1 दो महीने में शुरू होगी व्यवस्था डाक से लोगों के घरों तक पहुंचेगा नक्शा By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:50:00 GMT राज्य में अब सर्वे और चकबंदी के नक्शा की होम डिलीवरी होगी। जल्द ही डाक के जरिए लोगों को घरों तक नक्शा पहुंचने लगेगा। नक्शा लेने वाले को नक्शा की फीस के साथ-साथ डाक का खर्च भी देना होगा। नई व्यवस्था के लागू होने के बाद नक्शा के लिए सर्वे आफिस का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी। ऑनलाइन आवेदन और फीस जमाकर लोग घर बैठे नक्शा मंगा सकेंगे।राजस्व भूमि सुधार विभाग नक्शा लेने में लोगों को होने वाली परेशानी को देखते हुए नई व्यवस्था करने का निर्णय लिया है। भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशक जय सिंह ने बताया कि इसके लिए वेंडर का चयन किया जाएगा और अगले दो महीने में लोगों को घर बैठे नक्शा मिलने लगेगा। उन्होंने बताया कि गुलजारबाग स्थित बिहार सर्वेक्षण कार्यालय से डाक द्वारा नक्शा की आपूर्ति की जाएगी।विभाग के अपर मुख्य सचिव विवेक सिंह ने बताया कि अभी राज्य के 32 जिलों में प्लॉटर के जरिए नक्शा की आपूर्ति की जा रही है। इसके अतिरिक्त राज्य के बाहर मुंबई के बिहार फाउंडेशन और दिल्ली के बिहार भवन में प्लॉटर लगाया गया है, जिसके जरिए डिजिटाइज्ड मानचित्रों की आपूर्ति की जा रही है।अभी मुफ्त डाउनलोड करने की है सुविधाअभी भू-अभिलेख और परिमाप निदेशालय http://dlrs.bihar.gov.in/ वेबसाइट के जरिए ए फोर साइज में सर्वे और चकबंदी के नक्शाें को मुफ्त में उपलब्ध करा रहा था। लेकिन इसके व्यवसायिक इस्तेमाल की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद विभाग एनआईसी के माध्यम से इसके व्यू में बदलाव कर रहा है। ताकि इसपरप्रभावी तरीके से रोक लगाया जा सके।ए फोर साइज की की कीमत 150 रुपएजमीन की खरीद बिक्री, खेसरों की मापी और मौजों के निर्धारण के लिए नक्शा की जरूरत होती है। सर्वे कार्यालय से अभी रैयतों के इस्तेमाल के लिए ए फोर साइज का नक्शा 150 रुपए में मिलता है। लेकिन ऑनलाइन व्यवस्था के तहत नक्शा मंगाने पर हर सीट के लिए 150 रुपए देना होगा, साथ ही रैयत को ही डाक खर्च वहन करना होगा। ये नक्शा कैडेस्टल सर्वे, रीजनल सर्वे और चकबंदी से संबंधित हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today जमीन की खरीद बिक्री, खेसरों की मापी और मौजों के निर्धारण के लिए नक्शा की जरूरत होती है। Full Article
1 सभी स्पैन तैयार, गांधी सेतु की एक लेन से 15 जून से दाैड़ेंगी गाड़ियां By Published On :: Sun, 10 May 2020 00:09:00 GMT लोहे के नवनिर्मित गांधी सेतु की पश्चिमी लेन पर 15 जून से ट्रक भी दौड़ेंगे। सभी तरह के मालवाहक वाहन और बड़ी बसें आसानी से पार होंगी। पथ निर्माण विभाग के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने शनिवार को कहा कि पश्चिमी लेन (दो लेन) के सभी 44 स्पैन तैयार हैं। अलकतरा बिछाने का काम तेजी से किया जा रहा है।बिहार की इस लाइफलाइन को निर्माण एजेंसी एफ्कॉन्स और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय 15 जून से चालू करने का लक्ष्य तय कर काम कर रहे हैं। वर्ष 1982 में 5.5 किमी लंबे गांधी सेतु को बनाने पर 87 करोड़ खर्च हुए थे और अब सिर्फ सुपर स्ट्रक्चर को बदलने पर 1372 करोड़ खर्च हो रहे हैं। पश्चिमी लेन को चालू कर देने के बाद पूर्वी लेन को तोड़ने का काम शुरू होगा। वर्ष 2021 के अंत तक पूर्वी लेन पर गर्डर बिछाने और वर्ष 2022 चालू करने की योजना है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today गांधी सेतु पर अलकतरा बिछाने का काम जारी। Full Article
1 32 नए मरीज मिले सभी प्रवासी मजदूर; रिकवरी में बिहार चौथे नंबर पर, 51 और स्वस्थ By Published On :: Sun, 10 May 2020 00:30:00 GMT राज्य में शनिवार काे 32 नए काेराेना मरीज मिले। ये सभी हाल ही में ट्रेन से दूसरे राज्यों से आए हैं। शुक्रवार को छोड़ पिछले चार दिनों से कम पॉजिटिव केस मिलने का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 611 हो गई है। मुजफ्फरपुर में काेराेना संक्रमण फैलने के साथ राज्य के 38 में से 37 जिलाें में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। अब केवल जमुई ही कोरोना से बचा हुअा है। शनिवार को मिले मरीजाें में बेगूसराय के 12, रोहतास के 5, मुजफ्फरपुर के 3, अरवल के 3, नालंदा व मुंगेर 2-2 व शेखपुरा, वैशाली, भोजपुर, खगड़िया और सीवान के एक-एक है। शनिवार को एक दिन में सबसे अधिक 11 जिलों से पॉजिटिव मरीज मिले हैं।बाहर से आने वाले लोगों के साथ कोरोना वायरस भी आएगा, इसकी आशंका विशेषज्ञ पहले से ही जता रहे थे। शुक्रवार को भी जिन लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, उनमें से अधिकांश तीन दिन पहले ही विशेष ट्रेन से बिहार आएं हैं। शुक्रवार को तीन नए जिले सहरसा, सुपौल और खगड़िया में संक्रमण पहुंचा था। यहां भी बाहर से आए श्रमिक चपेट में आए थे।मरीजों के ठीक होने में केरल, तेलंगाना, राजस्थान हमसे आगेबिहार के लिए खुशी की बात यह है कि कुल संक्रमित मरीजों में से लगभग 54 फीसदी इस वायरस को हराने में सफल रहे हैं। यह राष्ट्रीय औसत से अधिक है। राष्ट्रीय औसत 29 फीसदी है। शनिवार को राज्य के 51 लोगों ने कोरोना वको मात दी है। अभी तक कुल 318 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। शनिवार को गोपालगंज के 14, कैमूर-बक्सर के 9-9, रोहतास के 6, सारण के 3, प. चंपारण के 3, औरंगाबाद के 2, पटना, मुंगेर व सीवान के एक-एक संक्रमित स्वास्थ्य होकर घर गए। मरीजों के ठीक होने के मामले में बिहार का रिकार्ड शानदार है। 500 से अिधक मरीजों वाले राज्यों में बिहार चौथे स्थान पर है। सिर्फ केरल, तेलंगाना और राजस्थान हमसे आगे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 32 migrant workers found all new patients; Bihar is fourth in recovery, 51 more healthy Full Article
1 बीएमपी कैंपस में न कोई जाएगा न बाहर आ सकेगा, डीजीपी ने बीएमपी 5, 10 और 14 का किया निरीक्षण By Published On :: Sun, 10 May 2020 00:57:00 GMT एयरपोर्ट से सटे बीएमपी 5, 10 व 14 कैंपस में अब बाहरी लोगों की इंट्री नहीं होगी। साथ ही जवान-अफसर या उनके परिजन भी अब बेवजह कैंपस से बाहर नहीं निकलेंगे। वहां रहने वाले सभी जवान अफसर व उनके परिवार के सदस्यों की स्क्रीनिंग-जांच होगी। बीएमपी-14 के 5 जवानों के कोरोना संक्रमित होने के बाद शनिवार को बीएमपी परिसर का निरीक्षण करने के दाैरान डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने यह आदेश दिया।डीजीपी के मुताबिक बहुत जरूरी होने पर इजाजत मिलने के बाद ही बाहरी लोग कैंपस के अंदर जा सकेंगे। इस दाैरान इंट्री गेट पर ही उनके सेनेटाइजेशन की व्यवस्था रहेगी। इसी तरह आवश्यक होने पर ही बीएमपी के स्टाफ या उनके घर के लोग कैंपस के बाहर निकलेंगे। डीजीपी ने कैंपस में बैरक, मेस से लेकर अन्य जगहों का जायजा लिया। इस दाैरान उन्होंने जवान-अफसरों का मनोबल भी बढ़ाया। डीजीपी के साथ बीएमपी के एडीजी आरएस भट्ठी, डीआईजी गरिमा मलिक, डीएम कुमार रवि, एसएसपी उपेंद्र शर्मा व अन्य आला पुलिस व प्रशासनिक अफसर भी माैजूद थे।गंभीर बीमारियों से पीड़ित जवान-अफसरों की होगी पहचानडीएम के मुताबिक बीएमपी में उन जवान या अफसरों की पहचान की जा रही है, जो किडनी, कैंसर, हार्ट, डायबिटीज जैसी बीमारियों से ग्रसित हैं। ऐसे कर्मियों को फ्रंट ड्यूटी से हटा कर हल्के कामों में लगाया जाएगा, जिनमें बाहर निकलने की जरूरत नहीं हो। बीएमपी कैंपस को सेनेटाइज करने का काम शनिवार से शुरू हो गया। बीएमपी के 14 जवानों को फिल्ड ड्यूटी पर रोक लगा दी गई है। डीएम कुमार रवि ने कहा कि बीएमपी 14 के जवानों को जिला में ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी।संक्रमित जवानों के संपर्क में आने वाले 78 का लिया गया सैंपलबीएमपी के कोरोना जवानों के संपर्क में आनेवाले 78 लोगों का सैंपल शनिवार को लिया गया। ये सभी लोग बैरक में ही क्वारेंटाइन रहेंगे। बैरक में रहने वाले और करीब 300 लोगों की जांच कराई जाएगी। यह जानकारी सिविल सर्जन ने दी। उन्होंने बताया कि शनिवार को क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे 94 प्रवासी मजदूरों का भी सैंपल जांच के लिए लिया गया है। स्लम के 18 हजार 731 घरों की स्क्रीनिंग का काम पूरा कर लिया गया। इनमें अभी तक कोई कोरोना संदिग्ध नहीं मिला है।सभी पुलिस लाइन व बटालियनोंका होगा सर्वेकोरोना के खतरे को देखते हुए सभी जिलों की पुलिस लाइन से लेकर बटालियन तक का स्वास्थ्य विभाग की टीम सर्वे कराएगी। अगर कोई संदिग्ध मिला तो उसे क्वारंेटाइन करने के साथ जांच की जाएगी। इसे लेकर पुलिस मुख्यालय ने दिशा-निर्देश दिया है। एसपी काे हर दूसरे दिन पुलिस लाइन का निरीक्षण करने के लिए कहा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today No one will go or come out on the BMP campus, DGP inspects BMP 5, 10 and 14 Full Article
1 सहरसा को चाहिए 50 डॉक्टर, 43 माह में स्वास्थ्य विभाग को भेजे गए 11 पत्र, तैनाती का है इंतजार By Published On :: Sun, 10 May 2020 01:26:00 GMT जिले के सरकारी अस्पतालों को 50 डॉक्टर चाहिए। इसके वास्ते जिले से स्वास्थ्य विभाग को पिछले 43 महीनों में 11 पत्र भेजे गए। तैनाती का इंतजार है। पहला पत्र 27 सितंबर 2016 को भेजा गया। सिविल सर्जन ने भेजा। डीएम ने 18 नवंबर 2016 को पत्र भेजा। सिविल सर्जन के हालिया पत्र के अनुसार सदर अस्पताल में अधीक्षक, उपाधीक्षक, अपर उपाधीक्षक सह सहायक अपर मुख्य चिकित्सा प्रभारी (गैर संचारी रोग) नहीं हैं। न्यूनतम जरूरत से भी कम डॉक्टर हैं। सेवा देने में कठिनाई है। आईसीयू को व्यवस्थित करने में दिक्कत है।तत्काल 2 गाइनोकोलॉजिस्ट, एक रेडियोलॉजिस्ट, एक मूर्छक, एक पैथोलॉजिस्ट तथा 5 जनरल डॉक्टर तैनात किए जाएं।’ इधर, श्री उग्रतारा स्थान न्यास समिति के उपाध्यक्ष प्रमील कुमार मिश्र ने बताया कि उन्होंने भी स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह किया है। बहरहाल, पत्र में सौरबाजार, पचगछिया पीएचसी में 4-4, नवहट्टा, सदर में 2-2, सोनवर्षा, सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, सलखुआ, बनमा इटहरी व पतरघट पीएचसी में 3-3, रेफरल अस्पताल (नवहट्टा) में 3 तथा अनुमंडलीय अस्पताल (सिमरी बख्तियारपुर) में भी पांच डॉक्टरों को देने की चर्चा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 रेड जोन में शामिल सूरत से स्पेशल ट्रेन से गया पहुंचे बिहार के 1343 प्रवासी, दो संदिग्ध मिले By Published On :: Sun, 10 May 2020 01:40:00 GMT देश भर में कोरोना संक्रमण को लेकर रेड जोन में शामिल सूरत, जहां 855 संक्रमित वहां से श्रमिक स्पेशल ट्रेन 16:30 बजे ( शाम साढ़े चार) में गया जंक्शन पहुंची। ट्रेन से बिहार के विभिन्न जिलों के 1343 प्रवासी उतरे। इसमें गया जिला के 145 लोग शामिल थे। प्लेटफॉर्म एक पर रुकी ट्रेन से उतरे सभी प्रवासियों को कतारबद्ध कर थर्मल स्क्रीनिंग, हाथ पर क्वारेंटाइन मुहर व पंजीकरण के बाद प्लेटफॉर्म से बाहर निकाला गया। जांच के दौरान दो संदिग्ध मिले वहीं 25 लोगों का रैंडम सैंपलिंग ली गई।जंक्शन परिसर में खड़ी बसों से बिहार के विभिन्न जिलों में उनके गंतव्य के लिए भेजा गया। लौटने वालों में काफी संख्या में महिलाएं व बच्चे शामिल थे। वहीं जिला प्रशासन की ओर से प्लेटफॉर्म से बाहर निकलने पर श्रमिकों को फूड पैकेट व पानी उपलब्ध कराया गया। व्यवस्था के लिए बनाए गए वरीय स्टेशन प्रभारी सह नगर निगम आयुक्त सावन कुमार के अलावे स्टेशन डायरेक्टर जेपी भरती, स्टेशन प्रबंधक केके त्रिपाठी, आरपीएफ सहायक सुरक्षा आयुक्त मनोज सिंह चौहान, रेल पुलिस डीएसपी सुनील कुमार आदि शामिल थे।145 यात्री गया जिले के थे, सभी को क्वारेंटाइन सेंटर में भेजा गयागुजरात के सूरत से शनिवार की शाम आई ट्रेन के यात्रियों का स्क्रीनिंग स्वास्थ्य टीम की ओर से की गई। इस टीम के नोडल पदाधिकारी डॉ. उदय मिश्रा ने बताया कि स्क्रीनिंग में दो यात्री संदिग्ध पाए गए। इन संदिग्धों को नमूना लेकर उसे जंक्शन परिसर में स्थित होटल अर्णव में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। इसके अलावा यात्रियों में 25 यात्रियों का रैंडम सैंपलिंग भी किया गया। सभी सैंपल को जांच के लिए पीएमसीएच पटना भेज दिया गया है। डॉ. मिश्रा ने बताया कि ट्रेन से कुल 145 यात्री गया जिले के थे जिन्हें बोधगया स्थित क्वारेंटीन सेंटर में भेज दिया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 1343 migrants from Bihar arrived by special train from Surat in Red zone, two suspects found Full Article
1 समनपुरा में बिजनसमैन के घर से 10 लाख की चोरी, लॉकडाउन में परिवार गया था गांव, चोरों ने खंगाल दिया घर By Published On :: Sun, 10 May 2020 01:40:00 GMT लॉकडाउन में चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। शातिर अब बंद घरों को निशाना बना रहे हैं। शातिर चोरों ने समनपुरा के दानिश अपार्टमेंट में रहने वाले एक बिजनस मैन के घर से करीब दस लाख की ज्वेलरी, कैश और अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली। अपार्टमेंट के 301 फ्लैट में रहने वाले अमजद हुसैन दिल्ली में बिजनस मैन है। लॉकडाउन में वे अपने गांव गए थे और इधर शातिरों ने उनका घर खंगाल दिया। शातिरों ने उनके घर से 50 हजार नगद, लगभग बीस तोला सोने का जेवर, एक महंगा कैमरा और अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली। अमजद के साले रेहान अहसन के लिखित बयान पर शास्त्रीनगर थाने में मामला दर्ज हुआ है। शास्त्रीनगर थानेदार बिमलेंदु ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है। छानबीन की जा रही है।तीन कमरे और दो आलमीरा से सब सामान गायब कियाअमजद लॉकडाउन से पहले राजगीर अपने गांव आए थे। इसके बाद वहीं फंस गए। उनका साला रेहान भी इसी अपार्टमेंट में रहता है। रेहान ने कहा कि मैं जब अपने फ्लैट से नीचे उतर रहा था तब देखा कि 301 नंबर का ताला टूटा हुआ है। तीनों कमरों का ताला टूटा हुआ था। कमरों में दो आलमीरा था उसका ताला तोड़कर भी सबकुछ शातिरों ने निकाल लिया था। पूरा घर बिखरा हुआ था। रेहान ने कहा कि अपार्टमेंट का सीसीटीवी कैमरा खराब है और गार्ड छुट्टी पर गया हुआ था। इस कारण कौन आया गया इसकी जानकारी हमलोगों को नहीं है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 फुलवरिया के दो क्वारेंटाइन सेंटर में 125 लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की दी हिदायत By Published On :: Sun, 10 May 2020 02:08:00 GMT लकड़ी बनवीर के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय व माडीपुर गांव स्थित संचालित प्राथमिक विद्यालय को प्रखंड प्रशासन क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया है। जिसमें अन्य प्रदेशों से आने वाले प्रवासी लोगों को रखा जा रहा है। शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्णा राम व प्रभारी चिकित्सा डॉ राजीव रंजन दोनों क्वारेंटिंन सेंटर पहुंचकर प्रवासी लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जागरुक किया। इस दौरान बीडीओ श्री कृष्ण राम ने बताया की लकड़ी बनवीर क्वॉरेंटाइन सेंटर सैंतीस प्रवासी लोगों को रखा गया है तो वही माडीपुर क्वारेंटाइन सेंटर में अट्ठासी प्रवासी लोगों को रखा गया है।जिनके बीच पहुंचकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए अपील किया गया। इस दौरान बीडीओ ने दोनों क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर पहुंचकर सख्त हिदायत दिया कि यदि सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा गया तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। उधर फुलवरिया थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रखंड के मुख्य बाजार बथुआ के मुख्य मार्गो पर बेवजह बाइकों से मटरगश्ती करने वाले से लोगों पर लाठियां चटकाई साथ ही राशन की दुकानों पर भीड़ देखकर लोगों को फटकार लगाई तथा सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने की अपील की। वही श्रीपुर ओपी अध्यक्ष मुकेश कुमार सशस्त्र बल के जवानों के साथ भोरे मीरगंज मुख्य पथ के मिश्र बतरहां बाजार में वाहन जांच चलाई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 125 people were instructed to maintain social distancing in two quarantine centers of Phulwaria Full Article
1 विभिन्न प्रांताें से अब तक लाैट चुके हैं 10 हजार से अधिक लोग By Published On :: Sun, 10 May 2020 02:03:00 GMT प्रवासियों के आगमन के साथ ही एक तरफ जहां कोरोना का खतरा लोगों में बढ़ गया है। खासकर मुंबई से लौट रहे गावां के झिलुआ गांव के एक प्रवासी की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के साथ लोगों के हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि रांची पहुंचते ही उक्त युवक को रिपोर्ट मिल गई और वह खुद रांची रिम्स में भर्ती हो गया है। इधर गिरिडीह जिले में अब तक करीब 10 हजार प्रवासियों का आगमन गुजरात, दिल्ली, तेलंगाना, मुंबई, राजस्थान आदि प्रदेशों से हो चुका है। जबकि करीब 25 हजार से अधिक और प्रवासी आने वाले हैं। जिसमें कुछ लोग ट्रेन से आ रहे हैं तो कुछ लोग रिजर्व बसों के सहारे घर पहुंच रहे हैं। इस बीच जिला प्रशासन पूरी तरह से हाई अलर्ट मोड में आ गया है, ताकि कहीं से कोई चूक न हो जाए। यानि लॉकडाउन की व्यवस्था जो पहले से है उससे और सख्त करने का निर्देश उपायुक्त राहुल सिन्हा ने दिया है। सभी पंचायतों के मुखिया को हिदायत दी गई है कि उनके पंचायत व गांव में आने वाले प्रवासियों पर विशेष नजर रखें, किसी भी प्रवासी को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।स्वास्थ्य कैंपों से जो निर्देश मिला है, उसका पालन सभी को करने की हिदायत दी गई है। 14 दिनों तक क्वारेंटाइन में रहना सभी प्रवासियों के लिए अनिवार्य किया गया है। स्थानीय ग्रामीणों से अपील की गई है कि यदि कोई निर्देशों का उल्लंघन करते हैं तो उसकी सूचना फौरन स्थानीय बीडीओ व थाना प्रभारी को दें। इसके अलावा विभिन्न प्रखंडों में जागरूकता वाहन के माध्यम से लोगों से अपील की गई कि जो भी लोग बाहर के राज्य से जिले में वापस लौट रहे हैं वे होम क्वॉरेंटाइन का अक्षरश: अनुपालन करेंगे। हालांकि वापस लौटे प्रवासियों से गांव के लोग भी पूरी तरह से अलर्ट हैं, उनके हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं। गििडीह जिले में हर दिन 1200 से 1500 प्रवासी रेल, बस अथवा अन्य माध्यमों से लौट रहे हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 कड़ैल में 150 बच्चों को घरों में कराई जाएगी पढ़ाई By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT लॉकडाउन के दौरान आर्य सेवा समिति नजदीकी ग्राम कड़ैल के 150 बच्चों को उनके घरों में पढ़ाई कराने की व्यवस्था करेगी।समिति के संयोजक वीर प्रकाश सोनी ने बताया कि लॉकडाउन के कारण स्कूलें बंद है। समिति व शिक्षिका रोशन श्रीमाली ने कड़ैल पंचायत क्षेत्र के बच्चों को घर-घर पढ़ाने का निर्णय किया है।समिति ने पहले चरण में 150 बच्चों को पढ़ाने का लक्ष्य तय किया है। इन बच्चों को समिति व शिक्षिका की ओर से नोटबुक, पेंसिल व स्कूल बैग भी उपलब्ध कराए जाएंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 2000 महिलाओं ने 10 हजार टन खाद्यान्न जुटाया, बस्तियों में बांटा By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT हिंदुस्तान जिंक की सखी परियेाजना से जुड़ी 26 हजार से अधिक महिलाएं प्रदेश के पांच जिलाें में लॉकडाउन के ऐसे समय में कच्ची बस्ती में रहने वाले लाेगाें के लिए अन्नपूर्णा बनकर सामने आई हैं।प्रदेश के पांच जिलाें में यह महिलाएं दाे हजार से अधिक सहायता समूह चला रही हैं। इन सहायता समूह ने एक विशेष प्रकार का बैंक तैयार किया है, जिसमें नाेटाें की बजाए अनाज एकत्र हाेता है।यह अनाज भी महिलाएं अपने स्तर पर एकत्र करती हैं, जाे ऐसे विपरीत समय में गरीबों व अन्य की मदद के काम लिया जाता है। इस बैंक में अभी 10 हजार टन से अधिक खाद्यान्न सामग्री एकत्रित है। इस बैंक के जरिए प्रदेश के विभिन्न जिलें की बस्तियों में वितरण कराया जा रहा है।लाॅकडाउन के समय में आत्मनिर्भरता के लिए महिलाओं ने एक लाख से अधिक मास्क बनाकर वितरित कर दिए हैं। यह महिला समूह काेराेना कर्मवीर बनकर आत्मनिर्भरता व सहयोग भावना की मिसाल पेश कर रहा है।जिले में छह गांव में दौड़ रही याेजनाहिंदुस्तान जिंक की इस योजना में अजमेर जिले के 145 समूह जुड़े हुए हैं। जिसमें 1800 साै महिलाएं काम कर रही हैं। यह समूह कायड़, घूघरा, गगवाना, चाचियावास, लाेहागल और माकड़वाली में काम कर रहा है। इस समूह ने 4 क्विंटल ग्रेन बैंक में अनाज जमा किया है।पीपीई की पूर्ति में भी सहयोगखाद्यान्न और भोजन के साथ इस समूह की महिलाएं पीपीई मास्क भी बना रही है। अब तक सवा लाख मास्क बनाए जा चुके हैं। यह मास्क पुलिस, आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ताओं और कोरोना वाॅरियर्स काे निशुल्क दे रहे हैं। अब तक 150 से अधिक महिलाओं ने 8 लाख से अधिक के मास्क बेच दिए हैं।बैंकाें से भी मिली सहायतासखी परियोजना से जुड़ी महिलाओं के काैशल काे निखारने के लिए बैंकों से सहायता भी दी जा रही है। अप्रैल तक परियोजना में 2161 स्वयं सहायता समूहों की 26 हजार 560 महिलाओं ने जुड़कर 9 कराेड़ 35 लाख रुपए की बचत के साथ 26 कराेड़ 94 लाख रुपए की संचयी अंतर ऋण राशि और बैंकों से ली गई 41 कराेड़ 5 लाख रुपए की क्रेडिट सुविधा प्राप्त की।इन जिलाें में संचालित किया जा रहा है सखी समूहहिंदुस्तान जिंक का प्रोजेक्ट उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा और अजमेर सहित उत्तराखंड के पंतनगर में सखी परियोजना के तहत संचालित किया जा रहा है। प्रोजेक्ट में शामिल महिलाओं को मंजरी फाउंडेशन के सहयोग से रूचि के अनुसार प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।क्या है ग्रेन बैंक, कैसे करता है कामपांच से छह गांवों के बीच की महिलाओं का एक समूह बनाया जाता है। इस समूह में हर वर्ग की महिला शामिल रहती है। यह महिला अपने खेत पर हाेने वाले अनाज का कुछ भाग इस बैंक में समय-समय पर जमा कराती रहती हैं। इस बैंक में अनाज एकत्र हाेने के बाद ऐसे ज़रुरतमंद लाेगाें काे चिह्नित किया जाता है जिन्हें इनकी सबसे अधिक जरूरत रहती है। इस समूह ने अपना एक व्हाट्सएप ग्रुप बना रखा है। ये महिलाएं गांवों में जानकारी एकत्र कर ऐसे लाेगाें काे खाद्यान्न की कच्ची सामग्री और अपनी रसाेई योजना से पका हुआ भाेजन भी मुहैया करवाती हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 अब जिले के 14 थाना क्षेत्राें में हाॅट-स्पाॅट By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT अजमेर जिले में लगातार काेराेना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने से पुलिस और जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। अब तक जिले में करीब 14 थाना क्षेत्रों में हाॅट-स्पाॅट बन चुके हैं।शनिवार काे शहर में जो पॉजिटिव केस सामने आए, उनमें से आदर्श नगर, अजयनगर, परबतपुरा, बड़ल्या, पंचशील और मानसिंह होटल के क्वारेंटाइन सेंटर के लोग हैं। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए अजमेर में अजयनगर के एक किमी क्षेत्र में और आदर्शनगर थाना क्षेत्र के कुछ इलाकाें में कर्फ्यू लगा दिया गया है। केकड़ी में भी कर्फ्यू लगा दिया गया हैं।यहां काजीपुरा क्षेत्र से एक कोरोना संक्रमित पॉजिटिव आया है। शनिवार काे यहां पुलिस अधीक्षक कुंवर राषट्रदीप ने दौरा भी किया। नसीराबाद शहर एवं अजमेर उपखण्ड के जाटिया गांव व आसपास के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है। नसीराबाद शहर का सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र ‘जीरो मोबिलिटी एरिया’ घोषित किया गया है।जाटिया गांव व आसपास भी कर्फ्यू लगाया गया है तथा आदर्श नगर थाना क्षेत्र के कुछ इलाकों में प्रशासन ने सख्ती से कर्फ्यू लागू करने तथा इस दौरान आमजन को राहत देने के लिए राशन, दूध व सब्जी वितरण की पूरी तैयारी कर ली है।अजयनगर कालाेनी के आसपास इन इलाकाें में कर्फ्यूअजयनगर कॉलोनी के चारों ओर एक किलोमीटर के क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू की गई है। यह क्षेत्र अब जीरो मोबिलिटी जोन में होगा। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर विशाल दवे ने बताया कि अजयनगर कॉलोनी को केंद्र बिन्दु मानते हुए इसके चारों ओर के एक किलोमीटर के दायरे को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित किया गया है।इसे लॉकिंग एरिया मानते हुए जन साधारण का सख्ती से आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है। पीर बाबा की मजार का क्षेत्र, झूलेलाल कॉलोनी, साई बाबा कॉलोनी, यूआईटी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, संस्कार कॉलोनी, बाढ़ पीडित कॉलोनी, विवेकानंद कॉलोनी, अजयनगर चौराहा, जीवतराम कॉलोनी और सांसी बस्ती से भगवानगंज स्कूल तक दांयी तरफ का क्षेत्र कर्फ्यू में शामिल किया गया है।उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों के व्यक्ति कोई आवागमन नहीं करेंगे। चिकित्सा सेवाओं को छोड़कर सभी औद्योगिक और व्यावसायिक प्रतिष्ठान, सामूहिक मानवीय आवागमन प्रतिबंधित रहेगी। इस क्षेत्र के एंट्री प्वाइंट्स पर स्क्रीनिंग की व्यवस्था रहेगी। दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति जिला रसद अधिकारी द्वारा डोर-टू-डोर डिलेवरी के माध्यम से ही कराई जाएगी।यह भी बन गए हाॅट-स्पाॅटपॉजिटिव पंचशील गणेश ग्वाडी क्षेत्र में भी पाए जाने से क्रिश्चियन गंज पुलिस थाना क्षेत्र भी इसकी जद में आ गया है। पूर्व में अजमेर के कोतवाली, क्लाक टावर, गंज, दरगाह पुलिस थाना क्षेत्रों में ही कर्फ्यू लगा हुआ था। इस दौरान अलवर गेट व रामगंज क्षेत्र में कर्फ्यू जैसी ही सख्ती की गई थी। अब गणेश ग्वाली क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मिलने से क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में भी सख्ती बढ़ा दी गई है।पंचशील नगर गणेश गुवाड़ी क्षेत्र में महिला के पॉजिटिव मिलने से अब क्रिश्चियनगंज पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में दुकानें बंद करवा दी हैं। वैशाली नगर में हाेटल मानसिंह में क्वारेटाइन सेंटर में एक व्यक्ति पाॅजीटिव पाया गया है, चूंकि यह पहले से ही क्वारेंटाइन था, इसलिए आसपास के लाेगाें का इसका संपर्क नहीं हुआ, इसलिए इस क्षेत्र में जीराे माेबिलिटी की जरूरत नहीं मानी जा रही है।जिले के 14 थाना क्षेत्र में कर्फ्यू जैसे हालत हैं। इन इलाकाें में दुकानें बंद कराई गई है और लोगों को घरों पर ही आवश्यक वस्तुएं सप्लाई किए जाने की व्यवस्था की गई है। आदर्शनगर थाना क्षेत्र में नसीराबाद राेड से बालूपुरा राेड पर तिरूपति वाॅटर केम्पर के दाहिनी तरफ मकान नंबर 81 से 84 ए तक और बाएं और मकान संख्या 86 से 90 तक सतगुरु प्राेविजन स्टाेर तक के इलाके काे कर्फ्यू ग्रस्त घाेषित किया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Now hot-spots in 14 police station areas of the district Full Article
1 जिले में पहले 100 पाॅजिटिव 25 दिन में मिले, दूसरे 100 महज 17 दिन में बढ़े By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT अजमेर जिले में शनिवार को 14 और काेराेना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें 4 प्रसूताएं भी शामिल हैं। बीते 24 घंटे में छह प्रसूताएं संक्रमित हो चुकी हैं, इसमें से एक प्रसूता ने शनिवार काे नवजात काे जन्म दिया है।शनिवार को 14 नए मामले सामने आने के साथ ही अजमेर जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 213 पहुंच गई है। क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती पांच लाेगाें की रिपोर्ट भी शनिवार को पॉजिटिव मिली है। बीते 48 घंटों पर गौर करें तो जिले में 29 काेराेना पॉजिटिव सामने आए हैं।अजमेर जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव 27 मार्च को मिला था। 25 दिन बाद यानी, 22 अप्रैल को संक्रमितों की संख्या 100 के पार पहुंच गई। वहीं 17 दिन बाद यानी, 9 मई को जिले में पॉजिटिव 213 हो गए। आंकड़ाें के अनुसार जिले में पहले 100 पॉजिटिव मरीज जहां 25 दिन में सामने आए, वहीं दूसरे 100 पॉजिटिव महज 17 दिन में ही हो गए।पिछले एक सप्ताह में 4 लोगों की मौत भी हो चुकी है। बीते 24 घंटे के आंकड़े देखें ताे अजमेर के आदर्श नगर, पर्वतपुरा बाइपास, वैशाली नगर, पंचशील, अजयनगर, नसीराबाद, किशनगढ़ शहर नए काेराेना क्षेत्र बनकर सामने आए हैं। चिकित्सा विभाग ने शनिवार काे 108 लाेगाें के सैंपल लिए हैं।एक ने बच्चे का जन्म दियाआदर्श नगर स्थित सेटेलाइट अस्पताल में भर्ती 6 गर्भवती पॉजिटिव हाे चुकी हैं। शुक्रवार काे दाे और शनिवार काे चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसमें से जेएलएन में भर्ती एक गर्भवती ने शनिवार काे नवजात काे जन्म दिया। देवपुरी व कृष्णापुरी नए हॉटस्पाॅट| अरांई से सटे देवपुरी में एक महिला, किशनगढ़ शहर के कृष्णापुरी में युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।सेटेलाइट अस्पताल गए लाेग रहें अलर्टबीते 48 घंटों में यदि काेई सेटेलाइट अस्पताल जाकर आए ताे वह अलर्ट रहें। इन लाेगाें काे अपने अाप काे हाेम क्वारेंटाइन कर लेना चाहिए। घर पर भी अपने मुंह पर मास्क लगाकर रहें। यदि बुखार, खराश, खांसी की स्थिति है ताे तुरंत चिकित्सकों काे दिखाकर जांच करवाएं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today The first 100 positives were met in 25 days in the district, the second 100 grew in just 17 days, Full Article
1 जैसलमेर में पहली बार होगी कपास की खेती इसलिए दिया 1500 क्यूसेक पानी By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT मूंगफली की फसल से खरीद की बिजाई शुरू करने वाले जैसलमेर के किसान पहली बार कपास की खेती का स्वाद भी चखना चाहते हैं। इसीलिए कुछ दिन पहले वहां के किसानों ने सिंचाई के पानी की मांग की जो पहले उनको नहीं दिया जा रहा था। क्योंकि पूर्व में कभी भी वहां के किसानों ने कपास की बिजाई नहीं की। इस बार 4 समूह में पानी मिलने के बाद वहां के किसान भी कपास की बिजाई शुरू करने लगे हैं। इसको देखते हुए इंदिरा गांधी नहर अभियंताओं ने 15 सौ क्यूसेक पानी जैसलमेर जॉन को देना शुरू कर दिया है। इस 1500 क्यूसेक पानी में से 200 क्यूसेक पानी पीने के काम आता है और शेष 1300 क्यूसेक पानी खेती के काम आएगा। अमूमन वहां के किसान मूंगफली की फसल से खरीफ की बिजाई शुरू करते थे ट्यूबवेल मानसून की बारिश के पानी मिलने के बाद से बिजाई शुरू होती थी भीषण तपिश और मई-जून में किसान कम ही बिजाई करते थे लेकिन अब हनुमानगढ़ और बीकानेर जॉन की देखा देखी वहां के किसान भी खेती में रुचि लेने लगे हैं और इस बार कपास की बिजाई जैसलमेर तक पहुंच गई है। रेगुलेशन विंग के मुख्य अभियंता विनोद चौधरी का कहना है कि जैसलमेर में 1563 पानी की खपत होना इस बात का संकेत है कि वहां अभी बिजाई शुरू हो गई है क्योंकि पीने के लिए 200-300 क्यूसेक पानी की ही जरूरत होती है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Cotton cultivation will be done for the first time in Jaisalmer so 1500 cusecs of water Full Article
1 312 परिवाराें काे बांटी राशन सामग्री By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT शहर के विभिन्न संताें की मदद से जरूरतमंद परिवारों तक राशन सामग्री सब्जियां पहुंचाने का काम किया जा रहा है।इसी के तहत शनिवार काे कोटडा, फाॅय सागर काॅलोनी सहित अजयनगर हाउसिंग बोर्ड, नाका मदार, अर्जुनलाल सेठी नगर, मलूसर रोड और शहर के कर्फ्यू्ग्रस्त क्षेत्राें खारी खुई, देहली गेट, डिग्गी बाजार में राशन सामग्री बांटी गई। जिसमें ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम, अजयनगर के महंत स्वरूपदास उदासीन, जतोई दरबार के फतनदास, संत गौतमदास, निर्मलधाम के स्वामी आत्मदास, सांई ईसरदास, ईश्वर गोविंदधाम, श्रीराम विश्वधाम के सांई अर्जुनदास के सानिध्य में 312 परिवारों को राशन वितरण किया गया। दरबारों में आरती के समय विशेष प्रार्थना भी की जा रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 121 दीप जला कर किया स्वस्तिवाचन By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT पुष्कर में स्थित गुलाब दास आश्रम में शनिवार को कोरोना मुक्ति की कामना को लेकर घी के 121 दीपक जला कर वैदिक मंत्रोचारण के बीच स्वस्तिवाचन किया गया।राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डूंगरिया खुर्द की शिक्षिका रोशन दीप श्रीमाली ने बताया कि कोरोना महामारी से पूरे विश्व में अंधकार छाया हुआ है। इस अंधकार को प्रकाश ही दूर कर सकता है। इसके चलते गुलाब दास आश्रम में घी के दीप जलाकर स्वस्तिवाचन एवं वैदिक मंत्रों जाप किया गया।इस दौरान आश्रम के संत भगवान दास, राजाराम महाराज, रामेश्वर दास, सामाजिक कार्यकर्ता सर्वेश्वर शास्त्री, हनुमान मेघवाल,पंकज देवड़ा, ओमप्रकाश बाकोलिया आदि मौजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 1.54 करोड़ की लागत से सुधरेगी रतनगढ़ शहर की सड़कों की हालत By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT नगरपालिका प्रशासन एक करोड़ 54 लाख रुपए खर्च कर शहर के 35 वार्डों की क्षतिग्रस्त प्रमुख सड़कों को दुरुस्त करेगी। पालिका प्रशासन ने गुरुवार से यह काम शुरू कर दिया है। सभी सड़कों की मरम्मत मानसून सत्र से पूर्व करवा दी जाएगी। पालिकाध्यक्ष लीटू कल्पनाकांत ने बताया कि 22-22 लाख रुपए सात पैकेज इस कार्य के लिए बनाए गए हैं तथा शहर की वे समस्त सड़कें, जो क्षतिग्रस्त है, उनकी मरम्मत की जा रही। जिन सड़कों पर पैचवर्क की आवश्यकता होगी, वहां पैचपर्क और जहां रिकारपेट की जरूरत है, वहां रिकारपेट किया जाएगा। गुरुवार को स्टेशन रोड पर पुलिस चौकी से लेकर वेद विद्यालय की सड़क पर रिकारपेट का कार्य शुरू कर दिया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today The condition of Ratangarh city roads will improve at a cost of 1.54 crores Full Article
1 तापड़िया ट्रस्ट ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए 21 लाख रुपए By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT कलेक्टर दिनेश यादव ने शनिवार शाम कोविड -19 के लिए बनाए गए आइसोलेशन व क्वारेंटाइन केंद्र सूरजमल तापड़िया आईटीआई कॉलेज व तापड़िया ट्रस्ट द्वारा भोजन वितरण व्यवस्था भोजन कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान सूरजमल तापड़िया ट्रस्ट ने पीएम राहत कोष में 21 लाख व लक्ष्मी मंदिर ट्रस्ट ने 1 लाख का चैक कलेक्टर यादव को भेंट किया। इस मौके पर एसडीएम मुकेश चौधरी, जुगलकिशोर बिहानी, डॉ. हेमंतकृष्ण मिश्र, पवन भंडारी, कृष्णगोपाल बिहानी, रमेश, बीडीओ हरफूलसिंह चौधरी, बीसीएमओ मूलचंद चौधरी, सीबीईओ श्रीचंद कुलहरी व नायब तहसीलदार महेश शेषमा आदि मौजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 दो पॉजिटिव मिलने के बाद 10 वार्डों के 25 हजार लोग कंटेनमेंट जोन में, अब बाहर से आने वालों को पहले करेंगे क्वारैंटाइन, फिर सैंपलिंग By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT चूरू शहर को दो कोरोना संक्रमित मिलने का खामियाजा 10 वार्डों के 25 हजार लोगों को भुगतना पड़ेगा। इन वार्डों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है। दोनों संक्रमित वार्ड 9 व 17 ( पुराने वार्ड 7 व 12) के हैं। अब प्रशासन ने 7, 8, 9, 10, 11, 12, 16, 17, 18 एवं 26 को कंटेनमेंट जोन में शामिल किया है। इस बीच चूरू में 25 दिन बाद शुक्रवार को दो नए संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग की आंखें खुल गई है। अब ये तय किया गया है कि दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी श्रमिकों को बस से उतरते ही पहले क्वारेंटाइन किया जाएगा, इसके बाद उनकी सैंपलिंग होगी। सैंपल निगेटिव होने पर ही उन्हें होम आइसोलेट किया।खतरा टला नहीं, दो संदिग्धों पर नजरबीसीएमओ डॉ. अहसान गौरी ने बताया कि दो बस से आए संक्रमितों से खतरा टला नहीं है। एक व्यक्ति संक्रमित के साथ स्लीपर बस में साथ सोते हुए आया, जबकि वार्ड 16 के एक व्यक्ति ने 53 वर्षीय संक्रमित के साथ चूरू आने के बाद घर में साथ भोजन किया। दोनों के सैंपल लिए गए हैं। ये दोनों संदिग्ध हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today After getting two positive, 25 thousand people of 10 wards in the container zone, now they will quarantine those coming from outside, then sampling Full Article
1 10 से ज्यादा मार्केट के व्यापारी बाेले, काेराेना राेगी नहीं ताे बाजार खाेलने में क्या दिक्कत By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT अग्रसेन बाजार, गांधी चाैक, आर्य समाज राेड, दवा मार्केट, जीएमए, क्लाॅथ मार्केट, शिवाजी मार्केट, भैरू गली और माेरी के हनुमान मंदिर के व्यापारी काफी परेशान हैं। इनका कहना है कि जब से लाॅकडाउन हुआ है और राेगी सामने आया है तब से वे कर्फ्यू मेंजी रहे हैं। उनका काराेबार पूरी तरह से ठप पड़ा है। दुकानाें मेंसामान खराब हाेने लगा है। यह सब किसी ने किसी चीज के हाेलसेल मार्केट हैं, इनकी वजह से शहर की दुकानाें पर भी काफी सारा सामान खत्म हाे गया है। इन मार्केट वालाें के सामने अब आर्थिक संकट भी पैदा हाेने लगा है। ऐसे में इनका कहना है कि जहां ये मार्केट हैं, उन इलाकाें मेंकाेई राेगी सामने नहीं आया है। ऐसे मेंयहां के मार्केट लाॅकडाउन के नियम के तहत खाेलने दें ताे उनके परिवाराें के साथ यहां काम करने वाले 3 हजार से अधिक श्रमिकाें काे राेजगार मिलेगा साथ ही शहर में हाे रही चीजोंकी परेशानियां भी नहीं हाेगी। काेटा व्यापार महासंघ इस बारे में कई बार प्रशासन से इसकी मांग कर चुका है। जीएम प्लाजा के पदाधिकारी भी इसके लिए प्रशासन से बात कर चुके हैं और आश्वासन दे चुके हैं कि वे मार्केट खाेलेंगे ताे पूरी सुरक्षा भी रखेंगे। लेकिन अभी तक इस समस्या पर किसी ने काेई ध्यान नहीं दिया। व्यापारी परेशान हाे चुके हैं और उन्हें समझ मेंनहीं आ रहा है कि आखिर करें भी ताे क्या करें।करीब 5 हजार के राेजगार का सवाल है, प्रशासन गंभीरता से विचार करेयहां करीब दस बड़े मार्केट ऐसे हैं, जहां पर काेई राेगी सामने नहीं आया है। केवल वे उन इलाकोंके नजदीक हाेने का खामियाजा भुगत रह हैं, जबकि कुछ ताे काफी दूर हैं, लेकिन थाना क्षेत्र मेंआते हैं, इसलिए शुरुआत से ही कर्फ्यू लगाया हुआ है। ऐसे मेंकरीब 1000 दुकानदार और सीधे रूप से 4 हजार कर्मचारी राेजगार से दूर हैं। इसमेंदवा, किराना,जनरल मार्केट शामिल हैं। इन मार्केट मेंसशर्त खाेलना चाहिए। इससे व्यापारी और शहर काे बड़ी राहत मिलेगी। इसके लिए हम कई बार बात कर चुके हैं, लेकिन काेई नहीं सुन रहा है। - क्रांति जैन, अध्यक्ष व्यापार महासंघजीएमए और आसपास के बाजार ताे बेवजह ही बंद कर दिएहमने इसके लिए कई बार प्रशासन से बात की और बताया कि यहां के मार्केट के आसपास काेई रियाइशी इलाका नहीं है। यहां करीब चार बड़े मार्केट हैं। ऐसे में यहां 500 से अधिक दुकानें प्रभावित हाे रही हैं। इनकाे खाेलने से हाड़ाैती भर में जनरल आइटम और आवश्यक चीजें आसानी से मिलने लगेंगी, लेकिन अभी तक काेई निर्णय नहीं हाे पाया है। जबकि हम सुरक्षा के हर कदम उठाने के लिए भी तैयार है। सेनेटाइज करवाएंगे और बिना मास्क के सामान नहीं देंगे। हर आदमी काे सेनेटाइज करवाया जाएगा। लेकिन अब समय रहते मार्केट खाेलने चाहिए, नहीं ताे व्यापारी और कर्मचारियाें काे हालात खराब हाेगी।- राकेश जैन, अध्यक्ष जीएमए प्लाजादुकानाें मेंसामान खराब हाेने लगा है, कितना नुकसान उठाएगा एक व्यापारीजहां राेगी आ रहे हैं, वहां से गांधी चाैक का मार्केट काफी दूर है। यहां के बाजार काे बेवजह ही बंद किया हुआ है। यहां अभी तक एक राेगी भी नहीं आया है। उसके बाद भी ऐसा क्याें किया जा रहा है । यहां कर्फ्यू हटाकर केवल लाॅक डाउन ही रखना चाहिए। क्याेंकि अब ज्यादा समय हाे गया है। दुकानाें मेंसामान खराब हाेने की स्थिति मेंआ जाएगा। एक व्यापारी कितना नुकसान सहन करपाएगा। इससे आने वाले समय मेंआर्थिक स्थिति बदतर हाे जाएगी। इसलिए प्रशासन सही निर्णय लेकर जाे बाजार दूर हाे, उन्हें नियमाें से खुलने की अनुमति दे।-ज्ञानचंद जैन, अध्यक्ष गांधी चाैक व्यापार संघ Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 यूपी के 150 यात्रियों को लेकर आईं 3 बसों को रारह बॉर्डर से लौटाया By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT यूपी के रारह बॉर्डर पर पैदल जा रहे प्रवासी मजदूरों के हंगामा करने के बाद यूपी पुलिस ने सीमाएं सील कर दी है। इसके चलते जयपुर से यूपी के 150 प्रवासी मजदूरों को लेकर बॉर्डर पहुंची राजस्थान रोडवेज की तीन बसों को पुलिसकर्मियों ने वापस लौटा दिया।बस चालक ने यात्रियों को लोहागढ़ स्टेडियम में उतार दिया। इन प्रवासी मजदूरों को जयपुर के बस्सी क्षेत्र से लाया गया था और ये मजदूर यूपी के पीलीभीत, कानपुर, मुरादाबाद आदि जिलों के निवासी हैं। वहीं, प्रवासी मजदूरों के राजस्थान से यूपी और यूपी से राजस्थान आने का सिलसिला तीसरे दिन धीमा नजर आया।शनिवार को राजस्थान रोडवेज की 25बसें यूपी के श्रमिकों को लेकर रारह बॉर्डर पहुंची, जबकि लोहागढ़ स्टेडियम से मात्र एक बस ही यात्रियों को लेकर जालौर के लिए रवाना हुई। वहीं लोहागढ़ स्टेडियम में भोजन नहीं मिलने पर बाहर से आए चालक-परिचालकों ने हंगामा किया। बाद में जिला प्रशासन ने पैकेट उपलब्ध कराए।लोहागढ़ आगार के कार्यवाहक मुख्य प्रबंधक महेश गुप्ता ने बताया कि शनिवार को राजस्थान रोडवेज की एक बस से 22 प्रवासी मजदूरों को जालौर के लिए भेजा गया। जबकि 25 बसों से यूपी के श्रमिकों को रारह बॉर्डर तक छोड़ा गया। अब तक यूपी के कुल 8632 श्रमिकों को 228 बसों से यूपी की सीमा तक लाया गया।दूसरी ओर दोपहर तक जिला प्रशासन की ओर से भोजन के पैकेट नहीं भेजने जाने से बाहर से आए चालक-परिचालकों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान करीब एक घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। प्रबंधक प्रशासन राजेंद्र शर्मा ने बताया कि रोडवेजकर्मियों ने इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया। बाद में प्रशासन की ओर से खाने की व्यवस्था किए जाने के बाद हंगामा शांत हुआ।चैक पोस्ट पर ही रोकनी पड़ी बसेंगुजरात और राजस्थान के विभिन्न जिलों से पैदल आ रहे यूपी, बिहार और अन्य राज्यों के श्रमिकों को रारह बॉर्डर हंगामा करने के चलते प्रवासी मजदूरों को छोड़ने जा रही राजस्थान रोडवेज की बसों को रास्ते में ही कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। चैकपोस्ट पर तैनात रोडवेज कर्मी दलवीर सिंह ने बताया सुरक्षा की दृष्टि से चालक-परिचालकों ने बसों को सड़क के किनारे खड़ा कर लिया था। बाद में स्थिति सामान्य होने पर संचालन शुरू हो गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 आरटीई के तहत एडमिशन में अभिभावकों की इनकम का दायरा 1 से 2.50 लाख बढ़ाया By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT राज्य सरकार की ओर से प्राइवेट स्कूलों में 25 फ़ीसदी आरटीई के तहत एडमिशन के लिए इनकम का दायरा बढ़ाने से स्टूडेंट्स की संख्या में इजाफा के साथ एडमिशन के लिए कंपटीशन बढ़ेगा। शुक्रवार को सीएम अशोक गहलोत ने पिछली सरकार के समय एक लाख रुपए सालाना इनकम को आरटीई में बढ़ाकर ढाई लाख रुपए तक कर दिया है। इससेे आरटीई एडमिशन लेने वाले बच्चों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है, जबकि शुरुआत में वर्ष 2011 में सेंट्रल गवर्नमेंट ने इसकी सीमा ढाई लाख रुपए ही रखी थी।पिछली सरकार द्वारा एक लाख रुपए की राशि से बढ़ाकर अब राज्य सरकार ने सीमा बढ़ा दी है। शिक्षा विभाग की ओर से प्राइवेट स्कूलों में आरटीई के तहत एडमिशन की प्रोसेस का टाइम फ्रेम जल्द जारी होने की उम्मीद है। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के महामंत्री संजय शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार ने आरटीई के तहत सालाना इनकम में बढ़ोतरी की है यह एक सराहनीय कदम है।^सरकार की ओर से आरटीई के तहत सालाना इनकम ढाई लाख रुपए कर दी है। विभागीय गाइडलाइन के अनुसार एडमिशन संबंधी प्रोसेस की जाएगी। जिन स्कूलों का आरटीई का बकाया भुगतान है। इस संबंध में प्रोसेस चल रहा है। - द्रौपदी मेहर, डीईओ प्रारंभिक मुख्यालय Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 अब तक 10 हजार 244 लोग हुए लाभान्वित By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि लॉकडाउन के चलते कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों का उपचार करने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुरू की गई मोबाइल ओपीडी वैन आम रोगियों के वरदान साबित हो रही है। इस मोबाइल ओपीडी सुविधा से कंटेन्मेंट जोन तथा अन्य प्रभावित क्षेत्रों में आमजन को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो रही है।उन्होनें बताया कि लॉकडाउन में आमजन को जांच एवं दवा वितरण की सेवाएं मोबाइल ओपीडी वैन के मध्यम से दी जा रही है. धौलपुर जिले के 6 उपखंडों में वर्तमान में 11मोबाइल मेडिकल ओपीडी वैन संचालित की जा रही है.जिनमे गत 23 तारीख से शुरू हुए मोबाइल ओपीडी सुविधा के दौरान प्रारम्भ में 6 मोबाइल ओपीडी संचालित थी। जिन्हें बढ़ाकर 11 कर दिया है। मोबाइल मेडिकल ओपीडी वैन से शहरी क्षेत्रा और सभी उपखण्डों में विभिन्न स्थलों पर लोगों की जांच एवं उपचार किया जा रहा है, जिनमें पुरूष, महिला व बच्चे भी शामिल हैं।इस मोबाइल मेडिकल ओपीडी वैन में नियुक्त चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ सर्दी, जुकाम, बुखार, मधुमेह, हाईपरटेंशन की जांच एवं उपचार के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच कर रहे हैं.अब तक जिले में कुल 10 हजार 244 लोगों को निःशुल्क जाँच व उपचार की सुविधा उपलब्ध हो चुकी है। उन्होनें सीएमएचओ को निर्देश दिए है कि अधिक से अधिक लोगों तक मोबाइल ओपीडी सुविधा का लाभ पहुंचना चाहिए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 नरेगा में एक दिन में 2058 श्रमिक बढ़े, विधायक बोले - 15 मई तक 15 हजार तक पहुंचाएं संख्या By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT शनिवार को बसेडी विधायक खिलाड़ीलाल बैरवा ने बसेड़ी पंचायत समिति सभागार में उपखंड स्तरीय विभागो के अधिकारियों की बैठक आयोजित कर कोरोना वायरस सहित बिजली, पानी व मनरेगा के कार्यों की समीक्षा की।विधायक ने संबन्धित विभागो के अधिकारियो को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि कोरोना वायरस महामारी के साथ साथ आमजन को राहत देने के लिए बिजली, पानी की व्यवस्था दुरूस्त की जावे वही अधिक से अधिक श्रमिको को मनरेगा से जोडकर रोजगार मुहैया कराया जावे।विधायक ने कहा कि बिजली, पानी की शिकायतो का त्वरित निस्तारण किया जावे। साथ ही एसडीएम को सुझाब देते हुए कहा कि उपखंड कार्यालय में बिजली, पानी की समस्याओ के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया जावे वही मोबाइल नम्बर सर्कृलेट कर ग्रामीणो की समस्या इंद्राज की जावे जिससे आमजन को राहत मिल सके। विधायक ने बिजली, पानी की समस्याओ में लापरवाही मिलने पर सख्त कार्यवाही करने की नसीहत दी। विधायक ने मनरेगा की समीक्षा करते हुए श्रमिको की संख्या बढाने पर बल दिया। विकास अधिकारी गिर्राजसिह ने बताया कि मनरेगा के तहत शनिवार को बसेडी व सरमथुरा उपखंड में 8758 श्रमिक को मनरेगा के तहत रोजगार दिया गया है।शुक्रवार को श्रमिकों की संख्या 6700 थी। विधायक ने 15 मई तक मनरेगा में 15 हजार श्रमिको को रोजगार देने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया। वही प्रत्येक रेवन्यू विलेज में मनरेगा के तहत कार्य कराने के निर्देश दिए।इसीप्रकार विधायक ने कोविड 19 के तहत मोडीफाइड लाॅकडाउन 3 की समीक्षा करते हुए प्रवासी श्रमिको के लिए ठहराव व खानपान की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। बसेड़ी विधायक खिलाड़ीलाल बैरवा ने कहा कि लाॅकडाउन की अवधि में प्रशासनिक अधिकारियों ने भामाशाहो का सहयोग लेते हुए व्यवस्थाओं को सुचारु रखा उसके लिए सभी का आभार व्यक्त करता हूं।एसडीएम को सुझाब देते हुए कहा कि बसेडी में कोरोना वाॅरियर्स बनकर डॉक्टर, मेलनर्स, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी, पटवारी, एंबुलेंसकर्मी आदि ने अपने जीवन को संकट में डालकर कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने पर रोक लगाई ऐसे कोरोना वाॅरियर्स का हौसला बढाने के लिए उपखंडस्तर पर सम्मानित किया जावे। इस मौके पर एसडीएम प्यारेलाल सोठवाल, विकास अधिकारी गिर्राजसिह, जेईएन अवधेश कुमार, पूर्व लाखनसिंह खिडोरा, ब्लॉक अध्यक्ष रविंद्रसिंह परमार, अरुण जैन, शुशांक कौशिक मौजूद थे।विधायक ने दिए लाइनमैन और ठेका कर्मी को हटाने के निर्देशबसेडी विधायक खिलाड़ीलाल बैरवा ने गर्मी में आमजन को राहत पहुंचाने के लिए सबसे अधिक ध्यान बिजली, पानी पर केन्द्रित किया। बैठक में हरजूपुरा जीएसएस पर तैनात लाइनमैन देवेन्द्र व बसेडी जीएसएस पर ठेका पर तैनात कार्मिक भोलू द्वारा बिना कारण बिजली काटने की शिकायत मिलने पर नाराजगी जताते हुए लाइनमैन व कार्मिक को तुरंत हटाने के निर्देश निगम के अधिकारियो को दिए। विधायक ने कहा कि अघोषित कटौती कतई बर्दाश्त नही की जाएगी। इस दौरान विधायक बैरवा ने पिछले दिनों आए अंधड से प्रभावित गांवो में तुरंत विद्युत आपूर्ति शुरू करने के निर्देश निगम अधिकारियों को दिए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 बागोड़ा में सख्ती से लॉकडाउन का पालनउल्लंघन करने वाले 91 लोगों को किया गिरफ्तार By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:52:00 GMT कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा किए गए लॉक डाउन के दौरान बागोडा पुलिस द्वारा लॉक डाउन के नियम तोडऩे वालों के दुपहिया व चार पहिया वाहनों के 74 चालान, 31 वाहन चालान के साथ सीज किए हैं। वहीं लॉक डाउन के दौरान नियमों को उल्लंघन करने एवं शांति भंग करने के मामले में अब तक 22 मार्च से 8 मई तक पुलिस ने 91 आरोपियों को गिरफ्तार किए। थानाधिकारी सूरज भान सिंह राणावत ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारी करने की लगातार कार्रवाई की जा रही हैं। लॉक डाउन के तीसरे चरण में भी पुलिस द्वारा कस्बे के विभिन्न जगह पर कस्बे के सिणधरी सर्किल, खेतलाजी तिराहा, कुडा सर्किल, भीनमाल सर्किल सहित विभिन्न जगहों पर बेरिकेट्स लगाकर काफी नाके लगाए गए हैं। पुलिस के जवान दिन व रात्रि गस्त कर के आने-जाने वाले लोगों पर पैनी नजर रखे हुए हैं।पुलिस हाथ जोड़कर मास्क पहनने का कर रही अपील :वहीं पुलिस मास्क बिना पहनने आने वाले लोगों के खिलाफ एक बार हाथ जोड़कर मास्क पहनने की अपील करती हैं। जबकि वही व्यक्ति दोबारा बिना मास्क पहनने घूमने पर उनके खिलाफ कार्यवाही कर रही। कुड़ा सर्किल पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवान कांस्टेबल मनोज कुमार कुशवाहा, होम गार्ड दिनेश कुमार, महेन्द्र जोड सहित पुलिस के जवानों ने बिना मास्क घूम रहे युवाओं को हाथ जोड़ कर अपील की कि आप घर पर रहे साथ ही मास्क लगाने सहित बिना कार्य बेवजह नहीं घूमने हेतु हिदायत दी। उपनिरीक्षक सुरज भान सिंह राणावत ने बताया कि लॉक डाउन में पुलिस द्वारा कोई ढील नहीं बरती गई हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 नगर परिषद के खाते में 80 कराेड़ रुपए...लेकिन जारी किए 318 कराेड़ के टेंडर By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:57:00 GMT टेंडर में गड़बड़ी से अक्सर विवादाें में रहने वाली नगर परिषद एक बार फिर विवादाें में है। इस बार लाॅकडाउन अवधि में टेंडर करने का विवाद है। काेराेना वायरस के कारण चल रहे लाॅकडाउन में राज्य सरकार ने सभी तरह के कामाें पर प्रतिबंध लगाकर खर्च पर राेक लगा रखी है, लेकिन नगर परिषद ने राज्य सरकार के आदेशाे की अवहेलना कर कराेड़ाें के टेंडर जारी कर दिए।परिषद ने 101 काम के लिए करीब 318 कराेड़ रुपए के टेंडर जारी किए हैं। ऐसी स्थिति में टेंडर जारी किए हैं जब नगर परिषद के खाते में ही करीब 80 कराेड़ रुपए ही हैं। यह 80 कराेड़ रुपए का बजट भी नगर परिषद व राज्य सरकार की सभी याेजनाओं काे मिलाकर है, लेकिन लाॅकडाउन की अवधि में करीब 318 कराेड़ रुपए के टेंडर हाेने से ये संदेह के घेरे में आ गए हैं।नगर परिषद के पीडी अकाउंट में ताे महज 30 कराेड़ रुपए का ही बजट है। लाॅकडाउन अवधि में किए गए टेंडर की शिकायत शनिवार काे मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत और कलेक्टर राजेंद्र भट्ट काे की गई है। ऑनलाइन जारी की गई निविदा के नंबर 01/2020-21 है। इसमें 101 काम हैं। ऑनलाइन निविदा की काॅपी लेने की तारीख 14 से 26 मई है। 27 मई काे टेंडर खुलेंगे। नगर परिषद टेंडर के मामले में कई बार विवादाें में रह चुकी है। इसलिए कई टेंडर निरस्त भी करने पड़े थे।ये भी लापरवाही...110 ऐसे प्रोजेक्ट हैं, जिनके टेंडर हो गए, लेकिन अभी तक वर्क ऑर्डर जारी नहीं किए101 टेंडर में सीसी राेड, सड़क निर्माण, पेवर सड़क, व्यायामशाला और धार्मिक स्थल पर हाॅल बनाना, भाेजनशाला निर्माण, पार्क, डब्ल्यूबीएम सड़क निर्माण, विश्रांति गृह, इंटरलाॅकिंग टाइल्स लगाना, टीनशेड, सुरक्षा एवं स्वागत द्वारा बनाना, सेनेट्री गलियाें की रिपेयरिंग, चारदीवारी बनाने के काम हैं। मुख्यमंत्री व कलेक्टर काे की गई शिकायत में कहा है कि ये ऐसे काम हैं, जिनकाे अभी नहीं किया जाए ताे भी इतना जरुरी नहीं है लेकिन लाॅकडाउन में निर्माण कार्याें पर राेक हाेने के बावजूद टेंडर किए जा रहे हैं। इसलिए इसमें गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है।पहले की निविदा में नहीं आ रहे ठेकेदार, बार-बार बढ़ा रहे हैं अवधि... नगर परिषद में पहले जारी एक निविदा में भी ठेकेदार रुचि नहीं ले रहे हैं। इस कारण उसमें काॅपी डालने की अवधि बार-बार बढ़ानी पड़ रही है। अब तक दाे बार अवधि बढ़ा चुके हैं। इस बीच 101 नए काम के टेंडर की निविदा जारी कर दी गई।पिछले कई काम अधूरे पड़े, शुरू करने की मांग...नगर परिषद में पिछले कई काम अधूरे हैं। पहले इनकाे कराना जरुरी है। नगर परिषद बिल्डर एसोसिएशन ने शुक्रवार काे सभापति को ज्ञापन देकर शहर में रुके हुए काम शुरू करने की स्वीकृति दिलाने की मांग की थी। एसोसिएशन के अध्यक्ष तेजेंद्र गुर्जर ने बताया कि काम बंद होने से मजदूर बेरोजगार हाे गए हैं और आर्थिक संकट में हैं। महामंत्री महेंद्र मीणा ने बताया कि लॉकडाउन के पहले निर्माण सामग्री कार्य स्थल पर डाल दी थी। इससे लोगों को आवागमन में भी परेशानी हो रही है। उन्हाेंने बताया कि जिला प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार लॉकडाउन की पालना करते हुए निर्माण कार्य किए जाएंगे।110 काम के वर्क ऑर्डर नहीं दिए...नगर परिषद में 110 काम की एक निविदा ऐसी है जिसके टेंडर हाे गए हैं, लेकिन अभी तक वर्क ऑर्डर ही नहीं दिए हैं। ये काम करीब 15-15 लाख रुपए के हैं। इसके बाद जारी 35 काम की एक निविदा में ठेकेदाराें से काॅपी लेने के लिए तीन बार तारीख आगे बढ़ा चुके हैं।राज्य सरकार की गाइडलाइन है कि लाॅकडाउन की अवधि में काेई भी नए काम के टेंडर नहीं कर सकते हैं। इसलिए नगर परिषद के नए टेंडर निरस्त किए जाएंगे। पुराने जाे काम अधूरे हैं। उनकी भी समीक्षा की जाएगी। समीक्षा में प्राथमिकता के आधार पर जरुरी काम ही शुरू करने की अनुमति दी जाएगी। राजेंद्र भट्ट, कलेक्टर Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 कल से सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगी 12 तरह की दुकान, तय दिन खरीदारी कर सकेंगे लोग By Published On :: Sun, 10 May 2020 00:00:00 GMT जिला प्रशासन ने एक बार फिर भीलवाड़ा शहर में कर्फ्यू में 11 से 19 मई तक कुछ शर्ताें के साथ ढील देने का निर्णय किया है। पूरे शहर में करीब 12 तरह की दुकान खाेलने की अनुमति दी गई हैं। हालांकि लाेगाें के घराें से बाहर निकलने के लिए दिन निर्धारित किए हैं। इन दिनाें के अलावा लाेग घराें से बाहर खरीदारी के लिए नहीं आ सकेंगे। बाजार में भीड़ नहीं बढ़े इसके लिए मुख्य बाजार में वाहन लाने पर प्रतिबंध रहेगा। कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने शनिवार काे आदेश दिए हैं। अनुमत गतिविधियों का संचालन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक हो सकेगा। नियमाें की पालना करवाने के लिए पांच अधिकारियाें काे कार्यपालक मजिस्ट्रेट बनाया है।किस थाना क्षेत्र के लाेगाें काे कब आवागमन की अनुमतिसुभाष नगर 11 व 15 मईप्रतापनगर, पुर, सदर 12 व 18 मईसिटी काेतवाली, 13 मईसिटी काेतवाली, 14 व 19 मईदुकान के बाहर छह फीट की दूरी पर गोले, खड़े रहने जैसे चार नियम नहीं माने ताे छूट निरस्त हाेगीदुकानाें के बाहर निर्धारत 6 फीट की दूरी पर गाेलाें में खड़े रहना हाेगा। दुकानदार की ओर से मास्क नहीं पहनने और साेशल डिस्टेंसिंग नहीं रखने पर दुकान बंद करा दी जाएगी।शहर के मुख्य बाजार में वाहनाें का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी में पासधारक काे अनुमति हाेगी।हाेम क्वारेंटाइन में रह रहे लाेगाें का घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित हाेगा।65 साल से अधिक, 10 साल से कम, गर्भवती महिला और बीमार व्यक्ति स्वास्थ्य कारणाें काे छाेड़कर घर पर ही रहेंगे।16-17 मई केवल व्यापारियाें के लिए : 16 व 17 मई शनिवार एवं रविवार काे शहर के खुदरा एवं थाेक व्यापारी ट्रांसपाेर्टेशन से सामग्री अपनी दुकानाें तक ले जा सकेंगे। ग्रामीण क्षेत्र के व्यापारी भी शहर से अपने वाहनाें से माल ले जा सकेंगे। लाेगाें का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।सब्जी मंडी व फल की दुकानें बंद रहेगी : भीलवाड़ा शहर एवं छूट वाले एरिया में सब्जी मंडी एवं फल की दुकानाें के संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। सब्जी एवं फल की डाेर टू डाेर सप्लाई यथावत जारी रहेगी।भीमगंज थाना (आंशिक): महावीर मौहल्ला. आर्य समाज रोड, सिरकी मौहल्ला, वीर सावरकर चैक, हरि शेवा मार्ग, अशोक नगर, महिला आश्रम, मालीखेड़ा, महेश काॅलोनी, सीताराम जी की बावड़ी, महर्षि दधिचि मार्ग, छीपा बिल्डिंग, आदर्श मौहल्ला, भदादा बाग, पुराना शिक्षा विभाग रोड, प्रताप टाॅकीज, सेवा सदन रोड़, महात्मा गांधी चिकित्सालय।भीमगंज थाना (संपूर्ण): अशोक नगर, महताब की टाल, मालीखेड़ा ज्योतिबा फूले सर्किल, आसजी की बगीची, वीर सावरकर चैक, कचहरी, सिरकी मौहल्ला, महावीर मौहल्ला, भदादा बाग, प्रताप टाॅकिज, आजाद चौक क्षेत्रा महर्षि दधिची मार्ग, आदर्श मौहल्ला, छीपा बिल्डींग, सेवा सदन रोड़, गुलमण्डी, मंगला चैक, मौमीन मौहल्ला. माणिक्य नगर, मालीखेड़ा माणिक्य नगर, कलकीपुरा, आमलियो की बारी, भदादा मौहल्ला, सांगानेरी गेट, शहीद चौक, धानमंडी, कोली मौहल्ला, खटीक मौहल्ला, दादाबाड़ी, आदर्श नगर गुलजार नगर तिलक नगर, बोहरा काॅलोनी, आवासन मंडल काॅलोनी, हलेड़ रोड़, बाहला, चमन चैराहा, तेजाजी चौक भवानी नगर।सिटी कोतवाली: सिन्धु नगर, शास्त्राी नगर, न्यू हाउसिंग बोर्ड, मोहम्मदी काॅलोनी, हुसैन काॅलोनी, बोहरा काॅलोनी, वैभवनगर, लक्ष्मी नगर, ज्योति नगर, भोपालपुरा रोड, पंचवटी, हरणी कला, हरणी खुर्द, समेलिया, ओडो का खेडा, जमना विहार, कुमुद विहार, कच्ची बस्ती कावाखेड़ा, हरिजन बस्ती, श्याम नगर, वकील काॅलोनी, काशीपुरी, आजाद चौक, बाजार नं. 1, 2, 3, गुर्जर मौहल्ला, मशीनरी मार्केट, मुख्य बाजार, स्टेशन चौराहा, इन्द्रा मार्केट, बालाजी मार्केट, सुभाष मार्केट, लाल बहादुर शास्त्राी मार्केट, यूआईटी मार्केट, साबुन मार्ग, एलएनटी मार्ग, मुरली विलास रोड, राजेन्द्र मार्ग, नागौरी गार्डन।इन दुकानाें काे खाेलने की अनुमति: दवा, चिकित्सा उपकरण, अायुष, पशु चिकित्सा दवाइयाें की दुकान। किराणा, प्राेविजनल स्टाेर, दूध डेयरी, पशु अाहार, मुर्गी दानाें के विक्रय केंद्र, नजर के चश्माें की दुकानें, बीज, उर्वरक, कीटनाशक, कृषि उपकरण की दुकानें, कृषि मशीनरी यंत्र, उपकरणाें के विक्रय, स्पेयर पार्ट्स एवं मरम्मत की दुकानें, निर्धारित दूरी पर टायर पंक्चर व रिपेयर की दुकानें, वाहनाें के अधिकृत कंपनी के केवल सर्विस एवं रिपेयर सेंटर, वाहनाें के लिए स्पेयर पार्ट्स की दुकान, बिजली उपकरण की सेल्स एवं रिपेयर की दुकान खुल सकेंगी। पुस्तकाें की दुकानाें काे केवल हाेम डिलीवरी की अनुमति हाेगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 जैसलमेर से पैदल चल कर दस लाेग 11 दिन में बदनौर पहुंचे By Published On :: Sun, 10 May 2020 00:06:00 GMT जैसलमेर से दस लाेग पैदल चलकर ग्यारह दिन में यहां पहुंच गए। अब ये घर रतलाम (मध्यप्रदेश) जाएंगे। जैसलमेर से करीब 1200 किलोमीटर से अधिक पैदल चलेंगे। इन लाेगाें काे यहां पहुंचने पर रुकवाया और सेनेटाइज किया गया।वार्ड 24 के बाशिंदाें ने नर्सिंगकर्मी विजयसिंह पंवार, पुलिसकर्मी बजरंगसिंह गौड़, अध्यापक सूर्यप्रकाश शर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेमलता मेवाडा, मोनिका शर्मा, प्रकाश का सम्मान किया।शाहपुरा|भाजपा कार्यकर्ताओं ने बालाजी की छतरी पर कोरोना चिकित्सा विभाग से डॉ. कमलेश पाराशर, पुष्पेंद्र जीनगर, कंपाउंडर कैलाश कोली, दीपक कश्यप, विमल खटीक तिलक लगाकर पुष्पमाला पहनाई।पंडेर | गंधेर पंचायत प्रशासन ने मनरेगा श्रमिकों व ग्रामीणों को 1400 मास्क वितरित किए। ग्राम विकास अधिकारी अशोककुमार गुर्जर ने बताया की गंधेर पंचायत मुख्यालय, टिठोडा माफ़ी, गोपालपुरा, मगनपुरा गांवाें में चल रहे मनरेगा कार्यों पर जाकर सरपंच मंजू शर्मा ने श्रमिकों को मास्क वितरित करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने काे कहा।कंवलियास | कस्बे में अन्य स्थानों से आए ग्रामीणों काे होम क्वारेंटाइन किया गया है। मेडिकल टीम ने शनिवार काे ऐसे घराें में जाकर निरीक्षण किया तथा हाेम क्वारेंटाइन किए गए लाेगाें काे क्वारेंटाइन की पालना करने की बात कही। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 10 leg on foot from Jaisalmer reached Badnaur in 11 days Full Article
1 निंबाहेड़ा में डेढ़ साल के बच्चे सहित 10 और पॉजिटिव, जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 137 By Published On :: Sun, 10 May 2020 00:09:00 GMT कोरोना हॉट स्पॉट निम्बाहेड़ा में शनिवार को भी 10 नए पॉजीटिव केस निकले। इन्हें मिलाकर अकेले निम्बाहेड़ा में 136 और जिले में संक्रमितों का आंकडा 137 हो गया। जिनमें से दो की मौत हो गई थी। जो नए केस मिले, उनमें एक डेढ़ साल का मासूम बच्चा भी है।भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज से शनिवार दोपहर से शाम तक तीन बार निम्बाहेड़ा की रिपोर्टस आई। जिनमें क्रमश: 4, 3 व 3 पॉजीटिव केस आए। कंघी मोहल्ला निवासी कांग्रेस पार्षद का 12 वर्षीय पुत्र और 23 वर्षीय रिश्तेदार संक्रमित मिले। पार्षद का एक भाई, रिश्तेदार व पडौसी पहले भी संक्रमित मिल चुके थे। शनिवार को इनके अलावा इंद्रा कालोनी निवासी डेढ़ वर्षीय बालक और 75 वर्षीय बुजुर्ग पॉजीटिव आए। इस बच्चे के माता-पिता पहले संक्रमित हो चुके थे। इनके साथ दो और केस इंद्रा कालोनी व एक केस माहेश्वरी मोहल्ला से है। शाम को आई रिपोर्ट के तीनों केस हॉट स्पॉट नया बाजार क्षेत्र से है। जिनमें सलावटी मोहल्ला निवासी 53 वर्षीय महिला, नया बाजार के 55 वर्षीय व 57 वर्षीय पुरुष है। महिला का पुत्र पहले पॉजीटिव आ गया था।यह अच्छी खबर... दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आने के बाद 6 मरीजों को छुट्टीनिम्बाहेड़ा व जिले के लिए शनिवार को एक अच्छी खबर यह रही कि उदयपुर में उपचाररत 6 संक्रमितों की लगातार दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आ चुकी है। जिसके बाद उनको वहां से चित्तौड़गढ़ के लिए डिस्चार्ज कर दिया गया। मंत्री उदयलाल आंजना के निर्देश पर कलेक्टर चेतन देवड़ा ने इनको लाने के लिए एंबुलेंस भेजी। जिसके बाद ये सभी चित्तौड़गढ़ रवाना हो गए। डाक्टरों की गाइड लाइन अनुसार इनको फिलहाल घर भेजने की बजाय चित्तौड़गढ़ के समीप एक रिसोर्ट में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर पर रखा जाएगा। गौरतलब है कि इनमें से दो को तो गुरुवार शाम को ही डिस्चार्ज कर दिया गया था पर एंबुलेंस का इंतजाम नहीं होने से ये दिनभर अस्पताल में ही इंतजार करते रह गए। शनिवार को चार और मरीज डिस्चार्ज हो गए, तब तक भी यही समस्या बनी रही। छुटटी किए मरीजों में लखारा गली निवासी कांग्रेस पार्षद का छोटा भाई, चचेरा भाई, नया बाजार निवासी एक मृतक का पुत्र शामिल है। इनके कहने पर आंजना ने एंबुलेंस से लाने के लिए कलेक्टर से बात की।अब तक 2526 सैंपल भेजे, जेके सीमेंट में सभी की सैंपलिंग हो रहीपीएमओ डाॅ. मंसूर खान के अनुसार निंबाहेड़ा से शनिवार शाम पांच बजे तक 2526 लोगों के सैंपल भेजे जा चुके। अब तक 136 पॉजीटिव में से दो की मौत हुई। शेष का उदयपुर और निम्बाहेड़ा में उपचार चल रहा। अब तक 577 की रिपोर्ट बाकी हैं। जबकि 134 सैंपल रिजेक्ट हुए है। जेके सीमेंट की निंबाहेड़ा एवं मांगरोल यूनिट में कार्यरत अधिकारियों एवं श्रमिकों की जांच के लिए ऑफिसर्स कॉलोनी में कैंप लगाया गया। जेके के डॉ चौधरी ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन अनुसार सभी अधिकारियों एवं श्रमिकों की सैंपलिंग कराई जा रही। ताकि नियमित काम के दौरान कोई खतरा न हो।हॉट स्पॉट और क्वारेंटाइन सेंटरों का लिया जायजाकोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए केन्द्रीय टीम ने शनिवार को नगर का जायजा लिया। महामारी विज्ञान विभाग अध्यक्ष प्रो जयंतकुमा रदास, डॉ दीपेन्द्र बनर्जी एवं प्रजनन शिशु स्वास्थ्य विभाग राजस्थान के अतिरिक्त निदेशक लक्ष्मणसिंह ओला ने एडीएम मुकेश कलाल, विशेष अधिकारी हेमेन्द्र नागर, एसडीएम पंकज शर्मा, सीएमएचओ इन्द्रजीतसिंह, बीसीएमएचओ पीयूष दूबे के साथ क्वारंटाइन सेन्टरों का निरीक्षण किया। हॉट स्पॉट बनी लखारा गली, माहेश्वरी मोहल्ला, नया बाजार क्षेत्र का भी अवलोकन किया। चित्तौड़ी गेट पर खाद्य आपूर्ति व्यवस्था की जानकारी ली। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today In Nimbahera, 10 more positive, including one and a half year old children, 137 infected in the district Full Article
1 मंड्रेला रोड से क्वारैंटाइन 29 लोगों में से 21 के सैंपल भिजवाए By Published On :: Sun, 10 May 2020 00:09:35 GMT शहर की मंड्रेला रोड से श्रीधर यूनिवर्सिटी सेंटर पर क्वारेंटाइन करवाये गए 29 लोगों में से 21 के शुक्रवार को कोरोना सैंपल लिए गए। जिसकी जांच रिपोर्ट रविवार को आएगी।गौरतलब है कि ये सभी लोग फरीदाबाद हरियाणा से क्वारेंटाइन तोड़कर चिड़ावा पहुंचे नर्सिंगकर्मी के सीधे संपर्क में आये थे। जिसपर स्थानीय प्रशासन-पुलिस और चिकित्सा विभाग ने इस भी को दो-तीन मई को क्वारेंटाइन करवा दिया था।बीसीएमओ डॉ. संतकुमार जांगिड़ ने बताया कि उपरोक्त सभी लोग फिलहाल सेंटर पर ही चिकित्सकीय निगरानी में है। उधर, उपखंड-तहसील प्रशासन और पुलिस इस मामले के बाद से पूरी सतर्कता बरत रहे हैं।मामले की जानकारी मिलने के बाद से मंड्रेला रोड के साथ लगते एक किलोमीटर के इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया था। जिसमें मंड्रेला-पिलानी रोड को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में शुक्रवार से किराना दुकानें सुबह पांच घंटे और दूध व फल-सब्जी की दुकानें शाम छह बजे तक खोलने की थोड़ी ढील दी गई। हालांकि शहरभर में लॉक डाउन-3 के दौरान भी निर्देंशों की पालना करवाने के लिए पूरी सख्ती बरती जा रही है।शनिवार को एसडीएम जेपी गौड़ ने कबूतरखाना से मैन मार्केट तक गश्त लगाकर किराना दुकानों के बाहर निकाला गया सामान अंदर रखवाया। वहीं दुकानदारों-ग्राहको को मास्क लगाने-सोशल डिस्टेंस रखने के लिए पाबंद भी किया। पुरानी नगरपालिका रोड स्थित महात्मा ज्योतिबा फूले मंडी में 11 मई से कारोबार फिर शुरू होगा। मंडी समिति अध्यक्ष महेश कटारिया एवं सदस्य सुरेंद्र सैनी ने ये जानकारी दी।सोमवार सुबह से लागू की गई व्यवस्था के तहत मंडी में फल-सब्जी की आधी दुकानें एक दिन छोड़कर खोली जाएंगी। दुकानदारों को सोशल डिस्टेंस रखने, मास्क लगाने, सेनेटाईजर उपयोग में लेने की हिदायत दी गई है। शनिवार को मंडी समिति की बैठक में अध्यक्ष कटारिया, सचिव श्याम सुंदर मावंडिया, सदस्य विनोद माखरिया, विक्रम मावंडिया, सुनील सैनी, बृजलाल माखरिया और मनोनीत सदस्य सुरेंद्र सैनी ने भाग लिया। समिति ने कारोबार शुरू करने के निर्णय की जानकारी प्रशासन को भी दी।मध्यप्रदेश के मजदूरों को वापस मंड्रेला भिजवायालॉक डाउन से उकताये रीवा मध्यप्रदेश के सात मजदूर पांच मई को मंड्रेला स्थित एक मुर्गी फार्म (पोल्ट्री) से निकल भागे। शनिवार दोपहर ये सभी मजदूर चिड़ावा रेलवे स्टेशन पहुंचे। पूर्व पार्षद महेश शर्मा धन्ना ने मामले से स्थानीय प्रशासन को अवगत करवाया। मौके पर पहुंचे तहसीलदार ज्वालासहाय मीणा और सहायक प्रशासनिक अधिकारी कैलाशसिंह कविया मजदूरों को लेकर तहसील पहुंचे। मीणा और कविया ने मजदूरों को चाय-बिस्किट खिलाकर दिलासा दी। सरकारी प्रक्रिया पूरी किए बिना गांव नहीं लौटने की बात कही। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Quarantine from Mandrela Road sent samples of 21 out of 29 people, report will come today Full Article
1 प्रवासियाें का आगमन शुरू, 30 राज्यों से 18 हजार लोग करा चुके पंजीयन, 14 दिन रहना होगा क्वारेंटाइन By Published On :: Sun, 10 May 2020 00:21:00 GMT लॉकडाउन-3 प्रशासन और आमजन के लिए दोहरी चुनौती बन गया है। मात्र 15 दिन में ही जिले में कोरोना पॉजिटिव केस 126 पार हो गए। दूसरी ओर इन्हीं दिनों में अन्य राज्यों से प्रवासियों का आना भी शुरू हो गया। अन्य राज्यों में रह रहे श्रमिकों के बाद अब अन्य कारणों से अटके अन्य प्रवासियों को भी लाने की कवायद चल रही है। करीब 18 हजार प्रवासियों ने जिले में आने के लिए पंजीयन कराया है।सीएम अशोक गहलोतकी मंशा और सरकार केनिर्देश के बाद जिलाप्रशासन इनकी तैयारी मेंभी जुटा है। गृह राज्य वजिले में आने के लिएआन लाइन पंजीयन जरूरी है। भास्कर की जानकारी में सामने आया कि करीब 30 राज्यों से अब तक 18 हजार लोग जिले में आने के लिए पंजीयन करा चुके हैं। विभिन्न वाहनों से आने का क्रम एक सप्ताह से शुरू भी हो चुका है।कलेक्टर चेतन देवड़ा ने इसके लिए मातहत अधिकारियों को निर्देश जारी कर रखे हैं। प्रभारी अधिकारी सीईओ नेएसडीएम, तहसीलदारों वबीडीओ को गाइडलाइन जारी की। जिले में आने के इच्छुक लोगों का गुरुवार रात 8 बजे तक आंकड़ा 14265 था, जो दो दिन में बढ़कर 18325 पहुंच गया। हमारे जिले के सबसे ज्यादा लोग बिहार, गुजरात, झारखंड, एमपी, यूपी, पश्चिम बंगाल में फंसे हैं।ये 790 लोग ट्रेन से यहां आना चाहते हैंप्रशासन के पास आए ऑनलाइन आवेदन के अनुसार जिले के 790 लोग ट्रेन से आना चाहते हैं। इसमें सबसे अधिक बिहार से 543, महाराष्ट्र से 26, आंधप्रदेश 15, कर्नाटक 2, केरला 7, तमिलनाडु 10, जम्मू-कश्मीर 4, गोवा 2, हिमाचल प्रदेश 1, उत्तराखंड 3, छतीसगढ 2, तेलंगाना 3, वेस्टबंगाल 66, झारखंड 89, मणिपुर 3, ओडिसा 11, मेघालय व आसाम 3-3 है।जानिए किन राज्यों में हमारे जिले के कितने लोग फंसे हैंमध्यप्रदेश 1812, उत्तरप्रदेश 3969, बिहार 3350, गुजरात 735, झारखंड 1210, दिल्ली 55, कर्नाटक 179, केरला 84, महाराष्ट्र 842, मणिपुर 15, मेघालय 6, नागालैंड 10, ओडिसा 166, पंजाब 157, सिक्कम 6, तमिलनाडु 147, तेलंगाना 169, त्रिपुरा 4, उत्तराखंड 68, वेस्टबंगाल 716, अंडमाननिकोबार 1, आंध्रप्रदेश 220, आसाम 30, चंडीगढ 8, छत्तीसगढ 101, दादर एंड नागरहवेली 14, दमन-दीप 3, गोवा 13, हरियाणा 91, हिमाचलप्रदेश 20, जम्मू कश्मीर में 23 लाेग अटके हैं।केरल से लेकर सीमा पार नेपाल तक फंसे हैं हमारे जिले के लोगमहाराष्ट्र के चंद्रपुर,तेलंगाना, गुजरात केअहमदाबाद, भावनगर व गांधीनगर, केरल केकुडुपी एयरपोर्ट रोड,नेपाल में कपडेटी जिला बुरबल ईरा भट्टी, हरियाणा के कैथल,महाराष्ट्र के जलकी बोर्डर,आंध्रप्रदेश के चितुर,तमिलनाडु के वैलूर, गोवा के करौली, महाराष्ट्र के ठाणे, पूणे व मुंबई सहित कई जगह जिले के ऐसे सैकडों लोग फंसे है, जो आइसक्रीम या अन्य छोटे मोटे काम करते हैं। एआईसीसी सदस्य पूर्व विधायक सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने कहा कि ज्यादातर प्रवासी राजस्थानी मजदूर वर्ग से हैं। इनकी स्थिति कमजोर है। इसलिए कुछ प्रोत्साहन राशि व भोजन सामग्री के किट भी बनवाकर दिए जाएं।बाॅर्डर चेक पोस्ट पर पंजीयन के साथ आरोग्य सेतु एप भी डाउनलोड करने को कहा... कलेक्टर चेतन देवड़ा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले की बार्डर चेकपोस्ट पर प्रवासियोंका मेडिकल चेकअप व पंजीयन हर हाल में किया जाएं। प्रवासी के मोबाइलपर rajcovidinfo app एवं आरोग्य सेतु एपडाउनलोड करवाएं। जिनमें कोई लक्षण नहीं है या स्वस्थ है, उनको 14 दिन होम क्वारेंटाइन किया जाए।एकीकृत काॅल सेंटर और मोबाइल एप पर पंजीयन ... अधिकारियों के अनुसार राजस्थान के श्रमिकों या प्रवासियों को राज्य में लाने के लिए एकीकृत काॅल सेंटर लगाया है। आॅनलाइन नाम आने के बाद दोनों राज्यों की सरकार निर्णय करेगी। मोबाइल एप भी पंजीयनके लिए जारी किया है।आने के बाद 14 दिन क्वारंटाइन रहना होगा... प्रवासियों को जिले में आने के बाद 14 दिन होम क्वारंटाइन रहना होगा। सभी एसडीओ, बीडीओ और बीसीएमओ इस पर नजर रखेंगे। संक्रमण प्रभावित जगह से आने वालाें काे एंबुलेंस से हाईवे से ही पिकअप कर निर्धारित अस्पताल लाने की व्यवस्था करेंगे। किसी भी परिस्थिति में प्रवासी को पीएचसी या सीएचसी नहीं भेजा जाना है।प्रवासी राजस्थानियों वश्रमिकों को लाने के लिए राज्य सरकार की गाइडलाइन अनुसार कार्य किया जा रहा है। ऑनलाइन पंजीयन और स्वीकृति का प्रोसेस है। दोनों राज्यों की इसमें सहमति होगी। तबही लोग रिलीज हो पाएंगे। प्रशासन ने तैयारियां कर रखी हैं। लोगों के आते ही क्वारंटाइन सेंटरों में ले लिया जाएं। - मुकेश कलाल एडीएम प्रशासनएमपी बाॅर्डर चेक पोस्ट से एक सप्ताह में 21 हजार लोग राजस्थान आ चुकेराजस्थान व मध्यप्रदेश सरकार के सामंजस्य के बाद दोनों स्टेट की बाॅर्डर चेकपोस्ट खोली गई तो एक सप्ताह में ही हजारों लोग इधर-उधर हुए। निंबाहेड़ा के पास एमपी बाॅर्डर की जलिया चेकपोस्ट पर 28 अप्रैल से अब तक 18721 लोग राजस्थान से एमपी जा चुके हैं। एमपी से राजस्थान आने वालों की संख्या 21 हजार से अधिक है।इसमें से 3700 लोगों को रोडवेज बसों से पहुंचाया गया। जबकि 17 हजार लोग निजी वाहनों से निकले हैं। अब आवागमन पर रोक है, लेकिन 6 मई तक जारी हो चुके पास वाले लोगों को आने दिया जा रहा। एक माह में बिना पंजीयन कराए पैदल या अन्य साधनों से जो हजारों लोग निकले वो अलग हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 ढाणी कुतपुरा में 12 पशुओं की मौत, संक्रमण की आशंका जताई By Published On :: Sun, 10 May 2020 00:21:00 GMT गुड़ा ढहर की ढाणी कुतपुरा में 11 दिन में 12 पशुओं की मौत हाे गई। ग्रामीणाें ने एक कुत्ते के मवेशी काे काटने की वजह से संक्रमण की आशंका जताई है।पशुपालन विभाग को सूचना दे दी गई, लेकिन अभी तक कोई नहीं पहुंचा। पूर्व सरपंच फूलचंद सैनी ने बताया कि संक्रमण से पशुओं की मौत का सिलसिला जारी है।शनिवार काे एक और भैंस मर गई। दो भैंस तड़प रही हैं। ग्रामीणाें ने बताया कि 15 दिन पहले एक पागल कुत्ते ने एक पशु को काट दिया था। सभी मवेशी सार्वजनिक खेल में पानी पीते हैं। ऐसे में संक्रमण फैल गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 फल-सब्जी मंडी आज से पांच दिन रहेगी बंद सूचना पर रोजाना से 1500 लोग आए ज्यादा By Published On :: Sun, 10 May 2020 00:56:00 GMT सिरोही, पाली व जालोर जिले की सबसे बड़ी महात्मा ज्योतिबा फूले फल-सब्जी गौण मंडी शिवगंज २ प्रतिशत कृषक कल्याण शुल्क बढ़ाने के विरोध में व्यापारियों ने रविवार से 5 दिन के लिए बंंद का आह्वान किया है। इसकी जानकारी मिलने पर शनिवार को मंडी में हमेशा से करीब 1500 से अधिक ज्यादा एवं दुगने वाहन ओर बाइक आए है। वाहनों व लोगों की संख्या बढऩे और सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं होने से फल-सब्जी के थोक विक्रेताओं ने कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने की आशंका जताई है।मंडी में फल-सब्जियां लेने के लिए रोजाना करीब 50 से 60 लोडिंग वाहन आते है और लोकल व्यापारियों व लोगों के 900 से अधिक बाइक-स्कूटर आते है, लेकिन मंडी रविवार से 5 दिन के लिए बंद होने की जानकारी मिलने पर फल-सब्जियां लेने के लिए शनिवार को करीब 100 लोडिंग वाहन और 2 हजार से ज्यादा बाइक-स्कूटर पहुंच गए। मंडी रोजाना रात ३ बजे मंडी खुलती है, जिसमें सुबह ८ बजे तक फल-सब्जियों का क्रय-विक्रय होता है।मंडी बंद होने की सूचना मिलने पर स्थानीय लोग अधिक आए, जिससे मंडी परिसर खचाखच भर गयाफल एवं सब्जी थोक विक्रेता कल्याण समिति अध्यक्ष अमृतलाल गहलोत ने बताया कि कृषक कल्याण शुल्क लगाने के विरोध में 10 मई से 5 दिन के लिए मंडी बंद रखी गई है, जिसकी जानकारी होने पर फल-सब्जियां लेने के लिए स्थानीय लोग ही अधिक आए, जिससे मंडी परिसर खचाखच भर गया था। वाहन, बाइक भी दुगने आए। ऐसे में सोशल डिस्टेंस की व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ गई। इसमें सुधार लाने के लिए प्रशासन को कोई कदम उठाना चाहिए।मंडी बंद होने से किसानों की बढ़ी चिंताफल-सब्जी मंडी 5 दिन के लिए बंद होने से विशेषकर किसानों की चिंता बढ़ गई है। किसानों का कहना है कि कई सब्जियां ऐसी है, जो 5 दिन तक पौधों पर रहने से खराब हो जाती है। जिन्हें मंडी में बेचने के लिए लाने पर कोई नहीं लेगा। इसके लिए 2 प्रतिशत कृषक कल्याण शुल्क के आदेश को निरस्त करवाने की मांग पर प्रशासन की ओर से पहल कर फल-सब्जी विक्रेताओं से बात करनी चाहिए।मंडी में शनिवार को फल-सब्जियों के भावों में भी उतार-चढ़ाव रहा। केला 20 किलो कैरेट 250 रुपए, आम तोता 30-35, नारियल 15-23, आम केसर 60-80, खरबूजा 5-10, तरबूज 5-8, लोकी 3-5, तरककड़ी 3-4, भिंडी 15-20, ग्वार फली 25-30, अदरक 70, मिर्ची पतली 12-15, मिर्ची 5-6, टिंडी 10-12, धाणिया 15-20, निंबू 30-40, पत्ता गोभी 3-4, खिरा ककड़ी 5-8 रुपए प्रति किलों की दर से बिक रही है।प्याज-आलू की बिक्री भी रहेगी बंदव्यापारियों ने बताया कि मंडी के बंद दौरान प्याज-आलू की बिक्री भी पूर्णत्या बंद रखने की घोषणा की है। इसके पहले मंडी बंद रखी गई थी, उसमें आलू-प्याज की बिक्री चालू रखी गई थी, लेकिन इस बार मंडी में इसकी बिक्री भी नहीं होगी। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि 2 प्रतिशत शुल्क का आदेश वापस नहीं लिया, तो आगे की कार्रवाई के लिए भी विचार विमर्श किया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Fruit-vegetable market will be closed for five days from today, 1500 people came more than daily information Full Article
1 थाेक फल एवं सब्जी मंडी 12 व 13 मई काे रहेगी बंद By Published On :: Sun, 10 May 2020 01:00:00 GMT दिल्ली की आजादपुरी मंडी से सबक लेते हुए अलवर की फल एवं सब्जी मंडी आढ़ती यूनियन ने शहर की थाेक फल सब्जी मंडी दाे दिन 12 व 13 मई काे बंद रखने का फैसला किया है।दाे दिनाें में मंडी काे पूरी तरह साफ करने के बाद सेनेटाइज कराया जाएगा। साथ ही दुकानदाराें काे जागरूक किया जाएगा कि प्रतिदिन व्यापार करने के बाद अपनी दुकानाें काे सेनेटाइज करके जाएं।यूनियन के अध्यक्ष देवेेंद्र छाबड़ा व संरक्षक अभय सैनी ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए थाेक फल एवं सब्जी मंडी में भी व्यापक व्यवस्था करने के लिए आढ़ती यूनियन ने अपने सदस्याें से साेशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठक में विचार विमर्श किया। सभी ने मंडी में व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहमति जताई कि मंडी काी पूरी तरह सफाई हाे और इसे सेनिटाइज किया जाए।उन्हाेंने बताया कि जरूरी फल-सब्जियां अलवर जिले में भेजने व उत्पादक स्थानों से शहर में मंगाने में आ रही परेशानियों के संबंध में प्रशासन से चर्चा कर उचित रास्ता निकालने का प्रयास किया जाएगा। अध्यक्ष छाबड़ा ने बताया कि प्रशासन से बातचीत करने के बाद ही व्यापारियाें ने मंडी बंद रखने का फैसला किया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 रजिस्ट्रेशन के नाम पर मनमानी राशि वसूल रहे दो ई-मित्र केंद्राें पर जुर्माना, एक 15 दिन के लिए निलंबित By Published On :: Sun, 10 May 2020 01:52:00 GMT रजिस्ट्रेशन के नाम पर मनमानी राशि वसूलने की खबर भास्कर में प्रकाशित हाेने के बाद तीन ई-मित्र केंद्राें पर प्रशासन ने कार्रवाई की है। शनिवार सुबह कार्यालय कलेक्टर की अाेर गई कार्रवाई में एक केंद्र काे 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया है। संयुक्त निदेशक सूचना प्राैद्याेगिकी और संचार विभाग श्रीगंगानगर की जांच रिपाेर्ट के अनुसार कलेक्टर ने पुरानी अाबादी थाने के सामने ममता रानी सतकार कमर्शियल काे 15 दिन के लिए निलंबित किया है और 5 हजार रुपए जुर्माना राशि भरने के आदेश दिए हैं। पुरानी आबादी सब्जी मंडी स्थित इंद्रजीत वर्मा अारवाईसी ई-मित्र पर 1 हजार व हाउसिंग बाेर्ड जवाहर नगर स्थित वीरपाल काैर रूपम फाेटाे स्टेट पर 1 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। विभागीय निर्देशों के अनुसार यह रजिस्ट्रेशन सेवा निशुल्क दी जा रही है।दाेषी पाए जाने पर 5 हजार से 10 हजार रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगाकलेक्टर शिव प्रसाद मदन नकाते के अनुसार ई-मित्र कियोस्क धारकों द्वारा आवेदकों से मनमानी राशि वसूली करना गंभीर वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आता है। किसी भी ई-मित्र कियोस्क द्वारा उक्त रजिस्ट्रेशन की एवज में राशि वसूल करना पाया जाता है तो उक्त कियोस्क को तत्काल प्रभाव से बंद करते हुए न्यूनतम 5 हजार से 10 हजार रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके साथ ही हिदायत भी दी है कि प्रवासी नागरिक ई-मित्र पोर्टल पर किए गए रजिस्ट्रेशन काे यात्रा करने की अनुमति न समझें तथा सक्षम अधिकारी से मोबाइल पर अनुमति प्राप्त होने के बाद ही यात्रा काे शुरू करें। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 कमरे का ताला तोड़कर गेहूं की 16 बोरी चोरी हुई By Published On :: Sun, 10 May 2020 02:20:00 GMT कस्बे के बालावास-बाईपास सड़क स्थित एक मकान के कमरे का बीती रात्रि काे चोर ताला तोड़कर कमरे में रखी 16 बोरी गेहूं चोरी कर ले गए।कस्बे के मीणा का मोहल्ला निवासी चौथमल मीणा पुत्र रामचंद्र मीणा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि बाईपास सड़क पर स्थित मकान के कमरे में 8 मई को वह गेहूं की 16 बोरी रखकर कमरे को व मेन गेट को ताला लगाकर अपने घर आ गया। 9 मई को सुबह जाकर देखा तो मकान के कमरे का ताला टूटा हुआ था और गेहूं की बोरियां व कमरे में रखी टॉर्च-बैटरी को चोर चोरी कर ले गए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 पहले 100 पाॅजिटिव 25 दिन में मिले, दूसरे 100 महज 17 दिन में बढ़े, कुल 213 पहुंचा आंकड़ा By Published On :: Sun, 10 May 2020 05:39:00 GMT अजमेर में रविवार सुबह 2 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 213 पहुंच गया है। इससे पहले शनिवार को 15 पॉजिटिव केस सामने आए ते। इनमें 4 प्रसूताएं भी शामिल हैं। बीते 48 घंटे में छह प्रसूताएं संक्रमित हो चुकी हैं, इसमें से एक प्रसूता ने शनिवार को नवजात को जन्म दिया है। अजमेर जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव 27 मार्च को मिला था। 25 दिन बाद यानी, 22 अप्रैल को संक्रमितों की संख्या 100 के पार पहुंच गई। वहीं 18 दिन बाद यानी, 9 मई को जिले में पॉजिटिव 211 हो गए। जो अब 213 पहुंच गई है। आंकड़ों के अनुसार जिले में पहले 100 पॉजिटिव मरीज जहां 25 दिन में सामने आए, वहीं दूसरे 100 पॉजिटिव महज 17 दिन में ही हो गए।पिछले एक सप्ताह में 4 लोगों की मौत भी हो चुकी है। बीते 24 घंटे के आंकड़े देखें तो अजमेर के आदर्श नगर, पर्वतपुरा बाइपास, वैशाली नगर, पंचशील, अजयनगर, नसीराबाद, किशनगढ़ शहर नए कोरोना क्षेत्र बनकर सामने आए हैं। चिकित्सा विभाग ने शनिवार को 108 लोगों के सैंपल लिए हैं।लापरवाही...दो दिन बाद भी सैंपल नहीं लिएकेसरगंज बाबू मोहल्ला में पॉजिटिव मिलने के दो दिन बाद भी मोहल्लेवासियों के सैम्पल नहीं लिए गए हैं। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि किसी भी परिवार से अबतक जानकारी भी नहीं ली है।24 घंटे में यहां से मिले पॉजिटिव अजमेर के सेटेलाइट अस्पताल में भर्ती 4 गर्भवती संक्रमित मिली हैं, सभी पर्वतपुरा बाइपास, ब्रह्मा का बाड़िया, आदर्श नगर, अजयनगर की रहने वाली हैं। वैशाली नगर से एक महिला, पंचशील स्थित गणेश गुवाड़ी से एक युवक पॉजिटिव मिला है। राजकीय महाविद्यालय क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती तीन युवक और मानसिंह होटल की एक युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ब्यावर के दुर्गा कॉलोनी व जसवंतपुरा निवासी दो युवक संक्रमित मिले हैं। केकड़ी निवासी एक युवक की जांच रिपोर्ट भी शनिवार को कोरोना पॉजिटिव आई है।अब जिले के 14 थाना क्षेत्रों में हॉट-स्पॉटअजमेर जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने से पुलिस और जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। अब तक जिले में करीब 14 थाना क्षेत्रों में हॉटस्पॉट बन चुके हैं। पिछले 24 घंटे शहर में जो पॉजिटिव केस सामने आए, उनमें से आदर्श नगर, अजयनगर, परबतपुरा, बड़ल्या, पंचशील और मानसिंह होटल के क्वारेंटाइन सेंटर के लोग हैं। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए अजमेर में अजयनगर के एक किमी क्षेत्र में और आदर्शनगर थाना क्षेत्र के कुछ इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। केकड़ी में भी कर्फ्यू लगा दिया गया हैं। यहां काजीपुरा क्षेत्र से एक कोरोना संक्रमित पॉजिटिव आया है। शनिवार कa यहां पुलिस अधीक्षक कुंवर राषट्रदीप ने दौरा भी किया। नसीराबाद शहर एवं अजमेर उपखण्ड के जाटिया गांव व आसपास के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है। नसीराबाद शहर का सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र 'जीरो मोबिलिटी एरिया' घोषित किया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today अजमेर में घर-घर सर्वे लागातार जारी। Full Article
1 अब तक 692 संक्रमित; राज्य में कोरोना से 10वीं मौत, फरीदाबाद में 73 साल की शुगर पेशेंट ने ईएसआई अस्पताल में दम तोड़ा By Published On :: Sun, 10 May 2020 05:55:41 GMT लॉकडाउन फेज-3 का आज7वां दिन है। फरीदाबाद में कोरोना से तीसरी मौत हो गई, जबकि प्रदेश में यह 10वीं मौत है। फरीदाबाद के ईएसआई अस्पताल में भर्ती 73 साल की एक शुगर पेशेंट महिला ने दम तोड़ दिया। महिलाआशा सूरी फरीदाबाद के सेक्टर-29 की रहने वाली थी। बीती 6 मई को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उन्हें ईएसआई अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हरियाणा में कुल मरीजों का आंकड़ा 692 पहुंच गया है। गुड़गांव के बाद सोनीपत में मरीजों की कुल संख्या 100 पहुंच गई है।हरियाणा में इंडस्ट्री का चक्काचला हरियाणा में न केवल स्थापित इंडस्ट्री का चक्का चलाने के भरसक प्रयास किए जा रहें हैं बल्कि निवेश के लिए भी अफसरों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। एमएसएमई इंडस्ट्री अब शुरू होने लगी हैं। राज्य में 24 लाख श्रमिकों-कर्मचारियों में 13 लाख को काम मिल गया है। यह जानकारी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के नाम संबोधन में दी। उन्होंने कहा कि जहां 6 लाख श्रमिकों ने अपने राज्यों में जाने के लिए पंजीकरण कराया है, वहीं एक लाख 10 हजार प्रवासी श्रमिक हरियाणा में आने के इच्छुक भी हैं। चरणबद्ध तरीके से औद्योगिक औरआर्थिक गतिविधियों में औरतेजी लाने का प्रयास किया जा रहा है। चीन से जो देश अपने औद्योगिक कार्यों स्थानांतरित अन्य देशों में करने इच्छुक है, वे अब भारत में निवेश करना चाहते हैं, उन्हें हरियाणा में प्राथमिकता देने की पहल की जा रही है। जापान, अमेरिका, कोरिया, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और ताइवान के निवेशकों के साथ हरियाणा लगातार प्रयासरत है। हरियाणा ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में तीसरे स्थान पर हैं।कोरोना से जान गंवाने वाली युवती का परिजनने शव लेने से इनकारकोरोना से जान गंवाने वाली पानीपत की 20 साल की युवती का अंतिम संस्कार भी खानपुर के डॉक्टरों को कराना पड़ा, क्योंकि परिजनों ने शव लेने से ही इनकार कर दिया था। प्रोटोकॉल के अनुसार,ऐसे वक्त में परिवार से किसी न किसी सदस्य कोमौजूद रहना चाहिए। दरअसल, युवती फरीदाबाद की थी और यहां बहन के पास आई थी। पानीपत के लोग फरीदाबाद औरफरीदाबाद के परिजन पानीपत में अंतिम संस्कार कराने की बात कह रहे थे। अंतत: अंतिम यात्रा में भी अपनों का साथ भी नहीं मिला।सिंगापुर से लाए गए 19 युवकों ने अव्यवस्था पर सवालउठाएशुक्रवार को सिंगापुर से लाकर गुड़गांव के डूंडाहेड़ा सामुदायिक केंद्र में क्वारैंटाइन किए गए 19 युवकों ने शनिवार को वहां की अव्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठाए। युवकों ने वीडियो बनाकर फेसबुक पर पोस्ट की। उन्होंने बताया कि जिस हॉल में उन्हें ठहराया गया है, वहां गंदगी फैली है। शौचालयों में न ही हाथ धोने और न ही नहाने के लिए पानी है। जब से उन्हें यहां लाया गया है, तब से कोई भी उनकी जांच करने तक नहीं आया है। खामियों को दिखाते हुए सरकार से उन्हें दूर कराने की मांग की। मामला बिगड़ता देख प्रशासन ने उन्हें बाद में दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया।हरियाणा में 10 की कोरोना से मौत, लेकिन सरकार गुड़गांव के एक मरीज को नहीं गिन रही हरियाणा में अब तक कोरोना संक्रमण से 10 लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन स्वास्थ्य विभाग 9 मौत मान रहा है। गुड़गांव के सेक्टर-18 के 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत रोहतक पीजीआई में इलाज के दौरान हुई थी, उन्हें सरकार ने अपने आंकड़े में नहीं जोड़ा है। सरकारी आंकड़े के मुताबिक, पहली मौत 2 अप्रैल को अम्बाला के 67 वर्षीय बुजुर्ग की हुई थी। दूसरी मौत 3 अप्रैल को हुई थी, जब रोहतक की कोरोना पॉजिटिव महिला ने दिल्ली में दम तोड़ा था। तीसरी मौत 5 अप्रैल को करनाल के बुजुर्ग की हुई थी। चौथी मौत 28 अप्रैल को फरीदाबाद में 68 वर्षीय बुजुर्ग की हुई थी। पांचवीं मौत 2 मई को 63 वर्षीय कोरोना पीड़ित महिला की चंडीगढ़ पीजीआई में हुई थी। छठी मौत 4 मई को फरीदाबाद में हुई थी। 7वीं मौत भी 4 मई को पानीपत में एक युवक की हुई थी लेकिन उसकी कोरोना होने की पुष्टि 6 मई को हुई। 8वीं मौत 6 मई को पानीपत के झट्टीपुर गांव में एक 28 वर्षीय युवक की हुई, जिसे टीबी, खांसी और बुखार भी था। उसकी रिपोर्ट 7 मई को कोरोना पॉजिटिव आई थी। 9वीं मौत 8 मई को फरीदाबाद की युवती की हुई, जो पानीपत में अपनी बहन के घर रहने आई हुई थी। उसने खानपुर मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। 10वीं मौत फरीदाबाद में हुई है, यहां 73 वर्षीय महिला ने ईएसआई अस्पताल में दम तोड़ दिया।हरियाणा में 692 पहुंचा पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा हरियाणा में अब तक गुड़गांव में 142, सोनीपत में 100, फरीदाबाद में 94, झज्जर में 74, नूंह में 59, अम्बाला में 41, पलवल में 36, पानीपत में 36, पंचकूला में 20, जींद में 17, करनाल में 14, यमुनानगर में 8, सिरसा में 7, फतेहाबाद में 7, महेंद्रगढ़, हिसार, रोहतक में 4-4, भिवानी और रेवाड़ी में 3-3, कुरुक्षेत्र और कैथल में 2-2, चरखी दादरी में एक पॉजिटिव मिला। इसके अलावा, मेदांता अस्पताल गुड़गांव में 14 इटली के नागरिकों को भी भर्ती करवाया गया था, जिन्हें हरियाणा ने अपनी सूची में जोड़ा है। प्रदेश में अब कुल 290 मरीज ठीक हो गए हैं। नूंह में 57, गुड़गांव में 51, फरीदाबाद में 55, पलवल 32, पंचकूला में 17, अम्बाला में 11, झज्जर में 10, सोनीपत में 9, पानीपत में 6, करनाल में 5, सिरसा में 4, यमुनानगर, भिवानी और हिसार में 3-3, कैथल, कुरुक्षेत्र, रोहतक में 2-2, चरखी दादरी, फतेहाबाद 1-1 मरीज ठीक होने पर घर भेजा गया। 14 मरीज इटली के भी ठीक हुए हैं। इनके समेत कुल आंकड़ा 241 हो जाता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today जींद में बीच बाजार खड़ी एक कार की पुलिसवाले ने हवा निकाल दी। इस समय हरियाणा में पुलिस बाजारों में गश्त करके लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए जागरूक कर रही है। Full Article
1 करनाल के 3 चावल निर्यातकों पर 411 करोड़ की धोखाधड़ी का केस दर्ज, सीबीआई में दर्ज हुआ मामला By Published On :: Sun, 10 May 2020 06:15:00 GMT एसबीआई ने रामदेव इंटरनेशनल के 3 चावल निर्यातकों के खिलाफ सीबीआई में मामला दर्ज करवाया है। ये आरोपी भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की अगुवाई वाले 6 बैंकों के गठजोड़ के साथ 411 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के बाद देश से फरार हो चुके हैं। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि एसबीआई द्वारा इनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराए जाने से पहले ही ये देश से भाग चुके हैं।सीबीआई ने हाल में पश्चिम एशियाई देशों और यूरोपीय देशों को बासमती चावल का निर्यात करने वाली कंपनी और उसके निदेशकों नरेश कुमार, सुरेश कुमार और संगीता के खिलाफ एसबीआई की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। आरोप है कि इन लोगों ने उसको 173 करोड़ रुपये का चूना लगाया है।एसबीआई ने कहा है कि कंपनी की करनाल जिले में 3 चावल मिलें, 8 छंटाई और ग्रेडिंग इकाइयां हैं।करनाल की कंपनी ने व्यापार के लिए सऊदी अरब और दुबई में कार्यालय भी खोले हुए हैं। कंपनी को ऋण देने वाले बैंकों में केनरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और कॉरपोरेशन बैंक शामिल हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Haryana news Karnal 411 crore export fraud cases registered against 3 rice exporters Full Article
1 तेज तूफान के साथ हुई बारिश, दिन में ही हुआ अंधेरा, 13 मई तक पश्चिमी विक्षोभ दिखाएगा असर By Published On :: Sun, 10 May 2020 07:36:00 GMT पश्चिमी विक्षोभ से उत्तरी भारत का मौसम एकाएक बदल गया। खासकर हरियाणा में रविवार को तेज आंधी-तूफान के चलते दिन में अंधेरा छा गया। आसमान काली घटाओं से घिर गया और बारिश भी हुई। एकाएक मौसम का मिजाज बदलने से गर्मी से थोड़ी राहत जरूरी मिली, लेकिन मंडी में बिकवाली के लिए पहुंची गेहूं बारिश की भेंट चढ़ गई।भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 13 मई तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा। आगामी तीन दिनों तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा। आगामी 48 घंटों में मेघ गर्जना बारिश होने की संभावना है। रविवार सुबह आम दिनों की तरह धूप खिली थी लेकिन करीब 9 बजे मौसम अचानक से बदल गया। आसमान में बादल छा गए और तेज आंधी शुरू हो गई। आंधी के साथ-साथ बारिश शुरू हुई। पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र में तेज आंधी और बारिश थी, जिससे सड़कों पर खड़े काफी पेड़ उखड़कर गिर गए।चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पाल के अनुसार चंडीगढ़ में 22 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। वहीं एयरपोर्ट एरिया में 66 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार रही। शहर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया। आगामी तीन दिनों तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा। तेज हवाओं के साथ बारिश भी हो सकती है।हरियाणा में चली 40 से 50 किलो मीटर प्रतिघंटा से हवाएंपश्चिमी विक्षोभ से हरियाणा के सभी जिलों में बारिश हुई है। प्रदेश में 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा तेज धूल भरी तेजहवाएं चली। करीब दो से तीन घंटे तक हवाओं एवं रिम-झिम बारिश से मौसम सुहावना हो गया। प्रदेश के पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, कैथल, जींद, करनाल, सोनीपत, पानीपत सहित सिरसा, फतेहाबाद, भिवानी, हिसार, चरखी-दादरी, झज्जर, रोहतक, रेवाड़ी व महेंद्रगढ़ में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। अभी तक प्रदेश में लू का प्रकोप भी देखने को नहीं मिला है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मई के दूसरे पखवाड़े से ही लू का प्रकोप शुरू हो सकता है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today यमुनानग में रविवार सुबह 10 बजे कुछ ऐसा नजारा था। ऐसा लग रहा था मानों दिन में ही रात हो गई हो। चारों तरफ काले बादल छाए हुए थे। Full Article
1 चार अस्पतालों और दो कोविड केयर सेंटर से 182 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे, मरीजों ने किया पौधारोपण By Published On :: Sat, 09 May 2020 15:02:00 GMT शहर में रेड श्रेणी के अस्पतालों सेपॉजिटिव मरीजों के स्वस्थ्य होकर घर लौटने का सिलसिल जारी है। चार अस्पतालों और दो कोविड केयर सेंटर से 182 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद शनिवार को डिस्चार्ज किया गया। घर रवाना होने से पहलेअरबिंदो अस्पताल मेंमरीजों ने पौधारोपण किया। चोइथराम से दो मरीजों को ग्रीन अस्पताल शिफ्ट किया गया।अरबिंदो से 80, चोइथराम से 16, रॉबर्ट नर्सिंग होम से 8, इंडेक्स अस्पताल से 5 और कोविड केयर सेंटर प्रेसिडेंट पार्क से 52 और चंद्रलीला से 21 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र, अस्पताल के संचालक डॉ. विनोद भंडारी हौसला बढ़ाने के लिए मौजूद थे। डीआईजी मिश्र ने कहा अन्य शहरों की तुलना में इंदौर में कोरोना-19 से प्रभावित मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं। कोरोना के इलाज में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका है। संकट की इस घड़ी में वे सब हमारे साथ हैं। डिस्चार्ज मरीज अब्दुल अजीज निवासी मोती तबेला ने बताया कि राज्य शासन और जिला प्रशासन द्वारा अरविन्दो अस्पताल में इलाज की बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है। मैं इन सबका शुक्रगुजार है। मरीज राजेंद्र शिंदे निवासी तिलक नगर ने बताया मेरा इलाज बहुत अच्छी तरह हुआ। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today अरबिंदो अस्पताल से 80 मरीज घर लौटे, इस दौरान सभी ने यहां पौधारोपण भी किया। Full Article
1 भीषण गर्मी में ट्रक की छत पर भी लोग कर रहे सफर By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT लॉक डाउन के बीच गुजरात, महराष्ट्र और राजस्थान में फंसे मजदूरों को घर लौटने की ढील मिलते ही ये लोग अपने घर के लिए रवाना हो गए है। करीब 40 दिन तक वहां रहते परेशानियां झेलने वाले मजदूरों ने अब घर जाने के लिए जान की बाजी लगाना शुरू कर दी है। कोई बाइक तो कोई ट्रक की छत पर बैठकर अपने घर के लिए रवाना हो गया। शनिवार दोपहर को महज एक घंटे में ही हाईवे से करीब 2 हजार से ज्यादा लोग महाराष्ट्र व गुजरात की तरफ से आते दिखाई दिए। जिनमें मप्र के अलावा ज्यादातर लोग उप्र के है। खास बात यह है कि शनिवार को 44 डिग्री तापमान के साथ लू के थपैडे भी चल रहे थे। इस बीच कोई बाईक और कोई ट्रक की छत पर बैठकर सफर करते देखे गए Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today People are traveling on the roof of the truck in the scorching heat Full Article
1 प्रॉपर्टी डीलर के घर 1.50 लाख रुपए व सोने के आभूषणों पर किया हाथ साफ By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT लॉकडाउन में दौरान दोपहिया वाहन चोरियों के बाद अब सूने मकान में चोरी ने पुलिस सुरक्षा की पोल खोलकर रख दी। शहर के प्रॉपर्टी डीलर के सूने मकान से अज्ञात बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपए नकदी सहित सोने चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। सुरक्षा इंतजामों में चूक होने के बाद भी पुलिस का इस मामले में पुराना रवैया ही नजर आया। कोतवाली पुलिस के अनुसार चोरी गए माल की कीमत एक लाख रुपए बताई जा रही है। वहीं कोतवाली टीआई ने मामला जांच में लेकर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है।जानकारी के अनुसार प्रॉपर्टी ब्रोकर विनोद पवैया 28 अप्रैल को अपने परिवार के साथ ब्यावरा गए थे। शनिवार को जब वे लौटे तो घर के ताले टूटे मिले। घर के अंदर का दृश्य देख चोरी की घटना का पूरा मामला सामने आ गया। अलमारियां खुली पड़ी थी तो सामान पूरे घर में बिखरा पड़ा था। ताबड़तोड़ पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी कार्रवाई तो शुरू कर दी, लेकिन चोरी गए माल को लेकर फरियादी और पुलिस का अलग अलग तर्क सामने आया है। फरियादी विनोद के अनुसार घर में करीब डेढ़ लाख रुपए और आभूषण रखे थे। वहीं कोतवाली टीआई अजीत तिवारी के अनुसार चोरी गए माल की कीमत एक लाख रुपए बताई जा रही है।एक सप्ताह में बाइक चोरी की पांच वारदातइधर शहर में पिछले एक सप्ताह में बाइक चोरी के भी कई मामले सामने आए। इसमें चार बाइक कोतवाली थाने तो एक बाइक लालघाटी थाने में चोरी होना बताया जा रहा है। लालघाटी थाने के अनुसार हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी निवासी एडवोकेट शिव कलेसरिया के घर से उनकी बाइक अज्ञात बदमाश चुरा ले गए। इसकी लालघाटी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। वहींकोतवाली थाने क्षेत्र के बेरछा रोड से एक ही रात को तीन बाइक चोरी होने का मामला सामने आया था, लेकिन पीड़ित द्वारा इसकी कोई शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई गई। वहीं एक बाइक शुक्रवार को गिरवर रोड से चोरी होना बताया जा रहा है।बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश दे रहे हैंकोतवाली टीआई अजीत तिवारी के मुताबिक प्रॉपर्टी डीलर के सूने मकान में चोरी होने की शिकायत शनिवार देर शाम सामने आया है। इसकी जांच की जा रही है, शुरुआती पूछताछ में पीड़ित द्वारा घर में एक लाख रुपए नकदी होने की बात कही गई थी। बाइक चोरी रोकने के लिए मुखबिरों कीसूचना पर दबिश दी जा रही है। बेरछा रोड पर एक साथ तीन बाइक चोरी की कोई भी शिकायत थाने नहीं पहुंची। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 1.50 lakh rupees and gold jewelery cleaned hands at property dealer's house Full Article
1 आनाखेड़ी में होमगार्ड व चौकीदार को पीटा, भड़का में 100 ट्रॉली रेत जब्त By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT ताल थाने के आनाखेड़ी में रेत माफिया ने ड्यूटी से लौट रहे चौकीदार व होमगार्ड के साथ इस बात के लिए मारपीट की कि तुम रेत क्यों पकड़वाते हो। वहीं जावरा प्रशासन ने रिंगनोद पुलिस की मदद से ग्राम भड़का के पास शनिवार देर शाम 100 ट्रॉली रेत जब्त की। पुलिस एवं राजस्व अमले ने संयुक्त पंचनामा बनाकर कार्रवाई की रिपोर्ट एसडीएम को सौंपी है।ताल थाना प्रभारी अमित सारस्वत ने बताया ग्राम असावता में चेकपोस्ट है। होमगार्ड सैनिक विनोद देवड़ा एवं चौकीदार देवीसिंह राजपूत की वहां ड्यूटी लगा रखी है। शुक्रवार शाम ये वहां से लौट रहे थे तो ग्राम आनाखेड़ी में रेत का कारोबार करने वाले 6 लोगों ने इन्हें घेर लिया और विवाद किया। झूमाझटकी व गाली-गलौज की। इनकी रिपोर्ट पर आरोपी गोकुल पिता लक्ष्मणसिंह, नाहरसिंह पिता रतनसिंह निवासी ग्राम आनाखेड़ी एवं रंगलाल निवासी शक्करखेड़ीसमेत तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।गोशाला व निर्माणाधीन ब्रिज के पास लगा था रेत का ढेरताल थाना क्षेत्र के ग्राम आनाखेड़ी रिंगनोद थाने की असावती चौकी के ठीक नजदीक है। ऐसे में यहां भी रेत माफिया सक्रिय तो नहीं यह जानने के लिए शनिवार दोपहर जावरा एसडीओपी रवींद्र बिलवाल, रिंगनोद थाना प्रभारी निमेष देशमुख असावती चौकी पहुंचे। यहां चौकी प्रभारी रघु कोकोड़े व एएसआई कैलाश बोराना से जानकारी ली और वापसी में लौटते वक्त ग्राम भड़का में निर्माणाधीन ब्रिज व गोशाला के पास जगह-जगह ढेर लगे हुए देखे। इस पर नायब तहसीलदार संतोष रत्नावत को सूचना दी और पटवारी समेत टीम बुलाई। फिर इन्होंने रात 9 बजे रेत के ही ठेकेदार चंगेज खां से कहकर यह ज्यादातर बड़े ढेर में से रेत रातभर में उठवाई और इसे रिंगनोद थाने पहुंचाया। रिंगनोद थाना प्रभारी देशमुख ने बताया अब आगे की कार्रवाई एसडीएम कार्यालय से होगी। मौका पंचनामा वहां देंगे और वहीं से जुर्माना या रेत नीलामी की कार्रवाई की जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Home guard and watchman beaten in Anakhedi, 100 trolley sand seized in Bhakda Full Article
1 रतलाम में 1500, मेघनगर में 2400 मजदूर उतरे, आज तीन ट्रेनें आएंगी By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT रोजी-रोटी की तलाश में गुजरात जाकर लॉकडाउन में फंसे लगभग 3900 मजदूरों को लेकर शनिवार को मंडल में तीन श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची। इसमें एक रतलाम, जबकि दो ट्रेन मेघनगर आई। राजकोट से रतलाम आई ट्रेन में 1500, जबकि जूनागढ़ और पोरबंदर से मेघनगर आई ट्रेन से 2400 मजदूरों की घर वापसी हुई। डीआरएम विनीत गुप्ता के अनुसार रविवार को तीन ट्रेन और आएगी। पहली सुबह 5.45 बजे मोरबी से रतलाम तथा दूसरी सुबह जूनागढ़ से और तीसरी शाम को पोरबंदर से मेघनगर पहुंचेगी। इन दोनों का टाइम आना बाकी है।10 जिलों की ओर रवाना हुई 37 बसेंशनिवार को राजकोट से दूसरी श्रमिक स्पेशल सुबह 7 बजे प्लेटफाॅर्म चार पर पहुंची। 201 मजदूर ज्यादा आए। प्रशासन को 10 जिलों के 1299 के आने की सूचना थी ट्रेन से उतरे 1500 मजदूर। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्क्रीनिंग, मेडिकल चेकअप किया तो नगर निगम ने भोजन के पैकेट, पानी, मास्क सैनिटाइजर और छाछ दी। पूरी प्रक्रिया में सभी को पौन तीन घंटे में ही स्टेशन से बाहर लाकर 37 बसों से रवाना कर दिया गया।फूल बरसाकर स्वागत कियाशनिवार को ट्रेन से उतरने वाले मजदूरों को अधिकारियों ने फूल बरसाकर स्वागत किया। वहीं कलेक्टर रुचिका चौहान और एसपी गौरव तिवारी, एसडीएम लक्ष्मी गामड़, तहसीलदार गोपाल सोनी, कमिश्नर एसके सिंह, स्टेशन अधीक्षक राजेश श्रीवास्तव, सीएमआई संजय वशिष्ठ आदि अधिकारी पूरे स्टेशन एरिया में भ्रमण करते हुए इंतजाम में कसावट लाते रहे। वापसी में ट्रेन का रैक खाली रवाना हुआ।इन जिलों के मजदूर आए : भिंड, मुरैना, दतिया, रीवा, पन्ना, सतना, उज्जैन, आगर, आलीराजपुर, झाबुआ व अन्य। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 1500 in Ratlam, 2400 laborers landed in Meghnagar, today three trains will come Full Article
1 लॉकडाउन में अधिकारियों का टाइम ही बदल गया, 15 से 18 घंटे दे रही ड्यूटी By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच लाॅकडाउन को डेढ़ महीना होने को है। संक्रमण के खतरे के बीच के कंटेनमेंट जोन में सख्ती से नियमों का पालन करवाना, क्वाराइंटन सेंटरों पर व्यवस्थाओं की देख-रेख, संक्रमितों की जानकारी एकत्र कर उच्च अधिकारियों को अवगत कराना, लॉकडाउन की स्थिति में जनसमस्याओं का निराकरण करने के साथ उनकी मदद करना, हर परिस्थिति से निपटने के लिए प्रशासनिक अधिकारियाें की दिनचर्या में बदलाव आ गया है। जो कि कोरोना वाॅरियर्स के रूप में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। जिम्मेदारियां इतनी बढ़ गई है कि इन अधिकारियों का सामान्य दिनों की अपेक्षा ड्यूटी टाइम ही बदल गया है। सुबह 10 बजे से शाम के 5 बजे तक अपनी सेवा देने वाले यह अधिकारी अब रात के 2 से 3 बजे तक लगे हुए हैं। इस बीच परिवार से दूरी और अपनों से भी दूर होना किसी संकट से कम नहीं है।देर रात तक आती है रिपोर्ट, घर आनेतक सो जाता है 4 साल का बेटालोक सेवा केंद्र के प्रबंधक वैभवकुमार बैरागी कोरोना संक्रमण के बीच कोरोना कंट्रोल रूम के प्रभारी है। कंट्रोल रूम पर हर दिन 100 से 150 शिकायतें गैस रिफिलिंग, राशन, ई-पास आदि की शिकायतें आती हैं। इनका समय पर निराकरण करना प्रमुख जिम्मेदारी होती है। पॉजिटिव लोगाें की रिपोर्ट आने पर कंटेनमेंट जोन के साथ आइसोलेशन और क्वारंटाइन अस्पतालों की की स्थिति से कलेक्टर, सीईओ को अवगत कराना। गूगल शीट में सारी जानकारी समय पर भोपाल भेजनी होती है। पहले कलेक्टोरेट से शाम के 5 बजे घर आ जाते थे। अब देर रात तक रिपोर्ट आने से रात के 2 बजे तक घर पहुंचना होता है, तब तक बेटा सो जाता है। सुबह के समय भी बेटे से मिल पाना मुश्किल होता है।वैभवकुमार बैरागी, प्रबंधक, जिला लोकसेवा केंद्रकंटेनमेंट जोन में जाकर मौके से सीनियर्स को देते हैं जानकारी, रात 2 बजे तक ड्यूटीनायब तहसीलदार वैभवकुमार जैन के पास तहसील कार्यालय के अलावा क्वारंटाइन सेंटरों की देखरेख, आवश्यक होने पर होटल, धर्मशाला आदि का अधिग्रहण, कंटेनमेंट जोन में सख्ती से नियमों का पालन कराने की जिम्मेदारी है। शहर में हर दिन होने वाली मौतों की जानकारी भी सीनियर्स को देनी होती है। इमरजेंसी होने पर रात 2 बजे भी नए कंटेनमेंट जोन बनाना, स्वास्थ्य विभाग को सूचित कर लोगों को स्क्रीनिंग करवाना। जरूरतमंद लोगों तक राशन पहुंचाने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। इन्होंने बताया कि ऐसी परिस्थिति में परिवार से दूरी बन गई है। छोटा भाई डॉ. दीपक जैन साथ में रहता है। जो कि सिद्धि विनायक हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित लोगों की देख-रेख कर रहा है।वैभवकुमार जैन, नायब तहसीलदाररात तक तैयार होता है गेहूं उपार्जन का डाटा, दो जिलों की जिम्मेदारीजिला विपणन अधिकारी रोहितकुमार श्रीवास्तव के पास मंदसौर के साथ नीमच जिले की जिम्मेदारी भी है। वलॉकडाउन के बीच हर उपार्जन केंद्र पर जाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना, गेहूं की सैंपलिंग, समय रहते बारदान की सप्लाई, रोज गेहूं का परिवहन और भंडारण करवाना होता है। प्रतिदिन की जानकारी एकत्र करने में रात के 1 बजे तक का समय लग जाता है। नतीजा मंदसौर जिला प्रदेश में अव्वल है।रोहितकुमार श्रीवास्तव, जिला विपणन अधिकारी Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Full Article
1 तीसरे दिन 137 मकानों में 506 लोगों की जांच की, सर्दी-खांसी के 13 मरीज मिले By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT निंबोला के आंबेडकर नगर में कोरोना संक्रमित महिला मिलने के बाद से स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरे गांव में सर्वे कराया जा रहा है। तीसरे दिन शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव के 137 मकानों का सर्वे किया।इनमें रहने वाले 506 लोगों की जांच की। इनमें सामान्य सर्दी-खांसी के 13 मरीज मिले। वहीं गुजरात से आए दो लोगों को होम क्वारेंटाइन किया गया। टीम ने ग्रामीणों को लॉकडाउन का पालन करने, मास्क लगाने सहित अन्य सावधानियां बरतने की सलाह दी।गांव में संक्रमित मरीज मिलने के बाद अब ग्रामीण भी जांच कराने के लिए खुद ही आगे आ रहे हैं। शनिवार को गांव के एक दंपत्ति ने खुद आगे आकर अपनी जांच कराई। गांव की 79 साल की बुजुर्ग महिला ने कहा जीवन में पहली बार ऐसी बीमारी देखी है। पहले कुछ होता था, लेकिन इतने दिन नहीं चलता था। दल प्रभारी योगीराज पाटेकर ने बताया गांव में दो दिन से चार टीमें जांच कर रही थीं। शनिवार को तीन टीमों ने जांच की। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today On the third day, 506 people were examined in 137 houses, 13 patients of cold and cough were found. Full Article
1 43 डिग्री तापमान में 101 वर्ष की वृद्ध महिला रख रही हैं रोजा By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT निमाड़ क्षेत्र में भीषण गर्मी से लोगों के पसीने छूट रहे हैं लेकिन स्थानीय निवासी हज्जानी फातिमा बैगम हाजी अब्दुल रहमान लोहार 101 साल की आयु में करीब 42 से 43 डिग्री तापमान में पवित्र माह रमजान के पूरे रोजे रख रही है।उन्होंने बताया जब से होश संभाला है तब से करीब 13 वर्ष की आयु से ही वह लगातार रमजान माह के रोजे रखती आ रही है। फातिमा बैगम इस उम्र में अपनी दिनचर्या के सभी कार्य खुद ही करती है। आंखों से साफ देखने व कानों से बखूबी सुनने में उन्हें कोई तकलीफ महसूस नहीं होती। कोरोना महामारी व लॉक डाउन के कारण दु:खी है। इससे पहले उन्होंने ऐसा दौर कभी नहीं देखा। जब पूरी दुनिया थम सी गई हो। वह अल्लाह से प्रतिदिन पांचों वक्त की नमाज में दुआ करती है। इस महामारी पूरी दुनिया के लोगों को राहत मिले। उनके पुत्र न्याज मोहम्मद ने बताया वह बचपन से ही अपनी वालिदा को रमजान के रोजे रखते हुए देख रहे हैं। पोते मुजफ्फर हुसैन अगवान ने बताया सुबह सेहरी में वह सिर्फ चाय पीती है और एक पान खाती है। इफ्तार के बाद रात में खाना भी बहुत कम खाती है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today 101 year old woman is keeping Roja in 43 degree temperature Full Article
1 17 से पहले लोगों को सिखाएंगे मास्क पहनना, हाथ धोना By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT प्रशासन ने 17 मई की बाद की स्थिति को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। शनिवार को सीएमएचओ कार्यालय भवन में 25 मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण शुरू हुआ। इसमें नागरिकों को लॉक डाउन खुलने के बाद मास्क पहनना, साबुन से हाथ धोना और सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे।एसडीएम अभिषेक गेहलोत ने कहा ट्रेनिंग ले रहे कर्मचारियों से कहा हम आप कैसे ला सकते हैं जागरूकता, सबको बताना है, उद्देश्य एक ही कोरोना को हराना है। हमारी जनता जाने की लॉकडाउन खुलने के बाद अपनी दिनचर्या को कैसे अपनाएं और सामान्य जीवन जी सके। 17 मई से पहले-पहले लोगों तक पहुंचकर उन्हें मास्क पहनना, हाथ धोना तथा दूरी बनाए रखने के बारे में समझाया जा सके। हमारी गतिविधियां कैसे रखे कि कोरोना संक्रमण से स्वयं और परिवार को बचा सकें। घर से बाहर जाते समय कैसा व्यवहार रखें। खुद को बचना है और परिवार के सदस्यों के साथ-साथ हमारे समाज को कैसे बचाया जा सकता है।हमको संक्रमित मानना होगाएसडीएम ने कहा फिलहाल हम सबको कोरोना से संक्रमित मानना होगा, तभी बचने की आदत डाल सकेंगे। किसी व्यक्ति में कोई लक्षण दिखाई नहीं देते है, इस बात को लेकर बचना होगा। प्रशिक्षण में आईएमए के डॉ. अजय जैन, डॉ. चंद्रजीत सांवले, डॉ. अनुपम अत्रे, डॉ. सुनील वर्मा सहित करीब 25 मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे।कोरोना पर पांच बातेंएक : मुंह, नाक और आंख में जाने वाली चीजों से बचने का। मास्क मुंह और नाक को बचाता है।दो : आंखें भी कोरोना वायरस के अंदर जाने का सोर्स है। इसलिए इससे भी बचना है। बार-बार हाथ धोना, चाहे किसी भी साबुन से धोएं।तीन: हर स्थान पर हाथ धोने की सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगीचार : कभी भी किसी भी व्यक्ति का झूठा खाना नहीं खाएं और नहीं खाने दें।पांच : किसी भी व्यक्ति को सर्दी, खांसी या बुखार आ रहा है, तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। सिर्फ जिला अस्पताल और सरकारी अस्पताल ही कोविड-19 का उपचार करेंगे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Before 17 people will be taught to wear masks, wash hands Full Article
1 डायवर्शन रोड के ठेकेदार कोराेना से संक्रमित, अब तक 81 संक्रमित By Published On :: Sat, 09 May 2020 23:30:00 GMT आरेंज जोन खरगोन में शनिवार को 25 रिपोर्ट आई। इसमें डायवर्शन रोड पेट्रोल पंप के पास रहने वाले 59 वर्षीय ठेकेदार की कोरोना पॉजिटिव व 24 लोगों की निगेटिव रिपोर्ट आई है। अब जिले में 81 मरीज हो चुके हैं। इसमें आठ लोगों की मौत हो चुकी है।डॉक्टरों के मुताबिक ठेकेदार का बेटा व बेटी चीन में निजी कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर चार माह पहले ही लौटे हैं। ठेकेदार कुछ दिन पहले ही राहत सामग्री बांटने गए थे। उनकी हिस्ट्री निकाली जा रही है। ठेकेदार के अन्य परिजनों के सेंपल लिए हैं। उनके मकान को सील कर दिया है। डॉक्टरों के मुताबिक ठेकेदार कुछ दिनों से बीमार थे। बाजार से दवाईयों से इलाज चल रहा था। तबीयत में सुधार नहीं होने पर परिजन जिला अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने उनका सेंपल लेकर इंदौर जांच के लिए भेजा। यहां से पॉजिटिव रिपोर्ट मिली।219 रिपोर्ट शेष, 580 लोगों की हुई स्क्रीनिंगसीएमएचओ डॉ. दिव्येश वर्मा ने शनिवार को हेल्थ बुलेटिन जारी है। इसमें 24 घंटे में 1 संक्रमित मरीज, 24 रिपोर्ट निगेटिव और 68 सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। जिले में अब तक 1098 सैंपल लिए हैं। इसमें 751 निगेटिव, 81 पॉजिटिव व 36 रिजेक्ट हुए हैं। 8 लोगों की मौत हुई है। जबकि 39 स्वस्थ्य व 219 की रिपोर्ट आना शेष है। पिछले 24 घंटे में बाहर से आने वाले 580 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। स्क्रीनिंग के बाद उन्हें होम क्वारंटाइन किया है। इस तरह अब जिले में 22994 लोगों को होम क्वारेंटाइन किया जा चुका है।संक्रमण के संभावित कारणसीएमएचओ डॉ. दिव्येश वर्मा ने बताया कि कोरोना रिटर्न भी हो सकता है। क्योंकि संक्रमित व्यक्ति के शरीर में कुछ वायरस रह जाते हैं। यह कुछ समय के बाद आक्रमण करते हैं। इससे कोरोना हो सकता है। इसके अलावा दूसरे व्यक्ति के संक्रमण से काेराेना हो सकता है। क्योंकि ठेकेदार कुछ दिन पहले ही लोगों को राहत सामग्री बांट रहे थे। इसके अलावा वह समाजजनों या किसी खरीदारी में संक्रमित हुए होंगे।बिस्टान रोड क्षेत्र के रिश्तेदार निगेटिवटेगौर पार्क स्थित पॉजिटिव 58 वर्षीय कॉलोनाइजर के बिस्टान रोड स्थित रिश्तेदारों की भी रिपोर्ट आई है। सभी रिश्तेदार निगेटिव आए हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Diversion road contractor infected with Korena, 81 still infected Full Article