1

रात 12 बजे अस्पताल पहुंचे विधायक सोलंकी, कोताही न बरतने के निर्देश

चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी सोमवार रात 12 बजे अचानक सैटेलाइट अस्पताल चाकसू में निरीक्षण के लिए पहुंचे तथा वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सोलंकी ने बताया कि रात्रि में आपातकालीन सेवा, डॉक्टर व चिकित्साकर्मियों की उपस्थिति की जांच की। सोलंकी ने उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को रात्रि में आने वाले आपातकालीन मरीजों को तत्काल अटेंड करने तथा किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए। सोलंकी ने वार्डों का भी निरीक्षण किया। सवेरे विधायक सोलंकी हम सबकी रसोई के लिए सब्जी खरीदने तथा वार्डों में जा-जाकर बंट रही राहत सामग्री का जायजा लिया। सोलंकी ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि इस संकट की घड़ी में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




1

हिंडौन की कई बस्तियों में पेयजल संकट, 15 टैंकर बुझाएंगे प्यास

एक ओर कोरोना वायरस की मार तो दूसरी ओर पेयजल संकट। कोरोना वायरस से बचाव के लिए चिकित्सकों की ओर से बार-बार पानी से हाथ धोने की बात कही जा रही है तो कई बस्तियों में पीने के पानी के लिए ही मारा मारी मची हुई हैं।
शहर की कई बस्तियों में सुबह के समय नल आने पर पानी भरने वालों की गलियों में भीड़ लग जाती हैं। ऐसी स्थिति में सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं होने से बीमारी फैलने का भी खतरा बना रहता है। पानी की समस्या के समाधान के लिए अब उपजिला प्रशासन की ओर से 15 पानी के टैंकर स्वीकृत किए गए हैं। जलदाय विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिए गए है कि जरुरत वाले वार्डों में पानी के टैंकरों से आपूर्ति करवाई जाएगी ताकि किसी को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

जरुरत के हिसाब से कराएंगे टैंकरों से पानी की आपूर्ति
कोरोना वायरस से बचाव के लिए तीसरे चरण के लॉकडाउन में घरों में रहने को पाबंद किया हुआ है। ऐसे में जहां पानी की समस्या है, वे लोग पानी के टैंकर भी नहीं मंगवा सकते हैं। गर्मी की दस्तक के साथ ही कई पुरानी बस्तियों में पानी की समस्या गहरा गई है। कई स्थानों पर नलों से भी पर्याप्त पानी नहीं आने से लोग परेशान हैं। जिन्हें काफी दूर से बाइकों से पानी लाने की मजबूरी बनी हुई है। इस समस्या को देखते हुए उपखंड प्रशासन की ओर से 15 पानी के टैंकरों की स्वीकृति जारी की गई है। एसडीएम सुरेश कुमार यादव ने बताया कि शहर में पानी की किल्लत झेल रहे विभिन्न वार्डों मे जलदाय विभाग को 15 टैंकरों की स्वीकृति जारी कर जरूरत वाले लोगों को पेयजल आपूर्ति कराने के निर्देश दिए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




1

कोरोना से सबसे ज्यादा खतरा 2 से अधिक गंभीर बीमारी वाले मरीजों को, ऐसे 24 की जान गई; हाइपरटेंशन के 12 और डायबिटीज के 7 पीड़ितों की भी मौत

(संदीप शर्मा)कोरोना से जयपुर में लगातार बढ़ती मौतों ने चिंता बढ़ा दी है। भास्कर ने डेटा से मौतों का कारण जाना तो सामने आया कि सबसे ज्यादा खतरा उन्हीं को है जिन्हें दो से अधिक गंभीर बीमारियां हैं। 50 मौतों में से 24 से ज्यादा लोगों को गंभीर बीमारियां थी। इसके अलावा 12 लोगों को हायपरटेंशन और 7 को पहले से डायबिटीज था। किडनी की दिक्कत 3 लोगों को थी। 8 लोगाें को अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया, जबकि 3 में पहले से कोई बीमारी नहीं पाई गई।

सबसे बड़ी चिंता : 8 मरीजों को अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया, 3 को कोई बीमारी नहीं थी

मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. रमन शर्मा ने बताया कि सबसे ज्यादा मौतें उन लोगों की हुई जिन्हें पहले से दो बीमारियां थी। इनकी संख्या करीब 60% है। इसके अलावा डायबिटीज के साथ हार्ट डिजीज वाले पेशेंट के लिए कोरोना सबसे घातक है। क्योंकि ऐसे मरीजों को तेजी से इम्युनिटी कम करता है और हार्ट और शरीर के अन्य अंगों को खराब कर देता है। हाइपरटेंशन और उसके साथ अन्य कोई भी बीमारी मौतों की बड़ी वजह बनी है। इसके साथ ही टीबी और सीओपीडी के मरीजों के लिए भी काफी घातक है।

  • 03को किडनी की दिक्कत थी
  • 01महिला की प्रसव के बाद मौत
  • 02मरीजों को हार्ट की दिक्क्त थी
  • 18की रिपोर्ट मौत के बाद पॉजिटिव
  • 80%मरीजाें की उम्र 50 से ऊपर थी

मोटापा भी घातक... ज्यादातर मामलों में सीवियर कंडीशन में भर्ती हुए मरीज
भास्कर एक्सपर्ट डॉ. सुधीर भंडारी, सीनियर प्रोफेसर मेडिसिन डॉ. रमन शर्मा, एचओडी मेडिसिन डॉ. एस बनर्जी, सीनियर कंसल्टेंट मेडिसिन डॉ. अजीत सिंह के अनुसार मोटे लोगोें में भी कोरोना काफी खतरनाक दिख रहा है। जिन लोगों की मौत हुुई, उनमें से 88 फीसदी का वजन अधिक था। इसके अलावा िजन मरीजों की मौत हुई, उनमें से अधिकांश में निमोनिया की काफी सीवियर स्टेज सामने आई है। इन मरीजों में अलग तरह के ही साइटोकाइंस मार्कर्स काफी अधिक संख्या में रिलीज हो रहे थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Patients with more than 2 acute illnesses were most at risk from corona, with 24 such deaths; 12 hypertension and 7 diabetes victims also died




1

राजस्थान में रिकॉर्ड 12 मौतें, 97 नए रोगी

देश में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 121 लोगों ने दम तोड़ा। 3,318 नए मरीज भी मिले। अब कुल 49,336 संक्रमित हो गए। माैताें का अांकड़ा डेढ़ हजार पार चला गया। राजस्थान में भी मंगलवार को सर्वाधिक 12 मौतें हुई, जबकि 97 नए रोगी सामने आए। नई माैतों में सर्वाधिक 6 जयपुर में हुईं। यहां 25 नए राेगी भी मिले। जयपुर के अलावा जाेधपुर अाैर कोटा में तीन-तीन मौतें हुईं। जोधपुर में सबसे ज्यादा 41 नए राेगी सामने अाए। चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा व कोटा में 9-9, अजमेर में 5, भीलवाड़ा व टाेंक में 2-2, भरतपुर, अलवर, राजसमंद और झालावाड़ में 1-1 रोगी मिला। अब तक प्रदेश में कुल 3158 राेगी हो गए हैं, जबकि 89 माैतें हाे चुकी हैं। देश में पिछले तीन दिन में रोगियों की संख्या 10 हजार बढ़ी है। यह हाल तब है, जब पूरा देश 40 दिन के सख्त लाॅकडाउन में रहा और पिछले दो दिन से ही छूट मिलना शुरू हुई है। देश में काेराेना मरीजों की संख्या 50 हजार के करीब पहुंच गई है। मरीजों की संख्या के लिहाज से भारत अब दुनिया में 14वें स्थान पर पहुंच गया है।

  • प्रदेश में अब तक सात संभागीय मुख्यालयों जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, भरतपुर व अजमेर में कोराेना सैंपलाें की जांच हो रही थी। राज्य सरकार ने सीकर, झालावाड़, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, पाली, चूरू सहित अब 14 जगह मेडिकल काॅलेजाें में भी सैंपलाें की जांच शुरू कराई।
  • मंगलवार काे गुजरात में सबसे ज्यादा 49 मौतें हुईं। इनमें से 39 माैतें सिर्फ अहमदाबाद में हुईं। वहीं, महाराष्ट्र में 34 माैतें हुईं, जिनमें से 26 मुंबई में हुईं।
  • 21 हजार से ज्यादा मरीज सिर्फ दो राज्यों महाराष्ट्र अाैर गुजरात में। महाराष्ट्र में 984 नए रोगी मिले। कुल 15,525 संक्रमित। गुजरात में 441 नए मरीजाें के साथ संक्रमिताें की संख्या 6,245 हाे गई।
  • अहमदाबाद में 349 नए मरीजाें के साथ संक्रमिताें की संख्या 4,425 पहुंच गई है। गुजरात की कुल 368 माैताें में से 273 सिर्फ अहमदाबाद में ही हुईं।
  • तेलंगाना सरकार ने हालात बिगड़ते देख लाॅकडाउन 29 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है। पहले 7 मई तक लाॅकडाउन बढ़ाया था।

भास्कर अपील

कोरोना से जंग में देश ने अब तक जिस संयम का परिचय दिया है, उसकी परीक्षा की घड़ी आ गई है। आज देश में काेरोना संक्रमितों की संख्या 50 हजार के पास है। हमारी थोड़ी सी लापरवाही देश को कोरोना के गहरे संकट में धकेल सकती है। इसलिए, आप सभी से अनुरोध है कि लॉकडाउन में मिली छूट का इस्तेमाल सिर्फ बेहद जरूरी कामों के लिए ही करें। अनावश्यक रूप से घरों से नहीं निकलें। कोरोना अब भी घर के बाहर ही है। इसे अपनी और अपनों की जिंदगी में दखल देने का मौका नहीं दें।

इजरायल और इटली में वैक्सीन बनाने का दावा

इजरायल और इटली में कोरोना की वैक्सीन बनाने का दावा किया गया है। इजरायल के रक्षामंत्री नफ्ताली बेनेट ने कहा- ‘देश के मुख्य जैविक अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने कोरोनावायरस के लिए एक एंटीबॉडी विकसित करने में अहम सफलता हासिल की है। हमारी टीम ने कोरोनावायरस को खत्म करने के टीके के विकास का चरण पूरा कर लिया है। अब इसके पेटेंट और बड़े पैमाने पर उत्पादन का काम चल रहा है।’ वहीं दूसरी ओर, साइंस टाइम्स में प्रकाशित एक रिपोर्ट में बताया कि इटली में संक्रामक बीमारी से संबंधित स्पालनजानी अस्पताल में वैक्सीन का ट्रायल सफल रहा है। वहां चूहे में एंटीबॉडी तैयार किया गया। इसका प्रयोग इंसानों पर भी हुआ, जिसके अच्छे नतीजे आए हैं। अभी इसके कुछ और ट्रायल होने बाकी है।

दिल्ली एम्स के डायरेक्टर का अनुमान :25 मई से 5 जून के बीच चरम पर पहुंच सकती है मरीजों की संख्या

आईसीएमआर के वैज्ञानिक डॉ. गंगाखेड़कर बोले- मजदूराें की घर वापसी के बाद पैदा हाेने वाले हालात पर बहुत कुछ निर्भर करेगा।
एम्स कम्युनिटी मेडिसिन के प्रोफेसर संजय राय ने कहा- अभी इसी रफ्तार से मरीज बढ़ेंगे, अक्टूबर में चरम आ सकता है।

नई दिल्ली | देश में काेराेना मरीजों की संख्या में एकाएक बढ़ोतरी चाैंकाने वाली है। दिल्ली एम्स के निदेशक प्रो. रणदीप गुलेरिया के अनुसार, भारत में मई के आखिरी या जून के पहले सप्ताह में कोरोना चरम पर पहुंच सकता है। लॉकडाउन के कारण अभी मरीज बढ़ने की दर कम रही है। दूसरी तरफ, एम्स के ही कम्युनिटी मेडिसिन के प्रो. संजय राय कहते हैं कि अभी इसी रफ्तार से मरीजों की संख्या बढ़ती रहेगी। लेकिन, सितंबर से अक्टूबर में मरीजाें की सबसे ज्यादा संख्या आ सकती है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा िक कोविड-19 चरम पर कब जाएगा, यह इस बात पर निर्भर है कि हम सब मिलकर इस बीमारी से कैसे निपटते हैं। वहीं, आईसीएमआर के वैज्ञानिक डॉ. आर. गंगाखेड़कर के मुताबिक प्रवासी मजदूराें की घर वापसी के बाद पैदा हाेने वाले हालात पर काफी कुछ निर्भर करेगा। हालात अच्छे से नियंत्रित कर लिए गए ताे मरीजों का माैजूदा ट्रेंड जारी रहेगा। अगर इनमें संक्रमण फैला तो कुछ भी कहना मुश्किल है।

राज्यों में लाैटने वाले मजदूरों की बड़े पैमाने पर जांच जरूरी: सुजाता राव
पूर्व स्वास्थ्य सचिव सुजाता राव ने बताया कि सरकार पहले दिन से कह रही है कि बचाव का सबसे अच्छा तरीका सोशल डिस्टेसिंग है। मजदूर बड़ी संख्या में घर लाैट रहे हैं। राज्यों में शायद ही इतनी बड़ी आबादी को क्वारेंटाइन में रखने की व्यवस्था होगी। सभी लोगों की जांच भी संभव नहीं है। सिर्फ थर्मल स्कैनिंग से कोई फायदा नहीं। अधिक से अधिक जांच करने पर ही हालात नियंत्रण में किए जा सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rajasthan records 12 deaths, 97 new patients




1

1318 स्टूडेंट्स और श्रमिकों को कर्नाटक से जयपुर लेकर पहुंची स्पेशल ट्रेन, स्क्रीनिंग के बाद बसों से घर भेजे गए

(शिवांग चतुर्वेदी)।दूसरे राज्यों में फंसे राजस्थान के विद्यार्थियों और श्रमिकों को प्रदेश में लाने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में कर्नाटक से 1318 विद्यार्थियों और श्रमिकों को लेकर एक विशेष ट्रेन चिक्काबनावारा स्टेशन से बुधवार को यहां पहुंची। मजदूर 14.25 घंटे की यात्रा कर जयपुर पहुंचे।


यह ट्रेन सोमवार दोपहर 3:30 बजे बेंगलुरु के चिक्काबनावारा स्टेशन से रवाना हुई थी। ट्रेन आज सुबह5.05 बजे जयपुर जंक्शन पहुंची। जयपुर जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने समन्वय करते हुए सभी लोगों को रोडवेज बसों के जरिए उनके गंतव्य स्थानों तक भिजवाया।

स्टेशन पर सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा।

ट्रेन में खाना-पानी नि:शुल्क मिला

विद्यार्थियों ने बताया कि ट्रेन में उन्हें राज्य सरकार की ओर से खाना और पानी भी नि:शुल्क मुहैया करवाया गया। जयपुर जंक्शन पर इन सभी की स्क्रीनिंग की गई। इसके बाद सभी को रोडवेज बसों के जरिए उनके गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी पालन किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चिक्काबनावारा स्टेशन से श्रमिकों और स्टूडेंट्स को जयपुर लेकर पहुंची स्पेशल ट्रेन। स्टेशन पर सभी की स्क्रीनिंग की गई।




1

2 साल की बच्ची पॉजिटिव मिली, आगरा से आया एक व्यक्ति भी संक्रमित ; कुल आंकड़ा 17 पर पहुंचा

जिले केसैंपऊ में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के2 पॉजिटिव के मिले। इसमेंपहली बार2 साल की एक बच्ची भी कोरोना पॉजिटिव पाईगई। जबकि आगरा से आया एकव्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया,जिसके बाद धौलपुर में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 17 पहुंच गया।


चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जयपुर से मिली रिपोर्ट मेंबसेड़ी के गांव नगला दरवेशा की 2 साल की बच्ची कोरोना पॉजिटिव मिलीहै। बच्ची कुछ दिन पहले ही मुरैना जिले से लौट कर आई थी,जिसके बाद सीएचसी बसेड़ीमें उसका सैंपल लिया गया था।

बाड़ी शहर में पहली बार आया केस

पहली बार बाड़ीशहर भी कोरोना के निशाने पर आ गया है। यहां के मोहल्ला गुम्मट में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आयाहै। जो कुछ दिन पहले आगरा से लौटकर आया था। इसके बाद बाड़ी के सामान्य चिकित्सालय में इसकी जांच हुई, जिसकी बुधवार को रिपोर्ट मिली है।

बसईनवाब में एक परिवार से बनी कोरोना की चेन

बसईनवाब कस्बे में कोरोना पाॅजिटिव मिले दंपती परिवार से कोरोना संक्रमण की चेन बनने लगी है। दंपती के कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद उनके संपर्क में आए उनकी दोनों बेटियां कोरोना पाजिटिव आई। इसके बाद 9 वर्षीय भतीजा भी कोराना से संक्रमित हो गया है। ऐसे में दंपती परिवार से बन रही कोरोना चेन से परिवार के पांच लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। बसईनवाब में कोरोना की चेन बनने को लेकर कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने पूरे कस्बे में निगरानी दल के 15 हजार सदस्यों की ड्यूटी बसईनवाब कस्बे में लगाई है। साथ ही कस्बे में रहने वाले सभी आने-जाने वालों पर रोक लगा दी है।

फल-सब्जी विक्रेताओं, मेडिकल दुकानदारों व दूध वालों की भी होगी स्क्रीनिंग
कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि असाध्य रोगों से पीड़ित, गर्भवती महिलाएं, 10 वर्ष से कम उम्र या 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों, फल-सब्जी विक्रेताओं, मेडिकल दुकानदारों, दूध वालों की स्क्रीनिंग कराई जाए। साथ ही प्रकरण विशेष में जो भी व्यक्ति हाल में पति, पत्नी एवं पुत्रियोंके संपर्क में आए (कॉन्टेक्ट हिस्ट्री) के व्यक्तियों की सैंपलिंग कराई जाए तथा सीडीआर के माध्यम से जो भी व्यक्ति परिवारजन से संपर्क में आए हैं, उनकी भी सैंपलिंग कराई जाए। इसके अतिरिक्त बसईनबाब, खेरागढव अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों से आए हैं अर्थात् ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर उनकी भी सैंपलिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
धौलपुर में पहली बार 2 साल की बच्ची कोरोना पॉजिटिव पाई गई।




1

लॉकडाउन में शराब की दुकान खोलने को हाईकोर्ट में चुनौती, सीएस व एसीएस होम सहित चार को बनाया पक्षकार

(संजीव शर्मा)।कोविड: 19 के संक्रमण के चलते लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में शराब की दुकानों को खोलने व शराब की बिक्री करने के फैसले को पीआईएल के जरिए बुधवार को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। अधिवक्ता निखिलेश कटारा की ओर से दायर पीआईएल में सीएस, एसीएस होम, संयुक्त आबकारी सचिव और आबकारी आयुक्त को पक्षकार बनाते हुए लॉकडाउन के दौरान शराब की बिक्री पर पाबंदी लगाने का आग्रह किया है।


पीआईएल पर इसी सप्ताह सुनवाई होने की संभावना है। पीआईएल में कहा है कि राज्य सरकार ने दो मई के आदेश से लॉकडाउन के दौरान प्रदेशभर में शराब की दुकानों को खोलने और शराब की बिक्री करने की स्वीकृति दी है, लेकिन राज्य सरकार का यह फैसला डब्ल्यूएचओ की कोविड: 19 के संबंध में जारी गाइडलाइन्स का उल्लंघन है।

डब्ल्यूएचओ ने गाइड लाइन में कोविड : 19 को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की बात कही है, लेकिन चार मई को जब राज्य में शराब की दुकानें खुलीं तो वहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। इससे कई जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हुआ। इससे कोरोना का संक्रमण प्रदेश में और भी बढ़ेगा।

इसलिए राज्य सरकार लॉकडाउन के दौरान शराबों की दुकानों को बंद कर शराब की बिक्री पर पाबंदी लगाए। वहीं शराब की बिक्री के लिए कोई वैकल्पिक होम डिलेवरी या अन्य कोई व्यवस्था करे। साथ ही राज्य सरकार को प्रदेश के लोगों के जीवन व स्वास्थ्य की रक्षा सहित पर्यावरण संरक्षण के संबंध में निर्देश दिए जाएं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Liquor Shops In Rajasthan | Rajasthan Liquor Shops Open News Updates On High Court; Ashok Gehlot Govt Violate COVID19 WHO Guidelines




1

55 दिनों से रोजाना करीब 100 घरों का सर्वे कर रही एक आश सहयोगिनी, विरोध का सामना भी किया; लोगों तक मदद पहुंचाई

कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कई कोरोना वारियर्स दिन-रात काम कर रहे हैं।इनमें से ही एक हैं उर्मिला शर्मा। उर्मिला आशा सहयोगिनी के पद पर रामगंज केजयपुर वार्ड 73 आंगन बाड़ी केंद्र में कार्य कर रही हैं। जो परकोटा क्षेत्र के घी वालों के रास्ते में ही रहती हैं।

उर्मिला र्वे के साथ-साथखतरों एवं बचाव के तरीकों के प्रति लोगों को जागरूक कर रही हैं। उन्होंने 13 मार्च 2020 से ही रोजाना करीब 100 घरों में डोर टू डोर सर्वे कर यह पता लगाने के लिए काम किया कि कहीं कोई कोरोना जैसे लक्षणों का मरीज तो नहीं है। उनके कार्य क्षेत्र में पूरा वार्ड 73 रामगंज सम्मिलित है। जहां दूसरी बार घरों का सर्वे जारी है।

घर पर सिलकर मास्क भी बांटे

उनके साथ 7 आशाएं मिलकर काम कर रही हैं। उर्मिला बताती हैं कि उन्होंने कोरोना की रोकथाम के लिए मेहनत से काम करने की कोशिश की है। उन्हें अपने कार्य के दौरान शहर में कई बार विरोध का सामना भी करना पड़ा, लेकिन उन्होंंने अपन काम जारी रखा। इतना ही नहीं सर्वे के दौरान गर्भवती महिलाओं को आयरन कैल्शियम जैसी आवश्यक स्वास्थ्य एवं पोषण सेवायें भी घर-घर पहुंचाईं। बच्चों, बुजुर्ग व बीमार व्यक्तियों का खास ख्याल रखते हुए जरूरी दवाईयां भी पहुंचाईं। इसके अलावा करीब 500 मास्क घर पर सिलकर लोगों को दिए।

उर्मिला बताती हैं कि महिला एवं बाल विकास की ओर से भी 3015 मास्क और महिलाओं के लिए 1000 सैनेट्री पैड दिए गए थे। जिन्हें उन्होंने घर-घर पर जरूरतमंदों का पता लगाकर अपनी टीम के साथ वितरित किया।

एक वॉरियर होने के नाते सभी को ये सलाह देती हैं

  • सामाजिक तौर पर आपस में दूरी बनाये रखें। अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले। बाहर से आये व्यक्ति की तुरन्त सूचना सम्बन्धित क्षेत्र में जिम्मेदार अधिकारी को देवें।
  • बार-बार साबून से हाथ धोये तथा साथ ही बाहरी व्यक्ति को घर में प्रवेश न करने दें।
  • खांसते, छीकते समय मुंह पर कपड़ा रखें एवं मास्क का प्रयोग करें। आंख कान, नाक तथा मुंह को छूने से बचें।
  • संक्रमण के लक्षण होने पर उस व्यक्ति के सम्पर्क में आने से बचें और स्वास्थ्य कर्मियों को जानकारी देवें।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जयपुर के रामगंज में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना के सामने आए है। यहीं सर्वे कर रही आशा सहयोगिनी।




1

कुल 1094 पॉजिटिव में 435 ही एक्टिव केस; 604 स्वस्थ लोगों में 461 डिस्चार्ज किए जा चुके

शहर में बुधवार को 43नए पॉजिटिव केस सामने आए। जिसके बाद अब तक 1094कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। जयपुर राजस्थान का एक मात्र ऐसा शहर है जहा आंकड़ा 1 हजार के ऊपर है। वहीं अच्छी खबर ये है कि इनमें सिर्फ 435 एक्टिव केस हैं। वहीं 604 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जिसमें से 461 लोग अब तक डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। वहीं संक्रमित मिले 53लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

राजस्थान में 29 जिलों की स्थिति

शहर पॉजिटिव केस एक्टिव केस सही हुई डिस्चार्ज हुए
अजमेर 179 128 50 5
अलवर 14 7 6 6
बांसवाड़ा 66 8 58 40
बारां 1 1 0 0
बाड़मेर 13 2 1 1
भरतपुर 115 8 105 98
भीलवाड़ा 39 2 35 31
बीकानेर 38 1 36 36
चित्तौड़गढ़ 100 99 0 0
चूरू 14 0 14 12
दौसा 21 3 18 10
धौलपुर 15 14 1 1
डुंगरपुर 9 4 5 5
हनुमानगढ़ 11 0 11 11
जयपुर 1094 435 604 461
जैसलमेर 35 4 31 31
झालावाड़ 42 4 38 27
झुंझुनू 42 2 40 35
जोधपुर 762 518 230 218
करौली 3 1 2 1
कोटा 221 54 158 86
नागौर 119 66 51 9
पाली 35 33 2 2
प्रतापगढ़ 4 1 2 2
राजसमंद 5 5 0 0
सवाई माधोपुर 8 2 5 1
सीकर 7 3 2 2
टोंक 136 15 120 35
उदयपुर 15 9 6 2

कोरोना से सबसे ज्यादा खतरा 2 से अधिक गंभीर बीमारी वाले मरीजों को, ऐसे 24 की जान गई

कोरोना से जयपुर में लगातार बढ़ती मौतों ने चिंता बढ़ा दी है। सबसे ज्यादा खतरा उन्हीं को है जिन्हें दो से अधिक गंभीर बीमारियां हैं। 52 मौतों में से 24 से ज्यादा लोगों को गंभीर बीमारियां थी। इसके अलावा 12 लोगों को हायपरटेंशन और 7 को पहले से डायबिटीज था। किडनी की दिक्कत 3 लोगों को थी। 8 लोगों को अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया, जबकि 3 में पहले से कोई बीमारी नहीं पाई गई।

मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. रमन शर्मा ने बताया कि सबसे ज्यादा मौतें उन लोगों की हुई जिन्हें पहले से दो बीमारियां थी। इनकी संख्या करीब 60% है। इसके अलावा डायबिटीज के साथ हार्ट डिजीज वाले पेशेंट के लिए कोरोना सबसे घातक है। क्योंकि ऐसे मरीजों को तेजी से इम्युनिटी कम करता है और हार्ट और शरीर के अन्य अंगों को खराब कर देता है। हाइपरटेंशन और उसके साथ अन्य कोई भी बीमारी मौतों की बड़ी वजह बनी है। इसके साथ ही टीबी और सीओपीडी के मरीजों के लिए भी काफी घातक है।

मोटापा भी घातक... ज्यादातर मामलों में सीवियर कंडीशन में भर्ती हुए मरीज
भास्कर एक्सपर्ट डॉ. सुधीर भंडारी, सीनियर प्रोफेसर मेडिसिन डॉ. रमन शर्मा, एचओडी मेडिसिन डॉ. एस बनर्जी, सीनियर कंसल्टेंट मेडिसिन डॉ. अजीत सिंह के अनुसार मोटे लोगोें में भी कोरोना काफी खतरनाक दिख रहा है। जिन लोगों की मौत हुुई, उनमें से 88 फीसदी का वजन अधिक था। इसके अलावा िजन मरीजों की मौत हुई, उनमें से अधिकांश में निमोनिया की काफी सीवियर स्टेज सामने आई है। इन मरीजों में अलग तरह के ही साइटोकाइंस मार्कर्स काफी अधिक संख्या में रिलीज हो रहे थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जयपुर परकोटे में रोज नए केस सामने आ रहे हैं। जिसके कारण गली-गली में स्क्रीनिंग की जा रही।




1

आज 159 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 30 बीएसएफ के जवान; जयपुर में प्लाज्मा थैरेपी से दो मरीज ठीक हुए

बुधवार को राजस्थान में159 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें सबसे ज्यादा 80 संक्रमित जोधपुर में मिले। इसके अलावा जयपुर में 43, पाली में 12, अजमेर में 5, अलवर में 3, झालावाड़ और जालौर में 3-3, धौलपुर और डूंगरपुर में 2-2, राजसमंद, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, भरतपुर और चित्तौड़गढ़ में 1-1 संक्रमित मिला।

चिंता की बात यह है कि जोधपुर में बीएसएफ के 30 जवान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यह सभीदिल्ली में जामा मस्जिद इलाके में ड्यूटी देकर आए थे।राजस्थान फ्रंटियर के जोधपुर स्थित मुख्यालय में बनाए गए क्वारैंटाइन सेंटर में इन्हें रखा गया है।

राज्य में अब संक्रमितों का आंकड़ा 3317 पहुंच गया। वहीं बुधवार को करौली, सवाई माधोपुर, जोधपुर और जयपुर में 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई। इसके बाद राज्य में संक्रमण से मौत का आंकड़ा 93 पर पहुंच गया।

उधर, जयपुर के सवाई माधौसिंह अस्पताल (एसएमएस) में दो कोरोना मरीजों पर प्लाज्मा थैरेपी का ट्रायल किया गया था।इसमें 100%सफलता मिली है। दोनों ही मरीज अब स्वस्थ हो गए हैं। इधर, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमें 10 हजार करोड़ से ज्यादा के राजस्व का नुकसान हुआ है। ऐसे में केंद्र अगरप्रोत्साहन पैकेजनहीं देगा तो राज्य और देश कैसे चलेंगे।

लॉकडाउन में फंसे श्रमिकों के अलावा अन्य प्रवासी अभी धैर्य रखें : गहलोत
मुख्यमंत्रीअशोक गहलाेत की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में नई गाइडलाइन काे लेकर फैसला किया गया। गहलोत ने कहा- केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अपनी गाइडलाइन में सिर्फ उन्हीं श्रमिकों एवं अन्य लोगों को अंतरराज्यीय आवागमन के लिए अनुमति दी है, जो लाॅकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे हैं। जो लोग कार्यस्थल पर आराम से रह रहे हैं और सिर्फ घर जाने की इच्छा रखते हैं, उन्हें घर जाने की इजाजत नहीं है।

जयपुर रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग हो रही। यहां ट्रेन से अन्य राज्यों के लिए आवागमन करने वाले श्रमिक ही अभी यात्रा कर रहे हैं।

33 में से 29 जिलों में पहुंचा कोरोना

प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1094 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 859 (इनमें 47 ईरान से आए), कोटा में 221, अजमेर में 182, टोंक में 136, भरतपुर में 116, नागौर में 119, बांसवाड़ा में 66, जैसलमेर में 49 (इनमें 14 ईरान से आए), झुंझुनूं में 42, झालावाड़ में 45, बीकानेर में 38, भीलवाड़ा में 39, मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 21, चित्तौड़गढ़ में 100, चूरू में 14, पाली में 40, धौलपुर में 17, अलवर में 16, हनुमानगढ़ में 11, उदयपुर में 15, सवाईमाधोपुर में 9, डूंगरपुर में 9, सीकर में 8, करौली में 4, राजसमंद में 6, जालौर में 3, बाड़मेर में 3, प्रतापगढ़ में 4 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। बारां में 1 संक्रमित मिला है। वहीं जोधपुर में बीएसएफ के 30 जवान भी संक्रमित।

जयपुर: गृह क्लेश में महिला ने खुदकुशी की, मौत के बाद कोरोना निकला

शहर मेंजिन 4 मृतकों की रिपोर्ट पॉजिटिव है, उनमें पुराना जालूपुरा स्थित नुरानी मस्जिद के पास रहने वाली 22 साल की विवाहिता भी है। महिला ने घरेलू कलहसेतंग आकर सोमवार को आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने शव को एसएमएस हॉस्पिटल पहुंचाया। यहां उसका कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसकी रिपोर्टमंगलवार को पॉजिटिव आई। पुलिस ने परिवार के 10 लोगों को जगतपुरा स्थित क्वारैंटाइन सेंटर जबकि 6 को होम होमक्वारैंटाइनकिया है। इस क्षेत्र में पहले सेकर्फ्यू लगाहै।

जोधपुर:मोहम्मद रशीद पहले व्यक्ति, जिनकी मौत सिर्फ कोरोना से हुई
खेतानाडी के 55 वर्षीय मोहम्मद रशीद 16 अप्रैल को बुखार व सर्दी की शिकायत के बाद इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे थे।तब उन्हें कोरोना संदिग्ध मानकर भर्ती करने के साथ सैंपल भी लिया गया था,जिसकी रिपोर्टपॉजिटिव आई। उन्हें कोरोना के अलावा कोई दूसरी बीमारी नहीं थी। ऐसा पहली बार हुआ, जब सिर्फ कोरोना संक्रमणसे किसी कीजान गई। इनके अलावा सभी 14 मृतकों को कोरोना के साथ बीपी, शुगर, हार्ट व किडनी से जुड़ी बीमारियां थीं।

रशीद के तीन रिपीट टेस्ट भी पॉजिटिव आए थे

35 दिन चले इलाज के दौरान रशीद के 3 रिपीट टेस्ट भी पॉजिटिव आए थे। सांस लेने में लगातार परेशानी बढ़ने पर उन्हें पहले ऑक्सीजन, फिर हाई फ्लो मास्क एनआईवी पर रखा गया। मंगलवार सुबह 11 बजे अचानक हालत बिगड़ गई, तब उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और दोपहर 12:25 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया।

भरतपुर के बयाना के 11 साल के बच्चे का 16 दिन में लगातार 5वां सैंपल पॉजिटिव
भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में इलाज करा रहे 11 साल के बच्चे की लगातार पांचवीं कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।यह राजस्थान में दूसरा ऐसा मामला है, जिसमें इलाज के बाद भी इतनी लंबी अवधि तक किसी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे पहले जोधपुर में ऐसा केस सामने आ चुका है। वहां 61 साल के बुजुर्ग 39 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहे। उनका लगातार 5वां सैंपल पॉजिटिव आया और छठी बार में रिपोर्ट निगेटिव आई।

भरतपुर के केस को लेकर विशेषज्ञ भी हैरान हैं। उनके अनुसार किसी रोगी में 14 दिन बाद भी कोरोनावायरस मिलना असामान्य है। आम तौर पर अस्पताल में भर्ती मरीजों की 5वें, 7वें या 9वें दिन लिए गए सैंपल की रिपोर्टनिगेटिव आने लगती हैं।

जयपुर परकोटे में अस्थाई तौर पर मेडिकल कैंप लगाया गया है।आंधी-तूफान की वजह से कैंप गिर गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जयपुर रेलवे स्टेशन के बाहर बेंगलुरु से आए यात्रियों को बस द्वारा उनकी मंजिल तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई।




1

1090 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, अब तक 51 की मौत, तीन थाना क्षेत्रों के चिन्हित इलाकों में कर्फ्यू लगाया

राजधानी जयपुर में कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ते जा रहे है। बुधवार रात तक शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1090 पहुंच गया। बुधवार को 43 नए केस सामने आए। वहीं, अब तक कोरोना संक्रमित हुए 51 मरीज दम तोड़ चुके है। इस बीच बुधवार को शहर के मुहाना, बजाज नगर व सदर थाना इलाके के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया। मुहाना इलाके में एक फल कारोबारी कोरोना पॉजिटिव आया है। इसके बाद वहां मंडी को सील कर दिया गया। वहीं, झोटवाड़ा इलाके में निवारु रोड पर बाहर से आईतीन संदिग्ध महिलाओं सहित छह जनों को क्वाइरेंटाइन किया गया। जिनका संबंध तबलीगी जमात से होना बताया जा रहा है। इन इलाकों मेंदमकल की गाड़ियों सेसेनेटाइज करवाया गया।

400 कमांडोज ने परकोटे मेंनिकाला पैदल फ्लैग मार्च

पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव की अगुवाई में 400 हथियारबंदकमांडोज नेशहर के परकोटा क्षेत्र में पैदल फ्लैग मार्च निकाला। शाम 5 बजे फ्लैग मार्च बड़ी चौपड़ से रवाना होकर रामगंज चौपड़ पहुंचा। वहां से सुभाषचौक, गंगापोल, बासबदनपुरा, रामगढ़ रोड, आमेर रोड होकर छोटी चौपड़ की तरफ गुजरा। जहां गंगापोल में स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मियों पर पुष्पवर्षा की। इस फ्लैग मार्च में ईआरटी, क्यूआरटी, पुलिस, एसटीएफ, हाड़ीरानी, निर्भया स्क्वायड औरआरएसी के जवान शामिल हुए।

33 थाना क्षेत्रों में जारी है कर्फ्यू, बुधवार को तीन जगह और लगाया

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि जयपुर शहर के 33 थाना इलाकों में पूर्ण व आंशिक कर्फ्यू जारी है। बुधवार को नए केस सामने आने के बाद बजाज नगर, सदर और मुहाना इलाके के चिन्हित एरिया में भी कर्फ्यू लगाया गया। गांधी नगर में गांधी नगर सरकारी आवास क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू की गई। यहां सीएमओ में कार्यरत एक ड्राइवर कोरोना संक्रमित आया था। इसी तरह, सदर इलाके में हसनपुरा लोको कॉलोनी और मुहाना में फलमंडी के आसपास के क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया।

अब तक 16 हजार से ज्यादा वाहन जब्त और 840 व्यक्ति गिरफ्तार

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर लांबा के मुताबिक शहर के 448 स्थानों पर दिन में और 118 प्वाइंट्स पर रात्रिकालीन पुलिस नाकाबंदी जारी है। शहर में शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक आमजन की आवाजाही पर प्रतिबंध लागू है। लॉक डाउन के उल्लंघन के दौरान 111 अनाधिकृत वाहन जब्त किए गए। लॉकडाउन शुरु होने के बाद अब तक 16 हजार 73 वाहनों को जब्त किया गया है। इसी तरह, निषेधाज्ञा और लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर बुधवार को 16 व्यक्ति गिरफ्तार किए गए। अब तक 840 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
400 कमांडोज ने जयपुर शहर के परकोटे में पैदल फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव सहित आला अधिकारी मौजूद रहे।




1

मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिए 5100 रुपए

ग्राम मोरीजा में यूथ कांग्रेस के सदस्य दीपक कांवत के जन्मदिन पर 7 दिन के लिए जनता रसोई कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी के सानिध्य में की गई। दीपक कांवत ने बताया कि 7 दिन तक जरूरतमंद लोगों के लिए 250 भोजन के पैकेट वितरण किए जाएंगे। इस मौके पर दीपक कांवत ने पूर्व विधायक को 51 सौ रुपए का चेक मोरीजा सरपंच मंगलचंद सैनी, पूर्व कृषि मंडी सदस्य अशोक मीना के सानिध्य में मुख्यमंत्री राहत सहायता कोष में दिया। इस दौरान महाराजा संस्कृत महाविद्यालय पूर्व छात्रसंघ सदस्य अनुपम आत्रेय, मनोज मीना, विकास सामरिया, रवि बागोरिया, जीतू बागोरिया, अनिल बागोरिया, रोहित, दीपू, बिट्टू, सुमित सहित पूरी टीम मौजूद रही।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
5100 rupees given in Chief Minister's aid fund




1

लॉकडाउन-3 में शराब की दुकानें 10 से 6 बजे तक खुलेंगी

लॉकडाउन-3 के बाद खुली शराब की दुकानों पर आबकारी विभाग व पुलिस प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए कांस्टेबल तैनात किए है। सुबह 10 से शाम को 6 बजे तक शराब की दुकानें खुलेंगी। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी। एसएचओ हरबेन्द्र सिंह ने बताया कि वैसे तो मामला आबकारी विभाग का है ,लेकिन शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ सैनिटाइजर, मास्क आदि का प्रयोग करने को लेकर सभी ठेका संचालकों को पाबंद कर दिया गया है। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




1

दूदू क्षेत्र में संचालित 17 सरकारी खरीद केंद्रों पर किसानों के साथ चल रही है खुली लूट

दूदू उपखण्ड़ क्षेत्र की ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर चल रहे सरकारी खरीद केन्द्रों पर विभागिय अधिकारियों की मौन स्वीकृति के चलते ठेकेदार कार्मिक किसानों से चना,सरसों खरीद पर ग्रेडिंग के लूट शुरू होंगे। तुलाई के दौरान ग्रेडिंग के नाम पर खुली ठगी के मामले सामने आ रहे है। दूदू की 17 जीएसएस पर सहकारिता विभाग ने राजफैड के माध्यम से सरकारी कांटों पर ठेकेदार कर्मचारी फसल तौलने के लिए प्रति बैग 35 रुपए वसूल रहे है।खुडियाला ग्राम सेवा सहकारी समिति पर युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव तेजकरण चौधरी ने मौके पर पहुंच कर किसानों के साथ की जा रही वसूली राशि की रसीद मांगी तो कार्मिकों ने किसी भी प्रकार की रसीद से मना कर दिया। तुलाई के नाम पर अवैध वसूली पर किसानों ने विरोध जताया और सबंधित अधिकारियों से फोन पर बात की गई तो कर्मचारियों ने अपने फोन बंद कर लिए। किसानों ने दूदू विधायक बाबूलाल नागर, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ओर सीएम अशोक गहलोत के नाम शिकायत भेज कर सहकारिता ओर राजफैड अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की गई। ठेकेदार फार्म के कर्मियों से बात करने की कोशिश की गई तो किसी ने भी बात करने से इनकार कर दिया।ये है खरीद केंद्र सुनाडिया, दूदू, मौजमाबाद, गिदानी, गंगाती कलां, साली, लोरडी, मालेडा, निमली, दांतरी, रहलाणा, गाडोता, हरसोली, पडासोली, खूडियाला, झाग सहित सत्रह केन्द्रों पर किसानों से फसल खरीद की जानी है।

मेरा काम बारदाना भिजवाना है
दूदू क्रय विक्रय मुख्य व्यवस्थापक सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि ठेकेदार द्वारा ग्रेडिंग एंव अन्य खर्चे सहकारी समिति स्तर पर लिए जा रहे है। प्रभारी ओर किसानों के बीच का मामला है। मेरा काम केवल बारदाना भिजवाना है। इससे मेरा किसी प्रकार का लेना देना नही है।आप कहो तो अभी ग्रेडिंग मशीनों को हटवा देता हूँ।किसान का माल गुणवत्ता युक्त नहीं था, सैंपल भरा है खरीद केन्द्र प्रभारी चतुर्भुज ने बताया कि किसान तेजकरण की फसल का माल गुणवक्ता युक्त नहीं था। सैंपल हमारे पास रखा हुआ है। जोर जबरदस्ती चना बैचनें के लिए लडाई झगडें पर उतारू हो रहा है। ग्रेंडिग की रेट ओर वसूली का मामला ठेकेदार को पता होगा। हमारा कोई लेना देना नही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




1

लॉकडाउन के कारण जिले में सड़क हादसे 90% घटे, मगर शराब तस्करी 17% बढ़ी

कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए देशभर में जारी लॉकडाउन और लोगों के घरों में रहने से न केवल क्षेत्र की आबाेहवा शुद्ध हुई, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आई है। यह हमारी दिनचर्या के लिए पॉजिटिव संकेत है।देश में 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बाद से लॉकडाउन घोषित है। कोरोना की जंग में आमजन को घरों में ही रहने के निर्देश है।ऐसे में सभी वाहन बंद हो चुके हैं, लोगों की सड़क व बाजारों में अावाजाही न के बराबर हो गई है। यदि सड़क हादसों की बात करें तो जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में मार्च 2019 में 134 दर्ज मामलों में 64 लोगों की जान गई जबकि 136 घायल हुए। वहीं इस साल मार्च माह में यह संख्या 80 रह गई जिसमें 40 लोगों की मौत हुई और 64 जख्मी हुए। इसी प्रकार अप्रैल 2019 में 97 दर्ज मामलों में 57 लोग मरे जबकि 102 घायल हो गए। यही आंकडा इस साल अप्रैल में 21 में सिमट गया। 16 लोगों की मृत्यु हुई और 10 लोग घायल हुए। जयपुर- दिल्ली नेशनल हाइवे पर कोटपूतली व शाहपुरा सर्किल में सड़क हादसों को देखें तो प्रतिवर्ष करीब 350 सड़क हादसे होते है। वर्ष 2017 में 312 सड़क हादसे हुए, 2018 में 310 और 2019 में 338 सड़क हादसे हुए। यानी प्रतिमाह करीब 28 सड़क हादसे हुए। ऐसे में इस नेशनल हाइवे पर कोटपूतली सर्किल में रोज एक हादसा हुआ लेकिन लॉकडाउन के बाद करीब एक माह में सर्किल में केवल 2 सड़क हादसे हुए। सड़क हादसों में करीब 90 फीसदी कमी आई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




1

जिले में अब 7 काेरोना पॉजिटिव, 129 संक्रमितों की रिपोर्ट नेगेटिव

जिले के लिए यह सप्ताह राहत भरा रहा हैंl क्योंकि पिछले 8 दिन में महज चार पॉजिटिव पाए गए और इस दौरान पॉजिटिव से नेगेटिव आने वालों की संख्या में लगातार इजाफा ही हुआ हैl दिनभर में एक भी पॉजिटिव नहीं आने से बुधवार को जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 136 पर स्थिर रही। सआदत अस्पताल पीएमओ नवींद्र पाठक के अनुसार जिलेे में अब केवल 7 केस ही एक्टिव हैं, बाकि 129 पॉजिटिव से नेगेटिव आ चुके हैं। कलेक्टर केके शर्मा ने बताया कि अब तक जिले मे अब तक 3 हजार 860 व्यक्तियों के सैंपल लिए हैै। शहर में सर्वे टीमों की ओर से कंटेनमेंट जोन में 1 लाख 44 हजार 590 घरों के 08 लाख 66 हजार 962 व्यक्तियों का सर्वे किया जा चुका है। इसी प्रकार बफर जोन में 01 लाख 22 हजार 083 घरों के 07 लाख 12 हजार 264 व्यक्तियों का सर्वे किया गया है। वर्तमान में 3348 लोग होम आइसोलेशन में है। क्वारेंटाइन फैसिलिटीज में 72 हैं। सीएमएचओ डाॅ. अशोक कुमार यादव ने बताया कि मोबाइल ओपीडी टीम के जरिए अब तक 4256 लोगों की जांच एवं उपचार किया जा चुका है। सड़कों पर रहा सन्नाटा, बरसात में डटे है कोरोना योद्धा शहर में कोरोना संक्रमण से लोगो को बचाने के लिए बुधवार को कर्फ़्यू के 33वें दिन शहर में विभिन्न चेक पोस्ट पर तैनात जवान मुस्तैदी से पहरा दे रहे हैंl इस बीच मौसम में बदलाव के कारण बरसात और तेज हवाएं के लगातार ड्यूटी पर तैनात जवान आने जाने वालों पर निगरानी रखते हुए सभी को घर पर रहने की नसीहत देते हुए वापस लौटा रहे हैं। यही कारण रहा है सड़कों पर सन्नाटा पसरा नजर आया। वही गली मोहल्लों में सब्जियां सहित रोजमर्रा के जरूरत के सामान सहित आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई जारी रही।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




1

61 वाहनों का किया चालान

कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर गुंसी पुलिस चौकी पर वाहनों के चालान की कार्रवाई की गई। सदर थानाधिकारी गंगाराम ने बताया कि बुधवार को गुंसी पर नाकेबंदी के दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में पुलिस ने 15 वाहनों का चालान किया। शहर में लॉक डाउन के उल्लंघन के मामले में यातायात पुलिस ने अहिंसा सर्किल पर 25 दुपहिया वाहनों एवं थाने के सामने 21 वाहनों का बुधवार को चालान किया। चार दुपहिया वाहनों को जब्त किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




1

आबकारी विभाग की टीम ने 12 हजार लीटर वाश नष्ट की

आबकारी विभाग की टीम ने बुधवार को आलूदा की मानत वालों की ढाणी में दबिश देकर सरकारी भूमि में से करीब 12 हजार लीटरवाश नष्ट की। जिला आबकारी अधिकारी महेशचंद्र भीमवाल के निर्देशन में टीम आलूदा मानत वालों की ढाणी में पहुंची। टीम ने सरकारी भूमि में अवैध शराब बनाने की 10 भट्टियाें को तोड़कर मौके पर ही करीब 12 हजार लीटर वाश को नष्ट कर दिया। टीम को देखकर सुल्तान मीणा पांच लीटर हथकढ़ छोड़कर भाग गया। उसके मीणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




1

खेत पर मेड़ निर्माण को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 16 घायल

मानपुर थानांतर्गत डूंगर सिकराय गांव में बुधवार शाम खेत पर मेड निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में चार महिलाओं सहित 16 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए राजकीय अस्पताल भर्ती कराया। जहां से डॉक्टर ने गंभीर घायल 8 जनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस के अनुसार गांव में दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में एक पक्ष के पदमसिंह, कंवर सिंह, विक्रम सिंह, उत्तम सिंह, उदय सिंह तथा दूसरे पक्ष के मलखान सिंह, गिरधारी सिंह, विजेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, चतर सिंह, लक्ष्मण सिंह, अमर सिंह, ममता, नर्बदा, चंद्रेश, गुड्डी देवी घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस की सहायता से राजकीय अस्पताल भर्ती कराया। जहां से डॉ. गजराज मीना ने गंभीर घायल 8 जनों को जिला अस्पताल रैफर कर दिया। थाने के ड्यूटी ऑफिसर जगपाल सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच कई साल से खेत में डोल निर्माण को लेकर विवाद चल रहा है, इसी के चलते दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई।
अवैध खनन के बाद पत्थर ले जा रही ट्रॉलियां जब्त
लालसोट| उपखंड क्षेत्र में पहाड़ों में हो रहे अवैध खनन की रोकथाम के लिए वन विभाग की टीम ने रेंजर जगदीश प्रसाद शर्मा की अगुवाई में बिनौरी पहाड़ी क्षेत्र में दबिश डाली जिस में अवैध रूप से खनन किए गए पत्थरों के परिवहन को लेकर दो ट्रैक्टर को पकड़ा गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bloody clash between two sides over weir construction on farm, 16 injured




1

मुख्यालय से बाहर गए शिक्षक और कार्मिकाें काे 15 तक लाैटने के आदेश

ऐसे शिक्षक और कार्मिक जिन्हाेंने लाॅकडाउन लागू हाेने से पूर्व स्वीकृत, आवेदित अवकाश/ पूर्वानुमति या बिना अनुमति के मुख्यालय छाेड़ा, उन सभी काे 15 मई तक अपने मुख्यालय पर लाैटना हाेगा। उन्हें ग्रीष्मावकाश के दाैरान मुख्यालय पर उपस्थिति की एवज में उपार्जित अवकाश देय नहीं हाेंगे। वहीं जाे शिक्षक अभी काेविड-19 की ड्यूटी में लगे हैँ, उन्हें ड्यूटी से राहत मिलेगी। इस संबंध में निदेशक मा./प्रा. शिक्षा साैरव स्वामी ने बुधवार काे अादेश जारी किए। आदेश में दाे महत्वपूर्ण बात है। पहली-लाॅकडाउन के दरमियान जाे शिक्षक/कार्मिक काेविड-19 में ड्यूटी दे रहे हैं, संबंधित मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी उन्हें 16 मई के बाद ड्यृूटी के लिए अन्य विकल्प हाेने की स्थिति में संबंधित उपखंड मजिस्ट्रेट/ कलेक्टर से अनुमाेदन कराकर ड्यूटी से राहत दिलाएं। यानी जाे 22 मार्च काे जारी लाॅकडाउन में ड्यूटी दे रहे हैं, उन्हें 17 मई से ड्यूटी से राहत मिल सकती है। दूसरी-मुख्यालय से बाहर गए शिक्षक/कार्मिकाें काे 15 मई तक मुख्यालय पर लाैटना हाेगा तथा संबंधित मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी मुख्यालय पर उपस्थित सभी कार्मिकाें की सूची तैयार कर संबंधित उपखंड मजिस्ट्रेट काे 16 मई के बाद ड्यूटी लगाने के सिलसिले में तत्काल सूची उपलब्ध कराएं। ड्यूटी लगने के बाद अनुपस्थिति रहने पर संबंधित कार्मिक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जाे कार्मिक 15 मई तक मुख्यालय पर नहीं पहुंचते हैं ताे उनकी सूची तैयार कर 20 मई तक संभागीय संयुक्त निदेशक स्तर पर निदेशालय काे भिजवाई जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




1

तेरापंथ महिला मंडल ने 11 हजार राशि का सौंपा चेक

कोविड-19 के संकट के समय तेरापंथ महिला मंडल आदर्श नगर की ओर से अध्यक्ष सुशीला जैन, सुमन जैन, सुनीता, शिमला, धनलक्ष्मी आदि ने 11 हजार रुपए की सहायता राशि का चेक जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामचंद्र को सौंपा। एसीईओ ने महिला मंडल का आभार व्यक्त करते हुए सभी को प्रेरणा लेकर संकट के इस समय में अधिक से अधिक सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Terapanth Mahila Mandal handed over 11 thousand check




1

लॉकडाउन उल्लंघन पर 111 वाहन जब्त, 16 गिरफ्तार

कोरोना लॉकडाउन के दौरान बुधवार को उल्लंघन करने पर 111 वाहन जब्त कर लिए और धारा 144 का उल्लंघन करने पर 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही बिना अनुमति मिष्ठान भंडार आदि दुकानें खोलने पर पुलिस ने आपदा प्रबंधन व महामारी एक्ट के तहत 10 प्रकरण दर्ज कर लिए। जो अब तक बढ़कर 330 हो गए। पुलिस ने शहर में लॉक डाउन की पालना करने के लिए दिन 448 और रात में 118 जगह पर नाकाबंदी प्वाईट लगा रखे है। पुलिस ने लॉक डाउन के दौरान अब तक 15962 वाहन जब्त लिए और धारा 144 का उल्लंघन करने पर 840 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




1

प्लाज्मा थेरेपी ने दो मरीजों को वेंटीलेटर पर जाने से बचाया, दाे घंटे में हालत सुधरी, 18 और रोगियों पर भी ट्रायल होगा

प्रदेश में पहली बार कोरोना पॉजिटिव मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी देने के महज दो घंटे में ही सफल परिणाम सामने आए हैं। एसएमएस अस्पताल में किए गए प्रयोग के दौरान शुरुआती दौर में दो पॉजिटिव केस को प्लाज्मा थेरेपी दी गई है और दोनों ही पहले से काफी बेहतर स्थिति में हैं। आईसीएमआर ने यहां कुल 20 मरीजों पर ट्रायल के लिए कहा है। यानी अभी 18 और मरीजों को यह थेरेपी दी जा सकती है। भास्कर ने एक दिन पहले ही बता दिया था कि प्रदेश में पहले प्लाज्मा थेरेपी दाे मरीजों को दी जा चुकी है और यह सफल रही।

बुधवार को चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने वीसी के माध्यम से अस्पताल की मेडिसिन टीम सहित पूरे प्रशासन ही हौसलाफजाई की और कहा कि नित नए प्रयोगों ने देश में राजस्थान का नाम रोशन किया है। इससे पहले भी दवाओं के कॉम्बिनेशन से कोरोना को ठीक किया गया और इसे पूरे देश ने अपनाया। इस दौरान एसीएस हैल्थ रोहित कुमार सिंह और चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया ने भी प्लाज्मा थेरेपी को लेकर सवाल-जबाव किए, जिसका मेडिसिन टीम ने जबाव दिया। एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्रिंसीपल डॉ. सुधीर भंडारी, एसएमएस अस्पताल अधीक्षक डॉ. राजेश शर्मा, डॉ. एस बनर्जी, डॉ. रमन शर्मा, डॉ. प्रकाश केसवानी, डॉ. सुनीता बुंदास, डॉ. अजीत सिंह मौजूद थे।
महात्मा गांधी अस्पताल को भी प्लाज्मा थैरेपी की क्लीनिकल ट्रायल की अनुमति मिल गई है। महात्मा गांधी मेडिकल यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डॉ. विकास स्वर्णकार ने बताया कि अब प्लाज्मा थैरेपी के जरिये नई संभावनाएं तलाशी जा रही हैं।

कौन दे सकता है... ठीक हुए कम से कम 21 दिन हुए हों, तभी एंटीबॉडी बनती है
डॉ. अजीत सिंह ने बताया कि जो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव के बाद निगेटिव आया हो। उसे ठीक हुए कम से कम 21 दिन हो चुके हों। वह प्लाज्मा डोनेट कर सकता है। तब तक डोनर में कोरोना के अंगेस्ट एंटीबॉडी बन चुकी होती है। इसके बाद डोनर का कोविड टेस्ट, एंटीबॉडी टेस्ट, प्रोटीन टेस्ट व अन्य ब्लड टेस्ट किए जाते हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि कि वह प्लाज्मा देने योग्य है भी या नहीं।

रिसिपिएंट का ऑक्सीजन सेचुरेशन 93% जरूरी
जिस मरीज को प्लाज्मा दिया जाता है, उसके भी नियम हैं। यानी कि मरीज का ऑक्सीजन सेचुरेशन 93% से कम होना चाहिए, रेस्पाइरेटरी सिस्टम 24 प्रति मिनट से अधिक होना चाहिए। इसके बाद ही ब्लड बैंक की टीम की मदद से 200 एमएल कन्वल्सेंट प्लाज्मा लेते हैं और पेशेंट में ट्रांसफ्यूजन करते हैं। हर 20 मिनट में चेकअप करते हैं। ताकि कोई परेशानी न हो।

  • मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. रमन शर्मा ने बताया- 63 साल के बुजुर्ग को कोरोना के अलावा लंग्स में इंफेक्शन, बुखार और ब्लड प्रेशर की दिक्कत थी।
  • वेंटीलेटर पर ले जाने की स्थिति थी। इसके बाद प्लाज्मा थेरेपी का निर्णय हुआ।
  • रिसिपिएंट का ब्लड ग्रुप ए पॉजिटिव था। इसी ग्रुप का डोनर तुरंत मिल गया।
  • टीम ने मरीज को 4 मई को प्लाज्मा दिया। परिणाम चौंकाने वाले थे। दो से तीन घंटे में तबीयत में सुधार हुआ। बुखार कम हुुआ, बीपी भी कंट्रोल हो गया। एक दिन बाद वे काफी नार्मल हो गए हैं।
  • इसी तरह 54 साल के अन्य व्यक्ति को भी गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था, जिन्हें प्लाज्मा थेरेपी देकर बचाया गया।

भास्कर अपील- प्रदेश में 1739 लोग कोरोना से जंग जीत चुके, 1275 डिस्चार्ज हाे चुके, प्लाज्मा डोनेट करें
राजस्थान में 1739 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। इनमें से 1275 तो डिस्चार्ज भी हो चुके। भास्कर इनसे अपील करता है कि आप आगे आएं और अपना प्लाज्मा डोनेट करें ताकि इस बीमारी से लड़ रहे हजारों मरीजों को ठीक किया जा सके। ये वक्त एकसाथ मिलकर लड़ने का है। किसी की जिंदगी बचाने से बड़ा दान कोई और नहीं हो सकता।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राजस्थान में 1739 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। इनमें से 1275 तो डिस्चार्ज भी हो चुके। भास्कर इनसे अपील करता है कि आप आगे आएं और अपना प्लाज्मा डोनेट करें ताकि इस बीमारी से लड़ रहे हजारों मरीजों को ठीक किया जा सके।




1

10वीं की बची हुई परीक्षा नहीं लेने की तैयारी, 25 मई से हो सकती है 12 वीं की परीक्षा

सीबीएसई की तर्ज पर अब राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भी 10वीं के शेष दो पेपरों की परीक्षा नहीं लेने का मानस बना रहा है। हालांकि, इस बारे में अभी अंतिम निर्णय हाेना बाकी है। उधर, यदि लॉकडाउन 17 मई को खुल जाता है तो कक्षा 12वीं की शेष परीक्षाएं, विशेषकर विज्ञान वर्ग की परीक्षाएं 25 मई से कराई जा सकती हैं। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डीपी जारौली ने बुधवार काे कहा कि वे स्वयं सीबीएसई की तर्ज पर 10वीं क्लास के शेष पेपर लेने के पक्ष में नहीं हैं, लेकिन इस मामले में अंतिम निर्णय सरकार को ही लेना है।

यदि बाकी पेपराें के एग्जाम नहीं हाेते ताे प्रदेश के 11 लाख से अधिक विद्यार्थियों को राहत मिल सकती है। इससे पहले बाेर्ड अध्यक्ष ने 10वीं-12वीं की बाेर्ड परीक्षाओंकी संभावना को लेकर अधिकारियों से विचार-विमर्श भी किया। डॉ. जारौली ने कहा कि 12वीं क्लास के शेष पेपर कराने के लिए तैयारियां जारी हैं। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से जारी जेईई मेंस व नीट की परीक्षाओंकाे देखते हुए 12वीं विज्ञान के पेपरों का प्राेग्राम तय किया जा रहा है। बता दें कि मंत्रालय ने ऐलान किया था कि उत्तरी-पूर्वी दिल्ली काे छाेड़कर सीबीएसई 10वीं के बाकी एग्जाम देश में कहीं नहीं लिए जाएंगे।मंत्रालय ने कहा था कि 12वीं कक्षा काे लेकर फैसला जल्द लेंगे।

बाेर्ड अध्यक्ष डॉ. डीपी जारौली ने कहा कि प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से उनके जिले में कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों, उनमें 12वीं विज्ञान के स्टूडेंट्स और परीक्षा केंद्राें की जानकारी ली जा रही है। बोर्ड ये भी विचार कर रहा है कि यदि परीक्षा करानी पड़ जाए तो कंटेंनमेंट जोन से विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र तक कैसे ला सकते हैं। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जारौली ने कहा कि परीक्षा स्थगित होने से पूर्व एक पेपर झुंझुनूं में कर्फ्यू के दौरान हुआ है। पुलिस ने स्टूडेंट्स को परीक्षा समाप्त होने के बाद उनके घरों तक पहुंचने में मदद की है।

ऐसा ही कुछ आगामी परीक्षा में भी संभव हुआ तो कुछ किया जा सकता है। 12वीं विज्ञान में गणित और आईटी का पेपर शेष है। 12वीं कक्षामें 10वीं की तुलना में विद्यार्थी कम हैं। विश्लेषण करने पर सामने आया कि जिस परीक्षा केंद्र में 10वीं के विद्यार्थियों की संख्या 400 तक है, वहां 12वीं विज्ञान गणित के विद्यार्थियों की संख्या कहीं पर 12, कहीं पर 14, कहीं पर 37 और कहीं पर 50 तक है। एेसे में इन सेंटरों पर सोशल डिस्टेंसिंग की समस्या भी नहीं आएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बाेर्ड अध्यक्ष डॉ. डीपी जारौली ने कहा कि प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से उनके जिले में कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों, उनमें 12वीं विज्ञान के स्टूडेंट्स और परीक्षा केंद्राें की जानकारी ली जा रही है।




1

जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी फ्लाइट्स का आना-जाना जारी, अभी तक 15 विमानों का मूवमेंट हुआ

(शिवांग चतुर्वेदी)।जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी उड़ानों का आना-जाना जारी है।एयरपोर्ट पर मंगलवार को एक मेडिकल फ्लाइट का संचालन हुआ। फ्लाइट मुंबई के जुहू एयरपोर्ट से जयपुर के शिवाली चौधरी को लेकर पहुंची। मरीज के साथ उनके दो परिजन भी आए।पहले इस मरीज के लिए एयर फ्लाइट की व्यवस्था नहीं हो रही थी। बाद में मरीज के परिजनों ने जब डीजीसीए से गुहार लगाई, तो तुरंत एयर एंबुलेंस भेजने की कार्रवाई की गई।

उल्लेखनीय है कि देशभर में जारी लॉकडाउन में उड़ानों पर भी रोक लगी हुई है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 25 मार्च से हवाई सेवाओं का संचालन पूरी तरह से बंद कर रखा है, जबकि अंतरराष्ट्रीय विमानों का संचालन 22 मार्च से ही बंद कर दिया गया था, क्योंकि कोरोनावायरस के ज्यादातर केस अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रियों के जरिए ही सामने आ रहे थे। ऐसे में सबसे पहले अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाओं को प्रतिबंधित किया गया।

पहले सात इंटरनेशनल फ्लाइट्स थीं, अब सूना

जयपुर एयरपोर्ट से कोरोना के प्रभाव से पहले पांच विदेशी शहरों के लिए सात इंटरनेशनल फ्लाइट संचालित हो रही थीं। इसके अलावा देश के 21 शहरों के लिए 56 घरेलू फ्लाइट्स का भी संचालन जयपुर से हो रहा था, लेकिन पिछले एक माह से जयपुर एयरपोर्ट पूरी तरह सूना नजर आ रहा है।

महिला वैज्ञानिक को विदेश भेजा

एयरपोर्ट से केवल इमरजेंसी सेवाओं का ही संचालन हो रहा है। इनमें मेडिकल फ्लाइट्स, राहत सामग्री के परिवहन आदि कुछ विशेष फ्लाइट्स को ही संचालित करने की अनुमति दी जा रही है। लॉकडाउन के दौरान जयपुर एयरपोर्ट से 15 फ्लाइट्स का संचालन हो चुका है। इनमें मरीजों को एक से दूसरे शहर बेहतर इलाज के लिए ले जाने तथाइंटरनेशनल फ्लाइट से एक महिला वैज्ञानिक को विदेश भेजना शामिल है। दरअसल लॉकडाउन के दौरान राहत सामग्री का परिवहन करने वाली कार्गो फ्लाइट्स और विशेष अनुमति प्राप्त फ्लाइट्स के संचालन की अनुमति दी गई थी। विशेष अनुमति प्राप्त फ्लाइट्स में चिकित्सा पेशे से जुड़े लोगों के आवागमन, वैज्ञानिकों के आवागमन और मरीजों के आवागमन के लिए अनुमति दी गई थी। जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन इन इमरजेंसी सेवाओं वाली फ्लाइट्स के संचालन के लिए पूरी तरह तैयार रहता है।

स्टाफ के सदस्यों और आने-जाने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग होती है

एयरपोर्ट पर रोजाना सभी स्टाफ के सदस्यों और आने-जाने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाती है। साथ ही मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग भी हवाई सेवा से जुड़े सभी कर्मचारी करते हैं। एयरपोर्ट की एयर ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट हर रोज 24 घंटे इन इमरजेंसी वाली हवाई सेवाओं के संचालन के लिए तत्पर रहती है।

जयपुर एयरपोर्ट पर कब-कब हुआ विमानों का मूवमेंट

6 अप्रैल : जयपुर से एक मरीज हिमेश सिंघल को इलाज के लिए जुहू (मुंबई) ले जाया गया।

7 अप्रैल : अरुण सोनी नाम केमरीज को लेकर एक विमान नागपुर के लिए रवाना हुआ।

10 अप्रैल : थाईलैंड से एक एयर एंबुलेंस पहुंची और एकघंटे बाद आगे अजरबैजान के लिए रवाना हुई।

12 अप्रैल : मेडिकल फ्लाइट से रामजीलाल अग्रवाल की पार्थिवदेह को हैदराबाद के लिए ले जाया गया।

16 अप्रैल : भारतीय वायुसेना का विमान राहत सामग्री लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हुआ।

21 अप्रैल : एक मेडिकल फ्लाइट से मरीज हिमेश सिंघल को जुहू से जयपुर लाया गया।

23 अप्रैल : ऑस्ट्रेलिया के विएना से एक चार्टर्ड विमान जयपुर पहुंचा, 2 घंटे बाद स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख के लिए रवाना हुआ। महिला वैज्ञानिक उर्सुला जोशी इस विमान से ज्यूरिख के लिए रवाना हुई।

23 अप्रैल : गुवाहाटी से असम के पुलिस अधिकारियों को लेकर विमान जयपुर पहुंचा, खाली विमान वापस गुवाहाटी रवाना हुआ।

24 अप्रैल : हैदराबाद से एक मरीज को लेकर विमान जयपुर पहुंचा, जयपुर से मेडिकल टीम को लेकर आधे घंटे बाद करीब 2 बजे विमान दिल्ली रवाना हुआ।
26 अप्रैल : ओडिशाहाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक भुबनेश्वर गए।

27 अप्रैल : सेना में हवलदार राकेश कुमार की पार्थिव देह को लेकर श्रीनगर से जयपुर पहुंचा भारतीय वायुसेना का विमान।
28 अप्रैल : पुणे से एक मेडिकल फ्लाइटमरीज अनिल राव को जयपुर लेकर पहुंची।उनकी परिजन मोहिनी राव भी साथ आईं।

3 मई : शहीद जोगिंदर सिंह की पार्थिव देह को लेकर श्रीनगर से जयपुर पहुंचा वायुसेना का विमान।
4 मई : शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा की पार्थिव देह लाई गई जयपुर।
5 मई : मुंबई से एक मेडिकल फ्लाइट मरीज शिवाली चौधरी को जयपुर लेकर पहुंची। मरीज के साथ उनके दो परिजन भी पहुंचे जयपुर।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डेमो फोटो




1

राजस्थान में 53 फीसदी मरीज पॉजिटिव से निगेटिव हुए, 1284 हो चुके डिस्चार्ज: चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के हालात के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा किप्रदेश में बेचिकित्सकों की मेहनत से राजस्थान कोरोना संक्रमितों की रिकवरी में देश भर में पहले पायदान पर जगह बना पाया है।चिकित्सकों द्वारा बेहतर देखभाल के चलते करीब 52 फीसदी मरीज पॉजीटिव से निगेटिव हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि सरकार की सतर्कता के साथ स्वयं मरीजों ने भी सकारात्मक रूख रखते हुए इलाज करवाया। चिकित्सकों का भरपूर सहयोग किया।

डॉ रघु शर्मा नेबताया कि गुरुवार 2 बजे तक राज्य में कुल 3400 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 1740 कोरोना संक्रमित मरीज, उपचार दिए जाने के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। इन रिकवर हुए लोगों में से 1284 को डिस्चार्ज करने के बाद उनके घर भी भेजा जा चुका है।

प्लाज्मा थैरेपी से कम होगी प्रदेश में कोरोना की मृत्यु दर

डॉ. शर्मा ने कहा कि प्लाज्मा थैरेपी से दो गंभीर बीमारियों से ग्रसित कोरोना पॉजीटिव मरीजों का इलाज सवाई मानसिंह अस्पताल में ट्रायल बेस पर किया जा चुका है। आईसीएमआर ने प्रदेश के 20 मरीजों के इलाज की अनुमति दी है। उन्होंने कहा कि प्लाज्मा थैरेपी आने के बाद हम कोरोना से होेने वाली मृत्यु दर को और भी कम कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में राष्ट्र के मुकाबले मृत्यु दर महज 2.79 फीसदी ही है। इस थैरेपी के आने के बाद कोरोना के गंभीर मरीजों का इलाज आसानी से किया जा सकेगा।

जयपुरिया अस्पताल में नहीं होगा कोरोना संक्रमितों का इलाज

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि जयपुर स्थित जयपुरिया अस्पताल में अब तक जिन कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा था, उन्हें आरयूएसएच अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। यहां अब कोरोना संक्रमितों का इलाज नहीं होगा। उन्होंने बताया कि सोमवार तक अस्पताल को सैनिटाइजकरवाकर इसे सामान्य बीमारियों के लिए खोला जा सकेगा।

राज्य की सीमाओं को सील करना बेहतर निर्णय

डॉ. शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा राज्य की सीमाओं को सील करना बेहतरीन निर्णय है। जबकि प्रदेश में संक्रमितों की रिकवरी रेट बढ़ रही है। प्रदेश के कई जिले संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। ऐसे में बाहर से बिना अनुमति के आने वाले लोग प्रदेशवासियों की अब तक की मेहनत पर पानी फेर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो भी श्रमिक या अप्रवासी राज्य में आ रहे हैं उनकी स्क्रीनिंग की जा रही है। आने वाले लोगों को 14 दिनों के होम या सरकारी क्वारैंटाइन में रखा जा रहा है। ऐसे में बिना जांच के व्यक्ति प्रदेश के लिए संकट की वजह बन सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लॉकडाउन के दौरान मोबाइल ओपीडी यूनिट सेवा दे रही। जयपुर के छह क्षेत्र में लगे शिविरों में 696 रोगियों को मिला उपचार।




1

न्यायिक अधिकारी से दुर्व्यवहार केस में 17 साल से आरोपी की गिरफ्तारी क्यों नहीं ? आईओ को तलब कर पूछा

(संजीव शर्मा)। हाईकोर्ट ने न्यायिक अधिकारी से दुर्व्यवहार केस में आईओ को 11 मई को तलब कर पूछा है कि 17 साल से लंबित चल रहे केस में आरोपी क्यों गिरफ्तार नहीं हुआ और उसे कोर्ट में पेश क्यों नहीं किया गया। जस्टिस एसपी शर्मा ने यह अंतरिम निर्देश गुरुवार को धर्मदास सिंधी की आपराधिक याचिका पर दिया। अदालत ने राजकीय अधिवक्ता शेरसिंह महला को निर्देश दिया कि वे आगामी सुनवाई पर आईओ को उपस्थित करवाएं।

मामले के अनुसार, तत्कालीन मोबाइल मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सोनी 19 नवंबर 2000 को जयपुर केजनता स्टोर, बापूनगर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर रहे थे। उसी दौरान कुछ लोगों ने मजिस्ट्रेट व कोर्ट कर्मियों के हाथ से कागज छीनकर फाड़ दिए।

इस पर न्यायिक अधिकारी ने कालीचरण सर्राफ, धर्मदास, बसंत चौधरी और इंदर सांघी के खिलाफ विभिन्न आरोपों में परिवाद दायर किया। कोर्ट ने सर्राफ सहित अन्य के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में पांच अक्टूबर, 2012 को आरोप तय किए, लेकिन बाद में एडीजे कोर्ट-14 ने सर्राफ के खिलाफ आरोप रद्द करते हुए बाकी आरोपियों के खिलाफ पुन: सुनवाई के लिए निचली कोर्ट को केस भेज दिया।

इस दौरान राज्य सरकार ने केस वापस लेने के लिए अर्जी दायर की, लेकिन कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया। मामले में आरोपी जमानत पर थे, लेकिन धर्मदास के पेशी पर नहीं जाने पर कोर्ट ने उसके गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिए। वहीं कोर्ट ने 21 नवंबर 2019 के आदेश से धर्मदास की गिरफ्तारी वारंट को जमानती वारंट में बदलवाने वाली अर्जी को भी खारिज कर दिया। इसे धर्मदास ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rajasthan High Court On 19 November 2000 Judicial Officers Abuse Case News Updates




1

जोधपुर में बीएसएफ के 12 जवानों समेत 42 लोग पॉजिटिव पाए गए, जयपुर में 21 और चित्तौड़गढ़ में 16 संक्रमित

राजस्थान में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। गुरुवार को कोरोना के 110 केस पॉजिटिव आए।जिसमें जोधपुर में 30 लोग संक्रमित मिले। वहीं जोधपुर में ही बीएसएफ के 12 जवान भी पॉजिटिव पाए गए।इसके साथ जयपुर में 21चित्तौड़गढ़ में 16, पाली में 10, अजमेर मे 5, उदयपुर में 5, धौलपुर में 4, अलवर और कोटा में 2-2, जालौर, राजसमंदऔर सिरोही में 1-1 संक्रमित मिला। जिसके बाद कुल पॉजिटिव लोगों की संख्या 3427पहुंच गई। वहींराज्य में 6 मौतें भी रिकॉर्ड की गईं। जिसमें जयपुर में 2, जोधपुर , कोटा, चित्तौड़गढ़ औरअजमेर में 1-1 मौत भी हुई। जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 99पर पहुंच गया।

वहीं बुधवार को 159 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें जोधपुर में बीएसएफ के 30 जवान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा जोधपुर में 50 और संक्रमित मिले। वहीं जयपुर में 43, पाली में 12, अजमेर में 5, अलवर में 3, झालावाड़ और जालौर में 3-3, धौलपुर और डूंगरपुर में 2-2, राजसमंद, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, भरतपुर और चित्तौड़गढ़ में 1-1 संक्रमित मिला।वहीं करौली, सवाई माधोपुर, जोधपुर और जयपुर में 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई।

33 में से 31जिलों में पहुंचा कोरोना
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1115(2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 889(इनमें 47 ईरान से आए), कोटा में 223, अजमेर में 187, टोंक में 136, भरतपुर में 116, नागौर में 119, बांसवाड़ा में 66, जैसलमेर में 49 (इनमें 14 ईरान से आए), झुंझुनूं में 42, झालावाड़ में 45, बीकानेर में 38, भीलवाड़ा में 39, मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 21, चित्तौड़गढ़ में 116, चूरू में 14, पाली में 50, धौलपुर में 21, अलवर में 18, हनुमानगढ़ में 11, उदयपुर में 20, सवाईमाधोपुर में 9, डूंगरपुर में 9, सीकर में 8, करौली में 4, राजसमंद में 7, जालौर में 4, बाड़मेर में 3, प्रतापगढ़ में 4 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। सिरोही और बारां में 1-1 संक्रमित मिला है। वहीं जोधपुर में बीएसएफ के 42जवान भी संक्रमित।

अब तक 99लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना से अब तक 99लोगों की मौत हुई है। इनमें 10कोटा, 2 भीलवाड़ा,2 चित्तौड़गढ़ 55जयपुर (जिसमें दो यूपी से), 16जोधपुर, दो नागौर, दो सीकर, दो भरतपुर, दो अजमेर, एक करौली, एक प्रतापगढ़, एक अलवर, एक बीकानेर, एक सवाई माधोपुर और एक टोंक में हो चुकी है।

प्रदेश में 10वीं की शेष परीक्षा न लेने की तैयारी, 12वीं की 25 मई से संभव

सीबीएसई की तर्ज पर अब राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भी 10वीं के शेष दो पेपरों की परीक्षा नहीं लेने का मानस बना रहा है। हालांकि, इस बारे में अभी अंतिम निर्णय हाेना बाकी है। उधर, यदि लॉकडाउन 17 मई को खुल जाता है तो कक्षा 12वीं की शेष परीक्षाएं, विशेषकर विज्ञान वर्ग की परीक्षाएं 25 मई से कराई जा सकती हैं। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डीपी जारौली ने बुधवार काे कहा कि वे स्वयं सीबीएसई की तर्ज पर 10वीं क्लास के शेष पेपर लेने के पक्ष में नहीं हैं, लेकिन इस मामले में अंतिम निर्णय सरकार को ही लेना है। यदि बाकी पेपराें के एग्जाम नहीं हाेते ताे प्रदेश के 11 लाख से अधिक विद्यार्थियों को राहत मिल सकती है। इससे पहले बाेर्ड अध्यक्ष ने 10वीं-12वीं की बाेर्ड परीक्षाओं की संभावना को लेकर अधिकारियों से विचार-विमर्श भी किया। डॉ. जारौली ने कहा कि 12वीं क्लास के शेष पेपर कराने के लिए तैयारियां जारी हैं। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से जारी जेईई मेंस व नीट की परीक्षाओं काे देखते हुए 12वीं विज्ञान के पेपरों का प्राेग्राम तय किया जा रहा है। बता दें कि मंत्रालय ने ऐलान किया था कि उत्तरी-पूर्वी दिल्ली काे छाेड़कर सीबीएसई 10वीं के बाकी एग्जाम देश में कहीं नहीं लिए जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जयपुर के कई कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में सख्ती जारी। बाहर निकलने वाले लोगों से हो रही पूछताछ।




1

गुरुवार को 110 नए पॉजिटिव मिले, दो मरीज की मौत; जोधपुर में बीएसएफ के 12 जवानों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई

गुरुवार को कोरोना के 110 केस पॉजिटिव आए, जिसमें जोधपुर में 30 लोग संक्रमित मिले हैं, इनमें बीएसएफ के 12 जवान भी शामिल हैं। इसके अलावा जयपुर में 21 चित्तौड़गढ़ में 16, पाली में 10, अजमेर मे 5, उदयपुर में 5, धौलपुर में 4, अलवर और कोटा में 2-2, जालौर, राजसमंद और सिरोही में 1-1 संक्रमित मिला। कुल संक्रमितों की संख्या 3427 हो गई है। राज्य में गुरुवार को 6 संक्रमितों की जान भी गई है। मरने वालों में जयपुर में 2, जोधपुर, कोटा, चित्तौड़गढ़ और अजमेर के 1-1 संक्रमित मरीज हैं। राजस्थान में कुल मौतों का आंकड़ा 99 पर पहुंच गया।

सीएम का आदेश-आवाजाही रोकने के लिए प्रदेश कीसीमाएं सील होंगी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार देरशाम को मुख्यमंत्री निवास पर कोरोना के संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की। इसमें उन्होंनेअनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश को रोकने के लिए तुरंत राज्य की सभी अंतरराज्यीय सीमाओं को सील करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि कई राज्यों में कोरोना पॉजिटिव केसेज की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। देशभर में पिछलेतीन दिन में 10 हजार कोरोना पाॅजिटिव केसेज रिपोर्ट हुए हैं। आशंका यह जताई जा रही थी कि देश के अन्य राज्यों से भारी संख्या में लोगबिना अनुमति के प्रदेश में प्रवेश कर जाएंगे।

कोरोना अपडेट्स:

  • जोधपुर: शहरके कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के फ्लैट में बनाए गए क्वारैंटाइन सेंटर में लोगों ने होम प्रदर्शन किया। लोगों का कहना था कि उनको20 दिन से ज्यादा हो गए, लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है।गुस्साए लोगों की भूख हड़ताल की चेतावनी दी। इसके बादकलेक्टर ने बुधवार शाम को सभी258 लोगों कोघर भेज दिया। हालांकि, इन सभी को घरों में भी14 दिन होम क्वारैंटाइन में रहने को कहा गया है।
  • जयपुर:शहर में लॉकडाउन के दौरान लोगों को जरूरी सेवाएं दे रहे लोग अब कोरोना के सुपर स्प्रेडर्स साबित हो रहे हैं। मंगलवार को भीशास्त्रीनगर और भट्‌टा बस्ती में 4, जबकि मुहाना मंडी में 1 पपीता व्यापारी संक्रमित पाया गया। शहर में अब तक 20 सुपर स्प्रेडर्स (फल-सब्जी वाले, फार्मासिस्ट, दूध-किराना संचालक और गैस सप्लायर) पॉजिटिव मिलेहैं। इनमें 13 सब्जीवाले व 7 दुकानदार हैं।
राजस्थान से प्रवासी मजदूरों को दूसरे राज्यों में भेजे जाने का क्रम जारी है। उदयपुर से भी बिहार के हाजीपुर के लिए प्रवासियों को लेकर ट्रेन को रवाना किया गया है।
  • पाली:पाली शहर में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। गुरुवार को यहां 6 नए पॉजिटिव मिले। यहां 10 दिन पहले ही कोरोना ने दस्तक दी थी। और इन्हीं दस दिनों में 39 संक्रमित मरीज आ चुके हैं।
यह तस्वीर जालोर की है। बुधवार को यहां कोरोना संक्रमित मिलने के बाद उसे इलाज के लिए जोधपुर लाया गया।

33 में से 30 जिलों में पहुंचा कोरोना

प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1115 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 889 (इनमें 47 ईरान से आए), कोटा में 223, अजमेर में 187, टोंक में 136, भरतपुर में 116, नागौर में 119, बांसवाड़ा में 66, जैसलमेर में 49 (इनमें 14 ईरान से आए), झुंझुनूं में 42, झालावाड़ में 45, बीकानेर में 38, भीलवाड़ा में 39, मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 21, चित्तौड़गढ़ में 116, चूरू में 14, पाली में 50, धौलपुर में 21, अलवर में 18, हनुमानगढ़ में 11, उदयपुर में 20, सवाईमाधोपुर में 9, डूंगरपुर में 9, सीकर में 8, करौली में 4, राजसमंद में 7, जालौर में 4, बाड़मेर में 3, प्रतापगढ़ में 4 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। सिरोही और बारां में 1-1 संक्रमित मिला है। वहीं जोधपुर में बीएसएफ के 42 जवान भी संक्रमित हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जोधपुर के जालोरी गेट में कैंप लगाकर रेंडम सैंपलिंग की जा रही है। इनमें कई पुलिसकर्मियों की भी जांच की गई। यहां बुधवार को संक्रमण का पहला मामला सामने आया है।




1

21 नए पॉजिटिव केस सामने आए, दो की मौत; अब तक 20 सूपर स्प्रेडर्स संक्रमित मिले

शहर में गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव के 21नए केस सामने आए। जिसके बाद जयपुर में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1115पहुंच गया। वहीं एक व्यक्ति की मौत भी हो गई। जिसके बाद मौत का कुल आंकड़ा 55पहुंच गया।

जयपुर की मुहाना मंडी में 1, शास्त्री नगर-भट्टा बस्ती में 4 फल-सब्जी विक्रेता संक्रमित, अब तक 13 सब्जीवाले, 7 दुकानदार पॉजिटिव
शहर में लॉकडाउन के दौरान लोगों को जरूरी सेवाएं दे रहे लोग अब कोरोना के सुपर स्प्रेडर्स साबित हो रहे हैं। क्योंकि मंगलवार को भी शास्त्रीनगर और भट्‌टा बस्ती में 4, जबकि मुहाना मंडी में 1 पपीता व्यापारी संक्रमित पाया गया। शहर में अब तक 20 सुपर स्प्रेडर्स (फल-सब्जी वाले, फार्मासिस्ट, दूध-किराना संचालक और गैस सप्लायर) पॉजिटिव मिलेे हैं। इनमें 13 सब्जीवाले व 7 दुकानदार हैं।

कोरोना पॉजिटिव मिलने पर दो थाना इलाके में लगा कर्फ्यू
कोरोना वायरस के प्रकोप बुधवार को दो और कॉलोनियों में पहुंच गया। सदर व बजाज नगर इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के कारण बुधवार को गांधी नगर स्थित राजकीय आवास और सदर इलाके में हसनपुरा स्थित लोको कॉलोनी में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। कमिश्नरेट के 4 थाना रामगंज, सुभाष चौक, माणकचौक व कोतवाली के सम्पूर्ण क्षेत्र और 29 थाना इलाके में आंशिक कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है। परकोटे के कर्फ्यू क्षेत्र में पुलिस 15 ड्रोन से सघन और तंग गलियों में भी निगरानी कर रही है।

प्लाज्मा थेरेपी ने दो मरीजों को वेंटीलेटर पर जाने से बचाया
प्रदेश में पहली बार कोरोना पॉजिटिव मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी देने के महज दो घंटे में ही सफल परिणाम सामने आए हैं। एसएमएस अस्पताल में किए गए प्रयोग के दौरान शुरुआती दौर में दो पॉजिटिव केस को प्लाज्मा थेरेपी दी गई है और दोनों ही पहले से काफी बेहतर स्थिति में हैं। आईसीएमआर ने यहां कुल 20 मरीजों पर ट्रायल के लिए कहा है। यानी अभी 18 और मरीजों को यह थेरेपी दी जा सकती है।

रिसिपिएंट का ऑक्सीजन सेचुरेशन 93% जरूरी
जिस मरीज को प्लाज्मा दिया जाता है, उसके भी नियम हैं। यानी कि मरीज का ऑक्सीजन सेचुरेशन 93% से कम होना चाहिए, रेस्पाइरेटरी सिस्टम 24 प्रति मिनट से अधिक होना चाहिए। इसके बाद ही ब्लड बैंक की टीम की मदद से 200 एमएल कन्वल्सेंट प्लाज्मा लेते हैं और पेशेंट में ट्रांसफ्यूजन करते हैं। हर 20 मिनट में चेकअप करते हैं। ताकि कोई परेशानी न हो।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जयपुर परकोटे में कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपल लेने घर-घर पहुंच रही मेडिकल विभाग की टीम।




1

25 क्विंटल केला व 10 क्विंटल पपीते का वितरण, कलेक्टर-एसपी ने किया शुभारंभ

कोरोना लॉक डाउन के दौरान जिले में गरीब, जरूरतमंदों को 25 क्विंटल केला व 10 क्विंटल पपीता का वितरण किया गया। फल वितरण का शुभारंभ कलेक्टर डॉ.एम.एल.यादव एवं पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाशचंद ने संयुक्त रूप से किया।पार्षद ऋषि, प्रहलाद शर्मा, बल्लू सोनी व समाजसेवी बबलू शुक्ला ने बताया कि गड़रिया लुहार बस्ती,जिला चिकित्सालय परिसर, होली खिड़किया, केशवपुरा सहित कलेक्ट्रेट के पास सहित कई स्थानों पर जरूरतमंद, असहाय, बीमार, गरीब, साधु फकीर,सहित घुमंतु व अर्द्ध विक्षिप्त लोगों को केला व पपीता बांटा गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




1

कैलादेवी मेले में झारखंड से आए थे 11 श्रमिक, प्रशासन से गांव भेजने की गुहार

झारखंड से कैलादेवी मेले में रोजगार के लिए आए 11 मजदूरों ने जिला प्रशासन से वापस अपने गांव भेजने की गुहार लगाई है। दलित सेना के प्रदेश मुख्य महासचिव भूर सिंह चौधरी ने बताया कि झारखंड प्रदेश रांची जिले से 11 मजदूर कैलादेवी मेले में 20 मार्च से पहले रोजगार के लिए आए थे लेकिन लॉकडाउन के कारण यह यहीं फंस गए।लगभग 40 दिन से वह जिला मुख्यालय पर मुरलीपुरा स्थित दद्दा कॉलोनी के मकान में रह रहे हैं। झारखंड के रांची जिला के टांगर गांव निवासी शिवधन महली, लक्ष्मण धनबार, सूरज महली, फगन देवी, आशा देवी, आरती देवी आदि लोगों ने कई बार जिला प्रशासन से उन्हें अपने गांव भिजवाने के लिए अपील कर चुके हैं लेकिन प्रशासन ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने बताया कि अब उनके पास खाने के लिए रसद सामग्री तक खरीदने के लिए पैसे नहीं होने से उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
11 workers from Jharkhand came to Kailadevi fair, requesting administration to send them to village




1

काेरोना से मरने वाली वृद्धा के संपर्क में आए 13 परिजन, 10 पड़ौसी, 5 स्वास्थ्यकर्मी क्वारेंटाइन किए

सपोटरा उपखंड के कुडगांव के पास बालाजी बैरवा बस्ती रुंडी का पुरा की 67 वर्षीय वृद्धा की एसएमएस अस्पताल जयपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके बाद वृद्धा की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, जिससे प्रशासन हड़कंप मचा गया व लोगों में भय व्याप्त हो गया। गुरुवार सुबह जिला प्रशासनिक अधिकारी कस्बे में पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्थाओं के इंतजामात को लेकर तहसील कार्यालय में अधिकारी कर्मचारियों की बैठक लेकर क्षेत्र का दौरा किया। वहीं कुड़गांव व सलेमपुर क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है।मौत के बाद वृद्धा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से जिला प्रशासन हरकत में आ गया और गुरुवार सुबह कलेक्टर डॉ. एम.एल. यादव और पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल कुडगांव पहुंचे। यहां उप तहसील कार्यालय भवन में उपखंड अधिकारी कैलाश चंद शर्मा, तहसीलदार विष्णु चंद भारद्वाज, बीसीएमओ डॉ मुकेश मीना, कुडगांव चिकित्सा अधिकारी अमित कुमार उपाध्याय, थानाधिकारी ओमेंद्र सिंह सहित सभी अन्य विभागों के कर्मचारियों की बैठक ली, जिसमें सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर दिशा निर्देश दिए गए। इसके बाद जिला प्रशासनिक अधिकारी रुंडी का पुरा हनुमान मंदिर बैरवा बस्ती मृतक वृद्धा के मोहल्ले में पहुंचे। जहां गेट के बाहर से मृतका के घर में बैठे परिजनों से कलेक्टर और पुलिस ने गत एक माह में संपर्क होने वाले लोगों की हिस्ट्री के बारे में जानकारी ली गई। वही परिवार में देवस्थान भी बना हुआ है। जिसको लेकर भी प्रशासनिक अधिकारियों ने उनके पास यहां आने वाले लोगों की भी जानकारी ली। सुरक्षा व्यवस्थाओं के इंतजाम को लेकर बस्ती का दौरा किया और सरपंच एवं सचिव को भोजन पानी की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी दी गई। जयपुर से पहुंची मेडिकल टीम की मौजूदगी और पुलिस सुरक्षा में हुआ अंतिम संस्कार स्वास्थ विभाग की जानकारी के अनुसार कुडगांव के पास रूंडी का पूरा हनुमान मंदिर बैरवा बस्ती की वृद्धा की मौत के बाद जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से मृतक वृद्धा का अंतिम संस्कार जयपुर एसएमएस अस्पताल स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन सुरक्षा द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच करवाया गया। 28 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित कुमार उपाध्याय ने बताया कि वृद्धा की जयपुर एसएमएस अस्पताल में मृत्यु से पूर्व संपर्क में आने वाले 13 परिजन एवं 10 पड़ोसी और कुडगांव कस्बे के अस्पताल में वृद्धा का बीमारी के उपचार के दौरान संपर्क में आने वाले चिकित्सा कर्मियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है। वही अन्य संपर्क वालों की जानकारी भी ली जा रही है। आसपास के गांवों में घर-घर होगा सर्वे चिकित्सा अधिकारी ने बताया की मृत्यु के बाद जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के कारण कि क्षेत्र के गावों में घर-घर सर्वे का कार्य शुरू करवा दिया गया है। जिसमें आंगनबाड़ी स्वास्थ्यकर्मी, आशा सहयोगिनी, मेल नर्स लगाए गए हैं।इनके द्वारा कार से आने वाले प्रवासी एवं सभी परिजनों की जांच की जाएगी। इस दौरान संदिग्ध पाए जाने वालों को लक्षणों के अनुसार क्वॉरेंटाइन एवं होम आइसोलेशन स्क्रीन जांच की व्यवस्था की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
13 relatives, 10 neighbors, 5 health workers came in contact with old woman who died from kerona




1

10 ग्राम पंचायतों का कृषि जींस खरीदेगी सहकारी समिति

तहसील क्षेत्र के 10 ग्राम पंचायतों के किसानों का माल समर्थन मूल्य पर ककोड़ ग्राम सेवा सहकारी समिति द्वारा खरीदा जाएगाl ग्राम सेवा सहकारी समिति ककोड़ केंद्र प्रभारी हंसराज गुर्जर ने बताया की बनेठा रूपपुरा सुथडा गोठडा शिव राजपुरा ककोड़ रूपवास रानीपुरा फुलेता बिलासपुर ग्राम पंचायत के अधिनस्थ गांव के रहने वाले किसान सरसों चना ककोड़ खरीद केंद्र पर बेचेंगेl उन्होंने बताया की ककोड़ ग्राम सेवा सेवा सहकारी समिति द्वारा खरीद केंद्र शुरू कर दी गई हैl



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




1

उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भेजे 100 पीपीई किट

उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने गुरुवार को सआदत अस्पताल में कोरोना योद्धाओं के लिए 100 पीपीई किट उपलब्ध करवाए हैं। गुरुवार को नगर परिषद सभापति अली अहमद, कांग्रेस जिला महासचिव शैलेन्द्र शर्मा, सुनील बंसल, श्री डिग्गी कल्याण मंदिर ट्रस्ट प्रन्यासी हंसराज ने पीएमओ डॉ. नविंद्र पाठक को किट सुपुर्द किए। सभापति ने बताया कि सआदत अस्पताल में पीपीई किट की कमी थी। जिसो गम्भीरता से लेते हुए उपमुख्यमंत्री ने जिला अस्पताल के डॉक्टरों व चिकित्साकर्मियों के लिए 100 पीपीई किट उपलब्ध कराए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




1

पत्थरबाजी करने वाले 19 लोगों को जेल भेजा

शहर के देशवाली मोहल्ले में हुआ विवाद अब पुलिस की जांच पड़ताल पर टिका है। दोनों पक्षों की तरफ दर्ज कराई गई नामजद एफआईआर आईपीसी की विभिन्न धाराओं में दर्ज कर अनुसंधान करते हुए पुलिस ने पहले चरण में दोनों पक्षों के 19 जनों को गिरफ्तार कर गुरूवार को न्यायालय में पेश किया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच डीएसपी चक्रवर्ती सिंह राठौड़ कर रहें है। थानाधिकारी रविंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि एक एफआईआर सीतादेवी पत्नी गोविंद सिंह गंवारिया की ओर से 26 लोगों के विरुद्ध नामजद कराई गई है जबकि दूसरी एफआईआर रमजानी देशवाली की ओर से 19 नामजद लोगों के खिलाफ दर्ज कराई है। मामलों की जांच डीएसपी द्वारा की जा रही है । उन्होंने बताया कि देशवाली मोहल्ले में पूर्ण रूप से शांति कायम है। लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जाब्ता तैनात है। मोहल्ले वासी आम दिनों की तरह अपने अपने काम काज में लगे हुए है। उधर, मोहल्ले वाले एक दूसरे से वो ही पुराना वर्षों से चला आ रहा मेल मिलाप रखना चाहते है परंतु हाल ही में हुए फसाद से सभी अपने आप को शर्मिंदा महसूस कर रहें है। शहाबुद्दीन देशवाली ने तो यहां तक कहा है कि हम मोहल्ले में वर्षों से एक ही परिवार की तरह रहते आए है शहर में कुछ भी माहौल रहा हो देशवाली मोहल्ले में कभी कोई विवाद तक नहीं हुआ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




1

नया पॉजिटिव नहीं, 136 में से 129 ठीक हुए

कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में लगातार सुधार हो रहा हैं। यही कारण हैं टोंक शहर को छोड़कर कई जगहों पर लॉकडाउन में ढील मिलने से धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर लौट रही हैं। हालांकि टोंक शहर में कर्फ्यू जारी हैं। जयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों के रिकवर होने पर उन्हें डिस्चार्ज करने के बाद लापरवाही सामने आई हैं और मजबूरन डिस्चार्ज हुए सातों लोगों को निजी एंबुलेंस करके घर लौटना पड़ा।
दूसरी ओर गुरुवार को दिनभर में एक भी कोरोना पॉजिटिव नही मिलने से कुल संक्रमितों की संख्या 136 बनी हुई हैं। जयपुर में एक्विट 2 केस लगावा टोंक के सआदत अस्पताल में 5 कोरोना मरीज ही भर्ती हैं। बाकी 129 पहले ही पॉजिटिव से नेगेटिव आ चुके हैं। कलेक्टर केके शर्मा ने बताया कि जिले मे अब तक 3 हजार 990 लोगों के सेम्पल लिए गए हैं, इनमें 136 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वही 175 की जांच रिपोर्ट के परिणाम प्रतीक्षा में हैं। वही 76 लाेग क्वारेंटाइन सेन्टर में हैं। कलेक्टर ने बताया कि शहर में आठवें सर्वे राउण्ड के तहत सर्वे टीमों की ओर से कंटेनमेंट जोन में 1 लाख 48 हजार 21 घरों के 8 लाख 85 हजार 731 का सर्वे किए हैं। इनमें आइएलआइ के केस 1 हजार 160 हैं। बफर जोन में एक लाख 23 हजार 573 घरों के 7 लाख 21 हजार 25 व्यक्तियों का सर्वे में आइएलआइ के 224 केस मिले हैं। उन्होंने बताया कि आईएलआई मरीजों की क्लॉज मॉनिटरिंग की जा रही हैं। होम आइसोलेशन में 42 हजार 99 में से 38 हजार 459 व्यक्तियों ने होम आइसोलेशन की 14 दिन की अवधि पूर्ण कर ली हैं। फिलहाल 3 हजार 640 लोग होम आइसोलेशन में है। वही सीएमएचओ ने मोबाइल मेडिकल ओपीडी के माध्यम से अब तक 4 हजार 741 लोगों की जांच एवं उपचार किया जा चुका हैं। जिन्हें निशुल्क जांच व परामर्श के बाद जरुरी दवाएं भी वितरित की जाती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Not new positive, 129 out of 136 corrected




1

योद्धाओं का स्वागत, 21 हजार रुपए की सहायता

उपखंड मुख्यालय पर पंचायत समिति के सभागार में लालसोट मेडिकल एसोसिएशन के तत्वाधान में कोरोना योद्धाओं का सम्मान समारोह पूर्वक किया गया। कोरोना संक्रमण की रोकथाम प्रमुख भूमिका निभाने वाले चिकित्सकों, मीडिया कर्मियों अन्य लोगों का फूल माला पहनाकर अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीसीसी सचिव कमल मीणा, एसडीएम जेपी गुर्जर ,ब्लॉक सीएमएचओ डॉ धीरज शर्मा रहे। जिन्हें मेडिकल एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए 21 हजार मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए व 2000 मास्क तथा 200 सैनिटाइजर उपलब्ध करवाए गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




1

कोरोना वाॅरियर्स के सम्मान में 21 लोगों ने किया रक्तदान

जनसहयोग सेवा समिति व आरआर फाउंडेशन ने कोरोना वाॅरियर्स के सम्मान में बुधवार को जिला अस्पताल मे रक्तदान शिविर आयोजित किया। ब्लड कैम्प के मुख्य अतिथि एडीएम लोकेश मीना एवं एएसपी अनिल सिंह चौहान थे। पीएमओ डॉ सीएल मीना, डॉ आर डी मीना के नेतृत्व में शिविर में 21 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। जिसमें हॉस्पिटल कर्मचारियों द्बारा ब्लड दिया। दो सगे भाई कुमेश मीना नर्सिंग कर्मी, राकेश मीना एम्बुलेंस ड्राइवर, महावीर मीना नर्सिंग कर्मी ओर जनसहयोग सेबा समिति के सभी सदस्यों द्बारा ब्लड डोनेट किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




1

114 वाहन जब्त, 16 वाहनों का चालान

पुलिस ने जिले में बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों के 114 वाहन जब्त किए तथा 16 वाहनों का चालान किया। यातायात पुलिस ने 59 वाहन जब्त किए तथा 15 वाहनों का चालान किया। बांदीकुई थाना पुलिस ने 12, कोलवा थाना पुलिस ने 1, बसवा थाना पुलिस ने 8 वाहन, सिकंदरा थाना पुलिस ने 2, मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस ने 4, मंडावर थाना पुलिस ने 10, मंडावरी थाना पुलिस ने 8 व लवाण थाना पुलिस ने 1 वाहन जब्त किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




1

71 संदिग्धों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे

जिला अस्पताल में गुरुवार को 71 काेरोना संदिग्धों के सैंपल लेकर जांच के लिए जयपुर भेजे हैं। अब तक 2372 सैंपल भेजे गए हैं। इनमें 164 सैंपलों की रिपोर्ट अाना शेष है। सीएमएचओ डॉ. पी. एम. वर्मा ने बताया कि बाहर से आए लोगों की स्क्रीनिंग कराई जा रही है। संदिग्धों के सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए जा रहे हैं। जिले में सर्वे जारी है। टीमों ने गुरुवार को 6 हजार 723 घरों का सर्वे किया। अब तक जिले में 5 लाख 10 हजार 446 घरों का सर्वे कर इनके परिवारों को 22 लाख 54 हजार 731 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। अोपीडी में 1 हजार 673 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। अब तक अस्पतालों में ओपीडी में 60 हजार 706 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। आइसाेलेशन वार्ड में 19 लोग भर्ती हैं। 17 लोगों को क्वारेंटाइन में रखा गया है। 2 हजार 870 लोग होम आइसोलेशन पर हैं। वहीं 17 हजार 452 लोगों का आइसोलेशन पूरा हो चुका है। सीएमएचओ ने बताया कि अब 3500 पीपीई किट, 757 वीटीएम, 4000 एन-95 मास्क, 27 हजार ट्रिपल लेयर मास्क व 500 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट उपलब्ध है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




1

हाईकोर्ट ने आईओ से पूछा- 17 साल से आरोपी की गिरफ्तारी क्यों नहीं

हाईकोर्ट ने न्यायिक अधिकारी से दुर्व्यवहार केस में आईओ को 11 मई को तलब कर पूछा है कि 17 साल से लंबित चल रहे केस में आरोपी क्यों गिरफ्तार नहीं हुआ और कोर्ट में पेश क्यों नहीं किया। जस्टिस एसपी शर्मा ने यह अंतरिम निर्देश गुरुवार को धर्मदास सिंधी की आपराधिक याचिका पर दिया। अदालत ने राजकीय अधिवक्ता शेरसिंह महला को निर्देश दिया कि वे आगामी सुनवाई पर आईओ को उपस्थित करवाएं।
न्यायिक अधिकारी ने दायर किया था परिवाद
तत्कालीन मोबाइल मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सोनी 19 नवंबर 2000 को जनता स्टोर,बापूनगर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर रहे थे। उसी दौरान कुछ लोगों ने मजिस्ट्रेट व कोर्ट कर्मियों के हाथ से कागज छीनकर फाड़ दिए। जिस पर न्यायिक अधिकारी ने पूर्व मंत्री कालीचरण सर्राफ, धर्मदास, बसंत चौधरी व इंदर सांघी के खिलाफ विभिन्न आरोपों में परिवाद दायर किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




1

एसीबी की टीम ने चार हजार घूस लेते निगम का स्वास्थ्य निरीक्षक को गिरफ्तार किया

लाॅक डाउन में भी भ्रष्ट कर्मचारी रिश्वत लेते हुए बाज नहीं आरहे। नगर निगम में कार्यरत स्वास्थ्य निरीक्षक जगदीश हरिजन काे एसीबी की टीम ने गुरुवार काे चार हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। स्वास्थ्य निरीक्षक ने रिश्वत की राशि निगम के सफाई कर्मचारी की हाजिरी स्टेटमेंट जाेन कार्यालय में भिववाने की एवज में ली थी।गिरफ्तार स्वास्थ्य निरीक्षक जगदीश घाटगेट स्थित अमृतपुरी का रहने वाला है तथा विद्याधर नगर जाेन दाे में लगा हुआ है।

स्वास्थ्य निरीक्षक के खिलाफ एसीबी में एक सफाई कर्मचारी ने शिकायत की थी कि उसका हाजिरी स्टेटमेंट जाेन कार्यालय में भिजवाने की एवज में जगदीश चार हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। हाजिरी स्टेटमेंट जाने के बाद ही जाेन से उसकी सैलरी मिलती। रिश्वत की राशि देने के लिए कुकरखेड़ा मंडी बुलाया। जहां एसीबी ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




1

पंचायत सहायकों का कार्यकाल अगले साल 31 मार्च तक बढ़ाया

शिक्षा विभाग ने गुरुवार को आदेश जारी कर ग्राम पंचायत सहायकों का कार्यकाल 31 मार्च 2021 तक बढ़ाया है। प्रदेश में करीब 27 हजार पंचायत सहायक 6 हजार रुपए मासिक मानदेय पर काम कर रहे हैं। आदेश में ग्राम पंचायतों को कहा है कि वे अपनी निजी आय से पंचायत सहायकों के मासिक मानदेय का भुगतान करेंगी। छठे वित्त आयोग के गठन के बाद 2020-21 के लिए आयोग की अनुशंषा के अनुसार आगे निर्णय लिया जाएगा। पंचायत सहायकों का कार्य संतोषजनक होने का प्रमाणीकरण एवं उपस्थिति प्रमाण पत्र पीईईओ को उपलब्ध कराना होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




1

जयपुर में 1100 मरीजों में 10 प्रतिशत बच्चे,95% में लक्षण नहीं, अब तक कुल 90% से ज्यादा रिकवर

जयपुर में अब तक सामने आए काेराेना पाॅजिटिव 1100 से ज्यादा मामलों में करीब 10% बच्चे हैं। चिंताजनक बात है कि संक्रमित बच्चाें में से 95% में काेराेना के लक्षण नहीं हैं। कुल मरीजों में से 106 बच्चे हैं। एसएमएस अस्पताल में कोविड-19 वार्ड में भर्ती 70 बच्चों में से 65 रिकवर हो चुके हैं। वहीं, 5 का इलाज जारी है। सुखद पहलू हैं कि संक्रमित बच्चों का रिकवरी रेट सबसे ज्यादा है। अब तक कुल 90% से ज्यादा रिकवर हो चुके हैं। अब तक 2 की मौत हो चुकी है।

आंकड़ा बढ़कर 1111 पहुंचा

सुपर स्प्रेडर में संक्रमण जारी है। गुरुवार काे देर रात तक जारी रिपाेर्ट के अनुसार भट्टा बस्ती निवासी एक और सब्जी विक्रेता पॉजिटिव पाया गया है। शहर के अलग-अलग इलाकाें में 21 नए मामले सामने आए। वहीं, मानसराेवर में जरूरतमंदाें काे खाने के पैकेट बांटने वाला एक युवक भी काेराेना संक्रमित पाया गया है। इसके साथ ही शहर में काेराेना पाॅजिटिव मरीजाें का आंकड़ा बढ़कर 1111 पहुंच गया। काेराेना से दाे माैतें भी हुई हैं। शहर में अब तक 53 लाेगाें की जान जा चुकी है। इसके अलावा मेडिकल टीमाें ने शहर के अलग-अलग सात इलाकाें से 1007 लाेगाें की जांच कर सैम्पल लिए हैं। ये सैम्पल रामगंज, फिल्म काॅलाेनी, रेलवे काॅलाेनी, मुरलीपुरा, भट्टाबस्ती, विद्याधर नगर औैर आदर्श नगर से लिए गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
(प्रतीकात्मक तस्वीर) 7 से 12 साल के बच्चे सबसे ज्यादा संक्रमित; सबसे छोटी 3 दिन की बच्ची भी पॉजिटिव लिस्ट में है।




1

चीन से भारत आना चाहती है एक हजार कंपनियां, गहलोत बोले - इन्हें प्रदेश में लाने के लिए टास्क फोर्स बनाएंगे

कोरोना की वजह से दुनिया के आक्रोश का सामना कर रहे चीन काे बड़ा झटका लग सकता है। 1,000 से अधिक दिग्गज कंपनियां अपनी उत्पादन यूनिट चीन से हटाकर भारत लाने की तैयारी में हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इन कंपनियों को राजस्थान लाने के लिए टास्क फोर्स बनाई जा रही है। सीएम ने गुरुवार को उद्योगपतियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार को उद्योगों की तकलीफ का अहसास है। संकट की इस घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है। उद्योगों को संबल देने के प्रयास दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उद्योगपतियों के सुझाव और समस्याएं भी सुनीं।
‘इन कंपनियों के आने से श्रमिकों को रोजगार मिलेगा, अर्थव्यवस्था सुधरेगी’

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना के कारण दुनियाभर के निवेशक भारत में संभावनाएं तलाश रहे हैं। इससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था जल्दी पटरी पर आएगी और श्रमिकों को रोजगार मिलेगा। केंद्र सरकार एक बड़ा आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज दे, जिससे राज्यों के हालात सुधरे और उद्योगों को राहत मिल सके। अमेरिका सहित विभिन्न देशों में सरकारों ने आर्थिक पैकेज घोषित किया है। सीएम ने स्पष्ट किया कि किसी श्रमिक के पॉजिटिव पाए जाने पर उद्यमी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी। गहलोत ने गृह विभाग के एसीएस को अन्तरराज्यीय सीमा सील होने से उद्योगपतियों व श्रमिकों के आवागमन में हो रही दिक्कत को दूर करने के लिए भी कहा।

प्रभारी मंत्री 9 मई को करेंगे समीक्षा

मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से जारी सूचना के मुताबिक सभी जिलों के प्रभारी मंत्रियों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वे 9 मई को अपने-अपने जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और महत्वपूर्ण जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ एक वीसी करें और लॉकडाउन 3.0 के हालातों की समीक्षा करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सीएम ने गुरुवार को उद्योगपतियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार को उद्योगों की तकलीफ का अहसास है।




1

दूल्हा राजस्थान बॉर्डर पर अटका, दुल्हन कलेक्ट्रेट में मंजूरी लेने में जुटी, 8 घंटे संघर्ष के बाद हुए सात फेरे

लाॅकडाउन के बीच राज्याें की सीमाओंपर जारी सख्ती के बीच अनुमति हाेने के बावजूद एक जाेड़े काे फेरे लेने के लिए 8 घंटे मशक्कत करनी पड़ी। दरसअल, दूल्हा अक्षय कुमार पंजाब सरकार से अनुमति लेकर मलाेट से अपनी मां तारादेवी के साथ सुबह 10 बजे श्रीगंगानगर स्थित साधुवाली में राजस्थान के बॉर्डर पर पहुंचा और नायब तहसीलदार काे कागजात दिखाते हुए श्रीगंगानगर में प्रवेश देने काे कहा। इस बीच, बॉर्डर सील होने के आदेश जारी हाेने से उसकी अनुमति खारिज हाे गई और अधिकारियों ने उसे श्रीगंगानगर में एंट्री देने से मना कर दिया। परेशान दूल्हा अपने परिचित अफसरों को फोन कर अनुमति दिलाने की गुहार लगाता रहा।

अफसराें से मिन्नताें का दाैर चलता रहा ताे दाेपहर तीन बजे दूल्हे काे श्रीगंगानगर में प्रवेश की अनुमति दी गई, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम उनकी स्क्रीनिंग कर ही रही थी कि कलेक्ट्रेट से फिर नायब तहसीलदार के पास फाेन आया और अनुमति निरस्त करने के आदेश दिए गए।
इस पूरे मामले के दाैरान भास्कर टीम भी माैजूद थी। भास्कर रिपोर्टर मांगीलाल स्वामी और फोटो जर्नलिस्ट राकेश वर्मा दूल्हा-दुल्हन की मदद काे आगे आए । वे शाम 4 बजे श्रीगंगानगर के कुम्हार माेहल्ला निवासी दुल्हन सुनीता के घर पहुंचे और दुल्हन के साथ उसके चाचा मांगेराम और प्रेम भाटिया काे लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। हालात बताने पर कलेक्टर ने दूल्हे काे शादी के लिए श्रीगंगानगर आने की अनुमति दे दी। इसके बाद शाम सवा 5 बजे दूल्हा अपनी मां के साथ दुल्हन के घर पहुंचा। दूल्हे की सालियों ने घर के मुख्य दरवाजे पर रिबन कटाई की रस्म पूरी की। इसके बाद दूल्हे काे घर में प्रवेश मिला। पाैने छह बजे घर की छत पर मंडप लगाकर फेराें की रस्म पूरी हुई और छह बजे पंजाब वाले आखिर दुल्हनिया ले गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भास्कर की मदद के बाद पाैने छह बजे घर की छत पर मंडप लगाकर फेराें की रस्म पूरी हुई और छह बजे पंजाब वाले आखिर दुल्हनिया ले गए।




1

प्रदेश के 33 में से 31 जिले संक्रमित;1 से 2 जिलों में संक्रमण फैलने में 17 दिन लगे, अगले 30 दिन में ही 20 और जुड़ गए

राजस्थान में कोरोना बढ़ रहा है... गुरुवार को सिरोही में एक मरीज मिलने के साथ ही अब कोरोना 33 में से 31 जिलों में पहुंच चुका है। सिर्फ श्रीगंगानगर और बूंदी में ही अब तक कोई केस नहीं आया है। चौंकाने वाली बात ये है कि प्रदेश में सबसे पहले 2 मार्च को जयपुर में पहला रोगी मिला था और इसके 17 दिन बाद दूसरा जिला भीलवाड़ा संक्रमित हुआ था। मगर इसके बाद अगले 30 दिन के अंदर ही 20 जिले और कोरोना की चपेट में आ गए। 6 से 12 जिलों तक संक्रमण फैलने में मात्र 9 दिन लगे। एक से 5 अप्रैल तक मात्र 5 दिन में ही जिले 12 से बढ़कर 21 हो गए। जालोर-सिरोही में मिले पहले रोगी प्रवासी हैं।
5 दिन नए रोगी नहीं मिले तो कैटेगरी बदलेंगे : मंत्री
कोटा में नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि अगर किसी भी इलाके में अगले पांच दिन केस नहीं आए तो उसकी कैटेगरी बदलेंगे। वहां से कर्फ्यू हटाया जाएगा। अधिकारियाें ने उन्हें बताया कि कोटा में अब तक 20 स्थान चिन्हित किए थे, जहां से रोगी मिल रहे थे। इनमें से 16 जगह पर अब भी कर्फ्यू लगा है। इन 16 में से भी 10 स्थान से अब मरीज नहीं आ रहे हैं। अगर अगले 5 दिन कोई केस न आया तो कर्फ्यू हटा लेंगे।
अब इन क्षेत्राें काे 5 दिनाें तक वाॅच किया जाएगा। इनमें यदि अब नया काेई केस नहीं आया ताे न केवल कर्फ्यू हटाया जाएगा बल्कि, इन्हें ऑरेंज जाेन में रखा जाएगा। साथ ही अधिकारियाें काे कहा गया कि वे टेस्टिंग की स्पीड बढ़ाए। जो इलाके कोरोनामुक्त हो चुके हैं, उनकी कैटेगरी बदली जाएगी।

जिलों में संक्रमण फैलने का ग्राफ अप्रैल में तेजी से बढ़ा। मार्च में 2 से 19 मार्च तक 17 जिन में एक से 2 जिले संक्रमण ग्रसित हुए। फिर 2 से छह मात्र 2 दिन में हो गए। 6 से 12 जिलों तक संक्रमण फैलने मात्र 9 दिन लगे। एक से 5 अप्रैल तक मात्र 5 दिन में ही जिले 12 से बढ़कर 21 हो गए। इसके बाद इक्का-दुक्का जिला जुड़ते गए। जिलों में संक्रमण फैलने का ग्राफ अप्रैल में तेजी।

67 दिन से सुरक्षित; श्रीगंगानगर-बूंदी में अभी तक कोई कोरोना रोगी नहीं

अब ग्रीन जोन में केवल दो जिले बचे हैं- श्रीगंगानगर और बूंदी। यहां अभी तक 67 दिन में कोई कोरोना रोगी नहीं मिला। हालांकि, संक्रमित होने वाले पांच जिले अब कोरोना मुक्त हो चुके हैं और दो जिलों में मात्र एक-एक रोगी बचा है। वह भी ठीक होने वाला है। ऐसे में 9 जिले संक्रमण फ्री होने की ओर हैं। चूरू, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, करौली और सवाई माधोपुर में सभी रोगी ठीक हो चुके हैं। अब वहां एक भी नया रोगी नहीं है। बीकानेर और प्रतापगढ़ में एक-एक रोगी है। इस लिहाज से प्रदेश के 24 जिलों में रोगी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अब ग्रीन जोन में केवल दो जिले बचे हैं- श्रीगंगानगर और बूंदी। यहां अभी तक 67 दिन में कोई कोरोना रोगी नहीं मिला।




1

पहली मौत के बाद 32 दिनों मे गई थी 50 लोगों की जान, अब सिर्फ 11 दिनों में 100 पर पहुंचा आंकड़ा

राजस्थान में शुक्रवार को मौत का कोरोना से मौत का आंकड़ा100 पर पहुंच गया। 100वीं मौत अजमेर में हुई। यहां 65 साल के एक खानाबदोशव्यक्ति नेदम तोड़ दिया। वह दो दिन पहले ही अजमेर के दरगाह के पास मिला था। यह इलाका संक्रमण का हॉट स्पॉट है। इसलिए, इसकी जांच कराई गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। राजस्थान में संक्रमण से पहली मौत 26 मार्च को भीलवाड़ा में हुई थी। यहां एक ही दिन में दो संक्रमितों की जान गई थी। इसके बाद सेअब तक यानी 43 दिन में मौत का आंकड़ा 100 तक पहुंच गया।

राज्य में यूं बढ़ा मौत आंकड़ा

26 मार्च के बाद17 दिन में यानी 12 अप्रैल तक संक्रमण से मौत का आंकड़ा10 पर पहुंच गया। इसके बाद कोरोना से होने वाली मौतों में तेजी आने लगी।18 अप्रैल को राज्य में मौत की संख्या21 पहुंची। फिर24 अप्रैल यानी महज 6 दिन में यह आंकड़ा32 पर पहुंच गया। 22 अप्रैल कोजयपुर में 4 लोगों की मौत हुई। इसके बाद 26 अप्रेल को राज्य मेंएक सात लोगों की मौत के साथ आंकड़ा 41 पर पहुंच गया। राज्य में अब तक सबसे ज्यादा मोतें27 अप्रैल को हुई। इस दिन9 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई। इसके बाद आंकड़ा 50 पहुंच गया। जो कि अब8 अप्रैल को 100 पर पहुंच गया।

तीन गुनी रफ्तार से बढ़ी मौत
डराने वाली बात यह है किराजस्थान में मौत का आंकड़ा करीब तीन गुना कीरफ्तार से बढ़ा है। क्योंकि, 26 मार्च से 27 अप्रैल तक यानी 32दिनों मे 50 लोगों की मौत हुई। वहीं, इसके बाद महज 11 दिन में मौत की संख्या100 पर पहुंच गई।

सबसे ज्यादा 55 की जान जयपुर में गई

राज्य में हुई कुल मौतों में अब तक सबसे ज्यादाजयपुर में हुई है। अकेले जयपुर में 55 लोगों की संक्रमण से जान जा चुकी है। वहीं, जोधपुर में16, कोटा में10, अजमेर में 3, की जान जा चुकी है। इसके अलावा भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नागौर, सीकर, भरतपुर में 2-2 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, करौली, प्रतापगढ़, अलवर, बीकानेर, सवाई माधोपुर और टोंक में संक्रमण से एक-एक मौत हो चुकी है।

20 साल से कम पांच की जान गई
अब तक हुई 100 मौतों में पांच की उम्र 20 साल से कम थी। इनमें एक 20 दिन का बच्चा भी है। हालांकि, इनकी मेडिकल हिस्ट्री थी या नहीं इस बारे में मेडिकल विभाग ने कुछ नहीं बताया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अजमेर में काेराेना पाजिटिव की माैत के बाद माेर्चरी से शव काे ले जाते निगम के कर्मचारी।




1

152 नए पॉजिटिव मिले, 4 की मौत; कोटा में बहन के संक्रमित होने के बाद खौफ से एक व्यक्ति तीसरी मंजिल से कूदा, हालत गंभीर

राजस्थान में लॉकडाउन फेज-3 के पांचवें दिन शुक्रवार को कोरोना के 152 नए पॉजिटिव केससामने आए। इनमें उदयपुर में 59,जयपुर में 34, चितौड़गढ़ में 10, कोटा, अजमेर औरजोधपुर में 9-9,राजसमंद में 6, पाली में 5, भीलवाड़ा में 4, अलवर और झालावाड़ में 2-2, सिरोही, करौली और सीकर में 1-1 संक्रमितमिला। इसके साथप्रदेश मेंकुल संक्रमितों की संख्या 3579 पहुंच गई।वहीं, शुक्रवार को संक्रमण से 4 लोगों की मौत भी हुई। इनमेंअजमेर में 2, जयपुर और जोधपुर में 1-1व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ राज्य में मृतकों की कुल संख्या 103पर पहुंच गईहै।

कोटा के कैथूनीपोल थाना इलाके में एक व्यक्ति कोरोना के खौफ से अपने मकान की तीसरी मंजिल से कूद गया। बताया जा रहा है कि उसकी हालत गंभीर है। दरअसल, कुछ दिन पहले उसकी बहन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। इस व्यक्ति को लगा कि वह भी संक्रमित हो गया है। इसी गलतफहमी में गुरुवार को उसने आत्मघाती कदम उठाया।

गहलोत बोले-यहां कंपनियांलाने के लिए टास्क फोर्सबनाएंगे
कोरोना की वजह से दुनिया के आक्रोश का सामना कर रहे चीन को बड़ा झटका लग सकता है। 1,000 से अधिक दिग्गज कंपनियां अपनी उत्पादन यूनिट चीन से हटाकर भारत लाने की तैयारी में हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इन कंपनियों को राजस्थान लाने के लिए टास्क फोर्स बनाई जा रही है। सीएम ने गुरुवार को उद्योगपतियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में आश्वासन दिया कि सरकार को उद्योगों की तकलीफ का अहसास है। उद्योगों को संबल देने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि किसी श्रमिक के पॉजिटिव पाए जाने पर उद्यमी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी।

कोरोना अपडेट्स

  • जयपुर: शहर के33 थाना इलाके में कर्फ्यू लगाया गया है। पॉजिटिव मिलने के कारण भट्टा बस्ती इलाके में हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 2 में लाल बहादुर शास्त्री सामुदायिक भवन की तरफ जाने वाली रोड स्थित गेट से लेकर शबरी कानन पार्क की दीवार तक, सेक्टर 3 में न्यू जालूपुरा, भौमिया कच्ची बस्ती औरतिराहे बिहारी मस्जिद और खोह नागोरियान में शिकारियों की ढाणी में कोरोना आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है। मोती डूंगरी इलाके में मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद बरकत मार्ग औरतिवाड़ी जी बाग सेकर्फ्यू हटा दिया गया।
  • जयपुर के खोह नागोरियान, मोती डूंगरी, सोढ़ाला, ब्रह्मपुरी में 5-5, बजाज नगर औरभट्टा बस्ती4-4,शास्त्री नगर, सदर, करधनी में3-3,आमेर, गलतागेट, मुहाना, लालकोठी, आदर्श नगर, मुरलीपुरा औरमालपुरा गेट में2-2,करणी विहार, सिन्धी कैम्प, नाहरगढ़, झोटवाड़ा, महेश नगर,ट्रांसपोर्ट नगर, प्रताप नगर, मालवीय नगर, गांधी नगर, सांगानेर, रामनगरिया, जालूपुराऔरसंजय सर्किल एक-एकजगह आंशिक कोरोना कर्फ्यू लगाहै।
जयपुर में लॉकडाउन के बीच बच्चे घर से बाहर निकलते तो हैं, लेकिन कॉलोनी के गेट से वापस चले जाते हैं।
  • चित्तौड़गढ़:निंबाहेड़ा के नया बाजार के65साल के बुजुर्ग कागुरुवार शाम उदयपुर के अशोक नगर गैस शवदाह गृह में अंतिम संस्कार हुआ। बेटे ने अकेले ही अंतिम संस्कार किया। इस परिवार के सभी 6 लोग कोरोना संक्रमित हैं,जो कोरोना केयर सेंटर में रह रहे हैं। बुजुर्ग आइसीयू में भर्ती थे। मौत के बाद उनके बेटे ने कहा कि मैं ही पिता को अंतिम विदाई दूंगा।
  • सिरोही:ग्रीन जोन में शामिल सिरोही जिले में भी प्रवासी के जरिए कोरोना ने दस्तक दे दी।गुरुवार को सिरोही शहर से महज दो किलोमीटर दूर नवाखेड़ा में एक युवक पॉजिटिव मिला। युवक 6 दिन पहले ही अहमदाबाद से एक निजी बस में आया था, जिसमें जिले के अन्य गांवों के प्रवासी भी शामिल थे। उसके साथ उसका एक साथी भी था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई। एहतियात के तौर पर उसे क्वारेंटाइन सेंटर में ही रखा है।

33 में से 31 जिलों में पहुंचा कोरोना

प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1149 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 898 (इनमें 47 ईरान से आए), कोटा में 232, अजमेर में 196, टोंक में 136, नागौर में 119, चित्तौड़गढ़ में 126, भरतपुर में 116, बांसवाड़ा में 66, पाली में 55, जैसलमेर में 49 (इनमें 14 ईरान से आए), झालावाड़ में 47, झुंझुनूं में 42, भीलवाड़ा में 43, बीकानेर में 38, मरीज मिले हैं। उधर, उदयपुर में 79, दौसा और धौलपुर में 21-21, अलवर में 20, चूरू में 14, राजसमंद में 13, हनुमानगढ़ में 11, सवाईमाधोपुर, डूंगरपुर और सीकर में 9-9, करौली में 5, प्रतापगढ़ और जालौर में 4-4, बाड़मेर में 3 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। सिरोही में 2, बारां में 1 संक्रमित मिला है। वहीं जोधपुर में बीएसएफ के 42 जवान भी संक्रमित हैं।

अब तक 103लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना से अब तक 100लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर 56(इनमें दो यूपी से), जोधपुर 17, कोटा 10, अजमेर 4, भीलवाड़ा,चित्तौड़गढ़, नागौर, सीकर औरभरतपुर में 2-2, करौली, प्रतापगढ़, अलवर, बीकानेर, सवाई माधोपुर और टोंक में एक-एक की जान गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राजस्थान की सभी सीमाएं सील कर दी हैं। यह तस्वीर सायला के पास विराणा गांव की है। यहां दूसरे राज्य से आने वाले वाहन और व्यक्ति की एंट्री पर प्रतिबंध है।