9

श्री हजूर साहिब से लौटे पहले श्रद्धालु की मौत, 36 नए केस अब तक 1794 लोग संक्रमित

लुधियाना में श्री हजूर साहिब से लौटे श्रद्धालु की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के 11 दिन बाद शनिवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई। यह सूबे में किसी श्रद्धालु की पहली मौत है। इसके अलावा लुधियाना में ही एक अन्य ने और होशियारपुर में भी एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। शनिवार को 3 मौते हुईं और 36 नए केस आए। मौतों का आंकड़ा अब 34 अौर संक्रमित मरीजों की संख्या 1794 हो गई है। जालंधर में 12, लुधियाना में 7, गुरदासपुर और फतेहगढ़ साहिब में 5-5, रोपड़ में 4, मोगा, मानसा और होशियारपुर में 1-1 केस आया। लुधियाना में जिस श्रद्धालु की मौत हुई वह 29 अप्रैल को हजूर साहिब से लौटा था।

कोरोना के अलावा कोई बीमारी नहीं थी

जगराओं के गांव मानूके निवासी गुरजंट सिंह (56) की 30 अप्रैल को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद से वह भर्ती थे। उन्हें कोरोना के अलावा कोई बीमारी नहीं थी। वहीं, डीएमसी लुधियाना में जम्मू निवासी व्यक्ति की भी मौत हो गई। उधर, होशियारपुर के तलवाड़ा में ओंकार सिंह (62) जिनकी 7 मई को चंडीगढ़ में मौत हुई थी उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लुधियाना में जिन 7 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें 1 लड़की (17) है। वह टीबी की मरीज है। 2 रेलवे पुलिस फोर्स के कर्मी हैं व 4 अन्य है। जालंधर में 8 श्रद्धालुओं समेत 12 संक्रमित पाए गए। फतेहगढ़ में 3 मजदूरों समेत 5, गुरदासपुर में 5 श्रद्धालु व मानसा में 1 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रोपड़ में 4 संक्रमित पाए गए।

मृतक श्रद्धालु की पत्नी बोली आज घर का खाना मंगाया था

मृतक गुरजंट के परिवार वालों ने बताया कि उन्होंने वीरवार को फोन पर उनसे बात की थी। तब उन्होंने तबीयत ठीक बताई थी और घर ले जाने की बात की थी। शुक्रवार को उनकी बेटी भी मिलने आई थी लेकिन दरवाजे से ही देखकर वापस लौट गई थी। पत्नी मनजीत कौर ने बताया कि पति मजदूरी करते थे। शुक्रवार रात फोन पर बात हुई थी। तब पति ने कहा कि था कि सुबह हॉस्पिटल आओगे तो दाल बना कर लाना। लेकिन आने से पहले उनकी मौत हो गई।
2 और मरीजों की हालत गंभीर
राज्य में अब तक 39462 संदिग्धों के सैंपल लिए गए हैं। इनमें 33639 की रिपोर्ट निगेटिव और4061 की पेंडिंग है। 161 मरीज काेरोना को मात दे चुके हैं। अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, एक मरीज को वेंटिलेटर पर रखा गया है। एक अन्य ऑक्सीजन सपोर्ट पर है।

पिछला एक हफ्ता,644 केस आए, 39 लोगों ने दी काेरोना को मात, 14 की मौत
सूबे में पिछले एक हफ्ते यानी 3 मई से 9 मई तक 644 पॉजिटिव मरीज आ चुके हैं। वहीं, इस दौरान 14 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि राहत की बात है कि इन 7 दिनों में 39 लोग भी कोरोना को मात दे चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Death of first devotee returned from Shri Hazur Sahib, 36 new cases so far 1794 people infected




9

राज्य में 20,228 संक्रमित, 779 की मौत; ब्रिटेन में फंसे 326 भारतीय नागरिकों का पहला जत्था मुंबई पहुंचा, बसें फिर होंगी शुरू

महाराष्ट्र में कुल मरीजों की संख्या 20,228 तक पहुंच गई है।कोरोना से अब तक राज्य में कुल 779 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। रोगमुक्त होने के बाद अब तक 3,800 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। कोरोना के डर के बीच व्यवस्थाएं सुचारू करने के लिए बसें चालू करने का फैसला सरकार ने लिया है। यह बसें महाराष्ट्र के बाहर नहीं जाएंगी।
मुंबई में 14 हजार संदिग्ध मरीज
कोरोनावायरस से संक्रमित 27 लोगों की मौत के बाद मुंबई मेंमरने वाले मरीजों की संख्या 489 हो गई है। यहां 722 नए मामले सामने आने से बीएमसी की चिंता और बढ़ गई है। नए पॉजिटिव मरीज मिलने के साथ ही मरीजों की संख्या 12,689 तक पहुंच गई है। रोज सैकड़ों की संख्या में कोरोना के संदिग्ध मामले भी सामने आ रहे है। बीएमसी के अनुसार, अब तक कुल 14,401 संदिग्ध पीड़ितों की पहचान की जा चुकी है।
ये फोटो मुंबई की है। यहां बैठे यूपी के प्रवासी घर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे हैं।

ब्रिटेन में फंसे 326 भारतीय नागरिकों का पहला जत्थामुंबई पहुंचा

दुनियाभर में लगी यात्रा पाबंदियों के कारण ब्रिटेन में फंसे 326 भारतीय नागरिकों को लेकर एयर इंडिया का बोइंग 777 विमानलंदन सेदेर रात करीब डेढ़ बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (सीएसएमआईए)पर उतरा।विमान में सवार एक यात्री ने ट्वीट किया, ‘‘पहला विमान मुंबई उतरा और क्रू सदस्यों का यात्रियों के साथ बहुत कम संपर्क रहा। सीट पर पहले ही रखे नाश्ते और भोजन के साथ रक्षात्मक किट भी दी गई थी। अब क्वारैंटाइनका वक्त है।’’

मुंबई के माहिम कोलीवाडा बीच पर लॉकडाउन के दौरान अपनी नाव पर उछल कूद करते कुछ युवक। माहिम इलाके में भी कोरोना संक्रमण के अब तक 400 से ज्यादा मामले आ चुके हैं।
इंटर स्टेट बसों को फिर से शुरू किया जाएगा

महाराष्ट्र में एक जिले से दूसरे जिले में आने-जाने की अनुमति नहीं है। इस प्रतिबंध में सरकार कुछ छूट देने जा जा रही है। महाराष्ट्र परिवहन निगम की बसें लोगों को निशुल्क उनके निवास स्थान पर पहुंचाएंगी, लेकिन यह सेवा सिर्फ एक सप्ताह तक के लिए दी जा रही है। कोरोना प्रभावित कंटेनमेंट एरिया में रहने वालों को यह सुविधा नहीं दी जाएगी।परिवहन मंत्री अनिल परब के अनुसार, राज्य में भी ऐसे कई सारे मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें लोग अपने निवास से दूर दूसरे जिले में अटक गए हैं। उसमें आम आदमी से लेकर छात्र भी शामिल हैं। वे अपने घर जाना चाहते हैं, लेकिन सीमाएं सील होने से उनकी वापसी नहीं हो पा रही है। अब हम लोग ( एसटी महामंडल ) उन्हें उनके घर पहुंचाएंगे।

मुंबई में जारी लॉकडाउन के बीच वारकरी दिंडी स्टेचू के चेहरों को भी मास्क से ढंका गया है। ऐसा लोगों को जागरूक करने के लिए किया गया है।

लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप में एक लाख लोगों पर केस दर्ज

महाराष्ट्र में बढ़े कोरोना के केसों को लेकर एक बात यह कही जा रही है कि यहां कई इलाकों में लॉकडाउन सख्ती से नहीं लागू किया गया। दूसरी ओर, राज्य पुलिस का दावा है कि उसने लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर एक लाख से अधिक मामले दर्ज किए हैं। पुलिस ने इस संबंध में 19,297 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। शनिवार शाम तक पूरे राज्य में आईपीसी के सेक्शन 188 के तहत कुल एक लाख दो हजार मामले दर्ज किए गए थे। पुलिस ने यह कार्रवाई बावजूद इसके की, जिसमें उसके खुद के 714 कर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। इनमें 81 अधिकारी हैं।

मुंबई के जुहू बीच पर आम दिनों में सैलानियों की भारी भीड़ नजर आती है, अब वहां पर कबूतर नजर आ रहे हैं।
मुंबई से 7 ट्रेनों को उत्तर प्रदेश रवाना किया गया
लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र से लगातार प्रवासी मजदूरों को अपने राज्यों में भेजने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी मेंशनिवार को सीएसएमटीसे तीन, पनवेल से दो, ठाणे और एलटीटी से एक-एक ट्रेन रवाना की गई।सीएसएमटीसे लखनऊ, बस्ती और गोंडा के लिए ट्रेनें को रवाना किया गया। इसके अलावा ठाणे से बरौनी और एलटीटी से गोंडा के लिए ट्रेन रवाना की गई। पनवेल से तितलगढ़ के लिए एक ट्रेन रवाना की गई। मध्य रेलवे के अनुसार, सभी ट्रेनों में 1000 से ज़्यादा यात्री थे।
ठाणे रेलवे स्टेशन से श्रमिक एक्सप्रेस से बिहार के लिए प्रवासी मजदूरों का एक जत्थाशनिवारदेर शाम रवाना हुआ है।
कोरोना के चलते एक पुलिसकर्मी की हुई मौत
शनिवार देर रातविनोबा भावे नगर पुलिस स्टेशन में कार्यरत एक पुलिस अधिकारी की मौत कोरोना की वजह सेहो गई। जानकारीके अनुसार, सुनील करगुटकर एक सप्ताह सेबीमार थे। उन्हें झालावाड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आने से पहले शनिवार सुबह उनकीमौत हो गई।
मुंबई के सबसे ज्यादा प्रभावित धारावी इलाके सेबस स्टैंड के लिए पैदल निकले कुछ प्रवासी मजदूर। राज्य सरकार जल्द ही इंटर स्टेट बस से शुरू करने वाली है।
एक्शन में दिखे नएबीएमसी कमिश्नर
बीएमसी कमिश्नर बन कर आए आई.एस. चहल ड्यूटी संभालते ही ऐक्शन में आ गए। शनिवार को चहल ने डिजास्टर वार रूम ,नायर हॉस्पिटल और धारावी का दौरा किया और चारों अडिशनल कमिश्नर, हेल्थ डीएमसी एवं ऑफिसर सहित कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित इलाकों के वॉर्ड ऑफिसर्स से बात की।
मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर इकबाल चलने शनिवार शाम सबसे ज्यादा प्रभावित धारावी इलाके का दौरा किया, इस दौरान उन्होंने वहां काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों से भी बात की।

मॉनसून की तैयारियों के लिए कमिश्नर ने दिया 15 दिन का समय

कोरोना संक्रमण काल के बीचनवी मुंबई मनपा आयुक्त अण्णासाहेब मिसाल ने 25 मई से पहले सभी मॉनसून पूर्व कार्यों को पूरा करने का आदेश जारी किया है। यह आदेश जारी करने से पहले उन्होंने उच्च अधिकारियों की एक बैठक बुलाई थी।
मुंबई में जारी लॉक डाउन के बीच भारी संख्या में सी गुल और फ्लेमिंगो पंछी विदेशों से यहां पहुंचे हुए हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पनवेल रेलवे स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सवार एक प्रवासी मजदूर खिड़की से झांकता हुआ।  यहां से एक स्पेशल ट्रेन ओडिशा के लिए चलाई गई है।




9

किराए के विवाद के चलते श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की रफ्तार हुई कम, पिछले 9 दिन में 2 ही ट्रेन जयपुर से हुई संचालित

(शिवांग चतुर्वेदी)। केंद्र सरकार और विपक्षी दल कांग्रेस की ओर से ट्रेनों में श्रमिकों के आवागमन के दौरान किराए का मुद्दा बढ़ने के कारण अब श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन कम हो गया है। जयपुर जंक्शन से पिछले नौ दिनों में सिर्फ 2 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का ही संचालन हुआ है।

श्रमिकों को एक से दूसरे राज्य में भेजने के लिए स्पेशल ट्रेनें संचालित करने का सिलसिला श्रमिक दिवस पर एक मई से शुरू हुआ था। एक मई को ही जयपुर से पटना के लिए विशेष ट्रेन संचालित की गई थी, लेकिन इसके बाद श्रमिकों से किराया वसूलने को लेकर विवाद बढ़ गया। केंद्र सरकार ने कहा कि वह श्रमिकों से किराए की बड़ी राशि नहीं ले रही है।

श्रमिकों को किराए में 85% की छूट दी जा रही है जबकि राज्यों ने आरोप लगाया कि केंद्र टिकट के पूरे पैसे उनसे ले रहा है। रेलवे भी प्रति यात्री टिकट बुकिंग करने की बजाय पूरी ट्रेन बुक कर किराया जिला प्रशासन से वसूल कर रहा है। ऐसे में श्रमिकों का आरोप है कि उनसे किराए की पूरी राशि वसूल की जा रही है जिसे देखते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए श्रमिकों के किराए की पूरी राशि वहन करने की बात कही है।

ऐस में अब जयपुर और प्रदेश के अन्य हिस्सों से संचालित होने वाली ट्रेनों में किराए का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। हालांकि पिछले नौ दिन में मात्र दो ट्रेनों का संचालन जयपुर जंक्शन से हो सका है। रेलवे से जुड़े सूत्र बताते हैं कि किराया विवाद के चलते आगामी दिनों में भी श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन कम ही होने के आसार हैं।

कब-कब चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन :

  • 1 मई को जयपुर से करीब 1150 श्रमिकों को लेकर ट्रेन पटना के लिए रवाना हुई
  • 5 मई को 1149 श्रमिकों और परिजनों को लेकर ट्रेन कटिहार के लिए रवाना हुई
  • 5 मई को 1207 श्रमिकों को लेकर महाराष्ट्र के दहानू रोड से ट्रेन जयपुर पहुंची
  • 5 मई को 1194 श्रमिकों को लेकर महाराष्ट्र के भिवंडी से ट्रेन जयपुर पहुंची
  • 6 मई को 1318 विद्यार्थियों-श्रमिकों को लेकर बेंगलुरू के चिक्काबनावारा से ट्रेन जयपुर पहुंची


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ashok Gehlot | Shramik Special Trains Fair In Jaipur News Updates On Ashok Gehlot Rajasthan Govt




9

होम गार्ड जवान भी पूरी मुस्तैदी से दे रहे कोविड-19 में ड्यूटी

होम गार्ड जवान भी पुलिस कर्मियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कोविड-19 ड्यूटी में पूरी मुस्तैदी से जुटे हुए हैं। करीब 2 माह से बिना नागा ड्यूटी कर रहे जवानों की हौंसला अफजाई के लिए शनिवार को कमांडेंट सुमन ढाका उनसे रूबरू हुईं। इस दौरान कमांडेंट ढाका ने अपने जवानों से कहा कि यह मुश्किल दौर है, इसलिए ड्यूटी की जिम्मेदारी के साथ-साथ खुद की और अपने परिवार की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखें। सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सेनिटाइजर का नियमित उपयोग करें। साथ ही जवानों की समस्याओंं को सुना और मौके पर ही निराकरण किया। वहीं जवानों को मास्क और सेनिटाइजर का वितरण भी किया। लालसोट रोड स्थित होम गार्ड। कार्यालय में जवानों का रामशरण पीसी, अमर सिंह व ओमप्रकाश वरिष्ठ सहायक ने भी जवानों का उत्साहवर्धन किया। विदित रहे कि कोरोना ड्यूटी में दौसा गृह रक्षा से 331 होमगार्ड जवान लालसोट, बांदीकुई, महुआ व जयपुर में कार्यरत हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Home guard jawans are also giving duty in Kovid-19 with complete efficiency




9

किराया विवाद में ट्रेनों की रफ्तार हुई कम, 9 दिन में सिर्फ 2 ही ट्रेन जयपुर से चली

केंद्र सरकार और विपक्षी दल कांग्रेस की ओर से ट्रेनों में श्रमिकों के आवागमन के दौरान किराए का मुद्दा बढ़ने के कारण अब श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन कम हो गया है। जयपुर जंक्शन से पिछले 9 दिनों में सिर्फ 2 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का ही संचालन हुआ है। श्रमिकों को एक से दूसरे राज्य में भेजने के लिए स्पेशल ट्रेनें संचालित करने का सिलसिला श्रमिक दिवस पर 1 मई से शुरू हुआ था। 1 मई को ही जयपुर से पटना के लिए विशेष ट्रेन संचालित की गई थी। लेकिन इसके बाद श्रमिकों से किराया वसूलने को लेकर विवाद बढ़ गया। केंद्र सरकार ने कहा कि वह श्रमिकों से किराए की बड़ी राशि नहीं ले रही है। श्रमिकों को किराए में 85% की छूट दी जा रही है। जबकि राज्यों ने आरोप लगाया कि केंद्र टिकट के पूरे पैसे उनसे ले रहा है। रेलवे भी प्रति यात्री टिकट बुकिंग करने की बजाय पूरी ट्रेन बुक कर किराया जिला प्रशासन से वसूल कर रहा है। ऐसे में श्रमिकों का आरोप है कि उनसे किराए की पूरी राशि वसूल की जा रही है। जिसे देखते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए श्रमिकों के किराए की पूरी राशि वहन करने की बात कही है। ऐस में अब जयपुर और प्रदेश के अन्य हिस्सों से संचालित होने वाली ट्रेनों में किराए का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। हालांकि पिछले 9 दिन में मात्र 2 ट्रेनों का संचालन जयपुर जंक्शन से हो सका है। रेलवे से जुड़े सूत्र बताते हैं कि किराया विवाद के चलते आगामी दिनों में भी श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन कम ही होने के आसार हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




9

राजस्थान में 129 नए रोगी मिले; चार की मौत भी हुई, अजमेर में चार गर्भवतियों सहित 14 संक्रमित

कोरोना ने झीलों की नगरी उदयपुर के मोहल्ले कांजी हाटा में तहलका मचा दिया है। यहां तीन दिन में 103 रोगी मिल चुके हैं। शनिवार को यहां 24 नए राेगी मिले। सभी राेगी कांजी हाटा माेहल्ले में मिले हैं। प्रदेश में शनिवार को 129 राेगी मिले, जबकि जयपुर में 3 व चूरू में एक माैत हुई। जयपुर में कोरोना फिर भड़क गया और एक साथ 51 नए रोगी मिले। जयपुर में कुल रोगी 1196 हो गए हैं, जबकि 57 जानें जा चुकी हैं।

जोधपुर में 11, चित्तौड़गढ़ में 10, अजमेर में 15, पाली में 5, जालाेर व चूरू में 3-3, राजसमंद में 2, कोटा, दाैसा, बाड़मेर, सिरोही और सवाईमाधोपुर में 1-1 रोगी मिला। अजमेर जिले में शनिवार को मिले 14 नए राेगियाें में 4 गर्भवती महिलाएं हैं। इनमें से एक ने ताे शनिवार काे ही बच्चे काे जन्म दिया है। बच्चा स्वस्थ है, लेकिन उसकी जांच रिपाेर्ट आना बाकी है। पिछले 24 घंटे में यहां 6 गर्भवती काेराेना की चपेट में आचुकी हैं। प्रदेश में अब तक 3708 राेगी मिल चुके हैं, जबकि 107 माैतें हाे चुकी हैं।
तीन साल की बच्ची स्वस्थ होकर लौटी
इस बीच खुशखबरी यह रही कि जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में तीन साल की बच्ची कोरोना को हराकर स्वस्थ हो गई और उसको घर भेज दिया गया। शनिवार को सांगानेर के मुख्य बाजार में सबसे ज्यादा 8, रामगंज क्षेत्र में 7, शास्त्री नगर में 6, चांदपोल में 5, बापू बाजार के 5 सहित 19 इलाकों में 51 नए रोगी मिले।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जयपुर में कुल रोगी 1196 हो गए हैं, जबकि 57 जानें जा चुकी हैं।




9

किराया विवाद में श्रमिक स्पेशल धीमी हुई, 9 दिन में 2 ही ट्रेन गई

केंद्र और कांग्रेस द्वारा ट्रेनों में श्रमिकों के किराए का मुद्दा बढ़ने के कारण श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन कम हो गया है। जयपुर से 9 दिनों में 2 श्रमिक स्पेशल का संचालन हुआ है। श्रमिकों को उनके राज्य में भेजने के लिए 1 मई से ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ था। 1 मई को पटना के लिए विशेष ट्रेन चलाई गई। लेकिन इसके बाद श्रमिकों से किराया वसूलने को लेकर विवाद बढ़ गया। केंद्र सरकार ने कहा कि वह श्रमिकों से किराए की बड़ी राशि नहीं ले रही है। श्रमिकों को किराए में 85% की छूट दी जा रही है। राज्यों ने आरोप लगाया कि केंद्र टिकट के पूरे पैसे उनसे ले रहा है। रेलवे भी प्रति यात्री टिकट बुकिंग करने की बजाय पूरी ट्रेन बुक कर किराया जिला प्रशासन से वसूल कर रहा है। ऐसे में प्रदेश की गहलोत सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए श्रमिकों के किराए की पूरी राशि वहन करने की बात कही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




9

4 साल की मासूम के मजबूत हौसले से हार गया कोरोना, अब तक रिकॉर्ड 772 रोगी रिकवर और 699 डिस्चार्ज हो चुके हैं

जयपुर में चार साल की मासूम ने कोरोना से जंग जीत लिया है। महात्मा गांधी अस्पताल से शनिवार को मासूम स्वस्थ होकर घर लौटी तो हर किसी के चेहरे पर खुशी और मुस्कान बिखेर गई। जयपुर और कोराेना की लड़ाई में अब हम संभल गए हैं। बीते 24 घंटे में 56 और रोगी रिकवर हुए जबकि 58 को डिस्चार्ज कर दिया गया। अब जयपुर में रिकॉर्ड 772 रोगी रिकवर व 699 डिस्चार्ज हो चुके हैं। सबसे सुखद बात यह है कि शनिवार को 52 नए केस आने के बाद भी एक्टिव केसों की संख्या कम हुई। शुक्रवार को 371 एक्टिव केस थे जबकि शनिवार को 368 ही बचे। कोरोना के एपिसेंटर रहे रामगंज में 70.92% मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

जयपुर में शनिवार को 52 नए मरीज मिले। 19 दिन बाद यह पहला मौका है जब एक दिन में 50 से अधिक मरीज मिले हों। सबसे बड़ी परेशानी यह है कि संक्रमितों में 6 सुपर स्प्रेडर्स भी शामिल हैं। सांगानेर में 4 सब्जी विक्रेता, मुरलीपुरा दादी का फाटक में किराना दुकानदार औैर डेयरी संचालक में कोरोना निकला। इसके अलावा एसएमएस अस्पताल में महिला रेजीडेंट व नर्स भी काेराेना पाॅजिटिव आई है। नए मामलाें के साथ ही शहर में काेराेना पाॅजिटिव का आंकड़ा 1196 पहुंच गया है। शनिवार को तीन कोरोना पॉजिटिव की मौत भी हो गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महात्मा गांधी अस्पताल से शनिवार को मासूम स्वस्थ होकर घर लौटी तो हर किसी के चेहरे पर खुशी और मुस्कान बिखेर गई




9

जयपुर में 10, उदयपुर-कोटा में 9-9 पॉजिटिव, पाली और अजमेर में 2-2 संक्रमित; एक की मौत

राजस्थान में कोरोनावायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। रविवार को भी जयपुर में 10, उदयपुर और कोटा में 9-9, पाली और अजमेर में 2-2, डूंगरपुर में 1 संक्रमित पाया गया। जिसके बाद कुल संक्रमित लोगों की संख्या 3741 पहुंच गई। वहीं जयपुर में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई। जिसके बाद मौत का कुल आंकड़ा 107 पहुंच गई।

इससे पहले शनिवार को 129 नए पॉजिटिव केस आए। इनमें उदयपुर में 24, जयपुर में 51, अजमेर में 15, चितौड़गढ़ में 10 जोधपुर में 11, पाली में 5, जालौर में 3, चूरू में 3, राजसमंद में 2, सिरोही, सवाई माधोपुर, कोटा, बाड़मेर और दौसा में 1-1 संक्रमित मिला। वहीं तीन मौत भी रिकॉर्ड की गई। इनमें 2 जयपुर और 1 चूरू में हुई।


33 में से 31 जिलों में पहुंचा कोरोना

प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1210 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 909 (इनमें 47 ईरान से आए), कोटा में 242, अजमेर में 213, टोंक और चित्तौड़गढ़ में 136-136, नागौर में 119, भरतपुर में 116, उदयपुर में 112, बांसवाड़ा में 66, पाली में 62, जैसलमेर में 49 (इनमें 14 ईरान से आए), झालावाड़ में 47, झुंझुनूं में 42, भीलवाड़ा में 43, बीकानेर में 38, मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 22, धौलपुर में 21, अलवर में 20, चूरू में 17, राजसमंद में 15, हनुमानगढ़ में 11, सवाई माधोपुर में 10, डूंगरपुर में 10, सीकर में 9, जालौर में 7, करौली में 5, प्रतापगढ़ और बाड़मेर में 4-4 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। सिरोही में 3, बारां में 1 संक्रमित मिला है। इसके साथ जोधपुर में बीएसएफ के 42 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं।

अब तक 107 लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना से अब तक 106 लोगों की मौत हुई है। इनमें 10 कोटा, 2 भीलवाड़ा, 2 चित्तौड़गढ़ 59 जयपुर (जिसमें दो यूपी से), 17 जोधपुर, 4 अजमेर, दो नागौर, दो सीकर, दो भरतपुर, एक चूरू, एक करौली, एक प्रतापगढ़, एक अलवर, एक बीकानेर, एक सवाई माधोपुर और एक टोंक में हो चुकी है।

मुरलीपुरा, करधनी और मुहाना थाना क्षेत्र में कर्फ्यू
कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद शनिवार को कमिश्नरेट के तीन थाना क्षेत्र के चिह्नित क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है। मुरलीपुरा थाना क्षेत्र में दादी का फाटक विकास नगर सी कॉलोनी, करधनी थाना इलाके में नांगल जैसा बोहरा के रिद्धि-सिद्धि नगर और मुहाना थाना में अनिता कॉलोनी में कर्फ्यू लगाया गया है।

लॉकडाउन उल्लंघन में 61 वाहन जब्त, 35 गिरफ्तार
लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर 61 वाहन जब्त किए गए। वहीं कर्फ्यू उल्लंघन व विभिन्न प्रकरणों में 35 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अब तक 16,314 वाहन और 932 लोगों को गिरफ्तार किया है। कमिश्नरेट के 35 थाना क्षेत्रों में पूर्ण व आंशिक कर्फ्यू लागू किया गया है। 448 स्थानों पर दिन में व 118 स्थानों पर रात को नाकाबंदी कर लॉकडाउन की पालना कराई जा रही है।

रेड जोन वाले शिक्षकों को अब मुख्यालय नहीं बुलाएंगे
शिक्षा विभाग ने रेड जोन और आवागमन के लिए निषिद्ध क्षेत्रों में रह रहे शिक्षकों को राहत प्रदान की है। अब रेड जाेन में आवागमन की अनुमति नहीं मिलने तक एेसे शिक्षकाें काे मुख्यालय पर उपस्थिति नहीं देनी हाेगी। विकल्प होने की स्थिति में अब रोजेदार शिक्षकों की भी कोरोना में ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी। दिव्यांग, असाध्य रोग से ग्रसित, विधवा, परित्यक्ता, एकल महिला, दो वर्ष से कम आयु की संतान वाली शिक्षिका, दो साल से कम सेवानिवृृत्ति की अवधि वाले कर्मचारियाें को भी कोरोना की ड्यूटी में नहीं लगाया जाएगा। शिक्षा मंत्री गाेविंद सिंह डाेटासरा के निर्देशाें के बाद शनिवार काे माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने इस संबंध में आदेश जारी किए। इससे पहले शिक्षा विभाग ने गुरुवार काे आदेश जारी किया था कि मुख्यालय से बाहर रह रहे 54 हजार शिक्षकों को 15 मई तक मुख्यालय पर उपस्थिति देनी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टोंक में क्वारैंटाइन सेंटर से स्वस्थ होकर घर गये लोगों की जांच करती चिकित्सा टीमl




9

हर पल संक्रमण का खतरा, लेकिन कोविड-19 में सेवा दे रहा परिवार

हर पल संक्रमण का खतरा, परिवार से दूर, पूरे समय पीपीई किट में, लेकिन ड्यूटी ही कर्म है। इसी भावना से काम करते हैं। सुबह-शाम भगवान से यही प्रार्थना करते हैं कि कोरोना का संकट जल्द खत्म हो। लोग अमन और शांति से रहे तथा भविष्य में कोरोना जैसी बीमारी भारत देश में पुनः ना आए। यह कहना है नरदास का गुड़ा निवासी सागर त्रिवेदी पुत्र राधेश्याम त्रिवेदी का, जो उदयपुर के गीतांजली हॉस्पिटल में कोविड-19 वार्ड में पिछले कई दिनों से लगातार ड्यूटी दे रहे हैं।

सागर इस हॉस्पिटल में सीनियर आईसीयू नर्सिंग अधिकारी हैं। सागर ने बताया कि पहले दिन ड्यूटी पर जाने से पहले बडे़ भाई अखिलेश ने आत्मविश्वास पैदा करते हुए कहा कि देश की सीमा पर खडा़ जवान भी मौत का डर नहीं रखता, वहीं जज्बा अपने दिल में रखकर इन सभी मरीजों को स्वस्थ करके घर भेजने तक पूरी निष्ठा से सेवा करना। इसके अलावा सागर का पूरा परिवार कोविड-19 में सेवा दे रहा है। बड़ा भाई पीयूष त्रिवेदी आमेट मॉडल स्कूल में तकनीकी सहायक हैं। पिता वरिष्ठ अध्यापक हैं। बड़ी बहन डिम्पल त्रिवेदी अपने ससुराल बामनिया कला में पंचायत सहायक के रूप में सेवाएं दे रही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




9

देवगढ़ के क्वारैंटाइन सेंटरों में अब तक 3289 लाेग पहुंचे

उपखंड क्षेत्र में काेराेना संक्रमण के चलते बाहरी राज्याें में निवासरत प्रवासियों का आना लगातार बना हुआहै। उपखंड में अभी तक 3289 लाेग क्वारेंटाइन किए गए हैं। इसमें देवगढ़ नगर पालिका में 285 और घरों में 51 लाेगाें काे क्वारेंटाइन किया है।
2953 को ग्रामीण क्षेत्र के क्वारेंटाइन सेंटर में रखा है। अब तक लसानी में सबसे ज्यादा 445 और सबसे कम विजयपुरा में 55 जने पहुंचे हैं। संस्था प्रधान दीपक भारद्वाज ने बताया कि महाराष्ट्र से आने वाले सभी प्रवासियों के लिए स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में क्वारेंटाइन सेंटर बनाया है जिसमें 96 लोगों को राेका हैं। नगर में शास्त्री नगर स्थित अम्बेडकर भवन को भी क्वारेन्टाइन सेंटर बनाया, जिसमें 12 लोग रह रहे हैं। शनिवार को 17 विभिन्न स्थानों पर प्रवासी ठहराए गए हैं।
इसमें आंजना में अब तक 235, दौलपुरा में 170, ईसरमंड में 327, जीरण में 76, कांकरोद में 121, कालेसरिया में 143, कुंदवा में 91, कुंआथल में 123, लसानी में 445, माद में 107, मदारिया में 131, मियाला में 133, नरदास का गुड़ा में 136, नराणा में 118, पारड़ी में 61, सांगावास में 144, स्वादड़ी में 105, ताल में 149, सोहनगढ़ में 83, विजयपुरा में 55 सहित अब तक बाहर से आए 2953 लोगों को क्वारेंटाइन किया। वहीं इन ग्राम पंचायतों में शनिवार को आंजना में 7, दौलुपरा में 25, जीरण में 7, कांकरोद में 19, कालेसरिया में 2, कुंदवा में 9, कुंवाथल में 4, लसानी में 42, माद में 1, मदारिया में 7, मियाला में 7, नरदास का गुड़ा में 7, पारड़ी में 6, नराणा में 20, सांगावास में 48, ताल में 9, सोहनगढ में 12, विजयपुरा में 7, स्वादड़ी में 3 सहित 242 लोग पहंुचे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
So far 3289 people have reached Quarantine centers in Devgarh




9

मनरेगा के 29 मजदूरों पर मधुमक्खियों का हमला, 8 बेहोश, कांटे निकाले, स्वस्थ हुए

भूमि सुधार काम में लगे मनरेगा मजदूरों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। घटना के बाद करीब 21 लोग जान बचाकर मौके से भाग गए। 8 महिला, पुरुष बेहोश होकर खेत में गिर गए। संजीवनी एंबुलेंस की टीम ने सभी घायल मजदूरों को जिला अस्पताल लाया गया। इलाज के बाद सभी को छुट्टी दी गई।
रोजगार सहायक अरुण ध्रुव, तकनीकी सहायक मनीषा निषाद ने बताया कि भटगांव के मजदूर रोज तुमराबाहर के आश्रित गांव विश्रामपुर में मनरेगा काम करने जाते हैं। गांव में भूमि सुधार का काम चल रहा है। शनिवार को इसका अंतिम दिन था। इसलिए सभी मजदूर सुबह 5.30 बजे काम पर पहुंच गए थे। करीब 8.30 बजे काम रोककर खाना खाने एक पेड़ के पास लौट रहे थे। अचानक हवा चली और पेड़ के छत्ते में से मधुमक्खियों के झुंड ने मजदूरों पर हमला कर दिया। मौके पर 29 मजदूर थे, हमला होने पर 21 लोग जान बचाकर इधर-उधर भाग गए। 8 मजदूरों को मधुमक्खियों ने ज्यादा काटा, इस कारण वे बेहोश होकर गिर गए। घटना की सूचना 108 संजीवनी एंबुलेंस को दी गई। घायलों को इलाज के लिए सुबह 10 बजे जिला अस्पताल लाया गया। भटगांव निवासी अगेश्वरी ध्रुव (33), उदयराम सिन्हा (54), अनिता यादव (40), सोनीबाई ध्रुव (40), उषा बाई सिन्हा (48), अनसुईया ध्रुव (45), अनिता ध्रुव (40) व रुक्मणी साहू (49) को मधुमक्खियों ने ज्यादा काटा। ये सभी को बेहोश हो गए थे। इन्हें जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया गया। यहां डॉक्टरों ने मधुमक्खियों के कांटे शरीर से निकालकर सभी का इलाज किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




9

बेटी के लिए सरिता ने 9 दिन रखा व्रत, साजिदा ने बेटे को समझाया- हिम्मत रखो, सब ठीक होगा

मां रोज छह बार करती थी काॅल, मेरी खातिर लगातार नौ दिन रखा व्रत, घर पहुंची तो ढोल नगाड़े से किया स्वागत

मां - सरिता अग्रवाल
बेटी - निष्ठा अग्रवाल

बात 15 मार्च की है। मैं लंदन से रायपुर स्थित अपने घर समता काॅलाेनी पहुंची। नहीं चाहती थी कि मेरे कारण परिवार के किसी भी व्यक्ति को कोरोना का खतरा हो, लिहाजा दूसरे ही दिन टेस्ट कराने एम्स पहुंच गई। 18 मार्च को एम्स से मां को फोन आया। फोन उठाते ही उनके चेहरे का रंग बदल गया। ऐसा लगा मानो उन्हें कोई बड़ा झटका लगा है। इतने में रुंधे गले से मां सरिता बोलीं- वाे मेरी जिंदगी का सबसे बुरा पल था। फोन उठाते ही दूसरी तरफ से आवाज आई कि आपकी बेटी कोरोना संक्रमित है। अब तक जिस वायरस के बारे में सिर्फ सुना था वो मेरी बेटी के शरीर में था। जेहन में दस तरह के सवाल चल रहे थे। मेरी बेटी को ही क्यों हुआ, वो ठीक तो हो जाएगी न... और बहुत कुछ। हिम्मत करके ये बात मैंने निष्ठा को बताई। वो धक्क रह गई। उसमें कोरोना के कोई लक्षण नजर नहीं थे। सर्दी-बुखार तक नहीं था। थोड़ी देर में एम्स की टीम घर आ गई। मैं भी बेटी को छोड़ने हॉस्पिटल गई। जरूरत के सामान के साथ अदरक और लहसुन जैसे इम्यूनिटी बढ़ाने वाली चीजें भी बैग में रख दीं। इतने में निष्ठा बोलीं- हाॅस्पिटल में अपने से ज्यादा चिंता मुझे परिवार की थी। पूरे राज्य में ये खबर आग की तरफ फैली कि समता कॉलोनी की निष्ठा को कोरोना हो गया है। लोग तरह-तरह की बातें करने लगे। मेरे फोटो शेयर करने लगे। इन सबके बीच जब भी परिवार से बात करती, यही कहती कि स्वस्थ हूं। खाना और दवा सब अच्छे से मिल रहा है। सबसे ज्यादा परेशान मां थी, मैं उनसे कहती- आप ये साेचाे कि मैं अब भी लंदन में हूं। पढ़ाई कर रही हूं, पर मां कहां मानने वाली थी। मैंने खाना और दवा खाई या नहीं ये जानने मां राेज दिनभर में 5 से 6 बार कॉल करतीं थीं।
इतने में मां सरिता बाेलीं- क्या करती, चैन नहीं मिलता था। नवरात्रि पर मैंने 9 दिन व्रत भी रखा। हर पल मां दुर्गा से यही मांगा कि बेटी जल्द ठीक हो जाए। आखिरकार मां ने मेरी सुन ही ली। 3 अप्रैल को एम्स से सूचना मिली कि बेटी ठीक हो चुकी है। मेरी खुशी का ठिकाना नहीं था। वो घर पहुंची तो हमने ढोल, नगाड़े और थाली बजाकर स्वागत किया। बेटी मेरी नजरों के सामने थी, लेकिन चाहकर भी उसे गले नहीं लगा पा रही थी। खुशी के इस मौके पर सबकी आंखों में आंसू थे।
इतना सब कहते हुए मां की आवाज भारी हुई तो निष्ठा ने बात काटते हुए कहा, उस रात मां ने मेरी फेवरेट पनीर की सब्जी बनाई थी। तब से अब तक रोज मेरी फेवरेट चीजें ही बन रही हैं। 17 अप्रैल तक घर में ही क्वारेंटाइन में थी। सारा दिन अपने कमरे में रहती थी। मम्मी रूम के गेट पर मेरे लिए खाना रख देती थी। अब पूरी तरह संक्रमण मुक्त हूं। रोज मां के साथ कोरोना के एक्सपीरियंस शेयर करती हूं। पहले लगता था कि लोग मुझे स्वीकारेंगे या नहीं, पर अब सब ठीक हो रहा है। लोगों का नजरिया पॉजिटिव है।

काेराेना हाेने की बात सुन अम्मी खूब रोईं, घर वापसी पर उन्होंने खीर से मेरा मुंह मीठा किया

मां - साजिदा बेगम

बेटा- इमरान अहमद

बात 25 मार्च की है। रात 12 बजे स्वास्थ्य विभाग की टीम मेरे घर पहुंची। उन्हाेंने बताया कि आप काेराेना संक्रमित हैं। मैं 11 को सऊदी से लौटा था, तब कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे। संक्रमण होने की बात सुनकर अम्मी फूट-फूटकर राेने लगी। सब कुछ इतनी जल्दी हुआ कि मुझे अपने साथ न दो जोड़ी कपड़े रखने का मौका मिला और न ही मोबाइल चार्जर। मैं एम्स पहुंचा, इसके कुछ घंटे बाद ही सुबह-सुबह मेरी अम्मी, अब्बू सहित परिवार के 7 सदस्याें को क्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया गया। अम्मी से मोबाइल पर बात हुई, वो तब भी राे रहीं थीं। मोबाइल की बैटरी खत्म होने के कारण फैमिली से बात होनी बंद हो गई। एम्स में दिनभर यही सोचता रहता कि मेरे कारण घरवालों को कष्ट सहना पड़ रहा है। परिचित की मदद से चार्जर मिला। पहला कॉल अम्मी को किया। उन्होंने समझाया, खुद काे मत काेसाे, हिम्मत रखो, सब ठीक होगा। चार दिन बाद काेराेना की रिपाेर्ट निगेटिव आई। मुझे डिस्चार्ज कर दिया गया। घर पहुंचा तो वहां कोई नहीं था। पूरा परिवार क्वारेंटाइन सेंटर में था। तीन दिन खुद खाना बनाकर खाया। 2 अप्रैल की शाम अम्मी और बाकी फैमिली मेंबर्स क्वारेंटाइन सेंटर से घर पहुंचे। मुझे देखकर अम्मी की आंखाें में खुशी के आंसू थे। मैंने उनसे पूछा क्या खाओगी। उन्हाेंने तहरी खाने की इच्छा जताई। कई तरह की सब्जियों को मिलाकर तहरी बनाई जाती है। मैंने खुद अम्मी के लिए ये डिश बनाई। बेटे इमरान की बातें खत्म होने पर रुंधे गले से मां साजिदा बाेलीं- हर पल अल्लाह से बेटे की सलामती की दुआमांगती थी। वो ठीक हो गया तो शुक्राना नमाज भी पढ़ी। उसे खीर बहुत पसंद है। घर वापसी पर खीर खिलाकर लाडले का मुंह मीठा किया।

मम्मी के बर्थडे के दिन कोरोना से जंग जीतकर घर पहुंचा बेटा दक्ष, मां बोली- ये मेरी जिंदगी का बेस्ट गिफ्ट

नाम- दक्ष नथानी

मम्मी- लीना नथानी

मैं तीन साल से लंदन में रहकर बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा हूं। वहां कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने लगा तो मम्मी के कहने पर 18 मार्च को देवेंद्र नगर स्थित अपने घर आ गया। यहां आते ही 104 नंबर पर कॉल करके अपने विदेश से आने की जानकारी दी। मेडिकल टीम घर आई और कुछ टेस्ट लिए। टीम ने कहा, आप में कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं, लेकिन एहतियातन आप होम क्वारेंटाइन रहें। उनकी सलाह मानी और घर पर सावधानियां बरतने लगा। 27 मार्च को गवर्नमेंट के आदेश के अनुसार विदेश से आने वालों के सैंपल लिए गए। इसलिए मेरी दोबारा जांच हुई। 28 मार्च को जब कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो मैं शॉक्ड था। मम्मी हक्काबक्का हो गईं। उनके चेहरे पर चिंता साफ दिखाई दे रही थी। वह बहुत नर्वस थीं। उन्हें विश्वास नहीं हाे रहा था। आंखें मूंद, हाथ जोड़कर भगवान से मेरे जल्द ठीक होने की प्रार्थना करने लगीं। उस वक्त मम्मी के आंखें नम थी, लेकिन सबकुछ ठीक हो जाएगा... कहकर मेरी हिम्मत बांधने लगी। इलाज के लिए एम्स हॉस्पिटल जाते वक्त मम्मी ने बैग में चिप्स, बिस्किट, चॉकलेट्स रख दी। जब एडमिट हुआ तब रोज फोन पर खाने में क्या भिजवाऊं?, क्या खाएगा? पूछती थी। दिनभर में कई बार बात होती थी। उन्होंने मन्नत मांगी कि मेरे ठीक होने के बाद गुरुद्वारे में 100 लोगों के लिए भोजन दान करूंगी। मेरी फेवरेट डिश दाल-चावल है इसलिए मम्मी बिना पूछे टिफिन में ये जरूर भेजती थी। 9 दिन बाद उनकी मन्नत पूरी हुई और मैं स्वस्थ होकर 5 अप्रैल को घर लौट आया। ये संयोग था कि जिस दिन मैं लौटा, उस दिन मम्मी का बर्थडे था। घर के मेन गेट पर मम्मी ने मेरी आरती उतारी। तब मम्मी की आंखों में खुशी की आंसू थे। बोलीं-ये बर्थडे का बेस्ट गिफ्ट है...। मैंने दूर से उन्हें बर्थडे विश किया और उनका आशीर्वाद लिया। घर में 14 दिन क्वारेंटाइन रहा। अपने रूम में रहता था। घरवाले खाने-पीने या जरूरत के सामान दूर से देते थे। मैं अपने रूम में खाना खाता था और मम्मी-पापा व छोटी बहन स्मेरा रूम के सामने टेबल लगाकर खाना खाते थे। स्मेरा नथानी सोनीपत से लॉ की पढ़ाई कर रही हैं और पापा महेश नथानी बिजनेसमैन हैं।
बेटे के ठीक होने के बाद उसे सीने से लगाकर दुलारना चाहती थी, लेकिन दूर से ही निहारकर तसल्ली की : लंदन में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा था। न्यूज चैनल देखकर घबराहट होने लगती थी। मन बेचैन होने लगता था। इसलिए इकलौते बेटे दक्ष को घर लौटने कहा। जब उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो मन बैठ गया। एम्स की टीम जब दक्ष को लेने घर पहुंची तो अजीब-सा डर लग रहा था। मनोबल टूट रहा था, लेकिन बेटे के खातिर हिम्मत जुटाई और उसे मोटिवेट करती रही। मेरे बर्थडे के दिन दक्ष कोरोना से जंग जीतकर घर लौटना बर्थडे का बेस्ट गिफ्ट है। एंबुलेंस से उतरते वक्त जब उसे देखा तो खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। उसे सीने से लगाकर दुलारने, सिर पर हाथ फेरकर प्यार करना चाहती थी लेकिन ये संभव नहीं था। इच्छाओं को दबाकर उसे तीन फीट दूर से निहारने लगी। आंसू नहीं थम रहे थे। फ्रेंड्स, फैमिली मेंबर्स और रिलेटिव्स ने हर कदम पर सपोर्ट किया। कोरोना का ये दौर जिंदगीभर याद रहेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sarita fasted for 9 days for daughter, Sajida explained to her son - Have courage, everything will be fine




9

Bengaluru's lakes turn into sewage pools

A media report states than more than 40 per cent of the seage from homes are getting into the city's lakes.




9

Bengaluru: 22-year-old jumps to death from boyfriend's flat

Reportedly Vignesh's parents did not approve of his relationship with Neha.




9

Budget 2018: Arun Jaitley defends customs duty hike on select imported goods, says it is in 'national interest'

Jaitley explains in Zee Business interviews.




9

24 घंटे में 166 नए मामले सामने आए; अब तक 3376 पॉजिटिव,1499 मरीज ठीक होकर घर लौटे

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का असर तेजी से फैलता जा रहा है। यूपी में बीते घंटे में 166 नए मरीज सामने आने के बाद यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 3376 तक पहुंच गई है, जिसमें एक्टिव1802 शामिल हैं। अब तक यूपी में 1499 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं जबकि अब तक मरने वालों की संख्या 79 तक पहुं गई है।

पॉजिटिव केसों का जिलेवार विवरण: आगरा में 743, कानपुर नगर में 294, लखनऊ में 247, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 226, सहारनपुर में 203, मेरठ में 220, फिरोजाबाद में 191, गाजियाबाद में 132, मुरादाबाद में 126, वाराणसी में 82, बुलंदशहर में 61, हापुड़ में 56, अलीगढ़ में 55, रायबरेली-मथुरा में 47-47, बस्ती में 37, अमरोहा में 34, बिजनौर में 42, जालौन, सन्तकबीरनगर में 30-30, शामली में 31, रामपुर में 28, संभल में 27, मुजफ्फरनगर में 26, बहराइच-सीतापुर में 22-22, बागपत में 21, झांसी में 20, सिद्धार्थनगर में 19, बाँदा व प्रयागराज में 18-18, बदायूं में 17, औरैय्या में 13, प्रतापगढ़ में 12 मरीज सामने आए हैं।

वहीं बरेली-गोण्डा-मैनपुरी में 11-11, जौनपुर-आजमगढ़- हाथरस-एटा-श्रावस्ती में 9-9, महराजगंज-कन्नौज-चित्रकूट-गाजीपुर में 7-7, अमेठी में 5, लखीमपुर खीरी-पीलीभीत-कासगंज-गोरखपुर-सुल्तानपुर-मिर्जापुर में 4-4, इटावा-उन्नाव-भदोहीं-कुशीनगर-कानपुर देहात-देवरिया में 3-3, हरदोई-बाराबंकी-कौशाम्बी-बलरामपुर- महोबा-फतेहपुर में 2-2, शाहजहांपुर-हमीरपुर-मऊ-अयोध्या में 1-1 पेशेंट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
1387 कोरोना पेशेंट स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए: आगरा से 267, लखनऊ से 179, सहारनपुर से 127, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) से 121, फ़िरोज़ाबाद से 77, मुरादाबाद से 75, मेरठ से 65, गाजियाबाद से 56, कानपुर नगर से 51, बुलन्दशहर से 33, शामली से 27, अमरोहा से 26, बिजनौर व बस्ती से 24-24, वाराणसी, व हापुड़ से 21 मुजफ्फरनगर से 19, सीतापुर से 17, रामपुर व बागपत से 16-16, बदायूं से 13, औरैय्या से 12, अलीगढ़ से 10, आज़मगढ़, रायबरेली व बहराइच से 8-8, बरेली, गाजीपुर, प्रतापगढ़, संभल व महराजगंज से 6-6, जौनपुर व मथुरा से 5, लखीमपुर-खीरी, हाँथरस, कन्नौज व मैनपुरी से 4-4, बाँदा, कासगंज, एटा व श्रावस्ती से 3-3, पीलीभीत, हरदोई, मिर्जापुर, कौशाम्बी, इटावा, गोंडा व सन्तकबीरनगर से 2-2, शाहजहांपुर, बाराबंकी, प्रयागराज, भदोहीं, उन्नाव, मऊ व बलरामपुर से 1-1 कोरोना पेशेंट्स को पूर्णतया स्वस्थ करवाकर डिस्चार्ज किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यूपी में संक्रमित मरीजों की संख्या तीन हजार को पार कर गई है। अब तक 79 लोगों की मौत हो चुकी है।




9

भोपाल में सीजन में सबसे ज्यादा 42.9 डिग्री पर पहुंचा तापमान

राजधानी में शनिवार काे माैसम ने दाे रंग दिखाए। दिनभर शहर खूब तपा। दिन का तापमान सामान्य से 3 डिग्री अधिक 42.9 डिग्री दर्ज किया गया। यह सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। शाम 4:15 बजे के बाद माैसम बदल गया। घने बादल छा गए और 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। इसके बाद बारिश शुरू हो गई। करीब दो घंटे में तापमान 7.7 डिग्री लुढ़क गया। माैसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि दाेपहर 3:30 बजे पारा 42.9 डिग्री पर था, जाे शाम 5:30 बजे 35.2 डिग्री पर पहुंच गया। भाेपाल के अलावा शनिवार काे राजगढ़, जबलपुर सहित कई शहराें में भी बारिश हुई।

इसलिए बदला मौसम ...

वरिष्ठ माैसम वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया कि मध्य प्रदेश के मध्य भाग से तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्से तक ट्रफ लाइन बनी है। राजस्थान के उत्तरी हिस्से में ऊपरी हवा का चक्रवात बना है। भाेपाल में दिन भर तपिश के बाद शहर में क्यूंबलाे निंबस क्लाउड यानी गरज-चमक वाले बादल भी बन गए थे। इनके कारण बारिश हुई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शाम 4:15 बजे के बाद माैसम बदल गया। घने बादल छा गए और 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। इसके बाद बारिश शुरू हो गई। करीब दो घंटे में तापमान 7.7 डिग्री लुढ़क गया।




9

9 वाहन चालकों के बनाए चालान, 2500 रुपए शुल्क वसूला

पुलिस ने नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की है। इसके तहत जिले के तीन थानों में पुलिस ने 9 वाहन चालकों के चालान बनाकर 2500 रुपए का समन शुल्क वसूला है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार कोतवाली पुलिस ने 1 प्रकरण बनाकर 250, मुंगावली थाना पुलिस ने 7 प्रकरण बनाकर 1750 रुपए और बहादुरपुर थाना पुलिस ने 1 प्रकरण में 500 रुपए शुल्क जमा किया है। पुलिस ने सभी वाहन चालकों को नियमों का पालन करने के हिदायत दी है। इसके बाद भी वाहन चालक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




9

कोरोना संक्रमण 52 में से 39 जिलों में पहुंचा; भोपाल में पूर्व विधायक जितेंद्र डागा समेत 20 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई

मध्यप्रदेश के 52 जिलों में से 39 में कोरोनावायरस का संक्रमण पहुंच गया है। भोपाल में रविवार कोकोरोना के 20 नए मामले सामने आए। इनमें भाजपा के पूर्व विधायक और अब कांग्रेस नेता जितेंद्र डागा भी शामिल हैं। भोपाल में संक्रमितों की संख्या 724 हो गई है। डागा के परिवार को क्वारैंटाइन किया गया है। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान कई गांवों का दौरा किया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से भी मिले हैं। ये भी बताया जा रहा है कि डागा के परिवार के कुछ सदस्यों को हल्की सर्दी और खांसी की शिकायत है। शाम तक कुछ और सैंपल की रिपोर्ट आने की उम्मीद है।

प्रदेश मेंअब संक्रमितोंकी संख्या 3477 हो गई है। इनमें से 1480 की इलाज के बाद अस्पताल से छुट्‌टी हो चुकी है और211 की मौतहुईहै। जबकि बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना से11 लोगाें की जान गई।

नरसिंहपुर: ट्रक पलटने से 5 मजदूरों की मौत

नरसिंहपुर के पाठा गांव के पासट्रक पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई। 11 लोग घायल हुए हैं। इनमें दो की हालत गंभीर है। ट्रक में 2 ड्राइवरों और एक कंडक्टर समेत18 लोग सवार थे। इनमें से 15 हैदराबाद में मजदूरी करते थे। सभी आम से भरे इस ट्रक में छिपकर आगरा जा रहे थे। हादसा एनएच 44 पर नरसिंहपुर और सिवनी सीमा के बीच हुआ।

नरसिंहपुर के पाठा गांव में ट्रक हादसे में घायल हुए मजदूरों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

महाराष्ट्र से यूपी पैदल जा रहे 3 मजदूरों की मौत
सेंधवा में शनिवार रात3 प्रवासी मजदूरों की तबीयत खराब होने सेमौत हो गई। वे महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश स्थित अपने पैतृक गांव पैदलजा रहे थे। जिले की सीमा में अब तक 7 प्रवासी मजदूरों की मौत हो चुकी है।

यह तस्वीर भोपाल की है। यहां से घर जाने की जल्दी में जान की परवाह किए बगैर मजदूर अब भी इस तरह सफर कर रहे हैं।

365 छात्रजम्मू-कश्मीर रवाना

जम्मू-कश्मीर के 365 छात्रों को शनिवार शाम भोपाल से 15 बसों से रवाना किया गया। इन्हें गांधीनगर स्थित एक निजी स्कूल में इकट्‌ठा किया गया था।इस मौकेपर कलेक्टर तरुण पिथोडे, डीआईजी इरशाद वली औरनिगम आयुक्त विजय दत्ता ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कश्मीरी छात्रों को रवाना करने से पहले सभी बसों को सैनिटाइज किया गया।

भोपाल में रहकर पढ़ाई करने वाले जम्मू-कश्मीर के ये छात्र ईद मनाने के लिए अपने घर गए हैं।

कोरोना अपडेट्स

  • भोपाल मेंजहांगीराबाद बना प्रदेश का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट: शहर में शनिवार को सबसे ज्यादा 47 संक्रमितमिले। इनमें से 15 मरीज जहांगीराबाद क्षेत्र केहैं। यह अब प्रदेश में सबसे बड़ा हॉट स्पॉटहै। यहां 165 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। पहले इंदौर के खजराना में सबसे ज्यादा 164 मरीजथे।
  • इंदौर में 30 मई तक लॉकडाउनबढ़ सकता है: इंदौर में स्थिति नियंत्रित हो रही है, मरीज घट रहे हैं, लेकिन 17 मई के बाद लॉकडाउन खुलने के आसार बिलकुल नहीं हैं। इसे 30 मई तक बढ़ाया जासकता है, क्योंकि रोजाना केपॉजिटिव मरीजों की संख्या अब भी दो अंकों में है। कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा है कि शहर में स्थिति 80% नियंत्रण में आ गई है। इसलिए 30 मई तक तो लोग घरों में ही रहें, तभी संक्रमण पूरी तरह खत्म होगा।
  • जबलपुर में 2 नए संक्रमित मिले, संख्या 121 हुई: जिले में शनिवार को2 नए कोरोना संक्रमित मिले। दोनों चांदनी चौक कंटेनमेंट जोन के हैं। ये पहले संक्रमितों पाए गए लोगोंके संपर्क में आए थे। जिले मेंसंक्रमितों की संख्या121 हो गई है। इनमें से29 मरीज ठीक हुए हैं, 88 का इलाज चल रहा है, जबकि4 की मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक3457 संक्रमित:इंदौर 1780, भोपाल 704, उज्जैन 224, जबलपुर 119, खरगोन 81, धार 79, रायसेन 64, खंडवा 56, मंदसौर 51, बुरहानपुर 47, होशंगाबाद 36, देवास 36, बड़वानी 26, रतलाम 23, मुरैना 22, विदिशा औरआगरमालवा 13-13, ग्वालियर 17, नीमच 10, शाजापुर 8, सागर 6, छिंदवाड़ा 5, श्योपुर 4, अलीराजपुर, अनूपपुर, हरदा, शहडोल, टीकमगढ़ औरशिवपुरी में 3-3, रीवा और सतना 2-2, अशोकनगर, बैतूल, डिंडोरी, पन्ना, झाबुआ, सीहोर, गुना और भिंड में एक-एक संक्रमित मिला।

  • कुल 211 मौतें: इंदौर 87, भोपाल 29, उज्जैन 45, जबलपुर 5, खरगोन 8, देवास औरखंडवा 7-7, बुरहानपुर 5, मंदसौर 4, रायसेन औरहोशंगाबाद में 3-3, अशोकनगर में 2, आगरमालवा, छिंदवाड़ा, शाजापुर, सागर, धार औरसीहोर में एक-एक की जान गई।
  • 1480 स्वस्थ्य हुए : इंदौर 732, भोपाल 377, उज्जैन 90, जबलपुर 17, खरगोन 39, खंडवा 33, धार 26, होशंगाबाद औररायसेन में 24-24, बड़वानी 23, विदिशा औरमुरैना में 13-13, देवास औररतलाम 12-12, आगरमालवा 10, मंदसौर औरशाजापुर में 6-6, सागर 5,श्योपुर 4, ग्वालियर 3, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़ औरशिवपुरी में 2-2, बैतूल औरडिंडोरी में एक-एकमरीज स्वस्थ्य हो चुका है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भोपाल के रितिक शर्मा ने अपने लिए स्माइली मास्क बनाया है। उनका कहना है कि साधारण मास्क से अजीब फीलिंग आती थी, लेकिन इस मास्क को देखकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।




9

बाहर से चतरा आए 539 लोग रेड जोन के हैं: डीसी

एक मई से अब तक कुल 1164 लोगों को सकुशल चतरा लाया गया। इनमें कुल 539 लोग रेड जोन से लौटे हैं। इनपर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्हें सरकारी क्वारेंटाइन केंद्रों में रखा जा रहा है। सभी की सैंपल टेस्ट के लिए भेजा जा रहा है। टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद हीं उन्हें होम क्वारेंटाइन में रहने की अनुमति दी जाएगी। यह जानकारी डीसी जितेंद्र कुमार सिंह ने शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के कारण पूरे देश में लोकडाउन लागू है। 28 अप्रैल को केन्द्र सरकार ने दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को राज्य वापस लाने की अनुमति दी।इसके बाद लॉकडाउन के कारण विभिन्न राज्यों में फंसे झारखण्ड राज्य के प्रवासी मजदूरों,व्यक्तियों,छात्रों एवं पर्यटकों को चरणबद्ध तरीके से रेल गाड़ी और बसों के माध्यम से राज्य वापस लाया जा रहा।रेलवे से यह सभी आये दिन राज्य के विभिन्न स्टेशनों पर पहुंच रहें हैं। वहां से प्रवासी मजदूरों,व्यक्तियों,छात्रों एवं पर्यटकों को समुचित व्यवस्था के साथ पूरे ससम्मान से रिसीव कर बसों के माध्यम से सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए चतरा लाया जा रहा।यहां लाने के बाद उन्हें नव निर्मित अनुमंडल कार्यालय में बने कोविड केयर सेंटर में ले जाया जा रहा हैं। यहां सभी को स्वास्थ्य टीम अच्छे से स्क्रीनिंग कर रही है।

स्क्रीनिंग में सामान्य पाए जाने पर उन्हें होम क्वारेंटाइन का मुहर लगाया जा रहा। साथ हीं उन्हें 10 किलो आटा एवं दो किलो दाल का पैकेट देकर उन्हें घर तक छोड़ते हुए आगले 21 दिनों तक के लिए होम क्वारेंटाइन में रखा जा रहा है।उपायुक्त ने बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री मौजूद है। हर जरूरत मंद व्यक्ति तक पपीडीएस के तहत राशन एवं अन्य राहत सामग्री पहुंचाया जा रहा है। साथ हीं मास्क, पीपीई, सैनिटाइजर समेत अन्य जरूरी सामग्री भी पर्याप्त है। जिले में मुख्यमंत्री दीदी किचन एवं दाल भात योजना केंद्र संचालित है, जिनमें असहाय एवं जरूरत मंद व्यक्तियों को भोजन कराया जा रहा है। साथ हीं कई एनजीओ द्वारा भी जरूरतमंद लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। उन्होंने बताया कि जोमैटो ,हिन्दुस्तान लीवर, पारले-जी, एनटीपीसी एंव टाटा ट्रस्ट की ओर से विभिन्न सामग्री उपलब्ध कराई गई है। जो सराहनीय है। उन्होंने बताया कि जोमैटो की और से उपलब्ध कराए गए राहत सामग्री में से प्रत्येक प्रवासी मजदूर को10 केजी आटा एवं 2 केजी दाल दिया जा रहा।

14 बस से 292 लोगों को ओडिशा-छत्तीसगढ़ से लाया गया
जिले से ओडिशा के लिए 6 बस एवं छत्तीसगढ़ के लिए 8 बसों को भेजा गया था। इनमें कुल 292 लोगों को चतरा लाया गया। इनमें 202 लोग चतरा जिले के एवं 90 लोग अन्य जिलों के थे। अन्य जिलों के लोगों को सकुशल जिला प्रशासन द्वारा उन्हें उनके जिले तक पहुंचाया गया है।उन्होंने बताया कि विभिन्न क्वारेंटाइन केन्द्रों में र3,919 लोगों का 28 दिन पूरा हुआ।इस दौरान उनमें किसी भी प्रकार का कोई लक्षण नहीं पाया गया। इसके बाद उन्हें उनके घर में भेज दिया गया है।डीसी ने बताया कि अब तक जिले में कुल 191 टेस्ट सैंपल भेजें गए है। इनमें अब तक कुल 48 रिपोर्ट पेंडिंग है।शेष सभी रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए।

चतरा कारा मंडल में जेल के बंदी बना रहे हैं फेस मास्क
चतरा कारा मंडल में भी एहतियातन तौर पर क्वारेंटाइन केंद्र सहित मास्क, सैनिटाइजर एवं अन्य व्यवस्था कि गई है। जेल में कैदियों द्वारा मास्क तैयार किया जा रहा है। बंदियों ने अब तक कुल 250 कपड़े का मास्क बनाया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जेल में कुल 335 कैदी है।इनमें 323 पुरूष एवं 12 महिला है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिन्हा, स्थापना उप समाहर्ता धीरज ठाकुर, सहायक जन संपर्क पदाधिकारी अमित कुमार केशरी मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




9

राजाबर में झुंड बनाकर ताड़ी पीने के आरोप में 9 के खिलाफ मामला दर्ज

थाना क्षेत्र अंतर्गत मरचोई व राजाबर में 6 मई को लॉकडाउन के दौरान झुंड बनाकर शादी समारोह में शामिल होने व मजमा बनाकर ताड़ी पीने को लेकर सतगावां थाना में 8 मई को 2 अलग अलग 15 लोगों पर मामला दर्ज किया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी अरबिंद कुमार ने बताया कि मरचोई के चौकीदार विनोद राम व राजाबर के चौकीदार ब्रहमदेव राय के लिखित आवेदन के आधार पर सतगावां थाना में 15 लोगों पर लॉकडाउन के दौरान झुंड बनाकर जानबूझकर शादी समारोह में शामिल होना व मजमा बनाकर ताड़ी पीने को लेकर मामला दर्ज किया गया। जिसमें मरचोई के दिनेश सिंह,श्याम सुंदर सिंह, स्नेही कुमार, टुनटुन सिंह, मुकुंद सिंह, सच्चिदानंद सिंह के अलावा राजाबर के ननकू चौधरी, चमक चौधरी, सुभाष मुसहर, रामस्वरूप यादव, राजो राय, ब्रहदेव राय, कामेश्वर राय, दासो तुरी, मोहन तुरी, भागो राय के नाम शामिल है। मरचोई में दिनेश सिंह अपनी पोती की शादी कर रहे थे वहीँ दूसरी ओर राजाबर में ननकू चौधरी के द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन कर ताड़ी बेचा जा रहा था जिसमे सुभाष मुसहर, रामस्वरूप यादव, राजो राय, ब्रहदेव राय, कामेश्वर राय झुंड बनाकर ताड़ी पी रहे थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




9

कोडरमा में 28 दिनों के बाद मिले दो कोरोना पॉजिटिव दोनों मरीज होली फैमिली कोविड-19 अस्पताल में भर्ती

28 दिनों के बाद शुक्रवार की रात कोडरमा में दो और कोरोना पॉजिटिवि मरीज मिले। प्रशासन के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डोमचांच स्थित महिला कॉलेज में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड से रातों-रात उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से होली फैमिली में बनाए गए कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट कराया। जिन दो लोगों के रिपोर्ट पॉजिटिव आए हैं उसमें एक डोमचांच प्रखंड के के बगरीडीह निवासी है। वही दूसरा जयनगर प्रखंड अंतर्गत तमाय पंचायत के धरायडीह का रहने वाले हैं। बगरीडीह गांव के पॉजिटिव पाए गए युवक हाल ही में बनारस के रास्ते दिल्ली से लौटा था। उनके साथ अन्य 2 लोग थे। जिसमें 2 लोगों में स्क्रीनिंग जांच में बीमारी के लक्षण पाए जाने पर आइसोलेशन में भर्ती करते हुए जांच के लिए सैंपल भेजा गया था। जिसमें एक का रिपोर्ट पॉजिटिव व दूसरे का रिपोर्ट निगेटिव आया है। वही जयनगर के दूसरे पॉजिटिव मरीज गत 6 मई को बस से सूरत से आया था। उस बस पर कुल 53 लोग सवार थे। जिनमें कोडरमा जिला के 37 लोग शामिल थे। चंदवारा में बस को प्रशासन के द्वारा रोके जाने के बाद बस पर सवार सभी लोगों को जेजे कॉलेज में स्क्रीनिंग कराई गई थी। जिसमें बस पर सवार 6 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करते हुए इनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जिनमें 5 का रिपोर्ट नेगेटिव व 1 का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। शुक्रवार की देर रात रांची व धनबाद लैब से आई सैंपल के रिपोर्ट आने के बाद जिला में पॉजीटिव केस को लेकर पूरी रात प्रशासनिक गतिविधियां चलती रही। करीब रात 12 बजे 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि होने के बाद प्रशासन स्तर से स्वास्थ्य विभाग को आइसोलेशन वार्ड डोमचांच कॉलेज में भर्ती दोनों मरीजों को रात में ही कोविड-19 शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया। यह कार्रवाई उपायुक्त रमेश घोलप के निर्देश पर पूरी की गई।
कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि होने के बाद शनिवार को उपायुक्त रमेश घोलप व पुलिस अधीक्षक डॉ. एहतेशाम वकारिब ने डोमचांच प्रखंड अंतर्गत बगरीडीह गांव का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में बगरीडीह गांव को सील कर उसे कॉन्टेंमेंट जोन घोषित करते हुए कर्फ्यू लगा दिया गया है। बीडीओ को पूरे गांव के हर गली, चौक-चाैराहों पर बेरिकेडिंग करने का निर्देश दिया। वहीं गांव को सेनिटाइज करने का निर्देश भी दिया गया। उपायुक्त ने सर्विलांस टीम को घर-घर जाकर लोगों को जांच करने का निर्देश दिया। मौके पर उपायुक्त ने बताया कि जिला में 2 कोरोना संक्रमित मरीज के मिलने के बाद दोनों मरीजों को कल रात में ही कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। उन्होंने कोडरमा वासियों को पैनिक ना होने व अपने-अपने घरों में ही रहने और आवश्यक कार्य हो तब ही बाहर निकले की अपील की। उन्होंने दूसरे राज्यों से आए हुए व्यक्तियों को होम क्वारेंटाइन अवधि पूर्ण होने तक घरों से बाहर बिलकुल नहीं निकले की बात कही। मौके पर एसी अनिल तिर्की, एसडीओ विजय वर्मा, एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद, बीडीओ मनीष वर्मा व अन्य लोग मौजूद थे।
बगरीडीह का कोरोना पॉजिटिव टैंकर से बरही पहुंचा, बोलेरो से गया था घर
डोमचांच के बगरीडीह के कोरोना पॉजिटिव युवक 2 मई को दिल्ली के दुर्गा विहार खानपुर अरौली से लौटा है। वे दिल्ली में बिल्डिंग आर्केटिंग का काम करता है। यह युवक 25 अप्रैल की सुबह 4 बजे बाइक सवार के साथ हरियाणा बॉर्डर पर अपराह्न 12.30 बजे पहुंचा। उसी दिन अपराह्न 3.30 बजे टैंकर के ड्राइवर के साथ बैठकर शाम 6 मथुरा पहुंचा। वह 26 व 27 दो दिन मथुरा में रहा। जहां गैस की लोडिंग हो रही थी। 27 की शाम 4 बजे मथुरा से 28 अप्रैल की शाम जोनपुर आया। जहां 30 अप्रैल तक लाईन होटल में रूका। 1 मई को जोनपुर से बरही के लिए टैंकर से चला। 2 मई की सुबह 3 बजे वह बरही पहुंचा। जहां से बोलेरो से वह बगरीडीह आया और मोटरसाइकिल से सुबह सदर अस्पताल आया। जहां जांच के दौरान उसे 3 मई को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। उसी दिन शाम में वह आइसोलेशन से घर भाग गया। भागने पर पुलिस उसे पकड़कर घर से लाया। इसी बीच वे अपने दो बच्चो के संपर्क में आया। उसका सैंपल 3 मई की शाम भेजी गई थी। जिसका परिणाम पॉजिटिव आया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Two corona positive patients found after 28 days in Koderma, Holy Family Kovid-19 hospitalized




9

कारीमाटी में कोबरा वाहिनी ने 198 लोगों के बीच सैनिटाइजर बांटा

203 कोबरा वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल बरही द्वारा निरंतर जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री व हैंडवाश, साबुन, मास्क, सैनिटाइजर का वितरण किया जा रहा हैं। शनिवार को 203 कोबरा वाहिनी ने ग्राम कारीमाटी व माधोपुर पंचायत पंचमाधव के 198 जरूरतमंद लोगों के सामग्री का वितरण किया। वितरण के दौरान साेशल डिस्टेंस का पालन किया गया। द्वितीय कमान अधिकारी 203 कोबरा वाहिनी अमित कुमार के मार्गदर्शन में 198 जरूरतमंद परिवारों को सामग्री दी गई। इस अवसर पर उपस्थित बिजेंदर कुमार दास सहायक कमांडेंट ने ग्रामीणों को बताया कि कोरोना महामारी से बचाव को लेकर सामाजिक दूरी का पालन करनें, अपने हाथों को 20 सेकंड तक हैंडवाॅश से साफ करने की जानकारी दी। माैके पर प्रति परिवार डेटॉल, हैण्डवॉश-02, फेस- मास्क 02 प्रति परिवार प्रति सदस्य, हैंड सैनिटाइजर 01 व डिटॉल साबुन 04 वितरित किया गया । इस अवसर पर बिजेंदर कुमार दास सहायक कमांडेंट, शर्मा करण अजय सहायक कमांडेंट, स्थानीय मुखिया हरेंद्र गोप, निरीक्षक राजेंदर सरोज, उपनिरीक्षक मिथिलेश यादव, सुनील कुमार, विजय सिंह मीना, सहा उपनिरीक्षक रोहित कुमार, हवलदार ब्रिजेश यादव, दिनेश कुमार, राजेश कुमार, सिपाही लक्की हिब, सतीश कुमार, अमित कुमार आदि उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Cobra Vahini distributes sanitizer among 198 people in Karimati




9

एचएमसीएच बन रहा कोविड-19 हॉस्पिटल सर्जिकल-मेडिसिन वार्ड छोड़ सभी होंगे बंद

कोरोना वायरस संक्रमण की लड़ाई ने प्रमंडलीय हॉस्पिटल एचएमसीएच अस्पताल से लोगों को मिलने वाली सुविधाओं पर ग्रहण लगा दिया है। इस अस्पताल को पूरी तरह से कोविड-19 हॉस्पिटल में तब्दील किए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। तत्काल इस अस्पताल में सर्जिकल वार्ड और मेडिसिन वार्ड सक्रिय रहेगा। सर्जिकल वार्ड को ट्रामा सेंटर में और मेडिसिन वार्ड को मेडिसिन ब्लॉक के पहले तले में शिफ्ट कराया जा रहा है। तत्काल बच्चा वार्ड को यक्ष्मा विभाग के भवन में शिफ्ट किए जाने की तैयारी चल रही है, वही करोड़ों रुपए की लागत से रीजनल बिल्डिंग में बनाए गए नवजात शिशु के इलाज के लिए एसएनसीयू वार्ड को भी किसी दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट कराने की तैयारी चल रही है। रीजनल बिल्डिंग को पूरी तरह से खाली कराकर उसे कोविड-19 वार्ड में तब्दील किया जा रहा है, वही पुरुष सर्जिकल वार्ड को पहले ही आइसोलेशन वार्ड के रूप में तब्दील किया जा चुका है । नेत्र विभाग के भवन को तत्काल कोविड-19 वार्ड के रूप में उपयोग किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक बाहर से आ रहे लोगो के सैंपल जांच में पॉजिटिव रिपोर्ट बढ़ने की संभावना को लेकर ऐसा किया जा रहा है। प्रमंडल में इकलौता यह अस्पताल है जहां प्रमंडल के कई जिले के लोग इलाज से लाभान्वित होते हैं। इस अस्पताल के कोविड-19 हॉस्पिटल के रूप में तब्दील हो जाने के बाद कोरोना वायरस संक्रमण से हटकर अन्य बीमारी के इलाज को लेकर लोगों की परेशानी और बढ़ने वाली है।
एचएमसीएच अस्पताल के डिप्टी सुप रिटेंडेंट डा एके सिंह ने कहा कि कोविड-19 को लेकर रीजनल बिल्डिंग को खाली कराया जा रहा है। सर्जिकल और मेडिसिन वार्ड को ट्रामा सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है। एसएनसीयू कि शिफ्टिंग को लेकर विचार किया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




9

दो स्पेशल ट्रेन पहुंची रांची, राजधानी में संक्रमित मरीजों की संख्या 94

वेल्लोर व बंगलुरु से रविवार को दो स्पेशल ट्रेन हटिया स्टेशन पहुंची। यहां से सभी को बसों के माध्यम से उनके जिले के लिए रवाना किया गया। वहीं, बंगलुरु से आए मजदूरों ने कहा कि उनसे टिकट के ज्यादा पैसे लिए गए। टिकट पर 820 रुपए लिखा है पर उनसे 960 और एक हजार रुपए तक वसूले गए। इधर, राजधानी रांची के लिए दो दिन राहत भरा रहा। इन दो दिनों में एक भी नए कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिले। फिलहाल रेड जोन रांची में 94 संक्रमित मरीज हैं।

कंटेनमेंट जोन में पास के लिए नहीं हो पाएगा आवेदन
रांची के हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी में फंसे लोहरदगा के एक व्यक्ति का ई-पास इश्यू होने का मामला शनिवार को खूब चर्चित रहा। लोहरदगा डीटीओ द्वारा जारी पास को लेकर पड़ताल की गई तो पता चला कि कंटेनमेंट जोन में कोई ई-पास मान्य नहीं है। बाद में इसे रद्द कर दिया गया। अब एनआईसीद्वारा कंटेनमेंट एरिया को साइट पर ही प्रतिबंधित कर दिया जाएगा जिसके बाद इस इलाके में आवेदन नहीं हो पाएगा। इसको लेकर रांची डीसी राय महिमापत रे की ओर से भी एनआईसी को पत्र भेजा गया है।

सोमवार से सैनिटाइजेशन के साथ मच्छर मारने के लिए स्पेशल ड्राइव
इधर,राजधानी में दो माह बाद साेमवार से मच्छर मारने के लिए विशेष अभियान चलेगा। नगर निगम ने इसके लिए राेस्टर बना लिया है, ताकि सभी वार्डाें में नियमित छिड़काव हाे सके। मच्छर मारने के लिए दाे तरह के किटनाशक का प्रयाेग किया जाएगा। लार्वा खत्म करने के लिए एमिफाॅस व व्यस्क मच्छराें काे मारने के लिए डेल्टा मैट्रिन का छिड़काव होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रशासन ने हटिया स्टेशन पहुंचे मजदूरों को बसों से उनके घर पहुंचाया।




9

वेल्लोरे और बेंगलुरु से रांची पहुंची दो स्पेशल ट्रेन, मजदूरों ने कहा- 960 रुपए देकर खरीदी टिकट, उस पर 820 रुपए मूल्य प्रिंट है

रविवार सुबह वेल्लोरे औरबेंगलुरुसे दो स्पेशल ट्रेन रांची के हटिया स्टेशन पहुंची। दोनों ट्रेनों में राज्य के करीब 2500 लोग सवार थे। इनमें अलग-अलग जिलों के मरीज, उनके परिजन, स्टूडेंट्स और श्रमिक सवार थे। पहली ट्रेन तमिलनाडू केवेल्लोरे सेसुबह सात बजे जबकि दूसरी ट्रेन बेंगलुरुसे सुबह 11 बजे हटिया स्टेशन पहुंची। सभी के यहां पहुंचने के बाद उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई। इसके बाद जांच के लिए सभी का सैंपल भी लिया गया। फिर बसों और एंबुलेंस के जरिए उन्हें घर भेज दिया गया।

श्रमिकों से वसूला गया किराया

बंगलुरु से रांची पहुंचे मजदूरों से किराया वसूला गया है। कुछ मजदूरों ने टिकट दिखाया जिसपर 820 रुपए किराया लिखा था, लेकिन उनसे 960 रुपए लिए गए। मजदूरों ने बताया कि उनके साथ बच्चे भी थे, बच्चों का भी 960 रुपए किराया वसूला गया है। कुछ मजदूरों ने बताया कि उनसे एक हजार रुपए वसूला गया है। मजदूरों के आने की सूचना पर हजारीबाग के बड़कागांव से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद भी हटिया स्टेशन पर मौजूद रही। उन्होंने इस बात को स्वीकार किया किमजदूरों से पैसा लिया जा रहा है जो गलत है। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात करने बात कही।

अब राज्य में कुल पॉजिटिव केस बढ़कर 157 हो गए हैं। राजधानी रांची में अकेले 94 कोरोना संक्रमण का मामला अब तक सामने आ चुका है। वहीं कोरोना संक्रमित चार मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है जबकि राज्य के विभिन्न जिलों के केविड-19 सेंटर से 78 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। वायरस का संक्रमण राज्य के 13 जिलों में पहुंच चुका है।

लॉकडाउन में फंसे 17 मजदूर ट्रक से जा रहे थे यूपी, सड़क हादसे में बाइक सवार समेत तीन की मौत

रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुटूपालु घाटी में रविवार को सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। इसमें एक बाइक सवार जबकि दो मजदूर शामिल हैं। दरअसल, ट्रक के माध्यम से 17 मजदूर जमशेदपुर से यूपी जा रहे थे और रास्ते में यह हादसा हुआ। ट्रक अनियंत्रित होकर आगे चल रही बाइक से टकराई और फिर सड़क किनारे खड़े हाइवा से जा टकराया। हादसे में दो मजदूरों ट्रक के नीचे दब गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।यूपी के मुजफ्फरनगर और बिजनौर जा रहे थे।

रामगढ़ में हादसे का शिकार ट्रक।ट्रक के माध्यम से 17 मजदूर जमशेदपुर से यूपी जा रहे थे और रास्ते में यह हादसा हुआ। ट्रक अनियंत्रित होकर आगे चल रही बाइक से टकराई और फिर सड़क किनारे खड़े हाइवा से जा टकराया।

झारखंड में 17 के बाद लॉकडाउन में मिलेगी छूट, कल हो सकता है फैसला
झारखंड के लोगों के लिए अच्छी खबर है। राज्य में 17 मई के बाद लॉकडाउन में छूट मिलेगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आला अधिकारियों इस संबंध में जरूरी गाइडलाइन तैयार करने का निर्देश दिया है। निर्देश के बाद अधिकारियों ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है। हालांकि छूट देने से पहले राज्य सरकार अन्य राज्यों में अपनाई जा रही व्यवस्था और केंद्र की ओर से 18 मई से दी जानेवाली छूट का आकलन करेगी। इससे तय हो गया है कि हॉटस्पॉट वाले इलाके को छोड़कर ग्रामीण इलाकों में दुकानें खुलेंगी। शहरी इलाकों में भी निर्धारित अवधि में दुकानें खोली जाएंगी। कौन सी दुकानें कितनी देर खुलेंगी, इसका फॉर्मूला तैयार किया जा रहा है। सोमवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य कार्यसमिति की बैठक होने की उम्मीद है।

गुमला के पालकोट रोड की तस्वीर। रविवार सुबह यहां लोगों की चहल-पहल रही। हालांकि प्रशासन ने 11 बजे तक सभी दुकानों को बंद करा दिया जिससे बाद सड़कों पर सन्नाटा पसर गया।

कोरोना अपडेट्स

रांची: राज्य के रेड जोन में शामिल जिले में 94 लोगों में कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है। रांची जिला में प्रवेश करने वाले बाहरी जिला और अन्य राज्य से आने वाले लोगों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन सख्ती से कराने की तैयारी जिला प्रशासन ने की है। जो लोग रेड जोन से आएंगे, उनकी स्वाबिंग की जानी अनिवार्य होगी। स्वाबिंग के बाद उन्हें क्वारैंटाइन किया जाएगा।

बोकारो: जिले में अब तक 10 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं, जिनमें एक की मौत हो चुकी है। अन्य 9 मरीजों के ठीक होने के बाद प्रशासन ने उन्हें घर भेज दिया है। जिले में 20 हजार से अधिक मजदूर दूसरे राज्यों से आएंगे। दक्षिण भारत के मेंगलोर और नागापल्ली इलाके में फंसे राज्य के 1100 मजदूरों लेकर दो अलग-अलग श्रमिक स्पेशल ट्रेनें 10 और 11 मई को बोकारो रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। रविवार की शाम 6.30 बजे नागापल्ली से ट्रेन पहुंचेगी। जबकि, सोमवार दोपहर 3.30 बजे मेंगलोर से आने वाली ट्रेन के आने की सूचना है। उतरने के बाद सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग कर संबंधित जिलों के लिए खुलने वाली बसों में सवार कर उनके गृह जिले और प्रखंडों तक भेजा जाएगा।

धनबाद: जिले में अब तक चार संक्रमित मिले हैं, जिनमें दो स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। जिले में शनिवार को कोरोना के दो और पॉजिटिव मिले। दोनों मां-बेटे धनबाद के जामाडोबा जोरापोखर के हैं। डीसी अमित कुमार ने बताया कि महिला कैंसर से पीड़ित है। दो दिन पहले बेटा मां का मुंबई में इलाज कराकर एंबुलेंस से धनबाद लौटे थे। वे लोग सीधे बेटी के घर कुमारधुबी स्थित बाघाकुड़ी जा रहे थे। उन्हें निरसा में रोक लिया गया। स्क्रीनिंग के बाद सैंपल जांच के लिए पीएमसीएच धनबाद भेज दिया गया। दोनों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया। शनिवार को दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती कर लिया गया।

जमशेदपुर: जिले में अबतक 2279 से अधिक लोगों का सैंपल लिया जा चुका है। इसमें 2069 का रिपोर्ट निगेटिव है। 210 की रिपोर्ट आनी बाकी है। गुजरात में फंसे करीब 1234 मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशन ट्रेन रविवार शाम 4.30 बजे टाटानगर पहुंचेगी। यह ट्रेन गुजरात के मोरबी स्टेशन से शनिवार सुबह 11 बजे खुली।

हजारीबाग: जिले में अब तक तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। तीनों स्वस्थ्य भी हो चुके हैं। शनिवार तक जिले में कुल स्क्रीनिंग का आंकड़ा 22197 पहुंच गया है । इसमें 18957 दूसरे राज्यों से आए प्रवासी शामिल हैं। कोविड-19 महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए गृह मंत्रालय ने कई आदेश राज्यों को दिए हैं। गृह मंत्रालय द्वारा प्रदत अनुदेशों को देखते हुए उपायुक्त डॉक्टर भुवनेश प्रताप सिंह ने संपूर्ण हजारीबाग जिला में 144 निषेधाज्ञा लागू करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि महामारी को नियंत्रित करने के उद्देश्य से पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है, जो 17 मई तक प्रभावी रहेगा।

कोडरमा: 28 दिनों के बाद शुक्रवार की रात कोडरमा में दो और कोरोना पॉजिटिवि मरीज मिले। प्रशासन के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डोमचांच स्थित महिला कॉलेज में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड से रातों-रात उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से होली फैमिली में बनाए गए कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट कराया। जिन दो लोगों के रिपोर्ट पॉजिटिव आए हैं उसमें एक डोमचांच प्रखंड के के बगरीडीह निवासी है। दूसरा जयनगर प्रखंड अंतर्गत तमाय पंचायत के धरायडीह का रहने वालाहैं। इससे पहले कोडरमा अपने एकमात्र संक्रमित मरीज की अस्पताल से छुट्‌टी के बाद ग्रीन जोन में आ गया था, मगर अब वह वापस ऑरेंज जोन में चला गया है।

गढ़वा: जिले में अब तक 23 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है। तीन स्वस्थ्य हो चुके हैं। शनिवार को बंशीधरनगर के अधौरी गांव में प्रवासी मजदूरों के आने की सूचना पर मुखिया और रोजगार सेवक गांव में पहुंचकर सभी को क्वारैंटाइन सेंटर ले जाने के लिए पहुंचे। क्वारैंटाइन सेंटर न जाने की बात कह प्रवासी मजदूरों ने मुखिया के साथ हाथापाई की। दो सिपाही के गांव में पहुंचने पर भी प्रवासी मजदूर नहीं माने और पुलिस से धक्का-मुक्की की। फिर थाना प्रभारी पंकज तिवारी गांव में पहुंचकर श्रमिकों को समझाया तब उन्हें क्वारैंटाइन सेंटर ले जाया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि किसी भी पुलिसकर्मी को इस हाथापाई में चोटें नहीं आई हैं। सिर्फ धक्का-मुक्की का प्रयास किया गया था। उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा गलत अफवाह फैलाई जा रही है कि लाठीचार्ज और पथराव किया गया है।

सिमडेगा: जिले के दोनों कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। उन्हें 14 दिनों तक होम क्वारैंटाइन में रहने को कहा गया है। जिले में अब तक 575 लोगों के सैंपल लिये जा चुके हैं जिसमें से 301 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। 267 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। अब तक यहां 29 लोगों को क्वारैंटाइन जबकि 770 लोगों को होम क्वारैंटाइन किया गया है।

पलामू: पलामू जिले में कोरोना के अब तक आठ केस मिले हैं। इनमें से तीन ठीक हो चुके हैं। शनिवार को तीनों ठीक हो चुके लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पांच नए संक्रमितों को पलामू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है। लेस्लीगंज प्रखंड के तीन कोरोना मरीज को 25 अप्रैल की रात में नवजीवन अस्पताल तुंबागड़ा के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था।

गिरिडीह: जिले के दोनों कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। जिले में अब तक 705 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं जिनमें से दो रिपोर्ट पॉजिटिव जबकि 289 रिपोर्ट निगेटिव आई है। 415 रिपोर्ट का इंतजार है। वहीं, कुल 96 संदिग्धों को क्वारैंटाइन सेंटर जबकि 3985 लोगों को होम क्वारैंटाइन किया गया है।

दुमका: जिले में मिले 2 संक्रमित मरीज के संपर्क में आए सभी 12 लोगों का कोरोना जांच के लिए सैम्पल भेजा गया था।सभी हाई रिस्क कांटेक्ट में आये लोग थे।सभी 12 लोगों का रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया है। क्वारैंटाइन सेंटर में अनधिकृत लोगों का प्रवेश वर्जित है। सिर्फ ड्यूटी में लगे लोग ही प्रवेश कर सकते हैं।

  • राज्य में कुल 157 संक्रमित: रांची के 94, गढ़वा 23, बोकारो 10, पलामू 08, देवघर 04, हजारीबाग में 03, धनबाद 04, गिरिडीह 02, सिमडेगा 02, जामताड़ा 02, दुमका 02, कोडरमा 02 और गोड्डा में 1 मरीज में कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है।
  • राज्य में अब तक 04 की मौत: रांची में तीन जबकि बोकारो के एक मरीज की मौत हो चुकी है।
  • राज्य में स्वस्थ्य हुए 78 मरीज: रांची में 50, बोकारो में 09, पलामू में 03, धनबाद में 02, हजारीबाग में 03, देवघर में 02, गिरिडीह में 02, सिमडेगा में 02, गढ़वा में 02 जबकि राज्य के अन्य जिलों से संक्रमित मरीजों में 03 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रांची के हटिया स्टेशन पर मरीजों और उनके परिजनों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। इसके बाद उन्हें बसों और एंबुलेंस के जरिए उनके घर भेजा गया। ये सभी झारखंड के विभिन्न जिलों से हैं जो इलाज कराने वेल्लोर गए थे। लॉकडाउन के चलते वहां फंस गए थे।




9

Hizbul chief Syed Salahuddin claims responsibility for Handwara attack, admits 'India has upper hand'

A video clip has been shared by BJP spokesperson Sambit Patra, which shows Syed Salahudeen addressing a thin gathering somewhere in Pakistan.




9

AAP MLA Prakash Jarwal arrested in connection with doctor's suicide

A non-bailable warrant was issued against him on Friday.




9

Taliban wants positive relationship with India, welcomes New Delhi's contribution in Afghanistan

We would like to have positive relations with neighbouring countries including India, said Taliban's spokesperson.




9

Coronavirus in India LIVE: 5 pilots of Air India test COVID-19 positive

In India, the state of Maharashtra has emerged as the epicenter of the coronavirus spread where the number of cases witnessed a massive spike recently.




9

'Betaal': Shah Rukh Khan asks fans to submit scary films, says he will make one as well

It stars Viineet Kumar, Aahana Kumra, Suchitra Pillai, Jitendra Joshi, Jatin Goswami, Manjiri Pupala, and Syna Anand, the series will explore age-old secrets and ideologies.




9

'I'm your longing for life': Kangana Ranaut pens down beautiful note for mother

'You arise in my heart', wrote Kangana Ranaut as a tribute to her mother on the special day




9

'Tere Bina' teaser: Salman Khan picks up Jacqueline Fernandez on his shoulder in his Panvel farmhouse

Apart from releasing the teaser of 'Tere Bina', Salman Khan wished his fans 'a very happy Mothers' Day'




9

Concord and the telegraph: read before the Concord Antiquarian Society, January 6, 1902 / by Alfred Munroe

Archives, Room Use Only - F74.C8 M86 1902




9

Outline of the history of the Atlantic cables / by H.F.Q. d'Aligny

Archives, Room Use Only - T801.E1 U53 1868




9

The French Atlantic cable 1869 / Franklin K. Hoyt

Archives, Room Use Only - TK5611.H69 1982




9

The telegraphers' manual of instruction.

Archives, Room Use Only - TK5263.E44 1889




9

Cours élémentaire sur le télégraphe Baudot: à l'usage du personnel du service des transmissions et des aspirants au cours de dirigeur / par Louis Naud ..., C. Beugin..

Archives, Room Use Only - TK5262.N38 1931




9

Notes of a course of seven lectures on electrical phenomena and theories: delivered at the Royal Institution of Great Britain, April 28-June 9, 1870 / by John Tyndall, LL.D. F.R.S

Archives, Room Use Only - QC531.T98 1884




9

Notice sommaire sur la télégraphie sans fil et les appareils de communication électrique sans fil en service dans l'aviation et l'infanterie / Ministère de la guerre, génie

Archives, Room Use Only - UG605.F8 F73 1917




9

Railroad telegrapher's handbook / by Tom French

Archives, Room Use Only - HD8039.T25 F74 1991




9

Lincoln's second inaugural address: its background and development / compiled by Richard W. Byrne

Archives, Room Use Only - E457.944 1865.B97 1958




9

L'opera di Alessandro Volta: scelta di scritti originali / raccolti ed illustrati dal prof. Francesco Massardi ; pubblicati a cura della Associazione elettrotecnica italiana nel 1°. centenario della morte

Archives, Room Use Only - QC517.V92 1927




9

Telephones and telegraphs: 1902.

Archives, Room Use Only - HE7781.U65 1906




9

Verkehrsmittel Telegraph: zur Geschichte der Telegraphie im 19. Jahrhundert bis 1866 unter besonderer Berücksichtigung des Raumes Hannover-Bremen: von der Fakultät für Geistes- und Sozialwissenschaften der Universität Hannover zur Erla

Archives, Room Use Only - TK5174.H36 S45 1980




9

Telephones and telegraphs and municipal electric fire-alarm and police-patrol signaling systems: 1912.

Archives, Room Use Only - HE8819.U65 1915




9

Telephones: 1907.

Archives, Room Use Only - HE8815.U65 1910




9

Edison's open door: the life story of Thomas A. Edison, a great individualist / by Alfred O. Tate, his private secretary

Archives, Room Use Only - TK140.E3.T38 1938




9

Forty years of electrical progress: a reprint of the articles which appeared in the 2000th number of "The Electrician", September 15th, 1916.

Archives, Room Use Only - TK57.F67 1916