1 सीयू 54 पाठ्यक्रमों की 16 केंद्रों में लेगी प्रवेश परीक्षा By Published On :: Sun, 10 May 2020 01:11:00 GMT सीयू में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा की सूचना जारी कर दी गई है। विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 30 मई है। छात्र 25 विषयों के 54 स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए सामान्य श्रेणी, आर्थिक रूप से पिछड़े व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 500 रुपए और अजा, अजजा, दिव्यांग छात्र 250 रुपए जमा करना होगा। हालांकि यूनिवर्सिटी ने अभी तक कोरोना के चलते परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की है। परीक्षा दो पाली सुबह 9.30 से 12 बजे तक और दोपहर 2.30 से शाम 5 बजे तक होगी। सीयू ने प्रवेश परीक्षा के लिए देशभर में 16 परीक्षा केंद्र बनाई है। छत्तीसगढ़ में 8 परीक्षा केंद्र हैं। इसमें बिलासपुर, रायपुर, जगदलपुर, अंबिकापुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, राजनांदगांव है। बिहार में पटना में परीक्षा केंद्र बनाया है। रांची, विशाखापट्टनम, प्रयागराज (इलाहाबाद), भुवनेश्वर, कोलकाता, गोंदिया और जबलपुर में परीक्षा केंद्र बनाया है। खास बात है कि बीएड और एमएड, बीए एलएलबी, बीकाम एलएलबी के लिए कोई उम्र सीमा नहीं है। शेष विषयों के लिए उम्र तय है।पहले दिन बीएससी, बीए की परीक्षा होगीपरीक्षा तिथि घोषित होने के बाद पहले दिन सुबह 9.30 से दोपहर 12 बजे तक बीएससी आनर्स -जैव प्रौद्योगिकी, प्राणीशास्त्र, मानव विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, कम्प्यूटर साइंस, गणित, भौतिकी, इलेक्ट्रानिक्स, बीए आनर्स - मानव विज्ञान (कला), अंग्रेजी, हिंदी, पत्रकारिता एवं जनसंचार, अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान, बैचलर ऑफ सोशल वर्क की परीक्षा होगी। द्वितीय पाली दोपहर 2.30 से शाम 5 बजे तक एमएसडब्ल्यू, बी.लिब. इंफर्मेशन साइंस, बीएससी आनर्स फोरेन्सिक साइंस, बीएससी आनर्स रसायन विज्ञान, डिप्लोमा इन फार्मेसी, बी. फार्म, बीएससी आनर्स -ग्रामीण प्रौद्योगिकी, बीएससी वानिकी, शिक्षा, विशेष शिक्षा (एचआई), विशेष शिक्षा (एलआई) में परीक्षा होगी।शुल्क वापस नहीं होगी : सीयू ने कहा कि यदि अभ्यर्थी का अर्ह-कारी परीक्षा में प्राप्तांक का कुल प्रतिशत, निर्धारित न्यूनतम प्रतिशत से कम है, जो उसका अनंतिम प्रवेश स्वयं निरस्त हो जाएगा और अभ्यर्थी शुल्क की वापसी के लिए दावा नहीं कर सकेगा।दूसरे दिन एमएससी, एम, एमकॉम की परीक्षा : दूसरे दिन सुबह पाली में एमसीए, एमपीएड, बीपीएड, बी.काम (आनर्स) की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में एमएससी-भौतिकी, गणित, प्राणीशास्त्र, वनस्पति शास्त्र, रसायन शास्त्र, कम्प्यूटर साइंस, एमएड, एमएससी फोरेन्सिक साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, ग्रामीण प्रौद्योगिकी, वानिकी, जैव प्रौद्योगिकी, एमए एमएससी मानव विज्ञान, एमए राजनीति विज्ञान, इतिहास, अर्थसास्त्र, अंग्रेजी, हिंदी, पत्रकारिता एवं जनसंचार सहित अन्य विषयों की परीक्षा होगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 अब 6 शहरों से 13200 मजदूरों को 11 ट्रेनों से लाने की तैयारी, साबरमती से 2 ट्रेनें आएगी, राज्य सरकार ने यहां का 506 रु./व्यक्ति किराया भी जमा किया By Published On :: Sun, 10 May 2020 06:23:12 GMT अब 11 ट्रेनों से 13200 और मजदूरों को देश के 6 अन्य शहरों से लाने का प्लान तैयार किया गया है। यह ट्रेनें लखनऊ, दिल्ली, मुजफ्फरपुर, साबरमती, पठानकोट और विजयवाड़ा से यहां पहुंचेंगी। रायपुर रेलवे मंडल को इसे लेकर पत्र मिल गया है। संभवत: पहली ट्रेन साबरमती से रविवार या सोमवार शाम को बिलासपुर के लिए रवाना होगी। इसके लिए 506रुपए टिकट तय किया गया है। दोनाें ट्रेनों के लिए राज्य सरकार ने 14.52 लाख रुपए किराया चुकाया है।छत्तीसगढ़ में पैदल मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है। महिलाएं और पुरुषों के साथ छोटे-छोटे बच्चे भी सफर को तय कर रहे हैं। बिलासपुर में इन बच्चों को निगम की ओर से मास्क दिए गए। फिर बसों से घर भेजा गया।सात ट्रेनों का भी किराया देने की चल रही तैयारी दिल्ली से बिलासपुर, मुजफ्फरपुर से रायपुर के लिए एक-एक, लखनऊ से रायपुर तक 3 और लखनऊ से भाटापारा तक 2 ट्रेनें चलेंगी पठानकोट से चांपा और फिर विजयवाड़ा से बिलासपुर वाली ट्रेन आएगी। विजयवाड़ा से बिलासपुर के लिए प्रति व्यक्ति 505 रुपए है। लखनऊ से रायपुर और लगे हुए जिलों के 3600 मजदूरों को तीन ट्रेनों से लाने की तैयारी है। राज्य सरकार ने इन ट्रेनों में सफर के लिए ऑनलाइन लिंक http:cglabour.nic.in/covid19MigrantRegistrationService.aspx जारी किया है। हेल्पलाइन नंबर 0771-2443809, 9109849992, 7587821800, 7587822800, 9685850444, 9109283986 व 8827773986 पर संपर्क किया जा सकता है।अन्य राज्यों से आने के लिए ई-पास जरूरीदूसरे राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ में प्रवेश के लिए जिस जिले में जाना है, वहां के कलेक्टर से भी ई-पास लेना होगा। राज्य के अफसरों का कहना है कि छत्तीसगढ़ आने के लिए राज्य सरकार से अनुमति लेना जरूरी है। राज्य की सीमा पर फंसे लोगों का कहना है कि उन्होंने पहले छत्तीसगढ़ के ई- पास के लिए आवेदन किया था, लेकिन रिक्वेस्ट रिजेक्ट कर दिया गया। आवेदन क्यों रिजेक्ट किया गया। इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई।रेड जोन से आने वालों को परमिशन नहींअपर मुख्य सचिव सीएम सुब्रत साहू का कहना है कि दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को अपने गंतव्य जिले के कलेक्टर से भी यात्रा की अनुमति लेनी होगी। दूसरे राज्य के जिला कलेक्टर की अनुमति से कोई भी केवल राज्य की सीमा तक आ सकता है। अंदर आने के लिए राज्य की परमिशन जरूरी है। साहू ने बताया कि रेड जोन वाले जिलों के लोगों को किसी भी तरह का पास जारी नहीं किया जा रहा है।ये तस्वीर 9 दिन पहले लखनऊ से आए परिवार की है। साइकिल से पूरा परिवार बिलासपुर पहुंचा तो यहां कोतवाली थाने के सामने उनका स्वास्थ परीक्षण किया गया। इसके बाद इनके गंतव्य मल्हार के लिए रवाना किया गया।विदेश से आने वालों के लिए नियुक्त किए गए अधिकारीविदेश में फंसे छत्तीसगढ़ के निवासियों की वापसी में मदद के लिए प्रेरणा अग्रवाल, एएलओ आवासीय कार्यालय नई दिल्ली को लायजन अधिकारी नियुक्त किया गया है। नई दिल्ली में क्वारैंटीन फैसलिटी, स्वयं के व्यय पर छत्तीसगढ़ आने के लिए टैक्सी, बस सेवा जैसी जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9821665267 औरछत्तीसगढ़ सदन की हेल्पलाइन नंबर 011-46156000 पर संपर्क किया जा सकता है। समन्वय के लिए गृह सचिव अरूण देव गौतम से मोबाइल नंबर 94791-90009 पर संपर्क किया जा सकेगा।छत्तीसगढ़ में कोरोना एक्टिव अब 16छत्तीसगढ़ में कोराेना संक्रमित पांचऔर मरीज शनिवारकोपूरी तरह से ठीक हो चुकेहैं। स्वस्थ होने वालों में 2 महिलाएं, 2 पुरुष और एक बच्चा शामिल है। बच्चा कबीरधाम का है। जबकि एक व्यक्ति दुर्ग और दूसरा सूरजपुर का रहने वाला है। प्रदेश में अब 16 एक्टिव केस हैं। अब तक कुल 59 संक्रमित पाए गए। अभी तक43 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के अब तक 59 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें क्वारैंटाइन सेंटर से भागे झारखंड के पॉजिटिव दो मजदूरों को जाेड़ दें तो यह संख्या 61 होती है। संक्रमितों में अब तक सबसे ज्यादा कोरबा जिले से 28, सूरजपुर 6, रायपुर 7, दुर्ग 9, कवर्धा 6, राजनांदगांव और बिलासपुर से एक-एक पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या 16 है। अब सूरजपुर के 3, दुर्ग के 7, कवर्धा के 5 और रायपुर के एक मरीजका इलाज एम्स में चल रहा है। कटघोरा में 16 अप्रैल के बाद कोई नया केस नहीं आया है। वहां के मरीज 4 अप्रैल से भर्ती होना शुरू हुए और सभी 27 की छुट्टी हो चुकी है।ग्रामीण क्षेत्र के क्वारैंटाइन सेंटरों में गाड़ा जाएगा कचराप्रवासी मजदूरों के लिए जिले और ब्लॉक में बनाए जा रहे क्वारैंटाइन सेंटर में कोरोना संदिग्धों का कचरा जमीन में गाड़कर नष्ट किया जाएगा। संक्रमित कचरा नष्ट करने की यह तकनीकी पूरी तरह सुरक्षित नहीं है। अब तक केवल दो ही संभाग रायपुर और बिलासपुर में कोरोना मरीजों के कचरे को गाइडलाइंस के मुताबिक नष्ट करने के सेटअप हैं। जानकारों का कहना है कि वेस्ट को नष्ट करने के लिए गड्ढा इतना गहरा खोदना होगा, ताकि मवेशी या जानवर इसे खोदकर बाहर न निकाल सकें।कोरोना वेस्ट कोहजार डिग्री में जलाना चाहिए अब तक प्रदेश में करीब 90 हजार से ज्यादा लोग क्वारैंटाइन पीरियड पूरा कर चुके हैं। केवल शहरों में ही नहीं, गांवों में भी लोगों को क्वारैंटाइन किया गया है। कोरोना और क्वारैंटाइन वेस्ट को एक हजार डिग्री पर जलाकर नष्ट करने का प्रावधान है। जमीन में गड़ाए जाने पर खतरे की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। कोरोना संक्रमण को खतरनाक मानते हुए केंद्र और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से इसको डिस्पोज करने का प्रोटोकॉल तय किया गया है। क्वारैंटाइन में रखे गए लोग भी कोरोना के संदिग्ध माने जाते हैं, लिहाजा उनके द्वारा इस्तेमाल होने वाले किसी भी प्रकार की सामग्री के कचरे से संक्रमण की आशंका बनी रहती है।कोरोना अपडेट्सरायपुर : कोरोना से अब तक 6मरीज ठीक हो चुके हैं। इनमें काेई भी मरीज दोबारा बीमार नहीं पड़ा। किसी को न सर्दी, खांसी हुई और न बुखार। मार्च से अब तक कोई मरीज अस्पताल भी नहीं गया। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना से ठीक होने के बाद दोबारा बीमार नहीं पड़ना राहत वाली बात है। चेस्ट एक्सपर्ट औरकोरोना कोर कमेटी के सदस्य डॉ. आरके पंडा औरनेहरू मेडिकल कॉलेज में माइक्रो बायोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ. अरविंद नेरल ने बताया कि स्वस्थ हुए मरीज दोबारा बीमार नहीं पड़े।बिलासपुर : सिम्स के कोरोना वार्ड में 6 लोग भर्ती थे। अब यहां तीन लोग ही बचे है। बाकी तीन की रिपोर्ट निगेटिव मिलने के बाद उन्हें दूसरे वार्डों में शिफ्ट कर दिया गया है। मीडिया प्रभारी आरती पांडेय के अनुसार, जो भर्ती किए गए हैं, बाहर से आए लोग है और इनमें कोरोना के लक्षण नहीं हैं। कोरोना संक्रमण संदेह पर जिले से कुल 933 सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। इनमें707 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। बाहर से आए व्यक्तियों में से 1704 लोगों ने 28 दिन का क्वारैंटाइन पूरा कर लिया है।भिलाई : ट्रेन से आने वाले मजदूरों की स्टेशन पर रैपिड किट से रेंडमली जांच की जाएगी। इसके लिए 4 डॉक्टरों समेत 21 स्वास्थ्य कर्मियों की टीम बनाई गई है। मजदूरों को आने के बाद सबको दी गई जिम्मेदारियों के संदर्भ में ट्रेंड भी कर दिया गया। उन्होंने बताया कि ट्रेन से आने वाले मजदूरों की संख्या 1000 से ज्यादा है, इसलिए सबकी जांच करना संभव नहीं। ऐसे में उन्होंने हर कोच से कम से कम चार लोगों की सिमटोमेटिक जांच करने की प्लान तैयार किया है।रायगढ़ : मजदूरों से भरी बस ओडिशा से डोंगरीपाली के ग्राम गिंडोला पहुंची। इससे उतरे 5 लोगों को पंचायत भवन में बनाए गए क्वारैंटाइन सेंटर भेजा गया। ओडिशा में 200 लोग और फंसे हुए हैं। मजदूरों ने बताया कि 28 लोगों ने 1300-1300 रुपए जमा किए और किराए की बस लेकर वापस आए। वहीं, बिलासपुर औरचांपा से श्रमिकों को लाने के लिए बसों का अधिग्रहण भी किया जा रहा है। जिला पंचायत में हफ्तेभर पहले दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों की संख्या 7200 बताई थी। अब यह संख्या 10200 हो चुकी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today ये तस्वीर बिलासपुर की है। तेलंगाना के सिकंदराबाद से पैदल चलकर ये मजदूर बोकारो स्टील सिटी (झारखंड) के लिए निकले हैं। शहर में भोजन की तलाश में बैठे इन मजदूरों को प्रशासन की कोई मदद नही मिली। जिसके बाद ये आगे बढ़ गए। Full Article
1 Christmas 2015: Bengaluru gets a 50 feet tall statue of Christ By www.dnaindia.com Published On :: Thu, 17 Dec 2015 09:30:00 GMT To make this Christmas season even more special, a 50 feet tall statue of Christ the Redeemer has been installed by Fun World in J C Nagar. Full Article Bangalore
1 Bengaluru leopard scare: 130 schools remain shut By www.dnaindia.com Published On :: Thu, 11 Feb 2016 06:00:00 GMT On Wednesday, there was news that another leopard spotted near VIBGYOR School where a leopard entered on February 7. Full Article Bangalore
1 Budget 2018: Arun Jaitley defends customs duty hike on select imported goods, says it is in 'national interest' By www.dnaindia.com Published On :: Sat, 03 Feb 2018 13:23:00 GMT Jaitley explains in Zee Business interviews. Full Article Bangalore
1 पांच दिनों के भीतर हुई 7 लोगों की मौतें, 21 नए मामले सामने आने के बाद जिले में 230 पॉजिटिव हुए By Published On :: Sun, 10 May 2020 04:25:00 GMT मेरठ में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को फिर दो लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक मसाला कारोबारी और दूसरे शहर विधायक रफीक अंसारी के रिश्तेदार थे।अब जिले मेंमरीजों की संख्या 230 हो गई है। जबकि कानपुर में भर्ती मरीज को मिला दिया जाए तो संख्या 230 हो गई है। इनमें 65 लोगों की अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है, जबकि 13 लोगों की मौत हो चुकी है। दो की मौत शनिवार को हुई है।पिछले 5 दिन में 7 लोग दम तोड़ चुके हैं।सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि मसाला कारोबारी बुढ़ाना गेट निवासी थे। बुखार होने पर शुक्रवार को घर से ही उनका सैंपल लेकर निजी लैब में जांच कराई गई थी, जिसकी रिपोर्ट शनिवार शाम करीब 4:30 बजे आई जो कोरोना पॉजिटिव थी। जैसे ही उन्हें यह जानकारी हुई और पता चला कि स्वास्थ्य विभाग की टीम उन्हें लेने आ रही है तो उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी मृत्यु हो गई।स्वास्थ्य विभाग की टीम उन्हें भर्ती कराने के लिए एंबुलेंस से लेने उनके घर जाती, इससे पहले ही उनकी मौत की सूचना आ गई। कारोबारी के परिवार के आठ लोगों को क्वारैंटाइन कर कोरोना की जांच कराई जाएगी।दूसरी तरफ शहर के इस्लामाबाद इलाके के 70 वर्षीय व्यक्ति की भी मौत हो गई। उन्हें शुक्रवार को कोरोना की पुष्टि हुई थी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today मेरठ में शनिवार को कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 230 तक पहुंच गई है। Full Article
1 24 घंटे में 166 नए मामले सामने आए; अब तक 3376 पॉजिटिव,1499 मरीज ठीक होकर घर लौटे By Published On :: Sun, 10 May 2020 05:34:00 GMT उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का असर तेजी से फैलता जा रहा है। यूपी में बीते घंटे में 166 नए मरीज सामने आने के बाद यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 3376 तक पहुंच गई है, जिसमें एक्टिव1802 शामिल हैं। अब तक यूपी में 1499 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं जबकि अब तक मरने वालों की संख्या 79 तक पहुं गई है।पॉजिटिव केसों का जिलेवार विवरण: आगरा में 743, कानपुर नगर में 294, लखनऊ में 247, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 226, सहारनपुर में 203, मेरठ में 220, फिरोजाबाद में 191, गाजियाबाद में 132, मुरादाबाद में 126, वाराणसी में 82, बुलंदशहर में 61, हापुड़ में 56, अलीगढ़ में 55, रायबरेली-मथुरा में 47-47, बस्ती में 37, अमरोहा में 34, बिजनौर में 42, जालौन, सन्तकबीरनगर में 30-30, शामली में 31, रामपुर में 28, संभल में 27, मुजफ्फरनगर में 26, बहराइच-सीतापुर में 22-22, बागपत में 21, झांसी में 20, सिद्धार्थनगर में 19, बाँदा व प्रयागराज में 18-18, बदायूं में 17, औरैय्या में 13, प्रतापगढ़ में 12 मरीज सामने आए हैं।वहीं बरेली-गोण्डा-मैनपुरी में 11-11, जौनपुर-आजमगढ़- हाथरस-एटा-श्रावस्ती में 9-9, महराजगंज-कन्नौज-चित्रकूट-गाजीपुर में 7-7, अमेठी में 5, लखीमपुर खीरी-पीलीभीत-कासगंज-गोरखपुर-सुल्तानपुर-मिर्जापुर में 4-4, इटावा-उन्नाव-भदोहीं-कुशीनगर-कानपुर देहात-देवरिया में 3-3, हरदोई-बाराबंकी-कौशाम्बी-बलरामपुर- महोबा-फतेहपुर में 2-2, शाहजहांपुर-हमीरपुर-मऊ-अयोध्या में 1-1 पेशेंट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।1387 कोरोना पेशेंट स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए: आगरा से 267, लखनऊ से 179, सहारनपुर से 127, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) से 121, फ़िरोज़ाबाद से 77, मुरादाबाद से 75, मेरठ से 65, गाजियाबाद से 56, कानपुर नगर से 51, बुलन्दशहर से 33, शामली से 27, अमरोहा से 26, बिजनौर व बस्ती से 24-24, वाराणसी, व हापुड़ से 21 मुजफ्फरनगर से 19, सीतापुर से 17, रामपुर व बागपत से 16-16, बदायूं से 13, औरैय्या से 12, अलीगढ़ से 10, आज़मगढ़, रायबरेली व बहराइच से 8-8, बरेली, गाजीपुर, प्रतापगढ़, संभल व महराजगंज से 6-6, जौनपुर व मथुरा से 5, लखीमपुर-खीरी, हाँथरस, कन्नौज व मैनपुरी से 4-4, बाँदा, कासगंज, एटा व श्रावस्ती से 3-3, पीलीभीत, हरदोई, मिर्जापुर, कौशाम्बी, इटावा, गोंडा व सन्तकबीरनगर से 2-2, शाहजहांपुर, बाराबंकी, प्रयागराज, भदोहीं, उन्नाव, मऊ व बलरामपुर से 1-1 कोरोना पेशेंट्स को पूर्णतया स्वस्थ करवाकर डिस्चार्ज किया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today यूपी में संक्रमित मरीजों की संख्या तीन हजार को पार कर गई है। अब तक 79 लोगों की मौत हो चुकी है। Full Article
1 एक मां के संघर्ष की कहानी; एक साल तक कोमा में रहे पति, अपने हौसले के दम पर बच्चों को पढ़ाया, बेटा बना वर्ल्ड नम्बर 2 स्ट्रीट फोटोग्राफर By Published On :: Sun, 10 May 2020 07:05:03 GMT आज मदर्स डे है।यूं तो हर मां अपनी संतान के लिए ईश्वर का ही दूसरा रूप होती हैऔर मां शब्द में हीदुनियां का हर सुख छिपा होता है। लेकिन एक मां के भीतरहमेशा अपने बच्चों और परिवार के लिए सारी खुशियों को समर्पित कर परेशानियों से लड़ने का जज्बा भी होता है। कुछ ऐसी ही कहानी विश्व के दूसरे नम्बर के स्ट्रीट फोटोग्राफर मनीष खत्री की 70 वर्षीया मां शीला खत्री की है। यह कहानी एक मां के उस दृढ़ संकल्प की है, जिसकेपति एक साल तक कोमा में रहे और फिरठीक होने के बाद 6 सालों तक व्हील चेयर पर ही रहे। दुख की इस घड़ी में मां ने अपने बच्चोंको अच्छी तालीम दी। जिसकी वजहसे उनका बेटा दुनिया के दूसरे नम्बर का स्ट्रीट फोटाग्रॉफर बन पाया।शादी के 4 साल बाद ही शुरू हो गया संघर्षशीला कीशादी के महज 4 वर्षों बाद ही उनके संघर्ष की कहानी शुरू हो गई थी। उनके बेटे मनीष खत्री और बहू अंकिता खत्री ने दैनिक भास्कर ऍप से रीयल स्टोरी को साझा किया, जो एक नारी शक्ति की एक मिसाल है। एलआईसी में कर्मचारी मोहन लाल खत्री काशी या यूपी के ही नहीं बल्कि इंडिया के बड़े नामचीन बॉडी बिल्डर थे। दर्जनों खिताब इनके नाम रहे। मई 1972 में इनकी शादी मुंबई की रहने वाली शीला खत्री से हुई। फरवरी 1773 में बड़े बेटे मनीष खत्री का जन्म हुआ। ठीक एक साल बाद छोटे बेटे मुकेश खत्री का जन्म हो गया।8 दिसम्बर 1974 को आया शीला के जीवन में वह मनहूस दिनयह तस्वीर शीला खत्री की है। इनके जीवन में 8 दिसम्बर 1974 को वह मनहूस दिन आया जिसमें उनके पति कोमा में चले गए।तिमोहन लाल खत्री कानपुर से बस द्वारा काशी आ रहे थे। राजघाट पुल (काशी) में बस कोहरे की वजह से ट्रेन की पटरी पर गिर गयी। दर्जनों लोगों की मौत हो गयी। शीला खत्री को जैसे ही पता चला वो अस्पताल भागी, तब तक उनको किसी ने बताया कि लाल निशान लगाकर उनके पति को भी रखा गया है। पास जाकर देखा तो सांस चल रही थी। पति को लेकर वो तुरंत कबीरचौरा अस्पताल से बीएचयू लेकर चली गयीं।यहां कुछ दिनों तक इलाज के बाद बीएचयू के जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया।एक साल तक मोहन लाल खत्री कोमा में रहे। दांत टूट जाने और चोट की वजह से नली से लिक्विड ही खाते रहे। पूरे साल दोनों छोटे बच्चों को पालते हुए वो रामघाट से सरसुंदर लाल अस्पताल आती रहीं। उसके बाद जब होश आया तो कमर के नीचे का हिस्सा पेरेलाईस हो गया। वो व्हील चेयर पर आ गए। शीला खत्री ने दोनों छोटे बच्चों के साथ पति का भी पूरा ख्याल रखा। परिजनों ने कोमा की बात सुनते ही साथ छोड़ दिया था। पिता मोहन लाल के शागिर्दों ने बुरे वक्त में कुछ मदद किया।कठिन दिनों में भी बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिए शीला ने किया संघर्षइस तस्वीर में शीला खत्री अपने बेटे मुकेश खत्री और बेटी अंकिता खत्री के साथ मौजूद हैं।अंकिता ने बताया कि माँ इंटर पास थी। पति की हालत देख कर उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई शुरू कर दी थी। जनवरी 1981 में पिता जी की मौत हो गयी और माँ का कुछ दिनों बाद ही थर्ड ईयर का पेपर था। हिम्मत रखकर वो पेपर देने गयी। उस समय दोनों बच्चे 8 और 7 साल के थे। कुछ दिनों बाद उन्हें पति की जगह एलआईसी में नौकरी मिल गयी। गोपी राधा इंटर कालेज में दोनों बच्चों को स्पेशल क्लास केवल प्रात: 7 से 10 अटेंड कराकर अपने आवास कबीर नगर लेकर चली जाती थीं। फिर दोनों छोटे बच्चों को घर में ताला बंद कर नौकरी करने जाती थी। समाज के तमाम तानों के बीच उन्होंने दोनों बच्चों की परवरिश की।दोनों बच्चे धीरे-धीरे पढ़ाई में आगे बढ़ने लगे। मनीष ने बीएचयू से एमएफए की पढ़ाई के दौरान गोल्ड मेडल भी पाया। जिस प्रकार मांने अपने पति द्वारा बनाए मकान को अंतिम निशानी मान कर बनारस नहीं छोड़ा, उसी प्रकार उनके पुत्र मनीष ने नौकरी के कई बड़े ऑफ़र मिलने बावजूद माँ का साथ नहीं छोड़ा और बनारस को ही अपनी कर्मभूमि बनाया।आज वो दुनियां के नम्बर दो वर्ल्ड स्ट्रीट फोटोग्राफर है।मनीष के पास 9 लाख से ज्यादा फोटोग्रॉफ का संग्रहमनीष भारत के पहले शख्स है. जिनके पास बनारस शहर की 9 लाख से ज्यादा फोटोग्राफ का संग्रह है। आज वो काशी की कला और संस्कृति के संवर्धन के लिए समर्पित हैं और इस पुरातन नगर और इसके इतिहास पर आधारित इनकी 11 से ज्यादा पुस्तकों प्रकाशित हो चुकी हैं। छोटे भाई मुकेश खत्री एजेंसी और प्रेस का काम भाई के साथ ही करते है।शीला खत्री के पति मोहन लाल खत्रीइंटनेशनल लेबल के बॉडी बिल्डर थे। उन्होंने 1968-69 में मिस्टर यूपी, मसलमैन ऑफ यूपी का खिताब1968-69 में, मिस्टर इंडिया 1968-69 में थर्ड प्लेस, मसलमैन ऑफ इंडिया 1969 में पाँचवां स्थान फिर सिंगापुर इंटरनेशल फिजिक्यु कांटेस्ट सेलेक्ट हुए 1969 में, लेकिन पैसे के अभाव में जा नहीं पाए थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today यह तस्वीर शीला खत्री और उनके पति मोहनलाल खत्री के शादी के दौरान की है। शादी के चार साल बाद ही एक एक्सीडेंट में शीला के पति कोमा में चले गए जिसके बाद उनके संघषोँ का दौर शुरू हुआ। पति के कोमा में जाने के बाद भी उन्होंने हौसला नहीं छोड़ा और दोनों बच्चाें को अच्छे से देखभाल की। Full Article
1 Taiwan Dragons vs Hsinchu Titans, Dream11 Prediction: Best picks for TDG vs HST today in Taipei T10 League By www.dnaindia.com Published On :: Sun, 10 May 2020 01:56:00 GMT TDG vs HST Dream11 Team - Check My Dream11 Team, Best players list of today's match, Taiwan Dragons vs Hsinchu Titans Dream11 Team Player List, TDG Dream11 Team Player List, HST Dream11 Team Player List, Dream11 Guru Tips, Online Cricket Tips, Taiwan Dragons vs Hsinchu Titans Head to Head. Full Article Sports Cricket
1 मकान मालिक के कुत्ते ने 5 साल की बच्ची पर किया हमला,12 घाव हुए By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT मकान मालिक के राेटवीलर प्रजाति के खूंखार कुत्ते ने किराएदार की 5 साल की बच्ची पर हमला कर दिया। पिता, मां समेत 7 लाेग बच्ची काे बचाने दाैड़े, बावजूद इसके कुत्ते ने बच्ची के शरीर पर 12 घाव कर दिए। घटना काेलार की राजहर्ष काॅलाेनी स्थित जैमिनी अपार्टमेंट की है। बच्ची के पिता की शिकायत पर काेलार पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया है।दरअसल, ओला टैक्सी चलाने वाले भाग्येश शर्मा जैमिनी अपार्टमेंट में अपने परिवार सहित किराए से रहते हैं। गुरुवार शाम साढ़े छह बजे वे दूध लेने गए थे। लाैटकर आए ताे उन्हें देखकर उनकी बेटी शिवन्या नीचे आ गई। तभी मकान मालिक अंकेश जैमिनी के पाेर्च में बंधे कुत्ते ने झटके से चैन ताेड़ी और शिवन्या पर हमला कर दिया। भाग्येश ने शाेर मचाया और बेटी काे बचाने दाैड़े। उनकी आवाज सुनकर दूसरे किराएदार, पत्नी और दाे राहगीर भी आ गए। उन्हाेंने बमुश्किल शिवन्या काे कुत्ते से छुड़ाया। इलाज के लिए जेके अस्पताल लेकर गए। शिवन्या काे बाएं पैर की जांघ आ पेट पर 12 गहरे घाव हुए हैं।डेढ़ महीने पहले मां को दिए थे जख्मभाग्येश ने बताया कि यह कुत्ता बेहद खूंखार है। 28 मार्च काे मेरी मां 72 वर्षीय सरला बालकनी में बैठी थीं, तब इसी कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया था। मां काे जांघ और कूल्हे में 10 जगह दांत लगे थे, उनका अभी तक इलाज चल रहा है। तब अंकेश ने कुत्ते काे कहीं भेज दिया था, लेकिन 15 दिन बाद फिर ले आए। कुत्ते के हमले में घायल शिवन्या। (इनसेट) कुत्ते द्वारा काटे जाने पर बने गहरे घाव। कुछ घाव ताे इतने गहरेे हैं कि मांस बाहर निकल आया।राेटवीलर प्रजाति...खूंखार नस्ल का है कुत्ताकुत्ताें की तमाम नस्लाें में राेटवीलर सबसे खूंखार माने जाते हैं। यही वजह है कि यूराेप व अमेरिका के कई शहराें में इस नस्ल के कुत्ताें काे रहवासी इलाकाें में पालने की अनुमति नहीं है। 2017 में राेटवीलर नस्ल के कुत्ते ने पानीपत हरियाणा के कलहेड़ी में अपने मालिक काे मारकर खा लिया था। पेट लवर सुनीता जाेशी का कहना है कि हमारे देश में इस नस्ल के कुत्ते के पालने पर प्रतिबंध नहीं है, लेकिन यह अग्रेसिव हाेता है, इसलिए इसे पालने के लिए अतिरिक्त सावधानी रखने की जरूरत हाेती है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Landlord's dog attacked 5-year-old girl, 12 wounds Full Article
1 मानसिक विकलांग दो बेटों को शासन की सुविधाएं दिलाने 17 साल से संघर्ष कर रही एक मां, तो दूसरी ने बेटे को पढ़ाकर बनाया काबिल By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT सुनील यादव.मेरी तकदीर में एक भी गम नहीं होता, अगर तकदीर लिखने का हक मेरी मां को होता। मां जिसके लबों पर कहीं बद्दुआ नहीं होती। मां जो कभी खफा नहीं होती। मां शब्द छोटा है पर इसमें ब्रह्मांड समाया है। हर बच्चे की पूरी दुनिया उसकी मां के इर्द-गिर्द होती है। वही उसकी ताकत और ऊर्जा का सबसे बड़ा स्त्रोत है।मां कहीं गुरु बनकर कामयाबी दिला रही है तो कहीं मां अपनी खुशियों को त्याग कर संतान का भविष्य गढ़ रही है। मां के त्याग और संघर्ष जिंदगी बदल रहे हैं। आज रविवार को मदर्स डे के मौके पर ऐसी ही दो मां के संघर्ष की कहानी आपसे साझा कर रहे हैं।मां की विवशता : जिगर के टुकड़ों को रखती है जंजीरों से बांधकरमां के ऊपर कितनी भी मुसीबतें आएं, वह कभी अपने बच्चों पर तकलीफ नहीं आने देती। जीवन संघर्ष से भरा होगा तो भी अपने बच्चों के लिए उसके चेहरे पर हमेशा मुस्कान होगी, लेकिन नगर में एक ऐसी भी मां है, जो अपने जिगर के टुकड़े को जंजीरों से जकड़ कर रखती है। शायद आप इसे सौतेली मां समझेंगे। नहीं ये सगी मां ही है, वह ऐसा गुस्से या शौक से नहीं करती। अभागिन मां अपनी औलाद के खातिर ही ऐसा करने को मजबूर है। दरअसल इस मां के दो बेटे मानसिक रुप से बहुविकलांग हैं। उनकी सुरक्षा के खातिर इस मां को ऐसा कदम उठाना पड़ रहा है। कहानी नगर के वार्ड 17 सतलापुर निवासी सुशीला देवी प्रजापति (60 वर्षीय) की है। तीन बेटे और एक बेटी है। बेटी की शादी कर विदा कर दिया है तो बड़े बेटे अंबिका शरण को पढ़ा- लिखाकर इंजीनियर बना दिया है। दो बेटे भगवती शरण और अजय प्रकाश मानसिक रोगी हैं। जिन्हें खुला रखना या अकेला छोड़ना उनके लिए खतरे से खाली नहीं है।बचपन में पिता की मौत तो मां ने अंगुली पकड़कर दिखाई राहनगर के लिटिल स्कॉलर हायर सेकेंडरी स्कूल के संचालक नितिन लोहानी का बचपन कड़े संघर्ष में बीता है। वे बताते है कि बचपन में ही पिता का निधन होने के बाद मां पुष्पा लोहानी के ऊपर ही हम दोनों भाई-बहन की परवरिश का जिम्मा आ गया था, लेकिन मां घबराई नहीं। पुष्पा लोहानी बताती है कि पति के जाने के बाद मेरे ऊपर बच्चों का लालन-पालन, अच्छी शिक्षा दिलाने के साथ ही स्कूल को आगे बढ़ाने की दोहरी चुनौती थी, लेकिन में इस से घबराई नहीं। वहीं नितिन बताते है कि मां ने कभी पापा की कमी नहीं खलने दी। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मेरी मां ने मुझे मातृत्व के बहुत से पहलुओं से परिचित कराया है। बीटेक करने के बाद जब मैं हौंडा में प्रोडक्शन इंजीनियर था, तब मम्मी, उनके और पापा द्वारा स्थापित मिडिल स्कूल का संचालन कर रहीं थीं। एक अच्छी कॉरपोरेट नौकरी में मेरी अरुचि वो समझ गई थीं और एक दिन मेरे बोलने से पहले उन्होंने मुझे नौकरी छोड़ने के लिए कह दिया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today One mother struggling for 17 years to provide facilities for governance to two mentally challenged sons, and the other made a son capable of teaching Full Article
1 दूध डेयरियां सुबह 10 बजे तक खुलीं By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT दो दिन पहले तक शहर ग्रीन जोन में होने के कारण लोगों को खाने-पीने के सामान की कोई चिंता नहीं थी। गुरूवार शाम को जिले में पहले संदिग्ध युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण हुए टोटल लॉक डाउन से शहर में दूसरे दिन भी सुबह से ही सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।सुबह सात बजे से दस बजे तक दूध डेयरियां खुलने से लोगों को थोड़ी राहत रही,अचानक से बंद के कारण कई लोग सुबह अपनी आदत अनुसार थैले लेकर सब्जी वालों को ढूंढ़ते हुए दिखे जो निराशा के साथ वापस गए।वही पुलिस की सघन चैकिंग के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसर दिखाई दिया।जगह-जगह लगे बेरिकेड्स पर खड़े पुलिसकर्मी हर आने-जाने वाले से बाजार में आने का कारण पूछते नजर आए साथ ही बिना कारण आए लोगों को मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घर पर ही रहने की समझाइश देकर वापस भेजा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 गुजरात से लौटे 13 मजदूरों की स्क्रीनिंग कर छात्रावास में किया क्वारेंटाइन By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT ग्राम चक हरिपुर में गुजरात से एक दर्जन से ज्यादा मजदूर निजी बस से लौटकर अपने घर वापस पहुंचे, उन्हें चक हरिपुर के स्कूल भवन के सामने ही एक खुले मैदान में छायादार पेड़ों के नीचे बैठाकर स्क्रीनिंग की गई।एक महिला 3 बच्चे सहित 13 लोगों के स्वास्थ्य की जांच सेक्टर मेडिकल अधिकारी बजरंगगढ़ डॉ. अनुराधा नैयर ने की। इस दौरान ग्रामीणों की सर्दी जुकाम खांसी सहित अन्य बीमारियों की हिस्ट्री भी ली गई। उनकी ट्रेवल हिस्ट्री के बाद 13 सदस्यों को एकलव्य छात्रावास में क्वॉरेंटाइन किया गया।मौके पर सेक्टर मेडिकल अधिकारी डॉ. अनुराधा नैयर के साथ सुपरवाइजर रामबाबू नामदेव, फार्मासिस्ट प्रमोद शर्मा, सीएचओ पूरापोसर रंजना नलवाया, एएनएम रामवती शर्मा सहित उनकी टीम ने 13 आदिवासी एवं पटेलिया परिवारों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इसके बाद ग्राम चक सकततपुर में भी एक व्यक्ति रीवा से आया था उसकी भी जांच की गई उसको भी उसके घर पर ही 14 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन कर उसको हिदायतें मौके पर दी गई। साथ ही संबंधित स्वास्थ्य केंद्र की टीम को निगरानी की जांच के लिए कहा गया है।जिले भर में लगातार मजदूरों का आना जारी है। ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले डेढ़ माह से लॉक डाउन के कारण देश के कई हिस्सों से गुना जिले में मजदूरों का आना जारी है। शहर के अलग-अलग प्वाइंटों पर पुलिस ने सख्त पहरा बिठा रखा है कि कोई व्यक्ति सीधे घर जाकर न छिपे। जो व्यक्ति बाहर से शहर में आते ही किसी भी व्यक्ति को सर्व प्रथम उसकी कोविड 19 कोरोना जांच कराना आवश्यक है। अगर वह ऐसा नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान भी है। उसकी कोरोना वायरस जांच के बाद ही उसे होम क्वॉरेंटाइन या अस्पताल में आइसोलेट किया जाता है। अगर कोई व्यक्ति चोरी छुपे घर चला जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। यह बाहर से आने वाले कोई भी व्यक्तियों ने सबसे पहले अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्र या आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत सचिव या फिर स्वास्थ्य कार्यकर्ता से संपर्क कर अपने स्वास्थ्य की जांच करवा उनकी सलाह माने। तभी हमारा जिला कोरोना मुक्त हो सकेगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 13 workers who returned from Gujarat were screened and quarantined in hostels Full Article
1 11 को जो जहां है वहीं से 15 मिनट करेगा विरोध प्रदर्शन By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT श्रम कानूनों में किए गए सुधारों के खिलाफ 10 संगठनों व केंद्रीय यूनियनों ने विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। लॉकडाउन को देखते हुए इस आंदोलन में जो जहां है वहीं से विरोध प्रदर्शन करेगा। 11 मई को सुबह 10 से 11 बजे के बीच 10-15 मिनट विरोध जताया जाएगा। इन संगठनों का आरोप है कि मप्र सरकार द्वारा लागू किए गए कथित श्रम सुधारों से अब हर मजदूर बंधुआ की श्रेणी में पहुंचा दिया गया है। यह एक तरह गुलामी प्रथा की वापसी है। इस विरोध प्रदर्शन में भाजपा व आरएसएस समर्थित भारतीय मजदूर संघ के अलावा सभी यूनियनें शामिल हैं। इनमें इंटक, एटक, सीटू, हिंद मजदूर सभा, एआईयूटीयूसी और बीमा, बीएसएनएल एवं बैंक से जुड़ी यूनियनें शामिल हैं।8 की जगह 12 घंटे की शिफ्ट मतलब बेरोजगारी : सीटू के विष्णु शर्मा, एटक के लक्ष्मीनारायण नामदेव, एआईयूटीयूसी के लोकेश शर्मा आदि ने बताया कि सरकार दावा कर रही है कि 12 घंटे की शिफ्ट से रोजगार बढ़ेगा। जबकि हकीकत यह है कि पहले 8-8 घंटे की तीन शिफ्ट में ज्यादा लोग काम कर सकते थे। अब एक शिफ्ट खत्म हो रही है। उन्होंने कहा कि 8 घंटे काम का हक मजदूरों ने अपना खून बहाकर हासिल किया था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 15 वाहन चालकों के बनाए चालान, 3650 रुपए वसूले By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT शनिवार सुबह कई दुकानदारों ने चोरी छिपे प्रशासन के नियमों के विरुद्ध दुकान खोलने की सूचना पुलिस को मिली। इस पर पुलिस ने शहर में भ्रमण कर दुकानदारों को समझाइश दी। उन्होंने लोगों से कहा कि नियम अनुसार ही दुकान खोलें नही तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।दरअसल प्रशासन ने बाजार में लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अलग-अलग दिन अलग-अलग दुकानों को खोलने की व्यवस्था की थी। लेकिन शनिवार को शहर में कई दुकानदार चोरी छिपे दुकानों से सामान बेच रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने कई किराने और जनरल स्टोर सहित अन्य दुकानों पर पहुंचकर लोगों को समझाइश देकर छोड़ दिया। पुलिस ने दुकानदारों से कहा कि नियम अनुसार दुकान खोलें। इस दौरान पुलिस ने 15 मोटरसाइकिल सवारों के चालान बनाए यह लोग बिना वजह के 2 और 3 सवारियों को बैठाकर शहर में घूम रहे थे। पुलिस ने इनके चालान बनाकर 3650 रुपए के चालान बनाए। थाना प्रभारी रोहित दुबे ने बताया कि सुबह ऐसे कई दुकानदारों की सूचना मिली जो चोरी छुपे कई दुकानदारों द्वारा भीड़ ल गाकर सामान बेचा जा रहा है। जो कि सोशल डिस्टेंस का पालन भी नहीं किया जा रहा है।इस पर कई दुकानदारों को समझाइश देकर छोड़ दिया गया। वहीं कई लोग बेवजह मोटरसाइकिल पर 2 से 3 लोग बैठाकर घूम रहे थे। ऐसे लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Challans made by 15 drivers for violating lockdown, recovered Rs 3650 Full Article
1 मेंटेनेंस के लिए सुबह 8 से 12 बजे तक बंद रहेगी बिजली By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT बिजली कंपनी द्वारा मानसून पूर्व 33 केवी लाइन का मेंटेनेंस किया जा रहा है। यह मेंटेनेंस का कार्य क्षेत्र के सभी 8 फीडरों पर किया जाएगा। इसके लिए इन फीडरों से सप्लाई होने वाली बिजली सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी। बिजली कंपनी के डीई के अनुसार बिजली कटौती के समय में परिवर्तन भी किया जा सकता है।मेंटेनेंस के तहत 10 मई को 132 केवी मुंगावली सब स्टेशन पर मेंटेनेंस किया जाएगा। इससे मुंगावली एवं बिल्हेरू सब स्टेशन से जुड़े क्षेत्र की बिजली गुल रहेगी। 11 मई को अथाईखेड़ा फीडर के अथाईखेड़ा और मलावनी सब स्टेशन से जुड़े क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी, 12 मई को पिपरई फीडर के कुकरेठा सब स्टेशन से भरियाखेड़ी से जुड़े गांव की बिजली गुल रहेगी, 13 मई को अथाईखेड़ा फीडर के अथाईखेड़ा सब स्टेशन से मलावनी सब स्टेशन के गांव, 14 मई को पिपरई फीडर के पिपरई और तमाशा सब स्टेशन से जुड़े गांव की बिजली गुल रहेगी। इसी प्रकार 15 मई को बामौर फीडर के थूबोनजी से गरेंठी सब स्टेशन से जुड़े गांव, 16 मई को सेहराई फीडर के सेहराई सब स्टेशन से बरखाना सब स्टेशन से जुड़े गांव और 18 मई को मुंगावली सब स्टेशन से बिल्हेरू सब स्टेशन तक के क्षेत्र से जुड़े गांव का विद्युत प्रदाय सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 होम क्वारेंटाइन में नहीं माने तो बाहर से आए 11 लोगों को भेजा क्वारेंटाइन सेंटर By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना महामारी से बचाव के लिए पूरे देश में केंद्र सरकार ने लॉकडाउन लगाया है। लॉकडाउन के कारण क्षेत्र के कई लोग जो दूसरे प्रदेशों और शहरों में फंस कर रह गए हैं।इन लोगों को अपने गांव आने के लिए प्रशासन द्वारा छूट दी गई है। इसके तहत इन लोगों को इजाजत के बाद अपने गांव लाया जा रहा है। इसके तहत कई लोग क्षेत्र में बाहर से आए हैं। इनमें कई लोग ऐसे हैं जो इंदौर जैसे रेड जोन वाले शहरों से आए हैं।इन लोगों को स्क्रीनिंग के बाद प्रशासन ने होम क्वारेंटाइन में रहने के निर्देश दिए थे। लेकिन इन लोगों द्वारा होम क्वारेंटाइन का सही तरीके से पालन नहीं किया जा रहा था। ऐसे में इनमें से किसी के भी कोरोना पॉजिटिव होने की स्थिति में उनके परिवार व मोहल्ले के साथ शहर में संक्रमण के खतरे को देखते हुए शनिवार को प्रशासन ने उन्हें शासकीय बालिका छात्रावास भवन में बनाये गए क्वारेंटाइन सेंटर में पहुंचाया है। एसडीएम सुरेश जाधव, तहसीलदार कमल सिंह मंडेलिया व थाना प्रभारी सुरेशचंद नागर ने अपने अमले के साथ 11 लोगों को उनके घरों से निकाल कर यहां बनाये गए सेंटर पर क्वारेंटाइन कराया गया है।इस दौरान इंदौर से आई एक महिला व उसके छोटे छोटे बच्चों को सुरक्षा की दृष्टि से क्वारन्टीन सेंटर पर न रखते हुए घर पर ही क्वारन्टीन कराया गया है। उसे निर्देशों का पूरी तरह से पालन करने की सख्त हिदायत दी है। जांच के बाद इन सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।सेंटर पर रहेगी पुलिस की सुरक्षाक्वारन्टीन सेंटर में रखे गए लोग लगातार पुलिस की सुरक्षा में रहेंगे। यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सभी का समय-समय पर परीक्षण किया जाएगा। इनके भोजन आदि की व्यवस्था नगर परिषद द्वारा की जाएगी।इनकी रिपोर्ट आने तक क्वारेंटाइन रखा जाएगाकमल सिंह मंडेलिया, तहसीलदार शाढ़ौरा के मुताबिक, इन लोगों को इनकी रिपोर्ट आने तक क्वारेंटाइन रखा जाएगा। जब तक यह लोग क्वारेंटाइन सेंटर में है तब तक इनकी प्रशासन द्वारा निगरानी की जाएगी। इन लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं।सुरेश जाधव, एसडीएम अशोकनगर के मुताबिक,लोगों में जागरुकता की आवश्यकता है। बाहर से आने वाले लोग स्वयं अपने घर में क्वारेंटाइन में रहें। खुद सुरक्षित रहें व अपने परिवार और दूसरे लोगों को भी सुरक्षित रखें। यदि इनके द्वारा इसकी अवहेलना की गई तो प्रशासन द्वारा सख्ती के साथ क्वारेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Quarantine center sent 11 people from outside if home is not accepted in quarantine Full Article
1 बिजली चोरी पकड़ी तो कर्मचारियों को पीटा By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT बिजली कंपनी के कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। वितरण केंद्र रामपुर के सहायक प्रबंधन उपेंद्र सिंह कुशवाह ने आरोन थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई। यह मामला ग्राम मोहरी कला का बताया जाता है, जहां बिजली चोरी के मामलों को पकड़ा गया था। आरोपी राकेश रघुवंशी, ऋषभ रघुवंशी, रेशू, रजत सभी निवासी मोहरी कला ने कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी। उस समय कंपनी के जितेंद्र बोस, देवेंद्र झा, सूर्य प्रताप यादव आदि प्रकरण बना रहे थे। आरोपियों पर 50 हजार रुपए बिजली का बिल बकाया था। इसलिए उसका कनेक्शन काट दिया गया था। इसके बावजूद वह बिजली की चोरी कर रहे थे। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 कॉलेजों का नया शिक्षक सत्र इस बार 20 अगस्त से 1 सितंबर के बीच By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना संकट के चलते इस बार कॉलेजों का शैक्षणिक सत्र पूरी तरह बदल सकता है। 20 अगस्त से एक सितंबर के बीच शुरू होने की संभावना है। पीजी कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के कॉलेज और यूनिवर्सिटी में अकादमिक कैलेंडर बनाने, परीक्षा आयोजित कराने संबंधी उपाय कर अनुशंसा करने के लिए राजभवन की ओर से 6 सदस्यीय समिति का गठन किया गया था। समिति का संयोजक जीवाजी यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला को बनाया गया था। समिति के सदस्यों के बीच अकादमिक सत्र 20 अगस्त से 1 सितंबर के बीच शुरू करने पर सहमति बनी है। इसके अलावा परीक्षा की समय सीमा दो घंटे तय किए जाने पर भी सहमति बनी है। इससे 3 शिफ्टें परीक्षाएं कराई जा सकेंगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 11 को जो जहां है वहीं से 15 मिनट करेगा विरोध प्रदर्शन By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT श्रम कानूनों में किए गए सुधारों के खिलाफ 10 संगठनों व केंद्रीय यूनियनों ने विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। लॉकडाउन को देखते हुए इस आंदोलन में जो जहां है वहीं से विरोध प्रदर्शन करेगा। 11 मई को सुबह 10 से 11 बजे के बीच 10-15 मिनट विरोध जताया जाएगा। इन संगठनों का आरोप है कि मप्र सरकार द्वारा लागू किए गए कथित श्रम सुधारों से अब हर मजदूर बंधुआ की श्रेणी में पहुंचा दिया गया है। यह एक तरह गुलामी प्रथा की वापसी है। इस विरोध प्रदर्शन में भाजपा व आरएसएस समर्थित भारतीय मजदूर संघ के अलावा सभी यूनियनें शामिल हैं। इनमें इंटक, एटक, सीटू, हिंद मजदूर सभा, एआईयूटीयूसी और बीमा, बीएसएनएल एवं बैंक से जुड़ी यूनियनें शामिल हैं।8 की जगह 12 घंटे की शिफ्ट मतलब बेरोजगारी : सीटू के विष्णु शर्मा, एटक के लक्ष्मीनारायण नामदेव, एआईयूटीयूसी के लोकेश शर्मा आदि ने बताया कि सरकार दावा कर रही है कि 12 घंटे की शिफ्ट से रोजगार बढ़ेगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 कोरोना से 61 वर्षीय महिला की आंतों को खून पहुंचाने वाली नली हो गई थी ब्लॉक, एम्स के डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर बचाई जान By Published On :: Sun, 10 May 2020 01:20:57 GMT कोराेना के उपचार के लिए एम्स में देश की पहली सर्जरी की गई है। कोरोना संक्रमण के कारण 61 वर्षीय महिला के पेट और आंतों को रक्त पहुंचाने वाली मुख्य रक्तवाहिका नली में ब्लॉकेज हो गए थे। यह भी अपनी तरह का देश का पहला मामला है। वर्ना कोरोना श्वास नलियों पर अटैक करता है। महिला को बहुत तेज पेट दर्द हो रहा था। कोई रास्ता न देख डॉक्टर्स ने सर्जरी का फैसला लिया, जबकि महिला को पहले से ही डायबिटीज और हायपरटेंशन जैसी बीमारियां थी, जो कोरोना की रिस्क और बढ़ा देती है। ऑपरेशन के बाद महिला ठीक है। इससे पहले सिर्फ फ्रांस में इस तरह का एक मामला रिपोर्ट हुआ है, जिसमें 79 वर्ष की एक महिला की सर्जरी की गई थी।नहीं काम आई कोई दवा...एम्स के प्रवक्ता डॉ लक्ष्मीप्रसाद ने बताया कि बुखार और निमानिया के कारण महिला को 28 अप्रैल को एम्स में भर्ती किया गया था। इलाज के दौरान शुक्रवार को उन्हें अचानक पेट दर्द हुआ। सीटी स्कैन किया तो पता चला कि वह सुपीरियर ऑर्टरी थ्रोम्बोसिस पीड़ित है। यानी कोरोना संक्रमण के कारण आहार-नाल और पेट से जुडे अंगों को रक्त की आपूर्ति करने वाली मुख्य रक्त-वाहिका में ब्लॉकेज के कारण खून के थक्के जम गए थे। दवाओं से कोई राहत नहीं मिली तो फिर आपातकालीन सर्जरी का फैसला लिया गया।देश का पहला केस है... एम्स के डॉयरेक्टर डॉ. सरमन सिंह ने बताया कि सामान्य परिस्थितियों में भी 60 वर्ष से अधिक आयु के मरीज की डायबिटीज और हायपरटेंशन जैसी बीमारियों के साथ सर्जरी जोखिमपूर्ण होती है। कोरोना निमाेनिया, आंत में सूजन आदि के कारण यह दुर्लभ परिस्थिति बन गई थी। कोरोना के कारण इस तरह की स्थिति निर्मित होने का भी यह देश का पहला मामला है। डॉक्टरों ने आंत के एक हिस्से को निकालकर ब्लॉकेज दूर किए और महिला की जान बचाई। फिलहाल वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर कोविड आईसीयू में है।ये थे टीम में शामिलअसिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अजीत, डॉ. आकाश चारी, डॉ. आगोश की टीम ने सर्जरी की। एनीस्थिसिया टीम में डॉ. सुनैना तेजपाल, डॉ. शशि, डॉ. राजेश और डॉ. श्रीनिवास थे, जबकि नर्सिंग स्टॉफ में रमेश, सुमित और साजन, एनीस्थिसिया तकनीशियन शशिकांत शामिल रहे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 61-year-old woman from Corona had a tube that bleed her intestines, AIIMS doctors saved her life by performing an operation Full Article
1 लॉकडाउन में तीन दिन बाद फिर राहत, आज से 4 की बजाय अब 10 घंटे खुलेंगी दुकानें By Published On :: Sun, 10 May 2020 02:25:00 GMT शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है, लोगों की परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन ने अब प्रतिबंधित श्रेणी का व्यवसाय छोड़कर सभी दुकानों पूरे 10 घंटे खोलने की छूट मिली है।अब तक दुकानें खोलने का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक का था, लेकिन इस दौरान ग्राहकों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने दुकानें खोलने का समय सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक करने का आदेश जारी कर दिया है। हालांकि प्रतिबंधित श्रेणी के व्यवसायों पर अब भी रोक बनी रहेगी। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन चल रह हौ। सीहोर जिले में भी लॉकडाउन का तीसरा फेस चल रहा है। ऐसे में जिला प्रशासन ने तीन दिन पहले प्रतिबंधित श्रेणी के व्यवसाय को छोड़कर अन्य सभी दुकानें बाजार क्षेत्र में प्रतिदिन सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे खोलने के आदेश जारी किए थे। सुबह के समय मात्र 4 घंटे दुकानें खुलने से बाजार में अचानक ग्राहकी उमड़ आती है, जिससे दुकानों पर भीड़ लग जाती है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा था। लेकिन प्रशासन ने बाजार में होने वाली भीड़ को रोकने और आमजनों की सुविधा के 5 मई को जारी आदेश में संशोधन करते हुए अब बाजार क्षेत्र में उन दुकानों को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक खोलने की छूट दी। हालांकि शनिवार को यह आदेश दोपहर 12 बजे सार्वजनिक हुआ, तब तक शहर की सभी दुकानें बंद हो चुकी थीं। इसलिए अब रविवार से दुकानें शाम 6 बजे तक खुली रहेंगी। हालांकि एडि. एसपी समीर यादव का कहना है कि आमजनें को जो ढील दी जा रही है, उसमें साेशल डिस्टेंसिंग का पुलिस सख्ती से पालन करवाएगी। कंटेनमेंट एरिया में इस तरह कोई ढील लागू नहीं होगी।काेरोना से बचने सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरीकलेक्टर अजय गुप्ता ने बताया आमजनों को परेशानी न हो, इसलिए बाजार क्षेत्र में प्रतिबंधित व्यवसाय को छोड़कर अन्य दुकानें सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक खोलने की छूट दी गई है। लेकिन आमजनों को भी यह याद रखना होगा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें। सभी लोग घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाएं या गमछे से अपना मुंह-नाक जरूर ढंककर रखें। उन्होंने आमजनों को चेतावनी भी दी कि यदि संक्रमण बढ़ा तो यह छूट वापस भी ले ली जाएगी।ये अब भी बंद रहेंगेसिनेमा हॉल, मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, जिम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्वीमिंग पुल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम, असैंबली हॉल तथा मैरिज गार्ड पूरी तरह बंद रहेंगे।सभी प्रकार के शैक्षणिक प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे।जिले के होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट आदि पूरी तरह बंद रहेंगे।हेयर कटिंग की दुकानें, सलून, स्पा एवं ब्यूटीपार्लर बंद रहेंगे।बाजार में इन नियमों का करना होगा पालनसभी तरह की सेवाओं के संचालन के लिए सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य सुरक्षा नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य गाइड लाइन का पालन नहीं करने वाले किसी भी प्रतिष्ठान या उद्योग को तहसीलदार, थाना प्रभारी व अन्य अधिकारी द्वारा सील किया जा सकेगा।कोविड 19 में दिए दिशा निर्देशों का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य होगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Relief in lockdown after three days, shops will open 10 hours now instead of 4 from today Full Article
1 34126 में से 30075 लोगों की क्वारेंटाइन अवधि पूरी, सभी स्वस्थ, 24 घंटे में 626 लोग बाहर से आए By Published On :: Sun, 10 May 2020 02:51:00 GMT जिले में बाहर से आने वाले 34 हजार 136 लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है, जबकि अभी तक 30 हजार 75 लोग क्वारेंटाइन अवधि से बाहर आ चुके हैं। पिछले 24 घंटों की बात करें तो इस दौरान 626 लोग अन्य राज्यों व जिलों से आए हैं। स्वास्थ्य विभाग का अमला घर-घर जाकर सर्वे का काम कर रहा है। विदेश से सीहोर जिले में लौटे तथा अन्य जिलों व राज्यों से आए लोगों की खोजबीन की जा रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में अन्य राज्यों व अन्य जिलों से आए करीब 626 लोगों की पहचान व पता लगाकर उनकी तत्काल स्क्रीनिंग की गई। उन्हें होम क्वारेंटाइन किया गया है। सीहोर जिले में अन्य जिलों अथवा राज्यों से लौटे हुए यात्रियों की संख्या अब तक कुल 34136 हो चुकी है। उन्हें होम क्वारेंटाइन से संबंधित गाइड लाइन की जानकारी देकर सख्त हिदायत दी गई है कि गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करें। सीएमएचओ डॉ. सुधीर डेहरिया ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 626 ऐसे लोगों की पहचान की है जो अन्य राज्यों और जिलों से लौटे थे। इन सभी की तत्काल स्क्रीनिंग कर इन्हें 9 मई को ही होम क्वारेंटाइन कर दिया गया है। जिले में अब तक होम क्वारेंटाइन किए लोगों की संख्या 34136 है।65 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकीजिले से अब तक कुल 334 सैँपल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 263 की रिपोर्ट अब तक निगेटिव आई है।शनिवार को 26 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। इन्हें मिलाकर कुल 65 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है। आज की स्थिति में हास्पिटल आइसोलेशन में भर्ती मरीजों की संख्या 7 है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 30075 people out of 34126 complete quarantine period, all healthy, 626 people came from outside in 24 hours Full Article
1 2 घंटे तक 410 से अधिक रहा पारा, आज से चलेगी आंधी By Published On :: Sun, 10 May 2020 02:51:00 GMT शनिवार को दिन में तेज धूप रही, वहीं शाम होते-होते पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बादल छा गए। दोपहर के समय दो घंटे तक पारा 41 डिग्री से अधिक बना रहने से दिन भर गर्मी और उमस से लोग परेशान रहे। स्थिति यह रही कि दिन के अधिकतम तापमान में सीधे 3 डिग्री की बढ़ोत्तरी दर्ज हुई, हालांकि रात के समय तेज हवा चलने से न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट दर्ज हुई है। ऐसे में शनिवार के अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।पिछले तीन दिनों से बादल और हवा में नमी हाेने से तापमान में गिरावट हो रही थी, लेकिन शनिवार को मौसम साफ रहा, ऐसे में दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे तक हवा थमने से 2 घंटे तक पारा 41 डिग्री के ऊपर रहा जिससे लोग गर्मी और उमस से बेहाल रहे।हालांकि शाम के समय बादल छाने से बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग का मानना है कि अब फिर से पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखेगा। ऐसे में रविवार और सोमवार को तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। आरएके कॉलेज स्थित ग्रामीण मौसम सेवा केंद्र के डॉ. सत्येंद्र तोमर ने बताया कि रविवार से फिर मौसम बदलेगा। तेज हवा के साथ बारिश भी होने की संभावना है। मौसम विभाग का स्पष्ट कहना है कि 10 मई से बूंदाबांदी और आंधी का दौर आएगा। इससे तापमान में थोड़ा गिरावट आएगी। बता दें कि एक दिन पहले शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। जबकि शनिवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।आगे क्या : तेज हवा बारिश के साथ ओले गिरने की संभावनाआरएके कॉलेज स्थित ग्रामीण मौसम सेवा केंद्र के डॉ. तोमर के अनुसार दो दिन तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के असर से बादल छाए रहेंगे और तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है। ऐसे में ओले गिरने की भी संभावना बन रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Mercury remained above 410 for 2 hours, thunderstorm will start from today Full Article
1 ट्रेन से 30 जिलों के 1160 मजदूर आए, स्क्रीनिंग के बाद घर रवाना By Published On :: Sun, 10 May 2020 03:15:00 GMT श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन तेलंगाना से 1160 मजदूरों को लेकर शनिवार शाम को रेलवे स्टेशन पहुंची। एक दिन पहले भी 2 स्पेशल ट्रेनों से 2391 मजदूरों को विदिशा लाया गया था। अपने गृह प्रदेश पहुंचकर श्रमिकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सभी 30 जिलों के श्रमिकों को उनके गंतव्य जिलों की ओर बसों से रवाना किया गया। कलेक्टर डा. पंकज जैन ने स्वयं मजदूरों के लिए की गई व्यवस्था पर नजर रखी और श्रमिकों के हालचाल भी पूछे। वे वहां पर मौजूद चिकित्सा पैरामेडिकल स्टाफ के कार्यों पर भी नजर रखे हुए थे। क नम्बर प्लेटफार्म के बाहरी प्रवेश द्वार पर कुरवाई विधायक हरिसिंह सप्रे, विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने मास्क और सैनिटाइजर बांटा।इन जिलों के मजदूर ट्रेन में थे सवारकलेक्टर ने बताया कि तेलगांना के वीवी नगर से विदिशा पहुंची श्रमिक एक्सप्रेस में प्रदेश के अनूपपुर, अशोकनगर, बड़वानी, बैतूल, भिंड, छतरपुर, दमोह, दतिया, देवास, धार, गुना, ग्वालियर, हरदा, होशंगाबाद, झाबुआ, कटनी, मंदसौर, मुरैना, निवाडी, पन्ना, रायसेन, राजगढ़, रतलाम आिद जिलों के मजदूर थे।जब पुलिस अफसरों ने दिव्यांग को ट्रेन से उताराप्रवासी मजदूरों में निःशक्त मातादीन पाल बोगी से उतर नहीं पा रहे थे। जैसे ही उन पर पुलिस वालों की नजर पड़ी तो तत्काल मदद करने पहुंच गए। सब इंस्पेक्टर नरेन्द्र त्रिपाठी और उनके सहयोगी की मदद से दिव्यांग मातादीन पाल को सीढ़ियों से होते हुए 4 नं प्लेटफार्म के बाहर निवाड़ी जाने वाली बस में बिठाया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 1160 laborers from 30 districts arrived by train, left home after screening Full Article
1 अब जनरल स्टोर, स्पेयर पार्ट्स की दुकानें सुबह 11 से शाम 6 बजे तक खुलेंगी By Published On :: Sun, 10 May 2020 03:18:00 GMT जिले में कोरोना संक्रमण पर काफी हद तक नियंत्रण होने के बाद भारत सरकार की गाइड लाइन के तहत कलेक्टर ने शनिवार को जिले में और आंशिक छूट के आदेश जारी किए हैं। अब जनरल स्टोर, फोटो कॉपी, वाहन स्पेयर पार्ट्स की दुकानों को खोलने के संबंध में कलेक्टर ने आंशिक छूट के आदेश जारी किए हैं।जिले में अब जनरल प्रोविजन स्टोर को भी ग्रोसरी की श्रेणी में मानकर सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा न्यायालयीन, शासकीय कार्यों में दस्तावेजों की फोटोकॉपी की आवश्यकता को ध्यान में रखकर फोटा कॉपी की दुकानें सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक खोली जा सकेंगे। इसी तरह समस्त प्रकार के वाहनों के स्पेयर पार्ट्स की दुकानें भी सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक खोलने की अनुमति दी है।व्यक्तिगत कामगार के रूप से कार्य करने वाले फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर भी पहले की तरह की काम करते रहेंगे। कलेक्टर ने संबंधित दुकान संचालकों और आम लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने के निर्देश दिए हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन और मास्क नहीं लगाने पर संबंधित प्रतिष्ठानों की सील करने की चेतावनी भी दी गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Now general store, spare parts shops will open from 11 am to 6 pm Full Article
1 महाराष्ट्र ट्रेन हादसे में मरे 16 मजदूरों को श्रद्धांजलि By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT इप्टा की पलामू इकाई ने शनिवार को श्रद्धांजलि सह सांकेतिक धरना आयोजन किया। रेड़मा रेलवे कॉलोनी के समीप आयोजित कार्यक्रम में 8 मई को महाराष्ट्र के करमाड में ट्रेन हादसे में मारे गए 16 मजदूरों को श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की गई। श्रद्धांजलि के उपरांत सांकेतिक धरना भी दिया गया। इसमें सामाजिक दूरी का पालन करते हुए वक्ताओं ने अपने विचार रखे।मौके पर भाकपा के पूर्व प्रदेश सचिव केडी सिंह ने कहा कि रेलवे ट्रैक पर हुए इस हादसे पर दुख जताने के लिए कोई शब्द नहीं है। उनकी संवेदनाएं पीड़ितों के परिजनों के परिवारों के साथ हैं। इप्टा के प्रदेश सचिव सचिव उपेंद्र मिश्रा ने कहा कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में रेल दुर्घटना अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। इस हादसे में अपनों को खोने वालों के प्रति उनकी संवेदना है। एक ओर सरकार भूखे, बेबस और लाचार लाखों प्रवासी मजदूरों के साथ घोर अमानवीय व्यवहार करते हुये उनसे किराया भाड़ा वसूल कर रही है, लेकिन दूसरी तरफ अमीरों के लिये दयावान बनी हुई है। सरकार विदेशों में फंसे अमीर लोगों के लिए हवाई जहाज भी भेज रही है लेकिन गरीब मजदूरों के लिये कोई व्यवस्था नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि सरकारों के सलाहकार उद्योगपति और कॉरपोरेट घराने बने हुए हैं। उनके दबाव में सरकार श्रम कानून को निरस्त कर रही है। मजदूरों से 8 घंटे की बजाए 12 घंटे काम करने का प्रावधान किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि ऐसा करने से देश की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा, जबकि हकीकत यह है कि सरकार की मंशा उद्योगपतियों और कारपाेरेट घरानों की की अर्थव्यवस्था को सुधारना है। मौके पर राजीव रंजन, प्रेम प्रकाश, अजीत ठाकुर, प्रेमचंद्र मिश्रा, समरेश सिंह, शशि पांडे, सुरेश ठाकुर आदि मौजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Tribute to 16 laborers killed in Maharashtra train accident Full Article
1 14 जून तक बंद रहेंगे स्कूल नामांकन को ऑफिस खुलेंगे By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना को लेकर विभिन्न चरणों मे बंद विद्यालयों की बन्दी की अवधि और लंबी हो सकती है। इस संबंध में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा जारी पत्र में यह कहा गया है कि बंदी के उपरांत पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ग्रीष्मावकाश की छुट्टी को लेकर विद्यालयों की बंदी को विस्तारित किया जाएगा। इस संबंध में जारी पत्र में कहा गया है कि वर्ग 1 से 12 तक संशोधित अकादमिक सत्र एवं विद्यालय समय के निर्धारण के तहत 14 जून तक ग्रीष्मावकाश होगा। लेकिन नए सत्र में लॉक डाउन के दिशा निर्देश के आलोक में वर्ग 1 और 6 के लिए नामांकन की प्रक्रिया व प्रमाणपत्र निर्गत करने के कार्यालय के कार्य भी शुरू किए जाएंगे। साथ ही विभिन्न चरणों में लॉकडाउन के कारण 17 मई तक विद्यालय बंद होने के कारण वर्ग 5 से 7 तक की वार्षिक परीक्षा भी नहीं संपन्न कराई जा सके। इसके बाद सरकार के निर्देश के आलोक में वर्ग 1 से 7 तक के बच्चों को प्रोन्नत किया गया। डीएसई मसूदी टुडू ने बताया कि 8, 10 व 12 के छात्रों का क्लास एक जून से इसके साथ ही सरकार के अपर सचिव द्वारा जारी इस पत्र में बताया गया है कि चूंकि वर्ग 8, 10 और 12 के छात्रों को बोर्ड की परीक्षा देनी होती है, इसलिए 1 जून से उनका क्लास चलाया जाए। एक क्लास में 15 से अधिक बच्चे न हों। सामाजिक दूरी के निर्देश का पालन करते हुए, वर्ग को संचालित किया जाए। 15 जून से पहले कक्षा संचालन का समय 6.30 से 11.30 तथा 15 जून से 9 बजे से 4 बजे तक संचालित करने का निर्देश जारी किया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 पिपरा में माओवादियों ने 13 वाहनों को जलाया, हाइवा मालिक को पीटा By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT पिपरा थाना क्षेत्र के घासीखाप गांव में एनएच 98 के किनारे स्थित सिद्धार्थ कंस्ट्रक्शन क्रशर प्लांट में शुक्रवार की रात भाकपा माओवादी के नक्सलियों ने धावा बोलकर 13 वाहनों को फूंक डाला। रात करीब 10:45 बजे एक दर्जन की संख्या में आए हथियार से लैस नक्सलियों ने नाइट गार्ड, हाइवा चालकों तथा अन्य कर्मियों को कब्जा में कर प्लांट पर खड़े आठ हाइवा, एक लोडर, तीन ट्रेलर ट्रक तथा एक 12 चक्का ट्रक कुल 13 वाहनों आग के हवाले कर दिया।वहीं क्रेशर मशीन के प्राइमरी तथा सेकेंडरी भाग को विस्फोट कर क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही हस्तलिखित पोस्टर छोड़कर भाकपा माओवादी ने घटना की जिम्मेवारी लेते हुए क्रशर संचालकों से लेवी की मांग की है। नक्सली लगभग 45 मिनट तक घटना को अंजाम देते रहे। इस दौरान आग बुझाने का प्रयास करने वाले हाईवा ट्रक के मालिक चंद्रवंश सिंह की पिटाई भी की। नाइट गार्ड मुन्ना सिंह ने बताया कि अत्याधुनिक हथियार से लैस 10 से 12 नक्सली प्लांट में घुस आए। आते ही उन लोगों ने उसके साथ-साथ हाइवा चालक अमरेश कुमार, मंदीश कुमार सहित अन्य कर्मियों को अपने कब्जा में ले लिया। साथ ही कहा कि तुम्हारा मालिक लेवी नहीं देता है।नक्सलियों ने प्लांट पर खड़े वाहनों से डीजल निकालकर सभी को आग के हवाले कर दिया। बाद में सभी नक्सली भाकपा माओवादी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए दक्षिण पूर्व दिशा की ओर चले गए। घटना की सूचना मिलते ही छतरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शंभू कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल रात में ही घटनास्थल पर पहुंच कर पूछताछ तथा नक्सलियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी भी की। शनिवार की सुबह पलामू एसपी अजय लिंडा, अभियान एसपी अरुण कुमार सिंह घटनास्थल पर आकर छानबीन की तथा नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। पुलिस व सीआरपीएफ द्वारा नजदीकी सुदूरवर्ती इलाकों में सर्च अभियान जारी है।बाेलेराे अाैर दाेपहिया वाहन से आए थे नक्सलीभाकपा माओवादियों ने एनएच 98 के किनारे तथा छतरपुर, पिपरा, हरिहरगंज तीन थाना क्षेत्रों के सीमा पर स्थित क्रशर प्लांट पर धावा बोलकर क्षेत्र में अपनी मौजूदगी का एहसास कराया है। घटना को अंजाम देने में नक्सलियों द्वारा बोलेरो तथा दो पहिया वाहन का इस्तेमाल किए जाने तथा घटना में करीब दो दर्जन नक्सलियों के शामिल रहने की बात कही जा रही है। अमूमन नक्सली किसी भी घटना को अंजाम देने के लिए पैदल ही चला करते हैं। नक्सलियों द्वारा वाहन का इस्तेमाल करने से पुलिस भी इनकार नहीं कर रही है। छतरपुर डीएसपी ने बताया कि घटना को अंजाम दे कर नक्सली जिस तेजी से क्षेत्र से बाहर निकल गए। वह पैदल चलकर संभव नहीं है। ग्रामीणों के अनुसार घटना के वक्त क्रशर प्लांट के बाहर मेन रोड पर भी कुछ हथियारबंद नक्सली चहलकदमी कर नजर रख रहे थे।माओवादी नितेश और अभिजीत के दस्ते ने दिया अंजाम : डीएसपीडीएसपी शंभू कुमार सिंह ने बताया कि भाकपा माओवादी द्वारा लेवी को लेकर इस घटना को माओवादी नितेश तथा अभिजीत का दस्ता द्वारा अंजाम दिया गया है। हालांकि क्रशर मालिक रामाशीष सिंह के अनुसार इससे पहले नक्सलियों द्वारा लेवी की मांग नहीं की गई थी। माओवादी घटना को अंजाम दे झारखंड तथा बिहार के गया औरंगाबाद सीमावर्ती क्षेत्र की ओर भागे हैं । उग्रवादियों के छिपे होने की सभी संभावित क्षेत्रों में बिहार तथा झारखंड के सीआरपीएफ तथा पुलिस बल की संयुक्त टीम द्वारा छापामारी की जा रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Maoists burn 13 vehicles in Pipra, beat up Hyva boss Full Article
1 पांकी के क्वारेंटाइन से छोड़े गए 252 लोग, 14 दिन होम क्वारेंटाइन रहेंगे By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT पाकी प्रखंड के बुनियादी विद्यालय क्वारेंटाइन सेंटर, जरही चौकी स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय क्वारेंटाइन सेंटर, मध्य विद्यालय नुरू क्वारेंटाइन सेंटर एवं मध्य विद्यालय मंगलपुर के क्वारेंटाइन सेंटर से 252 लोगों को कोरोना जांच का सैंपल लेने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। यह जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी फुलेश्वर मुर्मू ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय में बनाए गए विभिन्न क्वारेंटाइन सेंटर से लोगों को छोड़ दिया गया है। छोड़े गए लोग अपने घरों में ही 14 दिनों के लिए होम क्वारेंटाइन में रहेंगे। क्वारेंटाइन सेंटर से छोड़ने के पूर्व सभी लोगों को संक्रमण को लेकर सुरक्षा संबंधित सुझाव भी दिए गए हैं। वहीं लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग एवं लॉक डाउन का पालन करने की अपील भी की गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 154 परिवारों के बीच खाद्य सामग्री सुरक्षा किट का वितरण किया गया By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT समर्पण व टीडीएच संस्था की ओर से शनिवार को डोमचांच के माइका-माइंस क्षेत्र के ढोढाकोला व बंगाखलार पंचायत के 154 परिवारों के बीच खाद्यसामग्री, सुरक्षा किट का वितरण किया गया।मौके पर सीडब्ल्यूसी के सदस्य प्रवीण कुमार सिन्हा, ढोढाकोला पंचायत की मुखिया सीता देवी, ढाब थाना प्रभारी संजय कुमार शर्मा मौजूद थे। मौके पर मुखिया देवी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान अब इस पंचायत में कोई भूखा नहीं रहेगा। सरकार के साथ-साथ हम जनप्रतिनिधि व संस्थाएं विकट परस्थितियों में जीने वाले के साथ खड़े हैं। सीडब्ल्यूसी के सदस्य प्रवीण कुमार सिन्हा ने जरूरतमंदों को मनरेगा के तहत काम मांगने एवं सामाजिकदूरी बनाते हुए कार्य करने की सलाह दी।सचिव इंद्रमणि साहू ने कहा कि हमारी संस्था न सिर्फ लॉकडाउन के समय बल्कि इस क्षेत्र के सामाजिक आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास के लिए कटिबद्ध है। शिविर को सफल बनाने में वार्ड सदस्य प्रमुख सिंह, पवन पॉल किंडो, विक्की कुमार ,संस्था के विशाल कुमार, सन्नी कुमार, मेरियन सोरेन,कुंदन कुमार,आरती कुमारी,चाइल्डलाइन की बसंती देवी एवं उमेश कुमार का विशेष योगदान रहा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 मजदूरों की घर वापसी मुफ्त करें व खातों में 10 हजार रुपए भेजें By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT प्रवासी मजदूरों की मुफ्त घर वापसी, आयकर के दायरे में नहीं आने वाले लोगों के एकाउंट में तत्काल 10 हजार रुपए भेजने, सहित अन्य मांगों को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राज्यव्यापी विरोध दिवस को लेकर वाम दल के नेता, कार्यकर्ता व समर्थकों ने अपने अपने घरों मे धरना प्रदर्शन किया। मौके पर लोगों ने सभी प्रवासी मजदूरों को फ्री मे घर वापस लाने, रेल पटरी मे मारे गए मजदूरों के परिवार को दस लाख का मुआवजा देने की मांग को लेकर नारे लगाते हुए अपने आवास पर धरना दिया। मौके पर सीपीएम राज्य सचिव मंडल सदस्य संजय पासवान ने कहा कि मजबूरी व भुखमरी से परेशान होकर अपने घरों की ओर चल पड़े मजदूरों को एक त्वरित अभियान चलाकर केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकारों के सहयोग से उनके घरों तक पहुंचाने और उनके स्वास्थ्य की देखरेख सुनिश्चित करने होगा।वही मुनाफे की हवस में औद्योगिक सुरक्षा मे बरती गयी लापरवाही के चलते पिछले दो दिनों में विशाखापट्टनम व रायपुर मे औद्योगिक हादसा हुई है, जिसमे दर्जनों मजदूर की मौत हुई है।उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार कोविड लॉक डाउन मे प्रवासी मजदूरों की प्रवाह नहीं कर रही है, जिसके कारण भूखे, प्यासे मजदूर हजारों मिल पैदल चलने को मजबूर है और जिसके कारण सैकड़ों लोगों को अपनी जान गवाना पड़ रहा है।वही भाकपा जिला मंत्री प्रकाश रजक ने कहा की मोदी सरकार की गलत नीतियों के चलते पहले से ही अर्थव्यवस्था की कमर टूटी हुई है और कोरोना संकट मे और तबाह हो गया है, ऐसे अर्थव्यवस्था को पुनः चालू करने के लिए योजना बनाना होगा। लॉक डाउन का सख्ती से पालन करते हुए विरोध दिवस कार्यक्रम में डीवाईएफआई के यादव, सुरेन्द्र राम, शिवपुजन पासवान, कामेश्वर राणा, भुनेश्वर राणा, रविंद्र ठाकुर, मथुरा रजक सहित अलग अलग जगह मे दर्जनों लोग शामिल हुए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Free the workers homecoming and send 10 thousand rupees to the accounts Full Article
1 ओडिशा से 18 मजदूर 4 दिनों में कोडरमा पहुंचे By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT ओडिशा से 18 की संख्या में मजदूर विगत 4 दिनों से साइकिल से बिहार राज्य के वैशाली जिले राघवपुर के लिए निकल पड़े है। सभी मजदूर एनटीपीसी उड़ीसा में कार्य करते थे। लॉक डाउन के बाद सारे पैसा खत्म हो हो गए। जिसके बाद सभी मजदूर साइकिल से ही अपने गांव के लिए निकल पड़े। शनिवार शाम काे काेडरमा पहुंचे मजदूरों में शामिल रणधीर कुमार ने बताया कि पिछले 4 दिनों से सभी मजदूर लगातार साइकिल चला रहे हैं। उन्होंने बताया की ओडिशा में कहीं भी खाने को नहीं मिला। झारखंड पहुंचने पर 2-3 जगह खाने को मिला। वही मजदूर नीतीश कुमार ने बताया कि 4 दिनों से लगातार भूखे पेट साइकिल चलाने को मजबूर है। पैसे की घोर कमी आ गई थी। इसी लिए वह से निकलना पड़ा। अगर सही सलामत घर पहुंच गए तो भगवान का कृपा होगी। वहीं संजय राय ने कहा कि सरकार की ओर से कोई भी मदद नहीं मिला है,रास्ते में भय का माहौल बना रहता है। थक जाने पर रास्ते पर ही सोने को मजबूर हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 18 laborers from Odisha reach Koderma in 4 days Full Article
1 कोडरमा में 28 दिनों के बाद मिले दो कोरोना पॉजिटिव दोनों मरीज होली फैमिली कोविड-19 अस्पताल में भर्ती By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT 28 दिनों के बाद शुक्रवार की रात कोडरमा में दो और कोरोना पॉजिटिवि मरीज मिले। प्रशासन के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डोमचांच स्थित महिला कॉलेज में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड से रातों-रात उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से होली फैमिली में बनाए गए कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट कराया। जिन दो लोगों के रिपोर्ट पॉजिटिव आए हैं उसमें एक डोमचांच प्रखंड के के बगरीडीह निवासी है। वही दूसरा जयनगर प्रखंड अंतर्गत तमाय पंचायत के धरायडीह का रहने वाले हैं। बगरीडीह गांव के पॉजिटिव पाए गए युवक हाल ही में बनारस के रास्ते दिल्ली से लौटा था। उनके साथ अन्य 2 लोग थे। जिसमें 2 लोगों में स्क्रीनिंग जांच में बीमारी के लक्षण पाए जाने पर आइसोलेशन में भर्ती करते हुए जांच के लिए सैंपल भेजा गया था। जिसमें एक का रिपोर्ट पॉजिटिव व दूसरे का रिपोर्ट निगेटिव आया है। वही जयनगर के दूसरे पॉजिटिव मरीज गत 6 मई को बस से सूरत से आया था। उस बस पर कुल 53 लोग सवार थे। जिनमें कोडरमा जिला के 37 लोग शामिल थे। चंदवारा में बस को प्रशासन के द्वारा रोके जाने के बाद बस पर सवार सभी लोगों को जेजे कॉलेज में स्क्रीनिंग कराई गई थी। जिसमें बस पर सवार 6 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करते हुए इनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जिनमें 5 का रिपोर्ट नेगेटिव व 1 का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। शुक्रवार की देर रात रांची व धनबाद लैब से आई सैंपल के रिपोर्ट आने के बाद जिला में पॉजीटिव केस को लेकर पूरी रात प्रशासनिक गतिविधियां चलती रही। करीब रात 12 बजे 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि होने के बाद प्रशासन स्तर से स्वास्थ्य विभाग को आइसोलेशन वार्ड डोमचांच कॉलेज में भर्ती दोनों मरीजों को रात में ही कोविड-19 शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया। यह कार्रवाई उपायुक्त रमेश घोलप के निर्देश पर पूरी की गई।कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि होने के बाद शनिवार को उपायुक्त रमेश घोलप व पुलिस अधीक्षक डॉ. एहतेशाम वकारिब ने डोमचांच प्रखंड अंतर्गत बगरीडीह गांव का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में बगरीडीह गांव को सील कर उसे कॉन्टेंमेंट जोन घोषित करते हुए कर्फ्यू लगा दिया गया है। बीडीओ को पूरे गांव के हर गली, चौक-चाैराहों पर बेरिकेडिंग करने का निर्देश दिया। वहीं गांव को सेनिटाइज करने का निर्देश भी दिया गया। उपायुक्त ने सर्विलांस टीम को घर-घर जाकर लोगों को जांच करने का निर्देश दिया। मौके पर उपायुक्त ने बताया कि जिला में 2 कोरोना संक्रमित मरीज के मिलने के बाद दोनों मरीजों को कल रात में ही कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। उन्होंने कोडरमा वासियों को पैनिक ना होने व अपने-अपने घरों में ही रहने और आवश्यक कार्य हो तब ही बाहर निकले की अपील की। उन्होंने दूसरे राज्यों से आए हुए व्यक्तियों को होम क्वारेंटाइन अवधि पूर्ण होने तक घरों से बाहर बिलकुल नहीं निकले की बात कही। मौके पर एसी अनिल तिर्की, एसडीओ विजय वर्मा, एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद, बीडीओ मनीष वर्मा व अन्य लोग मौजूद थे।बगरीडीह का कोरोना पॉजिटिव टैंकर से बरही पहुंचा, बोलेरो से गया था घरडोमचांच के बगरीडीह के कोरोना पॉजिटिव युवक 2 मई को दिल्ली के दुर्गा विहार खानपुर अरौली से लौटा है। वे दिल्ली में बिल्डिंग आर्केटिंग का काम करता है। यह युवक 25 अप्रैल की सुबह 4 बजे बाइक सवार के साथ हरियाणा बॉर्डर पर अपराह्न 12.30 बजे पहुंचा। उसी दिन अपराह्न 3.30 बजे टैंकर के ड्राइवर के साथ बैठकर शाम 6 मथुरा पहुंचा। वह 26 व 27 दो दिन मथुरा में रहा। जहां गैस की लोडिंग हो रही थी। 27 की शाम 4 बजे मथुरा से 28 अप्रैल की शाम जोनपुर आया। जहां 30 अप्रैल तक लाईन होटल में रूका। 1 मई को जोनपुर से बरही के लिए टैंकर से चला। 2 मई की सुबह 3 बजे वह बरही पहुंचा। जहां से बोलेरो से वह बगरीडीह आया और मोटरसाइकिल से सुबह सदर अस्पताल आया। जहां जांच के दौरान उसे 3 मई को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। उसी दिन शाम में वह आइसोलेशन से घर भाग गया। भागने पर पुलिस उसे पकड़कर घर से लाया। इसी बीच वे अपने दो बच्चो के संपर्क में आया। उसका सैंपल 3 मई की शाम भेजी गई थी। जिसका परिणाम पॉजिटिव आया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Two corona positive patients found after 28 days in Koderma, Holy Family Kovid-19 hospitalized Full Article
1 100 नंबर पर मदद के लिए आ चुके हैं 1500 से अधिक काॅल, अधिकतर बाहर के By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT हजारीबाग कंट्रोल रूम पूरी तरह से एक्टिव है। कोविड -19 से जारी जंग में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण काल अवधि में अब तक 100 डायल पर मदद के लिए 1500 से अधिक काॅल आए हैं। जिनमें अधिकतर कॉल बाहर में फंसे लोगों के रहे हैं। जिनकी समस्या रजिस्ट्रेशन की रही है। जबकि 300 से अधिक काॅल जिला स्तर से आए हैं जिनमें कार्रवाई लॉकडाउन उल्लंघन के मामले अधिक रहे हैं। सीसीआर डीएसपी अमिता लकड़ा इसकी माॅनिटरिंग कर रही हैं। कहा कि हर सूचना पर त्वरित की जा रही है। लोग घर से बाहर ना निकलें। सीनियर सिटीजन और बच्चे तो बिलकुल नहीं निकलें। पुलिस उनकी मदद के लिए चौबीस घंटे तैयार है। लोग पुलिस से मदद लें। कहा कि वैसे लोग जो घर में अकेले या बुजुर्ग दंपति हैं उन्हें दवा सहित जरूरत के जो सामान की आवश्यकता हो कंट्रोल रूम को सूचना दें पुलिस तत्काल उन्हें दवा या सामग्री उपलब्ध कराएगी। अगर वे पैसे की भुगतान कर सकते हैं तो भुगतान करें अन्यथा पुलिस टीम ही आपस में मिल कर बियर कर लेगी। पर उनकी समस्या को दूर किया जाएगा। कहा कि लोग अगर मार्केटिंग के लिए घर से बाहर निकलते हैं तो हर एक सामान की खरीदारी के लिए कई बार घर से ना निकलें । एक बार निकलें तो सारे काम करके घर लौट जाएं ।लाेगाें की जरूरत पूरी करने में लगी है पुलिसअमिता लकड़ा ने बताया कि कोरोना के खिलाफ जंग में पुलिसकर्मी दिन रात ड्यूटी कर रहे हैं। साथ में फोन, व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर पर लोगों की जरूरत भी पूरी करने में डटी हैं। लॉकडाउन में जहां बुजुर्ग के जन्मदिन पर एयरफोर्स में तैनात बेटे की गुहार पर हजारीबाग पुलिस केक पहुंचा कर लोगों की खुशियां बढ़ा रही है। वही पुलिस जनता को हर मदद करने को तैयार भी दिख रही है। सीसीआर डीएसपी अमिता लकड़ा कहती है 100 नंबर पर फोन दूसरे राज्यों में फंसे मजदूर और छात्रों के आ रहे हैं, जो वापस हजारीबाग लौटना चाहते हैं या फिर 100 नंबर पर किसी मोहल्ले में सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने की जानकारी दी जा रही है। आपातकालीन नंबर पर क्रिकेट, फुटबॉल खेलने और दुकान खोलने की जानकारी दी जा रही है। जबकि 100 नंबर पर पुलिस किसी भी सीनियर सिटीजन, अकेले फंसी महिला, बच्चे को मदद करने को तैयार है। ताकि हजारीबाग की जनता लॉक डाउन में असुरक्षित महसूस नहीं करें। बुजुर्गों ने जब भी राशन, सब्जी, दवा के लिए कॉल किया। पीसीआर के वाहन बाजार से खरीद कर उन तक पहुंचाने का प्रयास करती है। जो समर्थ बुजुर्ग हैं।वे पैसे देते हैं तो ठीक है नहीं तो पुलिस विभाग के लोग अपने से भी पैसे लगाकर उनकी लगातार सहायता कर रही है ।जाे भी समस्याएं आरही हैं उसका समाधान किया जा रहा है : डीएसपीसीसीआर डीएसपी ने बताया कि कोरोना संकट के दौरान 100 नंबर पर जो भी कॉल आ रहे हैं। उससे पूरी जानकारी इकट्ठा कर कोविड-19 को लेकर जिला प्रशासन के बनाए गए जिला नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध कराई जा रही है। लॉक डाउन उल्लंघन पर प्राथमिकी दर्ज करने के साथ आर्थिक दंड के भी प्रावधान किए गए हैं। जिले के सभी थाना और ओपी को जिला नियंत्रण कक्ष से जोड़ने की तैयारी चल रही है। जल्द ही यह धरातल पर दिखने लगेगा। ऐसा तकनीक विकसित किया जा रहा है कि जिले के किसी भी क्षेत्र में अपराध दुर्घटना की जानकारी जिला नियंत्रण कक्ष को तुरंत मिल जाएगी। इस पर वरीय अधिकारी तुरंत निर्णय भी लेंगे। इसके साथ प्रतिदिन घटना की जानकारी राज्य सरकार को भी जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से दी जाएगी। कहा कि अब तक जिले में 300 से अधिक साइबर मामले दर्ज किए जा चुके हैं। जिसका आंकड़ा कंट्रोल रूम को उपलब्ध हुआ है। अब कंट्रोल रूम को व्यापक तरीके से विकसित किया जा रहा है । Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 कारीमाटी में कोबरा वाहिनी ने 198 लोगों के बीच सैनिटाइजर बांटा By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT 203 कोबरा वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल बरही द्वारा निरंतर जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री व हैंडवाश, साबुन, मास्क, सैनिटाइजर का वितरण किया जा रहा हैं। शनिवार को 203 कोबरा वाहिनी ने ग्राम कारीमाटी व माधोपुर पंचायत पंचमाधव के 198 जरूरतमंद लोगों के सामग्री का वितरण किया। वितरण के दौरान साेशल डिस्टेंस का पालन किया गया। द्वितीय कमान अधिकारी 203 कोबरा वाहिनी अमित कुमार के मार्गदर्शन में 198 जरूरतमंद परिवारों को सामग्री दी गई। इस अवसर पर उपस्थित बिजेंदर कुमार दास सहायक कमांडेंट ने ग्रामीणों को बताया कि कोरोना महामारी से बचाव को लेकर सामाजिक दूरी का पालन करनें, अपने हाथों को 20 सेकंड तक हैंडवाॅश से साफ करने की जानकारी दी। माैके पर प्रति परिवार डेटॉल, हैण्डवॉश-02, फेस- मास्क 02 प्रति परिवार प्रति सदस्य, हैंड सैनिटाइजर 01 व डिटॉल साबुन 04 वितरित किया गया । इस अवसर पर बिजेंदर कुमार दास सहायक कमांडेंट, शर्मा करण अजय सहायक कमांडेंट, स्थानीय मुखिया हरेंद्र गोप, निरीक्षक राजेंदर सरोज, उपनिरीक्षक मिथिलेश यादव, सुनील कुमार, विजय सिंह मीना, सहा उपनिरीक्षक रोहित कुमार, हवलदार ब्रिजेश यादव, दिनेश कुमार, राजेश कुमार, सिपाही लक्की हिब, सतीश कुमार, अमित कुमार आदि उपस्थित थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Cobra Vahini distributes sanitizer among 198 people in Karimati Full Article
1 सांसद ने चौपारण को दिया 18 हजार मास्क By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT चौपारण प्रखंड में कोरोना संकट से निपटने के लिए सांसद जयंत सिन्हा ने 26 पंचायतों के लिए शनिवार को 18000 मास्क उपलब्ध करवाया गया है। जिसे पंचायत प्रभारियों एवं संयोजकों के माध्यम से बुजुर्गों एवं महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर वितरण किया जाएगा। भाजपा जिलाध्यक्ष टुन्नू गोप, जिला मीडिया प्रभारी अनिल सिन्हा ने भाजपा मंडल अध्यक्ष चौपारण पश्चिमी राजेश सहाय एवं पूर्वी गजाधर प्रसाद की उपस्थिति में पंचायत प्रभारियों को सौपा। गोप ने कहा कि कोरोना आपदा से बचाव के लिए सांसद जयंत सिन्हा क्षेत्र के लोगों के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं और अपने स्तर से हर संभव सहयोग करने को तत्पर हैं। भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील साहू, मंडल महामंत्री मुकेश सिन्हा, राजेश गुप्ता, भरत सिंह, सत्येंद्र सिंह, भाजयुमो अध्यक्ष मनीष सिन्हा, रामाधीन पांडेय, अशोक गुप्ता, बीरेन्द्र रजक, राजेंद्र चंद्रवंशी, बिनोद साव, निर्मल दांगी, कृष्ण कुमार साव, रंजीत पांडेय सहित अन्य सभी पंचायत प्रभारियों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मास्क प्राप्त किया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 चेपाकला के जंगल से अवैध कोयला लदे तीन ट्रैक्टर जब्त, 7 दिनों में 10 By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT बड़कागांव थाना के सहायक थाना डाडीकलां के थाना प्रभारी धनंजय सिंह के नेतृत्व में चेपाकला जंगल में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान तीन अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर जब्त किया किया है। उक्त मामले में ट्रेक्टर चालक और गाड़ी के मालिक पर कांड संख्या 67/20 दर्ज करते हुए कोल माइंस एक्ट 33 इंडियन फारेस्ट एक्ट के तहत गिरफ्तारी के लिए छापामारी चल रही है। बताते चलें कि इस लॉकडाउन में पिछले सात दिनों के अंदर प्रखंड से लगभग 10 कोयला लदा ट्रैक्टर जब किए गए। इसके अलावा कई अभी कोयला खदानों को भरा गया। मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने अवैध कोयला कारोबारियों को सचेत करते हुए कहा कि जो भी इस अवैध कारोबार में संलिप्त हैं किसी को बख्शा नहीं जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Illegal coal-laden tractor seized from Chepakala forest, 10 in 7 days Full Article
1 चोरों को देख चिल्लाने लगा तोता तो उसे मार डाला, नकद समेत 1 लाख के गहने की चोरी कर ली By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT हजारीबाग जिला के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के हेठली बोदरा में शुक्रवार रात धनेश्वर यादव के घर चोरी हो गई। चोर को देख तोता चिल्लाने लगा तो चोरों ने पिंजरे से निकालकर तोता को मार डाला, फिर बारी-बारी से ताला तोड़कर कमरों मेंघुसे। वहां रखे चार बक्से घर से आधा किलोमीटर दूर खेत में ले गए। उसमें रखे 20,000 नकद समेत एक लाख से अधिक कीमत के सोने-चांदी के आभूषणों को निकाल, बक्सों को खेत में छोड़कर चलते बने। घटना की जानकारी गृहस्वामी धनेश्वर यादव की पत्नी को तब हुई जब अंदर एक कमरे में सो रहे बेटे ने मां को आवाज देकर कमरे के बाहर कुंडी लगे होने की बात बताई। छत पर सो रही धनेश्वर की पत्नी छत से उतरीं तो कमरों का खुला दरवाजा तथा एक कमरे में बाहर से कुंडी बंद देख परेशान हो उठी। कमरे में बंद बेटे को बाहर निकाला फिर सभी कमरों की तलाशी ली तब उन्हें उसे समझ में आया कि चोरी हुई है। उस समय रात के 1.30 बज रहे थे। बताया कि 15000 रु. उधार लेकर घर पर रखे थे। जबकि 5000 पहले से था। चोर घर के बाहर मचान पर लगे सीढ़ी के सहारे घर के मुख्य दरवाजे पर पहुंचे। जहां लोहे के दरवाजे की कुंडी तोड़ दी फिर घर के अंदर प्रवेश कर गए। बताया कि कोरोना लॉकडाउन के कारण उसके पति मुंबई में हैं। घर पर पुतोहू और एक बेटा है। घटना की जानकारी पाकर पुलिस शनिवार सुबह तकरीबन 9 बजे गांव पहुंची। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Seeing the thieves, the parrot shouted and killed him, stole 1 lakh ornaments including cash. Full Article
1 एचएमसीएच बन रहा कोविड-19 हॉस्पिटल सर्जिकल-मेडिसिन वार्ड छोड़ सभी होंगे बंद By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना वायरस संक्रमण की लड़ाई ने प्रमंडलीय हॉस्पिटल एचएमसीएच अस्पताल से लोगों को मिलने वाली सुविधाओं पर ग्रहण लगा दिया है। इस अस्पताल को पूरी तरह से कोविड-19 हॉस्पिटल में तब्दील किए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। तत्काल इस अस्पताल में सर्जिकल वार्ड और मेडिसिन वार्ड सक्रिय रहेगा। सर्जिकल वार्ड को ट्रामा सेंटर में और मेडिसिन वार्ड को मेडिसिन ब्लॉक के पहले तले में शिफ्ट कराया जा रहा है। तत्काल बच्चा वार्ड को यक्ष्मा विभाग के भवन में शिफ्ट किए जाने की तैयारी चल रही है, वही करोड़ों रुपए की लागत से रीजनल बिल्डिंग में बनाए गए नवजात शिशु के इलाज के लिए एसएनसीयू वार्ड को भी किसी दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट कराने की तैयारी चल रही है। रीजनल बिल्डिंग को पूरी तरह से खाली कराकर उसे कोविड-19 वार्ड में तब्दील किया जा रहा है, वही पुरुष सर्जिकल वार्ड को पहले ही आइसोलेशन वार्ड के रूप में तब्दील किया जा चुका है । नेत्र विभाग के भवन को तत्काल कोविड-19 वार्ड के रूप में उपयोग किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक बाहर से आ रहे लोगो के सैंपल जांच में पॉजिटिव रिपोर्ट बढ़ने की संभावना को लेकर ऐसा किया जा रहा है। प्रमंडल में इकलौता यह अस्पताल है जहां प्रमंडल के कई जिले के लोग इलाज से लाभान्वित होते हैं। इस अस्पताल के कोविड-19 हॉस्पिटल के रूप में तब्दील हो जाने के बाद कोरोना वायरस संक्रमण से हटकर अन्य बीमारी के इलाज को लेकर लोगों की परेशानी और बढ़ने वाली है।एचएमसीएच अस्पताल के डिप्टी सुप रिटेंडेंट डा एके सिंह ने कहा कि कोविड-19 को लेकर रीजनल बिल्डिंग को खाली कराया जा रहा है। सर्जिकल और मेडिसिन वार्ड को ट्रामा सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है। एसएनसीयू कि शिफ्टिंग को लेकर विचार किया जा रहा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 मजदूरों के परिजनों काे 10 लाख मुआवजा देने की मांग By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT वाम दल और भाकपा माले के संयुक्त तत्वाधान में एक्टू के कार्यकर्ताओं द्वारा महाराष्ट्र में ट्रेन की चपेट में आने से मजदूरों की हुई मौत के मामले में उनके परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर अधिकार दिवस मनाया गया। इस मौके पर भाकपा माले के जिला सचिव गजेंद्र सिंह मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें और प्रभावित परिवारों को सब प्रकार का समर्थन दें। मौके पर जुगल मुंडा, महेंद्र जंक्शन, सुमति देवी समेत अन्य लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शोक व्यक्त किया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 झारखंड में 17 के बाद लाॅकडाउन में मिलेगी छूट, कल हो सकता है फैसला By Published On :: Sun, 10 May 2020 01:08:07 GMT झारखंड के लाेगाें के लिए अच्छी खबर है। राज्य में 17 मई के बाद लाॅकडाउन में छूट मिलेगी। आर्थिक गतिविधियाें काे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन ने आला अधिकारियाें काे इस संबंध में जरूरी गाइडलाइन तैयार करने का निर्देश दिया है। उनसे कहा गया है कि राज्य में आम जनजीवन काे सामान्य बनाने और आर्थिक गतिविधियाें काे धीरे-धीरे पटरी पर लाने के लिए ऐसा करना जरूरी हाे गया है। सीएम के निर्देश के बाद अधिकारियाें ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है। हालांकि छूट देने से पहले राज्य सरकार अन्य राज्याें में अपनाई जा रही व्यवस्था और केंद्र की ओर से 18 मई से दी जानेवाली छूट का आकलन करेगी। इससे तय हाे गया है कि हाॅटस्पाॅट वाले इलाके काे छाेड़कर ग्रामीण इलाकाें में दुकानें खुलेंगी। शहरी इलाकाें में भी निर्धारित अवधि में दुकानें खाेली जाएंगी। काैन सी दुकानें कितनी देर खुलेंगी, इसका फाॅर्मूला तैयार किया जा रहा है।उधर, साेमवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य कार्यसमिति की बैठक होने की उम्मीद है। इसी बैठक में तय होगा कि किसे छूट दी जाए और कहां सख्ती बढ़ाई जाए। कार्यसमिति की बैठक में फैसला लेने के बाद ही दिशा-निर्देश जारी किए जाने की संभावना है।52 सीट की बस में 25 यात्री ही दोगुना किराया देकर करेंगे सफरझारखंड बस ओनर्स एसोसिएशन लॉकडाउन-3 हटने के बाद राज्य के ही अंदर बसों का परिचालन करने पर मंथन कर रहा है। अभी इसे लेकर रांची जिला बस ओनर्स एसाेसिएशन ने एक प्रस्ताव तैयार कर लिया है। बस मालिकों के साथ चर्चा के बाद इसे सरकार को सौंपा जाएगा, ताकि पूरे राज्य में बस परिचालन के लिए एक ही माॅडल तय हाे सके। एसोसिएशन के सचिव किशाेर मंत्री ने बताया कि लाॅकडाउन समाप्त हाेने के बाद ही बसें चलेंगी, लेकिन परिवहन सेवा में कई बड़े बदलाव हाेंगे। करीब 52 सीटों वाली एक बस में 25 से अधिक यात्री नहीं बैठाए जाएंगे। यानी एक सीट पर एक ही यात्री बैठेंगे। कम यात्री बैठाने जाने से यात्रियों को डेढ़ से दाेगुना अधिक किराया चुकाना होगा। एसोसिएशन सोशल डिस्टेंसिंग के पालन पर संजीदगी से विचार कर रहा है।एप से बसों के टिकट होंगे बुककिशाेर मंत्री ने बताया कि बस मालिक अब अपने खर्च में बड़े पैमाने पर कटाैती करेंगे। बस की सीट बुकिंग में कई ब्राेकर काम करते हैं। उन्हें बाहर करने के लिए माेबाइल एप डेवलप किया जा रहा है। यह सर्वमान्य हुआताे एप से ही बसाें के टिकट बुक हाेंगे। लाेगाें काे न ताे काउंटर आना हाेगा और न ही अलग-अलग काउंटर खाेलना हाेगा। एक ही काउंटर हाेगा, जहां से ऑफलाइन काम हाेगा।ये फायदा : एप से टिकट बुकिंग से यात्रियाें के नाम, पता, माेबाइल नंबर का डाटाबेस बनेगा।नंबर से बस चलाने का प्रस्तावराज्य के अंदर चलने वाली बसों को पर्याप्त यात्री मिल जाएं, इसके लिए नंबर सिस्टम डेवलप किया जाएगा। यानी बसों को टाइमिंग की बजाय नंबरिंग के आधार पर चलाए जाने का प्रस्ताव है।ये फायदा : यात्री भरने को लेकर मारामारी बंद होगी। बस संचालक को भी लाभ मिलेगा।जून से सिर्फ मेल ट्रेनें, कंपार्टमेंट में 4 यात्री, तिगुना होगा किरायालॉकडाउन-3 हटने के बाद ट्रेनों के परिचालन की तैयारी हो रही है। रेलवे बोर्ड सोशल डिस्टेंसिंग समेत संक्रमण रोकने के तमाम उपायों के साथ ट्रेनों के चलाने पर मंथन कर रहा है। रेलवे सूत्रों के अनुसार, जून के पहले सप्ताह से चरणबद्ध तरीके से ट्रेनें चलाने की संभावना है। पहले चरण में केवल मेल एक्सप्रेस ट्रेनें चल सकती हैं। इनमें केवल स्लीपर और जनरल बोगी होंगी। वातानुकूलित कोच नहीं होंगे। हालांकि, किराया में भारी वृद्धि की आशंका है, क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने के लिए पूरी क्षमता से ट्रेनों के परिचालन की संभावना कम है। एक बोगी के एक कंपार्टमेंट में 8 सीट होती हैं, जिनमें केवल तीन-चार यात्री ही रहेंगे। यानी 4 खाली बर्थ का भाड़ा सफर कर रहे यात्रियों से वसूले जा सकते हैं। इस कारण एक यात्री को दोगुना से तिगुना किराया देना पड़ सकता है।प्रीमियम ट्रेनें नहीं चलेंगीरेलवे सूत्रों के अनुसार रेल मंत्रालय प्रथम चरण में प्रीमियम ट्रेनों का परिचालन नहीं करेगा। रेलवे अभी तैयारी कर रहा है कि यात्री को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग समेत सुरक्षा के सारे उपाय किए जाएं। रेलवे बोर्ड का भी तर्क है कि देश की इकोनाॅमी के लिए पब्लिक मूवमेंट जरूरी है, इसके लिए ट्रेनें चलाना बेहद ही जरूरी है।ये प्रीमियम ट्रेनें : राजधानी, दूरंतो, शताब्दी, वंदे भारत एक्स., गरीब रथ एक्सप्रेस व अन्य एसी ट्रेनेंराज्यों से बात कर रहा रेलवेरेल मंत्रालय ट्रेन परिचालन पर राज्यों से बात कर रहा है। स्टेशन पहुंचाने, ट्रेन में बैठाने और यात्रियों को गंतव्य तक छोड़ने सहित हर छोटी-छोटी बात पर राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ विमर्श हो रहा है।इन पर वार्ता : ट्रेनों में हैंड वाॅश, पानी की उपलब्धता, तबीयत खराब होने पर इलाज आदि। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Jharkhand will get exemption in lockdown after 17, may be decided tomorrow Full Article
1 दंपती के झगड़े में मां ने की मासूम की हत्या, घायल पति की भी मौत By Published On :: Sun, 10 May 2020 05:16:25 GMT जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित न्यू कॉलोनी में ममता शर्मसार हो गई। जहां एक मां ने खुद अपने 4साल के बच्चे की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं इस घटना में घायल हुए पति की भी मौत हो गई। फिलहाल महिला फरार है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना रविवार अहले सुबह की है।मिली जानकारी के अनुसार न्यू कॉलोनी में रहने वाले लुकास गुड़िया और उसकी पत्नी सुषमा गुड़िया में शनिवार की देर रात किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच मारपीट हो गई। इसके बाद दोनों सोने चले गए। इसी क्रम में सुषमा गुड़िया ने धारदार हथियार से अपने चार साल के बेटे अमितकी हत्या कर दी। इस दौरान बीच-बचाव में आए लुकासपर भी उसने धारदार हथियार से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।सुबह करीब 5:00 बजे घर से चिल्लाते हुए वह बाहर निकला तब मौके पर आसपास के लोग जमा हुए और पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने उसे एंबुलेंस से हॉस्पिटल भेजा। लेकिन वहां पहुंचने के क्रम में ही उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि अक्सर दंपती के बीच झगड़ा होता था। लेकिन महिला ऐसी घटना को अंजाम देगी यह किसी ने नहीं सोचा था।बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले शराब के नशे में लुकास गुड़िया ने पत्नी की पिटाई भी की थी। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है। घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम गहराई से हर एक पहलू की जांच कर रही है। घटना में प्रयुक्त हथियार को जब्तकर लिया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today घटनास्थल पर मृतक के पड़ोसियों से मामले की जानकारी लेती पुलिस। Full Article
1 लॉकडाउन में फंसे 17 मजदूर ट्रक से जा रहे थे यूपी, सड़क हादसे में बाइक सवार समेत तीन की मौत By Published On :: Sun, 10 May 2020 05:53:40 GMT रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुटूपालु घाटी में रविवार को सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। इसमें एक बाइक सवार जबकि दो मजदूर शामिल हैं। दरअसल, ट्रक के माध्यम से 17 मजदूर जमशेदपुर से यूपी जा रहे थे और रास्ते में यह हादसा हुआ। ब्रेकफेल होने से ट्रक अनियंत्रित होकर आगे चल रही बाइक से टकरायाऔर फिर सड़क किनारे खड़े हाइवा कोठोकरमार दी। हादसे में दो मजदूरों का शव ट्रक के नीचे दब गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घायल मजदूरों ने बताया कि वो जमशेदपुर से यूपी के मुजफ्फरनगर और बिजनौर जा रहे थे। ट्रक को तिरपाल से ढंक उसपर 17 मजदूर बैठे थे। जैसे ही ट्रक चुटूपालु घाटी में पहुंचा, उसका ब्रेक फेल हो गया। इसी दौरान सबसे पहले ट्रक ने अपने आगे चल रही बाइक को जबरदस्त टक्कर मारा। बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद ट्रक सड़क किनारे खराब पड़े एक हाइवा से जा टकरायाऔर गड्ढ़े में जा गिरा।इससे ट्रक में सवार दो मजदूर उसके नीचे दब गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक के नीचे दबे शवों को बाहर निकाला। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today हादसे के बाद ट्रक के नीचे दबे शवों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। Full Article
1 Govt allows opening 3000 CBSE affiliated schools for evaluating class 10, 12 answer sheets By www.dnaindia.com Published On :: Sat, 09 May 2020 16:36:00 GMT The board has also given guidelines for the evaluation process. Full Article India
1 Coronavirus in India LIVE: 5 pilots of Air India test COVID-19 positive By www.dnaindia.com Published On :: Sun, 10 May 2020 02:04:00 GMT In India, the state of Maharashtra has emerged as the epicenter of the coronavirus spread where the number of cases witnessed a massive spike recently. Full Article India
1 Concord and the telegraph: read before the Concord Antiquarian Society, January 6, 1902 / by Alfred Munroe By library.mit.edu Published On :: Sun, 22 Dec 2013 06:39:23 EST Archives, Room Use Only - F74.C8 M86 1902 Full Article
1 The French Atlantic cable 1869 / Franklin K. Hoyt By library.mit.edu Published On :: Sun, 5 Jan 2014 06:32:11 EST Archives, Room Use Only - TK5611.H69 1982 Full Article
1 Notes of a course of seven lectures on electrical phenomena and theories: delivered at the Royal Institution of Great Britain, April 28-June 9, 1870 / by John Tyndall, LL.D. F.R.S By library.mit.edu Published On :: Sun, 5 Jan 2014 06:32:11 EST Archives, Room Use Only - QC531.T98 1884 Full Article
1 Atlantic telegraph cable / address of Professor William Thomson, LL.D., F.R.S., delivered before the Royal Society of Edinburgh, December 18th, 1865 ; with other documents By library.mit.edu Published On :: Sun, 12 Jan 2014 06:33:00 EST Archives, Room Use Only - TK5611.K45 1866 Full Article