1 चार युवक आरके अस्पताल के आइसोलेशन में भर्ती, नाथद्वारा से 37, आरके से 17 संदिग्ध के सैंपल भेजे By Published On :: Sun, 26 Apr 2020 23:30:00 GMT मुम्बई से आए युवक के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद रविवार को चिकित्सा विभाग मुस्तैद दिखाई दिया। चिकित्सा विभाग ने त्वरित कार्रवाई कर 3 किमी क्षेत्र को कन्टेंमेंट जोन घोषित कर दिया। 7 किमी के बफर जोन में घर-घर सर्वे की रणनीति बनाकर कर टीमों को नियुक्त कर स्वास्थ्य सर्वे शुरू कर दिया। वहीं रविवार को नाथद्वारा अस्पताल से सर्वाधिक 37 और राजसमंद आरके अस्पताल से 17 कुल 54 संदिग्धों के सैम्पल उदयपुर भेजे गए। वहीं कोरोना पॉजिटिव के साथ यात्रा करने वाले चारों युवकों को आरके अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया है।सीएमएचओ डाॅ. जेपी बुनकर ने बताया कि सर्वे के लिए 29 दल बनाए गए हैं, जिसमें 58 स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा तथा 6 सुपरवाइजर तीन दिन में पूरे क्षेत्र का स्वास्थ्य सर्वे करेंगे। कोरोना पॉजिटिव युवक के सीधे संपर्क में आने वाले लोगों की सूची तैयार की गई। जिले में निवासरत लोगों की सैम्पल लेने की कार्रवाई कर दी है। अन्य जिला एवं राज्यों में निवासरत लोग जो पॉजिटिव युवक के संपर्क में आए हैं, उनकी सूचना भी प्रशासन के माध्यम से वहां के पदाधिकारियों दी गई है।इनके भेजे हैं सैंपल : आरके अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में कुल 20 संदिग्ध भर्ती हैं। इनमें से रविवार को 17 संदिग्धों के सैम्पल भेजे गए। पांच संदिग्ध देवगढ़ बाघाना क्षेत्र के एक ही परिवार के आए, जिनको फूड पॉयजनिंग होने से भर्ती करवाया गया। इनमें 11 साल का बालक, 16 की किशोरी, 14 साल का किशोर, 7 की बच्ची, 40 साल का युवक है। वहीं कोरोना पॉजिटिव के साथ यात्रा करने वाले चारभुजा क्षेत्र के चारों युवक मोराणा निवासी 19 वर्षीय युवक, मानावतों का गुड़ा निवासी 20 वर्षीय युवक, 28 वर्षीय युवक, टाड़ावाड़ा निवासी 31 वर्षीय युवक ने कोरोना पॉजिटिव के साथ यात्रा की थी। वहीं मानावतों का गुड़ा निवासी 19 वर्षीय युवक, बार निवासी 55 वर्षीय वृद्ध जाे गुजरात से 24 अप्रैल को आया था, मादड़ा निवासी 26 वर्षीय युवक जाे 25 अप्रैल को मुम्बई से आया थाा, अमलोई निवासी 26 वर्षीय युवक जाे गुजरात से 25 अप्रैल को आया थाा, माड़ावाड़ा पड़ासली निवासी 22 वर्षीय युवक 24 अप्रैल को मुंबई से आया था, बड़लिया निवासी 18 युवती 25 अप्रैल को भीलवाड़ा से आई थी सहित नाथद्वारा से रविवार को 37 सैम्पल भेजे गए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 आमेट क्षेत्र के 4 क्वारैंटाइन सेंटर में 175 लाेगाें काे रखा गया By Published On :: Sun, 26 Apr 2020 23:30:00 GMT उपखंड क्षेत्र में 4 क्वॉरेंटाइन सेंटर बना रखे हैं। इसमें अब तक पुलिस थाने के कांस्टेबल सहित अलग-अलग ग्राम पंचायतों से 175 लोगों काे क्वारेंटाइन किया। अंबेडकर छात्रावास में 44 लोग, मां शारदे बालिका छात्रावास में 52 लोग, तेरापंथ सभा भवन में 70 लोग, कस्तूरबा गांधी छात्रावास सेलागुड़ा में 9 लोग क्वारेंटाइन किया। लॉकडाउन बढ़ने के बाद अन्य राज्य सहित प्रदेश के अलग-अलग जिलों से 175 लोग अपने-अपने गांव आए। इनमें 44 महिला, 27 बच्चे-बच्चियां, 104 पुरुष को क्वारेंटाइन में रखा। सबसे ज्यादा घोसुंडी के 27 लोग, आमेट नगर पालिका से 14 लोग, झाैर से दो, जाटिया खेड़ा से दो, चौकड़ी से एक, सेंघनवास से 8, भागपुरा से दो, ननना से 5, गंगागुड़ा से दो, मुरुडा से चार, ढेलाणा से 14, खारा से एक, जैतपुरा से एक, डूंगा खेड़ा से एक, भाकरोदा से तीन, शंभूपुरा से एक, सिरोड़ी से एक, सैलागुड़ा से 3, काजीगुड़ा से 4, नाबरिया से 4,ओलनाका खेड़ा से 3, पर्वती से चार, रावों का खेड़ा से 6, साकरड़ा से दो लाेग है। एसडीएम संजय कुमार गोरा, तहसीलदार भागीरथ सिंह, नगर पालिका आयुक्त दुर्गेश रावल, बीडीओराकेश पुरोहित, थानाधिकारी मुकेश खटीक, नगर पालिका चेयरमैन कैलाश मेवाड़ा ने इन लोगों के लिए सुबह-शाम भोजन, दोनों टाइम चाय और बच्चों के लिए सुबह बिस्किट और दूध की व्यवस्था कर रखी हैं। डॉ. सीपी सूर्य ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन लोगों के स्वास्थ्य संबंधी दिन में एक बार जांच और स्क्रीनिंग की जाती हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 आरके अस्पताल में 18 नए संदिग्ध भर्ती, कोरोना पॉजिटिव के साथ आए चारभुजा क्षेत्र के चारों युवकों की रिपोर्ट निगेटिव By Published On :: Mon, 27 Apr 2020 23:30:00 GMT चार दिन पूर्व मुम्बई से आए कोरोना पॉजिटिव के साथ यात्रा करने वाले दंपती सहित एक युवक को आरके अस्पताल के आइसोलेशन किया। सोमवार को इनके सैम्पल भेजे गए। वहीं आरके में कुल 27 संदिग्ध भर्ती है। सोमवार को आरके अस्पताल से 20 और नाथद्वारा अस्पताल से 23 संदिग्धों कुल 43 सैम्पल भेज गए। वहीं कोरोना पॉजिटिव के साथ मुंबई से यात्रा करने वाले चारभुजा क्षेत्र के चारों युवकों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।आरके अस्पताल के पीएमओ डाॅ. ललित पुरोहित ने बताया कि बांसवाड़ा से रविवार को आया दिवेर निवासी युवक (39), रविवार को मुम्बई से आया माड़ावाड़ा निवासी युवक (27), शनिवार को मुम्बई से आई कांकरोली निवासी बालिका (14), शनिवार को मुम्बई से आए पाली जिले के दूदावास निवासी तीन युवक (32), (28) व (27), वापी-गुजरात से रविवार को आया माड़ावाड़ा निवासी युवक (33), सर्दी जुकाम से पीड़ित रेलवे स्टेशन कांकरोली अधेड़ (48), चार दिन पूर्व कोरोना पॉजिटिव युवक के साथ मुम्बई से ट्रक में आया वंशावलियों का गुड़ा निवासी युवक (28), मुम्बई से आया पड़ासली निवासी युवक (26), मुम्बई से आया पड़ासली निवासी युवक (22), मुम्बई से आया कुंभलगढ़ के बानिया टुकड़ा के युवक (17), मुम्बई से रविवार को आया चारभुजा निवासी युवक (21), मुम्बई से रविवार को आया बग्गड़ निवासी युवक (40), वहीं कोरोना पॉजिटिव के साथ मुम्बई से यात्रा करके आया पीपरड़ा के दंपति पति (35) व पत्नी (30), रविवार को आंध्र प्रदेश से आया कुम्हारिया खेड़ा निवासी युवक (25) के सैम्पल सोमवार को उदयपुर भेजे गए।सीएमएचओ डाॅ. जेपी बुनकर ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव युवक के संपर्क में आए लोगों के भी सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। साथ ही मेडिकल कॉलेज उदयपुर में कल जिले के 4 व्यक्तियों के सैम्पल लिए गए। उनकी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। वहीं पॉजिटिव के क्लोज कॉन्टैक्ट में वाले लोगों को अभी जिला चिकित्सालय व सामान्य चिकित्सालय के कोरोना आइसोलेशन वार्ड में रखा है। जिले से कुल 558 कोरोना सैम्पल लिए गए, जिसमें से 514 की रिपोर्ट निगेटिव आई है, 1 पॉजिटिव तथा 43 की रिपोर्ट आनी शेष है। आरके व नाथद्वारा सामान्य चिकित्सालय में 81 मरीज आइसोलेशन वार्ड में एहतियातन भर्ती हैं। जिले में कोरोना रोकथाम व बचाव के लिए जारी डिजिटल स्वास्थ्य सर्वे के तहत जिले के दो लाख एक हजार 263 घरों का सर्वे किया गया, जिसमें 11 लाख 37 हजार 346 सदस्यों की हेल्थ स्क्रीनिंग की गई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 18 new suspects admitted to RK hospital, report of four youths of Charbhuja area who came with Corona positive, negative Full Article
1 राजसमंद जिले में तेज बारिश के साथ गिरे ओले, 17 एमएम बरसात दर्ज By Published On :: Mon, 27 Apr 2020 23:30:00 GMT रविवार और साेमवार की दरमियानी रात काे जिलेभर में बादलाें की गड़गड़ाहट के साथ मूसलाधार बरसात हुई। शहर में सुबह सात बजे बरसात के साथ चने के आकार के ओले भी गिरे। शहर में साेमवार शाम 6 बजे एक बार फिर से मध्मय और रिमझिम बरसात हुई। कृषि विज्ञान केंद्र से मिले अांकडा़ें के अनुसार राजसमंद शहर और आसपास 17 एमएम बरसात हुई। अचानक हुई इस बरसात से माैसम में ठंडक घुल गई। खेताें में पानी भर गया। इस बेमाैसम बरसात से काश्तकाराें काे दाेहरा नुकसान हुअा है। एक तरफ ताे खेताें में फसल काटने से वंचित रह गए, जबकि कुछ किसानाें ने गेहूं निकाल कर उसे खुले में ही खेताें पर रखा हुआ था, जिससे फसल गीली हाे गई।शहर में रविवार रात ढाई बजे बाद अचानक माैसम बदल गया और जाेरदार बादलाें की गड़गड़ाहट गूंजने लगी। तेज हवा के साथ जाेरदार बरसात शुरू हाे गई। बरसात का यह दाैर कभी धीरे ताे कभी तेज अलसुबह तक चलता रहा। सुबह साढ़े पांच बजे से 7 बजे तक फिर तेज बरसात हुई। तेज बरसात के साथ पंद्रह मिनट तक चने के आकार के ओले गिरे। तेज बरसात से सड़काें पर पानी बहने लगा। खेताें में पानी भर गया। बेमौसम हुई इस बरसात से किसानाें काे काफी नुकसान उठाना पड़ा।साेमवार दिनभर बादल छाए रहे और शाम 6 बजे एक बार फिर तेज बरसात शुरू हाे गई। इसके बाद रुक-रुक रिमझिम हाेती रही। नाकली कृषि विज्ञान केंद्र के अनुसार साेमवार काे 17 एमएम बरसात दर्ज की गई। आमेट क्षेत्र में रविवार रात 11.30 बजे से सुबह 4 बजे तक बादलों की गर्जना के साथ तेज बारिश हुई। वहीं सोमवार दिनभर बादल छाए रहे। शाम 5 बजे बिजली की गड़गड़ाहट के साथ एक घंटे तक तेज बारिश हुई। कुंभलगढ़, राज्यावास, भाटाेली, धाेइंदा, कुंवारिया, चारभुजा, रेलमगरा, केलवा में भी अलसुबह झमाझम बरसात हुई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Heavy rain fell in Rajsamand district, 17 mm rain recorded Full Article
1 आरएसी जवान की पत्नी सहित 8 निगेटिव, उसके और गायरियावास की संक्रमित महिला के पति सहित संपर्क वाले 106 की रिपोर्ट बाकी By Published On :: Thu, 30 Apr 2020 00:42:00 GMT कोरोना पॉजिटिव निकले आरएसी जवान की गर्भवती पत्नी, दो साले, कटिंग करने वाले नाई सहित आठ संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जनाना अस्पताल अधीक्षक डॉ. मधुबाला चौहान ने बताया कि जवान की साढ़े आठ माह की गर्भवती पत्नी भले ही निगेटिव निकली है, लेकिन उसके प्रसव प्रक्रिया कोरोना वायरस संक्रमण से पूरे एहतियात बरतते हुए की जाएगी। पुलिस के उच्च अधिकारियों ने भी आरएनटी मेडिकल कॉलेज प्रशासन से गर्भवती की सेहत की जानकारी ली है।सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि जवान के क्लोज कॉन्टैक्ट वाले 50 में से 8 संदिग्ध निगेटिव निकले हैं। इसमें 4 चिकित्सक और 8 पुलिस कर्मी भी हैं, जिन्हें क्वारेंटाइन कर जांच की जा रही है। गारियावास में कोरोना संक्रमित निकली 48 वर्षीय महिला के क्लोज कॉन्टैक्ट वाले एमबी अस्पताल के कैंसर रोग विभाग की दो नर्स और एक वार्ड आया को क्वारेंटाइन कर दिया है। महिला के संपर्क वाले 14 में से किसी की भी रिपोर्ट नहीं आई है। उसके पति से 5 दिन में करीब 50 लोगों के संपर्क में आए थे। पति सवीना मंडी में मुनीम है। विभाग अब इन 114 संदिग्धों को होम क्वारेंटाइन कर जांच में जुटा है। इनमें से 106 की रिपोर्ट आनी बाकी है। बुधवार को उदयपुर के 115 संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कलेक्टर आनंदी ने देबारी और गारियावास में संक्रमित मिले मरीजों के निवास की 1-1 किमी की परिधि में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी है। इस दायरे में लोग घरों के बाहर नहीं निकल सकेंगे। सख्ती प्रतापनगर और हिरणमगरी थाना क्षेत्र के 5 किमी एरिया में भी सुखेर थाना क्षेत्र की तरह ही रहेगी। एमबी में वेंटिलेटर पर चल रहे निम्बाहेड़ा के युवक के संपर्क वाले आठ और पॉजिटिव निकले हैं। निंबाहेड़ा की लखारा गली में अब 16 पॉजिटिव निकल चुके हैं। इनका इलाज एमबी अस्पताल में चल रहा है। 19 नए कोरोना संदिग्ध भर्ती, रिपोर्ट का इंतजारएमबी अस्पताल की सुपर स्पेशियलिटी में गायरियावास की 5 साल की बच्ची, 15 साल की किशोरी, 30 साल की महिला, 17 वर्षीय किशोर, 44 वर्षीय पुरुष, 27 वर्षीय युवक, पायड़ा की 50 वर्षीय महिला, फतह नगर का 14 साल का किशोर, मावली की 70 वर्षीय महिला, 26 वर्षीय युवक, देवारी निवासी 44 वर्षीय पुरुष, मीरा नगर निवासी 50 वर्षीय पुरुष, लसाड़िया निवासी 55 और 35 वर्षीय पुरुष, बेदला निवासी 43 वर्षीय पुरुष, वल्लभनगर निवासी 21 और 25 वर्षीय युवक, शहर के 42 वर्षीय पुरुष सहित 19 कोरोना संदिग्ध भर्ती किए गए हैं। इनकी रिपोर्ट का इंतजार है।5 दिन में 50 लोगों के संपर्क में आया था संक्रमित महिला का पति, आरएसी जवान ने 50 को संदिग्ध बनायागायरियावास की संक्रमित महिला 18 अप्रैल को एमबी के कैंसर रोग विभाग में पहुंची थी। वह दो नर्स और एक वार्ड आया के संपर्क में आई। हालांकि इसके अलावा वह और कहीं नहीं गई, लेकिन इस दौरान उसका पति पांच दिन तक सवीना मंडी में आलू भंडार पर नौकरी पर गया था। वह रोज करीब 10 ग्राहकों से कैजुअल कॉन्टैक्ट में रहा। दंपती के मकान मालिक, 10 परिवार जनों, 4 सहकर्मियों सहित 14 अन्य संदिग्धों को क्वारेंटाइन किया हैं। इनकी जांच रिपोर्ट का इंतजार है। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि सलूंबर के बस्सी सामचोत निवासी 27 वर्षीय आरएसी जवान के क्लोज कॉन्टैक्ट वाले 4 चिकित्सक और 8 पुलिसकर्मियों सहित 50 संदिग्धों को क्वारेंटाइन कर दिया है। सबकी जांच कराई जा रही है। पड़ताल में पता चला है कि जवान ने गत 1 से 18 अप्रैल तक सलूंबर पुलिस चौकी में ड्यूटी दी। इस दरमियान वह सलूंबर पुलिस चौकी और बस्सी सामचोत आता-जाता रहा। 18 अप्रैल को मुख्यालय जयपुर से ड्यूटी ज्वाइन करने के आदेश मिले तो 18 से 27 अप्रैल तक देबारी में पत्नी के साथ रहा। 18 से 27 अप्रैल तक रोज कृष्णा डेयरी से दूध आदि लेकर आता था। 21 अप्रैल को अमोलक लैब पर पत्नी की जांच कराई। 23-24 को डॉ. नीलेश मेहता हॉस्पिटल में पत्नी को दिखाने पहुंचा, 27 को नाई से कटिंग कराई, प्रतापनगर थाना में एएसआई और दो कांस्टेबल से मिला। फिर 27 को चालक हीरालाल के साथ जयपुर पहुंचा, जहां आमद दर्ज कराने से पहले। एसएमएस अस्पताल में जांच में कोरोना पॉजिटिव निकला।इन कंटेनमेंट एरिया में टीमों ने घर-घर स्क्रीनिंग शुरू की 0-1 किमी : आवरीमाता, कच्ची बस्ती गली नंबर 1-7, रेती स्टैंड चौराहा से इनकम टैक्स भवन तक, इनकम टैक्स भवन से परशुराम चौराहा तक, रेती स्टैंड चौराहा से कृषि मंडी तक, यहां से हाड़ीरानी चौराहा सवीना तक, संतोष नगर, स्वामी नगर, सेंट्रल एरिया, रेती स्टेंड से पुलिस लाइन के पीछे वाले गेट तक। 1-3 किमी : सेक्टर-11, कृषि मंडी से अनाज मंडी तक, पुलिस लाइन, टेकरी से गारियावास, सेक्टर-8 -जेपी नगर, वीआईपी कॉलोनी, सेक्टर-9। 3 से 5 किमी : होलीचौक मादड़ी, माछला मगरा, पटेल सर्कल, गवरी चौक, सेक्टर-13 से 11 के बीच, उदियापोल चौराहा, सेक्टर-6 पुलिस थाना तक, सविना में विजय सिंह पथिक नगर चौराहा तक, सवीना चौराहा बस स्टैंड। 0-1 किमी एरिया : जिंक कॉम्पलेक्स, श्रीनाथ कॉलोनी, शिवपुरी, अमृत नगर, झरनों की सराय, डुंगरीफला। 1-3 किमी एरिया : नाला फला, नाला कॉलोनी, वैशाली नगर, जमना नगर, सिंहावतवाड़ा, हकदर, कोबरा फला, सुथारवाड़ा, मेघवाल घाटी। 3-5 किमी एरिया : समता नगर, लोहार मोहल्ला, भोपाली, भगजी का खेड़ा, खोखराफला, कुंडीवाड़ी, मां गायत्री नगर, जीबीएच, एन भैरवाय नगर, डांगियों की पंचोली, बेड़वास, कच्ची बस्ती, रकमपुरा, नाकोड़ा नगर, 1, 2, 3, नाकोड़ा पुरम, सालवी कॉलोनी, एनबी नगर, तुलसी नगर, श्रीनाथ नगर, धूणीमाता, भोइयों की पंचोली, पावरहाउस, गोवला, जिंक स्मेल्टर। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Report of 106 negatives, including wife of RAC jawan, contact with her and husband of infected woman of Gyariwas Full Article
1 आयुर्वेद चिकित्सा संघ ने काेविड-19 में आयुर्वेद पद्धति से सेवा के अधिकार दिलाने एसडीएम काे ज्ञापन दिया By Published On :: Thu, 30 Apr 2020 00:45:00 GMT राजस्थान आयुर्वेद चिकित्सा संघ ने एसडीएम रमेशचंद्र सीरवी काे मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर उन्हें काेविड-19 से निपटने में सहयाेग करने के लिए आयुर्वेद विभाग काे अपनी पैथी आधारित चिकित्सा के लिए जरूरी संसाधन, अधिकार दिलाने, बजट मुहैया करवाने, प्रासंगिक राज्यादेश काे निरस्त करने की मांग की है। मावली अ श्रेणी आयुर्वेद औषधालय के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डाॅ. रमेंद्रकुमार शर्मा ने बताया कि वर्तमान में काेविड-19 महामारी में देशभर में आयुर्वेद चिकित्सक, नर्सिंग कर्मचारी, कंपाउंडर पहली पंक्ति में एलाेपैथी डाॅक्टराें के साथ हैं। इसके बावजूद आयुर्वेद कर्मचारियाें काे काेइर् प्राेत्साहन राशि या पूरा वेतन नहीं मिल रहा है। ज्ञापन में आयुर्वेद कर्मचारियाें काे वेतन स्थगन से मुक्त रखने, प्राेत्साहन राशि तथा जरूरी सुरक्षा उपकरण दिलाने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में डाॅ. सांवरलाल कुमावत, डाॅ. उदयराम जाट, डाॅ. नरेशकुमार रेगर, डाॅ. राजकिरण अार्य, डाॅ. विनाेद, डाॅ. सरिता अहारी, डाॅ. कैलाश शामिल थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Ayurveda Medical Association gave memorandum to SDM for rights of service through Ayurveda system in KAVID-19 Full Article
1 आयुर्वेद चिकित्सा संघ ने काेविड-19 में आयुर्वेद पद्धति से सेवा के अधिकार दिलाने एसडीएम काे ज्ञापन दिया By Published On :: Thu, 30 Apr 2020 00:45:00 GMT राजस्थान आयुर्वेद चिकित्सा संघ ने एसडीएम रमेशचंद्र सीरवी काे मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर उन्हें काेविड-19 से निपटने में सहयाेग करने के लिए आयुर्वेद विभाग काे अपनी पैथी आधारित चिकित्सा के लिए जरूरी संसाधन, अधिकार दिलाने, बजट मुहैया करवाने, प्रासंगिक राज्यादेश काे निरस्त करने की मांग की है। मावली अ श्रेणी आयुर्वेद औषधालय के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डाॅ. रमेंद्रकुमार शर्मा ने बताया कि वर्तमान में काेविड-19 महामारी में देशभर में आयुर्वेद चिकित्सक, नर्सिंग कर्मचारी, कंपाउंडर पहली पंक्ति में एलाेपैथी डाॅक्टराें के साथ हैं। इसके बावजूद आयुर्वेद कर्मचारियाें काे काेइर् प्राेत्साहन राशि या पूरा वेतन नहीं मिल रहा है। ज्ञापन में आयुर्वेद कर्मचारियाें काे वेतन स्थगन से मुक्त रखने, प्राेत्साहन राशि तथा जरूरी सुरक्षा उपकरण दिलाने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में डाॅ. सांवरलाल कुमावत, डाॅ. उदयराम जाट, डाॅ. नरेशकुमार रेगर, डाॅ. राजकिरण अार्य, डाॅ. विनाेद, डाॅ. सरिता अहारी, डाॅ. कैलाश शामिल थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Ayurveda Medical Association gave memorandum to SDM for rights of service through Ayurveda system in KAVID-19 Full Article
1 मोबाइल ओपीडी यूनिट ने की 1091 लोगों की जांच By Published On :: Thu, 30 Apr 2020 02:21:00 GMT कोरोना के खिलाफ लड़ाई में चिकित्सा विभाग मुस्तैद नहै। घर-घर सर्वे के साथ ही स्क्रीनिंग कार्य में तेजी लाई गई है। नर्सिंग स्टाफ सुबह से शाम तक डोर टू डोर सर्वे कर लोगों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेने में जुटा है। कोरोना के संभावित लक्षण वाले लोगों की सूची बनाई जा रही है। वहीं जुकाम, बुखार और खांसी से पीड़ित लोगों को तत्काल चिकित्सकीय सलाह लेने के लिए कहा जा रहा है।चिकित्सा कर्मी स्क्रीनिंग के कार्य में भी जुटे हुए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वीके जैन ने बताया कि 63879 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। होम आइसोलेशन में 827 लोगों को रखा गया है। बुधवार तक जिले में 389 सैंपल लिए गए, इनमें से 381 की रिपोर्ट आई है। सभी रिपोर्ट निगेटिव है। इसके अतिरिक्त 6 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है। मोबाइल ओपीडी यूनिट टीम भी लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रही है। डॉ. जैन ने बताया कि टीम द्वारा 1091 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। नर्सिंग स्टाफ भी प्रत्येक घर का सर्वे कर विदेश से आने वालों की जानकारी जुटा रहा है। जिन लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है, उनकी एक बार फिर से स्क्रीनिंग की जा रही है। दूसरी ओर करोनो पर विजय पाने के लिए गांवों में भी सेनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है। बारावरदा, घंटाली, दलोट, अरनोद, बड़ीसाखथली, पारसोला, छोटीसादड़ी आदि स्थानों पर मुख्य बाजारों में सेनिटाइजर का छिड़काव कराया गया। चिकित्साकर्मी लोगों से मुंह पर मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील कर रहे हैं।61 सैंपल लिए, सभी जांच में निगेटिव आएराज्य सरकार के निर्देश पर जिले के मनोहरगढ़ धरियावद और छोटीसादड़ी से चिकित्सा विभाग ने 61 सैंपल लिए थे। सभी सैंपल जांच में निगेटिव आए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वीके जैन ने बताया कि राज्य सरकार ने जिले में तीन जगह से सैंपल लेकर चिकित्सा विभाग से जांच के लिए मंगवाए थे।जिला चिकित्सालय के आइसाेलेशन वार्ड में तैनात डॉ. बसंत बामनिया एक माह से वार्ड में डयूटी पर हैं। माता-पिता घाटोल के पास ऑडवाल गांव में रहते हैं। उन्होंने बताया कि मां एक माह से बीमार है, जोकि हर्ट पेशेंट है। पत्नी कला मीणा नर्स है, जिनकी डयूटी भी कोरोना में लगी हुई है। दो बच्चे हैं। पुत्र 8 साल का और पुत्री 5 साल की है। दोनों बच्चों को पड़ौसी के भरोसे छोड़कर डयूटी दे रहे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Mobile OPD unit investigated 1091 people Full Article
1 29 दिन से क्वारेंटाइन मध्यप्रदेश की बाजना तहसील के 107 मजदूरों को छोड़ा By Published On :: Thu, 30 Apr 2020 02:25:00 GMT कोराना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन के दौरान जयपुर से अपने घर लौट रहे मध्यप्रदेश के बाजना संगेचरा अाैर राजस्थान के कुशलगढ़ के 130 लोगों को रोडवेज बसों से जाते समय बांसवाड़ा जिले की खमेरा थाना पुलिस ने पीपलखूंट माही नदी के पार बसों से उतारकर पीपलखूंट थाना सर्कल मे भेज दिए था। पीपलखूंट प्रशासन द्वारा इन लोगों को 30 मार्च से राणा पूंजा भील बालक आश्रम छात्रावास अाैर रानी देवली मीणा बालिका आश्रम छात्रावासों मे क्वारेंटाइन किया गया। इनमें से कुशलगढ़ के 107 लोगों को राजस्थान सरकार के आदेशानुसार छोड़ दिया गया। गौरतलब है कि पूर्व में मध्यप्रदेश के मजदूरों को केन्द्र सरकार के आदेश नहीं मिलने पर 107 मजदूरों ने घर जाने के लिए भूख हड़ताल की थी। पीपलखूंट एसडीएम द्वारा समझाकर भूख हड़ताल तुड़वाई थी। 29 दिन बाद तीन बसों के साथ हर बस मे एक कांस्टेबल व एक इंचार्ज को साथ में भेजा गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 107 workers of Bajna Tehsil of Quarantine Madhya Pradesh left since 29 days Full Article
1 पुलिस ने अब तक 3311 का चालान काटा, पाैने 6 लाख रुपए का जुर्माना भी वसूला By Published On :: Thu, 30 Apr 2020 23:30:00 GMT जिले में काेराेना का एक पाॅजिटिव केस मिलने के बावजूद लाेग लाॅक डाउन की पालना काे लेकर गंभीर नहीं दिख रहे हैं। लाॅक डाउन के उल्लंघन पर अब तक पुलिस 3 हजार 311 वाहन चालकाें के चालान बनाकर 5 लाख 79 हजार रुपए वसूल चुकी है। 20 लाेगाें काे गिरफ्तार कर 7 के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला भी दर्ज किया है। 5 लाेग बिना मास्क घूमते मिलने, लाॅक डाउन उल्लंघन कर शराब परिवहन करते भी 9 लाेगाें काे गिरफ्तार किया है।402 बाइक, चारपहिया वाहनाें काे जब्त किया जा चुका है, जाे लाॅक डाउन के बाद छाेड़े जाएंगे। 60 युवा पुलिस मित्र और 122 समाजसेवी पुलिस का कंधे से कंधा मिलाकर लाॅकडाउन काे सफल बनाने के लिए काम कर रहे हैं। पुलिस की सख्ती के बावजूद लाेग समझ नहीं रहे हैं। एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि लाॅक डाउन की अवहेलना पर जिलेभर में कार्रवाई की जा रही है।364 निजी वाहनाें की दी स्वीकृति: परिवहन विभाग से लाॅक डाउन में अब तक 1573 आवेदन वाहनाें से यात्रा करने की मंजूरी देने के लिए आचुके हैं। इस पर ज्यादा जरूरी हाेने पर 364 निजी वाहनाें काे यात्रा करने की अनुमति दी गई। डीटीओ अनिल पांड्या ने बताया कि ज्यादा जरूरी हाेने पर ही यात्रा की अनुमति दी जा रही है।60 पुलिस मित्र सहित 182 लाेग कर रहे पुलिस की सहायता: एसपी यादव ने बताया कि लाॅकडाउन में 60 पुलिस मित्र और 122 समाजसेवी धूप में भी पुलिसकर्मियाें की सहायता कर रहे हैं। वे जवानाें काे जरूरत वाली वस्तुएं भी दे रहे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 गोशाला में भामाशाहों ने दी 1.50 लाख रुपए की सहायता By Published On :: Fri, 01 May 2020 23:30:00 GMT श्री तुलसी गोशाला में क्षेत्र के भामाशाहों ने 1 लाख 50 हजार की सहायता राशि भेंट की। भामाशाह महेश मनोहरलाल व्यास ने 11 हजार, पेंटर नानेश प्रजापत ने 11 हजार, गिरिराज सोनी ने 11 हजार, संजय प्रजापत ने 11 हजार, गोवर्धन वैष्णव ने 5100, हरिओम व्यास ने 5100, हरीश विजयवर्गीय ने 5100, किशनलाल व्यास ने 5 हजार, गणेशलाल जाट ने 5100, कमला देवी ने 3100, संजय व्यास ने 2100 रुपए लॉकडाउन के दौरान गायों के रचके और गोशाला में हो रहे टीनशेड निर्माण के लिए दिए। भरत जाट ने बताया कि गोशाला में करीब 150 गाय के खाखला और चारा के लिए 3 लाख रुपयों की लागत से 40 गुणा 60 का टीनशेड का निर्माण, गायाें के पीने के पानी के लिए प्याऊ का निर्माण किया जा रहा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Bhamashahs assisted Rs 1.50 lakh in Goshala Full Article
1 पुराने स्टूडेंट्स के लिए एकेडमिक सेशन की शुरुआत 1 अगस्त से, पीएचडी, एमफिल स्कॉलर्स को डिग्री पूरी करने 6 महीने का अतिरिक्त समय मिलेगा By Published On :: Fri, 01 May 2020 23:30:00 GMT थीसिस जमा करने के लिए पीएचडी, एमफिल स्कॉलर्स को डिग्री पूरी करने छह महीने का अतिरिक्त समय मिलेगा। यूनिवर्सिटीज अपने स्टाफ व स्टूडेंट्स के ट्रैवल और स्टे का रिकॉर्ड रख सकती हैं। ये जानने के लिए कि लॉकडाउन के दौरान वे कहां थे। ताकि जरूरत महसूस होने पर सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाए जा सकें और कोरोना वायरस को रोका जा सके। स्टूडेंट्स की पढ़ाई पर पड़ रहे असर को ध्यान में रखते हुए यूजीसी ने ऐसे कई कदम उठाए हैं। देशभर के कॉलेजेज में कश्मकश चल रही थी कि एडमिशन कब होंगे और नए सेशन की शुरुआत किस ढंग से होगी। कॉलेज मैनेजमेंट को इस तरह के सवालों के जवाब देने के लिए यूजीसी ने देर रात सर्कुलर जारी किया, जिसका जिक्र ट्विटर पर भी किया गया।सर्कुलर में दिए गए बचे हुए आदेश : सभी यूनिवर्सिटीज में एक कोविड-19 सेल बनाया जाएगा, जो एकेडमिक कैलेंडर और एग्जाम से जुड़े स्टूडेंट्स के मुद्दों को हल करेगा। यूनिवर्सिटीज स्मार्ट और नए तरीके अपनाकर एग्जाम के समय को 3 घंटे से कम करके 2 घंटे कर सकती हैं। इसके साथ ही नियमों के अनुसार एग्जाम ऑफलाइन या ऑनलाइन आयोजित करा सकती हैं। एम-फील और पीएचडी के स्टूडेंट्स को 6 महीने के एक्सटेंशन की अनुमति दी गई है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 भामाशाहों ने गोशाला में दी 1.50 लाख की सहायता By Published On :: Fri, 01 May 2020 23:30:00 GMT श्री तुलसी गोशाला में क्षेत्र के भामाशाहों ने 1 लाख 50 हजार की सहायता राशि भेंट की। महेश मनोहरलाल व्यास, पेंटर नानेश प्रजापत, गिरिराज सोनी, संजय प्रजापत ने क्रमश: 11-11 हजार, गोवर्धन वैष्णव, हरिओम व्यास, हरीश विजयवर्गीय, गणेशलाल जाट ने क्रमश: 5100-5100, किशनलाल व्यास ने 5 हजार, कमला देवी ने 3100, संजय व्यास ने 2100 रुपए लॉकडाउन के दौरान गायों के रजके और गोशाला में हो रहे टीनशेड निर्माण के लिए दिए। भरत जाट ने बताया कि 150 गाय के खाखला और चारा के लिए 3 लाख रुपयों की लागत से 40 गुणा 60 का टीनशेड का निर्माण, गायाें के पीने के पानी के लिए प्याऊ का निर्माण किया जा रहा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Bhamashahs help 1.50 lakh in Goshala Full Article
1 क्वारैंटाइन में 14 दिन पूरे होने पर जांच के बाद 2 युवकों को घर भेजा गया By Published On :: Fri, 01 May 2020 23:30:00 GMT ग्राम पंचायत मचींद के राउमावि में बने क्वारेंटाइन सेंटर में 2 युवकों को 14 दिन पूरे होने पर शुक्रवार को चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनजीत सिंह ओला, मेल नर्स नरेंद्र यादव, फार्मासिस्ट कमलेश श्रीमाली, पीईईओ अनिता दैया की मौजूदगी में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। दोनों युवकों को डिस्चार्ज कर घर में रहने की हिदायत दी गई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today On completion of 14 days in Quarantine, after investigation, 2 youths were sent home. Full Article
1 हथकढ़ शराब बनाते एक युवक गिरफ्तार, दूसरा फरार, पुलिस ने 1500 लीटर वाश नष्ट किया By Published On :: Fri, 01 May 2020 23:30:00 GMT क्षेत्र में अवैध हथकढ़ शराब बनाने के उपकरण के साथ एक अाराेपी काे गिरफ्तार किया, जबकि एक फरार हाे गया। पुलिस ने इस दाैरान 1500 लीटर देसी महुए की वाश को नष्ट किया। थानाधिकारी मुकेश खटीक ने बताया कि अवैध कच्ची शराब की धरपकड़ का अभियान के तहत डीएसपी कुंभलगढ़ नरपत सिंह के दिशा-निर्देशन में उनके नेतृत्व में लगातार दूसरे दिन एक टीम बनाई। आमेट के समीप आइडाणा ग्राम पंचायत के बांडा गांव में प्रेम सिंह पुत्र जय सिंह सोलंकी निवासी बांडा अपने खेत पर सत्तू पुत्र गणेश भील निवासी काबरा मंगरा के साथ भट्टी लगाकर गुड़, महुए की शराब बना रहे थे।टीम के पहुंचने पर मौके से दोनों ने भागने का प्रयास किया, जिसमें पुलिस टीम ने सत्तू भील को पकड़ लिया, जबकि प्रेम सिंह भाग गया। पुलिस ने मौके से 5 लीटर शराब जब्त की अाैर 1500 लीटर वाश, 25 मटके, दो प्लास्टिक के केन में भरी महुए की वाश नष्ट कर आरोपी सत्तू को आमेट थाने लेकर आए। टीम में एसआई निसार खान, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार अंबालाल, कांस्टेबल कुलदीप, गोविंद, संजय, जयनारायण शामिल थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 समीचा में तेंदुए का आतंक, 10 दिन में तीन मवेशियों को मार डाला By Published On :: Fri, 01 May 2020 23:30:00 GMT कुंभलगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत समीचा में विगत दस दिनाें से तेंदुए का आतंक है, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैली हुई है। विगत दस दिनाें में तेंदुआ आबादी इलाके में घुसकर मवेशियाें काे मार रहा है। गुरुवार रात 2 बजे तेंदुआ आबादी क्षेत्र में समीचा के कालकी माेवड़ी में केसर सिंह पुत्र पृथ्वी सिंह के बाडे़ में घुसा और एक बछड़ी काे मार डाला। जिस बाड़े में तेंदुआ आया उससे सटी आबादी बस्ती है। ग्रामीणाें ने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की है। गौरतलब है कि गत सप्ताह ही तेंदुआ उपला भीलवाड़ा में ही तेजाराम भील के बाड़े से एक बकरी, किशन सिंह के बाड़े से एक बकरी का शिकार कर चुका है। इसके साथ ही कन्नाराम के बाडे़ में जब तेंदुआ घुसा ताे जाग हाेने पर तेंदुआ भाग गया था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 गुजरात, महाराष्ट्र और एमपी से 1000 से ज्यादा प्रवासी पहुंचे राजसमंद, बाॅर्डर और आरके अस्पताल में में जांच के लगी लंबी कतार By Published On :: Sat, 02 May 2020 23:30:00 GMT गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश सहित बाहरी राज्याें में फंसे 1000 से ज्यादा प्रवासी शुक्रवार रात से शनिवार दाेपहर तक जिले में पहुंचे। बॉर्डर पर फंसे इन प्रवासियाें काे बसाें से राजसमंद लाया गया। जिले के नेगड़िया बॉर्डर पर बसाें से उतारकर एक-एक प्रवासी की स्वास्थ्य जांच कर सभी काे आरके अस्पताल, नाथद्वारा राजकीय अस्पताल में भेजा जाता रहा। यहां दाेबारा इनकी स्वास्थ्य जांच कर सभी प्रवासियाें काे अपने-अपने क्षेत्र में क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती किया जा रहा है। यह क्रम दिनभर चला। इसमें चिकित्सा विभाग, प्रशासन सहित पुलिस का भी सहयाेग रहा। प्राथमिक जांच में अब तक इन प्रवासियाें में काेइर् भी काेराेना संक्रमित नहीं पाया है।नेगड़िया टाेल नाके सहित आरके अस्पताल, नाथद्वारा अस्पताल में इनकी स्वास्थ्य जांच के लिए कतार रही। इनमें राजसमंद पंचायत समिति और शहरी क्षेत्र में 300 प्रवासी गुजरात, महाराष्ट्र और एमपी से आए हैं। आमेट क्षेत्र में 310 प्रवासियाें काे क्वारेंटाइन सेंटर पर लाया गया।शहर और राजसमंद पंचायत समिति की 33 पंचायताें में 300 से ज्यादा प्रवासी आचुके हैं। इनमें शहरी क्षेत्र के जवाहर नवाेदय केंद्र और पंचायत स्तर के क्वारेंटाइन सेंटर पर भर्ती कराया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today More than 1000 migrants arrived from Gujarat, Maharashtra and MP, long queues of check in border and RK hospital Full Article
1 जिले के पहले कोरोना पॉजिटिव युवक की रिपोर्ट निगेटिव, आइसोलेशन से दूसरे वार्ड में किया शिफ्ट, 61 सैंपल जांच के लिए भेजे By Published On :: Sat, 02 May 2020 23:30:00 GMT जिले के पहले कोरोना पॉजिटिव युवक की रिपोर्ट शनिवार को निगेटिव आई है। यह युवक मुम्बई से आकर खमनोर ब्लॉक के करोली गांव के उच्च माध्यमिक स्कूल में बने क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहा था। 25 अप्रेल को इस युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। युवक आरएनटी मेडिकल कॉलेज, उदयपुर के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती था। उसकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया है। इधर, आरके अस्पताल में शनिवार को23 नए संदिग्ध मरीज भर्ती किए गए : सीएमएचओ डॉ जेपी बुनकर ने बताया कि आरएनटी मेडिकल कॉलेज में युवक को कोरोना आइसोलेशन वार्ड से दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। युवक को अभी कुछ दिन और निगरानी में रखा जाएगा। जिले में अब तक 935 सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से 2 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली तथा 831 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं 102 सैम्पल की रिपोर्ट आनी शेष है। जिले में शनिवार को 61 सैम्पल लिए गए, जिसमें से 35 आरके अस्पताल के और 26 नाथद्वारा सामान्य अस्पताल से लिए गए। आरके में 63 तथा नाथद्वारा अस्पताल में 44 मरीज भर्ती हैं। जिले में होम क्वारेंटाइन में अभी 237 व्यक्ति हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 मजदूरों को राज्य में आने की छूट के बाद पहले दिन जिले में आए 1 हजार 3 लोग, जांच के बाद सभी को भेजा क्वारैंटाइन सेंटर By Published On :: Sat, 02 May 2020 23:30:00 GMT शनिवार को पहले दिन जिले में 1 हजार 3 लोग आए। अनंता अस्पताल के आगे प्रशासन ने चेक पोस्ट बनाया है। शुक्रवार रात 8 से शनिवार दोपहर 2 बजे तक निजी वाहनों, सहित बस, ट्रक में यह बार्डर पर पहुंचे। यहां चिकित्सा कर्मियों ने उनकी स्क्रीनिंग की। पुलिस कर्मियों के साथ मिल कर सभी के नाम, पते, मोबाइल नंबर लिखे। आमेट के 239, कुंभलगढ़ के 51, चारभुजा के 34, देलवाड़ा के 14, खमनोर के 16,नाथद्वारा के 51, देवगढ़ के 308, भीम के 90, राजसमंद के 150, कुंवारिया के 19, रेलमगरा के 31 लोग जिले की सीमा पर पहुंचे। सभी को अपने गांव शहर में बनाए गए क्वारेंटीन सेंटर में आगामी 14 दिनों के लिए रहना होगा।उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना वायरस को ले कर गत 40 दिनों से लाॅकडाउन चल रहा है। लाॅकडाउन में कई प्रवासी मजदूर अन्य राज्यों में फंस गए है। शुक्रवार को दोपहर को रतनपुर बार्डर से लोगों को भेजा गया, रात करीब 8 बजे से लोगो का जिले की बाॅर्डर पर पहुंचा शुरू हुआ जो रात भर जारी रहा। रात को पुलिस और चिकित्सा विभाग की टीम ने लोगो की जांच और रिकार्ड संधारण कर उन्हें जिले में जाने दिया गया। अन्य जिले में जाने वाले वाहनों को बार्डर से सीधे जाने दिया गया। करीब 25 हजार से अधिक प्रवासियों के जिले में आने की संभावना जताई जा रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 राजसमंद में रेड जोन एरिया से प्रवासियों का आना जारी, आरके में 12 नए संदिग्ध भर्ती किए गए By Published On :: Sun, 03 May 2020 23:30:00 GMT जिले में रेड जोन एरिया से लोगों की आवाजाही लगातार बनी हुई है। ऐसे में जिला अभी ऑरेंज जोन में है, जबकि प्रशासन ने रेड जोन एरिया से प्रवासियों को नहीं आने देने के लिए पाबंद कर रखा था। इसके बावजूद लगातार मुम्बई, दिल्ली और जयपुर रेड जोन एरिया से आने वाले प्रवासियों की जिले में संख्या बढ़ रही है। आरके अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रविवार को 12 नए संदिग्ध आने के साथ ही 24 संदिग्ध मरीज भर्ती हैं। इनमें से 8 संदिग्धों के सैम्पल उदयपुर भेजे गए। वहीं नाथद्वारा अस्पताल में 29 संदिग्ध भर्ती हैं। इसमें एक संदिग्ध रविवार को भर्ती हुआ है। वहां से कोई सैंपल उदयपुर नहीं भेजा गया।रविवार को मुम्बई से आया पाली निवासी युवक (20), रेड जोन एरिया दिल्ली से आया भीम निवासी युवक (20), देवगढ़ पिपली नगर निवासी दो भाई, पत्नी, बच्ची- पति (30), पत्नी (24), बच्ची (2), भाई (28) सूरत से आए, एक युवक पिपली नगर निवासी भी सूरत से आया, भीलवाड़ा जिले के गंगापुर निवासी युवक (20) रविवार को सूरत से आया, चार युवक अलग-अलग जगहों से भीम आए, इसें दो युवक (30), (33) रविवार को सूरत से आए, एक युवक (19) रेड जोन एरिया जयपुर से रविवार को आया और एक युवक (23) को सर्दी जुकाम की शिकायत पर आरके अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया। शनिवार को 35 सैम्पल भेजे गए थे, सभी निगेटिव आए हैं।जिले में अब तक 943 सैंपल लिए : जिलें में कोरोना रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग ने अब तक कुल 943 सैम्पल लिए हैं। इनमें से कुल 893 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। दो युवक कोरोना पॉजिटिव आए थे। इनमें से एक की रिपोर्ट वापस निगेटिव आई है। वहीं 48 संदिग्धों की रिपोर्ट आना शेष है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 दूसरे राज्यों से प्रवासियों का आना जारी, अब तक 1426 पहुंचे राजसमंद By Published On :: Sun, 03 May 2020 23:30:00 GMT एक राज्य से दूसरे राज्य में आने-जाने की अनुमति देने के बाद रविवार को जिले में 1426 लोग आए। शुक्रवार रात 8 बजे से रविवार दोपहर 2 बजे तक 40 घंटे में जिले में कुल 2429 प्रवासी आए हैं। बाॅर्डर पर आने वाले प्रवासियों की 24 घंटे जांच की व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्यकर्मी लगातार ड्यूटी दे रहे हैं। बाॅर्डर पर प्रशासन की तरफ से सुविधा उपलब्ध नहीं होने पर डाॅक्टर और मेडिकल स्टाफ कार और टेंट में ही सो कर ड्यूटी दे रहे हैं।जिले की उदयपुर से लगने वाली सीमा पर बने प्रशासन के चेक पोस्ट पर लोगों का आना लगातार जारी है। यहां तैनात चिकित्सा कर्मियों ने लोगों की स्क्रीनिंग की। पुलिसकर्मियों के साथ मिल कर सभी के नाम, पते, मोबाइल नंबर लिए गए। राजसमंद जिले के निवासियों को ही रोक कर उनकी जांच की जा रही है। अन्य जिले के निवासियों को आगे जाने दिया गया। बॉर्डर पर आने वाले प्रत्येक प्रवासी का रिकार्ड संधारण किया जा रहा है। शनिवार दोपहर 2 बजे से रविवार दोपहर 2 बजे तक बॉर्डर पर 1426 प्रवासी आए। प्रवासी रोडवेज बस, ट्रक, मोटरसाइकिल सहित अन्य साधनों से आ रहे हैं।किस जगह के कितने प्रवासी आए : इनमें आमेट के 375, कुंभलगढ़ के 29, चारभुजा के 27, देलवाड़ा के 2, खमनोर के 37, नाथद्वारा के 54, देवगढ़ के 382, भीम के 184, राजसमंद के 230, कुंवारिया के 34 और रेलमगरा के 72 लोग सहित कुल 1426 लोग जिले की सीमा पर पहंुचे, जिनकी मेडिकल टीम द्वारा जांच करने के बाद उन्हें जिले में प्रवेश की स्वीकृति दी गई। सभी को अपने गांव, शहर में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में 14 दिनों के लिए रहना होगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 केलवा में दाे युवक पाॅजिटिव, 3 दिन पहले मुंबई से ट्रक में आए थे, परिजन और संपर्क में आने वाले 18 लाेग आइसोलेशन में भर्ती By Published On :: Mon, 04 May 2020 23:30:00 GMT कस्बे में धाेलीबावड़ी क्षेत्र के दो युवकों की काेराेना पॉजिटिव रिपाेर्ट आई है। धाेली बावड़ी क्षेत्र सहित 3 किमी दायरे में कर्फ्यू लगा दिया है। बाजार बंद रहे। कस्बे काे जाेड़ने वाले रास्ताें काे सील कर दिया है। दोनों युवक मुंबई में कपड़े की दुकान पर काम करते हैं। जहां से दोनों ट्रक में बैठ कर 1 मई को उदयपुर उतरे थे। इनमें से 20 साल का एक युवक ट्रक में बैठ कर सीधे ही केलवा उतरकर अस्पताल पहुंचा था। 19 साल के दूसरे युवक को लेने के लिए उसके पिता और पड़ाेसी दो मोटरसाइकिल लेकर देलवाड़ा के पास नेगड़िया टोल नाका पहुंचे थे।जहां पर एक मोटरसाइकिल तो मुंबई से आए युवक को दे दी और पिता तथा पड़ाेसी युवक दूसरी मोटरसाइकिल पर वापस केलवा आए थे। हालांकि दाेनाें युवकाें ने सावधानी बरती और घर नहीं जाकर सीधे केलवा सीएचसी पहुंचे थे। जहां पर दोनों युवकों की डाॅ. सुरेन्द्र सिंह निठारवाल ने जांच की और लक्षण दिखने के बाद इन्हें 104 एंबुलेंस से आरके अस्पताल भेजा था।आरके अस्पताल से दाेनाें के स्वाब लेकर जांच के लिए उदयपुर के आरएनटी मेडिकल काॅलेज भेजे गए थे। जिले में अब संक्रमित चार केस हाे गए हैं। देलवाड़ा पंचायत समित के कराेली और नेगड़िया में एक-एक पाॅजिटिव आए थे। युवकाें की रिपाेर्ट सुबह पाॅजिटिव आने पर राजसमंद एसडीएम सुशील कुमार सहित जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग का लवाजमा केलवा में पहुंचा। सभी घरों के बाहर सेनेटाइजर का छिड़काव कराया गया। दाेनाें 15 मार्च काे ही केलवा से मुंबई गए थे। इसके बाद 22 मार्च से लॉकडाउन शुरू हाेने से मुंबई में फंसे हुए थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today two youth positive in Kelwa, 3 days ago came in truck from Mumbai, family and coming in contact with 18 people isolation Full Article
1 8 साल से उपयोग कर रहा था बिना सत्यापित कांटा, उपभोक्ताओं को 10 से 20 किलो तक कम दिया गेहूं By Published On :: Mon, 04 May 2020 23:30:00 GMT क्षेत्र की शिशवी ग्राम पंचायत में राशन डीलर के इलेक्ट्रिक कांटे में गड़बड़ी कर कम राशन देने पर सोमवार को प्रवर्तक निरीक्षक और विधिक बाट-माप अधिकारी दुकान पर पहुंचे और उपभोक्ताओं के राशन के कट्टे निकलवा कर उनका वजन किया, जिनमें 10 से 20 किलो गेहूं कम निकला। डीलर जिस कांटे का 8 साल से उपयोग कर रहा था वह विभाग से सत्यापित नहीं था। इस पर राशन डीलर के खिलाफ मामला दर्ज कर लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई की गई।उल्लेखनीय है कि रविवार को राशन डीलर ने मई महीने का राशन दिया था। उपभोक्ताओं ने राशन डीलर प्रताप सिंह पर इलेक्ट्रिक कांटे में गड़बड़ी कर गेहूं और दाल कम देने का आरोप लगाया था। भास्कर में खबर प्रकाशित होने के बाद सोमवार को शिकायत की जांच को लेकर प्रवर्तक निरीक्षक लोकेश जोशी, विधिक बाट माप अधिकारी रामा अवतार पुनिया मौके पर पहुंचे और राशन डीलर की दुकान का ताला खुलवाया गया।उपभोक्ताओं ने डीलर के व्यवहार को लेकर जताया असंतोष : मौके पर उपभोक्ताओं के बयान लिए। दुकान में पड़े उपभोक्ताओं के राशन के कट्टों को बाहर निकलवाकर वजन करवाया, जिसमें उपभोक्ता शंकरलाल गायरी को 30 किलो गेहूं मिलना था, उसके कट्टे में 25 किलो ही था। किशन गमेती को 80 किलो मिलना था और 60 किलो ही मिला। करीब सभी उपभोक्ताओं को 10 से 20 किलो गेहूं और 300 ग्राम दाल कम दी गई। प्रवर्तक निरीक्षक ने राशन डीलर से मौके पर उपस्थित उपभोक्ताओं को पूरा राशन दिलवाया। उपभोक्ताओं ने राशन डीलर के व्यवहार को लेकर असंतोष जताया। विधिक बाट माप अधिकारी ने राशन डीलर के कांटे की जांच की, जिसमें पता चला कि राशन डीलर पिछले 8 साल से बिना सत्यापित करवाए कांटे का उपयोग कर रहा था। विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 का उल्लंघन करने पर मौके से कांटा जब्त किया। राशन डीलर के काटे में गड़बड़ी कर कम राशन देने पर डीलर के खिलाफ विभागीय प्रकरण दर्ज कर, लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई की गई।जांच में शिकायत सही पाई गई^जांच में शिकायत सही पाई गई है तथा संबंधित उचित मूल्य दुकानदार के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई प्रस्तावित है। कोरोना महामारी के संकट में कुछ राशन डीलरों द्वारा राशन वितरण में जो इस प्रकार की अनियमितता की जा रही है, वह मानवता को शर्मसार करने वाली है। उचित मूल्य दुकानदारों की राशन वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितताओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।-लोकेश जोशी, प्रवर्तक निरीक्षक, नाथद्धारा Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Been using for 8 years without verified fork, gave consumers less than 10 to 20 kg of wheat Full Article
1 देवगढ़ में सुबह 7 से 12 बजे तक खुलेंगी दुकानें By Published On :: Mon, 04 May 2020 23:30:00 GMT एसडीएम ने नगर में दुकानदारों को राहत दी है। एसडीएम शक्ति सिंह भाटी ने व्यापारियों के साथ बैठक की। बीज उर्वरक, कीटनाशक, कृषि उपकरण, पशु आहार, फल व सब्जी की दुकानें, मोबाइल रिचार्ज की दुकानें, सीमेंट, निर्माण सामग्री की दुकानें, इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक की दुकानें, स्टेशनरी की दुकानें प्रतिदिन सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक खुली रहेंगी। पूर्व की भांति होम डिलीवरी नियमित जारी रहेगी। होम डिलीवरी में समय की कोई पाबंदी नहीं होगी। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खुली रहेगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 उदयपुर: 15वां कोरोना पॉजिटिव मिला, एक और मरीज बढ़ते ही रेड जोन में होगा By Published On :: Mon, 04 May 2020 23:30:00 GMT सोमवार को सवीना के शिल्पनगर निवासी किराना व्यापारी का 20 वर्षीय चचेरा भाई भी कोरोना पॉजिटिव निकला है। जो किराना व्यापारी के सवीना स्थित घर आने की वजह से संक्रमित हो गया। इसके साथ ही उदयपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 15 हो गई है। एक केस और मिलते ही उदयपुर 16 केसेज के साथ ऑरेंज से रेड जोन में बदल जाएगा। उदयपुर के रेड जोन में जाने के बाद भी दी हुई रियायतों को वापस नहीं लिया जाएगा, क्योंकि जिला मजिस्ट्रेट आनंदी ने उदयपुर को रेड जोन के बेहद करीब देखते हुए ना सैलून एवं स्पा खोलने की इजाजत दी, ना ही मॉल्स, अादि। अगर आगामी 14 दिन तक कोई केस नहीं मिला तो ही उदयपुर में भी सैलून एवं स्पा सहित अन्य दुकानें खाेलने की छूट दी जाएगी। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि सवीना में किराना व्यापारी परिवार के संपर्क में आने वालों सहित 199 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। राजसमंद के केलवा निवासी 19 साल के दो युवकों में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। संक्रमितों के संपर्क वालों के फिर नमूने लिएकोरोना संक्रमित न्यू भूपालपुरा की नर्स, गारियावास की महिला और देवारी के आरएसी जवान के क्लॉज कॉन्टैक्ट में वाले 24 लोगों के दूसरी बार फिर सैंपल लिए गए हैं जिनकी जांच रिपोर्ट का इंतजार है। कृषि उपज मंडी में मंगलवार दोपहर 3 बजे रैंडम सैंपलिंग की जाएगी। शहर के फल-सब्जी-किराना-दूध आदि विक्रेताओं की रैंडम सैंपलिंग की जाएगी। सीएमएचओ डॉ. खराड़ी ने स्पष्ट किया कि ब्रह्मपोल और चांदपोल में पॉजिटिव पाए जाने की अफवाह फैला दी गई, जिससे लोग परेशान हुए। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं दें। सत्यता के लिए सीएमएचओ कंट्रोल रूम नंबर 6367304312 पर संपर्क कर सकते हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 160 चालान बनाकर 16 हजार जुर्माना वसूला, 14 वाहन जब्त By Published On :: Tue, 05 May 2020 23:39:00 GMT कोरोना वायरस के चलते सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने और बिना मास्क के घूमने वालों पर मंगलवार को कार्रवाई कर 14 वाहन जब्त कर 160 चालान बनाकर 16 हजार रुपए का जुर्माना वसूला। चारभुजा में बिना मास्क घूमते 30 लोगों पर कार्रवाई की गई।एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि जिलेभर में लॉकडाउन की पालना करवाने और सोशल डिस्टेंसिंग रखने के लिए कार्रवाई की गई। विगत 2 दिनों में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करते हुए बिना मास्क और बिना वजह इधर-उधर घूमते रहे। ऐसे सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए, जिस पर पुलिस ने 160 चालान बनाकर 16000 का जुर्माना वसूल किया, वहीं बिना वजह घूमने वाले लोगों के 14 वाहन जब्त किए। चारभुजा थाना अधिकारी योगेंद्र व्यास ने लॉकडाउन की पालना नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 30 लोगों पर कार्रवाई की गई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 10वीं तक के विद्यार्थियों का स्क्रीन टाइम दाे घंटे से बढ़कर तीन गुना हुआ, मानसिक स्वास्थ्य को हो सकता है खतरा By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT प्रदेश के 10वीं कक्षा के करीब 10 लाख विद्यार्थियों की अगले साल के बोर्ड एग्जाम की तैयारी ऑनलाइन क्लासेस पर निर्भर हो गई है। अब तक इलेक्ट्रॉनिक गैजेट से दूरी बनाने वाले छात्रों का अधिकांश समय अब इन गैजेट पर ही बीत रहा है। कोरोना लॉकडान के चलते ग्रीष्मकाल में तो प्रोविजनल कक्षाएं हुई नहीं। अब सारे सरकारी स्कूल सितंबर तक खुलने के आसार हैं। देर तक ऑनलाइन स्टडी का असर छात्रों के शारीरिक और मानसिक विकास पर पड़ता है।प्रदेश के स्कूल ऑनलाइन शिक्षा में इतने अभी दक्ष नहीं हैं। देश में बहुत कम प्रोफेशनल ही इसमें स्किल्ड हैं। कई स्टडीज के अनुसार 10वीं तक के विद्यार्थियों का स्क्रीन टाइम अधिकतम 2 घंटे होना चाहिए यह इस समय 3 गुना हो चुका है। अधिक समय तक वर्चुअल वर्ल्ड से अधिक जुड़े रहने से बच्चों ऑटिज्म की शिकायत भी हो सकती है। नॉलेज और आईक्यू स्तर पर भी प्रभाव पड़ता है। प्रदेश में इस साल ऑनलाइन का यह पहला प्रयोग है। इसलिए नवाचार होते रहेंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 रिटेलर सब्जी वाले को प्रति 100 रुपए पर देने होंगे 2 रुपए, किसान से लेने के बाद मंडी में ही सब्जी 10 प्रतिशत तक हो रही मंहगी By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT राज्यसरकार ने बुधवार से होलसेल सब्जी विक्रेताओं पर 2 प्रतिशत कृषक कल्याण टैक्स (केकेटी) लगा दिया है। होलसेल सब्जी विक्रेता अपने ग्राहक रिटेलर सब्जी वाले से 2 प्रतिशत लेगा। इससे किसान से लेने के बाद मंडी में ही सब्जी 10 प्रतिशत मंहगी हो जा रही है। रिटेलर सब्जी की खराबी, ट्रांसपोर्ट और अपना मुनाफा निकाल कर मंडी से 25 से 30 प्रतिशत तक मंहगी सब्जी बेच रहे हैं। कुछ सब्जी वाले अपना मुनाफा ही 50 प्रतिशत तक रख कर लोगों को लूट रहे हैं।राज्य सरकार ने राजस्थान कृषि उपज मंडी अधिनियम 1961 (1961 के अधिनियम संख्या 38) की धारा 17- क के तहत मंडी में लाई गई कृषि उपज पर मंडी समितियों को 2 प्रतिशत टैक्स लेने के निर्देश दिए हैं। होलसेल विक्रेता अब रिटेलर सब्जी वाले से प्रति 100 रुपए पर 2 रुपए अतिरिक्त चार्ज करेंगे। इससे मंडी में ही सब्जी अब 10 प्रतिशत मंहगी हो जाएगी। अब तक रिटेलर सब्जी वाले मंडी में होलसेल विक्रेता को प्रति 100 रुपए पर 8 प्रतिशत दामी दे रहे थे। अब 2 प्रतिशत टैक्स लगने से किसान से लेते ही सब्जी 10 प्रतिशत मंहगी हो जा रही है। लोगो के पास आने तक सब्जी 25 से 50 प्रतिशत तक मंहगी हो रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Retailer vegetable will have to pay 2 rupees per 100 rupees, after taking it from the farmer, the vegetable will be 10 percent more expensive in the market. Full Article
1 नेशनल हाईवे 8 पर देलवाड़ा के जिला बाॅर्डर से 6 दिन में 7 हजार 441 प्रवासी राजसमंद आए By Published On :: Wed, 06 May 2020 23:30:00 GMT नेशनल हाईवे 8 पर उदयपुर जिला बाॅर्डर से 6 दिन में 7 हजार 441 प्रवासी राजसमंद आए हैं। जिले में प्रवासियों की आवक लगातार जारी है। निजी वाहनों और सरकारी वाहनों से लोग राजसमंद बाॅर्डर पर आ रहे हैं। बुधवार दोपहर 2 बजे तक पिछले 24 घंटे में 1 हजार 499 लोगों का राजसमंद में प्रवेश हुआ। लोगों की जांच सीमा पर डॉक्टर कर रहे हैं। राजसमंद में 171, कुंवारिया में 22, रेलमगरा में 52, आमेट में 276, कुंभलगढ़ में 56, चारभुजा में 157, भीम में 341, देवगढ़ में 277, नाथद्वारा में 61, देलवाड़ा में 28, खमनोर में 58 प्रवासी लोगाें का आना हुआ है। 1 से 6 मई दाेपहर 2 बजे तक जिले में 7 हजार 441 प्रवासी मजदूर आचुके हैं। बाॅर्डर पर 24 घंटे डॉक्टर, पुलिसकर्मी प्रत्येक प्रवासी की पूरी हिस्ट्री लिख रहे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 सांवलियाजी में कर्फ्यू, बानसेन में दुकान खाेली ताे 11 हजार रु. जुर्माना By Published On :: Thu, 07 May 2020 01:43:00 GMT निंबाहेड़ा में काेराेना संक्रमण फैलने और मंगलवार रात भदेसर के बरखेड़ा गांव में सूरत से आए युवक के पाॅजिटिव मिलने से क्षेत्रवासियों में भय है। रात में ही कस्बावासियों व व्यापारियों ने संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए सात दिन के लिए जनता कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया। बुधवार को बाजार बंद रहा। बंद के दौरान व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए बुधवार को पंचायत कार्यालय में सरपंच प्रतिनिधि फारुख मोहम्मद एवं ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र जैन की मौजूदगी में बैठक हुई। वार्डपंच पवन तिवारी ने बताया कि पंचायत एवं व्यापारियों ने निर्णय लिया कि सभी दुकानें बंद रहेगी। मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे। डेयरी संचालक सुबह 7 से 9 बजे तक दो घंटे घर-घर दूध की सप्लाई कर सकेंगे। सुबह 7 से 11 बजे तक दुकानदार को फोन कर जरूरी किराणा सामग्री घर पर मंगवा सकेंगे। कस्बे को सील रखने की व्यवस्था पर चर्चा की।सभी प्रमुख मार्गों पर बनाए बैरियर पर वार्डपंच एवं कस्बावासी नजर रखेंगे। बाहर से कस्बे में आने वाले लोगों को जांच के बाद यशोदा विहार धर्मशाला में बने आइसोलेशन सेंटर में क्वांरटीन किया जाएगा।बैठक में उप सरपंच प्रतिनिधि अभिषेक जैन, वार्डपंच उमेश शास्त्री, दशरथ खटीक, कालू लाल रेगर, कस्बावासी व व्यापारी मौजूद रहे।भादसोड़ा-बानसेन में व्यापारियों, ग्रामीणों, सरपंच कन्हैयालाल वैष्णव आदि ने जनता कर्फ्यू को 10 मई तक बढ़ा दिया है। मेडिकल के अलावा सभी दुकानें बंद रहेगी। चाेरी-छुपे दुकान खाेलने वालाें पर 11 हजार रुपए जुर्माना लगाया जाएगा। शराब की दुकानें बंद रहेगी। किसी के गमी होने पर सरपंच द्वारा सूचना पर व्यवस्था की जाएगी। कस्बे में बाहरी लाेगाें का प्रवेश नहीं हाेगा। सभी रास्तों काे बंद कर दिया। गुरुवार से भादसोड़ा में 3 दिन का जनता कर्फ्यू रहेगा। भदेसर, नाहरगढ़ मे भी जनता कर्फ्यू लगाया गया।राजगढ़ पंचायत के सभी गांवाें में कल से जनता कर्फ्यू रहेगाराजगढ़ पंचायत के गांवों में तीन दिन का जनता कर्फ्यू 8 मई से रहेगा। गांवों काे सेनेटाइज किया गया। राजगढ़ के सिंघाड़ी श्याम मंदिर पर सरपंच मांगीलाल धाकड़ की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया कि राजगढ़ पंचायत के सभी गांवों में 8 से 10 मई तीन दिन का जनता कर्फ्यू रहेगा। राजगढ़, डेकलीखेड़ा आदि गांवों में सरपंच मांगीलाल धाकड़ के निर्देश पर छिड़काव किया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Curfew in Sanwaliyaji, shop in Bansen Kheli for 11 thousand rupees. Penalty Full Article
1 16 साल के किशोर समेत 16 नए पॉजिटिव मिले, कई लोग रिपीट टेस्ट में संक्रमित पाए गए, कुल संक्रमितों की संख्या 116 हुईं By Published On :: Thu, 07 May 2020 07:04:10 GMT शहर मेंगुरुवार को 16 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इसके बाद शहर में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 116 पर पहुंच गया। 16 नए पॉजीटिव केस में अधिकतरनया बाजार क्षेत्र के हैं। सलावटी गली के 7 हैं। इनमें दो भाई सहित कुछ एक ही परिवार के भी हैं। नया बाजार के 45 वर्षीय पिता और16 वर्षीय पुत्र है। इंद्रा कालोनी के दो लोग हैं।70 वर्षीय एक बुजुर्ग माहेश्वरी मोहल्ला से है। इस रिपोर्ट में पॉजीटिव आए कई लोग रिपीट सैंपल वाले हैं।9 संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आई11 दिन में पहली बार बुधवार की शुरुआत सुखद खबर से हुई थी। पहले के 9 संक्रमितों की पहली रिपोर्ट निगेटिव आई। इसमें मृतक सर्राफा व्यापारी की पत्नी और 68 वर्षीय बुजुर्ग भी शामिल हैं।उदयपुर में उपचाररत जिन 9 लोगों की पहली रिपिट सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई, वे सब हॉट स्पॉटलखारा गली-नया बजार-माहेश्वरी मोहल्ला के हैं।भीलवाड़ा की तरह रूथलेस कंटेनमेंट करेंनिंबाहेड़ा के हालात को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने दो दिन पहले अफसरों की वीसी में कहा कि जिस तरह भीलवाड़ा में रूथलेस कंटेनमेंट से संक्रमण का फैलाव रोकने में सफलता मिली है, उसी माॅडल को निंबाहेड़ा में अपनाया जाएं। पूरी प्लानिंग से कंटेनमेंट पर फोकस करें। सैंपल कलेक्शन बढ़ने के साथ परिणाम में भी देरी नहीं हो,इसलिए सैंपल उदयपुर की जगह भीलवाड़ा भेजे जाएं। सीएम ने यह भी कहा था कि जांच परिणाम आते ही पाॅजिटिव औरउसके संपर्क में आए लोगों को क्वारैंटाइन करें। सीएम के निर्देश के बाद निंबाहेड़ा में संक्रमितों के परिवार को भी संस्थागत क्वारंटाइन किया जाने लगा। एक्सपर्ट टीमें बढ़ाने के साथ सैंपल जांच भीलवाड़ा में होने के आदेश भी हुए।अब भीलवाड़ा भेजे जा रहे सैंपलजिले के लिए बुधवार शाम एक अच्छी सूचना भीलवाड़ा से भी आई। वहां पहली बार जांच के लिए भेजे गए कोविड-19 के सभी 18 सैंंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई। जिला अस्पताल में मंगलवार को 18 सैंपल लिए गए थे। सरकार की नई व्यवस्था के तहत ये सैंपल भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज को भेजे गए। जहां से बुधवार शाम जारी रिपोर्ट में ये सब निगेटिव निकले। इस तरह भीलवाड़ा से जांच की शुभ शुरुआत हुई।सूरत से आते ही खेत में छुपा, जांच में संक्रमित निकला एक दिन में संपर्क में आए 50 लोगों के भी सैंपल लिएनिंबाहेड़ा नगर कोरोना हॉट स्पॉट से मुक्त ही नहीं हुआ कि भदेसर तहसील के छोटे से गांव में आए पॉजीटिव केस ने ग्रामीण क्षेत्र में भी खलबली मचा दी। बरखेड़ा निवासी 40 वर्षीय यह व्यक्ति 3 मई को भतीजे सहित दो लोगों के साथ गांव में पहुंचा था। फिर खेत में छुप गया। ग्रामीणों को पता चलने पर अस्पताल पहुंचा। मंगलवार रात जांच में संक्रमित निकलने के बाद उसे उदयपुर रैफर कर दिया गया। इधर, चिकित्सा विभाग ने प्राकटय स्थल सांवलियाजी में कैंप लगाकर इनके संपर्क में आए तीन-चार गांवों के 50 लोगों को क्वारैंटाइन कर सैंपलिंग शुरू की। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today चितौगढ़ के निम्बाहेड़ा में मेडिकल कैंप लगाकर लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही। Full Article
1 कलेक्टर कोष में दिए एक लाख 11151 रुपए By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT मोलेला की दोजमा की भागल के किशनलाल पुत्र रामलाल सुथार ने राजसमंद कोरोना रिलीफ फंड में गुरुवार को एक लाख ग्यारह हजार एक सौ इक्यावन रुपए की सहायता राशि दी। भामाशाह ने कलेक्टर अरविंद पोसवाल को इस राशि का चेक सौंपा। इस दौरान लक्ष्मीलाल, उदयलाल, शंकरलाल सुथार मौजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 राज्यावास में रबी की समर्थित मूल्य की खरीद पहले सप्ताह में 617 क्विंटल By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT राज्यावास ग्राम पंचायत में चल रही सरकार की तरफ से एक मई से सात मई तक राज्यावास, भाटोली, व पीपली आर्चायन के किसानों के गेंहू, सरसाे और चने की खरीद की गई। जिसमें गेहुं 297 क्विंटल, चना 315 क्विंटल, व सरसो 5 क्विंटल कुल 617 किवन्टल का तोल किया जा चुका है।सहकारी समिति के अध्यक्ष रोशन कुमावत ने बताया कि चना व सरसो की फसल के लिए पहले ई मित्र पर अाॅन लाइन कराना पडेगा तथा गेंहु के लिए पटवार भवन से ही टोकन मिलेगा। किसानों को साथ मे आधार कार्ड, गिरदावरी, बैंक पास बुक साथ में लाना आवश्यक है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 बीपीएल परिवार की बेटी के विवाह के लिए राज्य सरकार ने आर्थिक सहायता 20 से बढ़ाकर 31 हजार की By Published On :: Thu, 07 May 2020 23:30:00 GMT सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की तरफ से बीपीएल परिवार की बेटियों के विवाह के अवसर पर सहयोग के लिए “सहयोग एवं उपहार योजना” संचालित है। इसके तहत बीपीएल परिवार की बेटी के विवाह पर पहले जो 20 हजार रुपए मिलते थे वे अब बढ़ाकर 31 हजार रुपए कर दिए गए हैं। यह सहायता अधिकतम 2 बेटियों के विवाह पर दी जाती है।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक गिरिश भटनागर ने बताया कि राज्य सरकार ने आदेश जारी कर इस योजनांतर्गत अनुसूचित जाति, अनु. जनजाति एवं अल्पसंख्यक वर्ग के बीपीएल परिवारों की 18 वर्ष या इससे अधिक आयु की कन्या के विवाह पर देय सहायता राशि 20 हजार रुपए से बढ़ाकर 31 हजार रुपए कर दी है। कन्या के 10वीं उत्तीर्ण होने एवं स्नातक पास होने पर अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि क्रमशः 10 हजार रुपए एवं 20 हजार रुपए यथावत रखी गई है। इसी प्रकार योजना के तहत अनु.जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक वर्ग के बीपीएल परिवारों को छोड़कर शेष सभी वर्गों के बीपीएल परिवारों, अंत्योदय परिवार, आस्था कार्ड धारी परिवार, आर्थिक दृष्टि से कमजोर विधवा महिलाओं की 18 वर्ष या अधिक आयु की कन्या के विवाह पर पूर्व में देय 20 हजार रुपए के स्थान पर 21 हजार रुपए दिए जाएंगे। कन्या के दसवीं एवं स्नातक उत्तीर्ण होने पर प्रोत्साहन राशि क्रमशः 10 हजार एवं 20 हजार रुपए पृथक से देय होगी। उन्होंने बताया कि योजना के तहत 3 नई श्रेणियों को लाभ देने का निर्णय किया है। विशेष योग्यजन की पुत्रियाें, महिला खिलाड़ी के स्वयं के विवाह होने एवं पालनहार योजना की लाभार्थी कन्या जो 18 वर्ष या अधिक आयु की है, को भी विवाह पर 21 हजार रुपए की सहायता, दसवीं पास होने पर 10 हजार रुपए तथा स्नातक पास होने पर 20 हजार रुपए अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।योजनान्तर्गत आवेदन ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा। आवेदन विवाह दिनांक से छह माह तक किया जा सकेगा। विशेष योग्यजन आवेदकों के लिए 40 प्रतिशत या अधिक निशक्तता का प्रमाण पत्र होना आवश्यक होगा। महिला खिलाड़ी के लिए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक जीतने का प्रमाण पत्र आवश्यक होगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 जिले में अब तक मिले 9 पॉजीटिव में से 5 को किया गया डिस्चार्ज, 14 दिन रहना होगा होम क्वारैंटाइन By Published On :: Fri, 08 May 2020 13:06:37 GMT जिले में अब तक 9 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं,जिसमें से 5 को डिस्चार्ज कर दिया गया है।पांच पॉजीटिव मरीजों की तीसरी रिपोर्ट भी निगेटिवआने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया। फिलहालबॉर्डर खुलने के बाद गुजरात से आए चार अन्य प्रवासी कोरोना संक्रमित हैं,जिनका इलाज किया जा रहा है।डूंगरपुर जिला कलेक्टर कानाराम ने बताया कि कोरोनामुक्त हुएचार मरीज गांव पारड़ा सोलंकी और एक मरीज सीमलवाड़ा क्षेत्र का रहने वाला है। इनमें से चार लोग इंदौर औरएक गुजरात से आया था। इन सभी को 14 दिनोंतक होम क्वारेंटाइन रहने औरअन्य महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिएगएहैं। इस दौरान उनको घर के अन्य लोगों से भी सामाजिक दूरी बनाएरखने की सलाह दी गई। इसके साथ ही चिकित्सकों द्वारा इनकी मॉनिटरिंग भी की जा रही है।पूर्व से ही प्रशासन हो गया सजगयहां के अधिकतरलोगरोजगार के लिएअन्य राज्यों औरदेशों में रहते हैं। विशेषकर गुजरात,महाराष्ट्रऔर खाड़ी देशों में कार्यरत होने की स्थिति को देखते हुए पहले से ही प्रशासनसतर्कहो गया था।बॉर्डर पर चाक चौकबंद व्यवस्थाएंजिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने रैपिड एक्शन मोड पर कार्य करते हुए दूसरे राज्यों से जुड़ी तीन एवं अंतरजिला चार चैकपोस्ट स्थापित किए।इन चैकपोस्टों पर 22 मार्च से लेकर 3 अप्रैल तक 52 हजार 783 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई। बॉर्डर पर आएमाईग्रेंट के लिए राहत शिविर लगाएगए। इन शिविरों में सभी प्रकार की आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गईं।लॉकडाउन फेज-2 के बाद फिर से प्रवासी-श्रमिकों के आने के क्रम में अब तक कुल 81 हजार 679 लोग जिले की सीमा में प्रवेश कर चुके हैं। प्रशासन ने पूरी मुस्तैदी से बॉर्डर पर स्क्रीनिंग के लिए24 घंटे 50 चिकित्सकों एवं 200 चिकित्साकर्मियों की तीन पारियों में अलग-अलग दल एवं प्रभारी अधिकारियों को नियुक्ति किया गया है।ग्राम स्तर पर बनाई है निगरानी कमेटियांप्रशासन ने नवाचार करते हुए ग्राम स्तरों पर निगरानी कमेटियां बनाई हैं,जिसमें राजकीय कर्मचारियों के अलावा, नेहरू युवा केन्द्र सदस्य, स्वयं सहायता समूह के सदस्य, जनप्रतिनिधि एवं युवाओं को सम्मिलित किया गया है। इन कमेटियों के माध्यम से पहाड़ीरास्तों से गांवों में पहुंचने वाले लोगों पर भी प्रभावी मॉनिटरिंग की जा रही है,जिससे कुछ ऐसे लोग जो कच्चे रास्तों से सीधे घर पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं।गांव-गांव हो रहा है सैनिटाइजमहामारी के नियंत्रण के लिए नगर परिषदऔर नगरपालिका क्षेत्रों के साथ ही गांवों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है। प्रभावी मॉनिटरिंग एवं चिकित्सा सेवाओं के लिए कलस्टर प्रभारी औरहर ब्लॉक पर पांच चिकित्सकों को नियुक्त किया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today तस्वीर डूंगरपुर जिले की है। जहां गांवों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। Full Article
1 स्वच्छ केलवा हरित केलवा टीम ने 100 से ज्यादा परिंडे लगाए, 700 मास्क बांटे By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT स्वच्छ केलवा हरित केलवा स्वामी विवेकानंद युवा मंडल की तरफ से कस्बे में विभिन्न जागरूकता अभियान शुरू किए थे। पक्षियों के लिए 100 से ज्यादा परींडे लगाए हैं। लाेगाें ने दाना, पानी की व्यवस्था का संकल्प लिया। मास्क लगाओ अभियान के तहत 700 मास्क बांटे। आरोग्य सेतु एप अभियान के तहत 250 से ज्यादा लोगों के मोबाइल फोन में एप्लीकेशन डाउनलोड करवाया गया। एप्लीकेशन के उपयोग करने का तरीका समझाया गया। काेराेना में सहयाेग देने वाले कर्मवीरों का सम्मान किया है। लाेगाें में पेंटिंग के माध्यम से जन जागरूकता लाने के लिए ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई। केलवा बस स्टैंड पर सड़क पर पेंटिंग बनाकर जागरूकता का काम किया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 सड़क के लिए दी 15 लाख रुपए की स्वीकृति By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT समाजसेवी पूर्व सरपंच नाना लाल मीणा, बापुलाल जाट व घनश्याम गायरी की मांग पर प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा ने ग्रामीण क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए 15 लाख रुपए की स्वीकृति की घोषणा की है। उन्होंने विधायक रामलाल मीणा से अपील की कि भुवासीया से दमा खेड़ी तक नरेगा में सड़क कार्य करवाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने नीमाण कामलिया से नीमच प्रतापगढ़ रोड तक ग्रेवल मंजूर करवाई जाए। इस पर विधायक ने इस स्वीकृति की घोषणा की है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Approval of 15 lakh rupees for the road Full Article
1 स्क्रीनिंग से कोरोना को हराने में जुटे विभाग, 3 नई एएनएम की नियुक्ति, अब तक 102 नई एएनएम मिली, 29 जीएनएम भी By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT जिले में अब तक लिए गए 558 में से 536 कोरोना सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है, जो सभी निगेटिव ही रही है। सबसे बड़ी राहत ये है कि पिछले दिनों पीपलखूंट के पावटी पाडा से कोरोना मरीज की मौत हो गई और बंबोरी में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला था। यहां से लिए गए अब तक के सभी सैंपल भी निगेटिव आए हैं। जिले के चिकित्सा विभाग के लिए जहां 99 अलग-अलग जगहाें पर 99 नई एएनएम मिली, वहीं शुक्रवार को 3 और नई एएनएम को नियुक्त दी गई। ऐसे में जिले में अब 102 नई एएनएम मिल गई है, जबकि 29 जगहों पर नए जीएनएम को चिकित्सा विभाग ने गुरुवार को ही ड्यूटी ज्वाइन करवाई थी।सैंपल कम लेकिन, स्थिति सहीमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वीके जैन ने बताया कि जिले में सैंपल लेने की गति कम जरूर है, लेकिन संदिग्धों के सैंपल ही लिए जा रहे हैं। इसी के निर्देश है। जरूरत वाले स्थानों पर सैंपलिंग और स्क्रीनिंग की जा रही है। संदिग्ध स्क्रीनिंग में चिह्नित हो जाते हैं। जनसंख्या के हिसाब से सैंपल की गति सही है। चिकित्सा टीम द्वारा घर-घर सर्वे किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिले में शुक्रवार तक जिले में कुल 558 सैंपल लिए गए है। इनमें से 536 नेगेटिव रहे हैं। 18 सैंपल की रिपोर्ट पैंडिंग है। होम क्वारंटाइन 1547 और इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन 74 है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Departments involved in defeating Corona through screening, appointment of 3 new ANMs, 102 new ANMs so far, 29 GNMs Full Article
1 कोविड-19 शुद्धि के लिए कर रहे थे यज्ञ, पुलिस ने किया मामला दर्ज By Published On :: Fri, 08 May 2020 23:30:00 GMT छोटीसादड़ी के जीवनपुरा गांव में कोविड-19 शुद्धि के नाम पर मजमा बनाकर यज्ञ करने का फोटो साेशल वाटसएप ग्रुप पर वायरल होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद लोगों को गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह ने पुलिसकर्मियों को जीवनपुरा गांव मे जांच के लिए भेजा। जांच में सामने आया कि सुबह 8 से 9 बजे तक गांव के राहुल पुत्र रामलाल पाटीदार निवासी जीवनपुरा के नेतृत्व मे पुजारी राजू पुत्र नोनराम शर्मा निवासी जीवनपुरा द्वारा पंकज पुत्र रामनिवास पाटीदार, संदीप पुत्र रामलाल पाटीदार, मुरली पुत्र शांतिलाल पाटीदार, खुशवंत पुत्र भंवरलाल पाटीदार, विकास पुत्र पारस शर्मा निवासी जीवनपुरा व गांव के दो तीन अन्य लोगों की मौजूदगी मे गांव के सार्वजनिक स्थान पर काेराेना शुद्धि यज्ञ का आयोजन मजमा बनाकर बिना मास्क पहने तथा कोरोना संक्रमण को अनदेखा करते हुए और अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करते हुए लोक जीवन को संकट उत्पन्न करने का गंभीर अपराध किया गया। इस पर थाने पर इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 दो महीने की बेटी के साथ खेलते दिखीं शिल्पा शेट्टी, बताया कि '15' नंबर उनके लिए क्यों लकी बन गया By Published On :: Wed, 15 Apr 2020 09:20:26 GMT एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे अपनी बेटी 'समिशा' को खिलाती हुई दिखीं। इस वीडियो के जरिए उन्होंने बताया कि 15 नंबर उनके लिए कितना लकी साबित हो रहा है। उन्होंने बताया कि इसी तारीख को उनकी बेटी हुई थी और इसी तारीख को सोशल मीडिया ऐप 'टिकटॉक' पर उनके 15 मिलियन फॉलोअर्स भी हो गए। इसके लिए उन्होंने लोगों को धन्यवाद भी दिया।शिल्पा ने जो वीडियो शेयर किया उसमें वे कह रही हैं... '15 नंबर मेरे लिए बहुत लकी साबित हो रहा है, बताऊं क्यों... 15 फरवरी को मेरी बेटी 'समिशा' पैदा हुई, 15 अप्रैल को ये दो महीने की होने वाली है और 15 अप्रैल को 'टिक-टॉक' पर मेरे 15 मिलियन फॉलोअर्स हो गए। थैंक यू...थैंक यू...थैंक यू... सो मच। तहेदिल से शुक्रिया। लव यू दोस्तों।'सबकाआभार जतायावीडियो के साथ शेयर की पोस्ट में शिल्पा ने लिखा, 'जीवन में कुछ चीजें दूसरों की तुलना में कुछ ज्यादा विशेष होती हैं। अब उस सूची में '15' नंबर भी जुड़ गया है। हमारी बेटी समिशा शेट्टी कुंद्रा 15 फरवरी को हमारी जिंदगी में आई और आज 15 अप्रैल को वो दो महीने की हो गई। ये भी एक बहुत ही खास और सुखद संयोग है कि 15 अप्रैल को ही टिकटॉक पर भी हमारा परिवार 15 मिलियन (1.5 करोड़) का हो गया। बरसों से आपने मुझ पर और मेरे परिवार पर जो प्यार और आशीर्वाद लुटाया है, उसके लिए मैं आपकी बहुत आभारी हूं... शब्दों से परे विनम्रता। उम्मीद है आप आगे आने वाले वर्षों में भी हमारे साथ चट्टान की तरह मजबूती से खड़े रहेंगे।' Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today शिल्पा शेट्टी की बेटी का जन्म 15 फरवरी 2020 को हुआ। उनका एक बेटा विआन पहले से है। (फोटो और वीडियो साभारः शिल्पा शेट्टी के सोशल मीडिया अकाउंट से) Full Article
1 1 मई को होगा 'मिसेज सीरियल किलर' का प्रीमियर, जैकलीन फर्नांडिस और मनोज बाजपेयी ने मजेदार वीडियो कॉल के जरिए की अनाउंसमेंट By Published On :: Wed, 15 Apr 2020 11:16:00 GMT जैकलीन फर्नांडिस और मनोज बाजपेयी जल्द ही नेटफ्लिक्स की थ्रिलर फिल्म 'मिसेज सीरियल किलर' में नजर आने वाले हैं। लॉकडाउन के बीच ही इस फिल्म का प्रीमियर नेटफ्लिक्स में 1 मई को होने वाला है। फिल्म की लीड कास्ट ने इस बात की अनाउंसमेंट बड़े ही मजेदार तरीके से एक वीडियो कॉल के जरिए की है।जैकलीन फर्नांडिस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से प्रीमियर की डेट बताते हुए वीडियो शेयर किया है। इसमें जैकलीन मनोज बाजपेयी से वीडियो कॉल करते हुए दिख रही हैं। उन्होंने प्रीमियर पर पहनी जाने वाली ड्रेस की सलाह मांगते हुए मनोज को डेट भूलने पर धमकी भी दी है। वीडियो को और मजेदार बनाते हुए जैकलीन ने मनोज बाजपेयी का फैमस डायलॉग, ‘तेरी कह के लूंगा’ भी कहा है, जिसे सुनकर मनोज भी हंस देते हैं।वीडियो के साथ जैकलीन लिखती हैं, 'मिसेज सीरियल किलर, नेटफ्लिक्स पर 1 मई को। आपके देखने का इंतजार नहीं कर सकती। काफी थ्रिल्ड हूं। नोट- टक्सीडो पहनना मत भूलना, मनोज बाजपेयी'।नेटफ्लिक्स की थ्रिलर फिल्म 'मिसेज सीरियल किलर' को फराह खान ने प्रोड्यूस किया है वहीं इसका निर्देशन इनके पति शिरीष कुंदर ने किया है। इससे पहले भी जैकलीन फर्नांडिस नेटफ्लिकस की फिल्म 'ड्राइव' में सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आ चुकी हैं।## Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 'Mrs Serial Killer' premieres on May 1, Announcement by Jacqueline Fernandes and Manoj Bajpayee via fun video call Full Article
1 15 अप्रैल को होनी थी पूजा-कुणाल की शादी, लॉकडाउन के कारण फंक्शन कैंसिल कर जरूरतमंदों के लिए दान की राशि By Published On :: Thu, 16 Apr 2020 18:35:42 GMT टीवी एक्ट्रेस पूजा बैनर्जी और कुणाल वर्मा की 15 अप्रैल को शादी थी। लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने देश में चल रहे लॉकडाउन के कारण उन्होंने शादी के सभी फंक्शन कैंसिल कर दिए हैं। इतना ही नहीं कपल ने अपनी शादी में खर्च होने वाली पूरी रकम को जरूरतमंदों को डोनेट कर दिया है। इस बात का खुलासा पूजा ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में किया है।पिछले महीने हुई रजिस्टर मैरिज : पूजा ने इस पोस्ट में यह भी बताया कि मार्च में ही वे कुणाल के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। दोनों ने रजिस्टर मैरिज की है। पूजा ने अपनी पोस्ट में लिखा है- "हम आज शादी करने वाले थे, लेकिन हालात ऐसे हैं कि हमें सारी रस्में रद्द करनी पड़ीं। हालांकि हम पिछले ही महीने रजिस्टर मैरिज कर चुके हैं। इसलिए आधिकारिक रूप से हम पति-पत्नी हैं। अपने पैरेंट्स और ग्रैंड पैरेंट्स के आशीर्वाद के साथ हम अपना नया जीवन शुरू कर रहे हैं, जिसके लिए हमें आप सभी की दुआओं की जरूरत है। इन मुश्किल हालातों में अपने जीवन के लिए जूझ रहे लोगों को देखकर मन दुखी है। हमारी प्रार्थनाएं सभी के साथ हैं। हमारी ओर से जरूरतमंदों के लिए एक छोटी सी मदद के तौर पर हम वह राशि दान कर रहे हैं जो हम अपनी शादी में खर्च करने जा रहे थे। यह जश्न का समय नहीं हैं, लेकिन हम अपने चाहने वालों के साथ उस वक्त जश्न जरूर मनाएंगे जब पूरी दुनिया फिर से खुशहाल हो जाएगी।' Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today फोटो वीडियो पूजा बैनर्जी के इंस्टाग्राम से साभार Full Article
1 एक्टर जॉनी डेप ने इंस्टाग्राम पर किया डेब्यू, एक दिन में जुड़े 15 लाख से ज्यादा फॉलोअर By Published On :: Fri, 17 Apr 2020 10:39:15 GMT हॉलीवुड स्टार एक्टर जॉनी डेप ने इंस्टाग्राम डेब्यू कर लिया है। एक्टर ने पहली पोस्ट में अपनी तस्वीर शेयर की। इसके बाद वे अगले पोस्ट में जॉन लेनन के गाने आइसोलेशन के कवर के साथ नजर आए। जॉनी फिलहाल अपनी पार्टनर एक्ट्रेस एम्बर हर्ड के साथ कानूनी दांव पेंच में फंसे हुए हैं। खास बात है कि अकाउंट ओपन करने के कुछ ही समय में जॉनी के 15 लाख से ज्यादा फॉलोअर हो गए हैं।एक्टर अपनी पहली पोस्ट में एक बेंच पर नजर आए। उन्होंने कैप्शन लिखा कि, सभी को हैलो, मुझे एक मिनट दो आपके लिए कुछ फिल्म कर रहा हूं। हालांकि इसके कुछ देर बाद ही जॉनी ने एक इंस्टाग्राम टीवी वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में एक्टर ने कोरोनावायरस महामारी के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने अपने फैंस से घर में रहने की अपील की।##वायरल हुए कॉल ऑडियो और टेक्स्ट मैसेजसुपरस्टार जॉनी डेप और एम्बर हर्ड करीब चार साल पहले अलग हो गए थे। लेकिन कानूनी उलझनों के कारण फिर से दोनों चर्चा में आ गए थे। कुछ समय पहले जॉनी डेप और एम्बर हर्ड के बीच हुए कुछ कॉल ऑडियो सामने आए थे। इसमें एम्बर इस बात पर सहमति जता रही हैं की उन्होंने जॉनी को पीटा था। वहीं, इसके बाद इस बार जॉनी के कुछ टेक्स्ट मैसेज शेयर हुए, जिनमें वो अपनी पत्नी एम्बर हर्ड के लिए बेहद भद्दी भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Actor Johnny Depp made his debut on Instagram, more than 1.5 million followers a day Full Article
1 19 अप्रैल से दूरदर्शन पर 'रामायण' की जगह टेलीकास्ट होगा 'उत्तर रामायण', श्रीकृष्णा की वापसी की भी तैयारी By Published On :: Fri, 17 Apr 2020 14:49:05 GMT लॉकडाउन के बीच जनता की मांग पर शुरू हुए 'रामायण' की सफलता के बाद दूरदर्शन अब 'लव कुश' का पुनः प्रसारण करने जा रहा है, जिसे मूलरूप से 'उत्तर रामायण' के नाम से जाना जाता है। हालांकि, 19 अप्रैल से इसे सिर्फ रात 9 बजे के स्लॉट में टेलीकास्ट दिखाया जाएगा, जबकि सुबह 9 बजे के स्लॉट में रात वाले एपिसोड का ही रिपीट टेलीकास्ट होगा। इस बात की जानकारी प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर ने ट्विटर पर दी। उन्होंने इस बात के संकेत भी दिए हैं कि आने वाले समय में 90 के दशक के पॉपुलर शो 'श्रीकृष्णा' का पुनः प्रसारण भी किया जा सकता है।शशि ने अपने ट्वीट में लिखा है, "कई राज्यों में सुबह दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो के माध्यम से एजुकेशन क्लासेस शुरू कर दी गई हैं। इसे देखते हुए 'उत्तर रामायण' के फ्रेश एपिसोड रात 9 बजे के स्लॉट में ही दिखाए जाएंगे, जिनका रिपीट टेलीकास्ट सुबह 9 बजे के स्लॉट में किया जाएगा।"रविवार से शुरू हो रही नई व्यवस्थाशशि ने अपने अगले ट्वीट में लिखा है, "रविवार सुबह 9 बजे युद्ध कांड की मुख्य कहानी के फिनाले का रिपीट टेलीकास्ट किया जाएगा। रविवार रात 9 बजे से उत्तरकांड से संबंधित एपिसोड, जो उत्तर रामायण के रूप में निर्मित किए गए हैं, का प्रसारण होने लगेगा।"शनिवार को मूल 'रामायण' का समापनशशि ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, "कल यानी शनिवार सुबह और रात के 9 बजे रामायण के युद्ध कांड के बचे हुए एपिसोड टेलीकास्ट किए जाएंगे, ताकि उत्तरकांड की शुरुआत से पहले मुख्य स्टोरीलाइन का समापन हो सके।" गौरतलब है कि रामानंद सागर के शो 'रामायण' की सबसे पहले शुरुआत 1987 में हुई थी। इसका पुनः प्रसारण 28 मार्च 2020 से हुआ था और पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए यह टीवी पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया।##श्रीकृष्णा पर भी चल रहा है कामशशि शेखर को टैग करते हुए जब एक ट्विटर यूजर ने उनसे श्रीकृष्णा के पुनः प्रसारण की अपील की तो उन्होंने जवाब में लिखा, "हम इस पर काम कर रहे हैं। जल्दी ही आपको अपडेट देंगे। देखते रहिए।" 221 एपिसोड वाला 'श्रीकृष्णा' सबसे पहले 1993 से 1996 के बीच टेलीकास्ट किया गया था। इसके लेखक, निर्देशक और निर्माता रामानंद सागर ही थे।## Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today After Ramayan, Uttar Ramayan To Telecast On Doordarshan Now Full Article
1 8 साल बाद फिर ‘प्यार का पंचनामा’ एक्ट्रेस सोनाली सेहगल ने शुरू किया कथक रियाज, बोलीं- मैंने इसे मिस किया’ By Published On :: Fri, 17 Apr 2020 16:29:36 GMT देश में जारी लॉकडाउन के चलते सभी सेलेब्स अपने घरों में मन पसंद काम करके अपना समय बिता रहे हैं। ऐसे में ‘प्यार का पंचनामा’ एक्ट्रेस सोनाली सेहगल भी आठ साल बाद दोबारा कथक का रियाज शुरू कर चुकी हैं। सोनाली ने हाल ही में अपना एक वीडियो शेयर करते हुए कथक रियाज की एक झलक शेयर की है।हाल ही में सोनाली सेहगल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कथक करते हुए एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है। इसके साथ सोनाली लिखती हैं, ‘बैक टू बेसिक, 8 सालों से कथक प्रेक्टिस नहीं की है। और मुझे कहना पड़ेगा कि मैंने इसे खूब याद किया। सबसे जरुरी नींव फुटवर्क के साथ अपना रिविजन शुरु कर रही हूं। मेरे रियाज की म्यूजिक प्यारी है। हवा, पत्तियों का हिलना, घुंघरु और शमशेर का भौंकना’।इससे पहले भी सोनाली ने एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की है जिसमें वो बेहतरीन तरीके से कथक के पोज में दिख रही हैं। उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘ता धिन धिन ना सूरज को’। सोनाली एक प्रोफेशनल कथक डांसर हैं। लॉकडाउन के बाद से ही सोनाली ने दोबारा इसके रियाज को शुरू कर दिया है।## Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today After 8 years, 'Pyaar Ka Panchnama' actress Sonali Sehgal started Kathak lesson, said - I missed it ' Full Article
1 नेटफ्लिक्स ने रिलीफ फंड में किया 50 फीसदी का इजाफा, बेरोजगार फिल्म क्रू को 15 करोड़ डॉलर की आर्थिक मदद मिलेगी By Published On :: Sat, 18 Apr 2020 08:50:00 GMT कोरोनावायरस के कारण एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री काफी समय से ठप्प पड़ी है। ऐसे में कंपनियां बेरोजगार हुई फिल्म क्रू की मदद के लिए आगे आ रही हैं। नेटफ्लिक्स ने प्रोडक्शन वर्कर्स को दिए जाने वाले रिलीफ फंड में 50 फीसदी का इजाफा किया है। कंपनी अब खाली बैठे फिल्म प्रोडक्शन में शामिल लोगों को 15 करोड़ डॉलर की मदद देगी।कंपनी ने प्रवक्ता ने इस बात की शुक्रवार को पुष्टि की। इसके अलावा नेटफ्लिक्स के सीईओ रीड हेस्टिंग्स और पत्नी पैटी क्विलिन ने वैक्सीन अलायंस गावी को 3 करोड़ डॉलर डोनेट किए हैं। गावी, एक एनजीओ है जिसे बिल एंड मेलिंडा गेट्स ने शुरू किया था। कंपनी में को प्रोडक्शन डायरेक्टर लीना ब्रूनस के मुताबिक, हम हमारी तरफ से उन सभी जरूरतमंदों की मदद करना चाहते हैं।नेटफ्लिक्स के चीफ कंटेंट ऑफिसर टेड सैरांडोस ने बताया कि, ज्यादातर फंड हमारे प्रोडक्शन में काम करने वाले कर्मियों को दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि, यह पैसा क्रू को पहले से तय दो हफ्ते की सैलरी के अलावा दिया जाएगा। इसके अलावा नेटफ्लिक्स ने द नीदरलैंड्स फिल्म फंड के साथ मिलकर नीदरलैंड के फिल्म और टीवी प्रोडक्शन के लिए रिलीफ फंड की घोषणा की है।इससे पहले किया था 100 मिलियन की मदद का ऐलाननेटफ्लिक्स इससे पहले ही बेरोजगार हुए क्रू मेंबर्स को 10 करोड़ डॉलर की मदद का ऐलान कर चुकी है। नेटफ्लिक्स के चीफ कंटेंट ऑफिसर टेड सैरांडोस ने कहा था कि, कोविड-19 ने कई इंडस्ट्रीज को बंद कर दिया है। जिसके चलते कास्ट और क्रू के पास नौकरियां नहीं बची हैं। कंपनी ने कहा कि, काम गंवा चुके लोगों में इलेक्ट्रीशीयन्स, कारपेंटर्स और ड्राइवर्स शामिल हैं। इन सभी लोगों ने नेटफ्लिक्स का अच्छे समय में साथ दिया है और अब हम उनके बुरे समय में उनका साथ देंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today नेटफ्लिक्स के चीफ कंटेंट ऑफिसर टेड सैरांडोस Full Article
1 प्रभा मिश्रा नहीं भारत भूषण की बेटी अपराजिता भूषण हैं रामायण की असली मंदोदरी, 15 साल बाद सामने आई असलियत By Published On :: Sat, 18 Apr 2020 11:18:55 GMT कोरोना वायरस केलॉकडाउन के कारण टीवी पर 34 साल बाद रामानंद सागर की बनाई रामायण का फिर से प्रसारण हो रहा है। दर्शक जहां इसधारावाहिक के बहाने यादों को ताजा कर रहे हैं, वहीं इसके कारणएक सच्चाई का खुलासा भी हुआ जो मंदोदरी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस को लेकर है। दरअसल, बीते 15 वर्षों से लोग और मीडियाप्रभा मिश्रा नाम की जिस महिला को मंदोदरी की पहचान देते आए हैं, उन्होंने वास्तव में मंदोदरी की भूमिका नहीं निभाई थी। सच्चाई यह है कि इस भूमिका को महान अभिनेता भारत भूषण की बेटी अपराजिता भूषण ने निभाया था।मंदोदरी की भूमिका के लिए मेकअप की यह 35 साल पुरानी यह तस्वीर अपराजिता ने अपने एलबम से साझा की है।एक महान किरदार की पहचान खोने के इस पूरे मामले में दैनिक भास्कर ने पड़ताल की औरअपराजिता भूषण से सीधेबातचीत कर सच जाना। इसके बाद जोकहानी सामने आई, उसे हम ज्यों की त्यों अपराजिता के शब्दों में बयां कर रहे हैं।मैं अपराजिता भूषण, भारत भूषण जी की बड़ी बेटी हूं और अपने परिवार के साथ पुणे में रहती हूं। मैं करीब 23 साल पहले फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गई थी और मैंने अपना आगे का करिअर बतौर एक लेखिका और मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में बनाया है।ये इसी साल जनवरी के महीने की बात है। जब कुछ शुभचिंतकों ने मेरे ध्यान में यह बात लाई कि इंटरनेट पर 'मंदोदरी' शब्द कोसर्च करेंतो रामानंद जी की रामायण में मंदोदरी की आपकी भूमिका आपके नाम से नहीं, बल्कि बीकेप्रभा मिश्रा के नाम से आती है। यह बात तब की है जब न तो कोई कोरोना संकट था और न ही रामायण के दोबारा प्रसारण की कोई योजना थी।मंदोदरी की भूमिका में रावण बने अरविंद त्रिवेदी के साथ अपराजिता।मैं शॉक्ड रह गई क्योंकि मेरे नाम और काम पर आघातयह सब पिछले 15 साल से चल रहा था। मैंने गूगल सर्च करके पुराने लिंक खोजे और पाया कि मेरे शुभचिंतक सही कह रहे थे। मैंने पाया कि जिन प्रभा मिश्रा के नाम को रामायण की मंदोदरी बताया जा रहा है वे प्रतिष्ठित संस्था ब्रह्मकुमारीज से जुड़ी हैं।इसके बाद मैंने ब्रह्मकुमारीज संस्था से सम्पर्क किया और उन्हें पूरी बात बताते हुए कहा कि इससे तो मेरा काम और मेरी पहचान ही गुम हो गई, या कहें कि चोरी हो गई।उन्होंने मेरी बात बहुत गंभीरता से सुनी और मदद के लिए तुरंत कदम उठाए। उन्हीं के माध्यम से मैंने प्रभा मिश्रा से सम्पर्क किया। उन्होंने सब कुछ सुनकर मुझे कुछ अजीब से तर्क दिए, जो सच्चाई से परे थे।सच-झूठ सामने आने के बाद उन्होंने मुझसे माफी मांगी। मैं व्यथित थी और मैंने उनसे आग्रह किया कि वे मेरी पहचान लौटाए और बीते 15 वर्षों में जो भी इंटरव्यू दिए है उन्हें डिलीट करवाएं और जो भी बातें उन्होंने मेरी मंदोदरी वाली भूमिका ओढ़कर की है उसे लेकर अपना स्पष्टीकरण लिखित में दें कि मैंने वह भूमिका नहीं की थी, मैंने तो सिर्फ उसका इस्तेमाल किया था।कई बार ध्यान दिलाने के बाद भी दो महीने तक उनकी ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया। तभी अचानक कोरोना लॉकडाउन में दूरदर्शन ने रामायण को फिर से दिखाने का फैसला किया। मुझे मीडिया की ओर से कॉल आने लगे और साथ ही प्रभा मिश्रा की भूमिका को लेकर भी मुझसे सवाल किए जाने लगे। जब मैंने सच्चाई बताई तो सभी हैरान थे और मुझे कानूनी कदम उठाने की सलाह भी दी गई, हालांकि मैंने उस सलाह को नजरअंदाज करने का फैसला किया।बीके प्रभा मिश्रा की फाइल फोटो, जिन्हें अब तक माना जाता था कि मंदोदरी की भूमिका उन्होंने निभाई थी।मैंने प्रभा जी को फिर से कॉलकिया और उनसे कहा कि आप मुझे एक ईमेल करके अपनी सफाई दें और उसमें लिखें कि मैं असली मंदोदरी नहीं हूं, यह भूमिका अपराजिता भूषण ने की थी। उन्हाेंने बीते दिनों मुझे एक ईमेल भेजा और अपनी गलती स्वीकार कर मुझे अपनी मंदोदरी की पहचान लौटाई। आखिरकार, उन्होंने मेरा सहयोग किया और इस तरह सद्भावनापूर्वक इस पूरे मामले में सच की जीत हुई।बीते तीन महीने मुझे इस पूरे मामले ने काफी परेशान किया। मेरे परिवारजन भी दुखी हुए, लेकिन हमने हिम्मत और सच्चाई के साथ सहानुभूति से सभी के सामने अपने पक्ष को रखा। मैंने प्रभा जी से अपना पक्ष रखने के लिए कहा है। मेरे पिता ने हमेशा हम बच्चों को रामायण और श्रीमदभगवतगीता के रास्ते पर चलने की सीख दी। बतौर स्प्रिच्युअल राइटर और स्पीकर होने के नाते मेरी शक्ति भी वही गुण हैं। मेरा मानना है कि जीवन में क्षमा और करुणा बहुत आवश्यक है, लेकिन मेरा यह भी मानना है कि जो कुछ भी गलत है और धर्म के विरूद्ध है, उसका मुकाबला करके उसे नष्ट किया जाना चाहिए।अंत में, मैं कहूंगी कि ईश्वर की कृपा है कि उन्होंने मेरी सत्यनिष्ठा को स्थापित करने की शक्ति दी और मुझे अंधेरे से उजाले में आने का मार्ग दिखाया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Ramanand Sagar Ramayan Mandodari Role Played By Bharat Bhooshan daughter Aparajita Bhooshan and not by Prabha Mishra, the reality came out after 15 years Full Article
1 शिलॉन्ग में फंसे हैं 'सिटी लाइट' एक्ट्रेस पत्रलेखा के परिजन, शहर में पहली मौत से घबरा गई हैं एक्ट्रेस By Published On :: Sat, 18 Apr 2020 12:06:28 GMT सिटीलाइट एक्ट्रेस पत्रलेखा भी लॉकडाउन के चलते अपने परिवार से दूर मुंबई में हैं। वहीं उनके परिजन और भाई शिलॉन्ग में रहे हैं। हाल ही में शिलॉन्ग में कोविड19 से पहली मौत रिपोर्ट हुई है जिसके बाद से पत्रलेखा को अपने परिवार की चिंता सता रही है।हाल ही में मुंबई मिरर से बातचीत में अपनी फिक्र जताते हुए पत्रलेखा ने बताया, ‘मेरे पैरेंट्स शिलॉन्ग में हैं तब से मैं घबरा रही हूं। ये फिक्र एक पॉजिटिव केस की नहीं है बल्कि उनकी है जो इस पॉजिटिव इंसान के संपर्क में आए हैं। मेरा भाई भी उनके साथ है इसलिए उन्हें घर का सामान लेने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता, मगर फिर भी मुझे फिक्र है’।आगे बातचीत में उन्होंने बताया, ‘मेरे पिताजी रविवार के दिन भी अपनी फर्म जाते हैं, जब आप व्यस्त रहते हैं तो समय गुजर जाता है लेकिन जब आप फुरसत में रहते हैं तो स्ट्रेस बढ़ जाता है’। पत्रलेखा शिलॉन्ग से ताल्लुक रखती हैं। जन्म के बाद उनकी परवरिश भी शिलॉन्ग में ही हुई है मगर करियर के लिए अब वो मुंबई में ही रह रही हैं। बुधवार को मेघालय में कोविड 19 से 69 साल के डॉक्टर की मौत की खबर के बाद से ही पत्रलेखा चिंता में हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 'City Light' actress Patralekha's family is stranded in Shillong, the actress is worrying after the first death in the city Full Article
1 17 साल की उम्र में घर-घर जाकर कॉस्मेटिक बेचते थे अरशद वारसी, जया बच्चन ने ऑफर किया था पहला एक्टिंग रोल By Published On :: Sun, 19 Apr 2020 12:54:33 GMT 'मुन्ना भाई एम बी बी एस'का सर्किट हो या 'गोलमाल' का माधवअरशद वारसी ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से हर किरदार में जान डाल दी है। आज अरशद अपना 52वां जन्मदिन मना रहा हैं। इस खास मौके पर जानते हैं कि किस तरह अरशद ने एक सेल्स मैन से बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर बनने तक का सफर पूरा किया है।अनाथ होने के बाद छोड़ दी थी पढ़ाईअरशद वारसी का जन्म मुंबई में हुआ। महज 14 साल की उम्र में मां बाप के गुजर जाने के बाद अरशद को काफी उतार चढ़ाव देखने पड़े। अपनी जिंदगी गुजारने के लिए अरशद ने 10वीं के बाद पढ़ाई को छोड़कर अपना सारा ध्यान पैसे कमाने में लगा दिया था।अरशद वारसी।घर घर जाकर बेचते थे कॉस्मेटिक प्रोडक्टपढ़ाई छोड़ने के बाद अरशद ने बतौर सेल्स मैन एक कॉस्मेटिक कंपनी में जॉब करना शुरू कर दी थी। उस वक्त उनकी उम्र महज 17 साल थी। जॉब के दौरान ही उनकी रुचि डांस में बढ़ने लगी। जिसके बाद उन्होंने डांस करना शुरू किया। उनके टैलेंट के बदौलतउन्हें अकबर समी का डांस ग्रुप जॉइन करने का मौका मिला। यही वो समय था जब उन्हें 1987 में आई फिल्म 'ठिकाना' और 'काश' के गानों को कोरियोग्राफ करने का मौका मिला।अमिताभ बच्चन के प्रोडक्शन में बनीं अरशद वारसी की पहली फिल्म का पोस्टर।जया बच्चन ने किया था पहला रोल ऑफरकई सारे डांस कॉम्पीटीशन का हिस्सा रहने और जीतने के बाद अरशन एक प्रोफेशनल डांस कोरियोग्राफर बन चुके थे। साल 1996 में आई फिल्म 'तेरे मेरे सपने' को अभिताभ बच्चन के प्रोडक्शन हाउस एबीसीएल में बनाया गया था। इस फिल्म के लिए टीम को लीड एक्टर की तलाश थी तभी जया बच्चन की नजर अरशद वारसी पर पड़ी और उन्होंने इस रोल का ऑफर अरशद को दिया। फिल्म 'तेरे मेरे सपने' का गाना 'आंख मारे' एक हिट साबित हुआ जिसमें अरशद ने बेहतरीन डांस किया था। पहली फिल्म केबाद हीउन्हें लगातार फिल्मों के ऑफर मिलने लगे। और आज अरशद इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर में से एक हैं।अरशद वारसी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today happy birthday arshad warsi, At the age of 17, Arshad Warsi used to sell cosmetics door to door, Jaya Bachchan offered him the first acting role Full Article
1 इस साल परफॉर्म नहीं करेंगी सिंगर टेलर स्विफ्ट, 2021 के लिए शेड्यूल हुए सारे कॉन्सर्ट्स By Published On :: Sun, 19 Apr 2020 14:12:23 GMT कोरोनावायरस के कारण इंटरनेशनल स्टार सिंगर टेलर स्विफ्ट ने अपने सारे कॉन्सर्ट कैंसिल कर दिए हैं। टेलर ने ट्वीट कर बताया कि, वे साल 2020 में होने वाले सभी कॉन्सर्ट्स को रद्द कर रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने महामारी के बीच अपने फैंस और लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की। टेलर के अलावा जस्टिन बीबर, बिली एलिश जैसे कई बड़े स्टार कोरोना के कारण अपने म्यूजिक टूर टाल चुके हैं।सिंगर ने लिखा कि, मैं आप लोगों को इस साल कॉन्सर्ट में नहीं देख पाउंगी। इस बात से मैं बेहद दुखी हूं। लेकिन मुझे पता है कि यह निर्णय सही है। जितने जल्दी हो सकेगा मैं आप लोगों से स्टेज पर मिलूंगी। लेकिन अभी सभी की भलाई के लिए क्वारैंटाइन के प्रति समर्पित रहना ज्यादा जरूरी है।हालांकि अपने आधिकारिक स्टेटमेंट में उन्होंने बताया कि, ब्राजील और अमेरिका की तारीखों को 2021 के लिए रीशेड्यूल कर दिया है। इन कार्यक्रमों के टिकट अपने आप ही नई तारीखों पर ट्रांसफर हो जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने टिकट के पैसे रिफंड को लेकर भी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि, जो लोग रिफंड चाहते हैं वे रिक्वेस्ट कर सकते हैं।आर्थिक परेशानी से जूझ रहे प्रशंसकों को पहुंचाई मददकोरोनावायरस के कारण कई लोग अपना काम गंवा चुके हैं। सिंगर टेलर स्विफ्ट ने पैसों की तंगी से जूझ रहे प्रशंसकों को 3-3 डॉलर की मदद की है। अचानक मदद पाकर खुश फैंस भी सोशल मीडिया पर एक्सपीरिंस शेयर कर रहे हैं। टेलर की एक फैन हॉली टर्नर ने ट्विटर पर शेयर कर बताया कि सिंगर ने 3 हजार डॉलर भेज कर उसकी मदद की है। हॉली के मुताबिक कोरोनावायरस ने म्यूजिक इंडस्ट्री की हालत खराब कर दी है। ऐसे में आर्थिक परेशानियों से घिर गईं हैं। हॉली ने लिखा कि अब वे पैसों की कमी के चलते न्यूयॉर्क सिटी में नहीं रह पाएंगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Singer Taylor Swift will not perform in 2020, all concerts scheduled for next year Full Article