। अफसरों के मुताबिक मालखरौदा क्षेत्र में 26 हेक्टेयर में धान की फसल, जैजैपुर क्षेत्र में 250 हेक्टेयर में धान की फसल, 30 हेक्टेयर में मक्का और 100 हेक्टेयर में सब्जी की फसल को नुकसान हुआ है।कोरबा: तीन हजार एकड़ की फसल को नुकसानयहां सब्जी के साथ ही धान, उड़द, मटर की फसल प्रभावित है। सर्वे चल रहा है। लगभग एक हजार हेक्टेयर में लगे टमाटर, मखना व प्याज बारिश व ओले से खराब हो गए हैं। इसी तरह सूर्यमुखी, सरसो, चना व मटर की फसल को नुकसान हुआ है। पानी भरने से प्याज सड़ गया। सब्जी की फसल में लगभग 50 प्रतिशत नुकसान उठाना पड़ेगा। करतला व पाली ब्लाक में सबसे ज्यादा बारिश और ओले गिरे थे। नवापारा के किसान रामकुमार राठिया का कहना है कि हर साल सब्जी की फसल से 45 से 50 हजार तक कमाई हो जाती थी, इस साल 10 से 15 हजार हो जाए तो बहुत है।उत्पादन कम होने से सब्जी के दाम बढ़ेंगे। यहां उद्यानिकी विभाग व पटवारियों को सर्वे करने कहा गया है।बिलासपुर: टमाटर की फसल तबाह, जो बचा उसका रेट नहींजिले में 14 मिलीमीटर औसत बारिश हुई, वहीं तखतपुर और कोटा के इलाके में कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हुई, लेकिन यहां उद्यानिकी विभाग कह रहा है कि सब्जी की फसल खराब नहीं हुई है। लेकिन ग्राम चोरभट्टी में 80 एकड़ में सब्जी उगाने वाले अयूब ने बताया कि कोरोना वायरस से वैसे ही इस बार सब्जी की कीमत नहीं मिल रही है। सेंदरी के किसान सुरेंद्र कश्यप, छतौना के शकील भाई, मोहनभाठा के प्रदीप गुप्ता भी लाखों का नुकसान होने की बात कह रहे हैं।इधर उद्यानिकी विभाग के उप संचालक राम चतुर्वेदी के मुताबिक गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में ओलावृष्टि से नुकसान हुआ होगा, बिलासपुर जिले में नहीं हुआ है। मजदूर भी लौटे हैं, और वे शायद ही जाना चाहेंगे। बता दें कि श्रम विभाग के मुताबिक जिले के करीब 50 हजार किसान पलायन करते हैं।बालोद: गुरूर ब्लॉक में धान की बालियां गिरीं जमीन परबारिश और ओले से गुरूर ब्लॉक में धान को बहुत नुकसान हुआ है। सरकारी आंकलन के मुताबिक गुरूर तहसील के 6398 किसानों की कुल 4512 हेक्टेयर फसल नष्ट हुई है। किसानों के अनुमान मुताबिक 5 हजार से ज्यादा हेक्टेयर रकबे में लगी धान फसल को नुकसान हुआ है। 80 हजार से ज्यादा किसानों ने धान की फसल लगाई है। किसान महेश साहू, भोजेश साहू का कहना है कि फसल पककर तैयार होने वाली थी कि बारिश के साथ ओला गिर गया, इससे नुकसान तय है। लागत राशि भी नहीं मिल पाएगी। डिप्टी कलेक्टर हितेश्वरी बाघे ने बताया कि गुरूर में नुकसान पर सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।खरसिया: खरबूज तीन से चार रुपए किलो बिक रहाखरसिया में लगभग 40 एकड़ में खरबूजे की खेती होती है, जो बे-मौसम बारिश और आंधी के कारण खराब हो गई सारंगढ़ और सरिया के इलाकों में थोड़ी बहुत तरबूज की फसल होती है। किसानों को तीन से चार रुपए किलो का भाव मिला। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Farmers suffering double rains of rain and hailstorm, 15% of wheat and 60% of gram are spoiled Full Article
india news वायु सेना का हेलीकॉप्टर आज एम्स के ऊपर बरसाएगा फूल By Published On :: Sat, 02 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना बीमारी से लड़ने वाले वारियर्स पुलिस, डॉक्टर, स्वास्थ्य और सफाई कर्मचारियों का सम्मान देशभर में लगातार किया जा रहा है। इसी कड़ी में भारतीय वायु सेना के फैसले के अनुसार रविवार को राजधानी के एम्स अस्पताल के ऊपर भी फूलों की बारिश की जाएगी। देश के कई राज्यों में तीनों सेनाओं की ओर से अलग-अलग तरीके से इनका सम्मान किया जाएगा।रायपुर एयरपोर्ट डायरेक्टर राकेश आर सहाय ने बताया कि वायु सेना का हेलीकॉप्टर सुबह 11 बजे रायपुर एयरपोर्ट से टेकऑफ होकर एम्स के ऊपर जाएगा। इसी हेलीकॉप्टर से अस्पताल के ऊपर फूलों की बारिश की जाएगी। इसके लिए शनिवार को ही सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए 600 टन से ज्यादा चिकित्सा उपकरणों के साथ ही बड़ी संख्या में लोगों, डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को एक राज्य से दूसरे राज्यों में एयरलिफ्ट किया गया है। यही वजह है कि एयरपोर्ट के स्टाफ का भी सम्मान किया जाएगा। भारतीय वायु सेना के अफसरों ने रायपुर विमानतल के अफसरों को फूलों की बारिश का प्लान भेज दिया है।इससे रायपुर भी उन शहरों में शामिल हो गया है जहां भारतीय वायु सेना मेडिकल स्टाफ का सम्मान कर रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Air Force helicopter will rain on AIIMS today Full Article
india news 3022 करोड़ के 857 काम मंजूर, मेंटेनेंस अब पांच साल By Published On :: Sat, 02 May 2020 23:30:00 GMT प्रदेश में 3022 करोड़ की लागत के 857 काम को सरकार ने मंजूरी दे दी है। ये काम जल्द शुरू हो जाएंगे। लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने शनिवार काे निवास कार्यालय में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में इनकी निविदा का काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। पिछले दिनों सीएम भूपेश बघेल ने मंजूर किये गए निर्माण कार्यो-सड़क, भवन, पुल-पुलिया, अंडरब्रीज-ओव्हर ब्रीज, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्वीकृत कार्यो की निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता तथा सभी निर्माण कार्यों में थर्ड पार्टी निरीक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। मंत्री साहू ने बताया कि सड़कों-पुलों के एनुअल मेंटेनेंस कार्य की अवधि 3 साल से बढ़ाकर 5 साल कर दिया गया है। उन्होंने विभागीय जांच समिति बनाकर निर्माण कार्यों की आकस्मिक जांच कराने के भी निर्देश दिए। बैठक में ऐसे स्वीकृत कार्य जिनका निविदा आमंत्रित किया जाना है, उसकी संभागवार समीक्षा की गई। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, प्रमुख अभियंता विजय कुमार भतपहरी एवं सभी मुख्य अभियंता उपस्थित थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news रायपुर से बस्तर तक सड़क के दोनों ओर लगेंगे छायादार पौधे By Published On :: Sat, 02 May 2020 23:30:00 GMT मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य की शिवनाथ, खारून, इंद्रावती, हसदेव तथा अरपा नदियों के दोनों ओर तटों पर जहां पानी का कटाव हो रहा है, वहां सीमांकन कराकर कार्ययोजना तैयार करने को कहा है।इसी तरह से वन विभाग से रायपुर से बस्तर तक 300 किलोमीटर सड़क के दोनों ओर छायादार और फलदार पौधों के सघन वृक्षारोपण करने कहा है । मुख्य सचिव आर.पी. मंडल ने प्रमुख सचिव और पीसीसीएफ को काम शुरु करने कहा है। मुख्य सचिव ने कहा है कि वन विभाग को राजधानी रायपुर से बस्तर तक सड़क के दोनों ओर 300 किलोमीटर के पथ मार्ग में छायादार तथा फलदार वृक्षों के वृक्षारोपण हेतु आवश्यक तैयारियां की जाए। प्राथमिकता के आधार पर कैम्पा अथवा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की मद का उपयोग किया जाएगा। नरवा (नाला) में जहां आवश्यक हो, वहां वृक्षारोपण किया जाएगा। स्व-सहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामानों जैसे- गोठानों से तैयार किया गया वर्मी कम्पोस्ट खाद, समस्त ट्री-गार्ड, सीमेंट पोल तथा चैनलिंग फेंसिंग आदि की शत्-प्रतिशत खरीदी वन विभाग द्वारा की जाए। बता दें कि जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान सीएम बघेल ने नदियों के किनारे पौधे लगाने के निर्देश दिए हैं, जिससे हरियाली में वृद्धि हो। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news डब्ल्यूएचओ की सलाह-कोरोना टला नहीं जांच-इलाज, डिस्टेंसिंग से ही होगा काबू By Published On :: Sat, 02 May 2020 23:30:00 GMT स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से बातचीत में डब्ल्यूएचओ की मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने आगाह किया है कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। इससे लंबे समय तक जूझना पड़ सकता है। ज्यादा से ज्यादा जांच, संक्रमित मरीजों का इलाज और सोशल डिस्टेंसिंग से ही इसे काबू पाया जा सकता है। डब्ल्यूएचओ के वैज्ञानिकों ने भविष्य के लिए ज्यादा से ज्यादा संसाधन जुटाने की भी सलाह दी है।स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से डब्ल्यूएचओ के जिनेवा मुख्यालय से जुड़े। उन्होंने मुख्य वैज्ञानिक डाॅ. स्वामीनाथन, डॉ. ह्यूजेनॉट, दिल्ली में डॉ. राजीव बहल, बिलासपुर के स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. योगेश जैन से बातचीत की। इस दौरान स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक सिंह भी मौजूद थीं। सिंहदेव ने कोरोना से बचाव व संक्रमण रोकने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किए जा रहे उपायों के बारे में बताया। उन्होंने बताया छत्तीसगढ़ में मिले मरीज और उनके स्वस्थ होने की जानकारी दी। इसके अलावा सिंहदेव ने बताया कि संदिग्धों की जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है। साथ ही, एक्टिव सर्विलांस की जा रही है। सिर्फ कोरोना पॉजिटिव मरीजों के उपचार के लिए स्पेशल हॉस्पिटल बनाए गए हैं। हर जिले में 100-100 बेड भी सुनिश्चित किए गए हैं। डब्ल्यूएचओ की वैज्ञानिक डॉ. स्वामीनाथन ने वर्तमान में जो भी संसाधन हैं, उससे और अधिक संसाधन जुटाने के अलावा मानव संसाधन व जांच की सुविधाएं बढ़ाने पर भी जोर दिया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today WHO's advice - Corona not postponed, treatment, treatment will be controlled only by distancing Full Article
india news अस्पताल आई नई एंबुलेंस, आपात सेवा में मिलेगी राहत By Published On :: Sat, 02 May 2020 23:30:00 GMT सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी में बुधवार को नई एंबुलेंस संजीवनी 108 की विधिवत पूजा अर्चना नगर पंचायत अध्यक्ष यशवर्धन मोनू वर्मा ने पायलट को उसकी चाबी सौंपी और हरी झंडी दिखाई। ज्ञात हो कि पलारी अस्पताल की गाड़ी पिछले तीन माह से खराब होने से यहां पर गम्भीर मरीजों के लिए काफी असुविधा हो रही थी। नई एंबुलेंस मिलने से नए अंचलवासियों को बेहतर आपातकालीन सेवा मिल सकेगी।वही संजीवनी के जिला प्रभारी राघवेंद्र वर्मा ने बताया की जिले में जनवरी महीने में तीन नई एंबुलेंस जय अंबे इमरजेंसी सर्विस द्वारा प्रदान की जा चुकी हैं। इन 3 में से 1 गाड़ी जिला अस्पताल बलौदाबाजार, एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भाठापारा और एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमगा में चल रही हैं। इसी क्रम में जल्द ही पुरानी एम्बुलेंस को भी नई एम्बुलेंस से रिप्लेस किया जाएगा। सबसे पहले उन जगहों को प्राथमिकता दी जा रही है जहां गाडिय़ां जर्जर हो चुकी हैं। संस्था पूरी तरह से प्रयासरत है कि निर्धारित तिथि से पहले सभी 300 एम्बुलेंस प्रदेश की जनता की सेवा में लगाई जा सकें। जय अम्बे इमरजेंसी सर्विसेस द्वारा संचालित संजीवनी 108 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी पहुंची। इस अवसर पर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर एफआर निराला, झड़ीराम कन्नौजे एल्डरमैन, भूषण ठेठवार कांग्रेस नेता, राधेश्याम वर्मा, तुका वर्मा ,लाला वर्मा, रामकुमार साहू, खूबीराम कन्नौजे, राकेश पुरबिया, कालीचरण, पुकराम मिरी, राजकुमार साहू, हेमलाल साहू, कौशल बंजारे आदि उपस्थित थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today New ambulance arrived in hospital, emergency service will get relief Full Article
india news अब खुलेंगे सभी कार्यालय, कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए चलेगा सैनिटाइजेशन अभियान By Published On :: Sat, 02 May 2020 23:30:00 GMT तीसरे चरण के लॉकडाउन की घोषणा के बाद शासन-प्रशासन ने कई क्षेत्रों में भी छूट दी है। गरियाबंद के ग्रीन जोन में आने बाद जल्द ही अब अन्य विभागीय कार्यालय भी खुलेंगे और सरकारी गतिविधियां बढ़ेंगी। आने वाले दिनों में सरकारी कार्यालयों के खुलने की संभावना को देखते हुए कलेक्टर ने सभी सरकारी कार्यालयों के साफ-सफाई और सैनिटाइजर करने के निर्देश दिए हैं।कलेक्टर श्याम धावड़े ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन के फलस्वरूप सभी शासकीय कार्यालयों में कार्य संपादित नहीं हो रहा है। आने वाले दिनों में लॉकडाउन समाप्त होने पर समस्त कार्यालयों में कार्य शुरू किया जाएगा। इससे कार्यालयों में आम नागरिकों का आना-जाना भी होगा। चूंकि अभी वैश्विक महामारी का प्रकोप कम होने की संभावना व्यक्त नहीं की जा सकती। इसे देखते हुए आमजनों एवं अधिकारियों व कर्मचारियों की व्यापक सुरक्षा की दृष्टि से कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले के सभी कार्यालयों व मैदानी क्षेत्रों में स्थित सभी शासकीय कार्यालयों में समुचित सैनिटाइजेशन अभियान चलाकर साफ-सफाई की जाएगी। प्रशासनिक स्तर पर इसके आदेश सभी विभाग को जारी कर दिए गए हैं।इन आवश्यक सामानों की व्यवस्था की जाएगीकलेक्टर ने बताया कि सभी जिला, तहसील, जिला पंचायत, जनपद और ग्राम पंचायतों के कार्यालय सहित अन्य मैदानी कार्यालय में भी सैनिटाइजेशन के लिए अभियान चलाकर कार्यालय की सफाई व सैनिटाइजेशन किया जाएगा। सभी शासकीय कार्यालयों में सैनिटाइजेशन, नियमित साफ-सफाई, रंग-रोगन, हाथ धोने के लिए हैंडवॉश आदि की व्यवस्था भी की जाएगी। इसके साथ ही कार्यालयों में अनावश्यक रूप से रखी सामग्री और कबाड़ को राइट आॅफ करने के भी निर्देश जारी कर दिए हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
india news राजिम शहर के पास पहुंचे 23 हाथी By Published On :: Sat, 02 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना वायरस के भय के बीच अब राजिम क्षेत्र के गांवों में हाथियों की दहशत भी पहुंच गई है। सुबह 6 बजे हाथी राजिम से 6 किमी दूर बकली में घुसते देखे गए और राजिम से 10 किमी दूर महानदी की धार में बहुत देर तक ( शाम 5 बजे तक) रहने के बाद शाम करीब 7 बजे नदी किनारे बांस के पेड़ों के पास आराम कर रहे थे। हाथियों की संख्या 23 बताई गई है, जिनमें 6 शावक भी हैं। रेंजर एसएस तिवारी ने बताया कि वन व पुलिस के जवानों सहित 20 रेंजर एसएस तिवारी का अमला लगातार नदी किनारे डेरा डालकर निगरानी कर रहा है ताकि हाथी गांवों में न घुसें।12 से अधिक ग्रामों पितईबंद, बकली, कोमा, रावंड़, परसदा जोशी, पोखरा, रकशा, बासीन, किरवई, धमनी, अरंड के ग्रामीण इन दिनों हाथियों के एक दल के पहुंच जाने के बाद रतजगा कर रहे हैं । 23 हाथियों का दल इन गांवों के आसपास घूम रहा है। शनिवार को हाथियों ने खेतों में बोई रबी फसल के धान को तहस-नहस कर दिया। शनिवार की शाम 5 बजे तक हाथियों का दल महानदी की पानी की धार में ही बैठा था। संभवतया हाथी गर्मी से परेशान हैं। ज्ञातव्य हो कि गत वर्ष भी अप्रैल में चरभट्टी, बेलर, बहरापाल, बोरसी सहित दर्जनों ग्रामों में हाथियों के दल ने उत्पात मचाया था।नदी किनारे रेंजर एसएस तिवारी अपनी टीम के साथ पहरा दे रहे हैं। उनके साथ पुलिस थाना राजिम से भी दल मौके पर तैनात है। दोनों टीम हाथियों को आगे भगाने की कोशिश कर रही है। बताया जाता है कि हाथियों का दल सिरपुर जंगल से घूमते हुए आरंग, बह्मनी, टीला होते हुएरकशा जंगल पहुंचा है और यहां पर धान की खड़ी फसल को रौंदते हुए आगे बढ़ा है। शनिवार की सुबह राजिम क्षेत्र के ग्रामों टीला, रकशा, बासीन और अरंड, बकली से ग्राम दूतकैया, रावण होते हुए सुबह 8 बजे परसदा जोशी पहुंचा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 23 elephants reached near Rajim city Full Article
india news 8 शिक्षकों ने बांटे 300 मास्क, राशन भी दिया By Published On :: Sat, 02 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए अभियान शुरू किया गया है। जरूरतमंदों के लिए राशन सामग्री एवं मास्क संकुल केंद्र फुसेरा के 8 शिक्षकों की टीम ने दिए। इसी काम को आगे बढ़ाते हुए दर्रा के पास के गांव परसट्ठीके 10 परिवार को एक सप्ताह का राशन दिया। इसके साथ ही साथ गांव के में जाकर 300 पीस मास्क बांटे।शिक्षकों ने सोशल डिस्टेंसिंग, लॉकडाउन एवं धारा 144 का पालन करते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण एवं उनसे बचाव के लिए सावधानियां बरतने, स्वच्छता व स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया गया। वहीं छोटे बच्चों, गर्भवती माताओं एवं बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने के लिए आग्रह किया गया। संकुल केंद्र फुसेरा के समन्वयक मनोज कुमार साहू, मनोज कुमार देवांगन, लोकनाथ साहू कन्हैयालाल गुरु, डेरहुराम साहू, श्री पोखराज ध्रुव, नागेश्वर प्रसाद, लक्ष्मी गायकवाड़ के इस समूह में नए सदस्य के रूप में कल्याण सिंह खर्रा ने 1501, हेमलाल साहू दर्रा ने 1001, संतोष देवांगन परसट्ठी ने 1001 व हामेश्वर साहू, तोषण साहू धूमा ने 1001 रुपए दिए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Harega Corona} The team of 8 teachers of Fusera is helping people, also tell the measures to avoid Corona Full Article
india news मनरेगा ने 91 हजार 888 लाेगाें काे दिया राेजगार, यह 10 साल में सबसे अधिक By Published On :: Sat, 02 May 2020 23:30:00 GMT पंचायतों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी के काम स्वीकृत किए हैं। इसमें भूमि सुधार, मिट्टी सड़क, नया तालाब, डबरी, तालाब गहरीकरण के काम कराए जा रहे हैं। इस दौरान रिकाॅर्ड 91 हजार 888 लाेगाें को रोजगार उपलब्ध कराया गया। यह पिछले 10 साल में सबसे अधिक है। कामाें काे जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर कराया जा रहा है। अाने वाले मानसून में इन कामाें से जल स्तर बढ़ने की उम्मीद है। महिला मजदूर भी काम के लिए अा रहीं हैं।विकासखंड नगरी में प्रदान संस्था एवं मगरलोड विकासखंड में एग्रोकेट सोसायटी के द्वारा ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कार्ययोजना बनाने में सहयोग किया जा रहा है। ग्राम पंचायत के साथ क्रियान्वयन एजेंसी वन विभाग, उद्यानिकी विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग, जल संसाधन विभाग द्वारा भी काम शुरू कराए जा रहे हैं। कलेक्टर रजत बंसल ने जिले में राेज 1 लाख लाेगाें काे काम देने का लक्ष्य रखा है।जिला पंचायत सीईओ नम्रता गांधी ने बताया कि जिले में एक दशक बाद 91 हजार 888 श्रमिक मनरेगा कार्य में लगे हैं। कार्यस्थल पर मनरेगा मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क लगाकर कार्य करने, स्वच्छता के लिए साबुन से हाथ धोने, छाया की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, मेडिकल किट सहित अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। धमतरी ब्लॉक में 19 हजार 201, कुरूद में 27 हजार 311, मगरलोड में 21 हजार 627, नगरी ब्लॉक में 23 हजार 749 मजदूर काम कर रहे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today MNREGA has given 91 thousand 888 jobs, this is the highest in 10 years Full Article
india news काेराेना मरीज मिलने पर तुरंत पहुंचेगा मोबाइल कंट्रोल रूम By Published On :: Sat, 02 May 2020 23:30:00 GMT शहरवासियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के पुलिस ने चलित कंट्रोल रूम बनाया है। यह अापात स्थिति यानी काेराेना संक्रमित मरीज मिलने पर तुरंत ही माैके पर जाएगा। स्थिति काे नियंत्रित करेगा। इसका प्रभारी अधिकारी सूबेदार रेवती वर्मा को काे बनाया गया है। इसमें एक प्रधान आरक्षक व 3 आरक्षक बारी-बारी से ड्यूटी करेंगे। शनिवार को घड़ी चौक में एसपी बीपी राजभानू ने इसी कंट्राेल रूम में काम करने के तरीके बताए।29 अप्रैल को जिला प्रशासन एवं पुलिस ने मॉकड्रिल किया था। इस दौरान विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए बनाई गई कार्ययोजना का आंकलन किया गया। भविष्य में संक्रमण संबंधी ऐसी कोई सूचना मिलने पर अस्थाई चलित कंट्रोल रूम तुरंत मौके पर जाएगा। स्थिति काे नियंत्रित करेगा। साथ ही वरिष्ठ अफसरों को जानकारी देता रहेगा। इस दाैरान एएसपी मनीषा ठाकुर, डीएसपी अरुण जोशी, अजाक डीएसपी सारिकावैद्य, कोतवाली टीआई भावेश गौतम, अर्जुनी उमेंद्र टंडन, रुद्री युगल किशोर नाग, केरेगांव गगन वाजपेई, यातायात प्रभारी सत्यकला रामटेके, सूबेदार रेवती वर्मा व सभी पेट्रोलिंग पार्टी के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।कैमरे लगाए, जनता को संबोधित करने की व्यवस्था भी : चलित कंट्रोल रूम में रजिस्टर व वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जारी निर्देश भी हैं। चलित कंट्रोल रूम में हाथ धोने के पानी,पीने के पानी की व्यवस्था भी है। सीसी कैमरा और जनता काे समझाने व बात करने की भी व्यवस्थाा की गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Mobile control room will reach Kareena patient immediately Full Article