1

कोविड-19 से फिल्ममेकर गुरिंदर चड्ढा की बुआ का निधन, अंतिम पलों में कोई फैमिली मेंबर नहीं था साथ

कोरोनावायरस से अंग्रेजी फिल्मों की निर्देशक गुरिंदर चड्ढा की बुआ का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी खुद गुरिंदर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है। उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया है कि उनकी बुआ के अंतिम क्षणों में कोई भी फैमिली मेंबर वहां नहीं था। यहां तक कि उनके बच्चों ने भी वीडियो कॉल के जरिए उनके लिए प्रार्थना की।

गुरिंदर ने लिखा है," आज(रविवार को) कोविड-19 कॉम्प्लिकेशंस के चलते हमने मेरी बुआजी/आंटी को खो दिया। वे मेरे पिताजी की छोटी बहन थीं।" गुरिंदर ने इसके आगे बताया है, "वे भारत-पाकिस्तान के विभाजन के समय सर्वाइव कर गई थीं और यह हमारे लिए बेहद दुख की बात है कि उनके अंतिम क्षणों में परिवार का कोई भी सदस्य उनके साथ नहीं था। सरे अस्पताल की दो नर्सों ने उनका हाथ थामा था। फेसटाइम के जरिए उनके बच्चों ने सिख प्रार्थना की, इसी दौरान उनकी मौत हो गई। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।"

1993 से निर्देशन में हैं चड्ढा
60 साल की गुरिंदर चड्ढा की ज्यादातर फिल्मों में इंग्लैंड में रह रहे भारतीयों की कहानी को दर्शाया जाता है। इनमें सामाजिक और सांस्कृतिक मुद्दों को उठाया जाता है। 80 के दशक में एक रेडियो के जरिए मीडिया करियर शुरू करने वाली चड्ढा बीबीसी में न्यूज रिपोर्टर रही हैं। वे ब्रिटिश कॉमेडी फिल्म 'भाजी ऑन द बीच'(1993) से निर्देशन में आई थीं। उन्होंने ब्रिटिश अमेरिकन ड्रामा 'व्हाट्स कुकिंग', ब्रिटिश कॉमेडी ड्रामा 'इट्स वंडरफुल आफ्टरलाइफ' और ब्रिटिश हिस्टोरिकल ड्रामा 'विक्ट्री हाउस' जैसी फिल्में बनाई हैं। वे 'बीचम हाउस' जैसी सीरीज का निर्देशन और निर्माण भी किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अपनी बुआ के साथ गुरिंदर चड्ढा।




1

17 साल की हुईं अजय देवगन की बेटी न्यासा, अभिनेता ने सेल्फी शेयर कर दीं शुभकामनाएं

अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा 17 साल की हो गई हैं। 20 अप्रैल 2003 को उनका जन्म मुंबई में हुआ था। अजय ने सोशल मीडिया पर न्यासा के साथ अपनी एक सेल्फी शेयर कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लिखा है, "हैप्पी बर्थडे डियर बेटी। तुम्हें आज और हमेशा ढेर सारी खुशियों की शुभकामाएं। घर में रहिए, सुरक्षित रहिए।"

कुछ दिनों पहले ऐसी अफवाह उड़ी थी कि न्यासा कोरोनावायरस की चपेट में थीं और लक्षण दिखते ही काजोल ने तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था। हालांकि, अजय ने ट्विटर पर इन खबरों को गलत करार दिया था। उन्होंने लिखा था, "चिंता करने के लिए आप सबका धन्यवाद। काजोल और न्यासा पूरी तरह ठीक हैं। उनकी सेहत को लेकर उड़ रहीं अफवाहें पूरी तरह से आधारहीन और गलत हैं।"

##

सिंगापुर में पढ़ाई कर रहीं न्यासा

न्यासा सिंगापुर में पढ़ती हैं। कोरोनावायरस के चलते मार्च में जब उनका स्कूल बंद हुआ तो काजोल उन्हें लेने सिंगापुर गई थीं। दोनों को इसके बाद मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था। लौटने के बाद दोनों सेल्फ क्वारैंटाइन रहीं। कुछ दिनों पहले काजोल ने क्वारैंटाइन के दौरान की एक तस्वीर भी अपने इन्स्टाग्राम पर शेयर की थी जिसमें वह काफी खुश नजर आ रही थीं।

पिता के ज्यादा करीब हैं न्यासा

न्यासा अपने पिता अजय के काफी करीब हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था, 'न्यासा बहुत समझदार हैं। वो बहुत ज्यादा सोचती है और चीजों को एनालाइज करती है'। यही नहीं इस इंटरव्यू में अजय ने कहा था कि उनके बच्चे उनके लिए स्ट्रेसबस्टर हैं। मां काजोल के साथ भी न्यासा की अच्छी बॉन्डिंग है। न्‍यासा की मानें तो वे फिल्‍मों में एक्टिंग नहीं करना चाहती हैं। उनका सपना है कि वे वर्ल्‍ड फेमस शेफ बनें। काजोल भी ये बात कह चुकी हैं कि उनकी बेटी को कुकिंगबहुत पसंद है। न्यासा पढ़ाई में होशियार होने के साथ-साथ एक अच्‍छी स्विमर भी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ajay Devgn Wishes Happy Birthday To Daughter Nysa With A Selfie




1

उमरगांव में फंसे 'राधाकृष्ण' के लीड एक्टर्स सुमेध-मल्लिका, 180 क्रू मेंबर्स भी साथ में मौजूद

कोरोनावायरस के चलते न केवल दुनियाभर में लाखों जिंदगियां प्रभावित हुई हैं। बल्कि इसका असर तमाम इंडस्ट्रीज पर भी पड़ा है। खासकर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री इसकी वजह से ठहराव पर आ गई है और आउटडोर शूट पर गईं कई टीमें वहीं अटक गई हैं। इनमें स्टार भारत के शो 'राधाकृष्ण' के एक्टर्स और करीब 180 क्रू मेंबर्स भी शामिल हैं, जो उमरगांव में फंसे हुए हैं।

मल्लिका सिंह की मां भी सेट पर मौजूद
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'राधाकृष्ण' की लीड कास्ट सुमेध मुगदलकर, मल्लिका सिंह, निमाई बाली और करीब 180 क्रू मेंबर्स उमरगांव में शूटिंग कर रहे थे, जो कि महाराष्ट्र की बॉर्डर पर है। इसी दौरान लॉकडाउन की घोषणा हुई और पूरी टीम वहीं फंस गई। कहा जा रहा है कि प्रोडक्शन हाउस की ओर से वहां सभी के लिए जरूरी सामान की व्यवस्था की गई है। शो में राधा की भूमिका कर रहीं मल्लिका सिंह की मां भी वहां उनके साथ रुकी हैं।

हम यहां एक महीने से हैं: मल्लिका
एक बातचीत में मल्लिका ने कहा, "इस बार मामला अलग है। हमने सोचा था कि लॉकडाउन कुछ दिनों में हट जाएगा। सुरक्षा के लिए यह बेहद जरूरी है। हम यहां एक महीने से हैं। जिंदगी अजीब हो गई है। हम सभी सुरक्षित हैं। स्वस्तिक प्रोडक्शन (शो का प्रोडक्शन हाउस) ने उमरगांव में हम सभी एक्टर्स के लिए फ्लैट दिया है। हम यहां सुविधाजनक तरीके से रह रहे हैं। यहां सभी तरह के खाने और पीने की सुविधा मौजूद है। प्रोडक्शन हाउस हमारी देखभाल कर रहा है। हर दूसरे दिन डॉक्टर आता है और हर तीसरे-चौथे दिन हमारा टेम्प्रेचर चैक किया जाता है। पूरी शूटिंग लोकेशन और हमारी बिल्डिंग को सैनेटाइज किया गया है।"

किसी काम से रुक गए थे सुमेध
सुमेध ने एक बातचीत में कहा, "मुझे कुछ काम के लिए रुकना पड़ा था। मुझे नहीं पता था लॉकडाउन हो जाएगा। अब स्थिति यह है कि लॉकडाउन 2 लग गया है। इस समय सबसे जरूरी हमारा सुरक्षित रहना है, जो हम हैं। मेरे अलावा यहां दूसरे भी कई लोग हैं। हम सभी अलग-अलग रह रहे हैं।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Lockdown Effects: RadhaKrishn Lead Actors Mallika Singh And Sumedh Mudgalkar Stucks In Umargaon With 180 Crew Members




1

अजान पर किए गए पुराने ट्वीट्स को लेकर फिर ट्रोल हुए सोनू, नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा #सोनू_निगम_तुम_कहां_हो

देश में इन दिनों काेरोनावायरस संक्रमण को रोकने के लिएलॉक डाउन चल रहा है। ऐसे में जो जहां था, वहीं फंसा रह गया। यही हाल बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम का भी है, वे परिवार सहित दुबई गए थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण भारत वापस नहीं आ पाए। लेकिनमंगलवार को अचानक से #सोनू_निगम_तुम_कहां_हो ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा। जिसमें सोनू के 2017 में अजान को लेकर किए कुछ ट्वीट वायरल हो गए हैं। इस हैश टैग के साथ लोगों ने दुबई की पुलिस को टैग करते हुए उनकी गिरफ्तारी जैसी मांग भी कर डाली।

सोनू को लेकर किए गए कुछ ट्वीट्स

##

##

दरअसल सोनू ने 2017 में सुबह की अजानको लेकर कुछ ट्वीट किए थे।उस समय सोनू ने कहा थे कि वो मुसमान नहीं हैं लेकिन फिर भी उन्हें अजान की आवाजसे सुबहउठना पढ़ता है।ये थोपी हुई धार्मिकता भारत में कब खत्म होगी। सोनू ने इस वाकये के बाद अपना ट्विटर अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया था। अब वे इंस्टाग्राम पर ही ज्यादातर चीजें शेयर करते हैं।

हंसराज मीणा ने करवाया ट्रेंड : ट्विटर पर यह हैश टैग हंसराज मीणा ने ट्रेंड करवाया। जिसके बाद यह दो मिनट के अंदर ही ट्रेंडिंग में आ गया था। हंसराज ने इसके पहले एक ट्वीट में रंगोली और सोनू दोनों पर निशाना साधते हुए लिखा था कि ट्विटर पर कट्टरता काे नकारा जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sonu nigam getting troll again on old tweets made on Azan, trending at top india trends on twitter




1

18 साल की उम्र में कैंसर की वजह से पिता को खो चुकीं भूमि पेढनेकर, कहा-'उनके जाने के बाद हमारे परिवार ने बहुत बुरा दौर देखा'

भूमि पेढनेकर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई सारी बातें शेयर की हैं। पिंकविला वेबसाइट ने अपने शो नो मोर सीक्रेट्स के फिनाले एपिसोड का एक वीडियो जारी किया है जिसमें भूमि अपनी छोटी बहन समीक्षा के साथ नजर आ रही हैं। भूमि इंटरव्यू में अपने पिता के निधन के बारे में बात करते हुए काफी इमोशनल हो गईं।


कैंसर से हुआ था पिता का निधन: भूमि ने बताया, 'हम बहुत यंग थे, मैं 18 साल की तो समीक्षा 15 साल की थीं जब हमारे पिता का कैंसर से निधन हो गया था। हमने उन्हें लंबी बीमारी से जूझते हुए देखा जो काफी दुखदाई था। जाहिर सी बात है कि पेरेंट को खोना बहुत मुश्किल होता है और वह बेहतरीन पिता थे। हम उन्हें बहुत मिस करते हैं लेकिन हमारी मां कुछ अलग ही हैं। उन्होंने हमें बांधे रखा। मेरे ख्याल से पिता को खोने की घटना के बाद एक परिवार के तौर पर हम वॉरियर मोड में आ गए थे।'

बचपन में पिता के साथ भूमि

खुद को मजबूत बनाया: भूमि ने आगे कहा, 'इस ट्रेजेडी के बाद मैंने अपने काम को 10 गुना ज्यादा मेहनत से करना शुरू कर दिया। हम तब बड़े ही हो रहे थे और लगने लगा था कि सब गलत हो रहा है तो हमने इसका सामना करने की ठानी। शुरुआती दो साल बहुत ही बुरे गुजरे लेकिन हमने अपने आपको दोबारा हिम्मत दी। आज हम जब उस दौर को देखते हैं तो हमें लगता है कि हमने इतना बुरा दौर कैसे काटा लेकिन ये हो गया।'

मां के साथ भूमि


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
actress Bhumi Pednekar gets emotional about losing her dad to cancer




1

अरहान ने बिना बताए रश्मि देसाई के अकाउंट से निकाले 15 लाख रुपए, बैंक स्टेटमेंट लीक होने के बाद एक्टर ने दी सफाई

‘बिग बॉस 13’ के बाद से ही रश्मि और अरहान के बीच दूरियां आ चुकी हैं। शो के दौरान भी अरहान कई बार झूठे और फ्रॉड साबित हो चुके हैं। अब दोनों के ब्रेकअप के बाद भी ये सिलसिला जारी है। हाल ही में सोशल मीडिया पर रश्मि देसाई के बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट वायरल हो रहा था जिसमें उनके अकाउंट से 15 लाख का लेन-देन नजर आ रहा है। रश्मि ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि ये पैसे निकालने वाले कोई और नहीं बल्कि अरहान खान हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू के दौरान रश्मि ने बताया, ‘ये सभी ट्रांजेक्शन मेरी अनुपस्थिती में मुझे बिना बताए किए गए हैं। बिग बॉस से बाहर आने के बाद मुझे इसके बारे में पता चला तो मैंने अपने अकाउंटिग स्टाफ के साथ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। अरहान ने इन 15 लाख के अलावा भी मुझसे पैसे लिए हैं मगर अब वो इन्हें वापस करने से इनकार कर रहे हैं’।

अरहान खान ने दी अपनी सफाई

इंटरव्यू के दौरान अरहान ने बताया कि रश्मि ने उनका छवि खराब करने के लिए स्क्रीनशॉट लीक किए हैं, क्योंकि उनके अलावा ये कोई और नहीं कर सकता है। अरहान ने कहा, ‘मैंने पैसे ट्रांसफर किए मगर प्रोडक्शन के लिए। हम दोनों एक प्रोडक्शन टीम हैं और इसमें मेरा भी हिस्सा है। रश्मि के साइन के बिना ट्रांजेक्शन कर पाना मुमकिन नहीं है। रश्मि ने ही मुझसे लोगों को उनके पैसे देने के लिए कहा था।

शो के दौरान एक दूसरे को गले लगाते रश्मि और अरहान।

रश्मि और अरहान एक लंबे समय से रिलेशन में थे मगर बिग बॉस जर्नी के दौरान सलमान ने नेशनल टेलीविजन पर अरहान की वाइफ और बच्चे की पोल खोल दी थी। इसके बाद ही रश्मि ने अरहान से ब्रेकअप कर लिया था। अरहान ने शो से निकलने के बाद भी कई बार रश्मि से बात करने की कोशिश की थी मगर उन्होंने इनकार कर दिया।

बिग बॉस 13।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Arhan withdraws 15 lakh rupees from Rashmi Desai's account without informing, actress clarified after the bank statement get leaked




1

संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने शेयर की मां की खूबसूरत तस्वीर, 1988 में ब्रेन ट्यूमर से हुआ था निधन

संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त ने अपनी मां ऋचा के साथ एक बचपन की फोटो शेयर की है। त्रिशाला ने कैप्शन में बताया कि यह तस्वीर 1988 में ली गई थी। उन्होंने लिखा, मैं और मां #1988 #ripmommy।''इस फोटो को देखकर संजय की तीसरी पत्नी मान्यता दत्त ने कमेंट किया और लिखा, खूबसूरत।

मान्यता ने इसके साथ दिल और हग के इमोजी भी बनाए। वहीं त्रिशाला की बुआ प्रिया दत्त ने लिखा, 'बहुत खूबसूरत, वह अब स्वर्ग में रहने वाली एक फ़रिश्ता हैं त्रिश जो तुम्हें ऊपर से देख रही होंगी। वह तुम्हें दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार करती थीं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।'

फैन्स ने की तारीफ: ऋचा दत्त की फोटो पर फैन्स ने भी खूब प्यार बरसाया। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'वह बेहद खूबसूरत थीं, उनकी डिंपल वाली स्माइल दिल में उतर गई. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। एक और यूजर ने लिखा, वह दीपिका पादुकोण की तरह दिखती थीं, क्या खूबसूरती है।'


ब्रेन ट्यूमर से हुई मौत: संजय ने 1987 में ऋचा से शादी की थी। त्रिशाला के 1988 में जन्म के बाद से ही ऋचा बीमार रहने लगीं और उन्हें ब्रेन ट्यूमर हो गया। ऋचा ने 10 दिसंबर, 1996 को दुनिया को अलविदा कह दिया। इसके बाद उनकी मां ने न्यूयॉर्क में त्रिशाला की परवरिश की। त्रिशाला तब से वहीं रह रही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sanjay Dutt's daughter Trishala Dutt took to Instagram to share an adorable throwback picture with her mother Richa Sharma




1

81 साल की मां ऊषा के साथ स्किपिंग करते दिखे मिलिंद सोमन, वीडियो में बताया- आप बूढ़े तभी होते हैं जब सोच लेते हैं

एक्टर-मॉडल मिलिंद सोमन अपनेफिटनेस वीडियोके कारण अक्सर चर्चा में रहते हैं। वे अक्सर अपनी पत्नी और मां ऊषा के वीडियो और फोटो शेयर करते रहते हैं। इस बार उन्होंने अपनी मां ऊषा के साथ रस्सी कूदने का वीडियो शेयर किया है। पोस्ट में मिलिंद ने लिखा है-मां के साथ रस्सी कूद रहा हूं। ये उनके लिए कोई नई बात नहीं है, लेकिन मेरे लिए है। जब आप 24×7 घर पर हो तो एक-दूसरे को कुछ न कुछ जरूर सिखाएं। आप बूढ़े तभी होते हैं जब आप सोच लेते हैं।

इसके पहले मिलिंद की पत्नी अंकिता ने भी सास ऊषा के साथ एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें वे दोनों छत पर लंगड़ी करते हुए नजर आ रही थीं। अंकिता ने भी 80 की उम्र पार करने के बादऊषा की तरह फिट रहने की इच्छा जाहिर की थी। गौरतलब है कि ऊषा इस उम्र में भी मिलिंद और बहू अंकिता के साथ मैराथन में हिस्सा लेती रहती हैं।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वीडियो मिलिंद-अंकिता के इंस्टाग्राम से साभार




1

जूही चावला से लेकर सोनू सूद तक सेलेब्स ने घर पर बनाए मास्क, फैंस से की सर्जिकल मास्क को फ्रंटलाइन हेल्थ केयर वर्कर्स के लिए छोड़ने की अपील 

देश में बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों के साथ ही बाजार में सेनिटाइजर और सर्जिकल मास्क की कमी आती जा रही है। इस कमी को दूर करने के लिए ज्यादातर सेलेब्स फैंस से घर पर बने मास्क पहनने की अपील कर रहे हैं। कुछ सेलेब्स ने घर पर मौजूद कपड़ों और थेलियों से ही मास्क बनाने का आसान तरीका सिखाया है।

जूही चावला ने की अपील

हाल ही में जूही चावला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से मास्क बनाते हुए वीडियो शेयर की है। इसमें उन्होंने कपड़े के पीस को फोल्ड करके मास्क का शेप दिया है जिसे बाद में उन्होंने मास्क की तरह बांधा है। इसके साथ उन्होंने अपील करते हुए लिखा, अपना मास्क बनाओ। क्रिएटिव बनो , मास्क पर मैसेज लिखो और पेंटिंग करो। चलो लक्ष्य करें कि सर्जिकल मास्क और एन 95 मास्क अपने हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स के लिए छोड़ दें जिन्हें ज्यादा जरुरत है।

सोनू सूद की शायराना अपील

हाल ही में सोनू सूद का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो शायराना अंदाज में फैंस से घर पर मास्क बनाने की गुजारिश कर रहे हैं। उन्होंने वीडियो में कहा, सिंपल है ये टास्क, घर पर बनाओ अपना मास्क। अपना मास्क पहनेगा इंडिया, कोरोना से मिलकर लड़ेगा इंडिया। उन्होंने गमछे को ही मास्क की तरह इस्तेमाल किया है।

##

जूही परमार ने बनाया थेली से मास्क

टीवी एक्ट्रेस जूही परमार ने शॉपिंग बैग के इस्तेमाल से मास्क तैयार किया है। उन्होंने सिलाई करके इसे बिल्कुल बाजार में मिलने वाले मास्क की तरह बनाया है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, इस मुश्किल समय में चलो अपने फ्रंटलाइन हेल्थ केयर देने वालों के लिए खड़े होएं। अपना मास्क घर पर बनाओ और सर्जिकल मास्क उन लोगों के लिए छोड़ दो।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Juhi Chawla to Sonu Sood Celebs makes homemade masks, appeals fans to leave surgical masks for frontline health care workers




1

शादी की दूसरी सालगिरह मनाने पत्नी के साथ 300 फ्लोर चढ़े मिलिंद सोमण, 130 मिनट का समय लगा

मिलिंद सोमण और अंकिता कंवर की शादी को दो साल पूरे हो चुके हैं। बुधवार (22 अप्रैल) को उन्होंने दूसरी सालगिरह मनाई। मिलिंद ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक पोस्ट में बताया है कि वेडिंग एनिवर्सरी मनाने के लिए उन्होंने अंकिता के साथ 130 मिनट में 300 मंजिल की चढ़ाई की। हालांकि, उनके मुताबिक, एनिवर्सरी तो सिर्फ एक बहाना था।

मिलिंद लिखते हैं, "अंकिता के साथ हमारी शादी के तीसरे साल की शुरुआत का जश्न मनाने के लिए 300 मंजिल की चढ़ाई 130 मिनट में की (एक बहाने की जरूरत...वाकई)। आज बाजार का दिन था (फिर से एक बहाना, क्योंकि सामान दिया जा रहा है।)। अगले एजेंडे में प्लान है... जब लॉकडाउन खत्म होगा तब क्या करेंगे? दुनिया बदल चुकी है, हम स्वीकारते हैं। लेकिन क्या? क्या एक प्लान भी संभव है? शायद कुछ प्लान्स की जरूरत होगी, जो अलग-अलग स्थितियों के हिसाब से होंगे।" इसके आगे उन्होंने अपने फैन्स से पूछा है कि वे क्या कर रहे हैं और किस चीज ने उन्हें व्यस्त रखा है?

अंकिता ने भी किया था 300 मंजिल का जिक्र
बुधवार को अंकिता ने सोशल मीडिया पर एक कोलाज साझा किया था। जिसमें एक उनकी और मिलिंद की शादी की फोटो थी और दूसरी अभी की। अंकिता ने लिखा था, "तब और अब। दो साल पहले आज ही के दिन मैंने आपके साथ रहने और आपका साथी बनने की कसम खाई थी। इसलिए आज जब आपने शादी के तीसरे साल की शुरुआत करने के लिए 300 मंजिल चढ़ने के बारे में पूछा तो निश्चिततौर पर मैंने हां कहा।"

##

अंकिता ने आगे लिखा था, "मैं चकित थी कि इसे इतनी आसानी से कर सकती हूं। हालांकि, यह दिन हम भारतीय समुद्र के बीच कहीं फ्रूटी ड्रिंक पीकर बिताने वाले थे। लेकिन यह भी बुरा नहीं है। घर का बना खाना और कोकम शरबत पीना भी शानदार है। संक्षेप में कहें तो हर जगह हर चीज आपके साथ खूबसूरत है।"

54 साल के मिलिंद ने 22 अप्रैल 2018 को अपनी से आधी उम्र की अंकिता से अलीबाग़ में शादी की थी। उनकी वेडिंग सेरेमनी बेहद प्राइवेट थी, जिसमें उनके फैमिली मेंबर्स और चुनिंदा दोस्त ही शामिल हुए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
22 अप्रैल 2018 को मिलिंद सोमण ने अपनी से आधी उम्र की अंकिता कंवर से शादी की थी।




1

 कोरोना से जंग लड़ रहे डॉक्टर्स को अक्षय कुमार का ट्रिब्यूट, बोले- 'भगवान ने डॉक्टर्स का रूप ले लिया'

जहां पूरे देश की जनता खुदको बचाने के लिए लॉकडाउन में अपने घरों में है वहीं देश के डॉक्टर्स, पुलिस और कई फ्रंटलाइन वर्कर्स अपनी जान की परवाह किए बिना सेवाएं दे रहे हैं। इन वॉरियर्स को सलाम करने के लिए अक्षय कुमार और करण जौहर ने 'तेरी मिट्टी' गाने के जरिएसभी को ट्रिब्यूट दिया है। ये गाना खासकर डॉक्टर्स के लिए बनाया गया है जिसेआज रिलीज किया गयाहै।

हाल ही में अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम अकाउंट से 'तेरी मिट्टी' गाने के रिलीज होने की जानकारी दी है। इसे शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने भावुक होते हुए लिखा, 'तेरी मिट्टी ट्रिब्यूट। सुना था डॉक्टर्स भगवान का रूप होते हैं लेकिन कोरोना वायरस की इस लड़ाई में देख भी लिया। सफेद वर्दी वाले हमारे हीरोज को सलाम'।

'तेरी मिट्टी' गाना 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'केसरी' के गाने'तेरी मिट्टी' का रिक्रिएशन है जिसकी नई लिरिक्स भी मनोज मुंतशिर ने तैयार की है। वहीं गाने को बी प्राक ने आवाज दी है। गाने की म्यूजिक पहले जैसी ही है मगर लिरिक्स को देश के डॉक्टर्स के संघर्ष को ध्यान में रखते हुए बदला गया है। गाने की मुख्य लाइन 'सरहद पे जो वर्दी खाकी थी अब उसका रंग सफेद हुआ' रखी गई है।

गाने की वीडियो के अंत में अक्षय कुमार ने एक भावुक मैसेज भी दिया है। उन्होंने कहा, 'सुना था डॉक्टर्स भगवान का रूप होते हैं मगर आज इस चुनौती में लगता है जैसे भगवान ने ही डॉक्टर्स का रूप ले लिया'।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
teri mitti song, Akshay Kumar's Tribute to the doctors fighting the battle with Corona, said- 'bhagwan ne doctors ka roop liya'




1

प्रमोशन के लिए खुद अपनी फिल्म 'कयामत से कयामत तक' का पोस्टर चिपकाते थे आमिर खान, सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान ने फिल्म 'कयामत से कयामत तक' से खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें आमिर खान खुद अपनी फिल्म का पोस्टर ऑटो के पीछे चिपकाते नजर आ रहे हैं।

हाल ही में पैपराजी के अकाउंट से आमिर का थ्रोबैक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें उनके साथ एक्टर राजेंद्र उर्फ राज जुस्तशी नजर आ रहे हैं। ये वीडियो आमिर की फिल्म 'कयामत से कयामत तक' रिलीज होने के पहले की है जिसमें आमिर और राज अपनी फिल्म का पोस्टर ऑटो के पीछे चिपकाते नजर आ रहे हैं।

आमिर ने साल 1984 में केतन मेहता की डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'होली' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था मगर फिल्म असफल रही। जिसके बाद आमिर साल 1988 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कयामत से कयामत तक' में जूही चावला के साथ नजर आए। बेहतरीन कमाई करने के साथ ही फिल्म ने दोनों लीड एक्टर्स को पूरे देश में पहचान दिलवा दी थी। इस फिल्म के लिए आमिर को फिल्म फेयर बेस्ट डेब्यू मेल अवॉर्ड मिला जिसके अलावा फिल्म ने सात अलग कैटेगरी में अवॉर्ड हासिल किए थे। ये फिल्म बॉलीवुड हिस्ट्री के लिए एक ट्रेंड सेटर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Aamir Khan himself used to paste the poster of his film 'Qayamat Se Qayamat Tak' for promotion




1

ट्विटर पर अनुपम खेर के फॉलोअर्स की संख्या 16 मिलियन हुई, इनमें से 10 लाख पिछले 50 दिन में बढ़े

देश में जारी लॉकडाउन के बीच 24 अप्रैल को अनुपम खेर को एक बेहद अच्छी खबर मिली। ट्विटर पर उनके फॉलोअर्स की संख्या बढ़कर 16 मिलियन यानी 1 करोड़ 60 लाख हो गई। इस बारे में उन्होंने शुक्रवार को अपने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बताया। खास बात ये है कि इनमें से 1 मिलियन यानी 10 लाख फॉलोअर्स तो सिर्फ पिछले 50 दिनों में जुड़े हैं।

ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर की अपनी पोस्ट में अनुपम ने लिखा, 'आपके प्यार और गर्मजोशी के लिए आपको धन्यवाद दोस्तों। लॉकडाउन की अवधि के दौरान आप बेहद उदार रहे हैं। मैं बिल्कुल अकेला रहा हूं, लेकिन आप ट्विटर पर मेरे साथ जुड़ते रहे। आप ही मेरी ताकत हैं, यही वो तरीका है जिससे हम एक मजबूत परिवार का निर्माण करते हैं। सुरक्षित रहें, आपके लिए प्यार। #भगवान दयालु है #कुछ भी हो सकता है'।

टॉप स्टार्स से अब भी काफी पीछेअनुपम

भले ही अनुपम के ट्विटर फॉलोअर्स की संख्या 16 मिलियन हो गई हो, लेकिन वे अब भी ए-लिस्टर स्टार्स से काफी पीछे हैं। इस मामले में महानायक अमिताभ बच्चन 41.5 मिलियन (4.15 करोड़) फॉलोअर्स के साथ सबसे आगे हैं। उनके बाद शाहरुख और सलमान 40-40 मिलियन के फॉलोअर्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं। तीसरे नंबर पर अक्षय कुमार हैं, जिनके फॉलोअर्स की संख्या 35.5 मिलियन है।

बॉलीवुड स्टार और उनके ट्विटर फॉलोअर्स की संख्या

नाम संख्या
अमिताभ बच्चन 41.5 मिलियन
सलमान खान 40 मिलियन
शाहरुख खान 40 मिलियन
अक्षय कुमार 35.5 मिलियन
आमिर खान 25.8 मिलियन
प्रियंका चोपड़ा 25.8 मिलियन
अजय देवगन 12.7 मिलियन



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लॉकडाउन में अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, इसी की बदौलत पिछले 50 दिनों में ट्विटर पर उनके 1 मिलियन फॉलोअर्स बढ़ गए। (फोटो और वीडियो साभारः अनुपम के सोशल मीडिया अकाउंट से)




1

अनुष्का शर्मा की वेब सीरीज 'पाताल लोक' का टीजर हुआ रिलीज, अमेजन प्राइम पर 15 मई को होगी स्ट्रीम

साल 2018 में आई फिल्म जीरो के बाद अनुष्का शर्मा ने फिल्मों से दूरी बना ली है। अब एक लंबे समय बाद फिर अनुष्का अपने प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट प्रोडक्शनमें बनींवेब सीरीज 'पाताललोक' लेकर आ रही हैं। इसका टीजर आज रिलीज कर दिया गया है जिसे 15 मई से अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम किया जाएगा।

अनुष्का शर्मा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से 'पाताल लोक' का टीजर शेयर किया है। इसके साथ अनुष्का लिखती हैं, 'सामाज की रहस्यमयी जगह से एक क्राइम थ्रिलर, जो आपके दुनिया देखने के नजरिए को बदल देगी'। सीरीज के टीजर को बेहतरीन ग्राफिक्स के साथ तैयार किया गया है। इसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है, कि सीरीज की कहानी समाज में हो रहे क्राइम, डार्कसाइड और भ्रष्टाचारपर आधारित होगी।

'पाताल लोक' सीरीज में गुल पनाग, नीरज कोबी और जय अहलावत मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। इस सीरीज को अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट द्वारा बनाया जा रहा है। ये पहली बार है जब अनुष्का ओटीटी प्लेटफॉर्म में अपना हाथ आजमा रही हैं। इससे पहले उनके प्रोडक्शन में 'एनएच17', 'फिलौरी' और 'परी' फिल्म बन चुकी हैं।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Anushka Sharma's web series Palat Lok's teaser released, will be streamed on Amazon Prime on 15




1

दूरदर्शन ने 1982 से शुरू की थी अपने रंगीन प्रसारण की टेस्टिंग, चैनल ने ऐतिहासिक दिन को किया याद

25 अप्रैल का दिन दूरदर्शन के इतिहास में बहुत मायने रखता है। 1982 में यही वो दिन था, जब चैनल ने पहली बार रंगीन प्रसारण की टेस्टिंग शुरू की थी। दूरदर्शन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस दिन को याद किया है। चैनल की ओर से एक वीडियो जारी करते हुए लिखा गया है, "सत्यम शिवम सुंदरम' उस साल यह दिन। 25 अप्रैल 1982 को दूरदर्शन ने भारत के पहले कलर टेलीकास्ट के टेस्ट रन की शुरुआत की थी।"

दूरदर्शन का संक्षिप्त इतिहास
15 सितंबर 1959 में दूरदर्शन (जो 1975 नाम में दिया गया) की स्थापना एक परिक्षण के तौर पर की गई थी। उस समय सप्ताह में तीन दिन आधे-आधे घंटे का प्रसारण किया जाता था और इसे टेलीविज़न इंडिया के नाम से जाना जाता था। 1965 में ऑल इडिया रेडियो के एक हिस्से के रूप में इसका दैनिक प्रसारण शुरू हुआ और 5 मिनट के न्यूज बुलेटिन की शुरुआत की गई, जिसे प्रतिमा पुरी पढ़ती थीं। 1967 में सलमा सुलतान ने दूरदर्शन ज्वॉइन किया और न्यू एंकर बनीं।

1972 से 1975 तक दूरदर्शन की पहुंच देश के सिर्फ सात शहरों में थी। 1 अप्रैल 1976 को टीवी सर्विस रेडियो से अलग हुई। नई दिल्ली में अलग-अलग डायरेक्टर जनरल ने ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन का मैनेजमेंट संभालना शुरू किया। 1982 में दूरदर्शन नेशनल ब्रॉडकास्टर बन गया। 1982 में नेशनल टेलीकास्ट यानी डीडी नेशनल को इंट्रोड्यूस किया गया। 15 अगस्त 1982 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के भाषण के लाइव टेलीकास्ट के साथ कलर टेलीविज़न की शुरुआत की गई। 2014 में दूरदर्शन के डायरेक्टर जनरल विजयलक्ष्मी छाबड़ा ने इसे नया स्लोगन 'देश का अपना चैनल' दिया।

तीन स्तरीय सेवाएं देता है दूरदर्शन
दूरदर्शन की तीन स्तरीय कार्यक्रम सेवाएं हैं - राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और स्थानीय। राष्ट्रीय कार्यक्रम पूरे देश के लिए घटनाओं और हितों के मुद्दों पर जोर देते हैं। इन कार्यक्रमों में समाचार, करंट अफेयर्स, पत्रिका कार्यक्रम और विज्ञान, कला, संस्कृति, पर्यावरण, सामाजिक मुद्दे, धारावाहिक, संगीत, नृत्य, नाटक और फीचर फिल्मों पर वृत्तचित्र शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Doordarshan Remembers Historical Day, Says On April 25th, 1982 Channel tested its first colour telecast




1

साउथ एक्ट्रेस प्रणीता सुभाष ने 21 दिनों में 75 हजार गरीबों को खिलाया खाना, कुकिंग और पैकिंग में भी कर रही हैं मदद

बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड सेलेब्स कई तरीकों से इस मुश्किल वक्त में मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं। साउथ सिनेमा की बेहतरीन एक्ट्रेस प्रणीता सुभाष ने भी मदद के लिए कई गरीबों को खाना खिलाया है। हाल ही में एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें वो अपने हाथों से खाना बनाते और खाना पैक करती दिख रही हैं। प्रणीता महज 21 दिनों में 75 हजार लोगों को खाना बांट चुकी हैं।

जल्द ही फिल्म ‘हंगामा 2’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस प्रणीता ने अपने इंस्टाग्राम से एक पोस्ट शेयर की है जिसमें वो मास्क पहनकर गरीबों के लिए खाना बनाती नजर आ रही हैं। तस्वीर में वो अपनी टीम के साथ नजर आ रही हैं जो लगातार खाना बांटने का काम कर रही है। इससे पहले एक्ट्रेस गरीबों को राशन बांटने और फंड रेज करने में भी मदद कर चुकी हैं।

जल्द करेंगी ‘हंगामा 2’ से बॉलीवुड डेब्यू

साउथ एक्ट्रेस प्रणीता जल्द ही शिल्पा शेट्टी, परेश रावल और मिजान जाफरी स्टारर फिल्म ‘हंगामा 2’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी फिल्म को 14 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी शेयर किया जा चुका है। इस फिल्म के अलावा प्रणीता ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ में भी नजर आएंगी।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
South actress Pranitha Subhash feeds 75 thousand poor in 21 days, is also helping in cooking and packing




1

कंगना रनोट की 12 साल पुरानी तस्वीरें वायरल, 2008 में 2 महीने के लिए घूमने गई थीं यूरोप

कंगना रनोट अपना लॉकडाउन पीरियड मनाली में परिवार के साथ काट रही हैं। इस दौरान उनकी टीम ने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की हैं जो कि कंगना के यूरोप ट्रिप के हैं।

इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा गया, 'मेजर थ्रोबैक देखिए: 2008 में कंगना यूरोप की सैर पर, वह 2 महीने के लिए वहां गई थीं। यह दिन उन बेफिक्र दिनों को याद करने के लिए हैं, तब तक जब तक हमें दोबारा यात्रा पर जाने का मौका न मिले। उनकी टीम ने एक और फैक्ट शेयर करते हुए बताया, iPhone के आने से पहले, कंगना हर जगह अपना कैमरा लेकर ट्रेवल करती थीं।'

21 साल की थीं कंगना: इस ट्रिप के दौरान कंगना 21 साल की थीं। जब उनकी फिल्म फैशन रिलीज हुई थी। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला था। कंगना ने 2006 में गैंगस्टर से डेब्यू किया था।कंगना की पिछली फिल्म पंगा था जिसमें वह एक कबड्डी प्लेयर की भूमिका में थीं। इसके बाद अब वह जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' में नजर आएंगी जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
throwback pictures of Kangana Ranaut's Italy trip from 2008




1

अभिषेक बच्चन ने बनवाया अपने डॉगी का स्केच, फराह ने लिखा- एक स्केच के लिए 1 लाख रु कौन देता है?

फिल्ममेकर फराह खान कुंदर ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अभिषेक बच्चन को शुक्रिया कहा। उन्होंने बताया कि अभिषेक ने अपने पालतू डॉगी का स्केच बनाने के बदले उनकी बेटी अन्या को 1 लाख रुपए दिए हैं। फराह ने लिखा कि ऐसा कौन करता है। अपनी पोस्ट के साथ उन्होंने अभिषेक को गले लगाते और डॉगी का स्केच पकड़े बेटी का फोटो भी शेयर किया।

अपनी पोस्ट में फराह ने लिखा, 'एक स्केच के लिए 1 लाख रुपए कौन देता है? सिर्फ अभिषेक बच्चन... जिसकी वजह से अन्या के दान की रकम सीधी दोगुनी हो गई। धन्यवाद मेरे पागल, बड़े दिलवाले दोस्त। तुम्हारे पास बड़ा सा हग आ रहा है, और मुझे पता है वो तुम्हें पसंद नहीं आएगा।'

आवारा पशुओं के खाने का इंतजाम कर रही अन्या

फराह की 12 साल की बेटी अन्या लॉकडाउन के दौरान आवारा पशुओं और बेसहारा लोगों के खाने-पीने के इंतजाम के लिए स्केच बनाकर पैसे जुटा रही है। इसके लिए वो प्रति स्केच 1 हजार रुपए ले रही है और अभिषेक ने इसी काम के लिए उसे 1 लाख रुपए दिए हैं।

पोस्ट करके बताया था जमा हुए 1 लाख रुपए

एक हफ्ते पहले शेयर की पोस्ट के जरिए फराह ने बताया था कि अन्या ने स्केच बनाकर 1 लाख रुपए जमा कर लिए हैं। उन्होंने लिखा था, 'अन्या ने जमा किए 1 लाख रुपए। हर दिन स्कूल जाने से पहले, वहां से आने के बाद और छुट्टी के दिन वो बड़ी लगन के साथ दान के लिए पैसे जुटाने के लिए स्केच बनाती है। उन सभी को बहुत बड़ा सा धन्यवाद जिन्होंने दान दिया है। पूरी राशि का उपयोग आवारा पशुओं को खाना खिलाने और झुग्गियों में भोजन के पैकेट भेजने में किया जा रहा है।'

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फराह खान कुंदर की बेटी अन्या आवारा पशुओं के खाने के इंतजाम के लिए 1 हजार रुपए लेकर स्केच बना रही है। (फोटो/वीडियो साभारः फराह के सोशल मीडिया अकाउंट से)




1

मैपिंग की मदद से ‘बॉबी’ फिल्म के ऋषि कपूर बन गए करण जौहर, वीडियो शेयर करते हुए बोले- ‘आपको हंसने की इजाजत है’ 

लॉकडाउन के बीच फिल्म मेकर करण जौहर लगातार अपने बच्चों के साथ वाली वीडियोज से खूब एंटरटेन कर रहे हैं। अब करण लॉकडाउन विद जौहर्स के बाद एक नया वीडियो लेकर आए हैं जिसमें वो मैपिंग की मदद से फिल्म ‘बॉबी’ के किरदार में गाना गाते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो करण के एक फैन द्वारा उन्हें गिफ्ट की गई है।

करण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म बॉबी का गाना मैं शायर तो नहीं का वीडियो शेयर किया है। दिखाया गया है कि इस वीडियो में ऋषि कपूर के बजाय करण जौहर नजर आ रहे हैं। दरअसल ये मेपिंक तकनीक के इस्तेमाल से किया गया है। इसे देखकर अंदाजा लगा पाना मुश्किल है कि ये मैपिंग से किया गया है या असल है।

वीडियो शेयर करते हुए करण लिखते हैं, ‘फेस मैपिंग का जादू। राज कपूर हमेशा से मेरे पसंदीदा फिल्म मेकर रहे हैं। और ऋषि कपूर मेरे पसंदीदा एक्टर। इसे मुझे संदीप ने तौहफे में दिया है। मैं उन्हें इसके लिए शुक्रिया कहना चाहता हूं। मैं आप सब से कहना चाहता हूं कि प्लीज इसे देखकर हंसे। आपको हंसने की पूरी इजाजत है’।

फिल्म बॉबी में नजर आए ऋषि कपूर।

फिल्म ‘बॉबी’ को साल 1973 में रिलीज किया गया था जिसमें ऋषि कपूर डिंपल कपाड़िया के साथ पहली बार लीड किरदार में नजर आए थे। ये फिल्म एक हिट साबित हुई थी। इसी फिल्म के गाने मैं शायर तो नहीं को मैपिंग तकनीक से बदला गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Karan Johar became Rishi Kapoor of 'Bobby' film with the help of face mapping, sharing the video - 'You are allowed to laugh'




1

कामवाली की कहानी सुनकर कृति सैनन ने 11वी क्लास में लिखी थी घरेलू हिंसा पर कविता, सुनाते हुए निकल आए आसूं

लॉकडाउन के बाद से ही देश में घरेलू हिंसा के मामले काफी बढ़ गए हैं। इस विषय पर चिंता जाहिर करते हुए एक्ट्रेस कृति सैनन ने महिलाओं से जागरुक होने की अपील करते हुए एक भावुक कविता सुनाई है। इस कविता को कृति ने 11वी क्लास में लिखा था जो अब भी उन्हें मुंह जुबानी याद है। अपनी कविता सुनाते हुए कृति काफी भावुक हो गई थीं।

कृति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट सेकविता सुनाते हुए वीडियो शेयर किया है। इसमें कृति ने बताया है कि ये कविता उन्होंने काफी पहले 11वी क्लास में लिखी थी मगर क्योंकि वो इसके बारे में काफी सोचती हैं इसलिए उन्हें ये अब तक याद है। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'ये हार्ट ब्रेकिंग हैं किलॉकडाउन पीरियड में देश में घरेलू हिंसा के केस दोगुने हो गए हैं। इनमें से 700 केस पंजाब के हैं। और ये वो हैं जिन्हें रजिस्टर करवाया गया है। सोचिए अब तक कितने ऐसे हैं जिनकी शिकायत तक नहीं करवाई गई होगी। अपने लिए खड़े हो जाओ। ये ठीक नहीं है कि कोई आपको फिजिकली तकलीफ दे। चाहे जो भी वजह हो ये ठीक नहीं है'।

बचपन में कामवाली भी हो चुकी है घरेलू हिंसा का शिकार

कृति ने वीडियो में इस भावुक कविता को लिखने के पीछे की कहानी बताई है। उन्होंने कहा, 'मैंने इस कविता को तब लिखा जब एक दिन हमारी हाउस हेल्पर मेरी मां को अपनी कहानी बता कर रो रही थी। उन्होंने बताया कि किस तरह उनके पति शराब पीकर उनपर हाथ उठाते थे'। अपनी हाउस हेल्पर की कहानी सुनकर कृति ने कविता तैयार की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kriti Sanon get emotional while reciting her poem on domestic violence, she wrote this in 11th class




1

16 की उम्र में दूध वाले की बेटी से हुआ था इरफान को पहला प्यार, कजिन की वजह से हो गया था ब्रेकअप

हरफनमौला इरफान खान का इंतकाल हो गया है। बुधवार मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली। इरफान खान की जिंदगी से जुड़ी कई ऐसी बातें हैं, जो ज्यादातर लोग नहीं जानते होंगे। खासकर उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में। मसलन, इरफान खान तब 16 साल के थे, जब उन्हें पहला प्यार अपने दूध वाले की बेटी से हो गया था। हालांकि, उन्हें यह प्यार हमेशा के लिए नहीं मिल सका। अपने ही कजिन की वजह से उन्हें लड़की से ब्रेकअप करना पड़ा था। खुद इरफान ने अपने इस अनोखे प्यार की कहानी एक इंटरव्यू के दौरान बताई थी।

दूध लेने जाते थे, ताकि लड़की की शक्ल दिख जाए
इरफान ने कहा था कि 16 साल की उम्र में वे सिर्फ इसलिए दूध लेने जाते थे, ताकि दूधवाले की बेटी की शक्ल देख सकें। खास बात यह है कि लड़की भी उन्हें देखकर मंद-मंद मुस्कराया करती थी। एक दिन लड़की ने इरफान को अपने कमरे में बुला लिया। इरफान तब यह सोच रहे थे कि कुछ न कुछ होने वाला है। लेकिन लड़की ने अपनी कॉपी दी, जिसमें एक चिट्ठी रखी हुई थी। यह चिट्ठी इरफान को लड़की के बगल में रहने वाले एक लड़के को देनी थी। उस वक्त इरफान ने खुद को हीरो समझा और प्यार की कुर्वानी देने हुए चिट्ठी उस लड़के तक पहुंचा दी।

इरफान के घर आती थी लड़की
इरफान ने इस इंटरव्यू में यह भी बताया था कि लड़की उनके घर आती थी और दोनों मिलकर छुप्पन छुपाई खेलते थे। इरफान की मानें तो उनके लिए लड़की के साथ बिताए ये पल किसी जन्नत से कम नहीं होते थे। लेकिन दोनों इरफान के कजिन की वजह से अलग-अलग हो गए। उन्होंने इंटरव्यू में कहा था कि एक दिन उनके चाचा के बेटे ने आकर कहा कि लड़की ने उसके साथ भी छुप्पन छुपाई खेली है। फिर क्या था उनका दिल टूट गया और उन्होंने लड़की से ब्रेकअप कर लिया।

गम में दो-तीन सप्ताह तक सुने मुकेश के गाने
इरफान के मुताबिक, लड़की से ब्रेकअप करने के बाद वे गम में डूब गए थे। उन्होंने बताया था कि उस वक्त ब्रेकअप के दर्द से बाहर आने के लिए दो-तीन सप्ताह तक वे लगातार मुकेश के गाने सुनते रहे थे। इस दौरान लड़की ने उनसे बात करने की बहुत कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Irrfan Khan First Love Story, When He Was Fall In Love With The Daughter Of Milk Seller




1

अंग्रेजी मीडियम के लिए इरफान ने रिकॉर्ड किया था लास्ट वॉइस मैसेज, निधन से 17 दिन पहले किया लास्ट ट्वीट

हैलो! भाईयों-बहनों, नमस्कार, मैंइरफान.. मैं आज आपके साथ हूं भी और नहीं भी... ये आखिरी शब्द थे इरफान की आवाज में। जिसे उन्होंने अपनी फिल्म अंग्रेजी मीडियम के प्रमोशन के लिए रिकॉर्ड किया था। लेकिन उन्होंने अपने संदेश में कहा था- मेरा इंतजार करना। इस इंतजार का अंत इस तरह होगा, ये शायद किसी ने नहीं सोचा था।

54 साल के इरफान ने मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली। इरफान का यह संदेश अंग्रेजी मीडियम के लिए प्रमोशन कर रहा था, जिसे 11 फरवरी को रिलीज किया गया था। इस फिल्म में वे एक मिठाई शॉप के ओनर बने थे।

आखिरी ट्वीट भी आखिरी फिल्म के लिए : इरफान ने 12 अप्रैल को अपने ट्विटर हैंडल पर आखिरी संदेश लिखा था, जो उनकी फिल्म अंग्रेजी मीडियम के लिए ही था। यह 17 दिन पहले किया गया था। जिसमें उन्होंने लिखा था-मिस्टर चंपक का दिमाग कहता है : प्यार अंदर होता है, ये आपको निश्चित करना है कि इसे बाहर दिखाएं। इसके साथ इरफान ने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें कोट लिखा था- अंदर से मैं बहुत भावुक हूं, बाहर से मैं बहुत खुश हूं।

##

जुलाई 2018 से नहीं किया इंस्टाग्राम पोस्ट : इसके अलावा इरफान के इंस्टाग्राम अकाउंटपर भी जुलाई 2018 के बाद से कोई पोस्ट नहीं किया गया था। वे उस वक्त न्यूयॉर्क में ही थे, जहां वे न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज करवा रहे थे। आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट से ठीक पहले उन्होंने अपनी परछाई की एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वे काफी कमजोर नजर आए रहे थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इरफान खान के ट्विटर से साभार




1

कभी बाबू राव तो कभी अक्षय बनकर इब्राहिम अली ने बनाया वीडियो, लोग बोले- 'बॉलीवुड आने की पूरी तैयारी है'

लॉकडाउन के चलते इब्राहिम अली खान अपने घर में फुरसत के पल बिता रहे हैं जिसके चलते अब उन्होंने टिकटॉक एप्प पर भी एंट्री कर ली है। टिकटॉक में आते ही इब्राहिम अपनी मजेदार वीडियोज से लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने फिल्म हेरा फेरी के डायलॉग को डब करते हुए मजेदार वीडियो बनाई है।

इब्राहिम अली खान की मजेदार वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इस वीडियो में इब्राहिम बेहतरीन एक्सप्रेशन्स के साथ अक्षय कुमार का डायलॉग, 'स्टाइल है बाबूभैया स्टाइल'। जिसके बाद वो चश्मा लगाकर बाबू राव बनकर फनी अंदाज में कहते हैं, 'ये बाबू राव का स्टाइल है'।

वीडियो को देखकर फैंस उन्हें तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'ये साफ दिखता है कि ये एक एक्टर है'। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'पूरी तैयारी है बॉलीवुड में आने की'।

इब्राहिम के वीडियो पर यूजर्स के कमेंट्स।

इब्राहिम अली काफी हद तक सैफ से मिलते हैं ऐसे में उन्हें एक्टिंगकरता देख कई लोग उन्हें सैफ का हमशकल बता रहे हैं। इब्राहिम अली के बॉलीवुड डेब्यू की मांग एक लंबे समय से की जा रही है। एक इंटरव्यू के दौरान सैफ ने बताया कि इब्राहिम को एक्टिंग से ज्यादा क्रिकेट में दिलचस्पी है, मगर अगर वो चाहें तो बॉलीवुड में आ सकते हैं।

सैफ और अमृता के 19 साल के बेटे इब्राहिम सबसे पॉपुलर स्टारकिड्स में से एक हैं। उनके बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही उनकी फैन फॉलोविंग देखने लायक है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ibrahim Ali khan's funny video gone viral of babu rao and akshay kumar, netizen said - 'all set for bollywood debut'




1

लॉकडाउन के बीच रमजान पड़ने से खुश हैं हिना खान, बोलीं- '10 सालों में पहली बार पूरे रोजे रखने का मौका मिला है'

हिना खान लॉकडाउन के बाद से ही घर पर रहकर फैंस के साथ मोटीवेशनल और मजेदार पोस्ट शेयर कर रही हैं। लॉकडाउन के बीच रमजान के आने पर हिना ने पूरी सावधानी के साथ घर पर रोजे रखते हुए फैंस को अपने पिछले सभी रमजान के किस्से शेयर किए हैं। उन्होंने बताया है कि लॉकडाउन के चलते वो 20 सालों में पहली बार पुरी शिद्दत से रोजे रख पा रही हैं।

हिना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से मंगलवार को कुछ स्टोरीज शेयर की थीं जिनमें उन्होंने लॉकडाउन के बीच पड़े रमजान का अपना एक्सपीरिएंस शेयर किया है। उन्होंने वीडियो में बताया है कि भले ही लॉकडाउन बुरा चल रहा है लेकिन इसका पॉजिटिव साइड ये है कि उन्हें 10 सालों में पहली बार आराम से सारे रोजे रखने का मौका मिल रहा है। हर बार वो अपनी शूटिंग, ट्रेवलिंग या किसी काम के चलते सिर्फ शुक्रवार के दिन या रमजान के आखिरी दिन रोजा रख पाती थीं मगर अब वो घर में हैं तो पूरे रख पाएंगी।

घर में ही कर रही हैं इबादत

हिना खान से एक फैन ने पूछा था कि क्या वो नमाज पढ़ती हैं। इसका जवाब देते हुए हिना ने जानमाज में बैठकर तस्वीर शेयर किया है। उन्होंने लिखा, 'आप सब मुझसे पूछ रहे थे कि क्या मैं नमाज पढ़ती हूं, जी हां मैं पढ़ती हूं'। रमजान के पहले दिन हिना ने फैंस से भी घर पर लॉकडाउन का पालन करते हुए इबादत करने की अपील की थी।

हिना खान की इंस्टा स्टोरी।

हिना लगातार अपने घर से रमजान की कुछ खूबसूरत झलक शेयर कर रही हैं। इस साल के अपने पहले रोजे की तस्वीर शेयर करते हुए भी एक्ट्रेस ने फैंस को बधाई दी थी। इसके अलावा भी वो अपनी सेहरी और इफ्तार की स्टोरीज भी फैंसे के साथ शेयर कर रही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hina Khan is happy to have Ramadan in the midst of lockdown, said- 'For the first time in 10 years, I have got a chance to have full fast'




1

शादी की सालगिरह पर बिपाशा ने शेयर किया वर्कआउट वीडियो, 2 घंटे की एक्सरसाइज को सिर्फ 1.11 मिनट में दिखाया

लॉकडाउन के दौरान भी एक्ट्रेस बिपाशा बसु अपनी फिटनेस को बरकरार रखने में कोई समझौता नहीं कर रही हैं और नियमित रूप से वर्कआउट कर रही हैं। मंगलवार को अपनी शादी की चौथी सालगिरह के मौके पर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें उन्होंने 1 घंटे 20 मिनट के वर्कआउट को फास्ट फॉरवर्ड रूप में सिर्फ 1 मिनट 11 सेंकड के वीडियो में दिखा दिया।

इस 'टाइम लैप्स' वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'यदि वर्कआउट इतनी तेजी से और आसान होता। #खुद से प्यार करें #अपने शरीर से प्यार करें #घर पर रहें, सुरक्षित रहें'। वीडियो पर कमेंट करते हुए जब एक यूजर ने उनसे इस वर्कआउट सेशन में लगा कुल समय पूछा तो बिपाशा ने लिखा, '1 घंटा 20 मिनट वॉर्मअप'

सालगिरह की तैयारी के लिए बनाए थे लड्डू

इससे एक दिन पहले बिपाशा ने अपनी शादी की चौथी सालगिरह की तैयारी करते हुए उन्होंने बेसन के लड्डू बनाने का वीडियो शेयर किया था। करण सिंह ग्रोवर के साथ उनकी शादी 28 अप्रैल 2016 को हुई थी। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, '4th सालगिरह (मंकीवर्सरी) की तैयारियां... उसके (करण) पसंदीदा बेसन के लड्डू की मेकिंग।' बिपाशा ने यहां 'मंकीवर्सरी' इसलिए लिखा, क्योंकि ये कपल एक-दूसरे को मंकी कहकर बुलाता है। इसलिए उनकी शादी को 'मंकी वेडिंग' कहा गया था, वहीं एनिवर्सरी को 'मंकीवर्सरी' कहा गया।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बिपाशा बसु की शादी 28 अप्रैल 2016 को करण सिंह ग्रोवर के साथ हुई थी। (फोटो/वीडियो साभार- बिपाशा के सोशल मीडिया अकाउंट से)




1

पेकअप के बाद अगले दिन की स्क्रिप्ट के लिए पीछे पड़ जाते थे इरफान, 'द ग्रेट मराठा' और 'चंद्रकांता' के शाहबाज खान ने याद किया किस्सा

एक्टर इरफान खान अपने टेलीविजन करियर के दौरान एक्टर शाहबाज खान और मुकेश खन्ना के साथ दो सीरियल्स द ग्रेट मराठा और चंद्रकांता में काम कर चुके हैं। एक्टर के अचानक हुए निधन पर उनके को-एक्टर्स ने उनके काम और लगन का किस्सा सुनाते हुए पुराने दिनों को याद किया है।

सेट पर हर कोई उनकी सरलता और मेहनत की तारीफकरता था

‘मैंने और इरफ़ान खान ने सबसे पहले 'द ग्रेट मराठा' में काम किया था जिसे संजय खान ने प्रॉड्यूस किया था। उस शो में वे नजीब खान रोहिला का किरदार निभा रहे थे। शूटिंग के दौरान, सेट पर हर कोई उनकी सरलता और मेहनत की तारीफ़ करता था। मुझे याद हैं हमारे डायरेक्टर कहां करते थे की इरफ़ान तुम्हारे अंदर कला का भंडार हैं जिसके बारे में उन्हें खुद नहीं पता। बतौर एक्टर तो लोग उनसे प्रोत्साहित होते ही हैं लेकिन उससे ज्यादा उनकी रियल ज़िन्दगी काफी प्रोत्साहित हैं। जब कुछ नहीं था तब तो वे सरल और साधी ज़िन्दगी जीते ही थे लेकिन सब कुछ होने के बाद भी उन्होंने अपनी सादगी नहीं छोड़ी। मैंने उनकी ज़िन्दगी के दोनों पहलु देखें हैं’।

पेकअप के बाद भी असिस्टेंट डायरेक्टर को पकड़कर उनके पीछे पड़ जाते थे:

'द ग्रेट मराठा' के सेट पर उनका काम के प्रति उनका जज्बा किसी से छुपा नहीं था। मुझे याद हैं उस जमाने में जब शूटिंग का पैकअप हो जाता था तब हम सभी अपने रूम में चले जाते थे आराम करने के लिए, लेकिन इरफान खान पेकअप के बाद भी असिस्टेंट डायरेक्टर को पकड़कर उनके पीछे पड़ जाते थे। जब तक उनको अगले दिन की स्क्रिप्ट नहीं मिलती थी तब तक वो सेट से हिलते नहीं थे। अगले दिन का स्क्रिप्ट लेकर जाते थे, खूब प्रैक्टिस करते और फिर दूसरे दिन कैमरा के सामने आते। जिस तरह वो अपनी एक्टिंग से मोहब्बत करते थे वो देखकर सेट पर मौजूद हर व्यक्ति हैरान रह जाता था। मुझे याद हैं हमने एक सीन शूट किया था उस फ्रेम में हम दोनों थे। मेरी एक्टिंग देखकर इरफ़ान मेरी काफी तारीफ़ करने लगा और कुछ देर बाद जब वो सीन दोबारा शूट हुआ तो इरफ़ान ने उससे भी ज़बरदस्त परफॉरमेंस दिया। सभी लोग उनकी तारीफ़ करने लगे और यकीन मानिये उस सीन में मैं कहीं नज़र ही नहीं आता। ऐसे थे इरफ़ान खान।

शो की शूटिंग जयपुर में हुआ करती थी जहां इरफ़ान रहा करते थे। शूटिंग के दौरान उनकी मां मौजूद हुआ करती थी। कई बार इरफ़ान के साथ-साथ हम सभी के घर का खाना लाया करती थी और हम सब मिलकर उनके साथ सेट पर वक्त बिताते।

एक्टर शाहबाज खान।

इसीलिए उन्होंने 'चंद्रकांता' के लिए हामी भरी....

‘शुरुआत में वे 'चंद्रकांता' सीरियल नहीं करना चाहते थे क्योंकि उनका फोकस केवल फिल्म ही था। उस वक्त मैं शो का लीड रोल निभा रहा था। एक बातचीत के दौरान मैंने इस शो का एक्सपीरियंस शेयर किया और बातों ही बातों में ये शो करने की बात रखी। उस वक्त उनके पास कोई प्रोजेक्ट नहीं था और इसीलिए उन्होंने 'चंद्रकांता' के लिए हामी भरी। उनके करैक्टर काफी पॉपुलर हो गया था’।

मुकेश खन्ना ने शेयर किया अनुभव

‘एक दिन जब मैं संजय खान के साथ बैठकर शूटिंग देख रहा था तब मैंने संजय से कहा था कि लड़का बहुत ही अच्छा है कमाल का एक्टर है। जिस पर संजय खान ने कहा था कि यह कमाल का डायलॉग बोलता है। उनकी एक्टिंग इतनी नेचुरल एक्टिंग हुआ करती थी कि उनकी आंखें बोलती थी’।

मुकेश खन्ना।

इस नुकसान को कभी भरा नहीं जा सकता

‘मैं उनकी एक्टिंग की जितनी भी तारीफ करो वह सब कम है जिस तरीके से मक्खन में से चाकू निकाल लो पता नहीं चलता ठीक उसी तरीके से वह एक्टिंग किया करते थे इस तरीके से आप किया करते थे जिस तरीके से मानो कोई फर्क ही नहीं लग रहा हो सारी चीजें अपने आप हो रही हैं आसानी से ऑपरेशन किया करते थे डायलॉग बोल दिया करते थे सबसे अच्छे एक्टर की निशानी है और उनकी तारीफ होती है और मैं बस यही कहूंगा कि इंडस्ट्री का काफी बड़ा लॉस है काफी छोटी उम्र में हमें छोड़ चला गया है और चंद्रकांता की बात करो तो मुझे याद है वह पूरी रात शूटिंग किया करते थे’।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
After Pekup, Irrfan, Shahbaz Khan of 'The Great Maratha' and 'Chandrakanta' remembered the story for the next day's script




1

ऋषि कपूर ने 1998 गुरदासपुर में प्रचार किया तो अगले साल पठानकोट में उसी जगह रैली की, जहां विनोद खन्ना पर पत्थर बरसे थे

बॉलीवुड स्टार ऋषि कपूर के निधन से जहां पूरे देश में शोक की लहर है, वहीं गुरदासपुर के लोग भी उन्हें याद कर भावुक हो रहे हैं। साल 1998 में स्वर्गीय विनोद खन्ना ने गुरदासपुर से संसदीय चुनाव लड़ा था, जिस दौरान ऋषि कपूर उनके हक में प्रचार करने के लिए गुरदासपुर पहुंचे थे। उस समय शहर के लोगों ने उनके स्वागत में पलक पांवड़े बिछा दिए थे। आज शहर के लोग उनकी यादों में एक बार फिर से बह उठे हैं। इससे भी ज्यादा कभी न भुला देने वाला वाकया पठानकोट के मॉडल टाउन का है, जब विनोद 1999 में दूसरी बार प्रत्याशी बने थे। एक दिन पहले जहां विनोद खन्ना पर पत्थर बरसे थे, अगले दिन ऋषि ने वहीं रैली की थी।

भाजपा के तत्कालीन ऑफिस इंचार्ज वरिष्ठ भाजपा नेता विजय वर्मा बताते हैं कि उनके गुरदासपुर आगमन को पूरी तरह से छिपाकर रखा गया था। वह उन्हें बाईपास से रिसीव कर सीधे अपने घर ले आए थे। इस बीच आस-पास के लोगों को कहीं से भनक लग गई कि कपूर उनके घर आए हैं। इस बात का पता चलते ही उनके फैन्स की भीड़ घर के बाहर एकत्र हो गई।


छत से लोगों का अभिवादन किया स्वीकार
वह बताते हैं कि लोग इतने बेकाबू हो उठे थे कि उन्होंने उनके घर में पड़े गमले और खिड़कियों के शीशे तक कपूर की एक झलक पाने के लिए तोड़ डाले थे। इस बात का पता चलने पर कपूर उनके घर की छत पर जा पहुंचे और वहां से लोगों का बड़े ही प्यार से अभिवादन स्वीकार किया। वह करीब आधा घंटा तक छत पर खड़े होकर लोगों से मिलते रहे। उनका स्वभाव इतना मधुर था कि ऐसा लगता ही नहीं था कि वह कोई इतने बड़े बॉलीवुड स्टार हैं।


दिवंगत आत्मा की शांति की कामना
ऋषि कपूर ने स्वर्गीय विनोद खन्ना के समर्थन में पहली रैली बहरामपुर रोड पर की। वहां पर लोगों ने उन्हें अथाह प्यार दिया। इसके बाद उन्होंने खन्ना के हक में बटाला और फतेहगढ़ चूड़ियां में रैलियां की। ज्ञात रहे कि इन चुनावों में खन्ना भारी मतों से विजेता रहे थे। वर्मा ने कहा कि कपूर के निधन से वह एक बार तो स्तब्ध रह गए। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की है। इसके अलावा जिला प्लानिंग बोर्ड की पूर्व चेयरपर्सन नीलम महंत, पूर्व जिला भाजपा प्रधान बालकिशन मित्तल, भाजपा राकेश ज्योति, जिला भाजपा प्रधान परमिंदर गिल आदि ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है।

भाषण में कहा था-हम आ गए हैं, कोई कितना भी दम लगा ले हम डरते नहीं
स्वर्गीय विनोद खन्ना से लंबे समय तक करीब से जुड़े रहे पवन शर्मा बताते हैं कि 1999 में विनोद खन्ना दूसरी बार गुरदासपुर से चुनाव लड़ रहे थे और कांग्रेस की धुरंधर नेता सुखवंश कौर भिंडर से तगड़ा मुकाबला था। प्रचार सभाओं के दौरान शहर के मॉडल टाउन में एक सभी में पहुंचे विनोद खन्ना पर कांग्रेसियों ने पथराव कर दिया और उन्हें वहां से निकल जाना पड़ा। बाद में कांग्रेसी नेता जंग बहादुर बेदी समेत कुछ अन्य लोगों पर विनोद खन्ना पर पथराव का केस भी दर्ज किया गया। अगले ही दिन ऋषि कपूर खन्ना के प्रचार को पठानकोट पहुंचे और उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए मॉडल टाउन में उसी जगह पर शाम को चुनावी सभा रखी। भाषण देते हुए फिल्मी अंदाज में ऐलान किया कि हम आ गए हैं और किसी से डरते नहीं कोई कितना भी दम लगा ले। बाद में पटेल चौक, भदरोआ और रामलीला ग्राउंड के पास भी सभाएं कराई गई। डॉ. संजय शर्मा बताते हैं कि ऋषि कपूर खन्ना के चुनाव कार्यालय स्याल हाउस भी गए जहां संजय ने उनके साथ फोटो भी खिंचाई और उसे 20 साल बाद भी सहेज कर रखा है। उस समय के भाजपा से सरकार में जंगलात मंत्री रहे मास्टर मोहनलाल भी ऋषि कपूर के उस चुनावी दौरे को याद करते हुए कहते हैं कि वे जितने ग्रेट आर्टिस्ट थे उतने ही जिंदादिल भी थे और हंसी-मजाक भी खूब करते थे। आर्टिस्ट शम्मी चौधरी, मनु शर्मा, शायर रवी कुमार का कहना है कि रिषी कपूर अपने जिंदादिल अभिनय के लिए याद किए जाते रहेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
साल 1998 में बहरामपुर रोड पर स्वर्गीय विनोद खन्ना के हक में रैली को संबोधित करते बॉलीवुड स्टार ऋषि कपूर। फाइल फोटो




1

8वीं क्लास में फेल हो गए थे ऋषि कपूर, बेटे रणबीर के 10वीं में पास होने पर किया गया था सेलेब्रेशन

ऋषि कपूर हमेशा से ही एक्टर बनना चाहते थे। मेरा नाम जोकर फिल्म में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करने के बाद ऋषि ने एक्टिंग में ही अपना करियर बनाने का मन बना लिया था जिसके चलते पढ़ाई में उनकी रूचि काफी कम थी। एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर ने पिता और पढ़ाई पर बात करते हुए खुदको कपूर फैमिली का सबसे एज्यूकेटेड इंसान बताया था।

पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने बताया कि वो खुद एक एवरेज से भी खराब स्टूडेंट रहे हैं। ऐसे में जब भी उनका रिजल्ट खराब आता तो मां नीतू उन्हें पापा को बताने की धमकी देती थीं हालांकि ऋषि खुद भी खराब स्टूडेंट रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे खुशी है कि उस समय ट्विटर नहीं हुआ करता था वरना पापा पता नहीं उसमें क्या लिख देते'।

ऋषि कपूर के साथ रणबीर कपूर।

कपूर खानदान हमेशा से रहा था पढ़ाई से दूर

इंटरव्यू के दौरान रणबीर ने कहा, 'मेरे परिवार का इतिहास पढ़ाई में काफी खराब रहा है। मेरे पिता 8वी में फेल हुए थे, मेरे अंकल 9वी में फेल हुए थे और मेरे दादाजी 6वी में। मैं वाकई में अपने परिवार का सबसे पढ़ा-लिखा लड़का हूं। मुझे 10वी क्लास में 56 प्रतिशत आए थे, इस बात पर लंदन में मेरे परिवार ने जश्न भी मनाया था'।

पढ़ाई छोड़कर चुनी थी एक्टिंग की राह

ऋषि कपूर ने भाईयों के साथ ही चैम्पियन स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा ली है जिसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई अजमेर के मायो कॉलेज से की। ऋषि कपूर ने स्नातक के लिए कॉलेज जरुर ज्वॉइन किया मगर अपने एक्टिंग करियर के लिए उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rishi Kapoor get failed in 8th class, was celebrated after son Ranbir passed in 10th class




1

'कैरेक्टर रियलिस्टिक लगे, इसके लिए ऋषि कपूर जी ने सेट पर चप्पल तक पहनना त्याग दिया था'- 102 नॉट आउट डायरेक्टर उमेश शुक्ला ने की सराहना

ऋषि कपूर ने अपने एक्टिंग करियर के दौरान कई सारी बेहतरीन फिल्में दी हैं। एक्टिंग सिर्फ उनका काम ही नहीं बल्कि उनका जुनून था। फिल्म '102 नोट आउट' और 'ऑल इज वेल' में ऋषि का निर्देशन कर चुके डायरेक्टर उमेश शुक्लाने बताया कि आखिरी फिल्म के दौरान उन्होंने सीन को रियलइस्टिक दिखाने के लिए चप्पल पहनना तक छोड़ दी थी। इसके अलावा भास्कर के अमित कर्ण को दिए इंटरव्यू में उन्होंने ऋषि के साथ काम करने के एक्सपीरिएंस को भी शेयर किया है।

मां को खोने पर भी बांधा रखा हौंसला

उनमें कमाल का धैर्य था। तभी कैंसर और ट्रीटमेंट का फेज वह निकाल सके। उनके लिए वो टाइम टफ था। वह इसलिए कि उनकी माता जी का भी देहांत उसी दौरान हुआ था, जब उनका इलाज चल रहा था। मां सबके लिए मां ही होती है। वह खोना कितना मुश्किल होता है। फिर भी उन्होंने वापसी की। दोबारा अपने कर्म के मैदान में उतरे।

ऐसी थी डायरेक्टर से ऋषि की पहली मुलाकात

वैसे हमारी पहली मुलाकात उनके घर पर हुई थी। कृष्णा राज बंगलो में मीटिंग तय हुई थी। मैंने ऑल इज वेल उनको नरेट की थी। वह बहुत स्ट्रेटफारवर्ड इंसान थे। उन्होंने पहली ही मीटिंग में स्क्रिप्ट को हां कह दिया था। फिर हम लोग शिमला गए थे। एक महीने वहां शूट किया था। हम लोगों ने काफी वक्त साथ बिताया था। एक ही होटल में थे हम लोग।

एक फिल्म फ्लॉप होने के बाद भी दिया मौका

वह फिल्म भले बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली, लेकिन इससे उन पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा। उन्होंने उस फिल्म की बदौलत मुझे नहीं आंका कि मैं अच्छा या बुरा डायरेक्टर हूं। दोबारा जब मैं 102 नॉट आउट लेकर गया तो उन्होंने बिल्कुल नए सिरे से उस स्क्रिप्ट को सुना।

हर काम की रखते थे खबर

उनको सिर्फ एक्टिंग का ही चार्म नहीं था, बल्कि और भी जो बाकी संबंधित चीजें होती थी कॉस्टयूम, लाइटिंग उन सब के बारे में भी वह बहुत गहन जानकारी रखते थे। मिसाल के तौर पर इस फिल्म में भी बुजुर्ग वाले रोल में उन्हें पिछली फिल्म का अनुभव काम आया और वह इनपुट उन्होंने हमें प्रोवाइड किया। वह पिछली फिल्म कपूर एंड संस थी।

प्रोस्थेटिक मेकअप में लगते थे चार घंटे

उसमें मेकअप में उन्हें चार-साढे चार घंटे लगते थे, मगर उसकी बेसिक जानकारी होने से हमारी फिल्म पर इतना वक्त नहीं लगता था। यहां उनका मेकअप 3 घंटे में हो जाया करता था। उन्होंने काफी बारीकी से उस चीज को समझा था और इनपुट दिए थे। यहां तक कि कॉस्टयूम में भी उन्होंने काफी सजेशन दिए थे कि वह किस तरह के शर्ट पहनेंगे। पूरी फिल्म में उन्होंने, थोड़े स्टार्च वाले शर्ट पहने।

अपने कैरेक्टर पर किया था रिसर्च

वो पहली बार गुजराती शख्स का रोल प्ले कर रहे थे। तो उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी। अपने गुजराती दोस्तों और दूर के रिश्तेदारों से भी काफी पूछ कर गुजराती शख्स के लोगों के मैनरिज्म पर होमवर्क और रिसर्च किया। उस उम्र में भी उनका जुनून देखकर हम लोगों को प्रेरणा मिलती थी। वह इन सब चीजों पर तो काफी रिसर्च करते थे, लेकिन जब डायलॉग डिलीवरी और सीन शूट करने की बारी आती थी तो वहां पर वह स्पॉन्टेनियस रहते थे। नेचुरल फ्लोर दिखाने में यकीन रखते थे। मेथड में ज्यादा नहीं घुसते थे।

27 साल बाद बनी थी अमिताभ-ऋषि की जोड़ी

वह और बच्चन साहब 27 सालों के बाद दोबारा इस फिल्म पर काम कर रहे थे। लेकिन लगा ही नहीं कि इतने लंबे समय के अंतराल के बाद दोनों फिर से मिले हैं और काम कर रहे हैं। ऐसा लग रहा था जैसे दोनों कल के ही मिले हुए हैं और दोबारा से सेट पर काम कर रहे थे। इस तरह की गहरी बॉन्डिंग दोनों के बीच दिख रही थी

छोड़ दियाथाचप्पल पहनना

दोनों ही डायरेक्टर्स एक्टर हैं। हमने जब उन्हें कहा कि हम लोग घर में चप्पल नहीं पहनते तो यकीन मानिए कि उन लोगों ने चप्पल पहनना तक छोड़ दिया शूटिंग के दौरान। भले उनका क्लोज शॉट होता था, मिड शॉट होता था या लॉन्ग शॉट में जब वह आ रहे होते थे। क्लोज शॉट में जरूरत नहीं थी कि वह चप्पल ना पहनें, मगर ऋषि कपूर जी इतने बारीक ऑब्जर्वर थे कि उनका कहना था कि अगर वह बिना चप्पल के ना रहे तो उनकी वॉक में चेंज आ जाएगा, इसलिए उन्होंने पूरे अनुशासित भाव से उस चीज का पालन किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
'Rishi Kapoor ji had given up wearing slippers on the set to make the character look realistic' - 102 Not Out Director Umesh shukla appreciated




1

'जब भी कहती थी क्या-क्या लिखते है आप अपने ट्विटर अकाउंट पर? तब एक ही जवाब देते थे ऋषि कपूर'- पूनम ढिल्लन ने सुनाया यादगार किस्सा

एक्ट्रेस पूनम ढिल्लन ऋषि कपूर के साथ 'ये वादा रहा', 'सितमगर' और 'एक चादर मैली सी' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकी हैं। प्रोफेशनल रिलेशनशिप के अलावा भी पूनम और ऋषि अच्छे दोस्त थे। एक्टर के निधन पर भास्कर के अमित कर्ण से बातचीत के दौरान पूनम ने उनसे जुड़ी कई खास बातें शेयर की हैं।

एक आखरी गुडबाय कहने का मौका भी नहीं मिला: सुबह उठते ही जब ऋषि जी का निधन होने की खबर सुनी तो समझ ही नहीं आया क्या रियेक्ट करू और किसीसे क्या कहूं? शायद शॉक शब्द से ज्यादा महसूस कर रही थी। उनके साथ मैंने तक़रीबन 8 से 9 फिल्में की थी और ना जाने हमारी कितनी यादें हैं। वो मेरे पसंदीदा एक्टर थे, मेरे फेवरेट को-स्टार थे, मैं उनकी बहुत बड़ी फैन थी। जिन्हे मैं एक्टिंग में अपना आइकन मानती थी वो हमसे दूर चले गए, इससे बड़ी दुःख की बात क्या हो सकती हैं? मुझे एक्टिंग बिलकुल नहीं आती थी, शूटिंग के दौरान ऋषिजी मेरी मदद करते थे। मैंने उनसे एक्टिंग सीखी थी। बहुत तकलीफ हो रही हैं ये सोचकर की मैं अपने फेवरेट व्यक्ति को आखरी बार देख भी नहीं पा रही हूं। लॉकडाउन की वजह से हम उन्हें श्रद्धांजलि भी नहीं देने जा सकते हैं। एक आखरी गुडबाय कहने का मौका भी नहीं मिला, दिल बहुत भारी हैं।

उन्हें डांटने की आदत भी थी: कुछ महीने पहले मुंबई के सेंत रेगिस होटल में हम एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में मिले थे। हमेशा की तरह खुश मिजाज थे, वैसे भी आप उनसे जब भी मिलेंगे वे खुश मिजाज ही नजर आते हैं (मुस्कुराते हुए)। मैं उनसे जब भी मिलती हूं उनके साथ एक तस्वीर जरूर लेती और मैंने अपनी आखिरी तस्वीर उनके साथ उसी पार्टी में ली थी। मैं अक्सर अपनी ली हुई पिक्चर उन्हें भेजा भी करती थी जिसे देखकर वे भी बहुत खुश होते थे। उन्हें ज्यादा तस्वीर लेने का शौक नहीं लेकिन जब देखते हैं तो काफी खुश होते हैं। कई बार तो मज़ाक भी करते थे मुझसे की मैं उनकी कितनी फोटोज लेती हूं। उन्हें डांटने की आदत भी थी लेकिन जिस अंदाज़ से वो डांटते थे उससे किसी को तकलीफ नहीं होती थी। एक अलग ही सेंस ऑफ ह्यूमर होता था।

ऋषि जी बनावटी नहीं थे, उनके जहन में जो बात आती थी वो कह देते थे: ऋषि जी अपने दिल में कोई बात दबा के नहीं रखते थे, उनके दिल में जो रहता वो उनके ज़ुबान तक आ ही जाता था। मैंने उनके साथ बहुत काम किया हैं और मैं जानती हूं की वे दिखावा कभी नहीं करते थे। इस उम्र में भी उनका इतना सोशली एक्टिव रहना काफी अच्छा लगता था। मैं कई बार उनसे कहां करती थी की 'क्या क्या लिखते है आप अपने ट्विटर अकाउंट पर? कुछ भी लिख देते हो।' इस पर उनका बस एक ही जवाब आता 'मैं ओनेस्ट हूं और मुझे अपना ओनेस्ट ओपिनियन लोगों के सामने रखना अच्छा लगता हैं। ऋषि जी पहले से बनावटी नहीं थे, उनके जहन में जो बात आती थी वो कह देते थे। इंडस्ट्री में उनकी इस नेचर की लोग काफी सराहना करते हैं। अपने यंगर डेज से वे बेबाक रहे हैं और जैसे जैसे बूढ़े होते गए उन्हें और आजादी मिल गई। जब सोशल मीडिया नहीं हुआ करता था तब उनके आस पास वाले ही उनका ओपिनियन सुन पाते थे लेकिन अब सोशल मीडिया की वजह से उनका सरकास्टिक टोन और सेंस ऑफ ह्यूमर सभी तक पहुंच जाते थे। बहुत ही शानदार और खुश मिजाज थे ऋषि जी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
What do you write on your Twitter account whenever you say? Then Rishi Kapoor used to give only one answer - Poonam Dhillon narrated anecdote




1

10 दिन पहले दोस्त राज बंसल से ऋषि कपूर ने कहा था- दो-तीन स्क्रिप्ट पसंद आई हैं, जल्दी ही काम शुरू करूंगा

ऋषि कपूर 67 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए। करीब डेढ़ साल तक कैंसर से जंग लड़ने के बाद 30 अप्रैल को उन्होंने मुंबई के एक हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। वे अपने पीछे पत्नी नीतू, बेटे रणबीर और बेटी रिद्धिमा के साथ-साथ 5 दशक लंबे एक्टिंग करियर की विरासत भी छोड़ गए हैं। 1973 में 'बॉबी' से बतौर एक्टर उन्होंने करियर की शुरुआत की और 2019 में उनकी आखिरी फिल्म 'द बॉडी' रिलीज हुई। ऋषि का सफर अभी थमा नहीं था। निधन से 10 दिन पहले तक वे अपने लिए नई फिल्मों के चयन पर काम कर रहे थे और उन्हें दो-तीन स्क्रिप्ट्स पसंद भी आई थीं। इस बात का खुलासा ऋषि के खास दोस्त फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर और ट्रेड एक्सपर्ट राज बंसल ने दैनिक भास्कर से बातचीत में किया।

'10 दिन पहले हुई थी मेरी ऋषि से बात'
राज कहते हैं, "10 दिन पहले ही मेरी ऋषि से बात हुई थी। मैंने पूछा कि लॉकडाउन चल रहा है तो कैसे पूरे दिन टाइमपास होता है? जवाब में बोले टीवी देख लेता हूं। एकाध फिल्म देख लेता हूं। योग कर लेता हूं। शाम को वाक कर लेता हूं। फिर मुझसे पूछते हैं कि लॉकडाउन के बाद फिल्मों का क्या होगा? सिनेमा कब खुलेंगे? करीब आधे घंटे हमारी बात हुई। ये सारी चर्चाएं हुईं और उसके अगले दिन वो हॉस्पिटलाइज्ड हो गए। करीब 8-10 दिन वो हॉस्पिटल में रहे।" बंसल की मानें तो इस दौरान वे ऋषि की पत्नी नीतू के संपर्क में रहे और लगभग हर दिन उनका हालचाल लेते रहते थे।

'कुछ फिल्मों पर काम शुरू करना चाहते थे'
बंसल ने बातचीत में आगे कहा, "वे कहानियां सुन रहे थे और अगली फिल्म की प्लानिंग कर रहे थे। जिस दिन मेरी उनसे आखिरी बार बात हुई, उस दिन उन्होंने बताया था कि दो -तीन कहानियां पसंद आई हैं। ये उन्हें रोचक लगी हैं। जल्दी ही इन पर काम शुरू करेंगे।"

निधन के बाद बंद हो सकती है 'शर्माजी नमकीन'
बंसल के मुताबिक, सितंबर 2018 में जब ऋषि पहली बार ट्रीटमेंट के यूएस गए थे, उससे पहले उनकी आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' की शूटिंग शुरू हो चुकी थी। उन्होंने और जूही चावला ने फिल्म के कुछ सीन भी शूट किए थे। लेकिन ऋषि के ट्रीटमेंट की वजह से यह शूटिंग टल गई। करीब डेढ़ साल बाद जनवरी 2020 में वे इसे कम्प्लीट करने दिल्ली गए थे। लेकिन वहां वे अचानक बीमार पड़ गए थे और फिल्म की शूटिंग एक बार फिर टल गई। रिपोर्ट्स की मानें तो ऋषि के अवसान के बाद डायरेक्टर हितेश भाटिया की इस फिल्म को या तो किसी अन्य एक्टर के साथ री-शूट किया जाएगा या फिर यह ठंडे बसते में भी जा सकती है। इसके अलावा वे दीपिका पादुकोण के साथ 'द इंटर्न' भी शुरू करने वाले थे।

30 साल पहले हुई थी बंसल की ऋषि से दोस्ती
बंसल ने बताया कि ऋषि से उनकी दोस्ती 30 साल पहले फिल्म 'चांदनी' के सेट पर हुई थी। फिल्म की शूटिंग दिल्ली में चल रही थी। बंसल के मुताबिक, फिल्म के निर्देशक यश चोपड़ा उनके पारिवारिक दोस्त थे। उन्होंने उन्हें सेट पर बुलाया और ऋषि से मुलाकात कराई। चोपड़ा ने ऋषि को बताया कि ये जयपुर से आए हैं और हमारे डिस्ट्रीब्यूटर हैं। बंसल कहते हैं, "बातचीत हुई। ऋषि फ्रेंडली नेचर के आदमी थे तो दोस्ती हो गई। जब मैं जयपुर लौटने लगा तो उन्होंने कहा कि रुको कल मैं भी चलूंगा। वहां मेरी फिल्म 'अजूबा' की शूटिंग होनी है।" बंसल के मुताबिक, अगले दिन ऋषि और वेव जयपुर पहुंचे। ऋषि ने बंसल के एक महीने के बेटे से मुलाकात की। फिर परिवार समेत उसके पहले जन्मदिन पर भी पहुंचे। 2016 में जब बंसल के उसी बेटे की शादी हुई, तब भी ऋषि और नीतू इसे अटेंड करने जयपुर पहुंचे थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राज बंसल, दोस्त ऋषि कपूर, संजय दत्त और नीतू कपूर के साथ।




1

कपूर फैमिली की 4 पीढ़ियों का इलाज करने वाले 92 साल के डॉक्टर ओपी कपूर बोले- पैरी पौना तो ऋषि ही करते थे

लंबे समय तक राेमांटिक औरसदाबहार अदाकार रहे ऋषि कपूर अब नहीं रहे। वे 67 साल के थे। बेबाक और जिंदादिल ऋषि दाे साल से ल्यूकेमिया (ब्लड कैंसर) से जूझ रहे थे। सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।ऋषि को 2018 में कैंसर पीड़ित होने का पता चला था। उन्होंने एक साल तक न्यूयाॅर्क में उसी अस्पताल में इलाज कराया था, जहां उनकी बहन ऋतु का इलाज हुआ था।

कपूर फैमिली की 4 पीढ़ियों का इलाज करते आए डॉक्टर ओपी कपूर ने भास्कर से बातचीत में कपूर परिवार के बारे में कई बातें शेयर कीं।

पैरी पौना तो ऋषिही करते थे

बकौलओपी कपूर -‘मैंने कपूर खानदान में तीन पीढ़ियों की मौतें देख ली हैं। मैं 92 साल की उम्र में यह देखने के लिए जिंदा ही क्यों हूं? 5 साल पहले जब ऋषिलिवर की रिपोर्ट्स लेकर आए तो बहुत डरे हुए थे। कहने लगे- अंकल! डॉक्टर बोल रहा है कि लिवर खत्म है। मैं उन्हें ठाणे ले गया। वहां लिवर टेस्टिंग की एडवांस टेक्नोलॉजी थी। टेस्ट हुए, पर ऐसी कोई बात नहीं थी। ऋषि खुश हुए और मुझे जोर से झप्पी डाल ली। मैंने कहा- ऋषिकम पिया करो, कम खाओ, फैट कम करो। पर, पीना और पंजाबी खाना कपूर खानदान की कमजोरी रही है। ऋषितो हद थे। हालांकि, राजकपूर और शम्मी भी ऐसे ही थे। इन्हें आलू परांठे, गोभी परांठे, बटर चिकन, तंदूरी चिकन, शराब चाहिए ही। ऋषि रेगुलर जिम जाते थे, तब भी...।


ऋषिहमेशा अच्छे व्यवहार के लिए याद रहेंगे। कपूर खानदान में इस वक्त सिर्फ ऋषिथे, जो सबसे ज्यादा वेल बिहेव्ड थे। वे जब भी मिलते, झुककर पैरी पौना (चरण स्पर्श) बोलते। कई साल पहले उन्हें अपनी कुछ रिपोर्ट्स दिखानी थी तो मैंने उन्हें रॉयल वेलिंग्टन स्पोर्ट्स क्लब बुलाया। मैं मीटिंग में था, ऋषिधड़ाक से अंदर आकर पैर छूकर जोर से बोले- पैरी पौना अंकल...। वहां सब हैरान रह गए। आजकल के लोग तो बस थोड़ी सी कमर झुका देते हैं। पैरी पौना तो बस ऋषिही करते थे। ऋषिराजकपूर को सर बोलते थे। मैंने कभी पापा कहते नहीं सुना।


मैंने पृथ्वीराज कपूर का भी इलाज किया है। जब पृथ्वीराज को बताया कि कैंसर है, तो उनके चेहरे पर शिकन तक नहीं आई। पूछने लगे- मर जाऊंगा मैं? मैंने कहा- अभी नहीं। फिर कहने लगे- मेरी वजह से कोई प्रोड्यूसर नहीं मरना चाहिए। तब वे 17 फिल्में कर रहे थे। एक-एक कर सारी फिल्में पूरी कीं। उनके बाद ऋतु कैंसर की वजह से दुनिया छोड़ गईं। अब ऋषि को भी यही बीमारी निगल गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रणबीर कपूर, ओपी कपूर, ऋषि कपूर और रणधीर कपूर




1

आज सीता नवमी के दिन खत्म हो रही लव-कुश वाली 'उत्तर रामायण', दूरदर्शन ने 14 दिन में 44 एपिसोड दिखाए

रामानंद सागर के सीरियल 'उत्तर रामायण' का आखिरी एपिसोड आज (शनिवार) रात टेलीकास्ट होगा। दिलचस्प संयोग यह है कि आज माता सीता की जयंती यानी सीता नवमी भी है और रामायण की कथा के अनुसार, उत्तर रामायण की समाप्ति सीता के धरती में समाने के बाद होती है। आखिरी एपिसोड की जानकारी देते हुए प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर ने ट्विटर पर लिखा है, " दिलचस्प है कि रामायण/उत्तर रामायण का मैराथन ब्रॉडकास्ट आज रात बंद हो जाएगा, जबकि देश सीता नवमी मना रहा है।"

14 दिन में खत्म 44 एपिसोड का शो
'उत्तर रामायण' का पुनः प्रसारण 19 अप्रैल से दूरदर्शन पर किया गया था और 2 मई तक सिर्फ 14 दिन में इसे पूरा कर दिया गया। अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया, सुनील लहरी, स्वप्निल जोशी और मयुरेश क्षेत्रमदे स्टारर इस पौराणिक शो के 44 एपिसोड बनाए गए थे। 1988-89 में इसका ओरिजिनल टेलीकास्ट 44 सप्ताह (हर रविवार) तक हुआ था। 2020 में इसे 10 मई (22 दिन) तक पुनः प्रसारित करने की प्लानिंग थी। लेकिन हर दिन प्रसारण के समय को बढ़ाकर इसे 14 दिन में खत्म कर दिया गया। आखिरी के तीन दिन सीरियल हर दिन दो घंटे दिखाया गया।

शो ने बनाया दर्शकों का विश्व रिकॉर्ड
'उत्तर रामायण' के पुनः प्रसारण ने 'रामायण' की तुलना में ज्यादा पॉपुलैरिटी बटोरी। यही वजह है कि यह एक दिन में दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो भी बना। 16 अप्रैल को इस सीरियल के दर्शकों की संख्या 77 मिलियन यानी 7.7 करोड़ से भी ज्यादा थी। जानकारी देते हुए दूरदर्शन ने अपने ट्वीट में लिखा था, "विश्व रिकॉर्ड, दूरदर्शन पर रामायण के पुन: प्रसारण ने दुनियाभर में व्यूअरशिप के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यह शो सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया है। जिसे 16 अप्रैल को 7.7 करोड़ दर्शकों ने देखा।"

गौरतलब है कि 'उत्तर रामायण' ने इंटरनेशनल शोज 'गेम ऑफ थ्रोंस' (एक दिन में 17.4 मिलियन व्यूअर्स) और 'बिग बैंग थ्योरी' (एक दिन में 18 मिलियन से ज्यादा व्यूअर्स) को अपने से बहुत पीछे छोड़ दिया है।

रामायण ने भी बनाया था रिकॉर्ड
'उत्तर रामायण' से पहले इसी सीरियल के पहले भाग 'रामायण' का प्रसारण 28 मार्च से 18 अप्रैल (22 दिन) तक हुआ था। अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया, सुनील लहरी और अरविंद त्रिवेदी स्टारर यह शो पिछले 5 सालों का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बना था। इस साल के 13वें सप्ताह में इसकी व्यूअरशिप 556 मिलियन रही थी, जो पिछले पांच साल में किसी भी शो के लिए सबसे ज्यादा थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
After Creating World Record Uttar Ramayan Last Episode Will Be Telecast On Saturday Night




1

150 रु. तनख्वाह पर डायरेक्टर एचएस रवैल के असिस्टेंट बने थे राजेंद्र कुमार, पहचान बनाने में लगे थे 7 साल

राजेंद्र कुमार का जन्म पंजाब के सियालकोट में एक पंजाबी परिवार में हुआ था। पिता का लाहौर में कपड़ों का कारोबार हुआ करता था। बंटवारे के बाद राजेंद्र कुमार मुंबई आ गए। हीरो बनने का सपना लिए राजेंद्र ने फिल्म ‘जोगन’ में कैमियो कर अपनी शुरुआत की। लेकिन उनकी कोई खास पहचान नहीं बनी। फिल्म निर्माता देवेंद्र गोयल उनके अभिनय से प्रभावित हुए और उन्हें अपनी अगली फिल्म में लीड रोल देने का वादा किया।

150 रुपए की तनख्वाह पर असिटेंट बने

डेढ़ साल बाद उन्होंने फिल्म ‘वचन’ में राजेंद्र कुमार को मुख्य किरदार के तौर पर लिया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। इसके साथ ही एक सितारे का उदय हो गया। गीतकार राजेन्द्र कृष्ण की मदद से 150 रुपए की तनख्वाह पर डायरेक्टर एचएस रवैल के सहायक के तौर पर भी राजेंद्र कुमार ने काम किया। राजेंद्र को फिल्मों में काम तो मिल गया था, लेकिन इसके बाद भी पहचान बनाने में उन्हें सात साल लग गए। जब ‘मदर इंडिया’ आई तो राजेन्द्र कुमार की भी बाकी एक्टर्स के साथ जमकर तारीफ हुई। इसके बाद 1963 में ‘मेरे महबूब’ सुपरहिट हुई और फिर राजेन्द्र कुमार का सिक्का चल पड़ा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
‘गीत’, ‘आरजू’, ‘झुक गया आसमान’ जैसी तमाम हिट फिल्में देने वाले हिन्दी सिनेमा के सुपरस्टार राजेंद्र कुमार को जुबली कुमार भी कहा जाता है।




1

आमिर खान ने नहीं बांटे आटे के पैकेट के अंदर छुपाकर 15 हजार रु. कहा-'मैं वो नोट छुपाकर बांटने वाला शख्स नहीं हूं'

कोरोनावायरस संकट के बीच कई बिजनेसमैन और सेलिब्रिटीज मदद के लिए आगे आ रहे हैं, लेकिन इसी बीच कुछ ऐसे दावे भी किए जा रहे हैं जो झूठे हैं। ऐसा ही एक दावा आमिर खान के नाम से पिछले दिनों किया गयाजिसमें कहा गया कि आमिर ने आटे के पैकेट के अंदर रखकर15 हजार रुपए बांटे और लॉकडाउन के समय संकट से जूझ रहे लोगों की मदद की। हालांकि, आमिर ने अब खुद इस बात का खंडन कर दिया है।आमिर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा,साथियों, आटे के पैकेट में नोट छुपाकर बांटने वाला शख्स मैं नहीं हूं। या तो यह पूरी तरह से फेक स्टोरी है या फिर रॉबिन हुड खुद अपने बारे में कुछ नहीं बताना चाहता। सुरक्षित रहें। आपको ढेर सारा प्यार। आमिर।


क्या है मामला?
कुछ दिनों पहले अनिल कुमार खलिंग नाम के फेसबुक यूजर ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, आमिर खान ने 1 किलो आटा पैकेट के अंदर 15 हजार रुपए दिए। जिन लोगों ने आटे का पैकेट लिया, उन्हें पैकेट खोलने के बाद यह सरप्राइज मिला। सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स ने इस पोस्ट को शेयर किया है। ट्विटर पर एक टिकटॉक वीडियो भी वायरल हुआ। जिसमें बताया गया कि, कुछ लोगों ने पैकेट लेने से मना कर दिया था, लेकिन जिन्होंने लिया उन्हें 15 हजार रुपए कैश मिले। यह जरूरतमंदों की मदद करने का अनोखा तरीका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Actor Aamir Khan dismisses rumours that he hid Rs 15000 in sacks for daily wage earners




1

'कुली नं. 1','बेल बॉटम' के प्रोड्यूसर्स का बयान- लॉकडाउन के बाद भी जारी रखेंगे सोशल डिस्टेंसिंग जैसी नियम

कोरोनावायरस के कारण जारी लॉकडाउन के चलते फिल्म इंडस्ट्री में काम बंद है। सभी लोग गाइडलाइन का पालन करते हुए इस महामारी से बचाव के उपाय अपना रहे हैं। इंडस्ट्री से जुड़े लोग सुरक्षा के इन उपायों को लॉकडाउन के बाद भी जारी रखने की तैयारी में हैं। वासु भगनानी की प्रोडक्शन कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट ने आधिकारिक बयान भी जारी कर दिया है कि उनके लिए सुरक्षा पहले है। इस बैनर के तले वरुण धवन-सारा अली खान स्टारर 'कुली नं. 1' और अक्षय कुमार स्टारर 'बेल बॉटम' जैसी फिल्मों का निर्माण हो रहा है।

कंपनी के आधिकारिक बयान में लिखा है, "पूजा एंटरटेनमेंट फिल्म निर्माण की सभी प्रक्रियाओं में सुरक्षा और स्वास्थ्य मानकों का उच्चतम स्तर लॉकडाउन हटाए जाने के बाद भी जारी रखने की तैयारी कर रहा है। जहां सरकार अर्थव्यवस्था को ट्रैक पर वापस लाने के लिए उत्साहित है, वहीं हम चाहते हैं कि सरकार और हेल्थ एजेंसीज द्वारा निर्धारित सभी तरह के दिशा-निर्देशों का पालन काम करने की इजाजत मिलने के बाद भी किया जाए।"

स्टेटमेंट में आगे लिखा है, "हर डिपार्टमेंट सैनेटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग की सभी तरह की गाइडलाइन का पालन करेगा। पूजा एंटरटेनमेंट कुछ बुनियादी नियमों पर विचार कर रहा है। इनमें क्लोज्ड स्टूडियोज, शूटिंग के लिए पोर्टेबल एसी के साथ बड़े-बड़े टेंट्स, सेट्स पर सीमित लोग, सभी कॉमन इलाकों का सैनेटाइजेशन, पूरे स्टाफ के लिए मास्क और ग्लव्स की अनिवार्यता, सभी उपकरणों का सतत विसंक्रमण, बाकी चीजों के साथ सेट पर पूरे समय मेडिकल असिस्टेंट की मौजूदगी शामिल है। कास्ट और क्रू का हर सदस्य हमारा परिवार है। जान है तो जहान है।"

'लॉकडाउन ने ह्युमन लाइफ का महत्व सिखाया'
वासु भगनानी के बेटे और प्रोड्यूसर जैकी भगनानी ने एक बातचीत में कहा, "लॉकडाउन ने एक बात तो सिखा दी है और वह है ह्युमन लाइफ और हमारी हेल्थ का महत्व। सेट पर हर इंसान की देखभाल की जाएगी और उसका ध्यान रखा जाएगा। हम उन फिल्मों के लिए क्लोज डोर स्टूडियोज भी तलाश रहे हैं, जो लॉकडाउन हटते ही फ्लोर पर जाएंगी। ये विदेशों में उपलब्ध हैं और हमें यह देखना है कि क्या इन्हें भारत में भी बनाया जा सकता है।"

लॉकडाउन हटते ही शुरू होगी 'बेल बॉटम'
डेविड धवन के निर्देशन में वरुण धवन और सारा अली खान स्टारर 'कुली नं. 1' बनकर तैयार है। लॉकडाउन खुलते ही इसे रिलीज किया जाएगा। वहीं, प्रोडक्शन कंपनी अक्षय कुमार स्टारर 'बेल बॉटम' की शूटिंग शुरू करने की तैयारी में है, जो रंजीत तिवारी के निर्देशन में बन रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Pooja Entertainment to maintain the highest levels of safety and health standards in all filmmaking process once the lockdown is lifted




1

तमिल एक्टर विजय एंटोनी ने इंडस्ट्री की मदद करने अगली 3 फिल्मों की फीस से घटाए 1-1 करोड़ रुपए

तमिल एक्टर विजय एंटोनी ने लॉकडाउन के कारण साउथ फिल्म इंडस्ट्री को हुए नुकसान को देखकर एक बड़ा फैसला लिया है। विजय ने अपने अगले तीन प्रोजेक्ट्स के लिए अपनी फीस एक करोड़ रुपए कम कर दी है। विजय के पास इस वक्ततीन तमिल फिल्में तमिझरासन, अग्नि सिरागुगल और खाकी हैं।

विजय ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा- कोरोनावायरस लॉकडाउन के कारण मार्च 2020 से तमिल सिनेमा प्रभावित हुआ है। इन तीन फिल्मों का पूरा होना और रिलीज होने में 3 महीने की देर हो गई है और जब तक ये फिल्में रिलीज होंगी तब तक 3-4 महीने और बीत जाएंगे। इस घाटे को ध्यान में रखते हुए प्रोड्यूसर्स के नुकसान की भरपाई करने और इस हालात से बाहर आने में मदद करने के लिए मैंने अपनी फीस से 25 प्रतिशत हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है।

करीब 3 करोड़ छोड़ दिए
विजय की फीस की बात करें तो यह 25 प्रतिशत की कटौती हर प्रोजेक्ट के लिए एक-एक करोड़ होगी। इस तरह विजय ने करीब 3 करोड़ रुपए छोड़ दिए हैं। प्रोड्यूसर टी शिवा ने विजय के इस फैसले के बाद कहा- ये विजय की दयालुता है जो उन्होंने यह कदम उठाया। हम करीब 50 दिन से लॉकडाउन में हैं। हम सभी एक्टर्स और टैक्नीशियन्स से यही अपेक्षा करते हैं कि वे भी इस तरह का फैसला लें तो सभी की मदद हो सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tamil actor Vijay Antony came forward and offered 25 percent reduction in his salary for three films amid coronavirus crisis




1

अपने 11 साल के डॉग ब्रूनो को खोकर भावुक हुए विराट-अनुष्का, पोस्ट शेयर कर कहा आखिरी अलविदा

शादी के बाद से ही एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा विराट के डॉग ब्रूनो से बेहद करीब हो गई थीं जिसके चलते अकसर दोनों की मजेदार तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर देखने मिलती रही हैं। बुधवार को अनुष्का और विराट ने अपनी पोस्ट के माध्यम से ब्रूनो के दुनिया से चले जाने की जानकारी देते हुए शोक व्यक्त किया है। लॉकडाउन के बाद से ही अनुष्का ब्रूनो के साथ मस्ती करते हुईं नजर आ रही थीं।

अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से विराट और ब्रूनो की एक खूबसूरत सेल्फी शेयर की है जिसमें तीनों ही पोज करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ एक्ट्रेस ने लिखा, 'ब्रूनो। आत्मा को शांति मिले'। इससे पहले भी अनुष्का कई बार ब्रूनो के साथ क्वालिटी टाइम बिताती नजर आ चुकी हैं।

##

विराट कोहली ने भी अपने 11 साल के डॉग ब्रूनो के लिए इंस्टग्राम अकाउंट से भावुक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने लिखा, 'तुम्हारी आत्मा को शांति मिले ब्रूनो। तुमने अपने प्यार से हमारी जिंदगी को 11 साल तक सुंदर बनाया है मगर जिंदगी भर का रिश्ता बना लिया है। आज तुम एक दूसरी जगह जा चुके हो। भगवान इसकी आत्मा को शांति दे'।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Virat-Anushka gets emotional losing her 11-year-old dog Bruno, shares post and says last goodbye




1

करण वाही की मां वीना का 62 की उम्र में ट्रांसफॉर्मेशन, 4 महीने में घटाया 18 किलो वजन

करण वाही की मां वीना वाही ने चार महीने में 18 किलो वजन घटाया है। 62 साल की वीना वाही को वजन घटाने में ताहिरा कोचर ने मदद की। उम्र के इस पड़ाव में अपनी मां का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर करण काफी खुश नजर आए। इसलिए उन्होंने एक वीडियो और मां की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं और ट्रेनर को शुक्रिया कहा। करण इसलिए भी बेहद खुश हैं क्योंकि अपनी मांं को इस काम के लिए मनाने में वे कामयाब रहे हैं।

करण ने पोस्ट में लिखा- मां आप पर गर्व है। शुक्रिया, मेरी बात सुनने के लिए और दूसरों से पहले अपनी चिंता करने के लिए। मेरी मां 62 साल की हैं और हाइपोथायरॉइड की मरीज हैं। लेकिन मैं खुश हूं कि मैं उनको प्रेरणा देने में कामयाब रहा इस बात की खुशी है। चार महीने में 18 किलो वजन घटा लिया। लॉकडाउन के बावजूद मेरी मां बेहद मजबूत रहीं। शुक्रिया ताहिरा कोचर, यह काम कर दिखाने के लिए। उम्र सिर्फ एक नंबर है यह साबित हो गया। लोगों की प्रेरणा बनो, उनसे प्रभावित नहीं हो। लव यू मॉम।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो वीडियो करण वाही के इंस्टाग्राम से साभार




1

पालतू डॉग ब्रूनो की मौत से दुखी हुए विराट-अनुष्का, लिखा, 'तुमने 11 साल में हमसे ज़िंदगीभर का रिश्ता बना लिया'

अनुष्का शर्मा और उनके पति विराट कोहली अपने पालतू डॉग की मौत से दुखी हैं। इस डॉगी का नाम ब्रूनो था जो कि बीगल प्रजाति का था। बुधवार को अनुष्का और विराट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्रूनो की मौत की खबर साझा की।


अनुष्का-विराट ने लिखा भावुक मैसेज: अनुष्का ने अपनी पोस्ट में ब्रूनो की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे ब्रूनो। वहीं विराट ने लिखा, तुम्हारी आत्मा को शांति मिले ब्रूनो। तुमने हमारे जीवन को 11 साल रोशन किया लेकिन ज़िंदगीभर का रिश्ता बना लिया। तुम आज और अच्छी जगह चले गए हो। विराट ने कई बार ब्रूनो के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की थीं।

##


इसके अलावा उनके पास एक लैब्राडोर प्रजाति का डॉग भी है जिसका नाम डूड है। पिछले दिनों डूड के साथ तस्वीर शेयर करते हुए अनुष्का ने कोरोनावायरस से जूझ रहे विश्व के बारे मेंलिखा था, घने बदल भी छट जाते हैं। और इस बार भले ही हमें अभीसबसे बुरा दौर देखने को मिल रहा है लेकिन इससे हमने उन चीजों पर ब्रेक लगा दिया है जो हमें नुकसान पहुंचा रही थीं और बिजी होने की वजह से हम उन्हें स्वीकारने से दूर भाग रहे थे।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Anushka Sharma, Virat Kohli mourn death of pet dog Bruno, writes emotional message




1

अस्पताल से डिस्चार्ज हुए शिविन नारंग, सर्जरी के बाद पोस्ट शेयर कर हेल्थ केयर स्टाफ का जताया आभार 

लॉकडाउन के बीच शिविन नारंग के साथ घर पर ही हादसा हो गया जिसके बाद उन्हें तुरंत कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अस्पताल से ठीक होकर शिविन बुधवार को घर वापस पहुंच चुके हैं जिसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंटसे देते हुए अस्पताल के मेडिकल स्टाफ का आभार जताया है।

'बेहद 2' एक्टर शिविन अपने घर के कांच के टेबल में गिर गए थे जिससे उनके बाहिने हाथ में गहरी चोट आई थी। दो दिन पहले शिविन को सर्जरी के लिए अस्पताल ले जाया गया था जहां से अब वो डिस्चार्ज हो चुके हैं। एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अस्पताल की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'सब ठीक है। मैं घर वापस आ चुका हूं। मेरे साथ घर पर एक हादसा हो गया था। मुझे बुरी तरह चोट आई थी जिसके लिए मुझे सर्जरी करवानी पड़ी'।

आगे उन्होंने अस्पताल के हेल्थ केयर स्टाफ के लिए लिखा, 'शुक्रिया डॉक्टर्स और स्टाफ। आपने इस मुश्किल वक्त में भी मेरी खूब केयर की। मुझे याद है हॉस्पिटल के एक स्टाफ ने कहा था, सर हम नहीं करेंगे तो कौन करेगा। रियल हीरोज'। इससे पहले भी 'बेहद 2' के एक सीन के दौरान शिविन के साथ बड़ा हादसा होते हुए टल चुका है। वहीं 1 जनवरी को भी शिविन को हेयरलाइन फ्रेक्चर के चलते एडमिट करवाया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shivin Narang,gets discharged from the hospital after surgery, expressed his gratitude to the health care staff by sharing the post




1

ऋषि कपूर को मिस कर रहीं बेटी रिद्धिमा, इंस्टाग्राम पर शेयर की 10 साल पुरानी 'खूबसूरत यादें'

ऋषि कपूर के निधन को एक हफ्ता बीतने को है लेकिन कपूर परिवार के सदस्य उनकी यादों में खोए हुए हैं। खासकर उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर अपने पिता को बहुत ज्यादा मिस कर रही हैं। यही वजह है कि रिद्धिमा आए दिन सोशल मीडिया पर ऋषि की पुरानी तस्वीरें शेयर कर उन्हें याद कर रही हैं।

रिद्धिमा कीइंस्टाग्राम स्टोरी

हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरीपर रिद्धिमा ने 10 साल पुरानी तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने लिखा, 2010 न्यू ईयर की खूबसूरत यादें। समारा (रिद्धिमा की बेटी) के जन्म से ठीक पहले। इन तस्वीरों में ऋषि कपूर, नीतू कपूर, रिद्धिमा और उनके पति भरत साहनी नजर आ रहे हैं। भरत ने भी इंस्टाग्राम पर यही तस्वीरें शेयर कर पुरानी यादों को शेयर किया।

रिद्धिमा नहीं दे सकी थीं अंतिम विदाई: रिद्धिमा पिता ऋषि कपूर को ज्यादा मिस इसलिए भी कर रही हैं क्योंकि वह उन्हें अंतिम विदाई नहीं दे पाई थीं। दरअसल, 30 अप्रैल को ऋषि के निधन के वक्त रिद्धिमा दिल्ली में थीं। लॉकडाउन के चलते उन्हें दिल्ली से चार्टर फ्लाइट के जरिए मुंबई आने की इजाजत नहीं मिली थी। इसके बाद वह सड़क मार्ग से 2 मई को मुंबई पहुंच पाई थीं। उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए पिता का अंतिम संस्कार देखा था।

ल्यूकेमिया से पीड़ित थे ऋषि:ऋषि कपूर (67) को 30 अप्रैल, गुरुवार सुबह मुंबई के एचएन.रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में निधन हो गया था। ऋषि पिछले साल सितंबर में अमेरिका से भारत लौटे थे। वहां करीब एक साल तक उनका कैंसर ट्रीटमेंट चला। उन्हें ल्यूकेमिया(ब्लड कैंसर) था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Daughter Riddhima Kapoor shares ‘beautiful memories’ with dad Rishi Kapoor from 2010




1

करण की तिजोरी को बच्चों ने समझ लिया वॉशिंग मशीन, जब यश ने पूछा 'इसका क्या करते हैं' तो मिला मजेदार जवाब

करण जौहर लॉकडाउन के बाद से ही अपने बच्चों यश और रूही की मजेदार वीडियो शेयर कर रहे हैं। एक छोटे से ब्रेक के बाद करण फिर अपने फैंस के लिए लॉकडाउन विद जौहर्स लेकर आए हैं। हाल ही में उन्होंने अपने क्यूट बच्चों का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें यश करण की तिजोरी को वॉशिंग मशीन बता रहे हैं।

करण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से यश और रूही का नया वीडियो शेयर किया है। इसमें दोनों फिर एक बार करण के क्लोसेट में नजर आ रहे हैं। इस दौरान यश करण से कहते हैं कि क्लोसेट में वॉशिंग मशीन है मगर वो छुपी हुई तिजोरी की तरफ इशारा करते हैं। करण उन्हें समझाते हैं कि ये वॉशिंग मशीन नहीं बल्कि तिजोरी है।

आगे यश उनसे पूछते हैं कि वो इस तिजोरी का क्या करते हैं। इसका जवाब देते हुए करण ने कहा, ‘फिलहाल की इकोनॉमिक सिचुएशन के चलते मैं इसका कुछ भी नहीं कर रहा हूं। काश ये वॉशिंग मशीन होती तो शायद इसका ज्यादा इस्तेमाल हो पाता’।

लॉकडाउन से अटक गईं फिल्में: करण जौहर फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के को-प्रोड्यूसर हैं जो 24 मार्च को रिलीज होने वाली थी मगर लॉकडाउन के चलते इसे पोस्टपोन कर दिया गया है। इसके अलावा करण की फिल्म ब्रह्मास्त्र की भी शूटिंग लॉकडाउन में रुकी हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Karan johars's kids misundertan his locker with washing machine, Yash got hillarious answer when ask what he do with it




1

अमिताभ बच्चन ने सबको जन्मदिन की बधाई दी, फिर बताया- ऐसा मौका 1000 साल में एक बार आता है

महानायक अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए सभी लोगों को जन्मदिन की बधाई दी। ऐसा करते हुए उन्होंने इसकी वजह भी बताई। उन्होंने बताया कि ये विशेष दिन है और ऐसा हर 1 हजार साल में एकबार होता है।

अपनी पोस्ट में अमिताभ ने लिखा, 'आप सभी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ... विशेष दिन... हर 1000 साल में एक मौका... आपकी उम्र + आपके जन्म का वर्ष, हर व्यक्ति = 2020 है।' उनके मुताबिक हर शख्स की उम्र में यदि उसके जन्म का साल जोड़ दिया जाए तो उसका जोड़ 2020 होगा।

कल शेयर की थी ट्यूलिप गार्डन की फोटो

एकदिन पहले अमिताभ ने गुरुवार को नीदरलैंड्स के केकेनहोफ शहर में स्थित दुनिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन की कुछ फोटो शेयर की थीं। जिसके कैप्शन में उन्होंने बताया था कि इस गार्डन के साथ उनकी 40 साल से भी ज्यादा पुरानी यादें जुड़ी हैं। उनके मुताबिक, यहां उन्होंने अपने बेटे अभिषेक को लगभग खो दिया था।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमिताभ बच्चन ने बताया कि ऐसा मौका 1000 हजार साल में एक ही बार आता है, जब हर शख्स की उम्र और उसके जन्म के वर्ष का कुल योग, वर्तमान साल के बराबर होता है। (फोटो/वीडियो साभारः अमिताभ बच्चन के सोशल मीडिया अकाउंट से)




1

Spain's Economy Minister, Nadia Calviño, speaks to Reuters

Minister of Economy, Nadia Calviño, only the second woman to hold the position in Spanish history, speaks to Breakingviews Global Editor Rob Cox as Spain prepares to hold parliamentary elections on Nov. 10 for the second time in a year.




1

महाराष्ट्र से 11 लाख रुपए का चना बुलाने वाले किसान पर केस दर्ज

ग्राम बैड़ी में बुधवार रात करीब 10 बजे महाराष्ट्र से करीब 11 लाख रुपए का 250 क्विंटल चना बुलाने के मामले में मंडी सचिव की शिकायत पर किसान फागुन सारन के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं इस मामले में किसान ने कलेक्टर काे आवेदन देकर कहा कि 16 किसानों ने बाेवनी के लिए चना बुलाया था। इसमें काेई गड़बड़ी नहीं की है।


ट्रक, ट्रैक्टर ट्रॉली मालिक के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज

ग्राम बैड़ी में ट्रक से ट्रैक्टर ट्रॉली में चना खाली करने के मामले में ट्रक एवं ट्रैक्टर ट्रॉली मालिक के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हुई है। महाराष्ट्र से चना बुलाने के मामले में कलेक्टर ने जांच टीम भेजी थी। मंडी सचिव किशोर माहेश्वरी ने बताया कि 6 मई की रात 10 बजे बैड़ी गांव के किसान फागुन सारन के खेत पर ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएफ 9852 मिला जिसमें 417 बोरा, 250.52 क्वि. चना रखा था। जिसकी अनुमानित कीमत 10.89 लाख 675 रुपए है। माहेश्वरी ने बताया कि माैके पर न्यू हालैंड 5500 नीला ट्रैक्टर मय ट्राली (जिस पर मुहाल कृषि फर्म बैडी अंकित है) मिला। इसमें 2.17 लाख रुपए का करीब 50 क्वि. चना मिला। यह चना ट्रक से ट्रैक्टर में खाली करते हुए पकड़ा गया।


किसान ने कहा : इधर किसानों ने कलेक्टर काे आवेदन देकर कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र से उन्नत किस्म का चना बाेवनी के लिए 16 किसानों के लिए 250 क्विंटल फागुन सारंग के नाम से बुलाया था।
वाहन के साथ बिल व मंडी की रसीद सभी जरूरी दस्तावेज थे। ट्रैक्टर से किसान अपना-अपना बीज ले जाने की तैयारी में थे। तभी मंडी सचिव नायब तहसीलदार पहुंचे। जिन्होंने वाहन व चना जब्त किया। किसानों ने कहा कि मंडी सचिव काे सारा मामला बताया लेकिन उन्होंने केवल फागुन के ही बयान लेकर जब्ती कर ली। इससे हमें परेशानी हाे रही है। उन्होंने जांच के बाद बीज देने व धूप से बचाने की मांग की जिससे उसकी अंकुरण क्षमता प्रभावित न हाे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




1

आज से 14 मई तक शहर में सब्जी-फल की सप्लाई ठप रहेगी, मेडिकल स्टोर, किराना-दूध की दुकानें खुलेंगी

शनिवार से 14 मई तक शहर में सब्जी-फल की सप्लाई बंद रहेगी। होम डिलीवरी सेवा भी नहीं चालू होगी। सब्जी-फल को छोड़कर सभी सेवाएं पहले की तरह चालू या बंद रहेंगी। सभी क्षेत्रों में अनाज, किराना, मेडिकल स्टोर, दूध बिक्री की दुकानें और अाटा चक्की चालू रहेगी। मनपा अायुक्त बंछानिधि पाणी ने बताया कि सब्जी को छोड़कर सभी सेवाएं यथावत रहेंगी। 365 दिन चालू रहने वाली एपीएमसी (सरदार मार्केट) लाॅकडाउन के दौरान दो बार बंद हो चुका है। सब्जी वाले और एपीएमसी के वर्करों के कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने पर प्रशासन द्वारा एपीएमसी मार्केट बंद रखने का निर्णय लिया है। इससे एपीएमसी के पदाधिकारियों और किसानों में काफी रोष है। किसानों का कहना है कि बिना कोई वैकल्पिक व्यवस्था किए लगातार इतने दिन तक एपीएमसी को बंद रखने से उन्हें बड़ा नुकसान होगा। इससे पहले कर्फ्यू पास के लिए उमड़ी भीड़ के कारण एपीएमपी को कई दिनों को लिए बंद कर दिया गया था। काफी भीड़ की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग टूट गई थी। पुलिस को लाठियां बरसानी पड़ी थी।
लॉकडाउन में अन्य सेवाएं पहले की तरह रहेंगी
मनपा ने कहा कि एपीएमसी मार्केट बंद होने से शहर में सिर्फ सब्जी की सप्लाई प्रभावित होगी। बाकी सभी सेवाएं पहले की तरह होंगी। सभी क्षेत्रों में अावश्यक वस्तुअों की दुकानें खुली रहेंगी। लाॅकडाउन के दौरान सूरत में प्रतिदिन 1300 से 1400 टन सब्जी की खपत हो रही है। करीब 2 करोड़ रुपए का प्रतिदिन टर्नओवर है। सब्जी सप्लाई पूरी तरह बंद रहने से लोगों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
द. गुजरात के किसान लोगों को सीधे आम बेच पाएंगे
शनिवार से एपीएमसी मार्केट बंद रहने के बावजूद दक्षिण गुजरात के किसान सीधे लोगों को अाम बेच पाएंगे। इस संबंध में व्यवस्था बनाई गई है। किसान शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर आम बेच सकते हैं, लेकिन लोगों को पूरा एक कैरेट खरीदना होगा।

एपीएमसी: अलग-अलग राज्यों से रोज यहां आती हैं सब्जियों की 40 गाड़ियां
सूरत के एपीएमसी मार्केट में दक्षिण गुजरात और गुजरात समेत एमपी, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश से बड़ी मात्रा में सब्जियां आती हैं। यहां प्रतिदिन मटर, टमाटर, गोभी, प्याज, अालू और मिर्ची की करीब 40 गाड़ियां आती हैं। एपीएमसी बंद रहने से बाहर की मंडियों से सब्जियां लाने वालों का काम रुक जाएगा। इससे उन्हें काफी समस्या का सामना करना पड़ेगा।

दिक्कत: एपीएमसी माॅल से भी बंद रहेगी सब्जियों की होम डिलीवरी
सरदार मार्केट बंद रहने से सोमवार को सब्जी नहीं आएगी। इस कारण कृषि बाजार (एपीएमसी माॅल) से फ्री होम डिलीवरी सेवा भी बंद रहेगी। लाॅकडाउन के बाद से अब तक बड़े पैमाने पर सब्जी डिलीवरी की गई है। सब्जी सप्लाई करने वाले, सब्जी खरीदने वाले, टेम्पो-ट्रक चलाने वालों को मिलाकर कुल 3 लाख परिवारों का एपीएमसी मार्केट से गुजारा होता है। इन सभी की परेशानी बढ़ जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
From today to May 14, the supply of vegetable-fruit will remain in the city, medical stores, grocery-milk shops will open




1

दत्तपुरा सब्जी मंडी में 89 क्वार्टर तोड़कर हाउसिंग बोर्ड वीआईपी रोड पर बनाएगा 100 आवास

शहर की दत्तपुरा स्थित सब्जी मंडी आवास तोड़कर उनके स्थान पर 100 नए आवास बनाने का काम लॉकडाउन के बाद शुरू होगा। इसके लिए लिए शासन की साधिकार समिति से उक्त निर्माण कार्य के अनुमोदन का इंतजार है।
जानकारी के मुताबिक, गृह निर्माण मंडल दत्तपुरा सब्जी मंडी के 89 आवास तोड़कर वहां 1.21 हेक्टेयर जमीन पर तीन मंजिला शॉपिंग माॅल का निर्माण कराएगा। आवासों में रह रहे कर्मचारियों के लिए बटालियन क्षेत्र में नए 100 आवासाें का निर्माण हाउसिंग बोर्ड कराए जाने का प्रस्ताव शासन की साधिकार समिति के विचाराधीन है। गृह निर्माण मंडल का कहना है कि इस काम का जो ठेका होगा उसका ठेकेदार पहले वीआईपी के किनारे आबंटित सरकारी जमीन पर 100 नएआावास बनाकर प्रशासन के हैंडओवर करेगा। उसके बाद पुराने 98 आवासों को तोड़कर वहां शॉपिंग मॉल बनाने का काम शुरू कराया जाएगा। नएआवास बनने के बाद प्रशासन उनको कर्मचारियों के लिए उपलब्ध कराएगा जो अभी सब्जी मंडी आवासों में रह रहे हैं। इस प्रोजेक्ट की फायनल डीपीआर स्वीकृति के लिए हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर को भेजी गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




1

किसानों ने किया मार्केटिंग सिस्टम के निजीकरण का विरोध, 100 से ज्यादा गांवों में पोस्टर लगाकर मनाया मांग दिवस

मार्केटिंग सिस्टम के निजीकरण की सरकारी मंशा का विरोध करते हुए किसानों ने 100 से ज्यादा गांवों में पोस्टर प्रदर्शन कर गेहूं, सरसों के अलावा सभी फसलों को समर्थन मूल्य पर खरीदने का मुद्दा उठाया। शुक्रवार को सीएम को भेजे मांग-पत्र में किसान सभा ने प्रत्येक खाते 7500 रुपए के मान से पैसा जारी करने की बात भी कही है।
किसान सभा के प्रांतीय उपाध्यक्ष अशोक तिवारी ने डोंगरपुर में किसानों के पोस्टर प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार मार्केटिंग सिस्टम का निजीकरण करने जा रही है। इससे किसानों को भविष्य में खाद-बीज उधार मिलने का संकट खड़ा हो जाएगा। अभी खाद व्यापारी उर्वरकों की कालाबाजारी करते हैं आने वाले समय में मार्केटिंग सिस्टम भी इसमें लिप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए सभी फसलों की खरीद समर्थन मूल्य पर कराने की व्यवस्था की जाना चाहिए। प्रत्येक किसान के खाते में 7500 रुपए पहुंचाए जाएं।
किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष गयाराम सिंह धाकड़ ने कहा कि फसल खरीदी का पूरा भुगतान करने समय पर किया जाए ताकि पैसा किसान के काम आ सके। लॉकडाउन के दौर में बैंक ,बिजली, सोसाइटी सहित सभी तरह की वसूली स्थगित करने के आदेश जारी किए जाएं। उन्होंने मंडी एक्ट में किए संशोधन वापस लेने की बात कही। किसान नेता धाकड़ ने प्रवासी मजदूरों की वापसी की व्यवस्था का ेसहज करने की मांग की। शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन कार्रवाईयों में किसान सभा के जिला अध्यक्ष रामनिवास शर्मा,सहायक महासचिव ओमप्रकाश श्रीवास, महेश प्रजापति, बैजनाथ पिप्पल , हरी सिंह माहौर, रेखा पचौरी, सिंचाई अध्यक्ष रामलखन धाकड, सियाराम सिंह ,सुरेश धाकड़, छात्र नेता राजवीर सिंह ,इब्राहीम शाह , पवन सिंह शामिल रहे। किसान नेताओं ने गन्ना उत्पादक किसानों के बकाया एक करोड़ रुपए का भुगतान करने का मुद्दा भी उठाया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today




1

33 कंटेनमेंट क्षेत्रों में बीएसएफ के 130 जवान तैनात होंगे, बेवजह बाहर न निकलें

लॉकडाउन 3.0 का सख्ती से पालन कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाएगी। इसके लिए बुधवार शाम को विशेष विमान से बीएसएफ की दो कंपनियां बुलाई गईं। बीएसएफ के जवान शहर के कोरोना कंटेनमेंट तथा रेड जोन में तैनात किए जाएंगे, ताकि बेवजह बाहर निकलने वालों को रोका जा सके। पुलिस आयुक्त आरबी ब्रह्मभट्ट ने बताया कि शहर में बीएसएफ की दो कंपनियां बुलाई गई हैं। ये जवान कंटेनटमेंट और रेड जोन में तैनात किए जाएंगे। दोनों कंपनियों में 100 से 130 जवान शामिल हैं। लॉकडाउन का पालन और सख्ती से किया जा सके इसके लिए इस विशेष फोर्स को बुलाया गया है। हालांकि इससे पहले शुरू से ही पुलिस के साथ शहर में सीआईएसएफ और एसआरपी बल तैनात है।

अब ज्यादा सख्ती बरती जाएगी। शहर में कुल 33 क्षेत्र कंटेनमेंट अथवा रेड जोन घोषित हैं। इन इलाकों के पुलिस स्टेशनों को हमने 13 से 14 बीएसएफ के जवान दिए हैं जो लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाएंगे। इसमें कुछ नया नहीं होगा। ये लोग भी पुलिस की तरह बेवजह बाहर निकलने वालों पर नजर रखेंगे। उनसे पूछताछ करेंगे और कारण नहीं बता पाने पर वापस घर भेज देंगे। आयुक्त ने कहा कि हमारे पास पर्याप्त जवान नहीं हैं इसीलिए हर पुलिस स्टेशन को कुछ ही बीएसएफ तथा सीआईएसएफ के जवान मुहैया कराए गए हैं इससे रेड जोन तथा कंटेनमेंट इलाकों में ज्यादा सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवाया जा सकेगा।

  • 33 इलाके कंटेनमेंट अथवा रेड जोन घोषित
  • 13-14 बीएसएफ जवान एक इलाके में तैनात
  • 100-130 जवान दो कंपनियों में शामिल


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today