1 कोरोना से ठीक हाेने के बाद 14 पेशेंट घर रवाना हुए ताे अन्य मरीजाें काे हाथ हिलाकर बेस्ट ऑफ लक कहा By Published On :: Tue, 05 May 2020 23:30:00 GMT ईश्वर करे यह बीमारी और किसी को ना हो क्योंकि हमने इसके परिणाम भुगते हैं। आप लापरवाही ना करें, खुद को सुरक्षित रखें और अपने घरों में ही रहें ताकि आप इस संक्रमण की चपेट में आने से बच सकें।मंगलवार काे धार के आइसाेलेशन सेंटर महाजन अस्पताल से डिस्चार्ज हुए मरीजाें ने भास्कर से चर्चा में यह बात कही। रिचा चाैधरी ने अस्पताल में भर्ती लाेगाें काे कहा कि इससे डरने की जरूरत नहीं है, यदि आप हाैसला रखेंगे और नियमाें का पालन करेंगे ताे आप भी जल्द ठीक हाेकर अपने घर काे जाएंगे। अपने स्वागत से अभिभूत ये लाेग जब अस्पताल से निकल रहे थे कुछ लाेगाें ने वार्ड की अाेर हाथ हिलाकर अन्य मरीजाें काे बेस्ट ऑफ लक कहा और वहां से विदा हाे गए। सभी काे एक बस से उनके घर पहुंचाया गया। सैनिटाइज बस में एक सीट छाेड़कर बैठाया गया था। अस्पताल से निकलते ही सबसे पहले उन्हें सैनिटाइज किया गया। दवाइयां दी गई। कलेक्टर श्रीकांत बनाेठ ने उनसे स्वास्थ्य विभाग की सेवाओंकी जानकारी ली। गाैरतलब है कि इन 14 लाेगाें में आठ धार के, चार पीथमपुर और 2 तिरला के हैं। आठ साल का फैजान बाेला- लगा जैसे घर पर ही हूंनवीन जोशी ने जिला प्रशासन और हॉस्पिटल की स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया डॉक्टरों और स्टाफ ने पूरी सेवा समर्पण भाव से की। हमारा इलाज किया जिस कारण आज हम स्वस्थ हुए हैं। आठ वर्षीय फैजान ने बताया कि उसे लगा ही नहीं कि वह अस्पताल में है। घर जैसा माहौल मिला। समय पर खाना और दवाइयां दी गई। फरहीन खान ने बताया कि अस्पताल आने के पहले तक कई तरह के विचार मन में उठ रहे थे। डर लग रहा था, लेकिन यहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उन्हें मिली ताे हिम्मत आ गई और जब पहली रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई ताे लगा अब मैं ठीक हाे जाऊंगा, जिला प्रशासन धन्यवाद। जफर खान, सबीना बी, फिजा बी, कंचन उईके, सुनीता राठौर, रीना, मो. रिजवान, शमशीन खान, दीपक, पायल, फरीन खान भी शामिल है। कलेक्टर बनोठ, पुलिस अधीक्षक आदित्यप्रताप सिंह ने सभी 14 व्यक्तियों को बुके, गिफ्ट व मेडिकल किट दिए। 14 दिन होम क्वॉरेंटाइन की समझाइश दी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 14 patients left home after recovering from Corona and shook hands with other patients and said best of luck Full Article
1 लॉकडाउन के 43 दिन : 4 सेंटरों में 259 को किया क्वारेंटाइन, 174 डिस्चार्ज हुए By Published On :: Tue, 05 May 2020 23:45:00 GMT पेटलावद ब्लॉक मुख्यालय पर बनाए गए 4 क्वारेंटाइन सेंटरों में 85 लोग बचे हैं। लॉकडाउन के करीब 43 दिनों में यहां बाहर से आए ढाई सौ से अधिक लोगोंको क्वारेंटाइन किया गया था। हालांकि जिनकी भी अवधि पूरी हो गई उन्हें यहां से जाने दिया था।कस्तूरबा बालिका विद्यालय सीनियर छात्रावास, कन्या शिक्षा परिसर, अंग्रेजी माध्यम बालिका आश्रम और बालक उत्कृष्ट छात्रावास को क्वारेंटाइन सेंटर में तब्दील किया गया है। इन्हें 1 मार्च से शुरू किया गया है। इन सेंटरों में अब तक कुल 259 व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन किया गया। जिनमें से 174 को डिस्चार्ज कर दिया है। जबकि 94 के ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें से 67 की रिपोर्ट निगेटिव आई। 7 विभिन्न कारणों से रिजेक्ट हो गई। उनमें से 2 पुनः सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। इन सेंटरों पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर मुन्नालाल चोपड़ा एवं उनकी टीम द्वारा प्राथमिक जांच कर सूची बनाकर इन सेंटरों में भेजा जाता है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रतिदिन इन सेंटरों पर स्वास्थ्य परीक्षण एवं आवश्यक दवाई आदि देने नियमित आती है। नगर परिषद द्वारा प्रतिदिन इन केंपस को सैनिटाइजे किया जाकर जल की आपूर्ति की जा रही है।आदिवासी विकास विभाग के कर्मचारी दे रहे ड्यूटी: इन क्वारेंटाइन सेंटरों में समस्त कर्मचारी आदिवासी विकास विभाग के शिक्षक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। इन सेंटरों की मॉनिटरिंग के लिए नोडल अधिकारी शासकीय कन्या उमावि पेटलावद के प्राचार्य ओंकारसिंह मेड़ा को बनाया गया है। प्रत्येक क्वारेंटाइन सेंटर पर दो अधीक्षक को मेस संचालन एवं अन्य व्यवस्थाओं संबंधी दायित्व सौंपे गए हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 इंदौर कलेक्टर ने 11 डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई, प्रेमजी फाउंडेशन भी मशीन देगा By Published On :: Wed, 06 May 2020 03:43:07 GMT सैंपलिंग के काम में तेजी लाने के लिए कलेक्टर मनीष सिंह ने मंगलवार को 11 डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगा दी। अब रोज लेने वाले सैंपलों की संख्या 500 से बढ़ाकर 800 से एक हजार तक की जाएगी। सभी एसडीएम को किट देते हुए ज्यादा सैंपल लेने के आदेश दिए। यह टीम प्रशासनिक अधिकारियों के मार्गदर्शन में काम करेगी। सैंपलिंग के केस की रिपोर्ट सीएमएचओ कार्यालय में डॉ. नीतेश चौधरी को दी जाएगी। वहीं मंगलवार को 552 सैंपल में से 27 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि दो लोगों की मौत हो गई। शहर में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1681 पहुंच गया।सैंपलिंग बढ़ाने की कड़ी में अब फाउंडेशन भी एमजीएम मेडिकल कॉलेज को सहयोग करने जा रहा है। कोविड-19 की जांच के लिए कॉलेज को अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से दो नई मशीनें दी जा रही हैं। एक मशीन से आरएनए एक्सट्रेक्शन और दूसरी से पीसीआर जांच हो सकेगी। मशीन के साथ किट भी उपलब्ध करवाई जाएगी, जिससे एक हजार जांच हो सकेगी। बताया जा रहा है कि करीब एक करोड़ की लागत की दो मशीनें हैं। इंदौर की वायरोलॉजी लैब को संभवत: मंगलवार को यह मशीनें मिल जाएंगी। डीन डॉ. ज्योति बिंदल ने बताया कि इससे कम से कम पौने चार सौ सैंपल की अतिरिक्त जांच हो सकेगी। वर्तमान में हम 400 से 500 जांचें कर रहे हैं। लैब में फिलहाल चार पीसीआर मशीनें है। आरएनए एक्सट्रेक्शन की ऑटोमेटेड मशीन का काम बंद हैं क्योंकि उसमें इस्तेमाल होने वाली किट नहीं आ पा रही है। जानकारी के अनुसार देश के 40 शहरों में फाउंडेशन यह मशीनें उपलब्ध करवाने जा रहा है। मप्र में इंदौर के अलावा भोपाल में एक मशीन और सागर में दो मशीन दी जाएंगी।डॉक्टर परिजन को रोज मरीज का हाल बताएंगेएमजीएम मेडिकल कॉलेज ने एमटीएच और एमआर टीबी अस्पताल में ड्यूटी कर रहे डॉक्टरों को मोबाइल फोन और नंबर दिए हैंं। अब उनकी ड्यूटी रहेगी कि वे मरीजों के परिजन को दिनभर में एक बार काॅल कर स्थिति की जानकारी देंगे। परिजन को अंदर प्रवेश नहीं दिया जाता है। ऐसे में वे परेशान होते हैं। कई लोगों से संपर्क करते रहते हैं कि उन्हें उनके मरीज की स्थिति का पता लग जाए।भास्कर एक्सक्लूसिव : पहली बार, पॉजिटिव आए मरीजों के बीच सर्वे- स्वस्थ होकर घर लौटै 111 मरीजोंं से 8 सवाल। ताकि वही गलती हम न दोहराएंआपबीती... नेहरू नगर की युवती संजू शर्मा ने बताया- डायलिसिस के दौरान अस्पताल से संक्रमित हो गई। अब 3-4 बार हाथ धोती हूं। पॉजिटिव आने के बाद क्वारेंटाइन नहीं कर पाई, क्योंकि डायलिसिस करवाने जाती हूं। खजराना निवासी युवक अशफाक सरकार ने बताया- किसी के संपर्क में आने से संक्रमण हो गया। अब चीजों को सैनिटाइज कर रहे हैं। अस्पताल से आने के बाद से घर में हूं। लेकिन घर इतना बड़ा नहीं है कि अलग रहूं।4 अस्पतालों से 33 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटेचार अस्पतालों से मंगलवार को 31 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया। इनमें से एमआर टीबी से 3, रॉबर्ट नर्सिंग होम से 9, सेवाकुंज से 11 और चोइथराम अस्पताल से 10 मरीज डिस्चार्ज किए गए। एमआर टीबी अस्पताल से डिस्चार्ज नूर बानो और अब्दुल वाक सहित अन्य मरीजों ने इलाज के दौरान उपलब्ध सुविधाओं, खाना, इलाज व्यवस्था आदि की सराहना की।डॉक्टर परिजन को रोज मरीज का हाल बताएंगेएमजीएम मेडिकल कॉलेज ने एमटीएच और एमआर टीबी अस्पताल में ड्यूटी कर रहे डॉक्टरों को मोबाइल फोन और नंबर दिए हैंं। अब उनकी ड्यूटी रहेगी कि वे मरीजों के परिजन को दिनभर में एक बार काॅल कर स्थिति की जानकारी देंगे। परिजन को अंदर प्रवेश नहीं दिया जाता है। ऐसे में वे परेशान होते हैं। कई लोगों से संपर्क करते रहते हैं कि उन्हें उनके मरीज की स्थिति का पता लग जाए।प्लाज्मा ट्रायल वाले चारों मरीज अब काफी बेहतर अरबिंदो मेडिकल कॉलेज में चल रहे प्लाज्मा थैरेपी ट्रायल में चारों मरीजों की हालत में एक सप्ताह बाद तेजी से सुधार हुआ है। संक्रमित-1 मास्क से ऑक्सीजन दी जा रही थी। अब जरूरत नहीं। संक्रमित-2 उच्च दबाव में ऑक्सीजन दी। अब जरूरत नहीं। संक्रमित-3 रिपोर्ट भी निगेटिव। संक्रमित-4 अगले दिन से ही ऑक्सीजन देने की जरूरत नहीं रही। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today कोविड-19 की जांच के लिए कॉलेज को अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से दो नई मशीनें दी जा रही हैं। Full Article
1 उज्जैन में 11 और संक्रमित मिले, पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 195 हुआ, अब तक 40 की जान गई By Published On :: Wed, 06 May 2020 06:28:07 GMT कोरोना का संक्रमण अब नए शहर के नानाखेड़ा, नागेश्वर धाम कॉलोनी, सांदीपनि नगर ढांचा भवन सहित पांच नए क्षेत्र में पहुंच गया है। बुधवार को आई रिपोर्ट में 11 नए पॉजिटिव मरीज मिले। जिले में अब तक 195 मरीज पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें से 40 की मौत हो गई है। वहीं, अब तक 57 लाेग काेराेना काे हराकर अपने घर लाैट चुके हैं। शहर में मरीज और मौतें तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन सैंपलिंग काफी धीमी है। यहां तक कि कंटेनमेंट एरिया में ही जांच नहीं हो पा रही है। इसका एक ताजा उदाहरण नयापुरा की जैन कॉलोनी में नजर आया है।जैन कॉलोनी मेंरहने वाले 60 वर्षीय व्यक्ति की 30 अप्रैल की दोपहर आरडी गार्डी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। 4 मई को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मृतक के घर बाहर व कॉलोनी में बैरिकेड्स लगाकर उसे कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया। 24 घंटे बाद भी मृतक की मां, पत्नी व बेटी समेत दो नाती के सैंपल लेने स्वास्थ्य विभाग की टीम नहीं पहुंची। हालांकि भास्कर टीम ने जब जिम्मेदारों से बात की तो रात में परिवार के सैंपल लेने टीम पहुंची।परिवार की विनती- रिपोर्ट पॉजिटिव आए तो आरडी गार्डी मत भेजनापिता को खोने वाली बेटी ने कहा 29 अप्रैल को पिता को शुगर बढ़ने से तकलीफ हो रही थी। हमने एंबुलेंस को फोन लगाया। तीन घंटे बाद शाम को एंबुलेंस आई। मां पिताजी को सीएचएल लेकर गई। वहां उनकी सोनोग्राफी हुई। वहां से आरडी गार्डी भेजने काे कहा। उन्होंने एंबुलेंस में मां को बैठाया व रात 11 बजे गदापुलिया पर उतार एंबुलेंस पिताजी को लेकर चली गई। मां पैदल घर आई व बताया कि तेरे पापा को आरडी गार्डी ले गए। रात 12.30 बजे फोन किया तो वे बोले- ऑक्सीजन मास्क लगाया हुआ है, बाद में बात करूंगा। सुबह बोले- वे ब्लड सैंपल ले गए हैं। दोपहर में पिता से दोबारा बात हुई, वे बोले- मुझे कोई आराम नहीं हुआ। रातभर भूखा रहा, दोपहर में पौने तीन बजे खाना दिया। यहां कुछ भी ठीक नहीं लग रहा है। शाम पांच बजे पता चला पिताजी की मौत हो गई। मेरे साथ मां-दादी व मेरे दो बच्चे हैं। प्रशासन हमारे सैंपल लेकर जांच रिपोर्ट बताए, हम भी अगर संक्रमित है तो घर आकर गोली मार दें लेकिन अब आरडी गारडी नहीं जाएंगे।रहवासी बोले- चाहकर भी मदद नहीं कर पा रहेजैन कॉलोनी में रहने वाले राजेश जैन समेत आसपास के लोगों ने बताया यहां 70 परिवार रहते हैं। पुलिस मृतक के घर वालों की जानकारी लेकर चली गई। निगम वाले सिर्फ पानी से सड़क धोकर चले गए। कॉलोनी के लोग दहशत में हैं कि संबंधित परिवार की जांच से स्थिति तो साफ हो ताकि आसपास के लोग राहत महसूस कर परिवार की मदद तो कर सकें। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today मंगलवार को 33 लोग रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद घर पहुंचे। 22 मरीजों की छुट्टी आरडी गार्डी से हुई, तो 11 लोग पीटीएस से घर पहुंचे। Full Article
1 इंदौर में अवैध शराब आने से रोकने के लिए आबकारी विभाग ने सीमा पर 13 टीमें तैनात कीं, बाहरी इलाकों में विशेष चेकिंग होगी By Published On :: Wed, 06 May 2020 07:28:47 GMT शहर में लॉकडाउन के चलते रेड जोन घोषित किए जाने के बाद से शराब दुकानें बंद हैं। 5 मई को ग्वालियर से आए आदेश के बाद धार, बड़वानी, देवास के मुख्य शहरी क्षेत्र को छोड़कर इन जिलों के आउटर में स्थित शराब दुकानों को खोलने केआदेश हो गए हैं। इस आदेश के बाद यहां से होने वाली शराब तस्करी को लेकर भी आबकारी विभाग ने अपनी तैयारी कर ली है। विभाग द्वारा शहर के 13 प्रमुख पॉइंटपर विशेष चेकिंग दल तैनात किए गए हैं। यह दल इंदौर में आने वाली अवैध शराब पर नजर रखेंगे और वाहनों की सख्ती से चेकिंग की जाएगी।असिस्टेंट आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी ने बताया कि 5 मई को धार, बड़वानी और देवास जिले की शराब दुकानें संचालित करने के आदेश ठेकेदारों को दिए गए हैं। आदेश के बाद इन जिलों से इंदौर शहर में शराब की तस्करी ना हो उसकी भी तैयारी की गई है। हमारे जिले की 13 आबकारी टीमें तैयार की हैं। येटीमें शहर के सीमावर्ती इलाकों पर तैनात रहकर वाहनों में अवैध रूप से लाई जा रही शराब की चेकिंग करेंगे। किसी भी अन्य जिले की खोली दुकान से यदि भारी मात्रा में कोई शराब लाता पाया गया तो दल उन पर सख्ती से कार्रवाई भी करेगा।यहां होगी विशेष चेकिंगआबकारी अधिकारियों के मुताबिक शहर के आउटर इलाके में अरविंदोके आगे टोलनाका, शिप्रा नाका, 9 मील नाका, मांगलिया नाका, गांधीनगर यशवंत सागर और बेटमा नाका।इसके अलावा राऊ टोल नाका आईआईएम, विशाल चौराहा, आईसर चौराहा, पीथमपुर, काली बिल्लौद घाटा, बिल्लौद आदि अन्य नाकों पर विशेष टीमें अवैध रूप से इंदौर में लाई जाने वाली शराब पर नजर रखेंगी। यह आदेश इंदौर जिले में 17 मई तक लागू रहेगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today धार, बड़वानी, देवास में आउटर की शराब दुकानें खुलीं हैं। शहर में शराब की अवैध तस्करी रोकने के लिए विभाग ने योजना तैयार की है। Full Article
1 इंदाैर में संक्रमण से अब तक 81 लोगों की मौत, पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा भी 1681 पहुंचा By Published On :: Wed, 06 May 2020 13:55:51 GMT काेरोना का हॉटस्पॉट बने इंदौर में लॉकडाउन के तीसरे फेज में भी राहत की उम्मीद नहीं है। मंगलवार को 552 सैंपल में 27 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि दो लोगों की मौत हो गई। शहर में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1681 पहुंच गया। मृतकों की संख्या अब 81 हो गई है। हालांकि एक राहतभरी खबरयह है कि 491 लोग काेरोना को हराकर घर लौट चुके हैं। इसके अलावा 100 से ज्यादा लोगों की दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आ चुकी है। जिन्हें जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।मुख्य स्वास्थ अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया के अनुसार, अभी करीब 1100 पॉजिटिव मरीजों का अलग-अलगअस्पतालों में इलाज चल रहा है। मंगलवार रात तक जमा किए गए सैंपलों की संख्या 800 से अधिक है। आज भी हमारा टारगेट 800 से एक हजार के बीच है। इसके लिए 11 नई टीमों को सैंपलिंग के लिए मैदान में उतारा गया है। इसके पहले 14 टीमें इस काम में लगी थीं। शहर के 85 वार्ड में से केवल छह वार्ड ऐसे हैं जहां एक भी मरीज नहीं है। वहीं, ज्यादातर वार्डों में एक-दो मरीज हैं। करीब 25 वार्डों में 10 से ज्यादा केस हैं।अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से दो नई मशीनेंसैंपलिंग बढ़ाने की कड़ी में अब फाउंडेशन भी एमजीएम मेडिकल कॉलेज को सहयोग करने जा रहा है। कोविड-19 की जांच के लिए कॉलेज को अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से दो नई मशीनें दी जा रही हैं। एक मशीन से आरएनए एक्सट्रेक्शन और दूसरी से पीसीआर जांच हो सकेगी। मशीन के साथ किट भी उपलब्ध करवाई जाएगी, जिससे एक हजार जांच हो सकेगी। बताया जा रहा है कि करीब एक करोड़ की लागत की दो मशीनें हैं। डीन डॉ. ज्योति बिंदल ने बताया कि इससे कम से कम पौने चार सौ सैंपल की अतिरिक्त जांच हो सकेगी। वर्तमान में हम 400 से 500 जांचें कर रहे हैं। लैब में फिलहाल चार पीसीआर मशीनें है। आरएनए एक्सट्रेक्शन की ऑटोमेटेड मशीन का काम बंद हैं क्योंकि उसमें इस्तेमाल होने वाली किट नहीं आ पा रही है। जानकारी के अनुसार देश के 40 शहरों में फाउंडेशन यह मशीनें उपलब्ध करवाने जा रहा है। मप्र में इंदौर के अलावा भोपाल में एक मशीन और सागर में दो मशीन दी गई हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today खजराना गणेश मंदिर के पुजारी उमेश भट्ट कोरोना को हराकर अपने घर लौट आए। Full Article
1 रियायत के दाैरान अन्य सामग्रियाें की दुकानें खाेलने वाले 18 लाेगाें पर कार्रवाई, केस दर्ज By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना संक्रमण के चलते जारी लॉकडाउन में प्रशासन द्वारा अत्यावश्यक सामग्री की दुकानों को बुधवार से छूट दी गई थी। इनके खुलने पर अन्य सामानों के दुकानदारों ने भी दुकानें खोल दीं। प्रशासन ने लॉकडाउन के उल्लंघन की कार्रवाई करते हुए 18 दुकानदारों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए गए।नगर में लाॅकडाउन-तीन के दौरान प्रशासन ने बुधवार से किराना, दवाई, दूध, सब्जी, खाद-बीज व कीटनाशक की दुकानों को सुबह से दाेपहर 12 बजे तक खाेेलने की रियायत दी गई थी। इसके बावजूद बुधवार सुबह से ही आवश्यक सामग्रियाें के अलावा अन्य सामानों की दुकानें भी खाेल दी गईं। इसके चलते नगर में लॉकडाउन के नियमाें का उल्लंघन करने वाले 18 दुकानों पर कार्रवाई करने के लिए तहसीलदार तपिश पांडेय ने थाना प्रभारी को पत्र लिखकर सूची सौंपी और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात कही।इधर, प्रशासन ने बैंकों और मंडी में भी सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनवाकर लोगों को खड़ा करवाया गया। इस दाैरान बाजार चौक व अजनोद रोड की बैंकों में बड़ी संख्या में लोग लेनदेन के लिए पहुंचे। यहां भीड़ लगाए जाने की सूचना पर माैके पर दल पहुंचा और सभी काे साेशल डिस्टेंसिंग से खड़े रहने की हिदायतें दीं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today During the concession, action will be taken on 18 players who have bought other goods shops, case registered Full Article
1 अंबाड़ा में पानी भरने की बात पर दाे पक्षाें में विवाद, पुलिस ने 12 लाेगाें पर किया केस दर्ज By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT पास के गांव अंबाड़ा में मंगलवार को पानी भरने की बात पर दो पक्षों में विवाद हो गया। कन्नौद पुलिस के अनुसार एक पक्ष की ओर से फरियादी इरफान पिता दरिया खां (25) ने रिपोर्ट लिखवाई। दो दिन से पाइपलाइन टूट गई है। इसलिए मसजिद से पानी भर रहे हैं। मंगलवार दोपहर 3 बजे फरियादी का भाई आशिक मसजिद मेंपानी की मोटर बंद करने गया था। वापस लौटने पर आरोपी अकरम खां, अफसर खां, सेफू खां, पीर जी, जेनम पति सेफू खां, नब्बो पति पीर जी ने गाली-गलौज कर मारपीट की। जान से मारने की धमकी दी। दूसरे पक्ष की ओर से फरियादी शाबिर पिता सेफू खां (18) ने रिपोर्ट लिखवाई। फरियादी के पाइप से आरोपी इरफान खां, आशिक खां पानी भरने लगे थे। मना करने पर गाली-गलौज करने लगे। गांव के लोगों ने बीच-बचाव कर विवाद खत्म किया। इसके बाद फरियादी का भाई अकरम दोपहर 3 बजे मोटर चालू करने गया तो उसके साथ दरिया पिता भादर खां, इकबाल पिता गफूर खां, बश्कर पति इरफान खां, कुंवराबाई पति गफूर खां ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। मामले मेंपुलिस ने दोनों पक्ष की ओर से प्रकरण दर्ज किया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 मजदूरों ने 1.35 लाख में भाड़े पर ली बस, नेमावर में हुई खराब, दूसरे दिन सुधरने पर हुए रवाना By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT हैदराबाद से 38 मजदूर एक निजी बस 1 लाख 35 हजार रुपए में भाड़े पर लेकर मंगलवार सुबह अपने घर राजस्थान के जालोर जिले के लिए रवाना हुए। मंगलवार रात करीब 1.30 बजे नेमावर थाने के सामने बस का पम्प खराब हाे गया। सभी मजदूराें और उनके परिवार ने जैसे-तैसे रात गुजारी।बुधवार सुबह जब थाना प्रभारी नरेंद्रसिंह परिहार ने बस काे देखा ताे मजदूराें से जानकारी ली। इसके बाद उन्हाेंने सभी के लिए भाेजन की व्यवस्था कर थाने के सामने स्थित साहू समाज धर्मशाला खुलवाकर उसमें उन्हें ठहराया। मजदूर अशोक कुमार, मालाराम, शंकर भाई एवं राजू भाई ने बताया हम सभी राजस्थान के जालाेर जिले के रहने वाले हैं। हैदराबाद में मजदूरी करते हैं। लॉकडाउन के कारण फंस गए थे। हमारे पास जो जमा पूंजी थी उससे सभी ने मिलकर घर पहुंचने के लिए भाड़े पर बस की। हमें प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की मदद नहीं मिली है। हालांकि नेमावर में प्रशासन और थाना प्रभारी ने हमारे भाेजन की व्यवस्था करवाई। भरत जाट ने हमें चाय, नाश्ता एवं बच्चाें के लिए दूध व बिस्किट दिए। चालक-परिचालक ने दिनभर की कड़ी मशक्कत कर बस ठीक की। रात करीब 8 बजे से राजस्थान के लिए रवाना हुए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Workers take bus for 1.35 lakhs on hire Full Article
1 समर्थन मूल्य पर गेहूं की रिकाॅर्ड खरीदी, पिछले सीजन में 75 हजार मैट्रिक टन खरीदा, अब तक 1.25 लाख के पार By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT इस साल जिले में गेहूं का रकबा बढ़ने के साथ ही उत्पादन भी बंपर हाे रहा, जिसका असर जिले में शुरू हुई समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी में देखने काे मिल रहा है। गत वर्ष पूरे सीजन में जिले में गेहूं की समर्थन मूल्य पर कुल खरीदी 75 हजार मैट्रिक टन हुई थी, जाे इस बार एक माह भी पूरा नहीं हाेने पर गेहूं की खरीदी का जिले भर का आंकड़ा 1.25 लाख मैट्रिक टन से अधिक हाे गया है।अगर इसी तरह से 31 मई तक जिले के सभी केंद्राें पर खरीदी चलती रही ताे इस साल सबसे ज्यादा खरीदी का रिकाॅर्ड बन जाएगा। जिले में 123 खरीदी केंद्र पर खरीदी हाेना थी, किंतु कंटेनमेंट क्षेत्र हाेने से 109 केंद्राें पर खरीदी की जा रही। कंटेनमेंट क्षेत्र के 14 खरीदी केंद्राें पर गेहूं तुलाई का कार्य शुरू हाेगा ताे बंपर गेहूं पैदावार का रिकाॅर्ड बन जाएगा। इसके अलावा साैदा पर्ची पर मंडी के व्यापारियाें के द्वारा भी खरीदी की जा रही है। प्रतिदिन मंडी से मिली जानकारी के अनुसार 5 से 8 हजार क्विंटल गेहूं व्यापारियाें के द्वारा खरीदा जा रहा है।साइलाें केंद्र के मैनेजर मनीष शुक्ला ने बताया इस बार गेहूं की आवक अधिक हाेने से केंद्र में स्थित 4 जार में से 12.50 हजार मैट्रिक टन का जार फूल हाे गया और दूसरे में भंडारण का काम शुरू कर दिया है। किसानाें के खेताें में गेहूं की पैदावार इतनी हाे रही है कि एक किसान 2-3 वाहनाें में गेहूं लेकर आ रहा है। सहायक खाद्य अधिकारी राजेंद्र माथुर के अनुसार जिले में पूरे सीजन में 75 हजार मैट्रिक टन गेहूं की खरीदी हुई थी, जाे इस बार 1.25 लाख मैट्रिक टन के पार हाे चुकी है। अभी ताे कई किसानाें का माल केंद्राें पर तुलना बाकी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Purchased record of wheat on support price, purchased 75 thousand metric tons last season, so far beyond 1.25 lakhs Full Article
1 11 मई से राजगढ़ मंडी में शुरू हाेगी नीलामी, भीड़ नहीं हाे इसके लिए राेजाना 50 किसानाें काे मैसेज कर बुलाएंगे By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT करीब 40 दिनों से मंडी बंद है। कोरोना संकट के कारण कामकाज ठप होकर किसानों को उपज मजबूरी में घरों में ही रखना पड़ रही हैं। गत दिनों मंडी में सौदा पत्रक बनाकर व्यापार करने की अनुमति देने के बाद व्यापारियों एवं किसानों का मंडी में कामकाज शुरू हुआ था। अब मंडी में नीलामी शुरू की जाएगी। इसके लिए गत दो दिनों में मंडी व्यापारियों व किसानों की बैठक मंडी प्रशासन ने ली। सब कुछ ठीक रहा तो 11 मई से नीलामी शुरू हाे जाएगी। डेढ़ माह से मंडी बंद हाेने से किसानों काे उपज घर व गाेडाउन में भंडार कर रखी है। गेहूं का बंपर उत्पादन होने से मंडी में इसकी भरपूर आवक होने की संभावना है। अभी सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी की जा रही है।मंडी में फिलहाल कामकाज बंद हाेकर केवल सौदा पत्रक बनाने के लिए व्यापारी एवं किसान आ रहे हैं। किसानों द्वारा नमूने के आधार पर सौदा कर व्यापारी काे उपज बेची जा रही। लाॅकडाउन के पहले तक प्रतिदिन 8 से 10 हजार क्विंटल गेहूं की आवक हो रही थी। बड़ी संख्या में ग्रामीण अंचलों से किसान गेहूं लेकर मंडी पहुंच रहे थे। ऐसे में बंपर आवक व किसानों की संख्या बढ़ने से नियमाें का पालन कराने में समस्या अा सकती है। एसडीएम विजय राय ने बताया प्रतिदिन 50 किसानों को मैसेज के माध्यम से सूचना दी जाएगी। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा। मंडी प्रांगण काफी बड़ा हाेने से दिक्कत नहीं अाएगी।माेबाइल नंबर जारी करेंगेमंडी सचिव रेशम मंडलोई ने बताया मंडी में गेहूं की उपज एवं अन्य उपज की नीलामी की प्रक्रिया 11 मई से शुरू करने के लिए याेजना बना ली है। एक दिन में 50 किसानाें काे ही बुलाया जाएगा। किसानाें काे पंजीयन कराने के लिए दो नए मोबाइल नंबर जारी किए जाएंगे। नियमाें का पालन भी कड़ाई से कराया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Auction to start in Rajgarh Mandi from May 11 Full Article
1 प्रशासन ने 850 मजदूरों को अन्य राज्याें और जिले में पहुंचाया, 1800 काे धार लाए By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT धरमपुरी के व्यक्ति सहित धार की एक बालिका की रिपाेर्ट भी पाॅजिटिव आई है। हालांकि बालिका पहले से क्वारेंटाइन थी और व्यक्ति इंदाैर में भर्ती है। दाे और संक्रमित मरीज मिलने से धार में पाॅजिटिव की कुल संख्या 78 हाे गई है, जबकि 26 लाेग डिस्चार्ज हाेकर घर जा चुके हैं।इधर पट्ठा चाैपाटी क्षेत्र के 11 संदिग्ध लाेगाें काे भी क्वारेंटाइन किया गया है। धार, पीथमपुर, कुक्षी अाैर रिपीट सैंपल मिलाकर कुल 103 सैंपल बुधवार काे जांच के लिए भेजे गए हैं। इधर धार के दाैरे पर अाए कमिश्नर अाकाश त्रिपाठी ने कहा कि धार का रिकवरी रेट 34 है यदि 12 अाैर निगेटिव अा जाते हैं ताे यह 45 हाे जाएगा। यह हमारे लिए अच्छा संकेत है।103 सैंपल लिएडाॅ. भंडारी के अनुसार पट्ठा चाैपाटी पर अासपास के 11 लाेगाें काे धरावरा अाैर पाटीदार क्वारेंटाइन किया है। इसी प्रकार जिले के पीथमपुर से 11, धार में रिपीट सैंपल 23, कुक्षी से 37 सैंपल अाैर धार के 32 सैंपल अाैर भेजे हैं। बुधवार काे कुल 103 सैंपल लिए गए।इंदाैर में भर्ती है धरमपुरी का व्यक्ति, लेकिन सैंपल धार में लिया थाधरमपुरी के 42 साल के व्यक्ति काे इंदाैर में भर्ती कराया गया है। उसका 4 मई काे सैंपल लिया गया था, जबकि 6 मई काे उसकी रिपाेर्ट पाॅजिटिव अाई है। जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डाॅ. संजय भंडारी के अनुसार चूंकि उसका सैंपल धार में लिया गया था, इसलिए उसे धार में गिना जाएगा। इसी प्रकार पट्ठा चाैपाटी के जिस परिवार के पांच लाेग संक्रमित पाए गए थे, उसी परिवार की 13 साल की बालिका काे भी पाॅजिटिव पाया गया है। यह बालिका भी पहले से क्वारेंटाइन में थी। इसे महाजन अस्पताल में बनाए गए अाइसाेलेशन सेंटर में शिफ्ट किया गया है।डेहरी के संक्रमित परिवार के पड़ाेसी और माेहल्ले वालाें काे क्वारेंटाइन कियाकुक्षी बीएमओ डाॅ. पवैया के अनुसार बुधवार काे उन्हाेंने डेहरी का निरीक्षण किया। उनके साथ एसडीएम बीएस कलेश, तहसीलदार सुनील डावर कुक्षी, टीआई कमल सिंह पंवार भी पहुंचे। यहां संक्रमित पाए गए परिवार के पड़ाेसी, अासपास के लाेग अाैर सामने वाले लाेगाें काे भी क्वारेंटाइन कर दिया गया है। इस क्षेत्र काे सील कर दिया है। हालांकि डेहरी के इसी परिवार के 7 लाेगाें की रिपाेर्ट निगेटिव भी अाई है। कुक्षी में गुजरात से अाने वाले मजदूराें का सिलसिला भी जारी है। अभी तक तलवाड़ा में पांच, लाेहाड़ा में 35 अाैर कुक्षी में एक मजदूर अाया है। अभी तक कुक्षी में 12 लाेग पाॅजिटिव पाए गए हैं।दामाद काे भी क्वारेंटाइन कियापट्ठा चाैपाटी की जिस वृद्ध महिला काे पाॅजिटिव पाया गया है, उनकी दाेनाें बेटियाें काे पहले ही क्वारेंटाइन किया गया है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने अब महिला के दामाद काे भी क्वारेंटाइन कर दिया है। उसका सैंपल भी लिया गया है। दामाद सरस्वती नगर में रहता है, जाे कि पट्ठा चाैपाटी से करीब डेढ़ किमी दूर है। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि हम किसी तरह की चेन काे बढ़ने नहीं देना चाहते हैं। यदि रिपाेर्ट निगेटिव अाती है ताे ठीक है, लेकिन दामाद भी कहीं न कहीं इनके संपर्क में अाया हाेगा। इससे संक्रमण बढ़ने की अाशंका है।कुक्षी के संक्रमित व्यक्ति ने नहीं बताई कांटेक्ट हिस्ट्री कुक्षी में संक्रमित पाए गए सुभाष मार्ग के व्यक्ति ने अभी तक स्वास्थ्य विभाग काे सही जानकारी नहीं दी है कि वह कहां-कहां गया था। बीएमअाे डाॅ. नरेंद्र पवैया के अनुसार इस व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है, लेकिन वह सही जानकारी नहीं दे रहा है। इससे अभी पता नहीं चल पाया है कि वह कहां से संक्रमित हुअा है। इधर कुक्षी के ही एक अन्य पाॅजिटिव युवक की मां काे सांस लेने में तकलीफ हाेने पर मंगलवार काे इंदाैर रैफर कर दिया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today The administration moved 850 laborers to other states and districts, bringing in 1800 Full Article
1 40 डिग्री टेम्परेचर में पीपीई किट पहनना तपती भट्टी के पास घंटों गुजारने जैसा है, 10 मिनट में शरीर पसीना-पसीना हो जाता है By Published On :: Thu, 07 May 2020 04:28:20 GMT 7 डॉक्टर, 10 नर्स इलाज करते वक्त कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। बचाव का एक ही तरीका-पीपीई किट,लेकिन 40 से 42 डिग्री तापमान में इसे पहनना किसी तपती भट्टी के पास घंटों गुजारने जैसा है। इस किट को पहनकर संक्रमण से लड़ाई लड़ना कितना चुनौतीपूर्ण होता है, यह जानने के लिए भास्कर रिपोर्टर ने किट को पहनकरदफ्तर में चार घंटे काम किया। उनका अनुभव बताता है कि कोरोना वॉरियर्स मानवता की सेवा के लिए किन मुश्किलों का सामना कर रहे हैं।1. जैसे सिर से पैर तक बांध दिया होभास्कर रिपोर्टर नीता सिसौदिया ने पीपीई किट पहनकर 4 घंटे तक दफ्तर में काम किया।भास्कर रिपोर्टर ने बताया-दोपहर के 12 बज रहे थे और तापमान 40 डिग्री के आसपास था। मैंने पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट (पीपीई) किट पहनी। इसके बाद ऐसा लगा जैसे किसी ने मुझे बांध दिया हो। चश्मे-मास्क का दबाव चेहरे पर महसूस हो रहा था। किट पहनकर चलते नहीं बन रहा था। ग्लव्स के कारण मोबाइल पर पकड़ नहीं बन पा रही थी।2. दस मिनट में ही पसीने से तरबतरएन-95 मास्क पहनने के बाद लगा कि नाक पर कोई बोझ रख दिया गया हो और मजबूरी ऐसी कि आप चाहकर भी इसे हटा नहीं सकते। 10-15 मिनट में ही सिर पसीने से भर गया और इसकी बूंदें चेहरे की सतह से लुढ़कते हुए मास्क के भीतर जमा होने लगीं। पीपीई किट के अंदर भारी गर्मी का अहसास हो रहा था।3. बेचैनी, गला सूख गया, असहनीय स्थितिगला सूख रहा था।कई बार ऐसा लगा कि मास्क निकालकर पानी पी लूं लेकिन नहीं निकाल सकती थी। एक घंटा ही बीता था कि बेचैनी महसूस होने लगी। मास्क के बेल्ट चुभने लगे थे। कानों पर अलग तरह का प्रेशर लग रहा था। 4. चार घंटे में ये हाल, डॉक्टर पूरा दिन पहनते हैं4 घंटे पीपीी किट पहनने के बाद रिपोर्टर का पसीने से यह हाल हो गया।पसीने और उमस के अहसास ने परेशान कर दिया। उस पर चिलचिलाती गर्मी। चार घंटे के बाद जब पीपीई किट उतारी तो महसूस हुआ कि कोरोना वॉरियर्स के लिए यह ‘रक्षा कवच’ धारण करना कितना मुश्किल है। 250 डॉक्टररोज पीपीई किट पहनते हैं। दो हजार से ज्यादा नर्स और कर्मचारी भी। छह से आठ घंटेड्यूटी डॉक्टर इसे पहन काम कर रहे हैं। मैदानी टीम यानी सैंपल लेने वालों को दिनभर में कई बार किट बदलना पड़ता है। 35 से 40 डिग्रीतापमान रहता है आईसीयू में। वहां एसी चलता है लेकिन 25 डिग्री से ज्यादा तापमान मेंटेन करना होता है। वार्ड बाॅय, नर्स हो गए थे बेसुधहाल ही में एमवायएच में एक वार्य बॉय और एक नर्स पीपीई किट पहनने के बाद बेसुध हो गए। परेशानी छोटी, मरीज बड़ाअरबिंदो अस्पताल के डॉ. प्रकाश जोशी कहते हैं कि वार्ड में डबल लेयर का किट पहनकर जाते हैं। पसीना बहुत आता है। घबराहट होती है। लेकिन मरीजों की जान के आगे यह सब सेकंडरी है।हार्ट रेट बढ़ा देती है किटचाेइथराम में पल्मोनोलोजिस्ट डॉ. गौरव गुप्ता कहते हैं इमपरमिबल किट पहनने से मेरी हार्ट रेट एक बार 150 तक पहुंच गई थी। इसे पहन काम करना बेहद तकलीफदायक है।किट आदत में आ चुकी हैएमटीएच में ड्यूटी कर रहे डॉ. अभिमन्यु निगम बताते हैं कि पहले दिन किट पहनी तो बहुत घुटन महसूस हुई। गर्मी के कारण ऐसा लगा मानो किट निकाल दूं। अब आदत हो गई है।जयपुर के बाद रिकवरी में इंदौर दूसरे नंबर पर शहर पॉजिटिव ठीक हुए दर जयपुर 1074 446 41.52% इंदौर 1681 628 37.35% दिल्ली 5104 1468 28.76% पुणे 2062 528 25.60% ठाणे 1404 298 21.22% मुंबई 9945 1605 16.13% अहमदाबाद 4716 704 14.92% चेन्नई 2331 319 13.68% देश में 52247 14781 28.29% Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Wearing PPE kit in 40 degree temperature is like spending hours near the scorching furnace, the body becomes sweaty in 10 minutes. Full Article
1 इंदौर में अब तक 83 लोगों की मौत, पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1699 पहुंचा, कलेक्टर बोले- 7 से 10 दिन और संयम रखें By Published On :: Thu, 07 May 2020 07:31:56 GMT बुधवार देर रात कोरोना के 18 नए मरीज मिले। दो मरीजों की मौत भी हुई। इसके साथ ही कुल मरीजों का आंकड़ा 1699 हो गया। हालांकि राहत की बात ये है कि 556 सैंपल में 538 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। पॉजिटिव रेट भी घटकर 3.23 हो गया है। कोरोना से शहर में अब तक 83 लोग जान गंवा चुके हैं। कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि इंदौर काफी हद तक ठीक हो गया। लॉकडाउन की वजह से ही इंदौर में इतना सुधार हुआ है। अभी अस्पताल 75 फीसदी खाली हो गए हैं। 500 के करीब मरीज ठीक होकर जा चुके हैं। क्वारैंटाइन में करीब 2200 लोग थे। अब करीब दो से ढाई सौ लोग बचे हैं। अधिग्रहित मैरिज गार्डन और कुछ कोविड अस्पतालों को भी हम रिलीज करने का सोचरहे हैं। 7 से 10 दिन में यहां काफी सुधार दिखेगा। बस, लोगों को घरों में रहने की आवश्यकता है।सांवेर रोड स्थित पारले-जी की फैक्ट्री को बंद करने को लेकर कहा कि हमने इसे इसलिए बंद की, क्योंकि वहीं पर कर्मचारियों को रखकर काम करना था। वहां करीब ढाई से तीन सौ कर्मचारियों को ऐसे क्षेत्रों से बुलाया जा रहा था, जो कि वहां से नहीं बुलाया जाना था। लापरवाही के कारण हमने फैक्ट्री को बंद करवाया है। हमने काफी हद तक सफलता पा ली है, ऐसे में छोटी-सी भी लापरवाही नहीं करनी है। घर में रहना बहुत कठिन काम है, यह एक तपस्या जैसा है।लेकिन, यदि थोड़ा सा संयम रख लेते हैं तो हम इससे जीत जाएंगे। कलेक्टर ने संबंधित एजेंसी को हर दिन एक हजार से अधिक सैंपलिंग किट भेजने को कहा है। संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने कहा कि इंदौर के सैंपल निजी लैब को दे रहे हैं, ताकि रिपोर्ट जल्दी मिले।रिकवरी दर 6.50 फीसदी से बढ़कर 37.35 फीसदी हुआलॉकडाउन वन में इंदौर में मरीजों के ठीक होने की रिकवरी दर केवल 6.50 फीसदी थी, जो बढ़कर 37.35 फीसदी हो गई है। एक हजार से अधिक कोविड मरीजों वाले शहरों में रिकवरी रेट में जयपुर (41.52 फीसदी) के बाद इंदौर दूसरे स्थान पर आ गया है, जबकि राष्ट्रीय औसत 28.29 फीसदी है। सैंपलिंग के लिए प्रशासन ने 25 टीमें बनाकर तेजी ला दी है। पहले 450 के आसपास सैंपल लिए जा रहे थे, जो मंगलवार को 723 और बुधवार को 1174 हो गए।अब रेड जोन शहरों के लिए भी ई पासप्रदेश से अन्य राज्यों में जाने और वहां से इंदौर आने के लिए mapit.gov.incovid-19 पोर्टल पर आवेदन करने पर मंजूरी मिल रही है। इसके साथ ही अब शासन ने निर्देश जारी कर रेड जोन में आए इंदौर, भोपाल, उज्जैन, खरगोन, खंडवा व धार जिलों से भी अन्य जिलों में जाने के लिए ई पास मंजूर करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इन जिलों से अभी तक केवल मेडिकल इमरजेंसी व मृत्यु की स्थिति में ही जारी हो रहे थे।सैंपल के लिए अब आधार नंबर जरूरीजिला प्रशासन ने सैंपल लेने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है। इसके लिए एक मोबाइल एप लॉन्च किया गया है, जिसमें सैंपल लेने से पहले मरीज का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। दरअसल, इस हफ्ते जितने पॉजिटिव केस सामने आए, उनमें से 11 मरीज ऐसे थे जिनके मोबाइल नंबर गलत थे। जब रैपिड रिस्पांस टीम ने उन्हें फोन लगाया तो पता लगा कि नंबर्स गलत है। पता भी सही नहीं था। ऐसी परेशानियों से निपटने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य किया है।3700 लोगों को आने और जाने की मंजूरीलॉकडाउन के कारण शहर में फंसे अन्य राज्यों के लोगों को ऑनलाइन मंजूरी देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 24 घंटे में 3700 लोगों को ई-पास जारी किए हैं। नोडल अफसर व आईडीए सीईओ विवेक श्रोत्रिय के मुताबिक, सिर्फ उन्हीं लोगों के आवेदन रिजेक्ट हुए, जिन्होंने आईडी नहीं लगाया। वे फिर से आईडी, सदस्य संख्या, वाहन नंबर के साथ आवेदन करें, मंजूरी दी जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today बुधवार को 140 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे। अरबिंदो 100, इंडेक्स 21, एमटीएच 6, चोइथराम से 13 मरीज डिस्चार्ज हुए। 7 दिन की बच्ची भी मां इरम (20) के साथ घर लौटी। इरम पॉजिटिव निकलने के बाद से अरबिंदो अस्पताल में भर्ती थी। 30 अप्रैल को उसने बच्ची को जन्म दिया। बच्ची की रिपोर्ट निगेटिव आई। Full Article
1 गोदामों में पड़े 100 करोड़ के एसी, कूलर, फ्रिज; शुरू हो होम डिलीवरी By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT तेज गर्मी में आमजन को एसी, कूलर, पंखे, फ्रिज आदि की जरूरत है। इसके लिए वे कारोबारियों, शोरूम संचालकों को फोन कर रहे हैं, लेकिन लाॅकडाउन होने से वे वस्तुएं नहीं भेज पा रहे हैं। गोदामों में 1500 से ज्यादा कारोबारियों का सौ करोड़ का माल पड़ा है। इस संबंध में इंदौर इलेक्ट्रिकल मर्चेंट एसोसिएशन, महारानी रोड व्यापारी महासंघ ने कलेक्टर मनीष सिंह को पत्र लिख गोदामों से माल निकालकर बाहर भेजने की मंजूरी मांगी है। यह भी कहा है कि कारोबारियों को ग्राहकों से फोन पर आॅर्डर लेकर उनके घर तक डिलीवरी करने की सुविधा दी जाए ताकि आर्थिक गतिविधि भी धीरे-धीरे शुरू हो सके। इससे सरकार को टैक्स मिलेगा और लोगों को भी काम मिलेगा। एसोसिएशन अध्यक्ष जितेंद्र रामनानी ने कहा यदि मई में इन वस्तुओं का कारोबार नहीं हुआ तो कई व्यापारी डिफाल्टर हो जाएंगे। इस पर कलेक्टर ने कहा- हम चरणबद्ध तरीके से काम कर रहे हैं। इस मामले में भी विचार करेंगे। लोगों को इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर की भी जरूरत है। प्रशासन विचार कर रहा है कि लोगों से आवेदन लेकर नंबर जारी किए जाएं। जिसे इनकी जरूरत होगी, वे भुगतान कर इनकी सेवा ले सकेंगे।ये फैसले भी हुए 30% कर्मचारियों के साथ आईटी कंपनियों को काम शुरू करने की इजाजत। लोहा और स्टील व्यापारी गोदामों में रखा माल बाहर भिजवा सकते हैं। सीमेंट, ईंट, गिट्टी आदि भी बाहर से बुलाने और भेजने की अनुमति। पेज 3 भी पढ़ें Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today फाइल फोटो Full Article
1 गाैतमपुरा मंडी में गेहूं खरीदी की शुरुआत, 13 ट्राॅली गेहूं बिका By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT जिला प्रशासन के आदेशानुसार स्थानीय कृषि उपज मंडी में सभी सुरक्षा मापदंडों व सोशल डिस्टेसिंग के साथ गेहूं नीलामी की प्रक्रिया शुरू की गई।यहां आसपास के किसानों द्वारा 13 ट्रॉली गेहूं नीलामी के लिए लाया गया। जाे किस्म के अनुसार 1750 से लेकर 1930 रु. क्विंटल तक बिके। मंडी सचिव मदनसिंग अखाड़े के अनुसार किसान अपनी उपज मंडी में लाने के एक दिन पहले मंडी में एक बार संपर्क कर लें। उन्हाेंने किसानों, मंडी कर्मचारियों, व्यपारियों व हम्मालों को सभी सुरक्षा मापदंडों व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सुचारू रूप से नीलामी करवाने का आश्वासन दिया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Wheat procurement begins in Gaitampura mandi, 13 trolley wheat sold Full Article
1 जिला चिकित्सालय से 15 साल पहले बायोकेमिस्ट के पद से सेवानिवृत्त हुए एसएस यादव का निधन By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT शहर में करीब 40 वर्षों से नि:स्वार्थ स्वास्थ्य सेवा देने वाले एसएस यादव (75) का बुधवार रात निधन हो गया। वे जिला चिकित्सालय से 15 साल पूर्व बायोकेमिस्ट के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। इसके बाद भी जन सेवा को जनार्दन सेवा मानकर वे कार्य करते रहे। चाहे ब्लड सैंपल लेना हो या मरीज को इंजेक्शन लगाना, एक फोन आते ही अपना स्कूटर उठाकर चल देते थे।यादव ने वर्षों पूर्व साइकिल से नियमित घर-घर पहुंचकर हर जरूरतमंद की देखभाल करने से जनसेवा का सफर शुरू किया था। आजीवन यह सिलसिला चला। बस बदलाव यह आया कि शहर की सीमाएं बढ़ने से साइकिल की जगह वे स्कूटर का इस्तेमाल करने लगे। जिला अस्पताल में भी यादव जब तक कार्यरत रहे ।शहर का हर शख्स उनके पास अधिकार पूर्वक जाता था। पास में ही सरकारी आवास होने से निजी रिश्ते निभाते हुए उनके घर से ही भोजन-पानी की व्यवस्था कई मरीजों के लिए होती थी। सेवानिवृत्त होने के बाद भी उसी गति से सेवा कार्य चलता रहा। उन्हें कर्मयोग की जीती- जागती पाठशाला माना जाता रहा। बुधवार तक भी उन्होंने मरीजों के ब्लड सैंपल लिए और रोज की तरह सो गए। गुरुवार सुबह उनके साथ रहने वाले सुरेश सोलंकी ने प्रात: 5 बजे उन्हें मृत अवस्था में देखा। संभवत: मौत का कारण साइलेंट अटैक बताया जा रहा है।सुरेश यादव के सहयोग से ही पढ़ाई कर रहा है। वह वर्तमान में कक्षा 11वीं में अध्ययनरत है। उनके पुत्र संजय यादव गुरुवार दोपहर 12 बजे इंदौर से यहां पहुंचे। इसके बाद दोपहर 2 बजे लॉकडाउन के नियम अनुसार चुनिंदा लोगों की मौजूदगी में माधापुरा मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार किया गया। वे अपने पीछे पुत्र संजय एवं उनकी पत्नी, पंतनगर उत्तराखंड में निवासरत पुत्री रजनीसिंह, पोता आर्यन सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।कई पुरस्कार मिल चुके हैं यादव को : एसएस यादव को उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए दर्जनों पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। रोटरी क्लब हो जिला प्रशासन या धार्मिक संस्थाएं सभी ने उनकी सेवा के लिए हमेशा उन्हें पुरस्कारों से नवाजा। वे समाजसेवा के क्षेत्र में कर्मयोद्धा के रूप याद किए जाएंगे।देहदान का संकल्प लिया था, मेडिकल कॉलेज ने शव लेने से इनकार कियायादव ने देहदान करने का संकल्प पत्र भी भरा था। इसके चलते पिछले गणतंत्र दिवस पर उनका इस कार्य के लिए सम्मान भी किया गया था। हालांकि लॉकडाउन व काेराेना वायरस संक्रमण के चलते मेडिकल काॅलेज इंदौर ने शव लेने से इनकार कर दिया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today SS Yadav passed away from the district hospital after 15 years as a biochemist Full Article
1 जवाहर नवोदय विद्यालय के 12 विद्यार्थी मणिपुर के लिए रवाना, पहले बस को किया सैनिटाइज फिर विद्यार्थी को बिठाया By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ-II में लॉकडाउन के कारण फंसे हुए प्रवासी छात्र-छात्राओं को उनके गृह राज्य मणिपुर भेजा गया। इन सभी को गुरुवार सुबह यहां से जवाहर नवोदय विद्यालय माओ, सेनापति -I के लिए बस (एमपी 69 पी 0158) से सुबह 9 बजे रवाना किया गया।बस में कुल 11 विद्यार्थी है। इसमें 8 छात्र व 3 छात्राएं हैं। इनके साथ एक महिला संरक्षिका मनीष शास्त्री और एक पुरुष संरक्षक संतोष कुमार चौरसिया को भी भेजा गया है। रवाना होने से पहले नवोदय के पूर्व छात्र व पार्षद संदीप उपाध्याय की मदद से बस को पूरी तरह से सैनिटाइजर किया गया। सभी छात्र-छात्राओं एवं संरक्षक स्टाफ, बस चालक एवं परिचालक को हैंडवॉस, मास्क दिए गए। रास्ते के लिए खाने-पीने की भोजन सामग्री प्रदान की गई। बस का पहला स्टापेज जवाहर नवोदय विद्यालय सागर रहेगा। 8 मई को जवाहर नवोदय विद्यालय रीवा में रुकेंगे। 9 मई को जवाहर नवोदय विद्यालय पटना में पड़ाव रहेगा। बस का गंतव्य स्थल जवाहर नवोदय विद्यालय किशनगंज (बिहार) है। वहां से जवाहर नवोदय विद्यालय माओ, सेनापति-I की बस से प्रवासी छात्र आगे की यात्रा तय करेंगे। दोनों शिक्षक वापसी में झाबुआ जिले के 12 छात्र व छात्राओं को वहां से वापस लेके झाबुआ आएंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 12 students of Jawahar Navodaya Vidyalaya left for Manipur, first sanitized the bus and made the student sit Full Article
1 पिटोल बॉर्डर पर अचानक बढ़ी भीड़, 6-6 घंटों में स्क्रीनिंग का नंबर आया, 13 दिन में 33 हजार लोग आए By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT तीन दिनों तक पिटोल बॉर्डर पर गुजरात से आने वाले प्रदेश के लोगों की संख्या कम रही। लेकिन गुरुवार सुबह से अचानक भीड़ बढ़ गई। लंबी कतारें लग गई। स्क्रीनिंग के लिए लोगों को कई-कई घंटे इंतजार करना पड़ा। खाने के पैकेट लेने के लिए भी लंबी लाइन रही। 25 अप्रैल से 7 मई तक 33 हजार लोग आ चुके हैं। इन्हें 750 बसों और 180 तूफान जीपों से रवाना किया गया।भीड़ बढ़ने के पीछे कारण बताया जा रहा है, गुजरात से अब लोगों को बॉर्डर तक आने के लिए साधन मिलना शुरू हो गए। ग्रीन और ऑरेंज जोन से लोग बसों में बैठकर आ रहे हैं। रेड जोन के भी कंटेनमेंट एरिया को छोड़कर लोग निकल रहे हैं। गुरुवार को 3 से 4 हजार लोग शाम तक आ चुके थे। इन्हें 60 बसों और तूफान जीपों से रवाना किया। शाम तक स्क्रीनिंग की कतार लंबी थी।सुबह 7 बजे पहुंची, शाम 4 बजे स्क्रीनिंग हुईअहमदाबाद से मुरैना के लिए गौरी अपने तीन बच्चों के साथ बुधवार को निकली। वहां से बस में आई। बस वाले ने 700 रुपए एक व्यक्ति का किराया लिया। गौरी ने बताया, सुबह 7 बजे यहां पहुंच गए। एकाध घंटे में स्क्रीनिंग की लाइन में लग गए। शाम तकरीबन 4 बजे नंबर आया। भूख-प्यास से बेहाल हो गए। यहां व्यवस्थाएं बढ़ाना चाहिए। ऐसे तो लोग धूप में खड़े रहकर मर जाएंगे। बच्चों की हालत सबसे ज्यादा खराब हो गई।बॉर्डर पर पहुंचने के बाद मुफ्त मिल रहा साधनबॉर्डर पर पहुंचने के बाद लोगों को परिवहन साधन मुफ्त मिल रहा है। लेकिन गुजरात के अपने शहर से बॉर्डर तक आने के लिए काफी पैसा खर्च करना पड़ रहा है। यहां आने के बाद भी परेशानियां कम नहीं हो रही। स्क्रीनिंग की कम स्पीड के कारण आधा किलोमीटर तक लंबी कतार लगी रही। इन लाइनों में लोग 6-6 घंटे तक भूखे-प्यासे खड़े रहे। इनके साथ बच्चे भी थे। गर्मी काफी ज्यादा होने के बावजूद घर पहुंचने की आस में ये लोग लाइन में लगे रहे। थककर कई गर्म फर्श पर बैठ गए। गुरुवार को यहां तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today The crowd suddenly increased at the Pitol border, the number of screenings came in 6-6 hours, 33 thousand people came in 13 days Full Article
1 10 लोगों की मौजूदगी में संपन्न हुई शादी, वर और वधू की ओर से पांच-पांच लोग हुए शामिल By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT लॉकडाउन के बीच ग्राम करड़ावद की युवती की शादी मठमठ के युवक के साथ हुई। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार को चंद लोगोंकी मौजूदगी में पूरी रस्म अदा की गई। दूल्हे की तरफ से पांच व दुल्हन की तरफ से भी पांच मेहमान शामिल हुए। शादी में शामिल हुए सभी लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया।करड़ावद निवासी वरसिंह भाभर की लड़की गायत्री की शादी रामचंद्र कटारा निवासी जपतिपाड़ा (मठमठ) के साथ संपन्न हुई। पं. घनश्याम शर्मा ने मंत्रोच्चार कर विधि विधान से शादी कराई। विवाह रस्म के दौरान वर-वधू दोनों ही मुंह पर मास्क लगाकर शामिल हुए। लड़की के दादा, माता व बुआ आदि ने कन्यादान किया। विवाह ने लॉकडाउन में फिजूल खर्च नहीं करने की समाज के लोगों को शिक्षा दी। समाज के शकरलाल सिंगाड़ (तड़वी) ने बताया आज के समय में समाज में यह बहुत जरूरी हो गया कि खर्च पर लगाम लगाएं। मैं ऐसी शादी से बहुत खुश हूं। समाज को इस शादी से सीख लेते हुए फिजूल खर्च बंद करने चाहिए। यह हमारे समाज के लिए एक प्रेरणादायक शादी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today The wedding took place in the presence of 10 people, five people joined on behalf of the bride and groom. Full Article
1 कोरोना मरीज के 30 रिश्तेदारों के सैंपल भेजे, ससुराल के 18 और मायके के 13 लोग क्वारेंटाइन सेंटर भेजे By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT पेटलावद के पास नाहरपुरा की महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद यहां अफरा तफरी का माहौल है। अफसर, स्वास्थ्य विभाग के लोग, पुलिस वाले सबकी ड्यूटी नाहरपुरा और महिला के मायके केसरपुरा में लगाई गई है। महिला राजस्थान से लौटने के बाद अपने मायके भी गई थी। दोनों गांवों में कंटेनमेंट एरिया बनाए गए हैं। 25 टीमों को काम पर लगाया गया है। 473 घरों के 2845 लोगों की जांच की गई। महिला के 31 रिश्तेदारों को क्वारेंटाइन कर 30 के सैंपल भेजे गए हैं। 2 महीने के एक बालक के सैंपल नहीं लिए गए। इनमें से नाहरपुरा के 18 और केसरपुरा के 13 लोग हैं।महिला के संपर्क वाले नाहरपुरा खोरिया व केसरपुरा को सील करके स्क्रीनिंग व सर्वे प्रारंभ कर दिया गया है। बीएमओ एमएल चौपड़ा ने बताया, महिला के संपर्क में आए 18 लोगों को दाढ़िया के आश्रम में क्वारेंटाइन कर इनके सैंपल भेजे हैं। ये सारे क्लोज कांटेक्ट वाले हैं। जो 16 अन्य लोग महिला के परिवार के साथ पेटलावद हॉस्टल में क्वारेंटाइन थे, उन्हें अभी छुट्टी नहीं दी जाएगी। 14 दिन का क्वारेंटाइन पीरियड फिर से काउंट होगा।चौपड़ा के अनुसार दाढ़ी आश्रम व महिला के घर में आने-जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। नाहरपुरा में स्वास्थ्य विभाग के 10 कर्मचारी व पुलिस टीम लगी है। केसरपुरा में भी बीएमओ सहित विभाग के 10 लोगों की टीम है। 13 लोगों को अंग्रेजी बालिका छात्रावास पेटलावद में क्वारेंटाइन किया गया। दो माह के बच्चों को छोड़कर 12 लोगों के सैंपल भेज दिए हैं। पॉजिटिव महिला के सीधे संपर्क में आने वाले 31 लोगों में से 30 के सैंपल भेजे गए। अब 31 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। एक सैंपल पुराना है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Corona sent samples to 30 relatives of the patient, 18 in-laws and 13 from the maternal grandfather sent to the Quarantine Center. Full Article
1 721 पंजीकृत किसानाें में से 469 ने बेचा 25 हजार क्विंटल से अधिक गेहूं, सोनगढ़ और अमोदिया के किसान आना बाकी By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT आदिम जाति सेवा समिति परिसर में समर्थन मूल्य पर खरीदे गए गेहूं का परिवहन समय पर नहीं होने से 10 हजार बोरी का स्टॉक हो गया है। परिवहन रुक-रुककर होने से यहां प्रतिदिन गेहूं का स्टॉक बढ़ता ही जा रहा है। संपूर्ण सोसायटी परिसर गेहूं से भर गया है। यदि एक दो दिन में यहां से गेहूं नहीं हटाया गया तो समिति को खरीदी बंद करना पड़ सकती है।इधर सोसायटी द्वारा खरीफ फसल के लिए किसानों को खाद देेने का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है। समिति प्रबंधक के अनुसार समिति में सभी प्रकार की खाद का भरपूर स्टाक है। समिति में अब तक दो तिहाई से अधिक किसान अपना गेहूं बेच चुके हैं। खरीदी 30 मई तक होना है।समिति में 15 अप्रैल से खरीदी प्रारंभ होने के बाद अब तक 25 हजार क्विंटल से अधिक गेहूं की खरीदी हो चुकी है जबकि परिवहन करीब 20 हजार क्विंटल ही हुआ है। 5 हजार क्विंटल गेहूं की 10 हजार बोरियां सोसायटी परिसर में आसमान के नीचे खुले में पड़ी है।यदि बारिश होती है तो गेहूं का नुकसान हो सकता है। प्रबंधक सुनील जायसवाल ने बताया धार जिले के सभी गाेदाम जहां पर गेहूं का परिवहन हो रहा था वे गेहूं से भर गए हैं। अब यहां से मेघनगर रेक पाइंट पर गेहूं का परिवहन होगा। 10 हजार प्लास्टिक के बारदान आएपूर्व में समिति मेंजूट के बारदान आए थे। अब जबकि समिति में जूट के बारदान खत्म हो चुके हैं। ऐसे में अब प्लास्टिक की थैलियां गेहूं भरने के लिए आई है। जायसवाल ने बताया 10 हजार प्लास्टिक के बारदान आए हैं। इन्हीं में गेहूं भरकर परिवहन किया जा रहा है। इनका वजन 135 ग्राम है। अब लगता हंै खरीदी के आखिर दिनोंतक उन्हें बारदान की आवश्यकता नहीं होगी।दो तिहाई से अधिक किसान गेहूं समिति में बेच चुकेप्रबंधक के अनुसार समिति में 22 दिनों में कुल पंजीकृत 721 किसानों में से 469 किसान गेहूं बेच चुके हैं। अब केवल 252 किसान बचे हैं। जिनका गेहूं समिति में आना है। इसमें भी सर्वाधिक सोनगढ़ ग्राम के 62 एवं अमोदिया के 61 किसान शेष है। धुलेट के 52, दलपुरा के 41 एवं राजगढ़ के भी 26 किसानों ने अपना गेहूं अभी समिति में नहीं बेचा है। भानगढ़, टीमायची एवं कुमारुंडी के बहुत कम किसान अब बचे हैं। जिनका गेहूं समिति में तुलनाबाकी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Out of 721 registered farmers, 469 sold more than 25 thousand quintals of wheat, farmers of Sonegarh and Amodia and the rest Full Article
1 अवैध शराब बेच रहा था, पुलिस ने दबिश देकर 100 क्वार्टर जब्त किए By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT पीथमपुर पुलिस ने बुधवार रात एक युवक काे अवैध शराब के साथ पकड़ा। पुलिस ने बताया मुखबिर से सूचना मिली थी कि आराेपी आशुताेष उर्फ आशु सीसीपावर चाैराहा के पास अवैध रुप से देशी शराब बेच रहा है। पुलिस ने माैके पर पहुंचकर दबिश दी। यहां सर्चिंग में 100 क्वार्टर पुलिस ने जब्त किए। पकड़ी गई शराब की कीमत 8 हजार रुपए है। पुलिस ने आशुताेष पर केस दर्ज किया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 कर्मचारियों ने सीएम राहत कोष में दी सहायता राशि, 1 लाख 80 हजार रुपए कराए जमा By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT मप्र पेंशनर्स एसोसिएशन और कृषि उपज मंडी समिति ने मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता राशि जमा कराई है। पेंशनर्स ने 1 लाख 80 हजार 455 रुपए जमा कराए हैं। इसी तरह मंडी के प्रतिनिधियों ने भी एक दिन का वेतन 44 हजार 251 रुपए की राशि जमा कराने का निर्णय लिया है। पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एनएल रावल, मूलचंद काग, दयाराम पाटीदार, ओपी रामावत, बंशीधर पालीवाल, रणछोड़ गरवाल, अंबालाल पाटीदार, गोविंददास बैरागी, मोतीलाल गामड़ ने एसडीएम एमएलमालवीय को चेक और एक पत्र मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए भेंट किया। इसी क्रम में पेटलावद मंडी समिति में कार्यरत 33 अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा माह अप्रैल 2020 के वेतन में से 1 दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराने का निर्णय लिया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 गुजरात में फंसे 150 मजदूर धार पहुंचे, सभी मजदूरों को किला मैदान पर उतारा गया By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT लॉक डाउन में गुजरात में फंसे मजदूर गुरुवार शाम 7.15 बजे धार पहुंचे। सभी मजदूरों को किला मैदान पर उतारा गया। यहां से प्रशासन द्वारा अधिग्रहित 4 बसों से इन मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया।तहसीलदार भास्कर गाचले ने बताया करीब 150 मजदूरों को गुजरात सरकार ने अपनी 4 बसों से धार भेजा है। धार पहुंचने के बाद गुजरात की सभी बसों को सैनिटाइज किया गया। साथ ही मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सभी मजदूरों की जानकारी भी जुटाई गई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 150 laborers stranded in Gujarat reached Dhar, all laborers landed on fort grounds Full Article
1 चार डाॅक्टरों के संपर्क में आया था धरमपुरी का व्यक्ति, कुल 17 लाेगाें काे क्वारेंटाइन किया By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT धरमपुरी का जाे व्यक्ति पाॅजिटिव पाया गया वह चार डाॅक्टराें के संपर्क में अाया था, यह बात उसके परिवार के लाेगाें से चर्चा के बाद सामने आई है। पाॅजिटिव आने के बाद परिवार सहित 17 लाेगाें काे क्वारेंटाइन कर किया गया है। क्षेत्र काे कंटेनमेंट एरिया घाेषित कर पूरे नगर को 21 दिन के लिए टोटल लॉकडाउन किया गया है। डेहरी के सात लाेगाें की रिपाेर्ट निगेटिव आई। इधर धार में गुरुवार काे काेई नया केस सामने नहीं आया है। आइसाेलेशन सेंटर महाजन अस्पताल में एक महीने से लगातार ड्यूटी कर रही 21 नर्साें काे यहां से रिलीव कर दिया गया है। इनके स्थान पर अन्य की ड्यूटी लगाई जा रही है। कंटेनमेंट एरिया में अप्रैल और मई के महीने में हुई नाै लाेगाें की माैत भी रहस्य के दायरे में है। क्वारेंटाइन किए गए 50 लाेगाें की रिपाेर्ट गुरुवार काे निगेटिव आई। इसमें 21 लाेगाें काे डिस्चार्ज कर दिया गया है। कुल 40 सैंपल भेजे गए हैं, इसमें 15 धार के हैं।एक महीने से कर रही थी ड्यूटी अब रिलीव हुईमहाजन अस्पताल काे आइसाेलेशन सेंटर बनाया गया है। अप्रैल महीने से यहां करीब 21 नर्साें की ड्यूटी पाॅजिटिव मरीजाें की देखभाल के लिए लगाई गई थी। सभी के स्वास्थ्य काे देखते हुए उन्हें गुरुवार काे रिलीव किया गया है। इनके स्थान पर अब नए स्टाॅफ काे लगाया जाएगा ताकि रिलीव की गई नर्साें काे भी रिलेक्स हाेने का समय मिल सकेगा।धार के कंटेनमेंट एरियामें 9 लाेगाें की माैत,विभाग के लिए चिंताधार के कंटेनमेंट एरिया में अप्रैल और मई के महीने में अभी तक नाै लाेगाें की माैत हाे चुकी है, जाे कि अभी तक रहस्य बनी हुई है। इनमें अधिकांश लाेग 60 साल से अधिक आयु के हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के लिए भी सिरदर्द बनी हुई है। विभाग के अधिकारी इसकी पड़ताल में लग गए हैं। इनमें 2 अप्रैल काे पिंजारवाड़ी के 60 साल के पुरुष, 14 अप्रैल काे भाजीबाजार के 90 साल के पुरुष, 20 अप्रैल काे आजाद मार्ग के 45 साल के पुरुष, 29 अप्रैल काे उदासी मार्ग के 70 साल के पुरुष, 30 अप्रैल काे पट्ठा चाैपाटी के 54 साल के पुरुष, 1 मई काे उटावद दरवाजा के 14 साल के बालक, 3 मई काे नूरानी नगर की 59 साल की महिला, 4 मई काे धानमंडी के 70 साल के पुरुष और 5 मई काे पट्ठा चाैपाटी के 80 साल के पुरुष की माैत हाे चुकी है। इनमें हार्ट अटैक, पेट में पिलीया जैसी बीमारी से माैत हाेना सामने आया है।पहले पाॅजिटिव मरीज के भतीजे काे संक्रमण भी बना पहेलीबख्तावर मार्ग निवासी 58 साल के पहले पाॅजिटिव मरीज के भतीजे काे संक्रमण हाेना भी पहेली बना हुआ है। क्याेंकि विभागीय कांटेक्ट हिस्ट्री में सामने आया है कि दाेनाें ही परिवार दूर-दूर रहते हैं और दाेनाें में काेई संपर्क भी नहीं था। फिर भतीजे काे संक्रमण कैसे हुआ। हालांकि सभी ठीक हाेकर अपने घर पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य विभाग इस बिंदू पर भी काम कर रहा है। सभी की कांटेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है।धरमपुरी में प्रशासन हुआ अलर्टधरमपुरी में पॉजिटिव मरीज मिलते ही प्रशासन अलर्ट हो गया है। गुरुवार दोपहर ब्लॉक रिसोर्स सेंटर पर एसडीएम दिव्या पटेल ने तहसीलदार अजमेर गौड़, थाना प्रभारी पीआर डावर, बीएमओ डॉ. महेंद्र पाल सिंह डावर, सीएमओ रामप्रसाद बावरे के साथ बैठक की। एसडीएम पटेल ने बताया 3 किलोमीटर का एरिया पूरी तरह से सील कर दिया है। दूध और किराना की होम डिलीवरी जारी रहेगी। फल और सब्जी वालों को पास जारी किए जाएंगे। कोई भी व्यापारी सीधे नोटों को हाथ में नहीं लेगा बल्कि उसे लकड़ी में थैली बांधकर लेना होगा। 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान बैंक और कियाेस्क भी बंद रहेंगे। विभाग की 11 टीम नगर में स्क्रीनिंग के काम में जुट गई है।पॉजिटिव व्यक्ति से पूछताछ के आधार पर जाे कांटेक्ट हिस्ट्री सामने आई उसके बाद धरमपुरी नगर से 17 और धामनोद क्षेत्र से 21 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है। मोबाइलों पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की अपील लाेगाें से की गई है। उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने की बात कही है। शिक्षक डीके गुप्ता को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है।सीएमएचओ ने कहा पहले नहाकर आएं फिर बैठक में बैठें गुरुवार शाम सीएमएचओ डॉ आरसी पनिका ने फील्ड में ड्यूटी कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों की बैठक ली। स्वास्थ्य कर्मी जैसे ही जिला अस्पताल पहुंचे सीएमएचओ ने उल्टे पर लौटा दिया और कहा पहले सभी नहाकर आओ। सीएमएचओ के इस फरमान पर स्वास्थ्यकर्मी ताबड़तोड़ घर गए और नहाकर आए। यह कर्मचारी कंटेनमेंट एरिया, क्वॉरेंटाइन सेंटर या आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी नहीं दे रहे थे। बैठक देर शाम तक बैठक चलती रही। गौरतलब है कि जॉइनिंग के बाद सीएमएचओ एक बार भी क्वॉरेंटाइन सेंटर व आइसोलेशन सेंटर का दौरा करने नहीं गए। इस पर कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने नाराजगी जताई थी। गुरुवार को सीएमएचओ पीपीई किट पहनकर आइसोलेशन सेंटर महाजन अस्पताल का दौरा करने गए। इसके अलावा उन्हाेंने कंटेनमेंट एरिया का भी निरीक्षण किया और जानकारी ली।गंधवानी की नायब तहसीलदार काे क्वारेंटाइन किया जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डाॅ. संजय भंडारी ने बताया कि गंधवानी की नायब तहसीलदार नेहा शाह के पिताजी की देहांत हाे गया था। इस संबंध में वे खजराना इंदाैर गई थी। लाैटने पर प्राेटाेकाल के तहत उन्हें अवगत कराया। उनका सैंपल लिया गया है। साथ ही धार में क्वारेंटाइन किया गया है। उनकी रिपाेर्ट आने के बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today The person from Dharampuri came in contact with four doctors, quarantined a total of 17 people Full Article
1 कलेक्टाेरेट में 900 लीटर खाद्य तेल और 1.25 क्विंटल दिया सूखा मसाला, ताकि मंडी में भाेजन पैकेट बनते रहें By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT शहर से लेकर ग्रामाें में गरीब, बेसहारा और जरूरतमंदाें की मदद के लिए जन सहास संस्था लाॅकडाउन के पहले दिन से जिला प्रशासन के सहयाेग से मदद करती आ रही, जाे 17 मई तक जारी रहेगी। इसी कड़ी में बुधवार काे संस्था ने खाद्य तेल और सूखे मसाले कृषि उपज मंडी में बन रहे भाेजन पैकेट के लिए कलेक्टाेरेट में दिए गए।संस्था के द्वारा गरीब असहाय, प्रवासी कामगार मजदूरों के लिए सतत गरीब बस्तियों और गावों में जाकर जरूरतमंदाें तक मदद पहुंचा रहे हैं। सूखे राशन में दाल, चावल, आटा, साबुन, चायपत्ती, सेनेटरी पेड, तेल, मास्क, सैनिटाइजर, ग्लब्स आदि सामग्री का वितरण किया गया। लॉकडाउन के बाद से सतत आज तक 363 टन सूखा राशन शहर सहित जिले के गांवाें में वितरित किया जा चुका है। कलेक्टर श्रीकांत पांडेय, एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी के आग्रह पर बुधवार काे जन साहस ने 900 लीटर खाद्य तेल और 1.25 क्विंटल सूखा मशाला मंडी प्रशासन की खाना बनाने की सेवा को निरंतर जारी रखने के लिए कलेक्टोरेट कार्यालय में दिया गया। डायरेक्टर आशिफ शेख, थीमेटिक डायरेक्टर करन राठौर, टीम साथी जितेंद्र सुनारतीय व विक्रम अटेडिया उपस्थित थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 900 liters of edible oil and 1.25 quintal of dry seasoning in the collectorate, so that packet packets are made in the market Full Article
1 20 दिन में काेराेना के सिर्फ 14 मरीज, वृद्धि दर 0.7% प्रतिदिन, पिछले 17 दिन में काेई माैत नहीं By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT काेराेना संक्रमण काे लेकर जिले में शुरुआती चिंता अब कम हाेने लगी है। यह लाेगाें के व्यवहार में भी नजर आने लगी है। आंकड़े भी यही बताते हैं कि प्रदेश के अन्य जिलाें में जिस तरह से हालात अचानक बिगड़े हैं, वैसा देवास में फिलहाल नहीं है। एक समय प्रदेश में सर्वाधिक 30% मृत्यु दर देवास की थी, जाे अब घट कर 22% रह गई है।सबसे अच्छी बात यह है कि हमारा रिकवरी रेट 40.6% है, जाे कि इंदाैर, उज्जैन, जबलपुर, धार, रायसेन, मंदसाैर आदि से बेहतर है। भाेपाल, खरगाेन, खंडवा और हाेशंगाबाद का रिकवरी रेट हमसे बेहतर है। एक और अच्छी बात यह है कि पिछले 20 दिनाें में काेराेना के केवल 14 नए मरीज जिले में सामने आए हैं। पिछले 20 दिनाें में काेराेना के मरीजाें की वृद्धि दर 0.7% ही है। 20 दिन पहले जिन जिलाें में ज्यादा मरीज हाे गए थे, उनमें सबसे कम वृद्धि दर हाेशंगाबाद के बाद देवास की ही है।डाॅ. श्रीकांत पांडेय, कलेक्टर ने कहा-कंटेनमेंट एरिया भीघट कर 9 रह गएजिले में 15 लाख लोगों का सर्वे व स्क्रीनिंग कार्य किया जा चुका है। कंटेनमेंट एरिया भी घट कर 9 रह गए है। जिन मरीजों की शुरुआत में मृत्यु हुई है वह कोमोर्बिलिटी के कारण हुई है अर्थात उन्हें कैन्सर, हायपर बीपी या डायबिटीज जैसी बीमारी या 75 वर्ष से अधिक की उम्र आदि कारण रहे हैं।कृष्णावेणी देसावतु, एसपी ने कहा-शासन की एडवायजरी का पालन करेंकोरोना संक्रमण को गंभीरता से लेना है, इसके लिए यह जरूरी है लोग घर पर रहे और सुरक्षित रहे अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले। शासन की एडवायजरी का पालन करेंगे, तब ही हम जीत सकेंगे।रिकवरी रेट बढ़ने के ये हैं कारण अमलतास हाॅस्पिटल में चेस्ट राेग विशेषज्ञ हाेने से मरीजाें का बेहतर इलाज हाे रहा हैं। जिला अस्पताल में अब बेवजह संदिग्ध मरीज काे नहीं रखा जा रहा, शंका हाेने पर सीधे अमलतास भेज रहे। शुरुआत में अधिकतर काेराेना पाॅजिटिव मरीज 50 साल से ज्यादा के आए थे। अब अधिकतर काेराेना पाॅजिटिव 50 उम्र से कम के आ रहे हैं, जाे रिकवर हाे रहे हैं। इलाज में लगी टीम बेहतर काउंसलिंग कर काेराेना के मरीज काे डरने के बजाय लड़ने के लिए प्रेरित कर रही हैं, ताकि मरीज मानसिक रूप से मजबूत रहे। कर्फ्यू में काेई ढील नहीं दी। वाहन प्रतिबंधित हाेने से बाजार में लगने वाली भीड़ खत्म, साेशल डिस्टेंसिंग का पालन सख्ती से। इंदाैर से आने-जाने वाले पहले चाेरी छिपे आसानी से आजा रहे हैं। अब देवास में आने वाले रास्ताें पर चाैकसी कड़ी है। सैंपल लेने के बाद मरीजाें काे हाेम क्वारेंटाइन में रखने के बजाय इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन किया जा रहा, जिससे मरीज इकट्ठे नहीं मिल रहे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 7 दिन में 585 किमी पैदल चले, 1100 किमी अभी और चलना बाकी; तब पहुंचेंगे घर की दहलीज पर By Published On :: Fri, 08 May 2020 01:21:36 GMT दीपेश शर्मा. बायपास पर पिछले कुछ दिनों से पलायन की दर्दनाक तस्वीर नजर आ रही है। सुबह 6 से रात 12 बजे तक तीन हजार से ज्यादा लोग पैदल, साइकिल, ऑटो, लोडिंग वाहनों से महाराष्ट्र और गुजरात से यूपी की तरफ जाते नजर आ जाएंगे। कोई दस दिन से पैदल चल रहा है तो कोई ऑटो या लोडिंग वाहन से पूरे परिवार को लेकर जा रहा है। किसी ट्रक में 50 से ज्यादा लोग गाय-भैंस की तरह ठूंसकर बैठाए गए हैं तो कोई ट्रक वाला 10 किमी के 100 रुपए वसूल रहा है। जिनके पास पैसा खत्म वे पैदल। खाना तो मिल रहा है लेकिन साधन नहीं। इन लोगों को भोजन, पानी, जूते-चप्पल के लिए बायपास पर 10 से ज्यादा संस्थाओं ने टेंट लगवाए हैं लेकिन साधन का कोई इंतजाम नहीं।1. लिफ्ट दे रहे, पर 10 किमी के सौ रु. वसूल रहेमेरा पूरा परिवार भोपाल के आगे बेगमगंज में है। नासिक में एक फैक्टरी में नौकरी करता था। डेढ़ महीने से बेरोजगार बैठा था। अब घर लौट रहा हूं। कभी-कभी ट्रक वाले लिफ्ट दे देते हैं लेकिन 10 किलोमीटर के 100 रुपए वसूल रहे हैं।2. कुछ नहीं मिला तो रिक्शा में ही चल दिएचाचा संतराम, रिश्तेदार पवन, पूनम और बच्चे सनी को लेकर ऑटो रिक्शा से निकल पड़े। सब कुछ छोड़कर लौट रहे हैं। नौकरी छूटने के बाद वहां मकान का किराया भरने के लिए भी पैसे नहीं बचे। गाड़ी में सीएनजी भी नहीं भरवा पा रहे हैं।3. सेठ ने रवाना कर दिया, अब कोई काम नहींहम 20 साथियों के लिए रोजगार की समस्या खड़ी हो गई है। गांव से काम की तलाश में हम लोग शहर गए थे, लेकिन अब बेरोजगार हैं। सेठ ने गाड़ी कर गांव भेजने का इंतजाम कर दिया लेकिन अब हमारे पास कोई रोजगार नहीं।4. कोई मदद नहीं, 7 दिन से पैदल ही चल रहेमैं बंसीलाल और मेरे साथी पैदल चलते-चलते इंदौर पहुंचे हैं। हमारा गांव बलरामपुर 1100 किमी दूर है। रास्ते में खाना तो मिल रहा है लेकिन साधन नहीं। सरकार ने कोई मदद नहीं की। दस लोगों को कोई लिफ्ट भी नहीं दे रहा।5. 27 अप्रैल से चल रहे, आप ही मदद कर दो27 अप्रैल से पैदल चलते-चलते गुरुवार को इंदौर पहुंचे। न पुलिस ने और न किसी गाड़ी वाले ने हमारी मदद की। हमें बनारस जाना है, किसी गाड़ी में बैठा दीजिए। अब चलने की हिम्मत नहीं। पैसे भी नहीं बचे हैं। आप ही मदद कर दो।6. कुछ पैसे बचाए थे, वो भी किराए में झोंक दिएसात साथियों और परिवार के साथ बलरामपुर लौट रहे हैं। वहां हम्माली करते थे। लॉकडाउन के बाद से रहना मुश्किल हो गया। गांव के लोगों को जमा किया और पैसे इकट्ठे कर गांव तक पहुंचाने के लिए लोडिंग रिक्शा किया। सारी पूंजी भाड़े में जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today सुबह 6 से रात 12 बजे तक तीन हजार से ज्यादा लोग पैदल, साइकिल, ऑटो, लोडिंग वाहनों से महाराष्ट्र और गुजरात से यूपी की तरफ जाते नजर आ जाएंगे। कोई दस दिन से पैदल चल रहा है तो कोई ऑटो या लोडिंग वाहन से पूरे परिवार को लेकर जा रहा है। Full Article
1 19 और कोरोना पॉजिटिव मिले, इनमें उज्जैन के 11 और बड़नगर के 8 संक्रमित शामिल By Published On :: Fri, 08 May 2020 11:40:19 GMT उज्जैन में कोराेना मरीजों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआहै। शुक्रवार काे जारी मेडिकल रिपोर्ट में 19 मरीजों में संक्रमण पाया गया है। संक्रमितों में उज्जैन के 11 और बड़नगर के 8 मरीज शामिल हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 220 हो गई है। वहीं, इस वायरस से अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीच एक राहतभरी खबर यह है कि 62 मरीज कोरोना को हराकर अपने घर लौट चुके हैं। उधर, आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में जांच सैंपल की क्षमता पूरी हो गई तो बचे सैंपल गुजरात की निजी लैब में भेजने की व्यवस्था भी शुरू हो गई है।सीएम बोले- उज्जैन की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें, विशेषज्ञों को लगाएंमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना रोकथाम की उज्जैन की व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा। उज्जैन में विशेषज्ञ चिकित्सक लगाए जाने के निर्देश भी दिए। बोले कि हमें पूरा प्रयास करना होगा कि वहां एक भी संक्रमित की कोरोना से मृत्यु ना हो। आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के अलावा उज्जैन में ट्रॉमा सेंटर भी शीघ्र कोविड अस्पताल के रूप में शुरू किया जाएं। इसके अलावा इंदौर के अस्पताल में भी 100 बेड उज्जैन के लिए आरक्षित कर दिए गए हैं। कलेक्टर आशीष सिंह ने जानकारी दी कि उज्जैन में जहां एक और गहन सर्वे कार्य किए जाकर कोरोना टेस्ट की संख्या को बढ़ाया है, वहीं अस्पताल में मरीजों के स्वास्थ पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि कार्य में समाज के सभी वर्गों का सहयोग लिया जाएं।उज्जैन में 10 मरीज और ठीक हुए, डिस्चार्ज कियाआरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से सात तथा पुलिस ट्रेनिंग सेंटर से तीन मरीज स्वस्थ होकर गुरुवार को घर लौट गए। उन्होंने कहा- हमने बीमारी नहीं छुपाई तो स्वस्थ हो गए हैं। शहर में कोई व्यक्ति बीमार है तो वह अपनी बीमारी नहीं छुपाए और हॉस्पिटल जाकर जांच करवाए। अपर कलेक्टर सुजान सिंह रावत ने बताया 10 मरीजों की दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आने पर डिस्चार्ज किया है। जिनमें कमाल हुसैन उम्र 36 साल, हसमलउद्दीन दिन उम्र 60 साल, गुलफशा उम्र 21 साल, निजामुद्दीन उम्र 42 साल, इशाद, अनवर हुसैन उम्र 45 साल, शाहीन उम्र 42 साल तथा सुनील परमार उम्र 30 साल शकील हुसैन उम्र 22 साल अतिका उम्र 38 साल स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today कलेक्टर द्वारा सभी तरह के पास निरस्त करने के बाद शहर में रोज की तुलना में कम लोग सड़कों पर निकले। जो निकले, उन्हें पुलिस ने सख्ती से घर भेज दिया। इसीलिए दोपहर में शहर की सड़कें पूरी तरह खाली दिखाई दीं। Full Article
1 इंडेक्स हॉस्पिटल से 41 और चोइथराम अस्पताल से 2 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे, डॉक्टर्स को धन्यवाद दिया By Published On :: Fri, 08 May 2020 14:02:48 GMT शहर के कोविड-19 अस्पतालों से मरीजों के स्वस्थ होकर घर लौटने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को दो अस्पतालों से 43 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। स्टाफ ने तालीबजाकर उन्हें विदाई दी। सभी ने अपनोंजैसी सेवा करने के लिए डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ को धन्यवाद कहा।इंडेक्स मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से 41 और चोइथराम अस्पताल से 2 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। खजराना निवासी महजबी बेग बताती हैं कि उनका ट्रीटमेंट बहुत अच्छे से किया गया। अस्पताल के समस्त स्टाफ को धन्यवाद दिया। जनता से अपील की कि यदि कोई भी बीमारी के लक्षण आते हैं तो उन्हें छुपाए नहीं तुरंत जांच कराएं। अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं बहुत अच्छी है। मिर्जा मुजफ्फर, दानिश अहमद, नविश मिर्ज़ा ने भी सरकार, प्रशासन एवं अस्पताल के समस्त स्टाफ का शुक्रिया अदा किया। वहीं, चोइथराम अस्पताल से मेघा पटेल और मुन्ना कुमार यादव को डिस्चार्ज किया।अब तक 706 लोग ठीक होकर घर लौटे6 मईको एक दिन में सबसे ज्यादा 140 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे थे। इसमें अरबिंदो से 100, इंडेक्स से 21, एमटीएच से 6, चोइथराम से 13 मरीज डिस्चार्ज हुए। सात दिन की बच्ची भी अपनी मां इरम (20) के साथ घर लौटी। इरम पॉजिटिव निकलने के बाद से अरबिंदो अस्पताल में भर्ती थी। 30 अप्रैल को उसने बच्ची को जन्म दिया। बच्ची की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके साथ ही अब तक अलग-अलग अस्पतालों से 706 लोग अपने घर लौट चुके हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today इंडेक्स मेडिकल कॉलेज से ठीक होकर अपने घर लौटते लोग। Full Article
1 डीएवीवी परीक्षा शेड्यूल एक माह बढ़ाएगा, निर्णय 15 के बाद होगा By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना के चलते डीएवीवी परीक्षा, रिजल्ट की तारीखों को एक माह बढ़ा सकता है। इस पर अंतिम निर्णय 15 मई के बाद होगा। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशेष तिवारी का कहना है कि लॉकडाउन मई के अंतिम सप्ताह तक भी खत्म होता है तो हम परीक्षाएं 16 जून से कर लेंगे। अगर नहीं खुलता है तो यह एक माह आगे बढ़ाना पड़ेगा। अभी यह शेडयूल - बीकॉम, बीए और बीएससी फाइनल ईयर की बची हुई परीक्षा 16 जून से शुरू होंगी। 31 जुलाई को पहला रिजल्ट आएगा। एमकॉम, एमए, एमएससी फाइनल ईयर की परीक्षा 1 जुलाई से शुरू होगी। 10 अगस्त को रिजल्ट आएगा। बीबीए, बीसीए, एमबीए, बीएड, एमएड की चौथे और लॉ में चौथे- छठे सेमेस्टर की परीक्षा 16 जून से ही शुरू होगी। 20 अगस्त को रिजल्ट जारी होगा। बीकॉम, बीए, बीएससी प्रथम और दूसरे वर्ष की परीक्षा 11 जुलाईसे शुरू होंगी। 10 अक्टूबर को रिजल्ट आएगा। एमकॉम, एमए, एमएससी दूसरे वर्ष की परीक्षा 11 जुलाई से शुरू होगी। 25 अगस्त को रिजल्ट आएगा। बीबीए, बीसीए, एमबीए, लॉ, बीएड, एमएड दूसरे और चौथे सेमेस्टर की परीक्षा भी 11 जुलाई से शुरू होगी। 10 सितंबर को रिजल्ट जारी होगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 पहली बार जांचे 1407 सैंपल, 1354 निगेटिव 53 नए मरीज मिले यानी 3.76% ही पॉजिटिव By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT शहर में पहली बार कोरोना संदिग्धों के 1407 सैंपल एक साथ जांचे गए। राहत की बात यह रही कि इनमें 1354 निगेटिव रहे। केवल 53 यानी 3.76 प्रतिशत ही पॉजिटिव आए। एक मरीज की मौत भी हुई।इधर गोकुलदास अस्पताल में गुरुवार को कुछ घंटे के अंतराल में हुई चार मरीजों की मौत के मामले में तीन सदस्यीय समिति ने जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को यहां भर्ती 12 मरीजों को शहर के अन्य अलग-अलग अस्पतालों में शिफ्ट किया है। अस्पताल के लाइसेंस को निरस्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने भी नोटिस जारी कर दिया है।जांच में पता चला कि 1 अप्रैल से अब तक 38 दिन में यहां 348 मरीज भर्ती हुए, करीब 200 मरीज डिस्चार्ज भी हो चुके हैं। 40 कोरोना पॉजिटिव मिले, लेकिन 108 मरीज कहां गायब हो गए, इसकी जानकारी न तो स्वास्थ्य विभाग के पास है और न ही गोकुलदास अस्पताल प्रबंधन के पास है। गुरुवार रात यहां से सीएमएचओ ने जो रिकॉर्ड जब्त किया था, वह एमवायएच अधीक्षक डॉ. पीएस ठाकुर की अध्यक्षता में बनी जांच समिति को सौंप दिया। जिन मरीजों के परिजन ने वीडियो जारी कर आरोप लगाए थे, उन्हें भी बयान के लिए बुला सकते हैं। यह भी जांच का विषय है कि 120 बेड वाले अस्पताल में सिर्फ 12 मरीज ही क्यों भर्ती थे। कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि मौतों का ऑडिट करवा रहे हैं। समिति ने जांच शुरू कर दी है। कुछ रिकॉर्ड जब्त हो चुका है, कुछ अन्य दस्तावेज के लिए भी जानकारी निकलवा रहे हैं।मंदसौर जिले से मो. उस्मान पिता गुलाब गोकुलदास अस्पताल आए थे। परिजन ने आरोप लगाया कि इलाज नहीं मिला। मामला स्वास्थ्य आयुक्त फैज अहमद किदवई तक पहुंचा तो उन्होंने सीएमएचओ को गोकुलदास अस्पताल पर कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। विशेष अस्पताल और ईएसआईसी अस्पताल को भी अलग-अलग मामलों में कारण बताओ नोटिस देने को कहा था, पर स्वास्थ्य विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की।‘ग्रीन’ होने की दौड़, खर्च ज्यादा, स्टाफ की परेशानी अलग प्रशासन के कोरोना मरीजों के लिए रेड व यलो श्रेणी तय करने के बाद गोकुलदास सहित कई अस्पताल इससे मुक्त होने की कोशिश में हैं। पड़ताल में इसकी ये वजहें सामने आईं। कोविड-19 के मरीजों के इलाज में ड्यूटी कर रहा स्टॉफ दोगुना वेतन मांगता है, क्योंकि वे जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं। काम आम दिनों की तुलना में आधा करते हैं, वजह, कर्मचारी को 14 दिन का क्वारेंटाइन देना अनिवार्य है। कई बार स्टाफ कोविड मरीज का सुनने के बाद काम करने ही नहीं पहुंचता। पीपीई किट, मास्क सहित सुरक्षा उपकरण का खर्च भी अस्पतालों को उठाना पड़ता है। जनरल वार्ड में मरीज भर्ती हो तो खर्च भी कम रहता है, इसलिए बिल कम बनता है। जिन मरीजों की राशि सरकार से मिलना है, वह भी समय पर नहीं मिलती। आरोप गलत, मरीज डिस्चार्ज का निर्णय प्रशासन की कमेटी करती है-डॉ. संजय गोकुलदास, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, गोकुलदास अस्पताल के मुताबिक, सारे आरोप गलत हैं। मरीज के डिस्चार्ज का फैसला प्रशासन की टीम के डॉ. सुभाष बारोड़, डॉ. अशोक ठाकुर, डॉ. चेतन एरन और डॉ. बलराज झड़बड़े ही करते हैं। न ही हम अस्पताल को ग्रीन जोन में लाने की जल्दी के कारण किसी को डिस्चार्ज करते हैं। सैनिटाइज करना भी एक सामान्य प्रक्रिया है। जिन मरीजों की मौत हुई, वे सभी अन्य गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। इन पर अस्पताल का 50 हजार से तीन लाख का बकाया है। रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से हम 175 मरीजों का नि:शुल्क इलाज कर चुके हैं। 14 अप्रैल के बाद हमने शुल्क लेना शुरू किया, उसके बाद ऐसी घटनाएं होने लगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today शुक्रवार को गोकुलदास अस्पताल में भर्ती 12 मरीजों को अलग-अलग अस्पतालों में शिफ्ट किया गया। Full Article
1 समाजसेवी संस्थाओं ने उपलब्ध करवाए 5991 भोजन पैकेट By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:36:00 GMT शहर की आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति ने 1400, कृषि उपज मंडी ने 1170, देवास सेवा समिति ने 1100, वीई आयसर कमर्शिलय प्रालि ने 1000, संस्था कृपालु परिवार ने 590, शिवशक्ति सेवा मंडल ने 211, गुरुद्वारा सेवा समिति ने 200, गायत्री शक्तिपीठ ने 100, संस्था सिद्धि विनायक (रवि जैन) ने 100, अभिभाषक संघ परिवार ने 70, हेल्पिंग हैंड ने 50 इस तरह से कुल 5991 भोजन के पैकेट अाैर रामाश्रय पैराडाइज ने 500 सब्जी के पैकेट निगम को दिए। निगम के दल ने शहर के विभिन्न वार्डाें की काॅलाेनियाें में जरूरतमंदाें तक यह सामग्री पहुंचाई। इसी कड़ी में सामाजिक संस्था मां भगवती ने 500 रोटी, संस्था साथी हाथ बढ़ाना ने 1000 टोस निगम की टीम के समन्वय से मूक पशुओं को खिलाए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 एमआर-3, 5 और 9 के लिए 100 करोड़, नदी सफाई, पानी पर खर्चेंगे 200 करोड़ By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:38:00 GMT नगर निगम का बजट शुक्रवार को पेश किया गया। संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने बताया बजट में मास्टर प्लान के तहत बनाई जाने वाली सड़कें एमआर-3, 5, 9 और आरई-2 के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। हालांकि यह रोड बेटरमेंट टैक्स प्राप्त कर बनाई जाना हैं, बावजूद सड़कों के लिए निगम बैंक से लोन लेगा। इसका प्रस्ताव पूर्व में ही एमआईसी, निगम परिषद की बैठक में स्वीकृत होकर शासन के पास लंबित है। बजट में सबसे ज्यादा फोकस एमआर रोड, कान्ह, सरस्वती नदी की सफाई पर रखा है।संभागायुक्त के मुताबिक अमृत योजना से मिलने वाले फंड के अलावा अलग से 100 करोड़ का प्रावधान रखा है। इसमें 5 एसटीपी प्लांट का निर्माण तथा वहां तक के लिए ड्रेनेज लाइन डालने और नाला टेपिंग का कार्य हो सकेगा। इन पांच एसटीपी के अलावा एक एसटीपी का निर्माण स्मार्ट सिटी तथा एक अन्य का निर्माण निगम से किया जाएगा। पेयजल वितरण लाइन, पेयजल टंकी निर्माण एवं आवश्यक सुविधाओं के निर्माण के लिए भी 100 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। ड्रेनेज लाइन, एसटीपी के मेंटेनेंस, तालाबों के विकास के लिए 242 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई। नर्मदा जल प्रदाय में बिजली का बिल कम करने के लिए 500 करोड़ के ग्रीन मसाला बांड जारी कर उससे 100 मेगावाॅट का सोलर प्लांट जलूद और यशवंत सागर में लगाने की राशि स्वीकृत की गई।अफसरों की बजट बैठक में सोशल डिस्टेंससंभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने नर्मदा जल प्रदाय में बिजली का बिल कम करने के लिए 500 करोड़ के ग्रीन मसाला बांड जारी करने पर भी स्वीकृति दी। सफाई के लिए आवश्यक उपकरण व संसाधन के लिए 48 करोड़ रुपए का प्रावधान किया।पीएम आवास योजना... 600 करोड़ में गरीबों के आवासप्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 600 करोड़ रुपए की राशि प्रस्तावित की गई है। इसमें गरीबों के लिए आवास निर्माण के साथ पेयजल, सीवरेज लाइन, स्ट्रीट लाइन, विद्युतीकरण, उद्यान, पौधारोपण, पहुंच मार्ग और निर्माण स्थल पर आंतरिक मूलभूत सुविधाओं के लिए प्रावधान किया है।ये भी फैसले लिए... ट्रैफिक सुधार के लिए 21 करोड़ शहरी परिवहन के लिए 20.60 करोड़, स्टॉर्म वाटर लाइन के लिए 5 करोड़, उद्यानों के विकास, निर्माण व संधारण के लिए 93 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शहर में सफाई व्यवस्था और आवश्यक उपकरण व संसाधन के लिए राशि 48 करोड़ की स्वीकृत की गई। ट्रैफिक संबंधित सुधार कार्य और रोड डिवाइडर के लिए 21 करोड़ स्वीकृत किए गए। प्रमुख सड़कों और फुटपाथ के लिए 152 करोड़, पुल व ब्रिज बनाने के लिए 51 करोड़ के साथ ही जनकार्य विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्य सड़क, स्कूल भवन, श्मशान घाट, कब्रिस्तान निर्माण और मेंटेमेंस के लिए 440 करोड़ स्वीकृत किए गए। सफाई कामगारों के वेतन, पेंशन और संसाधनों के लिए 200 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई। उद्यानों में, खेल मैदान में स्ट्रीट लाइट के मेंटेनेंस और निर्माण के लिए 98 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई। कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के मेंटेनेंस और नए निर्माण के लिए 12 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने नर्मदा जल प्रदाय में बिजली का बिल कम करने के लिए 500 करोड़ के ग्रीन मसाला बांड जारी करने पर भी स्वीकृति दी। सफाई के लिए आवश्यक उपकरण व संसाधन के लिए 48 करोड़ रुपए का प्रावधान किया। Full Article
1 किराया पूरा वसूला लेकिन बॉर्डर पर छोड़ दिया, 3 बसों पर 15-15 लाख का जुर्माना By Published On :: Sat, 09 May 2020 00:08:00 GMT पुलिस ने 4 मई को गुजरात की तीन बसों को लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पकड़ा था। इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी गौरव प्रज्ञानंद ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से की। तीनों बसों पर 15-15 लाख रुपए का जुर्माना लगाकर सुपुर्दगी पर छोड़ने के आदेश दिए गए। ये बस गुजरात के वापी से सतना मजदूरों को लेकर जा रही थी। मजदूरों से किराया लेकर उन्हें सतना नहीं छाेड़ते हुए झाबुआ जिले की सीमा पर छोड़ दिया गया था। नायब तहसीलदार के प्रतिवेदन के आधार पर पुलिस ने बसों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया था। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी गौरव प्रज्ञानंद ने अन्य मामलों की भी वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई की। जानकारी अपर लोक अभियोजक सत्यम भट्ट ने दी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 मरीज ठीक हो घर जाते हैं तो तसल्ली होती है, थांदला रोड की सिमरन इंदौर में कर रही कोरोना मरीजों का इलाज By Published On :: Sat, 09 May 2020 00:15:00 GMT इंदौर मेंस्टाफ नर्स के पद पर काम करते हुए सिमरन पाल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज कर रही है। पीपीई किट में कभी 6 तो कभी 12 घंटे तक कामकरती है।भास्कर से मोबाइल पर चर्चा में उसने बताया कि अभी मेरी ड्यूटी कोविड केयर सेंटर दि चंद्रकला होटल में है। यहां 28 अप्रैल से पॉजीटिव मरीजों का आना शुरू हो गया। तब से काम की चुनौती और बढ़ गई। मरीजों का इलाज करने के साथ खुद काे संक्रमण से बचाने की बड़ी चुनाैती रहती है, लेकिन इन सबके बीच जो भी मरीज ठीक होकर घर जाता है तो बड़ी तसल्ली मिलती है। यहां से अभी तक 15 मरीज ठीक होकर गए हैं। उनमें दो बहनें भी हैं, जो लगातार मैसेज करती है। उनसे एक रिश्ता बन गया है। सिमरन कहती हैं, किसी की जान बच जाए। इससे बढ़कर कोई काम नहीं।पीपीई किट पहनने के बाद पानी भी नहीं पी सकतेसिमरन ने बताया कोरोना मरीजों के बीच बिना पीपीई किट पहनकर जाना पड़ता है। कोरोना मरीज के पास जाने से पहले पीपीई किट, एन-95 मास्क, ग्लव्स पहनना पड़ते हैं। किट पहनने के बाद कुछ खाना तो दूर पानी भी नहीं पी सकते हैं। गर्मी में लगातार छह घंटे किट पहनकर काम करना मुश्किल होता है। क्योंकि किट पूरी तरह से टेप से चिपकी होती है। यह एक बार ही उपयोग होती है। सिमरन ने बताया ड्यूटी खत्म करने के बाद हम अपने रूम होटल श्रीनिवास में चले जाते हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today It is comforting when patients go home, and Corona patients doing treatment in Simran Indore of Thandla Road Full Article
1 कोविड काल में महिलाओं को मिला स्वरोजगार, महिलाओं ने 1400 मास्क नपा को दिए, खाते में सीधे होगा भुगतान By Published On :: Sat, 09 May 2020 00:28:00 GMT कोरोना वायरस महामारी संक्रमण से सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास निगम के अंतर्गत महिलाओं को घर बैठे रोजगार उपलब्ध करने के उद्देश्य से जीवन शक्ति योजना चलाई जा रही है। इसके तहत नगरीय क्षेत्र की महिलाओं को काॅटन मास्क तैयार करना है जो कि निश्चित मापदंड डबल लेयर ट्रिपल फोल्ड होगा। जीवन शक्ति योजना अंतर्गत आलीराजपुर की 25 महिलाओं ने पंजीयन कराया था। इन महिलाओं को शासन ने 200-200 नग मास्क बनाये जाने का कार्य दिया।योजना के तहत 7 महिलाओं ने कार्य पूर्ण कर 1400 मास्क नपा अध्यक्ष सेना पटेल, उपाध्यक्ष संतोष परवाल एवं सीएमओ संतोष चौहान की उपस्थिति में नपा कार्यालय को सौंपे। महिलाओं को 11 रुपए प्रति मास्क की दर से शासन द्वारा सीधे उनके खाते में भुगतान कर दिया जाएगा। योजना में नपा द्वारा क्रय किए गए मास्क को किसी भी व्यक्तिगत, शासकीय/अशासकीय संस्थाओं द्वारा 11 रुपए प्रति दर से क्रय किया जा सकेगा। स्थानीय पर्यावरण सहयोग संस्था के अध्यक्ष दीपक दीक्षित द्वारा 200 मास्क क्रय कर लिए गए। इस अवसर पर अध्यक्ष सेना पटेल ने अधिक से अधिक महिलाओं से आग्रह किया की वे इस अवसर का लाभ उठाकर परिश्रम से आजीविका प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनें। साथ ही वे महिलाएं जिन्होंने मास्क बनाया है उनके कार्य को भी उन्होंने सराहा।उपाध्यक्ष परवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री की इस योजना से कोरोना काल में कई महिलाओं को स्वरोजगार का अवसर मिला है तथा उनके जीवन यापन के लिए आय का नया जरिया प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर नपा के सुनील कापड़िया, सवेसिंह चौहान, सुनीता बघेल, अभिषेक वर्मा व अभिषेक शर्मा कोविड 19 के नियमों का पालन एवं सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए उपस्थित रहे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Women got self-employment in Kovid period, women gave 1400 masks to NAPA, payment will be directly in the account Full Article
1 जनशिक्षक के घर से 100 मीटर छोड़कर मिली 3 घंटे की छूट, जरूरी सामान खरीद सकेंगे रहवासी By Published On :: Sat, 09 May 2020 00:30:00 GMT जिले में पहला पॉजिटिव मरीज उदयगढ़ में मिलने के बाद पूरे गांव को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया था। जिले में कर्फ्यू खत्म होने के बाद कंटेनेमेंट एरिया उदयगढ़ और चंद्रशेखर आजाद नगर को छोड़ कर सभी जगह आवश्यक सामान की खरीदारी के लिए सुबह 7 से 12 बजे तक की छूट दी गई है। लेकिन कंटेनेमेंट एरिया में लोग इन चीजों के परेशान हो रहे थे। यहां बैंक बंद होने से भी ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन अब पहले पॉजिटिव जनशिक्षक की सारी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद दो अन्य लोगों की रिपोर्ट भी निगेटिव आ चुकी है। जिसके बाद उदयगढ़ में 3 घंटे की छूट दे दी गई हैं। जिससे लोगों को काफी राहत मिली है।हांलाकि अभी ये छूट जनशिक्षक के घर के पास 100 मीटर के दायरे में आने वाले लोगों को नहीं दी गई है। यहां अभी लोग क्वोंरेंटाइन है। जिनकी जरूरत की सारी व्यवस्था प्रशासन होम डिलवरी के माध्यम से पूरी करवा रहा है। बीएमओ डॉ. अमित दलाल के अनुसार ये लोग भी अपना 21 दिन का क्वोंरेटाइन कर चुके हैं। 6 दिन के बाद सभी का समय पूरा होने पर उन्हें भी छूट दे दी जाएगी। लोग बोले-घर में रहकर तंग आ चुके थेक्षेत्र में अब तक प्रशासन होम डिलवरी तो कर रहा था। लेकिन 15 अप्रैल के बाद से बैंक ऑफ बड़ौदा, ग्रामीण बैंक आदि भी बंद होने के कारण लोगों के पास रुपयों की परेशानी आ रही थी। अब बैंक खुलने से लोग अपने खातों में आए रुपयों का उपयोग कर जरूरी सामान स्वयं खरीद पा रहे हैं। लोगों ने कहा कि इतने दिन घरों में रहकर तंग आ चुके थे। भूल ही गए थे कि बाहर की दुनिया कैसी है। अब घरों से बाहर निकलने का मौका मिला है। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि हमें घरों में रहना जरूरी भी था। यदि बीमारी फैल जाती तो बुरे हालात हो जाते। सभी ने क्वारेंटाइन व स्वास्थ विभाग के निर्देशों का पालन किया जिससे आज हमें ये छूट मिल पाई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 काेराेना से तीन दिन में तीसरी माैत, इंदाैर में भर्ती बुजुर्ग महिला ने दम ताेड़ा, अब तक 13 की मौत By Published On :: Sat, 09 May 2020 00:38:00 GMT शहर में काेराेना से लगातार तीसरे दिन कोरोना से तीसरी माैत हो गई। शुक्रवार दाेपहर इंदाैर के रेड जाेन अस्पताल में इलाज करवा रहीं संगीत माेहल्ला निवासी बुजुर्ग महिला मणिकबाई की भी माैत हाे गई। इसके बाद शहर में कोरोना से माैत का अांकड़ा 13 पहुंच गया है। अच्छी बात यह है कि फिलहाल किसी की भी रिपोर्ट पाॅजिटिव नहीं आई है। संक्रमिताें का आंकड़ा 79 पर ही सीमित है।शहर में शुक्रवार काे 11 सैंपलाें की रिपाेर्ट आई। इसमें राहत यह है कि सभी की रिपाेर्ट निगेटिव रही। इसी के चलते दिनभर जहां प्रशासनिक अधिकारी राहत महसूस कर रहे थे, वहीं दाेपहर में संगीत माेहल्ला निवासी अग्रवाल परिवार की बुजुर्ग महिला की माैत की सूचना ने प्रशासन काे फिर से चिंता में डाल दिया। मृत महिला के परिजन क्वारेंटाइन सेंटर में हाेने से उन्हें प्रशासन ने अंतिम संस्कार में इंदौर जाने की अनुमति नहीं दी। इसके चलते इंदाैर में रह रहे परिजन ने ही अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की। वहीं इसके पहले बुधवार व गुरुवार काे दाे दिन में कनाेजिया परिवार के पिता व पुत्र की भी इंदाैर में उपचार के दाैरान माैत हाे चुकी है।वर्तमान परिस्थिति में यह जरूरीव्यापारी नाेट भी कर रहे सैनिटाइज, फिर सुखाने के बाद ही उपयाेग कर रहेशहर के व्यापारी, मेडिकल दुकान संचालक भी बहुत ज्यादा सतर्कता बरत रहे हैं। यह सभी वर्ग के लाेग ग्राहक से मिलने वाले रुपए काे पहले चिमटे के सहारे एक ट्रे में सैनिटाइज कर रहे हैं। उसके बाद चिमटे से ही उस नाेट काे उठाकर सुखा रहे हैं। इसके बाद जब नाेट पूरी तरह सूख रहा है, फिर उसका उपयाेग कर रहे हैं।कैंट सफाईकर्मी संक्रमित होने के बाद, सफाईकर्मियाें की स्क्रीनिंग की गईयादव माेहल्ला में रहने वाले कैंट के सैनेटरी सुपरिंटेंडेंट मनीष अग्रवाल ने बताया ड्रीमलैंड चाैराहा पर करीब 30 ऐसे सफाईकर्मियाें की स्क्रीनिंग करवाई गई है जाे संक्रमित युवक के साथ वाले सैन्य इलाके में सफाई कर रहे थे। इन सभी सफाईकर्मियाें का तापमान व ऑक्साेमीटर जांच सही मिली। वहीं अब शनिवार काे भी सफाईकर्मियाें की स्क्रीनिंग का कार्य किया जाएगा। साथ ही इन्हें समझाइश दी जा रही है कि कोई भी बीमारी हो तो कोताही न बरतें। समय पर जानकारी दें ताकि जो भी संभव हो सके इलाज किया जा सके। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Third death in three days from Caraina Full Article
1 पाॅजिटिव मरीज के परिवार की एक और महिला संक्रमित, धामनाेद-धरमपुरी में हाईरिस्क के 21 लाेग चिह्नित किए By Published On :: Sat, 09 May 2020 01:24:00 GMT धार में एक और महिला संक्रमित पाई गई है। गुरुवार की रात में आई रिपाेर्ट में डेहरी की महिला काे संक्रमण की पुष्टि हुई है। हालांकि डेहरी की यह महिला पहले से क्वारेंटाइन में है। धार में अब पाॅजिटिव मरीजाें की संख्या 79 हाे गई है। शुक्रवार काे धार से 6 लाेगाें के रिपीट सैंपल भेजे गए हैं, इनमें आइसाेलेशन सेंटर महाजन अस्पताल में भर्ती छह लाेग शामिल हैं। इधर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 34 लाेगाें की स्क्रीनिंग की। इधर जिला अस्पताल में प्रसूति के लिए आई महिला के ऑपरेशन के लिए पैसे मांगने मामला भी सामने आया है। सिविल सर्जन ने जांच दल गठित किया है।30 सैंपल भेजे हैं 6 रिपीट सैंपल भी, 34 लाेगाें की स्क्रीनिंग कीडाॅ. अनिल वर्मा के अनुसार शुक्रवार काे 30 सैंपल भेजे गए हैं। इसमें आइसाेलेशन सेंटर में भर्ती 6 लाेगाें के रिपीट सैंपल भी लिए गए हैं। इधर जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डाॅ. संजय भंडारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जेतपुरा में स्क्रीनिंग की। यहां 34 लाेगाें के स्वास्थ्य की जांच की गई है। सभी नार्मल पाए गए।रिपोर्ट देरी से आने के कारण लाेगाें काे अधिक समय तक क्वारेंटाइन सेंटर में ही रहना पड़ाकुक्षी के पाॅजिटिव पाए गए परिवार के चार लाेगाें की निगेटिव रिपाेर्ट 2 मई काे आ गई थी, लेकिन इसका पता रिपाेर्ट देरी से मिलने के कारण शुक्रवार 8 मई को चला। रिपोर्ट देरी से आने के कारण लाेगाें काे अधिक समय तक क्वारेंटाइन सेंटर में ही रहना पड़ा। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद एसडीएम बीएस कलेश, तहसीलदार सुनील डावर, बीएमओ डॉ. नरेंद्र पवैया क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचे। निगेटिव रिपाेर्ट आने पर उन्हें डिस्चार्ज किया। अब इन्हे अगले 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन रहना होगा। सिविल सर्जन डाॅ. अनिल वर्मा के अनुसार कुक्षी के पाॅजिटिव पाए गए युवक का स्वस्थ भी अब ठीक है। उसकी दूसरी जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है।सीजर ऑपरेशन के बदले में मांगे पैसे, हाेगी जांचजिला अस्पताल में गुरुवार की रात में एक रेवाबाई नाम की महिला काे जिले के गांव से प्रसूति के लिए लाया गया था। महिला के सीजर ऑपरेशन के लिए पैसे मांगने की शिकायत सिविल सर्जन काे की गई। मामले में सिविल सर्जन डाॅ. अनिल वर्मा का कहना है कि सूचना मिली थी कि मैटरनिटी विभाग में किसी ने पैसे लिए हैं। जांच दल गठित किया है। गुरुवार की रात में महिला का सीजर कर प्रसूति कराई गई है। अस्पताल में सभी जगह पर पाेस्टर भी लगवाए जा रहे हैं कि काेई किसी काे पैसे न दें यदि काेई पैसे मांगता है ताे सिविल सर्जन काे बताएं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Another woman in the family of a positive patient was infected, marked 21 lags of hirsch in Dhamnade-Dharampuri Full Article
1 14 दिन में 50 मरीजाें काे ऑपरेशन के लिए बेहाेश करने वाले कुलकर्णी नर्सिंग हाेम के संचालक डाॅक्टर काे काेराेना By Published On :: Sat, 09 May 2020 04:35:20 GMT शहर के कुलकर्णी नर्सिंग हाेम के संचालक डाॅक्टर की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। वे जिले के पहले डाॅक्टर हैं, जाे काेराेना की चपेट में आ गए हैं। 57 वर्षीय डाॅक्टर शहर के कई अस्पतालाें में ऑपरेशन के लिए मरीज काे बेहाेश करने के लिए एनेस्थिसिया देने जाते थे। पिछले 14 दिन में 50 मरीजाें काे उन्हाेंने एनेस्थिसिया दिया है।उनके अलावा वासुदेवपुरा की 27 साल की एक युवती की रिपाेर्ट भी काेराेना पाॅजिटिव आई है। इन दाे काे मिलाकर जिले में अब कुल मरीजाें की संख्या 34 हाे गई है। 7 की माैत हाे चुकी है, 13 ठीक हाे गए हैं। 14 मरीजाें का इलाज चल रहा है। शुक्रवार काे 39 लाेगाें के सैंपल की रिपाेर्ट आई। बाकी 37 की रिपाेर्ट निगेटिव आई हैं।तीन दिन से बार-बार बुखार और हल्की सर्दी हाेने पर एनेस्थेटिस्ट ने खुद सैंपल दिया था। अस्पतालाें में काम करना भी बंद कर दिया। शुक्रवार काे 39 लाेगाें की जांच रिपाेर्ट आई, जिसमें वे पाॅजिटिव आए। डाॅक्टर काे पूर्व में वेट लिफ्टिंग में गाेल्ड मेडल मिल चुका है और वे घर में राेजाना एक्सरसाइज भी करते हैं। माना जा रहा है कि उनकी राेग प्रतिराेधक क्षमता अच्छी हाेगी। रिपाेर्ट पाॅजिटिव आने के बाद उन्हें अमलतास हाॅस्पिटल में भर्ती किया है। इधर, वासुदेवपुरा में रहने वाली 27 साल की युवती की तबीयत खराब हाेने पर तीन दिन पहले जिला अस्पताल की ओपीडी में दिखाने गई, उनकी रिपाेर्ट भी पाॅजिटिव आई है। रैपिड रिस्पांस टीम ने युवती और उनकी मां का स्वास्थ्य खराब हाेने पर अमलतास रैफर कर दिया। युवती लाॅकडाउन से पहले इंदाैर में प्रायवेट कंपनी में काम करती थी। दाे भाइयाें का संयुक्त 23 सदस्याें का परिवार एक साथ रहता है और माेहल्ले में ही किराना दुकान संचालित करते हैं। युवती काे ले जाने के बाद पुलिस ने वासुदेवपुरा क्षेत्र काे सील कर लाेगाें का आना-जना बंद कर दिया है। शाम काे फिर रैपिड रिस्पांस टीम वासुदेवपुरा पहुंची और सभी सदस्याें काे क्वारेंटाइन के लिए ले जाया गया। जिले में अब तक कुल 34 पाॅजिटिव मरीज दर्ज हाे चुके हैं, जिसमें से 7 की मृत्यु और 13 अच्छे हाेकर घर जा चुके हैं।डाॅक्टर की कांटेक्ट हिस्ट्री लंबी, ओटी के स्टाफ और मरीजाें का पता निकाल कर जांच के लिए पहुंचेगी टीमडाॅक्टर स्वयं के नर्सिंग हाेम सहित 7 अन्य अस्पताल और नर्सिंग हाेम में बतौर एनेस्थेटिस्ट जाते हैं। ऑपरेशन थियेटर से ऑपरेशन खत्म हाेने पर लाैटते हैं। उनके संपर्क में ओटी का स्टाफ रहता है। हालांकि डाॅक्टर सावधानी बरतते हुए गलब्स और चेहरे पर मास्क लगाकर ही रखते और ओटी स्टाफ से दूरी बनाकर रखते थे। उन्हाेंने 14 दिन में 50 से भी अधिक इमरजेंसी मरीजाें काे एनस्थीसिया दिया था। इस तरह से वह मरीज के अलावा स्टाॅफ के संपर्क में आए और स्वयं के नर्सिंग हाेम के स्टाॅफ से भी संपर्क में रहते थे। मरीजाें के भी संपर्क में आए। इस तरह से डाॅक्टर की कांटेक्ट हिस्ट्री काफी लंबी बन रही है। जिला अस्पताल की टीम ने फिलहाल सभी नर्सिंग हाेम के ओटी कर्मचारियाें के सैंपल लेना शुरू कर दिए हैं। इसके बाद संबंधित मरीज का पता निकाल उन तक टीम पहुंचेगी। टीम ने डाॅक्टर की पत्नी जाे खुद डाॅक्टर हैं उनका व दो बच्चों के सैंपल लिए हैं।डाॅक्टर ने कहा- पता नहीं कहां से संक्रमित हुआ, तबीयत बिगड़ने के बाद नहीं किया इलाज पता नहीं मैं कहां से संक्रमित हुआ। इमरजेंसी ऑपरेशन के लिए काॅल आने पर पीछे के रास्ते से अपनी कार स्वयं चलाकर अस्पताल तक जाता था। किसी के संपर्क में नहीं आता था। प्रशासन का निर्देश भी था कि आपकाे काम बंद नहीं करना है। मैं इमरजेंसी ऑपरेशन की सूचना आने पर ही जाता था। बुखार और हल्की सर्दी हाेने पर शंका हुई ताे अस्पतालाें में जाना बंद कर दिया था। स्वास्थ्य खराब हाेने पर स्वयं उपचार नहीं करते हुए एक्सपर्ट से बात की ताे उन्हाेंने टेस्ट का बाेला और मैंने सैंपल दे दिए। उसके बाद स्वयं तीन दिन से हाेम आइसाेलेशन में था। मेरे नर्सिंग हाेम में भी किसी कर्मचारी काे भी लक्षण नहीं दिख रहे हैं। अमलतास में भर्ती हूं और एक दम सही हूं। मुझे और अच्छा महसूस हाेगा, यदि मुझसे जुड़े सभी लाेगाें की रिपाेर्ट निगेटिव आ जाए। मैं अस्पताल से पूर्ण रूप से स्वस्थ हाेकर लाैटा ताे फिर फील्ड में पूरी सावधानी के साथ काम करूंगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Indore Dewas Coronavirus News Today Latest Update | Kulkarni Nursing Home Doctor Corona Test Report Positive In Madhya Pradesh Dewas Full Article
1 मुस्कुराहट बरकरार... 41 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, इंडेक्स अस्पताल से हुए डिस्चार्ज By Published On :: Sat, 09 May 2020 06:53:21 GMT कोरोनावायरस से स्वस्थ हुए 41 मरीजों को शुक्रवार को इंडेक्स अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। गुरुवार तक इंदौर में 663 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके थे। अब यह संख्या बढ़कर 703 हो गई है।शुक्रवार को इंडेक्स अस्पताल से स्वस्थ होकर घर जाने वालों में शामिल खजराना निवासी महजबी बेग ने बताया कि अस्पातल में उनका उपचार बहुत अच्छी तरह किया गया, इसके लिए उन्होंने अस्पताल के स्टाफ को धन्यवाद दिया। उन्होंने दूसरे लोगों से भी अपील की कि यदि किसी को कोरोना के कोई भी लक्षण नजर आते हैं तो उन्हें छुपाए नहीं बल्कि सरकार पर भरोसा रख कर शीघ्र अपनी जांच कराएं।उन्होंने भरोसा दिलाया कि, उनका इलाज बहुत अच्छे से हुआ एवं अस्पताल में सभी व्यवस्थाएंबहुत अच्छी है। शुक्रवार को अस्पताल से डिस्चार्ज होने वालों में मिर्जा मुजफ्फर, दानिश अहमद, नविश मिर्जा ने भी सरकार, प्रशासन एवं अस्पताल के समस्त स्टाफ का शुक्रिया अदा किया। वहीं गुरुवार रात आई रिपोर्ट में 28 मरीजों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई जिससे शहर में इस बीमारी से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 1727 हो गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today कोरोनावायरस से जंग जीतकर अपने घर जाने से पहले उत्साहित लोग। Full Article
1 मुंबई में 9 मार्च तक के लिए धारा-144 लगाई गई, सोशल मीडिया पर भी नजर रख रही पुलिस By Published On :: Mon, 02 Mar 2020 11:35:19 GMT मुंबई.दिल्ली में सीएए के विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़के दंगों को लेकर महाराष्ट्र पुलिस अलर्ट है। पुलिस ने एहतियात के तौर पर 9 मार्च तक के लिए मुंबई में धारा-144 लागू कर दी है। ऐसे में अब 9 मार्च तक शहर में धरना, रैली, आतिशबाजी या किसी अन्य कार्यक्रम के आयोजन पर पाबंदी रहेगी।मुंबई पुलिस उपायुक्त (अभियान) के आदेश पर बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में धारा-144 को लागू किया गया है। हालांकि, इस दौरान विवाह समारोह, विवाह से संबंधित अन्य समारोह, कंपनियों की बैठकें, सहकारी समितियों की बैठक और क्लबों में कार्यक्रम करने की छूट रहेगी।यहां नहीं लागू होगी धारा-144व्यापरिक प्रतिष्ठान, सिनेमाघरों, थिएटरों और सार्वजनिक मनोरंजन के अन्य स्थानों, अदालतों, सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों, कंपनियों, कारखानों, दुकानों और अन्य प्रतिष्ठानों को इससे अलग रखा गया है।इसलिए लगाई गई धारा-144मुंबई में पिछले कुछ महीनों में सीएए कानून के विरोध में कई जगह विरोध प्रदर्शन हुए हैं। इन्हीं विरोध प्रदर्शन के दौरान दिल्ली में हिंसा हुई और दंगे भड़क गए। इसलिए, मुंबई पुलिस अलर्ट मोड पर है। पुलिस मुंबई के संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से भी निगरानी कर रही है। मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया है।एनपीआर और सीएए को लेकर विधानसभा में कोई प्रस्ताव नहीं: अजित पवारउप मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा है कि सीएए और एनआरसी को लेकर राज्य के लोगों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने इस मुद्दे पर ‘गलत सूचना’ फैलाने वालों की आलोचना भी की है। पार्टी के सम्मेलन को संबोधित करते हुए अजित ने कहा कि सीएए और एनपीआर के खिलाफ विधानसभा में किसी तरह के प्रस्ताव लाने की जरूरत नहीं है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today मुंबई के कई इलाकों में सुरक्षा बढ़ाई गई है-प्रतीकात्मक फोटो Full Article
1 पहले की बेटी की हत्या, फिर फंदे से झूल गए माता-पिता, 13 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप By Published On :: Mon, 02 Mar 2020 15:26:31 GMT मुंबई. ठाणे जिले के वाकलन गांव में सोमवार को एक परिवार के तीन लोगों मौत का मामला सामने आया है।मृतकों की शिनाख्त शिवराम पाटिल (44), दीपिका (42) और उनकी4 साल बेटी अनुष्का के तौर पर हुई है।शिवराम पड़ोस में ही एक चावल की मिल में काम करता था। पुलिस का कहना है- दंपती ने पहले अपनीबेटीको फांसी पर लटकाया फिर दोनों खुद फांसी पर लटक गए।13 लोगों पर परेशान करने का आरोपजांच में पुलिस के हाथ एक मोबाइल फोन लगा है, जिसके मैसेज बॉक्स में एक सुसाइड नोट लिखा हुआ है। मैसेज में लिखा था तीनों को परिवार के लोग परेशान करते हैं, जिसके कारण हमसब आत्महत्या कर रहे हैं। परेशान करने वालों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। पीड़ितों ने सुसाइड नोट में आत्महत्या के लिए 13 लोगों को आरोपी बनाया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today प्रतीकात्मक फोटो Full Article
1 अहमदनगर में गैंगरेप पीड़ित और उसके पति को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश, निर्वस्त्र कर पीटा, 10 लोगों पर केस दर्ज By Published On :: Tue, 03 Mar 2020 04:48:09 GMT अहमदनगर. यहां एक गैंगरेप पीड़ित और उसके पतिपर केस वापस लेने का दबाव बनाने के लिएआरोपियों ने पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने की कोशिश की।विरोध करने परनिर्वस्त्र कर पीटा। वीडियो वायरल होने पर 37 दिन बाद घटना सामने आई।मामले में 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।आरोपियों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है।गैंगरेप की वारदात 4साल पुरानी है।24 जनवरी को पीड़ितऔर उसका पति अहमदनगर के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए गए थे।वहां से वापस घर जाने के लिएदोनों ऑटो रिक्शा में बैठे। इसी दौरानऑटो रिक्शा में पहले से बैठा एक शख्स दोनों को बेहोशी की दवा सुंघाकर एक कमरे में ले गया। यहां दोनों के कपड़े उतारकर शरीर पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की। दंपती के साथमारपीट भीकी गई।10 लोगों के खिलाफकेस दर्जपीड़ित परिवार की ओर से कहा गया है कि उन्हें धमकी दी गई है। आरोपीकेस में गवाही नहीं देने का भीदबाव बना रहे थे। घटना से वह बुरी तरह सहम गए थे। इसलिए उन्होंने किसी को बताया नहीं। मामले में अहमदनगर के एसपी सागर पाटिल ने कहा कि वायरल वीडियो को देखने के बाद पुलिस पीड़ित परिवार के पास पहुंची। महिला के बयान पर 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है।आरोपी और उसके पिता पर गैंग रेप का आरोपगैंगरेप की वारदात 2016 की है। मामले में आरोपीपिता-पुत्र पर अहमदनगर के तोपखाना पुलिस थाने में गैंगरेप की एफआईआर दर्ज की गई थी। घटना के 4 साल बाद भी पुलिस ने मामले में चार्जशीट दाखिल नहीं कर सकी। इससे पहले पीड़ितके पति को जान से मारने की कोशिश भी की गई थी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today प्रतीकात्मक फोटो Full Article
1 मां के अंतिम संस्कार में शामिल होकर 10वीं की परीक्षा देने पहुंची छात्रा By Published On :: Wed, 04 Mar 2020 11:26:11 GMT पुणे. यहां की एकलड़की अपनी मां का अंतिम सपना पूरा करने के लिए उनकी मौत के बाद 10वीं की परीक्षा देने के लिए पहुंची। मां काफी समय से बीमार थी और सोमवार शाम को उनका निधन हो गया था। मरने से पहले मां ने बेटी से वादा लिया था कि अगर उसे कुछ हो जाता है, तो भी वह अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ेगी और आईएएस बनेगी।मां के वचन को निभाने उठाया ये कदमपुणे मेंआंबेगांव तहसील के धामनी गांव में रहने वाली सविता गवंडी नाम की महिला का सोमवार शाम निधन हो गया। मंगलवार सुबह उसका अंतिम संस्कार किया गया और शमशान से लौटने के बाद उसकी बेटी ज्ञानेश्वरी गवंडी घर से निकली और परीक्षा केंद्र पर पहुंच परीक्षा दी। ज्ञानेश्वरी ने बताया कि उसने अपनी मां को वचन दिया था कि वे खूब पढ़ेगी और बड़ी अफसरबनेगी।हालांकि, मां के अंतिम संस्कार के कारण उसे एग्जाम सेंटर में पहुंचने में थोड़ी देर हुई। लेकिन स्कूल के आग्रह पर उसे परीक्षा देने दिया गया। स्कूल की तरफ से बताया गया किज्ञानेश्वरी पढ़ने में काफी होनहार है। अब उसके इस हौसले की जमकर तारीफ हो रही है। ज्ञानेश्वरी का भाई भी 12वीं कक्षा का छात्र है और वह भी बुधवार को परीक्षा देने गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today मां की अंतिम इच्छा को पूरा करने के लिए ज्ञानेश्वरी परीक्षा देने पहुंची। Full Article
1 महाराष्ट्र की विकास दर 1.8 घटी, इस बार यह 5.7 प्रतिशत रहने का अनुमान, गन्ने और तिलहन का उत्पादन घटा By Published On :: Thu, 05 Mar 2020 13:54:09 GMT मुंबई.महाविकास अघाड़ी सरकार यानि शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा की संयुक्त सरकार का पहला आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट गुरुवार को वित्त मंत्री अजित पवार ने विधान सभा में पेश किया। इसके मुताबिक, महाराष्ट्र की विकास दर इस साल घटकर 5.7 फीसदी रहने का अनुमान है। पिछले सालराज्य की विकास दर 7.5 फीसदी रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है। इसके साथ ही कृषि व संलग्न कार्य क्षेत्र में 3.1 प्रतिशत, उद्योग में 3.3 प्रतिशत और सेवा क्षेत्र में 7.6 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान राज्य के आर्थिक समीक्षा रिपोर्ट में व्यक्त किया गया है।राज्य के सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) में इस चालू वर्ष में पिछले साल की तुलना में 2.45 लाख करोड़ रुपए की वृद्धि का अनुमान जताया गया है। इसके साथ ही राज्य का औसत उत्पादनइस साल 2,07,727 लाख रहने वाला है। रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र की प्रति व्यक्ति आय 2018-19 में 1.91 लाख रुपए थी। यह उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों से अधिक है। हालांकि हरियाणा, कर्नाटक, तेलंगाना और तमिलनाडू जैसे राज्यों की प्रति व्यक्ति आय महाराष्ट्र से अधिक है।महाराष्ट्र पर 4.72 लाख करोड़ रुपए के कर्ज का बोझआर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र पर 4.72 लाख करोड़ रुपए के कर्ज का बोझ है। 31 मार्च समाप्त होने जा रहे चालू आर्थिक वर्ष में राज्य का राजस्व घाटा 20,293 करोड़ रुपए और राजकोषीय घाटा 61,670 करोड़ रुपए रहने वाला है। इस मुख्य वजह अप्रैल से दिसंबर 2019 तक बजट के दौरान व्यक्त किए गए अनुमान से सिर्फ 68.1 फीसदी यानी 2,14,376 करोड़ का ही राजस्व जमा हो पाया है। राज्य पर 4.72 लाख करोड़ रुपए का भारी भरकम कर्ज का बोझ होने और बढ़ते राजकोषीय घाटे पर रिपोर्ट में सफाई देते हुए कहा गया है कि यह14वें वित्त आयोग द्वारा तय की गई सीमाके भीतर ही है। बता दें कि राजकोषीय घाटा राज्य के सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) से 2.1 प्रतिशत और ऋणभार 16.4 प्रतिशत है।गन्ने का उत्पादन 36 प्रतिशत और तिलहन का उत्पादन 24 फीसदी घटामहाराष्ट्र में 2019 के मानसून के दौरान राज्य की 355 तहसीलों में से 152 में अतिरिक्त, 182 में मध्यम और 21 में कम बारिश हुई। जिसकी वजह से खरीफ के मौसम में राज्य में गन्ने का उत्पादन 36 फीसदी कम और रबी के मौसम में तिलहन का उत्पादन 24 प्रतिशत कम होने काअनुमान व्यक्त किया गया है।महाराष्ट्र में एफडीआई के तहत हुआ 7.39 लाख करोड़ का निवेशराज्य की आर्थिक समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र में अप्रैल 2000 से सितंबर 2019 तक एफडीआई के तहत कुल 7.39 लाख करोड़ रुपए का निवेश हुआ। यह देश में एफडीआई के तहत आए कुल निवेश का लगभग 29 फीसदी है। दिसंबर 2019 के आखिर में राज्य में कुल 2.13 लाख करोड़ का निवेश हुआ। जिससे 78.392 लाख रोजगार क्षमता के 14.90 लाख सूक्ष्म, लघु व मध्यम उपक्रमों ने उद्योग आधार क्रमांक हासिल किया।राज्य में आये 11.91 करोड़ घरेलू और 51 लाख विदेशी टूरिस्टमुंबई में नाइट लाइफ की शुरुआत करने से टूरिज्म को कितना फायदा हुआ। इसकी जानकारी संभवत अगले साल की आर्थिक समीक्षा रिपोर्ट में सामने आये। परंतु राज्य में 2018 में कुल 11.91 करोड़ घरेलू और 85 लाख विदेशी टूरिस्ट आये। बता दें कि मुंबई में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 100 करोड़, शिवनेरी किले के लिए 23 करोड़ और रायगड किले के लिए 20 करोड़ रुपए की निधि राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई है।आर्थिक समीक्षा रिपोर्ट के प्रमुख अंश राज्य में सितंबर 2019 तक 8.7 करोड़ इंटरनेट उपभोक्ता। अप्रैल से दिसंबर 2019 के दरम्यान राज्य में खुदरा महंगाई दर बढ़ी। इस कालावधि के दौरान ग्रामीम इलाके में खुदरा महंगाई दर 9.2 प्रतिशत और शहरी इलाके में 6.2 फीसदी थी। जबकि इसी कालावधि के दौरान 2018 में ग्रामीण इलाके में खुदरा महंगाई दर 0.6 प्रतिशत और शहरी इलाके में 1.9 प्रतिशत थी। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत 2018-19 के दौरान 25,742 करोड़ रुपए का कर्ज वितरित किया गया। 15 अगस्त 2020 तक राज्य का आदिवासी जिला नंदुरबार का सौ फीसदी डिजिटलीकरण हो जाएगा। चालू आर्थिक वर्ष में 242.71 लाख मैट्रिक टन फलोत्पादन होगा। 2018-19 में प्रत्यक्ष सिंचाई क्षेत्र 35.97 लाख हेक्टर था जबकि 30 जून 2019 तक 51.23 लाख हेक्टर सिंचाई क्षमता का राज्य में निर्माण हो गया था। महात्मा जोतीराव फुले किसान कर्ज मुक्ति योजना-2019 के लिए 15 हजार करोड़ रुपए की निधि उपलब्ध कराई गई है। पशु गणना-2019 के अनुसार राज्य में लगभग 3.31 करोड़ पशुधन है। इस मामले में राज्य सातवें क्रमांक पर है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today वित्त मंत्री अजित पवार ने विधान सभा में आर्थिक सर्वे रिपोर्ट पेश की-फाइल फोटो Full Article
1 महाराष्ट्र के किसानों के 13.88 लाख खातों में 9035 करोड़ जमा By Published On :: Fri, 06 Mar 2020 03:40:00 GMT मुंबई. महात्मा जोतिराव फुले किसान कर्जमुक्ति योजना की दूसरी सूची जारी होने के बाद पिछले पांच दिनों में 15 लाख 45 हजार किसानों को सत्यापित करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इनमें से 13 लाख 88 हजार खातों में सरकार ने 9035 करोड़ रुपए जमा करा दिए हैं। राज्य सरकार ने गुरूवार को यह जानकारी दी।सिर्फ दो से तीन मिनट में हो रहा है किसानों का सत्यापनमुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सहकारिता विभाग को निर्देश दिए हैं कि किसानों की शिकायतों को तुरंत हल किया जाए। सहकारिता विभाग की प्रधान सचिव आभा शुक्ला ने बताया कि सभी जिलों में जिला प्रशासन ने लाभान्वित किसानों के नामों की सूची प्रकाशित की है और आधार प्रमाणित करने का काम किया जा रहा है। राज्य के सभी जिलों में यह काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। हर जिले में स्थित 'आपले सरकार सेवा केंद्रों' और बैंकों की शाखाओं में आने वाले किसानों का सत्यापान दो से तीन मिनट में हो रहा है, इससे किसान भी खुश और उत्साहित हैं।सत्यापित करने के बाद किसानों के कर्ज खाते की रकम मान्य हो अथवा अमान्य उन्हें कंप्यूटर से निकली रसीद दी जाती है। सत्यापित करने के दौरान जिन किसानों के आधार कार्ड और कर्जखातों में दिखाई गई रकम अमान्य की गई है उस पर जिलास्तरीय समिति के जरिए तुरंत कार्रवाई की जा रही है। प्रमाणीकरण के बाद लाभार्थी किसानों के बैंकों में स्थित खातों में 24 घंटे में जबकि जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंकों में स्थित खातों में 48 घंटों में कर्ज की रकम जमा की जा रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today प्रतीकात्मक फोटो Full Article
1 नीरव मोदी के 40 जब्त सामानों की 51.41 करोड़ में नीलामी हुई; 13.4 करोड़ में बिकी हुसैन की पेंटिंग By Published On :: Fri, 06 Mar 2020 15:12:20 GMT मुंबई.पीएनबी घोटाले के आरोपी और हीरा कारोबारी नीरव मोदी के घर से जब्त किए गए बेशकीमती सामानों की गुरुवार को मुंबई में नीलामी हुई। इन सामानों को ईडी ने जब्त किया था। इसके बाद ईडी ने सैफरनआर्ट को इन नीलामी की जिम्मेदारी दी थी। इनमें नीरव के घर से जब्त की गई एमएफ हुसैन की एक पेंटिंग 13.4 करोड़ रुपए की कीमत पर बिकी। यह एक रिकॉर्ड है। यह एमएफ हुसैन की सबसे महंगी नीलाम होने वाली पेंटिंग बन गई है।इस नीलामी में पुराने और आधुनिक भारतीय कलाकारों की कीमती कृतियां, कई डिजाइनर हैंडबैग, लग्जरी घड़ियां और कारें शामिल की गई थीं। तीन और चार मार्च को हुई नीलामी में52 लाख रुपए के सामान की बिक्री का अनुमान था, जबकि इसकेबदले 2.04 करोड़ रुपएजुटाए गए। वहीं, बृहस्पतिवार को 40 वस्तुओं की लाइव नीलामी से 51.41 करोड़ रुपए की रकम जुटाई गई।हुसैन की'बैटल ऑफ गंगा एंड जमुना महाभारत 12' पेंटिंगहुसैन की पेंटिंग 'बैटल ऑफ गंगा एंड जमुना महाभारत 12' लाइव ऑक्शन में सेंटर पीस थी। इस पेंटिंग को 13.4 करोड़ रुपए में खरीदा गया, जो हुसैन की किसी भी पेंटिंग का अब तक का सबसे बड़ी कीमत है। इसकी अनुमानित कीमत 12 से 18 करोड़ के बीच रखी गई थी।अमृता शेरगिल की पेंटिंग ‘बॉयज विद लेमंस’।अमृता शेरगिल की ‘बॉयज विद लेमंस’पेंटिंगनीलामी में अमृता शेरगिल की पेंटिंग ‘बॉयज विद लेमंस’ को भी बेचा गया। इसे रिकॉर्ड 15.7 करोड़ रुपए में खरीदा गया। इसकी अनुमानित कीमत 12 से 18 करोड़ के बीच रखी गई थी। शेरगिल की यह पेंटिंग 1935 की थी। इस नीलामी को सैफरनआर्ट ने 'वाइट ग्लव सेल' बताया जिसका मतलब होता है कि नीलामी में शामिल सभी आइटम बिक गए।मनजीत बावा की 1992 की अनाम पेंटिंग।वीएस गायतोंडे की 1972 की एक पेटिंग ‘ट्रेंक्विल’ को 9.52 करोड़ रुपए और मनजीत बावा की 1992 की अनाम पेंटिंग को 6.16 करोड़ रुपए में नीलामी में खरीदा गया। इन दोनों पेंटिंग की अनुमानित कीमत 7 से 9 करोड़ के बीच थी।रॉल्स रॉयस घोस्ट।नीरवमोदी के लग्जरी कारों में से रॉल्स रॉयस घोस्ट को उसकी अनुमानित दाम 95 लाख रुपए से करीब दोगुने यानी 1.68 करोड़ रुपये का खरीदार मिला।18 कैरेट का येलो गोल्ड का यह बैग 20 लाख में बिका।11 लाख में बिका नीरव की पत्नी का बैगनीरव की पत्नी का हेर्मिस बिर्किन बैग 11 लाख 20 हजार में बिका है। इसकी अनुमानित कीमत दोसे पांच लाख रुपए रखी गई थी। यानी यह अपनी अनुमानित कीमत से दोगुने में बिका है। वहीं, नीरव की एक घड़ी गिरार्ड-पेर्रेगाक्स 'ओपेरा वन' ट्रिपल ब्रिज, टूरबिलोन रिस्टवॉच थी जो 95 लाख रुपएमें बेची गई। इसे अनुमान से 30 गुना अधिक कीमत पर बेचा गया। 18 कैरेट का येलो गोल्ड और डायमंड से बना इवनिंग बैग 20.2 लाख रुपए में बिका है। इसकी अनुमानित कीमत पांच से सात लाख के बीच थी।अनुमान से ज्यादा हुई कमाईइस लाइव ऑक्शन में सिर्फ सभी आइटम बिके ही नहीं बल्कि कुल 53.45 करोड़ रुपएभी जुटा लिए गए जो ईडी की ओर से पहले से अनुमानित कीमत 41 करोड़ से भी ज्यादा है। नीरव मोदी का लाइफस्टाइल नीलामी में शामिल सामान को देखकर साफ पता चल रहा था।सैफरनआर्ट के सीईओ दिनेश वजिरानी ने बताया, 'घड़ियों, हैंडबैग्स और गाड़ियों पर लगीं बोलियां उनकी कई गुना ज्यादा कीमत पर खरीदी गईं जिससे लग्जरी आइटम्स की मार्केट में अहमियत का पता चलता है।' Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today एमएफ हुसैन की यह पेंटिंग 13.4 करोड़ में बिकी है। नीरव मोदी की यह घड़ी 95 लाख में बेची गई। वीएस गायतोंडे की 1972 में बनी पेंटिंग। Full Article